X

सपने में मछली देखने के 56 अर्थ और मतलब Fish in dream meaning in Hinidi

सपने में मछली देखना, सपने में मछली देखना कैसा होता है , sapne me machli dekhna, sapne mein machli dekhna बहुत ही शुभ माना जाता है हमारे शस्त्राओं के अनुसार मछली को माँ लक्षमी से जोड़कर देखा जाता है, ऐसा माना जाता है की माँ लक्ष्मी का प्रिय जीव मछली है जो लोग अपने घर में मछली को पालते है उन पर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है । बात करें सपने की तो सपने में मछली देखना शुभ संकेत होता है,अगर सपने में आप को साधारण मछली दिखाई देती है, आप ये नहीं देख पाते है की सपने में मछली क्या कर रही है, और ये भी नहीं देख पाते है की मछली का किसी प्रकार की है तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है जिसके दौरान आपको बहुत सारे धन की प्रापती होने वाली है । इसके अलावा आप खुद को समुद्र के किनारे पर बेठे हुए पाते है और नदी के किनारे पर बैठे-बैठे आप मछलियों को आटे से बनी हुए गोलियां खिला रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी रुची धार्मिक कार्यों में घटने वाली है । बहुत सी साइट इतना ही बताती है की सपने में मछली देखना धन प्रपती का संकेत होता है । बता दूँ  दोस्तों जिस प्रकार चने से केवल दाल मात्र ही नहीं बनती है बल्कि चने से सुसवा,बेसन,चक्की,लड्डू, भुजिया और बहुत सारी मिठाई बनती है बस प्रोसैस बदलने की जरूरत है ।

उसी प्रकार सपने में मछली देखना केवल धन प्रापती का संकेत मात्र नहीं होता है इसके अलावा कई सारे संकेत देता है वो सपने के ऊपर निर्भर करता है की सपने में आपने किस प्रकार की मछली देखी, सपने में मछली क्या कर रही थी,सपने में मछली के साथ आप क्या कर रहे थे,सपने में मछली का रंग क्या था,सपने में मछली क्या किर्या कलाप कर रही थी। दो दोस्तों सपने में मचली देखना सपने से जुड़े हुए सभी सपनों को विस्तार से जानते है –

सपने में मछली देखना sapne mein machli dekhna

अगर सपने में आप साधारण मछली देखते है आप ये नहीं देख पाते है की मछली का रंग क्या था,मछली क्या कर रही थी ,आप मछली के साथ क्या कर रहे थे तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है। स्व्पंशास्त्र के अनुसार सपने में मछली दिखाई देना देवत्व और श्रेष्ठता का प्रतीक माना जाता है की आने वाले समय में आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी, जिसके दौरान आप आने वाले समय में आप एक श्रेष्ठ इंसान बन जाओगे और आपको अपार धन की प्रापती हो जाएगी ।

सपने में सफेद मछली देखने का मतलब white fish in dream meaning

जिस प्रकार सपने में सफ़ेद साँप देखना शुभ संकेत माना जाता है उसी प्रकार सपने में आप अगर सफ़ेद मछली देख लेते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान में काम करते है तो ये सपना आपकी तरक्की का संकेत देता है ये सपना बताता है बताता है की आने वाले समय में आपकी सैलरी दोगुनी होने वाली है।

अगर आप आर्थिक दृष्टी से गरीब इंसान है और उसके दौरान आपको सपने में सफ़ेद मछली दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों मै आपकी गरीबी दूर हो जाएगी और आपके जीवन से जुड़ी हुए सभी आर्थिक समस्या हल हो जाएगी।

अगर आप जमीन पर पैसे निवेश करने वाले इंसान है या आप अपना पैसा शेर बाजार में इन्वेस्ट करने वाले इंसान है और उस दौरान आप सपने में सफ़ेद मछली देख लेते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको इन्वेस्ट किए पैसों का जबर्दस्त लाभ मिलने वाला है ।

इस प्रकार दोस्तों सपने में सफ़ेद मचली देखना माँ लक्ष्मीजी का आशीर्वाद होने का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा सदा ही बनी रहगी।

class="wp-block-heading has-text-color" style="color:#05b4ff">सपने में रंगीन मछली देखना sapne mein rangeen machli dekhna

अगर आप सपने में एक ऐसी मछली देखते है जीकसे शरीर पर अनेक रंग की पटिया बनी हुई  है,ये मछली देखने में बहुत ज्यादा सुंदर दिखाई देती है , और हम ये मानकर सपने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटाते है की यार मेंने तो बहुत अच्छी चीज देखी है। भला इसका क्या बुरा परिणाम होगा। इसके विपरीत अगर आपको सपने में कोई डरावना जानवर या डरावनी चीज दिखाई दे देती है तो हम उस सपने के बारे में बहुत ज्यादा चिंतित हो जाते है और इंटरनेट पर उस  सपने के बारे में सर्च करने लग जाते है चाहे उस सपने का फल शुभ ही क्यों ना हो ।

अगर आप वास्तविक जीवन में बहुत बड़ी परेशानी से गुजर रहे है और उस दौरान आप को सपने में रंगबिरंगी मछली दिखाई दे देती है तो इसका मतलब है की आपके जीवण में जितनी भी प्रेसानी चल रही है आने वाले दिनों में वो सब प्रेषाणी खतम होने वाली है ।

अगर अप कोई इंसान लंबे समय से बीमार चल रहा है तो ये सपना उस इंसान के लिए भी शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपका स्वास्थय बिलकुल ठीक हो जाएगा और आपका मानसिक संतुलन भी ठीक हो जाएगा । इस प्रकार सपने में रंगीन मछली देखना शुभ संकेत मानी जाती है ।

सपने में साँप देखना क्या शुभ संकेत है

अपने में बिल्ली देखना क्या है

सपने में दूध देखना

बकरी की बलि,कत्ल,वध देखने का स्व्पनबकरी की बलि,कत्ल,वध देखने का स्व्पनना

सपने में मरी हुई माँ देखना

सपने में पानी में तैरती मछली देखना dreaming about a fish swimming

आप अपने सपने में एक ऐसे स्थान पर जाते है जहां पर आपको कई सारी मछलियाँ दिखिया देती है आप देखते है की सारी मछलियाँ पानी में तैर रही होती है, तो ये सपना आपके खुशहाल जीवन को दर्शाता है, की आपको कुछ ही दिनों में खूशहाल जीवन मिलने वाला है । इसके अलावा अगर कोई ऐसा इंसान है जो की मानशिक रूप से बहुत ज्यादा प्रेसान है सपने में तैरती हुई मछली दिखाई दे देती है तो इसका मतलब है की कुछ ही दिनों में उसको मन की शांती मिलने वाली है ।

दोस्तों सपने में में तैरती हुए मछली देखना आपके अंदर की खूशी को जाहीर करता है की आपको धन दौलत की नहीं बल्कि आपके मन में किसी प्रकार का विकार नहीं होगा और आप एक शांत मन के इंसान बन जाओगे ।

सपने में मछली को दाना खिलाना feeding fish in dream

सपने में आप खुद को समुद्र के किनारे पर पाते है और आप देखते है की आपके हाथ में एक बड़ा सा बर्तन है उसमे आपने मछलियों के लिए भोजन रख रखा है और आप एक –एक मछली को भोजन का टुकड़ा डाल रहे है तो ये सपना आपके धार्मिक जीवन से जुड़ा हुआ माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका ध्यान धार्मिक कार्यों की तरफ ज्यादा बढ्ने वाला है , और आपके रुची पहले से ज्यादा धार्मिक कार्यों में होने वाली है।

अगर कोई नास्तिक इंसान इस प्रकार के सपने को देख लेता है तो इसका मतलब है की कुछ ही दिनों में उसके मन में भी धार्मिक ज्योत जागने वाली है और वो भी धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिसा लेने वाला है।

अगर कोई अज्ञानी इंसान सपने में देखता है की वह मछलियों को दना खिला रहा है तो उसको भी आने वाले समय में आद्यात्मिक ज्ञान,धार्मिक ज्ञान और भक्ती ज्ञान की प्रापती होने वाली है ।

सपने में बड़ी मछली देखना big fish dream meaning

दोस्तों आपको अगर सामान्य मछली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है । अगर आपको सपने में बड़ी मछली दिखाई देती है तो आप ये ना समझे की आपके ऊपर बहुत ज्यादा कृपा बरसने वाली है । ये सपना उस सपने का उल्टा है ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियाँ हावी होने वाली है , जिसके चलते आपके हाथो से असामाजिक और गैर कानूनी काम होने वाले है जिसके चलते आपको जेल भी जाना पड़ सकता है ।

इसके अलावा आपकी खुशिया आधी होने वाली है, तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर अपने आप पर नियंत्रण रखने और हर समय जाँचते रह की क्या मेरे ऊपर कोई नकारात्मक शक्तीयां हावी तो नहीं हो रही है । और किसी भी काम को करने से पहले उस काम को जाँचे-परखें और देखे फिर उस काम को करें । और किसी भी काम को करने में जल्दबाज़ी ना करें । क्योकि जल्दबाज़ी में आपका दिमाग इतना सकिर्य नहीं होगा जिसके कारण आपके हाथ से गलत काम होने के ज्यादा चान्स है ।

सपने में मछली काटते हुए देखना dreams about cut fish

सपने में आप एक खुद को एक मछली काटने वाले के रूप में देखते है आप देखते है की आपके हाथ में एक बड़ा सा छूरा है और आप ने मछली को जमीन पर रखकर छूरे से मछली को काट रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये अपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको धन की हानी होने वाली है। अगर आप सपने में खुद को एक कसाई के रूप मे नहीं नहीं देखते है आप मछली को अपने शौक या खाने के लिए काट रहे होते है। तो इसका मतलब है की आपके कामाए हुए पैसे में आप जानबूझकर धन को व्यर्थ करने वाले है । आपको मालूम होगा की ये फिजूल खर्ची है ऊर आप को मालूम होंगा।  की इस फील्ड में पैसे लगाना अच्छा नहीं है फिर भी इस सपने के दौरान आप ऐसी जगह पैसे इन्वेस्ट करने वाले है जहां पर आपको बहुत बड़े घाटे का सामना करना पड़ेगा ।

तो दोस्तों इस सपने के दुसरे पहलू की तरफ गौर करें तो हमे पता चलता है की ये सपना हमको सावधन करने की कौशिश करता है ये सपना इस बात को समझाना चाहता है आने वाले समय में आप जो भी फैशला ले वो सोच समझकर लेवे ताकि आप् नुकसान से बच सकें।

अगर आप देखते है सपन में कोई अंजान इंसान आपकी आँखों के सामन मछली को काट रहा है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको कोई अंजान व्यक्ति बहुत बड़ा आर्थिक नुकषाण पहुंचाने वाला है ,जिसके चलते वो आपके मदद के बहाने आपको लूट सकता है, आपकी हेल्प के बहाने आपसे दोस्ती का नाटक रच सकता है तो दोस्तों आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ।

सपने में मछली का घर देखना khwab me machli dekhna in hindi

आप सपने में मछली का घर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बिना मेहनत किए बहुत सारा धन मिलने वाला है । अगर मछली का कृत्रिम घर यानि काँच का बना हुआ बॉक्स देखते है तो इसका मतलब है की आपकी सेहत बनने वाली है ।

अगर आप एक मछुआरे है और आप सपने में देखते है की आप देखते है की आप समुद्र के पानी में गोते लगाते है और आप जब्ब समुर की सहत पर जाते है तो आपको मछली के रहने के लिए प्राकर्तिक रूप से बने हुए घर दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देते है की आने वाले समय में आपके अंदर एक जादुई ताकत आने वाली है जिस ताकत को आपको ही पहचानना है की कोनसी जादूई ताकत का प्रेवेश आपके शरीर के अंदर हुआ है । आप यूं कह सकते है की आपके अंदर ऐसी ताकत विक्षित होने वाली है जिससे आप कई ऐसे काम कर सकोगे जो अन्य इंसान नहीं कर सकेंगे ।

सपने में शार्क मछली देखना shark fish in dream meaning

दोस्तों शार्क मछली का नाम लेते है डर लगने लग जाता है ,क्योंकि शार्क मछली अन्य मछली से अलग होती है ये मछली कई बार इन्सानो पर भी हमला कर देती है, और इस मछली की शिकार को सूंघने की क्षमता भी ज्यादा होती है ।

बात करने सपने की तो अगर सपने में आप शार्क मछली को देख लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना कर्ज भार बढ्ने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप कर्ज में डूबने वाले है , और कर्ज के चलते आपकी इतनी ज्यादा खराब हालत होने वाली है की आपके आपके घर वाले भी कर्ज देने से माना कर देंगे।

और ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेसान होने वाले है ।

अगर सपने में कोई शार्क मछली आपके ऊपर हमला कर देती है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपके पैसे चोरी होने वाले है जिसके कारण आपकी नोकरी भी जा सकती है ।

तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है जिसके चलते आपको अपने पैसों को बहुत ज्यादा देख-रेख के साथ रखना है और अपने पैसे को बचाने की कौशिश करें । और साथ-साथ भगवान विष्णु जी की उपासना करें जिससे आपके संकट बहुत ज्यादा कम हो जाएगे ।

सपने में डोलफ़िन मछली देखना dreaming about dolphin

भारत में डोलफ़िन को सूंस भी कहा जाता है , डोलफ़िन मछली संबसे समझदार मछली है और भारत का राष्ट्रीय जलिए जीवा सूंस यानि डोलफ़िन है । और इन मछलियों की याददस्त अच्छी होती है और ये मछली इन्सानों के साथ अच्छा संवाद बना सकती है ।

सपने में अगर आपको डोलफ़िन मचली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना मानसिक और शारीरीक पीड़ा से छूटकारा दिलाने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको सभी प्रकार के दुख दर्द से छूटकारा मिलने वाला है ।

आगर आप का व्यवहार अच्छा नहीं है लोग आपको सुनना बिलकुल ही पसंद नहीं करते है और आपको ये सपना आ आता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आप इतने ज्यादा फ़ेमस हो जाओगे की लाखों लोग आपके फैन होंगे ।

सपने में मछली पकड़ना देखना dreams about fishing

सपने में आप किसी नदी या समुद्र के किनार पर जाते है और आपके हाथ में एक मछली पकड़ने वाली लकड़ी या एक छोटा सा जाल होता है जिससे आप केवल खुद के लिए मछली पकड़ रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता की आने वाले दिनों में आप एक बहुत ज्यादा मेहनती और परिश्रमी इंसान बनने वाले है ।

अगर सपने में एक मछुआरे है और बेचने के लिए मछली पकड़ रहे है तो इसका मतलब है की आने समय में आपको गुलामी करनी पड़ सकती है ।

अगर आप सपने में मछलियों से साथ खेल रहे हो आप मछलियों को पकड़ने के लिए पानी में हाथ डाल रहे है तो ये सपना शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है ।

सपने में जलपरी देखना dreams about mermaids

दोस्तों आज तक ये राज सभी के सामने नहीं आया है की क्या वास्तव में जलपरी होती है। अगर होती है तो हमे दिखाई नयो नहीं देती है, दोस्तों इस दुनिया में सब-कुछ संभव है , आप किसी चीज के लिए ऐसा नहीं कह सकते की। ये हो नहीं सकता है ।

दोस्तों अगर आपको सपने में जलपरी दिखी देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण होने वाला है ।

अगर सपने में जलपरी आपको कोई वस्तू देकर जाती है तो इसका मतलब है की आपके ऊपर हमेसा भगवान की कृपा बनी रहेगी और अगर आप किसान है तो आपकी फसल को कभी भी पानी की कमी नहीं होगी।

सपने में मछली खाना sapne mein machli khana

अगर आप एक पुरुष है और सपने में आप मछली को भोजन के रूप में खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा । अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे है तो आने वाले समय में आपकी बीमारी ठीक हो जाएगी ।

अगर नहीं सपना कोई औरत देखती है तो उसके लिए ये सपना अशुभ संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पुत्र या पुत्री का स्वास्थ्य खराब होने वाला है, अगर कोई अविवाहित लड़की सपने में मछली को खाते हुए देखती है तो इसका मतलब है की उसके विवाह में बिलंब होने वाला है ।

सपने में मरी हुई मछली देखना Dead Fish Dream Meaning

सपने में आप कहीं पर जा रहे होते है अचानक आपको रास्ते पर मरी हुई मछली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना भविष्य में होने वाली हानी को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपको कोई बहुत बड़ी हानी हो सकती है, जिसके चलते आपको दुखों का सामना करना पद सकता है ।

अगर आप सपने में तड़फती हुई मछली देख लेते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है, जिसके चलते ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने ही लोगों के द्वारा दुखी किया जाएगा।

सपना और हकीकत जाने

दोस्तों आज बहुत से हिन्दू युवाओं की ये प्रोब्लेम है की वो अगर 10वी कलाश भी पढ़ जाये तो वो धर्म और  शस्त्र को नहीं मानते है वो क़हते है की हम तो विज्ञान के स्टूडेंट हम अंधविसवास में विसवास नहीं रखते है, जबकि वो लोग धर्म और सपने से संबन्धित धार्मिक ग्रंथो को पढ़ते नहीं है बस यूं ही अपनी विचारधारा बना लेते है जैसे इस दुनिया में कोई भगवान नहीं होता है , दुनिया को चलाने वाला कोई भगवान नहीं है बल्कि प्रकर्ती है ।

आप पहले धार्मिक ग्रन्थों को पढ़ो और बाद में अपने कमेंट रखों ऐसे ही नहीं की भगवान नहीं होते है, अगर आपसे किसी ने पूछ ले  की आपको कैसे पता तो आप कहेगे की बस मैंने कह दिया ना ।

आपके पास पुख्ता प्रमाण होना चाहिए ।

चलो मान लेते है की इस दुनिया को चलाने वाला कोई भगवान नहीं है प्रकर्ती तो भाई प्रकर्ती के नियमो को तो मानो ।

इस प्रकार्ती में कोई भी घटना ऐसी नहीं घटीत होती जिसके पीछे कोई कारण ना छिपा हो । प्रकर्ती में हर एक घटना को कोई ना कोई मतलब जरूर होता है ,प्रकर्ती में कोई हर एक घटना इसलिए होती है की प्रकर्ती का संतुलन बना रहे । इस प्रकर्ती में बिना किसी कारण एक पत्ता भी नहीं हिलता है।

इसी प्रकार बात करें सपने की तो हम देखते है की सपना कितना हकीकत होता है लेकिन पता हमे तभी लगता है जब हमारी आँख खूलती है। की यार ये तो सपना ही था । हमे बचपन से यही रटाया गया की सपना कुछ नहीं है बस सोई हुई आँख का पानी है और उस का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है , लेकिन दोस्तो ये धारणा बिलकुल ही गलत है क्योकि सपने का कोई मतलब ही नहीं है तो ये हमे क्यो आते है और विज्ञान कोई भी ऐसी दवा क्यो नहीं बना पाई की जिससे सपनों को रोका जा सके। दोस्तों प्रकर्ती के हर एक कार्य का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है ।

सपने में कीचड़ में फसी मछली देखना Sapne me kichad mein fasi hui machli dekhna

जगत कौशिक चुरू से लिखते है- नमस्कार सर मेरा नाम जगत कुमार कौशिक है । में राजस्थान के चुरू जिले का रहने वाला हूँ। कल रात में देरी तक पढ़ रहा था। मेरे को पता नहीं चला की कब मेरी अंखे लग गई। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है। में देखता हूँ की हमारे घर के आगे से एक नदी बह रही है । में मछलियों को खिलाने के आता लेकर जाता हूँ । मेरे को देखते ही सरी मचलियाँ नदी के किनारे पर आ जाती है। तभी में अपने बाई और देखता हूँ तो मेरे को कीचड़ में फसीए हुई तीन-चार मछली दिखाई देती है। जब में मछली को कीचड़ से निकालने की कौशिश करता हूँ तो म्च्ली मेरे को काटने की कौशिश करती है। तभी मेरे आंखे खुल जाती है । तो सर मेरे इस अपने का अर्थ बताकर मेरा मार्गदर्शन कीजिये।

Ans- नमस्कार कौशिक जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आपको सपने में कीचड़ में फसी हुई मचली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए कोई अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ ढेर सारे धन की प्रापती होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक शक्तियों का प्रवाह होने वाला है। जिससे आपके अंदर लीडरशिप के गुण आ जाएगे। आप बड़े से बड़े काम को आसानी से मैनेज कर पाएंगे।  तो जगत जी आपको इस सपने से किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। इस सपने के बाद आप अपने पित्रदेव को धनयाद देना चाहिए।क्योकि इस प्रकार के सपने हर किसी को दिखाई नहीं देते है।

सपने में मछली पकाना या फ्राई करना frying fish dream interpretation

सपने में आप एक कूक (हलवाई) है और आप भोजन के रूप में मछली बना रहे होते है या आप खूद को मछली फ्राई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बाड़ी हानी का सामना करना पड़ सकता है ।

अगर आप किसी नए बिज़नस का स्टार्ट-अप करना चाहते है तो आपको कुछ दिनों के लिए रूक जाना चाहिए , अगर इस समय के दौरान आप बिजनेस स्टार्ट करते है तो आप  को बिज़नस में बहुत बड़ा घाटा लाग्ने वाला है ।

इसके अलावा अगर आप किसी के कर्जा लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको कुछ दिनों के लिए रूक जाना चाहिए । कुछ दिनों में आपके बुरे दिन खतम होने के बाद आप अपने बिज़नस को स्टार्ट कर सकते है ।

सपने में मछली के टूकड़े करना देखना sapne mein machli ke tukde karna dekhna

सपने में आप खूद को एक कसाई के रूप में देखते है आप देखते है की आप एक कसाई है और आप बड़े से चाकू से मछली के टूकड़े-टूकड़े कर रहे है , तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में जानबूझ कर पैसों की बर्बादी करने वाले है । आपको पता होगा की यहाँ पैसे लगाना एकदम बेकार है फिर भी आप जान-बूझकर पैसे लगाओगे ।

तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके लिए सलाह का काम करता है ये सपना आपको सावधान करता है की आप सावधान रहें नहीं तो आपको कंगाल होते देर नहीं लगेगी ।

सपने में मछली का काटना Biting fish in the dream

सपने में आप देखते है की आप मछलियों के साथ खेल रहे होते है अचानक बड़े दांतों वाली मछली आपके हाथ को काट लेती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर आर्थिक संकट बढ्ने वाला है जिस्के चलते आपके परिवार में पैसों की तंगी आने वाली है ।

अगर सपने में एक बड़ी सी मछली आपको निगल लेती है तो इसका मतलब है की आप जल्द ही एक बिखरी की श्रेणी में आने वाले हो यानि आप इस प्रकार बर्बाद होने वाले हो की आपको कोई चाहकर भी वापिस ठीक नहीं कर पाएगा।

सपने में मछली को कांटे से पकड़ना देखना sapne mein machli dekhna kaisa hota hai

सपने में आप एक समुद्र के किनारे पर जाते है और आप किनारे पर जाकर कांटे से मछली पकड़ते है हुए दिखाई देते है , आप ने जैसे ही कांटा पानी में डाला मछली के मुह में वो कांटा फस गया और आपने मछली को पकड़ लिया । तो दोस्तों ये सपना आपको पैसे डूबने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आपने जिस फील्ड में पैसे इन्वेस्ट किए है वो पैसे डूबने वाले है , समय रहने अपने सदस्यता को हटा लें नहीं तो आप अर्थीक रूप से बर्बाद हो जाएँगे ।

सपने में काली मछली देखना dreaming about black fish meaning

सपने में आप अगर काली मछली को देखते है तो ये सपना आपके लिए नुकसान देने वाला माना जाएगा,ये सपना आपको इस बात का सुझाव देता है की आप बड़े टार्गेट की जगह छोटे टार्गेट को को पार करेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा क्योकि बड़े टार्गेट के कारण आप छोटे कामों की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दोगे जीकसे कारण आपको काफी नुकषाण झेलना पड़ सकता है ।

सपने में काला कौवा देखना क्या शुभ संकेत होता है जाने … click

काला साँप क्या मौत का संकेत देता है ?

सपने में काला बंदर देखना ।

सपने में काला कुत्ता देखना

सपने में मछली को आटे की गोलियाँ खिलना देखना khwab mein machli ko khana khilana

सपने में आप देखते है की आप सुबह-सुबह समुद्र के किनारे पर जाते है और आप आते से बनी हुई गोलियां मछलियों को खिलाते है तो ये सपना शास्त्रों के अनुसार धार्मिक रूचि से जुड़ा हुआ माना जाता है ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके मन में धार्मिक कार्यों के प्रती रूचि बढ्ने वाली है । अगर आप एक सनकी इंसान है और आप सपने में खूद को मछलियों को आटे से बनी हुई गोलियां खिलाते हुए देखते है तो कुछ ही दिनों में आपके मन को शांती मिलेगी , और इसके साथ आप आध्यात्मिक जीवन से भी जुड़ जाएंगे ।

सपने में तालाब में मछली देखना Dreaming of a fish pond

दोस्तों हम जानते है की मछली जल की रानी है यानि मछली जल के बिना नहीं रह सकती है, तालाब समुद्र के मुक़ाबले बहुत कम पानी होता है अगर सपने में आप किसी तालाब के पास जाते है और आप देखते है की तालाब में बहुत सारी मछलियाँ पड़ी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको एक बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है । बस आपको मौके को पहचान करके उसका फायदा उठाना है ।

तो दोस्तों ये सपना आपको आपको अपनी सफलता के लिए सतर्क रहने का संकेत भी देता है , की अगर आप अपनी सफलता के प्रती सतर्क रहेंगे तभी जाकर आपको सफलता मिलेगी अन्यथा आपको विफलता ही हाथ लगने वाली है ।

सपने में मछली काटते देखना Sapne me machhli ko katna

अगर आप सपने में खुद को एक कसाई के रूप में देखते है। आप देखते है की आप मछलियों को चूरी से काटकर उनका सर और पंख अलग कर रहे हिय तो इस सपने का अर्थ है की निकट भविष्य में आप खुद का ही बड़ा नुकसान करने वाले है । जिसके चलते हुए आपको एक साथ बहुत सारे धन की हानी होगी जिसका कारण आप ही होंगे। यानी आपके हाथों से कोई गलती होगी जिससे आपको बड़ा नुकसान होगा । इस प्रकार सपने में मछली का सर काटते हुए देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। आपको इस सपने के बाद अपने धन को स्थायी बनने के लिए अपने पैसे को किसी ऐसी जगह निवेस्ट करने की जरूयत है। जहां आपका धन हर तीसरे सात डेढ़ गुना होता है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखा होगा की । इसमे बड़ी रिस्क है तो आप अपने पैसे सोच-समझ कर ही इन्वेस्ट करें। नहीं तो आपको लाभ के बदले हानी उथनी पड़ सकती है।

अगर आप किसी अंजान व्यक्ति को मछली कात्त हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए भविष्य में होने वाली होनी को बताता है की जिसके चलते आपको कुछ ऐसा आर्थिक नुकसान होगा जिसके भरपाई आप पाँच सालों तक नहीं कर पाओगे। इसके साथ-साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपकी इज्जत कराब होने वाली है। आपके परिवार वाला आपके खिलाफ सजिस रचकर आपको बर्बाद करने में सफल हो जाएगा। आपको बस खुद पर विसवास रखने की जरूरत है। इस स्पनेके बाद आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। आप बिना सबूत के किसी को भी पैसे उधर ना दें। आप किसी का भी भरोषा अंखे मूंदकर ना करें।

सपने में छोटी मछली देखना Dreaming of small fish

सपने में आप छोटी-छोटी मछलियाँ देखते है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक संकेत देने वाला माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका मान-सम्मान बढ्ने वाला है , जिसके चलते आप की समाज और गाँव में बहुत ज्यादा इज्जत बढ्ने वाली है ।

गर्भवती महिला का सपने में मछली देखना dreaming of fish during pregnancy

दोस्तों सपने में मछली देखना सकारात्मक संकेत को दर्शाता है , अगर सपने में हम बहुत सारी साधारण मछलीयों को देखते है तो ये सपना आपके जगाने वाले जीवन को दर्शाता है,की आने वाले समय में आपके अंदर जागरूकता बढ्ने वाली है ।

गर्भवती महिला को मछली देखना ज़्यादातर उसके पैदा होने वाले बच्चे से संबन्धित माना जाता है ,

सपने में गर्भावस्था के दौरान आपको काली मछली के दर्शन होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप एक शक्तिशाली बचे को जन्म देने वाली है जो की आने वाले समय में आपका और आपके परिवार का नाम रोशन करेगा ।

आप गर्भवती है और सपने में आप खूद को मछली पकड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका होने वाला बचा एकदम स्वस्थ और परिपूर्ण होने वाला है और इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आपका प्रसव एकदम नॉर्मल होने वाला है आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।

सपने में कॉर्पस मछली का दिखाई देना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आने वाले दिनों में आप एक सुनदर और बुद्धिमान बछे को जन्म देने वाली है और वो बच्चा एक बेटी होगी ।

आप गर्भवती है और आप सपने में खूद को मछली पकड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप एक बेटे को जन्म देने वाली है, ये बेटा आने वाले समय में आपका नाम रोसन करेगा ।

दो दोस्तों हम देखते है की एक गर्भवती महिला के लिए सपने में मछली दखना ज़्यादातर शुभ संकेत ही होते ह ।

सपने में मछ्ली का झुंड देखना Sapne me machli ka jhund dekhna

दोस्तों हमे पता है की केवल बड़ी मछलिया ही अकेले रहती है । जबकि छोटी संचलियाँ हमेशा झुंड मै ही रहती है। जब वो पानी में चलती है मानो पानी में लहर आ रही हो। बात करते है सपने की। अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारी मछलिया झुंड में चलती हुई दिखिया देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देती है की आने वाले दिनों में आपको अपने परिवार का साथ मिलने वाला है। पहले जो लोग आपके परिवार से नाराज थे वो अब वापिस आपके परिवार में मिलने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में एक साथ ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है।

अगर आपको सपने में मृत मछलियों का ढेर दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके परिजन आपसे दूर होने वाले है। आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है। जिससे आपका परिवार कई टुकड़ों में बिखर जाएगे। तो डोसोत्न इस सपने के बाद आपको कुछ भी बोलने से पहले चार बार सोचने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप बिना सोचे-समझे आप कुछ भी बोलते है तो आपको इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।  

सपने में मछली को पानी से बाहर देखना dream meaning fish out of water

हमको पता है की मछली का जीवन बिना पानी संभव नही है अगर सपने में आपको दिखाई देता है की मछलियों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है तो ये सपना सकारात्मक और नकारात्मक दोनों संकेतों को दर्शाता है , अगर आप सपने में मछली को पानी से बाहर निकाल रहे है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले दिनों में खूद को असहज महसूश करेंगे ।

अगर आप मछली को जल्द ही पानी के अंदर डाल देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन से अप्रिय स्थिती दूर होने वाली है , कहने का मतलब है की आपके जीवन से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होने वाला है और स्कारात्मक शक्तियों का साथ मिलने वाला है ।

गंदे पानी में मछली देखना sapne mein machli pakadna

सपने में आप देखते है की कहीं बहुत सारा गंदा जल इकठ्टा हो गया है और उस गंदे जल में बहुत सारी मछलिया इकट्ठी हो गई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , अगर आप अपने जीवन में बहुत ज्यादा प्रेसान है और आपके अंदर सकारात्मक विचारों का संचार बंद हो गया है और जिसके कारण आप हमेशाना नकारात्मक ही सोचते है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके जीवन से सारी निराशा एक साथ खतम होने वाली है और आपके दिमाग और दिल में सकारात्मक विचार आने शुरू हो जाएगे, जिसके कारण आप जींदगी को बहुत ज्यादा enjoy करने वाले है ।

सपने में ढेर सारी मृत मछली देखना dead fish dream interpretation

सपने में आप एक ऐसी जगह पर जाते है  जहां पर आपको बहुत सारी मरी हुई मछलिया देखने को मिलती है तो तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है ,ढेर सारी मरी हुई मछली देखना इस बात का संकेत देता है की आगामी जीवन में आपको कई सारी बीमारीयों का सामना करना पड़ सकता है । अगर यही मछलिया आपको पानी से बहार मरी हुई दिखाई देती है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप खूद को असहज महशूस करने वाले है । तो ये सपना आपको इस बात का सुझाव देता है की आपको अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव करने की जरुरत है ।

सपने में गंदे जल में मछलियाँ पकड़ते देखना sapne mein machli pakadna

सपने में आप देखते है की आप हर रोज जब मछलियाँ पकड़ने के लिए तलब में जाते है तो वो पानी साफ होता है लेकिन आज देखते है की वो पानी बहुत ज्यादा मटमैला है पानी में कुछ भी दिखाई नही दे रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ संकेत दोनों देता है । अशुभ संकेत यह है की आप आने वाले समय में आप बीमारियो और कई सारी जटिल समस्याओं से घीरने वाले है ।

सुभ संकेत ये है की आपके जीवन में इन सभी परेशानियों का अंत जल्द हो जाएगा और आपकी आगे की ज़िंदगी बहुत ऐसों आराम से कटेगी । और आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी ।

सपने में मछली के अंडे देखना caviar in dream islam

सपने में आप आप खूद को एक तैराक के रूप में देखते है आप सपने में देखते है आप जब पानी के अंदर जाते है और जाने के बाद आप देखते है की बहुत सारे मछलियों के अंडे पाने के अंदर बिखरे पड़े हुए है तो  ये सपना आपके लिए खुश खबरी का संकेत देता है ये सपना बताता है की आप आने वाले समय में कुछ नई शुरूआत करने वाले है ।

अगर आप सपने में मछली के अंडे के खोल देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको सफलता का एक नया रास्ता नजर आने वाला है । गर्भावस्था के दौरान आप अगर सपने में मछली के अंडे देखती है तो इसका अर्थ है जल्द ही आप एक सुंदर बच्चे को जन्म देने वाले है ।

सपने में किसी और को मच्छली खाते देखना Sapne me machhli khate dekhna

दोस्तों दोस्तों जो लोग समुद्र के किनारे रहते है वह भोजन के रूप में मछली खाते है। दोस्तों अगर आप वास्तविक जीवन में एक साकाहारी इंसान है और सपने में खुद को मछली खाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है।/ हो सकता है की आपकी लेन- देंन में गड़बड़ी हो। अगर आपने पैसा उधर दे रखा या आपने मार्केट में पैसे लगा रखे होते है। उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका सारा पैसा डूबने वाला है।

अगर आप वास्तविक जीवन में मछली खाते है। और सपने में खुद को मछली खाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी चीज मिलने वाली है जिससे आपकी आर्थिक स्थित जल्द ही दूर हो जाएगा। हम कह सकते है की आपको जल्द ही कोई कीमती चीज मिलने वाली है।

सपने में डोडी देखना fish dowdy in dream meaning

सपने में आप आप डोडी यानि मछली का कवर या हम कह सकते है की सपने में आपको अगर मछली का अंडा या कवच दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ी गड़बड़ होने वाली है । अगर आप सपने में समुद्र के किनारे पर डोडी इकठ्ठी करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की  आने वाले दिनों में कोई आपकी बहुत ज्यादा प्रशंसा करणे वाला है ।

सपने में मछली खिलाना देखना feeding fish in dream meaning

सपने में आप खूद अपने हाथों से किसी इंसान को मछली का मीट खिला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए भाग्य जागने, अच्छे से पोषण और आधात्मिक ज्ञान और आत्मविश्वाश में बढ़ोतरी का संकेत देता है । अगर आपको सपने में कोई मछली खिला रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप बहुत ज्यादा मेहनती बनने वाले है ।

सपने में मछली को आटा खिलना Sapne me fish ko aata khilana ‘

दोस्तों कई सपने इतने साधारण होता है की लोग इस प्रकार के सपनों के बारे में इंटरनेट पर सर्च नहीं करते है। दोस्तों आपको तो पता होगा की कोई भी सपना साधारण नहीं होता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है। आप सपने में खुद को समुद्र या तलब के किनारे मछलियों को आता खिलाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर का महोल बदलने वाला है। जिसके चलते आपके घर में कोई शुभ कारी हो सकता है । हो सकता है की आपके घर में कोई पूजा या हवन जैसा प्रोग्राम हो । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ स्नाकेट देता है।

सपने में मछली का हमला देखना fish attack in dream meaning

सपने में आप देखते है की कोई बड़ी सी मछली अचानक आपके ऊपर हमला कर देती है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले समय में बहुत ज्यादा अच्छा महसूश करने वाले हो । और आपले अंदर से नकारात्मक भावना खतम होने वाली है और आपके अंदर सकारात्मक भावना पैदा होने वाली है ।

इसके अलावा अगर सपने में आपके ऊपर कोई छोटी मछली हमला कर देती है तो इसका अर्थ है की आपको एक छोटा सा कष्ट होने वाला है यानि आपको किसी छोटे से दुख के कारण बहुत ज्यादा प्रेसान होने वाले हो।

सपने में मछलियों की हड्डियाँ देखना dream about fish bone

सपने में आपको मछलियों का हड़ियों का ढांचा दिखाई देता है आप देखते है की किसी शुखे मैदान मैं बड़ी-बड़ी मछलियों की हड्डियों के कंकाल पड़े है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपके मन में पूराने विचार फिर से आने शुरू हो सकते है , या हम कह सकते है की आपके दुख वाले दिन आपको फिर से याद आ सकते है,जिसके कारन आप फिर से एक बार दुखों से घीरने वाले है ।

सपने में सड़ी हुई या गली हुई मछली देखना rotten fish in a dream.

सपने में आपको कोई दावत पर बुलाता है और बाद में आप सड़ी हुई मछली खाते है तो इसका ये मतलब है की आपका कोई प्रिय साथी आपके साथ बहुत बड़ा धोका देने वाला है । इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताती है की इस प्रकार के सपने के बाद आपकी शादी एक बुरे जीवन साथी के साथ होने वाली है कहने का मतलब है की आपकी और आपके जीवन साथी की जोड़ी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है।

सपने में लाल मछली दिखाई देना Sapne me lal machli dekhna

सपने में आपको लाल रंग की मछली दिखाई देती है तो ये सपना आपको सतर्क और सावधान होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई लाचार इंसान आने वाला है। जिसके आप मदद करेंगे । लेकिन मदद के बदले वाओ आपेक साथ ही धोका करेग्गा । इसलिए आप को इस सपने के बाद अपने दुश्मनों के अलावा अपने दोस्तों से भी सुरक्शित रहना होगा।

अगर आप सपने में लाल मछली को पकड़ने की कौशिश करते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में गलतफहमी के कारन आप अपने दोस्तो को कुछ ऐसा कहने वाले है। बाद में आपको बहुत ज्यादा पछतावा होगा। यानी आप इस सपने के बाद जो भी बोले । सोच-समझकर बोले।

सपने में सफ़ेद मछली खाना देखना eating white fish in dream interpretation

अगर आप एक बीमार इनसान है और आपकी बीमारी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही है और उसके दौरान आप सपने में देखते है की आप सफ़ेद महचली खा रहे होते है तो इसका मतलब है की की आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहने वाला है । इसके साथ ये सपना कोई bad luck वाला इंसान भी देख लेता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में उकसा बेड्लुक्क good luck में बादल जाएगा ।

सपने में सफ़ेद साँप देखना क्या शुभ संकेत है ? click

सपने में सफ़ेद हाथी देखने का क्या फल है जाने ।

सपने में सुनहरी मछली देखना golden fish in dream meaning

सपने में आप मछली पकड़ने के लिए जाते है और आपके जाल में एक सुनहरे रंग की मछली फस जाती है तो ये सपना आपके लिए आपके लिए किसी खूश खबरी से कम नही है ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आने वाले समय में आपको आपका बीचड़ा हुआ साथी मिलने वाला है । अगर आपके हाथो में में ज़िंदी सुनहरी मछली है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में एक बार फिर से रोमैन्स जागने वाला है ।

सपने में मछली की स्वारी करते देखना riding on fish dream meaning

जिस प्रकार से आप बोट की सवारी करते है सपने में आप मछली की सवारी कर रहे होते है आप देखते है की एक पालतू मछली ने आपको अपने शरीर पर बैठाया और समुद्र की यात्रा कारवाई तो ये सपना आपके लिए अछे स्वास्थ्य का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य एकदम अच्छा रहने वाला है । और आने वाले समय में आपके ऊपर किसी भी नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाएगा ।

सपने में लड़कियों को लाल मछली दिखाई देना seeing red fish in dream by girls

अगर आप अविवाहिता है और अपने मन में शादी की इच्छा रखते है और उसके दौरान आपको सपने में लाल मछली दिखिया देती है तो ये सपना आपके लिए जीवन की सबसे बड़ी खूशी माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको शक्तीशाली,सुंदर और प्रतिभाशाली मिलने वाला है जिससे आपकी शादी होगी ।

अगर यही सपना विवाहिता को आता है तो इसका मतलब है की आने समय में अपने अपने पती से बहुत ज्यादा शरीरी शूख मिलने वाला है ।

सपने में मछली से बाते करना देखना dreams about taking with fish

एक यूजर ने मेरे को लिखा –

सर मेरा नाम गोपी प्रजापत है में रतनगढ़ का रहने वाला हूँ कल दोपहर की बात है जब में अपने काम से इनतेरवेल में ही लॉट आया था और आने के बाद मैंने खाना खाया और सो गया । और तभी मेरे को सपना आता है उसमे देखता हूँ की कई सारी रंगबिरंगी मछलिया इनसानी आवाज में मेरे से बात कर रही है , हमको पता है की मछली इंसानी भाषा नही बोल सकती तो और जब मेरे आँख खूली तो दोपहर का तीन बज रहे थे तो सर ये कैसे संबह है और इस सपने का क्या अर्थ है मेरे को जल्द बताएं ।

Ans देखिये गोपी जी ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप बिलकुल ही अकेले पड़ने वाले है । आप्के जीतने भी भाई-बंधू और दोस्त जल्द ही आपको छोडकर जाने वाले है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपके दोस्त आपसे रूठने वाले है और वो आपके इतने ज्यादा नाराज होने वाले है की आपसे बातें करना भी पसंद नहीं करेगे ।

सपने में मांगुर मछली देखना Dream about walking catfish

दोस्तो क्या आपने मांगुर मछली को देखा है। ये मछली सभी मछलियों से अलग प्रकार की मछली होती है। ये मछली देखने में बहुत ही अजीब लगती है। इस मछली का शरीर पीछे से मोटे साँप की तरह होता है और आगे से बिल्ली जैसा मुंह होता है। ये मछली देखने में काफी डरावनी लगती है। पहले इस मछली को भारत में मछली पालन में सामील किया गया था। लेकिन सन 2000 में इस इस मछली के पालन पर भारत सरकार ने रोक लगा दी थी। क्योकि ये मछली हमारे स्वस्थय के लिए हानिकारक होती है। ये मछली कैंसर का वाहक मानी जाती है। और ये मचलती खुस मांसाहारी होती है । इसलिए ये मछली स्थानीय मछलियों को भी नुकसान पहुंचाती है। बात करें सपने की अगर आप सपने में खुद को मछली पकड़ते हुए देखते है। तभी आपको एक बड़ी से मंगुर मछली दिखाई देती है तो ये सपना घर में होने वाले बदलाव को दर्शाता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके घर में कोई ऐसा मेहमान आयेगा जिससे आपका जीवन पूरा बदल जाएगा।

सपने में उड़ने वाली मछली देखना flying fish in dream meaning

सपने में आप देखते है की आपके सर के ऊपर से बहुत सारी मछलियाँ उड रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देती है ये सपना आपके लिए एक हिममत बांधने का काम करता है । मानो आपके उपर बहुत सारी मूषिबत पड रही है, आप मुसीबतों से बहुत ज्यादा परेशान है तभी आपको सपने में उड़ने वाली मछली दिखाई देती है तो इसका मतलब है की जल्द है आप अपनी बाधाओं और मूषिबतों पर जल्द ही काबू पा लोगे , जो आपके जीवन में कष्ट चल रहा है वो ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा ।

सपने में मछुआरा देखना fisherman in dreams meaning

सपने में आप किसी मछुआरे को देखते है तो ये सपना मुखी रूप से आपको आराम करने का प्रतिनिधित्व करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको अब आराम की आवशता है , अगर अब भी आने आराम नहीं किया तो आपके साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता है । तो दोस्तों अगर आप अपने लिए बहुत कम समय निकाल रहे है और आराम को बिलल्कुल भी महतव दे रहे होते है तो आपको आराम का समय दोगुना कर देना चाहिए ।

इसके अलावा सपने में मछलियों को पकड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने व्यवहार पर ध्यान दें क्योकि आपके अंदर धैर्य की कमी है , तो आप किसी के साथ कम करते है या अपना काम शुरू करते है तो आपको धैर्य से कम लेना होगा नहीं तो आपको इसका बहुत बड़ा खामियाजा भूगतना पड़ेगा ।

सपने में मछली मारना देखना killing fish dream meaning

सपने में आप खूद को मछली मारते हुए देखना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है ये सपना ईस बात का संकेत देता है की आँने वाले समय में आपके साथ शुभ ही शुभ होने वाला है , अगर आप एक प्रीतियोगिक और तरह-तरह की प्रतियोगिता में भाग लेते है तो ये सपना इस बात का स्नाक्त देता है की इस आप हर बार अपने प्रतियोगी को हराने वाले है । कहने का अर्थ  ये सपना आपके लिए सरकारी नोकरी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है ।

सपने में मछली खरीदना देखना buying fish in dream meaning

सपने में आप मछली बाजार में जाते है और बाजार से मछली खरीदकर लाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आप बहुत बड़ी बीमारी से ग्रशीत होने वाले है । अगर सपने में आप किसी अंजान इंसान को मछली खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपकी चिंता बड़ाने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आपको कोई अंजान इन्सान बहुत बड़ा आर्थिक नुकषाण पहुंचाने वाला है ।  और कभी-कभी ये सपना लालच पर नियंत्रण रखने का संकेत भी देता है ।

सपने में लड़ाई करते देखना

सपने में खाना खाना

सपने में मंदिर देखना

पानी की लहर के साथ मछली बहती देखना Watch the fish drifting with the water ripples

सपने में आप समुद्र के किनार पर जाते है और आप देखते है की समुद्र मैं बहुत बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही होती है और इन लहरों के साथ बहुत सारी मछलिया बहकर आ रही होती है और फिर मछलिया पानी में उछल-उछल कर जा रही होती है तो ये सपना आपके जीवन में खुशिया भरने वाला है ये सपना दर्शाता है की आपके परिवार में जल्द ही छोटा बच्चा पैदा होने वाला है ।

अगर सपने में पानी के साथ मछलियों की जगह मगरमच्छ बहकर लहरों के साथ बाहर आ जाता है की जल्द ही आपके परिवार में एक ऐसी संतान उतपन होने वाली है जिसका बुरा साया आपके पूरे परिवार पर पड़ने वाला है और आपके घर में बचचा नहीं कोई शैतान पैदा होने वाला है । 

सपने में मछली का ढेर देखना pile of fish in a dream.

दोस्तों सपने में आप देखती है की आप किसी समुद्र के तट पर मरी हुई मछलियो का ढेर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए बुरा संकेत ही देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले जीवन में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वाषघात होने वाला है। आपका ही कोई दोस्त आपके साथ अछी दोस्ती का नाटक करके आपकी पीठ में चूरा घोपने की कौशिश कर सकता है । अगर एक ही काले रंग की मछली का ढेर दिखाई देता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप अकेले होने वाले है ।

सपने में डरावनी मछली देखना Sapne me darawani machhli dekhna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी समुद्र के किनारे या किसी बीच पर घूमने के लिए जाते है । वहाँ पर आपको एक बहुत बड़ी मछली दिखाई देती है। वो देखने में किसी दानवा से कम नही होती है। वो देखने में बहुत ही डरावनी होती है। जिसे देख कर आप डर जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना आपके मन के भय को भी बताता ही की की आप वर्तमान समय में किसी डर से डरे हुए है । आप उस डर के बारे में भली-भांती जानते है लेकिन आपके अंदर उस डर से सामना करने की हिम्मत नहीं है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मन का भार बढ्ने वाला है। तो इस सपने के बाद आप हमेशा लोगों के बीच रहने की कौशिश करें। आपका मन बार-बार एकांत में जाने की कौशिश करेगा। आपको अकेलापैन बहुत अच्छा लगेगा। तो इस सपने के बाद आपको सतर्क और सचेत होने की जरूरत है।

सपने में खाली तालाब में मछली देखना fish in the empty pond in the dream

अगर आप खुद को सपने में ऐसे स्थान पर पाते है जहां पर एक तालाब होता है और तालाब में पानी केवल नाम मात्र होता है खाने का मतलब है की मछलियों का तलब सपने में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए सचेत होने का संकेत देता है, की आपके दुश्मन लगातार आपके ऊपर नजर बनाए हुए है आपको अपने दुशम की हर एक नजर को ध्यान में रखना है वो आपके दुश्मन आपकी गलती के लिए आपका इंतजार कर रहे है की कब आप कोई गलती करें और कब आपके दुश्मन आपके उपर हमला करें ।

इसके विपरीत अगर सपने में आपको एक ऐसा तलब डिकाही दिखाई देता है जिसमे बहुत सारी मछलिया है और वो तालाब पानी से पूरा लबालब भरा रहता है तो ये सपना आपके लिए अच्छा शगुन माना जाता है ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आप्को बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है । इसके साथ अगर आपकी आर्थिक हालात खराब है वो भी जल्द सुधरने वाले है ।

सपने में मछली की बदबू आना smell of fish in the dream.

सपने में आप किसी मछली बाजार से गुजर रहे होते है और मछली बाजार में कई मछलिया सड़ जाती है जिसके कारण आप्क सपने में बहुत जयदा बदबू महसूश की जाती है तो ये सपना आपके लिए दिखाई गये दृश्य के बिलकुल विपरीत है ये सपना आपके लिए एक अच्छा संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको कुछ ही समय में बाहरी लाभ मिलने वाला है । जिसके दौरान आपको विदेशी मुद्रा के अंदर भुगतान होने वाला है ।

सपने में मछली बाजार देखना seeing fish market in dream meaning

अगर आप एक नकारातमक सोच वाले इंसान है और आपका कॉन्फ़िडेंस लेवल बहुत कम है उस दौरान सपने में आप खूद को मछली बाजार मे पाते है तो ये सपना सौभाग्य की भविष्यवाणी करता है ये सपना आपके क्षमताओं को इंगित करता है की आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलने वाली है और आप अपने लक्षय तक बहुत जल्द पहुँचने वाले है । इसके साथ आपको आंतरिक मन की खूसी मिलने वाली है ज़्यादातर ये खुशी आध्यात्मिक ज्ञानी को नाशिब होती है ।

इन सपनों को भी जाने….

सपने में दादाजी को देखना

सपने में दादी माँ को देखना

पिताजी को देखना

सपने में माता जी को देखना

सपने में जुड़वा बच्चा देखना

रावण देखना

सपने में आम देखना

केले देखना

सपने में नींबू देखना

सपने में सेव देखना

बैंगन देखना

सपने में टमाटर देखना

यमराज देखना

लौकी देखना

सपने में हरी मिर्च देखना

सपने में मछलियों की लड़ाई देखना seeing fish fight in dream meaning

सपने में आप दो मछलियों को लड़ते देख लेते है तो ये साना आपके परिवार के जीमेदारियों को संभालने का संकेत देता है ये संपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर आपकी और आपके पूरे परिवार की जिम्मेदारियाँ आमे वाली है , साथ में आपके कुछ कर्तव्य भी बढ्ने वाले है ।  

दोस्तों आज हमे सपने में मछली देखने के बारे में जाना की सपने में मछली देखना क्या होता है ,हमने पाया की सपने मे मछली देखना ज़्यादातर अर्थ में शुभ संकेत ही देता है जबकि कई सपने में अशुभ संकेत भी देता है ,दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में मछली देखना आपको कैसी लागी आप हमे कमेंट करके बताएं, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों और परिवारजनों को भेजे ताकि वो भी अपने सपने का सही –सही अर्थ जान सकें, और आपको मछली से संबन्धित किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमको comment box में लिख दे ।

धन्यवाद ।

View Comments (97)

  • मन्दिर के ऊपर से fish गिर कर हवन मे जलगाय और जो मचलिय जिन्दा थी मेने पनि मे दल्दिया वो भी मन्दीर के भीतर वाला जगापे यसका मतलब बात सकते हे आप

    • बिशाल जी आप सपने में देखते है की एक मछली हवन में गिरकर जल जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके शुभ कार्यों में विघन पड़ने वाला है तो आपको थोड़ा संभालकर रहने की जरूरत है ।

  • Maine do din machali dekha hai...pahle din sinhali machhali aur usko koi pakad rha hai.
    Aur dusre din kali machali jise koi pakad ke kat deta hai ... reply jarur kre

    • हेमंत जी आपको सपने में काली मछली दिखाई देती है और वो आपको काट लेती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर आर्थिक संकट बढ्ने वाला है जिस्के चलते आपके परिवार में पैसों की तंगी आने वाली है ।

      • Maine sapne me bahut sari mari huyi machli dekhi jin pr mai paani daal rahi hu aur vo zinda ho kar tairne lag rahi hai.... Iska kya mtlb hai please btaye. 🙏.
        Thank you.

        • अंजलि जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना भविष्य में होने वाली हानी को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपको कोई बहुत बड़ी हानी हो सकती है, जिसके चलते आपको दुखों का सामना करना पद सकता है ।