सपने में बैंगन देखने के 50 अर्थ sapne mein baingan dekhna

आज हम सपने में बैंगन देखना सपने के बारे में जानेंगे की सपने में बैंगन देखना क्या अर्थ देता है। तो दोस्तों सपने में आपको बैंगन साधारण फॉर्म में दिखाई देता है तो ये शुभ संकेत को दर्शाता है । इसके अलावा बैंगन से संबन्धित कई प्रकार के सपने दिखाई देते है जैसे सपने में बैंगन तोड़ना, सपने में बैंगन बेचना, सपने में बैंगन खरीदना, सपने में हरे बैंगन देखना, सपने में बैंगन की सब्जी, भर्ता, सलाद, जला हुआ बैंगन, बैंगन बिखरना, बैंगन काटना, सडे हुए बैंगन देखना, बैंगन का पौधा, बैगन का खेत, चांदी के रंग का बैंगन, सुनहरा बैंगन आदि। तो चलिये दोस्तो एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में बैंगन देखना हिन्दी में Sapne mein baingan dekhna in Hindi

दोस्तो जब हम जिस चीज के बारे में ज्यादा सोचते है हमे उसी चीज के बारे में सपने आते है , तो इन सपनों का कोई गहरा अर्थ नहीं निकलता है । लेकिन कई बार है उस चीज के बारे में नहीं सोचते है या कोई चीज हमे बिलकुल भी पसंद नहीं होती फिर भी हमे उस चीज के बारे में सपना आ जाता है । तो इन सपना का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ाता है ।

हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । कई सपने दिखने में तो बहुत शुभ दिखाई देते है लेकिन उनका अर्थ नकारात्मक होता है । तो दोस्तों हमने हर एक सपने का अर्थ बताने की कौशिश की है चाहे सपने का अर्थ शुभ हो या असुभ वो भी पूर्ण रूप से हिन्दी में ।

सपने में बैंगन देखना Sapne mein bengan dekhna

सपने में बैंगन देखना शुभ संकेत की और ईसारा करता है। अगर आप कई दिनों से परेशानी से गुजर रहे है और उस दौरान सपने में आपको बैंगन दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में जितनी भी परेशानी है वो एक साथ खत्म हो जाएगी । इसके अलावा ये सपना आर्थिक लाभ को भी दर्शाता है । जिसके चलते हुए जल्द ही अटका हुआ पैसा प्राप्त होने वाला है ।

सपने में बैंगन देखना sapne mein bengan dekhna

सपने में सुंदर बैंगन देखना Dream about brinjal

दोस्तों ज़्यादातर हमे देखते है की बैंगन देखने में सुंदर नही होते है , वो कुछ स्याही रंग के होते है व बैंगन पर बहुत सारे कांटे होते है । अगर गलती से बैंगन को गलत जगह से पकड़ लेते है तो आपको कांटे चुभ जाएँगे। दोस्तों अगर सपने में आपको सुंदर चिकने और बिना कांटो वाले बैंगन दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत ही अच्छा शुभ और संकेत मिलने वाला है ।

जिसके चलते आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है । जो बहुत ही सुखदायक और सुंदर होगा । या यूं कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है । तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देने वाला और जीवन में सुंदर घटना को जन्म देने वाला है ।

सपने में बैंगन का भरता दिखाई देना Sapne mein baingan ka bharta dikhai dena

सपने में आप को यदि बैंगन का भर्ता दिखाई देता है तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए । क्योकि सपने में बैंगन का भर्ता देखना शुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना बताता है की आने व्लाए समय में आप जिस आपको कोई खुश खबरी मिल सकती है । वो खुश खबरी आपके काम की सफता से संबन्धित हो सकती है । आप किसी काम को करने के बारे में सोच रहे है वो काम जमीनी सतह पर शुरू हो जाएगा। अगर आप किसी सरकारी या गैर सकरी विभाग में कार्यरत है तो ये सपना आपकी तरक्की का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपको खूब तरक्की मिलने वाली है ।

सपने में बैंगन खरीदना Sapne mein baingan khridna

आप सपने में देखते आप एक थेला लेकर बाजार जाते है और बाजार से बैंगन

खरीदकर लाते है । या आप खुद को सपने में बैंगन खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप भूगतान करेंगे और साथ में धन की प्रापती भी करेंगे । कहने का अर्थ है की जल्द ही आपको भूगतान के माध्यम से सफलता मिलेगी ।

आप जल्द ही सफलता के एक बड़े मुकाम पर होंगे । ये सपना पूर्ण रूप से शुभ माना गया है । आपको को तो पता है की हर चीज के साइड इफैक्ट होते है, इस सपने के बाद आपकी तरक्की होने वाली है जिससे आप एक बड़े मुकाम पर पहुँच जागोगे ,जिससे आपके अपने लोग ही आपसे ईर्ष्या करने लग जायंगे ।

किराने की दुकान पर बैंगन पड़े देखना Dream about eggplant

दोस्तों हम देखते की बैंगन एक सब्जी है जो की सब्जी मंडी में देखने को मिलता है , या फिर को ठेले वाला वो भी सब्जी बेचने वाले के पास मिलता है । किसी और दुकान पर बैंगन नहीं मिलता है । आ[ सपने में बाजार जाते है और आप देखते है की किराना की दुकान पर बहुत सारे बैंगन पड़े है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आज जल्द ही पहले के मुक़ाबले कई गुना लाभ कमाने वाले है

सपने में बैंगन बेचना देखना Sapne mein khud ko bengan bechte dekhna

आप सपने में खुद को एक बैंगन बैचने वाले के रूप में देखते है ,आप एक ठेले पर ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगाकर बैंगन बैच रहे होते है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए रिसतेदारों में मिठास घोलने का काम करता है , ये सपना बताता है की जल्द ही आप नए रिसतेदारों के घर का दौरा करने वाले है , जिससे आपके रिसते में पहले के मुक़ाबले और मजबूती आ जाएगी , और साथ में नए रिसते भी बन जाएँगे । और ये रिसते आपके जीवन भर के लिए होंगे ।

अगर यही सपना कोई अविवाहित पुरुष देख लेता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही उस पुरुष की सगाई हो जाएगी । अगर यही सपना कोई अविवाहिता लड़की देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही वह शादी के बंधन में बंध जाएगी । ससुराल में उसकी पूर्ण आजादी मिलेगी ।

बैंगन उपहार के रूप में प्राप्त करना Receive eggplant as a gift

सपने में आप देखते है कोई आपकी जानकार महिला आपको गिफ्ट स्वरूप एक बैंगन उपहार के रूप में देती है तो तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में वह महिला गर्भवती होने वाली है । इसके अलावा अगर कोई अंजान महिला आपको गिफ्ट के रूप में एक डिब्बे में बैंगन देती है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द कहीं से बधाई मिलने वाली है । अगर आप सपने में अपने किसी निजी रिसतेदार को गिफ्ट के रूप में बैंगन देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी को अपनी खुशी जाहीर करने वाले है ।

सपने में बैंगन फ्राई करते देखना Dream about brinjil frying

आप सपने में खुद को एक कूक के रूप में देखते है । आप देखते है की आप तीन-चार बैंगन को तेल में फ्राई कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की कुछ ही दिनों में आपको सफलता प्रापती का मौका मिलने वाला है । बस आपको उस मौके का फाइदा उठना है । आपको मौके के प्रती सतर्क रहने की जरूरत है । इसके अलावा ये सपना ये बताता है की आपकी ज़िंदगी में कोई कष्ट नहीं है । आप सही दिशा में चल रहे है । लेकिन कई बार खुद को संतुष्ट करने की जरूरत पड़ सा सकती है ।

सपने में बैंगन फ्राई करते देखना dream about brinjil frying

बैंगन तोड़ना देखना Sapne mein baingan ki katai karna

आप सपने में खुद को बैंगन के खेत में देखते है ,आप बैंगन की कटाई का रहे होते है । आप बैंगन को पौधे से तोड़ते हुए और एक इकट्ठे करते हुए देखते है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इसके अनुसार आने वाले समय में आपको अपने व्यवसाय में खूब प्रगती मिलने वाली है । जिसके चलते आपकी स्थिति पहले के मुक़ाबले कई गुना तक सुधार होने वाली है । अगर आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा होता है । उस समय आप खुद को बैंगन की कटाई करते हुए देख लेते है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपका तकदीर आपका साथ देने वाला है ।

सपने में बैंगन को बढ़ते हुए देखना Sapne mein badhta hua bengan dekhna

सपने में आप देखते है की अपने अपने घर में एक बैंगन का पौधा लगा रहा है , आप पहले दिन देखते है की उस पौधे पर एक छोटा सा बैंगन लगा है लेकिन दूसरे दिन देखते है तो वही बैंगन दस गुना बड़ा हो जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी इच्छयाएँ पूर्ण होने वाली है ।

जिसके चलते आपको कोई उपहार देने वाला है , हो जिससे आपकी सभी इच्छयाएँ पूर्ण जाएगी । अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है । उस दौरान सपने में आप किसी बैंगन को बढ़ते हुए देख लेते है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मन चाही नौकरी मिल जाएगी और आपने जीतने भी सफलता के सपने देखे है वो जल्द ही पूर्ण हो जाएँगे ।

खाने में बैंगन का उपयोग करना Sapne mein baingan ka khana banana

आप सपने में देखते है की आप बैंगन का खाना बना रहे है , या बैंगन को खाने के रूप में उपयोग में ले रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , जिसके चलते ये सपना लक्षय की प्रापती को दर्शाता है । की आपने वाले दिनों में आप अपने लक्षय की प्रापती के लिए कार्यवाही करेंगे। और आप सफल भी होंगे ।आप जो इच्छाए मन में सजोए रखे है वो भी पूर्ण होगी ।

आपके दिल मे चलने वली फालतू की लालसाये भी अपने आप ही खतम हो जाएगी । यदि सपने में आप देखते है की आप ने खाने में बैंगन ही बैंगन के आइटम नजर जाते है बैंगन की रोटी, बैंगन की सब्जी, बैंगन के पराठे, बैंगन का भर्ता आदि  तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप वर्तमान में समय में चल रही सभी सुख-सुविधाओं से ऊभ जायेगे ।

सपने में काला या नीला बैंगन देखना Black and blue eggplant in dream meaning

सपने में बैंगन देखना

आपको सपने में काले रंगा या गहरे नीले रंग का बैगन दिखिया देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है, ये सपना बताता है की जल्द ही आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है । इसके विपरीत अगर आप सपने मे खुद को काला रंग का बैंगन खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपका आने वाला भविष्य उज्ज्वल होने वाला है । आने वाला कल आपका बहुत ही स्वस्थ होने वाला है । यही सपना गर्भवती महिला के लिए बच्चे को जन्म देने वाला माना गया है ।

क्या अर्थ देता है सपने में बैंगन काटना Dream about cutting briangal

सपने में आप देखते है की आपके हाथ में एक चाकू है और आप चाकू से बैंगन को काट रहे है तो ये सपना आपके लिए झंझट में फसने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों के अंदर आप घरेलू झंझटों में उलझने वाले है ,जिसके चलते आप खुद को घरेलू झगड़ो में फंसा हुआ पाएंगे । इसके साथ-साथ ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम भी करता है , की आप झरेलु झगड़ों में फंसने की जगह अपने करियर पर ध्यान दें । आप घरेलू झगड़ों और घरेलू कामों में अपना समय ना बिताएँ । नहीं तो आप एक घरेलू इंसान मात्र बनकर रह जाएँगे ।

सपने में बैंगन खाना क्या दर्शाता है Sapne me baingan ki sabji dekhna

आप सपने में खुद को बैंगन या बैंगन की सब्जी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके वर्तमान जीवन की असंतुष्टि को दर्शाता है । की आप अपने वर्तमान जीवन से खुश नहीं है , आपने जिन चीजों को पाने का सपना देख रहा है वो सब सपने अधूरे है । आप का जीवन पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है । अगर आपको वास्तविक जीवन में बैंगन पसंद नहीं है , आप खुद को सपने में बैंगन खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे काम करने पड़ सकते है , जिन कामों को आप बिलकुल भी पसंद नहीं करते है ।

इसके विपरीत अगर आप सपने में एक कच्चा बैंगन खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए गलत तरीके का प्रयोग कर रहे है । तो इस सपने के बाद आपको अपने कार्य करने के तरीके को एक बार जांच जरूर करना चाहिए। अगर तरीका गलात है तो आप जल्द ही अपने तरीके को बदल दें ।

बैंगन के सलाद के सपने का अर्थ Sapne mein baingan ka salad dekhna

बैंगन के सलाद के सपने का अर्थ sapne mein baingan ka salad dekhna

दोस्तो सल्लाद तो टमाटर, प्याज, ककड़ी,खीरा का होता है , क्या आपने कभी बैंगन का सलाद खाया है , सपने में आप देखते है की आपकी थाली में कच्चा बैंगन सलाद के रूप में पड़ा है तो ये सपना मदद की जरूरत को दर्शाता है । की आपको अपने परिजनों की मदद की आवशयकता होगी । आप अपने परिवारजनों की मदद से ही आप अपने विचारों को सकारात्मक कर पाएंगे ।इस प्रकार आप आने वाले दिनों में संतोषपूर्ण जीवन यापन करने में सक्षम होंगे ।

सपने में कच्चे और पिलपिले बैंगन खाना Ssapne mein kachche baingan khana

आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आप देखते है की आप कच्चे और पिलपिले बैंगन खा रही है तो ये सपना आपके लिए खुश खबरी देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके घर में बेटी पैदा होने वाली है । जिसके जन्मे लेने से आपके घर का महोल बहुत खुश हो जाएगा ।साथ-साथ में आपके अंदर विराजमान नकारात्मक शक्तियों का भी विनाश हो जाएगा ।

इन सपनों को भी जाने…

सपने में बहुत सारे बैंगन देखना Sapne mein jame hue baingan dekhna

अगर आप अपने जीवन में बहुत ज्यादा खुश है । आपको किसी चीज की कोई कमी नहीं है । सपने में आप देखते है की आप अपने रसोई का फ्रीज़ खोलते है , आप फ्रीज़ खोलने पर देखते है की आपके फ्रीम के आइस-रूम में बहुत सारे बैंगन बर्फ में जमें हुए है । तो आपको इस सपने के बाद सावधान होंने की जरूरत है । क्योकि ये सपना बताता है की जल्द ही आने वाले समय में आपके पास धन की कमी होने वाली है ।

तो इस सपने के बाद आपको तुरंत इस प्रयश में लग जाना चाहिए । की में अपने समस्या कैसे दूर करूँ । दोस्तों इस सपने को सकारात्मक रूप से देखा जाये तो ये सपना शुभ संकेत माना जाएगा । क्योकि इस सपने के तुरंत बाद आपको सावधान होने का मौका मिल जाता है ।

सपने में बैंगन का पेस्ट देखना Sapne mein bhaing ka pest dekhna

सपने में अगर आपको को एक पीसा हुआ बैंगन या बैंगत का पेस्ट दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संपना माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आयेगा जो की आपके लिए सुखद उपहार लेकर आयेगा।

इसके अलावा अगर आप नींद में खुद को बंगन का पेस्ट खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप केसी के लिए खुशी का कारण बनने वाले है ।

इसके अलावा अगर आप खुद को बैंगन का बुरादा पीसते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप जलदी से जलदी उन परेसानियों को हल हल कर पाएंगे जिनके बारे में आप कई दिनों से सोच रहा है ।

सड़े-गले बैंगन का सपना देखना Rotten brangil in dream meaning

अगर आप पहले से किसी के प्यार में है और सपने में आपको सड़े गले बेंगन दिखाई देते है तो ये सपना ईस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपने प्यारे साथी से झगड़ा होने वाला है।

अगर आप सपने में गले हुए बेंगन की सब्जी खा रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप अपने परिजन से दूर होने वाले है । इस सपने के बाद आप किसी छोटे झगड़े को हल्के में ना ले क्योकि ये झगड़ा आपकी तलाक का कारण भी बन सकता है ।

सपने में मेज पर प्लेट में रखा बैंगन देखना Eggplant on table in dream meaning

आप सपने में देखते है की आपके घर के बीच एक गोल तबले है । तबले पर एक प्लेट में कुछ बैंगन पड़े है तो ये सपना आपका भाग्य जागने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आके तकदीर जागने वाले है । जिसके चलते आपके घर में कुछ स्पेशल मेहमान आएंगे । जो की आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी बदल देंगे । तो आपको इस बात का ध्यान रखना है । कोई मेहमान आए और वो आपको कोई opportunity प्रदान करें तो आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना है नहीं तो आपको पछतावे के अलावा कुछ नही मिलेगा ।

तो इस सपने के बाद आपको मेहमानो की प्रतीक्षा करनी चाहिए और कोई भी मौका हाथ से ना निकालने दें ।

सपने में बैंगन के फूल देखना Sapne mein baingan ke flower dekhna

सपने में बैंगन के फूल देखना Sapne mein baingan ke flower dekhna

आप सपने में खुद को एक बैंगन की बाडी या बगीचे में बैंगन फूल को छूते हुए देखते है , तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने आने वाले दिनों में आपकी लाइफ में अद्भूत घटना घटित होने वाला है । जो की सकारात्मक होगा । अगर आप सपने में बैंगन के फूल तोड़ रहे है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले समय में अपना ही नुकसान करने वाले हो । जिसका आपको बाद में पच्छतावा होगा ।

खुद को सपने में बैंगन का पौधा उखड़ते हुए देखना Sapne me baingan ka ka paudhe ukhadte hue dekhna

आप खुद को एक बदमास लड़के के रूप में देखते है आप देखते है की आप सपने मे किसी दूसरे के खेत में बिना अनुमती के घुस जाते है । बाद में आप हरे-भरे पौधे उखाड़-उखाड़ फेंकने लग जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके रिसतेदार आपसे नाराज होने वाले है । हो सकता है आने वाले समय में आपके रिसतेदार आपसे रिस्ता तक तोड़ सकते है ।

तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको धीरेज से काम लेना है । आपको धेरै और चतुरता के साथ काम लेना पड़ेगा । तभी आप अपने प्यार और अपने रिस्तों को बचा पाएंगे ।

सपने में बैंगन तोड़ते देखना Sapne mein baingan todna

सपने में आप खुद को एक किसान के रूप में देखते है , आप देखते है की आपने अपने खेत में बैंगन के पौधे उगा रखे है । और आप बैंगन तोड़-तोड़कर एक जगह बैंगनों का ढेर लगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । की आने वाले समय में आपको सुख शांती मिलने वाली है ।

अगर आप एक व्यवसाई है और आपने कुछ ही दिनों पहले अपना व्यवसाय शुरू किए है , और उस दौरा सपने में आप खुद को अपने खेत में किसी बोरे के अंदर बैंगन एकत्रित करते हुए नजर आते है तो इसका अर्थ है ई आने वाले समय में आपको व्यसाय में बहुत ज्यादा फाइदा होने वाला है । आपको अपनी मेहनत के अनुरूप फल मिलने वाला है ।  

सपने मे बैंगन का पौधा उगाए देखना Sapne mein baingan ke paudhe ugana

आप किसी खेत या अपने घर में खुद को बैंगन के पौधे उगाते और उनमे पानी डालते हुए देखते है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द है आपके जीवन में कुछ ऐसा चमत्कार होने वाला है । जिसके कारण आपको बहुत ज्यादा खुशियाँ मिलने वाली है । जिनहे पाकर आप जीवन में बहुत ज्यादा खुश हो जायेंगे । इसके साथ भी ये सपना गड़े हुए धन की प्रापती का संकेत भी देता है ।

एक व्यक्ति द्वारा बैंगन को दाँतो से काटना Dream about bite a brinjil

अगर आप एक शादीशुदा पुरुष है और सपने में आप खुद को एक कच्चे बैंगन को दांतों से काटते हुए देखते है तो ये सपना पुत्र रत्न की प्रापती का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप एक बच्चे के पिता बनने वाले है । अगर आप किसी अन्य इंसान को बैंगन को दांतों से काटते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई खुश खबरी मिल सकती है ।

सपने में नव-विवाहित पुरुष द्वारा बैंगन देखना Sapne mein new married purush dwara baingan dekhna

दोस्तों अगर आपकी नई-नई शादी हुई हो और रात को आप सपने में खुद को बैंगन खाते हुए देखना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके रिस्ते में इतनी दूरियाँ बढ़ जाएगी की नौबत तलाक तक आ जाएगी। अगर आप खुद को बैंगन खाते हुए देखते है , और आपके घर वाले बैंगन खाने के लिए आपको माना कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में संपती के बँटवारे को लेकर लड़ाई झगड़ा होने वाला है । इस प्रकार ये मामला अदालत तक पहुंच सकता है ।

बैंगन को चूल्हे में या आग में भूनते हुए देखना Branjil frying in dream meaning

यदि आप भरी संकट से गुजर रहे है आप जो भी काम करते है वो काम सफल नही हो रहा होता है । आप के हाथों से कई बार असफलता मिलने के बाद आप खुद को एक निर्बल महसूस कर रहे होते है । उस दौरान आप सपने में देखते है की आप बैंगन को राख़ में या आग के अंदर भून रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत है । क्योकि ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में जल्द सफलता के कई अवसर मिलने वाले है ।

इस सपने के बाद आपको निश्चित हो जाना चाहिए की आप जो भी कर रहे है वो एकदम सही है। यानी आप प्रगती के रास्ते पर जा रहे है । आप इतने दिन अपने जीवन में नही थे तो आने वाले दिनों में आप संतुष्ट हो जाएँगे , आप ज़िंदगी को काटने की जगह इंजोय करना शुरू कर देंगे ।

सपने में बैंगन का हरा-भरा खेत देखना Sapne mein baingin ka khet dekhna

सपने में बैंगन का हरा-भरा खेत देखना sapne mein baingin ka khet dekhna

यदि आपको सपने में बैंगन के पौधो से भरा हुआ हरा-भरा खेत दिखाई देता है , या आप खुद को बैंगा के खेत में काम करते हुए देखते है । तो ये सपना आने वाली सफलता की और इशारा करता है की जल्द ही आप जिस फील्ड में काम कर रहे हो , जल्द ही उसमे आपको महारत हासिल होगी ।

इसके अलावा अगर आप सपने में उजड़ा हुआ खेत देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको बिजनेस में विफलता का सामना करना पड़ सकता है । बिजनेस को लेकर बनाई गई सारी रणनीतियाँ फ़ेल होने वाली है ।तो इस सपने के तुरंत बाद आपको एक बार अपने बिजनेस का बारीकी से जायजा ले लें ताकि आप भविषय में होने वाली हानी से बच सकें ।

सपने में टूटा हुआ बैंगन देखना Crushed brangil in dream meaning

दोस्तों आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे होते है । उस दौरान आपको एक सपना आता है जिसमे आप एक टूटे हुए बैंगन को देखते है , देखने में बैंगन ऐसा लगता है की जैसे बैंगन पर किसी ने पैर रख दिया है ,तो दोस्तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है । अगर आप किसी यारा पर जा रहे होते है तो आपको तुरंत ही उस यात्रा को स्थिगत कर देनी चाहिए । क्योकि ये सपना यात्रा की विफलता को दर्शाता है । जिसके दौरान आपके साथ कोई सड़क हादसा हो सकता है ।

इसके विपरीत अगर आपको सपने में बैंगन के टूकड़े दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द है आप की भावनाए आहात होने वाली है , और भावनाओं को आहात करने वाला आपका की कोई निजी इंसान होगा । तो इस सपने के बाद आप खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत कर लें ।

बैंगन छीलने का सपना देखना Sapne mein baingan chilna dekhna

दोस्तों हमे पता है की बैंगन को छीलने वाली सब्जी नहीं है । सपने में आप देखते है की आप सब्जी काटने के लिए बैठे है । आप सब्जी काटने से पहले बैंगन को छील रहे होते है । बैंगन छीलने पर बैंगन काले हो जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप घरेलू कार्यों में अप्रयासित रूप से उलझने वाले है ।

इसके अलागा ये सपना बताता है की आप आने वाले समय में जानबूझकर ऐसा काम करेंगे , जो बिलकुल भी गलत होगा। आपको पता होगा लेकिन आप जिद के कारण उस गलत कार्य को करेंगे। तो इस सपने के बाद आपको अपनी आदतों को जाँचना चाहिए की मेरे अंदर कोनसी आदत गलत है । अगर कोई आदत गलत है तो उन आदतों को तुरंत बदल दें। इसके साथ अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रखें।

सपने में सिल्वर रंग का बैंगन देखना Sapne mein chandi rang ka baingan dekhna

अगर आप आपने जीवन से परेशान आ चुके है और आपको सपने में एक चाँदी का बैंगन दिखाई देता है , या आपको चाँदी के रंग का एक बैंगन दिखाई देता है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना बताता है क आने वाले दिनों में आपके जीवन एमें एक ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जो की आपकी ज़िंदगी को एकदम से बदल देगा और आपकी जीवन में बहुत सारी खुशियाँ भर देगा।

अगर आपकी किस्मत अच्छी नहीं चल रही होती है , उस दौरान आपको अगर सपने में silver color का बैंगन दिखाई देता है , तो आने वाले समय में आपकी किस्मत आपका साथ देने लग जायेगी । नामुमकिन दिखने वाला काम भी आसान हो जाएगा ।

फ्रीज़ में पड़ा हुआ बैंगन देखना Sapne mein freez mein pada hua baingan dekhna

सपने में आप देखते है की आपके फ्रीज़ में बहुत सारे बैंगन रखे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना आपके घर वालों उर रिसतेदारों को परखने को दर्शाता है। आप जिन रिसतेदारों पर सबसे ज्यादा विसवाश करते है , आने वाले दिनों में उन रिसतेदारों का आपके प्रति विसवाश का पर्दा फास होग। कहने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी जीवन में कठीन समय आने वाला है । आपको जिन रिस्तेदारों और परिवर्जन से उम्मीद है वो ऊमीद अब टूटने वाली है ।

क्योकि जरूरत पड़ने पर आपके रिसतेदार आपकी मदद नहीं करेंगे। आपकी मदद करने की वयाज वो कोई सॉलिड बहाना बना लेंगे । आपके रिस्तेदार मदद करने में सक्षम होंगे लेकिन फिर भी वो आपकी मदद नहीं करेंगे। इससे आपके दिल को बहुत बड़ा धक्का लगने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए । जिन लोगों से आपको बहुत ज्यादा उम्मीद है । उन लोगों को मूषिबत आने से पहले परख लिया जाये तो अच्छा है ।

सपने में आसमान से बैंगन गिरते देखना Sapne mein baingan ki barish hona

आप एक सपना देखते है । जिसमे आप देखते है की आप आसमान की तरफ देखते है तो वर्षा के पानी की जगह बैंगन की बारिश हो रही होती है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक और नकारात्मक दोनों अर्थ देते है । सकारात्मक अर्थ ये है की जल्द ही आपको कई अवसर मिलने वाले है । जिसका आपको जल्द ही फाइदा उठाना चाहिए। आसमान से बैंगन गिरने का नकारात्मक अर्थ यह है की आपके पास बहुत सारे अवसर तो होंगे लेकिन आपके पास बहुत ज्यादा अवसर होने के कारण आप अपने दिमाग को स्थिर नहीं कर पाएंगे । और आप किसी निर्णय पर नहीं पहुंचेंगे ।

इतने में आपके हाथों से अवसर खतम हो जाएंगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आप सही गलत में निर्णय लेने में असक्षम होंगे । तो आपको अपने फ्युचर की प्लानिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए ।

सपने में लाल रंग का बैंगन देखना Sapne mein lal rang ka baingan dekhna

दोस्तों साधारणतय हमे नीला, स्याही रंग का और काले रंग का बैंगन देखने को मिलता है । अगर आपको सपने में लाल रंग का बैंगन दिखाई देता है तो ये सपना आपके बिजनेस और जीवन में छुपी हुई समस्याऑ को बारीकी से जाँचने की जरूरत को दर्शाता है । की आप सोचते है की हमारा जीवन साधारना चल रहा है । जीवन में किसी प्रकार की कोई समसया नहीं चल रही है।

सपने में लाल रंग का बैंगन देखना sapne mein lal rang ka baingan dekhna

फिर भी आपको आपको उन योजनाओं के बारे में फिर से सोच-विचार करने की जरूरत है । जो दिखने में एकदम सही लग रही है । क्योकि कई ऐसी समस्या ऐसी होती है , जो बड़ा रूप लेने पर ही नजर आती है और बाद में वो नियंत्रण से बहर हो जाती है ।

सपने में हरे रंग का बैंगन देखना Dream about green bringil

यदि सपने में आपको हरे रंग का बैंगन दिखाई देता आ तो ये सपना आपके लिए एक अच्छा संकेत माना जाता है । ये आपके द्वारा की जाने वाली नई शुरुआत का संकेत भी देताहई । की आप आने वाले समय में कुछ नया काम शुरू करने वाले है जो की आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा और उसी से ही आपका भविष्य तय होगा ।

अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में विचार कर रहे होते है । उस दौरान आपको सपने में हरे रंग का बैंगन दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही नया बिजनेस स्टार्ट कर देना चाहिए । क्योक ये सपना नए बिजनेस के सफल होने की भविष्यवाणी करता है ।

सपने में सफ़ेद बैंगन देखना Dream about white brinjal

दोस्तो अगर आप एक अविवहित इंसान है और सपने में आपको एक सफ़ेद बैंगन दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप शादी के पवित्र में बंधन में बंधने वाले है। अगर आप शादीशुदा इंसान है और आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके परिवार में कोई खुश खबरी आने वाली है । वो खुश खबरी नौकरी, शादी, संतान या रिसतेदारी से संबन्धित हो सकती है । मुखय रूप से खुश खबरी संतान प्रापती की हो सकती है ।

इसके अलावा सपने में सफ़ेद बैंगन देखना मासूमियत,शांती। गरिमा,नई शुरुआत, औ जागरूकता का प्रतीक भी माना जाता है ।

सपने में बैंगन आकार में बढ़ रहा है Eggplant growing in size

आप सपने में खुद को खेत में देखते है। आप देखते है की आपके खेत में एक बैंगन लग रहा है। आप पहले दिन इस बैंगन को देखते है तो ये बैंगन लगभग 250 ग्राम का होता है । दूसरे दिन आप इस बैंगन को देखते है तो ये बैंगा आपको लगभग तीन किलोग्राम का हो जाता है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में कुछ चमत्कारिक घटना होने वाली है । जो की आपको बहुत ज्यादा आश्चर्यचकित कर देगी । आप जिन कार्यों को करने के लिए लंबे समय से सोच रहे है । वो कार्य चुटकियों में हो जाएगा ।

सपने में जला हुआ बैंगन देखना या बैंगन का जल जाना Sapne mein bangan jal jana

सपने में आप खुद को किचन में खाना बनाते हुए देखते है , आप देखते है की आपने रसोई में बैंगन की सब्जी बना रहे होते है । आप किसी दूसरे काम में लग जाने पर बैंगन की सभी जल जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है जिसके कारण आपकी धन संपती के साथ प्राण प्रतिष्ठा को क्षति पहुँचने वाली है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये आपको साधन करता की आप किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर ले, ताकी भविष्य में होने वाली क्षति से बच्च सको ।

ख्वाब या सपने मेँ बैंगन बांटना Sapne mein baingan bantna

अगर आप सपने मेँ खुद को बैंगन बांटते हुए देखते  है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । की जल्द ही आपके पस्स ढेर सारी संपती होगी । अगर बैंगन बाटते हुए हुए आप बहुत खुश दिखाइ देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके हाथों से शुभ कार्य होने वाले है , जिसके चलते आप लोगों को खुशियाँ बांटने का काम करोगे । यदि आप सपने मेँ बैंगन बाँट रहे है लेकिन ऐसा लगता है की आपको लेट हो रही है , आप जल्द-जल्दी अपने पड़ोसियों को बैंगन बाँट रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों मेँ आपकी खुशियाँ कम होने वाली है ।

बैंगन को धोते हुए देखना Sapne mein baingan dhona

 आप सपने मेँ देखते है की आपने डोंगे मेँ बहुत सारे बैंगन डाल रखें है , आप बैंगन को पानी से धो रहे होते है । तो ये सपना आपके लिय एक सलाह का काम करता है , ये सपना बताता है की आने वाले जीवन मेँ आप बहुत बड़े इंसान बनेगे , आप जिस विषय पर काम कर रहे है आने वाले समय मेँ उसकी मांग बहूत ज्यादा बढ्ने वाली है । लेकिन ये सपना साथ मेँ थोड़ा सा अशुभ संकेत भी देता है । अशुभ संकेत ये है की सफलता के साथ आपके जीवन मेँ कुछ बुराइयाँ भी आने वाली है ।

तो आपको इन बुराइयों से बचकर रहना है । आप समय-समय पर अपने आपको जाँचे की , क्या मेँ जो कर रहा है , वो सही है या नहीं । अगर आपको लगे उसमे थोड़ा बदलाव जरूररी है तो आप जल्द ही उसमे बदलाव करें ताकि , आप अपनी सफलता का भरपूर आनंद ले सकें ।यही सपना एक बीजनेसमेंन के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ,ये सपना बताता है की आने वाले समय मेँ आपका व्यापार कई गुना तक बढ्ने वाला है ।

बैंगन के पौधों को सपने में पानी देना Sapne me bangan ko pani dena

सपने में आप किसी खेत या बैंगन के बगीचे में बैंगन के पौधों को पानी दे रहे है । तो इसका अर्थ है की आपके जीवने में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है । वो बदलाव आपकी ज़िंदगी में रोमांस भर सकते है । या इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले समय में आप अपने परिजन के साथ समय बीता सकते है । जो की आपके लिए बहुत ज्यादा आनंदमय होने वाला है ।या फिर आप अपने किसी प्यारे साथी को डेट पर लेकर जाने वाले है ।

बैंगन के पौधों को सपने में पानी देना Sapne me bangan ko pani dena

अगर आप अपने प्यारे साथी के साथ बैंगन के पौधे में पानी लगाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वमय में आपके साथी का आपके प्रती विसवाश और प्यार बढ्ने वाला है।

सपने में सुनहरा बैंगन देखना Dream about golden brinjal

एक विजिटर का सपना- मेरा नाम रिद्धि कश्यप है मेँ बिहार के मुंगेर की रहने वाली हूँ । मेँ एक निजी सकूल मेँ शिक्षिका का काम करती हूँ । कल जब मेँ बच्चों को बैंगन के बारे मेँ बता रही है । की बैंगन के क्या गुण होते है ।बैंगन क्यों खाने चाहिए । शाम को बाजार से मेँ बैंगन की सब्जी भी लेकर आई । शाम को मेँ मेरे को एक अजीब सा सपना आता है। मेरे को सपने मेँ सुनहरे रंग का बैंगन दिखाई देता है। देखने मेँ ऐसा लग रहा था की ये सोने का बैंगन है । जबकि ये एक वास्तविक बैंगन था।

गुप्ता जी सर आज तक मेँ कभी भी सुनहरे रंग का बैंगन नहीं देखा और ना ही किसी ऐसे बैंगन के बारे मेँ सुना । तो सर इस सपने का कोई अर्थ बंनता है क्या ? या फिर मेँ दिन-भर बैंगन के बारे मेँ बातें कर रही थी । इसी का असर है ?

Ans. रिद्धि जी इस सपने को दो तरीके से देखा जा सकता है । अगर इस सपने को हम विज्ञान के नजरिए से देखे तो ये सपना आपकी सोच को दर्शाता है । जब आप दिन भर बैंगन के बारे मेँ सोच रही थी । आप बैंगन के बारे मेँ बच्चो को पढ़ा रही थी और शाम को आपने बैंगन की ही सब्जी बना ली । तो होता है क्या है हम जिस चीज के बारे मेँ सोचते है उसी के अनुसार हमको सपने आते है । उसमे बहुत सारी काल्पनिक चीजें जुड़ जाती है। लेकिन ये भी सत्य की आज भी विज्ञान के पास सपनों को लेकर पूर्ण व्याख्या नहीं है

प्रकर्ती का नियम है की कोई भी चीज किसी भी कारण बिना नहीं होती है । प्रकर्ती मेँ जो भी वस्तु उपलब्ध है । उसका कुछ ना कुछ महत्व है । वो महतव हमे पता हो या नहीं हो ये अलग बात है । हम तो उनही बातों पर नकिन करते है । जिन बातों के बारे मेँ किताबों मेँ लिखा होता है । किताबों से भी बहुत सारी ऐसी आध्यात्मिक चीजें है । जिनके बारे मेँ हम नाम मात्र ही जानते है । और ना ही उनके बारे मेँ कोई सोच चल रहा है ।

दोस्तों विज्ञान के दृष्टि से तो सपनों का अर्थ केवल दिमाग की एक सोच है । अगर बात करें सव्प्न शास्त्र की तो इसमे आपके हर एक सपने का अर्थ मिल जाता है । हर धर्म के अंदर सपनों से संबन्धित व्याख्या मिल जाएगी । जैसे हिन्दू धर्म मेँ राजा दशरथ को सपना आया था। महाभारत मेँ कई कई सपनों का जीकर मिल जाता है । बोध धर्म के अंदर भी भगवान बुध की माता को आने वाले सपनों के अर्थ का पूर्ण विवरण मिल जाता है । सपने मेँ दिखिई देने वाले प्रतिकों का अलग-अलग अर्थ बताए गए है ।

रिद्धि जी आपको सपने मेँ अगर सोने का बैंगन दिखाई दिया है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आके जीवन मेँ ऐसा समय आने वाला है । जिसके चलते आप जल्द ही माला-माल होने वाले है । इसके साथ ये सपना देवीय शक्ति को भी दर्शाता है की , की जल्द ही आपके अंदर चमत्कारिक शक्ती आने वाली है ।

बैंगन बिखरने का सपना देखना Sapne mein baingan bikharna dekhna

बिखरना वैसे ई शुभ नहीं माना जाता है । बिखरने का अर्थ होता आई की आप समूह से टूटने वाले है । कहने का मतलब समुह की शक्ति नष्ट हो जाएगी । या यूं कह सकते है की आप आने वाले समय मेँ अकेले पड़ने वाले है । आप सपने मेँ देखते है की आपके हाथ मेँ एक बड़ा सा बैग है जो की पूरा बैंगन से भरा हुआ है । आप उस बैग को अपने कंधे से लटका रखा है और अचानक आपके हाथ से बैग या बोरे की कुंट फिसल जाती है ।

जिससे सारे बैंगन जमीन पर बिखर जाते है । तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं देता है ।  यह सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपनी शक्ति को संग्रहीत नहीं कर पा रहे हो । आप पहले जितना पैसा समूहिक रूप से कमाते थे वो पैसा आने वाले दिनों मेँ कम होने वाला है । तो इस अपने के तुरंत बाद इस पर विचार करके अपने सिस्टम को सुधारने की जरूरत है ।

सपने में बैंगन से कीड़े निकलना Sapne mein baingan mein kide nikalna

आप सपने मेँ देखते है की आपने सब्जी बनाने के लिए बैगन काटते है । काटने पर आप देखते है की बैंगन मेँ तो कीड़े लगे हुए है । या बैंगन से कीड़े निकाल रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना आपकी मेहनत के खराब होने का संकेत देता है , ये सपना बताता है । की आप जिस फील्ड मेँ लंबे समय से लगे हुए है , और आप खूब मेहनत कर रहे है । लेकिन आने वाले दिनों मेँ आपकी मेहनत बेकार हो जाएगी । आपके द्वारा किया गया सारा कार्य अनुपयोगी हो जाएगा ।

आप को अपनी मेहनत के अनुसारे परिणाम नहीं मिलेगा । आप जिस प्रकार की उम्मीद लगाए बैठे है । वैसा अपरिणाम आपको नहीं मिलेगा। दोस्तों वैसे देखे तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत है । क्योकि इस सपने से हमे ये पता चल जाता है की हम जिस दिशा मेँ मेहनत कर रहे है वो दिशा नहीं नहीं है ।

तो इस सपने के बाद हम अपने काम की जांच कर सकते है अगर हमको ऐसा लगे की दिशा गलत है । तो जल्द ही अपने आपको सही दिशा मेँ लाने का प्रयाश करें ताकि , बड़ी मूषिबतों से बच सकें ।

इस्लाम के अनुसार सपने में बैंगन देखना  Seeing brinjal in dream islamic

इस्लाम के अनुसार अगर सपने में आपको बैंगन दिखाई देता है तो ये सपना आपको मेहनत करने का सुझाव देता है । ये सपना बताता है की सफलता आपके बिलकुल ही नजीद है आपको बस थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत है । अगर आपने थोड़ी सी मेहनत कर ली तो आपको अपने आप ही सफलता मिल जाएगी। अगर आप बिना मौसम में बैगन देखते है तो ये सपना नकारतमकता और नापसंद को दर्शाता है।

इस्लाम के अनुसार अगर सपने में आप बैंगा खा रहे है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है । इसके साथ सपने में बैंगन देखना अहंकार , आत्मप्रसंसा, दूसरों को धोका देने वाले व्यति की तत्व का भी प्रतिनिधितव करता है। यही सपना कोई मछुआरा देखता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको अपार खुशी और सफलता मिल सकती है ।

सपने मेँ विशाल बैंगन देखना Dream about a huge beinjal

एक विजिटर का सपना-सर मेरा नाम राजेश हुडा है । मेँ हरियाणा के रोहतक से बिलोंग करता हूँ । मेरे दादा और पापा हमेशा खेती का काम करते है । जिनमेँ वो सब्जियाँ भी बोते है । जबकि मेँ हिसार मेँ कॉलेज की पढ़ाई कर रहा हूँ । कल दोपहर की बात है, मेँ पढ़ाई से काफी बोर हो गया था । तब मेँने धार्मिक किताब पढ़ने का मूँड बनाया । मेँने भगवत गीता को पढ़ना शुरू किया और मेरे को पता भी नहीं चला की कब मेरी आँख लग गई ।

तभी नींद मेँ मेरे को सपना आता है की अपने गाँव के खेत मेँ मे हूँ मेरे चाचा सोमवीर हुडा हड्डा और मेरे पापा खेत मेँ घूम रहे है । अचानक सी मेरे पापा मेरे को ज़ोर से आवाज लगते है की राजेश मेरे धोरे आइयों । मेँ तेरे को क्या दिखाता हूँ । तभी मेँ दौड़कर उनके पास जाता हूँ । मेँ देखता हूँ की पेड़ के छाँव मेँ एक बैंगन का पौधा है । उस पौधे पर एक कमरे जितना बड़ा बैंगन लगा है । हम सब उस बैंगन को देखकर बहुत खुश है । मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

सपने मेँ विशाल बैंगन देखना dream about a huge beinjal

Ans. राजेश जी आपको सपने मेँ एक विशाल बैंगन दिखाई देता है। वैसे तो ये काल्पनिक सपने जैसा लगता है । लेकिन ये सपना आपके लिए कोई अपसगुण नहीं देता है । ये सपना आपके लिए खुश खबरी मिलने का संकेत देता है। आने वाले दिनों मेँ आप अपने घर वालों को कोई खुशखबरी सुनने वाले है । वो खुश खबरी आपके करियर से जुड़ी हो सकती है । आप जिस सपके को पूर्ण करने मेँ लगे हुए है वो सपना जल्द ही पूर्ण हो जाएगा ।

बैंगन के सपने से संबन्धित Visitors के सपने

1 सर मेरा नाम प्रांका देसाई है मेँ एक प्रेगनेंट महिला हूँ और कल मैंने सपने मेँ बैंगन देखा इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans. प्रयांका जी ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । इस सपने से आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है । ईस सपने के अनुसार आने वाले स्माय मेँ आप एक सुंदर और नटखट लड़के को जन्म दे सकती है। अगर आप गर्भवती है और सपने मेँ आप खुद को बैंगन खरीदते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले डिलिवरी के समय मेँ आपके बच्चे को नुकसान हो सकता है ।

2 मेँ सपने मेँ देखा की मेँ बैंगन को अपनी साड़ी के पल्लू मेँ बांधकर अपने घर जा रही हूँ ये सपना क्या अर्थ देता है ?

Ans ये सपना आपकी याददास्त के बारे मेँ बताता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों मेँ आप एक जरूरी समान रखकर भूलने वाले है । वो चीज अरजेंट होने पर भी आप उस चीज का उपयोग नहीं कर पाएंगे । तो इस सपने के बाद आपको अपने जरूरत की चीजों को ऐसी जगह पर रख देनी चाहिए । जो राजमारा की ज़िंदगी मेँ काम आने वाली हो । ताकी जरूरत पड़ने पर वो चीज सही स्थान पर मिल जाए ।

3 गुप्ता जी सर ,मेँ एक गर्भवती महिला हूँ और कल मैंने सपने मेँ सफ़ेद रंग के बहुत सारे बैंगन देखे थे , इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans सफ़ेद बैंगन दखना सभी के लिए शुभ संकेत देता है । यदि आप एक गर्भवती महिला है और सपने मेँ आपको बहुत सारे सफ़ेद रंग के बैंगन दिखाई देते है । तो ये सपना आपके लिए खुश खबरी लाने वाला है । इस सेपने के अनुसार जल्द ही आपको एक सुंदर पुत्ररत्न की प्रापती होने वाली है । जो की गुणवान, बलवान और चंचल सावभाव का होगा और आगने वाले वर्षों मेँ वो आपका नाम रोसन करेगा। इसके अलावा ये सपना मान-सम्मान मेँ बढ़ोतरी का संकेत भी देता है ।

अगर एक निर्धन व्यक्ति सपने मेँ सफ़ेद बैंगन देखता है तो जल्द ही वो इंसान धनवान बन जाएगा। इसके अलागा अगर भगवान मेँ आस्था रखने वाला इंसान इस प्रकार का सपना देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों मेँ आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है ।

4 हेला सर मेरा नाम अमन गुप्ता है । मैंने ज़िंदगी मेँ आत तक कोई चोरी नहीं की है । लेकिन कल मेंने सपना देखा । मेंने देखा की मेँ एक एक खेत से बैंगन चुरा रहा हु । तो ये सपना क्या बताना चाहता है ?

Ans. अमन जी आपने कभी चोरी नहीं की है ये तो बढ़िया बात है । लेकिन सपने मेँ आप खुद को एक चोर के रूप मेँ देख लेते है । इस सपने का अर्थ चोरी से नहीं है । ये सपना आपको अपनी गलत आदत को याद दिलाने की कौशिश करता है । ये सपना बताता है की आपके अंदर कुछ ऐसी गलत आदत पड़ने वाली है । जो की आपकी इज्जत को मिट्टी मेँ मिला देगी। तो इस सपने के बाद अपने आप का मुआइना करें और देखे की कौनसी ऐसी गलत आदत या लत मेँरे को लग गई है । अगर कोई गलत लग मिले तो तुरंत गलत आदत को छोड़ दें ।

5 सपने मेँ बैंगन फ्रीज़ मेँ रखने का क्या अर्थ है ?

Ans. सपने मेँ आप अगर खुद को अपने घर के फ्रीज़ मैं बैंगन रखते हुए देखते है तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है ,ये सपना बताता है की आने वाले समय मेँ जब भी आपके ऊपर कोई मूषिबत आएगी । और जरूरत पड़ने पर आपके रिसतेदार आपकी मदद नहीं करेंगे । आप जिस पर सबसे ज्यादा विसवाश करते है वो जल्द ही आपका विसवाश तोड़ देगा । आप पर कोई बुरी विपती आए उससे पहले ही आप अपने रिसतेदारों को आज़माकर देख ले।

.6 मेरा नाम दीपक भार्गव है मेँ बीकानेर जिले से हूँ आज मेरे को सपना आया जिसमे मैंने देखा ही सर्दी का समय है । मेँ अपने खेत मेँ बैंगन तोड़ने गया । तब मेंने देखा की बैंगन पर बर्फ जमी हुई है। और बैंगन बर्फ जैसे पक्के हो गए है । मेँने बैंगन को अपने हाथों से छूकर भी देखा । मेँ रियल लाइफ मेँ खेते का काम करता हूँ । क्या मेरी फसल खराब होने वाली है ?

Ans. दीपक जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता  है की आने वाले दिनों मेँ आपको धन का अभाव होगा । लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है । क्योकि कुछ ही समय मेँ ये अभाव अपने आप ही खत्म हो जाएगा ।

7 आज सुबह चार बजे मेरे को सपना आता है जिसमे मेँ देखता हूँ की मेँ बाजार से बैंगन खरीदकर लाता हूँ , जब मेँ ये बैंगन अपनी सिस्टर को काटने के लिए दिये तो , वो बोली भैया इसमे तो कीड़े है । तो इस सपने का क्या अर्थ है ।

Ans.  अगर आप सपने मेँ बैंगन काटते है । बैंगन काटने पर उसमे कीड़े निकलते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आपको अपनी मेहनत के अनुसारे लाभ नहीं मिलेगा। आपको निरासा ही हाथ लगने वाली है ।

8 पका हुआ पीले रंग का बैंगन देखना क्या दर्शाता है ?

Ans. अगर आपको सपने मेँ पीले रंग का पक्का हुआ बैंगन दिखाई देता है तो इसका मतलब है आप  भाग्यशाली इन्सानों मेँ आते है । इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है । जिसके चलते आप जिस किसी काम को हाथ लगाओगे वो काम सफल हो जाएगा ।

9 नमस्ते सर मेरा नाम सरिता सिहाग है । में राजस्थान के बाड़मेर जिले से बिलोंग करती हूँ । में पहली बार गर्भवती हुई हूँ । आज दोपहर को मेरे को एक सपना आता है जिसमे में देखती हूँ की में बैंगन को पकाकर खा रही हूँ । ये सपना क्या संकेत देता है?

Ans.सरिता जी ये सपना आपके लिए खुश खबरी लेकर आने वाला है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप एक सुंदर और सुशील बेटे को जन्म देने वाली है ।

10 कल मेंने सपना देखना जिसमे में एक बड़ा सा बैग लेकर बाजार जाता हूँ और उस बैग में बहुत सारे बैंगन भरकर ले आता हूँ। रास्ते में वो बैग फट जाता है और सारे बैंगन सड़क पर बिखर जाते है । तो ये सपना क्या संकेत देता है ? क्या ये सपना किसी अनहोनी का संकेत तो नहीं देता है कृपा करके बताने का कष्ट करे।

Ans. ये सपना बताता है की आपके पास शक्ति है और आप इस सकती का उपयोग करने में सक्षम नहीं है , क्योकि ये शक्ति संगृहीत नहीं है । या आप इस शक्ति को संग्रहीत नहीं कर पा रहे है । आपको चाहिए की आप जल्द से जल्द अपनी शक्ति को पहचानकर संग्रहीत करे व उस शक्ति को एक दिशा में लगाए । ताकि आप सफलता की और बढ़ सकें। इसके साथ-साथ ये सपना आपको अपने लक्षय को निर्धारीत करने के लिए प्रेरित करता है । की जलदी से जल्द आप अपना लक्षय निर्धारित करके अपना पूरा ध्यान एक ही काम पर करें ताकि आप जल्द से जल्द सफलता के शिखर पर पहुँच सकें ।

11 मेरे को बैंगन की सब्जी बिलकुल भी पसंद नहीं है और में कल सपने में देखा की हमारे घर में एक बड़ी सी मेज रखी है उस मेज पर एक थाली में बैंगन का सलाद लगा हुआ है । तो इस सपने का क्या अर्थ है । क्या मेरे को आने वाले दिनों में नापसद चीज खानी पड़ेगी।

Ans. आपको ये सपना थोड़ा विनम्र होने की सलाह देता है । आप चाहे कितने ही सक्षम हो आने वाले समय में आपको उन लोगों से मदद लेनी पड़ सकती है । जिनको आप बिलकुल भी पसंद नहीं करते है । तो दोस्तों अगर ऐसा मौका आए तो अपना घमंड त्यागकर उंस मदद ले लेनी चाहिए क्योकी इसमे ही आपकी भलाई है । अगर घमंड के चलते अगर आप मदद नहीं लेते है तो आपको इस पर बहुत बड़ा पछतावा हो सकता है ।

12 सपने में में अपने चाचा के साथ बाजार गई और मैने बाजार में चारों और सड़े-गले बैंगन देखती हूँ । तो ये सपना क्या संकेत देना चाहता है ?

Ans.अगर सपने में आपको गले-सड़े बैंगन दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए कतई शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी अपने प्रियजनों के साथ लड़ाई झगड़ा होने वाला है । तो इस सपने के बाड़ा आपको अपने आप पर नियंत्रण रखने की जरूरत है । आपको छोटी-छोटी बातों को दिल पर नहीं लेना है । अगर आपके साथ कोई झगड़ा करने की कौशिश करें तो आप कुछ समय के लिए मोंन हो जाये । इसमे है आपकी भलाई है । आप मोंन रहकर इस झगड़े को खतम करने के बारे में सोचे ।

दोस्तों आज हमने सपने में बैंगन देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में बैंगन देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत को दर्शाता है । आपको अपने सपने का कोनसा भाग इस आर्टिकल में मिला है । कमेंट करके बताए । अगर आपको सपने बैंगन देखने से संबन्धित किसी भी प्रकार का सपना आता है । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी या आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिल चुका है तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को शेर करें । ताकि आपके दोस्तों भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

13 thoughts on “सपने में बैंगन देखने के 50 अर्थ sapne mein baingan dekhna

  1. Naam Krishna Kumar Gupta hai main 47 sal ka hun main sapne mein ek pipal ka ped per bahut sari baigan latke hue dekhe FIR thodi der bad vah sab ekadam se khatm ho gaye aur dental dental rahega ye iska matlab kya hota hai humko bataen

    1. सपने में आप पीपल के पेड़ पर बैंगन लगे हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कुछ लाभ मिलने वाला था लेकिन किसी कारण वो लाभ हानी में बदल जाएगा । तो आपको इस सपने से सावधान होने की जरूरत है ।

  2. mene dekha ki kisi ke ghar me dur se hi mujhe bohot saare baingan plant par dikhai de rahe hai. Mote mote….lekin kuch bohot ache hai aur kuch kuch thode khrab hai. iska kya matlab hai.

    1. mene dekha ki kisi ke ghar me dur se hi mujhe bohot saare baingan plant par dikhai de rahe hai. Mote mote….lekin kuch bohot ache hai aur kuch kuch thode khrab hai. iska kya matlab hai.

      1. सपने में आप किसी के घर में बैंगन के पौधे देखते है तो इसका अर्थ होता है की आने वाले समय में आपके टूटे हुए रिस्त जल्द ही वापिस जुड़ने वाले है .

  3. Sar maine sapne me kante wala baigan dekha..jisko maine pakda to baigan ka kanta chubh gaya
    Sir iska kya mtlb h

    1. हर्षित जी सपने में आप एक काँटेदार बैंगन को छूते है और आपको कांटा चुभ जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन शानदार घंटना घटित होने वाली है ।

  4. Mera naam roopan h maine sapne me dekha ki floor pr kuch baigan pde h kuch sabut or kuch kate hue or kate hue baigan ko chuhe kha rhe the iska kya matlab h

    1. बनजसार रूपण जी आप सपने में बहुत सारे बैंगन देखते है जिसने कुछ कटे हुए है और कुछ सबूत है और ये बिखरे पड़े है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम भी करता है , की आप झरेलु झगड़ों में फंसने की जगह अपने करियर पर ध्यान दें । आप घरेलू झगड़ों और घरेलू कामों में अपना समय ना बिताएँ । नहीं तो आप एक घरेलू इंसान मात्र बनकर रह जाएँगे ।

  5. Mera name roopan h maine sapne me dekha ki floor pr kuch baigan pde h kuch sabut the or kuch kate hue or kate hue baigan ko chute kha rhe the iska kya matlab h

    1. बनजसार रूपण जी आप सपने में बहुत सारे बैंगन देखते है जिसने कुछ कटे हुए है और कुछ सबूत है और ये बिखरे पड़े है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम भी करता है , की आप झरेलु झगड़ों में फंसने की जगह अपने करियर पर ध्यान दें । आप घरेलू झगड़ों और घरेलू कामों में अपना समय ना बिताएँ । नहीं तो आप एक घरेलू इंसान मात्र बनकर रह जाएँगे ।

  6. Mujhe ye sapna aya ki mae kisi k ghar se bahr nikl rhi hu or waha ek anjan aadmi hae jo mujhe bhuna hua bengan de rha hae iska kya matlab hae?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top