सपने में दादाजी देखना Sapne me dadaji ko dekhna

सपने में दादाजी देखना Sapne me dadaji ko dekhna, Sapne me dadaji dekhna (Seeing grandfather in dream meaning in Hindi) -नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे की सपने में दादाजी को देखना कैसा होता है या सपने में दादाजी देखना क्या संकेत देता है , क्या सपने में दादाजी देखना शुभ होता या अशुभ । इस प्रकार के सपने से जुड़ी हुई सभी प्रकार की आपके साथ सांझा करने वाले है । दोस्तों खुश नसीब होते है जो  लोग जिनहे खेलने के लिए दादाजी की गोद मिली , जो बच्चा दादजी की गोद में खेलता है उस बच्चे के का व्यवहार और संस्कार बहुत अच्छे मिलेंगे , दादाजी के गोद में खेलने वाला बच्चा बहुत संस्कारी और आज्ञाकारी होता है । दोस्तों हमारे पिताजी के पिताजी को दादाजी कहते है जिसे इंग्लिश में ग्रैंडफादर भी कहा जाता है ।

दोस्तों आपने दादा और पोते को लेकर एक कहावत दो सुनी होगी की मूल से ज्यादा अच्छा ब्याज लगता है , कहने का अर्थ है आपके दादा आपके पापा से ज्यादा प्यार अपने पोते यानी आपसे करते है ,  आपके दादा आपके पिताजी से ज्यादा प्यार करते थे जब आप पैदा नहीं हुए थे । अब आप पैदा हो गए तो अपने पिता के हिस्से का भी प्यार मिलने लगा । दोस्तों आप अपने बैठे से इतना ज्यादा प्यार नहीं कर पाओगे  क्योकि जिस समय आपको बेटा पैदा होता है उस समय आपके सर पर बहुत सारी जिम्मेदारियाँ भी आ जाती है जिसके कारण आप आपने बैटे के लिए इतना समय नहीं निकाल पाते है । लेकिन जब आप बूढ़े हो जाते है और आप दादा बज जाते है उस समय आप अपनी सारी जिम्मेदारियना पूर्ण कर चुके होते है । उस समय आपके पास अपने पोते-पोतियों को खिलाने के अलावा और कोई काम नहीं होता है उस समय आपको अपने पोते-पोतियों में अपने बेटी-बेटियों का अंस नजर आता है और जो कमी आपने अपने बैठे के प्यार में रख दी थी , अब आप अपने पोते को खिलाने में वो कमी पूर्ण कर लेंगे ।

वैसे ही दादाजी हमर घर की मुख्य मूल होती है जिसके नाम से हमारा पूरा परिवार जाना जाता है । दोस्तों हमारे हमे दादाजी से संबंधी बहुत प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में दादाजी को देखना, सपने में मृत दादाजी को देखना इत्यादी तो चलिये दोस्तों दादजी से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में दादाजी देखना Sapne me dadaji dekhna

Seeing grandfather in dream meaning in Hindi-अगर वास्तविक जीवन में आपके दादाजी जीवित है और फिर भी आपको सपने में अपने दादाजी दिखाई देते है तो ए सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में नई खुशियाँ आने वाली है , अगर आप किसी बुरे दौर से गुजरा रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपका बुरा दौर खतम हो जाएगा और आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का आगमन होगा जो आपके जीवन को एक नई दिशा देगा । तो दोस्तों आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है ।

सपने में दादाजी देखना Sapne me dadaji ko dekhna, Sapne me dadaji dekhna (Seeing grandfather in dream meaning in Hindi)

सपने में मरे हुए दादाजी दिखाई देना Sapne me mare hue dadaji ko dekhna

अगर आपके दादजी वर्तमान समय में इस दुनिया में नहीं है उनका कई दिनों पहले स्वर्गवास हो चुका है , उस दौरान आपको सपने में अपने मृत दादाजी दिखाई देते है तो आपसे कुछ कहना चाहते है तो ये सपना बताता है की आप जिस इंसान से मुसकिल समय में भी कम से कम मदद की उम्मीद करते है वह मुसकिल समय में भी आपके लिए ओगा , तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वह इंसान मदद करने वाला है जिस पर आपको बिलकुल भी भरोषा नहीं है । उससे मदद की बिलकुल भी उम्मीद नहीं है तो मित्रों आपको इस सपने के बाद ऐसे इंसान की मदद ले लेनी चाहिए , क्योकि ये लोग आपको कभी ये नहीं जताएँगे मेंने आपकी एक दिन मदद थी । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । तो इस स्थिति मे आपको दुखी होने के स्थान पर आपको तो खुश होना चाहिए, क्योकि आपके दादाजी आपने पास ना होते हुए भी आत्मिक रूप से आपके पासा है और वो किसी ना किसी रूप में आपकी मदद करते है ,वो मृत अवस्था में होने के बावजूद अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हट रहे है ।

class="wp-block-heading">सपने में दादाजी को गले लगाना Sapne me dadaji ko gale lagana

नमस्कार दोस्तों आपको ऐसे सपने आ सकते है लेकिन मेरे को कभी ऐसा सपना नहीं आया, क्योकि मेरा दादा बहुत खतरनाक और गुससेल आदमी थे , गले लगना तो दूर की बात हम तो उनके सामने जाने से भी डरते थे । आपने फिल्मों में अघोरियों को देखा होगा , जिस प्रकार अघोरी के चेहरे पर एक क्रोध वाला तेज होता है उनके सामने जाने से डर लगता है की कहीं कुछ गलती हो गई तो बाबाजी श्राप ना देदें । ऐसे ही हमारे दादा थे इसलिए में कभी उनसे गले नहीं मिले । दोस्तों आप बहूत खुश नसीब इंसान हो की आपको दादाजी ने गले लगाया । अगर आप अपने दादाजी को सपने में गले लगाते है तो भी आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में किसी बिजनेस को करने में परिपक्व नहीं हो , हो सकता की आपकी उम्र हो चुकी है । लेकिन उम्र होना ही काफी नहीं है । आपको अपने गुरुओं और अपने सीनिअर से और ज्यादा सीखने की जरूरत है । अगर आप वर्तमान समय में किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे है तो आपको थोड़ा सचेत हो जाना चाहिए और  उसके बारे में होड़ी जानकारी और लेने की आवशकता है । तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ।

सपने में दादाजी को गले लगाना Sapne me dadaji ko gale lagana

सपने में दादाजी के साथ खेलना Sapne me dadaji ke sath khelna

दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जो अपने दादाजी की गोद में ना खेला हो । खुश नसीब होते है जो लोग जिनहे खेलने के लिए दादाजी की गोद मिली हो। दोस्तों अगर आप एक अच्छे संस्कारी इंसान है तो ये आपके दादाजी के चरित्र की झलक है , क्योकि हमे आन बान और सान से जीना हमे दादाजी ही सिखाते है ,वो हमे वीरगाथाएं सुनाकर हमारा मनोबल बढ़ते है , आपके कभी ऐसा इंसान देखना है जिसने टीवी देखकर सफलता प्राप्त की हो या बॉलीवुड फिल्म देखकर उनसे कुछ सीखा हो , फिल्मे तो हमे बर्बाद करके छोड़ देती है , क्योकि फिल्मे हमे मान-सम्मान और बहादूरी नहीं बलकी आशिक़ी करना सिखाती है , जिस समय हम अपने चरित्र को एक नया मोड देकर सफल बनाने का समय होता है उस समय ये फिल्मे हमारे दिमाग में प्रेम जाल का भूत सवार कर देती है जिससे हम सफलता के रास्ते से भटककर गलत रास्ते पर चलने लग जाते है । अगर आपके दादा आपके साथ है तो आप बहुत किस्मत वाले इससान है और जिस इंसान ने अपने पिता या दादा को अपना हीरो माना है वो आदमी सफल हुआ है , क्योकि आपके वास्तविक हीरो या आपके आदर्श वही है । अगर बॉलीवुड वाले आपकी नजर में हीरों होते है तो आपको गर्त में गिरने से कोई नहीं बचा सकता । क्योकि आप उनही के चरणकमलों पर चलने की कौशिश करोगे , वो होते कुछ है और पर्दे पर दिखाते कुछ और है ।

सपने में दादाजी के साथ खेलना Sapne me dadaji ke sath khelna

माफ करना दोस्तों हम सपने के बारे में बता रहे थे बीच में ही हम बॉलीवुड पर ज्ञान पेलने लगे , इसके लिए में क्षमा चाहता हूँ , लेकिन क्या करूँ दिल की बाद जुबान पर आ ही जाती है और ये बात भी बिलकुल सही है । सपने में आप देखते है की आप अपने दादाजी के साथ खेल रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत लाभदायक माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए किसी टूर पर जाने वाले है । आपको इस यात्रा से इतनी ज्यादा खुशी मिलेगी की आपको ज़िंदगी भर वो लम्हा याद रहने वाला है , आप आने वाले दिनों में अपनी जिंदगी को खुलकर जीने वाले है ।

सपने में दादाजी को बीमार देखना Sapne me dadaji ko bimar dekhna

दोस्तों हमे अक्सर एक बात सुनने को मिलती है की मूल से ज्यादा प्यारा ब्याज होता है । कहने का अर्थ है अगर आप दादा बन जाते है तो आप अपने लड़के से ज्यादा अपने पोते या पोती को प्यार करने लग जाते है , जिस प्रकार थोड़ी से चोट से दादा-दादी को बहुत दुख होता है उसी प्रकार पोते-पोती के दिल में भी दादा-दादी के लिए बहुत प्यार होता है । वो भी अपने दादा-दादी को कभी तकलीफ में नहीं देखना चाहता है । दोस्तों जब हमारे दादा बीमार हो जाते है तो हमारी जान कंठ को आ जाती है क्योकि एक पोते या पोती के साथ सबस्से ज्यादा जो इंसान टाइम पास करता है या उसे अच्छे बुरे के बारे में फर्क सिखाता है और उसे आदर्शवादी इंसान बनाता है वो होता है दादा है क्योकि हमारे माता-पिता को तो घर चलाने में फुर्सत नहीं मिलती है इसलिए वो हमारी तरफ कम ध्यान देते है । दोस्तों बात करते है सपने की , अगर आप अपने दादाजी से बहुत ज्यादा प्यार करते है उस दौरान आप अपने दादाजी को बीमार अवस्था में देख लेते है तो ये ये सपना आपके लिए नहीं बल्कि आपके घर के सदस्यों के लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके किसी छोटे या बड़े सदस्य को हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ सकता है । इस प्रकार ये सपना आपके परिवर्जन की सेहत गंभीर रूप से खराब होने का स्नाकेट देता है , तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है की आपको अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा नहीं तो आने वाले दिनों में आपके परिवार के किसी सदस्य की हालात इतने ज्यादा खराब हो सकते है की उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़े , आपको परिवारजन की सेहत के लिए सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है ।

सपने में दादाजी को प्यार करना Sapne me dadaji ko pyar karna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने दादाजी से प्यार कर रहे है और आपके दादाजी भी आपको लाड़-प्यार कर रहे है तो ये सपना आपके जीवन साथी से संबन्धित संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा साथी आने वाला है जो आपसे बहुत ज्यादा प्यार करेगा , उसके प्यार के आगे सारे प्यार फीके पड़ जाएँगे । इसके अलावा ये सपना अच्छे जीवन साथी मिलने का संकेत भी देता है । अगर आप एक विवाहित महिला या पुरुष है और सपने में आप देखते है की आप अपने दादाजी के साथ प्यार भरी बातें कर रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको वह खुशी मिलने वाली है जिस खुशी का आप तीन-चार सालों से इंतजार कर रहे थे ।

सपने में दादाजी को प्यार करना Sapne me dadaji ko pyar karna

अगर सपने मे आपके दादा रूठे हुए है और आप सपने मे अपने रूठे हुए दादा को मनाने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में कुछ अमेजीन होने वाला है जिससे आपका पूरा परिवार चोंक जाएगा ,और ऐसा काम आपके हाथों से होगा । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन साथी के साथ थोड़ी अनबन होने वाली है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही है ये अनबन कुछ ही समय में अपने आप ही खतम हो जाएगी और इसके बाद आपका प्यार पहले की तुलना में और ज्यादा गहरा हो जाएगा । तो दोस्तों आपको ऐसे सपने से डरने या घबराने की जगह पर खुश होना चाहिए । तो मित्रों सपने में दादाजी को प्यार करना या सपने में दादाजी के साथ खुश देखना  एक शुभ सपना है ।

सपने में दादाजी की मौत देखना Sapne me dadaji ki maut dekhna

दुनिया का सबसे बड़ा सत्य है मौत इस सत्य को कोई भी इंकार नहीं कर सकता चाहे वो कैसा ही इंसान क्यों ना हो उसे एक दिन मारना है । अगर कोई इंसान उम्र पाकर बूढ़ा होकर मारता है तो उसे प्राकर्तिक मौत कहते है , शरीर काम करना बंद कर देता है हमारी मौत हो जाती है । और उस मौत का हमे उतना ज्यादा दुख नहीं होता अहै जितना जवान मौत का दुख होता है, क्योकि जवान इंसान परिवार का वो हिस्सा होता है जिससे पूरा परिवार आर्थिक रूप से चलता है जवान इनसान एक रेलगाड़ी के इंजन की तरह होता है , अगर वो खतम हो जाता है तो घर वालों को बहुत ज्यादा दुख होता है क्योकि उसकी बहुत सारी जिम्मेदारिया अधूरी रह जाती है । अगर कोई बुझा बुजुर्ग खतम होता है तो उसने लगभग सारी ज़िम्मेदारी खतम कर ली होती है । लेकिन दोस्तों माता-पिता और बुजुर्गों से से मन किसका भरा है , सभी की इच्छा होती की मेरे दादाजी लंबे समय तक जिये , वो दिन कभी नहीं आता जब हम कहते है की हे ईश्वर मेरे दादाजी को उठा ले । लेकिन एक कंडीसन होती है जिसमे हम कहते है की हे ईश्वर मेरे दादाजी को उठा ले, उसमे भी हमारा दादाजी के प्रति प्यार छलकता है , क्योकि जब दादाजी मौत और ज़िंदगी के बीच उलझ जाते है , उनका जीना मौत से भी बदतर हो जाता है उस समय हम अपनी दादा का दुख देखना नहीं जाता है उस समय हम भगवान से प्रथना करते है की हे ईश्वर ऐसे जीवन से तो मौत ही अच्छी , आप मेरे दादा पर कृपा करके उसे मौत देदे। मुझे पता है की दादाजी की मौत से मेरे को बहुत दुख होतगा लेकिन अपने दादा को खुश देखने के लिए उनके लिए हम मौत तक की दुआ कर देते है । हमारे दादा के प्रति ये प्यार होता है जिसके कारण हमारे मुंह से हमारे दादा के लिए ये शब्द निकलते है ।

सपने में दादाजी की मौत देखना Sapne me dadaji ki maut dekhna

अगर वास्तविक जीवन में आपके दादा जीवित है और आपको बहुत ज्यादा प्यार करते है और आप भी अपने दादाजी से बहुत प्यार करते है उस समय आप सपने में अपने दादाजी की मौत देखते है । आप देखते है की किसी कारनवांश आपके दादाजी इस दुनियाँ को छोड़कर चले गए है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर से सकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होने वाला है और घर में बहुत सारी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने वाला है । जिससे आपके घर में लड़ाई झगड़ा और कलह बढ़ जाएगी और आपके पूरे परिवारजनों के बीच मानसिक तनाव का भाव बना रहेगा , इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ होता है ।

सपने में स्वर्गीय दादाजी को जीवित देखना Sapne me mrit dada ko jivit dekhna

दोस्तों वास्तविक जीवन में आपके दादा मर चुके है और आप अपने मृत दादा जी को जीवित अवस्था में देखते है , आप देखते है की आपके दादाजी जीवित है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई बड़ी मूषिबत आने वाली है लेकिन आपको उस मूषिबत से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है क्योकि आपके जीवन में ऐसे इंसान का प्रवेश हो जाएगा जिससे आपकी सरी मूषिबतें अपने आप ही खतम हो जाएगी , इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे इन्सानो से मदद मिलने वाली है जिससे आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी तो कुल मुलाकर ये सपना आपके लिए थोड़ा डरावना लेकिन शुभ संकेत है ।

सपने में दादाजी को रोते देखना Sapne me dadaji ko rote hue dekhna

हमारे यहाँ पर एक कहावत चलती है की जो लोग अपने मात-पिता या बुजुर्गों का दिल दुखाते है वो कभी खुश नहीं रहोगे , क्योकि उनकी आत्मा और छोटे बच्चों की आत्मा एक जैसी होती है । आगर आप अपने दादाजी से बहुत प्यार करते है और आप उस दादा को सपने में रोते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप्क बहुत बड़ी मंदी के दौर से गुजरने वाले है , जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक दुर्दशा होने वाली है । तो आपको इस सपने से थोड़ा सावधान और सतर्क होने की जरूरत है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का भी काम करता है ।

अगर आपके दादा इस दुनियाँ में नहीं है आपके दादा का स्वर्गवास हो चुका है उस दौरना आप अपने दादा जो की सपने में रोते हुए देखते है । या हम कह सकते है की आप सपने में मृत दादा जी को रोते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो जाएगा, और आपके घर की सारी खुशियाँ मातम में बदल जाएगी ।

सपने में दादाजी को रोते देखना Sapne me dadaji ko rote hue dekhna

इन सपनों को भी जानें ….

सपने में दादाजी को दुखी देखना Sapne me dadaji ko dukhi dekhna

मित्रों अगर आप सपने में अपने दादाजी को रोते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़ी आर्थिक मंडी से गुजरने वाले है । इसके अलावा अगर आप अपने मृत दादा को रोते हुए देखते है या आँसू निकालते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में मातम छाने वाला है ।

अगर आपके दादा जीवित है और सपने में आप अपने दादाजी को दुखी अवस्था में देख्त है ,जब आप सपने में अपने दादाजी को देखते है तो वो मानसिक रूप से  दुखी दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में एक साथ कई सारी छोटी-छोटी परेशानिया आने वाली है , जिसके चलते हुए आप आपने टार्गेट से भटक सकते है तो आपको इन सपनों के प्रभावों को कम करने के लिए लगातार भगवान शिवजी की आराधना करनी चाहिए ताकी लगातार आप पर भगवान शिव की कृपा बनी रहे है।

एक विजिटर ने लिखा की सर मैंने सपने में अपने दादा को गुमसुम तरीके से रोते हुए देखा , मेंने अपने जीवित दादा को रोते हुए नहीं बलकी आँसू बहाते हुए देखा , तो ये सपना क्या कहता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप अपने टार्गेट से विचलित होने वाले है जिससे आपकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा ।

सपने में दादा को खुश देखना Sapne me dada ko khush dekhna

सपने में दादा को खुश देखना Sapne me dada ko khush dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम इस सपने में जानेंगे की सपने में अपने दादाजी को खुश देखना कैसा होता है , सपने मे दादा को खुश देखना शुभ होता है या अशुभ । अगर आपके दादाजी जीवित है और आप सपने में देखते है की आपके दादाजी आपके अपने कमरे में बैठे है । और वो मंद-मंद मुस्कुरा रहे होते है । उनकी आँखों में खुशी की एक अनोखी चमक नजर आती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल होने वाली है । अगर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी मेहनत रंग लाने वाली है । आप लंबे समय से जिस नौकरी की तैयारी कर रहे थे आपको जल्द ही वो नौकरी मिलने वाली है । अगर आप एक स्टूडेंट है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको सफलता के उच्च परिणाम मिलने वाले है आपको उम्मीद से ज्यादा ही सफलता मिलने वाली है ।

सपने में दादाजी के साथ बातें करना Sapne me dadaji ke sath baatein karna

सपने में आप देखते है की आप अपने दादा के पास बैठा है और दादजी के साथ आप ज्ञांन की बातें कर रहे है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना बहुत ही शुभ माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में चल रही सारी परेशानी कुछ ही समय में खतम होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना मानसिक पेड़ा, मानसिक स्ट्रेस और मानसिक नकारात्मक विचार अपने आप ही दूर होने वाले है , आप इस सपने के बाद हर नकारात्मक काम को सकारात्मक नजर से देखने लग जाएँगे जिससे आपको विफलता में भी सफलता नजर आने लगेगी । आप ऐसे कार्यों से करोड़ों रुपए अर्जित करने लग जाओगे जिन कार्यों को लोग छोड़ चुके है ।

सपने में दादाजी से मुलाक़ात करना Sapne me dadaji se mulakat karna

सपने में दादाजी से मुलाक़ात करना Sapne me dadaji se mulakat karna

आप वास्तविक जीवन में अपने दादा से दूर रह रहे होते है उस दौरान आप सपने में देखते है है की आप अपने गाँव जाकर दादा से मिलते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात की भविष्यवाणी करता है की आने वाले दिनों में आपको ब्याज के रूप में खूब सारा पैसा चुकाना पड़ सकता है , कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है, अगर आप पहले से कर्जे में डूबे है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप और ज्यादा कर्जे में डूबने वाले है । दोस्तो ये तो सपने का अर्थ है , इस सपने के बाद आप अपने दादा से मिलना मत छोड़ देना , दादाजी से मिलना कभी अशुभ नहीं होता है ।

सपने में दादाजी का निधन देखना Sapne me dadaji ka nidhan dekhna

दोस्तों अगर आपको सपने में अपना जीवित दादाजी मृत अवस्था में दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर नकारात्मक शक्तियाँ बढ्ने वाली है और साथ में सकारात्मक शक्तियों में कमी आने वाली है , अगर आपके परिवार में सब-कुछ अच्छा चल रहा है तो इस सपने के बाद लड़ाई-झगड़ा और कलेश बढ़ जाएगा ।

दोस्तों बात करते है सपने में दादाजी का निधन देखने की, अगर आप सपने में देखते है आपके दादाजी मरने वाले है, आपके घर वाले आपके दादाजी को घेरे हुए बैठे है । तभी उनको अंतिम सांस आती है और आपके दादाजी की सांस टूट जाती है और आपका पूरा परिवार दादाजी के पास बैठकर रोने लग जाता है । यानी सपने में आपको दादाजी का निधन दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में थोड़े समय के लिए आपका स्वास्थय खराब होने वाला है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों आपके जीवन मै ऐसा इंसान प्रवेश करेगा जो आपकी भावनाओं को आहात करेगा । तो इस सपने के बाद आपको ऐसे लोगों से सावधान रहें और हो सके तो अपने गुस्से को हद तक नियंत्रण में रखे ।

सपने में दादाजी से लड़ाई करना Sapne me dadaji se ladai karna

एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी सर मेरे को महीने में लगभग दो या तीन बार सपने आते है । और मेरे को जब भी सपना आता है तो में सपने में डॉट कॉम साइट को विजिट करता हूँ , क्योकि इस एक ही साइट में मेरे को सभी सपनों को स्टिक जवाब मिल जाते है चाहे सपने का अर्थ शुभ हो या अशुभ ।

मेरा नाम रवि प्रजापति है मेरे दादाजी बहुत गुससेल स्वभाव के है , आज तक मैंने अपने दादाजी से नजरे मिलाकर बात नहीं की । में तो दूर की बात आज तक मेरे पापा ने भी मेरे दादा को कभी मुड़कर जवाब नहीं दिया , दादाजी ने आज तक किसी से रिक्वेस्ट नहीं की परिवार में उनका तो केवल ऑर्डर चलता है , मेरे दादाजी ने एक बार कह दिया ना ऐसा होना चाहये तो वैसा ही होगा , मेरे परिवार में आज तक कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो उनकी बात को नकार सकें । मेरे को वो दिन आज भी याद है , मेरे दादा ने मेरे चाचा को लस्सी लाने के लिए कहा था।

 तब मेरे चाचा खाना खा रहे थे , इस कारण उनको लस्सी देने में लगभग एक मिंट की देरी हो गई । जब मेरे चाचा लस्सी देनी पहुंचे तो मेरे दादा ने पास में पड़ी मोटी सी लकड़ी उठाई और मेरे चाचा के कमर पर मार दी और गंदी-गंदी गालियां देने लगा । आपने बॉलीवुड फिल्म में अमरीसपुरी को देखा होगा । मेरे दादा उसी प्रकार के दिखते थे , उनकी मोटी-मोटी आँखें, सफ़ेद मुछें ,और सात फिट उनकी लंबाई उनको देखकर मेरा पूरा परिवार थराता था ।

सपने में दादाजी से लड़ाई करना Sapne me dadaji se ladai karna
मेरे दादा से मिलती-जिलती तस्वीर

अब हमारे दादा हमारे पैतृक गाँव में रहते है , उनका स्वभाव आज भी उतना कडक है , मेरे पापा की सरकारी नौकरी लाग्ने के बाद हम तो शहर में रहते है , अगर आज भी मेरे दादाजी मेरे पापा को कॉल कर देते है अभी आ कोई काम है तो मेरे पापा को नौकरी बीच में छोड़कर भागना पड़ता है , पापा का कहना है की में उच्च अधिकारीयों से तो निपट लिऊंगा लेकिन मेरे पापा से नहीं निपट सकता है।

हम राजस्थान के शिकार जिले में रहते है में एक कोचिंग सेंटर में पटवारी की तैयारी कर रहा हूँ । कल की बात है कल हमरे कोचिंग की छुट्टी थी , इसलिए में घर पर सेल्फ स्टेडी कर रहा था, पढ़ते-पढ़ते मेरे को नींद आ गई , मेरे को नींद में एक सपना आता है , सपने में में देखता हूँ की में अपने पिताजी के साथ अपने गाँव जाता हूँ । गाँव जाते है मैंने देखना की मेरे पापा ने मेरे दादा के पैर छूए , पैर छूते ही दादा पापा को गालियां देने लगा । तभी मेरे को गुस्सा आ जाता है और में दादाजी को भला-बुरा सुनने लग जाता हूँ , जबकि पूरा परिवार मेरी तरफ आश्चर्य से देख रहा होता है की अब इस लड़के का क्या होगा।

आज तक किसी ने दादाजी के सामने बोलने की हिम्मत नहीं की और इस लड़के ने दादाजी को खरी-खोटी सुना दी , इस प्रकार पूरा परिवार मेरे को रोकने की कौशिश कर रहा था लेकिन मेरे को भी बहुत गुस्सा आ गया था । तभी मेरे दादाजी की चार पाई के नीचे लगभग दो मीटर की लोहे की रोड पड़ी थी, दादजी ने उस रोड को उठाकर मेरे तरफ फेंक दी, जैसे ही रोड मेरे को टकराने वाली थी , तभी अचानक से मेरे आँख खुल गई । जब मेरी अंखे खुली तो मेरा पूरा शरीर पसीने से लथपथ था । इस सपने के बाद मैंने भगवान को धन्यवाद दिया । की हे भगवान तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये केवल सपना ही था । इस बात को मैंने घर वालों को भी नहीं बताई क्योकि अगर ये सपने वाली ही बात उनके सामने चली जाए तो पता नहीं क्या होगा । इसलिए मैंने इस सपने में अपना नाम बदलकर दूसरा लिख दिया । ताकी मेरे घर वालों को ये पता ना चल सके की सवाल पूछने वाला मेरे परिवार का है । तो गुप्ता जी मेरे को इस सपने से बहुत ज्यादा डर लग रहा है कृपया करने मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans- नमस्कार रवी जी मे इस बात से सहमत हूँ की आज भी इस दुनियाँ में इतने गुससेल दादाजी मौजूद है । क्योकि मेरे दादा जी भी कुछ ऐसे ही थे, लेकिन सन्यास लेने के बाद में आज तक उनसे कभी नहीं मिला, पता नहीं की वो जीवित है या मर गए । सपने में आपने देखना की आप अपने दादाजी के साथ लड़ाई कर रहे है और वो भी ऐसा दादाजी जिसके सामने पूरे परिवार की सिटी गुल हो जाती हो । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर आत्मविसवास की बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है । जिस काम को आप डर के मारे करने से बच रहे थे । आप आप उस काम को आत्मविसवाश के साथ करने लग जाओगे । तो ये सपना अपेके लिए बहुत शुभ संकेत देता है ।

अगर आप अपने दादाजी को शारीरिक चोट पहुंचाते है तो ये सपना इस बात संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका साथी या आपका सहकर्मी आपके साथ विसवाशघात करने वाला है । तो आपको इस सपने के बात थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है ।

सपने में मृत दादाजी आपका पीछा कर रहे है Sapne me mrit dada ko picha karte dekhna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके मृत दादाजी आपका पीछा कर रहे होते है और मौका पाकर आपके ऊपर हमला करने की कौशिश करते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना आपको इस बात की चेतावनी देता है की आने वाले दिनों में आप किसी गलत चीज का चुनाव करने वाले है तो इस सपने के बाद आपको सोच-समझकर कदम उठाना होगा नहीं तो आपका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद हो जाएगा । अगर आपको मृत दादाजी सपने में घायल कर देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी हादसे के शिकार होने वाले है , इस सपने के बाद आपको अपने पित्र देव को याद करना चाहिए । हो सके तो अपने घर में पित्र देव के लिए एक छोटी पूजा का आयोजन करेंग ताकी आपेक घर से पितृ दोष दूर हो सकें ।

गर्भावस्था के दौरान सपने में मृत दादाजी को देखना Seeing grandfather during pregnancy

आप गर्भवती महिला है या आपके पेट में एक बच्चा है और उस दौरान आपको सपने में मृत दादाजी दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके पैदा होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ा है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में जो आपका बच्चा पैदा होगा उसका स्वास्थय बहुत कमजोर होगा । आपको इस सपने के बाद अपने पैदा होने वाले बच्चे की पहले के मुक़ाबले देख-रेख बढ़ा देनी चाहिए । ताकी आप भविषय में आने वाली बड़ी परेशानी से बच सकें ।

अगर आपको गर्भावस्था के दौरान आपके दादजी आपको आश्रिवाद देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसा दिव्य  संतान होने वाला है जिसके पैदा होते है की आपकी किस्मत बदल जाएगी , ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में दादाजी देखना या सपने में दादाजी को देखना कैसा होता है सपने के बारे में जाना, हमने देखना की सपने में दादाजी को देखना या सपने में मृत दादाजी को देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में दादाजी से संबन्धित अपना सपना मिला अगर आपको दादाजी से संबन्धित अपना सपना इस आर्टिकल में मिल गया है तो आप हमे धन्यवाद लिखकर भेजें। अगर आपको दादाजी से संबन्धित सपना नहीं मिला है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें । ताकी हम आपको आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top