सपने में हाथी देखना शुभ या अशुभ, सपने की 101 स्थिति Elephant in dream meaning

सपने में हाथी देखना कैसा होता है ?, Sapne me elephant dekhna (Sapne me hathi dekhna )-हिन्दू धर्म में ऐरावत हाथी को भगवान इन्द्र का वाहन माना गया है भारतीय समाज में हाथी सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है उड़ने वाले हाथी को बादलों के रूप में इंगित किया गया है जिसके कारण वर्षा होती है।

दोस्तों हर एक सपने का कुछ ना कुछ मतलब होता और उनके अनुसार हमे सपने का फल मिलता है, तो आज हम सपने में हाथी देखते के अर्थ और मतलब के बारे में बात करेंगे ,हमे सपने में हाथी के निम्न रूपो में देखा जा सकता है जैसे हाथी का चलते हुए,नाचते हुए,टहलते हुए,हाथी को मारना हाथी का पीछा करना,हवा में उड़ता हुआ हाथी इत्यादि,

तो आइये दोस्तो हाथी से संबन्धित हर सपने के बारे में विस्तार से जानते है –

सपने में हाथी देखना Sapne me elephnat dekhna

दोस्तों हिन्दू धर्म के अनुसार हाथी बहुत ही शुभ जानवर माना जाता है हाथी को भगवान गणेश जी के रूप में देखा जाता है जिस प्रकार हाथी देखा शुभ संकेत माना जाता है उस प्रकार अगर सपने में भी अगर आपको कोई हाथी दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपके घर को कलेश से मुक्ती मिलने वाली है, अगर कोई एसा व्यक्ति हो जो संतान सुख से वंचित हो और उसके सपने में हाथी आ जाते है तो उसके लिये बहुत ही अच्छे संकेत को दर्शाता है की आने वाले दिनों में उसको संतान का सुख मिल जाएगा।

अगर कोई गरीब और दरिद्र आदमी सपने में किसी हाथी को राजमहल में देख लेता है तो आने वाले समय में उस गरीब की गरीबी दूर होने वाली है  और उसने जीतने भी कष्ट झेले है अब उन सभी कष्टो का लाभ आपको मिलने वाला है ।

अगर किसी के बिजनेस में घाटा लग रहा है और सपने में आप किसी हाथी को टहलते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है ।

इसके साथ ये सपना परिवार में किसी मेहमान के आने का संकेत देता है और अगर कोई बीमार आदमी सपने में कोई हाथी को देख लेता है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप की बीमारी ठीक हो जाएगी तो दोस्तों लगभग ये सपना शुभ संकेत ही देता है ।  

सपने में हथिनी देखना Female elephant in dream

सपने में हथिनी देखना Female elephant in dream

अगर आप अविवाहित है आप किसी से गहरा प्यार करते है और सपने में आपने हथिनी को देख लेते है तो ये सपना आपके और आपके प्रेम के लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके प्यार को बढ़ाने का संकेत देता है की आपका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ पहले के मुक़ाबले प्यार में इजाफा होने वाला है ।

अगर आप विवाहित है तो ये हाथी का सपना आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों के संचार को दर्शाता है की आपका वैवाहिक जीवन में सुधार होने वाला है अगर आप पती-पत्नी के मधय में प्यार की कमी आ गई हो और आपका आपसी संबंध करजोर पड़ गया हो और इसके मधय आपको ये सपना आ जाता है तो ये सपना इस बात की और इसारा करता है की आपके रिस्तो में फिर से एक बार मिठास लॉट आएगी ।

इसके अलावा अगर आप अकेली हथिनी को देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को भी दर्शाता है आपको आपका प्यार धोका दे सकता है आपका प्यार आपको बिना बताए किसी दूसरे के साथ ज्यादा समय बीता रही है तो सके तो आपको अपने प्रेम पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो आपका प्यार या आपके परीवार को उजड़ते हुए देर नहीं लगेगी और आपके हाथ पच्छताने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग्ने वाला है ।

किसी हाथी को सपने में खड़े देखना Elephant standing in a dream

ज्योतिशास्त्र के अनुसार सपने में किसी खड़े हाथी को देखना बहुत बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके चलते हुए कामों में रूकावर पैदा करने का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपका कार्य

बंद होंने वाला है अगर आप किसी काम की शुरुआत करना चाहते है और आप अचानक आपको एक सपना आता है जिसमे आप खड़े हुए हाथी को देखते है तो इस इस कार्य कुछ समय के लिए आपको इस कार्य को रोक देना चाहिए अगर आप इस कार्य को नहीं रोके तो आपका बना बनाया काम बिगड़ जाएगा ।

कहने का मतलब है की अगर सपने में हाथी दिखने पर हर एक काम को रोक देना चाहिए ताकी अशुभ घड़ी निकाल जाये ।

सपने में हाथी का जोड़ा देखना Sapne mein hathi ki Jodi dekhna(Twins of elephant in dream)

आप अपने सपने में हाथी और हथिनी के जोड़े को एक साथ टहलते हुए देखना ज्योतिशास्त्र के अनुसार बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है अगर सपना देखने वाला विवाहित है तो ये सपना उसके वैवाहिक जीवन में  खुशी आने का संकेत देता है,अगर आपका साथी आपसे किसी चीज को लेकर नाराज है तो आने वाले समय में वो नाराजगी खतम होने वाली है ।

अगर सपना देखने वाला कोई अविवाहित व्यक्ति है और उसके लिए ये सपना बहुत शुभ संकेत देता है ये सपना उसके लिए जीवनसाथी मिलने का संकेत देता है की आपके जीवन में जल्द ही एक एसी लड़की आने वाली है जो आगामी दिनों में आपकी दुल्हन बनने वाली है अगर कोई कुवारी लड़की हाथी और हाथीनी का जोड़ा देख लेती है तो उसके लिए ये सपना एक सुंदर शुशील और कामयाब जीवनसाथी मिलने या पाने का संकेत देता है,इस प्रकार हाथियो का जोड़ा वास्तविक जोड़े के लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ।

हाथी को मौज मस्ती करते हुए देखना Watching elephants having fun in dream

अगर सपने में किसी जंगल से गुजर रहे होते है और आपको एक हाथियों का जोड़ा दिखाई देता है की हाथी हाथीनी और हथिनी के बच्चे थे वे हथिनी के बच्चे खूब अपनी माँ के साथ खूब मौज मस्ती कर रहे थे हथिनी अपने बचकों पर अपनी सूंड में पानी भरकर अपने बच्चों को नहला रही थी,तो दोस्तों स्व्पनशस्त्र के अनुसार सपने में अगर आप हाथी को मौज मस्ती करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत माना जाता है ये सपना किसी गरीब के लिए धन प्रापती का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी गरीबी दूर होने वाली है और आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है है जिसके चलते आपके हाव भाव और रहन सहन भी बदलने वाले है कुछ ही समय में आप उच्च सतर की ज़िंदगी व्यतित करने वाले है।

अगर सपना देखने वाला किसी प्रकार की प्राइवेट या सरकारी नोकरी करता हो तो आने वाले कुछ ही नहीनों मे उसके तनख़्वाह में काफी इजाफा होने वाला है,और एक व्यापारी के लिए ये सपना व्यापार में लाभ अर्जित करने का संकेत देता है ये बताता है की आपके लिए व्यापार में पैसे लगाने के लिए ये शुभ मुहूर्त माना जाता है यानि आपके लगाए गए धन में हानी होने की संभावना ना के बराबर है , आर्थिक दर्ष्टिकोण से ये सपना शुभ सगुण माना जाता है ।  

सपने में हाथी की सवारी करते हुए देखना elephant riding in dream

 सपने में हाथी की सवारी करते हुए देखना elephant riding in dream

सपने में अपने आप को किसी हाथी के ऊपर महावत के स्थान के ऊपर सवार देखते है की आप एक बड़े से हाथी के ऊपर सवार होकर किसी एसी जगह जा रहे हो जहां आपका बहत सम्मान होगा हाथी के ऊपर बेठे है आपके पीछे कई सारे लोग आपका अनुसरण कर रहे है आपने राजा वाला मुकुट पहन रखा है और आप चारों और से अपने सैनिकों से घिरे हुए है,कहने का मतलब है की आप हाथी पर राजा के रूप में बेठे है तो ये सपना आपके लिए परिवार की खुशी का प्रतीक माना जाता है की आपका परिवार जल्द ह आपकी नजर और देखरेख में होगा और आपके परिवार में चल रहे छोटे-मौटे सब विवाद खतम हो जाएँगे ,

इसके अलावा ये सपना आपको घरेलू सुख शांती,धन दौलत  मान-समान का प्रतीक माना जाता है की अगर आपकी कोई इजत्त नहीं करता तो इस प्रकार के सपने आने पर लोग आपको महत्व देने शुरू हो जाएँगे और आपका नाम एक बड़े मान और सम्मान के साथ लिया जाएगा ।

सपने में शिवजी देखना क्या शुभ होता है ।

सपने में एरावत हाथी देखना Airavat elephant in dream

शास्त्रों के अनुशार जब भगवान और दानव के बीच समुद्र मंथन हुआ था तब समुद्र मंथन के दौरान चौदह रत्न प्राप्त हुए थे इन चोदह रतनों में से ऐरावत हाथी एक था जो की बँटवारे के दौरान इन्द्र को मिला था जिस पर भगवान इन्द्र ने सवारी की, माना जाता है की ये पहला हाथी था जो की सफ़ेद रंग का और और उसके लंबे वाले चार दांत थे एसके बाद उस हाथी का नाम इन्द्रकुंजर या इन्द्रहस्ती पड़ा।

 ज्योतिशास्त्र के अनुसार आपके सपने में अगर आपको ऐरावत  हाथी के दर्शन हो जाते है तो ये दर्शन आपके लिए दुर्लभ माने जाते है ऐरावत हाथी जिस प्रकार मान सम्मान का प्रतीक माना जाता है उसी प्रकार सपने में भी ऐरावत  हाथी देखने से आपकी मान मर्यादा को चार चाँद लागने वाले है ।

ऐरावत  हाथी का सपना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है की अगर आप किसी एसी परिस्थिति में फंसे होते है जहां से निकालना बहुत ही ज्यादा मुसकिल होता है उस पृस्थिती में ऐरावत हाथी के दर्शन होना इस बात का प्रतीक माना जाता है की आप जल्दी ही उस परेसानी से इतनी जल्दी निकालने वाले है की आपको लगेगा की मानो कोई चमत्कार हो गया है।

अगर आप किस पार्टी के नेता है या किसी एसी जहग काम करते है जहां पर आपके अंदर में बहुत सारे व्यक्ति काम करते है तो उसले लिए अपने पद को और ऊंचा और प्रमोसन का संकेत देता है यानि आप छोटे नेता है तो आने वाले दिनों में आप बड़ा नेता बनने है यानि आप सरपंच है तो आगामी दिनों में आप विध्याक बनने वाले है यानि आपका जनमत आपका साथ देने वाला है ।

सपने में गर्भवती महिला द्वारा हाथी देखना, Elephant in dream during pregnancy

हम जानते है की हाती को गजराज भी कहते है हाथी को गणेश जी का प्रिय मानते है ,क्योकि गणेश जी के शिर पर हाथी का सिर ही जुड़ा है जो की हाथी का सर गणेश जी को बाल्यावस्था में जोड़ दिया था , हमार घर में हम छोटे-से छोटे काम को करते है । तो प्रथम निमंत्रण गणेश जी को पूजते है , अगर कोई स्त्री गर्भवती है और वो सपने में किसी काम के लिए जाती है और रास्ते में उसको एक हाथी दिखाई देता है तो उस महिला के लिये ये संकेत देता है ,की आपके गर्भ के अंदर पल रहा बचा एकदम से स्वस्थ है और आगामी दिनों में आप सुंदर प्रतापी और भाग्यशाली संतान को जन्म देने वाली है। ये सपना आपके जीवन में सनतांन के शुख योग को दर्शाता है ।

सपने में हाथी का काटना कैसा होता है? Sapne mein hathi ka katna

आपको बतादें की हाथी पूर्ण शाकाहारी जानवरा है जो पूर्ण रूप से पेड़ पौदों को खाकर अपना जीवन यापन करता है। वह बिना किसी कारण ना तो किसी पशु पक्षी को हानी पहुंचता है और ना ही प्रकर्ति को। गुस्सा आने पर हाथी अपनी सूंड से अटक करके अपने पैरों से दुश्मन को कुचल देता है। अगर सपने में एक हाथी आपको अपने दांतों से काट लेता है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही आश्चर्यजनक सपना है। ये सपना बताता है की निकट भविष्य में आपके जीवन में बढ़े ही आश्चर्यजनक अनुभव होने वाले है। हो सकता है की आपका किसी के साथ रिस्ता खतम हो जाये।

अगर हाथी आपको काटने के बाद वही पर खड़ा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। क्योकि ये आपको कुछ याद करने के लिए कहता है जिसे आप भुला चुके है। यानी आने वाले दिनों आपके वो दोस्त फिर से आपके जीवन में आएगे। और देखते ही देखते पहले जैसी स्थिति बन जाएगी। आप जिन दोस्तों और परिवारजनों को मन से याद कर रहे थे। अगले ही दिनों में उनमे से कुछ चाहने वाले आपके पास होंगे।

हाथी को हमला करते हुए देखना elephant attack in dream meaning

अगर सपने में आप किसी गाव से गुजर रहे होते है और आपको सपने में बहुत बड़ा एक हाथियो का झुंड दिखाई देता है और और वो अचानक आपके रास्ते पर खड़ा हो जाता है और आप उन हाथियों को हटाने की कौशिश करते है तब वो हाथी अचानक आपके पिच्छे दोड्कर आपको मारने की कौशिश करते है आप डर के मारे हाथियों के झुंड के आगे-आगे दोड़ते है तो ये सपना आपके अंदर व्याप्त होने वाले भय को बताता है की आने वाले जीवन में आपको अपने भय से निजात पाने की जरूरत है नहीं तो आपने जीवन में खूब सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।

इसके साथ-साथ ये सपना इस बात की और संकेत करता है की हमला करता हुआ हाथी आपके जीवन में बुरे संकेतों को न्योता देता है ये नकारात्मक प्रभाव को ज्यादा प्रभावित करता है तो इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है की क्योकि मूसिबत कभी भी आ सकती है आपको मूसिबत से लड़ने के लिए हर दम तैयार रहने की जरूरात है नहीं तो आपके हाथ में पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचेगा।

सपने में हाथीयों का झुंड देखना Seeing elephant in dream in hinduism

 सपने में हाथीयों का झुंड देखना seeing elephant in dream in hinduism

Sapne me hathi ka jhund dekhna-हथियों का झुंड धन वर्षा का सूचक माना जाता है की अगर सपने में आप बहुत सारे हाथी एक जगह किसी एसी जगह इकट्ठे हुए देखते है जहां इन्सानों की बस्ती हो और आप ख्वाब में देखते है की हाथीयों का झुंड मौज मस्ती से बाजार में घूमते है तो इसका मतलब है आने वाले दिनों में आप को बहुत सारा धन मिलने वाला है जिसके चलते आपके परीवार में खुशी की लहर दोड्ने वाली है ।

सपने में दो हाथियों को सूंड सटाए देखना कैसा होता है? Sapne mein hathiyon ko sund sataye dekhna kaisa hota hai

आप सपने में दो हाथियो को आपस में सूंड सताये हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमान में खुद को ऐसे काम से दूर करने की कौशिश कर रहे हो जो आपके लिए जरूरी हो। आप खुद को झूठी दिलासा दिलाने के लिए गलत कार्यों को प्रमोट कर रहे है । आपको पता है की इस काम का कोई भविष्य नहीं है । इस काम को करने पर केवल मात्र नुकसान ही होगा।

फिर भी आप उस काम को अंजाम दे रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। अगर आप इस सपने के बाद खुद को झूठे दिलासे देने बंद नहीं किए तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आपको इस सपने के बाद काल्पनिक दुनिया से बाहर आना होगा। नहीं तो आपकी तब जाकर आँख खुलेगी जब आपको अपने कार्यक्षेत्र से प्रस्थान करना पड़ेगा।

सपने में सिंगल हाथी देखना single elephant in a dream

दोस्तों हाथी अकेला बहुत ही कम रहता है,खास करके हाथी अपने झुंड में रहना ज्यादा पसंद करते है क्योकि अगर हाथी झुंड में रहगे तो उन पर किसी दूसरे जानवरों के झुंड का खतरा नहीं रहता है नहीं तो जंगल के जानवर हाथी को अकेला देखकर उन पर वार करते है क्योकि उनहे पता है की संघठन में ही शक्ती है ।

झुंड का मतलब है शक्ती के साथ रहना इसके विपरीत अगर कोई आदमी सपने में एकेले हाथी को देखता है तो ये सपना आपके लिए वैभव त्यागकर साधाहरण जीवन जीवन जीने की सलाह देता है आपके पास  अगर ढेर सारा धन है तो इस धन की आप नुमाइस ना करे नहीं तो आपके लिए अशुभ संकेत माना जाएगा ।  

सपने में रंगबिरंगी हाथी देखना Sapne me colorful hathi dekhna

दोस्तों आपने काला , भूरा, सलेटी और सफ़ेद रंग का हाथी तो देखा होगा । क्या आपने रंगीन हाथी देखा है। वैसे मैंने भी अपनी वास्तविक लाइफ में रंगीन हाथी नहीं देखा है । जबकी हमे सपने में रंगीन हाथी देखने का सौभाग्य देखने को मिल सकता है । दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ अजीब है हमे सपनों में कुछ भी दिखाई दे सकता है । आपको संपने में अगर एक रंग-बिरंगी हाथी दिखाई देता हिय तो ये सपना आपके लिए भाग्योदय का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके भाग्य जागने वाले है जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपकी ज़िंदगी पूर्ण रूप से बादल जाएगी । इस सपने के बाद आप जिस किसी भी काम को हाथ में लोगे वो काम अपने आप ही सफल हो जाएगा ।

सपने में दौड़ता हुआ हाथी देखना Sapne mein dauta hua hathi dekhna

दोस्तों आप सपने एन चलते हुए या दौड़ते हुए हाथी को देखते है तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है। यदी आपको सपने में एक हाथी दौड़ता हुआ नजर आता है त ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है ये सपना इस बात आ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई नई खुशी खबरी मिलने वाली है। इसके साथ ही आपको कोई खुश खबरी भी मिल सकती है। अगर आप सपने में हुड़ को हाथी के बच्चों के साथ दौते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बचपन का खोया हुआ सुख मिल जाएगा। इसके साथ ही आपके निर्णय लेंने की क्षमता पहले की तुलना में कई गुना टक बढ़ जाएगी।

अगर आपको एक साथ बहुत सारे हथियों का झुड्न घूमता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में मौसम खराब हो सकता है। जिसके कारण आपको बड़ा नुकसान देखने को मिलेगा

अगर आप हाथी को अनय जंगली जानवरों के साथ भागते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आँधी- तूफान और चक्रवात जैसी प्राकर्तिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। तो इस सपने के बाद जब भी आपको प्रकर्ति आपदा की आसंका लगे आप सबसे पहले खुद का बचाव करें।

सपने में आसमान से गिरता हुआ हाथी देखना Sapne me badal se hathi girna

दोस्तों आप कल्पना करके देखे की जब आसमान से कोई हाथी गिरेगा तो क्या होगा है । अगर हम कल्पना करने को ना कहें तो भी आपका दिमाग अपने आप ही कल्पना करने लग जाएगा । आप सपने में देखते है की एक हाथी आसमान में उड़ रहा होता है और अचानक से वो नीचे गिर जाता हिय तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपको ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है की आपको अपने दुश्मनों से भी माफी मांगनी पड़ सकती है । जिसके चलते हुए आपके दुश्मन भी आपका मजाख उड़ाने की कोई कसर नहीं छोडेगे । इस प्रकार आने वाले दिनों में आप ऐसी परिस्थिति से गुजरेंगे की आपको उन लोगो के सामने भी आपको झुकना पड़ेगा जिनको आप बिलकुल भी पसंद नहीं करते है ।

सपने में नाचता हुआ हाथी देखना elephant dancing in dream meaning

अगर सपने में एक हाथी को आप किसी स्थान पर नाचते या अटखेलिया करते हुए देखते है और आप देखते है की हाथी अपनी धुन में लगा और जंगल का का का हाथी इस प्रकार नाच रहा है जैसे मानो आप किसी सर्कस में आ गए हो वो आंखे मूँद कर अपने आगे के दोनों पैर ऊपर उठाता है और अपनी कमर मटकाता है, और कभी अपने घूटनों के बल बेठ जाता और धीर-धीरे आगे बढ़ता है कभी एक पैर पर खड़े होने की कौशिश करता है कभी अपनी पुंछ हिलाता और कभी कभी अपने सिर को गोल-गोल घूमाता साथ-साथ हाथी अपनी सूँट को नाग के फन की की तरह हवा में लहराता है।

तो इस प्रकार सपने आप इन हरकतों में से किसी भी हरकतो को देखते है तो ये सपना आपके लिये धन लाभ का सूचक माना जाता है की आप के धन में वर्धी होने वाली है आगामी समय में आप के जीवन में कोई एसा मनुष्य आने वाला है जो की आपके व्यापार को और अधिक ऊंचाई तक ले जाएगा और आपका लाभ 10 गुना तक बाद जाएगा।

अगर आप का दुर्भाग्य आपका साथ नहीं छोड़ रहा है  आपके साथ इस प्रकार की घटना हो रही है की आप जो भी कम करते हो या आप किसी भी व्यापार में पैसे लगाते है और आपके पैसे हर समय डूबते ही है तो उसके लिए ये सपना एक अवसर का काम करता है अगर आपको सपने में मस्ती में झूमता हुआ हाथी दिख जाता है तो इसका ये मतलब होता है की आपके लिए पैसे इन्वेस्ट के लिए ये शुभ मुहूर्त है आप को शीग्र ही अपने व्यापार में पैसे लगा देना चाहिए ।

सपने में हाथी पर भगवान को बैठे देखना Sapne me hathi bhagwan ko dekhna

दोस्तों हिन्दू धर्म हमेशा से ही जीवो पर दया करने वाला रहा है , आप किसी भी भगवान को देख लो , हर भगवान के पास आपको एक ना के जानवर मिल ही जाएगा , माँ लक्ष्मी गणेशजी और कृष्ण जी हाथी प्रिय है ।  दोस्तों आप सपने में भगवान को हाथी पर बैठे हुए देखते है या आपको हाथी पर बैठे हुए भगवान के साक्षात दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके लिए आपके लिए राहत का काम करता है ये सपना बताता है की जल्द वो सभी दुश्मन आपको तंग करना बंद कर जो आपसे जलते है । इसके साथ ही ये सपना आर्थिक स्थिति मे सुधार होने का संकेत भी देता है ।

सपने में उड़ता हुआ हाथी देखना कैसा होता है? Sapne mein hathi ka udna

दोस्तो ये सब कहानी जैसा प्रतीत होता है। क्योकि सपने में दिखाई देने वाले दृश्य कहानी की तरह होते है। जिस प्रकार हम कहनी को कल्पना की नजर से देखते है। जैसे पात्र होते है हम उन पत्रों की अपने दिमाग में कल्पना करते है। इसलिए कहनी हमारे लिए बहुत ही जादा रोचक और मनमोहक लगती है। कहनी और सपने में हम मन चाहे चरित्र ले सकते है। हम पर किसी प्रकार की बाउडेसन नहीं होती है। अगर सपने में आपको एक उड़ता हुआ हाथी दिखाई देता है तो एस अपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कार्यभार बढ्ने वाला है। लेकिन आपको इस सपने से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। क्योकि कार्यभार में जैसे ही वर्धी होगी आपके धन और आपकी प्रतिशता में भी वर्धी होगी। यानी आपके पास पहले की तुलना में ज्यादा पावर होगी और ज्यादा ही धन होगा।

हाथी होने का मजा – बात करामात

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । ज़िंदगी हमें अपने आपको हाथी की तरह बनाओ ताकी आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सके । हाथी होने का मजा ही कुछ और है । क्योकि जब हाथी जंगल से गुजरता है तो किसी की हिम्मत नहीं होती की हाथी को कोई छेड़े ।

यहाँ तक की शेर भी हाथी से डरता है , आप अपने जीवन में इतने ताकतवर बनो की कोई आप पर हमला करने की सोचे भी ना , अगर आप कमजोर दिखोगे तो हर कोई आप पर आकर्मण कर देता है भले आप उस उस आकर्मण से बच जाएँगे या आप उस दुश्मन को हरा देंगे , सबसे बड़ी बात है की उस्ने आप पर हमला करने के बारे में क्यों सोचा , आपमें कुछ कमजोरी दिखी होगी तभी उसने आप पर हमला करने की सोची , आपने युद् लड़ा आपका समय बर्बाद हुआ है ।

कहने का अर्थ है की आपकी ज़िंदगी में हर कोई आयेगा और आपका समय बर्बाद करके आपको डिस्टर्ब करगा । दुश्मन पहले आप पर हमला करेगा और आप फिर उसको पराजित करोगे । मैं कहता हूँ की आप खुद को इतना काबिल बनाओ की लोग आपके साथ पंगा लेने की भी ना सोचे । कई लोग जीतने के बाद खुश हो जाते है की उसने मेरे को पहले छेड़ा था , फिर मैंने सिकस्त देदी । तो आपको ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है पहले आप ये सोचें की आप पर उसने चलकर हमला क्यो किया ? उसने आप पर हमला इसलिए किया क्योकि की उसे आपमे कमजोरी दिखाई दी ।

सपने में हाथी दोड्ना running elephant in dream meaning

ख्वाब में अगर आप हाथी को दोड्ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की भविषयवानी करता है ये सपना दर्शाता है की अगर आप किसी लाभकारी व्यक्ति के पक्ष में कुछ प्रबंधन करते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है की आप अपने ऊपर और अपने साथी के ऊपर आने वाली हर एक समस्या को हल करने में सक्षम होंगे ।

अगर बात करने किसी प्राकर्तिक परिस्थिति के तो सपने में हाथी का झुंड एक साथ दोड्ता हुआ दिखाई देता है तो मौसंम खराब होने का संकेत देता है की आने वाले समय में कोई प्राकर्तिक आपदा आ सकती है जैसे आँधी,भूकंप,तूफान,चकरवात,मूसलाधार बारिश आदि ,हाथियों के साथ में आपको कोई बाघ या कोई शेर या तेंदूना छुपा हुआ दोड्ता हुआ दिखाई देता है तो ये बहुत बड़े खतरे की और इसारा करता है की आपको अपने आने वाले समय मे बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो आप के ऊपर चार गुना खतरा बढ़ सकता है और आपको जिसके कारण आप अपने जीवन में कभी भी संभाल नहीं पाओगे ।

सपने में सूंड कटा हाथी देखना Seeing trunkless elephant in dream meaning

स्व्पन में सूंड कटा हाथी देखना या सपने में बिना सूंड का हाथी देखना हमारे दुर्भाग्य जागृत होने का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपका बुरा समय शुरू होने वाला है। अगर समय रहते आप संभाल जाते है तो ठीक है। नहीं तो भविष्य में आपको बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। अगर आप सपने में सूंड कटे हाथी पर सवार नजर आते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी कोई प्यारी चीज खो सकती है। इसलिए आपको इस प्रकार के सपने के बाद सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में हाथी को बचना Sapne me hathi ko bachana

आप सपने एक हाथी के प्राणों की रक्षा करते है , हाथी को नाले में गिरे होने पर निकलते है या एक हाथी को आप शिकारी के चंगुल से छूटाते है । तो ये सपना आपाके लिए अती उत्तम सपना माना जाता है , ये सपना इस बात का सनकेत देता है की आने वाले दिनों में मौत जैसे संकट से बाहर निकलकर आने वाले है । यानी सपने में आप हाथी को बचाते है तो आने वाले जीवन में आपकी भी ज़िंदगी में ऐसी व्यक्ति आयेगा जो की आपके प्राणों की रक्षा करेगा ।

सपने में हाथी का हमला देखना elephant attack in dream

दोस्तों आप सपने में किसी गुरेल हाथी या गुसा करते हुए हाथी को देखते है की कोई हाथी गुस्से में दोड़ रहा है और उसके आगे आने वाले सभी समान को अपनी सूंड से फेकता हुआ आ रहा है या सपने में पेड़ों को उखाड्ते हुए हाथी को देखते है तो इसका अर्थ है की आप के मन में कोई द्वेष की भावना पैदा होने वाली है आप अपने आप को पागल महशुश कर रहे है आपको कुछ समझ नही आ रहा है ।

इसके साथ ये सपना आपके बुरे व्यवहार को दर्शाता है की आप के व्यवहार में बदलाव आने वाला है और आपकी प्रकर्ती बुरी हो रही है और आप किसी के साथ सामंजसय स्थापित नहीं कर पा रहे है तो ये सपना इस बात के लिए आपको प्रेरित करता है की आपको अपने स्वभाव में बदलाव करने की जरूरत है ।

सपने में हाथी के बच्चे को मारना कैसा होता है? Huntig baby elephant in dream meaning

दोस्तों इंसान शाकाहारी होता है। लेकिन आजकल के लोगों ने मुनाफे के लिए लोगो के दिमाग में ये भर दिया है की इंसान मासाहारी होता है। जो लोग मांसाहारी होते है उनके अंदर दया भाव बिलकुल नहीं होती है। जो लोग मांसाहारी होते है तो झूठी दया भाव का नाटक करते है। आप उनको गुस्स दिलाकर देखों वो आपको काट देंगे। लेकिन एक साकहरी व्यक्ति को गुस्सा दिलाओ को आपको सबक सीखा देगा लेकिन वो आपको काटेगा नहीं।

दोस्तो कई लोग ऐसे होते है तो अपना सोक पूरा करने के लिए जानवरों का शिकार कर लेते है । इसके अलावा कई लोग मुनाफा कमाने के लिए हाथी जैसे जानवरों का शिकार कर लेते है। दोस्तों आप सपने में खुद को एक शिकारी के रूप में देखते है। आप अपना सोक पूरा करने के लिए हाथी के बच्चे का शिकार कर लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आपके क्रूर स्वभाव को दर्शाता है। आप धीरे-धीरे क्रूर व्यक्ति बन जाएगे। आप भौतिक रूप से क्रूर बनेंगे , इसके साथ ही आप मानसिक रूप भी क्रूर बन जाएगे। आप अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए अपने किसी परिजन को भी कडवे वचन बोलने से पीछे नहीं हटोगे।

इसके चलते आने वाले दिनों में आपके सभी प्यारे साथी आपसे नाराज हो जाएगे। देखते है देखते ही देखते आपके सारे रिसते टूटकर चकनाचूर हो जाएगे और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पायएगे। अतः ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का भी काम करता है,। की जितना हो सके अपनी जबान को नियंत्रण में रखनी चाहिए। आप जब भी बोले मधूर शब्द बोले , अगर आपके मुंह पर कडवे वचन आए तो आप खुद को रोकने की कौशिश करे।

सपने में पागल हाथी देखना seeing a mad elephant in dream

इस सपने का अर्थ सपने में दिखाई देने वाले दृश्य के विपरीत होता है आपको पता है की पागल आदमी में बुद्धि नाम की चीज नहीं होती है और ना ही उसमे विशवाश और दिमाग होता है आपको अगर इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आप सोचेंगे क्या में पागल होने वाला हूँ या मेरे ऊपर कोई हमला करने वाला है ।

बिलकुल नही इसका अर्थ कुछ रोमांचक है की आने वाले समय में आप एक बुद्धिमान इंसान बनने वाले है यानि ये सपना बुद्धि का प्रतीक माना जाता है साथ में ये सपना आपको शक्ती,विवेक,आत्मबल,और विस्वास बंढाने का संकेत देता है ।

सपने में पत्थर का हाथी देखा कैसा होता है? Sapne mein patthar ka hathi dkehna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आज हम जानने वाले है की सपने में पत्थर का हाथी देखना कैसा होता है। या सपने में नकली हाथी देखना कैसा होता है। दोस्तों आपको सपने में एक पत्थर से निर्मित नकली हाथी दिखाई देता है। जो बहुत ही ज्यादा मनमोहक होता है। तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आपको लगातार नीचे गिरने की कौशिश करेंगे। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके अंदर एसी शक्ति विक्षित हो जाएगी। की आपके दुश्मनों की चाल उन पर ही भारी पड़ जाएगी। आपके दुश्मन चाहकर भी आपका बाल बांका नहीं कर पाएगे। इसके अर्थ ये कतई नहीं है की आपको बिलकुल अचेत हो जाना चाहिए।

अगर आप पत्थर से बने हाथी को अपने हाथ से स्पर्श करके शांती और प्यार अनुभव कर रहे होते है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप उन लोगो के आंतरिक मन के भाव को जान लोगे । जो आपको गिरना चाहते हो।

सपने मे हाथी को पल के नीचे से गुजरते हुए देखना Sapne me hathi ka pul ke niche se gujarna

अपने सपने का जिक्र करते हुए कविता जी मध्य प्रदेश से लिखती है कर कल मेरे को एक सपना आया जिसमे मैंने देखा की में अपनी ममी के साथ घूमने के लिए एक मेले में जा रही थे तभी हम पूल से गुज़र रहे थे तो तभी एक बड़ा सा हाथी पूल के नीचे से गुजरा था। में और मेरी ने पूल पर रुककर उस हाथी को देखा और में हाथी को देखकर बहुत खुश थी । तो इस सपने का क्या अर्थ है कृपा करके बताने की कृपा करें ।

Ans- नमस्कार कविता जी आप सपने में एक हाथी को पूल के नीचे से निकलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कर्जे से मुक्ति मिलने वाली है । अगर आपने कर्ज नहीं ले र्कहा है तो आपके पास कुछ ही दिनों में लाखो रुपए बैंक बैलेन्स हो जायेगा।

सपने में हाथी का बच्चा देखना Baby elephant in your dream

सपने में हाथी के बच्चे को देखना baby elephant in your dream

दोस्तों बच्चा की जानवर को हो हमे बहुत पुयारा लगता है सपने में आपको एक छोटा सा सलेटी रंग का हाथी का बचचा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके आने वाले भविष्य में कठिन परिस्थिति का सामना करने का संकेत देता है की आगामी दिनों में आप एक कठिन परिस्थिति का सामना करने वाले है जैसे बीमारी, दरिद्रता ,अपमान आदि

तो इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए आपको अपने आप पर आत्मविसवाश रखने के साथ-साथ द्दृद संकलप लेना होगा तभी आप इस सपने से निजात पा सकते है ।

सपने में हाथी का काटना Sapne me hathi ka katna

यदि सपने में किसी हाथी द्वरा काटे लिया जाता है तो इसका मतलब है की आपको आने वाले समय में बहुत बड़ा झटका लाग्ने वाला है ये सपना आपकी दोस्ती टूटने का संकेत देता है की आपकी किसी के साथ दोस्ती टूटने वाली है आपको कोई गहरा मित्र आपसे नाजार हो जाएगा तथा आपसे रिस्ता तोड़ लेगा । अगर हाथी आपको काटकर वहीं खड़ा रहता है तो ये आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है की आपका दोस्त कुछ ही समय के लिए ही आपसे नाराज रहेगा जल्द ही आपकी मित्रता पहले जैसी हो जाएगी । 

सपने में हाथी पीछे भागना Sapne mein hathi pichche bhagna

आप सपने में देखते है की एक हाथी आपसे चिड़ गया है। जिसके कारण लगातार आपके पीछे दौड़ रहा है , आप आगे-आगे भाग रहे है और हाथी पीछे-पीछे दौड़ रहा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता है। ये सपना हमारे लिए बुरा माना जाता है । जिसके चलते आपका कोई प्रिय साथी आपसे रूठने वाला है। आप उसे मनाने के लिए लाख कौशिश करेंगे लेकिन आपकी सारी कौशिश नाकाम रहेगी। इसके साथ ही ये सपना आपके प्यारे संबंध खराब होने का संकेत भी देता है।

सपने में हाथी का पिच्छा करना chasing elephant in dream

स्व्पन में आप हाथियो के झुंड द्वारा खुद का पिचछा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए चिंता जनक स्थिति पैदा करता है ,सपने में आप बहुत सारे हाथियों को अपनी तरफ आते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको कोई दुखी कर सकता है या आपको कोई शारीरिक चोट पहुंचा सकता है इसका मतलब है की आपको कुछ ध्यान देने की जरूरत है की आपके पास किस प्रकार के लोग रहते है और क्या आपके दोस्तों में कोई दुश्मन छिपा तो नहीं है ।

सपने में हाथी को मरते हुए देखना Sapne mein hathi ko marte hue dekhna

Sapne me mara hua hathi dekhna-नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे की सपने में हाथी को मरते हुए देखना कैसा होता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में किसी हाथी को तड़फ-तड़फ कर मरते हुए देखते है किसी भी कारण से चाहेकोई हाथी बीमारी के कारण मर रहा हो या किसी ने उसे मार डाला हो और हाथी आपकी आंखो के सामने मारता हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । अगर आप सपने में किसी हाथी को मरते हुए देख लेते है तो आपके जीवन में अनेक बाधाएँ आ सकती है , या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके घर की स्थिति बिगड़ सकती है ।

या आपके खुशहाल भरे जीवन में एक साथ बहुत सारी परेशानियाँ एक साथ आ सकती एहई । आपको इस परेशानियों से लड़ने के लिए हर समय तैयार रहना होगा यह सपना आपको खतरा आने से पहले ही संकेत देता है की की आपके जीवन में परेशानी आ रही है । इसके अलावा ये सपना बताता है की कोई पुराना रोग आपको परेशान कर सकता है आपके घर में बीमारी आकार आपके घर की स्थिति बिगाड़ सकती है ।

दोस्तों इस सपने से आपको ज्यादा परशान नहीं होना चाहिए क्योकि ये समस्या आपके जीवन में ज्यादा समय तक नहीं टिकने वाली है । इसके साथ ये सपना बताता ही की आपकी परेशानी के बाद आपके घर में नई खुशियाँ आएगी ।

सपने में लगड़ा हाथी देखना कैसा होता है ?

यदि आपको सपने में एक लगड़ा हाथी दिखाई देता है तो इस तरह का सपना हमारे लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता है। इस तरह का सपना बताता है की आने वाले दिनों में हमारा बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। । या आप जिस काम में लंबे समय से लगे हुए है। व जिस काम के सफल होने का इंतजार लंबे समय से कर रहे है वो काम अधूर्रा रह सकता है। आप जिस का को ल्मबे समय से कर रहे है । उसके बारे में शांत मन से विचार करें की जिस काम को आप अपना भविष्य मान रहे है तो उसका कोई भविष्य है या नहीं । अगर लंगड़ा हाथी धीरे-धीरे चलकर आपकी तरफ आ रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मनचाहा रिज़ल्ट देखने को नहीं मिलेगा। जिसके कारण आपको कुछ समय के लिए निराशा हाथ लग सकती है।

सपने में हाथी की मूर्ति देखना Sapne me hathi ki murti dekhna

दोस्तों हमारे प्राचीन मंदिरों में आपको हथियों की बड़ी मूर्ति देखने को मिल जाएगी । क्योकि हाथी को देवीय रूपों में देखा जाता है । बात करते है सपने की तो अगर आपको सपने में एक हाथी की मूर्ति दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए आकस्मिक लाभ मिलने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत रातों-रात चमकने वाली है । देखते-देखते कुछ ही दिनों में आपको इतना धन मिलेगा जितना की आपने सोचा तक नहीं ।

अगर आपको धात्विक हाथी की मूर्ति दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आपको थोड़ी मेहनत के बदले बड़ा लाभ मिलने वाला है । जिसके चलते हुए आप कम मेहनत पर कम समय में काफी अमीर बन जाओगे जिसके चलते हुए आपके पास खूब पैसा होगा और साथ में पैसा खर्च करने के लिए काफी समय भी होगा । ज़्यादातर हम देख्ते है की लोग पैसा तो कमा लेते है लेकिन उनके पास अपने लिए समय नहीं होता है ।

सपने में चिड़ियाघर में हाथी देखना Dream of seeing elephant in zoo

आपको पता है की चिड़िया घर में जानवरों की क्या स्थिति होती है उनको पिंजरे में कैद रखा जाता है वो अपनी आजाद ज़िंदगी के बस सपने ही ले सकता है लेकिन जी नहीं सकता है अगर आपको सपने में एक चिड़िया घर मे बंद हाथी दिखाई देता है तो इसका मतलब है की  जिस प्रकार से हाथी के जीवन में समस्या है उसी प्रकार ही आपके जीवन में समस्या आ सकती है आपको आने वाले समय में कैद होने वाले है या अकेले पड़ने वाले है आप लाख कौशिश कर ले लेकिन आपको अकेलेपन से निजात नहीं मिलेगी यानि ये सपना आपके असमर्थ के भाव को दर्शाता है की आप अपनी समस्या से चाहकर भी छुटकारा नहीं पा सकेंगे। इसके साथ-साथ ये सपना आपकी अतीत की यादों से जुड़ा हो सकता है ।

सपने में हाथी को पानी में खेलता हुआ देखना

आप यदि एक हाथी को पानी में खेलते हुए देखते है, या आपको पानी में खेलता हुआ हाथी का बच्चा दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए अच्छा संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप अपने परिवार के साथ अच्छे दिन बिता रहे है और भविष्य में अछे दिन बिताएँगे। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आपका पूरा जीवन खुशियो से भरा होगा।

अगर आपको एक हाथी पानी में डूबता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्ले दिनों में आपके परिवार के किसी व्यक्ति के साथ अनहोनी हो सकती है। इस सपने के बाद आप जब भी किसी यात्रा पर जाये , पूरे परिवार के साथ ना जाये।  नहीं तो ये संकट आपके पूरे परिवार को निगल लेगा।

सपने में सज्जा हुआ हाथी देखना Sapne me saja hua hathi dekhna

दोस्तों सपने में आप ऐसा हाथी देखते है जीकसे शरीर पर बेल पत्ती बुंटि चित्रित की गई है साथ ही उकसे ऊपर रंग-बिरंगी कालीन बिछाई गई है देखने में ऐसा लगता है की जैसे हाथी किसी जलसे में जाने के लिए तैयार है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मैं आप बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजरने वाले है। इसके अलावा अगर आप एक हाथी को रणभूमी में खड़ा देखते है और उसके शरीर पर सुरक्षा कवच, उसके ऊपर सोने चांदी के मुकुट और उसके ऊपर बहुत सारे धार-दार हथियार लगे हुए है । इसके साथ ही उकसे शरीर पर बेसकीमती कालीन बिछी हुई है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता हिय ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक क्षति पहुँचने वाली है ।

सपने में काला कुता देखने का क्या अर्थ होता है ।

सपने में सफ़ेद हाथी देखना white elephant dream meaning hindu

sapne me white elephnant dekhna-दोस्तों सफ़ेद हाथी को झूठ का प्रतीक माना जाता है सपने में आपको अगर कोई सिंगल सफ़ेद हाथी दीखई देता है तो इसका मतलब है की आगामी जीवन में आपको सफ़ेद झूठ सुनना यानि थोड़ा झूठ सुनना पड सकता है आप अपनी जगह सही है फिर भी आपको झूठ को स्वीकार करना पड़ सकता है । इसके विपरीत अगर सपने में आपको सफ़ेद हाथियों का झुंड दिखाई देता है ये शुभ संकेत को दर्शाता है ये सुख और शांती का प्रतीक माना जाता है की आगामी दिनों में आपको शुख और शांती की प्रापती होने वाली है और आप शुखमय जीवन को बिताने वाले है ।

सपने में दो हाथियो को सूंड सटाते हुए देखना elephant trunk in a dream

हाथी की सूंड इस बात का सुझाव दे रहा है की आप एक महत्वपूर्ण कार्य से बच रहे है जो की आपकी लाइफ में बहुत  जरूरी है यानि आप अपने आप से बचने की कौशिश कर रहे है आप खुद को धोका दे रहे है आपको पता है की ये बात गलत है फिर भी आप अपने मन को झूठी तसली दे रहे है की नहीं ये सही है तो ये सपना आपको अपने आप से रूबरू होने का संकेत देता है की  आप गलत को गलत बताने का साहस करें ,आपके दिमाग पर गिरे पर्दे को हटाये और हकीकत का सामना करें ख्वाब की दुनिया से बाहर निकलें ।

सपने में मरा हुआ हाथी देखना Seeing dead elephant in dream meaning

दोस्तों आपने सुना होगा की हाथी की मृत्यु लगभग पूरी उम्र होकर ही होती है। क्योकि हाथी की मौत किसी से नहीं होती है। ना ही हाथी की मृत्यु किसी जंगली जानवरो के कारण  से होती है।

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे बलोग में, आज हम जानने वाले है की सपने में मृत हाथी देखना कैसा होता है। दोस्तों हाथी को हम गणेशजी महाराज से जोड़कर देखते है। इसलिए हाथी मारना हम अशुभ संकेत मानते है। दोस्तो आप सपने में देखते है की एक हाथी मरा हुआ जमीन पर पड़ा है तो ये आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आप लगातार जिस नकारात्मक सोच को बरकरार रख रहे है। वो आपके लिए कटाई अच्छा नहीं है। अगर यही चलता रहा तो आने वाले दिनों में आप पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगे। आप अपनी सोच को सकारात्मक करने की कौशिश करें । ताकी आप दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल सके।

सपने में दौड़ता हुआ हाथी देखना Sapne me bhagta hua hathi dekhna

Sapne me elephant ko run karte dekhna-सपने मे आपको दौड़ता हुआ या भागता हुआ हाथी दिखाई देता है तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत और अशुभ दोनों संकेत देता है । अगर आप सपने में अकेले हाथी को भागते हुए या दौड़ते हुए देखते है और दौड़ते समय हाथी खुश मिजाज दिख रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको वो खुशी मिलने वाली है जो बचपन में खो गई थी । अगर सपने में हथियों के झुंड में से एक आदमी दौरता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी निर्णय लेने की क्षमता पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा बढ्ने वाली है ।

दूसरी और अगर आप सपने में बहुत सारे हथियों को एक साथ झुंड में दौरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ स्नाकेट देता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की अचानक मौसम खराब हो सकता है जिसके कारण तेज अंधी तूफान आ सकता है ।

अगर हथियों को दूसरे पशुओं के साथ जंगल की तरफ झुंड में भागते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अंधी तूफान और चक्रवात का सामना करना पड़ सकता है जिसके कारण आपको बहुत बड़ी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में हाथी को चलते देखना Sapne mein hathi ko chakte dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की एक हाथी मस्त मगन होकर चल रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में सही रास्ते पर है , अगर आप लगातार कुछ सालों तक लगे रहे तो आपको सफल होने से कोई नही रोक पायेगा, इसके अलावा ये सपना बताता है ई जल्द ही आपको कोई बड़ी खुशी मिलने वाली है। अगर एक हाथी को दुखी हालत में चलते हुए देखते है या किसी बुझे हाथी को चलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपके जीवन में ऐसे दिन आने वाले है जिसके चलते हुए आप खुद को लाचार समझोगे।

किसी अंजान पर हाथी का हमला करते हुए देखना Dream of elephant killing someone

नमकसार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम जानने वाले है की सपने में हाथी का हमला करता हुआ देखना कैसा होता है । आप सपने में देखते है की आपके घर के पास से कोई अंजान व्यक्ति गुजर रहा होता है तभी अचानक से कोई हाथी उस इंसान पर हमला करके उस व्यक्ति को जख्मी कर देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका भाग्य आपका साथ देने वाला है , जिसके कारण कुछ ही दिनों में आपकी किस्मत बादल जाएगी। दोस्तों देखने में ये सपना अशुभ जैसा प्रतीत होगा है जैसे की आपके साथ कुछ गलत होने वाला है । लेकिन ऐसा नहीं है, सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार होता है ।

सपने में हाथी का शिकार करना Sapne me hathi ka shikar karna

Hunting elephant in dream meaning and interpretation-आप सपने में खुद को एक शिकारी के रूप में देखते है आप देखते है की आप बंदूक और धारदार हथियारों से एक हाथी का शिकार कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए लिए सलाह का काम करता है । ये सपना आपको सचेत करता है की आपके अंदर जो भी क्रोध का भाव है वो आपके अपने के प्रति आपके किसी मित्र के प्रति  अगर आप उग्र स्वभाव द्र्श्गाते है या आप अपने किसी प्रिय दोस्त को खरी-खोटी सुनाते है, इसके साथ ही अगर आपके परिवर का रवैया आपके प्रति अच्छा नहीं है तो वो जल्द ही सुधर जाएगा । आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत सारा सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा

इस प्रकार आपका यही वयवहार आपको बरबादी के रास्ते पर ले जाएगा । आप हर दम किसी को नीचा दिखने की कौशिश करोगे तो आपके अंदर भी एक नकारात्मक भाव आयेगा जो लगातार आपको ही खतम करेगा । इस प्रकार आपने वाले दिनों में आप परेशानी के गर्त में फसते चले जाएगे । इस सपने के बाद आप तुरंत अपने स्वभाव में बदलाव लाएँ नहीं तो आपको बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पाएगा । ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है ।

सपने में हाथी को मारते हुए देखना some killing elephant in dream

आप देखते है की कोई हाथी बहुत बुरी तरीके से बीमार पड़ा है और उसकी हालत इतनी खराब है की वो मरने की स्थिति में है और अपनी अंतिम सांस ले रेहा है आप उसकी सेवा के लिए जल जाते है उसको खिलाने के लिए चारा लाते है लेकिन आप उसको बचा नहीं पाते है और आपकी आंखो के सामने उस हाथी की मौत हो जाती है तो ये सपना आपके कठिन समय को दर्शाता है की आने की आपके जीवन में विपरीत परिस्थितियाँ आने वाली है यानि आपको कोई बीमारी लग सकती है या आपके जीवन में आर्थिक संकट आ सकता है ।

सपने में हाथी से डरना कैसा होता है Sapne mein hathi se darna kaisa hota hai

आज के समय जमीन पर चलने वाला सबसे बड़ा जानवर हाथी एकमात्र है। दोस्तों वैसे हाथी खूंखार नहीं होते है। वो शाकाहारी होते है , पेड़ पौधो को खाकर अपना जीवन यापन करते है। लेकिन दोस्तों इतना बड़ा जानवर देखने के बाद हम आंतरिक मन से बहुत ज्यड़ा डर जाते है। अगर हाथी को गुस्सा आ गया तो हमारी मौत निश्चित है। आप सपने में देखते है की आपके सामने एक खूंखार हाथी है । आप उस हाथी से डरकर भाग रहे होते है तो ये सपना आपके लिए तसल्ली देने का काम करता है। क्योकि ये सपना आपको इस बात की तसल्ली दिलाता है। की आप जिस बात से डर रहे है । वो बात उतनी ज्यादा डरावनी नहीं है। आपने अपने मन के अंदर ही अंदर बड़ा खोफ बना लिया है। अतः इस सपने के बाद अपने डर को कम करने की आवशयकता है।

सपने में उड़ता हुआ हाथी देखना Sapne me udta hua hathi dekhna

दोस्तों आपको बहुत सी ऐसी प्राचीन कहानियाँ सुनने को मिल जाएगी जिसेम में उड़ने वाले हथियों का जिक्र मिल जाएगा, भगवान बुद की जीवन से संबंहित चिन्हो में हाथियों का जिक्र देखने को मिलता है , भगवान बुध के जन्म से पहेल बुध की माँ महामाया को गर्भावस्था के दौरान हथियों का सपना आया था जिसके बाद उन्होने एक ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो आप पूरे संसार को राह दिखाता है । बात करते है उड़ने हाथी की अगर आपको सपने में एक उड़ने वाला हाथी दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कार्यभार बढ्ने वाला है लेकिन आपको इस सपने से किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि कार्यभार बढ्ने के साथ ही आपके धन में भी कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।

सपने में आप हाथी को ट्रेनिंग दे रहे है , Sapne me hathi ko training dena

आप खुद को हाथियों के रखवाले के रूप में देखते है और आप देखते है की आप हाथी को मानव ज़िंदगी के कुछ तरीके सिखाते है जिस प्रकार सर्कस में शिखाते है उसी प्रकार हाथी को ट्रेंड करते है आप बोलते है तो हाथी आपकी बाते सुनकर उसका जवाब देता है और आप के कहे अनुसार कार्य करता है तो ये स्व्पन आपके लिए सोभाग्य को लाने का संकेत माना जाता है की आप कुछ ही दिनों में एक बड़े मुकाम पर पहुँचने वाले है जिस मुकाम पर पहुंचे के लिए आप कौशिश कर रहे थे ,यानि ये सपना आपकी इच्छा पूर्ण होने का संकेत देता है ।

सपने में हाथी खरीदना Sapne me hathi kharidna

आप अपने सपने में किसी बड़े और सुंदर हाथी को खरीदते है तो ये सपना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होता है ये सपना वास्तविक जावन में अच्छे सौदे का संकेत देता है की अब आप किसी चीज का सौदा करोगे को निश्चित ही रूप से आपको इस सोदे में लाभ ही होगा । इसके अलावा ये सपना जमीन खरीदने का संकेत देता है की आगामी जीवन में आप खेत या जमीन का टुकड़ा खरीदेंगे, चाहे आप कितने ही गरीब क्यों न हो ।

सपने में हाथी को कामवासना में देखना Sapne me hathi ko kam karte dekna

दोस्तों अगर आप अविवाहित पुरुष या महिला और आप सपने में हाथी की काम वासना में देखते है तो ये सपना आपके व्यापार मे नकारात्मक बदलाव को दर्शाता है , अगर यानि सपना कोई विवाहित पुरुष या स्त्री देखती हैट ओ ये सपना इस बात को दर्शता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन साथी शारीरिक रूप से कमजोर होने वाला है । इस सपने के बाद आपको अपने सेहत का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए ,। ताकी छोटा सा बदलाव आपकी ज़िंदगी को व्यस्त ना कर सकें ।

सपने में खड़ा हाथी देखना कैसा होता है? Sapne mein khada hathi dekhna

दोस्तों अगर सपने में कोई हाथी आपकी आंखो के सामने खड़ा है। आप आगे जाना चाहते है लेकिन हाथी आपका रास्ता रोक लेता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता हैट ये सपना बताता थी की आने वाले दिनों में आपकी प्रगती में बहुत बड़ी रुकावट आने वाली है। अगर आप उस बढ़ा को दूर करने की कौशिश करेगे तो आप खुद बर्बाद हो जाएगे। यदि आप उस समस्या से बचकर अपने काम पर फोकस करेंगे तो निश्चित ही आप सफल हो जाएगे। क्योकि ये सपना आपको सही दिमाग काम लेने की सलाह भी देता है। इस सपने के बाद आप किसी भी काम को करने से पहले उसके परिणामों के बारे में अछे से जान लेंगे तो आपके लिए बहुत अछा होगा।

सपने में हाथी को नहाते देखना Sapne mein hathi ko nahate hue dekhna

नहाते हुए हाथी का सपना देखना Elephant Bathing in dream

एक बड़ा सा हाथी किसी नदी में परवेश कर जाता है और अपनी सूंड से पानी उठा-उठा कर अपने शरीर पर डालता है और मस्ती से नहाता है तो ये सपना आपके लिए उच्च पद प्रापती का संकेत देता है जिसके दौरान आपको सिर्फ आधिकारिक काम मे फाइलो और कागजो का काम ही करना होगा ।

सपने में लाल आंखो वाला हाथी देखना Sapne me lal ankhon wala hathi dekhna

लाल आंखो वाला हाथी देखना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपकी सकारात्मक शक्तियों को हास करता है और नाकारात्मक शक्तियों को बढ़ाता है यानि आपके आदर से अच्छाई को खतम करते बुराई को आमंत्रित करता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपके अंदर की सारी अच्छाइया खतम होने वाली है और और आपके अंदर बुराई से लड़ने का जनून भी खतम होने वाला है ।

अगर लाल आँखों वाला हाथी आपकी तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मै ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके चलते हुए , आप किसी बुरी लत के शिकार हो सकते है । आप चाहकर भी उस लत से छुटकारा नहीं पा सकोगे । अगर आपको लाल आँखों वाला हाथी मारने को दौडता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके चलते आप अफेन स्वभाव के चलते बहुत सारे दुश्मन बना लोगे ।

सपने में काला बंदर देखना कैसा होता है

सपने में गुलाबी हाथी देखना pink elephant in a dream

Pink elephant नाम व्यवसायो क लिए बहुत ही शुभ माना जाता है वर्ड में कई सारी कंपनी है जिंका नाम pink से या पिंक एलिफ़ेंट है,दोस्तों में अपने जीवन में कभी भी गुलाबी हाथी नहीं देखा है ना इसके बारे में पढ़ा है लेकिन बहुत सारी कंपनी के बारे में सुना है ज्योतिशास्त्रों का मानना है की सपने में अगर हमे पिंक कलर का हाथी दिख जाता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है की आने वाले समय में आप एक बहुत बड़े  बीजनेसमें बनने वाले है ,अगर सपना देखने वाला पहले से कोई बिजनसमेन है तो कुछ ही दिनों में उसका व्यापार फलने फूलने वाला है ।

सपने में हाथी का सूंड से मारना Sapne me hathi ka sund se marna

एक हाथी सपने में आपको अपने सूंड से मार रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी खजाने से खूब लाभ मिलने वाला है ,सूंड से मारने पर आप बुरी तरीके से घायल हो जाते है तो इसका अर्थ है की आपको कानूनी रूप से ऐसी संपती मिलने वाली है जिस पर आपका मालिकाना हक था । अगर हाथी आपके साथ अपनी सूंड से खेल रहा होता है तो इसका अर्थ है की हल्द ही आप एक अलीशान ट्रिप पर जाने वाले है ।

सपने में हाथी के पिचछे पड़ना Sapne mein hathi ke piche panda

आप सपने में देखते है की आपके मोहले मै एक हाथी घुस आता है। और आप उस हाथी को भागने के लिए उसके पीछे पड़ जाते है। आप कई लोग मिलकर उसे जगल तक छोडकर आते है तो ये सपना देखना में अशुभ संकेत लगता है। क्योकि हाथी को गणेशजी से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ईस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। आप कई सालों से जिस प्रोजेक्ट पर लगे है उस प्रोजेक्ट में आपको जान देखने को मिलेगी। इस सपने के बाद आपकी मेहनत रंग लाएगी।

सपने में गहरा काला हाथी दिखाई देना Dark black elephant dream meaning

ख्वाब में आपको एक गहरा काला तवे के रंग का कोई हाथी दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत  नहीं देता है ये सपना आपके लिए बुरा संकेत देता है की आप समय बर्बाद होने वाले है क्योकि ये सपना आपके असमर्थता को दर्शाता है ।

सपने में हाथी की लड़ाई देखना कैसा होता है? Seeing elephant fight in dream meaning

दोस्तों वैसे तो जंगल का राजा शेर को कहा जाता है। लेकिन अगर आप जंगल का वास्तविक राजा हाथी को कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योकि जंगल में हाथी ही एकमात्र ऐसा जानवर है जो निडर होकर जीता है। उसे ना तो किसी हमले का डर है और ना किसी प्राणी का। जंगल में सभी जानवरों का जीवन संघर्षशील होता है। लेकिन हाथी का जीवन एकदम मढ़मस्त होता है। इसलिए कहा गया है की अगर आप जीवन का वास्तविक माना लेना चाहते है तो हाथी की तरह जीवन जीवो। किसी के साथ लड़ाई करके दुशमन को हराने में सान समझते है।

लेकिन दोस्तों आप सोचकर देखों की दुशमन ने आप अपर अकरमन क्यो किया, इसलिए किया की आप कमजोर थे। अगर आप हाथी की तरह होते तो ना आप अपर कोई हमला करता और ना ही आपको कोई जंग जीतने की जरूरत पड़ती। माफ करना दोस्तों हम बात कर रहे थे सपने की और हम खुद को हाथी स्वरूप जीने के बारे में ज्ञान बाटने लगे। हमे पता है की जंगल में दो हाथी कभी नहीं लड़ते है। क्योकि उनेक जीवन में कोई संगहर्ष होता ही नहीं है। क्योकि वो शाकाहारी होते है इसलिए उनके सामने खाने के लिए पूरा जंगल पड़ा है। और दूसरा जानवर उन पर हमला करना नहीं क्योकि उनका शरीर इतना बड़ा है की उनसे कोई जीत नहीं सकता है।

दोस्तों अगर आपको सपने में दो हाथी आपस में लड़ते हुए दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी लड़ाई ऐसे दुशमन से होने वाली है। जिसे हराना बहुत ही मुसकिल होगा, क्योकि आपके पास जितनी ताकत है उतनी ही ताकत आपके दुश्मन के पास होगी। आपके दुशमन की कोई कमजोरी आपको नहीं मिलेगी।

सपन में नीला हाथी देखना Sapne me nila hathi dekhna

सपने में आप गहरे नीले रंग के हाथी को देखते है जो की आपसे दोस्ती कर रहा है तो ये सपना आपके लिए दोस्ताना स्वभाव को दर्शाता है की आपकी दोस्ती किसी दयालु इनसान से होने वाली है और इसके बाद में आपको दया शब्द का अर्थ पता च्लेगा की दया क्या होती है आपकी किसी एसे इंसान से दोस्ती होने वाली है जो पैसे से बहुत अमीर होगा लेकिन उसको अपने पैसो पर तनिक भी घमंड नहीं होगा और उसके व्यवहार को देखकर आपको पता चलेगा की दोस्त क्या होता है और दोस्त की वफादारी क्या होती है ।

इस सपने के बाद आपके पास धन की कोई कमी नहीं होगी लेकिन जितना ज्यादा धन होगा उतना ज्यादा आप शांत भी हो जाएंगे मतलब धन का आपको कोई गुमान नहीं होगा और जिसको धन का अभिमान नहीं होता है उसके घर में लक्ष्मी माता अधिक समय तक निवास करती है अर्थात आपको समझ जाना चाहिए कि आप लंबे समय तक अमीर आदमी बनकर रहने वाले हैं।

सपने में स्लेटी रंग का हाथी देखना Seeing elephant in gray color

दोस्तों ज़्यादातर हाथी भूरे और मटमेले रंग की होते है । जबकि कई हाथी पूर्ण रूप से काले होते है जब हाथी का बच्चा पैदा होता है तो वो पूर्ण रूप से काले रंग का होता है । दोस्तों अगर आपको सपने में एक सलेटी रंग या रख रंग का हाथी दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में बीमारी दरिद्रता और अपमान होने का संकेत देता है ।

सपने में हाथी के साथ खेलना कैसा होता है Playing with elephant in dream meaning

यदि सपने में आप खुद को हाथी के साथ खेलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है । आप बहुत सालों से जिस सफलता के लिए मेहनत कर रहे थे। आपको वो सफलता मिलने वाली है। इस सपने के बाद आपको जीवन का वह रहशय पता चल जाएगा। जिसके कारण आप जीवन के कठीण से कठीण दौर से भी अपने लिए खुशियाँ ढूंढ कर ले आओगे। इस सपने के बाव आप आगे का जीवन बड़े ही मजे के साथ जीने लग जाएगे।

सपने हाथी को ट्रेनिंग देते हुए देखना Sapne me hathi ko trening dena

आप सपने में देख्ते है की आप एक ट्रेनर है और एक हाथी को आप ट्रेन कर रहे ही तो ये सपना आपके लिए ज्योतिस विज्ञान के अनुसार शुभ फल देने वाला माना गया है जिसके अनुसार आपके मन में जो भी इच्छा होगी वो निश्चित ही रूप से पूर्ण होगी । अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है को आप इस सपन एको दो तरीके से देख सकते है , सपने में किसी किसी और इंसान को हाथी को ट्रेनिंग करते हुए देखना और सपने में खुद के द्वारा ट्रेनिंग देते हुए देखना ।

किसी भी प्रकार से अगर आप सपने में आपको बात करता हुआ हाथी नजर आता हैजो वह हाथी आपकी बात सुनता है तो ये सपना आपको इच्छा होने का संकेत देता है , की आने वाले दिनों में आपके मन की इच्छा पूर्ण होने वाली है । जिसके चलते हुए आपकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण हो सकती है । इस सपने के तुरंत बाद आप भगवान गणेश जी की वंदना करें ताकी आपकी सभी इच्छाए पूर्ण हो सकें ।

सपने में हाथी के बच्चे को दूध पीते हुए देखना Sapne me hathi ko dudh pite dekhna

आप अपने सपने  में किसी हाथी के छोटे बच्चे को खाना काहते हुए या हथिनी का दूध पीते हुए देखते है,और आप अपनी माँ से बहुत ही दूर है तो इस सपने का अर्थ है की कुछ ही दिनों में आपको माँ का प्यार मिलेगा ,अगर आप छोटे-छोटे बचकों के माँ बाप है और सपने में हथिनी को दूध पिलाते हुए देखते है ये सपना अपने बच्चो की देखभाल करने की और संकेत देता है की आपको अपने बच्चे की देखभाल करने की जरूरत है आप अपने बच्चों को भूल गए है ।

सपने में गंदा हाथी देखना Sapne me ganda hathi dekhna

दोस्तों अब आप कहेंगे की हाथी का क्या गंदा या सुंदर होता है हाथी तो सभी एक जैसे होते है , जबकि रियल में हाथी भी सुंदर और बदसूरत होते है । आपको सपने में ऐसा हाथी दिखाई देता है जिसके शरीर पर सफ़ेद धब्बे हों , उकसे दांत टूते हुए हो । धूल मिट्टी या कीचड़ से सना हो । तो दोस्तो देखने में ऐसा लगता है की जैसे ये सपना अशुभ हो । जबकि ये सपना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कम मेहनत पर ज्यादा लाभ मिलने वाला है । फिर भी आपको दिल से मेहनत करने पर ज़ोर देना होगा ताकी आपकी सफलता में किसी प्रकार की कोई बाधा ना आए ।

सपने में सजा हुआ हाथी देखना कैसा होता है ? Dream about decorated elephant

दोस्तों यदि आपको सपने में एक सजा हुआ हाथी दिखाई देता है, तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आपको जिस खुशी का वर्षो से इंतजार था। वह खुशी आपको जल्द ही मिलने वाली है। जिसके चलते आपके घर में ऐसा आयोजन हो सकता है। जिसके चलते आपके घर में सेंकड़ों लोग इकट्ठे हो सकते है। जिसके चलते आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आ सकता है। या आपके घर में कोई शादी का आयोजन भी सकता है। अतः आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए। अगर आप खुड़ को सजे हुए हाथी पर बैठे हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको पहले की तुलना में ज्यादा मान-सम्मान मिलने वाला है। जो लोग पहले आपका अपमान करने का कोई मौका नहीं छोडते थे। इस सपने के बाव वही लोग आपका सम्मान करने के लिए तरस जाएगे।

सपने में विकलांग हाथी देखना Sapne mein handicapped elephant dekhna

आपको एक ऐसा हाथी दिखाइ देता है अच्छी तरह से चलने में भी असमर्थ हो । यानी आपको सपने में एक विकलांग हाथी के दर्शन हो जाते जो अपना भोजन करने में भी असमर्थ हो तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में लाचार होने वाले है । आप करना बहुत कुछ चाहोगे लेकिन आप किसी के दबाव के चलते कुछ नहीं कर पाओगे । आप मन ही मन घूटने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको विचार करने की जरूरत है की कोनसा ऐसा काम है जिसे अभी करना जरूररी है तो उस काम को प्राथमिकता दे। ताकी भविष्य में आपका जरूरी काम ना अटक सकें ।

सपने में हाथी को चिंघाड़ते हुए देखना Sapne me hathi ko chinghadte hue dekhna

दोस्तों जिस तरह से कुत्ता भोक्ता है , घोडा हिनहिनाता है उसी प्रकार हाथी चिंघाड़ता है । आप देखते है की एक हाथी ज़ोर-ज़ोर से चिंघाड़ रहा होता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में किसी आकस्मिक यात्रा पर जाने वाले है ।

सपने में हाथी पालना कैसा होता है? Seeing pet elephant in dream meaning

दोस्तों हर कोई व्यकित कुत्ता, पालता है, बिल्ली पालता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी व्यक्ति को अपने सोक के लिए हाथी को पालते देखना है। मैंने तो नहीं देखा, क्योकि हम हाथी अपने घर में नहीं पाल सकते है। क्योकि हाथी बहुत बड़ा होता है और उसे खाना खिलाने के लिए भी बहुत मेहनत करणी पड़ती है। । दोस्तों अगर आप सपने में देखते है की आपने अपने घर में एक हाथी पाल रखा है, तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना हमारे लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है।

जिसके कहलते समाज मे में आपका मान-सम्मान पहले की तुलना में गई गुना तक बढ़ जाएगा। अगर आप पालतू हाथी को लाड़-प्यार कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपने मन के नकारात्मक भाव खतम हो जाएगे। आप पहले हर काम को स्वार्थ देखकर करते थे। इस सपने के बाद आप बहुत से काम अपनी आत्मसुधी के लिए करेंगे।

सपने में सूंड कटा हाथी देखना Sapne me sund kata hua hathi dekhna

दोस्तों हाथी की पहचान तो सूंड से होती है , जिस जानवर के सूंड नहीं होती क्या वो हाथी कहलाता है । दोस्तों हाथी का नाम लेते ही हमारे दिमाग में हाथी की लंबी सूंड याद आ जाती है । आप एक बार कल्पना करके देखो की सूंड कटा हुआ हाथी कैसा लगेगा । सूंड कटा हुआ हाथी ऐसा जानवर लगेगा जो आपकी समझ से परे हो । दोस्तों आपको सपने में एक सूंड कटा हुआ हाथी दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ी चोरी होने वाली है । जिसके कारण आपको बहतू बड़ा आर्थिक झटका लगने वाला है ।

सपने में हाथी को खाना खिलना feeding elephant in dream

आप सपने में एक छोटी बच्ची को देखते है आप देखते है की वो छोटी बच्ची हाथी के बच्चे को कुछ खिला रही है तो ये सपना विजय होने का संकेत देती है की आप किसी किसी काम में भाग लेने जा रहे है और आपको ये सपना आता है तो इसका मतलब ये होता है की आपकी जीत निश्चित है ,

इसके अलावा छोटी बच्ची को अपने हिस्से का खाना भी एक छोटे हाथी को खिलाते हुए देखते है तो ये सपना आपके दयालुता के भाव को दर्शाता है जानवरों के प्रती अपने मन में बहुत प्रेम है ।

सपने में हाथी पर बैठना Sitting on elephant in dream meaning

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में हाथी पर बैठना कैसा होता है। दोस्तो पुराने समय में बड़े राजा-महाराजाओं की सवारी हाथी हुआ करती थी। क्योकि वो अपनी आन बान और शान को प्रदर्शित करने के लिए हाथी की स्वारी करते थे। वो खुद को सबसे ऊपर मान्नते थे। दोस्तों बात करे सपने की, अगर आप सपने में खुद को एक हाथी पर राजा की तरह विराजमान दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय मे आपके जीवन में जो मूषिबत चल रही ह। वो मूषिबत कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगी।  

सपने में हाथी से बातें करना Sapne mein hathi se baatein karna

तेजपाल अपना सपना हमे लिखकर भेजते है – सर मेरा नाम तेजपाल दधीच है में अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बसे एक छोटे से गाँव से बिलोंग करता हूँ, में पैसे से एक ट्रक ड्राईवर हूँ। तीन चार दिनों से कंपनी का वोवरलोड वर्क होने के कारण रात को सिफ पाँच घंटे ही सो पाते है । कल हम खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रूके , हमने ढाबे वाले से दो प्लेत लगाने को कहा है। ढाबे वाला रोटी बनने लगा तभी में मुंह धोकर चारपाई पर लेट गया। तभी मेरे को एक अजीब सा सपना आता है। में सपने में देखता हु की में ट्रक लेकर कहीं पर जा रहा होता हूँ तभी रोड के बीच एक हाथी खड़ा हो जाता है। वहीं पर में ट्रक को रोक देता हूँ।

तभी हाथी मेरे ट्रक के पास चलकर आता है और इंसानी आवाज में मेरे साथ बातें करने लग जाता है और में भी हाथी के साथ बातें करने में व्यस्त हो जाता हूँ तभी में ट्रक को साइड में लगाकर एक टीले पर बैठकर हाथी के साथ उनके बारे में जानने लग जाता हूँ। तभी ढाबे वाले ने आवाज लगाई। उस्तादजी खाना लग गया है। तभी मैंने आँख खोली तो वहीं पर कोई हाथी नहीं था । वहाँ पर मेरा साथी और दो ढाबे वाले थे । तो सर ये कैसे संभव हो सकता है की हाथी इंसानी आवाज में कैसे बात कर सकता है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans-तेजपाल जी आपको इस सपने से जरा भी चिंतित होने की आवशकता नहीं है। क्योकि ये सपना आपके लिए लाभदायक माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे कार्य में कदम रखने वाले है। जिसके कुछ ही दिनों में कामयाबी आपके कदम चूमेगी ।

सपने में सोने का हाथी देखना Sapne me gold ka elephant dekhna

आपको सपने में यदि सोने का हाथी दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है की जब तक आप अपने स्वभाव को कडा रखोगे तब तक आप लोगों को अपने वास में कर पाओगे। अगर आप ने जरा भी नरमी बरती तो आपको अपने कार्य क्षेत्र में जबर्दस्त मात मिलेगी । तो आपको सपने के बाद सतर्क हो जाना चाहिए । इसके साथ ही ये सपना व्यवहार में सुधार करने का संकेत भी देता है ।

सपने में भूरा हाथी देखना कैसा होता है? Seeing brown elephant in dream meaning in Hindu

साधारन रूप से काला भूरा और धुसर रंग का हाथी देखने को मिलता है। जबकि हमे कई बार सफ़ेद और भूरा हाथी भी देखने को मिल सकता लेकिन हमे भूरे रंग का हाथी बहुत ही कम दिखाई देता है। तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मे ऐसे परिवर्तन होने वाले है जिसके चलते आपको ऐसे रहश्यों का पता चलेगा, जिसके चलते आपकी वर्षो की तलाश भी खतम हो जाएगी। अगर भूरा हाथी आपकी तरफ आ रहा है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में ऐसे परिवर्तन होने वाले है, जिनके लिए आप पूर्ण रूप स तैयार नहीं है।

सपने में सर्कस का हाथी देखना Sapne me sarkas ka hathi dekhna

आप सपने में एक हाथी को सर्कस में करतब दिखाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपनी लापरवाही के कारण पूर्ण रूप से बर्बाद होने वाले है । तो ये सपना आपको इस बात की सलाह देने का काम करता है की आप अपना कीमती समय व्यर्थ के कामों में ना गवाएं । नहीं तो आपको बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पाएगा , अभी भी आपके पास समय है आप संभल सकते है ।

सपने में दो पैरों पर खड़ा थाडी देखना Spane me hathi ko do pairon par khada dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने मे डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल में जानने वाले है की सपने में अगर कोई हाथी अपने दो पैरों पर खड़ा है तो ये सपना क्या संकेत देता है । दोस्तों ये सपना सीधे तौर पर आर्थिक तंगी का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है । इसके साथ ही ये सपना कानूनी दावपेच में फंसने का संकेत भी देता है जीकसे कारण आपको आर्थिक नुकसान होगा ।

सपने में पीला हाथी देखना कैसा होता है? Seeing yellow elephant in dream meaning

दोस्तों वैसे पीले रंग का हाथी देखने को नहीं मिलता है। क्योकि ये सिर्फ कल्पनाओं और कहानियों में ही देखने को मिलता है। लेकिन ये सौभाग्य आपको सपने में प्राप्त हो सकता है। आप सपने में देखते है की एक पीला हाथी आपके पास खड़ा है तो ये सपना आपके लिए अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में वो सबकुछ मिलेगा जिसकी आप कामना रखते है। लेकिन आपको इस सपने के बाद इस बात का ध्यान देने की जरूरत है की आपको इसके बाद थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा, नहीं तो आपके हाथ लगी किस्मत, रूठ जाएगी और अप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगे।

सपने में हाथी के बच्चे को मरना या शिकार करना hunting elephant in dream

आप किसी जंगल में अपनी मौज मस्ती के लिए एक हाथी के बच्चे का शिकार करते है तो ये सपना आपके निर्दय सावभाव को दर्शाता है की आप एक निर्दयी इनसान है और आप अपने कडवे बोल से अपने अपने रिसतेदारों को नाराज करोगे, की आपकी जबान कड़वी हो गई है आप है किसी को कड़वी बात बोल देते है इससे आपके सारे दोस्त आपसे नाजाज होंगे ,

तो दोस्तों कहने का मतलब है की आपको ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की आप के सारे दोस्त आपसे रूठने जाएँगे, अगर आपने अपनी जबान पर लगाम नहीं लगाई तो आपको अपनी वाणी में मधुरता लानी होगी

सपने में हाथी का खिलोना देखना watch elephant blossom in dreams

सपने में हाथी का खिलोना देखना watch elephant blossom in dreams

सपने में हाथी का खिलोना किसी बेकार के काम में लाग्ने का संकेत देता है की आप अपने जीवन में बेकार काम में लगे हो और बेकार कम में लगकर अपना समय खराब कर रहे है ।

अगर यही सपना किसी किसी विवाहिता महिला को आता है तो ये सपना गर्भावस्था के संकेत को दर्शाता है ।

सपने में हाथी की सूंड देखना कैसा होता है? Seeing elephant trunk in dream Hindusm

दोस्तों आपको इतना बड़ा एक ही जानवर इस धरती पर मिलेगा जिसकी सूंड हो, हाथी के लिए सूंड उसका सब,कुछ है। क्योकि हाथी की गार्डन बहुत मोटी होती है, जिसके कारण वह ना तो पीछे मुड़कर देख सकता है और ना ही अपनी गर्दन गुमा सकता है। हाथी अपने मुंह से कुछ खा नहीं सकता है। वह जमीन पर पड़े घास तक को नहीं खा सकता। और ना ही पेड़ के पत्ते खा सकता है। अगर हाथी के पास सूंड ना हो। हाथी हर काम सूंड से ही करता है , सूंड से चीजों को पकड़कर अपने मुंह तक ले जाता है और सूंड में पानी भरकर पीटा है और स्नान करता है।

बात करते है सपने की, अगर आपको सपने में हाथी का सूंड दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिय शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके अंदर कई प्रकार की क्षमता मौजूद है। लेकिन आपको अपनी क्षमताओं को पहचानने की जरूरत है। अगर आप सही समय पर अपनी क्षमता को पहचान जाते है तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। इस सपने के बाद आप इतने ज्यादा प्रसिद् हो जाएगे की लोग आपके कदम चूमेंगे।

गिफ्ट के रूप में हाथी का खिलोना मिलना Watching elephant blossom in dreams

सपने में आपको कोई गिफ्ट देता है और आप गिफ्ट को खोलकर देखते है तो आप देखते है की एक छोटा सा खिलोना हाथी के बच्चे के रूप में मिलता है तो ये सपना आपके  परमोसन को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपकी तरक्की होने वाली है ।

सपने में हाथी को गुस्से में देखना कैसा होता है? Seeing angry elephant in dream meaning

अगर आपको सपने में एक गुससेल हाथी दिखाई देता है, या कोई हाथी गुस्सा करते हुए आपकी तरफ दौड़ रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वह परेशानी इतनी बड़ी होगी की आपको उस परेशानी से निकलने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। हो सकता है की आपके द्वरा की गई मेहनत भी बेकार हो जाये।

इस सपने के बाद आप अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करे, अगर आप अपने काम को पूर्ण ईमानदारी के साथ करते है तो आने वाले दिनों में आपका लॉस कम हो सकता है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप किसी के गुस्से का शिकार हो सकते है। जिसके तहत अप अपना आपा खो सकते है।

सपने में हाथी को रुक-रुक कर चलते देखना Sapne me khada hathi dekhna

अगर आप सपने में किसी हाथी को रुक-रुककर चलते हुए देखते है या सपने में एक हाथी को खड़ा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात की और संकेत करता की भविष्य में जल्द ही आपके चलते हुए काम में ऐसी बाधा आने वाली है जिसके चलते हुए आपका काम कुछ ही दिनों में एकदम ठप हो जाएगा । अगर आप किसी काम की शुरुआत करने जा रहे होते है उस दौरना आपको सपने में खड़ा हुआ हाथी दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका चलता हुआ काम बंद हो जाएगा। तो दोस्तों इस सपने के तुरंत बाद आपको सावधान और सचेत हो जाना चाहिए ताकी आप आने वाले बड़े खतरे से खुद को बचा सकें ।

सपने में हाथी को पुल के नीचे से गुजरते हुए देखना कैसा होता है? Sapne mein hathi ko pul par karte dekhna

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम अनाया गहलोथ है, में राजस्थान के जोधपूर्ण की रहने वाली हूँ। वर्तमान समय में में अकाउंट की तैयारी कर रही हूँ। कल हमारे कॉलेज की छूटटी थी। इसलिए में घर में किचन में मम्मी का हाथ बंटा रही थी। इस प्रकार में लगभग 11.30 का समय हो गया। में खाना खाकर टेलीविजन देखने लगी। मेरे को पता ही नहीं चला की कब मेरी आँख लग गई। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है।

जिसमे में खुद को एक बड़े से पूल पर खड़ी देखती हूँ। में पूल से नीचे के नजरों का अन्नद ले रही थी। तभी मैंने देखा की एक बड़ा सा खूंखार हाथी पूल के नीचे से गुजर रहा है। मेने उस हाथी को देखकर अपनी साँसे रोक ली। मुझे लगा की पता नहीं मेरे आवाज सुनकर वह आकरमन ना कर दें। तभी उसने मेरी तरह गुस्से से ऊपर की तरफ देखा तभी मेरी ज़ोर से चीख निकल जाती है। और मेरी अंखे खुल जाती है। वो चीख वास्तविक थी। ममी जलदी से मेरे पास आई और हाल-चाल पूछने लगी, मैंने मम्मी को बताया की मम्मी कुछ नहीं एक बुरा सपना आया था। सर आप ही बताएं मेरे इस सपने का क्या अर्थ है। आज तक मैंने वास्तविक जीवन में कभी हाथी नहीं देखा। मैंने तो बस पोस्टर पे और टीवी में हाथी देखा है।

Ans- नमस्कार अनाया जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में, आप सपने के एक हाथी को पूल पार करते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आन वाले दिनों में आप एक भाग्यशाली जलपान का आनंद लेने वाले है। इस सपने के बाद आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। आपको अपने अंदर के डर को थोड़ा कम करने की जरूरत है।

अन्य हाथी से जुड़े सपने

सपने में हाथी का चिघडना एक लंबीय यात्रा को बताता है की आपण अपने जीवन में लंबी यात्रा करने वाले है ।

यदि सपने में लंगड़ा हाथी देखना यानि आपके काम बिगड़ने वाले है ।

सपने में गंदा हाथी देखना इस बात का संकेत करता है की आपको मेहनत कम करनी पड़ेगी और फाइदा ज्यादा होगा ।

सपने में बेठा हुआ हाथी देखना नए लाभ के स्रोत प्रापती के संकेत देता है ।

मित्रों सपने में अपने दो पैरों पर खडा हुआ हाथी ऋण लेने के लिए उचित समय को दर्शाता है ।

सपने में किसी चिड़िया घर में किसी हाथी को खाना खाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आप दूसरों की सफलता पर ईर्ष्या करेगे।

सपने में सरकस में कैद हाथी देखना अछा टाइम पास को दर्शाता है ।

यदि सपने में सूंड कटा हुआ हाथी देखता किसी कीमती वस्तु के खो जाने का संकेत देता है की आपके पास अगर कोई चीज है तो आपको उसे संभाल कर रखनी है नहीं तो वो खो सकती है ।

सपने में किसी घायल हाथी को देखना आपके बुरे व्यवहार के कारण खतरे को दर्शाता है ।

इसलाम के अनुसार अगर सपने में आपको कोई हाथी सूंड से आपको चोट मारता है तो आप जल्द ही अमीर बन जाएगे

सपने में कोई हाथी अपनी सूंड को जमीन से उठाकर आसमान की तरफ फैला देता है तो इसका मतलब है की आपको एक बार फिर सफलता का मौका मिलने वाला है ।

सपने में खुद को हाथी की सूंड लगाने का अर्थ है की आपको आत्मसमान की प्रपती होने वाली है ।

स्व्पन में हाथी से बात करने का अर्थ है की आपको कोई लॉटरी लाग्ने वाली है ।

सपने में हाथी के पीछे भागने का अर्थ है की आने वाले समय में कोई आपका मित्र आपसे नाराज होने वाला है ।

अगर सपने में कोई महिला हाथी को काम वासना में देखती है तो ये सपना महिला के लिए अपने साथी की कमजोरी को दर्शाता है ।

ख्वाब में आप किसी हाथी को सड़क पर टहलते हुए देखते है तो इसका मतलभ है की आपको शीग्र ही एक महत्वपूर्ण बैठक का हिसा बनाना पड़ेगा।

अगर कोई हाथी सपने में पेड़ों के दाल को तोड़ता है तो ये शुरुआत में पृस्थिठी में जीत को दर्शाता है

सपने में आपके शिर पर हाथी का सर उग गया है तो इसका मतलब है की आपको किसी कार्य को बीच में नहीं छोड़ना नहीं है अगर बीच में छोड़ेगे तो आपको लाभ बिलकुल भी नहीं मिलेगा ।

सपने में उड़ता हुआ हाथी देखना इस बात को दर्शाता है की आप के ऊपर काम का बोझ बहुत ज्यादा बदने वाला है ।

युद्ध क्षेत्र में किसी किसी हाथी को देखते है तो इसका मतलब है की आपका जल्द ही वास्तविक जीवन में नुकसान होने वाला है

सपने में किसी पूल से गिरते हुए हाथी को देखना आपके नैतिक ऋण के चुकाने का संकेत देता है ।

अगर आप मरते हुए हाथी को बचाते हो तो ये सपना आपकी मदद का संकेत करता है की कोई आपकी मदद करेगा ।

सपने में कोई हाथी आसमान से गिर रहा है तो इसका मतलब है की आगामी समय में जब कोई आपकी मदद कने वाला कोई नहीं होगा तब भगवान आपकी मदद करेगा।

सपने एक छोटी बची को हाथी की सूंड में हवा मारते हुए देखना इस बात का संकेत देती है की आप आने वाले समय में किसी गलत आपमी से वार्तालाप करेगी जो की आपके लिए हिन भावना रखता हो ।

अगर सपने में आपको रंग-बिरंगी हाथी दिखाई देते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपका भागी परिवर्तन होने वाला है ।

सपने में हाथी की मूर्तिया देखना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपके घर बहुत सारा धन दौलत आएगी और आँने वाले दिनों में आप मेहमान नवाजी के लायक बनने वाले है ।

दोस्तों आज हमने सपने में हाथी देखने के बारे में जाना हमने देखा की सपने में हाथी देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है दोस्तों आप हमे comment करके बताए की सपने में हाथी देखना वाली पोस्ट कैसे लगी आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की link को अपने दोस्तों में send करें ताकि वो भी अपने सपनों का अर्थ और मतलब जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

35 thoughts on “सपने में हाथी देखना शुभ या अशुभ, सपने की 101 स्थिति Elephant in dream meaning

  1. Maine sapne me 3—4 hathi dekhe jo bhag rhe the or ek hathi ne mujse Hare hare patte khilane ko kha

    1. नमस्कार हॅप्पी जी सपने मे आपको दौड़ता हुआ या भागता हुआ हाथी दिखाई देता है तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत और अशुभ दोनों संकेत देता है । अगर आप सपने में अकेले हाथी को भागते हुए या दौड़ते हुए देखते है और दौड़ते समय हाथी खुश मिजाज दिख रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको वो खुशी मिलने वाली है जो बचपन में खो गई थी । अगर सपने में हथियों के झुंड में से एक आदमी दौरता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी निर्णय लेने की क्षमता पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा बढ्ने वाली है ।

  2. Sir maine sapne men 2 hanthi ko band kamre se nikalna aur ek hathi se baat karna aur uski soond ko pakarna (jaise haan milate hai) fir ek hanthi ke bachhe ko aur ek hanthi ko ghaas ke main daan men masti karte aur charte dekhna.
    kaisa sanket hai

    1. नमस्कार मोहम्मद अख्तर जी ये सपना किसी गरीब के लिए धन प्रापती का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी गरीबी दूर होने वाली है और आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है है जिसके चलते आपके हाव भाव और रहन सहन भी बदलने वाले है कुछ ही समय में आप उच्च सतर की ज़िंदगी व्यतित करने वाले है।

  3. सपने में हाथी का चलकर आना फिर मेरा उससे
    कहना कि मेरे 3 साल के बेटे को आशीर्वाद दीजिए फिर बो हाथी आशीर्वाद देता है और कहता है आशीर्वाद तो ये सपना कैसा है

    1. आशीष जी ये सपना कहता है की आने वाले दिनों में आप पर गणेश जी महाराज की कृपा बरसने वाली है जिसके चलते हुए आपको ज्ञान की प्रपती होगी ।

  4. Sapne me hanthi ka awaj sunna
    Or
    Sapne me hanthi ko rote dekhna
    In dono question ka ansar post kijye
    Thanks so much

    1. नमस्कार प्रवीण जी सपने में हाथी का चिघडना एक लंबीय यात्रा को बताता है की आपण अपने जीवन में लंबी यात्रा करने वाले है ।

    1. नमस्कार अर्चना जी सपना आपके लिए परिवार की खुशी का प्रतीक माना जाता है की आपका परिवार जल्द ह आपकी नजर और देखरेख में होगा और आपके परिवार में चल रहे छोटे-मौटे सब विवाद खतम हो जाएँगे ,

  5. Mujhe sapne me line se kayi saare hathi jaate huye dikhe aur unke peechhe vishalkay bhains bhi kayi saare…fir aage badhne pe samundra ka kinara dikha wahan se ek ek kar k kuch log kayi saare hathi ko nikal rahe the

    1. नमस्कार प्रीती जी अगर सपने में आप बहुत सारे हाथी एक जगह किसी एसी जगह इकट्ठे हुए देखते है जहां इन्सानों की बस्ती हो और आप ख्वाब में देखते है की हाथीयों का झुंड मौज मस्ती से बाजार में घूमते है तो इसका मतलब है आने वाले दिनों में आप को बहुत सारा धन मिलने वाला है जिसके चलते आपके परीवार में खुशी की लहर दोड्ने वाली है ।

  6. सर मैंने सपना मै हाथी को खुश देखा और उसने मुझे आशीर्वाद दिया और हाथी मुझसे बेहद खुश था प्लीज इसका क्या मतलब है यह btaye

  7. sir maine sapna dekha ki me jungle me hu aur ek kala black hathi ke bachhe ke sath khel raha huene mene hathike bachhe ko godi me utha liya ha lekin hathi ka bachha mere pas se bhag jata hai fir aage uska kidnap ho hata he me us aadmi ka pichha karta hu raaste me sabhi samil logo ko marta hu ant me hathi ke bacche ke pas pahuchta hu sapna khatam ho jata he

    1. देवेंद्र जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके आने वाले भविष्य में कठिन परिस्थिति का सामना करने का संकेत देता है की आगामी दिनों में आप एक कठिन परिस्थिति का सामना करने वाले है जैसे बीमारी, दरिद्रता ,अपमान आदि।
      तो इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए आपको अपने आप पर आत्मविसवाश रखने के साथ-साथ द्दृद संकलप लेना होगा तभी आप इस सपने से निजात पा सकते है ।

  8. Today at about 4.30 a.m., I saw an elephant running towards me. He stopped beside me.
    What is the meaning of this dream, please explain.
    Thanks with Regards

  9. Hlo sir Mane sapne m bhot sare hati ko ek city m aate dekha kuch hamla kr rhe the m dar k ek shop m jhup gyi vha ek hathi baar apni sund se hm p hamla krni ki kosis kr rha tha fir moka milte hi m us shop se bhagi to aage mujhe ek aurat ek bacche ko lekr meri tef arahi thi fir mane ek hathi k bacche ki peeth dekhe aur ek rota bacha

  10. Hlo sir Mane sapne me bhot sare hati ko ek city me aate dekha kuch hamla kr rhe the m dar k ek shop m jhup gyi vha ek hathi baar baar apni sund se hm p hamla krni ki kosis kr rha tha fir moka milte hi m us shop se bhagi to aage mujhe ek aurat ek bacche ko lekr meri tarf arahi thi fir mane ek hathi k bacche ki peeth dekhi aur ek rota hua bacha

  11. Sir mere sapne main haathi ne mujhse chhinkar khana khaya aur mujhse baat bhi Kari iska kya matlab hai please bataye

  12. Mene sapne me dekha mujhe mere papa me hathi diya tha ghumane me liye or me ghumate time hathi ka gale ka chain bail gadi se takaraya or hathi chain tod kar bhag gaya or me rota raha.

  13. Maine sapne m puja krte hue haathi dekha navratri m subh k waqt dekha maine plz hme btaye y kaisa sapna h ???? Plzzz reply meee

  14. Maine sapne mei ek pregnant haathi ko Dekha jisko Mai janjeero se aazad kar rahi hu. Par mujhe sapne mei Darr laga raha hai ki kahi ye pregnant haathi mujhe nuksaan na pohocha de. Par jab woh haathi Azad hoti hai toh woh pregnant haathi bhag kar kahi chali jati hai.
    Iska kya meaning hai. Please tell 🙏🏻

    1. सपने में गर्भवती हाथी किस्मत वालों को ही दिखाइ देते है ये सपना इस बात का संकेत देते है की भगवान आपके साथ है इसके साथ ही आने वाले लंबे समय तक आपके घर में खुशियाँ बरकरार रहेगी।

  15. Sir maine hathi ka sapna dekha sapne Mai hathi mere ghr ke samne gadhe mai gira huya hai or vo ro raha hai pero mai chot lag gai or jese hi mai bahar gai dekhne vo mujhe dekhte hi thik ho gaya or humare ghr mai ghusne ki koshish krne lag gaya or jabardasti ghr mai ghus gaya.

    1. नमस्कार वर्तिका जी ये सपना आपाके लिए अती उत्तम सपना माना जाता है , ये सपना इस बात का सनकेत देता है की आने वाले दिनों में मौत जैसे संकट से बाहर निकलकर आने वाले है । यानी सपने में आप हाथी को बचाते है तो आने वाले जीवन में आपकी भी ज़िंदगी में ऐसी व्यक्ति आयेगा जो की आपके प्राणों की रक्षा करेगा ।

  16. Hum din m so rahe the to fast time sapne me ha hathi khada hua dikha jo ki bahut shant tha iska matalb kya ho sakta h meri beti, hubby aur Mummy bhi dikh rahe hai

    1. आपके दुशमन आपके मित्र बनने वाले है । आपके पुराने दोस्तों फिर से आपके साथ मौज मसती करने वाले है।

  17. सर नमस्ते मैंने सुबह के समय सपने में देखा कि एक हाथी है जो हाथी की मूर्ति है जो कि संगमरमर की बनी है वह थोड़ी भूरी या काली है और वह पहले उसका सर गिरा और फिर बाद में उसका आधा हिस्सा पैरों के नीचे गिरा और फिर कुछ सफेद संगमरमर के टुकडे जैसे नीचे गिर रहे हैं और छोटे-छोटे मेरे ऊपर भी गिरे और लगे यह सपना सुबह का है यह क्या संकेत होगा कृपया बताएं

    1. नमस्कार मधु जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा धार्मिक काम करने वाले है जिसका फल आपको भगवान की तरफ से मिलने वाला है।

  18. Sapne me female haathi aur uske 4 bacho ko apne ghar ki aur baht khusi se aate huee dekhna aur unko papa ghar ke saamne garden me laa rahe the aur woh sab baht jyada khush the apne caretaker ke saath raatko safely rukne ke liye .

  19. एक गुस्सैल हाथी मेरे पीछे पड़ जाता है थोड़ी देर पीछा करने के बाद मुझसे दोस्ती कर लेता है और अपने पीठ पर बैठा कर घुमाने लगता है

  20. सर, में सपने में देखा मेरा घर के मुख्यद्वार पे बड़ा हाथी खड़ा है, में अंदर अपने कमरे में भाग गया, फिर मेरे रूम में 2 दरवाजे है उसमें 1 दरवाजे में हाथी का छोटा बच्चा खड़ा हो गया, वो मुझे हमला नही कर रहै थे, फिर में दूसरे दरवाजे से भागने लगा वहां भी दूसरा हाथी का बच्चा आ गया, ऐसा लग रहा था वो मुझसे पैसा मांग रहे है अपने खर्चे के लिए फिर में उनको 50 का नोट दिया वो खुश दिख रहे थे,
    लेकिन में समझ नही पा रहा ये कैसा सपना है कृपया निदान करें🙏

    1. नमस्कार लखन जी ये सपना बताता है की जल्द ही आप धनवान व्यक्ति बनने वाले है, आपके ऊपर साक्षात लक्ष्मी माँ की कृपा होने वाली है।

  21. गुरु जी कृपया करके मुझे बताए की मुझे एक हाथी नदी मे बहता हुआ दिखाई दिया है मुझे ये नही पता की वो मारा हुआ है या जिंदा है इसका मतलब बताये की क्या है

    1. आप जिन कामों को असंभव मानकर छोड़ दिया था । इस सपने के बाद वो काम पूर्ण हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top