सपने में माँ की मृत्यु या सपने में मरी हुई माँ को देखने के अर्थ, उपाय

सपने में मरी हुई मां को देखना,सपने में माँ को मरते देखना, Sapne main mari hue Ma dekhna, सपने में मृत माँ को देखना,सपने में मरी हुई मां देखना,Sapne me mari hui ma ko dekhna-इस दुनिया में हर इंसान को कोई ना कोई सपना जरूर आता है अच्छा या बुरा ,और सपनों पर हमारा नियंत्रण भी नहीं है अगर हमारा सपनों पर नियंत्रण होता तो हम केवल शुभ सपनों को ही अपने दिमाग में आने देते बुरे सपनों को बिलकुल नहीं आने देते ।

दोस्तों ये भी बात है की सपने का का अर्थ सपने के प्रकार पर निर्भर करता है कई बार हम सोचते है की हमे तो अच्छा सपना आया है हौ क्यों चिंतित हौए लेकिन जो सपना आपके मन को अच्छा लगे इसका इसका वास्तविक जीवन में अर्थ शुभ होगा ये जरूरी नहीं है और बुरे बुरे सपने का अर्थ बुरा हो ये जरूरी नहीं ।

दोस्तो सपने में माता की मौत देखना हमारे जीवन का सबसे खोफनाक सपना है ,ये सपना देखने मात्र से ही हमारी आँखों में आँसू की धारा छूटने लग जाती है हमारे वेद-पुरानों मे भी माता का सथान बड़ा ही पूजनीय माना जाता है बहुत सारे ग्रंतों में  माँ का स्थान देवताओं से भी  बड़ा माना गया है कोई भी बच्चा पेड़ा होता है तो उसके मुँह से पहला शब्द माँ ही निकलता है और अपने शिशु की पहली गुरु माँ ही होती है जो इस संसार से आपका परिचय करवाती है ।

इस दुनिया मैं माँ का नाता बही ही नेक और पवित्र माना जाता है और इस दुनिया में एसा कोई भी नहीं है जो अपने माता पिता को दुख पहुंचाना चाहता हो ,और जीनकी माता इस दुनिया से चली जाती है उसको पूछो माता क्या होती है माता का वास्तविक महताव व्ही इंसान बता पाता है जिनकी माता इस दुनिया में नहीं रही हो । माँ की मौत के सिर्फ कल्पना मात्र से ही हमारे दिल को एक खतरनाक धक्का लगता है ।

जब हमको अपनी माँ की मरत्यु का सपना आता है तो इस सपने से हमे एक गहरी चिंता होने लग जाती है जिससे हम एक गहन चिंता में डूब जाते है और हमारे मन को तब तक शांती नहीं मिलती है जब तक हम अपनी माँ के दर्शन ना कर लेते है तब तक हमे नींद नहीं आती है ।

दोस्तों सपने में सपने में माँ के मरने के सपने इसलिए आते है की हम अपनी मैं को बहुत ही प्यार करते है और और हम अपनी माँ को कभी भी खोना नहीं चाहते है और हम अपनी माँ के बारे में जब बहुत ही ज्यादा चींतीत होते है तो हमे इस प्रकार के सपने आते है और सपने में हम अपनी माँ को मरी हुई देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपकी माँ की उम्र बदने वाली है तो दोस्तों इस प्रकार का ये सामान्य मौत का सपना अपनी माँ की आयु बहाने का संकेत देता है तो दोस्तों इस प्रकार का सपना देखने में तो बड़ा ही खोफनाक होता है लेकिन इसका अर्थ वास्तविक जीवन में सपने का बिलकुल उल्टा होता है ।

ये सपना समान्यतः आके जीवन में परेशानियों का अंत नए जीवन की शुरुआत और आपके भागी जागने का संकेत देता है ।

 मरी हुई मां देखना
सपने में मरी हुई मां देखना

सपने में माँ की मृत्यु देखना Sapne me ma ki maut dekhna

मित्रों जब आप गहरी और चैन की नींद में सो रहे होते है और आपको अपनी माता की मरत्यु का सपना आ जाता है आप सपने में देखते है की आपकी माँ की मौत हो चुकी है और आपके माता की लाश आपके आँगन में पड़ी है और आपके परिवार के खूब सारे लोग आपकी मटा के चारों और परिकरमा दे रहा होते है और आप अपनी मता के लिए बिलख रहे होते है तो मित्रों आपको इस बुरे सपने के बारे में चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है । तो मेरे सभी साथियों इस प्रकर के सपने आने पर आपको ज्यादा चिंता करने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है ।

ये सपना आपके लिए और आपकी माँ के लिए बहत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके माता की आयु बढ्ने का संकेत देता है , ये सपना इस बात की और साकेत देता है की आपकी माता पहले से भी और ज्यादा जिएगी आपकी माता की आयु में कुछ ना कुछ साल जरूर बढे है ।

सपने में मरी हुई मां को देखना Sapne main mari hue Ma dekhna

अगर दोस्तों आपकी माँ इस दुनिया में नहीं रही है और आपको अपनी माँ के बारे में सपने आते है और सपने मैं आप अपनी मरी हुई माता को देखते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है इस सपने से आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है इस प्रकार के सपने देखने वाले बहुत खुश नसीब होते है कियों की उनकी माँ मरने के बात भी उनका साथ नहीं छोड़ती है वो मरने के बाद भी अपने बच्चों को लगातार दिशानिदेश करती रहती है ।

ये सपना खासकरके तभी आता है जब आप अपने परिजन को भूल जाते हो या आप कोई गलत कम करते हो या घमंड करते है और आप अपनी माँ द्वारा धिकाए गए मार्ग पर नहीं चलते हो या आप् अपनी राह से भटक जाते है तो आपकी माता आपको संकेत देना चाहती ही की आप अपने रास्ते पर लॉट आओ ।

सपने में मरी हुई माँ का बुलाना Sapne me mrit ma ko bulana

दोस्तों आप देखते है की आपकी प्यारी माँ इस दुनिया में नहीं रही यानि सपने मैं आपको आपकी मारी हुई माता दिखाई देती है , और आपको दिखाई देने के साथ-साथ आपको अपने पास आने के लिए आगाह करती है सपने में मारी हुई माँ आपको अपने पास बुलाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपको काल के मुंह में आगमन की और संकेत करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में शीग्र ही आपकी मौत होने वाली है और आप् धीरी धीरे काल के मुह मे जाने वाले हो ।

इसके अलावा ये सपना आपके और आपके माता के प्यार के मजबूत रिसते को संकेत करता है क्योकी आतमाए उन्हे ही बुलाती है जिंनका गण मिलता हो तो इसका मतलब है की आपका और आपकी माता का एक बहुत स्नेह भरा रिस्ता है वो मरने के बाद भी आपको प्यार से बुला रही है ।

सपने में मरी हुई माँ से लोरी सुनना Sapne me mrit maa se lori sunna

दोस्तों अगर आपकी माताजी इस दुनिया में नहीं रही है। आप सपने में अपनी मृत माँ को लोरी गाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी माता का आपके प्रति अटूट प्रेम है। जिसके कारण छोटे-मोटे संकट आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। दोस्तों आप सपने में खुद को बालावस्था आमें देखते है। आप देखते है की आपने अपना सर अपनी माँ की गोद मे रख रखा है। और वो आपका सर पुचकारते हुए आपको मधुर-मधुर लौरी सुनती है ।

ये सपना अपनी बचपन की याद ताजा होने का संकेत देता है। की जल्द ही आपके परिवार में कोई नन्हा बच्चा होने वाला है। जिसके चलते हुए फिर से आपके जीवन में ऐसे दिन आएंगे जिमसे आप छोटे बच्चे की तरह अपना जीवन फिर से जीकर देखने।

अगर आप मानसिक तनाव से गुजर रहे होते है और आपको सपने में आपको लौरी की ध्वनि सुनाई देती है। वो लॉरी की ध्व्नी वही होती है जो बचपन में आपकी माँ आपको सुनाया करती थी। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते हुए आपके जीवन में ऐसा बदलाव आयेगा की आपके सभी मानसिक तनाव आपके लिए खुशियाँ बन जाएगी। जिस को आप भूलाना चाह रहे थे । इस सपने के बाद उस चीज को आप याद रखना चाहेंगे। तो दोस्तों इस प्रकार सपने में माँ से लोरी सुनना एक शुभ संकेत देता है

बार-बार सपने में मृत माता को देखने पर क्या करना चाहिए

अगर आपको बार-बार मृत माता का सपना आता है। तो आपको हम इस सपने से बहुत ज्यादा विचलित हो जाते है। क्योकि इस प्रकार के सपने हमारी पुरानी यादों को फिर से ताजा करने का काम करते है। जिसके कारण हमे बहुत ज्यादा दुख होता है।

दोसतो इस सपने के बाद आपको अपने घर में पित्र देवों के लिए एक छोटी पूजा रखनी चाहिए। ताकी उंकी आत्मा का सुधिकरण हो सकते हो सके । इसके साथ ही आपको भगवान शिव की पूजा अर्चना करणी शुरू कर देनी चाहिए ताकी आपके सपने का केवल सकारात्मक भाग ही प्रभावी हो।

सपने में मरी हुई मां को जिंदा देखना Sapne me mari hui maa ko zinda dekhna

दोस्तों अगर आपको सपने में अपनी मरी हुई माँ दिखाई देती है तो ये सपना प्यार की कमी को दर्शता है। अगर आपकी माता का देहांत हो चुका है और आप सपने में अपनी मरी हुई माँ को देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आके जीवन ऐसे मोड आएगे जिसके कारण आपको प्यार करने वाले लोग आपसे दूर हो जाएगे। इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आपके जीवन में लड़ाई-झगड़े और कलेश होगा।

सपने में मरी हुई माँ क्यों दिखाई देती है ?

1 वैज्ञानिक नजरिए से देखने तो हमे मरी हुई माँ इसलिए दिखाइड देती है क्योकि हम इंसान से जुडी हुई सभी प्रकार की घटनाओं को दिन भर याद करते रहते है। आपको हर चीज से जुड़ी याद आती रहती है। ज्जिसके कारण इंसान के शरीर में केमिकल इमबैलन्स हो जाता है।

2 अगर आपको सपने में मरी हुई माँ दिखाई देती है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसर आप सबसे खुशनसीब व्यक्ति है। क्योकि मरी हुई माँ देखना आत्मिक मन से साथ होने का संकेत देता है। आपकी माँ भौतिक रूप से आपके साथ नहीं है बलकी आत्मीक रूप से आपके साथ है। इस सोच के चलते आप गलत रास्ते पर नहीं जाएगे।

3 दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम अपनी माता को जीवित अवस्था में इतना ज्यादा महत्व नहीं देते है। लेकिन जब वो हमारे साथ नहीं होती है । तो हमे उसकी कमी खटकने लग जाती है। हमे पुरानी बातों का धोका होने लगता है।

की काश आज माँ जीवित होती तो मेरे को हर बात पर टोकती। मरने के बाद माँ का डाटना फटकारना भी अच्छा लगने लग जाता है। हमे अपनी भूल पर बहुत ज्यादा पछतावा होने लगता है। जिसके कारन हमे संपने में माता दिखाइ देने लग जाती है।

अपने पति की दूसरी शादी देखने का क्या अर्थ होता है जाने

सपने में मृत माँ आपसे कुछ मांगती है Sapne me mari hui ma kuch mangti hai

आप सपने मैं अपनी मरी हुई माँ को देखते हो की वो आपसे कुछ मांगती है तो ये सपना आपके आर्थिक हानी होंने के संकेत को दर्शाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाली दिनों मे आपको कारोबार में नुकसान होने वाला है और अगर आप किसान हो और आपके सपने में आपकी माता आप से खेत में पैदावर होने वाली किसी फसल को या फल fruit का मांगती है तो इसका मतलब है की खेत की पैदावार में आपका बहुत बड़ा नुकशान होने वाला है और खेत में अकाल बदने वाला है ।

सपने में मृत माँ की फोटो देखना Sapne me mari hui ma ki photo dekhna

नमस्कार दोस्तों हमे किसी इंसान या किसी चीज का महत्व तब समझ में आता है जब है उसे खो चुके होते है। वो लोग माता-पिता को कम याद करते है जो दिन रात उनके पास रहते है। माता-पिता को सबसे ज्यादा वो याद करते है तो पहले माता-पिता के पास रहा करते थे। लेकिन किसी कारनवश अपनी माँ से दूर हो जाते है। जिसने अपनी माता को खो दिया है वो ज़िंदगी भर माँ के प्यार के लिए तरस जाएगा। क्योकि हम जब किसी चीज को खो देते है तो हमे उस चीज की ज्यादा कमी होने लगती है।

जब हम अपनी माँ से दूर होते है तो हम माँ की हर एक चीज को संभालकर रखते है। हमे उस चीज में अपना माँ की तस्वीर नजर आती है। बात करते है फोटो की । दोस्तों आपको सपने में मरी हुई माँ की फोटो दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पुरानी बातों को याद करके बहुत दुखी होने वाले है । इस सपने के बाद आपको अकेलेपन से बचना होता । नहीं तो आप डिप्रेसन में जा सकते है।

अगर आपकी माता जीवित है और आप सपने में अपनी माँ की फोटो को देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी माँ से बिछुड़ना पड़ सकता है। हो सकता है की आपको किसी काम के सिलसिले में माँ से जुड़ा होना पड़े। तो वैसे तो ये सपना अच्छा नहीं है लेकिन इस सपने का दूसरा पहलू देखें तो ये सपना आपके लिए अच्छा है। क्योकी आने वाले समय में आपके सारे सपने पूर्ण होने वाले है।

अगर आपकी जिंदा है और आप सपने में अपनी जीवित माता के फोटो पर हार चढ़ा हुआ देखते है तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आध्यात्म में रुची बढ्ने वाली है । तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है। लगभग 90 % लोग इस सपने को मौत से जोड़कर देखते है। क्योकि हम अपने परिजन की फोटो पर माला तभी चढ़ते है जब वो इस दुनिया से चले जाते है।

सपने में माता को आशीर्वाद देते हुए देखना Sapne me mrit ma ka asriwad

 सपने में मरी हुए माता को आशीर्वाद देते हुए देखना
सपने में मरी हुई मां देखना

सपने में आपकी मरी हुई माता को आप सपने में आश्रिवाद देते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए प्रगती की और कुछ नया करने का संकेत देता है ये सपना इस बात की और संकेत देता ही आने वाले दिनों में आप को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है और आपका हर एक करय में सफल होने वाले है आपका अटका हुआ काम बनाने वाला है।

सपने में मरी हुई माँ को बीमार देखना Sapne mein mrit ma ko bimar dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में मृत माँ को बीमार अवस्था में देखना कैसा होता है। दोस्तो इस प्रकार के सपने बहुत ही कम लोगों को आते है। ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर वह संकट आने वाला है। जिस संकट को आपने भूतकाल में टाल दिया है। या भूतकाल का संकट फिर से आपके जीवन में कदम रहने वाला है। तो आपको इस सपने के बाद थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। वैसे ये सपना आपके लिए शुभ भी हो सकता है क्योकि आपको ये सपना अलर्ट कर देता है की जी संकट से आप पहले बच चुके है वही संकट फिर से आयेगा । तो आप संकट के लिए खुद को तैयार कर लेंगे।

सपने में स्वर्गवासी मां को देखना Sapne me swargwasi ma ko dekhna

नमस्कार दोस्तों अगर आपको सपने में स्वर्गवासी माँ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है, ये सपना आपको सही मार्ग पर लाने का काम करते है।

आप अपनी माता द्वारा बताए गए मार्ग से भटक गए है इसलिए माँ आपको फिर से याद दिलाना चाहती है की तेरे से कोई गलती हो रही है। आप इस स्पनेके बाद अपनी गलती को जलद से जल्द पकड़ें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपको सतमार्ग पर लाने के लिए प्रेरित करता है।

सपने में मरी हुई माँ कपड़े देती है,Sapne me mari hui ma ko aasriwad dete dekhna

अगर आपको सपने में आपकी मारी हुई माता कपड़े प्रदान करती है तो ये सपना आपके सकारात्मकता अर्थ की और संकेत करती है , ये सपना आपकी आता द्वारा अपने बेटे की चिंता फिकर को दर्शाता है ही आपके माता मरने के बाद भी आपका पूरा खयाल रख रही है इसका मतलब है की आपको किसी भी प्रकर की चिंता करने की जरूरत नहीं है की आपकी माता का आश्रिवाद आपके साथ है । ये सपना सकारात्मक दृस्टिकोन को दर्शाता है

सपने में मरी हुई माँ को मारना Sapne mein mrit ma ko marna

दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जो ऐसा काम करेगा । जहां तक हमारी माँ जीवित है वो हमार लिए जीवन डैनी है । लेकिन माँ के मर जाने के बाद उसका महत्व कम नहीं होता है। बलकी और ज्यादा बढ़ जाता है। माँ मर जाने के बाद भगवान के समान हमारे लिए पूजनीय हो जाती है।

हम उकसी मूर्ती पर माला चढ़ाकर अगरबती करते है। तो ऐसे मे माँ हमरे लिए मरने के बाद तो और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। दोस्तों आप अपनी माँ को मारने के बारे में बिलकुल नहीं सोचते है। लेकिन दोस्तों ये सपनों को दुनिया है इसमे किसी प्रकार का सपना आ सकता है। अगर सपनों पर हमारा वास चलता तो हम ऐसा सपना कभी नहीं देखते है जिसमे हम अपनी ही माता को अपने हाथों से दुख दे रहे है।

अगर आपकी माताजी इस दुनिया में नहीं रही । आप सपने में अपनी मृत माता को मारते हुए या पीतते हुए देख्ते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपका सबकुछ बर्बाद होने वाला है। आने वाले दिनों में आपके ही हाथों से अपना विनास होने वाला है। आप जानबूझकर अपने ही हाथों से अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने वाले है   ।

सपने में मृत माता को जन्म देते हुए देखना

सपने में मृत माता का जन्म देना एक अजीब प्रकार का सपना है हमें पता है की मृत लोग कभी जन्म नहीं देते है इस प्रकार के सपने से आपको बिलकुन भी निराश नहीं होना चाहिए ये सपना आपके लिए शुभ संकेत होने का संकेत देता है ये सपना तब आता है जब आपके माताजी की कोई इच्छा अधूरी रह गई हो , ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपकी माता आपके ही घर में किसी कन्या के रूप में जन्म लेगी और आपके साथ बचे हुए दिन बिताएगी ।

सपने में मरी हुई माता के पैर छूना Sapne mein ma ke pair chhuna

आप सपने में अपनी माता को जीवीत अवस्था में देख्त है। आप देखते है की आपकी माता एक चारपाई पर बैठी है। आप काम करके आते है और आते ही अपनी माँ के पैर छूने लग जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने अच्छे कर्मों का फल मिलने वाला है।

आपकी मृत माँ की दुवाए भी आपके साथ है। जिससे आने वाले दिनों में आपको दुनियाँ भर की दौलत और मान –समान आपको और अधिक मिलने वाला है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।

सपने में माँ को रोते देखना Sapne mein maa ko rote dekhna

सपने में माता को रोते हुए देखना खुशियों की कमी को दर्शताता है। दोस्तों एक पुत्र के का सबसे बड़ा धर्म है अपने माता-पिता को खुश रखना है। अगर आपकी माता जीवित है और आप सपने मे अपनी माता को रोते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता अहि की आने वाले दिनों में आपके घर की खुशियाँ उजड़ने वाली है।

आपके घर में कोई ऐसे इंसान का प्रवेश होगा जो आपकी सारी खुशियाँ छीन लेगा। अगर आप रोती हुई माँ को शांत करने की कौशिश कर रहे है और वो शांत नहीं हो रही है तो इसका अर्थ है की आपके द्वारा किए गए सभी कार्य निर्थक हो जाएगे। इस सपने के बाद आपको अपने घर के महोल को खुशियों से भरकर रखना होगा। आपको कोइ भी एसी बात नहीं करनी जिससे आपकी माता के पुराने जख्म फिर से ताजा हो जाये।  

इन सपनों को भी जाने …

सपने में मृत पिताजी को देखना कैसा होता है

सपने में बहिन को देखना

सपने में अपनी सास को देखना क्या मतलाब है

ननद का सपना क्या संकेत देता है

भाई को सपने में देखना क्या स्नाकेट देता है

सपने में मृत दादाजी को देखना कैसा होता है

सपने में मरी हुई दादी को देखना

सपने में शिवजी के दर्शन देना क्या स्नाकेट देता है

सपने में मृत माँ का गले लगाना , Sapne me mrti ma apko gale lagati hai

सपने में आप अपनी माँ को देखते हो आप सपने में देखते हो की आपकी माता आपकी याद में आपके लिए ज़ोर-ज़ोर से रो रही है, आप अपनी रोती हुई माँ को गले लगाते हो , तो सपना दुख दर्द के संकेत को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की आप किसी बड़े भावनात्मक दर्द से गुजर रहे है। आपके मन में कोई एसी पीड़ा है जो केवल आप अपनी माता के साथ ही शेर करते हो और आपकी माता भी आपकी चिंता करके आपके बारे में सोच-सोच कर रो रही है यानि आपकी माता को भी आपके दुख की चिंता है ।

सपने में मृत को खाना खिलना Sapne me mari hui ma ko khana khilate dekhna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपकी मृत माँ आपसे खाने के लिए कुछ मांगती है और आप उसे दे देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता ही की आने वाले दिनों में आपके घर में खाने-पीने की चीजों का अभाव होने वाला है। लेकिन आप सपने में देखते है की आपकी माँ की आप सपने में सेवा कर रहे होते है।

आप अपने हाथों से अपनी माता को भोजन खिला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से दान-पुण्य का काम होने वाला है। अगर पहले आपकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति ऐसी हो जाएगी की आप दान-पुण्य भी करने लगेंगे।

सपने में मरी हुए माँ आपके लिए खाना लाती है , Sapne me mari hui ma ka khana lana dekhna

माँ को हमेसा अपने बच्चों की चिंता रहती है और माँ कभी नहीं चाहती की मेरे बच्चे भूखे रहे तो दोस्तों अगर सपने में आपको अपनी माँ हाथ में कुछ खाने के लिए आपके लिय  ला रही है तो इसका मतलब है की आप अपनी माता को बहुत जायादा मिस कर रहे हो और आप अपने जीवन में माता की कमी महसूस कर रहे है

सपने में मरी हुई माँ से बातें करना Sapne me mrit ma se baat karna

दोस्तों इस प्रकार का सपना बहुत से लोगों को आते है। जिसमे वह अपनी मृत माँ से बातें करते हुए देखते है। दोस्तों दुर्भाग्य से आपकी माता इस दुनिया में नहीं है और उस दौरान आप सपने में खुद को अपनी माँ से बातें करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ और शुभ दोनों संकेत देता है।

अशुभ संकेत तो ये देता है की आने वाले डिनोनमें आपके जीवन में बड़ा संकट आने वाला है जिससे आपकी सर्तमान स्थिति डगमगा जाएगी। जबकि शुभ संकेत ये है की जल्द ही आपकी स्थिति में सुधार हो जाएगा और आपकी स्थिति पहले से ज्यादा और सुधर जाएगी।

सपने में मरी हुई माँ का श्राद देख्नना Sapne me ma ke shrad dekhna

लक्ष्मीकांत गुप्ता रांची से लिखते है- नमस्कार सर मुझे ये जानकार खुशी हुई की आपका सर नेम भी गुप्ता है । सर आज से पाँच साल पहले मेरे माँ की मृत्यु हो चुकी है। कल मेरे को सपना आता है । सपने में मे देखता हूँ की मेरे घर में मेरी मृत के लिए पूजा चल रही होती है। ग्यारह पंडित माँ का नाम लेकर हवन कर रहे है। और ज़ोर-ज़ोर से मंत्रों का उच्चारन कर रहे है।

फिर पूजा खतम होने के बाद पंडित जी ने मेरे को तिलक किया और मेरे हाथ में एक बड़े से गोल पत्ते पर रखी हुई रोटी और उस रोटी पर रखा हुआ सूजी का लड्डू दिया और मेरे को कहा छत पर चढ़कर कौवों को खिलाकर आजा। में छत पर चढ़कर ज़ोर-ज़ोर से कौवों को आवाज देने लगा। तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है। हम प्रतिवर्ष माँ का श्राद करते है। तो इस सपने का क्या अर्थ है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताएं।

Ans नमस्कार गुप्ता जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, हमारी यही कौशिश रहती है जो हमे पहले कमेंट करने उसका जवाब पहले दिया जाएँ। हमे जाती या धर्म से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे गुरुजी के सामने सब बराबर है । चाहे गुप्ता हो या शर्मा उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ये सपना आपके अधूरे कर्म रह जाने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आपने माँ की मृत्यु के बाद जो पाठ-पूजा कारवाई वो सही से नहीं हुई थी, उस पाठ पूजा में कुछ ऐसा रह गया था जो नहीं रहना था। तो सपने के बाद आप किसी अच्छे पंडित को बुलाकर अभी तक की गई किर्या को बताएं। अगर कोई चीज अधूरी रह गई तो तो जल्द से जल्द उस चीज की फुर्ती करें।

सपने में सौतेली माँ को देखना Sapne mein sauteli maa ko dekhna

पिता की दूसरी पत्नी को सौतेली माँ कहा जाता है । अगर आपको सपने में सौतेली माँ दिखाई देती है। या आप देखते है की आपकी माँ की मृत्यु हो चुकी है । पिता सौतेली माँ के रूप में दूसरी पत्नी लेकर आएगे है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके मन में बड़ा डर उतपन होने वाला है । आने वाले दिनों में आप आंतरिक मन से डरने लग जाएगे। जिसके चलते हुए आप कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाएगे।

सायद ही कोई इंसान होगा जो इस सपने को बरदस कर पाएगा। क्योकि माँ तो माँ ही होती है। चाहे भो हमारे लिए अच्छी हो या बुरी हो। दोस्तों आप अपनी जीवित मार को सपने में अपनी आँखों से सामने प्राण त्यागते हुए देखते है। तो इस सपने का संबंध मौत से नहीं है। ये सपना आपको भविष्य के लिए तैयार करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर बुद्धि विकसित होने वाली है। आप वर्तमान समय में जो भी काम कर रहे है। आपको आपका उस क्षेत्र में दिमाग चलने लग जाएगा । आप जीवन के वास्तविक मूल्यों से रूबरू भी हो जाएँगे ।

सपने में आपको मृत माँ ने मार डाला

सपने में आप ने देखा की आपके माता जो आपको वास्तविक जीवन में बहुत ही ज्यादा प्यार करती थी और संपने में आपको मार देती है तो इस प्रकार का सपना आपके लिय अशुभ संकेत को दिखाता है ये स्वप्न मनशिक तनाव को भी दर्शाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले जीवन में आपका मानसिक संतुलन बिगड़ने वाला है ।

सपने में मृत माता को घर आते देखना Sapne mein mari hui ka ghar aana

दोस्तों अगर आपकी माँ को मरे हुई कई साल हो चुकी होती है। आपको एक दिन सपना आता है जिसमे आप देखते है है की आपकी माँ आपके हर आती है। लेकिन आप उस समय घर पर नहीं होते है। जब आप शाम को आते है तो पदोशी बताते है की आपकी माता आपसे मिलने आई थी। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है।

सबसे पहेल तो आप बहुत खुश नसीब है की आपकी माँ ने आपके घर को चुना है इस प्रकार का सपना बहुत ही कम लोगों को आते है। आप लंबे समय से जिस चीज को पाने के बारे में विचार कर रहे है। वो चीज आपको जल्द ही मिलने वाली है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। इस सपने के बाद आपको एक बार अपनी मृत माता की फोटो के आगे पानी की लोटी भरकर रखें। ताकी आपको अपनी मृत माँ का साथ मिलता रहें।

सपने में मृत माता से झगड़ा होते हुए देखना Sapne me mari hui mata se ladai karna

आप सपने में देखते है की आपकी माता के साथ आपका झगड़ा हो जाता है। आपकी माता आपको डाटती है । आप अपनी माता को बहुत भला-बुरा सुना देते है। आप अपनी माता से जिद करने लग जाते है । जिससे आपकी माता आपसे नाराज भी हो जाती है। आपके घर वाले आपको समझाते है लेकिन आप किसी की बातें नहीं मानते । इसके साथ ही आप अपनी माता को गालियां देने लग जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी चूक होने वाली है। तो इस सपने के बाद आप आपको उस चूक का पूर्वानुमान लगाकर ठीक करने का प्रयाश करें।

सपने में मृत माता से झगड़ा होते हुए देखना Sapne me mari hui mata se ladai karna

सपने में मरी हुई की मौत देखना Sapne me maa ki maut dekhna

आप सपने में देखते की आपकी मृत माँ आपके सपने में आती है । और वो आपके हाथों में ही दम तोड़ देती है । यानी सपने में मरी हुई माँ फिर से मर जाती है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आज के समय आपके अंदर भावनाए खतम हो चुकी है। अगर इसी प्क्रार आप भावनाहीन होते चले जाएँगे तो आने वाले दिनों में आप अपने सारे रिस्तों को खो दोगे।

सपने में अगर आपको कोई बंदर काट ले तो इसका क्या अर्थ होता है जाने

सपने में मृत माता को खुश देखना

दोस्तों आपको अपनी मृत माता का सपना आता है और आप सपने में आप अपनी माँ को खुश देखते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आपकी माता की सम्पूर्ण इच्छा पूर्ण हो चुकी है और आपकी माँ को किसी प्रकार का कोई भी दुख नहीं है इस प्रकार का सपना देखने पर आपको एक प्रकार बहुत बड़ी खुशी का अनुभव होता है की मेरी माँ बिलकुल खुश है उसे किसी भी प्रकार का कोई दुख नहीं है ।

सपने में मृत माता को चूमते देखना Sapne me mrit mata ko chumna

माँ के हाथ-पैर चूमना ईसाई और क्रिश्चन धर्म के अंदर आता है। हिन्दू धर्म के अंदर माता को मान-समान देने के लिए चरण छूए जाते है। सपने में आप देखते है की आपके आँगन में माता की लाश पड़ी है और आप उस लाश को चूम रहे है तो ये सपना प्यार के बंधन का प्रतीक माना जाता है। ये सपना बताता हाइकी आप वर्तमान जीवन से बहुत खुश है। आप भावनात्मक रूप से अपनी माता को बहुत प्यार करते है।

अगर आपकी माता वास्तविक जीवन में इस दुनिया में नहीं है और आप सपने में अपनी माता को चूमते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी मुलाक़ात ऐसे इंसान से होने वाली है जिससे मिलनेक के बाद आपको अपनी माँ के प्यार की अनुभूती होगी।

सपने में मृत माँ का शव Sapne me mari hui ma ki arthi dekhna

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो हमारे लिए बहुत डरावने होते है लेकिन इन सपनों का अर्थ बिलकुल विपरीत होता है। आपकी माँ इस दुनिया में है उस दौरान आपको सपने में अपनी माता की अर्थी या माता की लाश दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अचानक  से कहीं धन की प्रापती होने वाली है।

अगर आपकी माता जीवित है फिर भी आपको ऐसा सपना आता है जिसमे आपको अपनी माता का शव दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी रुचि आध्यात्मिक ज्ञान की तरफ होने वाली है। इस सपने के बाद आपको डर लगना बंद हो जाएगा। आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में मृत माँ का शव Sapne me mari hui ma ki arthi dekhna

अपनी मृत माँ को शादी करते हुए देखना sapne me mrit ma ki shadi dekhna

अगर आपको ये सपना आ जाता है तो ये सपना पूरी तरह आपके लिंग पर निर्भर करता है की आप male है या female ,दोस्तों आप  यदि पुल्लिंग है और आप अपनी माता को शादी करते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आए वाले दिनों में आप शादी के बंधन में बंधने वाले है और  आपकी होने वाली बीवी आपकी माँ की तरह आपका बहुत ही खयाल रखेगी और आपको आपकी माता के तरह ही आपको आपके लिए बड़े से बड़े त्याग को भी देने के लिए तैयार रहेगी।

और सपना देखने वाली कोई स्त्रीलिंग है और सपने में अपनी माँ की शादी देखती है तो ये सपना आपकी माता के चरित्र का बखान करती है की आपकी माता का चरित्र कैसा था।

सपने में मृत माँ को पित्र के रूप में देखना

दोस्तों जो लोग बहुत ज्यादा धार्मिक होते है और अच्छे काम करते है वो लोग मरने के बाद पित्र बन जाते है। पित्र का अर्थ है की उनके अंदर भी देवता वाले गुण होते है। क्योकि उन पर भगवान की विशेष कृपया होती है। जब भी हमारे घर के किसी सदसय के साथ कुछ गलत होने वाला होता है तभी पित्र देव हमारी रक्षा करते है।

पित्र देव एक परिवार के देव होते है। पित्र देव का भौतिक शरीर नहीं होता है। इलसिए वो अपनी बाद बोलने के लिए किसी भौतिक शरीर का सहारा लेते है। पित्र देव की आत्मा किसी परिवार वाले व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करके मन की बात शेर करते है।

बात करते है सपने की , अगर आप सपने में अपनी मृत माता को पित्र के रूप में देखते है।, या आप सपने में अपनी माता को किसी के मुंह बोलते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका पूरा परिवार पित्र की छत्रछाया में रहेगा।

जब भी आप पर कोई खतरा होगा, आपको उस खतरे का आभास हो जाएगा। इस सपने के बाद आप पहली रोटी गाय को व दूसरी रोटी कुत्ते को दें । श्राद आने पर ब्राह्मणो को भोजन कार्नवाना चाहिए। ताकी सदा हम पर पीतरों का अहिरवाद बना रहे।   

सपने में गुजरी हुई मां को देखना  कैस होता है? Sapne me gujari hui ma ko dekhna

सपन एमें आपको अपनी गुजरी हुई माँ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना एक व्यक्ति के लिए बहुत आनंददायी होता है। क्योकि अगर हमे अपनी गुजरी हुई का का अहसास भी होता है तो हम खुद को खुशनसीब समझते है। क्योकि किसी व्यक्ति की कमी जब होती है जब हम उसे खो देते है।

ये सपना बताता है की आपकी मरी हुई माँ आपको आसमान से कुछ ना कुछ नया बताने की कौशिश करती है। साथ में इस बात पर भी नजर रखती है की आप गलती से भी अपने सत्यता के मार्ग से ना भटक जाये। आप माँ को याद कारों ना या कारों माँ का प्यार आप पर बरसता ही रहेगा ।

अगर आपको सपने में बार-बार अपनी गुजरी हुई माँ दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में भावनात्मक बदलाव और ज्यादा बढ्ने वाले है। इस सपने के बाद आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा। नहीं तो आप आर्थिक रूप से पिछड़ जाएगे। आप इनही भावना को सकारात्मक ऊर्जा के रूप में काम लेते हुए आगे बढ़े।

सपने में मृत माँ का कफन हटाना Sapne mrit ma ka chehra dekhna

मुकेश जी रोहतक से लिखते है- नमसकर गुरुजी मेरा नाम मुकेश कश्यप है में रोहतक हरियाणा का रहने वाला हूँ। वर्तमान समय में एक बस का कंडक्टर हूँ। मेरे माँ को मरे हुए चार साल हो गए। कल दोपहर की बात है में रेल्वे फाटक पर अपनी बस लिए खड़ा था। एक साथ फाटक से तीन ट्रेन गुजरी इस प्रकार फाटक खुलने में लगभग आधी घंटे लग गई। बस में बैठ-बैठे मेरी आँखों ने चार-पाँच मिनट की झपकी ली। आंखे बंद करते ही मेरे को एक सपना आया। में देखा की मेरे मृत माँ । हमारे घर के आँगन में एक औरत कफन में लिपटी पड़ी है।

मेरे पत्नी दौड़कर कहती । की पापा के कमरे के आगे किसकी लाश पड़ी है। तभी मैं दौड़कर जाता है। जैसे ही मैंने उस लास के चेहरे पर से कफन उठाया। में ज़ोर से चिल्लाया। तभी तभी मेरे आँखें खुल गई। बस में बैठे सभी लोग मेरे तरफ देखने लगे। सर मेंने जैसे ही कफन उठाया कफ़म में मेरी माँ की लाश थी। सर आप मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करे। मेरे माँ तो चार साल पहले मर चुकी है तो लेकिन आजी मेरे को ये सपना आया इसका क्या अर्थ है। कृपा करके मेरे सपना का जल्द से जल्द जवाब दें।

Ans नमस्कार जी आपको सपने में अपनी मृत् माँ का शव दिखाइ देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़ी गलती से बचने वाले है। तो आपको इस सपने के बाद गलती के प्रति सतर्क होने की जरूरत है।  

आपको बताएं की अगर आपकी मृत माँ सपने में कफन उठाते ही जीवित हो जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों मे आपकी वो लोग हेल्प करेंगे जिनसे आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं है। तो इस सपने के बाद आपको सभी का ख्याल रखना है। आप किसी के साथ झगड़ा ना करें। बिना सोचे-सांझे किसी को भला बुरा ना कहें।

खुद की माँ को सपने में देखना जो की लगता ही की आपको भूल गई है

दोस्तों अगर आप छोटे बच्चे है,आपकी माता का सवर्गवास हो जाता है और आपको बहत ही दुख होता है और आप अपनी माता को बहुत ही मिस करते हो क्योकि आपके जीवन जीने का सहारा एकदम छिना गया है

आप जब लगभग 50 साल हे हो गए है और आपकी माता चल बस्ती है और अब आको अपनी माता के गुजर जाने का इतना ज्यादा दुख नहीं होता है क्योंकि अब आप अपने पैरों पर खड़े हो चुके होते है इस अवस्था में आपको कई सालों बात आपको सपने में आपकी माता दिखाई देती है तो ये सपना बड़ा ही दुखी कर सकता है ये सपना दर्दनाक वास्तविकता को दर्शाता है क्योंकि आपने माँ को याद नहीं किया क्योंकि आप अपने पैरों पर खड़े हो तो इसका मतलब है की आपके दिल में माता के प्रती प्यार कम हो गया है ।

सपने में मृत माता को तीर्थ यात्रा करते देखना Sapne me maa ko tirth yatra par jate dekhna

 स्व्पन विज्ञान के अनुसार आप अपनी मृत माता को किसी तीर्थ यात्रा पर जाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप नास्तिक से आस्तिक की तरफ बढ्ने वाले है। अगर आप सपने में अपनी मृते माता के साथ खुद को भी तीर्थ यात्रा करते हुए देख्ते है तो ये सपना आपको सजक करने का काम करता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बड़ी भूल होने वाली है।

अगर आप सपने में अपनी जीवित माता के साथ तीर्थ यात्रा पर जाते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार की सभी जीमेदारी उठाने में परिपूर्ण हो जाएँगे। आप बड़े से बड़े फैसले को खुद के दम पर लेने में सक्षम हो जाएँगे।

सपने में मृत माँ को बोलते देखना Sapne mari hui ko bolte dekhna

दोस्तों आपको सपने में अपनी मृत माँ बोलते हुए दिखाई देती है तो ये सपना आम तौर पर जीवन के नए मोड को दर्शाता है। इसके साथ ही ये सपना आपके अनसुलझे भावनाओं का प्रतिनिधितव भी करता है। अगर आपकी शादी होने वाली है उस दौरान आपको सपने में आपकी मृत माता दिखाई देती है । तो इसका अर्थ है की आप भावनात्क रूप से बहुत दुखी है। आप कोई भी काम कारों अपनी माता को याद करके करो । आप बिलकुल दुखी नहीं होंगे।

सपने में माता दिखाई देना चेतावनी का संकेत

सपने में मृत माँ को देखना आपके लिए चेतावनी का भी काम करता है जैविक रूप से ये सपना आपके आंतरिक व्यशक का प्रीतनिधितव करता है आपकी माता आपको खतरे के लिए आपको आगाह कर रही है की आने वाली दिनों में आप पर कोई भरी मुसीबत आ सकती है तो माँ आपको खतरों के प्रती आपको आगाह करती है ।

सपने में मृत माता को रोते देखना sapne me mari hui ma ko rote dekhna

सपने में मरी हुई मां देखना

दोस्तों सपने में आप अपनी माता को रोते हुए देखते है तो ये सपना आपके दुख और दर्द को दर्शता है आपका जीवन बहुत बड़े नुक्शान से गुजर रहा है ,आप अपनी माता को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित हो तो दोस्तों आपको इस प्रकर के सपने का अर्थ जानकार उसका इलाज करना चाहिए इस प्रकार के सपने को अपने आप पर हावी ना होने दें ।

सपने में मृत माँ के पास बैठकर रोना Sapne me mrit ke pas baithkar rona

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरे को जब भी सपने आते है में आपके ब्लोगों को विजिट करता हूँ । क्योकि मेरे को आपके जवाब एकदम स्टिक लगते है। लगभग मेरे सभी सपनों का अर्थी सही हुआ है। मेरा नाम अविनाश कुमार आर्य है। वर्तमान समय में मेरा माँ जीवित है। कल रात लगभग 3:45 को मेरे को एक सपना आता है। जिसमे में देखता हूँ की मेरे माँ की लाश जमीन पर पड़ी है । मैं उसके पास बैठकर ज़ोर-ज़ोर से रो रहा हूँ। मेरे को बहुत से लोग पूछते है की इनको क्या हुआ ।

में कुछ जवाब नहीं देता हूँ। बस रोता ही रहता हु । तभी मेरे माँ दौड़कर मेरे पासा आती मैं और मेरे अंखे खुल जाती है। में अपनी माँ को गले लगाकर रोने लग जाता हूँ। । इसके बाद मेरे को सुबह आठ बजे तक नींद नहीं आई। मेरे को अपनी माँ की चिंता होने लगी। मेरे को बहुत चिंता हो रही है । इस सपने का क्या अर्थ समझूँ। कृपा करके मेरे सपने अर्थ बताएं ।

Ans- नमस्कार अविनास जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में अपनी जीवित माँ को मृत असस्था में देखा। आप अपनी माँ की लाश के पास बैठकर रो रहे है तो ये सपना किसी मौत से नहीं नहीं जुड़ा है। ये सपना आर्थिक नुकसान से जुड़ा है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है। इस सपने के बाद आपको फिजूलखर्ची को बिलकुल बंद कर देना चाहिए।

सपने में मरी हुई मां को गुस्से में देखना Sapne me mari hui maa ko krodhit dekhna

हमे पता है की महिलाए ज़्यादातर भावनात्मक होती है। वो अपनी संतान पर कभी गुस्सा नहीं होती है। कई बार गुस्स हो जाती है। गुस्से के चलते आपको डांटती फटकारती है। लेकिन कुछ स्मय खुद पर पछतावा होगा है । और बाद में खुद को ही कोसने लग जाती है। फिर अपने बच्चे को जी भरके प्यार करती है। आप सपने में में अपनी माँ को क्रोधित अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है जिससे आपकी माता को भानात्वांक रूप से ठेस पहुंची है। इस सपने के बाद आप खुद का परीक्षण करें। और देखें की मेरे हाथों से एसी कोनसी गलती हो गई । अगर आपको मिल जाये तो आप अपनी गलती को जल्द से जल्द सुधारने की कौशिश करे। अगर अपनी गलती ना मिले तो अपने इष्ट देव के चरणों में जाकर अपनी गलती की क्षमा मांगे।

बुरे सपनों से बचने के उपाय और इलाज

स्व्पन में मृत माँ के सपने निम्न संकेत दर्शाते है –

मरी हुई मां देखना भावनात्मक समर्थन की कमी का संकेत

दोस्तों हर एक बड़े से बड़ा दुख कुछ ही पल में दूर चला जाता है अगर आपको परिवार में कोई सांत्वना देने वाला होता है,अपने जीवन और परिवार में सांत्वना देने के लिए माताओ की अहम भूमिका होती है ,आपकी माता की मृत्यु हो गई हो अब एसी स्थिति में है जहां आपको आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है और इस समय आपके पास भावनात्मक समर्थन की कमी है इस सपने का मतलब है की आपके दिमाग को समर्थन की जरूरत है ।

बिना माँ के रहने का डर

सपने में आप अपने माता को मृत अवस्था में देखते है तो इसका मतलब है,की आप अपनी माता के खो जाने के डर से बहुत ही ज्यादा दुखी हो,आप को सायद इस बात का पता है,की आपकी माता खतम हो गई है और आपको अब सांत्वना देने वाला कोई नहीं है अब आपको सारी ज़िंदगी बिना माँ के ही गुजारनी पड़ेगी ।

भावनात्मक रूप से साथ होने का संकेत

वास्तविक जीवन में आपकी माताजी इस दुनिया में नहीं फिर भी आपको एक सपना आता है । जिसमे आप अपनी माता को घर में देखते है। आपकी माताजी आपको माथे पर चुंबन करके आपको लाड़-प्यार करती है तो ये सपना वैकल्पिक रूप से बंधन का प्रतीक माना जाता है। की भले आपकी माँ भौतिक रूप से आपके साथ ना हो लेकिन आत्मिक रूप से आपकी माताजी आपके साथ है। आप पर जब भी कोई संकट आयेगा आपकी माताजी आत्मिक रूप से आपकी मदद करती रहेगी।

मरी हुई मां देखना डर का संकेत

अगर आपको कुछ भी होता है तो अप अपनी माता के गले लगकर रो लेते है अगर आपके परिवार में कुच्छ भी होता है तो इसका मतलब है की आपको सांत्वना देने वाली आपकी माता है जो आपको हिम्मत प्रदान कराती है ये सपना आपकी माता के चले जाने के बाद अकेले रहने के डर को संकेत करता है की आने वाले दिनों में आप अपना जीवन बिना माँ के गुजारोगे ।

माता की मरत्यु को स्वीकार कर लेना

दोस्तों माता की मृत्यु हो जाने के बाद ही हमारा दिल इस बात को जल्दी से स्वीकार नहीं करता है की हमारी माँ की मृत्यु हो गई है, क्यों की हम अपनी माँ से बहुत ही ज्यादा प्यार करते है इसलिए कई बार मृत्यु के डर को स्वीकार करके भी बड़ा दुख होता है

जल्द कार्य संपन होने का संकेत

यदि सपने में आप अपनी मृत माँ की शव यात्रा को देखते है तो ये सपना आपके लिए कोई बुरा संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके सभी काम समपन होने वाले है। अगर लंबे समय से आपका कोई काम अटका हुआ है तो इस सपने के बाद आपका वो काम फिर से चल पड़ेगा।

माता की मौत देखना चिंता का संकेत

सपने में  माता की मृत्यु से आप इस प्रकार से चिंतित हो  सकते है की आप अपने भाई भाई बहिन की देखबाल कैसे करेगे क्योंकि परिवार में बस आप ही हो किसको अपने परीवार को चलाना है और आपको अपने भाई-बहिन की बधाई लिखाई की चिंता और स्वस्थय की चिंता है इसलिए ये सपना आपको अपने परिवार के बारे मैं चिंता होने के कारण भी आते है ।

व्यक्तिगत बुद्धि और विकास का संकेत

अगर आप एक नवविवाहित महिला है है आप सपने में अपनी माँ को मृत स्वस्था में देखते है। अगर वास्तविक जगत  में आपकी माता जीवित है लेकिन सपने में जीवित माँ मृत अवस्था में दिखाई देती है तो ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी व्यक्तिगत बुद्धि विकसित होने वाली है । आप अपने नुकसान से आगे बढ़कर कुछ नया करने वाले है।

यादों का संकेत

हमे अपनी मृत माँ के सपने उस समय अधिक आते है जब हम अकेले होते है,और हम अपनी माता के बारे में सोचते है तो हमारी आँखों से आँसू निकाल आते है जब है अकेले में अपनी माता के साथ बिताए पुराने दिनों को याद करते है तो ये सपने हमे आते है ये सपने इस बात का संकेत देता है की आप अपनी माँ को बहुत ही याद करते हो आप की माँ आपके जीवन का एकमात्र ही सहारा था ।

जिम्मेदारियों का संकेत

दोस्तों सपने में मृत माँ का सपना आप के जीवन में आना बहुत ही अनिवार्य है,क्योकीे ये सपना आपको समय-समय पर आपकी जीमेदारियों का अहसास दिलाता है की आप अपने पापा,भाई-बहिन के देखभाल करनी है इनको पढ़ाना लिखाना है उनकी शादी करनी है और अगर कोई आपको छोटा भाई बहिन गलत रास्ते पर जाता है तो उसे सही रास्ते पर लाने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है

सपने में खुद को माँ की गोद में छोटे बच्चे के रूप में देखना Sapne me maa ki god mein bachcha dekhna

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम नीरज शर्मा है। में नाहरगढ़ का रहने वाला हूँ। वर्तमान समय में में एक वकालत करता हूँ। मेरी माँ को गुजरे लगभग 10 वर्ष हो गए है। आज तक मेरे को माँ से संबन्धित कोई सपना नहीं आया । कल रविवार था है इसलिए में घर पर ही था। में अपने बच्चों को घूमने के लिए पार्क ले गया । हम दोपहर को दो बजे घर आ गए। आते ही में कमरे में टीवी देखें लगा। मेरे को पता भी नहीं चला की कब मेरे आँख लग गई। मैंने सपने में अपनी मरी हुई माँ को देखा। मैंने देखा की मेरी मा ने सर पर एक बर्तन ले रखा है है और मेरे को अपनी गोद में ले रखा है।

यानी सपने में, में खुद को बाल्यवस्था में देखता हूँ। तभी मे देखता हूँ की मेरे मान मेरे को तेज धूप में जमीन पर छोकर अचानक से गायब हो जाती है। में ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहा हूँ। तब मेरे आँख खुली तो में देखा की एक सीरियल में बच्चा रो रहा है।

सर आज तक मेरे को ऐसा सपना नहीं आया। इस सपने ने मेरी सारी पुरानी यादों को ताजा कर दिया ।कृपया करके बताएं की इस सपने का क्या अर्थ है?

Ans- नमस्कार नीरज जी अपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आप सपने में अपने मृत माँ के गोद में देखते है। आप खुद को बाल्यावस्था में देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप छोटे बच्चहे को अपनी गोद में खिलाने वाले है। हो सकता है की आप दादा या नाना बन जाए। अतः ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

user comment

मेरा नाम संजय तंवर है में एक दिन बहुत ही थका हुआ था और में जैसे ही खाना खाकर सोया, रात की तकरीबन ढाई बजे मेरे को सपना आता है और सपने में देखा की मेरे घर में बहुत सारे लोग इकठठे हुए है,मेने जब आँगन में जाकर देखा तो मेरी अंखे बिलकुल चोक गई मैने देखा की आँगन में मेरे माँ की लाश पड़ी है।

मेँ लाश को देखकर उसके लिपटकर ज़ोर-ज़ोर से रो रहा हूँ इसके बात मेरी अंखे खुल जाती है और मेरा सपना टूट जाता है और सपना टूटते ही मैं रात को में दोड़कर अपनी माँ के पास गया और तब मेंने देखा की मेरी माँ गहरी नींद में सो रही थी तभी मेंने मेरे माँ को नींद से जगाया और उनसे कुछ बातें की तभी मेरे दिल को सकूँन मिला और फिर में भगवान को धन्यवाद दिया की हे भगवान ये सिर्फ सपना ही था हकीकत नहीं ।

Q. सर क्या मेरे माँ की मौत होने वाली है ?

Ans . दोस्त इस सपने से आपको घबराने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है ये सपना आपकी माताजी के लिए शुभ संकेत है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी माता की उम्र में बढ़ोतरी होने वाली है ।

दोस्तों आप को हमारी पोस्ट सपने में मरी हुई मां देखना कैसी लगी आप हमे कमेंट करके बताये अगर आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकि वो भी अपने अधूरे सपने का पूर्ण अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों

130 thoughts on “सपने में माँ की मृत्यु या सपने में मरी हुई माँ को देखने के अर्थ, उपाय

  1. Gajnanandan ji … meri maa mar chuki hai…. meri maa ko ko bahut miss ker rahi hu…..unhe sapne me dekhna chahti hu….baat kerna chahati hu…..even prarthana kerna chahati hu ki wo fir punarjanm lekar aaye aur mai mar kar fir unhi ki beti banu……
    Per wo to mere sapne me bhi nahi aati….unhe yaad kerke roti hu …..raat ko…..
    Maine unke jinda rehne par Kabhi unhe pyar nahi kiya…..wo mere pyar ko tarasti hui hi chal basi…… unke jane ke bad unki keemat samajh pa rahi hu….per bas me nahi ki unhe pa saku….. kya mere bure vyavahar ki wajah se mere sapne me wo nahi aati…..plz reply mere WhatsApp no per De….. plzzzzzz…..7470020202

    1. गीताजी आप बड़ी खुश नसीब है जो की आपको सपने में अपनी माँ दिखाई दी,ये सपना ये बताता है की आपकी माँ मरने के बाद भी आपके साथ है
      और आप कोई भी शुभ काम की शुरुआत करें तो अपनी माँ को पहले याद करें ।

      1. संजु जी ये सपना निराशा मिलने का संकेत देता है इसके अलावा ये सपना किसी बहुत बड़े घाटे को दर्शाता है ।

  2. Sir sapne me mai apni mari hui maa ko dekhta hu aur meri ma sapne me tirth yatra ganga me par krwa ke le jaati hai iska mtlb kya hota hai

  3. मेरा नाम अविनाश कुमार आर्य है । एक दिन मै जब सोया तो रात के 3:45 बजे मुझे मेरी मां जो कि जिंदा है, सपना आया कि मेरी मां मर गई है और मै बहुत रो रहा हूं।
    मुझसे कोई भी जब उनके बारे में कुछ भी पूछ रहा है तो मुझे रोना आ रहा है ।मै बहुत डर गया और मैंने अपनी मां को आवाज़ दी तो मेरी मां मेरे पास आकर बैठी और मै जोर जोर से रोने लगा । उसके बाद मुझे नींद नहीं आई । आप बता सकते है कि इस सपने का मतलब मै क्या समझू ?

    1. अविनाश जी इस सपने का मतलब है की आपके व्यवसाय में आपको बहुत बड़ा loss होने वाला है तो आप किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले भविष्य में आने वाली दिक्कतों का सामना करने के लिए तैयार रहें ।

  4. Me b roj spny me apni maa ko dekh rhi hu. Jesy unky jinda rehty huy hmari life jesy chalti thi. I vesy dekh rhi hu..lg ni rha meri maa mujhy chod gayi..eysa kiyu

  5. Hello Sir , meri maa ki death feb 2020 mein ho chuki a , mene sapne mein phli baar unko dekha bhut hi ajib sa sapna tha . mene dekha meri maa zinda a talab m nha ri a aur hum log unke cremeation ki tyyari kr re , mtlb mata zinda a sapne mein aur hum log unke last rites ki preparation kr re aur vo khud bhi tyyari kr ri nha ri tyyar hori etc.. Iska kia mtlb a sir please btaiyee

    1. सर आपके लिए ये सपना शुभ संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर में अनाज की कमी कभी नहीं होगी ।

  6. मेरी माताजी अब इस दुनिया में नही हैं । मुझे सपने में कोई कहा कि माताजी तीर्थ यात्रा पूरी करके वापस आ रही हैं ।
    इस सपने का क्या अर्थ है ?

    1. ये सपना आपके आस्तिक होने का संकेत देता है ।

      1. Sir main choti hu 🥺or meri mummy Mujhe bahut jaldi chor kar Chali gayi…..Maine sapne mein apni maa Ko Gale lagate dekha meri mummy khush thi🥺

        1. नमस्कार रिया जी आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना दुख दर्द के संकेत को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की आप किसी बड़े भावनात्मक दर्द से गुजर रहे है। आपके मन में कोई एसी पीड़ा है जो केवल आप अपनी माता के साथ ही शेर करते हो और आपकी माता भी आपकी चिंता करके आपके बारे में सोच-सोच कर रो रही है यानि आपकी माता को भी आपके दुख की चिंता है ।

  7. Meri maa ko guzre 1 saal ho gye,,,maine kai bar unhe sapne me dekha,,pr abhi kuch din pahle ek ajib sa sapna aaya ki maine fir se unhe marta hua dekha,,,mare hue log ko fir se marta hua dekhna,,ye kis bat ka sanket h????

    1. ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आपकी माँ मरने के बाद भी आपके साथ है आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपनी माता को बहुत ज्यादा प्यार करते है और आप अपनी माँ के मौत का दृश्य नहीं भूल पाये हो ।

  8. मैंने आज सपना देखा कि मै किसी मेरे हुए का कफ़न मुंह से हटा के देखता हूं तो मेरी मा दिखाईं देती हैं और जैसे ही मा कफ़न हटाता है तो वो जिंदा दिखती हैं और उठ खड़ी होती हैं अभी मेरी मा जिंदा है ये सपना किस बात का संकेत करता है

    1. ये सपना आपके मन के डर को प्रकट करता है आप अपनी माता से बहुत ज्यादा प्यार करते है , उन्हे खोने के डर के कारण आपको ये सपना आया है , इसका अर्थ है की जल्द आपकी खोई हुई खुशियाँ वापिस लौटने वाली है ।

  9. Sir mene apni Mari Hui ma ko dekha ki vo muje ak paper fold kiya hua apne pars me se nikal kar de rahi h or vo ja rahi h kya matlab h iska vese vo muje dikhti h mager dhudli

    1. ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है ये सपना इस बात को बताता जल्द ही आपको बहुत बड़ा नुकषाण होने वाला है । बस आपको संभालने की जरूरत है ।

  10. Sir, 15 nov 2020 ko mere mother ke death ho gaye thee, or aaj 9 dec 2020 ko mere sapne mai aaye …

    Sapna yeh tha:- Mai pandit ke saamne apne papa ke saath Pind daan ke pooja kar raha hu….
    Tabe mere mother mere piche baith gaye… maine bola mummy aap kayo chale gaye or kaha ho abhe.

    Mummy bole:- Mera samay aa gaya tha or mai Bahut achee jagah pahuch chuke huu..

    Mene bola:- Mummy aap agle janam mai dubaara mere mother ban Jaana (its mean after 25 to 30 year)

    Mummy nai mujse pucha “Abhe chalna hai mere saath”

    Maine bola “Nahe muje abhe apne bachoo ke shaadi karne hai, muje 65 or 70 year jeena hai…

    Mummy bole :- Thik hai beta, or aashirwaad de kar gaayab ho gaye…

    Please sir tell what is this, m in very tention

    Regarda

    1. सुशील जी हमे इस बात का खेद है की आपके सपने का जवाब देने में हमे देर हुई है । सुशील जी सपने में आप अपनी मृत माता से बाते कर रहे है और वो आपको साथ चलने के लिए कहती है लेकिन आप माना कर देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में एक संकट आयेगा लेकिन इस संकट का निवारण अपने आप ही हो जाएगा । ये संकट ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा ।

    1. ये सपना दिखाई देने वाले सपने से बिलकुल ही अलग है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपनी माता के कारण अपार धन की प्रापती होने वाली है । इस सपने के बाद आपको अपनी माता को नमन करना चाहिए ।

    1. प्रियंका जी सपने में दादा जी को रोते हुए देखना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में शारीरिक या आर्थिक परेशानी आने वाली है । अगर आपके दादाजी फूट-फूट कर रो रहे थे तो इसका अर्थ है की आपके पूरे परीवार पर परेशानी आ सकती है ।

  11. सर 6 माह पेहले मेरी माता का स्वर्गवास हुआ है … मेरी माँ रोज मेरी सपनो मे आती है ..वो बोहोत धर्मीक और दयालु है… उनके स्वर्ग्ववास पश्चात मेरे घर मे और भी धर्मीक कार्य किये जा रहे है वो जहा भी हो भगवान की कृपा उनपर सदैव रहे इसलीये .. मे भी मेरी माँ के पास जाना चाहता हु लेकीन मेरी माँ ने ही सिखाया है आत्महत्या से बडा कोई और पाप नही तो अगर मे ऐसा कुछ करता हु तो शायद मे उन्हे कभी मिल नही पाउंगा… लेकिन मुझे मेरी माँ के बिना यहा अच्छा नही लगता .. वो हर बार सपने मे आती है तो कभी भजन कीर्तन करते हुए कभी खुशी से रोते हुए.. कभी मुझे केहती है वो मेरे पास आना चहती है मेने सपनेमे मैने भी उन्हे गले लगाकर कहा आओ ना मेरे पास और हम दोनो के आंखो मे आंसू थे.. कल सुबह मे रोते हुए ही जगा… सर मेरे लिये ये बोहोत ज्यादा मुश्किल हो रहा है… मे अपनी माँ को जल्द से जल्द मिलना चाहता हु और अभी वो बिल्कुल ठिक तथा खुश है ये भी निश्चीत करना चाहता हु…
    कृपया मार्गदर्शन करे…

    1. आप अपनी रोती हुई माँ को गले लगाते हो तो ये सपना दुख दर्द के संकेत को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आप किसी बड़े भावनात्मक दर्द से गुजर रहे है। ये सपना ये भी दर्शाता है की आपकी माँ मरने के बाद भी भावनात्मक रूप से आपके साथ है । तो प्रशांत जी आपको अपनी माता को देवी के रूप में पूजना चाहिए । आप कोई भी ऐसा ना उठाएँ । जिससे आपकी माता की छवि खराब हो ।

  12. सर मेरी माता जी की मृत्यु हो गई वह एक दिन सपने में दिखाई दी कि हम सारे परिबार में।मुझे ही दिखाई दे रही है और कह रही हैं कि में यही रहने आयी हूँ मा खुस है तब मैंने सपने में ही कहा मा आप अव मर गयी हो भागवत गीता का पाठ करो तब ही हमारे घर पुनः जन्म में आओगी तब मा बोली ठीक है मैं एक दो दिन रहकर चली जाऊगी ।इस सपने का क्या मतलब हो सकता है।

    1. इसका अर्थ है की आपकी माताजी मरने के बाद भी आत्मिक रूप से आपके साथ है । वो हमेशा वैचारिक रूप से आपके साथ रहेगी ।

  13. Sir mere mother ki death Nov 2019 mein ho gyi thi. Mujhe Dec 2020 mein sapna aaya in which I was crying and asking her not to leave me alone but she said k tumhe March mein mujhse milne aana hai. Since that day she almost daily came into my dream sometimes she ask for food, grab my food or cry a lot. Seeing her crying even in dreams is unbearable for me.

    1. आप सपने मैं अपनी मरी हुई माँ को देखते हो की वो आपसे कुछ मांगती है तो ये सपना आपके आर्थिक हानी होंने का संकेत देता है।

  14. Meri maa march 2019 m expire ho gai h aur nov 2019 m maine concive kiya aug 2020 me delivery hui h meri. Is pregnancy duration m mujhe meri maa ka koi single sapna b nai aya. Usse pahle sapne atey the. But delivery k turant baad se mujhe har alternative days p sapne arahe h k meri maa mere hatho m dam todti h. Ye sapne atey hi m bahut disturb chal rai hu. Kya kahna chahti h meri maa mujhe. Bahut roti hu m sapno m.

    1. सपने में आपको अगर आपकी मरी हुई माँ आपके हाथों में दम तोड़ती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपकी माँ गुजरने के बाद भी आपको सबसे ज्यादा करीबी मानती है । आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है ।

  15. Maine apni maa ki mritayu ke 15 din baad dekha ki mai sapne me apni maa ko hath pakad kar bacha rahi hu jo neeche ki taraf ja rahi hain chhat se .lekin unka hath mere hath se chhoot jana h aur wo neeche kahin chali jati hain.Iska kya meaning h ,please bataye

    1. मंजु जी ये सपना आपके जीवन को संतुलन करने के लिए आपको चेतावनी देता है की जल्द आप अपने जीवन को संतुलन करें ।

  16. ॐ नमः शिवाय : सर मेरी माँ की डेथ हुआ 15 साल हो गया साल मै दो एक बार सपना मै दिखाया देता है! लेकिन कुछ बोलता नहीं है! आज रात सपना मे माँ को लेकर मैं बहुत उच्चा अस्थान मैं! जहाँ रहा था और माँ डर रही थी! कुछ समझ नहीं रहा हु! इसका अर्थ किया है!

    1. अमर जी इसका अर्थ है की आपकी माँ मरने के बाद भी आपके साथ है लेकिन किसी बात पर नाराज होने के कारण आपसे कुछ बोलती नहीं है । तो आप याद करने की आपने अपनी माँ के लिए कुछ वादा किया हो और वो पूर्ण नहीं किया हो, तो वो जल्द ही पूर्ण करें ।

  17. Hi,meri maa ki mrityu 7 July 2020 ko huyi hei mrityu ke 2 months tak wo mujhe nahi dikhi lekin ab pichle kuch samay se mujhe roz baar baar wo sapne mei dikh rahi hei,na wo kuch kahti hei na bolti hei shant rahti hei..

    1. ऋतु जी इसका अर्थ है की आपकी माँ मरने के बाद भी आपके साथ है लेकिन किसी बात पर नाराज होने के कारण आपसे कुछ बोलती नहीं है । तो आप याद करने की आपने अपनी माँ के लिए कुछ वादा किया हो और वो पूर्ण नहीं किया हो, तो आप एक बार याद करें की कोई वादा तो नहीं टूट गया है ।

  18. Sir meri maata ko mare hue 20 din ho Gaye hai, aaj subh mujhe ye Sapna hua ki meri maataji Mari hui hai aur me use gale lagata hu, lekin me dekhta hu ki maa ki saase chalne Lagti hai aur o jinda ho jati hai per Kuch bolti Nahi, aur mujhe mere mare hue pitaji niche se darwaje se andar aane wale hai Aisa Lagta hai per Woh mujhe dikhai Nahi dete.

    1. विक्रम जी ये आपके अपनी माता जी के प्रती प्यार को दर्शाता है , आपका दिमाग कहता है की आपकी माता मर चुकी है । लेकिन आपका दिल इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है । आप बहुत ज्यादा डिप्रेसन में है । इसलिए आपको ये सपना आता है । इसके साथ ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आपकी माता मरने के बाद भी आत्मिक रूप से आपके साथ है , वो आपसे कुछ नहीं बोलेगी लेकिन हर संकट की घड़ी में आपका साथ देगी ।

    2. विक्रम जी ये आपके अपनी माता जी के प्रती प्यार को दर्शाता है , आपका दिमाग कहता है की आपकी माता मर चुकी है । लेकिन आपका दिल इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है । आप बहुत ज्यादा डिप्रेसन में है । इसलिए आपको ये सपना आता है । इसके साथ ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आपकी माता मरने के बाद भी आत्मिक रूप से आपके साथ है , वो आपसे कुछ नहीं बोलेगी लेकिन हर संकट की घड़ी में आपका साथ देगी ।

  19. Sir Meri ki death 1 may 2021 ko hui thi sapne Mai apni maa ko hospital Mai har jagah dhundti hu lakin khi ni dikhti fir achanak se vo hospital ke bed par godi Mai bacha ko liye bethi dikhti hai iska Kya mtlb hai

    1. ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी माता जी मेरने के बाद भी आपसे मोह नहीं छोड़ पा रही है । आने वाले समय में आपके ऐसे कार्य भी सफल हो जायंगे । जो देखने मे नामुमकिन लगते है ।

  20. hello sir
    meri mata may 21 ko is duniya se chale gy wo bimar the hospital mein hi pure ho gy .par mujhe roj sapne mein ate a sabse pehle yeh aya k wo jinda ho gy unki body k pass e bethi thi mein baki log cremation ki tiari kar ry a .mein bht khush ho gai par usi pal maa phr se mrit ho gai.
    agle din sapna aya k mein hospital k lawn mein khadi hun or maa ko ct-scan k liy bhai leke ja raha a mene dur se dekha to bhag k gai waha or bhai rone lag gya itne mein doc ay or bole k ap apne maa ko le jao ghr 6hr a inke pass.phr sab rishtedar wohi hospital mein ikthe ho gy.yeh sapna tha.
    phr sapna aya k maa theek a bhai bimar a or usse hospital leke ja ry a or maa uske piche khade a or mein darwaje mein khadi hun phr sare rishtedar a gy.
    ab kal phr aya k maa ko wheel chair pe leke ja ry a doc ,papa piche chal ry the mein thoda dur khadi thi or maa ek dam age ki tarf gir gy mein papa ko awaj lagi k pkdo mummy ko .
    ase ase sapne daily a ry a iske kya matlab a pls btay sir.

    1. नूतन जी ये सपना आपके अपनी माता के प्रती भावनातमक लगाव को दर्शाता है । आप अपनी माता जी बहुत भावनातमक लगाव से जुड़े है । इसलिए आपको ये सपने बार-बार आते है । इस सपने का अर्थ है की आप अपनी माता से बहुत ज्यादा प्यार करते है, आपने अपनी माता को खो दिया लेकिन ये बात आपका मन नहीं मान रहा है ।

  21. sir recently meri mother ki death hui hai covid se me bahut dukh ke time se guzar raha hu aur bhut depression me hu mera aapse ek sawal hai kya hm aapne mare hue maa ko marne ke baad hmari aatma unse mil skti hai aur baate kr skte hai kya

    1. पवन जी हमारी टीम की तरफ से आपकी माता को सत-सत नमन – पावन जी हम अपने मृत परिजन की आत्मा से बातें कर सकते है , लेकिन मृत माता से मिलने के लिए आध्यात्मिक का रास्ता अपनाना होगा , जिसके चलते आपके अंदर इतनी मानसिक शक्ति विक्षित हो जाएगी की आप अपने आप-पास रहने वाली आत्मा को महसूस कर पाओगे और उनसे हवा में बातें कर पाओगे । लेकिन दुख की बात है की आजकल आपको आध्यात्मिक गुरु मिलना बहुत हि मुसकिल है। आपको ऐसे गुरु मिलेंगे जो आपको तो ज्ञान दे देंगे, वो खुद इस ज्ञान को अपनी वास्तविक ज़िंदगी में उतारने के लिए असफल होंगे ।
      अगर आपको आज के समय आपको वास्तविक आधात्मिक गुरु से मिलना है तो वो है सद्गुरु । आप youtub में सद्गुरु लिखकर सर्च करें ।

  22. Mera nam SHUBHANSHU pamecha he
    Mene meri maa ko unke swargwas k lagbhag 4 mahine bad sapne me bhot khush haste huye or hatho se by by ka ishara krte huye dekha mene unse bhot bhot mafi bhi mangi unko apne pas bulana bhi chaha pr unhone mna kr diya or bola mere pas nhi aana bhot accha aashirwad diya or vo chali gaye

    1. नमस्कार भूषन जी आप बहुत ही किस्मत वाले है की आपको अपनी मृत माता सपने में आपको आश्रिवाद देते हुए दिखाई दी । इसका अर्थ है की आने आपकी मृत माँ मरने के बाद भी आपके साथ है वो भौतिक रूप से आपका साथ नहीं दे सकती लेकिन वैचारिक और सकारात्मक ऊर्जा के रूप में वो हमेसा आपके साथ है । आप धन्य है , कई लोगो मृत लोगों को सपने में देखकर डर जाते है । आपको डरना नहीं चाहिए आपको सपने में दिखाई दी है इसका अर्थ है की आपकी मता जी को आपके कुछ ज्यादा ही लगाव है ।

  23. Jai shri krishna, sir meri maa ko mare hue 3 saal ho chuke hain or maine sapn me dekha ki meri mrit maa meri side se peeth kr ke zameen pr leti hui hain or main unko dekh kr ro raha hu or jb maa ne mujhe dekha hai to unki aankho se aansu gir rahe hain fir main unko besan se bni mithai khila raha hu pr wo mna kr rhi hain lekin fir ek tukda maa ne khaya.unke paas me meri mausi ji or mausi ji ka beta dono has rahe hain.
    Sir is sapne ka kya arth hai.

  24. mene apni mammi ko dekha jo kuch month pehle expair ho chuki hai mne dekhna ye puri duniya khatam ho rhi hai dhire dhire me apni mammi ke pass hu unse baat kr rhi hu has kr but kuch der me unke upar koi totka kr deta hai or vo khai me ja kr gir jati hai or vo mar jti hai me ro ro kr unko butati hu iska matlab kya hua

  25. sir mammi ko mare hue 7 month ho gai hai kya vo mere pass vapas a sakti hai
    kya esa koi rasta hai jisse me unko dubra jinda kr saku

  26. meri wife ki death 7 july 2021 ko hui hmara ek beta bhi hai 8 saal ka… meri swargwasi patni kai baar mujhe spne me mili hai… mera bhi man krta hai mai uske paas chla jau… kai bar meri wife k saath mai hota hu sapne me or mujhe pta hota hai ki wo mar chuki hai… lekin wo apne routine k kaam kr rhi hai jaise pehle krti krti thi…. mujhe sapne me ek din mili hai or khush hai boht…. mai bhi khush hu jaise khoya hua kuch wapis mil gya ho… or spna toot jata hai…

    1. ये सपना आपके लिए आपके भूत को बताता है ये सपना बताता है की आपकी मरने के बाद भी आपके बच्चों और आपके लिए चिंतित है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी पत्नी के लिए एक पूजा रखनी होगी जिससे उसकी आत्मा को शांती मिले ।

  27. Namaste sir aaj Maine ye sapna dekha ki meri maa Mar chuki hai tabhi woh mere saath chal fir rahi har par unke photo pe haar Chara hua hai unke photo pe diya jal raha hai aur woh sabse baat Kar rahi hai mere saath chal fir rahi hai aur woh niche nahi let hui hai aur sabse baat Kar rahi hai khan bhi Bana rahi hai aur sab bol rahe hai ki woh Mar chuki hai tabhi main nahi Maan raha Hu

    1. नमस्कार बक्सी जी ये सपना आपको इस कारण से आया है क्योकि आप अपनी माता से बहुत ज्यादा प्यार करते है और उनकी बहुत ज्यादा परवाह करते है । ये सपना आपकी माताजी की आयु बढ्ने का संकेत देता है । आपको इस सपने से घबराणे की जरूरत नहीं है ।

  28. Sir
    मेरी माता जी नवम्बर 2020 में ही गुजर गई।
    मेरी पत्नी को एक दिन सपने में दिखाई दी और उनसे कहीं की तोरे बहिनी के ले जाइब।sir इस सपने का अर्थ क्या होगा।

  29. Sir, 17 January 2020 ko Meri Man Ki mrutyu Ho Gai thi main Hamesha se unhen Sapne Mein Dekhti hun, aur koi nahin Dekhta ,h amere Parivar wale Jyada Nahin dekhte hain. sapne me Mein Hamesha Dekhte Hu ,main Unki Chhoti beti hun aur wo mujhse bahut pyar karti thi ….Hamesha vo Sapne Mein Kabhi Mujhse pink colour ki Saree, Kabhi Mujhe kahati Hai Ki Apne bde Bhaiya yani mere bde bhai Se Mujhe chaadar dilwa Do ,,kabhi mere liye khana banati hai ,,kabhi mere sath ghumne Jaati Hai ,,,Kabhi Mujhe Kuchh Dene Ki Koshish Karti Hai ,,,kavi mujhe gale lagati hai,,kavi naraz hoti hai,,,Hamesha Mein unhe apne Sapne me dekhti hu iska kya Arth hai…

    Main unhe bahut yaad karke roti hu 2saal ho gye… Main chahti hu main mar jau or aisa ho k wo ek bar mujhse mile mujhe gale se lagaye mujhe pyaar kare. Main din me,, raat me,,, subha,,, shaam jab v soti hu… Meri maa mere sapne me aati hai.
    Please rply kijiye…

    1. सरोज जी हम दुआ करते है की भगवान आपकी माता की आत्मा को शांती दें । दुनिया में माँ का वास्तविक अर्थ उसे पता होता है जिसे अपने माँ को खोया हो । सरोज आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपकी माता मरने के बाद भी आपके साथ है । वो भौतिक रूप से आपके साथ नहीं है फिर भी आत्मिक रूप से आपके साथ है । आप किसी भी काम को करने से पहले अपनी माता को याद कर लिया करो । आपका कोई भी कार्य विफल नहीं होगा । आप अपनी माता का नाम लेकर किसी छोटी बच्चे को गले लगाना जिससे आपकी माता को आपका स्नेह मिल जाएगा ।

  30. Maine apni mari hi maa ko dobara mare hue dekha … Woh saame leti hai or sab ro rahe hai or phir mere dad unki wrap body ko stairs kisi taraf dhaka dete hue neeche le ja rahe hai…phir meri mom mere pass ati ache se dressed up or muskurate hue bolti hai mujhe chappal toh dede… Jaise pahle jab woh thi toh mujhse mangti thi

    1. दीपिका जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं क्योकि सपने में किसी मृत व्यक्ति द्वारा कुछ मांगना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना दर्शता है की आने वाले दिनों में आपको मेहनत का फल नहीं मिलेगा ,

    1. दीपका जी ये सपना देखने में अशुभ प्रतीत होता है लेकिन सपने में खुद को अकेले में रोते हुए देखना शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है ।

  31. Mere maa ka dehant 6 mahine pahile hua bimar thi par aaj tak do bar sapne me aaakar kaha rahi hai ab mai jinda hu abhi mai thik ho gayi hu…
    Aaj tak ek bhi din nahi hua mai use bhul nahi pa rahi hu…

  32. Maine sapne mein apni Maa( jo ab iss duniya main nahi hain )ko ghar se nikal diya aur wo hamare sath rehna chahti thi mujhe sapne mein aisa laga ki wo ab hamare jaisi nahi hai wo ek bhooth hain..wo maa bhaut request kr rahi thi ki unko mat nikalo ghar se
    iska kya arth hua. Mai to unko bhaut miss krti hu aur sochti hu ki unka sath aur ashirvad bna rahe Kya wo mujse naraj ho gae Hain ya kuch aur please reply jarur karna sir

    1. रीना जी ये सपने में आप देखते है की आप अपनी मृत माँ को घर से निकालते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कैसा काम होने वाला है जिसके कारण समाज में आपकी निंदा होने वाली है तो आपको इस सपने से आपको सावधान रहने की जरूरत है ।

  33. sir meri mom april 2021 me expire ho gayi hai. wo daily mere sapney me aati hai. kabhi maa vesno devi k roop me kabhi kisi or devi k roop me. ya fir simple ghar me jaisey wo activity kiya kirti thi waisey. kabhi mere liye khana bana rahi hoti hai. kabhi mujhe paisa deti hai. kabhi gussey mein dikhai deti hai

    1. मोहित जी ये सपना है की आने आपकी माँ आपके साथ नहीं होने के बाद भी आपके साथ है । इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा ।

  34. Meri ma Ab humare sath nii h or mujhe ye sapna aaya ki ghr pe koi functions h or meri mummy bhi h or or hum unhe gle lgakr ro rhe h or vo bhi Bahut ro rhi h plzzz Aap iska mtlb bta dijiy

  35. Sir meri maa shant ho chuki hai 1 saal pehle wese to unke sapne aaye hai kuch baar par abhi meri wife pregnant hai to meri maa sapne me aayi meri dadi ke sath or aam ki bohot sari peti lekar aayi or ek bachhi sath me layi to mene uss bachhi ko uthaya or maa se puch tum aa rahi hona to bole nahi to mene bola tum mere ghar aaogi na to meri maa boli haa aaungi… Fir wo ek hospital ki taraf chali gayi iska kya matlab hua ??? Please reply…

  36. Mai aksar apni maa ko sapne mein dekhta hu unhe gujre 4 mahine ho gaye hain mai yh dekhta hu ki wo sirf mujhe hi dikh rhi hai aur kisi ko nahi dikhti. Mere ghar mein wo jyadatar sirf mujhe dikhti hain mai unse sapne mein bten bhi kar raha hota hu par mujhe wo bat yad nahi rahti

  37. Hlo sir.. Meri maa ki mrityu hochuki hai..main unhe har roz yad krti hu Maine sapna dekha ki sapne m dubra meri maa ki mrityu hogyi h … Or jha antimsanskar hota h vha s thora door m khadi hu ..vhi door s dekh dekh k road p let let k rori hu ki ap to khti thi ki m aaungi.. Sir vo to phele hi jaa chuki h sapna bht gnda tha usme vahi sab dubara.. Unki mrityu unki antim yatra.. Jha unhe rkha h vo sab ..
    Yi ku dikha h plz iska matlab btaiye

  38. Meri maa ko mare hue 25 saal ho gye, aaj my sapne me dekhi ki wo mujhe dhundhte hue mere ghar aai hai, us wakt my ghar par nahi thi. Padosiyon ne bataya ki wo mujhe dhund rahi thi, es sapne ka kya matlab hoga

    1. पुममी जी आप बड़ी किस्मत वाली है जो आपको सपने में आपकी माँ दिखाइ दी । क्योकि इस प्रकार के सपने बहुत ही कम लोगों को आते है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको वो चीज मिलेगी जिसकी आपको वर्षों से तलाश थी । कहने का अर्थ है की आपको वास्तविक खुशी मिलने वाली है ।

  39. Sir meri mumma bhi hame 25 April 2022 ko chod kar chali gai hain… wo hospital me admit thi.. unke lungs shrink ho gaye the.. wo oxygen par bade aaram se survive jar rahi thi lekin doctors ke baar baar alag alag medicines try karne ne unka side effect hota chala gaya aur unke jo lungs 40 % thik the wo bhi damage ho gaye aur doctors baar baar galati karte chale gae aur haar ke hamari mumma hamse bina baat kiye hi chali gai..doctors ki sedation ki medicines ne unhe uthne hi nahi diya. aur hum maa bacche ek dusre se baat karne ke liye tadapte hi rah gae.antim samay me unki ankho me teen aansu the jo maine khud apni finger par liye aur pahla àansu pi gai isse pata chalta h ki wo bhi kitni tadap rahi. thia pne baccho se baat karne ke liye.wo hamre samne me aa rahi hain.. lekin meri bahan ko to jagte hue bhi dikh rahi hain. Wo unko aankh band karke kucch bhi khilati h wo jhut se kha leti hain… aur jo bhi unse poochti h.. uska jawab bhi use wo sapne me de deti hain… hum apni mumma ko dubara Pana chahte hain… kaise पायें ki wo phir se hame pahchane agle janm me bhi.. bass wo aa jaayain.. hum unke bina nahi JI sakte… aur please batao ki hum kis tarah jaan sakte hain ki mumma jab sedation me thi tab wo hamse kya baat karna chahti thi.

  40. Sir meri mammy ko gye huye 6 sal ho jayenge July me or mene 2 bar mene apni mommy se jhgda krtey huye dekha plz iska kya mtlb h

    1. सपने में आप खुद को अपनी मृत ममी से झगड़ा करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपसे कोई बड़ी चूक होने वाली है ।

  41. Meri maa ki death12/06/22 ko hui thi apni maa ko bachane ke liye mene koi bhi hospital nahi chorha but bina paise ke koi bhi docter meri maa ka ilaj nahi kiya mere se jitna ho saka mene apni maa ko bachane ke liye kiya docter ke pairo mei bhi gira par Meri maa bach nahi payi mene apni maa ki asthiya ganga ji mei bhi visarjan kar di jo ki Meri maa ki akhri icha thi par mujhe Meri maa sapne mei waise hi dikhi jaise akhri samey mei meri maa ne dam toda tha mujhe plz bata dijiye jo mujhe sapna aya iski kya wajah hai

  42. मेरी मां की मृत्यु 14.06.2022 को हो गई थी, आज मैने एक सपना देखा जिसमे मां दिखी उनका मुख बिलकुल साफ दिखा और वो मरने के बाद मेरे परिवार को हो केवल दिख रही थी, और अपने मरने का कारण बता रही थी। कुछ पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। कृपया मुझे इसका मतलब समझाए।

    1. chandan ji sapne mein apke mrit mata ji dikhai deti hai aur sath mein pooja ka karyakrm chal rha tha to iska arth hai ki apkee mata apko kuch yad dilana chahtee ho sakta wo kam aapko yad ho jise apke mata purn karna chahtee thi. aap is sapne ke bad ma ki adhura kam ap purn karna, ho sakta hai koi wrat ka ujman ya koi bhagwan ke nam ki jat ya koi feree baki ho . aap yad karke apni ma ke ichcha ko purn karein.

      1. मेरी माँ भी…. सपने में आती है….
        ओ सब देखता हूं जो आप बता रहे हैं…
        मेरी माँ बीमार होकर मरी थी…
        जिस प्रकार असल जिंदगी में बीमार थी…
        जब से बीमार हुई तब से मैं उनके साथ ही था मैं अकेला उनके साथ रहा हूँ उनकी हर सेवा में….

        अंतिम सांस मेरे सामने मेरे हाथ मे हाथ डाल कर ली है।
        वैसा ही सपने मैं देखता हूँ…
        ऐसा सपना पहली बार आया है।

        इसका मतलब बता सकते हैं कि क्या है..क?

  43. Meri ma ka dehant ka aaj 6va din hai hamlog apni ma ko bahut pyar krte hai unki bahut si khawaish thi jo wo ab puri nhi ho payegi.
    Main chahta hu ki ek bar meri ma se meri bat ho jaye wo mujhe dikh Jaye kuch bole par wo mujhe sapne me bhi nhi dikh rahi kya wo ham log se naraz hai …
    Or marne ke bad kb tak unki atma ham log ke as pas rah sakti h

  44. Spane me meri mata jinki mirtu ho gayi hai unki dubara mritu dekhna aur arthi me samsan le jane aur apne pita ko jinki mritu aur pahle ho chuki hai unko bhi us antim yatra me samil hote dekhne ka kya arth hota hai ????

  45. Spane me meri mata jinki mirtu ho gayi hai unki dubara mritu dekhna aur arthi me samsan le jane aur apne pita ko jinki mritu aur pahle ho chuki hai unko bhi us antim yatra me samil hote dekhne ka kya arth hota hai ????

  46. Sir, meri maa ki death lagvag 2 months pehle ho suki hai. Me unko sapno me dekhti he rehti hu, unko me hamesha jinda he dekhti hu jese pehle hamare sath tha wese he, kahi bar bar karte hue, or train me safar karte hue v sapne aye hai. Iska matlab thoda samjaye

  47. मुझे फिर सपना आया हैं कि….

    मैं एक रूम में जाता हूँ… उसमें मेरी माँ खाना खा रही होती है… और उनका तबियत वैसा ही खराब है जैसे असल जिंदगी में था…
    मैं जाते ही उनको गले लगाकर बात करता हूँ उनका शरीर बहोत गर्म था।
    मैं बात करता हूँ…

    “तू ठीक हैं… बोलती हैं हाँ।

    फिर मेरे से पूछती है कि तुमको बुखार है…पापा आये थे बोल रहे थे कि बुखार लगा हुआ हैं।

    मैं बोलता हूँ नहीं मैं ठीक हूँ ऐसा कुछ नहीं है… और

    अब 1 साल हो गए है माँ को मरे… ऐसा चेहरा साल में पहली बार दिखा हैं कि जो असल जिंदगी में बीमार थी वैसे ही सपने में दिखी हैं।

    1 साल बाद ऐसा दर्दनाक सिन देख कर मैं रोने लगता हूँ… धीरे धीरे माँ भी रोती हैं और साथ में रोती रोती अस्वासन देती हैं कि हम ठीक हो जायेंगे। लेकिन असल जिंदगी में ओ जब रोती थी तब बोलती थी कि अब न बचेंगे।😥

    ओ जिस अवस्था में थी सपने में उसी अवस्था मे असल जिंदगी में एक दो रात गाना गई थी गाना में उनका दर्द था पूरे जिंदगी का…
    वैसा ही गाना सपने में भी गा रही थी।

    Note:- ये सपना 3:45 में देखा मैं… फिर मैं बहोत रोया फिर आपको ये massage लिख रहा हूँ। रोते हुए ही लिख रहा है।

    Sir ये दूसरी बार massage कर रहा हूँ… इस बार बताइये क्या है।

  48. Hello sir
    Mujhe kabhi bhi meri mari hui maa ka sapna nhi aaya na hi kabhi ehsaas hua ki woh is dunia m nhi hai .M unko yaad karke bahut roti hun lekin kabhi bhi unka sapna nhi aata iska kya arth hai

  49. Sir,
    Meri maa nahi rahi. Lekin aaj merko ek sapna aya, meri maa mujhe dhundhne k liye gayi hai or wo khud he kho chuki. Main unhe dhundh nhi paa rahi…
    Is sapne ka kya matlab hai

    1. नैया जी हमे खेद है की आपकी माताजी इस दुनिया में नहीं है । आप सपने में देखते हिय की आपकी माताजी आपको ढूंढती हुई खुद ही खो जाती है तो इसका है की वर्तमान समय में आपके अंदर आत्मसमर्पण का भाव नहीं है । जिसके कारण आप किसी को अपना नहीं बना पा रहे है । इस सपने के बाद अगर आप के अंदर आत्मसर्पना का भाव आ जाता है तो आप हर किसी इंसान को अपना बना सकते है। वैसे ये सपना आपकी कमियों को दूर करने के लिए एक सलाह है ।

  50. मेरी मां की मृत्यु 6 जुलाई को हुई थी। वो अक्सर मेरे सपने में आती हैं।
    एक बार देखा की वो स्वयं अपनी तेरहवीं वाले दिन पकोड़े बनाकर सबको खिला रही है। ये सपना उनकी तेरहवीं होने से पहले आया था।
    अभी दो दिन पहले सपना आया कि वो मेरे लिए ककड़ी लाई है और मुझे धोकर खाने के लिए de रहीं हैं।
    इसका क्या अर्थ है?
    वो मुझे सपने में हमेशा खुश नजर आती हैं।

    1. नमस्कार छाया जी अगर हमे अपनी मृत माँ कुछ देकर जाती है तो ये हमारे लिए शुभ होता है लेकिन जब हमारी मृत माँ हमसे कुछ लेकर जाती है तो ये हमारे लिए अशुभ होता है। सपने में आपकी माता आपके लिए ककड़ी लेकर आती है तो ये सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आपके परिवार में कभी भी खाने पीन की कोई कमी नहीं आएगी ।

  51. मैं आज दिवाली 24 अक्टूबर 22 को दिन के 12 बजे सो रहा था मेरी माँ को मरे हुए 18 साल हो गये वह मर गई मै रो रहा था मैंने सबको मोत की खबर करने को कहा. ये सपना कैसा है

    1. लक्ष्मी जी आपको जानकार थोड़ा अजीब लगेगा की ये आर्थिक नुकसान से जुड़ा हुआ सपना । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

  52. आज दिवाली का त्यौहार है मै दोपहर 12 बजे सो रहा था मेरी माँ की मौत 18 साल पहले हो गई है जो आज दोबारा उनकी मोत हो गई है और मैं रो रहा हूँ. और कह रहा हूँ कि माँ की मौत की खबर सबको कर दो. ये सपना कैसा है.

    1. लच्छी सिंह जी ये सपना मौत से नहीं जुड़ा है ये सपना आर्थिक नुकसान का संकेत देता है। इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।

  53. जय राम जी की सर,
    मेरी माता की मृत्यु 2011 में ही हो गया, मुझे 11साल बाद , मुझे ग्यारह वर्ष बाद पहली बार उनका सपना आया ,
    में अपनी स्वर्गवासी माता को , सपने में पुनः मरते हुए ही देखा,
    किर्पया इसका अर्थ बताए

    1. नमस्कार पोनी रॉय जी आपको कमेंट बॉक्स में कांटैक्ट नंबर नहीं लिखने चाहिए । हमे खेद है की आपकी माता जी वर्तमान समय में इस दुनिया में है। आप सपनी माता को सपने में फिर से मरते देखते है तो ये अपनी माता के प्रति सच्चे प्यार को दर्शाता है, इस सपने के बाद आप इस बात को याद करें की आपने मरते समय या मरने के बाद कोई वचन दिया था क्या। अगर आपने कोई वचन दिया था वो उस वचन को पूर्ण करें।

  54. Aaj raat sapne Mai phir doosri baar meri maa aayi aur muzhe bhavnatmak pyaar krte hui muzhe apne gale se lagaker muzhe choomne lgi aur meri gale se lipat kr rone lgi muzhe lga sayed kuch kehna caahti thi mai unke bhavnatmak pyaar ko samajh nhi paaya maine apni maa se sapne Mai. Poocha ki kya maa doobara meri Ghar mai janm leker aana caahti hai kya aap waise is wakt mera vyapaar bhi accha nhi chal rha hai mera bohot Paisa market mai fasa hua hai kya meri maa muzhe vyapar sambandhit koi indication dena caahti thi ya kuch aur es sapna ka kya matlab hua mai kuch samajh nhi paa rha hoon kirpiya muzhe bataiye ki iska matlab mai kya samjhu

    1. नमस्कार अजय जी आप सपने में देखते है की आपकी माता आपको गले लगा रही है तो ये सपना दर्शाता है की आप किसी बड़े भावनात्मक दर्द से गुजर रहे है। आपके मन में कोई एसी पीड़ा है जो केवल आप अपनी माता के साथ ही शेर करते हो और आपकी माता भी आपकी चिंता करके आपके बारे में सोच-सोच कर रो रही है यानि आपकी माता को भी आपके दुख की चिंता है ।

  55. Sar meri dadi ka Dhyan 14 August 2022 ko hua hai vah Aaj mere sapne mein I aur Maine dekha ki ve Charon taraf se sapo se giri hui hi aur sap use sone nahi de rahe hi eska matlab kya hai

    1. अनिल जी ये सपना बताता है की आपकी बहन को अभी तक मुक्ति नहीं मिली है । उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है जो की आपके द्वारा पूरी की जा सकती है।

      1. अरे वो दादी के बारे में पूछ रहा है बहन के बारे में नहीं।

  56. Meri maa ab is duniya me nahi hai, covid ki vajah se unka dehant ho gaya. Vo hamesha sapne me ati rahti hai, kal vo mere sapne me ayi or bimar thi kah rahi thi hath pero me bahot dard hai. Fir me unki seva kar rahi hu khichdi khila rahi hu. Sapne me hi hame pushteni ghar jana hai maa ko lene meri Tai ji ayi hai. Magar vo bimar dikh rahi hai or kah rahi hai chal nahi payengi. Is sapne ka kya matlab hai please bataye

    1. लवली जी हमे खेद है की आपकी माताजी इस दुनिया में नहीं रही । कोरोना को वही लोग हल्के में ले रहे है जीनके घर से कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई हो। आप सपने में अपनी माता की सेवा करते हुए देखती है तो ये सपना बताता है की आपकी माता जी भौतिक रूप से भले ही आपसे दूर है । लेकिन आत्मिक रूप से आज भी वो आपके पास है।

  57. Meri ma ko Khatam hue 4 mahine hone wale h meri ma mujhe roj sapne me dikhti h iska kya matlab hai kabhi2 lagta h mumi zinda hai fir achanak sapne me hi Pata chalta h mumi mar chuki h iska kya matlab hai mujhe bataye plzzz
    6261113423 mere number par sms kat sakte h mujhe Janna hai ki kya bat h

    1. नमस्कार सजीव जी, भगवान आपकी स्वर्गवासी माताजी को शांती दे । आप सपने में मरी हुई रोती हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में फिर से कोई असामयिक दुर्घटना हो सकती है। इस सपने के बाद आपको प्रतिदिन अपने कुलदेवता के नाम एक दीपक जालना चाहिए । जिससे आपके परिवार पर आने वाली नकारात्मक ऊर्जा अपने आप ही खतम हो जाएगी।

  58. गजानंद जी आपने अविनाश के सवाल का गलत जवाब दिया है। या तो जवाब गलत है या ये समाचार गलत है।

    कृपया साफ करे की सपने में अपनी माता को मृत देखना क्या संकेत देता है?

  59. Mere papa ke sapne mein meri mari hui dadi ayi aur unhe daal chawal dekr gyi iska kya mtlb hai wese meri mummy bhi is duniya mein nhi hai aur wo hmare sapne mein aati rehti hai kbhi koi preshaani ho uska hal bta jaati hai sapne mein par aaj papa ke is sapne mein mtlb nhi smjh aaya

  60. Hi मेरी मां 7 aug 2021 मे चल बसी थी और मैं उनकी अंतिम यात्रा में भी नही शामिल हो सकी फिर हर रोज ही दिखती रही कुछ न कुछ बात करते कल रात काफी दिनों के बाद दिखी एक लकड़ी का संदूक उठा कर ला रही थी फिर ताला खोलने की कोशिश कर रही थी में के रही थी कि रहने दो नही खुलेगा पर उन्होंने खोल दिया उसने गद्दे थे बोली इनको दे दो जब हमारे नही है। समझ नहीं आया कि क्या हों रहा हैं फिर aakh खुली तो नीद नहीं आया सुबह का सपना है

  61. Sir Mene apni Maa ko swapan m aether par Dekha Jo pahle mar chukee h arthee par merea bhateeja Jo ki 8 maheene Ka h Maa Ka sparsh kAraya to Maa n Aakkh khol Lee kya matlub h🙏🙏

    1. नमस्कार शिव कुमार जी आप सपने में देखते है की आपकी माँ अर्थी पर सो रही है तभी आपका भतीजा उनके पैर छूता है और वो जीवित हो जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको दुनियाँ भर की दौलत और मान –समान आपको और अधिक मिलने वाला है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।

  62. मेरे सपने में माँ अक्सर आती है… कल वो लेटी थी खुश थी मैंने उनको लड्डू खिलाया अपने हाथो से फिर उनके कंधे के पास सर रख कर रोने लगी….उनके साथ दो और लोग थे एक आदमी एक औरत मैं उन दोनों को नहीं पहचानती थी…. बस मम्मी से यही बोला मेरा घर छोटा है बड़ा कर लु तोह सबको बुलाऊ और रोने लगी मैं.

    1. सोनी जी ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना है ये सपना बताता है की आपकी माताजी साथ ना होकर भी आत्मिक रूप से आपके साथ है। आप जीवन भर आपकी माता को नहीं भूल पाओगे। आपको उस बात का हमेशा धोका रहेगा जिस बात को तुम और तुम्हारी माँ दो जाने ही जानते है।

  63. Meri ma ki death ko 11saal ho gye h aj fir se sapne me aai mujz aj fever tha ,muje gle lgaaya or roi ,boli chl tuje feverh ,mene kha mummy meri shadi ho gyi h ab toh boli thik h thoda pani pila de pi liya bs

  64. Subah 6:30 pe meri maa 2 bechho n mere husband k sath pani m tair rhi dikhti h uske baad mere husband dono becho ko nikal kr bahr aa jate h n maa dub jatti h.fir wo unko nikal kr laate h but wo mr chukki h mujhe pta. Hlta h to m roti hu sb ikkthe hotte h mere husband gussa krte h k inhone darri pi thi pani m gud khane k liye muh kholl or panni muh m chla gya fir mari h m roti hu n mummy mummmy krti hu mummy apne aisa kyu kiya mummy aankhe kholti h n khti h mujhe shrm aa ri thi beti k ghr rehne m so kiya .mummy ko le k m doctor k le janne ko dodti hu but mujhe lgta h mere sath koi nhi h kis doctor k paas le k jau m mummy ko khada krti hu to wha chapple bhi mil gyi unko phnane k liye n m unko khada krke husband ko phone krne ki koshish krne lgti hu n meri aankhe khul jati h iska kya mutlub h

  65. Hi maine din mey ek sapna dekha jisme meri mrit mata ji jo ki aaj se 10 saal pahle ja chuki hai. Maine dekha ki unki Chita jal chuki hai aur Mai waha kisi se asthiya matke mey bhar ke Dene ko kah Raha hu. Maine Chita jalte huye nahi dekhi kintu jita jal chuki thi aur aag thi jisme asthiya thi.

  66. Hi sir meri mummy ko guzare 11 month ho gae h meri mummy mujhe sapno me dikhti rahti hai kabhi mujhse naraz hoti h kabhi mai unko dekh kr roti hu unko dubara dur jane s mna krti hu jab meri tabiyat shi ni hoti tab mummy spno me akr mera khyal rakhti hai khana khilati h.
    Mujhe itna Janna h in spno ka kya matlab hai kya meri mummy aj b mere aas pas hai

  67. Namaskar sir ji
    Mera name prittam Thapa hy
    Mera maa gujra huwa 17saal huwa hy or kal hi wo Mera sapne me aake Mera haat ka Rekha dhek Raha tha ki Mera Sadi abhitak q nahi huwa bolke. Wo Mera samne behti ti or Mera haat dhek Rahi thi. Pata nahi tab se muje ajib sa mhasus horaha hy . AAP muje is sapne k bareme anewala din Mera kya bata dejeye. Apka bhaut meharbani hoga .
    Dhanyabad

  68. Sir meri maa ji ko mare huwe 3 mahine ho Gaye h .. Aaj 12 July 2023 ko din ke sapne me maa aaai.. mai scooty bahut teej chala Raha tha tabhi meri Nazar side Wale mirror me padi Maine dekha ki meri maa ji mere piche bethi hue h.. Maine scooty roki Aur mai maaa ko dekh kr khub roya aur unke haato ko chuma , mai ro Raha tha ki beech Mai maa ji boli ” ab sab kuch tujhe hi dekhna h” aur mai jor se chillate huwe rota raha…. Sir iska kya matlab hota h

  69. Sir meri maa ji ko mare huwe 3 mahine ho Gaye h .. Aaj 12 July 2023 ko din ke sapne me maa aaai.. mai scooty bahut teej chala Raha tha tabhi meri Nazar side Wale mirror me padi Maine dekha ki meri maa ji mere piche bethi hue h.. Maine scooty roki Aur mai maaa ko dekh kr khub roya aur unke haato ko chuma , mai ro Raha tha ki beech Mai maa ji boli ” ab sab kuch tujhe hi dekhna h” aur mai jor se chillate huwe rota raha…. Sir iska kya matlab hota h

  70. Maine apni Maa ki body Ghar Mae dekhi , and mummy ko gujrae 13 Saal ho gyae hai.
    Fir Maine 2 sunrise dekha east and west sae.
    Aur diya dekha white bedsheet pae .pls iska Matlab bataiyae .

    1. इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार की खोई हुई खुशियाँ फिर से लोट आएगी। आपको हर समय जिस इंसान की कमी महसूस होती थी। वो कमी झल्द ही पूर्ण हो जाएगी।

  71. सर मेरा नाम अनुज सिंह है मेरी मां को मरे हुए एक साल हो गया है आज रात्रि को मैंने सपना देखा कि मेरी मां मुझे दवा लेकर आई है और कह रही है दवा टाइम से खाया करो तुम्हारी तबीयत ठीक हो जाएगी और मुझे डांट रही है कि आप दवा क्यों नहीं खाते हो टाइम से इसका क्या मतलब होता है और फिर वह चली गई

    1. वर्तनाब समय में जो आपको सब्से ज्यादा चाहता है।/ आप उस व्यक्ति को महत्व नहीं दे रहे है।

  72. मेरी माता जी का देहांत हुए 2 साल से ज्यादा हो गए हैं। मैं उनको हमेशा याद करता हूं।
    कल दिन में मैं सो रहा था कि सपने में मैंने देखा कि मेरी मां मुझे प्यार से चूम रही है।
    मैं वैसे भी उनको की बाल देखता हूं स्वप्न में कृप्या मेरी इस दुविधा का निवारण बताईये क्योंकि मैं बहुत दुखी रहता हूं।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top