Sapne Me Maa Ko Dekhna Kaisa Hota Hai – सपने में माँ को देखना

सपने में माँ को देखना, सपने में अपनी माँ को देखना Sapne me mata ko dekhna, Sapne me apni ma ko dekhna– नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लोग में आपका स्वगत है आज हम बात करने वाले है की सपने में माँ को देखना कैसा होता है या सपने में माँ को देखना काया मतलब होता है । माँ का नाम लेते ही हमे अपनी माँ याद आ जाती है । माँ एक छोटा सा शब्द है लेकिन इस छोटे से शब्द में पूरी दुनिया समाई है । अगर इस दुनिया में माँ नहीं होती तो कुछ नहीं होता । वैसे माँ हमारे लिए कोई शब्द नहीं है ये हमारी पूरी दुनिया है । आज वो लोग खुश नसीब है जिनके पास माँ है । क्योकि जो माँ की छत्र छाया में पलते है । उसका जीवन कुछ अलग ही होता है ।

 सायद ही इस दुनिया में कोई इंसान होगा जो अपनी माँ से प्यार ना करता होग। एक माँ अपना जीवन दांव पर लगती है तब वो माँ बनती है । माँ एक बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी जान को हथेली रख देती है । विज्ञान ऐसा मानती है की इंसान अधिकतम 25 डेसिबल दर्द सहन कर सकता है लेकिन एक माँ अपने बच्चे को जन्म देते समय 50 डेसिबल का दर्द सहन करती है फिर भी जीवित रहती है । क्योकि बच्चा पैदा होने से पहले ही उनके कानो में किलकारियाँ गूंजने लगती है वो उसे दर्द सहन करने की ताकत देती है । माँ के आगे विज्ञान भी नगमस्तक है ।

माँ हमे बिना मांगे इतना प्यार देती है जितना भगवान नहीं । ऐसा माना जाता है की भगवान ने इस दुनिया में सबसे खूबसूरत और निस्वार्थ चीज बनाई और वो है माँ । माँ के बारे में कहा गया है की भगवान ने माँ बनाई लेकिन भगवान को इस बात पर आज तक अफसोस है क्योकि लोग माँ को ही भगवान मानने लगे है । कई बार ऐसा ही कहा जाता है की भगवान अपने भक्तो की देखभाल हेतु माँ को बनाया। भगवान सभी जगह व्याप्त है ,इसलिए भगवान माँ में भी व्याप्त होकर हर मनुष्यों के कष्टों को दूर करता है । भगवान अकेला होकर किन-किन लोगों की मदद कर पाता ।

दोस्तों आज के समय आपके पास भले ही लाखो करोड़ों की दौलत हो लेकिन जब आपके पास माँ नाम की दौलत नहीं है तो आपके पास कुछ नहीं । क्योकि इंसान एक माँ ही है जो हर इंसान की निस्वार्थ भाव से सेवा करती है । वो हमारी आजीवन बिना सेलरी के सेवा करती है । तो दोस्तों अगर आप अपने माता पिता को वास्तविक खुशी देना चाहते है तो आप हर रोज अपने माता-पिता के पास केवल दस मिनट बैठ जाइए वो खुश हो जाएंगे , उनको दौलत की खुशी से कोई मतलब नहीं है । आप अपना समय टीवी या मोबाइल पर बिताने से अच्छा है की आप अपना समय अपने माता-पिता के साथ बिताये ।

दोस्तों अगर आपको सपने में माँ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । इसके साथ ही ये सपना सफलता प्रापती का संकेत भी देता है ।

सपने में माँ देखना इसका मतलब क्या शुभ या अशुभ Seeing mother in dream in Hindi

सपने में माँ देखना हिन्दी में शुभ या अशुभ Sapne me maa dekhna in Hindi- दोस्तों सपनों की दुनिया में आपका स्वागत है । सपनों की दुनिया बहुत बड़ी है हम इस दुनिया से चाहकर भी नहीं बच सकते है । आप सपनों पर विसवास करो या ना कारों आपको सपने आएंगे । आप सपनों को नियंत्रण नहीं कर सकते । और आप ये भी निर्णय नहीं ले सकते की मुझे किस प्रकार के सपने आने चाहिए । आपका सपनों पर कोई नियंत्रण नहीं होता है । विज्ञान आज तक स्व्पन विज्ञान पर स्टिक तर्क तर्क नहीं दे पाई है । लेकिन आज से हजारों साल पहले हमरे ऋषिमुनियों इस ज्ञान को स्व्पन शास्त्र में सँजोये रखा था। जब हमे सपने आते है तो हम सपनों का अर्थ हमारे हिसाब से बनाते है जो की बिलकुल गलत है । क्योकि जो हमरा दिमाग हमारे तक ही सीमित है । जो छीज मेरे लिए गलत है जरूरी नहीं वो चीज सामने वाले इंसान के लिए गलत हो । किसान के लिए वर्षा किसी वरदान से कम नहीं है । जबकि शहर में बसे इंसान के लिए वर्षा किसी कालग्रासनी से कम नहीं है । इसलिए सपने का अर्थ हमारे दिमाग से बनाना उचित नहीं है । सपनों का वास्तविक अर्थ स्व्पन शास्त्र के आधार पर ही होता है । दोस्तों जिस प्रकार हर सिक्के के कम से कम दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो जरूर होते है वो शुभ या शुभ हो सकता है । दोस्तों हमे माँ से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे -सपने में माँ देखना,

सपने मे माँ को हस्ते देखना, सपने में माँ को रोते देखना , सपने में माँ को बीमार देखना , सपने में माँ की मौत देखना, सपने में मरी हुई माँ देखना, सपने में माँ के गले लगना, सपने में माँ के पैर छूना, सपने में माँ को मारना, सपने में माँ से लड़ाई करना, सपने में माँ से बात करना, सपने में माता पिता देखना, सपने में सोतेली माँ देखना, सपने में माँ को गुस्से में देखना, सपने में माँ की फोटो देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में माँ को देखना मतलब Sapne me maa ko dekhna

सपने में माता को देखना क्या होता हैमाँ एक छोटा सा शब्द है लेकिन इस छोटे से शब्द में पूरी दुनिया समाई हुई है । भगवान के बाद हमारा कोई सहारा है तो वो है हमारी माँ , क्योकि भगवान हमे माँ के सहारे इस दुनिया में भेजता है । हर दुख-दर्द में हमारा आजीवन साथ देने वाली हमारी माँ भगवान के समान है , ऐसा माना जाता है की भगवान ने माँ को बनाकर बहुत बड़ी गलती की क्योकि लोग भगवान से ज्यादा माँ को प्यार करते है । दोस्तो अगर आपको माँ का सपना आता है तो आप बहुत ही भाग्यशाली इन्सानों की गिनती में सामील होंगे । क्योकि माँ का सपना भाग्यशाली लोगों को ही आता है ।

सपने में माँ को देखना, सपने में अपनी माँ को देखना Sapne me mata ko dekhna, Sapne me apni ma ko dekhna

अगर आप चारों और से मूषिबतों से घिरे है या आप हारने वाले होते है उस समय अगर आपको सपने में माँ दिखाई देती है तो इस सपने के बाद आपकी निश्चित ही जीत होगी और सभी मूषिबत अपने आप ही खतम हो जाएगी । अगर आपको सपने में माँ आश्रिवाद देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके घर में कभी खुशिया कम नहीं होगी और आप बहुत ही तकदीर वाले इंसान है , अगर आपको अपनी माँ सपने में पढ़ाती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपने बलबूते पर बहुत इंसान बनोगे और अपनी माता का नाम रोशन करोगे । इस प्रकार सपने में माँ को देखना पूर्ण रूप से शुभ संकेत माना जाता है । जबकि कई सपने अशुभ संकेत भी देते है तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में माँ को खाना बनाते देखना Sapne me maa ko khana banate dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है की सपने में माता को खाना बनाते हुए देखना कैसा होता है । दोस्तों आप सपने में अपनी माता को रसोई में खाना बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपेक लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी रोजगार से संबन्धित इच्छा पूर्ण होने वाली है । अगर आप सपने में खुद को माँ के साथ खाना बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा जिसके चलते हुए आप जिस किसी काम की शिरुयात करोगे आप उस काम को अंत तक लेकर जाओगे , कहने का अर्थ है की आने वाले समय में आपका कोई भी काम अधूरा नहीं रहने वाला है। आप इस सपने के बाद जिस किसी कमा को हाथ लगाओगे आपको उस काम में अपार सफलता मिलेगी ।

सपने में माँ के हाथ का खाना खाना Sapne me maa ke hath ka khana khana

दोस्तों दुनियाँ में सबसे लाजवाब खाना है तो वो ह माँ के हाथ का खाना । जब हमारे पास धनबल की कमी होती है तो हमारे मन में इच्छा होती है की जब मेरे पास पैसे आ जाएँगे तो पता नहीं में क्या-क्या खाऊँगा । लेकिन जब खूब सारा धन आ जाता है तो हमारे मन में माँ के हाथ के बने खाना खाने की इच्छा होती है । की कास एक बार माँ के हाथ का खाना मिल जाये । लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है । माँ के खाने पर एक शेर है “ बैठना भाइयों के बीच चाहे बैर ही क्यों ना हो , खाना माँ के हाथ चाहे जहर ही क्यों ना हो “ अथार्त कहने का अर्थ है की हमे माँ के हाथ से बने खाने की कदर करनी चाहिए ।

बात करते है सपने की, अगर आप सपने में आप देखते है की आपकी मा खाना बनाकर आपको फ़रोस रही है और आप माँ के हाथ का बना खाना खा रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको खूब तरक्की मिलने वाली है । अगर आप किसी प्रकार की कोई परीक्षा की तैयारी कर रहे है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके चलते हुए आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने लगेगा , आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है उस में आपको अपार सफलता मिलेगी ।

अगर आप वर्तमान समय में अपनी माँ से दूर है आप सपने में अपने बचपन को देखते है जिसमे माँ आपको खाना फ़रोश रही है तो इसका अर्थ है की आपकी माँ आपको बहुत याद कर रही है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी माँ को याद करना चाहिए । अगर आपकी माँ इस दुनिया में नहीं है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आजीवन आपके घर में खाने पीने की कोई कमी नहीं आएगी ।

सपने में माँ को गले लगाना Sapne mein maa ko gale lagana

Hugging in dream meaning, Sapne me ma se gale milna– इस संसार में हर ईसान को माँ ही दुनिया में लेकर आती है । जब बच्चा होता है तो उसे सबसे पहेल माँ ही गले लगाती है । आपने देखना होगा की बच्चे का सबसे ज्यादा स्नेह माँ से होता है । अगर आप किसी को बार-बार गले लगते है तो आपका उसके प्रती बहुत ज्यादा स्नेह बढ़ जाता है । जब भी हमे कोई दर्द या पीड़ा होती है तो हमाए दिल से माँ का नाम ही निकलता है । इस दुनिया में वो इंसान सबसे ज्यादा खुश नसीब है जिनके पास गले लगाने के लिए मान है । माँ का महताव उससे पूछो जिनसे अपनी माँ को खो दिया है ।

दोसतों अगर कोई इंसान सपने में अपनी माँ को गले से लगाए हुए देखते है । या अपनी माँ से आलिंगन किए हुए देखता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है । आप लंबे समय से मेहनत कर रहे होते है फिर भी आप वहीं पर बने हुए है आपकी ना तो तंख्वाह बढ़ी हो और ना ही आपका पढ़ बढा हो । उस दौरान अपने में आप अपनी माता से गले मिलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका परमोसन होने वाला है ।

सपने में आप खुद को छोटे बच्चे के रूप में देखते है आप देखते है की आपकी माता आपको गले लगाकर आपको लॉरी सुना रही है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आने वाले दिनों में आपकी माता पर कोई भारी संकट आ सकता है । इस सपने के बाद आप अपनी माता की देखभाल करने में अपना ज्यादा से ज्यादा समय देना शुरू कर दें ।

सपने मे माँ को खाना खिलाना Sapne me maa ko khana khilana

दोस्तों अगर आपकी माता जीवित है शादी के बाद आपकी माता-पिता आपके हिस्से में है तो आप बहुत ही नसीब वाले है क्योकि हमारी मुख्य संपती हमारे माँ-बाप है। अगर आप अपने माना पिता को खाना खिलाते है तो आप बहुत ही खुश नसीब इंसान होते है , भले आपके पास पैसों की कमी हो लेकिन जब आपके पास आपके माता-पिता होंगे तो आप बड़े ही चैन की नींद सोएँगे । बात करते है सपने की दोस्तों अगर आप सपने में अपनी माता को खाना खिलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत हि शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत ही पुण्य का काम होने वाला है । अगर आप पहले किसी मूषिबत से गुजर रहे है या आपका शनी भारी चल रहा होता है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर शनी कृपा होने वाली है जिसके चलते हुए नकारात्मक शक्तियाँ आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी , आप जिस फील्ड में कदम रखोगे वही आपका ही बोलबाला होगा ।

अगर आप सपने में देखते है की आप अपनी माता को खाना खिला रहे है तो ये सपना सपना माना जाता है जिसके चलते हुए आप मात्री सेवा को अभी तक नहीं भूले है , इसका फल आपको जलद ही मिलेगा । इसके विपरीत आपकी मृत माता आपके सपने में आपकार आपसे खाना मांगी है और आप उसे खाना दे देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कंगाली आने वाली है ।

सपने में खुद को माँ के रूप में देखना Sapne mein khud ko maa ke roop mein dekhna

अगर आप एक अविवाहित महिला है और सपने में आप खुद को एक बच्चे की माँ के रूप में देखते है । आप देखते है की आपकी गोद में एक बच्चा है और आप उस बच्चे की माँ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने दिनों में आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होने वली है । अगर आपको कोई शत्रु परेशान कर रहा है तो इस सपने के बाद आपके शत्रु अपने आप ही आपसे दूर हो जाएँगे । तो अगर एक विवाहित महिला सपने में खुद को माँ के रूप में देखती है तो ये सपना माँ बनने की इच्छा को जाहीर करता है की आप माँ बनना चाहती है । तो इस सपने के बाद आप बाबी प्लानिंग कर सकती है ।

सपने में मृत माता को देखना, सपने में स्वर्गीय माता को देखना

सपने में स्वर्गीय माता को देखना, सपने में मृत माँ को देखना , सपने में माँ को मरा हुआ देखना,-अगर दोस्तों आपकी माँ इस दुनिया में नहीं रही है और आपको अपनी माँ के बारे में सपने आते है और सपने मैं आप अपनी मरी हुई माता को देखते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है इस सपने से आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है इस प्रकार के सपने देखने वाले बहुत खुश नसीब होते है कियों की उनकी माँ मरने के बात भी उनका साथ नहीं छोड़ती है वो मरने के बाद भी अपने बच्चों को लगातार दिशानिदेश करती रहती है । ये सपना खासकरके तभी आता है जब आप अपने परिजन को भूल जाते हो या आप कोई गलत कम करते हो या घमंड करते है और आप अपनी माँ द्वारा धिकाए गए मार्ग पर नहीं चलते हो या आप् अपनी राह से भटक जाते है तो आपकी माता आपको संकेत देना चाहती ही की आप अपने रास्ते पर लॉट आओ ।

सपने में माँ को मरते देखने का मतलब क्या है Sapne me maa ko marte dekhna

ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपको काल के मुंह में आगमन की और संकेत करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में शीग्र ही आपकी मौत होने वाली है और आप् धीरी धीरे काल के मुह मे जाने वाले हो ।

इसके अलावा ये सपना आपके और आपके माता के प्यार के मजबूत रिसते को संकेत करता है क्योकी आतमाए उन्हे ही बुलाती है जिंनका गण मिलता हो तो इसका मतलब है की आपका और आपकी माता का एक बहुत स्नेह भरा रिस्ता है वो मरने के बाद भी आपको प्यार से बुला रही है ।

सपने में माँ से बात करना Sapne me maa se baat karna

सपने में आप देखते है की आप अपनी माँ के पास बैठे है और माँ के साथ दुख-दर्द की बातें कर रहे है । तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना बिगड़े हुए काम बनने का संकेत देता है । अगर आप पहले से किसी मुसीबत में चल रहे होते है उस दौरान आप सपने में अपनी माँ के बातें करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपकी मूषिबत का हल निकल्ने वाला है । आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आयेगा जिसकी सलाह और मदद से आपका अटका हुआ काम बन जाएगा । इस सपने के बाद आपके अंदर तर्क शक्ति विकसित हो जाएगी । जिसके चलते हुए आपको अपने दुश्मन को हारने के लिए शारीरिक हिंसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । आपके वचनों में इतनी शक्ती होगी , बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपकी बात को नहीं काट पायगा और आपके सामने नगमस्तक हो जाएगा। लेकिन ये शक्ति धीरे-धीरे विक्षित होगी ।

सपने में बुढ़िया माता को देखना Sapne me mata ko bimar dekhna

सपने में माँ को देखना, सपने में अपनी माँ को देखना Sapne me mata ko dekhna, Sapne me apni ma ko dekhna

सपने में बूढ़ी माँ को देखना Dream about old women- दोस्तों अगर वास्तविक जीवन में आपकी माता बूढ़ी नहीं नहीं और सपने में आप अपनी माता को बूढ़ी अवस्था में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके सामने ऐसी सच्चाई आने वाली है जिससे आपके जीवन में उथल-पुथल हो जाएगी । वो उथल-पुथल सकारात्मक होगी या नकारात्मक कुछ कहा नहीं जा सकता है । अगर आपकी माता इस दुनिया में है और आप सपने में अपनी मृत माता को बुधिया के रूप में देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई ऐसा इंसान आएगी जिसके आने से आपके परिवार में रोनक बढ़ जाएगी । इसके साथ ही ये सपना पुरानी यादों के ताजा होने का संकेत भी देता है ।

सपने में माता को बीमार देखना Sapne me maa ko bimar dekhna

सपने में माँ को बीमार देखना- दोस्तों माता-पिता के प्यार से किसका मन भरा है । सायद ही कोई इंसान होगा जिसका माता-पिता से मन भर गया हो । शासतों में तो माता-पिता को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है । सपने में आप अपनी माँ को बीमार अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कई सारी परेशानियाँ एक साथ आने वाली है इसके साथ ही आने वाले दिनों में आपके घर पर दुखों का पहाड़ टूट जाएगा । जिसके चलते हुए आपका पूरा परिवार काँच के टुकड़े की तरह बिखर जाएगा। इसके साथ-साथ ये सपना मानसिक संतुलन खोने का संकेत भी देता है । अगर आप अपने आप पर नियंत्रित और शांती रखेंगे तो आपको निश्चित ही इन सभी परेशानियों को पार कर पाएंगे । आपको अपना धीरज नहीं खोना है । चिंता किए बिना लगातार अपने काम पर लगा रहना है ।

सपने में माँ को मारना Sapne me maa ko marna

दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जिसके मन में इस प्रकार के विचार आते है । दोस्तों माँ को मारना तो दूर की बात हम माँ को मरने के बारे में भी नहीं सोच सकत है । क्योकि हम माँ को भगवान मानते है । माँ से हमारी सुबह होती है और माँ से हमारी शाम होती है । अगर हमे इस प्रकार का सपना भी आ जाता है तो हमे अपने आपसे नफरत होने लग जाती है की पता नहीं मेरे को ऐसा सपना क्यों आया । लेकिन सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी होती है जिसमे हमे कुछ भी दिखाई दे सकता है और हर सपने का अर्थ भी होता है । वास्तविक जीवन में आप अपनी माता से बहुत प्यार करते है लेकिन अपने में आप अपनी माता को मारते हुए देखते है । आप देखते है की आप अपनी माता की जान लेना चाहते है अगर आपके हाथों से आपकी माता सपने में मर जाती हैट ओ ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आप पूर्ण रूप से बर्बाद होने वाले है , अगर आप अपनी माता को मारने की कौशिश करते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है । हो सकता है की आपका अपना परिवार भी आपसे दूर हो जाये ।

सपने मे माता-पिता को देखना Sapne me mata pita ko dekhna

सपने में माँ बाप को देखना- दोस्तों खुशनसीब वाले होते है जो लोग जिनके नसीब में माँ-बाप का प्यार होता । जब माँ का प्यार और पिता का साया होता है तो हम बड़ी से बड़ी चुनोती को आँख मूंदकर स्वीकार कर लेते है । हमे अपने पिता को देखकर हिम्मत आती है और हमे अपने पिता के जीवना से प्रेरणा मिलती है । बात करते है सपने की अगर आपको सपने में अपने माता-पिता एक साथ दिखाई देते है है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कई सारे अवसर एक साथ प्राप्त होने वाले है ।

अगर सपने में आप अपने माता पिता को खुश देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है जिसके चलते हुए , जिसके चलते हुए आपकी ज़िंदगी कुछ ही दिनों में पूर्ण रूप से बदल जाएगी । अगर आप सपने में आप अपने माता-पिता के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपको कई सारी मूषिबतों का सामना एक साथ करना पड़ सकता है । यदि आप सपने में खुद को माता-पिता की सेवा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ ही की जल्द ही आपको बड़ा फाइदा हो सकता है । ये फाइदा भौतिक हो सकता है ।

अगर आप सपने में अपने माता-पिता के साथ बात करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिल सकती है तो खुश खबरी आर्थिक या किसी नन्हें मेहमान आने की हो सकती है ।

सपने में माँ को परेशान करना Sapne me maa ko pareshan karna

आप देखते है की आप जानबूझकर अपनी दुखी माँ को परेशान कर रहे है आप अपनी माँ को भली बुरी बात कह रहे है साथ में उनको जानबूझकर बेजात करने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना आपके लिए कोई शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ी मूषिबत आने वाली है । इसके साथ ही ये सपना बताता है की जल्द ही आप अपना मानसिक संतुलन खोने वाले है जिसके चलते हुए आप अच्छे लोगों की कदर करना छोड़ दोगे ।

अगर आपका बड़ा परिवार है और सभी शांती से अपना जीवन यापन कर रहे है उस दौरान आप सपने में आप सपने में देखते है की आप अपनी माँ को जानबूझकर परेशान कर रहे है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपके घर में बाहर वालों की एंट्री हो जाएगी जिससे कुछ ही दिनों में आपका पूरा परिवार बिखर जाएगा ।

अगर आप वर्तमान समय में नोजवान है और सपने में खुद को माँ को परशान करते हुए देखते है आप देखते है आप छोटे बच्चे के रूप में है और आप अपनी माँ को खूब परशान कर रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपको लाभकारी सर्प्राइज़ मिलेगा ।

इन सपनों को भी जानें ….

सपने में मरी हुई माता को देखना

सपने में दादी माँ को देखना

सपने मृत पिता को देखना

सपने में दादाजी देखना

सपने में बहिन को देखना

सपने में भाई को देखना

सपने में पत्नी को देखना

सपने में शादी देखना

सपने में पति की दूसरी शादी देखना

सपने में अपनी माँ को देखना Sapne me apni ma ko dekhna

सपने में माँ को देखना या सपने में अपनी माँ को देखना एक ही मतलब होता । सपने में आप अपनी माँ को देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके रुके हुए काम बन जाएँगे। अगर सपना देखने वाला एक निर्धन इनशान है तो इस सपने के बाद उसको खूब सारा दहन मिलेगा , अगर आपका काम कई दिनों से रुका हुआ है तो इस सपने के बाद आपका वो काम तुरत शुरू हो जाएगा। आप किसी बड़ी मूषिबत या डिप्रेसन मे चल रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मन की शांती मिलेगाई । तो दोस्तों सपने में अपनी माँ को देखना पूर्ण रूप से शुभ सपना है ।

सपने में माता को रोते हुए देखना Sapne me maa ko rote dekhna

सपने में माँ को रोते देखना- दोस्तों हमे पता है एक बेटे का उस दिन मरना हो जाता है। जिस दिन वह अपने माता को रोते हुए देखता है और वो उनके लिए कुछ नहीं कर पाता है । दोस्तों अगर हमे अपनी माँ सपने में भी रोती हुई दिखाई देती है तो हमे चिंता होने लग जाती है ।

बात करते है सपने की अगर आप सपने में अपनी माँ को रोते हुए देखते है तो ये सपना किसी स्थिति में स्वीकार किया जाने और समर्थित होने की इच्छा को प्रकट करता है । की आने वाले दिनों में आप किसी को पूर्ण रूप से अपनी ज़िंदगी में स्वीकार करने वाले है । या आप किसी को अपने जीवन में ऐसी जगह देने वाले है । वो जगह आज तक किसी को नहीं दी। या हम कह सकते है की आप जिससे प्यार करते है उसे आप अपने जीवन में लाने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले समय में आपकी कदर बढ्ने वाली है । जो लोग पहले आपको देखकर मुह मोड लेते थे वो कुछ ही दिनों बाद खुद चलकर आपके पास आएंगे ।

सपने में माँ को मुस्कुराते हुए देखना Sapne me maa ko muskurate hue dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemeindotcom में आपका स्वागत है । आज हम जानने वाले है की सपन में माँ को मुस्कुराते हुए देखना कैसा होता है ?, शुभ होता है या अशुभ ? हमे वास्तविक खुशी जभी मिलती है जब हम अपने माता-पिता को खुश देखते है । सफल इंसान उसी इंसान को कहा जाता है जो बुडापे में अपने मात-पिता के चेहरे पर खुशी देखे । स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपनी माता को मुस्कुराते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में जबर्दसत उन्नती और सफलता मिलने वाली है । आप पर ईश्वर की विशेष कृपा बरसने वाली है ।

हो सकता है की अचानक से आपको कोई बड़ा लाभ मिल जाए जिससे आपके आर्थिक हालत पहले से बेहतर हो जाएँ , अगर आप बेरोजगार है तो इस सपने के बाद आपको ऐसी नौकरी मिलने वाली है जिससे आपके सभी सपने पूर्ण हो जाएँगे । इस प्रकार ये सपना आपके लिए सकारात्मक भाव को पैदा करने वाला है । ये सपना सफलता के लिए बहुत ही अच्छा होगा ।

सपने में माँ को हँसते देखना Sapne mein maa ko haste dekhna

दोस्तों आप सपने में अपनी माँ को मुसकुराते हुए देखते है या हस्ते हुए देखते है दोनों ही शुभ संकेत देता है । सपने में माता को मुसकुराते हुए देखना आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देता है जबकि सपने में अपनी माँ को हस्ते हुए देखना घर में खुशियाँ आने का संकेत देता ही , इसके साथ ही ये सपना घर में प्रेम प्यार बढ्ने और घूलमिलकर रहें का संकेत देता है , अगर आपके घर में पहले से तकरार चल रही होती है तो इस सपने के बाद तकरार कम हो जाएगी ।

अगर आप सपने में अपनी माँ को ज़ोर-ज़ोर से रावण की तरह हस्ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से कोई बहुत बड़ी गलती होने वाली है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । की आप समय रहते संभल जाइए नहीं तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा ।

अगर आप अपनी मृत माँ को ज़ोर ज़ोर से रावण की तरह हस्ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मौत हो सकती है तो इस सपने के बाद आपको ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। इस सपने के बाद आपको सात दिन तक लगातार पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाकर विष्णु जी का जाप करे। ताकी आपके कष्ट खतम हो सकें।

सपने में माँ आपको प्यार करती है Sapne me maa ka pyar karna kaisa hota hai

Sapne me maa se pyar karna-आप सपने में देखते है की आप अपनी माँ से प्यार कर रहे है और आपकी माँ भी आपको खूब प्यार कर रही है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बहुत ही शुभ संकेत देता देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में माँ लक्ष्मी का वास होने वाला है । जिसके चलते हुए आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी । अगर आप की माँ प्यार करते हुए आपको कुछ दे रही है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके पास आय के कई सारे स्त्रोत होंगे । तो ये सपना पूर्ण रूप से आर्थिक लाभ से जुड़ा है ।

सपने में बीमार माँ को देखना Sapne me ma ko bimar hote dekhna

अगर आपकी माता जी बीमार चल रही होती है और आप सपने में अपनी माता को स्वस्थ देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपार खुशियाँ मिलने वाली है । जिसके चलते हुए आपकी वो इच्छा पूर्ण हो जाएगी जो कई सालों से अधूरी पड़ी है । अगर आप सपने में अपनी बीमार माँ को और ज्यागा गंभीर देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप में एक ऐसा बदलाव आयेगा जिसके चलते हुए आपका हर कदम नकारातंमकता की और बढ़ेगा। आप कुछ अच्छा करके के बारे में सोचेंगे और आपके हाथों से बुरा हो जाएगा ।

सपने में माता का मंदिर देखना Sapne me mata ka mandir dekhna

सपने में आपको माता का मंदिर दिखाइ देता है तो हम खुद को बहुत खुश नसीब मानते है क्योकि हम कई बार प्लानिंग के बावजूद भी मंदिर नहीं जा पाते है लेकिन हमे सपने में उस मंदिर के दर्शन हो जाते है जिस मंदिर में हम जाना चाहते है । अगर आपको सपने में माता का मंदिर दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है जिसके चलते हुए अचानक से आपको कहीं से धन प्राप्त हो सकता है । अगर आपके परिवार में पहले से कलेश चल रहा होता है उस दौरान आप सपने में खुद को माता के मंदिर जाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारे सकारात्मक परिवर्तन जिससे आपका आपके परिवर्जन के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आपक्र मजबूत हो जाएँगे ।

सपने में माता को मूर्ति देखना Sapne me mata ki murti dekhna

दोस्तों हमे सपने में माता की मूर्ति दिखाइ देती है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान की कृपा बरसने वाली है इसके साथ ही आपको कई सारी परेशानियों से एक साथ मुक्ति मिलने वाली है । अगर आप माता के भक्त है और आपको मटा की मूर्ति दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना बताता है की आपके अंदर कुछ विकार है आप समय रहते उन विकारों को दूर कर लें ।

सपने में सौतेली माँ देखना Sapne me soteli ma ko dekhna

शास्तेओन के अनुसार सपने में अगर आपको सौतेली माँ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता अहिया ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपनी माताजी से लड़ाई झगड़ा हो सकता हिय । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके रिस्तों में कड़वाहट पैदा होने वली है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है जिसके कारण आप अपने परिवार वालों की नजर में बुरे इंसान बन जाओगे और आपको परिवार का कोई इनसना पसंद नहीं करेगा । अगर सपने में आपको सौतेली माँ अपने पास बैठाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने माता-पिता से बिछुड़ने वाले है या आपको अपने माता-पिता से दूर होना पड़ सकता है ।

अगर सपने में आपकी सौतेली माँ आपसे प्यार कर रही होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोइ ऐसा इनशान आयेगा जो आपको जी भरके प्यार देगा जिससे आप अपने पुराने दुख भरे दिन भूल जाओगे । अगर आप के घर में वास्तविकता में सौतेली माँ है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सौतेली माँ का हदय परिवर्तन होने वाला है ।

सपने में माता रानी को देखना Sapne me mata rani ko dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में माता रानी को देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ होता है । जब हम माता रानी की बात करें तो इसका मतलब है की माँ दुर्गा या हम कह सकते है की सपने में माँ दुर्गा को देखना । दोस्तो आपको सपने में माता रानी दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सभी बाधाओं से मुक्ति मिल जाएगी। साथ में ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपके तकदीर खुलने वाले है । जिसके चलते हुए आपके दुश्मनों का नास भी हो जाएगा ।

सपने में माँ के पैर पड़ना Sapne me maa ke pair panda

सपने में माता के पैर छूना – आप सपने में अपनी माँ के पैर छूते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई पुनि का काम होने वाला है जिसके कारण आपको ढेर सारी दुवाएं मिलने वाली है और आपका मान-सम्मान पहले की तुलना में कई गुना तक बढ्ने वाला है । इसके साथ ही ये सपना बताता है की आप पर हमेसा देवी माँ की कृपा बनी रहेगी ।

अगर आप सपने में अपनी मृत माता को आश्रिवाद देते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए प्रगति की और ले जाने का संकेत देता है साथ में कुछ नया करने का संकेत देता है जिससे आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा । इस सपने के बाद आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे वो काम सफल होगा । इसके साथ ही आपका वर्षो से अटका हुआ काम भी बन जाएगा ।

सपने में माँ की सवारी देखना Sapne me mata ki swari dekhna

हिन्दू धर्म को मानने वाले सभी लोगो को पता है की माँ दुर्गा की सवारी शेर है । जब माता दुर्गा दुष्टों और राक्षों का संघार करती है वो शेर पर स्वर होकर करती है । दोस्तो यदि आप सपने में माँ दुर्गा को शेर पर सवार देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में चल रही परेशानियाँ खतम हो जातयेगी और आपका आत्मबल बढ़ेगा । वर्तमान समय में आप जिस काम को कर रहे है तो उस काम का आपको पूर्ण फल मिलेगा । इस प्रकार इस सपने के बाद आपका भविष्य उज्ज्वल होने वाला है ।

अगर आप माता को शेर की सवारी के साथ लड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई परेशानिया आएगी , आपको इन परेशानियों से लड़ते रहना है । ताकी आपकी परेशानियों का आप पर कम असर हो ।

सपने में माँ से लड़ना Sapne me maa se jhagda karna

 दोस्तों भले ही आप कितने ही बड़े क्यों ना हो जाओ माँ के सामने तो आप बच्चे ही है । आप भले ही लाखों लोगों को रोजगार देकर उनका पेड़ खरते हो । या फिर आप कितने ही बहादूर व्यक्ति हो लेकिन माँ को हमेशा अपने बच्चे के बारे में चिंतित रहती है , अगर हम किसी यात्रा पर जा रहे होते है तो कहेगी , संभालकर जाना, जब आप घर से बाहर होंगे तो वो फोन करके पूछेगी की तुमने खाना खाया के नहीं खाया है । आपको बात-बात पर टोकेगी की अपना ध्यान रखना , कई बार माता का लाड़ प्यार ज्यादा हो जाते है तो हमे थोड़ा गुस्सा आ जाता है और हम अपनी माता को डांटते हुए कह देते है की मुझे अपना ख्याल रखना आता है , आपको मेरे बारे में इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है । लेकिन जब हमारा गुस्सा शांत होता है तो हमे अपनी माँ पर दया आती है और हम अपनी के पास चले जाते है । उस समय माँ के मन में कोई गुस्सा या नफरत नहीं होती है । क्योकि माँ तो माँ होती है ।

बात करते है सपने की । अगर आपकी माँ आपको बहुत प्यारी लगती है, आपने कभी भी अपनी माँ से झगड़ा नहीं किया हो लेकिन आप सपने में अपनी माँ के साथ झगड़ा करते हुए देखते है या आप अपनी माता को गलत शब्द बोल रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने वाला है । हो सकता है इससे आपकी माँ थोड़े समय के लिए नाराज हो जाय । इस सपने के बाद आपके बने हुए काम भी बिगड़ सकते है । तो इस सपने के बाद विशेष द्यान रखे की आपकी माता के साथ आपका झगड़ा ना हो

सपने में माता-पिता से झगड़ा करना Sapne me mata-pita se bahas karna

सपने में माता पिता से लड़ाई करना-सपने में अगर आप अपनी माता के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है जबकि अगर आप सपने में माता-पिता दोनों के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । क्योकि ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके पारिवारिक रिस्तों में सुधार देखने को मिलने वाला है । अगर आपके माता-पिता से आपके पहले से ही अच्छे संबंध है तो इस सपने के बाद आपके रिस्तों में और ज्यादा मजबूती आएगी । अगर आप अपने माता-पिता से दूर है या नाराज है उस समय आप सपने में खुद को माता-पिता के साथ झगड़ा करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योकि आपके परिवार में ऐसी घटना हो सकती है जो पूर्ण रूप से आपसे संबन्धित होगी ।

सपने में माता का जागरण देखना Sapne me mata ka jagran dekhna

दोस्तों जब हमारे जीवन में संकट की घड़ी आती है तो उस समय हम डॉक्टर दो दिखते है , सभी देवी-देवताओं को याद करते है । अगर फिर भी हमे राहत नहीं मिलती है तो हम भगवान से अंजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगते है । कई बार हमारी इच्छा पूर्ण होने पर उद्यापन या जागरण का आयोजन भी करते है । सपने में आप देखते है आपके घर में माता का जागरण लग रहा है । आपके घर में सेंकड़ों लोगों को भीड़ लगी है , आंगन में माता के भजन हो रहे है और कई लोग माता के भजन पर नाच भी रहे है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में पुरानी खुशी फिर से जीवना में लौटने वाली है ।

सपने में माँ को आशीर्वाद देते देखना Sapne me maa ko aashriwad dete dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपनेमेडॉटकॉम मे आपका स्वागत है । आज हम बात करने वाले है की सपने में माँ का आशीर्वाद देते हुए देखना कैसा होता है । दोस्तों अगर आपकी माताजी जीवित है और सपने में आपको आश्रिवाद दे रही है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों दिनों में आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है यह शुभ समाचार नौकरी , व्यापार या पारिवारिक खुश खबरी से जुड़ा हो सकता है ।

सपने में माता की लाल चुनरी देखना Sapne me mata ki lal chunri dekhna

दोस्तों अगर सपना देखने वाला इंसान कोई किसान है और सपने में उसे माता की लाल चुनरी दिखाई देती है तो इसके लिए ये सपना उन्नती का संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके खेतों में कम मेहनत पर अधिक लाभ मिलेगा। अगर यही सपना किसी महिला को दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आयेगा जिससे आपके सभी सपने पूरे हो जाएँगे । और माता रानी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। अविवाहित लडकीयों के लिए ये सपना गुणवान जीवन साथी मिलने का संकेत देता है ।

सपने में माँ को गुस्सा करते देखना Sapne me maa ko gussa karte dekhna

सपने में माँ को गुस्से में देखना-आप सपने में अपनी माँ को देखते है आप देखते है की आपकी माता को आप पर तेज गुस्सा आ रहा है । आप ये नहीं देख पा रहे है की आपकी माता को आप पर इतना तेज गुस्सा क्यों आया है । तो दोस्तों सपने में माँ को गुस्सा करते हुए देखना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले समय में आपको अपने माता-पता या भाई-बहिन के साथ मतभेद होने वाले है जिसके चलते ही आपका सुखी परिवार कुछ ही दिनों में गल्त फहमियों के चलते टूटने वाला है । आप अपने परिवार वालों के व्यवहार से दुखी होने वाले है । तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको संवयम बरतना चाहिए ताकि आप कोई गलत निर्णय ना ले सकें ।

सपने में माता के मंदिर जाना Sapne me mata ke mandir jana

अगर आपके परिवार में पहले से कलेश चल रहा होता है उस दौरान आप सपने में खुद को माता के मंदिर जाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारे सकारात्मक परिवर्तन जिससे आपका आपके परिवर्जन के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आपक्र मजबूत हो जाएँगे ।

अगर आप सपने में आप अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर में जाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके चलते हुए आपका पूरा परिवार खुसियों में सामील होगा वो खुसी शादी , नामकरण या धार्मिक आजोजन से संबन्धित हो सकता है ।

सपने में माँ की लोरी सुनना Sapne me lori sunna

दोस्ती माँ की लोरी सुनते ही हमे नींद आ जाती है पता नहीं है की माँ की लोरी में ऐसा क्या जादू है । अगर आप नव युवक है और आज भी आप लोरी का गाना सुकर देख लीजिये आपको नींद आने लगेगी । दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जिसने अपने बचपन में लौरी नहीं सुनी होगी । हर माँ के लिए उसके बच्चे किसी राजकुमार या राजकुमारी से कम नही होते है। और अपने बच्चों को लाड़ प्यार करते हुए उन्हे लौरी सुनाती है । बात करते है सपने की अगर आप सपने में देखते है की आपकी माँ लौरी गा रही है और आप माँ के पास बैठकर लॉरी सुन रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी मानसिक चिंता दूर होने वाली है । अगर आप लंबे समय से मानसिक परिशानी या डिप्रेसन में चल रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की  जल्द ही आपको मानसिक तनाव से मुक्ती मिलने वाली है ।

अगर सपने में लॉरी सुनते समय आप खुद को एक बच्चे के रूप में माँ की गोद में सोये हुए देखते है तो इसका अर्थ अहि की आपने वाले दिनों में आपको सभी चिंताओं से मुक्ति मिलने वाली है । आपका मानसिक तनाव काफी हद तक कम हो जाएगी । इसके साथ ही आपको वो खुशियाँ मिलेगी । जिसके लिए आप वर्षों से तरस रहे थे । इसके साथ ही ये सपना मातृत्व प्रेम मिलने का संकेत भी देना पड़ता है ।

सपने में माता की पिंडी देखना Sapne me mata ki pindi dekhna

दोस्तो हिन्दू धर्म के लोग मूर्ति पूजा में विसवास रखते है और मूर्ति पूजा के हमारे चारों और बहुत से साक्षय मिल जाएगे । दोस्तों पिंडी वो होती है जो प्राइकार्ति रूप से माता की मूर्ति होती है उसके किसी प्रकार की कोई खुदिया या एडिट नहीं होता है जबकि मूर्ति वो होती है जिसे सोंचे में ढालकर या छेनी हथोड़े से तरासकर बनाया जाता है । आप सपने में माता की पिंडी रूपी मूर्ति को देख्ते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सत्य का सामना करना पड़ सकता है । क्योकि आप अपनी कामिया और हकीकत से डरते है । आपकी हकीकत एक बार दुनिया के सामने आने पर आप एकबार बहुत दुखी हो जायेगे । लेकिन आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नही ही । कुछ ही समय बाद आपके सारे दुख दूर हो जाएँगे और आपको एक आध्यात्मिक रूपी जीवन जीने का मौका मिलेगा ।

सपने में माँ की फोटो देखना Sapne me maa ki photo dekhna

सपने में माता की तस्वीर देखना Sapne mein mata ki photo dekhna -दोस्तों अगर आप अपनी माता से दूर है उस दौरान आप सपने में अपनी माता की फोटो देखते है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी माँ आपको याद कर रही है तो आपको भी अपनी माता को याद करना चाहिए या , आपको अपनी माँ से मिलने के लिए जाना चाहिए । अगर आप अपनी माँ के पास ही होते है उस दौरान आप सपने में खुद को अपनी माँ की फोटो देखते है तो इसका अर्थ है की आपकी माँ आपको बहुत चाहती है लेकिन आपके पास समय का अभाव होने के कारण आप अपनी माता को समय नहीं दे पा रहे है । तो दोस्तों इस सपने के तुरंत बाद आपको अपनी माता से मुलाक़ात करने उनके साथ बात करनी चाहिए ताकी उनको भी प्यार करने का मौका मिल सके ।

अगर आप माँ से दूर है तो आपको तुरंत फोन करने अपनी माता से बात चीत करनी चाहिए । अगर आप परेशान है तो भी आपको माँ से बात करनी चाहिए क्योकि बात करने से ही बात बनती है । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में माँ को देखना कैसा होता है । आजा हमने जाना की सपने में माता को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है इसके अलावा अगर माँ आपको आर्शीवाद देती है तो ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना सफलता मिलने का संकेत देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में माँ को देखना कैसा होता है । क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला। अगर आपको इस आर्टिकल में माता से संबन्धित सपना मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें , अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

धनयवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top