सपने में बकरा कटते हुए देखना (बकरी की बलि,कत्ल,वध) Sapne Me Bakra Katte Dekhna

सपने में बकरी की बलि देखना, सपने में बकरी को काटते देखना, सपने में बकरी की हत्या करना, सपने में बाकि को क़त्लखाने में देखना- हमारे जीवन मे कई प्रकार के सपने आते है कई एसे सपने होते है जिसे देखने पर हमे खुशी होती है और कई एसे भी सपने होते है जिसे देखने पर हमे दुख होता है ।

इसके अलावा कई एसे सपने होते है जिसे देखने पर हम डर जाते है और कई एसे सपने होते है जिसे देखने पर मन मे एक अजीब सी हलचल पैदा हो जाती है और हमे दिल मे एक भयानक डर बेठ जाता है ।

सपने में बकरी की बलि देखना

सपने में बकरी की बलि देखना या सपने में बकरे को काटते हुए देखना

दोस्तों सपनों मे सबसे ज्यादा दिल दहलाने वाला सपना है किसी जानवर की बली,कत्ल,वध या हत्या इस प्रकर का सपना देखने पर  हमारा मन एकदम गंभीर हो जाता है और इस प्रकार के सपने से हमारे मन मे एक दहल (भय) बैठ जाती है जिसके कारण हमे बहुत दुख होता है और खाना तक नहीं भाता है।

दोस्तों दोस्तो सपने में किसी पशु की बली देखना हमारे लिए अशुभ संकेत नही होता है दोस्तों ये सपना देखने में बड़ा ही डरावना है लेकिन इस सपने का वास्तविक अर्थ इस सपने मे दिखाय गए दृस्य का बिलकुल उल्टा होता है , सपने  में अगर बकरी या किसी कबरे की बली देखना संवय के ज्ञान का प्रतिनिधितवकरता है इसके साथ-साथ किसी जानवर का वध अपने आप के अवचेतन मन की और संकेत करता है

दोस्तों आधायत्मिक दृस्टिकोन की बात करें को इस दृष्टि से सपने में किसी जानवर की बली या किसी जानवर का कत्ल देखते है ये आपके आध्यात्मिक दृस्टिकोन से नई शुरुआत करने की और संकेत भी देता है ।

बकरी या बकरे की बलि देखना

दोस्तों दोस्तों आज में आध्यात्मिक अर्थी की और रुख करने जा रहा हु आपके लिए समझना अती महातपूर्ण है सपने में आप किसी बकरे या किसी बकरी की बली या कत्ल आपके अवचेतन मन को प्रभावित करता है दोसतों बकरी के सपने के बारे में समझना थोड़ा मुसकिल है आध्यात्मिक जीवन से बकरी को जोड़कर देखे तो ये बकरी खुशी सोमय संतोष का संकेत देती है।  

बकरिया इस बात का भी प्रतीक हो सकती की आप अपने परिवार और सामाजिक रिस्तो में मे किस प्रकार व्यावहार करते है आप अपने परिवार वालों के साथ कैसा व्यवहार करते है।  

सपने में बकरी को मारना

सपने में बकरी का मांस देखना Sapne me bakri ka mans dekhna

दोस्तों आप सपने में खुद को भोजन के रूप में बकरी के मांस को खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना देखने में बड़ा निर्दयता जैसा लगता है लेकिन ये सपना आपके लिए बहुत ही अचका संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई नया कार्य करने वाले है जो बहुत ही ज्यादा साहस भरा होगा। अगर आप उस कार्य में सफल हो जाते है तो आने वाले दिनों में आपको खूब-सारी धन-दौलत मिलेगी । हो सकता है आपको उस काम में ज्यादा मान-सम्मान ना मिले लेकिन धन-दौलत बहुत मिलेगी। तो आपको इस प्रकार के सपने से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप सपने में खुद को बकरी का कच्चा मांस खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके उतावलेपन को दर्शता है। की आप वर्तमान समय में बहुत जल्दबाज़ी कर रहे है । जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इस सपने के बाद आप किसी भी प्रकार के निर्णय तक पहुँचने में जल्दबाजी ना करे।

बकरी के बच्चे की बली सपना

सपने मे आप किसी बकरी के बच्चे की बली देखते है ये सपना अपने आपके ज्ञान

में बदोतरी करने का संकेत देता है ये सपना इस बात की और संकेत करता है की यदि आप अपने जीवन में प्रगती करना चाहते हो तो अपने ज्ञान को बड़ाओ आपका ज्ञान अभी पर्याप्त नहीं है , आपको अधूरा ज्ञान है।

बीती हुई घटना याद दिलाती है बकरी की बली

सपने में बकरी की बलि देखना
सपने में बकरी की बलि देखना

सपने में आप किसी बकरी का की बली लगाते हुए दूर से देखते हो तो ये सपना आप को इस बात का संकेत देता है की आप अपने जीवन में बीती हुई घटना को याद कारो और आपने नें जो अपने जीवन मैं जो गलती की है उसे सुधारने की कौशिश करें ।

सपने में बकरी को पकड़ना Sapne me bakri ko pakadna

आप सपने में खुद को एक बकरी को पकड़ते हुए देखते है। तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है। अगर आप किसी प्रकार की कोई नौकरी करते है तो आने वाले दिनों में आपकी तरक्की होने वाली है । अगर आप एक व्यापारी है तो ये सपना आपके व्यापार में कई गुना बढ़ोतरी का संकेत देता है। अगर आप सपने में बकरी पकड़ने की कौशिश कर रहे होते है लेकिन आप बकरी को पकड़ नहीं पाते है तो ये सपना आपकी असफलता को दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आप बिलकुल सफलता के पास से गुजरने वाले है । आप सफलता के बिलकुल नजदीक होंगे । तो इस सपने के बाद आपको पहले से ही सतर्क होना होगा। क्योकि अगर आप पहले से थोड़ा सतर्क होंगे तो आने वाले दिनों में आपको कोई मुसकिल नहीं होगी।

आपको जगाने का संकेत देती है बकरी की बली

सपने में आप किसी बकरी की बली को देखते हो तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आप का आने वाला समय शुभ होने वाला है आप को अब अपनी नींद से जागना चाहिये तभी आपको सफलता मिलेगी नहीं तो आप के हाथ से मौका निकाल जाएगा आप सोचते रह जाओगे ये सपना आपके जीवन मे मौका का फाइदा उठाने का भी संकेत देता है।

सपने में बकरी काटना Sapne me bakri katna

दोस्तों अगर आप बकरे का मीट खाते है । अगर आप बकरी को काटते हुए देख लेते है तो इसके बाद आप मीट खाना बंद कर देंगे । दोस्तों अगर किसी दूसरे को हम बकरी को काटते देख्ते है तो हमारे शरीर में सनसनी सी दौड़ जाती है। हम चार दिन तक खाना नहीं खा पाते है । क्योकि हमारे दिमाग में वही सीन घूमता रहता है। अगर आप बकरी का मीट नहीं खाते है तो फिर भी आपको एक सपना आता है जिसमे आप खुद को एक कसाई के रूप में देखते है। आप देखते है की आप एक बकरी को अपने हाथों से काट रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही डरावना होता है। क्योकि ऐसे सपने हमरे दिलो दिमाग में इस कदर बैठ जाते है की हमे अपने आप से नफरत हो जाती है। लेकिन दोस्तों आपको इस सपने से किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ सब-कुच्छ अच्छा होने वाला है। और आप कुछ ही दिनों में खूब प्रगती करने वाले है । अगर आप किसी प्रकार का कोई जॉब करते है या कोई व्यापार करते है तो ये सपना व्यापार में सकारात्मक वर्धी का संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना कोई शुभ समाचार मिलने का संकेत भी देता है।

सपने में बकरियों का झुंड देखने का अर्थ

किसी बकरी को खेत में कत्ल होते हुए देखना

दोस्तों सपने में आप किसी बकरी को किसी बंजर या सुने पड़े हुए खेत में कत्ल होते हुए देखते हो तो ये सपना आपके  अहंकार की और संकेत करता है ये सपना आप को अपने अहंकार पर नियंत्रण करने की और संकेत करता है क की आप का अहंकार लगातार  बदता ही जा रहा है आपको समय रहते अपने अहंकार को खतम कर लेना हैं नहीं तो आप को इस अहंकार की बड़ी कीमत चुकानी पड सकती है ।

सपने में बकरी की बलि देखना
सपने में बकरी की बलि देखना

सपने में बकरी को मारना Sapne me bakri ko marna

दोस्तों आप सपने में खुद को एक बकरी को कत्ल करते हुए देख्ते है या सपने में खुद को कसाई के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जबकि आप सपने में किसी बकरी को मार रहे होते है या सपने में आप किसी बकरी को पीट रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना अशुभ बातों की और ध्यान आकर्षित करने का संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको एक साथ कई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकते है। इस प्रकार से सपने में बकरी को मारना पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है जबकि बकरी का कत्ल करना शुभ संकेत देता है।

सपने में मरी हुई बकरी देखना Sapne me mrit bakri dekhna

नमस्कार दोस्तों सपने में आप कहीं पर जा रहे होते है और आपको रास्ते में एक मरी हुई बकरी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसी खबर मिल सकती है जिसे सुनकर आपका मन विचलित हो उठेगा। या आपका मन पूर्ण रूप से उदास हो जाएगी । ये सपना भविष्य में आने वाले संकट को भी दर्शाता है। हो सकता है की आपको ऐसी परेशानी का सामना करना पड़े जो आपकी सफलता को एकदम मटियामेट कर दें। तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क और सचेत रहना पड़ेगा। नहीं तो आने व्लाए दिनों में ये बहुत बड़ी बन जाएगी। एक दिन आपका माह यह कहने लगेगा की आपसे ये नहीं हो पाएगा ।आप कोई दूसरा रास्ता ढूंढ लें।

जीवन की समस्या को हल करने की और संकेत

सपने में आप किसी बकरी को कत्ल होते हुए देखते हो तो ये सपना इस बात की और संकेत करता है  की आने वाली दिनो मे आप के लंबे समय से चल रही परेसानी खतम होने वाली है और आप एक नए जीवन में परवेश करने वाले है

इसके साथ सपना ये संकेत देता है की आप के परीवार में आने वाले दिनो मे शांती बनी रहेगी ।

सपने में बहुत सारी मृत बकरियाँ देखना Sapne mari hui bakriyon ka jhund dekhna

सपने में आप देखते है की रास्ते पर बहुत सारी बकरियाँ मरी हुई बड़ी है। देखने में ऐसा लगता है की जैसे इन बकरियों ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया हो। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बड़ी गलती होने वाली है। इसलैये ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क और सचेत होने की जरूरत है। अगर आप सपने में बहुत बकरियाँ कटी हुई दिखाई देता है । आप देखते है की चारों बकरियों के चिथड़े पड़े है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर एक जबर्दस्त साहस पैदा होने वाला है। जिसके चलते हुए आप कठीण से कठीण काम को भी आप चुटकियों में हल कर लेंगे।

सपने में बकरी के बाल काटना Sapne me bakri ke bal katna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnmeing.com में आज हम जानने वाले है की सपने में बकरी के बाल कैसा संकेत देता है। आप सपने में खुद को एक बकरी के बाल काटते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में कोई आपकी आंतरिक मन की भावना को आहात करने वाला है। तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सचेत हो जाना चाहिए। हो सके उतना अपने गुस्से पर नियंत्रण काखने की कौशिश करें। आप जितना अपने गुस्से को नियंत्रण करोगे उतना ही आपको लाभ होगा।

सवः ज्ञान का संकेत

सपने बकरी का कत्ल किसी पेड़ के नीचे देखते हो तो ये सपना सव्ज्ञान का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनो में आपको आपको मन के ज्ञान की प्रपती होने वाली है सवः ज्ञान भोतीक ज्ञान से कई गुना अच्छा माना जाता है ।

अवचेतन मन का संकेत

सपने में किसी बकरी को किसी किसी शाला में कत्ल होते हुए देखते हो तो ये सपना आपके अवचेतन मन को संकेत करता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की आपमे एक नई चेतना का विकाश होने वाला है आपने में जो भी भावना है वो भावना उजागर होने वाली है ।

सपने में मोटी बकरी देखना बड़ा ही रोचक

दोस्तों आप किसी गहरी नींद में सो रहे होते है आप लगभग आधी रात में एक सपना देखते हो आप सपने में देखते हो की आप बहुत सारी मोटी बकरियों से घीरे हुए हो तो और मोटी बकरी आपके सामने उछल कूद कर रही है तो दोस्तों ये सपना आपके जीवन के सबसे शुभ पहलू का माना जाएगा , ये सपना आपकी सबसे रॉयल खुशी का संकेत देता है ये सपना आपको सुंदर लड़कियों के द्वारा मनोरंजक होने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाली दिनों में आप एसी जगह पाहुचने वाले हो जहां सुंदर महिलाए आपका दिल बहलाएगी और आपके चारों और आनंद ही आनंद की बहार होने वाली है आपको इंदर की अफसरों जैसा शुख भोगने को मिलने वाला है ।

सपने में खुद को बकरी मैं बदलते देखना। Turning in goat in dream meaning

दोस्तों ये थोड़ा अजीब सा सपना ऐसा सपना की आप किसी को बता भी नहीं सकते है। क्योकि ये सपना आप किसी दोस्त को बतौगे तो वो आपका मजाख उड़ाने लग जाएगा। लेकिन आपको तो पता ही है की सपनों पर हाम्रा बिलकुल भी नियंत्रण नही रहता है। इसलिए हमे किसी भी प्रकार के सपने आ सकते है। आप सपने में देखते है की आप एक इंसान है और देखते ही देखते है आप एक बकरी के रूप में तब्दील हो जाते है । तो इस सपने से हमे  घबराहट होने लग जाती है। आप सपने में बहुत ज्यादा डरने लग जाते है। जब आपका सपना टूटता है तो आप भगवान या अलाह का शुक्रया करते है की हे मेरे मालिक तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये सिर्फ सपना था। लेकिन आपको बतादूँ आपको इस सपने से बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है ये सपना आपके लिए आश्रिवाद और पवित्रता का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप पर भगवान की विशेष कृपा होने वाली है। आप पर हमेशा ही ऊपर वाले का हाथ रहेगा।

सपने में बकरी के पैर काटना Sapne me bakri ke hath pair katna

आप सपने में देखते की आपकी आँखों के सामने कोई व्यक्ति एक बकरी को बड़े ही निर्दयता से मारता है। जिससे आपकी रूह काँप जाती है। आप देखते ही की उस बकरी को वही व्यक्ति सीधा कत्ल नहीं करता है। पहले उस बकरी का एक पैर काटता है फिर दूसरा पैर काटता है। फिर पीछे आगे वाले अफीर काटता है । कहने का अर्थ है की वो बड़े ही निर्मम तरीके से बकरी को काटता है । जिसे देखकर कसाई का भी दिल दहल जाये। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ झगड़ा होने वाला है। तो इस सपने के बाद आपको अपने मित्रों से सतर्क रहें की जरूरत है।

खुशी और भाग्यशाली आशीर्वाद का प्रतीक

दोस्तों आप किसी एसी कुल देवी या कुल देवता की पाठ-पूजा करते है तो ये सपना आपके लिए किसी देवी का के दर्शाव को दर्शाता है ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आपको देवी याद कर रहे है और अपने में आपके देवी के दर्शन होने वाले है ये सपना आपके लिए एक भाग्यशालीता का प्र्तीक माना जा सकता है ।

सपने में बकरी का सर खाना Sapne me bakre ka sar khana

दोस्तों आप सपने में खुद को बकरे के मीट के रूप में बकरे का सर थाली में सजाकर खाते हुए देखते है । तो ये सपना उन लोगों के लिए डरावना सपना हो सकता जो मांस नहीं खाते है। लेकिन जो लोग मांस खाते है इस सपने से उनके मुंह में लार टपकने लग जाती है। दोस्तों ये सपना आपके लिए को अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको लंबी उम्र के साथ-साथ खूब सारा धन भी प्रपात होने वाला है। अगर आपका दिमाग पहले सही से काम नहीं कर रहा होता है तो इस स्पने के बाद सही से काम करने लग जाएगा। इसका अर्थ ये कतई नहीं है की आप अपनी बुद्धि विकसित करने के लिए बकरे का सर खाने लग जाओ।

सपने में मृत बकरी मिलना Sapne me mrit bakri pana

आप सपने में किसी यात्रा पर जा रहे होते है तभी आपको अपनी खोई हुई बकरी मृत अवस्था मे मिलती है तो ये सपना आपको सावधान करने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने जीवन के सही रास्ते से भटकने वाले है। आप गलत रास्ते पर चलकर अपना सर्वस्व खोने वाले है। इकके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत खराब होने वाली है। इस सपने के बाद आपको एक बार अपना भूतकाल चेक करके आगे बढ़ना चाहिए। अगर आप एक बार अपना भूत देखकर आगे बढ़ते है तो आपको सफलता और असफलता का कोई क्लू मिल जाएगा जिससे आप बड़ी मूषिबत से बच जाएँगे ।

कसाई खाने में बकरी देखना

दोस्तों सपने में आप बड़ा सा कसाई खाना देखते हो और इस कसाई खाने मे आप बहुत सारी बकरियाँ देखते हो तो ये सपना आप के लिए मदद का संकेत करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनो में आप की कोई अंजान आदमी मदद करने वाला है यो पृश्रमिक या आर्थिक हो सकती है कुछ कहा नहीं जा सकता।

सपने में मृत बकरी को छत पर देखना Seeing dead goat on your roof

 आप सपने में अपने घर की छत पर जाते है वहाँ पर आपको एक मृत बकरी दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके प्यारे रिस्तों में कड़वाहट आने वाली है। आपके सभी प्यार रेसतेदार कुछ ही दिनों में आपसे दूर हो जाएँगे। आप अपने रिस्तो को बहुत बचाने की कौशिश करेंगे लेकिन आप बचा नहीं पाएंगे।

अगर आप सपने में मरी हुई बकरी के साथ कई लोगों को खड़े देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है आप अपने क्रोध के कारण अपने सभी प्यारे रिस्तों को अपने हाथों से बर्बाद कर दोगे। अगर मृत बकरी आपके आँगन के बीच पड़ी है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके दोस्तों के बीच कुछ गलत होने वाला है।

सपने में मृत बकरी का घर में गिरना Dream about a dead goat falling on your house

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में मृत बकरी का गिरना कैसा होता है। आप सपने में देखते है की आप आँगन में बैठे है तभी आपके आँगन से कोई मृत बकरी गिरती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है। जिसके चलते हुए अचानक से कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते हुए आपके सभी प्रिय आपसे रिस्ता तोड़ देंगे। इसके साथ ही ये सपना निराशा नकली मित्र प्रकट होने के संकेत देता है।

बुरे सपनों से बचने के उपाय और इलाज

विश्वासघात का संकेत सपने में बकरी का कत्ल

सपने में आप आपकी बकरी का किसी दूसरे के घर में कत्ल होते हुए देखना विसघात का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका कोई दोस्त आपको अपने विश्वाश मे लेकर आपको कत्ल करने वाला है तो इस प्रकार का सपना देखने पर आप्को किसी भी दोस्त पर विश्वाष नहीं करना चाहिए ।

अगर अधूरे ज्ञान की साथ किसी काम को करोगे तो आपको अज्ञानी आदमी के मुक़ाबले ज्यादा नुकसान होने वाला है।

सपने में बकरी की बलि देखना बुरा और शुभ संकेत

सपने में आप किसी बकरी का कत्ल देखते हो तो ये सपना आपके लिय बुरा साबित हो सकता है ये सपना आपके लिए विशेष स्थिति में शुभ होगा, सपने में किसी बकरी की बली इस बात का संकेत करती है की आप गलत लोगों के साथ हो गए हो ।

सपने में बकरा कटते हुए देखना Sapne mein bakra katte dekhna

दोस्तों हमारे भारत में लगभग 70 प्रतिसत लोग तो ऐसे है जो बकरे को कट्टे हुए नहीं देख पाते है। देखते ही उनके दिल को सदमा लग जाता है और वो तुरंत बेहोश हो जाते है। अगर कोई देख भी लेता है तो उसको उल्टी आने लग जाती है। बात करते है सपने की सपने में आप एक बकरी को कटते हुए देखते तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है।

अगर आपको सपने में बकरी का कट्टा हुआ सर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए मानसिक तनाव के दौर से गुजरने का संकेत देता है। अगर आपको हर प्रकार की परेशानी है या आप किसी परेशानी के दौर से गुजर रहे होते है तो इस सपने के बाद में आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकते है । इसके साथ ही आपको आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। इस प्रकार के नकारात्मक सपने आने के बाद में आपको चींटियों को आता खिलना चाहिए। ताकी आपके सपनों के नकारात्मक प्रभाव कम हो सके।

सपने में मृत बकरी का कार पर गिरना Sapne me mari hui bakri ka car par girna

आप सपने में देखते है की आप कार कला रहे होते है तभी रात के अंधेरे में कोई बकरी आपकी कार से टकरा जाती है जिसके कारण बकरी की मृत्यु हो जाती है । आपको ऐसा लगता है की कोई मृत बकरी आपकी कार से टकराई है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है वो लक्षय अधूरा रहने वाला है। आप जिस लक्ष्य की तैयारी कर रहे है उस लक्षय की यात्रा धीमी पड़ने वाली है। अगर आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके लक्सयो को कोई अधूरा रखने में सक्षम होगा।

सपना देखने वाला एक व्यापारी है और आप सपने में अपनी कार पर मृत बकरी को गिरते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार में एक बड़ा व्यवधान होने वाला है। इस प्रकार सफलता से संबन्धित आपके सपने आधुरे रहने वाले है।

सपने में मृत बकरी का सर पर गिरना Sapne me mrit bakri ka sar par girna

सपने में आप खुद को कहीं पर जाते हुए देखते है । तभी आप देखते है की आसमान से एक मृत बकरा आपके सर पर गिरता है जिससे आपको चोट भी लग जाती है । तो इस सपने का अर्थ है की आप बिना किसी कारण के लड़ रहे है। आप जिस लड़ाई में लगे हुए है वो लड़ाई बेतुका है। उस लड़ाई का कोई सार नहीं है । आप बिना कारण अपना पैसा और अपना समय खराब कर रहे है। आपको उस लड़ाई को बहुत पहले ही छोड़ देनी चाहिए। हमे भी पता है की सभी लड़ाइयाँ जीतने के लिए नहीं होती है। जब सामने वाला अपना हितेशी हो या अपना कोई प्रिय हो उससे लड़ाई जीतने में नहीं बलकी लड़ाई हारने में मजा है। आप उस लड़ाई को हारकर भी बहुत कुछ पा लोगे जो जीतकर कभी नहीं पा सकोगे। हर लड़ाई में आपको कुच्छ ना कुच्छ जरूर सीखने को मिलेगा।

अगर सपने में आपके सर पर मास के टुकड़े गिरते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कई छोटी-छोटी मूषिबतों से घिरने वाले है। आपको इस सपने से सचेत हो जाना चाहिए।

काली बकरी की बलि देखना

दोस्तों सपने में काले बकरी दुर्भाग्य का संकेत मानी जाती है सपने में अगर आप किसी काली बकरी का वध करते हुए देखते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके ऊपर आने वाली विपती  टल गई है अब आपको कोई खतरा नहीं है।

सपने में बकरी को पुनः जीवित करने की कौशिश करना Sapne me bakri ko punarjivit karna

दोस्तों अगर किसी कारनवंश बकरी की प्राकर्तिक मौत हो जाती है। और उसका शारीर पूर्ण रूप से सही सलामत है तो वह वापिस जीवित हो सकती है। उसकी आत्मा को प्रवेश करने के लिए फिर से वही शरीर मिल जाएगी। लेकिन जब बकरी को काटकर टुकड़े कर दिये जाते है । उस स्थित में मृत बकरी फिर से जिंदा कभी नहीं हो सकती है। क्योकि आत्मा को भी भौतिक रूप से प्रकट होने के लिए एक शरीर की जरूरत पड़ती है। तो उस स्थिति में बकरी की आत्मा फिर से शरीर में प्रवेश नहीं कर पाएगी।

बात करते है सपने की अगर आप सपने में एक बकरी को फिर से जिंदा होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उस समय से लड़ने के लिए नई ताकत मिलने वाली है ।जिसके बारे में आप सोच रहे है की उससे कभी नहीं पिता जा सकता है।

कुच्छ चीजें ऐसी होती है जो आपको बकरे की तरह जिद्दी,। जिद्दी होने के लिए बुलाती है । लेकिन आपने लड़ने की इच्छा शक्ति को खो दिया है उसी ताकत के अंदर नया जोस आने वाला है।  

सपने में बली का बकरा देखना Sapne me bali ka bakra dekhna

दोस्तों हिन्दू धर्म में पशु बली पर पूर्ण रूप से बैन है । कोई भी धार्मिक ग्रंध पशु पली के पक्ष में नहीं है। फिर भी कई मंदिरों मे आज भी पशु बली दी जाती है जो की सही नहीं है। बात करते है सपने की अगर आपको सपने में एक अमर बकरा या यानी बली का बकरा दिखाई देता है। जिस बकरे के काल में बाली डालकर उसे भगवान को समर्पित कर दिया जाता है। जिस बकरे को बेचा नहीं जा सकता है उसे अमर बकरा कहा जाता है। जबकी जिस बकरे की बली दी जाने वाली है उसे बली का बकरा कहा जाता है। बात करते है सपने की अगर आपको सपन एमीन बली का बकरा दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना हमे सूचित करता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई बड़ा विसवासघात होने वाला है । इस सपने के बाद आपको अपने नजदीकी दोस्तों से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। आप किसी भी जाने-अंजाने व्यक्ति पर आंखे मूंदकर विसवास नहीं करना है।

सपने में मृत बकरी को ले जाना Sapne me mari hui bakri ko le jana

नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में मृत बकरी को ले जाते हुए देखना कैसा होता है। आप सपने में देखते है की कोई मृत बकरी को लेकर जा रहा होता है तो इसका अर्थ है की कुछ असफलताए है जिनसे आप अभी भी जूझ रहे है। इसके साथ ही आप इन असफलताओं को स्वीकार करने में भी आप विफल रहे है । क्योकि आप उन असफलतों से कुछ सबक नहीं ले रहे है। वही गलती आप बार-बार दोहरा रहे है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी पुरानी गलती की तरफ ध्यान देंना होगा । तब जाकर आप ऐसा कुछ कर पाएंगे जिससे आपका भविषय सुरक्षित हो ।

सपने में सफ़ेद बकरे की बलि

दोस्तों सफ़ेद बकरी या बकरे को देखना बड़ा ही शुभ संकेत माना जाता है सपने में सफ़ेद बकरी देखना अच्छी किस्मत को दर्शाता है ये सपना ईस बात की और संकेत करता है की आने वाले समय में आपकी सबसे प्यारे मित्र या सबसे प्यारे साथी पर अचानक कोई भयंकर संकट आ सकता है ।

दिल दहला देने वाली बकरी की कत्ल वाली घटना

दोस्तों बात उस दिन की है में और मेरा परिवार हमारे पैतृक गाँव पोटी मे रहते थे, मेरे दादाजी बकरे का मीट खाया करते थे एक दिन मेरे दादाजी के मित्र इब्राहिम खान ने मेरे दादा जी को एक न्याता दिया इब्राहिम खान ने मेरे दादा जी को कहा की आज  बकराइद का दिन है आज मेरे घर मे एक बकरा कटने वाला है अपने किसी पोते को हमारे घर भेज देना और वहाँ से बकरे का दो किलो मीट ले आएंगे ।

तब मेरे दादाजी ने मेरे को आवाज लगाई की “गजीया “ मेरा नामे गजानन्द है मेरे दादाजी मेरे को प्यार से गजीया कहते थे दादाजी ने मेरे को अपने पास बुलाया और कहा की तेरे को अभी पोटी गाँव जाना है और इब्राहिम जी के घर से दो किलो मीट लाना है ,मैंने कहा की दादाजी मेरे को अकेले डर लगता है तब दादा जी ने मेरे बड़े भाई राकेश को मेरे साथ भेज दिया ।

हम रास्ते में खलते-खलते गए जैसे ही हम एब्राहिम खान के घर के मैन गेट पर पहुंचे तब मेरा भाई तो घर के अंदर चला गया, लेकिन में मेन गेट पर खड़ा था , मेने गेट की बाहर वाली साइड मे खड़े होकर एक छोटे से छेद ने से देख् रहा था,मेने दिल दहलाने वाला दृशय देखा, वो दृशय देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गया मेरे मेरे मुह से आवाज निकलनी बंद हो गई और मेरा दिल मानो जैसे बर्फ मे बादल गया मेरे एसा दृशय देखा की मेरी आंखे एकदम जैसे पथरा गई अंदर ही अंदर रोने लगा।

मेने देखा की दो आदमी आए और उन्होने एक बकरे को पकड़ रखा था,मेरे उस दृशय को बड़ी गोर से देख रहा था मेने देखा की उन दोनों कसाइयों ने पहले एक पतली रस्सी ली उस रस्सी को ऊपर इक बाली(पेड़ के ठूंठ) से बांध दिया और एक एक और कसाई अंदर से आया उसने अपने हाथ में एक बड़ा सा छुरा ले रखा था।

पहले तो उस छुरे को उसने तेज किया और बाद मे दो कसाइयो ने उस बकरे को अपने हाथों से पकड़ लिया और एक कसाई ने अपने हाथों में चुरा लेकर मेरे आँखों के सामने उस बकरे की गर्दन पर चला दिया और बकरे की गर्दन से गहरा लाल खून निकल्ने लगा, अचानाक गर्दन कता हुआ बकरा खड़ा होने होने लगा और बकरे ने अपने चरो पर फड़ फ़्ड़ाए और अचानक से गर्दन काटा हुआ बकरा खडा होकर भागने लगा बकरा थोड़ी दूर तक भागा और अचानक दीवार के टकराकर गिर गया।

इस दृशय को देख कर मे हका-बक्का रह गया मेरा गला एकदम शुख गया और में अंदर से बहुत डर गया और मे दीवार के पास खड़ा-खड्ड रोने ल्गा एकिन मे मे उस समय छोटा बच्चा था बच्चे को क्या पता की एस्सा दृस्य नहीं देखना चाहिए , इस प्रकार मेने रोते-रोते देखना की फिर तीनों कसाइयो ने उस बकरे को पकड़ लिया और उस बकरे को एक पेड़ के नीचे ले आए, एक कसाई ने उस बकरे को पकड़ कर अपने छुरे से उस बकरे के आगे वाले दोनों पैर काट दिये और दोनों पैर काटकर उस बकरे को पेड़ से लटका दिया।

बकरे को पेड़ पर लटकाने के बाद एक कसाई ने अपना छुरा लिया और उस छुरे को बकरे की गर्दन वाली जगह घुसाया और उस बकरी की बड़ी बेरहमी से चमड़ी उतारने लगे उस बकरी की चमड़ी इस तरह उतार रहे थे जैसे किसी कंबल के ऊपर वाली खोली उतारते है छुरे से काट-काट करके बकरे की पुरी खाल निकाल दी , अब केवल मेरे को हवा मे लटकता हुआ एक मीट का पिंड दिखाई दे रहा था और ईस प्रकार मे इस मीट के पिंड को देखकर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा , और मेने उस मांस के पिंड को देखना नहीं छोड़ा। सपने में बकरी की बलि देखना

मेने देखा की वो तीनों कसाई उस मांस के पिंड के चारो तरफ कुतों की तरह लगे थे, देखते- देखते मेरी आंखो के सामने उस मांस के पिंड के छोटे छोटे टुकड़े कर दियी मेने देखा की वो मांस के दुकते धीरे –धीरे  कंपन कर रहे थे। फिर में उसी दीवार के पास अपने सिर को अपने घुटनो मे छिपाते हुए बेठ कर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा ,अब में अपनी आंखे नहीं खोलना चाहता है, इनते में मेरा भाई अंदर से दो किलो मीट लेकर आ गया आकर मेरे से बोला की चलो चलें, इतना सुनते ही में अपने बही के चिपक गया और ज़ोर ज़ोर से रोने लगा मेरे बहिया ने मेरे को चुप कराने की कौशिश कर रहे थे।

लेकिन में चुप होने का नामे नहीं ले रहा था मेरे भैया ने मेरे को रोते हुए को हमारे घर ले आए, मेने घर मे प्रवेश करते ही अपनी माँ के गोद मे जाकर अपनी माँ के छाती से लिप्ट गया और अपनी दोनों अंखे बंद कर ली, म्रेरी माँ ने कहा की क्या हुआ मेरे मेरे बेटे तब मे बड़े ज़ोर-ज़ोर से फूट-फूट कर रोने लगा इस प्रकार रोते-रोते मेरे को बुखार हो गया फिर मेने दो दिन तक अपनी अंखे नहीं खोली, दोस्तो ये कोई बनावटी कहानी नहीं है उस इस आत्मकथा की सारे पात्र आज भी जिंदा है ।

इस प्रकार का दृशय देखने के बाद आज तक में किसी मीट वाली दुकान के आगे से भी नाही गुजरता हु,अगर गलती से भी मेरे को इस मीट वाली दुकान देख लू तो मेरे को दो दिनो तक खाना नहीं भाता और देखते ही देखते मेरे को बुखार हो जाता है ।

सपने में मरी हुई काली बकरी देखना Sapne me mrit kali bakri dekhna

सपने में मृत काली बकरी अतीत के पहलू का संकेत देता है जो अभी भी आपके साथ है। आप जिसे बनने के लिए तैयार है। ये सपना बाटत अहिया की आपके लिए अपने लक्सयोन को परिवभाषित करने और निर्धारित करने का समय है । ये सपना आपके रिस्तों और बिना शर्त प्यार की इच्छा का संकेत देता है आप छोटी छोटी चीजों की सराहना करते है। इसलिए आप वर्तमान समय में इतने खुश है।

सपने में बकरी काटना sapne me bakri katna

दोस्तों कई सपने ऐसे होते जिसके बाद हमारा मन विचलित हो जाता है। हम ऐसा सपना कभी नहीं देखना चाहते है फिर भी हमे इस प्रकार का सपना दिखाई दे देता है। आप सपने में में देखते है की कोई कसाई बकरी को काट रहा है और आप पास में खड़े होकर देख रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बाद आप वैरागी हो सकते है। या फिर इस सपने के बाद आपकी सम्पूर्ण धारणा बदल सकती है। अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आपका व्यापार पूर्ण रूप से बर्बाद हो सकता है। इस सपने के बाद आपको अपनी रणनीति में सकारात्मक बदलाव करने होंगे। आप अपने बीजनेस को राजनीति और विवादों से दूर रखे।

सपने में बकरी को कत्लखाने में देखना Sapne me bakri ko katl khane mein dekhna

आपके सपने में एक बकरी का वध किया जा रहा है तो ये सपना इंगित करता है कि आप एक वर्तमान समय में दुविधा का सामना कर रहे हैं। हमारे सपने अक्सर हमारे जाग्रत जीवन की अभिव्यक्ति होते हैं। यह सपना दर्शाता है कि एक महत्वपूर्ण बात है जिसे आपको स्वीकार करने की आवश्यकता है। यदि आप बकरी को मारने वाले हैं, तो इसका मतलब है कि आप जानते हैं कि आपके पास एक समस्या है जिसे हल करने की आवश्यकता है। अगर किसी और ने बकरी का वध किया है, तो इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में ऐसी घटनाओं पर विचार कर रहे हैं जो न केवल आपको बल्कि दूसरों को भी प्रभावित कर सकती हैं जिनकी आप परवाह करते हैं।

बकरी वध के बारे में सपने आपके शरीर या सामान्य रूप से आपके बारे में समस्याओं का संकेत दे सकते हैं। आपके भौतिक शरीर के कुछ हिस्से ऐसे हैं जिनके बारे में आप असुरक्षित महसूस करते हैं या आपके व्यक्तित्व के कुछ ऐसे पहलू हैं जो आपको पसंद नहीं हैं। यह सपना आपका अवचेतन मन है जो आपकी खुद की धारणा के बारे में आपकी चिंताओं और चिंताओं को व्यक्त करता है, सपने में बकरी की बलि देखना, सपने में बकरी की बलि देखना, सपने में बकरी की बलि देखना, सपने में बकरी की बलि देखना ,सपने में बकरी की बलि देखना.

सपने में बकरी का दूध देखना

सपने में बकरी की बलि देखना या कटा हुआ सिर देखना

दोस्तों आज हमने सपने में बकरी की बलि देखना सपने के बारे मे जाना,दोस्तों आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप आप हमे बताएं और आपको किसी भी प्रकार के सपने है तो आप हमारे site को wisit करें और आप हमें अपने सपने के बारे में comment करके बताएं , अगर ये post आपको अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की link को अपने दोस्तों को भेजो ताकि वो भी अपने सपने के बारे में सही अर्थ जान सकें।

धन्यवाद दोस्तों

important dreams …………

सपने में लाल बंदर देखने का अर्थ

सपने में बंदर का बच्चा देखना 

सपने में खंडहर देखने का अर्थ 

सपने में काला सांप देखने का सही अर्थ जानें

ये 101 सपनें देते है मौत के संकेत

यह सपनें दर्शाते है सुंदर प्रेमिका व दुल्हन मिलने के संकेत

सपने मे शादी के संकेत देखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top