X

सपने में सूरज देखना, जलता सूरज , दो सूरज, सूर्यग्रहण,सूर्यपूजा Sapne me suraj dekhna in hindi

सपने में सूरज देखना-दोस्तों सूरज हमसे लाखों-करोड़ो किलोमीटर दूर होने के बाद भाई हमारे लिए रोसनी देता रहता है सूर्य हमारे लिये बहुत ही उपयोगी। अगर सूर्य नहीं हो तो ये संसार एक अंधकार में खो जाएगा । हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूर्य को भगवान का रूप माना गया है । हिन्दू धर्म के लोग सूर्य को देवता मानते है उसे सूर्यदेव के नाम से जानते है । हिन्दू धाम को मानने वाले लोग सुबह-सुबह उठकर सूर्यदेव को प्रणाम है और स्नान करने के बाद सूर्य की तरफ अपना मुख करके उसे जल अर्पण करते है ।

सूर्य मान-सम्मान,सफलता उनती और प्रगती का प्रतीक है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है की सपने में सूरज देखने का क्या अर्थ होता है । तो दोस्तों सपने में आप सूर्य को विशेष रूप में देख लेते है तो ये सपना परेशानियों का अंत करने वाला ,मान-सम्मान दिलाने वाला , रुकी हुई प्रगती को शुरू करने वाला, उच्च पद दिलाने वाला और अहंकार को खतम करने वाला है । सपने में सूर्य देखने के सधरना चार अर्थ मुख्य होते है जो इस प्रकार है –

सपन में सूर्यदेव के दर्शन हो जाने के बाद आपके ऊपर शनिदेव की दशा का प्रभाव कम हो जाएगा । या हम यूं कह सकते है की शनीवेव की कृपा आप पर लगातार बनी रहेगी । क्योकी शास्त्रों में शनी देव को सूर्य पुत्र बताया गया है ।

सूर्य देव के सपने के बाद आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाएगा । जिस इंसान के सपने में सूर्य देव या शनेदेव आते है उस इंसान के आगे सभी दुख-दर्द धीमे पड़ जाते है ।

चमकता हुआ सूर्य देखना सकारात्मक बदलाव का प्रतीक माना गया है की जल्द ही आपके अंदर सकारात्मक बदलाव देखने को मील सकते है आपका भविष्य उज्जवल बनने वाला है ।

अगर आपके सपने में सूर्य अस्त होता दिखाई देता है या सूर्य देव खुद आते है तो इसका अर्थ है की आपने सूर्यदेव की आराधना छोड़ दी है । तो इस सपने के तुरंत बाद तुरंत आपको सूर्यदेव की आराधना शुरू कर देनी चाहिए ।

सपने में सूरज देखना Sapne me suraj dekhna in Hindi

दोस्तों सपने में सूर्य देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत माना जाता है और इसके अलावा सपने में सूरज देखने के कई सारे अर्थ निकाल जाते है अगर सूरज डूबता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है । उगता हुआ सूरज देखना शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप को सूर्यभगवान के दर्शन हो जाते है तो ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । दोस्तों इस प्रकार सपने में सूरज देखने से संबन्धित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है । जैसे सपने में काला सुरज देखना, सपन में लाल सूरज देखना, सपन में दो सूरज देखना, सपने में वर्षा और सूरज एक साथ देखना , सपन में सूरज को बदलो के पीछे छूपा हुआ देखना।, सपने में सूरज की पूजा करना , सपने में सूरज देवता को जल अर्पित करना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में लाल सूरज देखना Sapne me lal suraj dekhna

दोस्तों वास्तविक जीवन में अगर हम लाल सूरज यानी सूर्य उदय का दृश्य देखते है तो ये हमारे लिए शुभ होता है। ये नए सुबह की अच्छी शुरूआत का संकेत देता है । लेकिन दोस्तों सपने में हम एक लाल सूरज जो आसमान में चमकता हुए देखते है हम देखते है सुरज् लाल एकदम लाल रंग का है जैसे मानो सूरज अभी उदय हुआ हो या सूर्य अस्त हो रहा है लेकिन सुरज आपको आसमान के बीच में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना अनिश्चित काल के विनाश को दर्शाता है। की आने वाले समय में आपको सूचित किए बिना है आपके जीवन में गंभीर संकट आने वाला है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बात बात पर गुस्सा

आने वाला है जिससे कारण आपके कई काम गुस्से के कारन बिगड़ने वाले है तो आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना होगा । दोस्तों वैसे तो लाल रंग खतरे की निशानी को दर्शाता है जीकसे चलते आने वाले दिनों में आपका किसी अंजान इंसान से झगड़ा हो सकता है , तो सके तो अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें ताकी आपको अनिश्चित गुस्सा ना आ सके ।

आसमान में सूरज धूप के साथ चमक रहा होता है और अचानक सूरज लाल रंग में तब्दील हो जाता है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले कुछ ही दिनों में आपके जीवन में परिश्रम को लेकर नकारात्मक परिवर्तन देखे जा सकते है । जिसके चलते हुए आपको पहले जितना धन कमाने के लिए अचानक से बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । आपका जीवन पहले के मुक़ाबले और ज्यादा कठीन होने वाला है । तो दोस्तो इस सपने के बाद आपको हर रोज सुबह सूरज भगवान की तरफ मुंह करके उगते हुए सूरज भगवान को जल अर्पण करना शूरु कर दें । जिससे आप काफी हद तक अपने गुस्से को नियंत्रण करने में सफल हो जाओगे ।

सपने में सूरज की सुनहरी धूप देखना Sapne mein suraj ki sunhari dhup dekhna

आप सपने में देख्ते है की आप किसी कमरे के अंदर बैठे है और सीधी धूप आपके कमरे के अंदर आ रही होती है तो स्व्पन शस्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक लाभ होने वाला है । जिसके चलते आपको सरकारी खजाने की राशि मिल सकती है । अगर आप किसी सरकारी नौकरी कई तैयारी कर रहे होते है उस दौरान सपने में आपको सुनहरी धूप दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सरकारी नौकरी लगने वाली है । इस सपने के बाद अगर पैसे इन्वेस्ट करते है या अपना भाग्य लौटरी में आजमाना चाहते है तो आजमा सकते है । इस सपने के बाद आपको लौटरी लगने की संभावना बढ़ जाती है । अगर आप आपने सरकारी क्षेत्र में अपने पैसों के लिए कागजात लगा रखें है , या आपने लोन के लिए अप्लाई कर रखा है । या आप किसी सरकारी स्कीम में कागज लगा रखे तो इस सपने के बाद आपको जल्द ही सरकारी लाभ का फाइदा हो सकता है ।

सपने में उगता हुआ सूरज देखना Sapne me suraj ko ugte dekhna

सपने मे सूर्योदय देखना-लाल किताब के अनुसार सपने में अगर आपको उगता हुआ सूरज दिखाई देता है या सपने में आप सूर्योदय देखते है तो ये सपना भाग्य उदय होने को दर्शाता है । की जल्द ही आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है । जिस प्रकार सूरज उदय होता है उसी प्रकार सफलताए भी आपके जीवन में शुरू होने वली है । इस प्रकार ये सपना सुख स्मृधी और सुख के अवसर दिलाने वाला माना गया है । इस प्रकार के सपना देखने वाला इंसान कुछ ही दिनों में खूब उन्नती करने वाला है । ध्यान रहे सपने में जो आपको उगता हुआ सूरज दिखाई दे रहा है उसके आस-पास कोई बादल नहीं होने चाहिए । यानी सूरज उगता हुआ एकदम साफ होना चाहिए । सूरज के आस-पास कोई बादल धुंद या कोहरा नहीं होना चाहिए ।

अगर आप स्टूडेंट है तो ये सपना आपकी पढ़ाई के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है ,की जल्द ही आप शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है ।अगर आप पढ़ाई में कमजोर है तो आने वाले दिनों में आपके लिए पढ़ाई एक इन्टरेसटिंग चीज बज जाएगी । आपको एक बार पढ़ने की जरूरत पड़ेगी जिस चीज को आप एक बार पढ़ लोगे वो चीज आपको बार-बार पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी कहने का अर्थ है की आपका याददास्त बहुत अच्छी होने वाली है ।

सपने में जलता हुआ सूरज देखना Sapne me jalta suraj dekhna

दोस्तों आप सपने में जलता हुआ सूरज देखता है तो जलते हुए सूरज का सपना देखना यह दर्शाता है कि आप भावनात्मक अभाव को सहन कर रहे हैं। आप इस समय पूर्ण नहीं हो,ऐसा लगता है कि आप अच्छी तरह से घिरे हुए हैं लेकिन कुछ कमी है। यह आपके दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए बहुत बुरा है। केवल रिक्त स्थान को न भरें, बल्कि अपनी समस्या का पता लगाने का प्रयास करें। अपने अंदर गहराई से देखें और मजाक करना बंद करें। जलते हुए सूरज का सपना देखना यह साबित करता है कि आपको अपनी मदद के लिए किसी अच्छे आदमी से सलाह लेने से नहीं डरना चाहिए।

इस प्रकार जलते हुए सूरज का सपना यह दर्शाता है कि भोजन के साथ आपका एक अनोखा रिश्ता है। आप अत्यधिक हैं, या तो भूख के साथ धन में जो अंतहीन है, या सबसे सख्त उपवासों में। जब आप एक छोटे बच्चे रहे होंगे तब भोजन के साथ आपका रिश्ता चुनौतीपूर्ण रहा था। जलते हुए सूरज के बारे में सपने देखना यह दर्शाता है कि भोजन एक ऐसा आउटलेट है जो आपके जीवन के अन्य सभी अधूरे पलों को पूरा करता है। इस प्रकार सपने में जलते हुए सूरज का सपना आपके लिए बुरा ही संकेत देता है ।

सपने में दो सूरज देखना Sapne mein do suraj dekhna

दोस्तों आपने एक कहावत तो सुनी है होगी की एक आसमान में दो सूरज नहीं रह सकते है । इसका अर्थ है की एक समान शक्तियों वाली दो ताकत एक साथ नहीं रह सकती है । स्व्पन विश्लेषक फ्रायड के अनुसार सूरज अहंकार का प्रतीक माना जाता है । सपने में अगर आपको एक आसमान में दो सूरज चमकते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बहुत बड़े confusion के शिकार होने वाले है । जिसके चलते आप सही फैसले नहीं ले पाओगे । इसके साथ ही ये सपना इस बात को दर्शता है की जल्द ही आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते है जिसके चलते हुए आप चाहकर भी अपने आप में सकारात्मक बदलाव नहीं कर पाओगे ।

इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ घमंडरूपी झगड़ा होने वाला है कहने का अर्थ है की झगड़े की वजह आपका घमंड होगा । तो इस सपने के बाद आपको अपने घंड्न को कम करने की कौशिश करनी चाहिए ।  

सपने में सूरज का प्रकाश या सूरज की किरणें देखना Sapne mein suraj ka prakash yaa dhup dekhna

दोस्तों सपने में धूप देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है सपने में सूरज की किरने दिखाई देती है तो ये आपके जीवन में खुशी , जोश और अच्छी स्वास्थ्य की और इशारा करता है । आप सपने में देखते है की आपके ऊपर सूरज की धूप पड़ रही है लेकिन सूरज की धूप आपको बिलकुल भी नहीं चुभती है आपको सूरज की धूप बड़ी ही सुहावनी लगती है। तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । इसके विपरीत अगर सपने में आप देखते है की आपके ऊपर सूरज की तेज रोसनी या किरण पड़ती है जिसके कारण आपका शरीज़ जलने लग जाता है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

यदि सूरज की आपको सामान्य रोशनी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । ये सपना जीवन में जोश बढ्ने का संकेत देता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आप खुद को और ज्यादा ऊर्जावान और ताकतवर महसूश करोगे , अगर यही धूब चुभने वाली है और आप उस धूप में कुछ मिनटों तक नहीं रह पाते है तो इसका आर्ट है की जल्द ही आपके स्वास्थ्य और संपाती को बहुत बड़ा नुकसान पहुँचने वाला है ।

सपने में आप देखते है की आप धूप के अंदर किसी गाँव जा रहे होते है लेकिन आपको धूप ज्यादा परेशान नहीं कर रही है आपको केवल आधे सूरज की ही धूप लगती है । आधा सूरज बादलों में छूपा हुआ है वो रोशनी आपको कभी आराम देती है और कभी थोड़ी तकलीफ देती है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपनी सफलता को लेकर परेशान होने वाले है । आपको इस बात की पेशानी परेशान करेगी की आपको सफलता कब जाकर मिलेगी । सफलता मिलेगी या नहीं इस बात को लेकर आपका मन बहुत ज्यादा विचलित हो सकता है ।

अगर आप अपने घर में खड़े होकर धूप का आनंद ले रहे होते है और अचानक सूरज के ऊपर बादल आ जाते है जिससे एकदम अंधेरा जैसा महसूस होने लगता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है अचानक आपकी खुशी में कोई बहुत बड़ी बाधा आ सकती है ।

सपने में गहरा चमकता हुआ सूरज देखना Sapne mein ujjval suraj dekhna

आप सपने में सूरज को गहरा चमकते हुए देखती है तो ये सपना उदासी और मायूसी का संकेत देता है । वही अगर उज्ज्वल चकता हुआ सूरज आपके पास आ जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी उदाशी दूर होने वाली है । अगर गहरा चमकता हुआ सूरज दिखाई देता जिस पर आप चढ़ने की कौशिश करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप खूब आनंद महसूस करने वाले है ।  

सपने में काला सूरज देखना Sapne me kala sury dekhna

स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में अगर आपको सूरज एकदम काले रंग का दिखाई देता है या देखते देखते सूरज का रंग एकदम कला पड़ जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी बीमारी चपेटे में लेने वाली है । इसके अलावा आने वाले दिनों में आप उदासी और निरासा के अंदर अपने दिन गुजारोगे ।

अगर सपने में आप काले सूरज को देखते है और वो काला सूरज अचानक बादलों में छूप जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे , अगर आपकी शादी की बाद चल रही होती है उस दौरना आपको इस प्र्कार का सपना आता है तो इसका अर्थ अहि की जल्द ही आपकी सगाई टूटने वाली है । अगर आप शादी शुदा है तो आपका साथी आपसे धोका कर सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में काला सूरज देखना आपके जीवन में अधेरा लाने का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में मूषिबत रूपी अंधेरा छाने वाला है । जिसके आर्थिक,शारीरिक और अनहोनी सामील है ।  

सपने में सूरज का घर पर उतरना Sapne me suraj ka ghar me utarna

सपने में आप देखते है की आप अपने घर की खिड़की के अंदर बैठे होते और अचानक सूरज आपके घर के आँगन में उतार आता है जितना बड़ा सूरज हमे दिखाई देता है । आँगन में उतारने के बाद उतना ही बड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले डीनो में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । ज्सिके चलते आपको कई प्रकार के लाभ एक साथ मिलने वाले है ।

सपने में डूबता सूरज देखना Sapne mein suryast hote dekhna /Sapne mein dhalte hue sury ko dekhna-

सपने में सूरज को अस्त होते देखना- सपने में आप सूरज को अस्त होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ और शुभ दोनों अर्थ देता है । दोस्तों शुभ और अशुभ आपकी स्थिती पर निर्भर करता है ये सपना , की आप किस स्थिति में है , अलग-अलग स्थिति में अलग-अलग अर्थ देता है । ढलता हुआ सूरज इस बात का संकेत देता है की आपने अपने जीवन के सबसे अच्छे अवसर को खो दिया है । आप उस असवार से चूक चुके है ।अब आपको पछतावा मिलने वाला है । दूसरे अर्थों में ढलता हुआ सूरज आपके लिए एक चेतावनी का काम करता की आपका अच्छा दौर गुजर चुका है तो इस स्थिति में आपको अधिक सावधानी बरतनी चाहिए ।

सपने में आप अगर अपने कमरे की खिड़की से ढलते हुए सूरज का नजारा देख रहे हाओ टी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत का वादा करता है ये सपना बताता हिय की की इस सपने के बाद आपकी उम्र बढ्ने है । यानी भविष्य में आने वाला संकट अब टल चुका है । अब आप बेफिक्र रहिए । इसके अलावा ढलता हुआ सूरज जीवन की महान सफलता को भी दर्शाता है । की आपकी आने वाले दिन सफलता में बीतेंगे ।

अगर आप वास्तविक जीवन में आर्थिक मंदी या बुरे दौर से गुजर रहे होते है उस समय आपको यह सपना आता है जिसमे आप ढलते हुए सूरज को अपने घर के दरवाजे में खड़े होकर देख रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका बुरा समय अच्छे समय मैं बदल जाएगा । इस प्रकार ये सपना शुभ और अशुभ दोनॉ संकेतों को दर्शाता है ।

इन सपनों को भी जानें ….

सपने में सूरज को बादलों में छूपा हुआ देखना Sapne me suraj ko badlo me chhupa dekhna

सपने में आप सूरज तो देखता है लेकिन आपको सूरज पूर्ण रूप से दिखाई नहीं देता है । आपको केवल बादलों से निकला हुआ सूरज का थोड़ा सा हिस्सा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई छोटा-मोटा लाभ्ग मिलने वाला है जिससे आपको इतनी ज्यादा खुशियाँ मिलेगी जितनी खुशी आपको बड़ी चीज मिलने से नहीं मिली होगी । इसके साथ भी ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आप मनोरंजन के लिए कहीं पर घूमने के लिए जा सकते है ।

इसके अलावा आप सपने में देखते है की आप सूरज को देख रहे है और लगातार सूरज के ऊपर से बादल गुजर रहे है जिससे बार-बार छाया हो रही है और बार-बार रोसनी हो रही है तो ये सपना आपके लिए सफलता और जीत का संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने फील्ड में एक शानदार विजय पप्त होने वाली है ।

सपने में सूर्यग्रहण देखना Sapne me surygrahan  dekhna

दोस्तों जब सूर्यग्रहण होता है तो राशि के अनुसार उनके जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है । कई राशि के लिए ये ग्रहण शुभ होता है और कई राशि के लिए ये ग्रहण अशुभ रहता है । लेकिन दोस्तों यही सूर्यग्रहन सपने में दिखिया देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में संघर्ष की स्थिति बनने वाली है । अगर आप कोई नौकरी या व्यवसाय करते है और उस दौरान आपको सपने में सूरज ग्रहण दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी नौकरी को खतरा और व्यवसाय चोपट होने वाला है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको बड़ी गलतियों की तरफ ध्यान ना देकर छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान देने की जरूरत है । क्योकि वही गलती आपको गर्त की तरफ लेकर जाती है और आपको पता तक नहीं चलता है । बड़ी गलती तो सामने नजर आ जाती है ।

सपने में सूर्यदेव को जल चढ़ाना Sapne mein suraj ko jal chadhana

सपने में सूर्यदेव को अर्ग देना-दोस्तों अगर आप सुबह सूर्य देव को जल नहीं चढ़ाते है और आपको सपना आता है जिसमे आप खुद को सूर्य भगवान को जल चढ़ाते हुए या सूरज की तरफ अपना मुख करके एक लोटे से जल अर्पण कर रहे होते है तो ये सपना आपको सूर्यभक्ति के लिए प्रेरित करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको जो सपने में काम दिखिया देया है वो वासत्व में शुरू कर देना चाहिए । आपको हर रोज सुर्ज्देव को जल अर्पण करना शुरू कर देना चाहिए । इसके अलावा आपकी कुंडली सूर्य जैसी स्थिति में है । इस स्थिति में आपको अपनी कुंडली एक अच्छे पंडित को दिखवानी चाहिए जिससे आपकी कुंडली में दोष का निवारण हो सकते । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की सूर्यभगवान आपके भक्ति भाव चाहते है । आपको ये सपना सूर्यभगवान याद दिलावने के लिए आया है । इस सपने के बाद आपको भगवान सूर्य देव की उपासना और आराधना शुरू कर देनी चाहिए इसके साथ है हर सुबह उगते सूरज की तरफ एक लोटी पानी की अर्पण करनी चाहिए ।

सपने में सूर्य का विनाश देखना Sapne mein surya ka vinash dekhna

फ्रायड के अनुसार सपने में अगर आप देखते है की सूरज लगातार तुकतों में टूट रहा है सूरज खतम हो रहा है । आपकी आँखों के सामने सूरज का विनाश हो रहा है तो ये सपना आपके लिए सबसे बुरा सपना है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर वालों के साथ ऐसी मूषिबत आने वाली है जिससे कई लोग एक साथ शिकार होने वाले है । इसके अलावा ये सपना किसी असामयिक अनहोनी का संकेत भी देता है । जिसके आपके घर वाले कई सारे इंसान एक साथ किसी हादसे के शिकार हो सकते है । इस सपने के बाद अगर आपके घर वाले एक साथ किसी यात्रा पर जा रहे है तो आपको ये यात्रा कुछ दिनों के लिए निरस्त कर देनी चाहिए ।

सपने में रात को सूरज चमकता देखना Sapne mein rat ko suraj dekhna

दोस्तों ये बहुत अजीब प्रकार का सपना है आप सभी को पता है की सूरज रात को अभी भी दिखाई नई दे सकता है हाँ ऐसा हो सकता है की हमारे भारत में जिस समय रात हो रही होती है अमेरिका में उसी समय दिन होता है जिससे वहाँ पर सूरज दिखाई देता है लेकिन इसका मतलब कभी नहीं की रात में सूरज दिखा है । सपने में आप देखते है की रात का समय हो रहा हो और रात के समय में भी आसमान में चमकता हुआ सूरज दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना आपके जीवन के सुख और आराम को दर्शाता है इस प्रकार ये सपना आपके जीवन की अच्छी शुरुआत और बुरे समय के खतम होने को भी बताता है । की जल्द ही आपके बुरे दिन खतम हो जाएँगे और अच्छे दिन शुरू हो जाएँगे ।

आपको सपने में तेज भागता हुआ सूरज दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके परिवार में तेजी से कई सारी परेसानी एक साथ आने वाली है तो इस सपने के बाद आपको सूर्यभगवान की प्रथना शुरू कर देनी चाहिए ।

अगर आप एक सफल इनसना और आप के घर में किसी चीज  की कोई कमी नहीं है । आपने मनचाहा मुकाम हासिल कर लिया है उस दौरान आपको सपने में तेजी से नीचे गिरता हुआ सूरज दिखाई देता है तो आपके लिए ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अचानक से आपका करियर नीचे की तरफ गिरने वाला है । आप उस ऊंचाई पर कुछ ही दिन तक रह पाओगे। कुछ ही दिनों में आपकी रेंक गिर जाएगी ।

सपने में सर पर सूरज चमकते देखना Sapne  me suraj sar par chamakna

सपने में आप कहीं पर जा रहे होते है और आप देखते है की सूरज एकदम आपके सर पर चमक रहा होता है और लगातार आपको सूरज अपनी गर्मी से तपा रहा है । तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों में आपके जीवन में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है । यानी आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा वक़्त आने वाला है जिसमे आप बहुत ज्यादा दुखी हो जाओगे लेकिन खुशी की बात ये है की ये दुख की घड़ी सथाई नहीं होगी कुछ ही दिनों में आपका सारा दुख खतम हो जाएगा और इस दुख के बाद आपको एक बड़ी उपलबढ़ी हासील करेंगे । इस् प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है ।

सपने में आधा सूर्य दिखाई देना Sapne me adha suraj dikahi dena

दोस्तों सपने में आपको सूरज तो दिखाई देता है लेकिन पूरा सूरज दिखाई देता है । आपको केवल आधा सूरज दिखिया देता है । आप देखते है की आधा सूरज बादलों के अंदर छूपा है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । आप अगर एक सूरज को बादलों के पीछे छुपा हुआ देखते है तो ये सपना व्यक्ति के अंदर की उदासी,डर भय को दर्शाता है । हो सकता है जिसे यह स्वप्न आया हो वह अंदर से निराश हो. इस प्रकार का सपना देखने वाला यदि एक पुरुष है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपका किसी ऐसी स्त्री से मिलना हो सकता है , जिससे आप लंबे समय बाद मिलोगे । देखते देखते सूरज पूर्ण रूप से बादलों में घुस जाता है अंधेरे जैसा महोल हो जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको निरासा हाथ लगने वाली है।

सपने में सूरज तारे एक साथ देखना Sapne mein surya aur chandrma dekhna

आप सपने में सूरज और तारों को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होने वाली है । और आपके घर पर जितनी भी परेशानी है वो कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी । अगर आपको सपने में सूरज तारे और पूरा तारामंडल एक साथ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सुख-शांती ,मान-सम्मान और शौभाग्य की प्रापती होने है ।

अगर आप सपने में खुद को तारे गिनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर पर कई सारी परेशानियों का एक साथ आगमन हो सकता है ।  

सपने में बारिस में सूरज देखना Sapne mein barish me suraj dekhna

दोस्तों ऐसी दृशय बहूत ही कम देखने को मिलते है की बारिश के अंदर सूरज चमक रहा होता है या यूं कह सकते है धूप के अंदर बारिश होते देखना बहुत ही दुर्लब माना जाता है । अगर आपके अपने साथी के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे होते है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप धूप में बारिश होते हुए देखते है  तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके प्रेम संबंधो में कड़वाहट आ सकती है आपका प्रेम संबंध बिगड़ सकता है । इसके साथ ये सपना धन विवाद होने का संकेत भी देता है की जल्द ही आपके परिवार में या भाई-बन्दुओं में संपती को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है । इस सपने के बाद आप किसी भी काम को पूर्ण रूप से करे। किसी भी काम को बीच में लटकाकर ना छोड़ें । अगर आप किसी काम का फैसला करते है और आप कागजी कायवाही अधूरी रख देते है तो आने वाले दिनों में वही चीज बहुत बड़ी लड़ाई की वजह बन जाएगी ।

इन सपनों को भी जानें …..

सपने में सूरज की पूजा करना Sapne mein suraj ki puja karte dekhna

इस प्रकार का सपना हर किसी इंसान को नहीं आता है लाखों इन्सानों में से किसी एक इंसान को इस प्रकार का सपना आता है , जो इंसान भगवांन के दिल के सबसे ज्यादा करीब होता है उसी इंसान को ऐसा सपना आता है । जिसकी भक्ति सच्ची होती है । उसी को सपने में सूर्य भगवान के दर्शन होते है या खुद को सूर्यभगवान की पूजा करते हुए देखते है । जिस किसी को इस प्रकार का सपना आ गया उसका भाग्य खुल गए समझो । सपने में खुद को सूर्य भगवान की पूजा करते हुए देखना एक सकारात्मक सपना है । इस सपने के बाद आपको बहुत बड़ी प्रसिदी मिलेगी । आपका मान-सम्मान ,प्रतिस्ठा और धन-धान्य में वर्धी देखने को मिलेगी । आपके जीवन में आपके व्यवहार से संबन्धित जितनी भी प्रेषाणी है वो सभी अपने आप ही खतम हो जाएगी । इसके साथ आपका मन सांसारिक मोह माया से दूर होकर आध्यात्म्कि में लगने वाला है ।

आप इस सपने के बाद किसी ऐसे काम को अंजाम देने वाले है जिसके चलते हुए आपका मान-सम्मान आपके दोस्तों और परिवर्जन के बीच पहले के मुक़ाबले कई गुना तक बढ्ने वाला है । अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपका पद ऊंचा हो जाएगा और साथ में आपकी तंख्वाह भी पहले के मुक़ाबले डेढ़ गुना हो सकती है ।

सपने में सूरज को पकड़ना Sapne mein suraj ko pakadna

एक विजिटर का सपना-सर मेरा नाम नीरज चोपड़ा है में मेरठ का रहने हूँ । में एक संस्था चलता जो गरीब बच्चो के कल्याण से जुड़ी है । कल शाम को में अपने ड्राईवर के साथ एक यात्रा पर जा रहा था । लगभग रात के बारह बजे की बात है। मेरा ड्राईवर गाड़ी चला रहा था, और में एक किताब पढ़ रहा था पढ़ते-पढ़ते मेरे को नींद आ गई । तभी मेरे को एक अजीब सा सपना आया सपने में मैंने देखा की में अपने घर के आँगन में खड़ा हूँ और अचानक से एक सूरज छोटा हो गया और मेरे घर के आँगन में उतर गया और में उस सूरज को अपने हाथों से पकड़ लेता हूँ , जैस में सूरज को हाथों में पकड़ता हूँ मेरे को थोड़ा-थोड़ा गरम लगता है । फिर में उस सूरज को अपने घर के अंदर ले जाता हूँ तभी मेरी अंखे खुल जाता है । तो मेंने देखा की सुबह हो गई है । गुप्ता जी सर में एक पढ़ा-लिखा इंसान हूँ मेरे को पता है की सूरज कोइ छोटी-मोटी चीज नहीं है की में उसे हाथ में पकड़ लूँ । तो सर इस सपने का क्या अर्थ है कृपा करके मेरे को इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans- नमसकर नीरज जी आपका नाम लेते ही मेरे को वो नीरज चोपड़ा याद आ गए, जिनहोने कुछ ही दिनों पहले गोल्ड जीता था । नीरज जी सपनो का क्या है सपने तो सपने ही होती हो कैसे ही आ सकते है । फिर ये फर्क नहीं पड़ता है की आप कितने पढे लिखे है या आप कितना कुछ जानते है । आप सपने में सूरज को पकड़ते हुए देखते है तो ज्यातिशास्त्रों के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ऐसा इंसान आने वाला है जिसके आने से आपकी पूरे परिवार में सकारात्मक बदलाव आ जाएगा । जिस्के चलते छोटे-मोटे विवादों को वो इंसान बड़े ही आसानी से सुलझा देगा । इसके अलावा ये सपना लाभ और खुशहली का संकेत भी देता है ।

सपने में सूरज गिरते देखना Sapne me suraj girte dekhna

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम राधा रानी है में इंडोर में रहती है। में एक स्कूल में बच्चो को गणित पढ़ाती हूँ कल मेरे को सपना आया जिसमे मेंने देखा की में अपने खेत मैं जा रही होती हूँ । तभी अचानक से तेज गर्मी पड़ने लग जाता है और देखते-देखते सूरज आसमान के अंदर ही जलने लग जाता और जलते जलते जमीन पर गिर जाता है । जिसके कारण मेरे को बहुत ज्यादा गर्मी लगने लग जाती है और अंत में मेरे तरफ पिघलता हुआ लावा आता है में लावा में डूबने ही वाली होती हूँ की अचानक सी मेरे घंडी का अलार्म बज जाता है और मेरे नींद खुल जाती है । तो सर मेरे को तो ये सपना किसी हॉलीवुड फिल्म की कहानी जैसा लगता है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें । मेंने ये सपना अपनी सहेली को बताया तो मेरा म्जाख उड़ाने लगी । वो कहने लगी की ये तो हॉलीवुड फिल्म की कहानी जैसा लग रहा है । जबकी मैं हॉलीवुड फिल्मे कभी नहीं देखती हूँ ।

Ans- नमसकार राधा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आप सपने में देखती है की सूरज टूटकर जमीन पर गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपका मान सम्मान गिरने वाला है आप जिस शिखर पर है कुछ ही दिनों में आप नीचे गिरने वाले है , इस्के अलावा ये सपना संघर्ष को भी बता है की आने वाले दिनों में आपको पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है । तो राधा जी आपको इस सपने के बाद अपने आप पर कुछ पाबन्दियाँ लगानी पड़ेगी जिससे आप इस सपने के बुरे प्रभाव से बच सकते है ।

दोस्तों आज हमने सपने में सूरज देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की सूरज देखना ज़्यादातर शुभ संकेत ही देता है । लेकिन कई बार सपने में सूरज को अस्त होते हुए देखना अशुभ संकेत देता है । क्या आपको इस आर्टिकल में सूर्य से संबन्धित अपना सपना मिला ? अगर मिला तो कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखेँ, अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजे ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (36)

  • मैंने कई बार एक सपना देखा है उस सपने में मैं देखता हूं की बहुत धूप पड़ रही है और एक साथ अलग-अलग जगह पर चार से ज्यादा सूरज हैं।
    काफी समय पहले मैंने एक सपना और देखा उसमें देखा की मैं किसी घर के चद्दर सेट को थोड़ा सा सर का ता हूं और नीचे देखता हूं तो मुझे सारा का सारा ब्रह्मांड देखने को मिलता है और पृथ्वी भी घूमती हुई नजर आती है
    एक बार मैंने एक ऐसा सपना देखा जिसमें मुझे दिन के समय कई सारे चांद आसमान में दिखाई दे रहे थे।

    मैं इन सपनों का अर्थ जानना चाहता हूं

    • राहुल जी सपने में अगर आपको एक आसमान में बहुत सारे सूरज चमकते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बहुत बड़े confusion के शिकार होने वाले है । जिसके चलते आप सही फैसले नहीं ले पाओगे ।

  • मैंने सपने में एक साथ कई सूरज को चमकते हुए देखा जो मेरे आगे पीछे ऊपर चमक रहे थे जिसमे दो सूरज बहुत ज्यादा चमक रहे थे जिनकी रोशनी मेरे आंखों में चुभ रही थी इसका क्या मतलब है मैं घर से किसी के बच्चे को जन्म देने में मदद करने जा रही थी लेकिन दोनों चमकते हुए सूरज इस तरह लग रहा था मुझे रोक रहे हैं इसका क्या अर्थ है

    • लक्ष्मी जी ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बहुत बड़े confusion के शिकार होने वाले है । जिसके चलते आप सही फैसले नहीं ले पाओगे । इसके साथ ही ये सपना इस बात को दर्शता है की जल्द ही आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते है जिसके चलते हुए आप चाहकर भी अपने आप में सकारात्मक बदलाव नहीं कर पाओगे ।

  • सर रात को सपने में मैंने देखा 1 सूरज चमकता हुआ 1चाँद चमकता हुआ और 1 काला था सूरज ऐसा ही ये तीनो एक साथ दिखा आसमान में और मैं मेरा दोस्त सब धूप में बैठ कर खाना बना रहा था और तीनो सूरज चाँद और एक काला ऐसा था गोल ही देख रहे हैं लेकिन धूप में कोई प्रॉब्लम नहीं हुआ हमें लेकिन ये तीनो एक साथ सपना में क्यों आया बताइये प्लीज 🙏

    • रोशन जी अगर आपको सपने में सूरज चाँद और काला सूरज एक साथ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सुख-शांती ,मान-सम्मान और शौभाग्य की प्रापती होने है ।