सपने में शिवलिंग देखना शुभ और अशुभ

सपने में शिवलिंग देखना का क्या अर्थ होता है? दोस्तो शिवलिंग से संबन्धित कई प्रकार के सपने हर एक तीसरे इंसान को आते है सपने में शिवलिंग पर फूल चढाना,शिवलिंग के दर्शन मात्र करना,शिवलिंग की पूजा करना,शिवलिंग पर को दूध चढ़ाना,शिवलिंग पर जल चढ़ाना,गंदा जल चढाना,शिवलिंग को खंडित अवस्था में देखना,किसी नदी के छोर पर शिवलिंग को स्थापित देखना, काला शिवलिंग देखना सफ़ेद शिलिंग देखना,शिवलिंग पर त्रिशूल देखना,शिवरात्रि के दिन शिलिंग देखना, इस प्रकार सपने में हमें कई प्रकार हमें शिवलिंग कई रूपों में दिखाई दे सकती है ।

दोस्तों अगर सपने में आपको भगवान शिव से जुड़े हुए कोई भी प्रतीक स्टिक अवस्था में दिखाई देते है तो ये शुभ संकेत को ही दर्शाता है सभी प्रकार के सपनों में अगर हम शिवलिंग के ऊपर अपने हाथों से जलाभिषेक करते हुए दिखाई देते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए दुर्बल माना जाता है एसा माना जाता है की इस प्रकार का सपना केवल किस्मत वालों को ही दिखाई देता है।

सपने में शिवलिंग देखना Sapne mein shivling dekhna kya matlab hai

शिवलिंग से जुड़े सभी सपनों का अर्थ शुभ ही होता है शास्त्रों का मानना है की अगर आप शिवलिंग की पूजा कारते है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप पिछले जन्म में भगवान शिव के भगत थी और इस जन्म में आपका आपने भगवान शिवजी की भागती छोड़ दी है तो आपको शीग्र ही भगवान शिव की उपासना प्रारम्भ कर देनी चाहिए और आपने आपको शिव भगती में समर्पित कर देना चाहिए।

मित्रों बहुत से लोग साइट पर शिवलिंग को लेकर अनुचित टिपणी करते है और शिवलिंग को देखने का अर्थ अशुभ बता देते है जो की सही नहीं है लेकिन एक बात है अगर हम शिवलिंग को टूटी हुई अवस्था में देखते है तब तो उसका अर्थ अशुभ होता है वरना शुभ ही होता है।

सपने में शिवलिंग देखना

दोस्तों कई बार एसा होता है की हमे महीने में कई बार एक ही सपना आता है इसका कारण है की हम जिस् काम को दिन भर करते है और उस काम में डूबे रहते है जिसके कारण हमरा दिमाग उसे चीज को दिन और रात भर दोहराता है तो उसी से संबन्धित सपने आते है जैसे हम भगवान शिव के भगत है और हम दिन और रात भगवान शिव की भगती में लीन रहते है और मन में दिन रात उनही का ध्यान रखते है उनके अलावा हम हमारे मन में किस दूसरे विचार को आने नहीं देते है जिसके कारण हमे महीने में कई बार भगवान शिव और शिवलिंग के दर्शन होते है ये हमारे मन की गहरी आस्था के कारण होता है

तो बतादूँ दोस्तों इस प्रकार के सपने का कोई विशेष महतव नहीं होता है क्योकि ये सपना आपकी आस्था के कारन  ही आता है इस प्रकार के सपने का आने वाले भविष्य के साथ कोई संबंध नहीं होता है और ना ही कोई शुभ अरु अशुभ संकेत का महताव होता है।

लेकिन ये सपने कोई अशुभ संकेत नहीं देते है ये सपने इस बात के परिणाम है की आपकी भगती सचि है और आपकी भगवान के प्रती आस्था में कोई कमी नहीं है और आप पर भगवान की कृपा बनी रहेगी जिससे आपका लगातार कल्याण होता रहेगा,

भगवान शिव एकाग्र शक्ति,भोले भण्डारी,त्रिपुरारी नीलकंठ,देवाधि देव,कैलाशी आदि कई नाओं में जाने जाते है उनके द्वारा किए गए कृति एकदम स्टिक और कलयांकारी है जिसके कारण भगवान शिव से जुड़े सभी प्रकार के सपनों का अर्थ शुभ ही होता है।

दोस्तों पुरानों में शिवलिंग से जुड़े सपनों का अर्थ और निवारण इस प्रकार बताए गए है अगर सपने में आप भगवान की पूजा अर्चना में भाग लेते हुए दीखई देते है तो इसका मतलब ये होता है की आपकी भगवान शिव के प्रती अपनी भगती अधूरी रह गई थी जिसके कारण आपको भगवान लगातार याद दिलाने की कौशिश करते है की वत्स आप अपने मोक्ष के मार्ग से भटक गए हो,

तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको वापिस भगवान शिव की भगती में लग जाना चाहिए,अगर आप् कोई एसा काम करते है जिसके कारण आप भगवान को ज्यादा समय नहीं दे पाते है तो आपको भगवान शिव की एक मूर्ती अपने गले में पहन लेनी चाहिए ताकि जब भी ये मूर्ती

आपके सिने को स्पर्श करेगी तब-तब आपके हदय में भगवान शिव की दयारूपी कृपा आपके ऊपर बरस जाएगी और भगवान आपसे चाहकर भी दूर नहीं हो पाएंगे।

दोस्तो जिस व्यक्ति से जग रूठ जाता है और उसका कोई भी सहारा नहीं होता है और वो अकेला पड़ जाता है या वह कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो उसको भगवान शिव को याद करना चाहिए क्योंकि जिसका कोई नहीं होता है उसका भगवान शिव होता है।

सपने में यमराज देखने का क्या अर्थ होता है जानें ।

आपको कुछ भी समझ आ आये तो आप अपने मन में भोले भण्डारी को याद करना चाहिए उसके बाद उस काम को वापिस करते है तो आपका वो काम पूर्ण हो जाएगा,हमें एक बात देखि है है की इस दुनिया में एक गरीब की मदद केवल एक गरीब ही कर सकता है क्योनी वो गरीब की मजबूरीया जानता है क्योंकि वह उस दौर में होता है या उर दौर से गुजर चुका होता है,इसलिए खसकरके भोले-भाले इंसान को तो शत प्रतिशत भगवान भोले भण्डारी के शिवलिंग की पूजा करते चाहिए क्योकि एक भोले इंसान की केवल एक भोला ही सुन सकता है ।

शिवलिंग देखना शुभ संकेत

अगर सपने में शिवलिंग के दर्शन होते है तो ये आपके लिए शुभ समय आने का सूचक माना जाता है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले जीवन में आपके जीवन सकारात्मक बदलाव आने वाली है जिसके चलते आपके जीवन मे वर्तमान में चल रही सभी बुराइयों का खात्मा होने वाला है और आगे भविष्य में आके जीवन में सारे पापों का अंत हों जाएगा और आप लगातार उन्नती के पथ पर आगे बढ्ने वाले है,

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है की अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको भगवान शिव के प्रती अपनी आस्थों को बढ़ाना पड़ेगा तभी आपको इस सपने का पूरा फल मिलेगा क्योकि भगवान शिव भी आपके मनोकामनाओं को पुरी करने में आपकी मदद करेंगे ।

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना

सपने में आप भगवन शिव की शिवलिंग पर आप जल और दूध को मिला करके शिवलिंग के ऊपर एक ताम्र की लोटी के माध्यम से चढा रहे है तो ये सपना भी आपको शुभ संकेत देने वाला होता है ये सपना इस बात का सूचक माना जाता है की आप पिछले जन्म में भगवान शिव के परम भगत थे और आपकी किसी कारनवश मौत हो गई थी जिसके कारण आपकी भगवान शिव की भगती अधूरी रह गई थी और इस जनम में आपको अपना पिछला जन्म बिलकुल भी याद नहीं है तो ये सपना आपको इस नए जन्म में पिछल जन्म के याद दिलाने का संकेत है य ये सपना आपको इस बात को याद दिलाता है की आप उठो और भगवान की अधूरी रही भगती को पूरी कारों ताकी आपको इस जन्म में पिछले जन्मों को फल मिल सके

बुरे समय के अंत का संकेत देता है शिवलिंग

 बुरे समय के अंत का संकेत देता है शिवलिंग

अगर आपके बुरे दिन चल रहे होते है और अचानक एक रात को आपको भगवान शिव के शिवलिंग के दर्शन हो जाते है तो इसका मतलब होता है की आने वाले दिनों में जल्दी ही आपके अच्छे दिन आने वाले है इस प्रकार आपके जीवन में चल र्ही सारी परेसानिया खतम हों जाएगी और आपके जीवन में नया सकारात्मक बदलाव आ जाएगा।

सपने में सफेद शिवलिंग देखना

अगर सपना देखने वाली महिला को सपने में सफ़ेद शिलिंग दिखाई देता है तो इसका मतलब है उस गर्भवती स्त्री के गर्भ में पर रहा बच्चा एकदम स्वस्थ है और आगामी दिनों में वह महिला एक एसे संतान को जन्म देगी जो की आने वाले समय में अपने माता पिता का नाम रोसन करेगा और धर्म के प्रचार और प्र्शार में भी उसके बच्चे का महान योगदान होगा,

अगर गर्भवती सपने में सफ़ेद शिवलिंग पर दूध चढाते हुए देखती है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में उस महिला को अपने पती का खूब सारा प्यार मिलेगा,

इसके अलावा अगर एक अविवाहित लड़की अगर शिवलिंग पर दूध चढाती है तो आगामी समय में उसको मन पसंद जीवनसाथी मिलेगा ।

सफ़ेद साँप देखना बहुत ही शुभ होता हा जानें कोनसी स्थिति में ।

बीमारी के अंत को दर्शाता है सपने में शिवलिंग देखना

अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा होता है और वह लंबे समय से वह बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही होती है और आप अपनी बीमारी को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है और तभी सपने में आप को शिवलिंग दिखाई देती है और आप सपने में देखते है की आप सफ़ेद शिवलिंग पर जल चढा रहे होते है और अपने हाथों में बेलपत्र के पत्ते लिए हुए है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ,

यह सपना इस बात का संकेत करता है की जल्द ही आपका स्वास्थ्य ठीक होने वाला है और आपकी बीमारी खतम होने वाली है बीमारी खतम होते है आप एक नए जीवन में परवेश करते वाले है जो की आपके लिए बहुत ही रोमांचक होगा,जिसमे शुख-ही शुख होगा जीतने अपने दुख झेलें है उन सारे दुखों का फल आपको एक साथ मिलने वला है,तो दोस्तों बीमार व्यक्ति को शिवलिंग की पूजा अवशय ही करनी चाहिए क्योकि शिलिंग की पूजा करने पर उसके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा ।

सपने में शिवलिंग देखना देखना , सपने में शिवजी से बात करना कैसा होता है – youtube

This video taken from Saroj astro

शिवलिंग को गंगा किनारे स्थापित देखना

सपने में आप एक शिवलिंग को देखते है आप देखते है की शिवलिंग गंगा किनारे पर स्थापित देखते है और आप देखते है की शिवलिंग के चारों और पानी ही पानी बिखरा हुआ है तो आप इस गंगा के पानी मैं अपने चरण रखते है और आप देखते है की पानी शिवलिंग के नीचे की निकाला जा रहा है और गंगा का पानी एकदम साफ नजर आता है तो ये सपना आपकी जीत,परेशानियों का अंत,संकट को टालने नई शुरुआत को दर्शाता है,इसके अलावा ये गंगाजी का जल आपके मन की पवित्रता को दर्शाता है ।

शिवलिंग पर गंदा जल अर्पित करना

सपेन एन आप देखते है की आप भगवान शिव् के शिवलिंग पर आप अपने हाथों से मटमेला जल चड़ाते है या सपने में आप शिवलिंग पर गंदा जल फेंकते ही तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना आपको इस बात की चेतावनी देता हैजी आप अपने जीवन में कोई गलत कदम तो नहीं उठा रहे है आप अपने जीवन में गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे है आप सत्य और कर्म के रास्ते से भटक रहे है और आप अपनी जीविका चलाने और लाभ अर्जित करने के लिए शॉर्ट-कट रास्ते पर तो नहीं जा रहे है पता है ना दोस्तों जो लंबे समय तक बटना रहे वो धन या रास्ता लंबा होता शॉर्ट-कट थोड़े समय के लिए सुख देता है ।

ये सपना आपको परेसानी के प्रती अवगत कराने और प्रेसानियों के लिए तैयार रहने के लिए संकेत करता है ।

सपने में खंडित शिवलिंग देखना

आप अपने सपने में किसी एसी शिवलिंग को देखते है जो खंडित हो या शिवलिंक को कोई टुकड़ा टूटा हुआ तो इसका मतलब है की आप से भगवान नाराज है और इसका ये मतलब है की जाने अंजाने में आपके हाथ से भगवान शिव का अपमान हुआ है जिसके कारण भगवान दंड स्वरूप आपको कष्ट दे सकते है जिसके चलते आगामी दिनों में आपको बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है।

 सपने में खंडित शिवलिंग देखना

इसके अलावा ये सपना ये भी दर्शाता है की आपके जीवन में कुछ एसी घटना होने वाली है जिसके कारण आपको एक भयानक शोक लग सकता है,मित्रों इस प्रकार से सपने आने पर आपको भगवान शिव की भक्ती सुरू कर देनी चाहिए ताकि आपके दुख कम हो सके और आप पर शिवजी की कृपा हो सके ।

सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए देखना

पूजा अर्चना करने का फल हमेशा शुभ ही माना जाता है हम सपने में भगवान शिव की पूजा करते है तो इसका मतलब है क आगामी दिनों में आके मन की सारी मुरादें पूरी होने वाली है और जो इच्छा आपने भगवान शिव से मांगी है उसको  भगवान पूरी कर देंगे

दोस्तों ध्यान रहे इच्छा एसी होनी चाहिए जिससे दुसरे लोगों का नुकशान नहीं होना चाहिए यानि आप एसी इच्छाए मत जाहीर कीजिये जिससे आपके साथी या पड़ोसी का बुरा हो अपने प्रतिद्वंदी को हराने का वरदान या इच्छा ना जाहिर करें ,

इच्छाए इस प्रकार होने चाहिए की मेरे कोई कोई बीमारी ना हो अगर हो चुकी हो तो वो जल्दी ही ठीक होनी चाहिए ,अपने बच्चों की शादी होना,इतना धन देना की में मेरा गुजारा अच्छी तरह से चल सके और कोई भी मेरे द्वार पर आया हुआ बिखारी खाली हाथ ना जाये,इस प्रकार के की इच्छाए पूरी होगी इस सपने से ना की बुरी इच्छा

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना

दोस्तों एक visitor नें अपना सपना भेजा उसने मुझे बताया किस सर कल रात में गहरी नींद में सो रहा था रात के लगभग 2 बजे मेरे को सपना आता है की मेंने देखा की में में शिव मंदिर जाता हूँ और मंदिर जाने के बाद एक कलश से भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करता हूँ तो तो मेरे को खुशी हुई की की ये मेरे साथ कुछ अच्छा होने वाला है और मेरे ऊपर भोले नाथ की कृपा हों वाली है,

लेकिन जब में सपने में आगे जो देखा था वो मेरे को चोंका देने वाला था की मेंने जब शिवलिंग पर जल चढाया तब देखा की जब पानी चढाया तो एकदम साफ था लेकिन शिवलिंग से आगे बहने वाले पानी का रंग एकदम काला दिखाई दे रहा है तो ये सब देखकर में डर गई और मेरे को बहुत डर लग रहा है की क्या मेरे से भगवान शिव नाराज तो नहीं है,क्या मेरे साथ कुछ अनहोनी होने वाली है? मेरे को बताए सर

उत्तर- तो दोस्त ये सपना आपके लिए त्रिदोष में फसने की और संकेत करता है की त्रिदोष होने के कारण आपने मन में तनाव बढ़ेगा,

इसके अलावा ये सपना आपको इस बात के लिए जागृत कर रहा है की आप अधर्म के मार्ग पर तो नहीं जा रहे है?

या फिर इस बात के सचेत करता है की क्या आप किसी व्यक्ति के साथ बुरा तों नहीं कर रहे है ?

अगर आप किसी के साथ बुरा कर रहे है तो इस अपनी गलती को सुधारे और देखे की हमारी क्या गलती है

अगर आपके हाथों से कोई गलती हो चुकी है तो इस गलती को सुधारने के लिए आप एक नियम बना ले की आप को हर रोज एक लोटी पानी की भरकर भगवान शिव की शिवलिंग पर चढाये और ॐ नमः शिवाय का दश बार जाब करें जिससे आपका त्रिदोष खतम हो जाएगा और आपके पापों के लिये भगवान आपको माफी भी दे देंगे लेकिन इसके लिए भी आपको कई सारे कर्म-धर्म करने पड़ेंगे।

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ना

सपने में अगर शिवलिंग पर दूध अर्पित करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत रखता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आप को बीमारी से छुटकारा मिलेगा और आपका स्वास्थय जल्दी ही ठीक हो जाएगा और आपके मन की मुराद पूरी होगी जो आपने मांगी थी,इसके साथ आपके घर में शांती और धन-दौलत बनी रहेगी।

शिवलिंग पर चावल चढाने से मान-समान बढ़ता है

सपने में आप सफ़ेद रंग के शिवलिंग पर दूध के साथ आप चावल के दाने भी समर्पित करते है तो ये सपना आपके लिए धन-दौलत,मान-सम्मान को भढावा देता है शिव जी के शिवलिंग पर चावल के दाने चड़ाने से शिवजी और अधिक प्रसन्न होते है,

लेकिन दोस्तों ध्यान रहे सपने में अगर आप शिवलिंग पर एकदम पूरे चावल चढ़ाते है यानि बिना खंडित हुए चावल चड़ाते है तभी उस सपने का फल आपको सकारात्मक मिलेगा नहीं तो इस सपने का फल नकारात्मक मिलेगा।

काले जादू के प्रभाव को खतम करता है शिवलिंग

दोस्तों आप को कोई एसी साधारण सी बीमारी हो गई हो जो एक छोटी सी गोले लेने मात्र से ही ठीक हो जाती है आप ने सब तरह की दवाई लेकर देख ली फिर भी आपको कोई आराम नहीं हुआ फिर आपको मालूम हुआ की आपके ऊपर तो किसी भूत-प्रेत या किसी जादू टोने का साया है ,

इस स्थिति में आप्को शिवलिंग के दर्शन हो जाते है तो जादू-टोने का सारा असर या लाग लपट या बुरी नजर से संबधित सभी प्रकार के बुरे असर खतम होने वाले है ।

शिवलिंग पर शेषनाग देखना

सपने में आप देखते है की शिवलिंग पर काला शेषनाग बेठा है और साप ने शिवलिंग को पूरी तरह से ढक रखा है तो इसका मतलभ है की आगामी दिनों में आपको आध्यात्मिक उनती की प्रापती होगी और आपका तकदीर जागने वाला है जिसे आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है और साथ साथ मन का विसवाश अटूट होने वाला है ।

सपने में काला शिवलिंग देखना

सपने में अगर आपने काला शिवलिंग देख लिया तो इसका अर्थ अहि की आगामी दिनों आपको एक एसी ज़िम्मेदारी मिलने वाली है जिसको निभाना बहुत मुसकिल है लेकिन उस मुसकिल घड़ी को आपने झेल लिया तो उसके बाद मैं आपके खूब ठाठ होगे ,आपके पास अपार संपती होगी।

अगर आपको इस प्रकार का सपना आताऔर आपके जीवन में मुसकिल घड़ी आने पर आप दान दरें ताकि आपकी मुसकिल घड़ी आसानी से टल सके ।

महाशिवरात्री के दिन शिवलिंग दिखाई देना

दोस्तों आपको शिवलिंग महाशिव रात्री के दिन दीखई देती है तो ये सपना आपके लिए बेहद शुखद माना जाता है सब सपनों में से ये सपना अहम होता है ये सपना आपके जीवन में सब इच्छाओं की पुर्ती का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की भगवान शिव की आपके ऊपर कृपा बरसने वाली है।

शिवलिंग के साथ त्रिशूल देखना

अगर आप सपने में त्रिशूल के साथ शिवलिंग को देखते है तो इसका अर्थ ये होता है की आने वाले दिनों में आप आंपने दुश्मन को मात देने वाले है इस की खास बात ये है की आप अपने दुश्मन को मात बिना लड़ाई झगड़े के देने वाले है आप दुश्मन को एसा पाठ पढ़ने वाले है जिसके कारण आपका दुश्मन शर्मशार हो जाएगा और आपकी जीत हो जाएगी ।

दोस्तों आज हमने बात की सपने में शिवलिंग देखते की हमने देखा की सपने में शिवलिंग को देखने के लगभस सभी अर्थ शुभ संकेत को दर्शाते है केई अर्थों में अशुभ संकेत दर्शाता है दोस्तों आज जी हामारी पोस्ट आपको कैसी लगी आप मे कमेंट करके बताएं अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में शिवलिंग देखना अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में भेजें ताकि आप भी अपने सपनों का सही-सही अर्थ का पता लगा सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

7 thoughts on “सपने में शिवलिंग देखना शुभ और अशुभ

  1. Hello sir

    Mene sapne me deakh ki me mere haath me chawal hai Jo bheenga hai me use shiv ling par jaise chandan laap lagata hai vase laap diya phir vaha Ganda pani tha use se Shivling ko dho diya phir jab me dousri aur gaya toh mene Shivling par OHM likha deakha

    Yeh sapne mujhe subha 6 Baja ke as pas aaya tha saavan ke pahala somvar ko

    Please iska meaning mujhe batiye

  2. agar sapne me ise dikhaya diya ki pur aa gaya hain aur sab idhr udhr bhag rhe hain aur achank se ek kala shivling us ndi se bahar aa gaya hain aur sb log bch gaye hain toh iska arth kya hoga

    1. हेमलता जी ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का कर्म करता है ये बताता है की आपके हातो से भगवान का अंजाने में अपमान होने वाला है । जिसके कारण आपको कुछ समय के लिए एक छोटा कष्ट झेलना पड़ सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top