Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने में सूखा पेड़ देखना Sapne me sukha hua ped dekhna
    Uncategorized

    सपने में सूखा पेड़ देखना Sapne me sukha hua ped dekhna

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaSeptember 12, 2021Updated:January 20, 2022No Comments26 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में सूखा पेड़ देखना Sapne me sukha hua ped dekhna
    सपने में सूखा पेड़ देखना Sapne me sukha hua ped dekhna
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    हिन्दू धर्म के अनुसार पेड़ के अंदर भगवान का वास माना जाता है इसलिय हिन्दू धर्म में पेड़ पूजनीय माने जाते है । जो लोग आज बोलते है की पेड़ नहीं काटना चाहिए, पेड़ हमे प्राणवायु देते है । पीपल का पेड़ पेड़ दिन और रात दोनों समय ऑक्सीज़न देता है । ये बात हमारे शास्त्रों में पहले बताई जा चुकी है । दोस्तों आज हम सपने में सूखा पेड़ देखना या सपने में पेड़ देखना सपने के बारे में बात करेंगे की अगर सपने में आपको सूखा पेड़ दिखाई देता है तो इकसा क्या अर्थ होता है। साधारन अर्थ में सपने में पेड़ देखना शुभ संकेत देता है अगर आपको सूखा पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तो हमे पेड़ से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । जैस सपने में पेड़ में पानी डालना, भूतिया पेड़ देखना, पेड़ काटना, सपने में पेड़ पर चढ़ना, सपने में पेड़ की जड़ देखना, इस प्रकार पेड़ से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जाने की कौशिश करते है ।

    सपने में पेड़ देखना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me ped dekhna shubh yaa ashubh sanket

    स्व्पन विज्ञान के अनुसार हर सपने के दो पहलू होते है एक पहलू शुभ संकेत देता है तो दूसरा पहलू शुभ संकेत देता है । सपने का शुभ या अशुभ होना सपने की स्थिति पर निर्भर करता है की सपना किस प्रकार का सपने की स्थिति क्या है । सपने में आपको हरा पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जबकि सपने में आपको एक सूखा पेड़ दिखाई देता है सपने में सूखा पेड़ देखना का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

    सपने में सूखा पेड़ देखना Sapne me sukha hua ped dekhna

    सभी को हरा भरा पेड़ ही अच्छा लगता है , क्योकि हरा पेड़ जीवन भर काम आता है ये छाया,ऑक्सीज़न और और फल जब देता ही रहता है । जबकि सूखा हुआ पेड़ केवल ईधन के रूप में एक ही बार काम आता है । हिन्दू धर्म के अंदर इंसान को मरने के बाद लकड़ों में जलाया जाता है । तो कई लोग इस सपने को मृत्यु से जोड़कर देखते है जो की गलत है । सपने में आपको सूखा हुआ पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । जिसके चलते शारीरिक और मानसीक दोनों परेशानियो का सामना करना पड़ेगा । रोग ग्रसित होना ,सबंध खरब होना, आर्थिक हानी ,कष्टों में वृद्धि आदि प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेंगे  

    सपने में सूखा पेड़ देखना Sapne me sukha hua ped dekhna

    ये सपना जीवन में आने वाली प्रेसानियों को बताता है । की आपको आने वाले दिनों में पहले के मुक़ाबले कई गुना मेहनत करनी पड़ेगी । आपको बिना फल के ही मेहनत करणी पड़ेगी । आपको मेहनत का फल मिलने में बहुत ज्यादा समय लगेगा । आपको इन प्रकार मेहनत करनी पड़ेगी जैसे की आप एक सूखे पेड़ में पानी डाल रहे हो और आप उस पेड़ के हरे होने क उम्मीद करते हो । जिस प्रकार सूखे पेड़ को हरा भरा करने में जितनी मेहनत करनी पेड़ती है उतनी ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । आप सोचते है की में फील्ड चेंज कर लूँगा को सकत कम हो जाएगा ये आपका वहम है ।

    इस सपने के बाद आपको धीरज के साथ बिना लाभ के लंबे समय तक काम करना पड़ेगा, तब जाकर आप को अपनी सफलता का फल मिलेगा । अगर आप अपने काम से जल्द ही निरास हो जाते है तो इसका पछतावा आपको ही होगा ।

    सपने में हरा-भरा पेड़ देखना Sapne me hara ped dekhna

    दोस्तों सायद इस दुनिया कोई भी इंसान ऐसा नहीं होगा जिसे हरियाली पसंद नही हो । हरियाली सब को पसंद है । जिस प्रकार हरियाली सभी इन्सानों के मन को खुश कर देती है । उसी प्रकार सपने में हरियाली देखना भी शुभ संकेत देता है । इस प्रकार का सपना देखने वाला इंसान भी आने वाले दिनों में खुश होने वाला है । आप सपने में हरे पेड़ के नीचे बैठे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने बुजुर्गों का आश्रिवाद मिलेगा । जिसके चलते आपको आने वाले दिनों में इतना ज्यादा खुशी मिलेगी जितनी कभी नहीं मिली थी।

    सपने में हारा-भरा पड़े देखना Sapne me hara ped dekhna

    सपने में बहुत सारे पेड़ देखना Sapne me pedon ki katar dekhna

    आपको सपने में एक साथ बहुत सारे पेड़ दिखाई देते है , आपको छोटे पेड़ दिखाई न देकर केवल बड़े पेड़ ही दिखाई देते है । इस प्रकार आपको इतने पास-पास पेड़ दिखाई देते है की जब आप उन पेड़ों के नीचे जाते है तो  ऐसा लगता है की जैसे रात हो गई हो । या हम यूं कह सकते है की आपको सपने में जगल दिखाइ दिखाई देता है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके अंदर जान फूक्ने का काम करता है ।

    जिसके चलते आने वाले समय में आपके  अंदर एक ऐसी शक्ति विक्षित होने वाली है जिस्क चलते दुश्मन आपसे खोफ खाएगे । इस प्रकार आपकी समाज में एक अच्छी और दूसरे बेसहारा इन्सानों की मदद करने वाले के रूप में होगी । इस सपने के बाद आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आपको आईसी उपलब दिया हासिल होगी जिससे लोगो का कल्याण होगा। तो ये सपना आपके लिए एक शुभ सपना है ।

    अगर आपको बहुत सारे पेड़ एक कतार में दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपसे सेंकडों लोग आर्थिक रूप से जुडने वाले है जिससे आपको लगातार इन लोगों से फाइदा मिलता रहेगा ।सपने में सूखा पेड़ देखना॰

    सपने में पेड़ पर चढ़ना Sapne me ped par chadhna

    सपने में आप खुद को किसी पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाई देते है तो आपको खुश हो जाना चाहिए । क्योकि सपन सपने में खुद को पेड़ पर चढ़ता हुआ देखना तरक्की का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आप को अपनी कठीन परीश्रम का फल मिलने वाला है  जिसके चलते हुए आपको जल्द ही उन उन कामों में सफलता मिलने वाली है जिन कामों को करने में आपको बहुत ज्यादा कठिनाई हो रही थी ।

    सपने में पेड़ पर चढ़ना Sapne me ped par chadhna

    अगर आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे है और आप किसी को पेड़ पर चढ़े हुए देखते है और आप पेड़ के नीचे खड़े हो रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है, जिसके चलते आने वाले दिनों में आपका प्रतिसपर्दा वाला इंसान आपने आगे निकालने वाला है, यानी आपको वो मात देने वाला है । आपको जो इंसान दिखाई देता है आपको उससे बचकर रहना चाहिए ।

    सपने में पेड़ की डाल टूटना Sapne me apne ghar me lage ped ki dali tuti dekhna

    सपने में आप देखते है की आपके घर के आँगन मे एक बड़ा और मोटा पेड़ लगा हुआ है। आप देखते है की वो पेड़ सुख चुका है और अचानक आपके आँगन में उस पेड़ की शाखा या डाल टूटकर गिर जाती है । तो स्वप्न विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई प्रकार के दुख और कष्ट आने वाले है ।

    जिसके चलते आपका परिवार दो गुटों में बंट जाएगा । आपके परिवार वालों के बीच दरार आ जाएगी जिससे कारन हमेगा एक गुट दूसरे गुट को लगातार नुकसान पहुंचाने की कौशीश करेगा । इसके अलावा ये सपना पती-पत्नी के बीच अनबन और दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टि को लेकर विवाद और झगड़ा हो सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद अपने आप पर नियंत्रण रखने की आवशयकता है। आपको अपने दिमाग को शांत रखना होता तब जाकर आप आने वाले दिनों में इन झगड़ों से बच सकते है ।

    सपने में पेड़ की पूजा करते हुए देखना Sapne me ped ki puja karna

    सपने में आप देखती है की आप एक पेड़ को मोली बांधने के साथ-साथ एक थाली में जलता हुआ दीपक लेकर पेड़ की पूजा जारते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप धार्मिक कार्यों से जुडने वाले है। जिसमे धामिर्क ग्रन्थों का अधध्य करना, पाठ-पूजा करना, आरती करना , मंगल पाठ करना धामिक कार्यों को प्रोत्साहन देना आदि सामील है । इसलिए सपने में पेड़ की पूजा करना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप पहले से ही भक्ति भाव में डूबे हुए है फिर आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको भगवान का सानिध्य प्राप्त होने वाला है ।

    सपने में पेड़ की पूजा करते हुए देखना Sapne me ped ki puja karna

    सपने में पेड़ लगाते देखना Sapne me khud ko ped lagate dekhna

    सपने में आप खुद को किसी खेत या बंजर जमीन पर पेड़ लगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला सपना माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई शुभ कार्य होने वाला है । जिसके चलते आप एक ऐसा काम करने वाले हो जो धार्मिक और पुण्य देने वाला होगा । जिससे आप आने वाले वाले दिनों में उद्दार के रास्ते पर चल चलने लगेंगे । इस सपने के बाद आपके जीवन में जितनी भी नकारात्मक शक्तीयां है वो खतम हो जाएगी और आपके अंदर सकारात्मक शक्तियों का विकाश हो जाएगा । जो आपके जीवन को आत्म ज्ञान, आत्मसुख, आत्म शांती और आध्यात्मिक सुख से भर देगा । इस प्रकार के सपने से आपको बाहरी सुख के साथ आंतरिक सुख की भी प्रापती होगी ।

    सपने में पेड़ से गिरते देखना Sapne me khudd ko ped se girte dekhna

    एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम रुचिका प्रजापत है में कानपुर की रहने वाली हु। कल में कोचिंग से आने के बाद थोड़ी देर तक पढ़ाई की और पढ़ाई करते-करते मेरे को नींद आ गई । तब नींद में मेरे को सपना आता है की हमारे घर के आँगन मैनेक बड़ा सा पेड़ है । मेरे दादी कहती है की रुचि ये पेड़ बहुत बड़ा हो गया है ।

     तुम इस पेड़ पर छड़कर उस्की बाहर वाली टहनियों को काट दो । मेंने कहा दादी मेरे को पेड़ पर चढ़ना नहीं आता है । तभी मेरे दादी ने मेरे को अपने कंधों पर चढ़ाकर उस पेड़ पर चढ़ाया । फिर मेरे को नीचे से एक लोहे की कुल्हाड़ी पकड़ा दी । मेंने पेड़ की लगभग सभी टहनियों को काट दिया था तभी पेड़ के ऊपरी सिरे पर एक टहनी बच्ची हुई थी में उसको काटने के लिए पेड़ की पतली डाल पर चली गई तब मेरे दादी ने मेरे को रोकने के लिए आवाज लगाई बेटा गिर जाएगी आगे मत जा । इतने में तो पेड़ की डाल टूट जाती है और मेन धम से पेड़ से नीचे गिर जाती हूँ ।

     लेकिन पेड़ से गिरने पर मेरे को केवल एक छोटी से चोट आई । पेड़ से गिरते ही मेरी अंखे खुल जाती है और में ज़ोर से चीख मारती हूँ । इतने में ही मेरे दादी दौड़कर मेरे पास आती है । मेरे सिर पर हाथ फेरती और कहती क्या हुआ बेटा कोई बुरा सपना था । मैंने अपने घूटने और कोहनी को देखा तो उस पर एक भी चोट के नीसान नहीं थे । तभी मैंने भगवान को धन्यवाद दिया । तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये सपना ही था । तो गुप्ता जी सर आप मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें । क्या मेरे साथ कुछ हादसा होने वाला है ?

    Ans.  रुचिका जी आपको इस सपने से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से केवल छोटी-मोटी गलतियाँ होने वाली है । जिसके चलते आने वाले समय में आपकी अपने परिवार वालों व दोस्तों के सामने बेजती होने वाली है । जिस्क चलते आपकी तरक्की में कुछ समय के लिए एक छोटी से बाधा आ जाएगी । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क होना पड़ेगा ताकी आपके हाथों से कोई गलती ना हो पाये ।

    सपने में पेड़ की परिक्रमा करना Sapne me ped ki parikarma karna

    ज्योति शास्त्र के अनुसार साप एमें आप एक पेड़ की परिकरमा करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है ये सपना इसबाट का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सभी दुख-दर्द दूर हो जाएँगे ।

    अगर आपकी कोई आमना अधूरी रह गई हो उस समय आप सपने में खुद को एक पेड़ के चारों और परिकरमा करते हुए देखते है तो ईसका अर्थ है की जल्द ही आपकी अधूरी इच्छा पूर्ण हो जाएगी । सपने में आप किसी विपरीत लिंग वाले के साथ किसी पेड़ के साथ परिकरमा करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी शादी होने वाली है । अगर आप पहले से शादी शुदा है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान होंन वाला है । तो आपको इस प्रकार के सपने से डरने की वजय खुश होना चाहिए ।

    सपने में किसी और को पेड़ काटते देखना Sapne me ped kaatte dekhna

    आप सपने में देखते है की कोई अंजान इंसान अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए एक हरे पेड़ को काट रहा है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके घर में अशांती फैलने वाली है । इसलिए सपने में हरे पेड़ को काटना शुभ संकेत नहीं देता है । सपने मे आप हरे पेड़ की जगह सूखे पेड़ को कुल्हाड़ी से काटते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है । या आने वाले समय में आपके दिमाग में एक बिजनेस का नया आइडिया होगा जिससे आप कम समय में बहुत सारा पैसा कमा लोगे ।

    सपने में पेड़ काटना Sapne me ped kaatte dekhna

    इन सपनों को भी जाने …

    • सपने में खुद को दुल्हन बने हुए देखना sapne me khud ko dulhan bane dekhna
    • सपने में सोना देखना शुभ और अशुभ Dreaming of gold
    • नहाने के 42 शुभ और अशुभ संकेत bathing in dream
    • सपने में छिपकली देखना seeing lizard in dream
    • चांद देखना Seeing moon in dream meaning
    • सपने में मंदिर देखना Temple in dream meaning in Hindi
    • जुड़वा बच्चे देखना Twins baby in dream meaning
    • पैसा देखना Money in dream meaning
    • सपने में स्वर्ग देखना sapne mein swarg dekhna
    • भूत देखने का मतलब sapne me bhoot dekhne ka matlab
    • सपने में केला देखना sapne mein kela dekhna
    • खुद को बीमार देखना या बीमारी देखना Disease in dream meaning
    • सपने में अपना घर देखना House in dream meaning
    • किसी का मर्डर करना seeing murder in dream meaning
    • अंगूर देखना Grapes in dream meaning
    • सपने में आम देखना Seeing mango in dream

    सपने में पेड़ों से फल गिरते देखना Sapne me pedon se fal girte dekhna

    दोस्तों पेड़ से गिरने वाले ताजा फलों का मजा तो एक किसान ही ले सकता है । क्योकि हर इंसान को बाजार में फल तो मिल जाएँगे लेकिन वो पेड़ पर लगे हुए नहीं पकते उन्हे एथिलीन की मदद से पकाया जाता है । फलों को पकने से पहले ही तोड़ लिया जाता है । अगर आप पेड़ से पककर गिरे हुए फल खाते है तो आपकी सेहत के लिए ये फल बहुत ही लाभदायक होगा ।

    सपने मेन आप देखते है की आप किसी खेत के अंदर चल रहे होते है तभी आपके सामने पके हुए फल पेड़ से नीचे गिरते है तो ये सपना आपके लिए खुशी खबरी लाने वाला सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपने जो मेहनत कई सालों पहले की थी उसका फल आपको अब मिलेगा । यानी ये सपना मेहनत का फल मिलने का संकेत देता है । इसके साथ भी ये सपना धन प्रपती का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपको खूब एश्वर्य और धन की प्रापती होने वाली है । जिससे आपके जीवन में जीतने भी कष्ट है, सभी अपने आप ही खतम हो जाएँगे ।

    सपने में पेड़ में पानी देना Sapne me ped me pani dena

    सपने में आप किसी पेड़ को पानी दे रहे है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ हो सकता है जिसके चलते आप के द्वारा इन्वेस्ट किए हुए पैसे से आपको अच्छा लाभ होने वाला है | इसके अलावा ये सपना किसी लौटरी लगने का संकेत भी देता है । इसीलिए सपने में पेड़ को पानी देना शुभ संकेत माना जाता है। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने किस्मत वालों को ही दिखाइ देते है ।

    सपने में पेड़ काटना Sapne me ped ko katate hue dekhna

    हमारे शास्त्रों में बहुत से पेड़ों को देवताओं के रूप मे देखा जाता है कई पेड़ों के बारे में ऐसा बताया गया है की इन पेड़ों में देवताओं का वास होता है । आप अगर एक पेड़ काटते है तो आपको सो लोगों के मारने का दोष लगेगा , अगर आप एक पेड़ लगाते है तो आपको सो पुत्रों को पालने जितना पुण्य मिलेगा । इसलिए अपने जीवन में हर एक इंसान को पेड़ लगाने चाहिए ।

    बात करें सपने की तो दोस्तों अगर आप सपने में खुद को पेड़ काटते हुए दिखाइ देते है तो ये अपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना धन के नाश होने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास जो धन है वो व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो जाएगा । आपके धन का कोई सदुपयोग नहीं होगा । मेहनत करके पैसे आप कमाएंगे लेकिन उन पैसों का फाइदा दूसरे लोग ही उठाएंगे । आपने अपने पैसे किसी को ब्याज पर या उधर दे रखे है तो वो आपके पैसे लौटाने से मना कर देगा । उधर लेने वाला आपके पैसे देने से मना कर देगा । आप चाहकर भी अपने पैसे उससे नहीं निकलवा पाएंगे । इस प्रकार ये सपना इस बात को बताता है की आपके पैसे का फाइदा दूसरे लोग ही उठायेंगे ।

    सपने में लंबा पेड़ देखना Sapne me lamba ped dekhna

    सपने में लंबा पेड़ देखना Sapne me lamba ped dekhna

    आप गहरी नींद में सो रहे हॉते है उस दौरान सपने में आपको एक खूब ऊंचा पेड़ दिखाई देता है । जिसके ऊपरी सिरे पर डाल है देखने में सफेदा जैसा पेड़ प्रतीत होता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की जिसके चलते आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय लंबे समय तक थी रहेगा , और इस प्रकार आप आने वाले समय में स्वस्थ और लंबा जीवन बीता पाएंगे । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके लिए वरदान का काम करता है ।

    सपने में पेड़ो से फूल गिरते देखना Sapne me pedo se fulo ko girte dekhna

    सपने में अप देखते है की आप ऐसी जगह पर जाते है वहाँ पर रंग-बिरंगी फूलों के पेड़ होते है । आप जैसे-जैसे पेड़ों के नीचे चलते है आपके ऊपर फूल गिरते जाते है । ऐसा लगता है की जैसे आपके सिर पर फूलों की बारिश हो रही हो । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में खूब तरक्की और उन्नती होने वाली है ।

    अगर आप किस सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में बड़े औधे पर है तो आने वाले समय में आपके मान-सम्मान के रूप में आपको इनाम मिलने वाले । लोग आपको आपना आदर्श मानने लगेंगे । आपने जी रस्तों पर चलकर सफलता प्राप्त की है लोग उनही चरण कमलों पर चलेंगे । इस प्रकार आने बहुत सारे लोग आपसे जुडते चले जाएगे । हर एक इंसान से आपको आर्थिक फाइदा भी मिलता रहेगा । तो दोस्तों ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देने वाला सपना है ।

    सपने में पेड़ की जड़ देखना Sapne me ped ki jad dekhna

    सपने में आपको किसी पेड़ की जड़ें दिखाई देती है आप देखते है की तेज आंधीयों के कारण एक पेड़ की जड़ ऊपर दिखने लग जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने जीवन में बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है । जिसके चलते आप अपने भविष्य में कुछ ऐसा करने वाले है इसके चलते चारों और आपकी तारीफ होगी ।

    सपने में पेड़ की जड़ देखना Sapne me ped ki jad dekhna

    इसके अलावा सपने में ये सपना ईस बात का भी संकेत देता है की आप आने वाले दिनों में आर्थिक मानसिक और सारीरिक रूप से मजबूत होने वाले है । जिससे आप वो काम भी कर पाओगे , जिस काम को करने को लिए कल्पना मात्र करते थे ।

    सपने में पेड़ की पत्तियाँ गिरते देखना Sapne me patte gira hua ped dekhna

    जब सावन का महिना आता है और ऋतु बदलती है तब पेड़ों के सारे पुराने पत्ते झड़ जाते है। और नए पत्ते आने लग जाते है । तो पेड़ों के अंदर कुछ नयापन आने लग जाता है और वो नए आने वाले पत्ते ऐसे होते है की वो आने वाले मौसम को आसानी से झेल लेते है ।

    दोस्तों सपन में आप देखते है की आप एक ऐसे जगल में जाते है जहा पर लगातार पेड़ के पत्ते सुखकर गिर रहे है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होने वाला है । इसके स्थान पर आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकाश होने वाला है । जिससे आप हर प्रकार के कष्टों और हर प्रकार के दुष्प्रभों से बचने में सक्षम होंगे ।

    जब मेरे पापा ने भूतिया पेड़ काटा(आप बीती)

    दोस्तों ये कोई कहानी या कोई फिल्म की स्टोरी नहीं है ये उस समय की बात है । जब हम अपने पैतृक गाँव के खेत में रहते थे । खेत में हमारा घर था हमारे घर के आस-पडोस में कोई नहीं था। जब साम को अंधेरा होने लग जाता तब हम सभी सो जाते थे । क्योकि हमरे घर के चारों और डरावने पेड़ थे , एक पेड़ तो इतना बड़ा और इतना पुराण था के मेरे परदादा बताते थे की मेंने इस पेड़ को इतना ही बड़ा देखा था। लगभग 200 साल पुराना पेड़ है ये ।हमारे खेत के पास एक गाँव है । एक दिन मेरे दादा दोपहर को उस गाँव से आ रहे थे तभी तभी एक हवा का गुबार उनके पैरों के आगे घूमने लगा राजस्थानी भाषा में उसे भंभूलिया कहते है या रेतीला बवंडर भी कहते है ।

    एक छोटा सा रेत का बवंडर मेरे दादा जी के पैरों में घूमने लगा । मेरे दादा लगभग दो किलोमीटर आ गए लेकिन वो बवंडर मेरे दादा के परों में ही घूमता रहा । जैसे मेरे दादाजी रुकते बो बवंडर भी रुक जाता और जैसे मेरे दादा तेज चलते तो वो बवंडर भी तेज चलने लग जाता  । वैसे मेरे दादा एक सनकी किस्म के इंसान थे उन्हे किसी चीज से डर नहीं लगता था । मेरे दादा उस बवंडर से प्रेसान हो गये । मेरे दादा को पता चल गया की ये कोई शैतानी शक्ती है या भूत है । क्योकि साधारण बवंडर ऐसा नहीं कर्ता है । अंत में मेरे दादा को गुस्स का आ गया ।

    और मेरे दादा उस बवंडर को गाली देने लगे और कहने लगे की यार पैरों में क्यों घूम रहा है अगर तेरे में इतना दम है तो कुछ करके दिखा । इतना कहते है वो बवंडर मेरे दादा के साथ में चलने लगा । साथ-साथ वो अपना रूप भी बड़ा करने लगा । देखते- देखते वो बवंडर लगभग दौ सो चार सो  मीटर ऊंचा हो गया व अपना आकार एक बड़े खेत जितना कर लिए । फिर दादा जी फिर से उसे गली दी और वो वापिस छोटा होकर दूर हाला गया । उसी साम को हमारे घर में अजीब–अजीबघटना घटित होने लगी, हमे बिल्लियों के रोने की आवाज सुनने लगी । तभी मेरे दादा जिन ने सभी जगह देख ली लेकनी मेरे दादा और पापा को कहीं पर भी कोई बिल्ली नजर नहीं आई । इस प्रकार हमने पूरी रात बैठकर गुजारी ।

     दूसरी रात अंधेरा शुरू होते ही ऐसे आवजे आने लगी की जैसे कुछ गिर रहा हो । हम कमरे के अंदर थे मेरे को मेरे पापा चाचा दादा जी को ऐसी आवाज सुनाई देती है की जैसे दीवार गिर रही है । जभी हमारे घर के तीन किलोमीटर से पहले कोई घर नहीं है । इन आवाजों में सबसे खास बात क्या थी पता है आपको , जब हम अपने कमरे की दहलीच से बाहर एक पैर निकाल लें तो हमे किसी प्रकार की कोई आवाज सुनाई नहीं देती और जैसे ही हम अपने दोनो पैर कमरे के अंदर रख ले तो हमे किसी दीवार गिरने की आवाज सुनाई देती थी । हमने बार-बार हर तरीके से परखा एक आदमी जो कमरे के अंदर है उसे आवाज सुनाई देती है लेकिन जो इनसना कमरे के बाहर है उसे कोई आवाज सुनाई नहीं देती ।

    हर रोज यही खेल होने लगा इस प्रकार हम छोटे बचे और मेरे मम्मी चाची और दादी डर में जीने लगे हमे नींद नहीं आती थे । मेरे दादा जी और पापा तो सो जाते थे । उन्हे तो पता था की हमारे घर में किसी शैतानी शक्तियों ने कब्जा कर लिया है । मेरे दादा और पापा हमे झूठी तसली दिलाने के लिए कहते की ये आवाज तो कोई गाय भैंस कर रही है । ऐसे हमें डर में कई दिन गुजारे , एक दिन मेरे दादा जी ने मेरे पापा को बवंडर वाली बात बताई तो मेरे पापा समझ गए की घर में कोई शैतानी शक्ती है । दो दिनों बाद मेरे पाप घर में एक तांत्रिक लेकर आए । में उस समय आठ साल का था । बताडू की उस समय वो तांत्रिक भी असली था । आजकल तो ढ़ोंगी घूमते है । वो तांत्रिक घर आते है उन्होने बता दिया की आपके घर पर एक पागल शैतान का साया है । शैतान तो है उसे कुछ नहीं आता है वो आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा । उसके दिमाग में जैसे जच गया वो वैसा ही करेगा । फेर मेरे पापा ने कहा इसका इलाज कारों । इसके कारण घर वालों को नींद नहीं आती है ।सपने में सूखा पेड़ देखना।

     तभी तांत्रिक ने अपनी साधना समाज जचाया । मेरे पापा को कहा की एक पानी की लोटी और एक खाली बोतल चाहिए भो भी ढक्कन के साथ । पापा ने मेरे को कहा की बाबू एक पानी की लोगी लकार । मैंने तांत्रिक के पास एक एक बड़ा चमत्कार देखा। मेंने देखा की तांत्रिक के पास एक सफ़ेद कागच था । जैसे -जैसे तांत्रिक मंत्र पढ़ता है वैसे-वाइस उस सफ़ेद पन्ने बल छोटे-छोटे क्रॉस के नीसान बनते जा रहे है । में ऐसा चमत्कार देखकर आश्चर्य चकित रह गया । की ऐसे कैसे हो सकता बिना पेन के हवा से कैसे क्रॉस के नीसान बन रहे है । आज कई कम्प्युटर में ऐसे एनिमेशन देखने को मिलते है उस समय कम्प्युटर था ही नहीं । मे आज भी उस पहेली को सुलझा नहीं पाया हूँ । मैंने कई लोगों से इसके बारे में बात की लेकिन मेरे को कोई संतुष्टी लाएक जवाब नहीं मिला । सपने में सूखा पेड़ देखना।

    तभी तांत्रिक ने अपने मंत्र पूर्ण किए आग के चारों तरफ पानी गिराया फिर बोतल में अपने मुह से हवा मारी और और बोतल को ढकन्न लगा दिया । इस प्रकार बोतल को लाल कपड़े में बांध दिया । इस बोतल के साथ तांत्रिक ने मेरे पापा को एक कील दी और कहा की आप इस कील को एक पेड़ में ठोक देना और साथ में इस बोतल को उस पेड़ की जड़ों में गाड देना । दो साल तक साल तक उस शैतान हमे बिलकुल भी प्रेसान नहीं किया । हम तो सब भूल चुके थे मेरे पापा मेरे ममी को कहते है की कल से वापिस वही आवाजें आने वाली है माँ ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया । माँ ने सोचा पाप मज़ाक कर रहे है । लेकिन वो बात सही थी क्योकि मेरे पापा को तो वो तारीख याद थी ।

    लगभग दो साल बाद दोपहर का समय था मेरे माँ कमरे में मेरे छोटे बहिया को दूध पीला रही थी । लगभग दो बजते ही फिर से वही आवाज होने गली । तभी मेरे मेरे मान ने मेरे पापा को आवाज़ लगाई । तभी मेरे पापा खेत में काम करते हुए दौड़कर आये तभी मेरे पापा दूसरे दिन उस तांत्रिक के घर गए । तांत्रिक ने मेरे पापा को भस्म दी और कहा आपके घर के पीछे झाड़ी(बेरी) उसमे ये राख़ डालकर उस पेड़ को काट देना आज के बाद कभी ऐसी आवाज नहीं आएगी ।

    दूसरे दिन लगभग दस बजे थे झड़ी को काटते समय वहाँ पर में , मेरे पापा, दादा ,दादी , माँ आर ,मेरे बुआ का लड़का रेमेश था । मेरे पिता ने झड़ी को भस्म लगाई और पेड़ को जैसे ही काटा । पेड़ को काटते ही मेरे बुआ का लड़का रमेश ने आवाज लगाई । मामा बिलली । लेकिन अजीब बात ये की वो बिल्ली किसी को दिखाई नई दी । बाद में मेरे पापा ने पूचा तो उसने बताया केई तन्ने से एक बिल्ली का बच्चा भागा लेकिन हवा में ही वो गायब होग गया उस दिन के बाद आज तक ऐसी आवाज नहीं आए ।दोस्तों इस आप बीती लिखने के दस दिन पहले ही में उस खेत के मकानों में जाकर आया हु । अब वहाँ कोई नहीं रहता । अब वो मकान जर्जर हालत में है । लेकिन वहाँ पर जाते ही मेरे को मेरा पुराना बचपन आय आने लगा ।

    क्या सपने में सूखा पेड़ देखना शुभ संकेत होता है , आज हमने सपने में पेड़ देखना व सपने में सूखा पेड़ देखना ,सपने में सूखा पेड़ देखना,सपने के बारे में बात की हमने देखना की सपने में पेड़ देखना या सपने में हरा पेड़ देखना आपके लिए शुभ संकेत देता है इसके विपरीत सपने में सूखा पेड़ देखना, ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में सूखा पेड़ देखना कैसे लगी? आप हमे कमेंट करके बताए । अगर आपको अपना सपना सपने में सूखा पेड़ देखना पोस्ट में मिल गया है तो आप धन्यवाद लिखें । अगर आपको अपना सपना इस पोस्ट में नही मिला है तो आप अपना सपना इस कमेंट बॉक्स में लिखे ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके । सपने में सूखा पेड़ देखना,सपने में सूखा पेड़ देखना

    ध्नयवाद दोस्तों ।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    Walsham Forceps: A Vital Tool in Nasal Surgery

    July 24, 2025

    OK Win – Big Wins, Zero Stress

    July 7, 2025

    किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika

    April 13, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.