सपने में नमक का देखना Sapne me namak dekhna

नमक ऐसा पदार्थ है  जो सभी लोगों के घर में मिलता है । हमारे घर में बनने वाले पकवान नमक के बिना अधूरे है । दोस्तों नमक का सेवन हमारे स्वास्थय लिए बहुत ही उपयोगी है , नामक के सेवन से हमारे शरीर में कलसियम की पुर्ती होती है व काला नामक औषधि का काम करता है । काले नमक से इंसान की हड्डियाँ मजबूत बनती है , तवचा का निखार बढ़ता है मोटापा घटता है ,डायबिटीज़ का खतरा कम होता है। हमे नमक का सेवन निश्चित मात्रा में ही करना चाहिए ज्यादा नमक से बीपी की प्रेसानी बढ़ जाती है । दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में सपने में नमक देखना सपने के बारे में बात करेंगे की सपने में नमक देखना क्या संकेत देता है । साधारण अर्थ में सपने में नमक देखना शुभ संकेत देता है । सपने में खारा नमक अशुभ संकेत माना जाता है , इस प्रकार सपने में नमक देखने से संबन्धित कई प्रकार से संपने हमे देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में नमक देखना शुभ या अशुभ Sapne me namak dekna in hindi

दोस्तो जिस प्रकार हर एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के दो या दो से अधिक प्रकार होते है और उसी के अनुसार आपको सपने का फल मिलता है । जरूरी नहीं की सधरना दिखने वाला सपना शुभ सपना हो । सपने में अगर आपको साधारण नमक दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इसके विपरीत सपने में बहुत सारा नमक दिखाई देता है या सपने में खारा नमक दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ माना जाता है ।

सपने में नमक का देखना/ सपने में नमक का दिखना(Sapne me namak dekhna/sapne mein namak dekhna)

 सपने में नमक का देखना/ सपने में नमक का दिखना(Sapne me namak dekhna/sapne mein namak dekhna)

सोचो अगर हमारे पास नमक ना हो तो स्वाद कैसा होगा । नमक बिना हमारी ज़िंदगी में चरकास खतम हो जाता है । एक स्वादिष्ट भोजन के लिए नमक का होना बेहद जरूरी है । आप सपन में नमक देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारा करता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके स्वस्थय में सुधार होने वाला है । अगर आप पहले से स्वस्थ है और उस दौरान आपको सपने में नमक दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की लंबे समय तक आप बीमारियों से बचे रहेंगे । अगर लंबे समय से आपके घर में अशांती बनी है और लगातार झगड़े हो रहे है उस दौरान आपको सपने में नमक दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में सारे झगड़े खतम हो जाएंग और आपके घर में शांती का महोल बन जाएगा । इस प्रकार सपने में नमक दिखाई देना शुभ संकेत देता है ।

Sapne me namak khana सपने में नमक खाना

दोस्तों सपने में नमक खाना शुभ और अशुभ दोनो संकेत देता है , सपने में आप किसी व्यंजन में नमक डालकर खाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे लोगों का प्रवेश होंने वाला है । जिससे आपकी ज़िंदगी पहले के मुक़ाबले और ज्यादा सुवयस्थित हो जाएगी । जिससे आप हर एक काम एक अच्छे तरीके से करने लग जाओग जो की आपको अपने लक्षय तक पहुँचने में मदद करेगा ।

इस प्रकार किसी व्यंजन में नमक डालकर खाना शुभ संकेत देता है। इसके विपरीत आप भोजन के रूप में केवल नमक का ही सेवन कर रहे होते है । आप चममच से केवल नमक मात्र खा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए अशुभ घटना घटित होने का संकेत देता है जो आर्थिक मूल्य से जुडी होगी । आर्थिक रूप में इस सपने के बाद आप किसी पर बिना परखे भरोसा ना करें । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपके हाथों से अमुल्य

चीज निकालने वाली है , इसलिए आपको किसी चीज को पारखे बिना नहीं ठुकराना है ।

 सपने में किसी को नमक देना Sapne mein namak dena

दोस्तों नमक देखने के कई सारे अर्थ निकलते है सभी अर्थ नमक की स्थिति पर निर्भर करता है की नमक कोनसा और किस स्थिति में और आप नमक के साथ क्या कर रहे है । सपने में आपके घर में एक याचक आता है । वो आपसे नमक मांगता है । आप उस याचक को नमक दे देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है य सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ी खुशी आने वली है , वो खुशी आर्थिक या किसी मेहमान के आने से संबन्धित हो सकती है । इसके अलावा सपने में नमक मांगने वाला आपका पड़ोसी या कोई रिसतेदार होता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने लोगों से आर्थिक सहायता मिलने वाली है जिससे आप सफलता के उस शिखर पर पहुँच जाएँगे जहां पर आपको खूब मान-सम्मान मिलेगा ।

नमक देने का क्या मतलब है? Sapne mein namak dene ka kya matlab hai ?

दोस्तों आपने कभी किसी को उधार या दान में नमक देते हुए या लेते हुए देखा है। शास्त्र इसकी इजाजत नहीं देता है और बिना पैसे के किसी का नमक खाने की इजाजत भी नहीं देता है। इसे नमक हराम कहा जाएगा । अगर आप सपने में किसी को नमक देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके पुराने रिसते किसी मतभेद के चलते टूटने वाले है। जिससे आपका जन-जीवन बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाएगा।

सपने में खड़ा नमक देखना Sapne me khada namak dekhna

समुद्र की जगह से तैयार किया गया अशुद्ध नमक को खड़ा नमक कहा जाता है। जिसमे कई प्रकार की अशुद्धि होती है। लेकिन नमक वैसे शुद्ध होता है क्योकि इसमे किसी प्रकार का केमिकल नहीं होता है। बात करते है सपने की अगर आपको सपने में समुद्र से निकाला गया खड़ा नमक दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना कार्य में बड़ी रुकावट आने का संकेत देता है। जिसके अनुसार आप जो भी नया काम करोगे उस नए काम में जबर्दस्त रुकावट देखने को मिलेगी।

सपने में नमक से खाना खरा होना Sapne mein khara khana

सपने मे आप देखते है की आप जैसे ही खाने का पहला निवाला अपने मुंह में रखते है तो आपका मुंह नमक से खारा हो जाता है । जैसे किसी नि खाने में बहुत सारा नमक डाल दिया हो । इस सपने के बाद आपको अपने जीवन में संघर्ष और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । जिसके चलते आप कुछ ही दिनों में इतने ज्यादा परेशान हो जाएगे की आपको नया मोड लेना पड़ सकता है। लेकिन यही आपके लिए सबसे घातक होगा।

सपने में नमक मिर्च देखना Sapne mein namak mirch dekhna

ड्रीम एस्टरोलोजी की अनुसार सपने में आपको नमक और मिर्च एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार लंबे समय से चल रही समस्या अपने आप ही समाप्त हो जाएगी । अगर आप किसी सरकारी विवाद में फंसे है और उस दौरान सपने में आपको नमक और मिर्च एक साथ दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका कानूनी विवाद खतम हो जाएगा । और जो फैसला आएगा वो भी आपके पक्ष में होगा ।

अगर आप प्रेमी है और सपने में आप नमक और मिर्च को आपस में मिले हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रती प्यार बढ्ने वाला है , यही सपना किसी पती या पती को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके बीच कामोतेजना बढ्ने वाली है जिसके कारण आपके रिस्तो में और ज्यादा मिठास घुलने वाली है । इस प्रकार सपने में नमक मिर्च देखना शुभ संकेत देता है ।

सपने में नमक गिरना Sapne me namak girte dekhna

सपने में नमक गिरना Sapne me namak girte dekhna

सपने में नमक को फर्श पर छिड़कना sapne me namak ko farsh par chidkna दोस्तों सपने में आप देखते है की आप जान-बूझक्रर फर्श पर नमक गिरा रहे हो तो ये सपना बाताता है की आने वाले दिनों में आपको थोड़ी सी मेहनत के करने पर आपकी जीवन की सारी प्रेसानियों का खात्मा हो जाएगा बस आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है । इसके विपरीत यदि आप सपने में देखते है की आप नमक का डिब्बा लेकर जा रहे होते है और आपके हाथों से डिब्बा गिर जाता है जिससे नमक बिखर जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है अगर आपके हाथों से भूतकाल में कोई गलती हो गई आपने जानबूझकर गलती नहीं की । तो आने वाले समय में आपकी वह गलती माफ होने वाली है । जिसके चलते आपके साथ कुछ अच्छा ही होने वाला है ।

सपने में सफ़ेद नमक देखना Sapne me safed namak dekhna

दोस्तों हम अगर साधारना नमक की बात करते है तो हम सफ़ेद नमक की बात करते है दोस्तों कई बार हम सर्च मारते है की सपने में नमक देखना या सपने में सफ़ेद नमक देखना तो दोस्तों दोनों का एक ही अर्थ होता है , सपने में नमक देखना या सपने में सफ़ेद नमक देखना दोनों सपने एक ही अर्थ देते है ।

आप सपन में सफ़ेद नमक देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारा करता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दीयों में आपके स्वस्थय में सुधार होने वाला है । अगर आप पहले से स्वस्थ है और उस दौरान आपको सपने में सफ़ेद नमक दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की लंबे समय तक आप बीमारियों से बचे रहेंगे । अगर लंबे समय से आपके घर में अशांती बनी है और लगातार झगड़े हो रहे है उस दौरान आपको सपने में आपको सफ़ेद नमक दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में सारे लड़ाई-झगड़े खतम हो जाएंग और आपके घर में शांती का महोल बन जाएगा । इस प्रकार सपने में नमक दिखाई देना शुभ संकेत देता है ।

सपने में नमक दान करना Sapne mein namak daan karna

मित्रो आपको पता है की कोई भी इंसान अनाज दान करता है कपड़े कान करता है नेत्र दान करता है लेकिन आज तक आपके कभी ये सुना है की कोई आदमी नमक दान करता है । नमक बहुत सस्ता है और एक बार नमक की एक का डिब्बा खरीदने के बाड़ कई दिनों तक नमक की जरूरत नहीं पड़ती है । हिन्दू धर्म में ये मान्यताए भी चलती है की आपको बिना पैसे किसी के घर का नमक नहीं खाना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो आप एक नमक हराम करने वाले कहलाओगे । अगर आपके ऊपर लाखों का कर्जा है उस स्थिति में आप सपने में देखते है की आप एक पैसे वाले पुरुष के रूप में दिखाई देते है ।

आप लोगों को नमक के एक-एक थेली दान कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कर्जा छोटे-छूटे टुकड़ों में बंटने वाला है जिसके कारण आपका कर्ज भार कम हो जाएगा । आप ने जितना कर्जा ले रखा है वो कर्जा कुछ ही दिनों में उतार जाएगा । लेकिन वो करना थोड़ा-थोड़ा करके आपके परिवर्जन और पड़ोसियों में बाँट जाएगा । जिसके कारण आपके सर से कर्ज का भार एकदम से कम हो जाएगा । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ और आपके पड़ोसियों और रिसतेदारों के लिए अशुभ संकेत देता है ।

सपने में नमक लेना Sapne me namak lena

सपने में आप अपने पड़ोस या अपने रिसतेदार से नमक लेते हुए देखते है या आप सपने में किसी से नमक उधार ले रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ऐसा माना जाता है की ये सपना आने पर आपके जीवन में एक नई खुशहाली आने वाली है । और इसके स्थान पर जितनी भी परेशानियाँ है वो दूर हो जाएगी । इस प्रकार आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है ।

अगर आप किसी के घर से आप वापिस ना लौटने की नीयत से नमक लाते है या आप किसी के घर से नमक चोरी कर लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है इस सपने के चलते ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप दूसरे का कर्जा अपने सिर पर लेने वाले है । आप दूसरे की नजर में अच्छे बनने के लिए खुद को कर्जे में डुबाने वाले है । तो इस सपने के बाद में इस बात का ध्यान रखें की आप किसी अंजान इंसान के गारंटर ना बने ।

सपने में बहुत सारा नमक देखना Sapne me namak ka dher dekhna

सर मेरा नाम luces है में नॉर्थ अमेरिका का रहने वाला हूँ । में पैसे से एक केमिकल इंजीनियर हूँ । में कल अपनी साइट से अपने कमरे पर आया । आते ही मेरा सर एक पोल से टकरा गया जिसके कारण मेरा सर ज़ोरों से दर्द करे लगा । मैंने तभी एक नींद की गोली ली और मैंने सोचा थोड़ा सा आराम मिलते ही में खाना खाकर सो जाऊंगा । नींद की गोली लेते ही मेरे को नींद आ गई तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है । में सपने में देखता हूँ की में टोपी लगाए हुए एक नमक के बड़े से ढेर के पास खड़ा हूँ । जबकि में आज तक इतना बड़ा नमक का ढेर कभी नहीं देता । तो सर सपने में नमक का ढेर देखना क्या दर्शाता है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।

सपने में बहुत सारा नमक देखना Sapne me namak ka dher dekhna

Ans.ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको कठीन परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते आपको अपने निर्धारित टार्गेट को पूरा करने के लिए आपको पहले के मुकबाले कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।

Khwab mein namak dekhna (khwab mein namak dekhne ki tabeer)

दोस्तों अलग-अलग धर्म की अलग-अलग मान्यताए होती है उसी के अनुसार उस चीज का फल मिलता है । कई चीज हमारे धर्म के अनुसार अपवित्र मानी जाती है लेकिन वही चीज दूसरे धर्म में अपवित्र नहीं मानी जाती है । जैसे शराब इस्लाम धर्म में खराब मानी जाती है जबकि क्रिश्चन धर्म में ये अच्छी चीज मानी जाती है । अगर आप इस्लाम को मानने वाले इंसान है और सपने में आपको नमक दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप गंभीर बीमारियो से पीड़ित होने वाले है । इसलिए इस्लाम के अनुसार सपने में नमक देखना अशुभ संकेत माना जाता है ।

अगर आप एक अविवाहित मुस्लिम है और सपने में आपको नमक से भरा हुआ डिब्बा आपको सपने में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मीन आपका निकाह ऐसे इंसान से होने वाला है । जिसके जीवन में आने से आपको बहुत ज्यादा खुशियाँ आ जाएगी । आपकी जीवन की सभी ख्वाहिस पूरी हो जाएगी । यानी इस सपने से आपका जीवन पूर्ण रूप से बदल जाएगा ।

सपने में पानी में नामक घूलते देखना Sapne me namak ka ghulna

आप सपने में देखते है की आप नमक को पानी मे घोल रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी खुश खबरी मिलने वाली है जिसे सुनकर आप चोक जाएगे । क्योकि ये सपना आपने बचपन के सपने को पूर्ण करने का जिसके चलते आने वाले वाले दिनों में आपको वो खुशी मिलने वाली है । जिस खुशी को आप बचपन में प्राप्त करना चाहते थे । इसके अलावा ये सपना आपके कार्य क्षेत्र में लाभ को दर्शाता है की आपको अपने कार्य क्षेत्र में एक साथ बड़ी उपलबदी मिलने वाली है । तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

सपने में काला नमक देखना Sapne me kala namak dekhna

दोस्तों साधारण नमक सोडियम कलोराइड होता है। जबकि काले नमक में सोडियम क्लोराइड़ के अतिरिक्त इसमे सोडियम सलफ़ेट, आइरन सल्फेट, हाइड्रोजन सल्फेट आदि की मात्रा होती है हाइड्रोजन सल्फेट के कारण इसके अंदर विशेष प्रकार की गंध होती है जिसके कारण इस नमक का महतव और भी ज्यादा बढ़ जाता है । ये नमक प्राकर्तिक चतानों से प्रपट होता है ये चटाने मुखय रूप से भारत और पाकिस्तान में पाई जाती है  । इस नमक का उपयोग ज़्यादातर चाट में किया जाता है ।

सपने में काला नमक देखना Sapne me kala namak dekhna

दोस्तो सपने में आपको काला नमक दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिस प्रकार काला नमक हमारे स्वस्थय के लिए शुभ संकेत देता है उसी प्रकार सपने में काला नमक देखना भी स्वस्थय की दृष्टी से शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार कुछ ही समय में आपकी पुरानी से पुरानी बीमारी का भी अपने आप ही खात्मा हो जाएगा । अगर आप पहले से एक स्वस्थ इंसान और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने वाला है जिससे आप बड़े से बड़े और कठीन से कठीन काम को भी बड़े आसानी से कर कर लेंगे ।

सपने में खारा नमक देखना Sapne me kadwa namak dekhna

सनने में आप नमक चखकर देखते है तो आप देखते है नमक अन्य नामक की तुलना में बहुत ज्यादा कड़वा है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । सपने में खरा नमक देखने का अर्थ है की आने वाले समय में आपका किसी के साथ जबर्दस्त झगड़ा होने वाला है । इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की आपकी अगर किसी की साथ कहा-सुनी हो जाये तो आप उस स्थिति को प्यार से सहेजें । आपको ठंडे दिमाग से काम लेना है ।

सपने में खाना बनते समय नमक डालना Sapne me khane me namak dalte dekhna

आप सपने में खुद को खाना बनाते समय खाने में नमक डालते हुए देखते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है । इस प्रकार का सपना कोई भी इंसान देखता है । तो उसी को आने वाले वाले समय चेन-सकून मिलेगा । अगर यही सपना कोई बीमार इंसान देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सभी बीमारियाँ दूर हो जाएगी । इस प्रकार ये सपना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है । अगर आप खुद ही खाना बना रहे है और खुद ही खाने में नमक डाल रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में ऐसा मेहमान आयेगा जो आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लाएगा ।

इन सपनों को भी जानिए …..

सपने में नमक मांगना Sapne me namak mangna

हमारे यहाँ ऐसी प्रथा है की शाम होने के बाद लोग नमक नहीं खरीदते है और ना ही कीसी से शाम होने के बाद नमक उधार नहीं लेते है । लेकिन दोस्तों सपनो की दुनिया तो पूरी ही अलग है ये आपके भविष्य से जुड़े संकेतों को बताते है । अगर सामने में कोई जातक आपसे सपने में नमक मांगता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में खुशहाली आने वाली है । इसके अलावा ये सपना आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है साथ में ये सपना आपके लिए धन वर्षी का सूचक भी माना जाता है ।

सपने में नमक बनाना Sapne me namak banana

सपने में नमक बनाना Sapne me namak banana

ज्योति शास्त्र के अनुसार सपने में आप खुद को एक नमक बनाने वाले के रूप में देखते है , आप देखते है की आप ने खारे पानी को एक जगह इकठ्ठा कर रहे है , या सपने में आप नमक को मैदान से इकठ्ठा कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से शुभ कार्य होने वाला है । और जो आपके हाथों से कार्य होगा वह बहुत ही शुभ होगा जिससे आपके परिवार को बहुत बड़ी खुशी मिलेगी ।

सपने में समुद्री नमक देखना Dream about sea salt

आप स्व्पन में समुद्री नमक देखते है तो ये सपना स्व्पन विज्ञान के अनुसार आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस प्रकार ये सपना हमे सूचित करना चाहता है की आने वाले समय में आप ऐसी चीज हासिल करने वाली है जो दूसरे लोग हासिल करने का सपना मात्र देखते रहते है । आपको ऐसी चीज मिलने वाली है जिसे देखकर लोग आपकी प्रसंसा करेंग साथ में आपके चर्चे सभी के जबान पर होंगे। इसके अलावा ये सपना अपना और अपने परिवार का नाम रोसन करने का संकेत भी देता है ।

सपने में नमक पाउडर देखना Dream about salt powder

दोस्तों जहां पर नमक बनाया जाता है वहाँ पर नमक पाउडर के रूप मे नहीं होता है । बाद में नमक को शुद्ध करके और उसमे आयोडीन मिलाकर उसके गुणों को बढ़ाया जाता है । हम जो घर में नमक काम में लेते है उसमे आयोडीन प्रचूर मात्रा में होता है । अगर में सपने में नमक देखने की बात करूँ तो ये नमक पाउडर के रूप में नहीं है, ये नमक मोटे स्टोन के रूप मिलने वाले नमक के बारे में बात करता हूँ । अगर सपने में आपको नमक मोटे रूप में दिखाई ना देकर केवल पाउडर के रूप में दिखाई देता है तो ये सपना आपके व्यवहार के बार में बताता है की ये सपना बताता है की आपका स्वभाव बहुत ही सकारात्मक है । आप हर किसी को एक मुलाक़ात में ही अपना बना लेते है । आप जिस इंसान से एक बार बात कर लेते है वो इंसान अगली बार चकार आपसे बात करना चाहेगा । इसके साथ-साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपके कई अच्छे मित्र बनने वाले है ।  

सपने में नमक बेचना Sapne me namak bechna

मित्रों सपने में आप खुद को एक नमक बेचने वाले के रूप में देखते है । आप देखते है की आप किसी दुकान में नमक का व्यापार कर रहे है । आप नमक के कट्टे बेच रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले भविष्य में आपके घर की खुशियों को ग्रहण लग्ने वाला है । पहले जो परिवार के सदस्य आपके प्यार से बाते करते थे आने वाले दिनों में वो आप पर नाराजगी जाहीर करेंगे । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आपकी पारिवारिक स्थिति खराब होने वाली है ।

सपने में सेंधा नमक देखना Sapne me sendha namak dekhna

सपने में आपको सेंधा नमक या rock salt दिखाई देता है तो ये सपना आपकी रचनात्मक ऊर्जा को बताता है । की आने वाले दिनों में आपको अपनी खोई हुई ताकत आने वाली है । जिस प्रकार से आपके पास बचपन में शक्ती थी वैसी ही शक्ति फिर से विक्षित होने वाली है । जिसके बलबूते पर आप ऐसे काम कर पाओगे जो आप वर्तमान स्थिति में करने में असमर्थ थे । इसके साथ ये सपना आपकी काम शक्ति के बढ्ने का संकेत भी देता है । इस प्रकार सपने में सेंधा नमक देखना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

सपने में सेंधा नमक देखना Sapne me sendha namak dekhna

सपने में नमक खरीदना Sapne me namak kharidna

सपने में आप नमक खरीद रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप खुशियाँ खरीदने वाले है , जिसके चलते आपका पूरा परिवार खुशियों से झूम उठेगा । आप कई दिनों से कोई समान खरीदना चाह रहे थे लेकिन पैसों के अभाव में खरीद नहीं पा रहे है उस स्थिति में आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही घर में वह सामान खरीदने वाले है जिसे आप कई सालों से खरीदना चाहते थे । इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी खरीददारी से संबन्धित इच्छा पूर्ण होने वाली है ।

सपने में नमक देखना निम्न संकेत देता है

1. मानसिक तनाव व परेशानी दूर होने का संकेत

अगर वर्तमान समय में आपका जीवन मानसिक परेशानी से घिरा है । आपको आगे बढ्ने के लिए कुछ दिखाई नहीं देता है उस स्थिति में आप सपने में नमक की बोरी देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप मानिसिक परेशानियों से निजात पाने वाले है। इसके साथ ही आप हर मुसकिल काम को बड़े ही आसानी से कर लेंगे।

2. कर्ज में डूबने का संकेत

आप सपने में खुद को एक चोर के  रूप में देखते है । आप देखते है की आप रात के समय किसी के घर चोरी-चोरी घुस जाते है और नमक की बोरी चुरा लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। यो सकता है की इस सपने के बाद आप अपना घर खर्च चलाने के लिए कर्जा लेना पड़े । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आप अंजान व्यक्तियों के कर्जदार बनेंगे । जिसके कारण आपको बड़ा लॉस होगा और वह कर्जा आपको उतारना पड़ेगा।

3. कीमती चीज मिलने के संकेत

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सपनेमें समुद्री नमक देखना शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की भविष्य में आपको कोई एसी चीज हासिल होने वाली है। जिसकी अपने कल्पना कर रखी है। आपकी कल्पना हकीकत में बदल सकती है। तो आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।

नमक से जुड़े कुछ सगुण और अपसगुण (वास्तु शास्त्र)

1. जब कोई आपको नमक देता है तो इसका मतलब क्या होता है ?

दोस्तों अलग-अलग धर्म के लोग अलग-अलग अर्थ बताते है। कई संस्कृति के अनुसार  नमक देना मजबूत रिसते को बताता है। जबकी कई कई संस्कृति में नमक देना कड़वाहट के प्रवेश होने को भी दर्शाता है। हिंदु शकुन शास्त्र के अनुसार अगर आपको कोई नमक देता है तो इसका अर्थ है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके कडवे रिस्तो में सुधार देखने को मिल सकता है। आपका कोई दोस्त या करीबी आपके नजदीक पहुँच सकता है।

2. नमक गिरना कैसा होता है?, नमक गिर जाये तो क्या करें ?

वस्तु शास्त्र के अनुसार नमक गिरना शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों में नमक का संबन्धित शुक्र और चंद्र गृह से माना गया है। इसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी कुंडली में शुक्र और चंद्र गृह से अशुभ फल देखने को मिल सकते है। अगर जमीन पर नमक बिखर जाता है तो उसे कभी भी पैरों के नीचे नहीं दबाना चाहिए। ना ही उसे पैरों से साफ करना चाहिए, मानक को पैर लगाना बहुत ही ज्यादा अपमानजनक माना जाता है। उस नमक को जमीन से साफ करके साफ पानी में बहा दें ताकी नमक का अपमान ना हो सके।

3. नमक की चोरी क्यों नहीं होती है?

दोस्तों आपने आज तक इतनी चोरियों के बारे में सुना होगा लेकिन नमक की चोरी के बारे में नहीं सुना। क्योकि हिन्दू धर्म को मानने वाला कभी नमक की चोरी नहीं करता है। मेरे चाचाजी की किराना की दुकान है। वो शाम के स्मय सारा समान दुकान में रखकर ताला लगाकर घर आते है। लेकिन वो नमक की बोरी दुकान के अंदर नहीं रखते है। रात भर बाहर बड़ी रहती है। लेकिन नमक चोरी नहीं होता है।

सकूँ शास्त्र के अनुसार नमक की चोरी करना अशुभ मानाजाता है। ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति नमक की चोरी करता है उसका वंस आगे नहीं बढ़ता है उसके घर में लड़ाई-झगड़े, दरिद्रता और बीमारी रहने लग जती है। जबकि कई शास्त्रो में नमक चोरी करने पर ब्राह्मण हत्या का दोष बताया गया है। इसलैये कभी भी चोरी नहीं करने चाहिए।

4. नमक से लक्ष्मी कैसे आती है?

दोस्तों जहां पर साफ सफाई होती है, जहां पर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है वहाँ पर हमेशा लक्ष्मी वास करती है। लेकिन जसई घर में नकारात्मक शक्ति हावी हो उस घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है। अगर लक्ष्मी आती है तो वो लंबे समय तक नहीं टिकती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन्न को छोडकर किसी भी दिन पोछा लगाने से पानी में नमक या खड़ा नकमक डालकर पोचा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है , आपके घर की पवित्रता में वर्धी देखने को मिलती है और सभी प्रकार के सकारात्मक मार्ग भी खुल जाते है। अगर आप व्यापार करते अहित तो आपको जरूर इस पर विचार करना चाहिए। क्योकि एक व्यापारी को इसके बारे में पता होना चाहिए। ताकी उसके व्यापार में किसी प्रकार की कोई परेशनी ना आ सके।

5. हाथ में नमक क्यों नहीं दिया जाता है?

ज्योतिष विशेषज्ञों की माने तो आपको कभी भी नमक हाथ में नहीं लाना चाहिए। और ना ही हाथ में देना चहाइए। आपको उसके लिए एक छोटी कटोरी का इस्तेमाल करना चाहिए। शास्त्रों के अनसूयर नमक को हाथ से देना या हाथ मै लेना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से रिसटो में दरार पड़ने लग जाती है।

6. रात के समय नमक क्यों नहीं खरीदना चाहिए?

दोस्तों आपने सुना होगा की संध्या होने के बाद नमक नहीं खरीदना चाहिए। क्योक सकून शास्त्र का मानना है की अगर हम रात के स्मय नमक खरीदते है तो हमारे घर में नकारात्मक शक्ति प्रभावी हो जाएगी। जिसके कारण आप चाहकर भी सही दिशा में काम नहीं कर पाएगे। आप जो भी काम करेगे। आपको उसका विपरीत फल मिलेगा। आपका हर एक काम बिगड़ने लगेगा।

नमस्कार आज हमने सपने में नमक देखना सपने के बारे में बात की हमने देखा की सपने में नमक देखना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है अगर नमक बहुत ज्यादा है या नमक बहुत ज्यादा कड़वा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों क्या आपको हमारे ब्लॉग सपने में नमक देखना में आपका सपना मिला अगर आपको अपना सपना इस ब्लॉग में मिला है तो हमे धन्यवाद दें । अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप अपने सपने को कमेंट बॉक्स में टाइप करके हमे भेजें ।

धन्यवाद दोस्तो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top