सपने में पूजा करते हुए देखना या होते हुए देखना

दोस्तों हर धर्म में पाठ-पूजा की अलग-अलग विधियाँ है और पूजा का एक विशेष महत्व है । दोस्तों जब हम भक्ति रस में खो जाते है , और हम भगवान की पाठ-पूजा नितय करते रहते है । उस समय खुद को सपने में पूजा करते हुए देखना एक शुभ संकेत माना जाता है , तो ये सपना बताता है की आप भगवांन के लिए कुछ खास है । भगवान  आपके प्रती कुछ ज्यादा ही स्नेह बरसा रहे है । दोस्तों अगर आप भगवान के भक्त नहीं है , फिर भी आप सपने में खुद को पूजा करते हुए दिखाई देते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके मन की सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है , इसके अलावा घर में सुख शांती का संकेत देता है । विवाहित इंसान के लिए ये सपना प्रेम प्यार और दांपत्य जीवन में खुशियाँ बढ़ाने का काम करता है । अविवाहित के लिए ये संपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में सहनाई बजने वाली है । दोस्तो इसके अलावा सपने में पूजा करते हुए देखना , सपने में पूजा करना,सपने में पूजा होते देखना , गणेश जी की पूजा ,शिवजी की पूजा,शिवलिंग की पूजा देखना,सत्यनारायाण जी की पूजा शैतान की पूजा, शनी देव की पूजा, राधा-कृष्ण की पूजा,दुर्गा माता की पूजा, मंदिर में पूजा, घर में पूजा, पूजा का हवन देखना, पुजारी को पूजा करते हुए देखना, पूजा की थाली देखना, पूजा की थाली गिरना, पूजा का समान देखना, पूजा का समान खरीदना ,जोड़े से पूजा करना , पूजा की आरती देखना,पूजा का नारियल,पूजा का प्रशाद,पूजा की तैयारी , तुलसी की पूजा ,सूरज की पूजा इस प्रकार बहुत से पूजा से संबधित सपने है । जिन सभी सपनों का अलग-अलग अर्थ है । तो दोस्तो एक-एक करके सभी सपनों के आर्थ जानते है – सपने में पूजा करते हुए देखना ।

सपने में पूजा करते हुए देखना Sapne me puja karna

हिन्दी संस्कृति की मुख्य पहचान है पाठ-पूजा । सपने में आप गहरी नींद में होते है, तभी आपको सपना आता है। आप सपने में देखते है। की आप भगवान की पूजा कर रहे होते है। तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत दर्शाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके द्वारा मांगी गई सभी मुरादें पूर्ण होने वाली है । अगर आपके घर में कई दिनों से कलेश चल रहा होता है ,आपके लाख कौशिश करने के बाद भी कलेश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा होता है। उस दौरान सपने में आप खुद को पाठ –पूजा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में शांती का महोल बनने वाला है । अगर आपका कार्य कई दिनों से रुके पड़े हो उस दौरना सपने में आप अगर खुद को एक पुजारी के वेश में देखते है। और देखते है की आपके हाथ में पूजा की थाली है और आप पूजा कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका रुका हुआ कार्य फिर से शुरू होने वाला है ।

 सपने में पूजा करते हुए देखना Sapne me puja karna

सपने में पूजा सामग्री देखना Sapne me puja samgri dekhna

 आप सपने में बाजार में जाते है और आप देखते है की आपके चारों और एक स्पेसल प्रकार का बाजार है । इस बाजार में केवल पूजा मात्र सामग्री मिलती है ।अगरबती की अलग दुकान,गुड की अलग दुकान,श्री फल की अलग दुकान,नाल और रोली मोली की अलग ही दुकाना है । यानी हर चीज की अलग ही दुकान देखने को मिलती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार के न्ये अवसर मिलने वाले है । अगर आप पहले से रोजगार में है तो इसका अर्थ है की आपके रोजगार में सुधार आने वाले है । आपको झंझट से छुटकारा मिलने वाला है ।

सपने में शिवलिंग की पूजा करना worship dream meaning Shiwling

अगर दोस्तों आपने कई दिनों पहले भगवान शिवजी से मन्नत मांगी थी वो पूरी हो गई थी। लेकिन आपने गठजोड़े की जात बोली थी वो आपने अभी तक पूरी नहीं की । उस दौरान आप सपने में खुद को शिवलिंग की पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना चेतावनी का काम करता है । ये सपना इस बात को याद दिलाता है की आप अभी बहूत ज्यादा स्वार्थी बन गए है । आप केवल अपने काम से मतलब रखते है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको जल्द ही शिवजी के

मंदिर में जाकर अपनी जात पूरी करें। हर रोज भगवान शिव को याद करें जिससे आपके ऊपर शिवजी की कृपा लगातार बनी रहे ।  

सपने में दुर्गा माँ की पूजा करना करना कैसा होता है ? Sapne me maa durga ki pooja karna

अगर कोई इंसान सपने में खुद को माँ दुर्गा की पूजा करते हुए देखता है । तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सानना आपके लिए एक शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके पूरे परिवार में खुशहाली आने वाली है। अगर आप पर लंबे समय से कोई कानूनन मामला चल रहा होता है । इस सपने के बाद आपको इन मामलों से छुटकारा मिलने वाला है । इसके अलावा इस सपने के बाद आपको कोई नई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अगर आपके ऊपर कोई शारीरिक कष्ट है तो वो खतम हो जाएगा।

Sapne me mandir me puja karna सपने में मंदिर में पूजा करना

दोस्तों मंदिर एक ऐसी जगह है जहां पर जाने में बड़ा ही सुकून मिलता है। क्योकि वहाँ का महोल बहुत ही सुहावना और मंत्रमुग्द करने वाला होता है। जब हमारे मन की मुरादें पूर्ण हो जाती है तो बहुत से लोग मंदिर में जाकर पाठ-पाजा करवाते है । अगर आप अविवाहित है पुरुष है और आप अपने सपने में किसी बड़े मंदिर में खुद को पूजा करते हुए देखते है। तो ये सपना आपके के लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना आपके परिवारिक जीवन से जुड़ा है। जिसके तहत आने वाले दिनों में आपको मनपसंद जीवन साथी मिलने वाला है जो आपकी खुद से ज्यादा प्रवाह करेगा ।

यही सपना कोई अविवाहित लड़की देखती है तो उसके लिए भी ये सपना शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक सुंदर और सुशील जैसा वर आपको चाहिए वैसा ही वर मिलने वाला है । इस प्रकार लड़की को ये सपना अच्छे जीवन साथी की प्रापती का संकेत देता है ।

 सपने में दिया जलाना Sapne me diya jalana

 सपने में दिया जलाना Sapne me diya jalana

 दोस्तों हमे दो एक जैसे सपने देखने को मिलते है । सपने में जलता हुआ दिया देखना और सपने में दिया जलाना । अगर सपने में आप किसी मंदिर में जलता हुआ दिया दिखाई देता हटी तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी किस्मत चमक्ने वाली है । अगर इस सपन को कोई बुड्ढा इनसान देखता है तो ये सपना उम्र बढ्ने का संकेत देता है । यही सपना किसी गरीब इंसान के लिए धन-लक्ष्मी की कृपा बढ्ने का संकेत देता है ।

इस सपने के विपरीत अगर अगर सपने में आप किसी मंदिर में जाकर अपने हाथों से दीपक जलाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । स्व्पन विज्ञान के अनुरासा सपने में दीपक जला इस बात के संकेत प्रदान करता है की जल्द ही आपको कोई दूखद समाचार मिलने वाला है । अगर आप व्यारी है तो ये सपना किसी बड़ी हानी का सूचक माना जाता है। अगर आप आने वाले कल आप किसी यात्रा पर जाने वाले होते है । उस दौरान सपने में आप खुद को दीपक जलाते हुए देख लेते है तो आपको यात्रा रोक देनी चाहिए । क्योकि ये सपना किसी बडा हादसा होने का संकेत देता है ।

सपने में गणेश जी की पूजा करना Sapne me ganesh ji ki puja karna

 जब भी हमारे घर में किसी नए कार्य की शुरुरात की जाती है तो हम हमारे ईस्ट देव को मनाते है लेकिन चाहे किसी प्रकार का शुभ कार्य हो सबसे पहले भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है । सपने में आप देखते है की आप गणेश जी की पूजा कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में सुख शांती का आने वाले है । अगर आप लंबे समय से किसी परेशानी से जुझ रहे होते है। उस दौरान सपने में आप गणेशजी महाराज की पूजा करते हुए देख लेते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको सभी प्रकार की परेशानी से छूटकारा मिलने वाला है । अगर आप पहले से बहुत ज्यादा गरीब है। और सपने में आप गणेश जी की पूजा करते हुए दिखाई देते है तो इस सपने से आपकी सारे कष्ट दूर हो जाएँगे ।

आगर कोई अविवाहित इंसान सपने में खुद को गणेश जी महाराज की पूजा करते हुए देख लेता है । या फिर कई दिनों से आपकी सगाई नहीं हो रही होती है । उस दौरान आप सपने में खुद को गणेशजी महाराज की पाठ-पूजा करते हुए देखते है ,तो इसका अर्थ है की आने कुछ ही दिनों आपके घर सहनाई बज उठेगी ।

सपने में पूजा की थाली देखना Sapne me puja ki thali dekhna

सपने में आप देखते है की आप पाठई-पूजा की थाली को अपने हाथों में पकड़ रखा है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना ईस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खाने-पीने की वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी । आपका परीवार खुशियों के साथ जीवन गुजारेगा । इसके विपरीत अगर आप सपने पाठ-पूजा करने के लिए मंदिर में जा रहे होते है और अचानक सी आपके हाथों से पूजा की थाली फिसल कर जमीन पर गिर जाती है। और पूजा का सारा समान बिखर जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके ऊपर दैवीय दोष है । जिसके कारण भगवान आपकी पूजा को स्वीकार नहीं करना चाहते है । 

सपने में पूजा की थाली देखना Sapne me puja ki thali dekhna

इसके अलावा सपने में दीपक बुझ जाना भी अशुभ संकेत माना जाता है । सपने में देखते है की आप किसी पुराने मंदिर में पाठ-पूजा के लिए जा रहे होते है आप अचानक आपका दीपक बुझ जाता है । सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये होती है की आपके दीपक में तेल भी पुरा होता है । और हवा भी नहीं चल रही होती है । तो ये सपना भी किसी अनहोनी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है । और साथ में आपके उपर नकारात्मक शक्तियों का ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है ।

दोस्तों कई बार हमारे वास्तविक जीवना में हम भगवांन के आगे दीपक जलाते है और अचानक सी हवा का झोका आता है और हमारा दीपक भूझ जाता है । तो ये हमारे लिए अशुभ नहीं माना जाता है क्योकि दीपक भूझने का ये कारण भौतिक है। इसके भूझने का कारण हवा है , या जब हम पाठ-पूजा कर लेते है उसके दो घंटे बाद दीपक बुझ जाता है वो भी किसी अशुभ घटना का संकेत नहीं देता है ।

सपने में पुजारी देखना Sapne me pujari dekhna  

आप अपने सपने में पूजा करने के लिए किसी पुराने मंदिर में जाते है और आपको सपने में मंदिर का पुजारी दिखाई देता है । उसके मस्तक पर चन्दन का लेप लगा होता है । और उसके भगवा वस्त्र धारण कर रखें है । तो दोस्तो सपने में मंदिर का पुजारी देखना अशुभ संकेत देता है । अगर आपके घर में शांती का महोल चल रहा होता है । उस दौरान सपने में आपको मंदिर के पुजारी के दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर में कलेश बढ्ने वाला है ।

सपने में पूजा होते देखना Sapne mein puja hote dekhna

शास्त्रों के अनुसार सपने में आप किसी मंदिर या घर में पूजा होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप लंबे समय से एक ही काम में लगे हो और आपकी कई सालों से तरक्की रुकी हो उस समय आपको ये सपना आ जाता है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी तरक्की होने वाली है । इसके अलावा अगर आप्के घर में कलेश चल रहा होता है। और आप लाख कौशीश करने के बावजूद भी कष्ट दूर नहीं कर पाते है, उस समय अगर सपने में अगर आपको पूजा होती हुई दिखाई देती है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाएगा । इसके अलावा ये सपना रुके हुए कार्य के पूर्ण होने और रभि मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है ।

सपने में पूजा का सामना खरीदना Sapne mein puja ka saman khridna

आप सपने में खुद को पाठ-पूजा का सामान खरीदते हुए बाजार में देखते है । आप देखते है की आप आजार से नारियल,रुई,रोली-मोली,दीपक,चोपड़ा,सुपारी,पान,अगरबती,घी,घंटी,गंगाजल खरीदते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप बड़ी खरीददारी करने वाले है , जिसमे आपको बहुत बड़ा इजाफा होने वाला है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपना खुद का धंधा खोलने वाले हो । अगर आप पहले से खुद का बिजनेस कर रहे होते है ,और सपने मे खुद को पूजा का सामान ख्रीरीदते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होने वाली है ।

सपने में जोड़े से पूजा करते देखना sapne me jode se puja karte dekhna

दोस्तों अगर आप शादी शुदा है, और आप सपने में देखते है की आपके घर में कोई धार्मिक आयोजन है । और आप पती-पत्नी दोनों मिलकर एक साथ जोड़े से पाठ-पूजा करते है। तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके दांपत्य जीवन में प्रेम बढ्ने वाला है । अगर सपने में पती-पत्नी दोनो पाठ-पूजा के स्मय हाथों में पूजा की थली लिए हुए है , तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके पाती का आपके लिए प्रेम बहुत ज्यादा बढ्ने वाला है । इसके साथ भी आपका आगे का जीवन बहुत ही सुखमय और आनंदमय होने वाला है ।

सपने में आरती देखना Sapne me aarti dekhna

सपने में आप देखते है की सुबह-सुबह का समय होता है और आप मंदिर के पास से गुजरते है , जब आपको आरती की आवाज सुनाई देती है तो आप मंदिर में जाकर आरती देखने लग जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन मे धन वर्षा होने वाली है । कहने का मतलब आपको पैसा कमाने का ऐसा राज मिलेगा जिसके कारण आप चुटकीयों में बहुत सारा पैसा कमा लोगे । इसके अलावा अगर आप आरती में संगीत के साज-बाज की ध्व्नी भी सुनाई देती है तो इसका अर्थ है । की आपको पैसे कमाने के लिए किसी प्रकार की शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी ।  

सपने में पूजा का नारियल देखना Sapne Me Puja Karna Ya Karte Hue Dekhna

हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार नारियल को दैवीय फल माना जाता है , यानी देवताओं का सबसे प्यारा फल , नारियल को हिन्दू धर्म की पाठ-पूजा की सामाग्री के अनुसार श्री फल कहा जागा है । ऐसा माना जाता ही की नारियल के अंदर त्रीदेव का वास होता है । हिन्दू धर्म में अब कीसी शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है तो सबसे पहले नारियल फोड़ा जाता है । ताकि नारियल से निकालने वाली सकात्मक शक्तियाँ उस स्थान पर तरफ से फ़ेल जाये । सपने में आप मदिर में जाते है तब भगवान के कलश के ऊपर पड़ा हुआ निरीयल दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । अगर यही सपना कोई गरीब इंसान डेक लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों मे वह एक अमीर आदमी बनने वाला है । यही सपना एक व्यापारी के लिए धन में वर्धी होने और बिजनेस का क्षेत्र में बढोतरी का संकेत देता है। अगर आप सपने में पूजा का नारियल बिना बाल वाला देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का आपके जीवन में होने वाली मान हानी की और संकेत देता है। की जल्द ही आपके ऊपर बुरे आरोप लग्ने वाले है ।

 सपने में शैतान की पूजा करना sapne me setan ki puja karte dekhna

मित्रों इस दुनिया में इन्सानो के बीच में दो प्रकार की शक्तियाँ चलती है एक तो सकारात्मक शक्ति और दूसरी नकारात्मक शक्ति । जो शक्तियाँ अच्छी होती है और जिन शक्तियों का उपयोग मानव कल्याण के लिए किया जाता है । और उन शक्तियों को प्रदान करें वाला साक्षात परमात्मा होता है । और दूसरी तरफ होती है नकारात्मक शक्ति जो की बुरी शक्ति होती है । जिंका उपयोग मानव जाती का विनाश करने,धर्म का नाश करने,अधर्म की स्थापना करने, अपने स्वार्थ को पुरा करने की लिए होती है । इन शक्तियों को प्रदान करने वाला शैतान होता है ।जैसे-जैसे इस दुनिया में शैतानी ताकत बढ़ेगी वैसे-वैसे धर्म की हानी होगी । और लोग सत्य के मार्ग से हटकर शैतानी मार्ग को अपनायेंगे ।

 सपने में शैतान की पूजा करना sapne me setan ki puja karte dekhna

दोस्तों कई लोग थोड़ा पढ़-लिख क्या लेते है । अपने आपको धर्म का ज्ञाता समझ बैठते है । उनका माना होता है की कोई शैतान या भगवान नहीं होता है । लेकिन जब हम उनसे पूछते की क्या आपके पास कोई प्रमाण है तो वो कहते है के मैंने कह दिया ना नहीं होते तो नहीं होते । अगर थोड़ा भी धर्म का ज्ञान होता तो ऐसी बचकानी बातें बिलकुल ही ना करते । अगर दोस्तों आपसे कोई भी इस प्रकार का सवाल पूछे या आपसे कोई बहस करे तो आप उसके साथ बहस न करके , उस प्रशन का जवाब खोजें जो सवाल आपसे पूछा गया है । अगर मिल जाए तो उसे प्रमाण के साथ सम्झना । फिर वो इंसान अपने सामने कुछ सेकंड भी नई टिक पाएगा ।

बात कर रहे थी की सपने की। दोस्तों अगर आप गहरी नींद में सो रहे होते है । और अचानक आप सपने में देखते है की आप एक गुफा में तांत्रिक के भेस में है। और एक बड़ी सी शैतान की मूर्ती की आगे पाठ-पूजा कर रहे है । आप शैतानी शक्तियाँ प्राप्त करने के लिए शैतान की पाठ पूजा कर रहे होते है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होने वाला है । आप आने वाले दिनों में एक शैतान की भांती व्यवहार करने वाले हो । यानी आप के ऊपर शैतानी शक्तियाँ हावी होने वाली है । आप सही मार्ग से भटककर गलत मार्ग पर जाने वाले है ।

तो मित्रो इस प्रकार का सपना आने पर आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है । आप इस सपने के बाद हर रोज दिन में चार बार अपने इष्ट देव को याद करें। ताकि आपने मस्तिस्क से नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को रोका जा सके ।

सपने में पूजा का प्रसाद खाना Sapne me puja ka Prasad khana

 सपनेमें खुद को किसी मंदिर में या घर में प्रसाद खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है । ये सपना बताता है की जलद ही आपके जीवना में सुख ,शांती,और धन की वर्धी होने वली है । अगर यही सपना किसी अविवाहित लड़की या लड़के को आता है तो उनके लिए ये सपा शादी के योग का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपका शादी हो सकती है । अगर आप सपने लोगों को प्रसाद बाँट रहे है तो इसका अर्थ ही की आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है ।

सपने में पूजा करने जाना Spne me puja karne jana

सपने में देखते है की आप देखते है की मंदिर में किसी बड़े जागरण या आयोजन की तैयारी चल रही है , और आप के दोस्त मंदिर में पाठ-पूजा करने के लिए रास्ते में जा रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । ये तो परिस्थिति पर निर्भर कारणता है अगर आप की परिस्थ्थि खराब चल रही होती है उस दौरान ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके दौरान आने वाले समय में आपको धन की प्रपती होने वाली है । अगर आप सुख की परिस्थिति में है तो ये सपना किसी बड़े संकट के आने का संकेत देता है ।

अगर आप एक पुरुष है और सपने में खुद को मंदिर जाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की जल्द ही आप आध्यात्म से जुडने वाले है । इसके विपरीत ये सपना किसी स्त्री को आता है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में अशांती फैलने वाली है । आप खुद को राते में किसी सजी हुई पूजा की थाली ले जाते हुए रास्ते में देखते है तो इसका अर्थ अहि ई जल्द है आपके घर में ससुराल से संबन्धित प्रेसानी आने वाली है ।

सपने में पूजा की तैयारी करना Sapne me puja ki taiyari karna

आप देखते है की आपके घर में कोई शुभ कार्य के लिए मंगल पाठ होने वाला है । इसके लिए पाठ-पूजा की ज़िम्मेदारी आपकी है । और सपने में आप खुद को पाठ-पूजा का समान एक चोकी पर लगाते हुए नजर आते है । आप देखे है की आप पूजा की तैयारी में एक पंडित की भूमिका अदा कर रहे होते है। तो तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप के जीवना में जितनी भी आनी थी वो आ चुकी है अब आपके जीवन मे खुशियों के दिन आने वाले है ।  इसके साथ भी ये सपना आपके जीवन मे स्कारात्मक बदलाव का संकेत देता है ।

सपने में पूजा की थाली गिरना Sapne me puja ki thali girna

दोस्तों इस सपने के बारे में हम ऊपर बात कर चुके है । कई बार ऐसा होता है की आपकी पूजा की थाली कोई जानबूझकर गिरा देता है तो इस् प्रकार के सपने से आपको डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है । क्योकि ये प्रकारतीक नहीं है कोई आपके साथ अपसगुण जैसा बर्ताव करना चाहता है इसलिए इस सपके का कोई अर्थ नहीं है । इस प्रकार दीपक का सगुण है की अगर आप आंधी में दीपक जलाओगे तो अवशय ही बुझ जाएगा । तो इसका अर्थ नहीं है की कोई अपसगुण हुआ है ।

बात करते है सपने में पूजा की थाली गिरने की अगर आप सपने पाठ-पूजा करने के लिए मंदिर में जा रहे होते है। और अचानक सी आपके हाथों से पूजा की थाली फिसल कर जमीन पर गिर जाती है। और पूजा का सारा समान बिखर जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके ऊपर दैवीय दोष है । जिसके कारण भगवान आपकी पूजा को स्वीकार नहीं करना चाहते है । 

यह भी जाने …

बिच्छू के काटने का सपना क्या अर्थ देता है ।

गाय को रोटी देना क्या अशुभ संकेत होता है ?

छिपकली देखना शुभ या अशुभ संकेत

यदि सपने में आपको पंख वाला घोडा दिखाई दे ।

सपने में तुलसी की पूजा करना Sapne me tulsi ki puja karna

धार्मिक रूप से तुलसी एक हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र पौधा माना जाता है ।हमारे आयुर्वेदिक के अंदर तुलसी को एक औषधि का दर्जा दिया गया है । लगभग सभी आयुर्वेदिक दवाइयों में तुलसी का उपयोग किया जाता है । जिस हिन्दू के घर में तुलसी का पौधा लगता है उस घर को देव भूमि जितनी पवित्र माना जाता है । दोस्तो अगर सपने में आप तुलसी के पौधे की पूजा कर रहे है । तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में दूसरों के लिए आपके मन में जो नफरत भरी है वो जल्द ही खतम हो जाएगी । आपका के मन को एक अलग है प्रकार का शकुन मिलेगा ।

सपने में तुलसी की पूजा करना Sapne me tulsi ki puja karna

इसके अलावा सपने में अगर आपको तुलसी दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में सुख –शांती बनी रहेगी और साथ में आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी ।

अगर आपको तुसली का छोटा पौधा दिखाई देता है तो ये भी आपके लिए शुभ संकेत है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके व्यापार में चार गुना बढ़ोतरी होने वाली है ।

अपने आपको सपने में तुलसी के पौधे के पास खड़े हुए पाते है तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके परिवार में लोगों की संख्या और बढ्ने वाली है। यानी आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है । सपने में अगर आप को तुलसी के बीज दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके शरीर के अंदर सकारात्मक शक्ती विक्षित होने वली है । जिससे आपके शरीर को भौतिक जान मिलने वाली है ।

अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है और सपने में खुद को तुलसी के पत्ते खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके स्वास्थय में सुधार आने वाला है । और आपको छोटे-मोटे रोगों से तो तुरंत मुक्ती मिल जाएगी ।

आप सपने में तुलसी के सूखे पतों को चबा रहे है तो ये सपना आपके जीवन में अशुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में नकारात्मक शाकियाँ प्रभावित होने वली है । जिसके चलते आपको कई प्रेसानिया एक साथ घेरने वाली है ।  

सपने में शादी शुदा व्यक्ती अकेले पूजा में बैठे देखना

दोस्तो हमार परिवार में जब भी कोई शुभ कार्य होता है जैसे शादी,हवन,नए मकान की नीव की ईंट रखने या अन्य शुभ कार्य की शुरुआत के लिए पाठ-पूजा कारवाई जाती है तो पती-पत्नी को जोड़े से बैठाया जाता है । दोस्तों आप वास्तविक जीवन में एक विवाहित इंसान है और सपने में देखते है की आपके घर में एक बड़ी सी पूजा का आयोजन हो रहा है। उस पूजा में और सभी इंसान अपने जोड़े के साथ बैठे है लेकिन आप पूजा में अकेले ही बैठे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार से दूर होने वाले है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी और आपकी पत्नी के बीच कुछ ऐसा होने वाला है । जिसके कारण आपका रिस्ता टूट सकता है ।

सपने में देवी माँ की पूजा करना Sapne me devi ki puja karna

आप सपने में एक देवी माँ की पूजा कर रहे है । आप देखते है की देवी माँ ने लाल वस्त्र धारण कर रखें है और साथ में उनके चेहरे पर मंद-मंद मुसकान है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की कुछ ही दिनों में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है । जिसके चलते आपके परिवार में नयेपन को लेकर बहूत सारी खुशियाँ एक साथ आने वाली है ।

अगर सपने में देवी माँ शेर पर सवार है हाथ में त्रिशूल है उस देवी माँ की आप पूजा कर रहे है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके दुर्भाग्य वाले दिन जाने वाले है । आप जिस किसी काम को हाथ लगाओगे वो काम झट से हो जाएगा । किसी काम के लिए आपको ज्यादा परेसानी नहीं उठानी पड़ेगी ।

आपके सपने में देवी माँ आती है। आप देखते है की देवी माँ सफ़ेद कपको में बहूत ही उदास लग रही है और उनकी आंखो से आँसू बह रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना आपको चेतावनी देने का काम करता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अनहोनी घटना होने वाली है । इसलिए आपको संभलकर रहने की जरूरत है ।

सपने में सूरज को जल चढ़ाना Sapne me surya ki puja karna

सपने में आप देखता है की आप सुबह-सुबह स्नान करके सूरज देव की पूजा करने के साथ-साथ सूरज भगवान को जल अर्पित करते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप कुंडलिनी दोष से ग्रसित होने वाले हो । याने आने वाले समय में आपकी आत्मा को कष्ट होने वाला है , यानि जल्द ही ऐसा समय आने वाला है जिसके चलते आपके शरीर को कोई हानी नही होगी । सभी घाव आपकी आत्मा को लग्ने वाले है । कहने का मतलब है आपके साथ कोई विसवासी आदमी विसवषघात करने वाला है । अगर आप सुबह-सुबह सूर्यदेव की उपासना शुरू कर देते है तो आप सभी प्रकार के दोषों से मुक्ती पा सकोगे । अगर सपने में केवल मात्र सूरज के दर्शन होते होते है तो इसका अर्थ है की जल अपने कर्मो का सही फल मिलन वाला है ।       

सपने में सत्यनारायन जी की पूजा या कथा करना sapne mein satynarayan bhagwan ki puja karna

दोस्तों सपने में आप खुद को भगवान सत्यनारायण जी की पूजा करते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में बहुत सारा धन आने वाला है। और साथ-साथ आपके घर में शांती और खुशी का महोल बनने वाला है । अगर कोई विवाहित स्त्री सपने में खुद को सत्यनारायण की कथा सुनते हुए देखती है तो ये सपना उसके पती के लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जा है ये सपना बताता है की आपके पती की उम्र बढ्ने वाली है। और आप के पाती का देहांत आपकी आँखों के सामने कभी नहीं होगा । कहने का मतलब है की आप कभी भी विधवा का जीवन नहीं जीओगी ।

सपने में भगवान सत्यनारायण जी की पूजा या कथा सुनना Sapne mein satynarayan bhagwan ki puja dekhna

अगर आपका पती आपसे दूर है और उस समय आप सपने में खुद को अपने पती के साथ सतयनारायण भगवान की पाठ पूजा करते हुए देखती है तो । ये सपना आपके लिए बीचड़े हुए पती से मिलने का संकेत देया है य। ये सपना बताता है की आपका विदेश गया हुआ पती या बिछड़ा हुआ पती जल्द ही आपके पास होगा। आते समय आपके लिए बहुत सारा धन लेकर आयेगा ।  

सपने में मंत्र जाप करना Sapne me mantra bolna

सपने में आप देखते ही की आप किसी पूजा में बैठे है और ज़ोर-जोर से मंत्रो का जाप कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपको विजय प्राप्त होने वाली है । अगर आप किसी काम की तैयारी कर रहे होते है । उस दौरान आपको सपने में मंत्र को जप करते हुए दिखाई देते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी तैयारी रंग लाने वाली है ।

सपने में अगर आप खुद को गायत्री मंत्र का जाप करते हुए देखते है तो ये  इस सपने का हमारे जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है ये सपना हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है । दोस्तों स्व्पनशास्त के अनुसार अगर सपने में कोई खुद को गायत्री मंत्र बोलते हुए या गायत्री मंत्र का जाप करता हुआ दिखाई देता है तो  आने वाले समय में आपके सारे पाप नष्ट हो जाएगे । और आने वाले समय में आपकी समाज में इज्जत बढ़ेगी । यही सपना एक दिशा हींन इनशान को आता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में उसके एक जीवन जीने की दिशा मिलने वाली है ।

सपने में शिवलिंग देखना Sapne me shivling dekhna

 शिवलिंग से जुड़े सभी सपनों का अर्थ शुभ ही होता है शास्त्रों का मानना है, की अगर आप शिवलिंग की पूजा कारते है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है. की आप पिछले जन्म में भगवान शिव के भगत थी और इस जन्म में आपका आपने भगवान शिवजी की भागती छोड़ दी है तो आपको शीग्र ही भगवान शिव की उपासना प्रारम्भ कर देनी चाहिए और आपने आपको शिव भगती में समर्पित कर देना चाहिए। मित्रों बहुत से लोग साइट पर शिवलिंग को लेकर अनुचित टिपणी करते है और शिवलिंग को देखने का अर्थ अशुभ बता देते है जो की सही नहीं है लेकिन एक बात है अगर हम शिवलिंग को टूटी हुई अवस्था में देखते है तब तो उसका अर्थ अशुभ होता है वरना शुभ ही होता है।

दोस्तों कई बार एसा होता है की हमे महीने में कई बार एक ही सपना आता है। इसका कारण है की हम जिस् काम को दिन भर करते है। और उस काम में डूबे रहते है जिसके कारण हमरा दिमाग उसे चीज को दिन और रात भर दोहराता है। तो उसी से संबन्धित सपने आते है जैसे हम भगवान शिव के भगत है और हम दिन और रात भगवान शिव की भगती में लीन रहते है । और मन में दिन रात उनही का ध्यान रखते है। उनके अलावा हम हमारे मन में किस दूसरे विचार को आने नहीं देते है। जिसके कारण हमे महीने में कई बार भगवान शिव और शिवलिंग के दर्शन होते है ये हमारे मन की गहरी आस्था के कारण होता है।

तो बतादूँ दोस्तों इस प्रकार के सपने का कोई विशेष महतव नहीं होता है। क्योकि ये सपना आपकी आस्था के कारन  ही आता है। इस प्रकार के सपने का आने वाले भविष्य के साथ कोई संबंध नहीं होता है और ना ही कोई शुभ अरु अशुभ संकेत का महताव होता है।

लेकिन ये सपने कोई अशुभ संकेत नहीं देते है। ये सपने इस बात के परिणाम है की आपकी भगती सचि है और आपकी भगवान के प्रती आस्था में कोई कमी नहीं है। और आप पर भगवान की कृपा बनी रहेगी जिससे आपका लगातार कल्याण होता रहेगा,।

Ad

भगवान शिव एकाग्र शक्ति,भोले भण्डारी,त्रिपुरारी नीलकंठ,देवाधि देव,कैलाशी आदि। कई नाओं में जाने जाते है उनके द्वारा किए गए कृति एकदम स्टिक और कलयांकारी है। जिसके कारण भगवान शिव से जुड़े सभी प्रकार के सपनों का अर्थ शुभ ही होता है।

दोस्तों पुरानों में शिवलिंग से जुड़े सपनों का अर्थ और निवारण इस प्रकार बताए गए है। अगर सपने में आप भगवान की पूजा अर्चना में भाग लेते हुए दीखई देते है। तो इसका मतलब ये होता है की आपकी भगवान शिव के प्रती अपनी भगती अधूरी रह गई थी ।जिसके कारण आपको भगवान लगातार याद दिलाने की कौशिश करते है। की वत्स आप अपने मोक्ष के मार्ग से भटक गए हो,

तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको वापिस भगवान शिव की भगती में लग जाना चाहिए,अगर आप् कोई एसा काम करते है। जिसके कारण आप भगवान को ज्यादा समय नहीं दे पाते है तो आपको भगवान शिव की एक मूर्ती अपने गले में पहन लेनी चाहिए ताकि जब भी ये मूर्ती आपके सिने को स्पर्श करेगी तब-तब आपके हदय में भगवान शिव की दयारूपी कृपा आपके ऊपर बरस जाएगी और भगवान आपसे चाहकर भी दूर नहीं हो पाएंगे।

दोस्तो जिस व्यक्ति से जग रूठ जाता है और उसका कोई भी सहारा नहीं होता है और वो अकेला पड़ जाता है या वह कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो उसको भगवान शिव को याद करना चाहिए क्योंकि जिसका कोई नहीं होता है उसका भगवान शिव होता है।

आपको कुछ भी समझ आ आये तो आप अपने मन में भोले भण्डारी को याद करना चाहिए। उसके बाद उस काम को वापिस करते है। तो आपका वो काम पूर्ण हो जाएगा,हमें एक बात देखि है।की इस दुनिया में एक गरीब की मदद केवल एक गरीब ही कर सकता है क्योनी वो गरीब की मजबूरीया जानता है। क्योंकि वह उस दौर में होता है या उर दौर से गुजर चुका होता है,इसलिए खसकरके भोले-भाले इंसान को तो शत प्रतिशत भगवान भोले भण्डारी के शिवलिंग की पूजा करते चाहिए। क्योकि एक भोले इंसान की केवल एक भोला ही सुन सकता है ।

सपने में पंडित को पूजा करते देखना Sapne me pandit ko puja karte dekhna

सपने में पंडित को पूजा करते देखना Sapne me pandit ko puja karte dekhna

आप सपने में देखते है की आपके घर में बहुत बड़ी पूजा का आयोजन होता है और इस पूजा का कार्य केवल पंडित ही निपटाता है , आप केवल खड़े-खड़े देखते है । तो ये सपना आपेके लिए शूभ अशुभ संकेत देता है असुभ संकेत तो ये है की आपका जीवन संघर्ष भरा होने वाला है । शुभ ये  है की संघर्ष के बाद को आप्को जो खुशी मिलने वाली है वो आपके लिए बहुत बड़ी खुशी होगी ।

सपने में माँ को पूजा करते हुए देखना Sapne me maa ko puja karte dekhna

आप सपने में देखते है की आपके माँ आपके घर के आँगन में तुलसी के पोधे के पास खड़ी पानी की लोटी उढ़ाल रही है , और साथ-साथ भगवान की आरती बोल रही है । तो ये सपना आपके लिए शुभ साकेत माना जाता है । ये सपना आपके ममत्व को दर्शाता है । आप जिस प्यार से आप वंचित रह गए थे वो सारा प्यार एक साथ मिलने वाला है । दोस्तों अगर आप लमबे समय से अपनी माँ से दूर है और उस दौरान सपने में पाठ-पूजा करती हुई माँ दिखाई देती है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपनी माँ के दर्शन होने वाले है ।

अगर आपकी माँ का स्वर्गवास हो चुका । सपने में मरी हुई माँ को पाठ-पूजा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की उसकी मुक्ती अभी बाकी है । वो एक पित्र जुनी में है । तो इस प्रकार के सपने के बाद आपको अपने घर में एक ज्ञानी पंडित को आमंत्रित करे और उन्हे अपने सपने के बारे में विस्तार से बताएं ताकि वो आपकी माँ को मुक्ति दिलाने में मदद करें । जिससे आप अपनी माँ के लिए गर्व का पात्र बने ।

सपने में महिला को पूजा करते देखनाSapne me mahila ko puja karte dekhna

हमने ऊपर वाले पैराग्राफ में बात की सपने में माँ को पाठ-पूजा करते देखने की । हमने देखा की सपने में माँ को पूजा करते देखना ममत्व के बढ्ने का संकेत देता है । इसके विपरीत अगर सपने में आप किसी पराई स्त्री को पाठपूजा करते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके साथ एक सुनद्र हादसा होने वाला है । कहने का मतलब है की आपके साथ एक बहुत बड़ा हड़ा होगा जिसमे आप पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाओगे लेकिन आपको इस हादसे से दुखी होने की वजय सुख की अनुभूती होगी । लेकिन अंत में इसके परिणाम बहुत बुरे होंगे । आपकी ऐसी स्थिति हो जाएगी की आपको जल्दी से मौत भी नसीब नहीं होगी ।

सपने में माँ दुर्गा की पूजा करते देखना Sapne me maa durga ki puja karna

सपने में देवी माँ की पूजा या सपने में दुर्गा की पूजा करना एक ही है। दोस्तों अगर सपने में हम माँ दुर्गा को लाल वस्त्र धारण की हुई मूर्ती की पूजा कर रहे होते है। और हम देखते है की देवी माँ की मूर्ती मंद-मंद मुस्कान लिए हुए है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अच्छा होने वला है । जिसके चलते आप अपने जीवन में कुछ नये काम की शुरुआत करने वाले है । या आप अपने पुराने धंधे को एक नया मोड देने वाले है ।

यदि आप सपने में शेर की सवारी करती हुई देवी माँ की मूर्ती देखते है । जिसके सामने आप पूजा की थाली लिए हुए माँ की पाठ-पूजा कर रहे है। तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना आपके बुरे दिन खतम होने है बिगड़े हुए काम बनने का संकेत देता है । इस सपने के बाद आप अगर किसी भी काम की शुरुआत करते है तो आपको ज्यादा परेसानी नहीं उठानी पड़ेगी । इसके साथ ये सपना दुश्मनों की पराजय का संकेत भी देता है । की आपके दुश्मन आपका चाहकर भी बुरा नहीं कर पाएगे क्योकि आपके साथ दुर्गा माता का साथ है ।

अगर आप दुर्गा माँ को सफ़ेद वस्त्र में देखते है ।आप देखते है की आम बहुत ही उदास अपने शेर के पास खड़ी है । और उनकी आँखों में पानी है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना किसी अनहोनी का संकेत देता है ।

सपने में छट्ठ पूजा या छट्ठी मैया देखना Sapne me chhath puja karna

दोस्तों बिहार के लोगों का मुख्य त्योंहर छट्ठ पूजा है । और वो छठ पूजा के दिन छठी मैया की पूजा करते है , सुबह-सुबह तलब के पास में जाकर मैया को बोग लगाते है और पानी की अंदर डूबकी लगाते हुए सूर्यदेव को प्रणाम करते है । एक मान्यताओं के अनुसार छठ पर्व की शुरुवात महाभात काल से मानी गई है । सबस पहले सूर्यपुत्र कर्ण ने सूर्यदेव को पूजा की शुरुआत की। कर्ण सूर्यभगवान की पक्के भक्त थे। वह हर रोज पानी के अंदर कई घंटों खड़े होकर सूर्य देव को अर्ग देते थे । इस प्रकार सूर्यभगवान की कृपा से एक दिन वो एक महान योद्धा बने थे। इस प्रकार आज भी सूर्य देव को खुश करने के लिए छठ के दिन सूर्य को अगर दिया जाता है । इसके अलावा महाभारत की कथाओं में भी पांडवों की पत्नी द्रोपती के द्वारा सूर्य देव की पूजा करने का उल्लेख देखने को मिलता है । की द्रोपती ने अपने कुल और अपने परिजनों के अच्छे स्वस्थय और लंबी उम्र के लिए लगातार सूर्यदेव की पूजा की थी ।

सपने में छट्ठ पूजा या छट्ठी मैया देखना Sapne me chhath puja karna

हमरे दैनिक जीवन में छठ पूजा का बड़ा ही महत्व है । छठ पूजा एक त्योंहार है । छठ पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है । लेकिन दोस्तों सपने में आप खुद को छठ पूजा करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार होने वाले है । यानी ये सपना स्वस्थय खराब होने का संकेत देता है । इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको सूर्यदेव से पहले उठना चाहिए । सुबह-सुबह उठकर स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित करें और अपने बुरे कर्मों की सूर्यदेव से क्षमा मांगे ।

सपने में शनी देव की पूजा करना Sapne me shani ki puja karna

दोस्तों हमारे समाज में कई ऐसे भगवान है जिंनका नाम लेते है हमको डर लगने लग जाता है । जैसे काली माँ । गुडगावाँ वाली माता है , और सनी देव, क्योकि ये ऐसे देव है जो पापी को सजा देने में ज्यादा समय नहीं लेते है । पापी को हाथों-हाथ मुह के बल गिरा देते है । केलिन दोस्तो ये देवता केवल बुर लोगों के लिए बुरे है । अगर आप सही इंसान है नेकी के रास्ते पर चलते है । तो आपके लिए ये भगवान आपके लिए मित्र स्वरूप है ।

अगर आपके सपने में सनी देव आ जाते है तो ये सपना आपकी अधूरी भक्ति का संकेत देता है । ये सपना आपके लिए एक चेतवानी का काम करता है । इस सपने के बाद आपको तुरंत शनी देव की भक्ति शुरू कर देनी चाहिए । ये स्पना आपको याद दिलाता है की आप जल्द ही अधूरी रही भक्ति को जल्द ही पूर्ण करें नहीं तो आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा ।

अगर आप पहले से ही शनी देव की भक्त है सपने में खुद को शनी देव की भक्ति करते  हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत देता । ये सपना दर्शाता है की शनी देव आपसे बहुत ज्यादा प्रशन्न है ।

सपने में घर में पूजा होते देखना Sapne me ghar me puja hote dekhna

दोस्तों सपने में आप खुद के घर में पूजा होते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । की आपके साथ आने वाले समय में सब-कुछ अच्छा होने वाला है । अगर आप किसी कंपनी में लगे है। या किसी सरकारी नोकरी में लगे हुए है । आपके साथ वालों की सभी की तरक्की हो गई । लेकिन आपकी तरक्की नई हुई । उस दौरान सपने में आप देखते है की आपके घर में बहुत सारे लोग इक्ठ्ट्ठे हुए है और एक साथ मिलकर एक बड़ी पूजा का आयोजन कर रहे है । इसके साथ एक साथ बड़े से हवन कुंड में एक साथ कई लोग आहूती दे रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी जीवन में जितनी भी नकारात्मक शक्तियाँ है जो आपकी तरक्की में बाधा बनी हुई है वो सब खतम होने वाली है । इसके साथ ये सपना आपके मन की सभी उचित इच्छा पूर्ण होने का संकेत देता है ।

सपने में पूजा आसन देखना Sapne me puja asan dekhna

दोस्तो आप पूजा का आसान उसे मान रहे होगे जो आपका आराम देता । और मखमल के कपड़े से बना हुआ हाओ साथ में उसके ऊपर बेल-बुटें उकेरी गई हो । पूजा का सासन पर बैठना केवल आराम या सुख पाना या कोमल वस्तु पर बैठना नहीं है। आसान एक आधार शीला है जिस पर बैठकर आप साधना करते है। और यही आपकी साधना की आधार शीला है ।

आसान के बारे में भगवान कृष्ण के द्वारा कहा गया है –

शुचौ देशे प्रतिष्ठाप्य स्थिरमासनमात्मन: ।
नात्युच्छ्रितं नातिनीचं चैलाजिनकुशोत्तरम् ।।

अर्थात शुद्ध भूमि जिसके ऊपर कुशा,मृगछाला,या वस्त्र बिछे है , जो न बहुत ऊंचा हो, और ना ही बहुत ज्यादा नीचा हो , ऐसे आपके आसन को स्थिर स्थापन करके शांत एव संयत चित हो उस पर बैठ कर आपको भगवान का भक्ति करनी चाहिए ।

दोस्तो पाठ पूजा करे समय मंत्रों का जाप जाप करने से पहले आसन पर बैठा बहुत जरूरी है क्योकी हम जब भी शक्तिशाली मंत्रों का जाप करते है। तो उसी समय हमारे शरीर में एक दिव्य शक्ती उत्पन्न हो जती है । जो हमारे तन और मन को स्वस्थ बनाती है । ये हमारे शरीर और पृथ्वी के बीच एक insulator (कुचालक) का काम करता है । इसलिए कहा गया है की आप आसान के रूप में लकड़ी,पत्थर, घास फूस, पते ,बांस की लड़की, सूती कापके से बनी चटाई, या प्लास्टिक का आसान लेना चाहिए । किसी प्रकार के धातु से बना हुआ आसना नहीं लेना चाहिए । यहाँ तक की ऐसे तखत को भी आसान के रूप में नही लेना चाहिए जिसके अंदर लोहो की कील गडी हो ।

बात करते है सपने की तो दोस्तों सपने में आप मंदिर में जाते है अरु आपको उस मंदिर में एक खाली पड़ा हुआ पुजारी का आसन दिखाई देता है –

सपने में अगर कंबल यानी कपड़े से बना हुआ आसन दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके दुखों का नाश होने वाला है ।

अगर आपको सपने में पत्थरों से बना हुआ पूजा का आसन दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में कई रोगों का प्रवेश होने वाला है ।

अगर सपने में आपको बांस की लकड़ियों से बना हुआ आसन दिखाई देता है तो इयका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवना में दरिद्रता प्रवेश करने वाली है ।

अगर सपने में आप जमीन को ही आसान बना रखा है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी जीवन में बाहुत सारे दुख एक साथ आने वाले है ।

अगर आपको सपने में घासफूस आर पत्तों से बना हुआ आसन दिखाई देता है तो इसका अरथा ही की जल्द ही आपको प्रसिद्धि मिलने वाली है ।

अगर आपको पूजा के लिए लकड़ी का आसान दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में दुर्भाग्य जागने वाला है ।  

इन सपनों को भी जाने ….

नारियल देखने का अर्थ जाने ।

घी देखना क्या अशुभ संकेत है ?

मिठाई खाते देखना

सपने में बच्चे देखना

लड़ाई झगड़ा देखना

सपने में पुजारी से प्रसाद लेना sapne mein pujari se Prasad lena

प्रसाद एक प्रकार की औषधि का कम करता है । प्रासाद के लिए कभी भी माना नहीं करना चाहिए । प्रशाद भगवान का सनिधय प्राप्त करने का shortcut है । इस सपने का फल थोड़ा उल्टा सा है । दोस्तों सपने में आप देखते आप घर से बाहर जाते है तो रास्ते में आपको एक पुजाई या मोलवी मिलता है वो आपको खाने के लिए प्रसाद देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आपके दांपत्य जीवन में लड़ाई झगड़े होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में पती-पत्नी के बीच लड़ाई होने वाली है ।

सपने में पूजा की घंटी देखना Sapne mein puja ki ghanti dekhna

दोस्तों सपने में आप मंदिर के पास से गुजरे है और अचानक आपको मंदिर से कुछ तीखी आवाजें सुनाई देती है । आप जब मदिर में जाकर देखते है तो पता चलता है की मंदिर में बहुत सारी घंटी लटकी हुई है । जो हवा चलने के कारण एक दूसरे से टकरा रही है । जिसके कारण आपको घंटी की आवाजें सुनाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना  बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में पैसों की बारिश होने वाली है। कहने का मतलब है की आपके घर में इतनी दौलत होगी की आपको लगेगा की मानो पैसों की बारिश हो रही है ।  

अगर सपने में आपको मंदिर का बड़ा सा घंटा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको ऐसी बातें पता चलेगी । जिससे आप रातो-रात माला-माल हो जाओगे ।

सपने में हनुमान जी की पूजा करते देखना Sapne mein bajrangbali ki puja karna

दोस्तों हनुमानजी को संकट मोचन कहा गया है ।अगर सपने में आप खुद को हनुमान जी की पूजा करते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई शुभ काम होने वाला है । अगर आप अपने परिवार के संग हनुमान जी की पूजा में बैठे है , तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप आपको आत्म रक्षा के लिए किसी और की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुद की रक्षा करते हुए । कई लोगों को जीवनदान देने वाले है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है। की आने वाले समय में आपके घर में कोई धार्मिक कार्य का आयोजन होने वाला है ।

सपने में लक्ष्मी जी की पूजा देखना Sapne me laxmi ji ki puja karna

लक्ष्मीजी को धन की देवी कहा गया है । अगर सपने में आप खुद को लक्ष्मी जी महाराज की पूजा करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देने वाला होता है । जिस किसी को ये सपना आता है, उसके भाग्य खुल गए समझो । अगर आप लक्ष्मी जी के आगे विनती कर रहे है तो इसका अर्थ है की आपने जीवन में धन की कभी भी क्मी नहीं होगी । आपके जीवन में धन के मार्ग हमेसा के लिए खुल जाएंग । अगर कोई गरीब और दरिद्र इंसान इस सपने को देख लेता है । तो आने वाले समय में उसकी दरिद्रता खतम हो जाएगी

सपने में नदी की पूजा करना Sapne me nadi ki puja karna

सपने में आप देखते है की आप नदी के किनारे पर बैठे है और आप नदी माँ को प्रणाम करते हुए। आप नदी का जल अपने हाथों में लेकर अपने हाथ और मुह पर छिड़कते है । तो ये सपना आपके लिए बदलाव का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही कापके जीवना में सकारात्मक बदलाव होने वाले है ।

अगर आप सपने में रात के समय में नदी की पूजा कर रहे होते है । तो इसका मतलब है की आपने अंदर सकारात्मक शक्तियों की कमी होने वाली है । और साथ में आपके ऊपर नकारात्मक शक्तीयाँ प्रभावी होने वाली है ।

सपने में पंडाल देखना Sapne me pandal dekhna

आप अपने में देखते है की आप अपने पुराने गाँव के मेले में जात है । आप देखते है की मंदिर के पास एक बहुत बड़ा पंडाल लगा होता है । उसमे भगतों के लिए सभी सुख-सुविधा उपलब्ध होती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप के बहुत बड़े धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने वाले है । यानी आप कीसी बड़े आयोजन में सम्मील होने वाले है । इसके विपरीत सपने में अगर आप काले रंग का पंडाल देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियाँ प्रभावित होगी ।

 सपने में पार्वती की पूजा करते देखना Sapne me parvati ki puja karte dekhna

दोस्तों हमारे जीवन में ऐसे अवसर कम ही मिलते है जहा पर हम पार्वती जी की पूजा करते है । हम ज़्यादातर भगवान शिव की पूजा करते है ।या शिव-पार्वती दोनों की साथ में पूजा करते है । प्रजापती की पुत्री,शिवजी की अर्धांगनी पार्वती अकेली की पूजा बहुत कम करते है । दोस्तों सपने में आप देखते है की आप माँ पार्वती की पाठ-पूजा कर रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना जीवन में नए अवसर प्रापती का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको जीवन में ऐसी खबर सुनने को मिल सकती है जिससे आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी । इसके अलावा अगर अविवाहित इंसान खुद को पार्वती माँ की पूजा करता हुआ दिखाई देता है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका विवाह होने वाला है ।

सपने में भगवान विष्णु जी की पूजा करना Sapne me Vishnu bhagwan ki puja karna

दोस्तों विष्णु भगवान को कई नमो से जाना जाता है । जैसे लक्ष्मी नारायण,नारायण,लक्ष्मीपती,बैकुंठ,जगतपती,पालनहार आदि । विष्णु भगवान को जगत का पालनहार बताया गया है । क्योकि उन्होने जगत के कल्याण के लिए इस धरती पर बहुत सारे अवतार लिए थे जिनमे राम,परशुराम,कृष्ण,बारह अवतार,मतसय अवतार,वामन अवतार आदि है । ये सभी अवतार उन्होने मानव जाती के कल्याण के लिए,भगतों की रक्षा व धर्म की स्थापना के लिए लिए थे । इस धरती पर धर्म की स्थापना मे विष्णु भगवान का विशेष योगदान है ।

ज्योतिशास्त्र के अनुसार अगर कोई इनसान सपने में भगवान विष्णु को देख लेता है तो ये सपना उसके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ।ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके पूरे परिवार के कष्ट दूर हो जाएगे , इसके साथ भी आपके दांपत्य जीवन में सुख शांती बढ़ेगे , धन की कोई कमी नहीं रहेगी, अगर आपको कोई बीमारी है तो वो बीमारी जल्द ही ठीक हो जाएएगी ।

इसके अलावा अगर सपने में आप खुद को भगवान विष्णु जी की पूजा करते हुए देखे है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है । अगर आप सपने में पूरे परिवार के साथ भगवान विष्णु की पूजा करते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में भगवान विष्णु जी का आपके प्रती प्रेम बढ़ेगा । और आप गलत रास्ते से हटकर सही रास्ते पर लॉट आएगे ।

तो इस प्रकार का सपना आने पर आपको भगवान विष्णुजी की पाठ-पूजा प्रारम्भ कर देनी चाहिए ताकि भगवान विष्णु जी का आपकी तरफ विशेष ध्यान बना रहे । अगर आप पाठ-पूजा के साथ आप बहगवान विष्णु जी की आरती में सामील होते है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपका कल्याण होने वाला है । और साथ में आपके अंदर भक्तिभाव जांग्ने वाली है ।

सपने में सरस्वती माँ देखना Sapne me sarswati puja dekha

सरस्वती को हिन्दू धर्म ही नहीं अपीतु जैन,बोध धर्म में उचित स्थान दिया गया है । वैदिक पुराणों और सनातन धर्म के शास्त्रो में दो सरस्वती का वर्णन देखने को मिलता है । एक ब्रह्मा पत्नी स्वरस्ती और एक विष्णु पत्नी स्वरस्ती । सरस्वती को ब्रह्म विद्या,शूकलंबरा,स्वेटपद्मासना,वीणा-पुस्तक धारिणी कहा गया है । शास्त्रों में बताया गया है की जब भी कोई इंसान शिक्षा प्राप्त करता तो सबसे पहले माँ सरस्वती की पूजा करता था । ताकि आपके मस्तक के अंदर पवित्र विचार बने रहे । और आपका शिक्षा का उदेशय केवल लोक कल्याण हो । शास्त्रों में ऐसा माजा जाता है की । जो लोग स्वरस्ती की पूजा करते है वो ज्ञान के क्षेत्र में सबसे अवल रहता है । अगर कोई मूर्ख व्यक्ती भी स्वरस्ती की पूजा करना प्रारम्भ कर देता है तो वह भी एक बुद्धिमान इंसान बन जाता है । स्वरस्ती माँ के लिए पूजा का बड़ा दिन माघ शुक्ल पंचमी यानी बसंतपंचमी के दिन माना गया है ।

बात करते है सपने की तो दोस्तों अगर आपकी याददास्त कमजोर है । आप कमरे में कुच्छ चीज लेने के लिए आते है और फिर भूल जाते है की में क्या लेने आता था । आप अपनी चीज को कुछ रखकर कुछ ही समय में भूल जाते है । इस प्रकार के व्यक्ती को अगर सपने में माँ स्वरस्ती दिखाई देती है । तो ये सपना उनके लिए एक वरदान का काम करेगा । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी याददस्त बहुत ज्यादा तेज हो जाएगी ।

अगर कोई इंसान पढ़ाई में बहुत ज्यादा कमजोर है । उसे याद से संबधि प्रेसानी है। या वो बहुत ज्यादा पढ़ता है लेकिन पढ़ाई के अनुसार परिणाम नहीं मिलता है । उस इंसान को सपने में माँ सरस्वती दिखाई देती है । या सपने में आप माँ स्वरस्ती की पूजा करते हुए दिखाई देते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आने वाले समय में आपको अपनी मेहनत का सत प्रतिसत परिणाम मिलने वाला है । और आप पढ़ाई में कमजोर है तो आप जल्द ही एक ज्ञानी इंसान बन जाओगे ।

सपने में शिव पूजा देखना Sapne me shiv puja dekhna

भगवान शिव पूरे भारतवर्ष ही नही अपीतु सम्पूर्ण विश्व में सभी धर्मों के लोग भगवान शिव को अलग-अलग नामो से जानते है और उनकी पूजा करते है । शिवजी को शंकर,भोले शंकर,देवाधिदेव, महादेव,कैलाशपाती,नंदेश्वर,नीलकंठ,विषधारी, त्रीपुरारी, नीलकंठ,काल,महाकाल,भोलेनाथ इस प्रकार के सेंकड़ो नामो से जाना जाता है । भगवान शिव एक महयोगी का रूप धरण करके कैलाश पर्वत पर ध्यान लगाकर मानव और संसार के कल्याण बैठे है । शिवजी को भोले भोले भण्डारी कहा गया है क्योकि वो बुरे से बुरे इंसान,दानव,किनर,राक्षस,भूत,पिशाच किसी को भी वरदान देने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचाते है । ऐसा माना जाता है की जो भी इंसान भगवान शिव की पूजा करता है उसका काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है ।

सपने में शिव पूजा देखना Sapne me shiv puja dekhna

दोस्तों अगर सपने में आपको भगवान शिव के दर्शन हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सम्पूर्ण ईच्छा पूर्ण होने वाली है । इसके अलावा ये सपना आपके जीवन में शुख शांती और वैभव बढ्ने का संकेत भी देता है ।

बात करते है सपने में भगवान शिव की पूजा करने के बारे में । दोस्तों आप गहरी नींद में सो रहे होते है , आप देखते है की आप अपने हाथ में पूजा की थाली लिए हुए भगवान शिव की पूजा कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुह संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक अनोखी सीधी प्राप्त होने वाली है । जिसके बल पर आप किसी भी बुरे काम को अपनी शक्ती से नियंत्रण कर सकोगे । इसके अलावा ये सपना जीवन में सफलता हासिल करने और मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है ।

सपने में माँ काली की पूजा करना देखना Sapne mein maa kali ki puja karna

काली माँ हिंदुओं की प्रमुख देवी है । काली माँ को दुर्गा का ही काला और डरावना रूप बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की माँ दुर्गा ने राक्षसो का वाढ करने के लिए अपना न्या रूप धरण किया । जो की बहुत ही विकराल था । कई लोग काली माँ का नाम लेते है डर जाते है । बतादु की दोस्तों आपको काली माँ से डरने की जरूरत नहीं है । काली माँ दया स्वरूप है । काली माँ से उन लोगों से डरने की जरूरत है जो लोग दुराचारी और विनाशी परवर्ती के है । अगर सपने में आपको काली माता दिखाई देती है तो इसका अर्थ अहै की आने वाले समय में आपके दुश्मनों की हार होने वाली है । और आपके जीवन में दुश्मनों के द्वारा आने वाला संकट बिलकुल ही खतम हो जाएगा ।

सपने में माँ काली की पूजा करना देखना Sapne mein maa kali ki puja karna

अगर आप खुद को काली माँ के मंदिर में खुद को काली माँ की पूजा करते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है । जिसके चलते आप काया कष्ट से मुक्ती मिलने वली है । अगर आप किसी सजिस की शिकार हो चुके है , और उस दौरान आप सपने में काली माँ की पूजा करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है । की जल्द ही आने वाले दिनों में आप सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्त होने वाले है । साथ में आपके दुश्मनों का भी नाश होने वाला है ।

सपने में खुद को हवन करते देखना Sapne mein havan puja dekhna

दोस्तों सपने में आप खुद को एक पुजरी के रूप में देखते है । आप देखते है की आप किसी मंदिर में बैठकर हवन कार्य स्ंपाँ करवा रहे है । आप लगातार हवन में घी और हवन सामाग्री डाल कर स्वाहा बोल रहे है । तो ये अपना आपके लिय बहुत ही शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने इष्ट देव के बहुत ही नजदीक होंगे । अगर आप सपने में पंडित के पास बैठे है और पंडित आपके घर में हवन करवा करवा रहा है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता  है की आने वाले दिनों में आपका मान-सम्मान बढ्ने वाला है । अगर आप सपने में हवन में पत्नी के साथ जोड़े से बैठे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप नए गृह में प्रवेश लेने वाले है । दोस्तों आप सपन में हवन पूजा करवा रेह है , आप हवन के ऊपर ध्यान नहीं दे रहे है । या आप हवन का अपमान कर रहे है । तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन दुखों का प्रवेश होने वाला है ।

सपने में पूजा का कलश देखना sapne me puja ka kalash dekhna

दोस्तों आप गहरी नींद में सो रहे होते है, उस दौरान आपको सपना आता है । तो आपस सपने में कलश देखते है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप घर बसाने के लिए जमीन का टुकड़ा खरीद रहे है या कोई फ्लॅट खरीद रहे होते है उस दौरना आपने में आप कलश देख लेते है । तो इसका अर्थ है की ये समय आपके लिए शुभ है खरीदने के लिए जल्दी करें । नहीं तो शुभ मुहूर्त निकल जाएगा । अगर आप एक व्यापारी है सपने में खुद को नारियल की पूजा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका व्यापार चार गुना बढ्ने वाला है ।

अगर सपने में पूजा करे समय आपके हाथों से कलश फूट जाता है तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है । क्योंकि ये सपना बुरा फल नहीं देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होने वाला है । आपक्र घर में जितनी भी काली शक्तियाँ है वो अपने आप ही खतम हो जाएगी । अगर वास्तविक जीवना में कलश फूटना अशुभ माना जाता है ।

सपने में पूजा का बर्तन या लोटा देखना sapne mein puja ke bartan dekhna

अगर सपने में आप पूजा का कलश देखते है तो वो शुभ संकेत माना जाता है । उसी प्रकार अगर आप सपने में पाठ-पूजा की थाली में पड़ा हुआ दो धातु से निर्मित कोई बर्तन या लोटा दिखाई देता है तो वो भी आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपको दोहरा लाभ मिलने वाला है । आप थोदे से पैसे कमाने के लिए पैसे लगाओगे तो आपको आपकी सोच से चार गुना पैसा मिलेगा । कहने का मतलब है आपको आपकी मेहनत का फल उम्मीद से ज्यादा मिलेगा ।

अगर आप सपने में एक ही धातु से बना हुआ पूजा का लोटा या बर्तन देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर से सकारात्मक शक्ति खतम हो जाएगी । और आपने जो भी अपनी मेहनत के बल पर इज्जत और धन कमाया है वो सब खत्म हो जाएगा ।

सपने में गोवर्धन पूजा देखना sapne mein goverdhan puja dekhna

सपने मैं अगर आप खुद को गोवेर्धन की पूजा करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके ऊपर अपने परिवार के इष्ट की असीम कृपा बरसने वाली है । जिसके कारण आपके परिवार और आपके ऊपर कोई भी संकट प्रभावी नहीं हो सकेगा । और आपके परिवार पर अगर छोटा-मोटा कोई भी संकट आयेगा तो वो अपने आप ही दूर चला जाएगा । इस प्रकार ये सपना खुधियों में वर्धी का संकेत भी देता है । अगर आप सपने में गोवेर्धन पर्वत की पूजा करते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कृष्ण भगवान का सानिध्य प्राप्त होगा । साथ में आपको ये सपना दानवो की शक्ती से बचाएगा ।

सपने में गाय की पूजा करना sapne me gay ki puja karte dekhna  

हमारे हिन्दू शास्त्रो के अनुसार गाय को माता और भगवान का दर्जा दिया गया है । जिस प्रकार माता अपने बच्चे को दूध पिलाकर बड़ा करती है । उसी प्रकार गाय भी हमे अपना दूध अपने पुत्र के समान पिलाती है । माँ के दूध और गाय के दूध में एक जैसी शक्ती है , जिस प्रकार बच्चे को माँ का दूध कभी गड़बड़ी नहीं करता है वो अमृत के समान काम करता है । उसी प्रकार गाय का दूध भी अमित्र के समान होता है , वो आपके बच्चे को कभी भी गड़बड़ी नहीं करता है । इसलिए गाय को माता के समान माना गया है । और इसलिए गाय हमारे लिए पूजनीय है । सपने में अगर आप गाय की पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खाने पीने की कोई कमी नहीं रहेगी। अगर आप सपने में अपने घर की गाय की पूजा कर रहे है तो इसका मतलब है की आने आपका भविष्य उज्ज्वल होने वाला है । आप दुनिया के लिए आदर्श बनेगे।

सपने में चौथ की पूजा देखना sapne mein karwa choth ki pooja karna

करवा चोथ हर सुहागिन का मनपसंद व्रत है । सायद ही कोई भारतीय सुहागिन होगी जो करवा चोथ का व्रत ना करती होगी । यदि आप एक विवाहित महिला है। और सपने में खुद को करवा चोथ का व्रत करते हुए साथ में चोथ माता की पूजा करते हुए देखती है तो ये सपना आपके और आपके पती के लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आप आजीवन सधवा रहोगी । और आपका पती जिंदगी भर आपसे यूं ही प्यार करता रहेगा । इस सपने के बाद आपके पती की तरक्की और संकटों से रक्षा होगी ।

यही सपना अगर कोई अविवाहित लड़की देखती है । जिसमे वह देखती है की की चोथ माता उसके सामने है और वो चोथ माता के चरण स्पर्श करते हुए उनकी पूजा कर रही है । तो ये सपना इस बात का संकेत् देता है। की जल्द ही आप विवाह के बंधन में बांधने वाली है और आपको अपनी इच्छा के अनुसार एक सुंदर और धनी वर मिलेगा। अविवाहित लड़को के लिए भी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जिस महिला या लकड़ी की मन में चाहत रखते है , आने वाले दिनों में वही आपके लिए व्रत रखेगी ।

अगर आप विवाहित पुरुष है और सपने में खुद को चोथ माता की पूजा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ शादी और पत्नी से बिलकुल भी नहीं है । इसका अर्थ आर्थिक स्थिति से है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको इतना पैसा मिलने वाला है, जिससे आप अपनी और अपनी पत्नी की जरूरत और शोक पूर्ण कर सकोगे

सपने में भूमि पूजन देखना sapne mein bhumi pujan dekhna

भूमी को समस्त जगत की जननी कहा गया है क्योकि इस जमीन से बाहर कुछ ही नहीं है सब खाने पीने की वस्तुएँ इस जमीन पर ही पैसा होती है । और वो जमीन जो भी पैदा करती है सारा का सारा हमे समर्पित कर देती है। जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे को पैदा करने करने के लिए अपने अपनी जान हथेली पर रख देती है । जिसके पास जो भी वो अपने बच्चो पर न्योछावर कर देती है अपने पास कुछ नहीं रखती है । उसी प्रकार भूमी भी अपने पास कुछ नहीं रखती है वो भी एक माता की तरह महान त्याग करती है । इसलिए धरती को माँ कहा गया है ।

दोस्तों सपने में आप खूद को भूमी पूजन करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द है आपके जीवन में ऐसे दिन आने वाले है जहां पर आपको अपनी सबसे प्यारी वस्तु का त्याग करना पड़ सकता है ।

सपने में आप देखते है की आप अपने नए घर के लिए नीव खोदकर पंडित जी के साथ नीव की पूजा कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपने माता-पिता के प्यार से दूर रहना पड़ सकता है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । तो दोस्तों अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको अपने माता-पिता के प्रती बहुत ज्यादा सचेत हो जाना चाहिए , उनकी पहले की मुकाबली कई गुना ज्यादा देखभाल करनी चाहिए ।

सपने में साधा कृष्ण की पूजा करना sapne mein krishan radha ki puja karna  

दोस्तों जब भी प्रेम की बात आती है तो सर्वप्रथम राधा कृष्ण जी का नाम आता है । कृष्ण राधा जी को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है । हिन्दू धर्म के भगवान कृष्ण और राधा जी का उच्च स्थान है , आज हमारे भरत मैं ही नहीं बलकी विश्व भर में राधा कृष्ण जी की भक्ति की जाती है । भगवान कृष्ण की रासलीलाओ,कंस का वध,गीता के उपदेश, महाभारत में भूमिका आदि मे कृष्ण की अहम भूमिका है जिसको आज सारा संसार जानता है ।

दोस्तों अगर सपने में आप कृष्ण राधा को एक देखते है तो ये सपना प्रेम का प्रतीक माना जाता है ।ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में एक ऐसा साथी आने वाला है जो आपको जी जान से प्रेम करेगा । अगर सपने में खुद को भगवान कृष्ण और राधा की पूजा करते हुए देखता है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है ।अगर आप विवाहित है और सपने में कृष्ण और राधा की पूजा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके दांपत्य जीवन में प्रेम प्यार बढ्ने वाला है । यही सपना किसी अविवाहित पुरुर्ष या महिला को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप शादी जैसे पवित्र रिसते में बांधने वाले है ।

सपने में पूजा भंग होना कैसा होता है ?

वास्तविक जीवन में पूजा भंग होना किसी अनहोनी का संकेत माना जाता है। क्योकि पूजा उस हमारे घर की सुख शांती और घर की उन्नती के लिए की जाती है। आप सपने में देखते है की आपके घर में हवन या कोई पूजा चल रही होती है। तभी अचानक से मौसम खराब हो जाता है और पूजा भंग हो जाती है। तो ये सपना आपको चेतावनी देता है। जल्द ही आपकी खुशियों में कोई बाधा पड़ने वाली है। आपको हर काम समयानुसार करना चाहिए। अगर आप किसी की जरूरत से ज्यादा प्रतीक्षा करते है। तो आपके काम का नाश निश्चित है।

सपने में परिवार के साथ पूजा करते देखना

सपने में आप खुद को पूजा में सामील देखते है । आपके घर में कोई बड़ी पूजा का आयोजन चल रहा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके तरह आपके घर में कोई एसी खबर सुनने को मिल सकती है। जिसके बाद आपका पूरा परिवार खुशियों से झूम उठेगा। उसमे केवल आपकी ही नहीं बलकी पूरे परिवार की खुशी छीपी है। अतः ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।

सपने में गंगा की पूजा आरती होते देखना कैसा होता है?

दोस्तों पुराने जमाने में किसी ग्रंथ में लिखा हुआ है। गंगा रूपी नदी में सन्नान करने से आपके पाप धूल जाएगे, यानी आपको इसके लिए बहुत ज्यादा पुनय करना पड़ेगा। लेकिन लोग इस बात की गहराई तक नहीं गए बस गंगा में स्नान करने लगे। ताकी उनके बाप धूल जाये । आप सपने में खुद को गंगा नदी के तट पर या गंगा मैया की पूजा करते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे परिवर्तन आने वाले है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपका पूरा जीवन समृद्ध हो जाएगा।  अगर आपके हाथो से कोई पाप हो चुका है तो। वो भी कम हो जाएगा।

सपने में शनिदेव की पूजा होते हुए देखना कैसा होता है?

दोस्तों लोगों ने शनिदेव की गलत धारणा बना रखी है। जिस को साढि साती लग जाती है। उसका पर शनिदेव क्रोधित होते है। इसके कारण हमे शनिदेव का नाम लेते ही शरीर में कंपकंपी छूट जाती है। ज्योकी ज्योतिषियों ने अपने स्वार्थ के लिए, लोगों को शनिदेव के नाम पर दरकार धन कमाने के लिए लोगों में गलत धारना भर डीए की शनिदेव लोगो को कष्ट देते है।

 जबकि सत्य ये है की शनिदेव लोगो के कर्म के अनुसार फल देते है। जो लोग बुरे कर्म करते है, उन्हे दंडित भी करते है। वो किसी पर दया नहीं करते है। इसलिए शनिदेव को न्याय के देवता भी कहा जाता है।

अगर आपने भी अपने जीवन में अच्छे कम कर रखे तो आपको शनिदेव कर्मों के अनुसार फल देंगे। अगर आपके हाथों से गलती से कोई बुरे कर्म हो गए तो भी आपको उंकी सजा भुगतनी पड़ेगी। आप जब शनिदेव की आराधना करते है। उन्हे सच्चे मन से पूजते है। तो आपके अंदर कष्ट झेलने किस शक्ति आ जाएगी। इसके साथ आपके कष्ट भी कम हो जाएगा।

 आपको खुद का आंकलन करना होगा की मेरे हाथ से अंजान में ऐसा कौनसा पाप हो गया था। जिसकी मुझे ये सजा मिल रही है। बात करते है सपने की, आप सपने में खुद को शनि देव की पूजा अर्चना करते हुए देखते है। तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। जिसके तहत वर्तमान समय में चल रहे संकट कम होने वाले है।

उपाय- अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको घर से बाहर किसी वृस्ख के नीचे काले तिल के लादूर और एक दीपक जलाकर रखना होगा। और शनिदेव से प्रथना करनी होगी, की हे भगवान अगर मेरे हाथों से कोई गलती हुई है तो उसके लिए मुझे क्षमा करें।

पूजा की थाली गिरना कैसा होता है?

अगर आपको सपने में पूजा की थाली गिरती हुई दिखाई देती है। तो ए सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता है। ये सपना आपको बुरे संकट से सावधान करने का काम करता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपको स्वास्थय से संबन्धित परेशानी आने वाली है। इसके साथ ही आपको आर्थिक हानी का सामना भी करना पड़ेगा।  

ऐसे सपने देखने के बाद हमे दुश्मनों का डर बना रहता है, जिस्के चलते हुए आपके दुश्मन चोरी-चुपके आपके खिलाफ सजिस रचते रहते है। तो आपको उन सजिस से बिलकुल भी भयभीत नहीं होना चाहिए। अगर आप अपने इष्ट देव का लेते हुए जीवन में लगातार आगे बढ़ते रहे , तो भविष्य में आपको इसका बड़ा परिणाम देखने को मिलेगा।

मित्रों आज हमने सपने में पूजा करते हुए देखना सपने के बारे में बात की । हमने देखा की साधारण अर्थ में सपने में पूजा करते हुए देखना एक शुभ संकेत देता है । जिस्मे बताया गया है की आने वाले दिनों में सभी मनोकामना पूर्ण होने वली है । दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में पूजा करते हुए देखना आपको कैसी लगी ।

अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी । या आपको अपने सपने का अर्थ मिला है तो आप कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें । अगर सपने में पूजा करते हुए देखने से संबन्धित किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमें कोममेट बॉक्स में लिखे । इसके अलावा हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों में शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ पता कर सके ।

धन्यवाद दोस्तों ।

गोवेर्धन पूजा क्यों की जाती है

13 thoughts on “सपने में पूजा करते हुए देखना या होते हुए देखना

  1. Sapne me Apne hi Papa ka mrut Sharir ko sapne me jibit le k sath me Puja Ke Mandir Mein Baitha kar Prathna Karana aur pandit se kuch papa k stiti aur ghar ka bisay me puchna iska matlab kya hots hai

    1. ये सपना किसी वरदान से कम नहीं हाइए सपना आपको इस बात का अहसास दिलाने के लिए आया है की आप के पापा आपके साथ हो ना हो लेकिन उनकी सकारात्मक ऊर्जा आपके साथ है । आपको किसी भी काम को करने से पहले अपने पापा को याद कर लेना । आपको बड़े से बड़े काम को करने की हिम्मत मिल जाएगी ।

    1. बिनिता जी आप सपन साँप की पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना दर्शता है की आप पर भोलेनाथ की र्किपा बरसने वाली है ,इस सपने के बाद आपके दुश्मन भी आपके दोस्त बन जाएँगे ।

  2. Baba ji mai sapne me Sri Ram jaap suna or sath me aadhi ghar uncomplited House dekha hai eska arth batay please

    1. मूना कुमारी जी आप सपने में राम नामा का जप और आधे बने हुए मकान देखे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आप आध्यात्मिक ज्ञान की तरफ बढ़ेंगे लेकिन आप इसे बीच में ही छोड़ देंगे ।

  3. Sapna subah 5.30 baje ka mai apne paitrik gao may gya hua waha khet may bada sa pandaal laga hua hai jaise k bhagwat ho rahi ho ya hone wali ho 7-8 din ki pooja ka kuch karyakaram hai sab log tayari may lage huay hai meri mata g aur pita g dono hi ab nahi hai…
    Mata g aa kar muje bolti hai k papa ne muje bola k wo aa gya hai usne khana kha lia aur nahi khaya to naha k khana kha le..
    Is ka kya arth hai…

  4. Sapna 3;38 ka hai, main mandir m khdi hoon baaki sabhi shivji ki pooja kar rhe hain..aur wo agyari jalakar hawan kar rhe hain laung wgerha sab chadha rhe hain. Fir mera number aata hai to ek bafi agyari lekar aaya koi usme se aadhi toot gayi, mere man m hai ki agyari kahan chadhti h shivji par..fir bhi aadhi agyari kl mang rhi hoon main apne liye..itne mein ek ladka badi agyari mujhe deta hai….aur mujhe bahut tez pyas lgti hai…main usko kehti hoon ladke ko ki tum sara saman agyari ka nikalo main pani pikar aati hoon..wo kehta hai ki pooja karke jao.. par meri nind khul jati hai aur mujhe sach m bahut tez pyas lgi hoti hai..

    1. नमस्कार प्रगती जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी जीवन में जितनी भी नकारात्मक शक्तियाँ है जो आपकी तरक्की में बाधा बनी हुई है वो सब खतम होने वाली है । इसके साथ ये सपना आपके मन की सभी उचित इच्छा पूर्ण होने का संकेत देता है ।

  5. Maine apne husband ke sath shiv or Parvati ji ko pandit ji se Mala leke chadai thi mere husband ne or Maine hath lagaya tha fir Parvati ji ne apni aakhe kholi or mujhe dekha do baar fir Maine baaki bhagwano par bhil patr chadaya iska kya mtlb h

    1. कोमल जी नमस्कार, ये सपना बताता है की जल्द ही आप पर ईश्वरीय कृपा होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top