X

सपने में सोना देखना शुभ और अशुभ Dreaming of gold

सपने में सोना देखना sapne me sona dekhna

दोस्तों आज हम जानेगे की सपने में सोना देखना कैसा होता है क्योकि ये सपना लगभग सभी को आता है ज़्यादातर ये सपना महिलाओं को आता है क्योकि महिलाए सोने के गहनों के बारे में ज्यादा सोचती रहती है,हम को सपने में अगर सोना (Gold) दिखाई देता है तो हम ये सोचकर खुश हो जाते है की हमे धन की प्रापती होने वाली है लेकिन स्व्पनविज्ञान के अनुसार इसका अर्थ उल्टा निकलता है सपने में सोना देखना अशुभ संकेत को दर्शाता है, की आने वाले समय में आपको धन की हानी हो सकती है,आपके परिवार में बीमारियों का प्रकोप भी आ सकता है जिसके कारण आपके परिवार के सभी लोग एक साथ बीमार हो सकते है तो दोस्तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए और अपने पैसों को संभाल कर रखना चाहिए और पैसों को सही जगह ही लगाना चाहिए ।

और साथ-साथ में अपने पूरे परिवार के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए,क्योकि एसी स्थिति आने पर एकमात्र आप ही बीमारी बचेंगे और पूरे परिवार का ख्याल आपको ही रखना होगा ।

सपने में सोना मिलना Dreaming of Finding Gold meaning

सपने में आपको सोना दिखाई देता है तो ये अशुभ संकेत देता है इसके विपरीत आप कहीं पर जा रहे होते है और अचानक आपको कोई सोने का गहना मिलता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ,इस सपने के अनुसार अगर आपके पास धन है तो निवेश करने के लिए आपके लिए ये सबसे अच्छा समय है अगर इस समय आपने धन इन्वेस्ट किया तो आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है यानि आपके धन में बहुत ज्यादा वर्धी होने वाली है।

अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी विभाग में काम करते है और आपको सपने में गोल्ड मिल जाता है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपका वैतन बढ्ने वाला है और  कुछ ही समय में आपकी पददोनती भी हो सकती है ।

ये सपना सबसे ज्यादा व्यापारी के लिए माना जाता है की भविष्य में व्यापारी को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है ।

सपने में कोनसा साँप काटने पर आप धनवान बनोगे ?

किसी को सपने में सोना देना giving gold to someone in dream

दोस्तों हमारी ज़िंदगी में उधर देने और लेने की प्रक्रिया चलती रहती है लेना देना भी चाहये ,अगर आप एक अच्छे स्वभाव के व्यक्ती है और आप सपने में देखते है की आप किसी को सोना दे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत की और इसारा करता है ये सपना बताता है की कोई आने वाले समय में आपको मूर्ख बनाने वाला है और आपको मूर्ख बनाकर पैसा ठगने वाला है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप किसी एसे वैसे आदमी को धन उधार ना दें क्योकि वो आपको वापिस नहीं लोटाएगा।

इसके अलावा अगर आप एक व्यापारी है और आप सपने में किसी को धन दान करते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की भविष्य में आपको बहुत बड़े आर्थिक संकट से झुझना पड़ेगा,हो सके तो आप इस सपने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी निवेश ना करें,क्योकि ये समय आपके निवेश के लिए शुभ नही है ।

सपने में सोने का खजाना देखना dreaming of finding gold treasure

दोस्तों बहुत से लोग ही जिनको सपने में सोने का खजाना नजर आ जाता है है और वो इस सपने को  ये मानकर ignore कर देते है की हमको तो सपने में सोने का खजाना मिला है सोने का खजाना अशुभ नहीं होता है वो लोग सपने के बारे में जानते नहीं है और अपने दिमाग के अनुसार एक theory बना लेते है और इसके कारण जानबूझ सपने के बुरे प्रभाव से नहीं बच पाते है अगर हमको सपने का सही अर्थ मलूम हो जाये तो हम उस स्थिति के लिए पहले से तैयार रहते है और बुरे संकटों से आसानी से निपट सकते है ।

शास्त्रों के अनुसार अगर आप सपने में एक ऐसी जगह पर जाते है जहां पर सोने है और जाने के बाद आप देखते हे की आपके चारों और सोने का भंडार ही भंडार भरा है आप देखते है की इस इस गुफा के अंदर सोने की दीवारें सोने के स्तम्भ और सोने की छत है और इसके अंदर सोने के साथ-साथ चाँदी हीरे-मोती,जवाहरात,मनिका आदि के भंडार भरे पड़े दिखाई देते है तो ये सपना आपकी जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने की होने की और संकेत करते है की जल्द ही आपके जीवना में बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला है वो शुभ या अशुभ हो सकता है ,अगर आप खजाने के अंदर जाते है और आप खजाने के अंदर से कुछ सोने की चीज ले आते हो तो इसका मतलब है की आपको कुछ ही दिनों में बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है यानि आपके घर में चोरी हो सकती है और आपकी वर्षों से इकटठी की गई संपती एक ही पल में चोरी हो

जाएगी।

अगर सपने में आप केवल सोने का खजाना देखते है और आप देखने के बाद बहुत ही आनंदित होते है है और आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई लालच नहीं होता है और आप बिना कुछ लिए ही सोने के खाजाने से बाहर आ जाते है तो ये सपना आपकी आत्म खुशी का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको एक ऐसी खुशी मिलने वाली है जो की वासना और लालच से परे होगी ।

और दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको सपने का अर्थ किसी अपने पुरोहित से पूछें या अपने सपने का अर्थ जान्ने के लिए sapnemein.com को विजिट करे क्योकि इस साइट में सपने के अर्थ को बहुत ही विस्तार से बताया गया है क्योकि बहुत सी साइट केवल सपने के ऊपरी अर्थ को ही बताती है की सपने में ये देखना शुभ होता है ये नहीं बताते है की किस स्थिति में देखना शुभ संकेत होता है और किस स्थिति में देखना अशुभ संकेत होता है,क्यू की हर सपने के दो पहलू होते है वो सपने की स्थित पर निर्भर करता है ।

सपने में सोना मिलना देखना या गहना finding gold in dream meaning

दोस्तो सपने में आप कहीं पर जा रहे होते है और अचानक आपको सोने के कुछ गहने मिलते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना धन के आगमन का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको खूब सारा धन मिलने वाला है या आपको धन से संबन्धित लाभ होने वाला है ये लाभ आपके परिवार से संबन्धित हो सकता है।

अगर आप एक businessmen है और आपको सपने में कोई गहना मिल जाता है तो इसका मतलब है की आपका बिजनेस कुछ ही दिनों में ऊंचाइयों को छूने वाला है और इससे आपकी आय बढ़कर पाँच गुना हो जाएगी ।

इसके विपरीत अगर आप एक विवाहिता महिला है और आपको सोने का मंगलसूत्र मिलता है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पती की तबीयत खराब होने वाली है इस प्रकार के सपने आपने पर आपको भगवान सत्यनारायण जी की पूजा करनी चाहिए जिससे आपके पती पर आयी मुसीबत दूर हो जाएगी ।

अगर आप एक अविवाहिता लड़की है और सपने में कोई आपको सोने का मंगलसूत्र देता है तो ये सपना उस लड़की के लिए एक नए जीवन को शुरू करने का संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी शादी होने वाली है ।

अगर यही सपना यानि सपने में गहना मिलना,किसी ऐसे आदमी को आता है जो की किसी कंपनी में काम करता हो या विदेश में नोकरी करता हो तो उसके लिए ये सपना अच्छा संकेत माना जाता है ये सपना हमको ये बताता है की कुछ ही दिनों में आपकी सैलरी बढ्ने वाली है जो की पहले की मुकालबे डबल होने वाली है और साथ में आपकी पददोनती भी होने वाली है ।


सपने में सोना गिरवी रखना gold in dream interpretation

दोस्तो आप सपने में देखते है की आपकी आर्थिक स्थिति बहुत जायदा बिगड़ गई है और आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है इसलिए आपने पैसो के लिए आपने अपने या अपनी बीवी के गहनों को गिरवी रखते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में कोई आपका अपमान कर सकता है ।

अगर आप सोना किसी एसे इंसान के पास गिरवी रखते है जिसको आप अच्छी तरह से जानते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कोई आपका परिवारजन आपका अपमान कर सकता है ,इसके विपरीत जिसके पास सोना गिरवी रखते है वो कोई अंजान व्यक्ती है तो इसका मतलब है की कोई बाहर का आदमी आपके घर के मामलों में दखल अंदाजी करने वाला है ।

दान के रूप में सपने में सोना देखना gold donate in dream meaning

सपने में आप देखते है की आप एक धनवान व्यक्ती है और आपके पास बहुत ज्यादा मात्रा मैं सोना है और ये सोना आप जनता को लूटा रहे हो और वो जनता कोई गरीब नहीं है यानि आप सोना अमीरों को लूटा रहे हो जो की हमेसा आपकी आलोचना करते रहते है तो ये सपना दर्शाता है की कुछ ही दिनों में आपकी प्रेसानियान बढ्ने वाली है जिसके चलते लोग आपका अपमान करेंगे और आपको कटु वचनों से दुखी करेंगे। दान के रूप में

सपने में सोने की चेन देखना gold chain in dream meaning

सपने में आप देखते है की आप अपने घर से अपने खेत में या अपने फार्म हाउस जा रहे होते है और अचानक आपको एक सोने की चैन दिखाई देती है तो ये सपना आपके रिश्तों को मजबूत होने का संकेत देते है, की दोस्तों पहले जो रिश्ते बहुत कमजोर थे और छोटी-छोटी बातों पर आपसे जो लोग नाराज हो जाते थे वो लोग अब आप से नाराज नहीं होंगे और आपको हर प्रकार की खुशी देने के लिए तत्पर होंगे और अपने साथ कई लोगों को भी आपके साथ एक चैन की तरह जोड़ देंगे ।

सोने का गिफ्ट दिलाता है ये सपना someone gifting gold in dream

दोस्तों अगर ज़्यादातर शादी शुदा महिलाओं को सोने से स्मबंधित सपने आते है जिनके पास सोने के गहने नहीं होते है और वो हर वक्त सोने के गहने के बारे में सपने देखती रहती है की काश मेरे पास बहुत सारा सोना हो ,

शादी-शुदा महिलाएं जब एक दूसरे से मिलती है तो वो ज़्यादातर अपने गहनों के बारे में जिक्र करती है के मेरे पास इतना सोना है तो जिस महिला के पास सोना नहीं है तो महिला सोने के बारे में सोचती रहती है जिसके कारण उसको सपने में सोना ही सोना दिखाई देता है वो देखती है की उसके शरीर पर बहुत सारा गहना हो और वो पूरी तरह से सोने के गहनों से लदी हो ।

तो अगर आपको एक ही सपना बार-बार आता है की मेरे पस्स बहुत सारा सोना है तो ये सपना बताता है की ये सपना आपका थोड़ा बहुत सच होने वाला है की आने वाले दिनों में आपको कुछ होना मिलने वाला है यानि कोई आपका अपना आपको गिफ्ट के रूप में सोना देने वाला है,इसलिए ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ।

दोस्तों पता है हजारों में एक खुशनसीब वो लड़की है जिसको शादी से पहले कोई सोने का गिफ्ट देता है,अगर आप अविवाहिता है और आप देखते है की आपके पास बहुत सारे सोने के गहने है तो इसका मतलब है की आपकी आने वाले समय में दोस्ती टूटने वाली है ।

सपने में बंदर को हनुमान के रूप में देखने पर क्या होता है

सपने में सोना खोना कैसा होता है losing gold in dream

सपने में अगर आपका सोने का कोई गहना खो जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये अशुभ संकेत कई अर्थों में हो सकता है जैसे सपने में कान की बाली खो जाती है और आप उस बाली को ढूंडते है लेकिन वो कान की बाली आपको नहीं मिलती है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको बदनामी का सामना की या जा साता है आपको समाज के सामने अपमानित होना पड़ सकता है ।

आप एक औरत है और सपने में आपकी नाक की नाथ खो जाती है तो इसका मतलब है की आपको बुरी खबर मिलने वाली है जिसके चलते आपको भविष्य में आपको बहुत  बड़ी निरासा हाथ लगने वाली है ।

सोने की फ़िनी या माँगटीका सपने में खो जाता है तो इसका मतलब है की आपके ऊपर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है ,सोने का हार खो जाना आपके जीवन में आर्थिक तंगी को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपको गरीबी का सामना करना पड़ सकता है ।

सोने का कंगन खोने का अर्थ है की आपके चरित्र पर दाग लगने वाला है तो आपको हर कदम फूँक-फूँक कर रखना चाहिए ताकि आप बुरे संकटों से बच्च सकों ।

अंगूठी खोने का अर्थ है की आपको कोई खतरनाक बीमारी अपने सिकंजे में लेने वाली है,आपके हाथ पर बांहने वाला गहना बाजूबंध खोने का अर्थ है की जल्द ही आपको बहुत बड़े अर्थीक संकट से गुजरना पड़ सकता है,इसके साथ कमरपर बांधने वाला अगर करम्बन्ध खो जाये तो इसका मतलब है की आपके ऊपर कोई बड़ी आपत्ती आने वाली है ,अंगूठी खोने का अर्थ है की कोई लाइलाज बीमारी आपका जीवन अंत करने वाली है ।

पैरों की सोने की पायल खो जाने का अर्थ है की जल्द ही आपका मान-सम्मान और प्रतिस्ठा मिट्टी में मिलने वाली है और चाँदी के बिछुय खोने का अर्थ है की कुछ ही दिनों में आपके पती पर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है जिस्के दौरान आपके पती की तबीयत खराब हो सकती है ।  

सपने में सोना चोरी होना देखना stealing gold in dream meaning

दोस्तों अगर हमारे पास बहुत सारा सोना होता है तो ये मत समझये की हम चैन की नींद सो लेंगे क्योकि जिसके पास जितना धन होगा वो उठा ही ज्यादा दुखी होगा क्योकि उसको डर लगा रहता है की मेरा धन या सोना चोरी ना हो जाये ।

अगर सपने में हम देखते है की हम किसी काम के लिए किसी लंबी यात्रा के लिए घर पर ताला लगाकर गए हुये है और घर से जाने के बाद हमारे घर में चोरी हो जाती है तो ये सपना बुरे स्ंकेतो की और इशारा करता है खास करके व्यापार की द्रीस्टी से बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना व्यापार में घाटे का संकेत देता है ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की व्यापार केरने के लिए ये समय आपके लिए उचित नहीं है आपको बुरे समय के चले जाने का इंतजार करना चाहिए या सपने आने के एक या दो दिन बाद उस काम को करना चाहिए ताकि बुरा समय निकाल जाये ।

अगर सपने में सोने से बने गहने चोरी हो जाये तो ये सपना इसका मतलब है की कोई अंजान शक्ती आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है वो नुकसान शारीरिक या अर्थीक हो सकता है । तो इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको और ज्यादा अलर्ट हो जाना चाहिए क्योकि ये सपने सीधे तोर पर आपको नुसकान पहुँचाते है,इनके बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको माँ लक्ष्मीजी की पूजा करनी चाहिए और मंत्र का जाप करना चाहिए ।

सपने में सोना पहनना wearing gold in dream

अगर आप एक विवाहिता स्त्री है और सपने में आप देखती है की आपने बहुत सारे गहने पहन रखे है तो ये सपना आपके रिश्ते टूटने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आगामी जीवन में आपके और आपके पती का प्रेम संबंध टूट सकता है और जीतने भी आपके करीबी मित्र या घरवाले है वो आने वाले समय मैं आपसे  दूर हो सकते है । और अगर सपने में विवाहिता महिला बहुत सारे गहने पहनकर गलियों में घूम रही है तो इसका अर्थ है की आगामी दिनों में आपकी शादी टूटने वाली है । और ये सपना कोई अविवाहिता लड़की देखती है तो इसका मतलब है की उसकी उसकी शादी मैं बहुत विलंब होगा ।

कोई पुरुष सपने में अपने हाथों में बहुत सारी अंगूठियाँ और गले में सोने की चैन पहने हुए दिखाई देता है तो इसका मलतब है की आगामी दिनों में उसकी नौकरिन को खतरा है और छोटी से गलती के कारण  वह सस्पेंड होने वाला है ।

इसलिए इस प्रकार के सपने से बचेने के लिए आपको गलतियों से बचने की जरूरत है ये नहीं सोचना है की गलती छोटी है या बड़ी ।

सपने में सोने के गहने देखना कैसा होता है?

दोस्तों हर किसी का सोक होता है की वह कीमती गहनों को अपने शरीर पर धारण करें। ज़्यादातर ये सोक महिलाओं का होता है। क्योकि महिलाए एक दूसरी महिला से बेहतर दिखने की हमेशान कौशिश करती रहती है। आपको सपने में एक साथ बहुत सारे सोने के गहने दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। अगर आप लंबे समय से भगवान के मंदिर जा रहे होते है। या आप भगवान से किस चीज की अरदास कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको वो चीज जल्द ही मिल जाएगी। आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए।

सपने में सोने का नेकलेस देखना Sapne mein sone ka haar dekhna

दोस्तों मंगलसूत्र के बाद सबसे ज्यादा प्रसंद की जाने वाली वस्तु, सोने का हार या नेकलेस होता है। जो महिलाओं को सुंदर और आकर्षक बनाता है। अगर आपको सपने में सोने से बना हुआ चमकदार नेकलेस दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अछा माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको एक साथ बहुत सारा धन मिलने वाला है। जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपकी किस्मत चमक जाएगी। और गहनों से संबंधती आपकी सभी इच्छयेन पूर्ण हो जाएगी। अगर वर्तमान समय में आपका कोई मान-सम्मान नहीं करता है। आपकी कोई पूछ नहीं है। आपको साथ वली महिलाएं महत्व नहीं दे रही है। तो इस सपने के बाद आपकी वैल्यू बढ़ जाएगी। इस तरह ये सपना आपके लिए बहूत ही अच्छा माना जाता है।

सपने में सोना या सोने के गहने बचना कैसा होता है?

आप सपने में खुद को सोना बेचते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना माना जाता है, ये सपना गरीबी से जुड़ा हुआ है। इस सपने के आर्ट है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ कई परेशानियाँ उठानी पड़ सकती है। अगर आपने कोई नया व्यापार खोला है तो आपको इस व्यापार में कुछ दिनों तक नुकसान झेलना पड़ सकता है। लेकिन भविष्य में आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ये सपना आपको सावधान और सतर्क करने का काम करता है। ये सपना बताता है की अगर आप सावधान नहीं हुए तो सब कुछ आपके हाथ में आकार ही चला जाएगा। आप पहले के मुक़ाबले और ज्यादा दुखी हो जाएगे।

सपने में गहने टूटना कैसा होता है?

विवाहित महिलाओं का सबसे प्यारा गहना उनका मंगलसूत्र होता है। क्योकि मंगल सूत्र सुहाग की निसानी होती है। एक महिला अपने परिवार के भले ले लिए सारे गहने बेचने के लिए तैयार हो जाती है। लेकिन जब मंगलसूत्र की बारी आती है। तो उसको गलानी महसूस होती है। एक मंगलसूत्र के धागे से उसका पूरा जीवन बंधा होता है। जब वासवीक जीवन में मंगलसूत्र का धागा टूट जाता है। तो औरतें बहुत ज्यादा चिंतित हो जाती है।

क्योकि मंगलसूत्र टूटना पती पर आने वाली मूषिबतों को बताता है। बात करते है सपने की, अगर सपने में आप देखते है की आपका मंगलसूत्र या गहना टूट जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका पूरा परिवार आर्थिक परेशानी से घिरने वाला है। इस सपने के बाद आपको सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए। अगर आप अपने व्यापार के प्रति सतर्क नहीं है तो तुरंत सतर्क हो जाये।

सपने में मंगलसूत्र देखना कैसा होता है?

आपको सपने में सोने का मंगलसूत्र दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता है। इस तरह का सपना किसी बड़ी मूषिबत के आने का संकेत देता है। इस सपने का आर्ट है की भविष्य में आपके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसलिये ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। अगर इस सपने के बाद आप नहीं संभलते है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।

सपने में सोना बनते देखना कैसा होता है

सोते समय अगर किसी व्यक्ति को सपना आता है। जिसमे वही सोना बनते हुए देखता है। तो ये सपना उसके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना अछा फल देने वाला माना गया  है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी है। आपका व्यापार दिन दौगुना-रात चुगुनी बढ़ता ही जाएगा । इसके साथ ही स्व्पन शास्त्र के अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी खुश खबरी मिल सकती है।एक ग्रहणी के लिए यस पाना उस अधिकार के मिलने का संकेत देता है जिस अधिकार की लड़ाई आप कई वर्षा से लड़ रहे थे। एक किसान के लिए ये सपना आगामी दिनों में होने वाली अछी पैदावार को दर्शाता है। 

सपने में चाँदी के गहने सोने में बदलना कैसा होता है?

अगर आपने सपने में अपने चाँदी के गहनों को सोने के गहनों में परिवर्तित होते हुए देखा है। या आपने जो गहने पहन रखे है सपने में वही गहने सोने के हो जाते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको नौकरी में परमोसन मिलने वाला है। अगर आप पहले वाली नौकरी से परेशान हो चुके है तो इस सपने के बाद आपको एक नई नौकरी मिल जाएगी। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर मेहनत करने के बाद भी आपको परिणाम ना मिले तो इस सपने के बाद आपका भविष्य उज्ज्वल होगा। आपको मेहनत से ज्यादा ही फल मिलेगा।

सपने में बहुत सारे गहने पहली हुई औरत दिखाई देना क्या मतलब है?

एक विजिटर का सपना- नमकसार सर मेरा नाम राधेश्याम मयंक है। में आन्ध प्रदेश का रहने वाला हूँ। वर्तमान समय में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूँ। कल हमे ओवरटाइम करना पड़ा था। इसलिए मेरे को आने में थोड़ी देर हो गई। रात को ग्यारह बने में कंपनी से रवाना हुआ। मेरें को पता तक नहीं चला की कब मेरे आँख लग गई । तभी नींद में मेरे को एक सुंदर सी औरत दिखाई देती है। जिनहोने अपने शरीर पर लगभग पाँच किलो सोना पहन रखा हो। वो मेरी तरफ आ रहा है। तो इसका क्या अर्थ है?

Ans- नमस्का राधेश्याम जी आपका स्वागत है हमार ब्लोग सपने डॉट कॉम में। आपको सपने में एक सूदनर से महिला गहनों से लदी हुई दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए खुशी और चेतावनी दोनों प्रकार के संकेत देता है। खुशी तो इस बात की है की आने वाले दिनों में आपका परमोसन हो सकता है। आपको एक ही ऑर्डर में लाखों रुपयों का फाइदा हो सकता है। जबकि आपको इस बात से सतर्क रहना है की आपको कोई दूसरा व्यक्ति लालच देकर आपकी पोस्ट छीन सकता है। आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा ।

सपने में सोना खरीदना देखना buying gold in dream

दोस्तों हर कोई इनसान सोना खरीदना चाहता है लेकिन सोना महंगा होने के कारण खरीद नहीं पाता है वास्तविक जीवन में सोना खरीदना शुभ संकेत माना जाता है,अगर यही सोना आप सपने में खरीदते है तो आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपकी तकदीर खूलने वाली है ।

अगर आप एक नाकामयाब इंसान है आप किसी काम को प्रारम्भ करते है और करते ही वो काम बिगड़ जाता है। इसी काम को जब दूसरे लोग करते है तो वो सफल होते है ।लेकिन आप उसी काम में असफल होते है तो ये सपना दर्शाता है । की अब आप असफल नहीं होंगे,यानि अब से आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। आप जो भी करोगे वो काम आपका सफल होगा और आपको आर्थिक फाइदा पहुंचाएगा।

बिल्ली का सपना अशुभ नहीं होता है

खुद को चोर के रूप में देखना thieves in dream

दोस्तों सपने में आपकी भूमिका एक चोर के रूप मे होती है आप सपने में देखते हे की आप किसी के घर में चोरी करके सोना चोरी कर लेते है तो ये सपना अपने आपको बढ़ाओ से कमजोर महसूस करने को दिखता है ये सपना दिखाता है की आप बाधाओं से घबराते है और आप किसी भी बढ़ा का सामना नहीं करना नहीं चाहते है बस आप हर बाधा वाला काम बहाना लेकर टाल देते है,आप जान बुझ कर अपने आपको कमजोर कर रहे हो और आपके ऊपर आई ही छोटी-छोटी मुसीबत को भी आप बड़ा बना देते है ।

तो इस प्रकार ये सपना आपको आत्मज्ञान देने के लिए होता है ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की आप खुद को बदलें नहीं तो आप किसी बड़ी परेसानी में फसने वाले हो ।

सोना खोजने का सपना देखना finding gold in dreams meaning

सपने में देखते है की आप game के मैदान में कोई game खेल रहे होते है और घर आकर आप संभालते है की आपके पास जो भी सोने के गहने थे वो आपके पास नहीं है यानि वो खो गए है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले समय में आपकी कोई सबसे प्यारी चीज खोने वाली है जो की आपको जान से प्यारी है तो इस प्रकार ये सपना लापरवाही का संकेत देता है की आप अपने जीवन में लापरवाह हो गए है आप किसी चीज को सिरियस नहीं लेते हो,तो ये सपना आपके लिए चेतावनी है की अगर आप इसी प्रकार किसी चीज के लिए सिरियस नहीं हुए तो इसका हरजाना आपको जल्द ही उठाना पड़ेगा और आपको पछतावे के अलावा कुछ भी नही होगा ।

अगर आप सपने में देखते है की आपका सोना खो गया है और आप उस सोने को आप खोज रहे है तो ये सपना सम्मान धन की प्रापती की दोड़ को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको आपको आपकी मेहनत का चार गुना फल मिलने वाला है अगर आपको सोना ढूंढने पर मिल जाता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपका मान और सम्मान किसी मेहमान के रूप में होने वाला है ।

इसके साथ सोना खोजने पर आपको आपका खोया हुआ सोना तो मिलता ही लेकिन साथ में आपको और सोना भी मिल जाता है तो इसका मतलब है की आप जिस क्षेत्र में मेहनत कर रहे है उस क्षेत्र में आपकी बहुत ज्यादा प्रगती होने वाली है यानि आपके पुराने सपने पूरे हो जाएँगे और साथ में आपको ढेर सारा लाभ भी मिल जाएगा ।

सपने में सोने की खान देखना dreaming of golden mine

सपने में आप देखते हे की आप किसी golden mine (सोने की खान)के अंदर आप प्रेवेश कर रहे है तो ये सपना आपके आत्म ज्ञान का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आत्म यान की प्रापती होने वाली है इसके बाद आप अपने रास्ते से नहीं भटकेंगे और आप आपको सांसरिक सभी दुखों से छुटकारा मिल जाएगा,तो इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही है ।

अगर सपने में आप सोने की खान में काम कर रहे है तो इसका मतलब है की आपको शीघ्र ही बहुत सारा धन मिलने वाला है लेकिन दुख की बात है की आपके पास ये धन ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगा और आप अपनी गलतियों के कारण आपका सारा धन खो दोगे ।  

सपने में सोने की चेन देखना sapne me gold chain dekhna

सपने में आप किसी insurance agency जा रहे होते है या किसी गाव जा रहे होते हे और अचानक आपको एक सोने की चैन सड़क पर पड़ा मिलती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना आपके आर्थिक स्थिति में सुधार होने का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में आर्थिक सुधार देखने को मिल सकता है और आने वाले समय में आपके पास बहुत सारे पैसे होने वाले है ।

सोना छिपाना या दफनाना hiding gold in dream meaning

जिस प्रकार पुराने जमाने के अंदर ज्यादा बैंक नहीं होती थी और लोग अपना धन और सोना चाँदी छिपाने के लिए अपने घर के आँगन दीवार चूल्हा या अपने घर का कोई कोहना काम में लेते थे वो अपने मकान के कच्चे आँगन में एक गड्ढा खोदकर और अपने घने किसी बर्तन में काखकर ढककर जमीन के अंदर गहरा गाढ़ देते थे और फिर आँगन में लेव (मिट्टी और गोबर) की परत छड़ा देते थे ।

दोस्तों अगर सपने में आप देखते है की आप पुराने समय के अंदर है और आपके आस पास कोई भी bank नहीं है और आप अपना धन पुराने तरीके से जमीन के अंदर छुपा रहे है तो ये सपना आपके लिए किसी मूल्यवान वस्तु को छिपाने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आप अजीब प्रकार के इंसान है आप अपनी जानकारी किसी के साथ शेर नहीं करना चाहते है आप अपने जीवन में अकेले रहना पसंद करते है आप नहीं चाहते की आपके राज कोई जाने चाहे वो आपकी खूबिया ही क्यू ना हो ।

सपने में सोने से भरा हुआ बैग देखना golden purse in dream meaning

सपने में आप देखते है की आप देखते है की आप किसी काम के लिए आप जा रहे होते है और अचानक आपको एक बेग दिखाई देता है और देखते है की उस बेग में बहुत सारा सोना भरा होता है और आप उस बेग को अपने हाथ में उठाए हुए चले जा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका आने वाला कल सर्वणकाल या श्र्वण काल माना जाएगा क्योकि ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको बिजनेस में बहुत बड़ा फाइदा होने वाला है अगर आप बिजनेस में एक रुपए लगाओगे तो आपको उसका दस गुना प्राप्त होगा।

इस सपने के बाद आपको अपने बिजनेस के बारे में कुछ विचार आए तो आपको इन विचारों पर जल्द ही अमल करके उन विचारो को apply कर देना चाहिए क्योकि ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है ,आप किसी प्रकार का संकोच ना करे ये ना सोचे की क्या में सही कर रहा हूँ क्योकि इस सपने के बाद अपने दिमाग मैं केवल शुभ और लाभदायक विचार ही आएंगे ।

ये विचार आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे और आपके खुशाल भविष्य की कामना करनेगे,इस प्रकार के विचार मन में आने पर किसी प्रकार का कोई संकोच ना करे और अपने विचारोंको अवसर दें ।

बुरे सपने आते है तो ये पढ़ें …. click

सपने में सोने की ईंट मिलना gold brick dreams meaning

दोस्तों सपने में आप सोने की ईंट देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आगामी जीवन में आपको बिना invest किए ही बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है आपके पास आने वाले समय में इतना धन होगा की आपके पास उसे खर्च करने के लिए या निवेश करने के लिए चार सलाहकार रखने पड़ सकते है ।

अगर आप एक नोकरी करते है और आपको सपने में किसी ने सोने की ईंट भेंट कर दी तो इसका मतलब है की आगामी जीवन में आपका आपको नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है यानि आपको आने वाले समय में लालच देकर आपके आपकी नोकरी छीनने वाला है,आपके जीवना में एसा आदमी आयेगा जो की आपको लाखो रुपए के सपने दिखाएगा और आपको पुरानी नोकरी छोडने को कहेगा और आप प्रती दिन लाखों कमाने के चक्कर में आप पुरानी नोकरी से हाथ धो बेठेंगे

इसी प्रकार की घटना मेरे दोस्त रत्न के साथ हुई मेरा दोस्त रतनलाल नायक एक बैंक में सरकारी जॉब करता था और उस समय उसकी तंहवाह लगभग 40000 थी लेकीन एक दिन वो अपनी duty पूरी करके अपने घर की और आ रहा था तब उसे रास्ते में एक पुराना दोस्त मिला और बोला भाई इतना प्रेसान क्यू है रत्न ने कहा की यार बैंक में बहुत ज्यादा काम करना पड़ता है दिन भर परेसान रहना पड़ता है ।

तब उस पुराने दोस्त ने network marketing के बारे में रत्न को बताया और उसको उचे-ऊंचे सपने दिखाये रत्न को बताया कहाँ चालिश हजार की नोकरी मै पड़ा है में तेरे को एक एसा सिस्टम बताऊंगा जिससे एक दिन का लाखों कमाएगा और इस प्रकार रत्न को उचे-ऊंचे सपने दिखाये और इस प्रकार उसने अपनी बैंक की नोकरी से स्तीफ़ा दे दिया लेकीन क्या होना था की फर्जी कंपनी कुछ महीने ही चली इसके बाद बंद हो गई और उसे अपने बैंक वाली job से भी हाथ धोना पड़ा।

कई दिनों के बाद बताया यार गजानन्द मेरे को नोकरी छोड़ने से पहले एक सपना आया था की जिसमे में देखता हूँ की मेरे को सोने की ईंट मिली लेकिन मेंने ये सोचकर सपने को इगनोर कर दिया की मेरे को तो लाभ ही प्राप्त होगा और इसलिए मेंने अपनी जॉब छोड़कर network marketing में लग गया ।

अगर में इस सपने का अर्थ पहले देख लेता तो सायद में आज बेरोजगार नहीं हुआ होता ।

सोना खर्च करने का सपना देखना seeing gold in dream Hindu

दोस्तों सपने में आप देखते है की आप पैसों की जगह सोने को खर्च कर रहे है जब भी आपको किसी समान की जरूरत पड़ती है आप सोने का थोड़ा टुकड़ा ले जाये है या अपने गहने के बदले जरूरत का समान ले आते है तो ये सपना आपके लिए बहुत बड़ी समस्या लेकर आयेगा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय मैं आपको बहुत बड़ी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ेगा ।

यानि आने वाले वाले समय में आपको अपने घर के गहने बेचने पड़ सकते है । इसके विपरीत सपने में सोना खरीदना शुभ संकेत माना जाता है की कुछ ही पलों में आपको कोई खुश खबर मिलने वाली है ।

सपने में बहुत सारा सोना देखना sapne me bahut sara sona dekhna

दोस्तों सपने में आप अपने किसी दोस्त के साथ किसी bank में जाते है जहां पर सोने के ढेर लगे हो यानि सपने में आपको बड़ी मात्रा मैं सोना देखने को मिलता है तो ये सपना आपके लिए किसी बड़ी चेतावनी का सामना करने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आप जिस रास्ते पर जा रहे है उस पर आपको बहुत ज्यादा कठिनाई होने वाली है लेकिन खुश खबरी ये है की अंत में आपको अपनी मेहनत का फल चार गुना जायादा मिलेगा।

लेकिन आपको कठिनाइयो से सबक लेते हुए आगे बढ्ना है अगर आपने ढील बरती तो आपके सपने अधूरे रह जाएंगे ।

सपने में सोने के सिक्के दिखाई देना gold coin in dream meaning

सोने के सिक्के किसको अच्छ नही लगते है सभी को पसंद खसकरके तब जब हम सोना का सिक्का जीतते है जैसे games के अंदर हमको स्वर्ण पत्र या सोने का सिक्का मिलता है तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और हमको एक जीत की खुसी होती है ।

दोस्तों सपने में हम किसी game के अंदर सोने का सिक्का जीतते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको आपकी मेहनत का फल जल्द ही मिल जाएगा । और आने वाले समय में आप पुरुसकृत होंगे ।

इसके अलावा सपने में हमको बहुत सारे सोने के सिक्के दिखाई देते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके कार्यों की प्रशंसा होने वाली है यानि आपकी समाज में और देश में ख्याती बढ्ने वाली है ।

सपने में सोना पिंघलाते हुए देखना melting gold in dream meaning

मेरी एक विजिटर ने मेरे को अपना सपना बताया-

सर मेरा नाम रेखा गुप्ता है सर कल रात को देर से सोई थी मेरी जब आँख लगी थी तब लगभग तीन बज रहे थे मैंने देखा की मे पैदल चलते-चलते एक ऐसी जगह पर पहुँच जाती है जहां पर एक सुनहरे रंग का पहाड़ है और जब में उस सुनहरे पहाड़ के पास गई तो मेने देखा की सोने का पहाड़ धीरे-धरे पिंघल रहा है और जब में ओर नजदीक जाने लगी तो वो तेजी से पिंघलने लगा इस प्रकार सोने का पिंघला हुआ लावा मेरी तरफ दोड़ रहा ह।

तो आर मेरे इस सपने का क्या अर्थ हुआ मेरे को थोड़ी खुशी हो रही है की पहाड़ सोने का है और दुख इस बात का है की उस पहाड़ का लावा मेरे जाने लेने के लिए मेरे पीछे दोड़ता है ।

Ans. रेखा जी ये सपना आपके लिए कोई बुरा संकेत नहीं है जैसा आपको दिखाई देता है उसके प्रतिकात्मक रूप में आपको अपने सपने का फल मिलेगा, आपने देखा की कोई पहाड़ सोने का है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही कोई लाभ होने वाला है और वो पहाड़ पिंघल कर आपकी पीछे दोड़ रहा है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप एक सानदार ट्रिप यानि यात्रा पर जाने वाले है जो की आपके लिए बहुत है शुभ और लाभकारी सिद्ध होने वाली है ।

रेखा जी अगर सपने में आपको सोने का पिंघला हुआ लावा आपको अपने चपेट में ले लेता है तो भी ये सपना आपके लिए शुभ रहने वाला है क्योकि चपेट में लेने का अर्थ है की आपको जल्द ही बहुत बड़ा खजाना मिलने वाला है जो भी बिना कोई बड़ी मेहनत किए ।

सपने में छिपकली सर पर गिरना क्या दर्शाता है

कोई महिला सपने में सोने के गहने पहनती हुई दिखाई देना seeing gold jewellery in dream

अगर आप अविवाहता है और सपने में देखती है की आप अपने घर में दर्पण के सामने खड़ी है और आप अपने शरीर पर बहुत सारे गहने धरण कर रही है आपने पहले तो नाक में नथ पहनी बार में सोने का कानों मे झुमके,फ़िनी,तागडी,सोने का लोकेट धरण किया है प्रकार आपने सपने में बहुत सारे गहने धरण कर लिए और आप देखते ही देखते एक दुल्हन की भांती दिखने लगी ।

तो देखने में तो ये सपना शुभ प्रतीत होता है ऐसा लगता है की जल्द ही शादी होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं है ये सपना आपके लिए बुरे संकेतों की और इसारा करता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की आने वाले समय में आप एक ऐसे इंसान से मिलने वाली है जो की आपको बहुत ही अच्छा लगेगा और हो सके तो आप उसके प्यार में भी पड़ जाये,इसके बाढ़ आप आप उससे शादी भी रचा सकती है लेकिन आपके जीवन में आने वाला वो सख्स अच्छा होने का दिखावा करेगा जबकि वो अच्छा इंसान नहीं होगा । उस इंसान का आपसे शादी करने का या आपसे दोस्ती करने का कुछ और ही इरादा होगा,शादी होने के बाद वो आपको अपना वास्तविक रंग दिखाएगा ।

दो आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपकी ज़िंदगी में अगर कोई भी इंसान आए तो आपको उसको आँखें मूंदकर विश्वाश नहीं करना है आपको पहले उस इंसान की जांच अवशय कर लेनी चाहिए, नहीं तो ये सपना सच हो जाएगा, तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का भी काम करता है ।

सोने के बर्तनों में भोजन करते देखना golden pot in dream meaning

दोस्तों सपने में आप अपने आपको किसी राजकुमार के रूप में देख्त है और शाम का समय होता है तो आप सपने में सोने के बर्तनों में खाना खा रहे होते है और पानी पीने के लिए सोने के गिलाश का उपयोग कर रहे होते है तो तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका आर्थिक स्तर बढ्ने वाला है और आने वाले दिनों में आप एक धनी इंसान बनने वाले है और आपके पास धन की कोई कमी नहीं होगी ।

सपने में सोने के पुराने सिक्के दिखाई देना old gold coin in dream

जो व्यक्ति सपने में सोने के सिक्के देखता है ये सपना उस आदमी के लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना उस आदमी के लिए आने वाले समय में प्यार में जीत को दर्शाता है की उसको प्यार में जीत मिलने वाली है और इसके साथ उसे सार्वजनिक रूप से मान और सम्मना मिलने वाला है ।

पुराणों के अनुसार अगर कोई गरीब इंसान सपने में पुराने सिक्के देखता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में उसको बहुत सारा धन विरासत में मिलने वाला है जिसकी आपने पहले कल्पना तक नहीं की थी।

अगर यही सपना कोई असफल इंसान देखता है यानि अगर आप अपने जीवन में बहुत मेहनत करते है और मेहनत करने के बाद भी अपनी महनक के मुताबित फल नहीं मिलता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आपने वाले समय में आपकी बुरी दशा समाप्त होने वली है नई दशा शुरू होने वाली है जिसके मुताबित आपको अपनी मेहनत के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा फल मिलने वाला है और आपके अटके हुए सारे काम कुछ ही समय में पूर्ण हो जायंगे ।

सलाखों के रूप में सपने में सोना देखना golden rode in dream meaning

सपने में आप देखते है की आपके पास बहुत सारा सोना है और आप सोने की सलाखें बनवा रहे हो तो ये सपना आपके लिए निरासजनक स्थिति को दर्शाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की की आने वाले समय में आपकी जीवन दुर्भाग कदम रखने वाला है जिसके चलते आपके पास धन तो बहुत ज्यादा होगा लेकिन आप इन पैसों आ सही तरीके से प्रबंधन नहीं कर पाओगे और आने वाले समय में आप छोटे-छोटे काम या मुसीबत को लेकर निराश हो जाओगे ।

ईस प्रकार ये सपना आपके लिए खतरे का संकेत है की आपके हाथ लगी संपती भी आपकी लापरवाही या आपके बुरे management के कारण आपके हाथ से निकाल जाएगी,तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको अपने धन के management पर ध्यान देना चाहिए अगर कोई गड़बड़ी लगे तो उस तुरंत ठीक कर देवे।

सपने में सोने के दांत देखना gold teeth symbolism

आपको सपने में सोने के दांत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए वित्तीय क्षेत्र में एक अच्छा संकेत माना जाता है इसके साथ ही ये सपना धन वर्धी और स्मृधि का प्रतीक माना जाता है लेकिन इस सपने की शर्त है की आप लंबे समय धनवान तभी बने रह सकते है जब आपके अंदर प्रबंधन की कला मौजूद हो और आपको अपने धन को कोनसे क्षेत्र में इन्वेस्ट करना है ये आपको बखूबी मालूम होना जरूरी है ।

तो अगर आपके अंदर इस प्रकार की कला मौजूद होगी तो अपने घर के दरवाजे पर आई हुई लक्ष्मी को जाने नहीं देंगे।

सुनहरे रस्से का सपना देखना golden rope in dream

आपको सुनहरा रसा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए माफी का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप ऐसा काम करने वाले है जिसके कारण आपको माफी मांगी पड़ेगी तो आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है की आप किसी भी प्रकार का काम करते है तो आपको उस काम को करने से पहले कई बार सोचने की जरूरत है नहीं तो दुनिया के सामने आप मजाक बन सकते है ।

इसके अलावा अगर सपने में अपने गर्दन के चारों और सुनहरा रस्सा लिपटा हुआ नजर आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की कोई आपका निजी व्यक्तिगत रूप से आपको मुकसान पहुंचाएगा,अगर आपके गले के चारों और रस्सी के निशान बने हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की कोई अंजान आपको शारीरिक चोट पहुँचने वाला है इस स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है ।

विवाहित के लिए सोने का ढेर देखनाPile of gold in dream

अगर आप शादीशुदा है और सपने में आपको ढेर सारा सोना दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक संकेत देता है ये सपना आपूरणीय संघर्षों,असहमती या मतभेदों को चित्रित करता है की आने वाले समय में आप के जीवन में मतभेद हो सकते है ।

इसके साथ ये सपन एक असफल,और विनाशकरी विवाह का प्रतिनिधितव करता है की अगर आने वाले कुछ ही दिनों में आपने विवाह किया तो ये विवाही आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत है तो आपको महीने भर रूक जाना है उसके बाद विवाह करें ताकि आपके जीवन से अशुभ घड़ी निकाल जाये और आपका शुभ समय चलना शुरू हो जाए ।

सपने में सोने का बेल्ट जीतना देखना win a golden belt in dream

अगर आप सपने में किसी game में हिस्सा ले रहे हो और इस गेम को आप जीत लेते है और जीतने के बाद इनाम के रूप में आपको सोने का बेल्ट भेंट किया जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना विशेष रूप से आपकी वित्तीय परिस्थितियों में एक आगामी और महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रतिनिधितव करता है यानि जल्द ही आप अमीर आदमी बनेंगे और इस प्रकार आप बहुत सारी भौतिक संपती इकठ्टी करेंगे।

जमीन पर बिखरी हुई सोने की वस्तुएँ दिखाई देना sapne me sona dekhna

दोस्तों सपने में आप एक ऐसी जगह पर जाते वहाँ पर कोई आता जाता ना हो और वो गुफा एकम सुनसान है आप जैसे ही गुफा में प्रवेश करते है आप देखते है की गुफा में बहुत सारे बर्तन,गहने और कई सारे सोने के बड़े आइटम पड़े है लेकिन वो आइटम गुफा में चारों और जमीन पर बिखरे पड़े है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है क्योकि सपने में सोने की वस्तुओं को बिखरी देखना नकारात्मक संकेत की और इसारा करता है अथार्थ आप जल्द ही दुर्भाग्य का अनुभव करेंगे की जल्द ही आपको बड़े से खतरे का सामना करना पड़ सकता है,इसके साथ अगर  बिखरे समान को आप अगर इकठ्ठा करते है तो इसका मतलब है की कोई आपको जल्द ही जान से मारने की धमकी देने वाला है लेकिन आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योकि वो केवल धमकी ही होगी।

सपने में सगाई टूटते हुए देखने का क्या अर्थ है ? click

सपने में सोने की डली चुनना collect gold piece in dream

दोस्तो हमे पता है की सपने में अपने आप को सोने की डाली या सोने के टुकड़ो को देखना अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना नकारातमकता को दर्शाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की कोई आपका अपना आपको धोका देने वाला है वो आपको किसी अपने के प्रती भड़काकर आपको अपना शिकार बनाएगा और मौका पाकर आपको नुकसान पहुंचाएगा।

सपने में नकली सोना देखना fake gold in dream

सपने में आप किसी ऐसी जगह जाते है और जाने के बाद देखते है की चारों और सोना ही सोना है उसी जगह आप कई बार जा चुके होते है लेकिन तब आपको वहाँ पर कोई सोना नहीं नजर आता है और आप इस दृशय को देखकर दंग रह जाते है और आप को सक होता है और आप इस सोने की जांच करते है तो आपको पता चलता है की ये कोई सोना नहीं है यो तो नकली सोना है ये कोई फैक धातु है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके सामने कई सारी राज की बात आने वाली है जिन बातों को जानने के लिए आप कई सालों से उत्तेजित थे,अगर सपने मे आपकी भूमिका सुनार की है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप कोई महत्वपूर्ण खोज करने वाले है ।

इसके अलावा अगर सपने में आप नकली सोने के बारे में किसी को बताते है तो इसका मतलब है कोई मूल्यवान और अनुकूल समाचार मौखिक रूप से कोई आपको बताने वाला है ।

सपने में सोना निगलना eating gold in dream

दोस्तों सपने में सोना निगलना देखना एक अनुकूल प्रतीक माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की आने वाले दिनों में आप वैज्ञानिक,कलात्मत्क,कौशल,बंदोबस्ती,विशेष योग्यता महारत आदि हासिल करने वाले है,

अगर आने वाले समय में आप किसी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले है तो इसका मतलब है की आप इसमे विजय होंगे,अगर आप खुद सोना निगल जाते है तो इसका मतलब है की आप जलद ही रचनातामक और सरलता का अनुवाद करने वाले है ।

दोस्तों आज हमने सपने में सोना देखना सपने के बारे में जाना,दोस्तों हमने सपने में सोना देखना हमारे लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते है आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, आप हमे comment करके बताएं अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में सोना देखना आपको अच्छे लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों को send करें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें और भविष्य में आने वाली मुसीबतों से बच सकें ।

अगर आपको किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखें ।

धन्यवाद दोस्तों।

View Comments (92)

    • सरोज जी सपने में आप को बालों का जुड़ा,सोने की नेट के साथ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आप लालच के कारण अपन्र रास्ते से भटकने वाले है ।

        • अजित जी इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी दोस्ती के बीच दरार आने वाली है । जल्द ही आपकी दोस्ती टूटने वाली है

    • श्वेता जी इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपने किसी मित्र या पती से दोहरा लाभ हो सकता है । अगर आप अविवाहित है और सपने में सोने का गिफ्ट प्राप्त करते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही ही आपकी दोस्ती टूट सकती है ।

      • Hi, mene sapne me dekha ki mere naraj pti videsh se wapis aa gye hain, mujhe mayke se wapis apne sath rhne ko bol rhe hain. mujhe gle ka sone ka necklace set with earnings laye hain. And ab wo mujhe rings khridne k liye market jane ko keh rhe hain.

        • अनुराधा जी आपको सपने में आपके पती सोना खरीदने के लिए बाजार ले जाना चाहते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी अपने पती से दूरियाँ बढ़ सकती है ।

  • mere wife swapn me rat me dekhti hai ke hum nasa me hai mera chain koi le lia lekin uska ash mere hat me rah gya eska matlab sir jra samjha dejie

    • मिश्रा जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका कोई निजी आपको बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाने वाला है । तो आपको अपने दोस्तों और दुश्मनों से सतर्क रहा चाहिए ।

      • Mujhe sapne me 2ladies ne sone ke gehne diye aur kaha ki humko kisi ko to dene hi the to socha tumko de dein..

        • ऋतु जी ये धन में वर्धी,व्यापार में प्रोग्रैस, पददोनती को दर्शाता है ।