Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » Swapna Shastra: सपने में सांप दिखने का मतलब और उपाय (101 प्रकार के सपने)
    Snake (साँप)

    Swapna Shastra: सपने में सांप दिखने का मतलब और उपाय (101 प्रकार के सपने)

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaFebruary 27, 2023115 Comments86 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में सांप देखना (100 स्वप्न फल ) snake in dream
    सपने में सांप देखना (100 स्वप्न फल ) snake in dream
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    सपने में सांप देखना sapne me saap dekhna- इस दुनिया में हर एक चीज का मतलब है । कई लोग सपनों को ये कहकर नकार देते है की सपना कुछ नहीं होता है ये तो बस सोई हुई आँख का पानी है । अगर दोस्तो ऐसा होता तो सपने क्यो आते । या फिर ये सपने एक बीमारी होती तो डॉक्टर अभी तक इसका इलाज ढूँढने में असमर्थ क्यों है । हमरे जीवन में तीन शक्तियाँ काम करती है यांत्रिक शक्तियाँ, तांत्रिक शक्तियाँ, और मांत्रिक शक्तियाँ । दोस्तों यांत्रिक शक्ति के श्रोत्र  दिखाई देते है जबकि तांत्रिक और मांत्रिक शक्ति के स्रोत दिखाई नहीं देते है। तो इसका मतलब ये नहीं होता की ये शक्तियाँ नहीं होती है । सपनो का हिन्दू धर्म के ग्रन्थों और कहानियों में जिक्र क्या जा चुका है और वो सपने पूरे भी हुए है , बोध धर्म में बहुत सी ऐसी जातक कथाये सुनने को मिलती है । जिसमे भगवान बुध के जन्म से पहले ही बुध की माँ को चमत्कारी पुत्र प्रापती के संकेत मिल चुके थे, अब्राहम लिंकन को भी अपनी मौत से पहले मौत के संकेत मिल चुके थे । स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का अर्थ होता है और वो अर्थ और वो सीधा न होकर प्रतिकात्मक होता है । हर सपने के साथ अच्छी या बुरी भविष्यवाणी जुड़ी होती है । हिन्दू धर्म के वेद -पुराणों के अनुसार साँप को बुरी शक्तियों के रूप में माना गया है । सपने में आपको साँप दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप बहुत बड़ी मुसीबत में फँसने वाले है । इसके अलावा सपने में साँप देखने के कई अर्थ होते है । ये अर्थ सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की सपने में आपने क्या देखा , सपने में कैसा साँप था , साँप क्या कर रहा था , या साँप के साथ आप क्या कर रहे थे आदि । तो दोस्तो चलिये सपने में सांप देखना कैसा होता है हर सपने को विस्तार से जानते है –

    sapne mein sanp dekhna

    सपने में सांप का काटना Sapne mein saap ka katna

    सांप एक जहरीला जीव है। और सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है । है इसलिए हम सांप से कम, मौत से ज्यादा डरते है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में किसी सांप का काटना अशुभ संकेत माना जाता है । सपने में आप देखते है की एक बड़ा सा सांप आपकी पैर या हाथ की अंगुली को काट लेता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है। इसके अलावा अगर सपने  में कोई सांप आपके सर को काट लेता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आप किसी जहरीली बीमारी से ग्रस्त होने वाले है ।

    समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर आपको पूनम की रात को सांप दिखाई देता है तो ये सपना शुभ संकेत को दर्शाता है । अगर आप कारोबारी है तो आने वाले समय में आपके कारोबार में चार गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है , अगर यही सपना किसी ग्रहणी को आता है तो इसका मतलब है की आने व्ले समय में उसके बिगड़े हुए काम बन जाएगे, और उसकी जो भी मनोकामना अधूरी रह गई थी वो पूरी हो जाएगी ।

    sapne me saap dekhna

    सपना देखने वाला अगर एक विधार्थी है तो उसके लिए ये सपना इच्छादायक फल प्रापती का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपनी इच्छा और काबिलियत के अनुसार नोकरी मिलने वाली है । अरु साथ में आपको जीवन में आगे बढ्ने के बहुत सारे अवसर एक साथ मिलने वाले है । आपको बस सतर्क रहने की जरूयत है नहीं अवसर हाथ से निकाल जाएगा । यही सपना किसी निर्धन इंसान को आता है तो इसका मतलब है की जल्द ही उसकी किस्मत बदलने वाली है, जिसके तहत उसको गड़ा हुआ खजाना मिल सकता है ।

    सपने में सांप के बच्चे देखना sapne mein saanp ka baccha dekhna

    दोस्तों आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी “ सांप के बच्चे का क्या छोटा-बड़ा ” कहने का मतलब है की , दुश्मन तो दुश्मन होता है क्या छोटा क्या बड़ा । क्योकि दोनों ही खतरनाक होते है । जिस प्रकार सपने में सांप देखना अशुभ संकेत होता है , उसी प्रकार सपने में सांप के बच्चे को देखना अशुभ घटना घटित होने का संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके ऊपर शरीरीक संकट आने वाले है जिसके तहत आप्त आपको बुखार ,जुखाम,छोटी चोट लगना,या समान्य फ्लू हो सकता है ।

    सपने में सांप के बच्चे का काटना sapne mein sanp ke bachche ka katna

    अगर आपको सपन में कोई छोटा सांप का बच्चा काट लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको अपने दोस्तों और परिवर्जन से सावधान रहने की चेतावनी देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है आप जिन दोस्तों या जिन परिवर्जन पर सबसे ज्यादा विस्वास करते हो वो आने वाले समय में आपको धोका देने वाले है ।

    इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको अपने दोस्तों  और लालची परिजनों से सावधान रहे। उनको अपने राज की कोई भी बात ना बताएं । हम ये नहीं करते है की आप अपने दोस्तों और परिवारजनों से दूर हो जाओ, हम कहते है की बस आप हर समय सतर्क रहें ।

    सपने में सांप का रास्ता काटना sapne mein sanp ka rasta katna

    अगर आपकी लंबे समय से किसी दुश्मन से दुश्मनी चल रही होती है । और आपका दुशमन आपसे कई गुना ताकतवर होता है उस दौरान आप सपने में देखते है आप किसी यात्रा पर जा रहे है । और अचानक एक सांप आपके आगे से निकाल जाता है ,यानि सांप आपका रास्ता काटे देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। और आपके दुश्मन के लिए ये सपना अशुभ संकेत देता है ।

    सपने में सफ़ेद सांप का काटना sapne mein safed sanp ka katna

    शास्त्रों के अनुसार सफ़ेद सांप के काटने का सपना केवल किस्मत वालों को ही आते है । जिसको ये सपना आ गया समझो उसकी किस्मत बादल गई । हिन्दू धर्म के ग्रन्थों में सफ़ेद सांप को भगवान का अवतार बताया गया है । सपने में अगर आपको कोई सफ़ेद सांप काट लेता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए धन-धान्य और समृद्धि का संकेत देता है, जिसके तहत आपके ऊपर भगवान की असीम कृपा बरसने वाली है ।

    सपने में सांप और नेवला की लड़ाई देखना sapne me saap aur nevla dekhna

    आप सपने में देखते है की आप किसी जंगल से गुजर रहे होते है । तब आप देखते है की रास्ते पर एक सांप और एक नेवला आपस में लड़ाई कर रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियों का ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है ,जिसके चलते आपके ऊपर अनेक प्रकार की मुसीबत एक साथ आने वाली है । अगर सपने में नेवला सांप को मार देता है तो इस संपने का मतलब है की आने वाले समय में आप गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने वाले है ।

     सपने में सांप और नेवला की लड़ाई देखना sapne me saap aur nevla dekhna

    अगर सपने सांप और नेवले की लड़ाई में सांप नेवले को मार देता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है , या आने वाले समय में आपके हाथों से कोई अपराध होने वाला है जिसके चलते आपको जेल भी हो सकती है ।

    सपने में सांप के दांत देखना snake teeth in dream meaning

    आप सपने में किसी जंगल से गुजर रहे होते है । अचानक एक लंबासा सांप एक पेड़ की डाल से लिपट रहा होता और आपको देखते है। वह सांप गुस्सा पर झपटने के लिए अपने दांत दिखाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपने रिसतेदारों से खतरा पैदा होने वाला है । यानि आने वाले समय में आपके रिसतेदार आपके खिलाफ बहुत बड़ा सड्यंत्र रचने वाले है । अगर सपने मै सांप आपकी तरफ विश फुँकार यानी जहर फेकता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके मित्र आपके दुश्मन बनने वाले है ।

    बुरे सपनों से बचने के लिए ये उपाय करें-

    नमस्कार दोस्तों हम आपको बुरे सपनों से बचने के कई सारे उपाय बताने वाले है जिनमे निम्न उपाय सामील है –

    1 महाराज महंत नाथ जी का लॉन्ग और पानी से इलाज

    2 स्ंदूर , लोहे की कील और लाल मिर्च से इलाज

    3 ओस्टर्डो का वियज्ञानिक इलाज

    4 कपूर इस इलाज

    5 लोहे के चाकू से इलाज

    6 ॐ नमः शिवाय के जाप से इलाज

    7 आधा जलाया हुआ सफ़ेद कागज से इलाज

    8 फिटकरी से इलाज

    दोस्तों इसी प्रकार बुरे सपनों से बचने के लिए और उपाय और क्या करे की बुरे सपने का प्रभाव कम हो जाये –

    इसी प्रकार बुरे सपने से बचने के लिए और बुरे सपने के प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय है । डोसोत्न सभी उपायों को विस्तार से जानने के लिए नीके दी गई पोस्ट को पढ़ें । लिंक या फोटो पर क्लिक करें ।

    Swapna Shastra
    पूरी पोस्ट को पढे …

    सपने में सांप की केचुली देखना sapne mein saanp ki kechuli dekhna

    एक निचित समय साप अपने शरीर के कवर यानि केचुली को छोड़ता है। हम देखते है की सांप बहुत ज्यादा चिकना केचुली के कारण ही होता है । ये एक लेमिनेसन का काम करता है । आपने सांप को कभी गंदा होते हुए देखा है । सायद नहीं क्योकि केचुली के कारण सांप गंदा नहीं होता है ।

    दोस्तों सपने में अगर आपको सिर्फ केचुली के दर्शन होते है तो ये सपना आपके जीवन में एक बहुत बड़े बदलाव को दर्शाता है । अगर आप सांप को केचुली उतारते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है । और अगर आप सांप के केचुली को किसी झाड वाले पेड़ पर लटके हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव आने वाले है ।

    अगर आपको सपने में सांप की केचुली नजर आ जाती है तब इस सपने के बुरे प्रभाव से बचें के लिए आपको भगवान शिव की उपासना करें जिससे आपकी जीवन से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाएगा ।

    सपने में मरा हुआ सांप देखना sapne me mara hua saap dekhna

    सपने में आप देखते है की आपके घर में एक मरा हुआ सांप पड़ा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपके हाथ से कोई अपराध होने वाला है । और इस अपराध की सजा आपके लिए दुख,जल या मरत्यु तक हो सकती है ।

    इस प्रकार के अशुभ सपनॉ के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको अपने कुल देव  या साँपों वाले भगवान जैसे शिवजी,कृष्ण जी,गोगा जी आदि की उपासना करनी चाहिए । ताकि आपके कष्ट कम हो सके ।

    सपने में सांप का हमला देखना sapne mein saap ka  hamla dekhna

    अगर सपने में कोई सांप आप के ऊपर हमला करता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई भारी संकट आने वाला है , जिसके तहत कोई पुराना दुशमन आपके ऊपर हमला बोल सकता है । या कोई दुश्मन किसी रंजिस के चलते आपसे पुरानी दुश्मनी का बदला निकाल सकता है ।

    अगर सपने में सांप किसी दूसरे इंसान पर हमला करता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर कोई संकट आने वाला था। लेकिन इस सपने के बाद वो संकट निसक्रिय हो जाएगा ।

    यदी सपने में कोई सांप आपके ऊपर हमला करता है । आप उसे एक लड़की से मार देते है या आप उस सांप को वहाँ से भागा देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते है । अशुभ संकेत तो यह की आपके ऊपर कोई मूषिबत आने वली है , शुभ संकेत ये है की आप अपनी मेहनत से जल्द ही उस मूषिबत को दूर कर लेंगे ।

    सपने में सांप को पकड़ना sapne mein saanp ko pakadna

    आप सपने में देखते है की आपने किसी साँप को अपने हाथो में पकड़ रखा है तो ये सपना की बड़ी उपलब्धि हासिल करने की और इसारा करता है। ये सपना इस बात की और इसारा करता है की जल्द ही आपको एक बहुत बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है । आगर आपने सांप को अपने हाथों में दबाव के साथ जकड़ रखा है तो ये सपना आपकी विजय और शत्रुओं की हार का संकेत देता है जिसके चलते आपके अंदर इनती ताकत और साहस पैदा होने वाला है की आप अपने बड़े-से बड़े दुश्मन का मुक़ाबला भी आसानी से कर पाएंगे ।

    आपने अगर सपने में सांप की गर्दन पकड़ रखी है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आपसे डरने लग जाएँगे । अगर आपने सांप को पूछ से पकड़ रखा हो ये सपना भी सुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय आपके पास अपने हर दुश्मन की कमजोरी होगी । जिससे कोई भी दुश्मन आपको चाहकर भी नुकषाण नहीं उठा पाएगा ।

    सपने में सांप को बिल में जाते देखना sapne mein saap ko bil mein jate dekhna

    अगर आप रियल लाइफ मैं गरीब इंसान है , और सपने में आपको बिल में जाता हुआ सांप दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बहुत बड़ा खजाना मिलने वाला है। जिसके चलते आपकी सारी गरीबी दूर हो जाएगी ।

    अगर आप बिल में जाते हुए साप को पकड़ लेते है तो ये सपना आपकी तरकी होने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आमदनी बढ़ने के साथ-साथ आपका परमोसन भी होने वाला है । अगर सांप जाते समय आपकी तरफ मुड़कर देखता है तो इसका अर्थ है की बहुत सारी खुशिया एक साथ मिलने वाली है ।

    सपने में सांप का बिल से बाहर आते देखना sapne mein sanp ko bil se bahar ate dekhan

    सपने में सांप का बिल में जाते देखना शुभ संकेत होता है। लेकिन दोस्तों सपने में किसी सांप को बिल से बाहर आते देखते है । तो इस सपने का अर्थ उस सपने के अर्थ का बिलकुल ही उल्टा है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मैये आपके ऊपर एक बहुत बड़ा संकट आने वाला है । और साथ-साथ में ये सपना संपती का नुससान पहुँचाने का संकेत देता है , जिसके तहत आने वाले समय में आपकी सारी संपती नीलाम होने वाली है ।

    सांप को रेंगते देखना या सपने में पड़ा हुआ काला सांप देखना sapne mein sanp ka rengna

    मित्रों आप सपने में देखते है की कोई काला सांप एकदम सुनसान जमीन पर पड़ा है । देखने में ऐसे लगता है जैसे मरा हुआ सांप है । तो ये सपना काम सुख की प्रापती को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपसे एक ऐसी महिला से मुलाकात होने वाली है । जो आपको कामसुख प्रदान करेगी । क्योकि एक सांप एकदम शांत तभी होता है जब वह कामवासना में डूबा हो ।

    इसके अलावा सपने में अगर काला सांप जमीन पर धीर-धीरे रेंग रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने का मत्तलब है की आने वाले समय में आपको सफलता मिलेगी । लेकिन थोड़ा समय ज्यादा लगेगा ।

    सांप को फन उठाए चलते देखना sapne me saap dekhna

    सांप को फन उठाए चलते देखना sapne me saap dekhna

    हम देखते है की सांप अपना फन उस समय बनाता है जब वह मस्ती के मूँड में हो या उसको किसी शिकार पर वार करना हो । अगर सपने में आप किसी सांप को फन उठाए हुए देखते है तो ये सपना आपके के लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी कुंडली में धन-संपती का योग बनने वाला है । अगर सांप फन को उठाए हुए आपकी तरफ बढ़ रहा है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपको संपती का ढेर मिलने वाला है । जिसके तहत आप धनवान बन जाओगे ।

    सपने में सफ़ेद सांप देखना sapne mein safed sanp dekhna

    भारत में नहीं बल्कि कई पश्चिमी देश भी सफ़ेद सांप को शुभ मानते है । लोग सफ़ेद सांप के दर्शन को तरसते है । सफ़ेद सांप धन सपम्पदा को बढ़ाने वाला , घर में सुख शांती लाने वाला माना जाता है। पश्चिमी सभ्यता के लोग अपने घर की खुशी की खातिर अपने घर में सफ़ेद सांप की पेंटिंग रखते है । ताकि उनके घरों में सुख-शांती और धन-संपदा बनी रहे। बहुत से लोग अपने पर्स में सफ़ेद सांप की फोटो रखते ताकि उनके पर्स में कभी धन खतम ना हो ।

    बात करें सपने की तो दोस्तों अगर सपने में आपको सफ़ेद सांप के दर्शन हो जाते है तो आपके तकदिर खूल गए समझो । सपने में सफ़ेद सांप देखना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको एक बहुत बड़ा गड़ा हुआ खजाना मिलने वाला है । इसने अलावा ये सपना सकारात्मक भावना और विचार को विक्षित करने में मदद करता है की अगर आपके मन में नकारात्मक भावना भरी है इस सभी नकारात्मक भावना को छोड़ नही पाते है, उस दौरान आपको सपने में सफ़ेद सांप के दर्शन हो जाते है तो इसका मतलब है की आपकी नकारात्मक भावना सकारात्मक भावना में बदलने वाली है ।

    अगर आप सपने में सफ़ेद सांप को पकड़ने की कौशिश कर रहे है और आप सफ़ेद सांप को पकड़ नहीं पा रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है , ये सपना बताता है की जल्द ही आपको धन हानी हो सकती है , और आपके हाथों में आया हुआ धन आपके हाथ से निकाल सकता है ।

    क्या सपने में पत्नी को देखना शुभ होता है ?

    सपने में गाय देखने का क्या अर्थ होता है ?

    नारियल के तेल का सपना क्या अर्थ देता है ?

    छोटे बचे को खेलते देखें का अर्थ जाने ।

    सपने में सफ़ेद सांप का काटना sapne mein safed sanp ka katna

    हमरे वास्तविक जीवन में सांप का काटना अच्छा नहीं माना जाता है । क्योंकि सांप एक जहरिला जीव है और सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है ।सांप के काटने से किसी का भला नहीं होता है , सांप काटना पूर्ण रूप से अशुभ ही होता है ।

    बात करें सपने की तो दोस्तों सपने में अगर आपको कोई सफ़ेद सांप डस लेता है तो आपको इस सपने से बहुत ज्यादा डर लगता है और आप चिंता में डूब जाते है की क्या वास्तविक जीवन में मेरी मौत होने वाली है । तो बतादूँ दोस्तों , की सपने में सपने में सफ़ेद सांप को देखना सुभ संकेत माना जाता है । सपने में सफ़ेद सांप का काटना धन प्राप्ती होने को दर्शाता है ।

    सपने में साँप को मारना sapne me saap ko marna

    आप सपने में देखते है की आप किसी जंगल से गुजर रहे होते है और अचानाक एक लंबा सांप आपके सामने आ जाता है । और आप उस सांप को एक बड़ी लकड़ी से मार देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने वाले है । इसके साथ ये सपना आपके ऊपर आने वाली हर एक मूषिबत पर विजय प्राप्त करने का संकेत भी देता है ।

    अगर आपस अपने में सांप को मरने की कौशिश करते है और सांप आपसे बचकर भाग जाता है तो इसका मतलब है की आपके दुसमन आपसे चालाक है आपको अपने हर दुश्मन पर कड़ी नजर रखनी है नहीं तो आपका दुश्मन आप्को हानी पहुँचकर चला जाएगा और आप कुछ नहीं कर पाएगे ।

    सपने में सांप पर दया करना एक अशुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना आपको ऐसे लोगों को सजा देने का संकेत देता है जिनकी प्रकर्ती ही जहरीली है जिनहे माफ करना यानि आपनी ज़िंदगी खतरे में डालना होता है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको अपने दुश्मन को नहीं बक्सना है उनको हर हाल में सजा देना है ।

    सपने में बार–बार सांप दिखाई देना sapne mein bar-bar sanp dikhai dena

    कई डरावने सपने होते है वो हमारे दिल से कभी नहीं निकलते है । वो हमरे दिल में गहरे बैठ जाते है । तो हम जब भी आँखें बंद करते है तो हमारे आंखो के सामने सांप आ जाते है । ये हमारे दिल के अंदर पल रहे डर को दर्शाता है । ये दर्शाता है की हम संपको से बहुत ही ज्यादा डरते है । हमको अगर अंधेरे में कोई रस्सी भी दिखाई देती है तो हम उसे सांप समझ बैठते है । दोस्तों सपने में बार-बार सांप दिखाई देते है तो इस सपने का कोई मतलब नहीं होता है । क्योकि ये सपना हमरे  डर के कारन आते है । जिनका एक ही उपाय है की अपने मन से सांप का डर खत्म करने ताकि आपके मन में सांप के प्रती डर कम हो जाये ।

    सपने में सांप का पीछा करते हुए देखना chasing a snake in dream meaning

    सपने में आप किसी सुनसान जगह से गुजर रहे होते है और एक सांप अचानक एक सांप आपका पिचचा करने अलग जाता है तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत देता है ये सपना आपको जगाने के लिए प्रेरित करता है । ये सपना बताता की आप किसी चीज या पृस्थिथियों से डरे हुए है । आप की मुसीबत का सामना करने के की वजाय उससे बचने की कौशिश करते है । इसके साथ ये सपना आपको इस बात के लिए चेताता है की आप जिम्मेदारियों से डरे हुए है । आप जिम्मेदारियों से भागकर बचने की कौशिश कर रहे है । तो दोस्तों ये सपना आपको जिम्मेदारी का बोध कराता है । ये सपना ज़िम्मेदारी याद रखने और उन जिम्मेदारियो को पूर्ण रूप से निभाने के लिए आगाह करता है ।

    सपने में काले नाग-नागिन देखना sapne me saap ki jodi dekhna

    दोस्तों सपने में आप नाग-नागिन का जोड़ा देखते है तो ये सपना आपके लिए अपने पूर्वजों को याद करने का संकेत देता है । ये सपना बताताहई की आने वाले समय में आपके ऊपर देवीय प्रकोप होने वाला है । ये सपना बताता है की आप पहले जिन पूर्वजों की पाठ-पूजा करते थे । या आप पहले जिन पूर्वजों को हर छोटे-बड़े काम पर याद करते थे , अब उनको आप भूल गायें है । यानी आप अपने दादा-दादी, परदादा-परदादी और आँय पित्रगण को भूल गायें है ।

    तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको अपने पूर्वजों को फीर से याद करना चाहिए , और उनकी एक बार फिर से पूजा-अर्चना करनी प्रारम्भ कर देनी चाहिए । जिससे आपके परिवार से पित्र दोष दूर हो सके । इसके लिए आप अपने घर के कोने में एक छोटा थान(मंदिर) बनवाए और उसमे सुबह-साम पित्रों के नाम का एक दीपक जलावे।

    घर में सांप देखना sapne mein ghar mein sanp dekhna

    दोस्तों सांप एक जहरीला जीव है और उसके काटने से इंसान की मौत हो जाती है । इसलिए जब भी हमारे घर में कोई सांप आता है तो हम उस सांप को कलड़ी से मार देते है , या उस सांप को भागा देते है । ज़्यादातर लोग सांप को मरने की वजय वहाँ से भागना ही उचित मानते है । क्योकि हिन्दू धर्म में सांप को भगवान से जोड़कर देखा जाता है, और लोगों के अनुसार सांप को मरने पर इंसान भग्वान का दोषी माना जाता है ।

    घर में सांप देखना sapne mein ghar mein sanp dekhna

    दोस्तों आप सपने में किसी सांप को अपने घर के अंदर देखते है , आप देखते है की एक लंबा सा सांप आपकी खिड़की के  ऊपर लटक रहा है तो ये सपना आपके लिए अपने पूर्वजों को याद दिलाने का संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप पहले जिन पूर्वजों को हर समय याद करते थे। अब आप उन्हे भूल गए है ।  इस प्रकार का सपना आपने पर आप अपने माता-पिता या परिवार की बुजुर्ग से बात करने और उन्हे अपना सपना बताए और उनको पूछे की क्या हमारे परिवार में पहले कोई कुल देव था जिनहे अब हम भुला चुके है । अगर है तो आपको इन कुलदेवता या पित्र को वापिस अपने घर में जगह देनी चाहिए ताकि आपके परिवार में खुशिया बरकरार रह सके ।

    सपने में गले में सांप लटकता हुआ देखना sapne mei gale me sanp latakta dekhna

    भगवान शिव के गले में वासुकि नामक सांप लटका हुआ देखने को मिलता है । तो वैसे देखने तो सांप सांप को भगवान का दूत या भगवान का साथी माना जाता है । लेकिन जब सपने में आप खुद के गले में सांप को लटकता हुए देखते है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता । ये सपना किसी अनहोनी का संकेत देता है । इसके अलावा ये सपना आने वाले समय में किसी बहुत बड़ी बीमारी से ग्रस्त होने का संकेत भी देता है ।

    सपने में मरा हुआ सांप देखना sapne me mara hua saap dekhna

    सपने में आप अगर किसी मरे हुए साँप को देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके हाथों को कोई बहुत बड़ा देवीय दोष हो चुका है, इसके कारण आपके ऊपर भगवान नाराज है । और आने जीवन में देवीय दोष का प्रकोप आपके जीवन पर पड़ने वाला है ।

    अगर आप सपने देखते की शिवलिंग के पास में एक मरा हुआ सांप पड़ा है तो इस सपने का अर्थ है की कुछ दी दिनों में आपको बहुत बड़ा सदमा लगने वाला है । तो मित्रों इस प्रकार के सपने के दोष से बचने के लिए आपको भगवान के शिवलिंग पर हर रोज दूध और पानी तर्पण करना चाहिए । ताकि आपको इस देवीय दोष से छुटकारा मिल सकें ।

    सपने में सांप के काटने से मौत होते देखना sapne mein sanp ka katna

    दोस्तों सपने में आपको कोई जहरीला सांप काट लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ,ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर एक बहुत बड़ा संकट आने वाला है और इसके चलते आप बहुत बड़ी बीमारी से ग्रस्त होने वाले है।

    इसके विपरीत सपने में आपको सांप काट लेता है और सांप के काटने से आपकी मौत हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय आपको कोई खतरा नहीं है और आप पूरी तरीके से सुरक्षित है, यहाँ तक की आने वाले समय में आपकी उम्र बढ्ने वाली है ।

    सपने में हरा सांप देखने का क्या मतलब है sapne mein hara sanp dekhna

    दोस्तों दुनिया में कई रंग के सांप पाये जाते है । जिनमे हरा सांप देखना शुभ संकेत माना जाता है । अगर सपने में आपको किसी हरे रंग सपने मैं हरा साँप देखना (green snake in dream)के सांप के द्वारा काट लिया जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके बुरे दिन खतम हो जाएँगे , जीवन मे एक अलग ही प्रकार की खुही छा जाएगी ।

    सपने में लाल सांप देखना sapne mein lal sanp dekhna

    दोस्तो हमे पता है की लाल रंग खतरे का प्रतीक माना जाता है। सपने में आप किसी लाल सांप को देख लेते है, तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आपके जीवन में जलद ही कोई बड़ा खतरा आने वाला है । अगर सपने में आपको कोई लाल सांप काट लेता है तो इकसा मतलब है की आपके ऊपर मूषिबत तो आएगी। लेकिन आप इन मूषिबतों का आसानी से मुक़ाबला कर लेंगे । इसके अलावा अगर कोई लाल सांप आपको काट लेता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में किसी परिजन की मौत होने वाली है ।

    सपने में दो मुंह का सांप देखना sapne mein do munh ka sanp dekhna

    दोस्तों हमारे भारत के कई इलाको में दो मुंह का सांप पाया जाता है , जिसका एक मुंह मोटा और बड़ा होता दुरसा मुंह पुंछ की जगह होता है। वो छोटा और पतला होता है । जिसे बोलचाल की भाषा में दोमी या पिवना कहा जाता है । सपने में अगर आपको दो मुंह का सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके साथ बहुत बड़ा विसवासघात होने वाला है । अगर आपको दो मुंह वाला सांप सपने में काट लेता है तो इसका मतलब है की आपको शारीरिक और मानशिक दोनों प्रकार की हानी होने वाली है ।

    सपने में खुदाई में सांप निकालना देखना sapne me saap dekhna

    सपने में आप मिट्टी की खुदाई कर रहे होते है अचानक आपकी कुदाली के दामने मिट्टी में दबा हुआ सांप दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपको एक बहुत बड़ा खजाना मिलने वाला है । अगर खुदाई में आपके हाथों के कोई सांप कट जाता है तो इसका मतलब है की आपके पास आया हुआ धन वापिस चला जाएगा ।

    सपने में सांप की पुंछ देखना sapne mein sanp ki punch dekhna

    अगर आप्को सपने में पूरा साप दिखाई ना देकर केवल सांप की पुंछ मात्र दिखाई देती है । आप देखते हइ की सांप बिल के अंदर जा रहा होता है , उसकी मात्र पुंछ ही बाहर होती है । तो ये सपना भी शुभ संकेत देता है जिसके दौरान आने वाले भविष्य में जल्द आपकी सारी मनोकामनाए पूर्ण होने वाली है ।

    इसके अलावा अगर आप लंबे समय में किसी चीज को पाने के लिए लालायित है लेकिन किनही कारणो के चलते आप उन चीजों को पाने में असमर्थ है, उस दौरान आप को सपने में सांप की पुंछ दिखाई दे देती तो जल्द ही आपकी इच्छा पूर्ण हो जाएगी ।

    सपने में साँप का झुंड देखना sapne mein saanp ka jhund dekhna

     सपने में साँप का झुंड देखना sapne mein saanp ka jhund dekhna

    सपने में आप एक घनघोर जंगल से गुजर रहे होते है और अचानक से आप सरते के दूसरी और देखते है तो आपको एक घद्दे में बहुत सारे सांप दिखाई देते है । आपको सपने में संपको का झुंड दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होने वाला है जिससे आपकी काम करने की क्षमता लगभग 10 गुना तक बढ़ जाएगे और जिससे आप कठीन से कठीन काम को आसानी से कर पाएगे ।

    इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी यौन शक्तियाँ भी बढ्ने वाली है । जिससे आप अपने साथी को पहले से ज्यादा खुस रख पाओगे ।

    सपने में सांप को दूध पिलाना sapne mein saanp ko doodh pilana

    दोस्तों हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार साँपो को देवताओं का प्रतीक माना गया है । हिन्दू धर्म के अनुसार साँपों को दूध पिलाने से देवता प्रसन्न होते है। घर में लक्ष्मी का वास होता है,अन-धन के भंडार भरे रहते है ।

    हमारे हिन्दू धर्म में साँपों को दूध पिलाने की परमपरा सदियों की चली आ रही है । और आज भी नाग पंचमी के दिन हर गाँवों और शहरों में जगह-जगह पर साँपों को दूध पिलाया जाता है ।

    दोसातों हम एक मुहावरा कई बार सुनते है सांप को दूध  पिलाना इसका मतलब होता है ,दुष्ट को श्रेय देना , यानि आप जिस इनसान के लिए बहुत कुछ कर रहे हो आगे चलकर वो ही आपको धोका देगा ।

    ज़्यादातर हम सपने का अर्थ इसकी हिसाब से लगा लेते है की हमको कोई धोका देने वाला है ।जो की बिलकुल ही गलत है। सपने में आप देखते है की आप किसी नाग को दूध पीला रहे है तो ये सपना आपके लिए किसी भी प्रकार का अशुभ संकेत नहीं देता है । सपने में सांप को दूध पीलाना शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपके परिवार में सुख शांती बढ़ेगी और आपको अचानक से कोई धन लाभ भी हो सकता है । अगर कोई स्त्री इस सपने को देखते है तो उसके लिए भी ये सपना सुभ संकेत देता है ये सपना इस और संकेत देता आने वाले समय में आपके मन की सभी इच्छये पूर्ण होने वाले है । अगर कोई गर्भवती इस सपने को देख लेती है तो इसका मतलब है की आने की आने वाले समय में उसके ऊपर भगवान शिव और पार्वती दोनों की कृपा होने वाली है जिसके चलते एक सुंदर और बुद्धिमान बालक की प्रापती होने वाली है ।

    सपने में सांप का बिल देखना sapne mein saanp ka bill dekhna

    सपने में अगर आप सांप को नहीं देखते है आप केवल सांप के सँकरे बिल को देखते है आप देखते है की एक संकरा सा बिल है उसके पासा सांप  के बिल के अंदर प्रवेश के निशान है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके ऊपर बहुत सारी प्रेसानिया आने वाली है । या हम यूं कह सकते है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ी तंगी से गुजरना पड़ सकता है ।

    इसके अलावा अगर आप सपने में किसी बड़े सांप को खजाने के ऊपर कुंडली मारे हुए देखते है। आप जब खजाने के पास जाते है तो वो आपको डराता है यानि सांप खजाने की रखवाली कर रहा है तो ये सपना आपके लिए अचानक धन प्रापती का संकेत देता है ।

    सपने में सांप को मरते हुए देखना sapne me saap ko marte dekhna

    दोस्तो सपने में अगर आप सांप को मर रहे है तो इस सपने का अलग अर्थ होता है । लेकिन आप सपने में सांप को नहीं मरते है आप देखते की रास्ते पर एक घायल सांप पड़ा है और वो मरने के लिए तड़फ रहा है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में मरते हुए सांप को देखना इस बात को दर्शाता है की जो आपके उपर खाता था वो अब खतम होने वाला है । या ऐसा कह सकते है की जो नकारात्मक शक्तियाँ आपका पीछा कर रही थी वो अब आपको परेशान नहीं करेगी । आपका आगे का जीवन बहुत ही सुख-शांती से कटने वाला है ।

    सपने में सांप को जलते हुए देखना burning snake dream meaning

    अगर आप अपने जीवन से प्रेसान है और आपको कुछ भी अछा नहीं लग रहा है , आप अपने जीवन से बहुत जादा प्रेसान है आपको लगता है की अब तो आपको आत्महत्या कर लेनी चाहिए । आप खुद को संभाल नहीं पा रहे हो , और सब-कुछ आपकी नियंत्रण रेखा से बाहर हो रहा हो । उस दौरान सपने में आप किसी जलते हुए साँप को देख लेते है तो दोस्तों ये सपना आपके लिए वरदान साबित होने वाला है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है । जिसके चलते आपको अपने जीवन के मूल्या का पता चलने वाला है । और आने वाले समय में आप लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत बनोगे और लोग आपके पदचिन्हों पर च्लेगे ।

    सपने में सांप का अंडा देखना seeing snake eggs in dream

    दोस्तों नाग-नागिन वर्षा ऋतू में सहवास करते है , एक बार में एक नागिन लगभग 240 अंडे देती है , जिनमे से बहुत से अंडों को नागिन खुद ही खा लेगी है कुछ अंडे ऐसे होगे है जिनहे नागिन नहीं खाती है और जिनसे साँपों की प्रजाती बची राहती है ।

    सपने में आप साँपों के अंडों को देखते है ,तो ये सपना आपके व्यवहार के बारे में बताता है । की आप एक डरपोक किस्म के इंसान आप किसी काम को तो कर देते है । आपके अंदर काबिलियत भी है लेकिन आप उस काम के परिणाम के बारे में बहुत ज्यादा चिंता करते है । जीकसे चलते आप को अपनी की गई मेहनत पर बिलकुल भी यकीन नहीं है । आप अपने आपको कभी भी सकारात्मक दृष्टी से नहीं देखते है । आपको अपनी काबिलियत पर सक होता है ।

    तो मित्रों ये सपना आपको ये सलाह देने का काम करता है की आप जिस किसी काम को करो विश्वाश के साथ करों क्योकि सफलता काम से जायादा उसके विसवाश से मिलती है । 

    सपने में सांप का मुंह खुला देखना Snake With Teeth Dream Meaning

    सपने में आप एक ऐसी काल्पनिक जगह पर जाते है वहाँ पर सबकुछ अजीब सा है तो आप देखते है की आपके सामने एक मुंह खुला किया हुआ साँप दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय  में आपके बहुत सारे दुश्मन पैदा होने वाले है । जो आपको हर-दम नीचा दिखाने की कौशिश करेंगे । इसके अलावा ये सपना दुर्भाग्य का संकेत भी देता है । की कुछ ही दिनों में आपका बुरा समय शूरु होने वाला है ।

    सपने में सांप की जीभ देखना sapne mein sanp ki lal jibh dekhna

    सपने में कोई बड़ा सा साँप आपकी तरफ जीभ निकाल रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आने वाला है जो आपको लालच देकर आपका बहुत बड़ा नुकषाण पहुंचाएगा ।

    अगर साँप की जीभ से लार टपक रही है तो इसका मतलब है की आप किसी बड़े लालच के शिकार होने वाले है जिसके चलते चलते आप एक सजिस का हिसा होंगे । जो आपको बरबादी के रास्ते पर ले जाकर छोड़ेगी ।

    सपने में सांप की मौसी देखना sapne mein sanp ki mausi dekhna

    साँप की मौसी देखने में छिपकली जैसी होती है , इसे बोलचाल की भाषा में साँप की मौसी को ब्राह्मणी भी कहते है , सपने में अगर आपको साँप की मौसी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ की प्रापती होने वाले है , जिसके चलते आपको नई जॉब मिलने का संकेत भी देता है ।

    सपने में सांप की खाल देखना sapne mein saap dekhna

    सपने में आप देखते है की आप एक मृत साँप की खाल को पानी में बहाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ साकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में सबकुछ आपके नियंत्रण में होने वाला है । आप जिस कीसि काम को करोगे । आपका वो काम सफल होने वाला है । इसके अलावा अगर आप सपने में कीसि साँप की खाल को अपने हाथ में लिए जा रहे होते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कोई बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है ।

    सपने में सांप की पूजा करना sapne mein sanp ki pooja karna

    हमको पता है की साँप एक जहरीला जीव है और साँप को देखते है हमारे शरीर में एक सनसनी सी दोड़ जाती है। अगर आप सपने में काले नाग की पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके अंदर के डर को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की आप अपने बुरे कर्मों की कारण डरे हुए है , आपको ये सपना चेतावनी देता है , की आप जीतने ही बुरे काम करते है उन्हे जल्द ही छोड़ दें नहीं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है । जिसके तहत आपकी हालत मौत से भी बदतर हो सकती है ।

    सपने में सांप और बिल्ली की लड़ाई देखना sapne mein sanp aur billi ki ladai dekhna

    दोस्तों आप सपने में देखते है की एक बिल्ली साँप के ऊपर लगातार हमला कर रही है ,बिल्ली उस साँप को खाने की कौशिश कर रही है । और साँप भी डटकर बिल्ली का मुक़ाबला कर रहा है । तो दोस्तों सपने में साँप और बिल्ली की लड़ाई देखना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देंने वाला है की शीग्र ही आपके ऊपर से बहुत बड़ी मूषिबतों का पहाड़ हटने वाला है । इसके अलावा अगर आपके जीवन में पहले से कोई संकट चल रहा है तो वो संकट भी जल्द ही खतम होने वाला है । इसके अलावा ये सपना नई ज़िंदगी की शुरुआत का संकेत देता है ।

    ये भी जाने …

    मिठाई खाने के सपने का अर्थ जाने

    पत्नी के साथ लड़ना कैसा होता है ?

    सपने में पुलिस दिखने पर क्या करें

    बाल झड़ने का क्या अर्थ है

    चावल की खिचड़ी देखना कैसा होता है ?

    सपने में कुत्ते और सांप की लड़ाई देखना sapne mein sanp aur kutte ki ladai dekhna

    दोस्तों आप सपने सपने में एक कुत्ते और एक साँप को आपस में एक सुन्नी सड़क पर लड़ते हुए देखते है , आप देखते है की सर्दी का मौसंम है और ठड़ में साँप सिकुड़ रहा है। और एक काला कुत्ता उस एसएनपी पर हमला करता हुए करता हुए दिखाई देता है । और साँप भी उस कुत्ते का डटकर मुक़ाबला करता है । तो ये सपना इस बात का संकेत करता है आप जिन कामों को बोरियत और बकवास मानकर छोड़ रहे है वो ही काम आगे चालकर आपकी  एक शदार ज़िंदगी बनाने वाले है । आप सफलता को दूर-दूर ढूंढ रहे है जबकि सफलता आपके एकदम नजदीक है । आपको तो बस उस सफलता के संकेत को पहचानना है। तो मित्रों ये सपना  आपको सचेत रहने का संकेत देता है ।

    सपने में अधमरा सांप देखना/ सपने में घायल साप देखना sapne me ghayal sanp dekhna

    आप अपने सपने में किसी जगल से गुजर रहे होते है और अचानक आपको सड़क पर पड़ा एक घायल साँप दिखाई देता है देखने में वह अधमरा सा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में कोई आपकी भावनाओं को आहात करने वाला है । या कोई गहरा मित्र या भाई आपके साथ बहुत बड़ा विसवाशघात करने करने का संकेत भी देता है ।

    अगर घायल साँप देखते ही देखते आपकी आँखों के सामने ही मर जाता है तो ये सपना शुभ संकेत को दर्शाता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आप आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनने वाले है और साथ में आपका आत्मसम्मान पहले से कई गुना अधिक होने वाला है ।

    भाग्य जागता है अजगर सांप देखने से sapne mein ajgar dekhna

    सपने में आप में आपको एक लंबा और मोटा साँप दिखाई देता है । आप देखते है की साँप लगभग 15  फूट लंबा होता है । जो आपके पैरों के पास पड़ा है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है, अगर इस सपने को कोई विधार्थी देखता है तो आने वाले समय में विधारथी की परफॉर्मेंस सुधर जाएगी । और आने वाले समय में उसको एक अच्छी नोकरी मिल जाएगी । 

    अगर लंबे समय से आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा होता है । और उस दौरान सपने में आप किसी अजगर को देख लेते है आप देखते है की अजगर आपको या किसी पशु-पक्षी को अपने लपेटे में ले रखा है । तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके तकदीर खूलने वाले है । जिसके चलते आपको सोने की वस्तु मिलने वाली है ।

    सपने में सांप को इंसान बनते देखना snake turned into a human in dream meaning

    दोस्तों हमारे शास्त्रों और ग्रन्थों में कई ऐसी कहानियाँ देखने को मिलती है जिसमे साँप को इंसान का रूप धारणा करते हुए दर्शाया गया है । तो दोस्तों सपने में आप एक सुनसान जंगल से गुजर रहे होते है आपकी आगे कई सारी झाड थी आप इन झड़ियों के अंदर से देख रहे थे , सपने में देखा की रास्ते पर चलते हुए एक साँप अचाक इंसान में बादल जाता है। तो मित्राओं ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने दिनों में आपके दुशमन के मन में आपके प्रती नफरत खतम हो जाएगी । आपके जीतने भी दुश्मन है वो आपसे नफरत करना बंद कर देंगे ।

    सपने में आधा इंसान और आधा सांप देखना half-snake half-human in a dream means

    सपने में आधा इंसान और आधा सांप देखना half-snake half-human in a dream means

    हमारे हिन्दू धर्म की कई किताबों में इस प्रकार के मानव के बारे में जिक्र किया गया है जिंसका नीचे का शरीर तो साँप का है और ऊपर का शरीर मानव का है या उसका ऊपर का शरीर तो साँप का है और नीचे का शरीर साँप का है। मित्रों ये सपना बहुत ही ज्यादा डरावना प्रतीत होता है । मित्रों इस सपने से आपको डरने की बिलकुल ही आवशयकता नहीं है । ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले समय में आपके दुशमन की आधी शक्ती आपके अंदर आने वाली है । या आपके दुश्मन की कमजोर नश आपके हाथ में होगी । या आने वाले समय में आपके अंदर इतना ज्यादा साहस पैदा हो जाएगा की आपकी शक्ती के आगे दुश्मन की शक्ती बेअसर हो जाएगी ।

    सपने में शिर के ऊपर बैठा साँप देखना sapne mein sir ke upar baitha sanp dekhna  

    आप देखते है के एक काले नाग को आपने अपने शिर पर बैठाकर रखा है । तो इस सपने से आपको डरने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है । ये सपना आपके लिए खुशी का संकेत देता है । ये सपना इस बात की और इशारा करता है आने वाले दिनों में जल्द ही आपको ढेर सारा प्यार और मान-सम्मान मिलने वाला है ।

    सपने में इच्छाधारी सांप देखना sapne mein ichchaadhari nag dekhna

    हमे पता है की दोस्तों दुनिया  में सायद ही कोई ऐसा इंसान हुआ होगा जिसने इच्छाधारी नाग देखा होगा । इचधारी नाग के बारे में हमारे नाग शस्त्र में बखूबी से बताया गया है । इसके अलावा कई कहानियों में इच्छाधारी नाग-नागिन के बारे में पढ़ने को मिलता है । सपने में आप देखते है की कोई इंसान देखते-देखते आपकी आँखों के सामने नाग का रूप धरण कर लेता है । और थोड़ी देर बाद किसी दूसरे जाँगर का रूप धरण कर लेता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ छल-कपट होने वाला है । जिसके चलते आपको कई सारे आरोप को भी सहन करना पड़ सकता है ।

    सपने में सांप को उड़ते देखना sapne mein sanp ko udte hue dekhna

    दोस्तों इस दुनिया में साँपो की लगभग 1600 प्रजातियाँ है और उनमे में सिर्फ 5 % ही विषेली है । दोस्तों आज तक आपने उड़ता हुआ साँप नहीं देखा होगा । लेकिन इस पृथ्वी पर उड़ने वाले साँप भी है । आप सोच रहे होगे की साँप के पंख होते है वैसा नहीं है , साँप की बहुत सी प्रजाती है जो इतनी लंबी छलांग लगाते है की एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग के मध्याम से पहुँचते है और देखने में ऐसा प्रतीत होता है जैसे साप उड़ रहा है ।

    आप गहरी नींद में सो रहे होते है और आप देखते है की एक साँप एक पेड़ से jump लगता है और दूसरे पेड़ पर जाकर गिरता है , देखने में ऐसा लगता है की जैसे साँप आसमान में उड़ रहा है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है । कहने का मतलब है की आपको पैसो की कमी होने वली है तो ये सपना आपको सचेत करता है की अपने धन का द्रुपयोग ना करें । नहीं तो आने वाले समय में आपको खाने के लिए दो टाइम की रोटी जुटाना भी मुसकिल हो जाएगा ।  

    सपने में सांप और बिच्छू देखना sapne mein sanp aur bichchhu dekhna

    सपने में आप किसी बाग में गुजर रहे होते है और अचानक से आपको एक साँप और बिच्छू से भरा हुआ बेग मिलता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की की आपसे नफरत करने वाले जल्द ही आपसे प्यार करने लगेंगे । इसके अलावा अगर साँप और बिच्छू आपके शरीर पर चड़ जाते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके दुश्मन आपको चिड़ाने वाले है आपको इतना प्रेसान करने वाले है की आपको आत्महत्या करने तक की नोबत आ जाएगी ।

    सपने में सांप और छिपकली देखना sapne mein sanp aur chipkali dekhna

    आप साँप और छिपकली को एक साथ देखते है आप देखते है की एक छिपकली दीवार से नीचे आने की कौशिश कर रही है और साँप उस छिपकली को झपटने की कौशिश कर रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की सफलता आपके बिलकुल ही नजदीक है । आप सफलता से कुछ ही कदम दूर है । आपने अपने जीवन में जो भी निर्णय निर्धारित कर रखें है वो जल्द ही पूरे होने वाले है । इस सपने के बाद आपको अपनी ज़िंदगी के बारे में एकदम सिरियस हो जाना चाहिए और हर एक छोटे से मौके को भी बड़ा मौका समझना चाहिए ।

    सपने में सांप और सपेरा देखना snake charmer dream meaning

    अगर आप अपने सपने में साँप और सपेरे को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा ये सपना इस बात का संकेत देता है की जलद ही आपके परिवार में किसी सामाजिक कार्य का आयोजन होने वाला है । अगर आप सपने में सपेरे को शहर के अंदर खेल दिखाते हुए देखते है तो ये सपना आपके पुनर्जन्म को दर्शाता है । यानि आपकी पहले जन्म में कई जिम्मेदारियाँ अधूरी रह गई थी । वो आपको इस जन्म में पूर्ण करणी है ।

    अगर आप सपने में खुद को एक सपेरे के रूप में देखते है आप देखते है की आप एक सपेरे है और आप जब भी बीन बजाते है तो साँप आपकी बीन पर लहराता है । लेकिन आज आप जब  भी बीन बजाते अहि तो साँप आपकी तरफ झपट्ता है । तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके ऊपर सारी जिम्मेदारियाँ आने वाली है । साथ में ही आपको कई सारी चुनोटियों का भी सामना एक करता है ।

    ख्वाब में सांप और मौर देखना sapne me sanp aur mor dekhna

    दोस्तों अगर सपने में आप साँप और मौर दोनों को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके सारे दुश्मन दोस्त में बदलने वाले है । इसके अलावा ये सपना बताता है की आपकी बचपन में अधूरी रही सारी इच्छायेँ पूर्ण होने वाली है ।

    अगर सपने में आप एक मौत को साँप का शिकार करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको वास्तविकता का सामना करना पड़ सकता है । यानी आपके सामने कोई बहुत बड़ी सच्चाई सामने वाली है ।

    मेहनत का फल देता है सपने में सांप और मछली sapne mein sanp aur machhli dekhna

    आप सपने में मछली को साँप के रूप में देखते है या आप मछली और साँप को समुद्र के किनारे पर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है । आप लंबे अरसे से जिस फील्ड में कम कर रहे है , अब जाकर आपको उस फील्ड का फाइदा मिलेगा ।

    इसके अलागा अगर सपने में आपने साँप और मछली को एक ही जगह पर पाल रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा ये सपना बताता है की जल्द ही  आपके मन में भावनात्मक गुबार फूटने वाला है और जिस इंसान से कई दिनों में आप दिल की बात कहना चाहते थे। लेकिन कह नहीं पा रहे थे तो ये सपना यही बताता है की अपने मन की बात को बताने के लिए ये शुभ समय है ।

    सपने में सांप और शेर देखना sapne mein sher dekhna

    सपने में सांप और शेर देखना sapne mein sher dekhna

    आप देखते है की एक शेर और एक साँप आपस में लड़ाई कर रहे है शेर साँप को पकड़ने की कौशिश करता है । लेकिन जब भी शेर साँप को पकड़ने की कौशिश करता है तो साँप शेर को फुँकार मारता है और इस प्रकार दोनों घायल हो जाते है तो ये सपना आपके व्यक्तित्व के दो अलग-अलग पक्षों को असुंतलन होने का संकेत देता है ।

    अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो आने वाले समय में कामुकता मिलने का संकेत देता है , की आने वाले समय में आपको काम वासना मिलने वाली है । जल्द ही आपके जीवन में ऐसे यक्ति का प्रेवेश होने वाला है जो की आपके मन की सारी कामुकता को पूर्ण कर देगा । कोई भी इच्छा शेष नहीं रहेगी ।

    इसके अलावा ये सपना लड़ाई में विजय प्राप्त करने का संकेत देता है ।

    सपने में सांप और कछुआ देखना sapne mein sanp aur kachua dekhna

    दोस्तों हमे पता है की साँप एक जहरीला और गुस्सा करने वाला जीव है और कछुआ किसी काम को धीरे-धीरे पूर्ण करता है दोनों जीवो के बीच शांत और क्रोद का अंतर है । सपने में आपको साँप और कछुए को एक साथ देखते है तो ये सपना इस बात का साकेत देता है की आप किसी भी काम को करने में ज्यादा समय लगाते है तो आपको अपने आप में कुछ सुधार करके अपने काम करने की गती को बढ़ाना चाहिए , ताकि आप किसी बड़ी हानी से बच सकें । और आपके अंदर को भी क्रोध है उस क्रोध को कम करने की कौशिश करें ताकि आप अपने मित्र और परिजनों का ज्यादा से ज्यादा प्यार पा सकें ।

    इसके अलावा ये सपना किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले खुद को अच्छी तरह से सोचने के लिए सलाह देता है,ताकि आपका काम ना बिगड़ें ।

    सपने में सांप से खेलना sapne mein sanp ke sath delna

    हमे पता है की साँप-साँप ही होता हा वो चाहे छोटा हो या बड़ा, सपने में आप खुद को साँपों के बीच दिखाई देते है आप देखते है की आप एक काली गुफा के अंदर बैठे है और आपके चारों और बहुत सारे काले ,भूरे ,लाल,और सफ़ेद साँप दिखाई देते है । आप सपने में देखते है की आपने उन सभी साँपों को वस में कर रखा है । आपको कोई भी साँप काट नहीं रहा है और आप साँपों के साथ खेल रहे है । आप संपको को कभी अपने गले में डालते है , कभी अपने सिर पर रखते है , और कभी साँपों को अपने मुंह में ले लेते है । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने दुश्मन और मित्र में आसानी से अंतर कर लेंगे । और आप अपने बड़े से बड़े दुश्मन के साथ भी बिना डरे रह सकेंगे । कहने का मतलब है की आप आने वाले समय में अपने आपको इस काबिल बनाने वाले है की आप हम महोल में रह पाएंगे । आपके अंदर इतनी ज्यादा चेतना और परख शक्ती विक्षित हो जाएगी की आप अपने दुसमन और दोस्त में आसानी से अंतर कर पाएंगे ।

    अगर आप छोटे बच्चे के माता या पिता है और आप देखते है की आपका बच्चा संपको के साथ खेल रहा है तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपका बच्चा बहुत ज्यादा बहादुर बनने वाला है ।

    खेत में सांप देखना sapne mein khet mein sanp dekhna

    आप सपने में खुद को एक किसान के रूप में देखते है । आप सपने में हल लेकर अपने खेत की जुताई करने के लिए खेत में जाते है और जब आप हल चलाने की शुरुआत करते है तो आपके हल के सामने एक कला साँप आ जाता है । तो मित्रों ये सपना आपके लिए बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको खेत में बहुत ज्यादा अन्न पैदा होगा और आप माला-माल हो जाओगे ।

    इसके विपरीत अगर आपके हल के आगे आकार कोई साँप मर जाता है तो ये सपना आपके लिए दुख और चिंता का संकेत है । ये सपना बताता है की आपसे सर्प देता रुष्ट है आने वाले वाले समय में आपके खेतों में काल पड़ने वाला है और आपकी खेत की पैदावार बहुत ज्यादा कम होने वाली है । तो मित्रों इस प्रकार का सपना आने पर आपको एक चोटी शिवलिंग अपने खेत में रखनी चाहिए और हर रोज कम की शुरुआत करने से पहले भगवान शिव को याद करें ताकि आपके कष्ठ कम हो सकें ।

    सपने में सांप को खाना Eating a snake in dream meaning

    फिलीपींस, चीन और इनसे अलावा कई ऐसे देश है जहां साँप को भोजन के रूप में भी खाया जाता है , जभी हमारे भारत में साँप को पुज्जनीय माना जाता है । साँप को भगवान का दूत माना जाता है । जब हमरे घर में साँप मर जाता है तो हम उस मारे हुए साप को सम्मान के साथ जमीन में सफ़ेद कपड़े में लपेटकर दफनाते है । हिन्दू धर्म में साँप को खाना तो  दूर की बात साँप को मारना भी शुभ नहीं माना जाता है । अगर बात करें सपने की तो दोस्तों सपने में आप साँप को अपनी प्लेट में खाने के रूप में देखते है आप देखते है की आप साँप को खाने के रूप में खाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका ज्ञान बढ्ने वाला है । और आप को किताबी ज्ञान नहीं बल्कि आध्यात्मिक ज्ञान के प्राप्ती होने वाली है जिसके चलते आपको इस जन्म में नहीं बल्कि कई जन्मों का सार एक साथ समझ में आ जाएगा और समाज में लोगों को देखने का आपका नजरिया ही बादल जाएगा ।

    संतान सुख देता है सांप और केचुआ देखना seeing snake and worm in dream meaning

    अगर आप शादी शुदा इंसान है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जलह ही एक बच्चे के बाप या माँ बनने वाली है । आने वाले समय में आपको संतान सुख की प्रापती होने वाली है । अगर आप बूढ़े हो चुके है और आप सपने में देखते है की आपके चारों और साँप और केचुए है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जल्द ही दादा या दादी बनने वाली है , आपके घर में पोता या पोती का जन्म होने वाला है ।

    अगर सपने में आप देखते है की आपके घर के किसी कोने से बहुत सारे साँप और केचुए निकाल रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले समय में आपके ही पारिजन या आपके मित्र आपके खिलाफ साजिश रच रहे है । तो इस प्रकार का सपना आपको सावधान करने का संकेत भी देता है सजिस से सावधान हो जाइए नहीं तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।  

    गर्भवती महिला का संपने में सांप देखना seeing snake during pregnancy period

    गर्भवती महिला का संपने में सांप देखना seeing snake during pregnancy period

    अगर कोई गर्भवती इस सपने को देख लेती है तो इसका मतलब है की आने की आने वाले समय में उसके ऊपर भगवान शिव और पार्वती दोनों की कृपा होने वाली है जिसके चलते एक सुंदर और बुद्धिमान बालक की प्रापती होने वाली है । इस सपने के बाद आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवजी को धन्यवाद देना चाहिए ।

    प्यार में धोके का संकेत है सांप चडना sapne mein sharer par sanp lotna

    आप सपने में बिस्तर पर सो रहे होते है और एक कला साँप आपके साथ सोया हुआ है , वो काला साप आपके शरीर पर रेंगता है धीरे-धीरे पैर से होते हुए कमर ,फिर गले और अंत में सिर पर चड़ जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है , ये सपना आपको प्यार में धोका मिलने का संकेत देता है । आप जिस को प्यार समझ रहे है वो प्यार नहीं है केवल वासना है । तो ईस सपने के बाद आपको सतर्क हो जा चाहिए और साथ में अपने सच्चे और झूठठे प्यार में अंतर करें,ताकि धोके से बच सकें ।

    इन सपनों को भी भी जाने …

    खाना खाने के सपने का अर्थ

    अपने आप को ख़ुदकुशी करते हुए देखना ।

    खुद को दुल्हन बने हुए देखना

    सपने में सोना देखना

    सपने मे  सांप और चूहा देखना snake and mouse in dream meaning

    दोस्तो हमे पता है की चूहा और साँप एक साथ कभी भी नहीं रह सकते है क्योकि चूहे का दुश्मन साँप होता है। चूहे को देखते ही सपन चूहे को मारकर खा जाता है । दोनों को एक साथ देखना किसी संजोग से कम नहीं माना जाता है । दोस्तों अगर आप सपने में साँप और चूहे को एक साथ खेलते देखते है तो ये सपना शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका ही कोई प्यारा साथी आपके साथ बहुत बड़ा धोखा करने वाला है । या आपका ही कोई परिवर्जन झूठा ढोंग करके आपको नीचे गिराने की कौशिश करेगा । सपने में आप साँप और सफ़ेद चूहे को साथ में देखते है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आपको जल्द ही बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है ।

    61 सपने में सांप आए तो क्या करना चाहिए

    सपने में सांप को चलते देखना sapne mein sanp ko  chalet dekhna

    आप सपने में एक साँप को रास्ते पर चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की मूषिबत अभी भी आपके साथ चल रही है । यानि मूषिबत खतम ना होने का संकेत देता है । की आप सोच रहे है की आपके सिर से मूषिबत हट गई जबकि अभी मुसीबत हटी नहीं है । तो ये सपना आपको सतर्क रहने का संकेत देता है ।

    सपने में छोटा सांप देखना little snake in dream meaning

    आप सपने में देखते है की एक छोटा साँप या एक छोटे साँप का बच्चा  आपके आगे से गुजर रहा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर कोई और संकट आने वाला है । यानी संकट में और संकट आ सकता है । और सपने में अगर आप साँप के बच्चे को किसी डंडे से मार देते है तो इसका इसका मतलब है । की कुछ ही दिनों में आपके ऊपर संकट आयेगा और अपने आप ही चला जाएगा । आपको इस सपने से ज्यादा भयभीत होने की जरूरत नहीं है ।

    सपने में सांप को जन्म देना Dreaming about giving birth to snakes

    साधारण अर्थ में आप सपने देखते है की आपका प्रसव हो रहा है आपने सपने में एक सर्प को जन्म दिया है तो ये सपना साधारण अर्थ में बदलाव की जरूरत को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपके अंदर बहुर सारे बदलाव होने वाले है जिसके कारण आपकी दैनिक दिनचर्या भी बदलने वाली है ।

    अगर आप लंबे समय से किसी के प्यार में है और उस दौरान आप सपने में देखते है की आपने सपने में एक साँप को जन्म दिया है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में अपने साथी से बहुत ज्यादा उम्मीद रखने के कारण आप बहुत ज्यादा दुखी होने वाले है । आप उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद ना लगाए क्योकि आने वाले समय में वो आपकी सारी उम्मीद टूटने वाली है ।

    अगर एक अविवाहित लड़के या लकड़ी को ये सपना आता है तो ये सपना आपको अपने अंदर से दर को दूर भगाने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की अब आप बलिक हो आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है । अब आप किसी के भी साथ रिस्ता बनाने और के लिए पूर्ण रूप से तैयार है । आप जो भी निर्णय लेंगे वो सही निकलेगा । अगर साँप को जन्म देने के बाद साँप आपसे लिपट जाता है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप किसी के साथ भी शारीरिक रिस्ता बनने के काबिल हो। आप अपने दिल के सारे अरमान पूर्ण कर सकते है वो चाहे जायज संबंध हो या नाजायज संबंध । आने वाले दिनों आप जिस किसी से शारीरिक संमबद्ध स्थापित आरोगे वो पूर्ण रूप से परफेट होगा और आपको उस संबंध से पूर्ण चरम सुख की प्रपती होगी ।आपके द्वारा किया गया हर निर्णय सही होने वाला है ।

    सपने में जुड़वा सांप को देखना twin snake in dream meaning

    सपने में जुड़वा सांप को देखना twin snake in dream meaning

    आओ अपने सपने में जो जुड़वा साँपों को देखते है या दो साँपो को आपस में एक दूसरे के साथ लिपटा हुआ या जुड़ा हुआ देखते है, तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपके घर में बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है । और आपके घर में बहुत सारे मेहमान एक साथ इकट्ठे होने वाले है । दो जुड़वा संपको को को नाचते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप जल्द ही किसी बहुत बड़ी खुशी में सरीफ़ होने वाले है ।

    साँप को बच्चों के साथ देखना Sapne me sanp ko bacho ke sath dekhna

    सपने में आप साँप और बच्चो को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके ममतव को दर्शाता है। ज्सिके अनुसार आप अपने बचों पर गुस्सा करके उन्हे पीटने वाले। लेकिन आपको पीटने के बाद बहुत ज्यादा पछतावा होगा। आप किसी दूसरे का गुस्सा किसी दूसरे पर निकालेंगे। जिसके बाद में आपको पछतावा भी होगा। आप इस सपने के बाद दूसरे की बात का गुस्सा अपने बचों पर ना निकाले। आप चाहे अपने बचों को कितना भी पीट लें । लेकिन आपके बचों को कोई दूसरा व्यक्ति हाथ लगा लेता है तो आप बरदाश से बाहर हो जाते है। तो डोसोत्न इस सपने के बाद आपको खुद पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।

    सपने में सांप को जलाना sapne mein sanp ko jalana

    ,मित्राओं आप सपने में देखते है की आप को एक मरा हुआ साँप मिलता है आप उस साँप को आग में झोक देते है और आग में डालने के कारण साँप मर जाता है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की बहुत ही जल्द आपके जीवन में बहुत बड़ी प्रेषाणी आने वाली है । इसके अलावा अगर आप एक घायल साँप को आग में जला देते है। तो इसका मतलब आप ऐसी मुसकिल में फसने वाले है । जिस मूषिबत से उभरना आपके लिए बहुत ही ज्यादा मुसकिल होगा ।

    सपने में सांप से डरना sapne mein sanp ka darana

    सपने में आप देखते है ,की एक बड़ा सा साँप आपकी तरफ लपक-लपक कर आपको दराने की कौशिश कर रहा है। तो ये सपना इस बात का संकेत माना जाएगा की आने वाले समय में आपकी शक्ती आपकी नियंत्रण रेखा से बाहर होने वाली है । आप हर एक चीज को पाना चाहेंगे और जो चीज आपको नहीं मिलेगी आप उस चीज को बिगड़ने की कौशिश करनेगे। इसकी प्रकार आने वाले समय में आपका व्यवहार एकदम क्रूर हो जाएगा । जिसके चलते आप किसी महिला या पुरस के साथ गंदे कामों के कारण आपको जेल जाना भी पड़ सकता है ।

    इस्लाम के अनुसार सपने में सांप देखने की ताबीर snake in dream Islam

    इस्लाम धर्म के अनुसार अगर कोई इंसान सपने में अपने खेत में किसी साँप को घूमते हुए देखता है तो ये सपना उसके लिए शुभ्स संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में उसकी भूमि पहले की मुक़ाबले बहुत ज्यादा उपजाउ बनने वाली है। अगर कोई जमीदार इस प्रकार का सपना देखता है तो उसके लिए ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में वह और जमीन खरीदने वाला है ।

    ख्वाब में अगर आपको एक बेग साँप और बिच्छुओं से भरा हुआ मिलता है तो ये सपना इस बात को बताता है की आपसे नफरत करने वाले लोग आपसे प्यार करने लग जायेंगे । यही सपना कोई वजीर देखता है तो आने वाले समय में उसको राजा की गद्दी मिल सकती है ।

    इस्लाम के अनुसार सपने में पानी पर तैरता साँप

    इस्लाम के अनुसार अगर आप सपने में पानी में तैरता हुआ साँप देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको खूब सारे पैसे मिलने वाले है। अगर आपको बहुत सारी दौलत मिल जाती है तो आप उन दौलत में से कुछ हिस्सा गरीबों और फकीरों में बाँट दे ताकि अलाह आपकी हा दुआ को कबूल करे और आपका दामन हमेशान खुशियों से भरा रखें ।

    अगर बगीचे में घूमता हुआ साँप दिखाई देता है तो इसका मतलब है बहुत ही जल्द आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है । आपने जितनी मेहनत की है उसके मुक़ाबले आपको बहुत लाभ मिला है तो ये सपना बताता है की जल्द आपको ऐसी नोकरी लग्ने वाली है । जिसके चलते आपको मेहनत के मुक़ाबले चार गुना धन मिलने वाला है ।

    इस्लाम के अनुसार सपने में साँप को बिल से बाहर आते देखना

    अगर आप सपने में किसी साँप को बिल से बाहर निकलते हुए देखते है तो  ये सपना आपके लिए बहुत ज्यादा शुभ संकेत माना जाएगा , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको पुत्र रत्न के रूप में बैटे की प्रापती होने वाली है ।

    आगर सपने में कोई साँप आपका घर छोड़कर चला जाता है तो ये सपना बताता है की आपका विनास आपके अंजदीक है आने वाले समय में आपका विनाश होने वाला है । या आने वाले समाय में आप ऐसी गलती फरमाने वाले है जिसके चलते आपका विनाश निश्चित है ।

    अगर आप अविवाहित है और सपने में आप किसी साँप को मार रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी शादी होने वाली है । शादी शुदा इंसान के लिए ये सपना इच्छा फुर्ती का संकेत देता है ।

    सपने में आप किसी साँप को खाना खाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप अलगाववादी विचारधारा को अपनाने वाले है । इसके अलावा ये सपना आपकी संस्कृति के विकाश का संकेत भी देता है । की आने वाले समय में हजारों और लाखों लोग आपका अनुसरण करने वाले है ।

    रेगिस्तानी साँप का सपना देखना

    इस्लाम के अनुसार सपने में आप एक साँप को रेगिस्तान के टिल्लों में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके घर में चोरी होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके घर में भरी लूट-पाट होने वाली है । जिसके चलते आप खूद लूट-पाट का हिस्सा बन सकते है ।

    सपने में अगर आप एक नागिन को देखते है तो ये सपना आपके मन में पनप र्ही ईर्ष्या,परिपूर्णता,लोगों की संपती लूट, धोका देने और शत्रुता का प्रतिनिधितव करता है, की आने वाले समय में आपके मन में ईर्ष्या पनपने वाली है और ,साथ में कोई अंजान इंसान आपके साथ मारपीट भी कर सकता है ।

     इस्लाम के अनुसार अगर आप सपने में किसी साँप को मार रहे है और आपके हाथों में साँप के खून के निशान बने हुए है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके सारे दुश्मन अपने आप ही खतम होने वाले है ।

    सपने में साँप का जहर देखना

    सपने में साँप का जहर देखना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपकी किसी के साथ बहुत बड़ी दुश्मनी हो सकती है, आपका दुश्मन बहुत बड़ा अमीर आदमी होने वाला है , जिससे लड़ने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की ताकत की जरूरत पड़ने वाली है ।

    यदि सपने में सड़क पर मरा हुआ साँप का बच्चा दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का साकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कलेश बढ्ने वाला है ।

    खुद को शिकारी के रूप में देखना

    यदि सपने में आप खुद को शिकारी के रूप में देखते है , आप सपने में देखते है की आप एक साँप का शिकार कर रहे है आप उसे एक छड़ी से मर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने दुश्मन से धोखा खाने वाले है । यानी आपका कोई दुश्मन दोस्त बनने का ढोंग करके आपके जज़्बातों के साथ खिलवाड़ कर सकता है ।

    रास्ते पर जा जाता हुआ साँप देखना

    सपने में आप किसी काले साँप को रास्त मे जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय आपके लिए दुश्मन का प्रतिनिधित्व करता है की आने वाले वाले समय में आपके दोस्त भी आपके दुशमन बन जाएँगे ।

    सपने में सफ़ेद साँप दिखाई देना हिन्दू धर्म के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है जबकि इलाम धर्म के स्नुसार सपने में सफ़ेद साँप दिखी देना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन कमजोर पड़ने वाले है । अगर आपका कोई दुश्मन आप पर हावी है तो वो आने वाले दिनों में कमजोर पड़ने वाला है ।

    ख्वाब में साँप से बाते करना

    इस्लाम धर्म के अनुसार अगर सपने में अगर आप किसी साँप के साथ बातें कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आए वाले दिनों में आप अपने विरोधी के साथ सुखद क्षणों का आनंद ले रहे है । या आप अपने दुश्मन का फाइदा उढ़ाने वाले है । सपने में कोई साँप आप पर गुस्सा करता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पर बहुत सारे अत्याचार होने वाले है ।

    सपने में खुद को साँप के रूप में देखते है आप देखते है की आपका आधा शरीर इंसान का है और आधा शरीर साँप का है तो इस्लाम धर्म के अनुसार ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपकी आधी ताकत खतम होने वाली है ।

    इस्लाम के अनुसार सपने में सुनहरा साँप देखना

    सपने में अगर आपको गोल्डन रंग का साँप दिखाई देता देता है तो इकसा अर्थ है की बहुत जल्द आपको कोई गड़ा हुआ खजाना मिलने वाला है । यानि आपके हाथ सोने चांदी से भरा हुआ कलश मिलने वाला है ।

    आपको सपने में कोई साँप जिंदा ही निगल लेता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप एक ऐसी शक्तिशाली स्थिती में पहुँचने वाले है जहां आपके पास आशिम शक्तियाँ होगी । और आप प्रकर्ती की बहुत सी शक्तियों से आसानी से लड़ सकोगे ।

    इस्लाम धर्म के अनुसार अगर कोई साँप कुंडली मारकर आपके शिर पर बैठ जाता है तो इसका अर्थ है की आने व्ले समय में आपका मान-सम्मान और इज्जत पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ्ने वाली है ॥ आप जैसी ही इज्जत पाना चाहते थे वो सारी इज्जत आपको जल्द ही मिल जाएगी ।

    सपने में सिंग वाला साँप देखना

    मित्रों सपने में आप एक ऐसा साँप देखते है जिसके मस्तक पर एक सिंग उगा हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपको व्यवसाय में बहुत ज्यादा लाभ होने वाला है । अगर आप एक सरकारी या गैरसरकारी नौकरी करते है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका ये स्मतलब है की जल्द ही आपकी तंख्वाह कई गुना बढ्ने वली है। और साथ में ही आपका परमोसन भी हो  सकता है । अगर यही सपना कोई विधारथी देखता है तो ये सपना उसके लिए भी शुभ संकेत देता है की जल्द ही उसकी performance में सुधार होने वाला है ।

    इस्लाम के अनुसार अगर आपको पानी का साँप दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।अगर  कोई मुद्दा कोर्ट में अटक रहा है और लंबे समय से उस मुद्दे का फैसला नहीं हो रहा है तो ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपके पक्ष में फासला होने वाला है । आपको उचित न्याय मिलने वाला है ।

    ख्वाब में साँप पालना

    हर कोई मिट्ठू खरगोश, हिरण ,कुता या बकरी पालते है सायद ही इंसान होगा जो अपने सोक के लिए साँप पालता हो । सपने में आप देखते है की आप ने साँप पाल रखे है । बहुत सारे साँप आपके पालतू है आप उन साँपों के साथ रहते है और साँप आपको कुछ भी नहीं कहते है , बस आपसे अखलेटियाँ करते रहते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ज्योतिशास्त्र के अनुसार जलद ही आपको वो अधिकार मिलने वाला है । जीस अधिकार से आप कई दिनों से वंचित थे । अगर आप वास्तविक जीवन में किसी फर्म में नोकरी कारते है और आपको ये सपना आता है तो इसका मल्त्लब है जल्द ही आप नॉकर से मालिक बनने वाले है । और आप जन सेवा करते या ऐसा कम करते है जिससे लोगों का भला होता है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपके हाथों में सत्ता होगी और आप अपने क्षेत्र की जनता के प्रतिनिधि बनने वाले है ।

    अगर आप को लंबे समय से अपने अधिकारों से वचित रहना पड़ रहा है , आप चाहकर भी अपना हक नहीं ले पा रहे है उस दौरान आपको सपने में पालतू साँपों के साथ देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपना हक मिलने वाला है ।

    सपने में साँप का ढेरे देखना

    सपने में आप किसी मंडी में जाते है और आप देखते है की एक जगह पर बहुत सारे साँपों का काट कर ढेर लगा रखा , यानि एक बूढ़ी औरत साँप का मांस बेच रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा क्योकि ये सपना बताता है की जल्द ही आपको खूब सारे पैसे मिलने वाले है। इनमे सबसे बड़ी खुशी ये है की आपको जो पिसे मिलनेगे वो पैसे आपके दुश्मन के होगे ।

    अगर सपने में आप खुद को एक ऐसे इंसान के रूप में देखते है जिसने साँप की खाल अपने शरीर पर पहन रखे है, आप खुद को साँप जैसा लूक देने की कौशिश कर रहे है । तो ये सपना बताता है की आज अपने जिस दुसमान को सार्वजनिक नहीं करना चाह रहे थे । अब वो दुश्मन सार्वजनिक होने वाला है । यानि सब को पता चल जाएगा की ये आपका दुश्मन है , और साथ में ये भी लोगों को पता चल जागा की किस कारण से ये आपका दुश्मन बना है । हो सकता है की आने वाले दिनों मै आपकी इनसल्ट हो जाये ।

    सपने में साप का जहर निकालना Seeing sanake poisan in dream meaning

    आप सपने में खुद को किसी लेब में या किसी ऐसी जगह पर काम करते हुए देखते है। जहां पर साँप का जहर निकालकर बेचा जाता हो। तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है। आने वाले दिनों में आपको ऐसे दिन देखत पड़ सकते है। जिसमे आपको खतरनाक से खतरनाक काम भी करना पड़ सकता है। हो सकता है की आने वाले दिनों में आपको किसी से मजबूर होना पड़े । तो दोस्तों इस सपने के बाद अगर आपको कुछ अजीब लगे । आपको अपनी जीवन में कुछ अजीब बदलाव महसूस होते है तो आपको उन बदलावो को महसूस करने की जरूरत है।

    सपने में दो सांप को देखना two snake in dream meaning

    दोस्तों सपने में आपको एक साथ दो साँप देखने को मिलते है । आप अपने घर के के दरवाजे के पास बैठे होते है और अचानक आपको गेट के बाहर दो साँप एक साथ चलते हुए दिखाई देते है और अचानक वो दोनों साँप एक साथ गायब हो जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी तबीयत खराब होने वाली है । या आपके जीवन में स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा सामने आने वाला है ।

    सपने में दो सांप लड़ते हुए देखना seeing two snakes fighting in dream meaning

    सपने में दो सांप लड़ते हुए देखना seeing two snakes fighting in dream meaning

    सपने में आप देखते है की दो साँप आपस में ही लड़ रहे है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है है की जल्द ही आपका कोई मित्र या परिजन आपको धोका देने वाला है । अगर आप कोई व्यापार कर रहे है उस दौरान आपको ये सपना आता तो इसका है की आपको व्यापार में हानी होने वाली है तो आपको उस समय अपने पैसे इन्वेस्ट नहीं चाहिए क्योकि वो समय आपके लिए अशुभ संकेत है ।

    ये सपना आपको धोकेबाजों से बचने के लिए आपको चेतावनी है, जब आपके परिजन या दोस्त आपसे जरूरत से ज्यादा ही मीठा बोलने लग जाते है तो इसका तो समझ जाइए की वो आपको धोका देने की कौशिश कर रहे है । वो केवल दिखावट के ही अच्छे बन रहे है वास्तव में अच्छे नहीं है ।

    नाग सांप को देखना sapne mein shesh nag dekhna

    दोस्तों प्राचीन काल के शास्त्र और वेदों में शेष नाग का जिक्र मिलता है , साँप जाती से सबसे महत्वपूर्ण नागों में एक है शेषनाग , प्राचीन ग्रन्थों में से पता चलता है की ये धरती शेषनाग के फनो पर टिकी है । और जिस नाग पर भगवान विष्णुजी सो रहे है वो नाग ही शेषनाग है , शेष नाग के हजार फन बताए गए है । शेषनाग को भगवान विष्णुजी का सेवक बताया गया है ।

    दोस्तों आप अगर गहरी नींद में सो रहे होते है और सपने में आपको शेषनाग के दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा , जिसने शेषनाग देख लिया समझो उसके तकदीर खूल गए समझो। जिस को सपने में शेषनाग के दर्शन होते है आने वाले समय में उसको आधायात्मिक ज्ञान की प्रापती होगी, इसके साथ जल्द ही आपका भाग्य साथ देने लगेगा,और साथ-साथ में आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो जाएगा । अगर आपका आत्मबल कमजोर है अरु आप छोटी-छोटी बात पर घबरा जाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देया है की जल्द ही आपका आत्मबल मजबूत बनने वाला है , और साथ में आपका मानसिक विकाश होगा ।

    सपने में सांप पीछे भागते हुए देखना snake chasing in dream Hindu

    यदि सपनेमें कोई साँप आपका पीछा कर रहा है तो इकसा मतलब है की आप अपने जागने वाले जीवन से बहुत ज्यादा परेशान है। आप अपने जीवन में मूषिबतों का सामना नहीं करना चाहते है आप केवल उन मूषिबतों से मात्र बचना चाहते है । इसके अलावा ये सपना क्रोध,आक्रांमकता, भेदयता का प्रतीक माना जाता है , इसके अलावा ये इस सपने का मतलब है की जल्द ही आप बहुत बड़ी प्रेसानी के शिकार भी हो सकते है ।

    साँप और मोर की लड़ाई देखना Seeing fighting between snake and peacock

    जिस प्रकार साँप और नेवले की लड़ाई होती है उसी प्रकार साँप और मोर की भी कोई पुरानी दुश्मनी है। जब किसी मोर को साँप दिख जाता है तो वह मोर उस साँप को जान से मार देता है। क्योकि साँप मोर के अंडों को नहीं छोडत है। अगर आपको सपने में साँप और मोर की लड़ाई दिखाई देती है तो आपको इस सपने के बाद सावधान होने की जरूरत है। क्योकि आपका प्रतिस्पर्दक आपसे आगे निकालने के लिए आपको किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा सकता है। आप अपने प्रतिस्पर्दक को साधारण ना समझे। आप उससे मुक़ाबला करते हे अपना ध्यान भी रखें।

    सपने में सांप पानी में तैरते हुए देखना sapne mein sanp ka pani mein tairta dekhna

    अगर सपने में आप किसी साँप को पानी के अंदर तैरते देखते है तो ये सपना आपके जीवन में जगाने वाली भावना का संकेत देता है ये भावना सकारात्मक या नकारात्मक हो सकती है । ये सब इस बात पर निर्भर करेगा की सपने में साँप की कोनसी स्थिति है ।

    अगर सपने में एक साँप पानी के अंदर एकदम शांती से मजे लेकर तैर रहा है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है ।अगर सपने में साँप गुस्से में जल्दी-जल्दी दोड़ रहा है । देखें में ऐसा लगता है की जैसे साँप किसी से डर रहा है तो ये सपना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है ।

    सपने में सांप पालना sapne mein sanp palna

    सपने में आप देखते है की आपने एक पालतू साँप को अपने घर में रखा है  वो साँप आपके साथ रहता है । आपके साथ ही बिस्तर पर सोता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको वो सभी अधिकार मिलने वाले है जिन अधिकारों से आप बचपन में वंचित रह गए थे । अगर आप एक विधार्थी है और लंबे समय से नोकरी की तैयारी कर रहे है और आपको नोकरी नहीं मिल रहे है उस दौरान सपने में आप पालतू साँप को देख लेते है । तो इस सपने का मतलब है की जल्द ही आपको एक अच्छी नोकरी मिलने वाली है । जिससे आप अपना खर्चा निकाल कर अपने सपनों को भी पूर्ण कर पाओगे ।

    सपने में पीला सांप देखना sapne mein pila sanp dekhna

    आप जब गहरी नींद में सो रहे होते है उसी के दौरान आप देखते है की एक पीला साँप आपकी तरफ आ रहा होता है तो ये सपना आपके लिए थोड़ा शुभ और थोड़ा अशुभ संकेत माना जाता है । शुभ संकेत तो ये है की जल्द ही आप एक विदेश की यात्रा पर जाने वाले है । वो विदेशी यात्रा आपकी अपार सफलता का प्रतीक होगा क्योकि आप विदेश किसी सफलता के उपलक्षय में जाओगे । जिसके चलते आपको बहुत सारा लाभ और मान सम्मान मिलने वाला है । अशुभ संकेत ये है की अधिक लाभ और मान-सम्मान प्रापती के लिए आपको अपना घर छोड़कर जाना पड़ेगा ।

    ख्वाब में पीले सांप को मारना sapne mein pile sanp ko marna

    सपने में अगर आप पीले रंग के साँप को किसी लकड़ी या डंडे से मारते है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिशास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है । ज्योतिशास्त्र कहता है की अगर आप सपने में खुद को पीले रंग के साँप को मारते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन से सारी प्रेसानिया खतम होने वाली है । आने वाला समय आपके लिए उतम होने वाला है ।

    इन सपनों का अर्थ भी जाने ….

    नहाना

    छिपकली

    चाँद

    मंदिर

    जुड़वा बचे

    पैसे

    पीला सांप काटना sapne mein pile rang ke sanp ka katna

    यदि सपने में आपको पीले रंग का साँप काट लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कई सारे शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है । जिनके चलते आप बहुत सारी लाइलाज बीमारी से पीड़ित हो सकते है । अगर यही सपका कोई स्त्री देख लेती है तो ये सपना मासिक धर्म की बीमारी से संबन्धित है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको गुप्त रोग हो सकता है ।

    सपने में सपन को पानी पीते देखना snake drink water in dream meaning

    सपने में आप एक जंगल में जाते है और वहाँ जाने के बाद देखते है की एक एक लंबा सा साँप एक तालाब में पानी पी रहा होता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको प्राकर्तिक तत्वों के साथ लड़ना पड़ सकता है । इसके साथ हि ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपके शरीर में ऐसे विकार उतपन होने वाले है , जिंका इलाज अभी तक खोजा नहीं गया है ।

    सपने में सांप को पानी पर चलते देखना snake walking on water in dream meaning

    आम तौर पर ये सपना बहुत से लोगों के द्वारा देखा जाता है । सपने में अगर आप किसी साँप को पानी के ऊपर-ऊपर चलते हुए देखते है, आप देखते है की साँप पानी के अंदर जरासा भी नहीं डूबता है । वो पानी के ऊपर इस प्रकार तैर रहा होता है जैसे पानी के अंदर कोई घास का तिनका पड़ा हो । तो मित्राओं ये सपना आपकी भावनाओं का प्रतीक हो सकता है जो आपकी चिंता  या ज्ञान के बिना आपने जीवन को बहुत ही ज्यादा प्रभवित कर रहे है । साँप पानी के ऊपर चल रहा है और आप साँप के पीछे-पीछे पानी पर दोड़ रहे है । तो ये सकारात्मक अर्थ को दर्शाता है , ये सपना बताता आगामी दिनों में आपके अंदर खतरो के डर का इलाज होने वाला है ।

    सपने में सांप का फन देखना snake hood in dream meaning

    दोस्तों साँप जब बहुत ज्यादा गुस्से में होता है या अपनी धुन में मस्त होता है तब वो अपना फन उठाकर लहराने लगता है , जब साँप को सीकार करना होता है तो वो पहले फन उठता है । और फन को उठाकर ज़ोरों से शिकार पर वार करता है । दोस्तों सपने में अगर आप किसी साँप या कोबरा साँप को फन उठाए हुए देखते है तो ये सपना किसी सजिस को उजागार करने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपके खिलाफ चल रही सजिस उजागर होने वाली है ।

    सपने में रंगबिरंग सांप देखना sapne mein rangin sanp dekhna

    अगर आप पहले से एक मामूली या गरीब इंसान है और सपने में आप रंग-बिरंगी साँप देखते है तो ये सपना आपके लिए भाग्य को जगाने वाला माना जाएगा । ये सपना इस बात का संकेत देता अहि की आने वाले समय में आपकी सारी गरीबी दूर हो जाएगी । इसके अलावा कई शास्त्रों के अनुसार सपने में रंगीन साँप देखना सफलता की पहली सीढ़ी प्रपती का संकेत देता है । ये सपना ये भी बताता है आपकी सफलता की प्रथम सीढ़ी मिलने वाली है । आपको बस केवल सफलता की पहली सीढी रूप-रेखा पर चलना है ।

    सपने में साँपों की लड़ाई देखना two snake fight in dream meaning

    सपने में देखता है की आप किसी पतली गली में से जा रहे होते है , और अचानक लड़ते हुए दो साँप आपके सामने आ जाते है , वो लगातार एक दूसरे पर वार कर रहे होते है आप उन संपको के पास खड़े है फिर भी उन संपको को कोई डर नहीं है । वो दोनों साँप एक दूसरे पर अपने फन से लगातार वार करके एक दूसरे को जख्मी कर रखा है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वाषघात होने वाला है । इसके अलावा आने वाले समय में आप किसी बहूत बड़ी धोका धड़ी के शिकार होंने वाले है ।

    अगर आप किसी कोंपनी या फार्म के मालिक है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है क जल्द ही आपकी कंपनी में बहूत बड़ा घोटाला होने वाला है । इसलिए समय –समय कंपनी में जाकर उनका जायजा लेते रहें ।

    सपने में साँप को पानी पीते देखना Snake drinking water in dream meaning in Hindi

    नमस्कार दोस्तों आप सपने में एक साँप को नल से पानी पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों मे आपकी वो मनोकामना पूर्ण होने वाली है जिसके लिए आप प्रयास कर रहे थे। यही सपना किसी स्टूडेंट को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मै ऐसे बदलाव आएगे जिसके चलते हुए आप पढ़ाई लिखाई में होसियर बन जाएगे। आप एक बार जिस चैप्टर को पढ़ लेंगे। आपको उस चेप्टर में से कुछ भी पूछा जाये तो आप सब कुछ बता देंगे। इसके साथ ही ये सपना वासना की पुर्ती का संकेत देता है। की लंबे समय तक आप अपनी काम वासना को दबाए हुए थे। जल्द ही वो काम वासना पूर्ण होने वाली है।

    सपने में सुनहरा सांप देखना seeing golden snake in dream meaning

     सपने में सुनहरा सांप देखना seeing golden snake in dream meaning

    आप अपने सपने में देखते है की एक उनहरे रंग का साँप किसी मंदिर में शिवलिंग के पास बैठा है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपने कई सालों पहले भगवान से एक मनोकामना मांगी थी । आपकी मनोकामना पूर्ण होने के बाद आप बागवान को भूल गए है । तो ये सपना आपको इस अपनी शर्त पूर्ण करने का संकेत देता है । आप जल्द ही वो शर्त पूर्ण करें जो आपने भगवान से वरदान मांगते समय की थी ।

    सावन के महीने में सांप देखना sawan ke mahine mein sanp dekhna

    सावन का महिना बहुत ही भाग्यशाली माना गया है इस सावन के महीने में अगर आपको कोई साँप दिख जाये तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही भाग्यशाली माना जाएगा । ऐसा माना जाता है की सावन के महीने में जिसको साँप के दर्शन होते है समझों उसका भाग्य जाग गया । अगर आप एक अविवाहित पुरुष है और सपने में सावन के महीने में आपने साँप को देख लेते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आने वाले दिनों में आपकी शादी होने वाली है । और आपको अपनी इच्छा के मुताबित वधू मिलने वाले है । अगर सपना कोई अविवाहत महिला देख लेती है तो आने वाले दिनों उसके मन की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होने वाली है । , अगर आप एक विवाहित महिला है और आप सावन के महीने में सपने में साँप को देख लेती है तो ये सपना आपके लिए खुशियों के आगमन का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आपको पुत्ररत्न की प्रापती होने वाली है ।

    अगर आप विवाहित पुरुष है आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके ऊपर भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है। जिसके चलते आपके जीवन के सभी कष्ट खत्म हो जाएँगे । इस प्रकार के सपने आपने पर आपको उठते ही भोलेनाथ को प्रणाम करना चाहिए और उनसे निवेदन करने की हे मेरे नाथ में आपको कभी नहीं भूलूँ । और अपने सपनों के सार्थ को साकार करने के लिए बोलेनाथ को धनवाद देवे और हर रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भोलेनाथ को अपने मन की बात बताएं ।

    बहुत सारे सांप देखना a loat of snake in dream meaning

    दोस्तों सपने में आप बहुत से साँप देखते है । आप देखते है की बहुत सारे साँप आपने चारों और लिपटे हुए है तो ये सपना साधारण अर्थ में बहुतायत का प्रतीक माना जाता है । इसके अलावा ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर भितरी ऊर्जा बहुत ज्यादा विक्षित होने वाली है । और वो शक्ती यौन शक्ती के रूप में होने वाली है । आने वाले समय मे आपकी यौन शक्ती नियंत्रण से बाहर होने वाली है। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जिस किसी भी काम को करते है तो पूरे होसों-हावास के साथ करें क्योकि अगर आप किसी काम को जल्दी बाड़ी और अपनी योंन ताकत को अनियंत्रित करने करनेगे तो आपको इस काम की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है । कहने का मतलब है की आपको अपनी यौन शक्ति को नियंत्रण में रखने की जरूरत है ।

    सपने में बहुत सारे काले सांप देखना sapne mein kala sanp dekhan

    दोस्तों सपने में आप अगर बहुत सारे काले साँपों को एक साथ एक ही स्थान पर पड़े हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी कुंडली में सर्प दोष है , जिसके चलते आपके जीवन में बहुत सारी प्रेसानिया एक साथ आने वाली है । इसके अलावा ये सपना काल सर्प दोष को भी इंगित करता है । मित्रों आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको भगवान शिव की उपासना करणी चाहिए । हर सोमवार शिवजी के मंदिर में जाकर उनके शिवलिंग पर पानी अर्पण करने ताकि आपका काल शर्प दोष दूर हो सकें ।

    धन देता है भरे साँप का सपना sapne mein bhoora snap dekhna

    सपने में भूरा साँप का दिखना शुभ संकेत माना जाता है । ऐसा माना जाता है की अगर सपने में आपको भूरा साँप एक नाग के रूप में दिखाई देता है , तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन प्राप्त होने वाला है । जिसके चलते आपकी प्रसिद्धि पहले के मुक़ाबले चार गुना तक बढ्ने वाली है । तो मित्रों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपने ईस्ट देव को धन्यवाद करें और उनसे ये कामना करें की हे भगवान मैं आपको कभी भीं ना भूलूँ और आप मेरे को बुरे कामों से बचाएं ।

    सपने में सांप का शिकार करते हुए देखना snake hunting in dream meaning

    सपने में आप खुद को एक शिकारी के रूप में देखते है , आप देखते है की आपके हाथ में एक बाडा सा डांडा है और दूसरे हाथ में एक बड़ा सा कपड़े का थैला जिसमें दवाई और बीन डाल रखी है । साँप को देखते ही आप साँप पर झपटे और लाठी से उस साँप को कुचल दिया और ज़िंदे साँप को ही सपने थेले में डाल लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आप अपने जीवन में जिस लाइन या रास्ते पर जा रहे है वो एकदम सही रास्ता है । आने वाले समय में आप बहुत ज्यादा प्रोग्रैस करने वाले है ।

    सांप और शिवलिंग देखना sapne mein shivling par sanp dekhna

    सपने में आप एक पुराने खंडर वाले शिव मंदिर में जाते है , और जाने के बाद जब आप मदिर का दरवाजा खोलते है तो आप देखते है की एक लंबा सा काला साँप शिवलिंग के चारों और लिपटा हुआ है । टु ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी सारी विपतिया खतम होने वाली है । और लंबे समय से कोई समस्या या कोई इच्छा बाकी रही हुई है तो वो जल्द ही पूर्ण होगी । अगर यही सपना कोई गरीब इंसान देख लेता है तो जल्द ही उसकी गरीबी अमीरी में बदल जाएगी । अगर सपन शिवलिंग के ऊपर फन तानकर खड़ा है तो इसका मतलब है की जलद ही आपका आत्मबल बढ़ जाएगा है । और आने वाले समय में हर काम सफल हो जाएगा ।

    सपने में इंसान को सांप बनते देखना dream about turning about snake

    अगर आप एक बुरे इंसान है इसके बारे मैं आपको पता है की मैं एक बुरा इंसान हुईं । जब सपने में आप किसी अंजान इंसान को साँप में बदलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आप जिन बुरी आदतों को छोड़ना चाहते है आगामी दिनों में वो आपकी आदत छूट जाएगी । और आपके अंदर ईमानदारी, समर्पण,ज्ञान आदि का भाव विक्षित होने वाला है ।

    इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपको अपने कर्मो का पूर्ण फल मिलने वाला है । पहले आप जितना काम करते थे उनके मुक़ाबले आपको वैतन नहीं मिलता था , लेकिन इस सपने के बाद आपको आपकी मेहनत का चार गुना वैतन मिलने लगेगा ।

    सपने में पाँच मुंह का साँप देखना sapne mein panch munh ka sanp dekhna

    दोस्तों आज तक मैंने अपने जीवन में कभी भी पाँच मुंह का साँप नहीं देखा है । मैंने तो मुंह का साँप देखा है । पाँच मुंह का साँप फिल्मों में या विष्णु भगवान की फोटो में ही देखने को मिलता है । इसके अलावा कई पुराण और शास्त्रों में पाँच मुंह के साँप का जिक्र देखने को मिलता है ।  

    सपने में पाँच मुंह का साँप देखना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके सामने बहुत बड़ी विपदा आने वाली है । जिसके चलते बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है । जीस्के चलते आपका घर आग में तबाह हो सकता है या आपका घर पानी से जल मग्न हो सकता है ।

    सपने में काला नाग देखना sapne mein kala nag dekhna

    आप अपने सपने में देखते है की एक बड़ा सा काला नाग आपकी और बड़ी-बड़ी आँखें निकालकर देखता है । और देखते ही देखते आपकी तरफ लपकता है तो ये सपना अपने ईस्ट देव या पूर्वजों को याद करने का संकेत देता । ये सपना बताता है की आप अत्यधिक खुशी की चलते अपने ईस्ट देव या अपने पूर्वजों को भूल गए हो ।और आप सोचते है की हमारे पास सब-कुछ है इष्ट देव हमारा क्या बिगड़ सकते है । इसके अलावा अगर आप सपनों पर विसवास नहीं करते है या आप इन चीजों को नहीं मानते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की अगर आप जल्द ही अपने इष्ट देवता को नहीं याद किया तो आने वाले समय मैं आपको बुरे परिणामों को भुगतना पड़ सकता है ।

    ख्वाब में सफ़ेद साँप देखना sapne mein safed sanp  dekhna

    सपने में सफ़ेद साँप देखना sapne mein safed sanp  dekhna

    स्व्पनशास्त्र के अनुसार ये सपना सबसे शुभ सपना माना जाता है । शस्त्र कहते है की सपने में सफ़ेद साँप केवल किस्मत वालों को ही दिखते है । जिस किसी इंसान को सपने में सफ़ेद साँप दिखाई दे देता है । किस्मत खुल गई समझो । सपने में आपको जमीन पर पड़ा हुआ सफ़ेद साँप दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है जल्द ही आपको अपने पुरखों का गड़ा हुआ धन मिलने वाला है ।

    दोस्तों आज हमें सपने में सांप देखना सपने के बारे में बात की हमने देखा की सपने में सांप देखना हर बार शुभ संकेत नहीं होता है , और हर बार अशुभ संकेत भी नहीं होता है । मित्रों आज की हमारी पोस्ट सपने में सांप देखना आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताए । अगर आपको हमरी post सपने में सांप देखना अच्छी लगी या आपका कोई भी सपना इस पोस्ट से मेच हुआ है तो आप आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में शेरे करते ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें और आने वाली मूषिबतों से लड़ने के लिए पहले से तैयार रहें ।

    धन्यवाद दोस्तों ।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    सपने में लाल सांप देखना कैसा होता है

    December 17, 2023

    सपने में घायल साँप देखना अधमरा साँप देखना Seeing injured snake in dream Hindi

    November 21, 2023

    सपने में सांप को इंसान बनते हुए देखना

    November 21, 2023

    115 Comments

    1. bhadri on March 5, 2021 2:19 pm

      itne jada sapne ate haisaap ko lekar aj ptaa chla

      Reply
    2. Bhushan on September 19, 2021 4:53 pm

      Sapne me saanp ka sirf kata funn ya jeev alag pada dekhne ka kya matlab hai.usse dekh darr ya dukh se chillana

      Reply
      • Rajiv gupta on September 28, 2021 4:41 pm

        सपने मे किसी मरे हुये साँप को देखना का मतलब अशुभ माना जाता है। इसका मतलब आप से कोई पाप हुआ है और आप पर भगवान नाराज हो सकते है। तो दोस्तो इस प्रकार के संकट के निवारण के लिये भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग जिसको चारो तरफ साँप ने घेर रखा हो उस प्रकार के शिवलिंग पर जल चढ़ना चाहिये और भागेयन शिव की पूजा करनी चाइए।

        Reply
    3. Rishi Sharma on December 2, 2021 12:52 pm

      Sir Maine sapne me peela sanp dekha tha phle wo chhota tha fir me use dekh ke chhatt pe bhaag gaya to wo stairs se upar aane laga or zyada bada ho gaya or upar aakar fan utha diya leking shaant tha fir wo dusri disha me jane laga

      Reply
      • Rajiv gupta on December 21, 2021 7:10 am

        ऋषि शर्मा जी आपको अगर पीले सांप के बारे में जाना है तो आप सपने में पीला सांप देखना पोस्ट को पढे- निचे लिंग दे रहे है-
        सपने में पीला सांप देखना सपने मे पीला साँप देखने के 8 रोचक संकेत ( sapne mein peela sanp dekhne ke 8 rochak sanket )
        ये सपना इस बात को बताता है की आप जानबूझकर परिवर्तन को स्वीकार नहीं कर पा रहे है ।

        Reply
    4. Jyoti on February 2, 2022 4:10 am

      Hello sir,maine aaj subh sapna dekha ki mere sir k balo mai ek kala lamba sanp kundli mar k baitha hua hai,usne jkd rkha hai mere balo ko.mere pass meri mummy bhi baithi hui hai,vo bs dekh rhi hai.maine apne ek hath se us sanp Ka fun pkd rkha hai aur dusre hath se apne baal,aur mai sanp ko kheenchkr apne balo se Nikalna chaha rhi hun pr vo nikl nhi rha,na hi mujhe kaat rha hai,mai apne mummy se help mang rhi hun pr ve kuch kr nhi paa rhi hai…. please reply sir bhut preshaan si ho gyi hun jb se ye spna dekha hai ..

      Reply
      • Rajiv gupta on February 5, 2022 5:53 am

        ज्योति जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बुद्धि विकसित होने वाली है । आप बड़ी से बाड़ी समस्या को चुटकी मीन सुलझा लेंगे । तो इस प्रकार ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत देता है

        Reply
    5. Naresh Khanna on February 3, 2022 2:50 pm

      sapne me agar saap sote huye per chhune ka kya matlab hota hai.

      Reply
      • Rajiv gupta on February 5, 2022 5:31 am

        नरेश जी ये सपना आपके लिए शुभ्स अंकेट देता है ये सपना बताता है की आन वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है ।

        Reply
    6. Amit Gupta on February 4, 2022 7:23 am

      Mene sapne me kala ghayal sir kta saap dekha hai jiska khun mere hatho me lag gaya aur kta sir kisi ladki ke paas se gujrati hui gai aur ladki bach gai uske baad kta sir ka pichha kiye nahi mila aysa sapna dekha tha mene please whtsapp 9608277741

      Reply
      • Rajiv gupta on February 5, 2022 5:15 am

        अमित जी हम सबसे पहले तो आपसे क्षमा मांगते है की हम अपने नंबर सार्वजनिक नहीं कर सकते । क्योकि आपको ही पता है जिससे हमे बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है । आप सपने में एक सर कटा साँप देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की नकारात्मक शक्ति आपका पीछा कर रही है । आने वाले समय में आपको दुख मिलने वाला है।

        Reply
    7. Rita Arora on February 10, 2022 3:45 am

      Sapne me apne ghr ka hi koi sanp ko piche lagvaye katvane ke liye or sanp ke piche aane pr shiv ka name lene se sanp vapis ho jaye to eska kya matlab hota h or sanp black colour ka ho to

      Reply
      • Rajiv gupta on February 28, 2022 6:00 pm

        रीटा जी इस सपने के अनुसार आप पर भोलेनाथ की असीम कृपा बरसने वाली है । आपको इस सपने से किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है ।

        Reply
    8. Suraj Soni on February 11, 2022 7:23 pm

      Maine sapne me dekha hai ki mene pehle 2 muh wale sunhare saap ko pakad rakha hai or thodi der baad wahi saap jo 2 muh ka tha vo 5 muh ka ban jata hai or me use dande se maar deta hoo to is sapne ka kya mtlb ho sakta hai…????

      Reply
      • Rajiv gupta on February 28, 2022 5:56 pm

        सपने में आप दो मुह वाले साँप को मार देते है तो ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आपके अंदर बहुत सारी नकारात्मकता भरी हुई है आपको जल्द ही नकारतमकता को हटाना पड़ेगा , और अपनी सोच को सकारात्मक करना पड़ेगा ।

        Reply
    9. Babli Singh on February 12, 2022 9:41 am

      Sir maine sapne me dekha ki mai apne ghar me se mitti nikal rhi thi a aur vo mitti aake apne aangan me fek rhi thi tbhi usme saap tha jo mitti se lipta huaa tha aur sapne me hi soch rhi thi ki usne mujhe kat liya aur phir need khuli phir turant so gyi mai phir dekha ki vo saap apne sarir me mitti lapete hue bahar chala gys

      Reply
      • Rajiv gupta on February 28, 2022 5:50 pm

        सपने में आपने मिट्टी के साथ साँप को अपने आँगन में फेंक दिया तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप दिमागी रूप से आफ़सेट होने वाले है । इस सपने के बाद आपको दिमागी रूप से टेंसन लेना कम करना पड़ेगा ।

        Reply
    10. Rachna thakkur on February 13, 2022 5:38 pm

      Pandit ji,sapne mai… maine golden saap uske bill se chalta hua mere pass ate hue dekha or bohot hi tej golden silver roshni uski eyes ki dekhi…or mai dekh nahi paai unki taraf aisa laga ki bohot hi divya roshni ho bht tej tha uski aakho mai….mai dargai thi…or uske tej ke sath sath uske mathe pe diamond jaisa bhi kuch dikha or mere pass hi khada raha…plz pandit ji bataye ekadashi ke aagle din hua mere sath or mera fast b tha ek din pehele….🙏plz reply pandit ji

      Reply
      • Rajiv gupta on February 14, 2022 2:03 am

        रचना जी आपको घभराने की जरूरत नहीं है ये सकारात्मक ऊर्जा का स्नाकेत देता है की जल्द ही आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा जिससे आप बड़े-बड़े कामों को आसानी से कर पाएगी । इसके साथ स्वास्थ्य और संपदा का संकेत देता है बढ्ने का संकेत भी देता है ये सपना ।

        Reply
    11. Rachna thakkur on February 13, 2022 6:27 pm

      Plz sir reply kare

      Reply
    12. Shriya on February 25, 2022 3:11 pm

      Guruji,
      Maine sapne m mere ghar ke andar bht saare saanp dekhe jinse m dar rahi hu but ,kisi saanpnki puch dikhai di to ek hara neela saanp fadfada raha h or 2 sunhere ya safed kism ke saanp shanti se darwaze khidki pe ghum rahe h . Pls is sapne ka kya matlb h bataea…

      Reply
      • Rajiv gupta on February 28, 2022 8:59 am

        श्रेया जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में में आपकी सफलता की शुरुआत होने वाली है । जिसके उपर चलकर आप आने वाले दिनों में एक सफल इंसान बन जाओगे ।

        Reply
    13. Manoj bhardwaj on February 27, 2022 1:06 am

      Pandit ji mujhe swapan me kala nag dikha aisa luga ki use mai aur maira pariwar janta hain use hum ghar le ke aye hain per welha jamin per fun maar raha hain aur mai kumble paudhe jamin per leta hu to usne kambal per duaa aur mujhe under maire hath me bhi kaatna mehsoos hua..iska kaya mutlab hain

      Reply
      • Rajiv gupta on February 28, 2022 8:51 am

        मानोज जी सपने में आप एक काले नाग को घर ले आते है और वो आपको काटने की कौशिश करता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आपके हाथों से अंजरने में गलती होने वाली है ।

        Reply
    14. VP singh on March 13, 2022 12:54 am

      maine sapne me dekha ki mai ek badi si ship me hu aur wo ship samandar ke kinare pani me hi hai jis ship se moti nikali hai usme aankhe bnd kr k apne hanth aur pairo ko navjat bache ki tarah sikor kr dhyan lga rhi hu aur is dauran mujhe mere dimag me bahut hi urja mahshus ho rhi h jise sahna bahut kathin ho rha fir v mai us urja ko sah gyi aur fir mere do chakra jagrit ho gye….fir wo ship jiske andar Mai thi wo bahav ki taraf jane lga jisse mai ghabra gyi lekin tvi ek lambe se fan uthaye saap jo sayad kale rang ka tha usne apne muh se us ship ko pakar kr kinare le aaya aur meri jaan bachayi fir mai us ship se bahar aa gyi wo saap bahut alg jaisa tha aur kuch Nishan v the usme…..is sapne ka ky matlab hai plz btaiye

      Reply
      • Rajiv gupta on March 16, 2022 8:12 am

        Vp सिंह जी ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी मदद वही इंसान करेगा जिससे आपको बिलकुल उम्मीद नहीं है ।

        Reply
    15. Rupika on March 30, 2022 12:45 am

      Main married hu pr maine sapne main dekha ki main school main hy aur waha koi saff sfai ni ki h waha pr ek bahut bda aur kale dang ka snake hota h pahle wo ek tree pr chad jata h fir waha se hum sab bacho ke pichhe padh jata h aur ek bachee ko kaat b leta h, pr hume kuch ni hota pr bahut bhgata h wo snake bahut darr lgta h hume

      Reply
      • Rajiv gupta on April 3, 2022 7:09 am

        रूपिका जी अगर आपको सपन में कोई काला सांप छोटे बच्चे को काट लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको अपने दोस्तों और परिवर्जन से सावधान रहने की चेतावनी देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है आप जिन दोस्तों या जिन परिवर्जन पर सबसे ज्यादा विस्वास करते हो वो आने वाले समय में आपको धोका देने वाले है ।

        Reply
    16. पंकज मिश्र on March 30, 2022 10:10 pm

      पंडित जी, मैं सपने पतला नाला पार कर रहा होता हूं और अचानक देखता हूँ उसमें बहुत सारे सांप है तथा कुछ सांप मेरे शरीर पर कपडे के उपर और अंदर से लिपट गये है। मैं काफी डर जाता हूँ और उनको निकालने/हटाने का प्रयत्न कर रहा होता हूँ उसी क्रम में मेरी निंद खुल जाती है। हालांकि की जो सांप मैने देखे वो पिलापन लिये हुए थे और सामान्यतः जहरीले नही माने जाते। इसका क्या मतलब हो सकता है?

      Reply
      • Rajiv gupta on April 3, 2022 6:56 am

        पंकज जी सपने में एक साँप आपसे लिपट जाता है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप किसी के साथ भी शारीरिक रिस्ता बनने के काबिल हो। आप अपने दिल के सारे अरमान पूर्ण कर सकते हैआपको उस संबंध से पूर्ण चरम सुख की प्रपती होगी । आपके द्वारा किया गया हर निर्णय सही होने वाला है ।

        Reply
    17. Savi on April 3, 2022 5:42 am

      Hello
      Mene sapne me snake ko muh me jate dekha or muh se wh upar dimag side me chala gya or mujhe kuch bhi nhi hua bs uncomfortable hue? Kya Matlab hai eska?

      Reply
      • Rajiv gupta on April 3, 2022 5:57 am

        सावि जी ये सपना आपके लिए कोई विशेष अर्थ नहीं है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में हर चीज को डर से जोड़कर देखती है जो की बिलकुल भी गलत है

        Reply
    18. अक्षय on April 8, 2022 8:52 pm

      मैंने सपना देखा कि एक नाग घर के आंगन में लंबा फन उठाए बैठा है और उसके दांत भी देखे , मेरे पाप जिनका देहांत अप्रैल 2022 मे हुआ है मै उनको पुकार रहा ही , वो आए और सांप के पास खड़े हो गए , जबकि मै उनसे पीछे हटने को कहा रहा हूं और सांप को कंबल डालकर पकड़ने की कोशिश कर रहा हूं ।

      Reply
      • Rajiv gupta on April 27, 2022 3:44 am

        अक्षय जी आप सपने में देखते है की आपने किसी साँप को अपने हाथो में पकड़ रखा है तो ये सपना की बड़ी उपलब्धि हासिल करने की और इसारा करता है। ये सपना इस बात की और इसारा करता है की जल्द ही आपको एक बहुत बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है । आगर आपने सांप को अपने हाथों में दबाव के साथ जकड़ रखा है तो ये सपना आपकी विजय और शत्रुओं की हार का संकेत देता है जिसके चलते आपके अंदर इनती ताकत और साहस पैदा होने वाला है की आप अपने बड़े-से बड़े दुश्मन का मुक़ाबला भी आसानी से कर पाएंगे ।

        Reply
    19. Rahul on April 19, 2022 1:58 am

      Pandit ji parnam
      Sir mene aaj morning me 5-6 bje ke aaspas ek spna dekha sapne mene dekha ki ek bada samp kala sa mere ghar me mera pichha kr raha he uski or uska fun uthaya hua he or uski aankh neeli si aankh chamak mar rahi hen or vo mera pichhh kr raha he udte hue or bhi bachne ke liye ud raha hun
      Uske sath mene ek kone me mene bahut sare samp ke bache bhi dekhe or ek ptla lamba samp jo ki us samp ke sath punchh se lipta hua ek ched se dusre chhed me badi teji se aaja rahe hen. In sbka kya matlb hua

      Reply
      • Rajiv gupta on April 27, 2022 2:42 am

        राहुल जी सपने में साँप का फन दिखाई देता है ये सपना किसी सजिस को उजागार करने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपके खिलाफ चल रही सजिस उजागर होने वाली है ।

        Reply
    20. Sonia on April 30, 2022 6:15 am

      Sapne me saap koi dusra saap ko marne ki kosis kre par wo saap aadha kat gya ho par mra na ho par usko dekhke dar lg rha ho,aur ye amavasya ki raat ko sapna aaya ho to iska kya mtlb h

      Reply
      • Rajiv gupta on May 30, 2022 2:23 am

        प्रणाम सोनिया जी आप सपने में दो साँप देखते है और वो दोनों साँप एक दूसरे पर अपने फन से लगातार वार करके एक दूसरे को जख्मी कर रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वाषघात होने वाला है । इसके अलावा आने वाले समय में आप किसी बहूत बड़ी धोका धड़ी के शिकार होंने वाले है ।

        Reply
    21. Battu on May 1, 2022 12:06 am

      Sapne me fan uthaye sanp ko dekh hi Raha tha utane me dhar dhar shastra se uske do tukde hote huye dekhe aur nind khul gai…..use Maine mara ya kisi aur ne yad nahi aa raha

      Reply
      • Rajiv gupta on May 30, 2022 2:21 am

        नमस्कार बट्टु जी हम देखते है की सांप अपना फन उस समय बनाता है जब वह मस्ती के मूँड में हो या उसको किसी शिकार पर वार करना हो । अगर सपने में आप किसी सांप को फन उठाए हुए देखते है तो ये सपना आपके के लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी कुंडली में धन-संपती का योग बनने वाला है । अगर सांप फन को उठाए हुए आपकी तरफ बढ़ रहा है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपको संपती का ढेर मिलने वाला है । जिसके तहत आप धनवान बन जाओगे ।

        Reply
    22. Indrajit Sodha on May 1, 2022 1:00 am

      Pranaam guruji
      Aaj rat me sapneme rastepe ja rha tha aur achanak mere man me khayal aaya aur mene bhathiji(Balram) bhagvanse kaha k agr mujse koe bhul huyi ho to muje raste me saap dikhe aur turant hi muje 2 bde sap dikhe.Vo saap mere aage aage chal rha tha pr vo apna muh chupaye gol gol gumte huye chl rha tha mano koe ajgar kisi sikar ko dboch rha ho vese.

      Reply
      • Rajiv gupta on May 30, 2022 2:20 am

        प्रणाम इंद्रजीत जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग ,ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके सामने ऐसी सच्चाई आने वाली है जिसे आप सायद बरदास ना कर सको । तो इस सपने के बाद आपको अपने दिल को कठोर करने की जरूरत है । आप कोई भी फैसला भावनाओ में बहकर ना लें ।

        Reply
    23. SNEHA SHUKLA on May 18, 2022 9:39 am

      Sir maine sapne me dekha ki saapp mere ghar me me aa gya h aur mai use dekhte hi om namah sivay bolne lgti hu aur use pranaam krti hu to wo mere pas aake mere pair chuta h aur chala jaata h saap k gale me om bna hua tha

      Reply
    24. Mishti on May 25, 2022 7:30 am

      Maine sapne me dekha mere mrat nana ji ek black lambe saap chupa hua hai vo usko bahar nikal rahe hai aur vo nikal hi ni raha.baar baar try karne ke baad vo saap nikla bahar aur usne nana ji ko kaat khaya.tab usko unhone uthaya aur hawa me phek diya but jaise hi kisi cheej se takraya uska roop badal gya..bhagwan ke roop me dikha.ye sab mai door se dekh rhi hu sapne me.

      Reply
    25. Rupali on May 26, 2022 3:08 am

      Sir maine aaj swapne mai dekha ki ek lamba hara saap mere saari mai hai jiski ki puch maine pakri hui hu aur mu jamin par hai mai chilai phir ek ladki ni aakar chaku se uss saap ko maara aur mere saari se nikal kar phek diya aur sir mai pregnant bhi hu ?…sir is swapne ka kiya matlab hai plz aap batayega ?

      Reply
    26. Sweta Singh on May 29, 2022 11:39 am

      Meine sapne me dekha ki Ek mukhi naag devta (mukh ek hi hai pair wo broad hai jaise tin mukhi hai par tin mukh nai hai)
      Wo mere pair ke pas hai or mei karwat leti hu ek khet ke bich me chooti si jagah he waha .. jaise muje pata hi hai me neend me nai hu or wo meri raksha kar rahe he.. wo chote se keedi ko bhi mere pas nai aane de rahe.

      Reply
    27. अभिषेक श्रीवास्तव on June 5, 2022 5:40 am

      मैने रात 2बजे सपने में देखा की मेरी मां को साप ने काट लिया मैं डरकर उठ गया
      इस सपने का क्या संकेत है

      Reply
      • jayesh on September 5, 2023 1:14 pm

        Sir, maine ek sapna dekha jisme ek saap ko kisine vash me kar ke mere ko maarne bheja hai aur hum husband wife dono bhag rahe hai. Aur utne time me dusra saap aa kar hame bachata hai.

        Reply
    28. Seema kapoor on June 18, 2022 3:55 am

      Hello sir mene sapne me dekha ki mere mal tyagne par mere mal ke Rasheed saap aya jo puri Tarah se mal se Dhaka tha or vo dheere dheere ghar se bahar nikal gya plz jarur btay ki iska kya matlab he thanks

      Reply
      • Rajiv gupta on June 27, 2022 8:34 am

        नमस्कार सीमा जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में मूषिबत आने वाली है लेकिन कुछ ही दिनों बाद वो मूषिबत आपने आप ही दूर हो जाएगी ।

        Reply
    29. Honey Singh on July 14, 2022 5:30 am

      Sir mai sapna dekha ki ak saap mere pair me kaat liya uske baad sapna jump kar jata hai dekhta hu ki saap ki gardan ko mai apne hatho me majbuti se pakad rakha hai saap apna gardan ghuma kar mujh par hamala karne ki kosis karta hai par असमर्थ rahata hai yahi sapna tha

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 4:21 am

        हनी सिंह जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन चाहकर भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

        Reply
    30. Sanjay on July 15, 2022 3:33 am

      Pandit ji maine sapne main 3 bade
      kale shivling dekhe jisme se 1 shivling thora juka hua tha, and ek adhmara sanp dustbin main dekhna fir uska muh se mare hue sanp ka dikhai padna kya sanket deta hai

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 4:16 am

        राम राम संजय जी सपने में काला शिवलिंग देखने का मतलब है कि भगवान शिव की आपके उपर विशेष कृपा है और अब आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर होने वाली हैं

        Reply
    31. महेश on July 19, 2022 7:00 pm

      आदरणीय महोदय,

      मैंने स्वप्न में देखा कि मेरी पत्नी ने सर्प का बच्चा निगल लिया है॥ और मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूँ।।

      महोदय, आजकल सावन भी चल रहा है।।

      कृपया इस स्वप्न का विश्लेषण करने की कृपा करें।।

      धन्यवाद

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 4:15 am

        महेश जी आपको खुश होना चाहिए। क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी पत्नी का व्यवहार शांत होने वाला है, उसके अंदर की सारी कड़वाहट कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगी।

        Reply
    32. Rohit on July 26, 2022 3:01 am

      Hello sir, maine aaj subhe subhe kareeb 6 bje k aas pas sapne me dekha ki mai ek talab me boat me apne bete k sath ghoom rha hu or tbhi ek bht bda saap paani me ghoomta hua dikhayi diya. Mai apne bete k sath us saap ko dekh rha hu or wo masti se ghoomta hua aage nikl gya or hmari boat dusri trf ghoom gyi.. Kch andhera ho rha tha jiski wjh se mai saap ka color to nhi dekh paya lakin paani ki stah pe chane ki wjh se mai ye ache se dekh paa rha tha ki wo ek saap tha bht bda or kaafi mota bhi. Iska kya mtlb h?

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 4:13 am

        नमस्कार रोहित जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आप सपने में पानी में तैरता हुआ साँप देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको खूब सारे पैसे मिलने वाले है। अगर आपको बहुत सारी दौलत मिल जाती है तो आप उन दौलत में से कुछ हिस्सा गरीबों और फकीरों में बाँट दे ताकि अलाह आपकी हा दुआ को कबूल करे और आपका दामन हमेशान खुशियों से भरा रखें ।

        Reply
    33. Yogendra Kumar on August 3, 2022 4:51 am

      Sir mena sawan ka month me sapne me subha ko saap ko fana marte huya apne uper dekha hai or mere turant aak khul gayi.

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 4:10 am

        योगेन्द्रे जी साँप जब बहुत ज्यादा गुस्से में होता है या अपनी धुन में मस्त होता है तब वो अपना फन उठाकर लहराने लगता है , जब साँप को सीकार करना होता है तो वो पहले फन उठता है । और फन को उठाकर ज़ोरों से शिकार पर वार करता है । दोस्तों सपने में अगर आप किसी साँप या कोबरा साँप को फन उठाए हुए देखते है तो ये सपना किसी सजिस को उजागार करने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपके खिलाफ चल रही सजिस उजागर होने वाली है ।

        Reply
    34. Nidhi on August 4, 2022 10:06 pm

      सपने में हम किसी घर में अपने परिजनों के साथ बैठे हैं.. अचानक दो सर्प आते हैं और एक दूसरे को डस लेते हैं!! इसका क्या अभिप्राय है?

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 3:33 am

        हैलो निधि जी सपने में आप अपने परिवार के साथ बैठे होते है और अचानक से दो साँप आपके घर आते है अरु वो दोनों साँप एक दूसरे पर अपने फन से लगातार वार करके एक दूसरे को जख्मी कर रखा है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वाषघात होने वाला है । इसके अलावा आने वाले समय में आप किसी बहूत बड़ी धोका धड़ी के शिकार होंने वाले है ।

        Reply
    35. Pushpendra Singh on August 7, 2022 3:50 am

      हेलो सर मैंने रविवार को सुबह 9:00 बजे सपना देखा कि एक सांप फन खोलकर जंप लगा कर मेरी ओर आ रहा है मैं और मेरा दोस्त रोड पर खड़े बात कर रहे थे मैं गिरिराज जी की परिक्रमा देने मन्दिर जा रहा था तो वह सांप ऐसे ही फन खोल कर मेरे पीछे भाग रहा है हवा में जम्प(उछल उछल) कर यह सपना मैंने रविवार को सुबह 9:00 बजे सावन महीने में देखा

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 3:31 am

        पुसपेन्द्र जी ये सपना आपको जगाने के लिए प्रेरित करता है । ये सपना बताता की आप किसी चीज या पृस्थिथियों से डरे हुए है। आप की मुसीबत का सामना करने के की वजाय उससे बचने की कौशिश करते है । इसके साथ ये सपना आपको इस बात के लिए चेताता है की आप जिम्मेदारियों से डरे हुए है । आप जिम्मेदारियों से भागकर बचने की कौशिश कर रहे है । तो दोस्तों ये सपना आपको जिम्मेदारी का बोध कराता है । ये सपना ज़िम्मेदारी याद रखने और उन जिम्मेदारियो को पूर्ण रूप से निभाने के लिए आगाह करता है ।

        Reply
    36. Shalu saini on August 11, 2022 7:06 am

      Sir mene sapne me dekha ki kisi ko sanp ne kata he or uska Sarir neela ho rha he or mene use jadibuti deke uski jaan bchai he es sapne ka kya arth he

      Reply
      • Rajiv gupta on August 14, 2022 3:29 am

        नमस्कार शालू जी ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है। इसके अलावा अगर सपने  में कोई सांप आपके सर को काट लेता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आप किसी जहरीली बीमारी से ग्रस्त होने वाले है ।

        Reply
    37. Manoo on August 18, 2022 12:44 am

      Maine sapne mein saanp ko ghar mein palte huye aur unki sewa krte huye dekha hai,yahan tak ki jab bhi ghar se bahar ja rhi hun to unko ghar ki dekhbhal krne k liye bola hai to iss swpn ka kya matlab hai

      Reply
    38. Shilpa Gupta on August 20, 2022 11:08 am

      Pandit ji Namaste! Sapne mei maine ek saanp dekha jisne ek bache ko lapet liya h aur wahan se fir main bhaag gyi.. Main pregnant hu… Iss sapne ka kya matlab hua

      Reply
    39. Shilpa Gupta on August 20, 2022 11:13 am

      Aur aaj hi maine ek sapna aur dekha ki ek chuhe ne seedhiyaan chadh kr mere upar jump kiya aur main sapne mei aur sote hue such mei uchli hu chuhe ko bhagaane ke liye

      Reply
    40. Tapas on August 21, 2022 10:10 am

      Pranaam pandit ji,
      Maine spne mai nya ghr bn rah hai or usme ekdum Hari fresh ghas pashu ahar ke liye padi dekhi hai , or usme do saanp lipte hue ghas mai gste hue dekhe hai jinka rng kala ,hra or pila tha ..usi jgha mai mare pati or bchhe bhi khde hue dekhe hai .,,🙏badi duvidha hai niwaran kijiye plz

      Reply
    41. Sonamm Dubey Jadhav on August 31, 2022 1:40 am

      Maine samne mein dekha ki bohot saare kaale saap ek sath lipte hue
      Unke sir nahi dikh rahe
      Mere darwaze per move kar rahe hain ek hi jagah golakar banakar baithe hain

      Reply
    42. unknown on August 31, 2022 7:43 pm

      Sir mene ganesh chthurthi ko sapne me ek bhuri mithi ke colour ka saap gar ki diwar per chlte hue dekha aur saath mere chote bhai ko expire ho gha h . Phir wo saap diwar se mere uper gir jata h per mujhe nukshan nahi pahuchata h . Iska kya matlab h sir ji . Request h Sir iska koi upai btaye.

      Reply
    43. Shubham bhardwaj on September 2, 2022 3:58 am

      Sir maine sapne me samp ko apne ghr me khana khate or pani pite dekha h or hmare sath hi hmare ghr me 2-3 din rha tha to iska kya matlv h please btaye.?

      Reply
    44. Ayush Yadav on September 6, 2022 2:25 am

      मैने सपने में सांप की जान बचाई और पानी से बाहर लाया तो एक सांप मरा हुआ भी था बाहर।इसका क्या मतलब है।

      Reply
      • Rajiv gupta on September 26, 2022 11:36 am

        यादव जी सपने में आप अगर किसी मरे हुए साँप को देखते है या आप साँप को बचते है और आप देखते है तो वो साँप तो मर चुका है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके हाथों को कोई बहुत बड़ा देवीय दोष हो चुका है, इसके कारण आपके ऊपर भगवान नाराज है । और आने जीवन में देवीय दोष का प्रकोप आपके जीवन पर पड़ने वाला है ।

        Reply
    45. Mandeep on September 16, 2022 3:10 am

      Sir . Sapne me chawal ke khet se kala saap nikal ke ghar me gushne ki koshi karta hai .. jo ki baad me girgit jaisa ban kata hai … Jise mene maar diya aur ek taraf gaad diya ..

      Reply
    46. शिव कुमार on September 19, 2022 12:09 am

      नमस्कार सर आज मुझे सपना आया की मै खेत से घर की तरफ दौड़ता हुवे जा रहा था रास्ते में मेरा छोटा भाई (स्वर्गीय सुरेश) जो कि छोटा सांप का बच्चा था।मेरे सामने वो लेटा हुआ स्थति में है परंतु जैसे ही में उसके पास अपने कदम रख रहा हु वो फन फैला रहा है ऐसा 2 _3 क़दम पर हुवा फिर मेरे दाएं हाथ पर एक अकुड़ी(गोबर का ढेर) जिस पर दो सांप फन फैलाए बैठे है ।घर आया तो वोही भाई काले कपड़ों में गोल्डन और हल्का सफेद रंग का दो जुड़वा मुंह वाला सांप के साथ खेल रहे थे वो पालतू सांप था उस सांप के बचे भी थे उनके साथ परिवार के बाकी सदस्य खेल रहे थे मै डरा हूवा था तो में सुरेश को बुलाया तो उसने वो सांप दादा जी को दिया मेरे पास आया दादा जी ने वो सांप को पिटारे में रख दिया जो की बोहत सुंदर था। फिर मैं अपने भाई के दुःख मे रो रहा हूं और वोही भाई मुझे चुप करा रहा । इस सपने का क्या अर्थ है कृपया बताने की विनती करे🙏🙏

      Reply
      • Rajiv gupta on September 26, 2022 11:32 am

        शिव कुमार जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने मे साँप देखते है दादी ने दो साँप पिटारे में रख दिये तो ये सपना सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में वो लोग भी आपके दोस्त बनने वाले है जो वर्तमान स्माय में आपके दूधमन है। तो इस सपने के बाद आपको दुश्मनों की दोस्ती स्वीकार कर लें। लेकिन ध्यान रहे आपको उन दोस्तों पर आंखे मूंदकर विसवास नहीं करना है।

        Reply
      • Rajiv gupta on September 26, 2022 11:34 am

        ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप पहले जिन पूर्वजों को हर समय याद करते थे। अब आप उन्हे भूल गए है ।  इस प्रकार का सपना आपने पर आप अपने माता=-पिता या परिवार की बुजुर्ग से बात करने और उन्हे अपना सपना बताए और उनको पूछे की क्या हमारे परिवार में पहले कोई कुल देव था जिनहे अब हम भुला चुके है । अगर है तो आपको इन कुलदेवता या पित्र को वापिस अपने घर में जगह देनी चाहिए ताकि आपके परिवार में खुशिया बरकरार रह सके ।

        Reply
    47. Arti on September 22, 2022 2:56 am

      Sir mene sapne ME ajib sa saap dekha jiska muh to sap ka tha pr sarir murge ka tha jo mera picha kr rha tha tab ak dusra saap a kr muje bchata h jese vo meri maa ho jo ab is duniya ME nhi h

      Reply
      • Rajiv gupta on September 26, 2022 11:29 am

        ये सपना आपके लिये शुभ संकेत देता है ये सपना आपको जगाने के लिए प्रेरित करता है । ये सपना बताता की आप किसी चीज या पृस्थिथियों से डरे हुए है । आप की मुसीबत का सामना करने के की वजाय उससे बचने की कौशिश करते है । इसके साथ ये सपना आपको इस बात के लिए चेताता है की आप जिम्मेदारियों से डरे हुए है । आप जिम्मेदारियों से भागकर बचने की कौशिश कर रहे है ।

        Reply
      • VIKAS SHARMA on November 9, 2022 1:30 am

        सर मैने देखा कि एक सांप भाई के साथ सो रहा है और मैं भाई के बगल में हूं अचानक मेरा हाथ उस सांप पर पड़ जाता है फिर भाई उसे उठा कर मुझे दिखने लगता है बोलता है की कुछ नही होगा पर वो सांप मुझे तीन बार काट लेता है ।
        इसका क्या मतलब हुआ

        Reply
        • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:31 pm

          विकाश जी शर्मा आपको सपने में बार बार साँप काटा है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको गंभीर बीमारी अपने चपेट में लेने वाली है। हो सकता है की आने वाले दिनों में आपके शरीर में ऐसा पोइजन बन जाए जिसका इलाज संभव ना हो।

          Reply
    48. Nisha on September 25, 2022 5:02 am

      Maine dekha kisi ne mere chest pr 3 saamp dal diye hai N Phr maine un saampon ko hataya apne chest pr se
      Ek ko to gardan se pakada hua hai tez N Phr chod diya

      Reply
      • Rajiv gupta on September 26, 2022 8:33 am

        हैलो निशा जी ये सपना आपके लिए खुशी का संकेत देता है । ये सपना इस बात की और इशारा करता है आने वाले दिनों में जल्द ही आपको ढेर सारा प्यार और मान-सम्मान मिलने वाला है ।

        Reply
    49. Mayank on October 16, 2022 5:05 am

      Sapne mai kaala saap usme dono side white line thi maine use maara toh wo apni pooch chod k chala gaya , baad mai wo 1 2 baar dikha or mere dost ne phr wo maar dia marte time wo ladki bana iska kya matlab hua

      Reply
      • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:37 pm

        नमस्कार मयंक जी ये सपना ये भी बताता है आपकी सफलता की प्रथम सीढ़ी मिलने वाली है । आपको बस केवल सफलता की पहली सीढी रूप-रेखा पर चलना है ।

        Reply
    50. सावन सोनी on October 27, 2022 12:13 pm

      दिन की सुबह गहरी नींद में 5 फन वाला भूरा नाग देखना जो फन उठाकर मेरी और देख रहा था और में उनकी वीडियो बना रहा था।

      इस स्वप्न का क्या अर्थ है?

      Reply
      • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:35 pm

        ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत चमकने वाली है। इसके साथ ही ये सपना बिगड़े हुए काम बनने का संकेत देता है।

        Reply
    51. सावन सोनी on October 27, 2022 3:07 pm

      दिन की सुबह गहरी नींद में 5 फन वाला भूरे रंग का नाग दिखा जो फन उठाये मेरी तरफ देख रहा था और में उसका वीडियो बना रहा था?

      इस स्वप्न का क्या अर्थ है?

      Reply
      • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:33 pm

        सपने में आपको एक पाँच मुंह का साँप दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाल दिनों में आपके सब बिगड़े काम बनने वाले है। इस सपने के बाद आप जिस् किसी काम को हाथ में लेंगे वो काम बन जाएगा।

        Reply
    52. Pinki Routh on November 3, 2022 11:35 pm

      SUbha 4 baje maine sapne me dekha ki Main raaste ka nal saaf kar rhi thi or achanak waha bil Se black golden ek saap nikale laga or use dekh Main ghabra k vaagi or ek jagah chhup gyi f or ek chhota sa purple colour ka saal fun uthake sidhe jaa rha tha but Mujhe dekh k meri tafaf aa gya to Maine use jor Se fek di jo mere 2 saal k bête pe jaa k gira.
      Please pandit g iska kya matlab h bataye ek Maa ki chinta aap Samajh sakte h🙏🏻

      Reply
      • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:39 pm

        हैलो पिनकी जी ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है, अगर इस सपने को कोई विधार्थी देखता है तो आने वाले समय में विधारथी की परफॉर्मेंस सुधर जाएगी । और आने वाले समय में उसको एक अच्छी नोकरी मिल जाएगी । 

        Reply
    53. Sakshi santosh kumbhar on November 9, 2022 12:24 am

      Hello sir ji, mujhe hafte main ek baar sapne main saap dikhta hai meri choti sister ko bhi jo sapna mujhe aaya tha same to same usse bhi aata hai aur aaj mujhe sapne main saap ko mujhe lipatate hue dekha fhir voh dhire dhire khulte hue nikal gaya aur ye sapna subah ka hai aur ye sapne main dekh rakhi saap ka touch feel ho raha tha main issi baat se pareshan hu bar bar sapne sap ko dekhana fhir aaj as aisa dekhane ka matlab ho sakta hai aur sir ji main har somvar ko mandir jaati hun shivling par dudh mishrit pani shakhar vala jal chadhati hun please mujhe batayi ki iska matlab ky hai

      Reply
      • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:42 pm

        साक्षी जी आपको हर हफ्ते में दो बार साँप दिखाई देते है तो आपके सर पर काल शार्प दोष है।इसके लिए आपको अपने घर पर एक छोटी सी पूजा करनी होगी जिसके बाद ये सपने नहीं आएंगे । वैसे या सपना बताता है की आप किसी के साथ भी शारीरिक रिस्ता बनने के काबिल हो।

        Reply
    54. Raj on November 10, 2022 8:22 pm

      Sir ji, mene 12 baje rat me sapne me dekha ki ,talab ke bagal me bahot sara sanp ikatha hai or bahot sara mara kada hua hai,or me usi raste se se ghar ki kr ja rha hun ,or sanpon ki sankhya bahot hi jyada hai,or achanak se ek bade sanp ne mere pith me kat liya,or fir me kisi tarah se ghar aaya or jhar fuk karwane laga ,iska kya matlab banta hai guru g plzz bataiye,aaye din mujhe sanp ka sapna aata hu rehta hai

      Reply
      • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:43 pm

        राम राम राज जी सपने में आप बहुत से साँप देखते है । आप देखते है की बहुत सारे साँप आपने चारों और लिपटे हुए है तो ये सपना साधारण अर्थ में बहुतायत का प्रतीक माना जाता है । इसके अलावा ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर भितरी ऊर्जा बहुत ज्यादा विक्षित होने वाली है । और वो शक्ती यौन शक्ती के रूप में होने वाली है । आने वाले समय मे आपकी यौन शक्ती नियंत्रण से बाहर होने वाली है। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जिस किसी भी काम को करते है तो पूरे होसों-हावास के साथ करें क्योकि अगर आप किसी काम को जल्दी बाड़ी और अपनी योंन ताकत को अनियंत्रित करने करनेगे तो आपको इस काम की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है । कहने का मतलब है की आपको अपनी यौन शक्ति को नियंत्रण में रखने की जरूरत है ।

        Reply
    55. Shreya on November 11, 2022 3:36 am

      Mene sapne m insan ko golden saanp bante dekha and wo galat logo ko apne aag se jala deta h.. wo sanp mera dost hota h and bure logo ko marta h. Mjhe sirf uska muh, jeebh and aankhen dikhayi di… iska kya sanket h

      Reply
      • Rajiv gupta on December 5, 2022 4:28 pm

        हैलो श्रेया जी आप सपने में एक गोल्डेन साँप को इंसान बनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने दिनों में आपके दुशमन के मन में आपके प्रती नफरत खतम हो जाएगी । आपके जीतने भी दुश्मन है वो आपसे नफरत करना बंद कर देंगे ।

        Reply
    56. जतन चौहान on December 15, 2022 4:07 am

      सर हमें सपने में 8-10 साँप कत्थई कलर के झोपड़ी में से निकल कर भागते हुए दिखे और एक सांप झुँड में से मेरी तरफ आता है में डर के मारे ऊपर उछलता हूं और तब तक उसी सांप के उपर गीर जाता में डर के मारे सोचता हूँ सांप मुझे काट लेगा पर कुछ नहीं होता सांप वहाँ नहीं होता शायद सांप आगे निकल जाता है सर जी हमें सांप के सपने दो -दो दिन छोड़कर आ रहे हैं ।
      एक दिन सुनहरा सांप जो सिक्के जैसे धब्बे वाला में सो रहा था चारे में चारा (घांस) के में से मेरे सिर के निचे से दो सांप निकलकर जा रहे थे में डर के उठकर दुर खड़ा हो गया तो देखता हूँ छः सांप थे और दो सांप मेरी तरफ आ आ रहे थे में डर के भागने कि कोशिश की पर भाग नहीं पाया फिर नींद खुल गई।
      अगले दिन के सपने में देखता हूँ की घर के अन्दर सांप का बच्चा बैठा हैं मुझे देखकर भागने लग गया जो मेरी तरफ आया में भी डर के भागने लगा लेकिन भाग नहीं पाया तब तक सांप का बच्चा मेरे निचे आ गया था पर काट नहीं पाया फिर नींद खुल गई।
      आप बताने कि क्रृपा करें मुझे समझ में नहीं आ रहा की क्या होने वाला है,या इसका क्या मिलने वाला है।

      Reply
    57. Ravi on December 24, 2022 2:01 am

      Sapne me dekha ki bhagwan budha ko cream colour ka saap kaat raha he , bhagwan कह रहे he ye to hona hi he , Charo aur nirasha he

      Reply
    58. Jagmal Singh on January 4, 2023 2:33 am

      गुप्ता जी मै सपने मे शौच के लिए खेतो मे जा रहा हु, एक छोटी सी खाई पर चढ रहा हु, तो वहा खडी एक झाड़ी मे एक सफेद रंग का बड़ा अजगर साप दिखता है। वो शान्त बैठा है, मै उसके आगे चला गया, कृपया अर्थ बताए।

      Reply
    59. Anita modi on January 20, 2023 6:35 pm

      Meine kal sapne mein chote chote bahut saare bhure rang ke saap ko dekha mere ghar mein usme se ek do udd bhi rahe the mein bahut darr gayi thi but fir achanak mere mein himmat aa gayi aur meine un saapo ko paw se kuchal diya.iss sapne ka kya arth ho sakta hai

      Reply
      • Rajiv gupta on February 25, 2023 11:18 am

        जय श्री कृष्ण अनीता जी आपको साफे में छोटे-छोटे बहुत सारे साँप दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होने वाला है जिससे आपकी काम करने की क्षमता लगभग 10 गुना तक बढ़ जाएगे और जिससे आप कठीन से कठीन काम को आसानी से कर पाएगे ।

        Reply
    60. Rohini on February 3, 2023 5:52 am

      श्रीमान गुप्ताजी,
      पूंछ से लेकर जितना वो कुंडली मारता है वहां तक गोल्डन कलर का और उसके बाद का शरीर काले रंग का, एक ही नाग सपने में दिखा। अँधेरा था। (कुंडली भी बहुत फैली हुई नहीं थी ) कृपया अर्थ बताएं।

      Reply
      • Rajiv gupta on February 25, 2023 11:15 am

        राम-राम होनिनी जी आपको सपने में एक गोल्डेन रंग का साँप दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की बहुत जल्द आपको कोई गड़ा हुआ खजाना मिलने वाला है । यानि आपके हाथ सोने चांदी से भरा हुआ कलश मिलने वाला है ।

        Reply
    61. Shanti Lal patel on February 22, 2023 2:09 pm

      Shivratri ke din Swapna mein Kala saap logon dwara maarte hue dekha to Shiv ji ke darshan hue iska kya parinaam mil sakta hai batao guruji

      Reply
      • Rajiv gupta on February 25, 2023 11:16 am

        नमस्कार पटेल जी ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना आपको ऐसे लोगों को सजा देने का संकेत देता है जिनकी प्रकर्ती ही जहरीली है जिनहे माफ करना यानि आपनी ज़िंदगी खतरे में डालना होता है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको अपने दुश्मन को नहीं बक्सना है उनको हर हाल में सजा देना है ।

        Reply
    62. Prabhat singh on March 4, 2023 2:21 am

      आज मैंने सपने में देखा एक गेहुंआ रंग का बहुत लम्बा और पैरों सांप मेरे घर के छत पर चढ़ा और पूरे घर पर छा गया मैं किसी तरह आंगन से भाग गया रोड पे तो देखा सांप का पूंछ रोड तक है और सांप के पिछे भी एक सर है यानी सांप दोमुंहा है। और घर में शायद कोई त्यौहार भी है, कुछ लोग बन ठन कर तैयार हैं तो कुछ लोग खाना खा रहे हैं। इसका क्या अर्थ हो सकता है?

      Reply
    63. Chiragnagar on May 8, 2023 12:07 pm

      Sir mene esa sapna dekha ki ek jAgal mein thodi thodi dur par bhut sare chote bade saap the mein dar dar ke age gaya to ek sap ne saf ke aaspaas bhut sare saap hai or bich mein faan fhela kar ek saap meri taraf hi dekhre the fir esa hua ki wo faan fhelate hue mere pass aye or mne dar kar ghar ka gate laga liya sir bataiye isma mtlb bhut dar lagra hai🥲

      Reply
    64. Viraj on June 1, 2023 4:13 am

      Hello sir, aj mere sapne me nevla ya chuha tha jo saanp ki punchh par attack karne wala tha tabhi saanp muda or nevla ya saanp (jo bhi tha) use maar diya or kha gya…..iska kya matlab hota hai???

      Reply
    65. Saloni on October 23, 2023 12:54 am

      Sir maine sapne me saap ko mere per ke niche hona dekha or ass pas bhutt Sare saap dikh rhe the

      Reply
    66. Reet Singh on December 5, 2023 1:23 am

      Hello Sir namaste 🙏🏽 mere sapne me dharti se alag alag jagah se bott sanp nikal rahe h iska kyaa matlab Hain???

      Reply
    67. Ashok kumar on January 17, 2025 4:21 pm

      Sapne me sanp fun uthakr mujhse fun me chubhe Kante nikalwane ki help Mang rha h meri wife ne kante nikal diye sanp chala gya

      Reply
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.