सपने में खुद की मौत देखना शुभ या अशुभ स्वपन (शास्त्र की व्याख्या )

सपने में खुद की मौत देखना-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में खुद की मौत देखना कैसा होता है या सपने में खुद की मौत होना कैसा होता है। हमे पता है की मौत जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है । हम सभी को पता है फिर भी हम सबसे ज्यादा मौत से डरते है। जीवन और मौत में एक गहरा संबंध है की जिसका जन्म हुआ है उसे एक दिन अवशय ही मारना है।

मौत से संबन्धित सपना आते है हमे बुखार हो जाता है। क्योकि मौत का डर ऐसा होता है बड़े-बड़ों की नींद हराम कर देता है। अगर हम किसी अंजान व्यक्ति की मृत्यु का सपना देखते है तो हमे ज्यादा डर नहीं लगता है लेकिन जब हम सपने में खुद कि मौत देखते है तो हम इस सपने से बहुत ज्यादा डर जाते है। तो चलिये दोस्तों मौत से संबन्धित एक-एक सपने के बारे में विस्तृत चर्चा करते है।

सपने में खुद की मौत देखना शुभ या अशुभ Sapne mein khud ki maut dekhna

अगर आप सपने में किसी मृत व्यक्ति को देखते है तो इसका अर्थ है की आपको उस व्यक्ति से खास लगाव था। इसलिए आपको बार-बार उस व्यक्ति का सपना आता है। अगर आपको बार-बार सपने में मृत व्यक्ति दिखाई देता है तो ये हमारे लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इस सपने के अनसूयर आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई बड़ी मूषिबत आ सकती है।

बात करते है सपने में खुद की मौत देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों sapne mein khud ki maut dekhna देखने में बहुत ही डरावना सपना प्रतीत होता है। लेकिन आपको ये जानकार तजुब होगा की ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ज्योतिस विज्ञान के अनुसर इस सपने के बाद आपकी आयु में वर्धी हो जाएगी। आप पर जो संकट आना था। वो संकट टल जाएगा। अगर आप दुख भरा जीवन जी रहे है तो इस सपने के बाद आपका जीवन सरल और आसान हो जाएगा।

अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है । उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार आपका स्वस्थय एकदम अच्छा हो जाएगा।

सपने में खुद की मौत देखना
sapne me khud ki maut dkhan

अगर सपने में आपकी मौत के समय आपके माता-पिता भी आपके साथ है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। इस सपने के बाद आपके घर में कोई नई खुश खबरी आ सकती है। तो इस इस सपके के बाद आपको खुश होना चाहिए। दोस्तों मौत से संबधित कई सपने ऐसे है जिंका अर्थ नकारात्मक भी हो सकता है। तो चलिये दोस्तों कौसने सपने का अर्थ सकारात्मक है और कौनसे सपने का अर्थ नकारात्मक है।

सपने में जेल में मौत देखना Sapne me khud ki maut dekhna

सपने में आप देखते है की आप कोई इस प्रकार का काम कर देते हो जिसके बारे में आपको कुछ भी मालूम नहीं होता है और अंजाने में आपके हाथों कोई बहुत बड़ा अपराध हो जाता है आपको कोर्ट सजा-ए-मौत का हुक्म सुनाती ,और आपकी जेल के अंदरही मौत हो जाती है।

तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक की और इशारा करता है आपके जीवन के कई सारे पहलुओं से जूड़े हो सकते है जैसे बिज़नस,करियर और आपका व्यक्तिगत जीवन आपकी अज्ञानता आदि हो सकता है, यानि इस प्रकार की समसया आपके जीवन में आ सकती है जिसको लेकर आपको विस्वास नहीं होगा की ये मेरे साथ क्या हो रहा है ।

अपने सच्चे लव के साथ खुद को मृत पाना

अपने प्यार के साथ खुद को मरा हुआ देखना
अपने प्यार के साथ खुद को मरा हुआ देखना

सपने में आप अपने जीवनसाथी या अपने प्रेमी के साथ मरी हुई हालत में देखते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए सकारतमंकता को दर्शाता है । ये सपना आपके प्यार आ आपके प्रेमि के आत्मा से जुड़ा है ये सपना ये दर्शाता है की आप अपने प्रेमी के लिए कुछ भी कर सकते है , यहाँ तक आप अपने जीवन साथी के खातिर अपनी जान भी दे सकते हो ।

इसके साथ भी यह सपना आपके अंदर के डर का संकेत देता है क्योकि आप अपने साथी से बेहद ज्यादा प्यार करते हो आपको इस बात से डर लगता है की आप उनहे खो ना दें ।

सपने में खुद की मौत पर रोना

आप सपने में देखते है की आपकी लाश आँगन में पड़ी है और आप अपनी ही लाश को देखकर रो रहे है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है की आपको इस सपने के बाद उस व्यक्ति को भूलना होगा जिसने आपके साथ छल-कपट किया है या आपको धोका दिया है ।

यानी आपको इस सपने के बाद खुद में बदलाव करना पड़ेगा। अगर आप खुद में बदलाव नहीं करते है तो आपको इसका बड़ा खामिजाया भुगतना पड़ सकता है। आपको भूतकाल को छोड़कर वर्तमान की चिंता करने की आवश्यकता है। 

ये जरूरी नहीं की खुद की मौत रोना देखना बुरा सपना हो । कई अर्थो में ये नकारात्मक होगा है जबकि कई गतिविधियों में ये सकारातंक भी होता है। लेकीन ये तो निश्चित ही है की ये हमे सचेत करने का काम जरूरी करता है।

सपने में मारी हुई माँ को देखना

कार एक्सीडेंट में मौत होना Sapne me car asscident mein maut hona

मित्रों सपने में आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है और अचानक आपकी कार का आक्सीडेंट हो जाता है और इस कार के एक्सीडेंट में आप मौत को गले लगा लेते है ।तो दोस्तों इसका मतलब ये नहीं होता की आपकी एक्सिडेंट में आपकी मौत होने वाली है, इसका मतलब है की आप किसी भी कार्य को पूरे पर्यतनों के साथ नहीं करते हो ,तो दोस्तों ये सपना आपकी लापरवाही को भी इंगित करता है, अगर आप को प्रकार का सपना आ जाता है तो आप छोटे से छोटे कारी को भी को भीमहताव दें और उस कार्य को बड़ी सावधानी पूर्वक करें ।

सपने में रेल दुर्घटना में मौत होना

 सपने में रेल दुर्घटना में खुद की मौत
रेल दुर्घटना में खुद की मौत देखना

दोस्तों सपने मे आप किसी रेल हादसे के शिकार होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना सकारात्मक नकारात्मक ऊर्जा को इंगित करता है की आने वाले दिनों में अचानक आपकी सकारात्मक ऊर्जा में गिरावट देखि जा सकती है और फिर आपके जीवन में निराशा उतपन हो जाएगी और आप किसी लंबी डिप्रेस्न के शिकार हो जाएँगे ।

मृत शरीर के पास शांत अवस्था में बैठे देखना

कभी-कभी हमे इस प्रकार का सपना आता है । जिसमे हमे देखते है की हम खुद के मृत शरीर के पास बैठे है। जैसे आपने अपनी लाश के सामने मों धारण कर रखा हो। तो ये सपना आपको बताता है की आने वाले दिनों में आपको आत्म झुकाव की जरूरत है।

आप चाहे जितना पैसा कमा लें , लेकिन आप कुछ समय अपने लिए निकले जो आत्मिक शांती के लिए हो, आप कुछ करें जिससे का उद्देशय लाभ ना हो , जैसे आप कोई पेंटिंग कर सकते है, आप रंग कर सकते है, आप गीत जा सकते है या आप नाच सकते है।

अतः ये सपना आपको खुद को चेताने का काम करता है। अगर आप खुद पर ध्यान नहीं देते है तो इसका आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

सपने में दम घुटने से मौत होना Sapne me khud ki death dekhna

 दम घुटने से अपने आप की मौत होना
दम घुटने से अपने आप की मौत होना

मित्रों से सपना आपके नकारात्मक संकेतों को दर्शाता है ये सपना उन बातों को बताता है जो आपको बहुत ही ज्यादा धुखी कर सकता है ,और उस दुख के कारण आपको पराजय का मुह देखना पड़ता है,और दोस्तों इस प्रकार के सपनों से बाहर निकर्ल्ने के लिए आपको कोई भी मार्ग नहीं नजर आ रहा तो आपको बस यही ध्यान रखना है की आप कोई भी कार्य करें तो पहले अपना लक्षय को निर्धारित करले नहीं तो आपको कई पकार के संकटों का सामना करना पड़ सकता है दो आपको समस्या के जड़ तक पहुँच कर उस उस समस्या के जड़ को ही खतम कर देना है ताकि आगे चलकर आपको कोई बहुत बड़ी समस्या का सामना करना ना पड़े ।

यदि सपने में आपकी मृत्यु पर परिजन रोते हुए दिखे

एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम नीलम कुमावत है में हिसार की रहने वाली हूँ। वर्तमान समय में पैकिंग का काम करती हूँ। कल हमारी फेकटरी से 500 क्विंटल भुजिया पैकिंग होना था। इसलिए हम सभी लोग रात के 2 बजे तक लगे हुए थे। इस प्रकार काम खातमा होते –होते तीन बज गए। हम रात को फेकटरी में ही सो गए। सोते ही मेरे को एक सपना आता है।

जिसमे मे देखती हूँ। की मेरे मौत हो चुकी है। मेरे शॉव को आँगन में लिटा रखा है। मेरे चारों तरफ मेरे घर वाले बैठकर ज़ोर-ज़ोर से रो रहे है । तभी में देखती हुईं की एक काली छाया मेरे लाश के पास घूमने लगी। जैसे वो शरीर में प्रवेश करने वाली थी। इसने में मेरे को हूटर की आवाज सुनाई देती है। और मेरी अंखे खुल जाती है।। जब मैंने इधर-उधर देखा तो मालूम हुआ की मैं तो फेकटरी में हूँ।

तभी में कोंपनी से बाहर निकलते है घर वालों को फोन करके खेरियत पूछी। तो माँ ने बताया सब कुछ ठीक है। लेकिन अभी मेरे को इस सपने से डर लग रहा है। क्योकि इस आज तक मैंने कभी किसी मृत व्यक्ति की लाश नहीं देखा । मेरे को बहुत ज्यादा डर लग रहा है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बतायें।

Ans- नमस्कार नीलम जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आप सपने में खुद की मौत पर घर वालों को रोते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी कई उम्मीदें टूटने वाली है जिसके कारण आपके आत्मसम्मान को बहुत बड़ा धक्का लगेगा। इस सपने के आपको दूसरों पर निर्भरता को खतम कर देना चाहिए। आप जो भी करें अपने दम पर करें।

सपने में जानवर के हमले से मौत होना

सपने में जानवर के हमले से मौत होना
किसी जानवर के हमले से अपनी मौत होते हुए देखना

कोई मांस खाने वाले जानवर जैसे कुटा बिल्ली भेड़िया शेर चीता नार भागेरा आदि सपने में आप के ऊपर हमला बोल देते है और इस हमले में आपकी मौत हो जाती है तो ये सपना आपकी दबी हुई भावनाओं का संकेत देता है इस सपने का अर्थ है की आप अपनी भावनाओं को दबा रहे हो इन भावनाओं या इच्छाओं में जैसे आप डॉक्टर,या इंजीनियर बनकर आप बहुत शारे पैसे कमाना चाहते हो लेकिन आप ये सब कुछ कर नहीं पाते है ।

तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर अपने इरादों को मजबूत बनाने की कौशिश करें ताकि आपको छोटी-मोटी मूसिबत आपका कुछ ना बिगड़ सकें ।

सपने में मौत की खबर सुनना Sapne me khud ki maut ki khabar sunna

दोस्तों सपने में आप अपने आप की मौत की खबर किसी दूसरे इंशान से सुनते हो ,जिस प्रकार एक विजिटर शंकर ने मेरे को लिखा की सर मेरे को रात के तकरीबन 12 बजे एक सपना आता है की सपने में अपने ताउजी के घर पे गया हुआ हु और उस समय मेरे ताउजी के घर पर मेरे बड़े भैया आते है और मेरे मेरे आँखों के सामने मेरे ताउजी को मेरे दाग (चीता) में जाने के लिए न्योता देता है तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है ?

उत्तर- दोसत इस प्रकार के सपने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपको कोई बुरी ख़ाबर मिलने वाली है तो आपको किसी भी प्रकार की छोटी-से छोटी डिकत को बड़ी समझकर उकसा सामना करना है कहने का मतलब किसी भी मुसीबत को छोटी ना समझें ।

सपने में पानी में डूबने से मौत होना

दोस्तों सपने में आप अपने आपको किसी लंबी समुद्री यात्रा पर जाते हुए देखते हो और अचानक समुद्र मैं तेज और ऊंची लहरें उठने लगती है और अचानक आपकी नाव पानी में पलट जाती है और नाव पलटने से आपकी मौत हो जाती है तो दोस्तों ये सपना आपकी ज़िंदगी में खतरनाक समय को दर्शाता है ये सपना इस बात की और इसारा करता है की आप गंभीर स्थिति से गुजर रहे है और आने वाले समय में आपकी स्थिति और खराब होने वाली है तो दोस्तों इस ये सपना आपको मुसीबत के प्रती आगाह करता है।

सपने में प्रेमिका देखने का सही मतलब जानें

सपने में ऊंचाई से कूदने पर खुद की मौत देखना

दोस्तों सपने में अगर आप किसी ऊंचाई वाले सथान से अपने आप को कूदते देखते हो और आप देखते हो की आपके कूदने से आपकी मौत हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना आपके साहसिक कार्य को करने की और इंगित करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में कोई साहसिक कार्य करने वाले है जिससे आपकी पूरी ज़िंदगी बदलने वाली है।

यह साहसिक कार्य आपके कैरियर से जुड़ा हो सकता है ये सपना इस आप एसे मुकाम पर पहूँचने वाले है जहां आप पूरी दुनिया को पलट सकते है और इस मुकाम पर आपको बहुत ही ज्यादा सम्मान मिलने वाला है

चाकू के हमले से खुद की मौत देखना

चाकू के हमले से खुद की मौत होना
चाकू के हमले से खुद की मौत

सपने में आप देखते हो की कोई अचानक कोई आप पर चाकुओं से हमला बोल देता है और उस हमले में आपकी मौत हो जाती है तो मित्रों एसे सपने से आपको जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योकी ये सपना आपके दुश्मनों की हार को दर्शाता है ।

ये सपना बताता है की अगर आपके अपनी वास्तविक ज़िंदगी में कुछ मतभेद है तो वो मतभेत आने वाले दिनों में हट जाएँगे आपको जो व्यक्ति जाने-अंजाने में आपको दुखी कर रहे थे वो प्राणी आपको किसी भी प्रकार का दुख नहीं पाहुचा पाएंगे,आपके दुश्मन स्वतः ही आपके रास्ते से हट जाएँगे

क्यों आता है खुद की मौत का सपना

दोस्तों कई लोगो को खुद की मौत का सपना बहुत ही ज्यादा आता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में खुद की मौत से संबन्धित सपने का अर्थ तभी महत्वपूर्ण है जब आपके दिन की घटनाओं के प्रभाव के कारण सपना देखा हो। अगर आपने दिन के समय में एक साँप देखते है और आपको रात में साप दिखाई देता है तो इस सपने का कोई विशेष महत्व नहीं है। या आपको कोई साँप से संबन्धित फिल्म देखते है तो इसके तुरंत साँप से संबन्धित सपना आता है तो इस सपने का कोई विशेष महत्व नहीं है।

क्योकि हम जिस चीज के बारे में सोचते है वही चीज हमे सपने में दिखाई देने लगती है। साँप के काटने से संबंधीत दृश्य देखने के बाद हमे उससे डर लगता है वही डिप्रेसन का रूप ले लेता है और हमे सपने के माध्यम से दिखाइ देता है। अगर आप साँप के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे थे । फिर भी आपको साँप से संबन्धित सपना आता है तो इस सपने का अर्थ स्व्पन विज्ञान के अनुसार बहुत महत्व रखता है।

सपने में बंदूक की गोली से खुद की मौत देखना

 सपने में बंदूक की गोली से खुद की मौत देखना
बंदूक की गोली से खुद की मौत देखना

इस प्रकार का खतरनाक sean कई बार हमको केवल फिल्मों में ही देखने को मिलता है सपने में में देखते है की कोई आपको अचानक गोली मार देता है और गोली लाग्ने से आपकी मौत हो जाती है

ये सपना आपके लिए एक प्रकार का सकारात्मक संकेत देता है ये सपना इस बात को दर्शाते है की की आपके द्वारा बनाई गई योजना आने वाले दिनों में सफल होने वाली है और ये सपना इस बात के लिए भी शुभ माना जाता है की आर्थिक रूप से आपका समय सही चल रहा है अगर आप किसी कार्य में निवेश करते हो तो आपको जबर्दस्त लाभ मिलने वाला है ये सपना आर्थिक रूप से भी सकारात्मक भाव को दर्शाता है

दो दोस्तों अगर आप निवेश करना चाहते है तो ये समय आपके लिए एक सुनहरा अवसर माना जाता है आपको इस अवसर का फाइदा उठना चाहिए ना जाने इसके बात कब इतनी शुभ घड़ी आए

सपने में खुद की मृत्यु देखना (मेरा अनुभव ) Sapne me khud ki death dekhna

सपने में कोई इंसान अपने आपको मारा हुआ पाता है तो आदमी बुरी तरह से चिंता ग्रस्त हो जाता है और वह एक डर का अनुभव भी करता है इस प्रकार के सपने कई लोगों को आते है वो इस सपने का सही अर्थ जाने बिना ही गहरी चिंता में डूब जाते है और depression के कारण उनको दिमाग की बीमारी हो जाती है आप सोचते है की जो दृशय सपने में हुआ है वो मेरे साथ होने वाला है तो एसा बिलकुल नहीं है इसका अर्थ उल्टा होता है , सपने में अपने आपको मरते हुए देखना, सपने में अपनी लाश देखना या सपने में खुद की मौत देखना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ,ये सपना आपकी आयु में में बढ़ोतरी करता है और साथ-साथ सकारात्मक बदलाव बदलाव भी करता है ।

दोस्तों मेरे साथ एक एक सपने की घटना हुई है में अपने पैतृक गाँव पोटी के एक झोंपड़ी वाले घर मे सो रहा था, और रात के लगभाग 12 बजे मेरे को सपना आता है सपने में देखता हु की कोई अंजान आदमी एक बड़े से कुल्हाड़े से पेड़ का तना काट रहा होता है मैंने उसको सपने में गली दे दी अचानक वो आदमी मेरी तरफ बदता है और मेरे सर के दो टुकड़े कर देता है और में सपने में मर जाता हूँ , लेकिन मेरा शरीर काम कर रहा था में सपने में अपने आपको हिलाने की कौशिश कर रहा था  लेकिन मेरा सरीरी बिलकुल नहीं हिल रहा है और मेरा सारा खून निकाल गया और अंत में मेरी मौत हो गई तभी मेरी आँखें खुल जाती है मैंने अपने आप को जीवित पाया

में अगले ही दिन अपने खेत् में बकरियाँ चरा रहा था और एक सूखे पेड़ के नीचे बेठा था उसी वक़्त शुखा हुआ पेड़ का एक बड़ा सा दल टूटता है इस हादसे में बाल-बाल बच्च जाता हूँ में तो बच जाता हु लेकिन मेरी दो बकरियाँ इस हादसे में मर जाती है और मेरी उम्र बाड जाती है ।

सपने में स्वयं की मौत देखना निम्न संकेतों को दर्शाता है –

बुरी चिंताओं का खतम होने का संकेत

खुद की मौत के बाद लाश देखते है तो इसका मतलब है की आप चारों और से आप बुरी चिंताओं से घीरे है जिसके कारण आपके दिमाग पर बहत ही ज्यादा प्रेशर आ रहा है अरु आने वाले समय में वो चिंताए खतम होने वाली है दोस्तों कई दिक्कत इतनी बड़ी होती है की हम सोचते है की इसका हमारे पास कोई solution नहीं है और हमें इस प्रकार का सपना आ जाता है तो बड़ी से बड़ी दिक्कत को चुटकियों में हल किया जा सकता है, यह सपना आपकी परेशानियों का समाधान होने होने का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपकी समस्या हल होने वाली है ।

जीवन में बदलावों का संकेत

दोस्तों हमारे जीवन में मुख्यरूप से बदलाव दो प्रकार के माने गए है एक तो सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है और दूसरा नकारात्मक बदलाव का संकेत ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है अगर आप लंबे समय से किसी प्रेसानी मेंचल रहे है तो यह सपना देखने के बाद आपको सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है और आप एक नई दिशा में बदने वाले हो ।

और दोस्तों आप बिजनेसमेंन है आपको लैम्बे समय से रुका हुआ पैसा वापिस आने वाला है या आने वाले समय में आपके बिजनेस में तेजी आँने वाली है और आने वाले समय में आपके पास बहुत सारा पैसा होगा,इस प्रकार के सपनों का अर्थ ज़्यादातर सकारात्मक ही होता है ।

बुराइयों का अंत का संकेत

सपने में आप अपनी मौत किसी तेज धार वाले हथियार से होते हुए देखते हो तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है, ये सपना आपकी बुराई को खतम करने का साकेत देता है ये बुराई आपके परिवार की आपसे लड़ाई झगड़े से संबंधि हो सकती है,यदि आपकी कोई पुरानी रंजिस चल रही होती है या आपका पारिवारिक झगड़ा चल रहा होता है तो आने वले समय में आपके झगड़े की सुलह होने वाली है ।

जब हम सपने में हमारी बार-बार मौत हो रही है तो ये सपना हर बार आपके जीवन में होने वाले परिवर्तन को दर्शाता है मित्रों कई बार हमे इस बदलाव को अच्छी तरह से जान नहीं सकते है क्योकि ये बदलाव बहुत ही सूक्षम होते है इसलिए इन इन बदलाओं को हम महशुश कर नहीं पाते है ।

भाग्य जागने का संकेत

अगर आपकी किस्मत कई दिनों से खराब चल रही होती है और आप सपने में अपनी स्व्य की मौत किसी अंजाने व्यक्ति के हाथो से होते देखना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जताता है इस प्रकर के सपने देखने पर आपकी किस्मत पलटने वाली है,और आप जो भी काम करोगे आपका तकदीर हमेशा आपका साथ देगा,अगर कंकड़ भी उठाओगे तो वही सोना बन जाएगा कहने का अर्थ है की हर बदलाव में आपको लाभ मिलेगा ।

सपने में पति की दूसरी शादी होते देखना (सौतन) शुभ और अशुभ

लंबी परेशानी खतम होने वाली है

सपने में अपने आप को मारा हुआ देखते है तो इसका मतलब है की आप के लंबे समय से चल रही समस्या खतम होने वाली है कई बार कोई समस्या लंबी चलती है और हमें पता ही नहीं होता की प्रेशानी का अंत कब होगा इतने में अगर हमें इस प्रकार का सपना आता है तो इसका मतलब है की अब आपकी परेशानी खतम हो जाएगी ।

ये प्रेशानी किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे आप किसी मुकदमे में फसे है आपका मुकदमा कई सालों से लंबित पड़ा हो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की अब आपका लंबित मुकदमा खतम होने वाला है और फैसला आपके पक्ष में ही होगा। इसके अलावा अगर आपको कोई अर्थीक तंगी चल रहे है तो आने वाले दिनों में वो आर्थिक तंगी खतम हो जाएगी और दी गुटो में आपकी रंजिस चलती है तो वो रंजिस भी खतम हो जाएगी और आपका पूरा परीवार फिर से एक हो जाएगा ।

सपने में खुद की मृत्यु देखना से उम्र बढ़ाती है

दोस्तों सपने में अपने आप की मौत आग से जलने या फिर सिर के कटने से होती है तो ये सपना आपके और आपके परिवार के लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना आपको आयु में बढ़ोतरी का संकेत देता है जबकी काटने जलने के सपने बहुत ही कम  ही इंसान को ही आते है जिसको भी आए है शुभ संकेत ही लातें है

सपने में खुद की मौत देखना एक वास्तविक घटना

सपने में अपने आप को मरा हुआ देखते है तो ये सपना देखने पर हम एक गहरी चिंता में चले जाते है और हम सोचते है की ही भगवान अब मेरे साथ क्या होगा क्या मेरे साथ कुछ अनहोनी तो नहीं होने वाली ये सोचकर हम अपने बुरे सपने का जिक्र अपने घर वालों के सामने भीं नहीं करते है हम नहीं चाहते है ई हमारे बुरे सपने के बारे में अपने घर वालों को कुछ पता चले घर वालों को इस

तो दोस्तों हर एक बुरा दिखने वाला सपना बुरा नहीं होता है हर एक सपने का एक प्रतिकात्मक अर्थ होता है इकसा मतलब ये नहीं होता की आप मर जाएँगे

कई भोले-भाले लोगो को सपना आ जाता है जीस्मे वे अपने आपको को मरा हुआ देखते है और इस प्रकार के सपने को देखकर वो बहुत ही चिंतित हो जाते है और इस सपने का अर्थ किसी एरे-गैरे से पूछता है तो वह अपने हिसाब से उस सपने का अर्थ बताता है लेकिन उसको वास्तविक अर्थ का पता नहीं लग पाता है और उसकी चिंता और बढ़ जाती है

एक दिन शुबह मेरी माँ बिल्कुल उदाश बेठी थी मैंने पूछा क्या हुआ माँ मेरे माँ ने कुछ नहीं बोला एकदम चुपी साध ली और बोली कुछ नहीं हुआ

मैंने कहा कुछ नहीं हुआ तो आप इतनी चिंतित क्यों है फिर माँ एक गहरी चिंता में डूब गई तब मैंने कहा तुम्हें मेरी कसम बता क्या हुआ तब मेरे माँ ने कहा की आज रात मेरे को सपना आया था की मेरी मौत हो गई है और मेरे बचचे रो रहे है, मेरे साथ कुछ अनहोनी होने वाली है ।

तब मैंने कहा सपने में अपने आप की मौत देखना एक शुभ संकेत होता है माँ ने कहा की तेरे को कैसा पता तब मेरे कहा की माँ मैंने internet पर देखा है तभी मेरी माँ की चिंता दूर हुई ।

आज हमने सपने में खुद की मौत देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की ज़्यादातर सपनों का शुभ संकेत ही होता है दोस्तों आपको कोई भी सपना सपना आता है तो आप हमारी वैबसाइट को wisit करें,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक ओ अपने मित्रों को भेजें ताकि आपके दोस्त भी खुद के सपनों का सही अर्थ जाने सकें बुरे सपनों से घबराए ना,और आपको किसी भी प्रकर का सपना आता है तो आप हमें comment box में लिखे।

धन्यवाद दोस्तों ।

49 thoughts on “सपने में खुद की मौत देखना शुभ या अशुभ स्वपन (शास्त्र की व्याख्या )

  1. Current se marjana aur aatma ke roop me ghar me rehna kaisa sapna hai
    Aur kal bhi marne ka sapna aaya tha please btaiye

    1. कुन्दन जी ये सपना बताता है की आप किसी आदमी से बचने की कौशिश कर रहे है या किसी एसी परिस्थिति से बचना चाहते है जिस परिस्थिति के जनक आप है यानि वो बुरी स्थिति आप ने पाली है और आप खुद ही उस परिस्थिति से बचना चाहते है,या आप जान-बूझ कर अंजान बन रहे है ।

    1. दानेश जी ये सपना सकारात्मक अर्थ देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी उम्र बढ्ने वाली है । इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई बहुत बड़ा निर्णय लेने वाले है ।

    1. सपने में अगर आपने खुद की मौत देखी है या खुद की मौत की खबर सुनी है तो इसका मतलब यह है, कि आपसे अनजाने में कोई बहुत गलत काम हो चुका है, जिसका अंजाम बहुत बुरा होने वाला है यह शुभ संकेत होता है |

    1. दीपिका ये सपना आपकी मौत से संबन्धित नहीं है ये सपना आपके बिजनेस व्यापा और नौकरी पर आने वाले संकट को दर्शाता है ।

  2. Meri mari dadi ki photo jo ki drawing room me hai whan mne unki photo ki jgah us frame me apni photo dekhi. Mein nikat bavishya me yatra kr rhi hun kya mereko cancel krdena chhye?

    1. रूपाली जी आपको अपनी यात्रा नहीं रोकनी चाहिए । क्योकि ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नही देता है ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपके अंदर परिपक्व की गुण आने वाले है ।

  3. Mere husband ko 3 month se ek hi sapna a rha h ki wo mar gye ya to unki mout jino se girne se ya kaise bhi ho gyi..aur ek hi month aur year dikh rha h iska kya mtlb h…btaiye please

    1. रीना जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है ।

      1. Kisi apne ka intezaar karte hue mar jaana. Ye sapna maine kai baar dekha hai. May i know, what is the meaning of this dream.

        1. विनायक जी ये सपना आपके अंदर के डर को दर्शाता है की आपके अंदर वातमान समय में डर है जिसके कारण आप किसी काम को खुलकर नहीं कर पाते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी देता है ।

  4. Aaj maine raat 12-3 ke beech me sapna dekha ki mere dushman ne mere sar ke beecho beecho beech goli maar di… Aur mai marr gyi meri maa jor jor se ro rhi thi….. Fir mai thode se haath par hilati hun bolna chahti hun kuch par tab tak i m dead…. Fir meri neend khul gyi… Fir ek aur sapna jisme mere haath par tut gye hai aur mai bahut pareshan hun… Fracture… Hua hai.. 😞

    1. ज्योति जी ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में किसी दूसर पर निर्भर है , आने वाले समय में आपकी ज़िंदगी में ऐसा समय आने वाला है जिसके चलते हुए आपको आंत्म निर्भर होने की जरूरत पड़ेगी । में क्या कह रहा हूँ समझ गई ना ।

  5. Maine dekh ke sapne mein mai camel riding ya tractor riding kr rahi thi phir jaise mai us utri mai dhamm a gir gyi phir maine dekha mere bade bhaiya mujhe utha rahe h aur mai bhi khud ko dekh paa rahi hu mujhe smjh aata hai ki mai mar gyi bcz meri aatma chillati h k mai yha hu but koi sun nhi paa raha tha mai bhagati hui bhagwan ko jor jor se puchti hu k unhone aisa kun kiya…phir mujhe yad aata h meri sister jo ki mar chuki hu kafi phle…mai unko dhundhne k liye bhagati hu k shyd woh mujhe dikh jae bus meri aankh khul jati hai

    1. अनीता जी ये सपना आपकी लापरवाही को इंगित करता है की आप वर्तमान समय में किसी भी काम को धीरज से नहीं करते है अगर ऐसे ही करते रहे तो एक या दो दिनों में आपके साथ कोई बड़ा हसा होने वाला है ।

  6. Sapne main mami ko bata raha hu ki main or mari bahen marne bale he uske baad dikhai deta he meri body mer chuki he or hawa me udhti hui uper ki or ja rahi he iska kya matlab he bhaiya .

    1. प्रेवीन जी ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में कई सारे सकारात्मक परिवर्तन के साथ होने वाले है ।

  7. Mujhe aj subah 7 bje sapne aya ki meri maa mujhse bol ri hai ki 15 din me tu mar jayegi me is sapne ke bad bhot ghabra gyi hu plz mujhe iska mtlb bataye.🙏🙏

    1. नमस्कार रुचि जी इस आप सपने में खुद की मौत की खबर सुनते है तो इस सपने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपको कोई बुरी ख़ाबर मिलने वाली है तो आपको किसी भी प्रकार की छोटी-से छोटी डिकत को बड़ी समझकर उकसा सामना करना है कहने का मतलब किसी भी मुसीबत को छोटी ना समझें ।

  8. Mujhe subah 7 baje Sapna aya ki meri maa bolri hai ki 15 din me Teri maut ho jayegi me bhot darr gyi hu is sapne ka kya mtlb hota hai plz bataye🙏🙏

    1. Ruchi ji aapka hamar blog mein swagat hai aapko sapne mein aapki ma maut ke liye bolti hai ki aapke maut hone wali hai to ye spna is bat ka sanket deta hai ki ane wale dinon mein aap par ko sankat ane wala hai wo snkat mout se sambandhit nahi hoga .

  9. Sir ji sapne me agar mujhe Bali dene wale ho or main Bach kar bhaag jaun to uska kya MATLAB hai

    1. संपने में आप देखते है की आपकी कोई बली देने वाला होता है और आप उससे बचकर निकल जाते है तो ए सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आप जल्द ही बड़े खतरों से बचने वाले है ।

  10. Sapne me main swayam aur meri wife ko kahi jate hue dekha uske pashchat kisi akashiya vastu ke humare upar gir jane se humari mrityu ho gayi.ye kis baat ka sanket hai

    1. नमस्कार दीपक जी ये सपना आपके साहसिक कार्य को करने की और इंगित करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में कोई साहसिक कार्य करने वाले है जिससे आपकी पूरी ज़िंदगी बदलने वाली है।

  11. Rajiv ji maine kal subha 5 bje k karib sapna dekha ki Mai mar gayi hu. Or Marne s phele mjhe pta chal gya tha ki mai Marne wali hu. Uske karib ek ghante baad hi mjhe chakker ate h or mere sine m bhot tej dard uthta h us waqt raat ho rhi hoti h tab mere husband mjhe kehte h koi nhi tum thak gayi ho araam kr lo so jao theek ho jaega. Unki baat manker mai so jati hu or subha nhi uthti subha pata chalta h Mai mar chuki hu. Meri arthi taiyar ki jati h wahi dusri taraf mere bache ro rhe h. Husband gum sum baithe h or meri choti bachi ko to kuch pta bhi nhi hota ki uski mummy ko kya ho gya h. Mere sabhi sanskaar kiye jate h uske baad mere bache mjhe rote hue ghar m dhund rhe h. Bechare bhot akele ho gye h. Koi unhe pyar karne k liye bhi nhi h or na khana puchne k liye y sab dekha Maine sapne m. Iska kya matlab hua pls bataye

    1. चाँदनी जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते हुए आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते हुए आपके जीवन में नकारातंक पर्वीयतन आने वाला है ।

    1. चाँदनी जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते हुए आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते हुए आपके जीवन में नकारातंक पर्वीयतन आने वाला है ।

  12. Spne me koi ake esa bole ki jald hi aap marne vale he…apke pas bahot kam samay he jo kary karna he vo kar lijie iska kya matlab hota he…pls reply….🙏

  13. Mene sapne me dekha ki mere 2 mare huye dost jinda Hokar aye or mujhe kaha ki parso Teri death ho jayegi or kyu ho jayegi mene pucha to bole ki tujhe pancreatic cancer ho Gaya He ye sapna subah 5. Se 5.3p tak aaya tha to me bahut dar Gaya or so nahi PAya pl guide

  14. Maine sapne mein dekha k meri goli lgne se mout ho gye hai.. meri body sote hoye bilkul sun ho gye hai.. bs dimaag mein bhagwan ka naam chal rha.. uske baad aankh khul jati hai.. is matlb kya hai..

  15. Sir me kuwe me dub Raha hu or mere dost ne Meri Jan bachai. Pr muje haspital le gye ja Mera sharir alg hai or me free gumrha hu or Dr. Kaha rahe hai Tere dimag me pani bhargya hai…jis dost ne bachaya wo hakikat me 5mahine pahle sucide kr Liya tha.

  16. Muje sapna aaya ki maa durga ke pass meri kisi ne bali de di meri neck cut kar di unhone iska kya sanket hai??

  17. MAI BAAR BAAR SAPNA DEKHTA HU KI MERI KISI BLAST M MOUT HOGYE H OR ANDR SE UPPR WALE KA NAAM LEKE SOCHTA HU KI AB USNE MULAKAAT HOGI PR KUCH MAHSOOS NI HOA PHIR MERI AANKH KHUL JATI HAI

    1. नमस्कार सिद्धार्थ जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है किसी हमले में आपकी मौत हो जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आप अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित होंगे ।

  18. Mujhe do din pehle sapna aya ki Mai kisi se baate krr rhi hu ki ,mrri hui nani meri ki body khus dikhti h dead body but jaise hi usko ghar se ab le jaenge to body akrr yani tight ho jati h ,aur jb tight hoti h tbb uss body m meri atma h ,sb log mujhe bulate h jldi bahar aao to maii aa pati hu bht ,muskil se

    1. सिंधु जी ये सपना आपके सॉफ्ट स्वभाव को बताता है की आप जल्द ही कीसी दूसरे के दर्द को खुद महसूस करने लग जाती है। दुख दर्द से तड़फ रहे व्यक्ति के लिए आप कुछ करना चाहती है। यानी ये सपना आपके सकारात्मक व्यवहार को बताता है।

  19. Maine sapne me dekha ki mai road ke kinare pe mari pdi hu or apni sister se kah rhi hu ki ghar walon ko bolna ki is lash ko le jakr dafna dena or puri road par blood hi blood bah rha tha is sapne ka kya mtlb hai please btaye guru ji

  20. Supne me
    Aaj 2 August 2023 ko
    Wednesday Din ke samay Sham ko 4:50 ya 4:55 bje
    Main apne Ghar ki barabar me se ja rha hota hu to achanak mere piche se koi aawaj lagata Hain ki bhaiya, bhaiya,
    Fir vo 2bae bhaiya bhaiya bolkar mere piche (fawda) Jo khet me Pani balane ke Pani chalane ke kaam me aata hain ukso lekar koi ladka mere piche bhagta hai
    Main apne tauji ke Ghar ke pas pahuch jata hu vo mere piche se fir bhaiya, bhaiya bolta hai main oiche dekhta hu to vo ekdam se fawda feknkta hain vo fawda mere mhu ke samne se hokar niklta Hain or door jakar girta hai
    Jab vo ja Raha hota Hain gali se hokar Maine bhi usko pathhar penkh kar mara par isko pathhar nhi laga
    Is supne ka kya matlab hain
    Plz, jaroor batana

  21. सपने में करंट लगने की वजह से मैं मरने ही वाला था कि अचानक मेरी नींद खुल गई इसका क्या अर्थ है

  22. सर मेरा नाम लल्लन प्रसाद है मेरा गांव बेरा पोस्ट अतरौरा जिला अयोध्या का हूं आज हमने सपना देखा है कि मेरे बड़े भाई की मृत्यु हो गई है और मेरे मामा ये सूचना देते हैं और भाई का पोस्टमार्टम होने जा रहा है आज सुबह 4:40 पर देखा हूं

    1. ये सपना आपके भाई की आयु वर्धी होने का संकेत देता है, अगर आप अपने भाई से नाराज है तो जल्द से जल्द उनके पास जाकर पुरानी बातों को भुला दें। हो सकता है भविष्य में आपको मौका मिले या मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top