सपने में सोमवार को शिवजी देखना अर्थ और उपाय Sapne me bhagwan shiv ko dekhna

हिन्दू धार्मिक पौराणिक कथाओं में शिवपुराण के अनुशार तीन मुख्य देवता ब्रह्मा,विष्णु,और महेश में से शिव एक है जो की विध्वंश है जो की सकारात्मक पक्ष को दर्शाता है शिवजी के पास तीन आँखें चार हाथ है और सर्पों की माला है जो गले में पहने हुए है शिवजी के सिर पर गंगा और चंद्रमा को समाये हुए है ।

सबके प्यारे देव हमारे भोले शंकर का सपना हर एक तीसरे इंसान को आते है, सपने में शिवजी से जुड़े कई संकेत हमको नजर आते है, तो दोस्तों आज हम बात करेंगे की सपने में अगर भगवान शिव नजर आ जाते है तो इसका अर्थ और मतलब क्या होता है?  

सपने में शिवजी देखना Sapne mein bhagwan shiv ko dekhna

सपने में भगवान शिवजी को देखना एक महत्वपूर्ण सपने में से एक माना जाता है हमे पता है की शिवजी एक शांत चरित्र के थे, वो अलग बात है की जब शिवजी को गुस्सा आता है तो वो तांडव करने लग जाते थे ,अगर सपने में आप को भगवान शिवजी के दर्शन हो जाते है तो ये सपना शुभ संकेत देता है ये सपना आपके मन को शांत करता है और आपके मन में भगवान शिव के प्रती एक आस्था जगाता है और इस आस्था से आपके मन में  भक्ति की भावना का विकाश होता है।

सपने में शिवजी देखना Sapne mein bhagwan shiv ko dekhna

अगर किसी पापी को शिवजी का सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आने थोड़े ही समय में आपके पापों का अंत होने वाला है लेकिन ध्यान रहें की पापो का अंत तभी संभव है जब आप शिवजी की आराधना सच्चे मन से करते है ।

इसके साथ ये सपना आपने ऊपर आने वाली सभी विपरियों का अंत करने वाला होता है इसके अलावा आप सपने में शिवजी के देवस्थान यानि मंदिर देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको किसी बड़ी बीमारी से निजात मिलने वाली है यानि आपकी बीमारी ठीक होने वाली है ।

सपने में शिवलिंग देखना Sivling ko sapne me dekhna

सपने में शिवलिंग की पूजा करना शिवलिंग चढ़ाना दूध चढ़ाना इस इस प्रकार के सपने बड़े ही दुर्लभ माने जाते है एसा माना जाता है की सपने में शिवलीग के दर्शन दुनिया में कम ही लोगों को होते है जिसको भी आते है उसके तकदीर खुल जाते है।

शिवलिंग का सपना हमारे पूर्व जन्म और हमारे चल रहे वर्तमान के बारे में संकेत देते है इस प्रकार शिवलिंग के अलग-अलग प्रकार से सपने आते है ।

सपने में शिवलिंग देखने पर हमारे मन की नकारतमकता खतम हो जाती है और हमारे मन को एक प्रकार की सकारात्मक शक्ती प्राप्त होती है और हमारे जीवन में उनती होती  है और हमारा धर्म के प्रती मोह बढ़ जाता है।  

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के सपने देखने पर हमारे द्वारा मांगी गई मन की मुरादें पूरी हो जाती है ।

सपने में शिलिंग की पूजा करते हुए देखने पर हमारे जीवन में चल रही परेशानियों का अंत हो जाता है

 शिवलिंग देखने का सपना

इसके अलावा हमारे पिछले जन्मे में किए गए बुरे काम किए थी अब इस जन्म में आपको भगवान शिव की आराधना करके अपने पापो से तोबा करनी चाहिए ।

सपने में आप शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे है और आप देखते है की जल चढ़ाने के बाद जल काला हो जाता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप पर त्रिदोष उत्पन्न होने वाले है  ।

अगर सपने में आप शिवलिंग पर गंदा पानी फेकते है तो ये सपना अपने गलत कामों को रोकने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आपको सही मार्ग पर आ जाना चाहिए नहीं तो इसका आपको बड़ा खामयाजा भुगतना पड़ सकता है ।

सपने में टूटा हुआ शिवलिंग देखना बड़े नुकसान की और संकेत करता है ।

सपने में शिवलिंग को गंगा नदी की किनारे स्थापित करने का मतलब है किया आपको लंबे समय से चल रहे संघर्ष में जीत हाशील होने वाली है ।

शिवजी की अधखुली आँखें देखना

सपने में आप भगवान शिव को आद्यात्मिक भक्ति में लीन होते हुए देखते है आप देखते है की भगवान की आँखें पूरी तरह से बंद नहीं है उनकी

आँखें आधी खुली हुई है वो अपनी पालको में से थोड़ा-थोड़ा देख रहे है तो ये सपना आपके पवित्र भाव को दर्शाता है की आपका मन एकदम शांत है और आप एकदम सही रास्ते पर चल रहे है ।

और ये सपना आपके भितरी चेतन मन को दर्शाता है की आपके मन का प्रकाश आपके चारों और प्यार रूपी प्रकाश फैला देगा जिससे आपकी अज्ञानता का खात्मा होने वाला है ।

सपने में भगवान शिव को देखना इसका क्या मतलब है विडियो

This video taken By Saroj Astro

सपने में शिवजी से बाते करना

सपने में आप देखते है की आप कहीं एकांत से गुजर रहे होते है और अचानक एक आवाज आती है और ये आवाज एकदम शांत मन से आपका नाम पुकारती है और आप रुककर चारो और देखते है और आप अपने दोनों हाथ जोड़कर नम्र निवेदन करते है की आप जो भी शक्ती है मेरे समक्ष आए और मेरे को अपना परिचय दे।

 तब आकाशवाणी के माध्यम से शिवजी आप से बाते करते है बातों में वो आपको समझा रहे होते है तो ये सपना दंड और अपराध को प्रकट करता है ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आपको अपने व्यतिगत विकाश और आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाने की जरूरत है अगर नहीं तो आपके हाथों से अज्ञानतावस कई प्रकार के अपराध हो सकते है जिन अपराधो के कारण आप दंड के भागी बन सकते है ।

सपने में शिवजी का डमरू दिखाई देना

शिव के डमरू की ध्वनि बड़ी ही प्रबल मानी जाती है जो भी डमरू की ध्वनि को सुनता है उसके उसके मन को शुख और शांती अनुभव होता है डमरू एक सकारात्मक ध्वनि का संकेत माना जाता है अगर आपको सपने में डमरू दिखाई देता है तो आपके जीवन में कुछ अच्छा होने का संकेत देता है।

सपने में शिवजी का डमरू दिखाई देना
BambooBeast

 अगर सपने में आपको कोई डमरू बजता हुआ सुनाई देता है तो ये सपना आपके सफलता को प्रदर्शित करता है की आने वाले दिनों में आपको सफलता मिलने वाली है जिसके चलते आपके जीवन में काफी सुधार होने वाला है।  

इसके अलावा आप किसी कंपनी में नोकरी करते है और आपका लंबे समय से प्रमोसन रुका हुआ है तो इस सपने से आपका प्रमोसन हो जाएगा और आगामी दिनों में आप अपना खुद का व्यव्साय शुरू कर देंगे,इस प्रकार सपने में भगवान शिवजी का डमरू देखना शुभ संकेत होता है ।

सपने में शिवजी को तांडव करते देखना Sapne mein shivji ko nachte dekhna

हमे पता है की दोस्तों भगवान शंकर तांडव तभी करते है जब शिवजी को गुस्सा आता है या वो क्रोधित होते है तो उस सपना आपके जीवन में समस्या बढ़ाने का संकेत देता है की आगामी दिनों से ज्यादा आपके सामने चुनोतियाँ आएगी,

शिवजी को तांडव करते हुए देखना

दोस्तो इस प्रकर के सपने उस इंसान को आते है जो गलत काम करते है या गैरकानूनी तरीके से धन अर्जित करते है और अपना लाभ कमान के लिए लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते है, तो दोस्तों ये सपना एक चेतावनी है की आप एसा काम करना छोड़ दे नहीं तो आप को इस काम का बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।

इसके अलावा सपने में अगर भगवान शिव नृत्य की मुद्रा में खड़े हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आपकी समस्या बिलकुल खतम होने वाली है,

अगर भगवान शिव मस्ती में झूमते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की शिवजी आप पर प्रशन है और आगामी दिनों में आप को खूब सारा धन मिलने वाला है ध्यान रहे ये धन तभी बरकत करेगा जब आप इस धन का उपयोग मानव कल्याण के लिय करेंगे नहीं तो आप का जीवन संकटों से धीर सकता है ।

सपने में शिवजी का अर्धचंद्र देखना

शिवजी का चंद्र ज्ञानता का प्रतीक माना जाता है हिन्दू धर्म के अनुसार सपने में शिव जी सिर पर अर्ध चंद्र देखना शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने जीवन में कोई बड़ा निर्णय लेने वाले है जिस प्रकार चंद्रमाँ को बुद्धिमता का प्रतीक माना जाता है तो इसका मतलब है की आप अपने जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले है ।

और आपकी प्रगती के कारण आपके देश का नाम भी रोशन करने वाले है जिसके चलते आपके घर में पैसो की कोई कमी नहीं होगी अगर आप शिवजी की पाठ पूजा नहीं करते है और आपको ये सपना आ जाता है तो आपको शीग्र ही भोले नाथ की पाठ पूजा करनी प्रारम्भ कर देनी चाहिए ।

सपने में शिवजी का त्रिशूल देखना

शिवजी का त्रिशूल अहंकार का नाश करने वाला और तीन चीजो से संबन्धित है जो मन,शरीर,और बुद्धि से संबन्धित है इस प्रकार भगवान शिवजी का त्रिशूल अहंकार पर विजय प्रापती की और संकेत करता है जो आपके पूर्ण विकाश और जीत को दर्शाता है शिव का त्रिशूल तीन गुनों का प्रतिनिधितव करता है जिनमे पहला सत्त्व दूसरा राजस, तीसरा तमस है ।

हिन्दू शास्त्रों के अनुसार सपने में अगर आपको भगवान शिवजी का त्रिशूल दिखाई दे देता है तो इसका मतलब है की आपके जीवन की सारी समस्याएँ खतम होने वाले है क्योकि आपको पता है की जब शिवजी क्रोधित होते है तो अपनी त्रिशूल से ही असुरों का नाश करते है और जिससे मानवता स्थापित होती है ,शिवजी की त्रिशूल का संबंध वर्तमान भूतकाल और भविषयकाल से है ।

शिवजी और पार्वती दोनों को एक साथ देखना

दोस्तों हमे पता है की शिवजी की पत्नी पार्वती को शिवजी की शक्ती माना गया है अगर दोनों एक साथ आपको सपने में दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपको जीवन में आगे बढ्ने के अवसर मिलने वाले है ये सपना आपको सचेत करता है की आप अपनी तैयारी पूर्ण रखे, नहीं तो आपके हाथों से ये अवसर निकाल जाएगा। ये सपना एक व्यापारी के अटके हुए पैसे आने का संकेत देता है ।

आप विवाहिता है और आपस अपने में शिव पार्वती के जोड़े को देखती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही संजोग का प्रतीक माना जाता है शास्त्रों के अनुशार शिव और पार्वती एक साथ दिखना एक संजोग की बात है इस सपने से विवाहिता के जीवन में खुशिया बढ़ाने वाला होता है जी आपका जीवन में पती-पत्नी का जोड़ा बना रहेगा और आप अंतिम सांस तक शुहागिन ही रहेगी ।

सपना देखने वाली कोई एक अविवाहिता है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में एक जिम्मेदार और आपका ध्यान रखने वाला पती आपको मिलेगा ।

सपने में शिवजी का मंदिर देखना Seeing shiv temple in dream Hindusm

सपने में शिवजी का मंदिर देखना Seeing shiv temple in dream Hindusm

दोस्तों हिंदुओं का देवस्थान मंदिर ही होता है कोई भी हिन्दू अपने आराध्य देव को मनाने और उससे कुछ मनत मांगने के लिए भगवान के द्वार मंदिर जाते है हिन्दुओ की मानयता है की भगवान मंदिर और अपने मन में विराजमान होते है वास्तविक जीवन में अगर आप किसी बीमारी से बुरी तरह से जूझ रहे है और आप बड़ी मुसकिल से हिम्मत करके भगवान के मंदिर तक पहुँच जाते है तो ये सपना रोगी के लिए बहुत शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एकदम स्वस्थ होने वाले है और आपकी बीमारी पूरी भी ठीक हो जाएगी ।

 सपने में शिवजी की मूर्ती देखना Sapne me shivji ki murti dekhna

 सपने में शिवजी की मूर्ती देखना Sapne me shivji ki murti dekhna

सपने में आप शिवजी और पार्वती की मूर्ती अर्दनारीश्वर के रूप में दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में नए अवसरों की प्रापती होनी वाली है आपको इन अवसरों को पहचानकर फायदा उठाना है इसके साथ-साथ ये सपना धन-संपदा प्रापती का संकेत भी देता है की आगामी दिनों में आपको धन-संपदा से जुड़ा शुभ संकेत मिलने वाला है इसके अलावा दोस्तों भगवान शिव शंकर को तांडव करते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है ।

सपने में शिवजी की तीसरी आँख देखना

दोस्तों कई शास्त्रों में भगवान शिव की तीसरी आँख का जिक्र किया है शास्त्रों का मानना है की भगवान शिव की तीसरी आँख अध्यात्म का प्रतीक है शिव जब आधात्मिक शक्तियाँ अर्जित करते है तब शिव के अंदर एक सकारात्मक आद्यात्मिक शक्ती एकत्रित हो जाती है जिसके कारण जब भगवान अपनी तीसरी आँख खोलते है तब कई दिनों से एकत्रित हुई शक्तियाँ एकसाथ निकलती है जिसके कारण प्रकारती इस शक्ति को एकसाथ झेल नहीं सकती। और इस आँख के खुलने के कारण एक प्रलय सी आ जाती है।

दोस्तों आद्यात्म के कारण आप भी अपनी तीसरी आँख विक्षित कर सकते हो इसके लिए आपको भगवान शिव की तरह ध्यान लगाने की जरूरत है जिसे आपके अंदर भी एसी शक्तियाँ विकसित हो जाएगी जिसके माध्यम से आप किसी के मन की बात जान सकोगे।  

जब दोस्तो सपने में आपको भगवान शिवजी की तीसरी आँख दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए एक जागरूकता का संकेत देता है ये सपना आपको चेतावनी स्वरूप आपको इस बात के लिए सजक करता है की आप के पास अभी भी समय है अपनी गलती को सुधार लो नहीं तो आपके साथ बहुत बुरा होने वाला है और

इसके साथ-साथ आपके जीवन मैं कई सारे महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले है मुख्य रूप से आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते है।

दोस्तों इस प्रकार के सपने से आपको सबक लेकर भविष्य में की गई गलती को सुधारने का प्रयाश करे, नहीं तो आपको बहुत बड़ी कीमत चुकनी पड़ेगी, अगर आपसे गलती हो गई है तो उस गलती के प्रहश्चित करने के लिए अपने गुनाहो से तोबा करें और भगवान शिव की आराधना में अपना ध्यान केन्द्रित करें ।

सपने में शिवजी के सर से गंगा बहती देखना

सपने में शिवजी के सर से गंगा बहती देखना

दोस्तों हमे पता है की महाराज भागीरथ की तपस्या से खुश होकर महाराज विष्णु जी से चरणों से निकालने वाली गंगा जी को अपने शिर पर धरण किया था,भागीरथ एक प्रतापी राजा था उसने अपने पूर्वजों को जीवन और मरण दोष से छुटकारा दिलाने के लिए भागीरथ ने गंगा को इस धरती पर उतारी थी ।

जिस प्रकार शिवजी ने गंगा को अपने सिर पर धारण कर लिया और अपनी मानशिक और आध्यात्मिक शक्ती के कारन भगवान ने इस गंगा के भयानक वेग को सहन कर लिया था, उसी प्रकार सपने में हमको शिवजी के जटाओं से निकलने वाली गंगा जी के दर्शन हो जाते है और जिस प्रकार शिव ने प्रम पूर्वक गंगा को अपने सर पर धारण कर लिया था उसी प्रकार ये सपना ज्ञान और प्रेम का प्रतीक माना जाता है ये सपना बताता है की आगामी जीवन में आपको ज्ञान की प्रापती होने वाली है है जिसके चलते आप लोगों के मन में प्रम जगाने मे सक्षम हो जाओगे इस प्रकार आगामी दिनों में एक सर्वगुण समपन इंसान बन जाओगे।  

सपने में शिव जी के गले का साँप देखना

सपने में आप भगवान शिव के गले में साँप देखते है वो भी वासुकि साँप को गले में डाले हुए देखते है वासुकि वो साँप था जब गरुड देव साँपों की प्रजाती को मारने के लिए साँपों के पिछे पड़े थे तब तब वासूकी ने भगवान शिव से अपनी सर्प प्रजाती को बचाने के लिए आग्रह किया तब भगवान शिव नें साँप वासुकि को अपने गले में गहनों के रूप में डाल लिया था।

और जब समुद्र मंथन चल रहा था तब वासुकी ने भगवांन शिव को दिये गए जहर को खुद धारण करके शिवजी के गले से जहर आगे नहीं उतरने दिया तब भगवान शिव ने खुस होकर साँपों को आश्रिवाद दिया, तब जाकर साँप की  प्रजाती आज बच रही है।

हा दोस्तों बात कर रहे थे की सपने में शिवजी का वासुकि साँप देखना कैसा होता है जिस प्रकार वासुकि भगवान शिव की मदद करता है उसी प्रकार सपने में साँप दिखाई देना आपके लिए शुभ संकेत देता है और ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एसा व्यक्ति आने वाला है जो हर वक़्त आपकी सेवा करेगा और आपको खुभ लाभ पहुंचाएगा ।

 सपने में शिवजी आपकी तरफ देखते है  

मित्रों सपने में आप भगवान शिवजी से साक्षात दर्शन करते है और देखते है कीसी स्थान पर बहुत जायादा भीड़ लगे है शिवजी किसी की तरफ नहीं देख रहे है को केवल आपको ही एक नजर से देख रहे है वो आपकी तरेफ देखते है उस समय उनके चेहरे पर एक मंद मुस्कान होती है तो इस का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बदलाव आने वाले है वो बदलाव सकारात्मक होंगे और इन बदलाव के कारण आप आपके जीवन में सुख  की प्रापती होगी।  

जैसे आप किसी बॉस के नीचे नोकरी करते है तो आगामी दिनों में आप मालिक बन सकते है और अगर आप को किसी कार्य को करने में प्रेसानी हो रही है तो आगामी दिनों में वो काम आपके लिए बहुत सरल होगा ।

सपने में शिवजी को रोते हुए देखना Sapne me shiv ko rote dekhna

सपने में भगवान शिव को रोते हुए देखना आपकी व्यथा को प्रकट करता है ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आपके जीवन में कई सारी समस्याएँ है लेकिन उन समस्याओं को आप जान-बूझकर सुलझाना नहीं चाहते है जिसके कारण आपका पूरा परीवार दुखी है ,ये सपना दर्शाता है की आगे आपको अपने आने वाले जीवन में काफी मेहनत करनी पड़ेगी तभी आपका भला होगा और आप अपनी व्यथा से छुटकारा पा सकेंगे ।

गनेश और शिव दोनों एक साथ देखना

ये सपना इस बात को बताता है की आप जिस चीज के लिए फालतू ही झगड़ रहे है जो चीज आपकी है ही नहीं ये सपना आपको ईमानदार बन्ने के लिए संकेत देता है की आप आने वाले समय में एक ईमानदार और अनुसासित बनो क्योकि आप इन गुणों को अगर आप अपना लेंगे तो आपके मन का सारा द्वेष मिट जाएगा और आप एक अच्छे इंसान बन जाओगे ।

सपने में खुद को शिव के रूप में देखना

दोस्तों ये सपना के अर्थ कुछ उल्टा है क्योकि शिवजी अपने आप में पूर्ण है जबकि ये सपना अपने आप् की अविकसिकतता को दर्शाता है की आपके अंदर किसी भी प्रकार के निर्णय लेने की क्षमता नहीं है आप केवल दूसरों के इसारों पर चलने वाले है, आप किसी भी काम को खुद की समझ और विवेक से नहीं करते है , ये सपना अपने आपको मंदबुद्धि के रूप में भी दर्शाता है ।

मित्रों आज हमने सपने में शिवजी देखना के बारे में जाना हमने देखा की सपने में शिवजी को देखने के सपने का अर्थ सकारात्मक ऊर्जा और आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है और आने वाले दिनों में आपको आध्यात्मिक ज्ञान को जोड़कर देखते है दोस्तों सपने में शिवजी देखना हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट करके बताएं,अगर आपको इस पोस्ट से फाइदा हुआ है तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों को भेजे ताकि आपके दोस्तों का भी कुछ भला हो सके।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top