सपने में बाल झड़ते हुए देखना Sapne mein bal dekhna

सपने में बाल झड़ते हुए देखना Sapne mein bal dekhna-स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में बाल देखना शुभ संकेत माना जाता है जिसके अनुसार मान-सम्मान, धन,वैभव, दौलत,प्रतिष्ठा प्रापती का संकेत देता है बाल गिरते देखने पर आर्थिक परेसानी का सामना करना पड़ सकता है ।इनके आलावा सपने में बाल देखने के के बहुत सारे प्रकार है उसी के अनुसार सपने का फल मिलेगा वो आपके सपने पर निर्भर करता है की सपने में आपको बालों का कोनसा प्रारूप दिखाई देता है । दोस्तों दुनिया में आजकल बालों का बड़ा महत्व है प्रत्येक महिला अपनी income का एक बड़ा हिसा बालों पर खर्च कर देती है । सामान्य रूप से सपने में काले बाद दिखाई देना शुभ माना जाता है। लेकिन दोस्तों इसके अलावा भी बालो से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने आते है जिनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानेगे । तो आइये दोस्तों जानते है सपने में बाल देखना क्या होता है । –

सपने में बाल झड़ते हुए देखना hair fall in dream meaning

सपने में बाल झड़ते हुए देखना hair fall in dream meaning

आजकल इंसान को सबसे ज्यादा चिंता बाल झड़ने की होती है। क्योकि बाल इंसान का वो मुकुट है जो जिसकी तुलना सोने चांदी से करें तो भी कम है । बालों का महतव उनसे पूछो जिसने अपने बाल खो दिये हो ।

कोई स्त्री सपने में अपने आप को कंघी करते हुए देखती है । और कंघी करते हुए देखती है की उसके बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे है तो उस स्थिति में आप ये सोचते की क्या आने वाले समय में मेरे सारे बाल झाड जाएँगे। क्या में गंजा हो जाऊँगी, तो दोस्तों ईस सपने का बालों से कोई संबंध नहीं है । ये सपना आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है । ये दिखाता है की आप अपने जीवन में आत्मविश्वास को लगातार खो रहे है आपके आत्मविश्वास में लगातार कमी आ रही है ।

इसके चलते आप को हर चीज को नकारात्मक नजरिए से देखने लग जाओगे। और आपको हर चीज ना पसंद होने लग जाएगी ,तो दोस्तों ये सपना आत्मविश्वास जगाने के लिए आपको प्रेरित करता है ये सपना बताता ही की आपके अंदर किसी भी प्रकार की स्थिति क्यों न आ जाये आपको अपना आत्मविश्वास नहीं खोना है आपको उसे जगाए रखना है । अगर आप उसे जगाए रखोगे तो आप बुरे से बुरे हालत से आसानी से लड़ पाएगे ।

सपने में बाल काटते देखना dream about cutting hair

दोस्तों सपने में आप देखते है की आप अपने बाल कटवा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कर्जे से मुक्ति मिलने वाली है। अगर आपने पहले से कोई कर्जा ले रखा है और आप उस कर्जे को चुकान मे अपने आपको असमर्थ समझ रहे है। और उस स्थिति में आपको सपने में सपना आता है ।जिसमे आप खुद के बाल कटवा रहे होते है। तो इसका मतलब है की जल्द ही आपका कर्जा चुकता हो जाएगा। और आप अपना कर्जा चुकाने के साथ-साथ दूसरों को कर्जा देने के लायक बन जाएँगे।

 सपने में बाल काटते देखना dream about cutting hair

अगर आप को पैसो की बहुत जरूरत है लेकिन आपके किसी प्रकार का आय का कोई सोर्स न होने के कारन आपको कोई भी आदमी कर्जा देने के लिए सहमत नहीं है। और उसके दौरान आप सपने में किसी अंजान इंसान को बाल कटाते हुए देखते है। तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही कर्जा मिल जाएगा और आप किसी से कर्जा लेकर अपना रोजगार स्थापीत करने में सफल हो पाओगे । और अन्य चार लोगों को रोजगार देने के काबिल बन जाओगे। इसलिए सपने में आप खुद के या किसी अजान इंसान के बाल काटते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में girlfriend dekhna

सपने में दुल्हन देखना कैसा होता है ?

सपने

में साँप का काटना क्या मौत का संकेत है ?

सपने में खुद के बाल काटते देखना dream about cutting own hair

दोस्तों अगर आप सपने में आप खुद के बाल आप स्वय ही काट रहे है। तो ये सपना आपके लिए समस्या से निजात पाने की कौशिश को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की आप अपनी समस्या आप खुद ही हल करने जा रहे है,यानि आप एक खुददार इंसान है। और आप अपने प्रेसानियों से खुद ही निपटने में विसवास रखते है। इसके अलावा ये सपना यह संकेत देता है की आने वाले दिनों आप अपनी परेशनी का खुद ही इलाज करने वाले है ।

अगर आप सपने में खुद को नाई (barber) के रूप में देखते है। और आप वास्तविक जीवन में नाई का काम नहीं करते है। तो ये सपना अपने रोजगार के तरीके को बदलने का संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है । की अगर आप जीवन में अधिक सफल और धनवान बनना चाहते है तो आपको अपना रोजगार बदलना होगा नहीं तो आप अपनी जिंदगी में केवल दो वक्त ही रोटी है। कमा पाएंगे।

अगर आप नाई है और hair cutting यानि saloon का काम करते है और सपने में खुद को बालों की कटिंग करते हुए देखते है। तो इसका कोई अर्थ नहीं निकलता है क्योकि आप दिन भर कटिंग का काम करते है और इसके कारण कोई बात आपके दिमाग में रह जाती है जिसके कारने आपको ये सपना आ जाता है ।

सपने में कटे हुए बाल देखना Seeing cut hair in the dream

 आप गहरी नींद में सो रहे होते है, और उसके दौरान आपको सपना आता है। सपने में आप किसी गली से गुजर रहे होते है तो आपको किसी के घर के आगे कटे हुए लंबे बाल दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए थोड़ा शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाला दिन आपका बहुत ही शुभ होने वाला है । जिसके दौरान आपके ऊपर धन की अपार वर्षा होगी ।

अगर सपने में कट्टे हुए बाल किसी स्त्री के है तो ये सोने चाँदी और पैसों का संकेत देता है। इसके विपरीत अगर कटे हुए बाल किसी पुरुष के है। तो इसका मतलब है की आपको धन के रूप में नोकरी वैभव या जमीन जायदाद मिलने वाली है ।

सपने में सफ़ेद बाल देखना Dreaming of white hair

सफ़ेद बालों के बारे में एक कहावत चलती है । मैंने ये बाल धूप में सफ़ेद नहीं किए है। दोस्तों हर इंसान चाहता है की आजीवन उसके बाल काल और सिल्की रहे । लेकिन दोस्तों प्रकर्ती का नियम है जो आज नया है, वो कल पुराना जरूर होगा। बदलाव संसार का नियम है इसको कोई बदल नहीं सकता है। वास्तविक जीवन में सफ़ेद बाल का मतलब होता है experience यानी जीवन का तजुर्बा।

दोस्तों सपने में खुद के सफ़ेद बाल दिखते ही लोग चिंता में डूब जाते है। और सोचते है क्या आने वाले समय में जल्दी बूढ़ा होने वाला हूँ । तो दोस्तों बता दूँ की स्व्पंशास्त्र के अनुसार सपने में खुद के सफ़ेद बाल दिखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात की और इशारा करता है आने वाले समय में समाज और कुल में आपकी इज्जत मान-मर्यादा और प्रतिस्ठा बढ्ने वाली है ।

अगर आप किसी छोटे पद पर है ।और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मलतब है की कुछ ही समय में में आपको कोई उच्च पद्द मिलने वाला है। और वो पद्द आपके लिए मान-सम्मान देने वाला होगा । इसके विपरीत अगर सपने में आप किसी दूसरे इंसान के सफ़ेद बाल देखते है। तो इसका मतलब है की जल्द है आपके जीवन में एक ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है। जो आपके लिए आदर्स का काम करेगा यानि जिसके आने पर आपके जीवन की सारी मूसीबतें खतम हो जाएगी , और साथ में आपको आध्यामिक सुख की प्रापती भी होने वाली है ।

सपने में काले बाल देखना Sapne mein bal dekhna

अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करते है और आपको सपने में काले बाद दिखाई देते है तो ये सपना उस इंसान के लिय बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपने इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको permotion मिलने वाला है। जिसके दौरान आपका पद और sailarry भी बढ्ने का संकेत देता है ।

सपने में काले बाल देखना Sapne mein bal dekhna

एक व्यापारी के लिए भी काले बाल देखना शुभ संकेत दर्शाता है। ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपके व्यपार में बहुत बड़ा इजाफा होने वाला है । आम आदमी के लिए ये सपना धन देने वाला होता है। स्व्पनशास्त्र के अनुसार किसी आम इंसान द्वारा सपने में बाल देख लेता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है ।

सपने में हैयर स्टाइल बदलना देखना change your hair style in dream meaning

Dream book के अनुसार सपने में कोई इनसान खुद की hair style बदलते हुए देखता है तो यह एक शुभ संकेत देता है। ये सपना आपको अपने जीवन में सकारात्मक तरीके से आगे बढ्ने का संकेत देता है ।। की आप अभी जिस दिशा में आगे बढ़ रह है वो दिशा आपके लिए बहुत ही सही है बस आपको मन से उसी दिशा में लगातार लगे रहोगे तभी आपको एक बड़ी उपलबदी हासिल होगी । इसके अलावा ये सपना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव का संकेत भी देता है ।

सपने में उलझे बाल देखना  dreaming of tangled hair

अगर आप महिला है और आप सपने में देखती है, की आपके बल्ल बुरी तरह से उलझे हुए है। इतने ज्यादा उलझे हुए है की आप उन बालों में कंधी करने में असक्षम है,। आप सपने में उन बालों को सुलझाने की कौशिश करते है, लेकिन आप उन बालों को सुलझा नहीं पाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपकी मानशिक परेसानी से जुड़ा हुआ है ,की आने वाले समय में आप मानसिक रूप से डिस्टर्ब होने वाले है । ये सपना आपको इस बात की चेतावनी देता है। की आने दिनों में आपको कोई बहुत बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए यही अच्छा होगा की आप अपनी परेसानियों का हल जल्द ही निकाले ।

सपने में बालों को रंगना देखना colored hair in dream meaning

आप किसी काम को करने के लिए योजना बना रहे है और आप उस कार्य पर लगातार कार्य कर रहे है और उसी के दौरान आपको सपना आता है जिसके आप देखते है की आप अपने बालों को डाइ या मेहँदी से रंग रहे है तो येसपना आपके लिए नई योजना के सफल होने का संकेत देता है ।

अगर आप सपने में बालों को काले रंग में रंगते है तो इसका मतलब है की आपकी योजना बहुत ज्यादा सफल होंगी और आपके कार्य में एक नयापन आयेगा । अगर बालों को भूरे लाल रंग में रंगने का अर्थ है की आपके कार्य में ज्यादा सकारात्मक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आप काले बालों को काले रंग में में रंगते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आप को आने वाले दिनों में मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा ।

यही सपना किसी पुरुष द्वारा देखा जाता है तो इसका मतलब है की आप अपनी वास्तविकता से दूर भाग रहे है आप सच्चाई का सामना करने से डरते है । तो आपको किसी भी बनावटी चीजों को ज्यादा महत्व ना देकर प्रकर्ती के नियमों का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए ।

सपने में बालो में कंघी करना देखना dreaming of combing hair

सपने में आप अपने बालों को कंघी कर रहे है। तो ये सपना आपकी जीवन में सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है । की आने वाले जीवन में आपका जीवन एकदम सरल हो जाएगा। और आप कुछ ही दिनों में सांसारिक मोह-माया से परे होंगे आपको कुछ ही समय में आध्यात्मिक शक्ति मिलने वाली है ।

सपने में बालो में कंघी करना देखना dreaming of combing hair

अगर आप सपने में कीसी और को कंघी करते हुए देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आने वाला है जिसके कारन आपके जीवन में नवाचार का संचार हो जाएगा ।

आप कंघी करते वक़्त देखते है की आपके बल बहुत ही सुलझे हुए है। तो इसका मतलब है की आप एक सकारात्मक और नई सोच की तरफ बढ़ रहे है। अगर कंघी करने पर आप पाते है की आपके बाल बुरी तरीके से उलझे हुए है। तो इकसा मतलब है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में छिपकली का सिर पर गिरना क्या दर्शाता है?

सपने में बकरी काटते हुए देखना क्या शुभ संकेत है ?

सपने में शिवजी के दर्शन करना

सपने में शेर देखना क्या शुभ होता है ?

सपने में काले लंबे बाल देखना sapne mein kale bal dekhna

अगर आपके बाल वास्तविक जीवन में बड़े नही है। और आप सपने में खुद के लंबे काले और घने बाल देखते है । और आप देखते है की आपके लंबे बाल हवा के अंदर लहरा रहे है । तो दोस्तों ये बाल आपके विचारों को पूर्णा की और प्रगती करणे का संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है । की आने वाले दिनों में आपके मन में चल रही सारी बुरी भावना खतम होने वाली है। जिसके चलते आपका मन एकदम पवित्र होने वाला है ।

अगर आपको ये सपना कई बार आता है । तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपका मान-सम्मान बहुत ज्यादा बढ्ने वाला है। और मान-सम्मान के साथ आपके जीवन में धन की वर्षा होगी , कहने का मतलब आपको अचानक बहुत सारा धन प्राप्त होने वाला है.जो की 100% लीगल होगा ।

तो दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार खुले और लहराते हुए बाल जीवन में खुले मिजाज से रहने और सारे बंधनों से मुख होने का संकेत देता है। की आप कुछ ही दिनों में अपने आप को वास्तविक रूप से आजाद महसूस करोगे ।

सपने में पेट पर बाल उगना देखना Seeing hair grow on the belly in a dream

दोस्तों आज का जमाना फैसन का है । आज कल हैर कोई चाहता है की वह चिकना दिखे और उसके शरीर पर कोई अनावशक बाल ना हो। तो अगर कोई ऐसा इंसान है जिसके शरीर पर बाल ना हो और सपने में वो देख लेता है । की उसके शरीर पर अचानक बहुत सारे बाल उग आए है, उसकी नाभि बालों के अंदर खो गई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई खतरनाक समस्या घेरने वाली है । उस समस्या से बचना आपके लिए आसान नहीं है। क्योकि वो समाया इस प्रकार की होगी के आप उस समस्या के एक पहलू से निपटेंगे तो दूसरा पहलू आपको बुरी तरके से जकड़ लेगा ।

अगर आपके शरीर पर पहले से बाल है। और सपने में आप देखते है की आपके शरीर पर बालों का गुच्छा उग रहा है। तो ये सपना आपके लिए सत्य से अवगत करने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने target भूल कर अपने मार्ग से भटकने वाले है । तो ये सपना आपको सही मार्ग पकड़ने का संकेत देता है ।

सपने में हथेली और तलवे पर बाल उगना देखना hair on foot and palm

दोस्तों हमारे शरीर के कई बाहरी अंग होते है , जिन पर हमको बहुत सारे बाल देखने को मिलते जैसे नाक,कान,सीना, पैर ,चहरा, सिर आदि । लेकिन शारीर के कई ऐसे अंग है जिन पर बाल नहीं हो सकते है। जिनमे है हथेली,तलवे, लिंग आदि पर बाल नहीं उगते है ।

सपने में अगर आप अपनी हथेली पर बाल उगे हुए देखते है तो ये सपना उसी प्रकार है जैसे हम मानते है की जब हमारी हथेली और पगथली में खुजली चलती है। तो हमरा मानना होता है की आने वाले समय में हमारा पैसे लग्ने वाले है । उसी प्रकार सपने में आप देखते है की आपकी हथेली और पैर के तलवे के मेहँदी लगी है, तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके ऊपर कर्जा होने वाला है । अगर आपके बाल सपने में बहुत छोटे हो तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको कर्ज लेना पड़ेगा ।

सपने में खुद को गंजा देखना See yourself bald in a dream

यदि कोई व्यक्ति पुरुष सपने में खुद को गंजा देखता है। तो ये सपना उसके लिए बुरा संकेत नहीं देता है । अगर सपने में आप खुद को इस प्रकार से गंजा देखते है की आपके सारे बाल झड़ गए है। और आपका सर एकदम चिकना और गंजा हो गया है , तो ये सपना आपकी परेशानी को अपने आप ही खतम होने का संकेत देता है ।

अगर कोई इंसान है जिसेक लगातार काम बिगड़ रहे है वो जिस किसी काम को हाथ लगाता है। वो काम बनने की वजय बिगड़ जाता है तो ये सपना उस आदमी के लिए वरदान सिद्ध होता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके साथ उलटा होने वाला है। यानि आप जिस किसी काम को हाथ लगाओगे वो काम अपने थोड़ी मेहनत करने पर आपने आप ही बन जाएगा आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूयत नहीं पड़ेगी।

अगर आप किसी competition के पैपर में पास हो गए है, और आपका अगले दिन इंटरव्यू है और उसी के दौरान सपने में आप खुद को एक गंजे इंसान के रूप में देख लेते है। जब वास्तविक जीवन में आपके घने और लंबे बाल है तो आप उस सपने से परेसान होने की जरूरत नहीं है। क्योकि ये सपना आपके लिए साक्षात्कार में सफल होने का संकेत देता है । की आप जिसके सामने साक्षात्कार देने के लिए जाओगे वो आपका जानकार निकाल जाएगा और आपको interview में पास कर देगा ।

अगर आप जीवन में एक निरासावादी इंसान है आप छोटी-छोटी बातों पर घबरा जाते है। और आप हर काम के बारे में सोचते है की में ये काम नहीं कर पाऊंगा तो ये सपना इस बात का सपना देता है।  की आपके अंदर कुछ ही दिनों में स्वंय निर्णय लेने की क्षमता विक्षित होने वाली है जिसके चलते आपके अंदर एक सकारात्मक सोच का विकाश होगा जिसके चलते हुए आप बहुत सारा धन कमाने वाले है और धन के साथ-साथ आप मान-सम्मना और इज्जत कामने वाले है ।

अगर यही सपना कोई लड़की या महिला देखती है, तो उसके लिए ये सपना प्रेसानियों को झेलने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आपको कुछ ही दिनों में ढेर सारी प्रेसानियों का सामना एक साथ करना पड़ेगा , लेकिन खुस खबरी ये है ये परेशानी आपके लिए नयेपन की शुरुआत का प्रतीक है ।  क्योकि ये परेशानियाँ खतम होने के बाद आपको परम आनंद मिलने वाला है । ईस प्रकार का सपना आने के बाद आपको सुबह-सुबह उठकर इस सपने के बारे में अपने घर वालों से बात करणी चाहिए और अपने सपने को ज्यादा-से ज्यादा शेर करना चाहिए, साथ में हर रोज भगवान शिव के शिलिंग में जल अर्पण करें। जिससे आपके अंदर परेशानियों को झेलने की क्षमता विक्षित हो जाएगी और ये परेशानी  आपको बहुत ही कम लगेगी।

सपने में मुंडन देखना Mundan dreaming

हमारे भारत में कोई भी इंसान अपने जीवन में एक या दो बार मुंडन करवाता है, जब उसके माता पिता की मृत्यु हो जाती है । उस दौरान बेटा अपने माता पिता को अपने सिर के बाल अर्पित कर देता है क्योकि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ये भी माना जाता । की जब कोई इंसान अपने बालों को अपने माता पिता को अर्पित करता है उसके माता पिता के कुछ कर्ज कम होते है। लेकिन ये भी बात है की माता पिता के कर्ज कोई बेटा नहीं चुका सकता है। अगर किसी अच्छे और माता पिता की सेवा करने वाले बेटे के बारे में बात करें तो नाम आता है स्वर्ण कुमार ।

अगर सपने में आप खुद को मुंडन करवाते हुए देखते है। तो आपको इस सपने से बहुत ज्यादा डर जाते है और आपका सपना टूटते है। आप अपने माता पिता को संभाल कर आते है देखते है की वो सही सलामत है। या नहीं । बतादूँ दोस्तों इस सपने का अर्थ माता-पिता की मर्त्यु से बिलकुल नहीं है। आपको अपने माता-पिता के बारे में चिंता करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है । ये सपना आपके लिए सुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपके और आपके जीवन साथी में गहरा प्रेम होने वाला है। पहले जो पती या पत्नी आपको बिलकुल भी इज्जत और प्यार नहीं देती थी वो आने वाले समय में आपकी बहुत इजात और प्यार करेगी।

इसके विपरीत सपने में आप का मुंडन नहीं हो रहा है, आप देखते है की आप एक गाव में जाते है और आप देखते है की एक छोटे बच्चे का दो नई मिलकर मुंडन कर रहे है। और वो बच्चा माँ-माँ करके चिल्ला रहा है।  तो दोस्तों आपको दुखी और चिंतित होने की जरूरत नहीं है ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कर्जे से मुक्ति मिलने वाली है। आपने अपने जीवन में जितना भी कर्जा लिया है वो कुछ ही दिनों में चुकता जाएगा ।

सपने में बाल धोना washing hair in dream

दोस्तों हमारा शरीर पाँच तत्वो से मिलकर बना हुआ है जिनमें वायु,आकाश,पृथ्वी,अग्नि,और जल, ये चीजें हमको प्रकर्ती से जोड़ती है। आज कल देखते है की लोग काफी मोर्डन हो गए है लोग देशी natural चीजों का महत्व नहीं समझते है। दोस्तों हमको हवा और जल क्यों अच्छी लगती है, क्योकि हमारा शरीर जल से भी बना होता है। जब हमारा शरीर जल को स्पर्श करता है। तो हमारे अंदर प्रकर्ती की अनुभूति होती है और जल हमको बहुत ज्यादा सुहावना लगता है ।

दोस्तों शरीर या बल धोने के लिए हमारे पास साबुन हो कोई बात नहीं है। फिर भी हमे अपने शरीर पर पानी डालते है और डालने के बाद बाद हम खुद को तरोताजा महशुश करने लगते है । क्योकि हमारा जुड़ाव उनही एक तत्व के साथ हो रहा है जिनसे हम बने हुए है ।

बात करें सपने की तो दोस्तों  अगर आप सपने में खुद के बाल ढोते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए धार्मिक भावना से भरने का संकेत देता है की आने वाले समय में आप एक तीर्थ यात्रा पर जाने वाले है । और आप चाहे कितने भी नास्तिक क्यूँ ना हो। लेकिन आपके जीवन में ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके कारन आपकी भावना आस्तिक के रूप में बदल जाएगी और अप अन्तर्मन से भगवान से जुड़ जाएगे।

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य इंसान को अपने बालों को धोते हुए देखते है। तो ये सपना भी आपके लिए धार्मिक भावना से जोड़ता है। ये सपना बताता है जल्द ही आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा होने वाली है जिसके चलते आपके पास बहुत सारा धन इकठ्ठा होगा ।

सपने में बालों की चोटी बनाना देखना seeing braided hair in dream

अगर आप एक लड़की है और सपने में आप अपने बालों की चोटी बना रहे है। तो ये सपना आपके प्रेम सम्बन्धों को दर्शाता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले समय में आपका प्रेम संबंध मजबूत  होने वाला है।

अगर आप एक अविवाहित महिला है तो ये सपना आपके नए प्रेम संबंध बनने का संकेत देता है। ये सपना इस बात को दर्शाता है, की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा लड़का आने वाला है। जो की आपको बहुत ज्यादा प्यार प्यार करेगा और आपको विदेश की यात्रा भी करवाएगा ।

अगर आप एक पुरुष है और सपने में आप खुद को कोटी बनाते हुए देखते है,, या हम यू कह सकते है की आप खुद को एक चोटी वाले ब्राह्मण के रूप में देखते है। तो इसका मतलब है की जल्द ही आप आध्यात्मिक ज्ञान से जुडने वाले है। जिसके चलते आपके मन में चलने वाले सारे नकारात्मक विचार अपने आप ही खतम हो जाएगे । और इनके चलते आपके अंदर गुस्सा, लालच,नफरत आदि खत्म हो जाएगा और आप सभी को सकारात्मक नजर से देख पाएगे जिससे आपके मन में किसी के प्रती नकारात्मक विचार नहीं आएंगे।

सपने में बालों में तेल लगाना देखना oily hair in dream meaning

दोस्तों आज की दुनिया में ऐसा सायद ही कोई इंसान मिले जो अपने बलो में तेल ना लगाए, तेल लगाने से बाल आकर्षित लगने लग जाते है। तेल बालों मो मजबूत और सुलझे हुए रखता है। बालो में तेल लगाना बहुत अच्छा होता है ।

लेकिन सपने में बालों को तेल लगाना शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपकी अकल मृत्यु का संकेत देता ये सपना बताता है। की अगर आप सपने में खुद को अपने बालों पर तेल लगाते हुए देखते है। तो ये सपना आपकी लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये बताता है की जल्द ही आपकी आकस्मिक मृत्यु होने वाली है ।

तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर हर इंसान घबरा जाता है और डर के मारे डिप्रेसन में चला जाता है, अपनी मौत का इंतजार करने लग जाता है। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आप हर रोज अपने इष्ट देव का पूजन करने और साथ-साथ पीपल के पेड़ में जल चढ़ावे ताकि आपकी आयू कुछ लंबी हो सके ।

सपने में जले हुए चावल देखना क्या अशुभ होता है जाने ।

सपने में आत्महत्या करने का क्या अर्थ है ?

सपने में खुद को गंगा में नहाते देखने का क्या अर्थ है ?

सपने में बालों पर मेहँदी लगाना देखना Dreaming of henna on hair

अगर आप सपने में खुद के बालों पर मेहँदी लगते हुए देखते है तो इसका मतलब अपने आपसे धोखा करना होता है। अगर आप सपने में अपने बालों को काली मेहंदी लागी है तो इसका मतलब है की आप अपने जानबूझकर अंजान बने हुए है।

अगर आप सपने में अपने बालों को रंगबिरंगी रंगो से रंगते है, तो इसका मतलब है की आप दुनिया के सामने झूठा दिखावा कर रहे है । आप वैसे है नहीं जैसे आप दिखने की कौशिश कर रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप दूसरों के लिए अपने आप को इतना ज्यादा ना बदलें की आपकी खुद की पहचान ही खतम हो जाये। जरूरत से ज्यादा बदलाव से बचें। आपको बदलने वाला आपका प्यार ही क्यों ना हो ।  

सपने में आग लगते हुए देखना burning hair in dream meaning

दोस्तों सपने में आप देखते है की आपके बालों में आग लगी है।  और आपके बालों में से लंबी-लंबी लपटें निकाल रही होती है । तो ये सपना आपके लिए मूसिबत में डालने का संकेत देता है।  ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको आपके ही रिसतेदारों या दोस्तों के द्वारा मुकसान पहुँचने वाला है ।

अगर आप सपने में देखते है की आपके बाल जल तो रहे है। लेकिन उन बालों में लपटें कम और धुवा  ज्यादा निकाल रहा है। तो ये सपना आपके लिए ये संकेत देता है की आने वाले जीवन में आपका हर काम अधूरा रहेगा। आप जिस किसी काम को शुरू करोगे वो काम आपका पूरा नहीं हो पाएगा । तो मित्रों इस प्रकार के सपने से बचने के लिए आपको अपने आध्यात्म की खोज में जुड़ जाना चाहिए और आप किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में पक्की प्लानिंग करें ।

सपने में नकली बाल देखना See fake hair in dreams

सपने में आप देखते है की आप अपने सिर पर नकली बल लगा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।  ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी । अगर सपने में आप किसी परिवर्जनों को नकली बाल उतारते हुए देखते है, तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वाषघात होने वाला है। अगर सपने में अपने किसी गहरे मित्र को नकली बाल पहने हुए देखते है तो इसका मतलब है । आपको जलद ही कोई बधाई संदेश मिलने वाला है यानि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में बाल खिचना देखना Dream about Hair pulling

अगर आपके बाल झड़ रहे है तो ये सपना आपके मानसिक तनाव को दर्शाता है। आप सपने में देखते है की अप किसी पलंग पर सो रहे होते है। और कोई आपके बालों को अपनी तरफ खींच रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आप आँने वाले समय में में अपने दिमाग का भर कम करोगे। और आप आने वाले समय में चिंता से मुक्त हो जाओगे । ईस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत होता है ।

सपने में पलक के बाल देखना या सपने में eyebrow देखना seeing eyebrows in dream

सपने में आप खुद की पालक गिराते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए विस्वाश्घात का संकेत दे सकता है। अगर आप किसी लड़के या लड़की से प्यार करते है, और आप में से किसी एक को ये सपना आ जाता है। तो ये सपना दर्शाता है की कुछ ही दिनों में आपका प्यार आपको धोका दे सकता है । ये सपना आपको चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की आप संभल जाओ क्योकि आपका प्यार आपके साथ प्यार नहीं कर रहा है । आपके साथ प्यार करने का नाटक खेल रहा है ।

 सपने में पलक के बाल देखना या सपने में eyebrow देखना seeing eyebrows in dream

महिलाओं के लिए ये सपना आपने शक्ती को खोंने का संकेत देता है की आप आने वाले दिनों में आप खुद की शारीरिक शक्तीयां खोने वाले है ।

सपने में लट्टीदार बाल देखना Dreams about braided hair

दोस्तों आजकल बहुत प्रकार की बालों की फैशन देखने को मिलती है । अगर सपने में में आप अपने चहते पर बालों की लट्टी बिखेर रखी है तो ये सपना आपके लिए संगठन बनाने की आवशकता को दर्शाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले जीवन में आपको संगठन बनाना पड़ेगा, बिना संगठन आप अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

इसके अलावा अगर सपने में आप खुद को एक रानी के रूप में देखती है। आप देखती है की आपके गालों को बालों की लटें चूम रही होती है तो इसका मतलब है, की कुछ ही दिनों में आपको एक ऐसे इंसान की जरूरत पड़ने वाली है। जो आपका मार्गदर्शन करेगा, कहने का मतलब है की आने वाले समय में आप दिशाविहीन ज़िंदगी बिताने वाले है ।

सपने में हवा में उड़ते हुए बाल देखना hair in dream moods

सपने में आप किसी ऐसी जगह पर जाते है वहाँ पर बहुत तेज और ठंडी हवाए चलती है। और जब आप अपने बालों को खुला छोड़ती है तो आप देखते है, की आपके बाल हवा में लहरा रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको एक छिपी हुई खुशी मिलने वाली है। किसकी आपने कभी कल्पना तक नहीं की और आपको पता तक नहीं चलेगा की आपने क्या किया जिसके बदले आपको ये फल मिल रहा है ।

सपने में मूछों के बाल देखना dream beard woman

दोस्तों आप एक पुरुष है और आप सपने में देखते है की आपके मुँछों और दाढी के बाल लंबे-लंबे हो रहे है, तो ये सपना आपके लिए कुछ छुपाने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपनी वास्तविक जीवन में दुनीया से छुपाने की कौशीश कर रहे है। जबकि आप उसको छिपा नहीं पाओगे । जैसे आप के अंदर कोई कमी है आप उस कमी को छिपा रहे है। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको खुद में बदलाव करना चाहिए।  और बदलाव के रूप में अपनी कमियों को छुपाने की वजय उन कमियों को देखे और सुधार करें।

इसके अलावा अगर आप सपने में मूंछ और दाड़ी बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव को द्रशाता है, ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ मामूली बदलाव होने वाले है । वो बदलाव सकारात्मक या नकारात्मक हो सकते है ।

सपने में लाल बाल देखना red hair in dream meaning

सपने में आप किसी ऐसे इंसान को देखते है, जिसके बाल लाल रंग के है तो ये सपना आपके जुनून से जुड़ा माना जाता है। अगर आप किसी अंजान महिला को सपने मे लाल बाल के साथ देखते है तो इसका मतलब है, की आने वाले समय में आपके अंदर जुनून जागने वाला है। आप जिस किसी भी काम को करना शुरू करोगे तो आपका जुनून देखकर आपके पास कई कम आ जाएँगे। जिससे आपको रोजगार की कोई कमी नहीं होगी। आप चार इन्सानो को और रोजगार देने के काबिल भी बन जाओगे ।

इसके अलावा सपने में खुद के लाल बाल देखना आपके लिए शक्ति संसधनों का प्रतीक माना जाता है। की कुछ ही दिनों में आपके पास शक्ती और संसाधन भरपूर मात्रा में मिलने वाला है ।

सपने में बालों में जुए देखना dreaming  of bugs  in hair

स्व्पन शस्त्र के अनुसार सपने में बालों में जू देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारी मानसिक चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है ।

अगर सपने में जु किसी और के बालों पर चलती हुई दिखाई देती है, तो इसका मतलब ही की आने वाले समय में आपकी मानशिक आर्थिक और स्वास्थय से संबन्धित समसयाएँ बढ्ने वाली है ।

सपने में बाल बांधना देखना dream interpretation of tying hair in Hindi

दोस्तों सपने में आप अपने बालों को रबर बैंड से बांध रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ज्यादा दर्दनाक हो सकता है। ये सपना आपको जीवन रेखना के नियंत्रण से बाहर होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप आने वाले समय में आप अपने रास्ते से भटकने वाले है । जिसके कारण आपको बहुत सारे कष्ट झेलने पड सकते है ।

सपने में सफ़ेद बाल खुशियों का प्रतीक White hair symbolizes happiness in dreams

दोस्तों आप सपने में किसी बाजार से गुरज रहे होते है । उसी के दौरान आपको एक ऐसा इंसान दिखाई देता है जिसके बाल एकदम दूध जैसे है, खास बात है की उस इंसान के बाल कुछ अजीब प्रकार के दिखाई देते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ एक साथ आने वाली है ।

अगर आप सपने में देखते है की आपके बालों का रनग अचानक सफ़ेद हो जाता है, तो इसका मतलब है की आप के जीवन में इतने तेजी से बदलाव होने वाले है।  तो कहने का मतलब है की आप उन बदलाओं को सहन झेलने के काबिल नहीं होंगे । यानि आने कुछ दिनों में आपके जीवन में कुछ ऐसे बदलाव आने वाले है जिसके कारण आपको ये समझ में भी नहीं आयेगा की आपके साथ क्या हो रहा है, ये बदलाव सकारात्मक या नकारात्मक हो सकते है ।

सपने में भूरे बाल देखना Dreaming of brown hair

दोस्तों अगर आपके पहले से ही भूरे है और आप इन भूरे बालों को लेकर दिन-भर चिंतित रहते है। और इसके दौरान आपको सपने में बार-बार भूरे बाल दिखाई देते है तो इस सपने का आपके लिए कोई मतलब नहीं निकलता है। क्योकि ये सपना आपकी चिंताजंक सोच् के कारण आरा है। हम जब लगातार एक जैसा सोचते रहते है, तो ये चिंता सपने के रूप में उभर आती है ।

लेकिन आपके काले घने और लंबे बाल है और आप देखते है, की आपके बाल भूरे हो जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आने वाले समय में आपके किसी करीबी का स्वास्थय खराब होने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका सबसे प्यारा साथी कोई लाइलाज बीमारी से ग्रस्त होने वाला है। आपका करीबी कोई भी हो सकता है जिनसे आपका गहरा लगाव है ।

सपने में नए बाल उगना देखना new hair grow in a dream

अगर आप गंजे है, और उसके दौरान आपको सपना आता है। जिसमे आप देखते है की आपके सिर में नए बाल उगने लगे है तो इसका मतलब ये नहीं की आने वाले दिनों में आपकी गंजेपन की समस्या हल होने वाली है । इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप सर्वगुण समपन और स्मृद होने वाले है ।

अगर आपके सिर पर बहूत ज्यादा गहरे बाल उंगने लग जाते है । गहरे इतने की इन बालों में कंघी करना भी कठिन हो जाता है । तो ये सपना आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आप कर्जे में डूबने वाले है ।

सपने में एक पुरुष या महिला के बाल देखना See the hair of a man or woman in a dream

दोस्तो अगर आप पुरुष है और सपने में महिला के बाल देखते है या आप एक महिला है। और सपने में किसी महिला के बाल देखते है तो इसका मतलब ये होता है, की आने वाले दिनों में आपकी आंतरिक शक्तीया विकशीत होने वाली है । जिसके चलते आप के अंदर बहुत सारी बुरी आदतें और बुरे विचार खतम हो जाएगे। जिसके चलते आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती भी हो जाएगी।

सपने में बाल बनाना hair in dream islam

दोस्तो जब भी हम स्नान करते है उसके तुरंत बाद बाल बनाते है तो इसका है, ताकि हम अच्छे दिख सकें। जब इस प्रकार का दृश्य आपको सपने में दिखाई देता है तो इसका मतलब ये नहीं होता है, की आप खूबसूरत होने वाले है । इसका मतलब होता है की जल्द ही आपके जीवन में भावनाओ से जुड़ी समस्या आने वाली है । जिसके चलते आने वाले समय में ऐसा होने वाला है की कोई भी अंजान आदमी आपकी बेजती करके चला जाएगा और आप कुछ नहीं कर पाओगे ।

सपने में गंदे और बिखरे हुए बाल देखना dirty hair dream meaning hindi  

आप को सपने में बहुत ज्यादा मैले और गंदे बाल दिखाई देते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपकी जीवन में कुछ सकारात्मक या नकारात्मक परिवर्तन आने वाला है । आगर आप के गंदे बाल एक गुच्छे के रूप में है तो इसका मतलब है, की आपका समय अब सकारात्मक रूप से परिवर्तन होने वाला है। जिसके चलते आपको लाभ मिलेगा। और अगर आप के बाल थोड़े गंदे होने के साथ बिखरे हुए होते है तो इसका मतलब है, की जल्द ही आपका बुरा समय शुरू होने वाला है । जिसके चलते आपको अर्थीक शारीरिक और मानशिक नुकसान होने वाला है ।

सपने में छोटे-छोटे बाल देखना Dreaming of short hair

सपने में आप देखते है की आपके बहुत छोटे-छोटे बाल है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक शगुन माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आप भावनात्मक रूप से मजबूत होने वाले है । कुछ है समय में अंदर आपका दिमाग इस प्रकार विक्षित हो जाएगा जिसके चलते हुए कोई भी आपको कटाक्ष वचन बोल नहीं पाएगा । बोलने से पहले सो बार सोचेगा। यानि आपके अंदर बेहतर skill होने वाली है ।

सपने में बालों पर ब्रुश मारना देखना sapne mein baal girna

सपने में आप खुद के बालों को पानी और साबुन से धो रहे है और धोने के लिए आप ब्रुश का इस्तेमाल कर रहे है, तो ये सपना आपके लिए स्व्पंशास्त्र के अनुसार सुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपना और अपने परिवार का कार्यभार संभालने में सक्षम होंने वाले है। ये सपना आपको के लिए परिपक्व होने का भी संकेत देता है ।

सपने में घुँघराले बाल देखना curly hair dream meaning

दोस्तों आप लंबे समय से किसी समस्या से जूझ रहे होते है । और आपको उन समस्याओं से निकालने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है । तभी आप सपने में देखते है की आपके बल काले और घुँघराले है हो गये है तो इसका मलटला बही की आने वाले समय में जल्द ही आपकी समस्या का हल आपको मिल जाएगा । जिसके चलते आपको अपनी समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी ।

 सपने में घुँघराले बाल देखना curly hair dream meaning

सपने में आप किसी और के बालों को घुँघराले देखते है तो ये सपना प्रेम समस्या को हल करने से संबंधी है । अगर आप किसी से प्यार करते है या कोई आपसे प्यार करता है या करती है और आपके बीच परिवार से संबंहित बहुत सारी समस्याएँ है। तो वो समस्या इस सपने के बाद जल्द ही खतम हो जाएगी और आपका प्यार जल्द ही आपको मील जाएगा । इकसे अलावा ये सपना आपकी कामवासना से संबन्धित संबन्धित समस्या हल करने में हेल्प करता है ।

सपने में नकली बालों की चोटी पहनना wear hair extensions or a wig in your dream

सपने में आप एक लड़की है, और आप के बाल छोटे है। आप अपने बालों को लंबा दिखाने के लिए विंग या hair extension पहनते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके चारों और बहुत सारे झूठे लोग है । वो केवल आपके सांपने सचे और अच्छे होने का ढोंग कर रहे है । तो आपको ऐसे लोगों के प्रती जागृत रहने को दर्शाता है । नहीं तो ये लोग कुछ ही समय में आपका गलत फाइदा उठा सकते है । इसके अलावा आप सपने में झूठे बाल लगाकर झरने के नीचे आप नहाते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब ,है की जल्द ही आपको कोई अपने प्रेम जाल में फंसान वाला है । तो मित्रों आप किसी से भी प्रेम या दोस्ती करो तो आपको उसके बारे में खोज-बिन करके दोस्ती करें।

सपने में गीले बाल देखना dreaming of wet hair

सपने में आप आप देखते की आपके बाल पानी से भीगे हुए है। आपके बालों से पानी झर रहा है तो ये सपना आपके लिए कुछ छुपने के बारे में बता रहा है। ये सपना बताता है की आप अपने वास्तविक जीवन में कुछ ना कुछ बात छिपाने की कौशिश कर रहे है । आपको डर लगता है की अगर ये बात लोगों के सामने आ गई, तो लोग क्या कहेंगे। दोस्तों ये सपना आपको सजग करता है की आप किसी बात से डरे हुए हुए है। तो आपको डर छोडकर आप केवल अपने ऊपर और भगवान पर भरोसा रखें और अपने मन की बात शेर कर दे ।

बाल धोने के दौरान आपको अपने सिर में ठंड की अनुभूती होती है तो इसका मतलब है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप आध्यात्मिक ज्ञान से जुडने वाले है ।

सपने में कंघी से बाल उलझते देखना

दोस्तों हमे पता है की जब हमारे बाल ज्यादा लंबे होते है । कंघी के दौरान हमारे बाल उलझने लग जाते है। बाल उलझना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन सपने में बालों में कंघी करना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई बड़ा नकारात्मक बदलाव हो सकता है। इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए। नहीं तो आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ि तकलीफ झेलनी पड़ सकती है। अगर आप किसी और के बालों में कंघी कर रहे है और आपकी कंघी बार-बार उलझ रही होती है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके किसी परिजन को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जा सकता है। तो इस सपने के बाद आप छोटी से बीमारी को भी इगनोर न करें।

सपने में बाल सुलझाना कैसा होता है?

सपने में यदि आप खुद के बाल सुलझाते हुए देखते है। आप कौशिश करने के बाद भी अपने बालों को सुलझा नहीं पाते है तो ये सपना आपके लिए आने वाले संकट की और इशारा करता है। ये सपना बताता है की भविष्य  में आप पर  कोई ऐसा संकट आने वाला है । जिसके कारण आपका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। अगर आप बाल सुलझाने की कौशिश करने के बाद बाल सुलझ जाते है तो इसका अर्थ है । की जल्द ही आपकी समस्या का हल आपको मिल जाएगा। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।

सपने में बहुत सारे गंजे लोगों को देखना कैसा होता है?

नमस्कार दोस्तों अगर कोई व्यक्ति एक बार गंजा होना प्रारम्भ हो जाता है। तो बाद में वो गंजापन किसी तेल या शेम्पु से नहीं रूक पाता है। दोस्तों हिन्दू संस्कृति में जब व्यक्ति का पिता मर जाता है। तो उस समय भ्दर होने का प्रावधान है। ऐसा माना जाता है। की मृत पितरात्मा को अगर हम अपने सर के सारे बाल देते है । तो ये हमारे लिए बहुत ही पुनय का काम माना जाता है। इसलिए लोग इस प्रकार के सपने से बहुत ही ज्यादा डर जाते है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना किसी की मौत से जुड़ा हुआ नहीं है। ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आप मजदूर ये या इम्प्लोय से मालिक बनने वाले है। अगर आप एक विधारथी है तो आने वाले दिनों में आपको मन चाहिए जॉब मिल जाएगी।

सपने में किसी को सर मुंडवाते हुए देखना कैसा होता है?

यदि आप सपने में किसी अपरिचित व्यक्ति को टकला होते हुए देखते है। या किसी अपरिचित को मुंडन करवाते हुए देखते हैट ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका कोई परिचित व्यक्ति आपकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेस करेगा। जिसके कारण अल्पकालिक के लिए आपको नुकसान झेलना पड़ेगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जीवन के एक आयाम से दूसरे आयाम में पहुँचने वाले है। वो आयाम आपके वर्तमान तल से नीचे होने वाला है।

सपने में नए बाल लगवाते देखना Sapne mein hair transplant dekhna

दोस्तों हर किसी का सपना होता है की उसके घने काले लंबे बाल हो। लेकिन दोस्तों आजकल के महोल के अनुसार काले घने बाल लंबे समय तक टिक नहीं पाते है। आजकल भरी जवानी में भी बाल सफ़ेद हो जाते है। या बाल टूटकर सर गंजा हो जाता है। उस समय अपना गंजापन छूपाने के लिए हमारे दिमाग में एक सवाल आता है की हमे नकली बाल लगवा लेने चाहिए । या हैयर ट्रांसप्लांट करवा लेना चाहिए। लेकिन ये पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाता है।

 बात करते है सपने की। अगर आप सपने में खुद को नए बाल उगवाते हुए हा हैयर ट्रांसप्लांट करवाते हुए दिखाई देते है। तो ये सपना हमारे लियते इस बात का संकेत देता है। की लगातार आप अपनी ऊर्जा को खोते जा रहे है। हो सके तो आपको अपनी ऊर्जा बचाकर रखनी होगी। आप का मन जब भी विचलित हो। आप अकलेपन से दूर हो जाए। मित्रों या परिवार के लोगों में बैठ जाये।

सपने में बाल कटवाते देखना Sapne mein baal katwana

दोस्तों आप सपने में खुद को किसी सेलून की दुकान से बाल कटवाते हुए देखते है। तो ये सपना हमारे लिए अच्छा सपना माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप गुलामी की ज़िदगी से आजाद होने वाले है। लेकिन इसके साथ ही आपके ऊपर कई प्रकार की नई जिम्मेदारियाँ भी बढ़ जाएगी। अगर आपके बाल छोटे-छोटे कर दिये जाते है, तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कर्ज से मुक्ती मिलने वाली है।

इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में कर्ज से मुक्ती मिलेगी और आपका जीवन एकदम खुशहाल बन जाएगा। सपना देखने वाला व्यक्ति अगर लंबे समय से बीमार चल रहा है। तो इस सपने के बाद उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी। यही सपना अगर कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही वह महिला बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होने वाली है। जल्द ही उस महिला की लोकप्रियता पहले के तुलना में चार गुना तक बड़ जाएगी।

अगर सपने में आपको जुड़वा बच्चे दिख जाये तो

सपने में केला देखना क्या शुभ होता है ?

सपने में अपना घर दिखाई देना ।

सपने में खाने में बाल आना या मुंह में बाला आना sapne mein baal dekhna

जब आप गहरी नींद में रो रहे होते है उसके दौरान आप देखते है, की आप खाना खा रहे होते है । अचानक आपकी रोटियों में लंबा सा बाल निकाल आता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको बहुत बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है । इसके अलागा अगर आप देखते है की सोते समय लंबे बाल आपके मुंह में चले जाते है तो इसका मतलब है, की आने वाले समय में आप अकेले पड़ने वाले है।

बाद करने आध्यात्मिक की तो इकसा मतलब है की आने वाले समय में आपको अपने आप में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे आप खुद को दुनिया के अन्य इन्सानो से अलग महसूस करोगे ।

सपने में सुनहरे बल देखना What is the dream meaning of blonde hair?

सपने में सुनहरे बल देखना What is the dream meaning of blonde hair?

दोस्तों पीले और सुनहरे रंग को आध्यात्मिक से जोड़कर देखा जाता है, जो की खुसी का प्रतीक भी माना जाता है । अगर सपने में देखते है की आपके बालों का रंग सुनहरे रंग का हो गया है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है, की जल्द ही आप अपने परिवार और समाज में खुशहाल कार्यकर का आयोजन करणे वाले है । अगर आप पुरुष है और आप सपने में सुनहरे बालों वली लड़को को देखते है तो इसका मतलब है, की आने वाले समय में आप आध्यात्मिक ज्ञान से गुजरने वाले है । इसके अलावा ये सपना आपके आध्यात्मिक ज्ञान को जगाने का काम करता है, जिसके फलस्वरूप आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव के चलते आपके जीवन से भय चिंता और क्रोध अपने आप खतम हो जाएगा ।

अगर सपना देखने वाली कोई लड़की है।  और सपने में वह किसी पुरुष को देखती है ।जिसके बाल भूरे गोरे और सुनहरे रंग है तो ये सपना उस लड़की के लिए अच्छा सगुण माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत करता है की आगामी जीवन में आपके जीवन में आपको एक बहुत बड़ा मौका मिलने वाला है । आपको बस मौके को पहचानना है और उस मौके का फाइदा उठाना है । ये सपना आपको आपको सक्रिय रहने का संकेत देता है । की इस प्रकार का सपना आपने पर आपको active हो जाना चाहिए क्योकि मौका आपके आस-पास ही है ।

सपने में तेजी से बढ़ते हुए बाल देखना dreaming of grow hair fast

दोस्तों ज़्यादातर पुरुष नहीं चाहते है की उसके बाल तेजी से ना बढ़ें। जबकि दुनिया की लगभग 99 प्रतिशत महिलाए ये चाहती है की उनके बाल जल्दी बढ़े और बहुत लंबे हो । सपने में देखी है की आपके बाल बहुत तेजी से बढ़ रहे है, यानि आपको अपने शरीर के और सिर के बाल बढ़ते हुए दिखाई देते है, तो ये सपना दो लोगो को एकीकरण करने का प्रीतिनिधित्व करता है । बात करने आध्यात्मिक दृष्टिकोण की तो ये सपना पुरुष और स्त्री दोनों गुणो को एक साथ लाने का प्रतीक माना जाता है ।

ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में में आपके अंदर बहुत सारे बदलाव आने वाले है, जिनमे कुछ स्त्री के गुण होगे और कुछ पुरुष के गुण होंगे जिनमे शक्ती, सुंदरता, कोमलता, सुसिलता,नोजवान, और पोरुष आदि बदलाव देखने को मिलेंगे चाहे वो स्त्री हो या पुरुष ।

दोस्तों आज हमने सपने में बाल देखना सपने के बारे में जाना हमें देखना की बहुत सी site केवल इतनी ही बात बताती है की सपने में बल देखना शुभ होता है या अशुभ , दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में बाल देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में बाल देखना आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेर करें ताकि वो भी अपने सपने का सही-सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

One thought on “सपने में बाल झड़ते हुए देखना Sapne mein bal dekhna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top