सपने में तुलसी देखना बदलेगी किस्मत (स्व्पन शास्त्र )Sapne Me Tulsi Dekhna In Hindi

नमस्कार दोस्तों आपके अपने ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है। दोस्तों हर हिन्दू धर्म के मानने वाले के लिए तुलसी का पौधा पूजनीय है । तुलसी का पौधा लगभग हर हिन्दू के घर में मिल जाएगा। तुलसी के पौधे की देवता के रूप में पूजा की जाती है। तुलसी के पौधे को बिना स्नान किए हाथ लगाना भी वर्जित माना गया है। धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार तुलसी भगवान श्री कृष्ण जी और विष्णु जी की परम भक्त थी। तुलसी को भगवान नारायण ने भी पूजनीय माना और उन्हे वरदान दिया की मेरा पूजा भी तुलसी के बिना अधूरी मानी जाएगी। तुलसी एक आयुर्विदिक औषधि भी है। दोस्तों आज हम सपने में तुलसी देखना सपने के बार में बात करेंगे की सपने में तुलसी देखना क्या संकेत देता है। अगर सपने में आपको तुलसी का पौधा दिखाई देता है तो आप एक भाग्यशाली इंसान माने जाएँगे ।

सपने में तुलसी देखना शुभ या अशुभ Sapne me tulsi dekhna shubh ya ashubh  

हिन्दू धर्म के धार्मिक ग्रन्थों में तुलसी के पौधे को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है । तुलसी का पौधा एक पौधा मात्र नहीं ये एक आयुर्वेदिक औषधि है । इसका उपयोग बहुत सी आयुर्वेदिक औषधि बनाने में भी तुलसी का उपयोग होता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में तुलसी देखना शुभ संकेत माना गया है लेकिन दोस्तों आपको भी पता है की एक चीज का कोई फाइदा है तो दूसरी और उसी चीज का एक बड़ा नुकसान भी होता है । हर सिक्के के दो पहलू होते है एक सकारात्मक अर्थ देता है तो एक नकारात्मक अर्थ देता है । इसी प्रकार तुलसी से संबन्धित कई ऐसे सपने है जो आपके लिए अशुभ संकेत देते है । जैसे तुलसी के सूखे हुए पत्ते देखना , सपने में तुलसी का पौधा उखाड़ना, सपने में तुलसी का अपमान करना आदी । हर सपने के दो सार्थ होते है एक शुभ तो दूसरा अशुभ बस ये सब सपने की स्थिति पर निर्भर करता है ।

सपने में तुलसी देखना Sapne Me Tulsi Dekhna In Hindi

तुलसी के बिना बहुत सारे व्रत कथा और पूजा अधूरी रहती है । ऐसा माना गया है की भगवान विष्णु जो को तुलसी अती प्रिय है । और नारायण जी की पोज़ा तुलसी की पूजा बिना अधूरी मानी जाती है । दोस्तों आइये आह हम जानते है की सपने में दुलसी देखना शुभ होता है या अशुभ । साधारण अर्थ मैं अगर आपको तुलसी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । तुलसी से संबन्धित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है जिसमे ज़्यादातर सपने शुभ संकेत ही देते है । सपने में तुलसी देखने से घर में शुख शांती का वास होता है , सफलता के सभी रास्ते खुल जाते है , अगर आपके परिवार में गरीबी व्याप्त है तो जल्द ही आपकी गरीबी खतम हो जाएगी, अगर आप पर किसी ग्रह की दशा लगी हुई है और आप सपने में तुलसी देख लेते है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपको ग्रह दोषों से मुक्ती मिल जायेगी । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में तुलसी के पत्ते , तुलसी का पेड़ या तुलसी का पौधा देखना शुभ संकेत ही माना जाता है । इसके अलावा तुलसी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है तो चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में तुलसी देखना Sapne Me Tulsi Dekhna In Hindi

सपने में तुलसी का पौधा देखना Sapne me tulsi ka paudha dekhna

अगर सपने में आपको तुलसी का पौधा दिखाई देता है तो ये सपना आपके जीवन में सुख और शांती लाएगा । अगर आप आर्थिक रूप से कमज़ोर है उस समय आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपके ऊपर किसी छुपी हुई शक्ति की कृपा बरसेगी । जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति कुछ ही समय में पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा बेहतर हो जाएगी जागी। इसके साथ ही ये सपना बताता है की की जल्द ही आपका घर परिवार खुशियों से भरने वाला है । अगर आप किसी समस्या में फंसे हो और आपको उस समस्या से निकालने के लिए कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा होता है उस दौरान आपको सपने में तुलसी का पौधा दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान श्री कृष्ण

की असीम कृपा बरसने वाली है । और आपके जीवन की सभी समसयाए भगवान की कृपा से कुछ ही समय में अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

अगर आप तुलसे के पौधे को मुख्य दरवाजे के स्तम्भ या पिल्लर पर रखे गमले में लगा हुआ देखते है तो इसका है की आने वाला दिन आपका बहुत ही शुभ रहेगा और साथ ही आपका पूरा परिवार बुरी नजर से बच जाएगा । जिसके कारण आपके घर पर आने वाला संकट जल्द ही खतम हो जाएगा । तो कुल मिलाकर सपने में तुलसी का पौधा देखना शुभ संकेत देता है ।

सपने में तुलसी को जल चढ़ाना Sapne me Tulsi me jal chadhana

दोस्तों तुलसी धार्मिक दृष्टी से एक बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है । तुलसी का पौधा लगभग हर हिन्दू के घर में मिल जाएगा । तुलसी पौधा मात्र नहीं है ये एक औषधि है । इसका उपयोग रोगों के उपचार में भी किया जाता है । जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में नकारातमकता खतम होती है । दोस्तों आप सपने मे देखते है की आप तुलसी के पौधे में जल चढ़ा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना झगड़े और लड़ाई खतम होने का संकेत देता है ।

अगर आपके परिवार में सुख-शांती नहीं है और आप अपने परिवार वालों के झगड़े से बहुत ज्यादा परेशान चल रहे होते है उस दौरना आप सपने में खुद को तुलसी के पौधे में पानी डालते हुए नजर आते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार के सभी झगड़े खत्म हो जाएँगे । आपके घर में फिर से सुख शांती लौट आएगी और इसका श्रेय आपको जाएगा ।

अगर आप किसी और को तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में गृह कलेश होगा। तो ईस सेपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा । साथ में आपको अपनी पत्नी या पाने पती के साथ शांती से पेस आना होगा जिससे आप अपने गुस्से को नियंत्रण करके उसे मधुरता में बदल सकों ।

सपने में तुलसी के बीज देखना Sapne me tulsi ke beej dekhna

जिस प्रकार तुलसी हमरे जीवन में बहुत ही उपयोगी है उसी प्रकार तुलसी के बीज भी बहुत ज्यादा उपयोगी है । सपने में आपको तुलसी जी के बीज दिखाई देते है तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है । ये सपना आपको इस बात की सलाह देता है है की आपको अपने अंचहाए दुख को दूर करने के लिए और मानशिक और शारीरिक शांती प्रप्ती के लिए खुद को तुलसी के बीज की तरह बनना पड़ेगा है हर किसी को खुशियाँ देनी पड़ेगी । आपको अपने घमंडी व्यवहार को त्यागकर प्यार वाले रवैये को अपनाना होगा जिससे आप अपने भविष्य के साथ अपने परिवार वालों का भविष्य भी उज्ज्वल कर दोगे । आपको ऐसे माहोल से खुशी नहीं मिलनी चाहिए । जो आपको अच्छा लगे। इसके साथ-साथ आपको अपने परिवार के स्वस्थय के प्रती ध्यान रखते हुए आपको अपने परिवार में शांती का महोल स्थापित करना होगा । तो दोस्तों ये सपना खुद में सुधार करने का संकेत देता है ।

सपन में खुद को तुलसी के पौधे के पास खड़े देखना Sapne me tulse ke pas dhade dekhna

अगर आप खुद को एक तुलसी के पौधे के पास खड़े देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है । इसके साथ अगर आप आर्थिक नुकसान से गुजर रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की जल्द है आप आर्थिक संकट से उभरने वाले है ।

सपने में तुलसी का पत्ता खाना Sapne me tulsi ke patte dekhna

सपने में आप खुद को तुलसी के पत्ते खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है । अगर आप पहले से बीमार चल रहे होते है उस दौरान सपने में आप खुद को तुलसी का पता खाते हे तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा और साथ में आपकी जल्द ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ्ने वाली है । इस सपने के बाद आपका स्वास्थ्य बिलकुल ही ठीक रहने वाला है ।

सपने में तुलसी का पत्ता खाना Sapne me tulsi ke patte dekhna

सपने में तुलसी का पौधा उखाड़ना Sapne me Tulsi ka podha ukhadna

हिन्दू धर्म में पेड़ लगाना सबसे बड़ा धर्म माना गया है वो चाहे तुलसी का हो या अन्य कोई पेड़ । हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अगर हम एक पेड़ लगाते है तो हमे सो पुत्रों को पालने के जितना पुण्य मिलता है । क्योकि एक पुत्र की उम्र होती है लगभग सो साल जबकी एक पेड़ की उम्र कई सो साल होती है, एक बेटा एक परिवर को फल देता है , वहीं उसकी जगह एक पेड़ कई पीढ़ी को कई लोगों को अपने फल फूल, पत्ते जड़, तना, व छाँव देता है , ये इन्सानो के साथ साथ छोटे जानवरों के लिए निवास स्थान प्रदान करता है , ये पशुओं को छाया प्रदान करता है । इशलिए ही एक पेड़ लगाने से सो पुत्रों को पालने जितना पुण्य मिलता है ।

इसके विपरीत अगर आप एक पेड़ उखाड़ते या काटते है तो आपको पुत्रवध दोष लगता है । बात करते है सपने की तो दोस्तों सपने में आप खुद को तुलसी के पौधे उखाड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में आपके घर में और आपके जीवन में बहुत सारी परेशानियाँ एक साथ आने वाली है । इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा संभलकर चलना होगा।

आप किसी भी इंसान बार आँखेँ मूंदकर विसवास ना करें। इसके अलावा ये सपना आपके पारिवारिक रिस्तों के बिगड़ने का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके पारिवारिक रिस्तों में दरार पड़ सकती है । तो इस बुरे सपने के दोष से बचने के लिए आपको अपने घर में तुलसी के पौधे लगाना चाहिए । साथ में आपको सात या ग्यारह तुलसी के पौधे लोगों को भेंट करें । जिससे आपके सभी दोष खतम हो जाएँगे ।

सपने में तुलसी के बीज देखना Sapne me tulsi ke bij dekhna

जिस प्रकार सपने में तुलसी शुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में तुलसी के बीज देखना भी अती शुभ संकेत माना जाता अहै ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आयेगा जो आपको सलाह देता है । उनकी सलाह पर चलकर आप कुछ ही दिनों में बहुत जायादा अमीर बन जाओगे । इसके अलावा अगर सपने में खुद को तुलसी के बीज खाते हुए देखते है तो तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकाश होने वाला है और इसके साथ आपके अंदर शारीरिक बल भी बढ़ जाएगा । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही देता है ।

सपने में तुलसी की पूजा करना Sapne me tulsi ki pooja karte dekhna

धार्मिक रूप से तुलसी एक हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र पौधा माना जाता है ।हमारे आयुर्वेदिक के अंदर तुलसी को एक औषधि का दर्जा दिया गया है । लगभग सभी आयुर्वेदिक दवाइयों में तुलसी का उपयोग किया जाता है । जिस हिन्दू के घर में तुलसी का पौधा लगता है उस घर को देव भूमि जितनी पवित्र माना जाता है । दोस्तो अगर सपने में आप तुलसी के पौधे की पूजा कर रहे है । तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में दूसरों के लिए आपके मन में जो नफरत भरी है वो जल्द ही खतम हो जाएगी । आपका के मन को एक अलग है प्रकार का शकुन मिलेगा ।

इसके अलावा सपने में अगर आपको तुलसी दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में सुख –शांती बनी रहेगी और साथ में आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी ।

अगर आपको तुसली का छोटा पौधा दिखाई देता है तो ये भी आपके लिए शुभ संकेत है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके व्यापार में चार गुना बढ़ोतरी होने वाली है ।

अपने आपको सपने में तुलसी के पौधे के पास खड़े हुए पाते है तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके परिवार में लोगों की संख्या और बढ्ने वाली है। यानी आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है । सपने में अगर आप को तुलसी के बीज दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके शरीर के अंदर सकारात्मक शक्ती विक्षित होने वली है । जिससे आपके शरीर को भौतिक जान मिलने वाली है ।

अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है और सपने में खुद को तुलसी के पत्ते खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके स्वास्थय में सुधार आने वाला है । और आपको छोटे-मोटे रोगों से तो तुरंत मुक्ती मिल जाएगी ।

आप सपने में तुलसी के सूखे पतों को चबा रहे है तो ये सपना आपके जीवन में अशुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में नकारात्मक शाकियाँ प्रभावित होने वली है । जिसके चलते आपको कई प्रेसानिया एक साथ घेरने वाली है ।  

सपने में किसी को तुलसी का पौधा उपहार में देना Sapne me kisi ko tulsi ka podha gift me dena

दोस्तों जब है हम किसी शादीविवाह में जाते है या किसी के जन्मदिन पर जाते है तो आप गिफ्ट में कुछ ना कुछ सर्प्राइज़ अवशय ही देते है । क्या आपने कभी किसी को गिफ्ट में तुलसी का पौधा गिफ्ट करते हुए देखा है ? दोस्तों हर किसी को गिफ्ट देना अच्छी बात है इससे हम अपने चाहने वालों के लिए खुशियाँ भेंट करते है । दोस्तों आप सपने में किसी को तुलसी का पौधा भेंट कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने घर में आई लक्ष्मी यानी धन-दौलत को ठुकराने वाले है । आप अपने हिस्से सुख अंजाने  में किसी और को देने वाले है । इसके अलावा ये सपना आर्थिक परेशानियों से गुजरने का संकेत भी देता है।

तो दोस्तों आपको इन सपनों के फल को सकारात्मक फल में बदलने के लिए या इन इन सपनों के नाकरतमकता को कम करने के लिए कुछ सकारात्मक कार्य करने चाहिए । जैसे भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन, घर में हवन, सुंदरकाण्ड का पाठ। अगर आप सभी के स्थान पर अपने घर में एक तुलसी का पौधा लाकर लगा देते है तो आपके लिए बहुत ही शुभ होगा ।

इस सपने के बाद आपको कई नकारात्मक कार्यों पर नियंत्रण करना चाहिए , जैसे अनाज की बर्बादी , इसके आलावा सकारात्मक कार्यों को प्रओत्साहन देना चाहिए जैसे , कुत्तों को रोटी खिलाना, गाय को रोटी खिलाना, गैरबों को भोजन और कपड़े बांटना, धार्मिक कार्यों में बढ़-चड कर हिस्सा लेना ।

सपने में तुलसी के पत्तों को इकठ्ठा करना Sapne me tulsi ke patte ikththe karna

आप सपने में खुद को तुलसी के पत्ते तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक ऐसा इंसान आने वाला है जो आपकी ज़िंदगी को नकारात्मकता की तरफ ले जाएगा । जिसके चलते आपको आर्थिक और शारीरिक नुकसान करेगा । तो मित्रों आपको इस सपने के बाद अपने आप को ऐसे लोगों से दूर रखने की जरूरत है जो आपकी ज़िंदगी बर्बाद करना चाहता है , आपको कुसंगतीयों से दूर रखने का संकेत देता है ये सपना ।

इसके अलावा अगर आप तुलसी के पत्तों को बेचने एक के लिए एक टोकरे में इकठ्टा कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ा नकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है । जैसा आपने सोचा भी नहीं था की ऐसा भी हो सकता है क्या । तो इस प्रकार का सपना आने आप भगवान नारायण की पाठ पूजा करके उनका सात दिन तक ध्यान करने जिससे आपके नकारात्मक सपने का प्रभाव कम हो जाएगा । अगर आप वास्तविक जीवन में तुलसी के पत्ते तोड़कर बेचते है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि ये तो आपका पुण्य का काम है आपके बेचे गए पत्तों से कई लोगों का भला होगा है आपके बेचे गए पत्तों से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी होती है । इसके अलावा आपके बेचे गए पत्तों से बनने वाली दवाई से लाखों लोगों का इलाज होता है । केवल सपने का ही अर्थ नकारात्मक होता है ।

सपने में तुलसी का पौधा लगाना Sapne me tulsi ke bij ugana

वैसे ही हिन्दू धर्म में एक पेड़ लगाना सो पुत्रों को पालने के समान बताया गया है । अगर कोई इनसान अपने जीवन में एक पेड़ लगाता है तो उसे सो पुत्रों को पालने जितना पुण्य मिलेगा । हिन्दू धर्म में लोग प्रकर्ति की पूजा किया करते थे जिनमे पेड़ पौधे आकाश, जमीन, समुद्र, नदियां आदि । इस प्रकार हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग आज भी इनकी पूजा करते है । हिन्दू धर्म के लोग सदा ही प्रकर्ति को बचाने के पक्ष में रहे है । अगर आप सपने में खुद को एक तुलसी का पौधा लगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए नए मेहमान आने के संकेत को दर्शाता है। इसके साथ है अगर पती-पत्नी के बीच रिस्तों में कड़वाहट चल रही होती है तो इस सपने के बाद आपके संबंध में मधुरता आ जाएगी । यही सपनी किसी निसंतान को आता है तो उसके लिए ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । क्योकि ये सपना संतान प्रापती का संकेत देता है ।

सपने में तुलसी का पौधा लगाना Sapne me tulsi ke bij ugana

इसके साथ ही ये सपना व्यवसाय करने वाले की लिए व्यवसाय में वर्धी नौकरि करने के लिए तंख्वाह में वर्धी का संकेत देता है । अगर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान आपको सपना आता है तो इसका अर्थ होगा को जलध ही आपको अपनी काबिलियत के अनुसार मनपसंद नौकरी मिल जाएगी ।इस सपने के बाद जब भी आप कहीं पर नौकरी का इंटरव्यू या पेपर देने जाओ तो पहले आप एक –दो तुलसी के पत्ते खाकर जाओगे तो आपका कार्य सफल होगा। इसके साथ आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आपको अच्छी खबर सुनने को जल्द ही मिलेगी ।

सपने में तुलसी माता दिखाई देना Sapne me tulsi mata ke darshan hona

Sapne me tulsi mata dikhai dena –दोस्तों ये सपना हर किसी को नहीं आता है ये सपना लाखों लोगों में से एक को ही आता है । जिसका मन तुलसी के जैसा पवित्र होगा उसी को ऐसे सपने आते है । सपने में आप तुलसी के पौधे के पास एक छोटी कन्या या एक सुहागिन स्त्री को देखते है तो वो एक तुलसी माता का ही रूप होती है । तो ये सपना आपको सौभाग्य प्रापती का संकेत देता है । सपना देखने वाली कोई विवाहित स्त्री है तो इसका अर्थ है की आपके पती की आयु में वर्धी होगी, और आपके बीच प्रेम संबंध और ज्यादा मजबूत होगा । अगर यही सपना एक अविवाहित लड़की को आता है तो इसका अर्थ है की आपका जल्द ही ऐसे घर में विवाह होने वाला है जिस घर में आपको अपार खुशियाँ मिलेगी और साथ में आपको पती के रूप में इतना अच्छा इंसान मिलेगा जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी । इसके विपरीत यही सपना किसी पुरुष को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य जाग जाएगा , और आपकी व्यापार और नौकरी से संबन्धित सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाएगी ।

सपने में तुलसी का सूखा पौधा देखना Sapne me tulsi ka sukha podha dekhna

 दोस्तों सपने में आप यदि एक तुलसी का पौधा देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इसके अलावा अगर सपने में आप तुलसी का सूखा हुआ पौधा देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । सपने मे अगर आप सूखा हुआ तुलसी का पौधा देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार पर वस्तु दोष पड़ने वाला हूँ । इसके साथ भी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में लड़ाई झगड़ा होने वाला है झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाएगा की आने वाले दिनों में आपको कोर्ट और वकीलों के चक्कर काटने पड़ सकते है। जिसके चलते आपके अंदर नकारात्मक शक्तियों का विस्तार हो जाएगा ।

अगर सूखा हुआ तुलसी का पेड़ तोड़ रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कई सारी बीमारियाँ लग्ने वाली है । बीमारी के कारण आपका कमाया हुआ सारा धन कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगा और आप चारों और से परेशानियों से घिर जाओगे ।

इसके अलावा अगर आपके जीवन में कई सारी प्रेषाणी चल रही होती है तो आने वाले वाले समय में भी इन परेशानियों का अंत नहीं होगा । अगर सपना देखने वाला एक अविवाहित इंसान है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी शादी में और ज्यादा देर होगी अगर शादी रच भी गई तो शादी में कई प्रकार की परेशानियां उतपन हो जाएगी ।

तो मित्रों अगर आपको सपने में सूखा हुआ तुलसी का पेड़ देखते है तो आपको इस सपने के बाद अपने आपमे कई प्रकार सुधार करने की कौशिश करनी चाहिए । अपनी गलतियों को लगातार सुधारणे की कौशिश करनी चाहिए । इस सपने के बाद आपको अपने अंगार में एक नई तुलसी का पौधा लगाना चाहिए ।

इन सपनों को भी जाने ……..

सपने में तुलसी का पेड़ देखना Sapne me tulsi ka ped dekhna

Tulsi tree in dream meaning- अगर सपने में आपको तुलसी का पौधा दिखाई देता है तो ये सपना आपके जीवन में सुख और शांती लाएगा । अगर आप आर्थिक रूप से कमज़ोर है उस समय आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपके ऊपर किसी छुपी हुई शक्ति की कृपा बरसेगी । जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति कुछ ही समय में पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा बेहतर हो जाएगी जागी। इसके साथ ही ये सपना बताता है की की जल्द ही आपका घर –परिवार खुशियों से भरने वाला है ।

दोस्तों इसके विपरीत अगर आपको सपने में एक तुलसी का ड़ा सा पेड़ दिखाई देता है तो तो ये और भी ज्यादा शुभ माना जाता है । क्योकि तुलसी का पेड़ हमे बहुत ही कम देखने को मिलता है ज़्यादातर तुलसी झाड़ी रूप में होती है । भगवान कृष्ण की भूमि वृंदावन के निधीवन में तुलसी के बड़े-बड़े पेड़ देखने को मिल जाता है । वृन्दावन के लोगा को मानना है की जो गोपियाँ वृंदावना में भगवान श्री कृष्ण के सबसे करीब थी वो सभी तुलसी का पेड़ बन गई । तो दोस्तों सपने में तुलसी का पेड़ देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको भगवान श्री कृष्ण का सानिध्य प्राप्त होने वाला है । जिसके चलते आप पर भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा बनी रहेगी ।

अगर आप अपनी जीवन संगनी या अपने साथी से प्रेसान है, हर समय आपका मन उदास रहता है , आपका मन चिंता में डूबा रहता है उस समय आपको सपने में तुलसी का पेड़ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका साथी आपको बहुत ज्यादा चाहने लगेगा और , आपका मन खुशी से त्रित्प हो जाएगा , आपके मन में उपस्थित चिंता के सभी भाव खतम हो जाएंगे ।

सपने में तुलसी का सूखा पत्ता देखना Sapne me tulsi ka sukha patta dekhna

एक विजिटर का सपना – नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम प्रशांत महला है में उतर्प्रेदेश के गाजियाबाद का रहना वाला हूँ , में एक खाने का होटल चलता हूँ। कल में ग्यारह वजह होटल को अपने भरी संजय को संभलाकर सोने चला गया । तभी नींद में मेरे को सपना आता है जिसमे में देखता हूँ की मेरे हाथ में तो चार तुलसी के पत्ते है लेकिन वो तुलसी के पत्ते हरे होने की वजय सूखे हुए है । जैसे ही मूठी बंद करते है सूखे हुए पत्ते चकनाचूर हो जा जाते है। तो इस सपने का क्या अर्थ समझूँ । क्या मेरे साथ कोई अशुभ घटना होने वाली है कृपा करके मेरे को बताने की कृपा करें ।

सपने में तुलसी का सूखा पत्ता देखना Sapne me tulsi ka sukha patta dekhna

Ans- नमस्कार प्रशांत जी सपने में आप तुलसी के सूखे पत्ते देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है, ये सपना बताता है की आने वाले में आप कई प्रकार की मूषिबत में घिर सकते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । तो इस सपने के बाद आपको अपने घर में एक तुलसी का पौधा लगाना चाहिए जिससे आपके दोष कम हो सके ।    

सपने में तुलसी के पत्ते खिलाना Sapne me kisi ko tulsi ke patte dena

सपने में आप खुद को तुलसी के पत्ते खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है । अगर आप पहले से बीमार चल रहे होते है उस दौरान सपने में आप खुद को तुलसी का पता खाते हे तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका स्वस्थय ठीक हो जाएगा और साथ में आपकी जल्द ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ्ने वाली है । इस सपने के बाद आपका स्वास्थ्य बिलकुल ही ठीक रहने वाला है ।

इसके अलावा अगर आप सपने में किसी को तुलसी के पत्ते खाने के स्थान पर तुलसी के पत्ते दूसरे इंसान को खिला रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको दूसरे लोगों के सहयोग से धन लाभ और मान-सम्मान की प्रापती होगी । लेकिन इस बात का अफसोस रहेगा की आपकी फलता का क्रेडिट दूसरे इंसान को ही जाएगा , यानी आपकी सफलता किसी दूसरे इंसान का एहसान होगा ।

इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आप किसी इंसान की सफारिस से एक उच पद वाली नौकरी प्राप्त करोगे या आप किसी दूसरे का सहारा लेकर आप अपने व्यापार को उच्च शिखर तक लेकर जाओगे । इसके सपने के बाद आपको डायरेक्ट कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा । तो दोस्तों ये सपना सफलता प्रापती का संकेत है लेकिन आपके अंदर सफलता प्रापती के बाद भी कोन्फ़िडेंस का अभाव देखने को मिलेगा ।

सपने में तुलसी से दवा बनाना Sapne me Tulsi se dawa banana

दोस्तों तुलसी एक पौधा मात्र नहीं है ये एक आयुर्वेदिक औषधि है तुलसी के पत्ते से कई प्रकार की आयुर्वेदिक दाई बनाई जाती है । अगर आप बीमार चल रहे होते है उस दौरान आप सपने में खुद को तुलसी के पत्ते की दवाई बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी खतम होने वाली है । अगर सपना देखने वाला इंसान स्वस्थ है तो आने वाले दिनों में उसका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप खुद की मदद केरने के साथ-साथ लाखों लोगों की भी मदद करने के लायक बन जायोगे । तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में तुलसी के पत्ते तोड़ना Sapne me tulsi ke patte todna

आप सपने में खुद को तुलसी के पत्ते तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक ऐसा इंसान आने वाला है जो आपकी ज़िंदगी को नकारात्मकता की तरफ ले जाएगा । जिसके चलते आपको आर्थिक और शारीरिक नुकसान करेगा । तो मित्रों आपको इस सपने के बाद अपने आप को ऐसे लोगों से दूर रखने की जरूरत है जो आपकी ज़िंदगी बर्बाद करना चाहता है , आपको कुसंगतीयों से दूर रखने का संकेत देता है ये सपना ।

अगर आप खुद को तुलसी के पत्ते तोड़कर जमीन पर गिरा रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन पर दूसरे लोगों का नियंत्रण होने वाले है , जिसके चलते आपको अपने जीवन से भटका सकता है । और आप अपने जीवन के मकसद से भटक सकते है । इस सपने के बाद आपको भगवान विष्णु यानी नारायण की पाठ-पूजा करनी चाहिए जिससे आपके जीवन की नकारात्मक सक्तियाँ कम हो सके ।

सपने में तुलसी विवाह देखना Sapne me Tulsi ka vivah dekhna

हम ऐसा देखते है की जब हमारे घर में तुलसी का पौधा उगता है तो उसे विद्या करने करने के लिए हम किसी पंडित को बुलाकर उसका पौधे का विवाह शालीग्राम यानी विष्णु अथवा उनके अवतार कृष्ण के साथ किया जाता है । हिन्दू धर्म धर्म में तुलसी के विवाह का समय मानसून के अंत वाला समय माना जाता है ।

तुलसी के विवाह का सपना अविवाहित लड़की के लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है ये सपना बताता है। अगर को अविवाहित लड़की सपने में तुलसी के पौधे का विवाहो होते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही उसको मनचाहा वर मिल जाएगा । अगर विवाह में देरी हो रही हो तो जल्द ही विवाह की तारीख निकाल आएगी । अगर यही सपना किसी पुरुष को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके मान-सम्मान में वर्धी होने वाली है साथ में आपको सामाजिक परेशानियों से छूटकारा मिल जाएगा ।

सपने में तुलसी का पौधा घर के आँगन में देखना Sapne me tulsi ka paudha ghar ke angan me dekhna

तुलसी का पौधा आँगन में लगाता अती शुभ-शुचक माना जाता है । जिससे घर की पावित्रता बनी राहती है । दोस्तों वासत्व में आपके घर में कोई भी तुलसी का पौधा नहीं है आप सपने में देखते है की आपके घर में एक तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके घर के अंदर सकारात्मक शक्तियों के आगमन का संकेत देता है । दोस्तों इस सपने का फल आपको तुरंत नहीं मिलेगा इस सपने का फल मिलने प्रापती के लिए आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी , इस सपने का फल आपको तीन महिनॉ के अंदर मिलेगा ।

सपने में अपने घर के आँगन में लगे तुलसी के पौधे पर फूल चढ़ाना और उसकी पाठ-पूजा करना दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ भर जाएगी । और साथ एमिन आके ऊपर भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा बरसेगी । आपके जीवन से अंधकार रूपी कष्ट खतम हो जाएगा और आप दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की करोगे ।

तो इस सपने के बाद आपको भगवान श्री कृष्ण और नारायण को धन्यवाद देना चाहिए और अपने घर में एक तुलसी का पौधा लगना चाहिए । जिससे आपका सपना साकार होने में समय नहीं लगेगा और आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी ।

सपने में तुलसी बेचना Sapne mein Tulsi bechna

दोस्तों अगर आप वास्तवीक जीवन में बेचने या खरीदने का व्यापार नहीं करते है और सपने में ख्दु को तुलसी के पत्ते बाजार के अंदर बेचते हुए देखते है । आप सब्जी के साथ-साथ तुलसी के पत्ते भी बेचते है तो ये सपना आपके व्यवहार को बताता है । ये सपना बताता है की आप वास्तव में एक दयावान इंसान है , आप के बारे में लोग कुछ भी कहे आप लोगों की बातों पर ध्यान ना देकर आपको अपने ही कर्म में लगे रहना । आने वाले कुछ ही दिनों में आपका बेड़ा पार लंगने वाला है । आप पर भगवान विष्णु जी की कृपा बरसने वाली है । लेकिन आपको थोड़ा सा सब्र करना पड़ेगा और साथ में लोगों के ताने भी सुनने पड़ सकते है ।

सपने में तुलसी के पत्ते भगवान कृष्ण को अर्पित करना Sapne me tulsi ke patte bhagwan krishn ko bhent karna

 मित्रों अगर आप एक नास्तिक इंसान है और भगवान या ईश्वर में विसवास नहीं रखते है आप इनको नहीं मानते है । आप सोचते है ऐसा कुछ नहीं होता है सब कुछ इंसान के वस में है तो आप सपनों पर नियंत्रण करके दिखाओ या आप मनचाहे सपने देखकर दिखाओ । आप लाख कौशिश करने के बाद भी सपनों पर नियंत्रण नहीं कर पाओगे । अगर नास्तिक होने के बावजूद खुद को भगवान श्री कृष्ण के चरणों में तुलसी के पत्ते अर्पित करते हुए देखते है तो इसका ये अर्थ है की आने वाले दिनों में आप नास्तिक से आस्तिक इंसान में बादल जाओगे । आपके अंदर भी भगवान के प्रती आस्था जगने लगेगी । आप नास्तिक होने के बाद भी उन भक्तों में सामील होंगे जिस पर भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा होगी । इस सपने के बाद आप बहुत अच्छे लोककल्याणकारी करने शुरू कर देंगे । आप धर्म-कर्म और पाप-पुण्य जैसे कार्यों को भी मानने लग जाओगे ।

सपने में तुलसी की मंजरी दिखाई देना Sapne me tulsi ki manjari dikhai dena

तुलसी के पौधे पर कई सारे फूलों का गुच्छा या कोंपल को मंजरी करते है ऐसा माना जाता है की एकादशी, द्वादशी, अमावस्या और शाम के समय तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ने चाहिए। उसके स्थान पर तुलसी की मंजरी को तोड़कर काम चला लें । सपन में आप तुलसी के फूलों का समूह को देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ग्रन्थों में तुलसी को भगवान श्री कृष्ण के सबसे करीब माना जाता है । इशलिए तुलसी भगवान को पवित्रता के रूप में सबसे ज्यादा पसंद है । सपने में तुलसी की मंजरी देखना इस बाद का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सभी सांसारिक सुखों की प्रापती हो जाएगी जो आप चाहते है । और ऐसा संयोग बनेगा की सांसारिक सुख पाने के साथ ही आपको मोक्ष की भी प्रापती होगी । ये सपना भी काफी दुर्लभ माना जाता है । ये अपना उनही लोगों को आता है जो तुलसी माँ के करीब हो या जो लोग दिन रात तुलसी माँ को मन से याद करते है । इस सपने के बाद आप दो चार पत्ते तोड़कर भगवान कृष्ण को समर्त्पित कर दे जिससे आपके सपने का लाभ जल्द ही मिल जाएगा और भगवान श्री कृष्ण का भी आपके ऊपर आश्रिवाद बना रहेगा ।

सपने में तुलसी की मंजरी दिखाई देना Sapne me tulsi ki manjari dikhai dena

सपने में तुलसी खरीदना Sapne me tulsi kharidna

ज्योतिष के अनुसार सपने में आपको अगर तुलसी के दर्शन होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको खुशी प्राप्त होने वाली है | यह खुशी आपको अचानक से प्राप्त होगी इसीलिए आप खुशी से इतने ज्यादा प्रसन्न होंगे की आप सभी छोटे-मोटे दर्द भी भूल जाओगे| इसके साथ ही आपके व्यवसाय में पहले के मुक़ाबले कई गुना फाइदा होने को दर्शाता है ये सपना ।  अगर आप नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपकी तरक्की निश्चित है । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में तुलसी खरीदना शुभ संकेत देता है ।

इन सपनों को भी जाने …..

सपने में भूत देखना

सपने में यमराज देखना

सपने में अस्पताल देखना

सपने में उल्टी करते देखना

सपने में खून या कत्ल देखना

सपने में शॉपिंग करना

सपने में सोना खरीदना

सपने में फूल देखना

सपने में चाय पीना

सपने में अपना घर देखना

सपने में बकरी का दूध देखना

सपने में बकरी की बली देखना

सपने में हनुमान जी देखना

सपने में काली माँ देखना

सपने में पीला साँप देखना

सपने में तुलसी की माला देखने का अर्थ Sapne mein tulsi ki mala dekhna

दोस्तों सपने में आप तुलसी की के तन्ने या तुलसी के लकड़ी से बनी हुई माला देखते है या तुलसी के पत्तों की माला देखते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप पर भगवान विष्णु की की कृपा बरसने वाली है । अगर आप सपने में खुद को तुली के माला से भगवान का जाप कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आप का मन एकदम शांत हो जाएगा और आपके अंदर नकारात्मक शक्तियों का हास हो जाएगा ।

अगर आप सपने में खुद को तुल्सी की माला खरीदते हुए नजर आते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप सकारात्मक कार्यों की और बढ्ने वाले है यानी आपके हाथों से ऐसे धार्मिक कार्यों का आयोजन होने वाले है जिससे लाखों लोगों का भला होगा । अगर आपका मन आपके वस में नहीं है आप हर बार निर्णय लेते है की आज के बाद ऐसा कार्य नहीं करूंगा फिर कुछ दिनों बाद फिर से वही काम करने लग जाते है । आप अपने आप पर नियंत्रण नहीं कर पाते है ।

आप चाहते तो है कई बार निर्णय भी लेते है लेकिन उसका असर कुछ ही दिनों में खत्म हो जाता है । उस स्थिति में आपको तुलसी की लकड़ी से बनी हुई एक माला लेना है और आपका मन जब भी विचलित होने की कौशिश करे बार आप माला जपना शूरु कर दे और मन ही मन में नारायण को याद करें। इससे आपका मन एकाग्र हो जाएगा । और आप गलत दिशा में जाने से बच जाओगे ।

अपने सपने में तुलसी को सूंघना इंगित करता है कि सही विकल्प बनाने से, आपको बुरे मुद्दों से भी बेहतर मिलेगा, सही समय पर सही लोगों के साथ व्यापार करें।

सपने में तुलसी के बहुत सारे पौधे देखना Sapne me tulsi ke paudhon ka khet dekhna

मित्रों अगर आप जीवन में खुद को अकेला महसूस कर रहे है आपके साथ कोई भी इंसान दोस्ती नहीं करना चाहता है । उस दौरान आप सपने में बहुत सारे तुलसी के पौधे यानी तुलसी के छोटे पौधों का बाग या खेत देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की अचानक आपके जीवन में कई सारी चीजें एक साथ बदलने वाली है , जिसके चलते आप अपने जीवन में ऐसी परिस्थिति देखेंगे जिसके चलते हुए कुछ ही समय में बहुत सारे दोस्त बन जाएँगे और वो सभी दोस्त आपको एक टीम की भांती स्पॉट करनेगे । जो लोग आपसे पहले दूर भागते थे वो कुछ ही दिनों में आपसे प्यार करने लग जाएँगे । आप जिस इंसान को पसंद करते थे वही इंसान चलकर आपके पास आयेगा और आपसे मित्रता करने की इच्छा जाहीर करेगा। इस प्रकार आपके जीवन में भरपूर खुशियाँ लौट आएगी जिससे लोगों को बहुत ज्यादा फाइदा होगा । इस प्रकार आने वाले समय में आप एक टीम के लीडर बन जाओगे । इसके साथ ही ये सपना एक साथ बहुत सारी खुसियों का संकेत देता है ये सपना ।

देवताओं ने तुलसी का पतिवर्त धर्म क्यों तोड़ा ?

तुलसी माता भगवान विष्णु जी की एक बहुत बड़ी भक्त थी । तुलसी का का पती भगवान से वरदान पाकर एक घमंडी और दुराचारी इंसान बन गया था और इस प्रकार वो निर्दोष लोगों को मार रहा था । यहाँ तक शंख चूल ने देवताओं तक को परेशान करके रख दिया । शंखचूल की मुख्य दो शक्तियाँ थी एक तो कवच और दूसरी तुलसी जी का पतिवर्त धर्म । इनके बिना शंखचूल का वध संभव नहीं था । इसलिए भगवान ने शंख चूल का रूप धारण करके तुलसी का पतिवर्त धर्म तोड़ दिया दूसरी और भगवान याचक का रूप धारण करके कवच शंख चूल से दान में ले लिया । इस प्रकार शंखचूल शक्तिहीन हो गया और फिर भगवान ने शंखचूल का वध कर दिया । तो दोस्तो भगवान ने शंखचूल ने लोककल्याण के लिए तुलसी जी का पतिवर्त धर्म तोड़ा था ।

तुलसी के पौधे के साथ ये नहीं करना चाहिए

1 तुलसी के पत्तों को दांतों के नीचे नहीं दबाना चाहिए । तुलसी के पत्तों को चूसकर सीधे निगल लेना चाहिए ।

2 तुलसी के पत्तों को रात होने के बाद नहीं तोड़ना चाहिए ।

3 तुलसी के पत्तों को गर्म पानी में उबालना नहीं चाहिए । थोड़ी देर पानी में भिगोकर पीसकर पी जाना चाहिए । या ग्राम पानी में भिगोकर रखना चाहिए ।

4 तुलसी के पत्तों तो चूल्हे पर नहीं चढ़ाना चाहिए ।

5 तुलसी के पत्तों को बिना नहाये नहीं तोड़ना चाहिए ।

6 तुलसी के पौधे को कभी पैर नहीं लगाना चाहिए।

7 तुलसी के पौधे को कभी काटना नहीं चाहिए

तुलसी के पती शंखचूल के वध की कथा ।

 दैत्यराज दंब का एक महाप्राकर्मी पुत्र था जिसका नाम शंखचुड था। दैत्यराज दम्ब को शादी के बाद कई सालों तक कोई भी सन्तान नहीं हुई। तब दंभ ने भगवन विष्णु की घोर तपस्या की । तपस्या से प्रसनं होकर भगवन नारायण प्रकट हुए । भगवान् विष्णु जी ने दंभ सी तपस्या से खुश होकर वरदान मांगे को कहां। तभी दंभ नें ऐसे पुत्र का वरदान माँगा जो अजय महाप्राकर्मी और तीनों लोकों पर विजय पाप्त करने हो । भगवन विष्णु तथास्तु बोलकर अंतर्ध्यान हो गये।

तुलसी के पती शंखचूल के वध की कथा ।

इसके नो महीने बाद ही दंभ को एक शक्तिशाली और महाप्राकर्मी पूर्ण की प्राप्ती हुई उस पुत्रं का शंख शंखचूड़ था। अपने पिता दंभ की तरह ही शंखचूड़ ने भी पुष्कर में ब्रह्मा जी की लम्बे समय तक अघोर तपस्या की । इस प्रकार शंखचूड़ ने अपनी तपस्या से ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर लिया । तभी ब्रह्मा जी प्रकट हुए और शंखचूड़ से वरदान मांगने को कहा। तभी शंखचूड ने वरदान माँगा की हे ब्रह्मा जी आप मुझे ऐसा वरदान दीजिये की में देवताओं पर पर विजय प्राप्त हो जाए। तभी ब्रह्मा जी ने शंखचूड को एक रक्षा कवच दिया और उसके साथ ब्रह्मा जी ने शंखचूड़ को धर्मध्वज की कन्या तुलसी जी से विवाह करने की भी आज्ञा दे दी इसे बाद ब्रह्मा जी  अंतर्ध्यान हो गये ।

ब्रह्मा जी की आज्ञा से शंखचूड ने तुलसी से विवाह कर लिया उर और ब्रह्मा और विष्णु जी के वरदान के घमंड में चूर होकर शंखचूड़ ने तीनो लोकों पर अपना स्वामित्व स्थापित कर लिया । यहाँ तक की शंख चुड के आगे देवता भी विवास हो गये। इस प्रकार तीनों लोकों में त्राहि मच गई। इस प्रकार शंखचूड़ के देवता परेशान हो गये। तभी सभी देवता मिलकर भगवन विष्णु जी के पास मदद मागने गये। लेकिन विष्णु जी ने तो खुद ही उन्हें अजय का श्रीवाद दिया था । तभी विष्णु जी नें सभी देव्तओं को भगवन शिव के पास भेज दिया।  तभी शिव जी सभी देवताओं की पुकार सुनी और इंसा दुःख दूर करने का प्रणय लिया।

भगवान विष्णु ने खुद रखा कवच प्रदान किया था इसलिए रक्षा कवच और तुलसी के पतिव्रता धर्म के आगे विष्णु जी विवस थे । इसलिए भगवान विष्णु जी ने ब्रह्मा जी का रूप धारण करके शंखचूड से रक्षा कवच दान में ले लिया और इसके बाद शंख चूड का रूप धारण करने तुलसी के पतिवर्त्त को खंडित कर दिया। इसके बाद भगवन शिव ने शंख चूड को अपने त्रिशूल से भष्म कर दिया। शंख चुड की हड्डियों ने शंख का जन्म हुआ । शंख चूड विष्णु की का भक्त था इशलिये विष्णु जी को शंख अती प्रिय है। इशलिये विष्णु जी और लक्ष्मी जी का जलाभिशेख शंख से किया जाता है इसके अलावा सभी देवताओं को शंख से जल चढाने का विधान है । लेकिन भगवान् शिव पर शिवलिंग पर शंख से जलाभिशेख वर्जित है। क्योकी शिवजी ने शंखचूड का वध किया था।

दोस्तों आज हमने सपने में तुलसी देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की तुलसी देखना ज़्यादातर शुभ संकेत ही देता है । लेकिन कई बार सपने में तुलसी के सूखे पत्ते, तुलसी का अपमान, तुलसी का पौधा उखाड्ना इस प्रकार के सपने अशुभ संकेत देते है । क्या आपको इस आर्टिकल में तुलसी से संबन्धित अपना सपना मिला ? अगर मिला तो कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखेँ, अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजे ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top