सपने में शादी टूटना देखना शुभ या अशुभ Sapne me apni shadi tutna dekhna

sapne me shadi tutna dekhna, sapne me apni shadi tutna dekhna, सपने में शादी टूटना देखना-नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । दोस्तों शादी को हमारे जीवन का अहम पल माना जाता है । एक इंसान को तभी परिपूर्ण माना जाता है जब उसकी साड़ी हो जाती है । उस इंसान को पूर्ण जिम्मेदार माना जाता है जिसकी शादी हो चुकी है क्योकि एक इंसान शादी के बाद जिम्मेदारियों में बंध जाता है ।  दोस्तों शादी से संबन्धित सपने हर इंसान को आते आते है क्योकि हर एक इंसान का सपना होता है की उसके पास एक अच्छे नौकरी और एक सुंदर पत्नी हो । दोस्तों हमे शादी से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में शादी देखना, सपने में शादी टूटना, सपने में सगाई देखना, सपने में सगाई टूटना, सपने में खुद की शादी टूटना आदि । जब आपको सपने में शादी दिखाई देती है तो आप खुशी से झूम उठते है लेकिन जब आप सपने में शादी  टूटते देखते है तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना है । तो चलिये दोस्तों इस बुरे सपने का क्या अर्थ है । sapne me shadi tootna dekhna-

सपने में खुद की शादी टूटना शुभ या अशुभ Sapne Mein Khud Ki Shadi Tutna Mtlb shubh ya ashubh

सपने में खुद की शादी टूटते दिखाई देना या सपने में खुद को शादी तोड़ते देखना कई अर्थ रखते है, मित्रों सपने में शादी टूटते देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते है, सपने का अर्थ आपकी परिस्थिति पर निर्भर करता है की आपकी वर्तमान परिस्थिति क्या है, अगर आपके अपने जीवन साथी के साथ खराब रिसते चल रहे है तो ये सपना रिस्तों में सुधार का संकेत देता है इसके विपरीत अगर आप पहेले से अपने साथी के साथ खुश है तो ये सपना अपके लिए वैवाहिक जीवन में नकारात्मक बदलाव होने का संकेत देता है।

ऐसे इस तरह के सपने उनही लोगों को ज्यादा देखने को मिलते है जो शादी की चिंता से जूझते रहते है । बहुत से लोग होगे है जिनको शादी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में शादी टूटना, सपने में दूसरे व्यक्ति का विवाह टूटते देखना , सपने मे अपने बेटे या बेटी का रिस्ता टूटते देखना आदि ।

सपने में शादी टूटना देखना शुभ या अशुभ Sapne me apni shadi tutna dekhna

दोस्तों हमने ऊपर बात की थी की सपने का अर्थ आपकी स्थिति पर तो निर्भर करता है । इसके साथ ही सपने का अर्थ इस बात पर भी निर्भर करता है की आप विवाहित है या नहीं, ये सपना विवाहित के इन्सानों के लिए अलग अर्थ रखता और अविवाहित के लिए अलग अर्थ रखता है, क्योकि अभी तक उनका विवाह नहीं हुता हो तो ऐसे सपने उनको कैसे आ सकते है

सपने में शादी टूटना देखना क्या है Sapne me shadi tutna dekhna kya matlab

दोस्तों किसी पुरुष या स्त्री का आपस में तलाक हो जाता है या रिस्ता टूट जाता है तो उनके लिए बहुत ही अशुभ होगा , क्योकि ऐसा होने पर दोनों का दांपत्य जीवन पूर्ण रूप से खतम हो जाता है । वो दोनों वैवाहिक जीवन के सुख से वंचित रह जाते है । वो दोनों वैवाहिक होने के बाद भी वैवाहिक सुख का आनंद नहीं ले सकते और ना ही किसी दूसरे को अपना सकते है । उनकी जिंदगी नरक से भी बदतर बन जाती है । अगर आप किसी संतान के माता-पिता है और आपके बीच तनाव रिस्तों में तनाव या तलाक हो जाता है तो आपके बच्चे की ज़िंदगी सबसे ज्यादा प्रभावित होती है वो समाज मे एक मजाख बनकर रह जाता है । ना तो उसे पूर्ण रूप से माँ प्यार कर सकती और ना ही उसे पूर्ण रूप से उसके पिता प्यार कर सकते है ।

अगर आप शादी शुदा इंसान और सपने में आप खुद की शादी टूटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ सनकेत माना जाता है । ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपके दांपत्य जीवन ऐसी प्रेषाणी आने वली है की आपका पूरा दांपत्य

जीवन बेकार होने वाला है । जिसके चलते हुए आपकी अपने साथी के साथ अनबन हो सकती है जिससे आपको सम्पूर्ण जीवन प्रभावीत हो जाएगा ।

 लेकिन मित्रों समुद्र शास्त्र कुछ और ही कहता है । अगर आप विवाहित स्त्री है और वास्तविक जीवन में अपने पती के साथ नहीं बन रही होती है । आपका अपने पती से रिस्ता खराब चल रहा होता है, कई दिनों से आपकी अपने पती से बात नहीं हुई हो या आपका पती के साथ मन-मुटाव चल रहा होता है उस दौरान आप सपने में खुद का विवाह तूतते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आज से पहले आपके वैवाहिक जीवन में जितनी भी परेशानियाँ थी वो खतम होने वाली है । आपकी जीवन उसी प्रकार हो जाएगा की अभी आपकी शादी हुए पाँच दिन हुए है । कहने का अर्थ है की पती-पत्नी का प्यार ताजा हो जाएगा ।

पती-पत्नी के रिस्ते में अनबन के दौरान ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की जल्द ही आपकी लड़ाई खतम होकर प्यार भरा जीवन जीने वाले है । इसके विपरीत अगर पती-पत्नी का रिस्ता ठीक चल रहा होता है । दोनो के बीच गहरा प्यार है उस दौरान आप सपने में शादी टूटना का सपना आता है तो ये सपना आपके लिए समुद्र शास्त्र के अनुसार अशुभ संकेत देता है । इसके दौरान आपको ये सपना बताता है की जल्द ही आपके वैवाहिक जीवन में कई सारी समस्यायेँ एक साथ आ सकती है । आपकी अपने जीवन साथी लड़ाई हो सकती है या आप दोनों के बीच मन-मुटाव हो सकता है ।

अगर आप एक अविवाहित इंसान और सपने में खुद की शादी टूटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना दर्शता है की आने वाले दिनों में आपके कार्य क्षेत्र में नकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है । जिसके चलते हुए आपको व्यापर में लॉस होने वाला है । अगर आप पार्टनर्शिप में धंधा करते है उस दौरना सपने में आप खुद की शादी टूटते हुए देखते है तो इसका अर्थ की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सांझेदारी से संबन्धित परेशानियाँ आने वाली है ।

अगर आप स्टूडेंट है और सपने में आप खुद की शादी टूटते हुए या दिल टूटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है । ये सपना इस बात की सलाह देता है की आप वर्तमान समय समय में बिना किसी काम के दिमाग पर लोड ले रहे है आपको जो काम करना है उसे छोडकर आप दूसरे काम में लगे है । आपको अपना मकसद नहीं भूलना चाहिए । आप वही करें जो आपको करना है । आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है । क्योकि आप इसी के चलते हुये गलत काम में पड़ सकते है ।

कई लोग मानते है की सपने में शादी टूटते देखना एक ऐसा सपना है जो आपकी शादी-शुदा ज़िंदगी को प्रभावित करता है । ये शादी शुदा जीवन के साथ-साथ ये सपना आपके आर्थिक जीवन को भी प्रभावित करता है । कई अर्थों में ये सपना आपको गलत रास्ते पर जाने का संकेत भी देता है की आप गलत रास्ते पर जाकर अपना समय बर्बदा कर रहे है ।

 दो दोस्तों सपने में शादी टूटते हुए देखना समुद्र शास्त्र के अनुसार शुभ और अशुभ संकेत देता है अगर आपके रिसते पहले से अच्छे चल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत और अगर रिसते पहले से खराब चल रहे होते है तो आने वाले दिनों में आपके रिस्तों में सुधार देखने को मिल जाएगा ।

सपने में सगाई टूटना Sapne me sagai tutna

मित्रों ज़्यादातर इस प्रकार के सपनी उनही इन्सानों को आते है जो प्यार में पड़े होते है या जिनकी सगाई , जिनकी शादी नहीं हो रही हो, जो अपने साथी से बहुत ज्यादा प्यार करता है उसे अपने साथी को खोने का डर हो । दोस्तों इस प्रकार के सपने मानसिक और भावनात्मक अस्थिरता के प्रतीक माने जाते है । ये सपने हमारी मानसिक स्थिति और मानसिक अस्थिरता के कारण आते है । हमारा मन एक जगह स्थिर नहीं रहता और खुद को इस प्रकार दुख का अनुभव होता है ।

सपने में सगाई टूटना Sapne me sagai tutna

सपने में भरी महफिल में आप अपनी सगाई खुए के हाथों से व अपनी मर्जी से तोड़ते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप घमंड रूपी इंसान बनने वाले है और आप अपने घमंड के चलते हुए जान-बूझकर ऐसी गलतियाँ करोगे जिसके कारण आपको आने वाले सामय में पछताना पड़ेगा ।

सपने में शादी टूटते देखना Sapne me shdi tutte dekhna

सपने में आप किसी दूसरे की शादी में जाते है और वहाँ कोई लड़का और लड़की को भड़का देता  है तो ये जिसके कारण दोनों अपनी मर्जी से अपनी ही शादी तोड़ देतेय एचटी ओ ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको संभलकर रहना होगा क्योकि आपके साथ कोई दुर्घटना होने वाली है जिसके कारण आपको गहरी चोट आएगी । 

तो मित्रों आपको इस प्रकार का सपना आने पर आपको सावधानी बरतने की जरूरत है ।इस सपने के बाद आप कुछ समय ले लिए घर से बाहर ना निकलें । नहीं तो आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है । अगर आपको बहुत जरूरी काम है और आपको जाना ही पड़ेगा उस स्थिति में आप कुछ मिंट के लिए आराम करके और अपने कुलदेवता को याद करके निकलें ताकी वो अशुभ घड़ी निकल जाये ।

बिना कारण सपने में रिस्ता टूटना क्या संकेत देता है Sapne me shadi tootna dekhna bina karan

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम हितेश गुर्जर है मे अलवर का रहने वाला हुईं । में एक फेकटरी में सुपेर्विसर की पोस्ट पर काम करता हूँ कल की बात है कल हमे कोंपनी में लगातार 12 घंटे काम करना पड़ा था । में शुबह से लेकर रात तक काम कर रहा था। सुबह रात को लगभग एक बजे में अपने कमरे पर आया और सो गया। मेरे को पूर्ण रूप से नींद नहीं आ रही थी । में सपना देख रहा था और मेरे को ऐसा महसूस हो रहा था की मेरे को नींद नहीं आ रही है ।

मेरे को सपने में भी ऐसा महसूस हो रहा थी की मेरे को सपना आ रहा है । सपने में मैंने देखा में घड़ी पर बैठा हूँ । मेरे बारात नाचते कुदते लड़की वालों के घर पर जाती है । हम जैसे ही उनके घर पर पहुँचते है वो हमे देखकर अपना गेट बंद कर लेते है और अपनी सजी-सजाई दूल्हन को अपने घर में ले जाते है । हमे पूछा तो साफ माना कर देते है की हम शादी नहीं करेगे । हम रिस्ता खतम करते है , हम आपसे रिस्ता नहीं रखना चाहते है ।

मेरे पिताजी पूछने लगे की क्यों नहीं करोगे कारण तो बताओं । हमें कई बार पूछा लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया । फिर मैंने भी सामने वाली पार्टी से पूछा क्या हमारे से कोई भूल हुई है या फिर आपको दूल्हा पसंद नहीं । लड़की वाले कोई जवाब नहीं देते है । वो साफ-साफ माना कर देते है । तभी मेरे साथी ने आवाज लगाई । तभी मेरे अंखे खुली तो मेरे सामने सब्जी-रोटी थी । मेरा दोस्त कहता है मैंने सब कुछ बना लिया हाथ-मुंह धोकर खाना खाले ।

गुप्ता जी सर सपने में बिना किसी कारण शादी टूटने का क्या अर्थ है । मैंने अपने आपको कई बार शीशे में देखा । मेरे शक्ल भी सही है । तो क्या मेरे शादी में दिक्कत आने वाली है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं वैसे ही हमारे गुर्जरों के अंदर लड़कियों की कमी है लड़की मिलना बहुत ही मुसकिल है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताए ।

Ans- नमस्कार हितेश जी सपने में आप देखते है की आपकी शादी बिना किसी कारण टूट जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप इम्तिहान के दौर से गुजरने वाले है । इसके अलावा ये सपना आपको सावधान रहने का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको उस काम के लिए सजा मिलने वाली है जिसके अपराधी आप नही है ।, तो आपको भीड़ से सावधान रहने की जरूरत है । अगर कोई लड़ाई कर रहा होता है तो आप उस लड़ाई के बीच में ना पड़े नहीं तो आपको बिना कारण ही मूषिबत झेलनी पड़ सकती है ।

सपने में अपने भाई बहिन की शादी टूटते देखना Sapne me bhai bahin ki sahdi tutna

सपने में शादी टूटना देखना शुभ या अशुभ Sapne me apni shadi tutna dekhna

ज्यादार सपने में हम सपने में खुद की शादी सगाई टूटते हुए या सपने में खुद की शादी टूटते हुए देखते ।हम अपनी बहिन या भाई से बहूत प्यार करते है हमे उनकी चिंता होती है उस समय हम सपने में अपनी बहिन या भाई की शादी टूटते हुए देख लेते है तो ये सपना आपके मन के भावों को दर्शता है । ये सपना बताता है की आपको अपने भाई-बहिन की बहुत ज्यादा फिक्र है । आप अपने भाई-बहिन को बिलकुल भी दुखी नहीं देख सकते है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके भाई या बहिन पर कोई ऐसा संकट आने वाला है जिसका किसी के पास इलाज नही होगा । लेकिन खुशी की ये बात है की ये संकट कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगा ।

सपने में परिजन द्वारा सगाई तोड़ते देखना Sapne me parijan dwara sagai todna

सपने में आप ने देखा की आप किसी लड़की से बहुत प्यार करते है और आप उसी लड़की से प्यार करते है लेकिन आप ने डर के मारे अपने परिवारजनों को नहीं बताया की आप किसी लड़की से प्यार करते है फिर आपने अपने घर वालों को बिना पूछे ही सगाई कर रहे है ये आपके पापा को पसंद नहीं है आपके पापा आते है और भरी महफिल में आपके पापा सगाई की सारी चीजें फेक देते है और आपसे नारराज होकर चले जाते है,

तो ये सपना आपकी अपने परिवारजनों से प्यार और विश्वास की कमी को दर्शाता है की आपने अपने परिवारजनों का विसवाश नहीं जीता है।

तो आपको बुरे सपनों से बचने के लिए अपने परिवारजनों का विसवाश जीतने की जरूरत है ,अगर आप किसी लड़की से प्यार या लड़के से प्यार करते है तो आपको सबसे पहले अपने घर वालों का विसवास जितना जरूरी है आप अपने गर वालों को सब कुछ साफ-साफ बता दो तो आपके घर वाले बुरा नहीं मानेगे।

सपने में अपने बेटे या बेटी की शादी टूटना देखना Sapne me shadi tut jana beti ki

Sapne me bete ki shadi tutna – एक पिता के लिए बेटे-बेटी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है , एक पिता जब अपने बच्चों की शादी कर देता है तभी वो खुद को जिम्मेदारियों से मुक्त मानता है । जब तक एक पिता आराम नहीं कर सकता जब तक वह अपने बच्चों की शादी ना कर देता है ।

क्योकि शादी करने के बाद एक पिता की ज़िम्मेदारी कम हो जाती है और उन जिम्मेदारियों को उसके बच्चे उठाने लग जाते है । जब एक पिता को अपने बच्चो की शादी से संबन्धित टेंसन होती है तभी एक पिता को ऐसे सपने आते है एक पिता तब तक शादी को लेकर चिंतित रहता है जब तक उसकी बेटी अगले घर चली जाती है या उसके बेटे की बहू घर में आ जाती है ।

जिस समय एक पिता को अपने बच्चो की शादी की चिंता होती है उस समय शादी टूटने से संबन्धित सपने देखने को मिलते है । अगर आप एक पिता है और सपने में आप अपने बच्चों की शादी टूटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मैं आप डिप्रेसन में जाने वाले है । हो सकता है आपको कोई मानसिक बीमारी अपने चपेट में लेलें । एक पिता को इस प्रकार के सपने आ जाते है तो इसके बाद आपको गणेश जी महराज के मंदिर में जाकर एक अपने बच्चों के नाम का नारियल फोड़ कर आयें ताकी आपकी शादी से संबन्धित टेंसन दूर हो सकें ।

अगर आपके बच्चों की पहले से शादी हो चुकी है अरु आपके बच्चे आराम से घर मे रहा रहे है उस दौरान आप सपने में देखते है की आपके बच्चे की शादी टूट रही है, आपके बेटे की बहू आपका घर छोडकर चली जाती है , या फिर आपके बेटी को आपका दामाद घर से निकाल देता है या वो रूठकर आपके घर चली आती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कुछ समय के लिए कई सारी मूषिबतें आ सकते है । लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि कुछ ही समय में आपकी परिस्थिति ठीक हो जाएगी ।

तलाक का संकेत देता है ये सपना Sapne me bada chaku dekhna

अगर आप वैवाहित स्त्री या पुरुष है और सपने में खुद के हाथ में या अपने साथी के हाथ में बड़ा सा चाकू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ- अपने जीवन साथी से अनबन होने वाली है जिसके चलते हुए आपके रिस्तों में इतनी ज्यादा खटास हो जाएगी की आने वाले दिनों में आपका तलाक तक हो जाएगा ।  

अगर आप सपन खुद को एक बड़े से चाकू से एक जानवर को काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने प्रेमी के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है ।

इन सपनों को भी जानें …..

सपने में शादी के संकेत देखना

सपने में सगाई टूटना

अपने पती की दूसरी शादी देखना

सपने में अपनी पत्नी की दूसरी शादी देखना

दूल्हा देखना

सपने में दुल्हन देखना

मृत पती को देखना

सपने में प्रेमिका देखना

सपने में आलिंगन करना देखना

दुल्हन को सफ़ेद कपकों मे देखना

सपने में मरी हुई माँ को देखना

बहिन को देखना

सपने में भाई को देखना

सपने में आत्महत्या करना

सपने में प्रेमिका से रिस्ता टूटते हुए देखना Sapne me premika se rista tutna

हर किसी के किस्मत में सच्चा प्यार नहीं लिखा होता है । ज़्यादातर एकतरफा प्यार देखने को मिलता है जिसमे प्रेमी अपने प्रेम को मन में सँजोये रखता है । वो मन ही मन उसे प्यार करता है अगर वो सामने वाले को बताता है तो सामने वाला उसके प्रेम को ठुकरा देता है । जिससे वह और ज्यादा दुखी हो जाता है । कई बाद दोनों तरफ से प्रेम होता है लेकिन पारिवारिक स्थिति और जात-पात के नाम पर दोनों का प्यार सफल नहीं हो पाता है । जिसको प्यार मिला है वो कभी नहीं चाहेगा की उसका प्यार उसे छोडकर चला जाये या वह अपने प्यार को त्याग दें ।

दोस्तो जब हम अपने साथी से दिलों जान से प्यार करते है और उसे किसी कीमत पर खोना नहीं चाहते है अगर हमारे दिल में अपने साथी को खोने या नाराज होने का ख्याल भी आ जाता है तो हम मन से दुखी हो जाते है । जब हम अपने साथी से बहुत ज्यादा प्यार करते है तो उस स्थिति में हमे अपने साथी के खोने का डर लगा रहता है और हमे अपने प्रेमिका या प्रेमी को खोने ,breakup होने और रिस्ता टूटने से संबन्धित सपने आते है । इस सपने के टूटते ही हमे अपने सपने के बारे में सोचकर बहुत ज्यादा चिंता होने लग जाती है । की अब क्या होगा ।

अगर वास्तविक ज़िंदगी में आपको कोई प्रेमिका है और आप उससे बहुत ज्यादा प्यार करते है । आप उसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते है । आप सपने में देखते है आपकी प्रेमिका के साथ लड़ाई हो गई और आप ने अपनी प्रेमिका को त्याग दिया है । या आप किसी अन्य कारण से आपका अपनी girlfriend के साथ breakup हो जाता है तो ये सपना देखने में तो अशुभ लगता है लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको विरासत में ढेर सारा धन मिलने वाला है ।

सपने में प्रेमिका से रिस्ता टूटते हुए देखना Sapne me premika se rista tutna

अगर वही सपना किसी विवाहित पुरुष या महिला को आता है तो ये सपना उसके लिए भी शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपका खोया हुआ प्यार फिर से वापिस मिलने वाला है । मेरा कहने का अर्थ ये नहीं है वही इंसान फिर से आपकी ज़िंदगी में आयेगा । मेरा कहने का अर्थ है की पहले आप दोनों के बीच शादी के समय प्यार था वैसा प्यार फिर से होने वाला है । और आपकी ज़िंदगी फिर से रोमांस भरी हो जाएगी ।

अगर वास्तविक जीवन में आपके पास कोई प्रेमी या प्रेमिका नहीं है उस दौरान सपने में आप देखते है की आपकी अपने प्रेमिका या प्रेमी से अनबन हो जाती है और फिर दोनों के बीच breakup हो जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । आप ये मत सोचिए की मेरे तो कोई प्रेमिका नहीं है । मेरा किससे ब्रेककप होगा । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपका अटका हुआ पैसा या उधार का पैसा वापिस मिलने वाला है । तो दोस्तों सपने में प्रेमिका से रिस्ता टूटना या ब्रेक अप होना शुभ संकेत देता है ।  

धोके का संकेत देता है करतबबाज देखना Sapne me khel dikhana

आप सपने में देखते है की आपके घर के पास या किसी हॉल के अंदर एक करतबबाज अपनी कला से सबका मन मोह रहा है । या सपने में कोई खेल दिखा रहा है तो ये सपना आपके प्रेम संबंध से संबन्धित सपना है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान की एंट्री होने वाली है । या कह सकते है की आपके बीच किसी तीसरे इंसान का आगमन होगा जिससे आपका साथी आपके साथ धोका करें लग जाएगा । अगर सपना देखने वाला इंसान विवाहित है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में पती-पत्नी के बीच कोई ऐसा इंसान आने वाला है जिसके कारण आप पती-पत्नी के रिस्ते में कड़वाहट भर जाएगी और आपका रिस्ता टूटने के कागार पर आ जाएगा ।

अगर यही सपना कोई अविवाहित पुरुष या महिला देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके साथ प्रेम-प्यार के नाम पर धोका होने वाला है । आपके इमोसना के साथ कोई बहुत बड़ा खिलवाड़ कर सकता है । तो आपको इस सपने से सावधान होने की जरूरत है । आप किसी के प्यार में पड़ने से पहले उसके बारे में अवशय ही जान ले की ये आपके साथ झूठा प्यार का नाटक तो नहीं कर रहा है । या आपके साथ प्यार करने में इसका कोई निजी स्वार्थ हो नहीं है । अगर आपको ऐसा लगे की सामने वाला इंसान अपने निजी लाभ के लिए आपसे प्रेम कर रहा है तो आप उससे सावधान हो जाइए । क्योकि वो आपसे नहीं आपकी काबिलियत से प्यार करता है । जिस दिन वो इन चीजों को पा लेगा आपकी कदर करना बंद कर देगा ।

इस सपने के बाद आप अपने साथी पर नजर रखनी शुरू कर दें और सबूत जुटाने तक उससे कुछ ना कहें । आपके पास सबूत होंगे तभी आप उसे कुछ कह सकते है वरना आपको ही भला बुरा सुनने को मिलेगा । आप सारे सबूत जुटाने के बाद जब आपको कनफर्म हो जाये तब आप इसका इलाज करने की कौशिश करें । जब तक हो सकें अपने प्यार को पाने की कौशिश करें, क्योंकि रिसते टूटने से किसी का भला नहीं होता है । जिन परिवारों या जिन बच्चों से जाकर पूछो जिनके माँ-बात लड़ाई के कारण अलग-अलग हो गए हो ।

प्रेमी के विसवासघात को दर्शाता है सपने में मोमबती का काँपना Sapne me mombati ka kanpna

अगर आप एक महिला और आप सपने में देखती है की आपने एक घर मै अंधेरा होने के कारण के मोमबती जलते है । आप देखते ही की मौसम एकदम शांत है फिर भी मोमबती काँप रही है । ऐसा लगता है अजिसे मोमबती को कोई हवा दे रहा है, बार-बार मोंमबाती बुझते-बुझते बच जाती है । ये सपना आपके लिए बहुत ही अजीब होता है । तो दोस्तो ये सपना प्रेमी के विसवासघात को दर्शाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका पती  या प्रेमी आपके साथ विसवासघात करने वाला है , या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपका पती या प्रेमी आपका भरोषा तोड़ने वाला है ।

 अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपके सामने अपने प्रेम को जताएँ ताकी वो भी आपसे प्यार करें और उसे लगे की कोई तो है जो उसे प्रेम करता है । आप फिल्में , मोबाइल, टेलीविज़न से ध्यान हटाकर थोड़ा ध्यान अपने पती पर दें क्योकि वही आपकी वास्तविक पूंजी है । टीवी फिल्मों को मनोरंजन तक ही सीमित रखें , वास्तविक जीवन में दखलअंदाजी ना करने दें ।

इसके साथ ही अपने पती का प्यार पाने के लिय आपको माँ संतोषी का व्रत करना शुरू कर देना चाहिए । जब आपकी इच्छा पूर्ण हो जाये तो माँ संतोष के व्रत का उध्यापन कर दें।

सपने में किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाते देखना Sapne me sharirik sambandh banana

सपने में कोई विवाहित स्त्री या पुरुष अपने आप् को किसी दूसरे इंसान के साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है । ये सपना आपके लिए रिस्तो में दरार और विवाहिक ज़िंदगी में आग लगाने का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में वैवाहिक जीवन की सारी खुशियाँ बर्बाद हो जाएगी , आपके दांपत्य जीवन में शारीरिक और आत्मिक सुख पूर्ण रूप से खतम हो जाएगा । पती-पत्नी के बाछ इनता ज्यादा तनाव देखने को मिलने वाला है जिसके चलते हुए तलाक तब नौबत आ सकती है । तो इस प्रकार का सपना आने पर आपको सतर्क और सावधान रहें की जरूरत है ।

अगर आप पहले से अविवाहित और सपने में खुद को किसी अंजान इंसान के साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए देखते है या आप खुद को वासना में लिप्त देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई बहुत बड़ी गलती होने वाली है । वो गलती आपके पूरे करियर को बिगाड़ सकती है ।

सपने में जीवन साथी के साथ दुबारा शादी होते देखना sapne me dobara apni shadi dekhna

सपने में आप देखते है की आपकी अपने जीवन साथी के साथ दुबरा शादी हो रही है तो ये स्पना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है ज्योतिष विज्ञान के अनुसार यदि आप खुद की दुबरा शादी होते हुए देखते है तो ये सपना आपके वास्तविक जीवन को दर्शता है की आप अपने जीवन साथी से बहुत ज्यादा प्यार करते है की आप अपने जीवन साथी को कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते है और ना ही उसे किसी प्रकार की चोट पहुंचाना चाहते है । आप अपने जीवन साथी को जी जान से प्यार करते है और आपको भी अपने जीवन साथी पर पूर्ण भरोषा है की उसके भी मन में आपके प्रति समर्पण का भाव है । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में खुद का दुबारा विवाह होते हुए देखना आपके लिए स्कारात्मक अर्थ देने वाला सपना माना गया है ।सपने में शादी टूटना देखना।

सपने में शादी का कार्ड फाड़ना Sapne me shadi ka card fadna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने मै डॉट कॉम में आपका स्वागत है सपने में शादी का कार्ड देखना आपके लिए सकारात्मक सपना माना ज्ञ है ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आप सपने में शादी का कार्ड देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी वो सभी इछाए पूर्ण होने वाली है जो लंबे समय से अधूरी पड़ी है ।इसके अलावा ये सपना रुके हुए काम के फिर से चलने का संकेत देता है । इसके विपरीत आपस अपने में शादी के कार्ड को फाड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सप

ना बताता है की आने वाले दिनों शादी से संबन्धित कई इच्छये अधूरी रहने वाली है । मानो आप शादी करने जा रहे होते है और अचानक से अमुसम खराब हो जाता है जिससे आप वो सोक पूर्ण नही कर पाओगे जो करना चाहते है । या शादी के दिन कोई प्रकारतीक आपदा आ सकती है । या आपके घर के आस-पास किसी की मौत हो सकती है जिसके कारण आप खुशियों को खुलकर इञ्जोय नहीं कर पाएंगे ।

शादी से संबन्धित सवाल-जवाब –

Q 1. सपने में अपने बेटे या बेटी की शादी टूटना देखना क्या संकेत देता है ?

Ans . ये सपना मानसिक बीमारी की चपेट में आने का संकेत देता है

Q 2. सपने मे शादी करना शुभ होता है या अशुभ ?

Ans. अशुभ होता है नकारात्मक संकेत को दर्शाती है चाहे आप विवाहित हो या अविवाहित ।

Q 3. सपने में अपने पति (Husband) से शादी देखना कैसा होता है?

Ans. सपने में अपने वर्तमान साथी से शादी करने से खुश होना इंगित करता है की आप अपने पती से कितना प्यार करते हो ।

  Q 4. सपने मे घूँघट देखना का क्या मतलब है?

Ans. आप किसी के साथ एक सुंदर जीवन बिताने की तलाश कर रहे हैं।

Ans . ये सपना कंजूसी का संकेत है ।

Q 5. सपने शादी का जोड़ा देखने का क्या मतलब है ?

Ans .  इसका मतलब है की आपकी शादी करने की इच्छा है ।

ये शादी की इच्छा को दर्शाता है ।

Q 6. सपने अपने पिता से शादी की जिद करना का क्या मतलब होता है ?

Ans. अपने प्यार को खोने के डर को दर्शता है ये सपना ।

Q 7. शादी में गुलाबी पोशाक देखने का क्या मतलब है ?

Ans. जीवन के प्यार में पड़ने से जुड़ा है। गुलाबी रंग आमतौर पर स्नेह, प्यार और खुशी से जुड़ा होता है।

Q 8. सपने में शादी का लाल जोड़ा दिखाई देना कैसा होता है ?

Ans. लाल रंग को भाग्यशाली माना जाता है और लाल दुल्हन को किसी भी बुराई से बचाता है। लाल रंग का शादी का जोड़ा दुल्हन के भविष्य के लिए सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है इसलिए ये शुभ संकेत होता है ।

Q 9. सर मेरा नाम नीता है मेने सपने मे देखा की मे दुल्हन बनी हुई हु और मैंने सफ़ेद जोड़ा पहना था तो ये किस प्रकार का बुरा संकेत है?

Ans.  से बुरा संकेत नहीं है से शुभ संकेत है  सफेद शादी का जोड़ा सुरक्षा और शांति और सद्भाव को इंगित करता है।

Q 10. सर मेरे को सपने मे किसी बूढ़े दोस्त ने मेरे को आमंत्रण दिया है तो इसका क्या अर्थ होता है?

Ans . ये सपना आपके शायताकर्मी सावभाव को दर्शाता है ।

Q 11. सर मेरे को सपना आया था की मेरे पोते की शादी टूट रही है तो इसका क्या मतलब है ?

Ans . ये सपना आपको अपने पोते की चिंता का संकेत देता है की आपके पोते की शादी कब होगी ये सपना इसलिये आता है क्योकी आप अपने पोते से बहुत प्यार करते हो और आप इनकी चिंता भी बहुत करते हो ।

Q 12. सपने में किसी अंजान को शादी करते देखना कैसा होता है ?

Ans . सकारात्मक संकेत है ।

Q 13. सर मेरे को सपना आया की मे दूल्हा बना हुआ हु और मेने बहुरंग का सूट पहना हुआ है तो क्या अशुभ संकेत है ?

Ans . ये सपना दुविधा का संकेत करता है की आपके जीवन मे कोई दुविधा आने वाली है ।

Q 14. सपने मे शादी की dress को जलते हुए देखना कैसा होता है ?

Ans . ये क्रोध का प्रतीक है ।

Q 15. श्रीमान मेरे को एक सपना आया की मे खुद बिन्द बना हुआ हु और मेने शादी की ड्रेस पहन रखी है तो क्या ये बुरा सपना है ?

Ans . नहीं ये बुरा सपना नहीं है ये खुशी का संकेत है ।

Q 16. सपने मे मेने देखा की मेरे शादी की ड्रेस बहुत ही बड़ी है मेरे को फिट नहीं हो रही थी ये क्या है ?

Q 17. सपने में सगाई टूटना क्या दर्शता है ?

Ans ये सपना दर्शता है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर गलतियाँ करने वाले है ।

Q 18. सपने में किसी दुल्हन को रोते हुए देखना ?

Ans. उतर सपने में दुल्हन को रोते हुए देखना अशुभ माना जाता है ।

Q 19. सपने मे सुहागरात देखना कैसा होता है?

Ans. ये सपना आपके यौन जीवन में कुछ डर को दर्शाता है ।

Q 20. सपने मे शादी की अंगूठी देखना कैसा होता है

Ans. यानि आपका वैवाहिक जीवन बड़ा ही सुखद होने वाला है । 

Q 21. सपने मे किसी लड़की से Breakup करना क्या बुरा होता है ?

Ans. ऐसा सपना देखने से विरासत मे धन प्राप्त होने का संकेत देता है ।

Q 22. गुरुजी मेरे को सपने मे एक शिपकार दिखाई देया था तो क्या मेरे को शिपकार से शादी करनी पड़ेगी ?

Ans. आपको मन चाहा वर मिलेगा तो थोड़ी देर हो सकती है ।

Q 23. सर मेरे को सपने मे मेरी शादी मे मेरे पापा दिखाई देए लेकिन उनकी death हुए 5 साल हो गई ।

Ans.    आपके सपने में एक मृत पिता की अनुपस्थिति का मतलब है  , कि आप आने वाले समय मे उनका सपना पूरा करने वाले है ।

Q 24. सपने मे अपने आप को दूल्हे के रूप मे देखा था तो इसका क्या मतलब है ?

Ans. यह एक बुरा शगुन है

Q 25. क्या शादी का मतलब मौत होता है ?

Ans. नहीं शादी का मतलब है कठिनाई

Q 26. sapne me shadi dekhna क्या होता है ?

Ans. शादी आपके जीवनकाल में संक्रमण या आपके जीवन में होने वाली कुछ नई चीजों की शुरुआत को दर्शाता है। यह आपकी स्वतंत्रता और प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब हो सकता है,

Q 27. सपने में अपने साथी के साथ संभोग करते हुए देखने का क्या अर्थ है ।

Ans.  सपने में संभोग देखना इस बात की  को संकेत करता है की आप अपने जीवन मे आगे बढ्ने के लिए तैयार है ।और आप किसी भी समस्या से निपटने के लिए तैयार नहीं है ।

Q 28. सर मेंने कल सपने में शादी मे बजने वाले संगीत की धुन सुनी थी इसका क्या अर्थ है?

Ans. ये सपना आपकी छिपी प्रतिभा को भी इंगित करता है, और इस प्रतिभा का उपयोग करने के लिए आपके पास आत्मविश्वास की कमी  को दर्शाता है।

Q 29. सपने में शादी के सात फैरो के वचन सुन्ना कैसा होता है?

Ans. यह समय आपके लिए कठिन है। आपको अपने कैरियर से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।

Q 30. sapne me shadi dekhna क्या शुभ होता है ?

Ans. सपने में एक शाही शादी खुशी को दर्शाती है,ये सपना आपके  जीवन में एक नई यात्रा शुरू करने का संकेत देता है ।

Q 31. सपने में अपने भूतपूर्व प्रेमी से शादी करने का क्या अर्थ होता है ?

 .Ans. एक नई शुरुआत का संकेत देता है ।

Q 32. सपने मे अगर आपका पति आपको तलाक देता है तो इसका क्या मतलब होता है?

Ans . की आपकी जीवन मे आश्चर्येजंक घटना होने वाली है ।

Q 33. सपने मे अपने boss से शादी करना कैसा होता है ?

Ans .  उन्नति का संकेत (promotion)

Q 34. सपने मे शादी मे घोड़ागाड़ी देखना कैसा होता है ?

Ans सपने मे घोड़ागाड़ी उत्साह का संकेत होता है

लोग शादी टूटने से संबन्धित सपने को कई प्रकार से सर्च करते है जैसे –

दोस्तों हर इंसान एक ही चीज को कई प्रकार से देखता है जैसे एक इनसना को पत्थर में भगवान दिखता है । तो दूसरे इंसान को पत्थर में केवल पत्थर दिखता है, तीसरे इंसान के लिए पत्थर का कोई महताव नहीं, छोटे इंसान का पूरा जीवन ही पत्थर पर निर्भर करता है । इसी प्रकार एक ही सपने को लोग अलग-अलग तरह से सर्च मारते है जैसे-sapne me shadi tutna, सपने में शादी टूटना, sapne me shadi tutna dekhna, सपने में अपनी शादी टूटना देखना , sapne me apni shadi tutna dekhna, सपने में शादी टूट जाना, sapne me shadi tut jana, सपने में शादी तोड़ना, sapne me shadi tootna, सपने में शादी टूटना देखना।

सपने में शादी टूटने का क्या मतलब है, sapne me shadi tutte dekhna, सपने में शादी टूटना कैसा होता है ,sapne me shadi ka tutna, सपने में खुद की शादी टूटना, sapne me khud ki shadi tutna, सपने में रिस्ता टूटना, सपने में शादी टूटते हुए देखना, sapne me rishta tutna, सपने में शादी का रिस्ता टूटना ,sapne me shadi ka rishta tutna, सपने में सगाई टूटना, sapne me shadi tootna dekhna, सपने में शादी तोड़ना, sapne me rishta tutna dekhna, सपने में शादी टूटने का मतलब, sapne me shadi tutne ka matlab, सपने में ब्याह तोड़ना sapne me shadi todna, सपने में शादी तोड़ते हुए देखना, sapne mein shadi tootna, सपने में बेटे की शादी टूटना, sapne me khud ki shadi tutna dekhna, सपने में भाई-बहिन की शादी टूटना ,sapne me apni shadi tutte dekhna, सपने में स्वंय की शादी टूटते देखना, sapne me khud ki shadi tutte dekhna, सपने में फिर से शादी करना आदि ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में शादी टूटना कैसा होता है या सपने में अपनी शादी टूटते देखना क्या संकेत देता है । दोस्तों हमने देखा की सपने में शादी टूटना देखना शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है । ये अर्थ आपकी स्थिति पर निर्भर करता है की वर्तमान समय में आपकी स्थिति क्या है । सपने में आप शादी तोड़ रहे या सपने में सामने वाली पार्टी शादी तोड़ रही है । दोस्तों सपने में शादी टूटना सपना आपको कैसा लगा । क्या आपको इस पाने में आपका सपना मिला अगर सपना मिला है तो हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखेँ। अगर आपको शादी टूटने से संबन्धित सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्ष में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top