सपने में पीपल का पेड़ देखना Sapne mein pipal ka ped dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में। आज हम जानने वाले है की सपने में पीपल को देखना कैसा होता है? शुभ होता है या अशुभ होता है । भारतीय संस्कृति में पीपल के पेड़ को देव वृक्ष कहा गया है । इसके मूल में भगवान विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण , पत्तों में श्री हरी और फलों में सभी देवता आत्मिक रूप से निवास करते है । भगवान कृष्ण ने खुद को पीपल वृक्ष का स्वरूप बताया है । इसलिए हम पीपल का पेड़ हमारे धर्म में पवित्र माना जाता है । लोग हर सुबह पीपल के पेड़ में जल चढ़कर उसकी परिकर्मा करके अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए भगवान से अरदास करते है ।

पीपल बरगद या गूलर जाती का एक विशालकाय पेड़ है जिसे भारतिए संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है इसलिए इसका वैज्ञानिक नाम भी धर्म के आधार पर रखा गया है । इसका scientific नाम ficus religiose है जिसका संबंध धर्म से है । आपको पीपल के पेड़ सेंकड़ों साल पुराने मिल जाएँगे क्योकि हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को कोई काटता नहीं है और ना ही कोई पीपल की लकड़ी को जलता है ।

पीपल का पेड़ बहुत विशाल होता है इसकी जड़े जमीन की गहराई तक होती है इसलिए पीपल का पेड़ हजारों साल तक जीवित रह सकता है , पीपल के पेड़ में बुरी आत्माओं को कैद किया हुआ होता है इसलिए लोग रात के समय पीपल के पेड़ के पास नहीं जाते है । दोस्तों हमे अगर सपने में पीपल के पेड़ दिखाई देते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है । अगर आपको सूखा हुआ पेड़ दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

सपने में पीपल का पेड़ देखना शुभ या अशुभ  

दोस्तों हमे जो भी सपना दिखाई देता है वो सपना या तो शुभ अर्थ देता या अशुभ अर्थ देता है इसके साथ ही कई सपने हमारे लिए चेतावनी का काम करते है और कई सपने सलाह का काम करते है । दोस्तों सपने में पीपल ला पेड़ देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत देता है ।

जबकि सपने में सूखा हुआ पीपल का पेड़ देखना और सपने में पीपल के पेड़ को काटना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों हमे पीपल के पेड़ से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में पीपल का वृक्ष देखना, सपने में पीपल के पेड़ को काटना, सपने में पीपल के पेड़ का अपमान करना, सपने में सूखा हुआ पीपल का पेड़ देखना,

सपने में पीपल के पेड़ के पत्ते तोड़ना, सपने में भूतिया पेड़ देखना, सपने में पीपल के पेड़ पर चढ़ना और उतरना, सपने में पीपल, सपने में पीपल के पेड़ की पूजा करना, सपने में पीपल के पेड़ को पानी देना, सपने में पीपल के पेड़ की परिकर्म करना, सपने में विशालकाय पीपल का पेड़ द्खा आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करेंगे ।

सपने में पीपल का पेड़ देखना शुभ या अशुभ  Sapne me pipal dekhna shubh ya ashubh

Sapne mein pipal ka ped dekhna

दोस्तों हमे सपने में पीपल का वृक्ष दिखाई देता है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ज्योतिष विज्ञान का मानना है की सपना देखें वाले को कुछ ही दिनों में कोई शुभ समाचार सुनने को मिलने वाला है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान भी हो सकता है । वो धार्मिक अनुष्ठान आर्थिक लाभ के उपलक्षय में होगा ।

अगर आप परेशानियों के चलते आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इस सपने के बाद आपकी सभी परेशानियों का हल निकल जाएगा , या आपको कुछ ही दिनों में परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी ।

सपने में पीपल के पेड़ को पानी देखना

दोस्तों हम सपने में खुद को पीपल के पेड़ की सेवा करते हुए देखते है या सपने में खुद को पीपल के पेड़ में पानी देते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई शुभ कार्य करने वाले है या हम कह सकते है की आपके हाथों से कोई शुभ य आ पवित्र कार्य होने वाला है । अगर आप किसी बिज़नस की शुरुआत करने वाले है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है । इसके साथ ही ये सपना अपने मन की सभी उचित मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है की जल्द ही आपको वो सब मिलने वाला है जिसके बारे में आप सिर्फ कल्पना मात्र कर रहे थे ।

Sapne me pipal ke ped par chadhna

वैसे हिंदु धर्म के प्रतिको को पैर टच करना भगवान का अपमान करने के बराबर माना गया है । क्योकि हम भगवान के प्रतिको में भगवान को देखते है । जब हम पीपल के पेड़ पेड़ पर चढ़ते है तो हमारा पेर पीपल के पेड़ पर स्पर्श हो जाता है जिसके कारण हम पीपल के पेड़ पर छड़कर उसे छांगना(कटाई करना) भी उचित नहीं मानते है । दोस्तों आपको सपने में खुद को पीपल के पेड़ पर छड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जबकि वास्तविक जीवन में अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने वाले है ,या हम कहते है की आप आने वाले दिनों में एक नई शुरुआत करने वाले है जिसके चलते हुए आपके लिए सफलता के कई दरवाजे खुल जाएंगे ।

पीपल के पेड़ से आवाजें सुनाई देना कैसा होता है

दोस्तो जब रात्री के समय सनाटा होते है, उस समय पीपल का पेड़ ऊपर से हिलता रहता है, उस समय केवल उसके पत्तों की आवाज मात्र ही सुनाई देती है। अगर आप सपने में देखते है की रात का महोल एकदम शांत है, और पीपल के पेड़ के अंदर से डरावनी आवाजें आ रही होती है। जिसे सुनकर आप बहुत ज्यादा डर जाते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई ऐसी घटना घटित हो सकती है। जिसका आपको अंदाजा नहीं है। हो सकता है की आपके घर में कोई काली शक्ति प्रवेश कर जाये।

बहुत सारे पीपल के पेड़ देखना

नमस्कार दोस्तों आज हम सपने में पीपल के बहुत सारे पेड़ देखना कैसा होता है के बारे में जानना है आप सपने में एक साथ बहुत से पीपल के पेड़ देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको छोटी-बड़ी सभी मूषिबतों से छुटकारा मिलने वाला है ।

अगर आप सपने में एक साथ बहुत सारे सूखे हुए पीपल के पेड़ देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके साथ कोई ऐसी घटना के शिकार होने वाले है ।

Dream about green pipal tree

दोस्तों यदि आप सपने में हरा भरा पीपल का पेड़ देखते है तो यह सपना बहुत ही लाभदायक और शुभ माना जाता है । आने वाले समय में हो सकता है की आपको किस नौटरी लग जाये, या आपके निवेश किए हुए पैसे जो काफी समय से अटके हुए थे या घाटे में चल रहे थे तो आपको निवेश किए हुए जो काफी समय से अटके हुए थे या लॉस में चल रहे थे । तो आपको निवेश किए हुए प[ऐसे दोगुने फाड़े के साथ वापिस मिल सकते है । यदि आपने ऐसेया नहीं है तो जमीन  के भाव बढ़ सकते है । जिससे फाइदा हो सकता है इसलिए आपको इस सपने से बहुत ज्यादा खुश होना चाहिए ।

भारत में पीपल के वृक्ष की पूजा क्यों की जाती है?

सबसे बड़ी बात हम भारतीयों की प्राचीन काल से जो भी मान्यताएं चली आ रही है उसका धार्मिक कारण तो होता ही है साथ ही वैज्ञानिक कारण भी होता है जो शायद सबको पता नहीं होता।

पीपल का वृक्ष सबसे अधिक आॅक्सीजन प्रदान करने वाला वृक्ष है इसलिए यदि हम नास्तिक भी है फिर भी पीपल के वृक्षों को महत्व देना चाहिए क्योंकि वो हमारे लिए प्रकृति की बहुमूल्य धरोहर है।

अब आते हैं कि हिंदू धर्म में पीपल की पूजा क्यों करते हैं?

स्कन्दपुराण में वर्णित है कि पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। कहते हैं पीपल के जड़ में विष्णु, तने में श्रीकृष्ण, शाखाओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और फलों में सभी देवताओं का वास होता है।

पीपल में पितरों का भी वास माना जाता है इसलिए आधी रात को पीपल के नीचे नहीं जाना चाहिए ऐसी भी मान्यता है। शनि का कुप्रभाव भी शनिवार को पीपल में जल देने से धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है।

सपने में पीपल के पेड़ के चक्कर लगाना

 दोस्तों हिन्दू धर्म में परिकरमा का बड़ा महतव है जब हम भगवान की पूजा करते है तो उसके बाद हम दक्षिणावर्त दिशाम परिक्रमा करते है उसे प्रदक्षिणा कहा जाता है , प्रदक्षिणा का प्राथमिक कार्न सूर्यदेव की दैनिक चाल से संबंदीठ आईए जेएस तरह से सूर्य प्रात पूर्व से निकलता है दक्षिण के मार्ग से चलकर पश्चिम में अस्त हो जाता है इसकी प्रकार वैदिक विचारको के अनुसार अपने धार्मिक कृत्यों को बढ़ा विघनरहित भाव से समपानार्थ प्रदक्षिणा करने का विधान किया गया है ।

परिकरमा एक पूजा का ही भाग है जब पूजा खतम हो जाती है तो मंदिर या पेड़ के चारों और परिकरमा करता है की सम्पूर्ण भ्रमन्द का प्रत्येक गृह-नक्षत्र किसी न किसी तारे की परिकर्मा कर रहा है यह परिकर्मा ही जीवन का सत्य है , क्योकि व्यक्ति का जीवना एक चक्र की तरह ही है जीवन को समझने के लिए पाइयरमा जसे प्रतिको को निर्मित किया गया है । भगवान ने इस सृष्टि की रचना की सब कुछ भगवन में समाया हुआ है हम भगवान की परिकर्मा करता है तो इसका अर्थ है की हमने सम्पूर्ण ब्रह्मांड की परिकर्मा कर ली ।

बात करते है सपने की अगर आपस अपने में खुद को पीपल के पेड़ की पूजा करते हुए देखते है या सपने ;में पूजा के बाद पीपल के पेड़ के चारों और परिकर्मा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में छोटी-बड़ी सभी परेशानियों से मुक्ती मिल जाएगी । अगर आप मानसिक तनाव से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाएगी ।

अगर आप अपने परिवर्जन के साथ पीपल के पेड़ के चारों और परिकर्मा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मन की शांती मिलने वाली है । वर्तमान समय में आपके जीवन में जो भी उथल-पुथल हो रही है वो कुच्छ ही दिनों में ठंडी हो जायेगी । इसके साथ ही आपका अकेलापन और मन की बैचेनी से आपको मुक्ति मिल जाएगी । तो दोस्तों जिस प्रकार सपने में पीपल की पेड़ की पूजा करना शुभ संकेत देता है उसी प्रकार सपने में पीपल के पेड़ के चक्कर लगाना या पीपल की परिकर्मा करना भी शुभ संकेत देता है ।

pipal ke patte todna

आप सपने में खुद को पीपल के पत्ते तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खूब सारा धन मिलने वाला है , जिसके कारण आप खुशी से झूम उठेंगे । इसके अलावा ये सपना ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप व्यापार की नई शुरुआत करने वाले है ।

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को सपने में पत्ते तोड़ते हुए देख्ते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने आले दिनों में आपको लोगों से आर्थिक लाभ मिलने वाले है। अगर आप पहले से व्यापार करते है तो इस सपने के बाद आपके व्यापार में अपने मित्रों का साथ मिलेगा ।

सपने में पीपल के पेड़ की जड़ें देखना S

Seeing papal tree root in dream meaning-नमस्कार दोस्तों आप सपने में पेड़ की जड़ देखते है तो ये सपना आपके लिए क्या कहता है पूरी जांकारी जानिए, स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में सपने में पीपल की पेड़ की जड़ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके व्यापार में काफी वर्धी देखने को मिलने वाली है । अगर आपको उखड़े हुए पेड़ की जड़ दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी प्यार भरी ज़िंदगी में दुखों का पहाड़ टूटने वाला है । आपको पार्टनर को आपके अतीत के बारे में पता चलेगा तो वो आपसे पहले जितना प्यार नहीं करेंगे ।

Sapne me pippal ke ped par bhoot ko dekhna

दोस्तों आपने सुना होगा की पीपल के पेड़ में भूत रहते है जो की पूर्ण रूप से सही नहीं है क्योकि हमे पता है की पीपल के पेड़ में भगवान का वास होता है। जिसके कारण भूत भगवान के पास कैसे आ सकते है भूत और भगवान का तो हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है । क्योकि सकारात्मक और नकारात्मक शक्तियाँ एक साथ कभी नहीं रह सकती है । हाँ ऐसा हो सकता है की किसी तांत्रिक ने भूत को जादुई मंत्र में बांधकर पीपल के पेड़ पर बांध दिया हो ताकी उस भूत पर भगवान का दबाव बना रहे और वो इंसानॉ को परेशान ना करें ।

बात करते है सपने की अगर आपको सपने में एक ऐसा पीपल का पेड़ दिखाइ देता है जिस पर तरह-तरह के पिशाच रह रहे होते है , आप देखते है की उस पीपल के पेड़ पर तरह के भूत, प्रेत, जिन, पिश्च और चुदेलों की आत्माय रह रही हो और रात होते है वो अजीब प्रकार की आवाजे निकाल रही हो तो ये सपना आपके लिए शुभ दुर्भाग्यपूर्ण संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ी आर्थिक तंगी होने वाली है या हम कह सकते है की आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है । इसके साथ ही ये सपना मानसिक रोग परेशानी, बीमारी और नाकारात्मक सोच होने का संकेत देता है । तो इस सपने के बाद आपको भूत प्रेत से डरने की जरूरत नहीं है आपको अपनी सेहत का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है ।

ये सपने क्या कहते है जानिए ….

सपने में पेड़ गिरना

दोस्तों आप सपने में देखते है की एक पीपल का पेड़ उखड़ जाता है या गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में धर्म की हानी होने वाली है या आप आने वाले समय गैर धार्मिक होने वाले है। आपके साथ कुछ ऐसी घटना घटित होने वाली है जिससे आपका धर्म पर से विसवास उठ जेएगा । तो इस सपने के बाद आपको अपने धर्म को नहीं भूलना है क्योकि कर्म का सिदान्त सभी जगह लागू होता है । आप अपने धर्म को मानने के साथ कर्म करते रहिए । आपका भला अपने आप ही हो जाएगा । जिस प्रकार महाभारत में श्री कृष्ण से अर्जुन ने कहा की जब आपको सब कुछ पता है तो पलक झपकते आप सब कुछ कर दीजिये जो होना है तो श्री कृष्ण जी ने कहा ही होगा वही लेकिन आपको उसके लिए कर्म तो करना पड़ेगा ।

सपने में पीपल के पेड़ का पत्ता देखना

स्वपन विज्ञान के अनुसार आप सपने में पीपल के पत्ते देखते है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । सपने में पीपल का पता देखना यह सपना इस बात को दर्शता है की आन वाले समय में आपको थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अपने व्यवसाय ना नौकरी में फाइदा होने वाला है। आपको फाइदा धन के रूप में मिलने वाला है । इसलिए आपको खुश होना चाहिए ।

Sapne me ped aag lagna

पीपल के पेड़ को जालना तो दूर की बात एक हिन्दू सनातनी पीपल के पेड़ का अपमान तक नहीं करता है लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया है इस पर हमारा किसी प्रकार से कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए हमे किसी भी प्रकार के सपने आ सकते है । आप सपने में देखते है की आप एक हरे भरे पीपल के पेड़ को आग लगा रहा है ।

तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है ये सपना इस बाटका संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर का महोल बिगड़ने वाला है जिसके चलते हुए आपके घर की शांती भंग हो जाएगी और लगातार दंगे होत रहंगे । आप चाहकर भी घर के कलेश को खतम नहीं कर पाएंगे । देखते है की देखते खुशियों से भरा आपका परिवार छिन-भिन्न हो जाएगा । इस प्रकार ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है ।

अगर आप सपने में खुद को पीपल की लकड़ी जलाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप भविष्य में जान-बूझकर गलती करने वाले है जिसकी सजा आपको खुद ब खुद ही मिल जाएगी । आपको पता होगा की में गलती कर रहा हूँ लेकिन घमंड स्वरूप आप अपनी गलती स्वीकारने के लिए तैयार नहीं होंगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप भगवान विष्णु जी की आराधना शूरु कर देनी चाहिए । क्योकि स्कंदपौराण के अनुसार पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु जी का वास होता है ।

सपने में सूखा हुआ पीपल का पेड़ देखना

सपने में आपको पीपल का सूखा हुआ पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । सपने में सूखा हुआ पीपल का पेड़े देखना इस बात का संकेत देता है की आपका वर्तमान समय अच्छा चल रहा है , हो सकता है की आपके घर में कसी चीज की किल्लत हो ,, आपका समय अच्छा नहीं चल रहा हो , आर्थिक स्थिति खराब हो सकते है या आपके घर पर किसी की बुरी नजर लग सकती है जिसके चलते है आपके परिवार की खुशियाँ लगातार कम होती चली जाएगी।

आपको पीपल के पेड़ का सूखा हुआ ठूंठ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर मे पैसों को तना-तनी होने वाली है जिसके चलते हुए आपके परिवार में पैसों को लेकर लगातार झगड़े बढ़ते जाएँगे । इस प्रकार सपने में पीपल का सूखा हुआ पेड़ देखना किसी भी दृष्टि से शुभ संकेत नहीं माना गया है । अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इस सपने के दोष को दूर करने के लिए आपको हर सुबह एक महीने तक पीपल के हरे वृक्ष में जल चढ़ना चाहिए । ताकी आप पर भावग्वान विष्णु का का आश्रिवाद बना रहे और एक बार फिर से आपकी ज़िंदगी हरी भरी बन जाये ।  

Sapne me pipal ka ped katna

दोस्तों पीपल का पेड़ हिन्दू धर्म के अंदर बहुत ही पवित्र माना जाता है ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में भगवान का वास होता है इसलिए हिन्दू धर्म के लोग पीपल के पेड़ को पूजते है। हिन्दू धर्म के अंदर पीपल के पेड़ को पेर लग जाता है तो इंसान खुद को पाप का भागी समझता है , पीपल के पेड़ का अपमान करना भगवान के अपमान के बराबर माना जात है । हिन्दू धर्म को मानने वाला इंसान पीपल के पेड़ को कभी नहीं काटेगा चाहे उसे कितना भी धन का लालच देदो ।

बात करते है सपने में अगर आप सपने में खुद को पीपल के पेड़ को काटते हुए देखते है तो आप खुद को बदकिस्मत इंसान समझेंगे । सपने में आप देखते है की कोई पीपल का पेड़ काट रहा है और आप किसी प्रकार का प्रतीकार नहीं कर रहे है आप चुपचाप देख रहे है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी वो इच्छा अधूरी रहने वाली है जिसकी आस में आपने वर्षों से इंतजार किया है , अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आप पूर्ण निराशा मत होइए आप हर रोज पीपल के पेड़ पूजा करनी शुरू कर दें ।  जिससे आप का दोष खतम हो जाएगा और आप हरी-भारी ज़िंदी फिर से जीने लगेंगे ।

आप सपने में खुद को अपने हाथों से पीपल के पेड़ को जड़ से काट रहे है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको बहुत बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पद सकता है । आप अगर पहले की किसी प्रकार का व्यवसाय कर रहे है तो वो व्यवसाय डूब जाएगा । अगर आप इस सपने के बाद किसी प्रकार का व्यापार  या व्यवसाय शुरू करते है तो कुछ ही दिनों में आपके व्यापार के सारे पैसे डूब जाएँगे । आपके पैसे को लोग उधार लेकर चले जायेंगे और समय पर आपको वापिस नहीं लौटायेंगे ।

अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है उस दौरान आप सपने में खुद को पीपल का पेड़ काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता अहिया की आने वाले दिनों में आपकी नौकरी खतरे में पड़ने वाली है, आपको हर-दम नौकरी छूटने का डर लगा रहेगा। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको समझदारी से काम करना चाहिए हो सके तो आप अपने गुस्से को नियंत्रण रखे ताकी मामला और ज्यादा ना बिगड़े ।

पीपल के पेड़ को नहीं काटा 300000 देने पर भी-

स्व्पन शास्त्र का ज्ञान लेने से पहले, गुरुजी के चरणों में आने से पहले में एक कंपनी में काम करता था। कोंपनी में में मेंटीनेंस विभाग में था । हमारी कोंपनी का GM एक इशाई था उसका नाम मेथ्यु था । हैड ऑफिस की दीवार में एक पीपल का पेड़ था । उस पीपल के पेड़ की कारण ऑफिस की दीवारों में दरार आ गई । तभी मेथ्यु ने उस पीपल के पेड़ को कटवाने का निर्णय किया, सबसे पहले वो हमारे मेंटीनेंस विभाग में आया और हमसे कहा की जो ऑफिस की दीवार के पास पीपल है उसको काटना है । तभी हमरे डिपार्टमेन्ट ने उसे साफ मना कर दिया । उसके बाद वो हमसे नाराज हो गया और हमे भला बुरा कहने लगा है ।

उसके हमे कंपनी से निकालने तक की धम्की दे डाली लेकिन हमें उस धम्की को स्वीकार कर लिया , हम पीपल का पेड़ नहीं काटेंगे चाहे हमे नौकरी छोड्नी पड़े । हमारे पूरे विभाग ने रीजाइन देने के लिए तैयार हो गए । फिर GM हमसे नाराज होकर चला गया । और कहने लगा तुम नहीं काटोगे तो ये ऐसे ही खड़ा रहेगा । मेरे पास बहुत आदमी है जिसे पैसों का लालच दूंगा और ये पीपल की पेड़ कटवा दूंगा । फिर भो झाड़ू निकालने वाले के पास गया है । मेथयू ने उसे एक छोटा सा काम कर दो में आपको तीस हजार रुपए दूंगा ।

 मेथ्यु ने कहा एक पेड़ को काटना है । उसे हाथ में कुल्हाड़ी पाडका दी । तभी उसे पिपल के पेड़ के पास ले गया । देखते ही रामू काका ने साफ माना कर दिया की पीपल का पेड़ में नहीं काटुंगा । तभी वो उसके साथ ही लड़ने लगा । रामू काका ने अपने हिन्दू धर्म की रखा हेतु तीस हजार रुपयों को ठोकर मार दी ।

इसके तीन दिन बाद मेथ्यु बाहर ते चार जनों को लेकर आया उसे पचास हजार रूपये देने का वादा किया और उन चार जनों को ये कहकर कोंपनी में लेकर आया की आपको बस एक पेड़ को गिरना है । उन चार जनों में से तीन मुस्लिम और एक हिन्दू थे । जैसे ही वो पीपल के पेड़ को देखा तो उन्होने पीपल के पेड़ को काटने से साफ मना कर दिया । तभी मैथयू ने कहा आप क्यों नहीं काट रहे है , आपका धर्म तो इसे काटने के लिए माना नहीं करता है ।

तभी उन चरो जानो ने कहा नहीं सर हमे ये काम नहीं करेगे क्योकि हम किसी की धार्मिक भावनाओं को आहात नहीं करना चाहते है । पिछले साल हमारे साथी ने पीपल के पेड़ को काट दिया था इस कारण तीन नहीं में उसके घर में चार मौते हो गई । तभी मेथयूं ने लोगों को फटकारते हुए कहा की में आप लोगों को किराया भी नहीं दूंगा चले जाइए । पता नहीं में किन अंधविसवास वाले लोगों के बीच फस गया ।

 तभी GM मेथ्यु ने अपने हाथ में कुलहाड़ी लेकर पेड़ काटने लगा । आधा ही पेड़ काटा है तभी उसके घर से फोन आया की उसकी लड़की की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई । उस घटना के बाद उसने भी पीपल के पेड़ में जल चढ़ना शुरू कर दिया । हो सकता है वो कार दुर्घटना एक तफक हो लेकिन हो तो गई ना । तो दोस्तों पीपल के पेड़ को काटने का हक किसी को नहीं है पीपल के पेड़ को तो तोड़कर हाथी ही खा सकता है उसके लिए छूट है । क्योकि हाथी भगवान का प्रिय दूत है ।

सपने में पीपल के पेड़ की पूजा करना

नमस्कार दोस्तों हिन्दू धर्म के अंदर तुलसी और पीपल के पेड़ को बहुत ही पवित्र माना जाता है ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में भगवान का वास होता है । अगर वैज्ञानिक दृस्थिकोन की की बात करें तो पीपल का पेड़ एकमात्र ऐसा पड़े है जो दिन-रात ऑक्सीज़न देता है । पीपल का पेड़ हमारी धार्मिक आस्था से जुड़ा है इसलिए पीपा के पेड़ का वैज्ञानिक नाम ficus religiosa गूलर की जाति का एक विशालकाय वृक्ष है जिसे भारतीय संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है तथा अनेक पर्वों पर इसकी पूजा की जाती है। यानी इसका साइंटिफिक नाम रखने वाले को भी पेड़ से जुड़ी भारतीय संस्कृति के बारे में पता था ।

दोस्तों आप सपने में खुद को पीपल के पेड़ की पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है यह सपना हमे सूचित करता है की आने वाले दिनों में आप धार्मिक कार्यों में अपना योगदान दे सकते है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप धार्मिक कार्यों से जुडने वाले है जिसके कारण आपको वो आंतरिक खुशी मिलने वाली है जिस खुशी के लिए पता नहीं की कितना पैसा व्यर्थ कर दिया है ।

अगर आप सपने में अपने घर वालों के साथ मिलकर पीपल के पेड़ की पूजा करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको अपने पूर्वजों का आश्रिवाद मिलने वाला है जिससे आपके हर अटके हुए काम अपने आप ही बन जाएँगे । इसके साथ भी आपके मन की इच्छा पूर्ण होने का संकेत भी देता है ये सपना । तो दोस्तों जिस प्रकार वास्तविक जीवन में पीपल के पेड़ की पूजा हमारे लिए शुभ होती है ।

उसी प्रकार सपने में पीपल के पेड़ की पूजा करते हुए देखना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए और अपने हिन्दू होने पर गर्व कीजिये , अगर आपके पास किसी सवाल का जवाब नहीं है तो आप हिन्दू धर्म को गाली ना दें , आप वेद, पुराण और धार्मिक किताबों का अध्हयन करने आपको निश्चित ही अपने सवाल का जवाब मिलेगा । कोई ऐसा प्रशन नहीं है जिसका उत्तर हमारी धार्मिक पुस्तकों में नहीं है ।

Sapne me pipal ka ped lagana

दोस्तों आप सपने मेन देखते है की आप पीपल का पेड़ लगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाक्त एटा है य, सपने में पपील का पौढ़ना अपने बगीचे या घर में लगाना शुभ संकेत माना जाता है जबकि वास्तविक जीवन में अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कुछ नया काम करने वाले है , जिसमे आपको बहुत लाभ होने वाला है , लेकिन लाभ होने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है उस दौरना आपको अपना धेरै नहीं खोना है । इसके बाद आपका समय बदलना शुरू हो जाएगा और देखते ही देखते आप सफलता की बुलंदियों पर पहुँच जाएँगे । इसलिये सपने में पीपल का पेड़ लगाना शुभ संकेत देता है

घर में पीपल का पेड़ क्यों नहीं लगते है ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़ लगना शुभ माना जाता है लेकिन घर में पीपल का पेड़ लगना शुभ नहीं माना जाता , वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में पीपल का पेड़ लगाना नकारात्मक शक्तियों के आगमन को दर्शाता है । अगर आपके घर में गलती से कोई पीपल का पौध उग आता है तो आप उस पौधे को घर के बाहर या किसी मंदिर के पास लगा देना चाहिए । आप पौधे को उखड़ते समय ध्यान दे की पौधे की जड़ उखड़नी नहीं चाहिए ।

पीपल के पेड़ के अंदर देवता का वास होता है इसलैये पौधे को घर के बाहर ही लगाना चाहिए अगर घर के अंदर लगाते है तो आपके घर में लगातार पैसों की तंगी होने लगेगी ।

1.अगर अपने गमले में पीपल का पेड़ उगा रखा है तो उसे पूजा के समय अंदर ला सकते है पूजा के बाद हर से बाहर रखे दें ।

2. पीपल के पेड़ को काटना नहीं चाहिए , पीपल के पेड़ को काटने से हमरे पूर्वजों को या पीतरों को पीड़ा होती है ।

3. पीपल के पेड़ की छाया आपके घर के ऊपर नहीं पड्नी चाहिए , अगर आप के घर पर पीपल की छाया पड़ती है तो ये सपना लिए धन हानी और विकाश में अवरुद्ध का संकेत देता है ।

4. पीपल अपने चारों और एकांत वातावरण चाहता है इसलिए पीपल के पास रहने वाले लोगों को वो पसंद नहीं कर्ताहई और पास में रहने वालों की आयु छोटी होती है ।

5. घर में पीपल का पेड़ रखने से आपके परिवार की वर्धी में रुकावट पैदा हो जाती है वास्तुशास्त्र के अनुसार ये आपके बच्चों की परेशानी और विकाश में रुकावट को दर्शाता है ।

सपने में पीपल के पेड़ से उतरना

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को पीपल के पेड़ पर चढ़ते हुए देख्ते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने वाल है । इसके विपरीत अगर आप सपने में खुद को पीपल के पेड़ से उतरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप का जीवन पहल के मुक़ाबले और ज्यादा कठीण होने वाला है । आप पर जिम्मेदिरों का भार पड़ने वाला है । तो आपको इस सपने से को वैसे नकारात्मक अर्थ में नहीं लेना चाहिए । क्योकि ये सपना आपको पहले से चेतावनी देता है ये आपको सचेत करता है की आप खुद को मूषिबतों से लड़ने के लिए खुद को पहले से मजबूत कर लें ताकी मूषिबत आने पर आपको बुरा ना लगे ।

Sapne me pipal ke ped se darna

आपको सपने में डरावना पीपल का पेड़ दिखाई देता है जो आपको लगातार दराने की कौशिश करता है पीपल के पेड़ से डराव्नी आवाज सुनाई देना यह सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना अपने मन के भय को स्पष्ट करता है । भले ही लोगों को आप बाहर से मजबूत पाश करते हो लेकिन अंडा से बहुत कमजोर और निर्बल हो । यह सपना आपको कॉन्फ़िडेंस को बूस्ट करने की सलाह देता है । तो आपको इस सपने से डरने की जरूरत नहीं है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही देता है ।

पीपल से संबन्धित सवाल :-

  • पीपल की लकड़ी जलाने से क्या होता है?
  • पीपल के पेड़ के नीचे कौन सा दिया जलाना चाहिए?
  • पीपल में जल कितने बजे चढ़ाना चाहिए?
  • पीपल का पेड़ घर में क्यों नहीं लगाना चाहिए?
  • पीपल की जड़ से क्या होता है?
  • पीपल के पेड़ पर कौन रहता है?

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में पीपल का पेड़ देखना सपने के बारे में जाना की सपने में पीपल का पेड़ देखना कैसा होता है । हमें देखना की सपने में पीपल का पेड़ देखना नई खुशियाँ आने का संकेत देता है । इसके अलावा कई ऐसे सपनों के बारे में जाना जो हमे लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों सपने में पीपल देखना आर्टिकल आपको कैसा लगा , क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला अगर आपको अपना सपना इस पोस्ट में मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धनयवाद लिखकर भेजें । अगर आपको इस पोस्ट में पीपल से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

ध्नयवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top