सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना,टूटी हुई मूर्ति, आरती, विसर्जन Sapne me ganesh ji ki murti dekhna

सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना सपने में गणेश जी देखना कैसा होता है ,Sapne me ganesh ji ki murti dekhna -शुभ फल की प्रापती का संकेत माना जाता है । हम सभी जानते है की जब भी हमारे घर में किसी भी प्रकार का कोइ शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले हम गणेश जी महाराज की पाठ-पूजा करते है और वो पूजा तभी सफल मानी जाएगी  जब हम सबसे पहले गणेश जी की पाठ-पूजा करेंगे । हम गणेश की महाराज के कई किस्सों से बखूबी परिचित है । गणेश जी देवाधि देव महादेव और गौरी के पुत्र है । गणेश जी को विघन्हर्ता , पुत्र देने वाले, सुख देने वाले , बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाले, मान-सम्मान बढ़ाने वाले और स्मृधी देने वाला माना गया है । गणेश जी महाराज ने अपनी बाल लीलाओं से सभी को मन्त्र्मुग्द कर दिया था इसलिए गणेश जी को सभी देवताओं से पहले पूजा जाता है । गणेश जी को प्रथम देव भी कहा जाता है । सपने में गणेश जी को देखना क्या होता है आज हम इस सपने के बारे में जानेंगे की सपने में गणेश जी देखना शुभ होता है या अशुभ , सपने में गणेश जी की मूर्ति या फोटो देखना , सपने में गणेश जी की पूजा आरती देखना कैसा होता है । sapne me ganpati ki murti dekhna

दोस्तों बात करते है सपने में गणेश जी को देखना कैसा होता है स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में गणेश जी को देखना लगभग शुभ संकेत ही माना जाता है गणेश जी से संबन्धित कई सपने ऐसे होते है जिनका अर्थ नकारात्मक अर्थ होता है जैसे सपने में गणेश जी को क्रोधित देखना, सपने में गणेश जी की टूटी हुई मूर्ती देखना आदि । जिस प्रकार से सपने में आपको गणेश जी महाराज दिखाई देते है उसी कर्म में आपको इन सपनों का फल मिलता है ।

सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना Sapne mein ganesh ji ki murti dekhna

sapne me ganesh pratima dekhna– दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कोम में आपका स्वागत है हमे ज़्यादातर मूर्ती से संबन्धित सपने देखने को मिलते है । क्योकि सायद ही किसी ने गणेश जी महाराज के वास्तविक रूप को देखा होगा । लेकिन दोस्तों हम कई बार सपने में वो चीज भी देख लेते है जिसे खुली आंखो से देखने की कल्पना तक नहीं कर सकते है । दोस्तों अगर आपको सपने में भगवान गणेश जी मूर्ति दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका वर्तमान सुख स्मृधी से भरा हुआ है ।

 इसके अलावा आने वाले समय में आपको अपार सफलता मिलने वाली है । अगर सपने में एक मंदिर में रखी हुई गणेश जी की मूर्ति दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल आने वाले समय में आपके घर् में सुख-शांती का महोल स्थापित होने वाला है । दोस्तों अगर आपको गणेश जी की एक खंडित मूर्ति दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो सकती है ।

सपने में गणेश जी की टूटी मूर्ति देखना Sapne me ganesh ji ki tuti murti dekhna

सपने में गणेश जी की खंडित मूर्ति देखना– हम हमारे घर में किसी भी प्रकार की खंडित या टूटी हुई मूर्ति को नहीं रखते है क्योकि खंडित मूर्ती नकारात्मक शक्ति को दर्शाता है । जो मूर्ति पहले सकारात्मक कार्य कर रही थी वही मूर्ती अब नकारात्मक कार्य करने लग जाएगी । वो नकारात्मक शक्ति को अपनी अरु आकर्षित करने लग जाएगी । तो अगर आपके घर में कोई टूटी हुई मूर्ति या तस्वीर हो तो आप उस ख्नादित मूर्ति या तस्वीर को जल में प्रवेश करा देना चाहिए । अगर आपके आस-पास कोई जल का स्त्रोत नहीं होता है तो आप टूटी हुई मूर्ती को पीपेल के पेड़ के नीचे श्र्धा के साथ छोड़ आए ।

अगर आपके हाथ से मूर्ती टूट जाती है तो आप इसके पश्चाताप के लिए सात वार को मंदिर जाकर पूजा अर्चना करें और अंजाने में हुई भूल के लिए भगवान से माफी मांगे ताकी आपके कष्ट कम हो सके ।

class="wp-block-image is-resized">सपने में गणेश जी की टूटी मूर्ति देखना Sapne me ganesh ji ki tuti murti dekhna

अगर सपने में आप गणेश जी महाराज की खंडित मूर्ती देखते है या सपने में गणपती की टूटी हुई तस्वीर या मूर्ति देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता अहै ये सपना भविष्य में होने वाली दुर्घटना के बारे में संकेत देता है , की आने वाले समय में आपके किसी परिवारजन के साथ कोई हादसा हो सकता है ।

इसी प्रकार जब भी आपको सपने में गणेश जी महाराज की खंडीत या टूटी हुई मूर्ति दिखाई देती है तो शिगर ही आप गणेश जी महाराज से माफी मांगे इसके साथ ही आने वाले बुधवार को गणेश जी प्रसन्न करने के स्नान करके मंदिर जाये और हरे वस्त्र धारण करके गणेश जी महाराज को दूर्वा अर्पित करने । ताकी आपके सभी कष्ट दूर हो सकें । सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना।

सपने में गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करना Sapne me ganesh ji ka visarjan dekhna

मेरा नाम अमीस राठौड़ है में राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला हूँ । में एक वकील हूँ और में इस प्रकार की बातों को पहले नहीं मानता था लेकिन गुप्ता जी सर मैंने आपकी साइट को कई बार विजिट किया है । आपने जब  भी मेरे को सपने आते है तो में सपने सपने का अर्थ इसी साइट से देखता हूँ और आपके द्वारा बताया गया अर्थ बिलकुल ही स्टिक बैठता है । आम सपने में मैंने गणेश जी महाराज को देखा। मैं अपने परिवार के साथ एक गाड़ी में बैठकर जाते है और और वहाँ पर गणेश जी महाराज का मेला लगा होता है ।

लोग ज़ोर-ज़ोर से गणपती ब्प्पा मोरया के की जय-जयकार लगा रहे थी । वहाँ एक बड़ा सा पानी का तालाब होता है। में अपनी बेग में से गणेश की मूर्ती निकालता हूँ , और उस मूर्ति पर माला चढ़कर उस माला को पानी के अंदर छोड़ देता हूँ । मूर्ती को पानी में छोडते समय हम सभी नि मूर्ति को हाथ लगा रखा था । जबकि आज तक में कभी भी गणपती के विसर्जन में नहीं गया । कृपा करके मेरे इस सपने का अर्थ बताएं ।

Ans- नमस्कार अमीस जी आप बुरा मत मानना में आपके लिए नहीं कह रहा हूँ । आपको लगभग 80 प्रतिसत लोग ऐसे मिल जाएगे जो किसी भी धार्मिक सवाल का जवाब नहीं दे पाते है ।अगर वो जवाब नहीं दे पाते है तो पूरे सिस्टम को ही गलत तहराने लग जाते है । जवाब देने के लिए वेद शास्त्र और धार्मिक ग्रंध पढ़ने पड़ते है तब जाकर हम हर धार्मिक प्रश्नो का उत्तर दे पाते है । आप चाहे कितने ही बड़े वकील क्यों ना हो आप धार्मिक सवालों के जवाब तब तक नहीं दे पाएंगे जब तक आप शस्स्त्रो को नहीं पढ़ेगे । आप जवाब नहीं दे पाएगे तो आप इन सभी बातों को अंधविसास नाम देंगे ।

सपने में गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करना Sapne me ganesh ji ka visarjan dekhna

आपको एक खतरनाक बात बताऊँ । धर्म पर प्रहार करने वाले नेता या कानून बनने वाले इंसान ऐसे है जिनहे धार्मिक ज्ञान बिलकुल नहीं है और वो हर धार्मिक कार्यों को रूढ़िवादी परंपरा का नाम देखर उसे हटाने की बात करते । और वो सपने जैसी किसी चीज को नहीं मानते । आप चाहे जितना दम लगा लो । आप लाख कौशिश करने के बाद भी सपनों पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे । आप कितने ही बड़े इंसान क्यो हो आप सपनॉ पर नियंत्रण नहीं कर पाएगे ।

वकील साहब सपने में आप गणपती जी की झांकी में सामील दिखाई देते है और मूती का विसर्जन करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान में उपस्थित सभी परेशानियों से आपको छूटकारा मिलने वाला है ।

सपने में गणेश जी का फोटो देखना Sapne me ganesh ji ka photo dekhna

आपको सपने में गणेश जी महाराज की फोटो दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपार सफलता मिलने वाली है । अगर सपन में आप गणेश जी महाराज की फोटो को हाथ मे ले रखा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले में आपके घर में व्यापार से संबन्धित खुश खबरी मिलने वाली है । यही सपना कोई विध्यार्थी या कोई नौकरी की तैयारी करने वाले इंसान को आता है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही उसके पास नौकरी का ऑफर आने वाला है । अगर आपने कोई प्रतिसपर्दा परीक्षा दे रखी है परिणाम का इंतजार कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने वाला है ।

सपने में गणेश जी का फोटो देखना Sapne me ganesh ji ka photo dekhna

अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको गणेश जी की फोटो दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप शक्ति शाली और बुद्धिमान लड़के को जन्म देने वाली है । दोस्तों गणेश जी से संबन्धित सपने हर किसी इंसान को दिखाई नहीं देते है जो इंसान किस्मत वाले होते है उनही को इस प्रकार के सपने देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है । डोसोत्न इस सपने के बाद आपको एक बार जरूर मंदिर जाकर गणेश जी की स्तूती अवशय ही करनी चाहिए । ताकी आपके सपने का फल प्रभावी हो सकें ।

सपने में गणेश जी की मूर्ति पर हार चढ़ना Sapne me ganesh ji ki murti par har chadhana

दोस्तों पश्चिम सभ्यता के अनुसर जब किसी का स्वागत किया जाता है तो उसे फूल भेट किए जाते है या उसे फूलों का गुलदस्ता दिया जाता ताकी उसकी जिदंगी फूलों की तरह महकती रहे । लेकिन हमारी संस्कृति के अनुसार जब भी हम किसी मेहमान का स्वागत करते है तो उसके गले में फूलों की माला डालते है यानी हम उस इंसान को खुद से बढ़कर मानते है की आप हमारे हदय का टुकड़ा है । और आप हमारे लिए पूजनीय है । अगर हम किसी को फूलों का हार डालते है तो इसका अर्थ है की आप हमारे लिए पुजनिए है आप हमारे लिए देवता रूपी इंसान है ।

अगर आप सपने में खुद को गणेश जी महाराज की मूर्ति पर माला चढ़ाते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत माना गया है ये सपना इस बात की और संकेत देता है की आन वाले दिनों में आप नए कार्य को शुरू करने वाले है । आप किसी नाय कार्य की स्थापना करने आले है और इस कार्य से आपको आने वाले दिनों में भरपूर लाभ हो सकता है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए नवीनीकृत कार्य का संकेत देता है ।

सपने में गणेश जी की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाना Sapne me ganesh ji ko sindur chadhate hue dekhna

दोस्तों सिंदूर या चन्दन ऐसे चमत्कारी गुण रखते है जिसके कारण इंसान के अंदर सकारात्मक गुण ज्यादा प्रभावी हो जाते है । अगर कोई ऐसा इंसान जो तिलक या सिंदूर लगाकर कोई बुरा कर्म करता है तो वह बुरा कर्म नहीं कर पाएगा क्योकि सिंदूर लगाने से उसके मस्तिक में शांती का वास हो जाता है जिससे वह चाहकर भी घमंड या गुस्सा नहीं कर पाता है । जो इंसान मस्तिक पर चन्दन या सिंदूर लगता है वो सभी का भला चाहता है ।

 आपको पता होगा की हर भगवान की मूर्ती पर चन्दन या सिंदूर चढ़ाया जाता है । या लगभग हर मूर्ति पर चंदन का लेप किया जाता है ताकी उस मूर्ति को देखते ही हर किसी का मन एकदम शांत हो जाता है । और भगवान का भी मन शांत रहता अगर हमारे हाथ से अनजाने में कोई गलती हो जाती है तो भगवान हम पर गुस्सा नहीं होते है ।

गणेश जी महाराज को सिंदूर प्रिय है जिस गणेश जी पर सिंदूर का लेप होता है उसे डिंदूरी गणेश जी कहते है । अगर सपन में आप खुद को गणेश जी महाराज को सिंदूर या चन्दन का लेप करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।

 ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आप पर से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होने वाला है । इसके साथ ही आपकी रुकी हुई ज़िंदगी भी गाती शील हो जाएगी । अगर आपको कोई दुश्मन परेशान कर रहा होता है उस समय आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको दुश्मन परेशान करना बंद कर देगा और बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपसे दोस्ती करना चाहेगा । इसके साथ ही ये सपना आयु में वर्धी का संकेत भी देता है ।

अगर आप किसी बुरे दौर से गुजर रहे होते है उस समय आप खुद को गणेश जी महाराज के मूर्ती पर सिंदूर लगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके बुरे दिन खतम होने वाले है । लेकिन आपको गणेश की महाराज से संबन्धित किसी भी प्रकार का सपना आए आप गणेश की महाराज की पाठ-पूजा शुरू कर देनी चाहिए । अगर आप पहले से गणेश जी की पाठ-पूजा करते है तो आपके लिए बहुत अच्छा है , क्योकि गणेश जी की पूजा करते रहें से छोटे-मोटे संकट आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते है और बड़े संकट को झेलने की शक्ति आपके अंदर विक्षित हो जाएगी ।

सपने में गणेश जी को देखना Sapne me ganesh ji ko dekhna

Sapne mein ganesh ji ko dekhna- अगर सपने में आप गणेश जी को देखते हैट ओ ये सपने आपके लिए बहुत ही शुभ और दुर्लभ माने जाते है । सपने में गणेश जी दिखाई देना बिगड़े काम बनना, परेशानियों का खतम होना , लंबे समय से रुके हुए और अटके हुए काम बनना, घर में शांती आना, पुत्र प्रापती का योग बनना, धन-दौलत की प्रापती होना, बैभव मिलना, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने का संकेत देता है इस प्रकार के सपनों का फल आपको जल्द ही मिल जाएगा ।

अगर आपको सपने में गणेश गणेश जी के साक्षात दर्शन हो जाते है तो तो ये सपना आपके लिए अती शुभ देता है की आपके बिगड़े हुए काम एक महीने में बन जाएएंगे । अगर कोई ऐसा इंसान है जो बीमारी से ग्रस्त है तो जलद ही उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी । अगर किसी नवविवाहित महिला को सपने में गणेश जी के दर्शन हो जाते है तो ये सपना सुंदर सुशील और गुणवान पुत्र की प्रापती का संकेत देता है

अगर आपको सपन में उसकुराते हुए गणेश जी दिखाई देते अहित तो ये सपना अपके लिए दुर्लभ माना जाएगा क्योकि इस प्रकार का सपना बहुत ही कम लोगों को देखने को मिलता है ये सपना बताता है की आप पर गणेश जी महाराज की विशेष कृपा होने वली । अगर आपको कोई प्रेषाणी है तो इस सपने के बाद आपकी सारी परेशानी अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

सपने में गणेश लक्ष्मी देखना Sapne me laxmi ganesh ki murti dekhna

गणेश जी को बुद्धि के दाता के रूप में माना जाता है और माँ लक्ष्मी जी को धन के देवी के रूप में पूजा जाता जिस इंसान पर गणेश जी और माँ लक्ष्मी जी दोनो की कृपा होती है उसे जीवन भर कोई दुख नहीं होता है उसके घर में धन की कोई कमी नहीं होती है ।

सपने में गणेश लक्ष्मी देखना Sapne me laxmi ganesh ki murti dekhna

उसका पूरा परिवार धन-धानी से परिपूर्ण हो जाता है । बात करते है सपने की तो दोस्तों सपने में आपको गणेश जी और लक्ष्मी जी एक साथ साक्षात दिखाई देते है या आपस अपने में गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति या फोटो देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके आर्थिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिसके चलते हुए आपके परिवार में पैसों से संबन्धित समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी ।

अगर आपका कोई कार्य लंबे समय से पैसों के अभाव में अटका पड़ा है तो वो कम जल्द ही बन जाएगा व आप उसी काम को ऊंचाई तक ले जाने में सफल हो जाएँगे । जिससे आपके मान-सम्मान में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलगा।

भगवान से संबन्धित सपने क्या-क्या अर्थ देते है ?

  • 1 आत्मिक प्रेम का
  • 2 पिछले जन्म से संबन्धित
  • 3 भगवान के आश्रिवाद का
  • 4 प्रेम का संकेत
  • 5 वादा करके भूल जाना
  • 7 नकारात्मक शक्तियों का विनाश
  • 8 धन की प्रापती
  • 9 सकारात्मक शक्तियो का प्रवेश
  • 10 चेतावनी के रूप में भगवान के सपने आ सकते है
  • 11 सलाह देने के लिए भगवान के सपने आ सकते है
  • 12 अच्छा जीवन साथी मिलने का संकेत
  • 13 विजय दिलाने का संकेत हो सकता है ।
  • 14 खोये हुए साथी के मिलने को भी दर्शाता है ।
  • 15 आर्थिक स्थिति में सुधार
  • 16 शारीरिक कष्ट
  • 17 मानसिक कष्ट
  • 18 बीमारी लगाना, स्वस्थय में सुधार
  • 19 कानूनी दाव-पेच में फसना
  • 20 फैसला आपके हक में होना
  • 21 कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना
  • 22 मानसिक संतुलन बिगड़ना
  • 23 बुद्धि भ्रष्ट होना
  • 24 शारीरिक और मानसिक दक्षता बढ़ना
  • 25 सोभाग्यशाली होना
  • 26 सुख-स्मृधी मिलना
  • 27 भगवान का आश्रिवाद मिलना
  • 28 आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होना
  • 29 आत्मा का शुद्धिकरण होना ।
  • 30 प्यार मिलना
  • 31 हादसे का शिकार होना
  • 32 कठिनाई के दौर से गुजरना
  • 33 जोखिम उठाने का साहस मिलना
  • 34 जोखिम के लिए खुद को तैयार रखना
  • 35 आत्मविसवास में वर्धी होना
  • 36 बुरी नजर से सुरक्षा मिलना
  • 37 प्रेम—प्यार और स्नेह मिलना
  • 38 धन हानी होना
  • 39 खजाना मिलना
  • 40 खोया हुआ मान-समान मिलना
  • 41 जमीन-जायदाद
  • 42 पुरखो का धन मिलना
  • 43 विरासत में धन मिलना 
  • 44 आय का स्त्रोत मिलना
  • 45 संतान प्रापती
  • 46 मेहनत करने के बावजूद फल नहीं मिलना
  • 47 कम मेहनत में ज्यादा फल मिलना
  • 48 हर काम का उल्टा होना
  • 49 किस्मत साथ ना देना
  • 50 नाम कमाना

सपने में गणेश जी की पूजा करना Sapne me ganesh ji ki puja karna

दोस्तों जब आप सपने में देखते है की आप गणेश जी महाराज की पूजा कर रहे है या सपने में गणेश जी की आरती करते हुए देखते है तो यह एक शुभ सपना माना जाता है ये सपना बताता है की आपके अंदर गणेश जी को लेकर मन मन में भक्ति-भाव भरे है । इसके अलावा अगर सपने में आप खुद को गणेश जी के मंदिर में आरती करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आपके मन में भक्ति भाव जागने वाला है । तो मित्रों इस प्रकार का अपना आने पर आपको शीघ्र ही गणेश जी महाराज की पाठ-पूजा करनी शुरू कर देनी चाहिए । तो इस प्रकार सपन में गणेश जी की पूजा करना एक शुभ सपना माना गया है ।

सपने में गणेश जी की पूजा करना Sapne me ganesh ji ki puja karna

सपने में अगर आप खुद को गणेश की महाराज का पाठ-पूजा करते हुए देखते  है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके घर-परिवार में सुख शांती लाने वाला है , इसके साथ ही ये सपना आपके परिवार में धन-धन्य लाने वाला है । अगर आप खुद को मंदिर में पूजा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सभी प्रकार की सुख-सुविधा मिलने वाली है आपके परिवार किसी चीज की लिए तरसेगा नहीं ।

सपने में गणेश चतुर्थी देखना Sapne mein ganesh chaturhi manana

सपने में आप खुद को गणेश चतुर्थी के त्योंहार में लीन हुए या गणेश जी की भक्ति में लीन हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । जिसके चलते हुए आपके घर में त्योंहार जैसा महोल हो जाएगा । तो आपको सी सपने से खुध हो जाना चाहिए । अगर आपको ये सपना गणेश चतुर्थी के दिन आता है तो ये सपना न्याया प्रभावी नहीं होगा क्योकि ये सपना आपके अंदर की भक्ति जागने के कारण आया है ।

गणेश जी को लड्डू खाते देखना Sapne me ganesh ji ko modak khate dekhna

sapne me ganesh ji ka prasad khana– जब भी गणेश जी के प्रसाद की बात आती है तो सबसे पहले हमारी जबान पर लड्डू का नाम आता है । ऐसा माना जाता है की भगवान गणेश जी को बचपन से ही लड्डू पसंद थे । सपने में आप में गणेश जी महाराज को साक्षात लड्डू खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए मनवांछीत फल पाने का संकेत देता है ।

 अगर में गणेश जी महाराज को लड्डू खाते समय प्रस्न देखते है तो इसका अर्थ है की आपने वाले दिनों में आपको सफल होने का एक सुनहरा मौका मिलने वाला है । इसके साथ ही अगर सपने में आप गणेश जी महाराज को मंदिर में लड्डू खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको संतान से संबन्धित सुख मिलने वाला है ।

इस प्रकार का सपना आने पर आपको गणेश जी महाराज को प्रसाद लाकर चढ़ाना चाहिए ताकी गणेश जी की इच्छा पूर्ण हो जाये जिससे खुश होकर वो आपकी इच्छा को भी पूर्ण कर दे । सपने में आप देखते है की आप गणेश जी महाराज को लड्डू का भोग लगा रहे हितो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी वो मांग पूर्ण होने वाली है जो आपको वर्तमान समय में असंभव सी प्रतीत हो रही है

सपनों के प्रभाव का समय

सपने का अर्थ शुभ और अशुभ होता है लेकिन कितना शुभ होगा या कितना अशुभ होगा इसका पता कैसे कर सकते है । क्या इसका भी कोई मापदंड है । सपना कितना प्रभावी होगा इसका मापदंड सपने के समय पर निर्भर करता है । अगर आपको दोपहर के समय सपना आता है तो ये सबसे कम प्रभवी सपना माना जाता है ।

अगर आपको सोते ही सपना आ जाता है यूं कहने की आपको रात के 12 बजह से पहले आने वाला सपना ज्यादा प्रभवी नहीं होता है इस सपने का फल आपको कुछ महीनों में मिल सकता है । अगर आपको रात्री 12 से 3 बजे के बीच आता है तो आपको इस सपने का फल एक महिने के अंदर मिल जाएगा । जब आपको सपना सुबह की तीसरी पहर में आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको इस सपके का फल कुछ ही दिनों में मिलने लग जाएगा ।

सपने में गणेश मंत्र बोलना Sapne me ganesh mantra bolna

नमस्कार  गुप्ता जी सबसे पहले में आपका धन्यवाद करती हूँ की मेरे को ऐसे गुरुजी मिले, जो आज के समय में हमारा सही मार्गदर्शन करते है । में एक धार्मिक महिला हूँ में एक अंजियो चलाती हूँ जिसमे में गरीब बचो को पढ़ाने का भी काम करती हूँ । में बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान को भी महताव देती हूँ । क्योकि आज भी दुनियाँ में भारतीय संस्कृति ने दुनिया में अलग छाप छोड़ रेखी है । मेरा नाम किर्ति शर्मा है में उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हूँ ।

 में बच्चों को विज्ञान और गणित पढ़ाती हूँ , कल में में सारा काम निपटाकर अपने अपने घर की तरफ आ रही थी । तभी अचानक से वहाँ पर तीन बड़े-बड़े काले कुत्ते आ जाते है और वो मेरे को चारों और से घर लेते है । में कुत्तों से बच्चने की कौशीश करती हूँ । तभी एक कुत्ता मेरे कपड़े खींचकर मेरे को नीचे गिरा देता है तभी मेरे को चक्कर आने लग जाते है । फिर एक भले आदमी ने उन कुत्तों को भगाया तभी में एक पेड़ के नीचे बैठकर आराम करने लग जाती हूँ ।

कुछ समय बाद मेरे को उस पेड़ के नीचे ही नींद आ जाती है । नींद में में एक सपना देखती हूँ  की में खुद को अपने घर में के मंदिर में बैठी हूँ । मैं भक्ति-भाव के अंदर इनती ज्यादा लीन हूँ की मेरे को ये भी दिखाई देता है की मेरे आस-पास कौन-कौन है । में गणेश जी के मंत्रों का ज़ोर-ज़ोर से जाप कर रही हूँ । में इतने ज़ोर-ज़ोर से मंत्रों का जाप कर रही थी की हमारे घर में सेकड़ों लोग एकत्रित हो जाते है जबकि मेंने वास्तविक जीवन में ऐसा कभी नहीं किया में ।

में धीरे-धीरे ही मंत्रों का जाप करती हूँ । मुझे पता है की मंत्रों का जाप करना तो शुभ संकेत है में मंत्रों का जाप इतनी ज़ोर से कर रही हूँ की पूरा मोहला इकठ्ठा कर लेती हूँ इसका क्या अर्थ है । कृपा करके मारे सपने का जवाब जल्द ही देने की कृपा करें , मेंने कब बार आपको कमेंट किया है आपने उन सवालों का जवाब दो तीन दिन में दे देते है । मुझे आसा है की मेरे इस सपने का अर्थ भी आप जल्द बता देने ।

Ans- नमस्कार किर्ति जी आज के समय इस संसार में जिस प्रकार बुरे लोगों की कमी नहीं है उसी प्रकार अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है । बस कमी है तो अच्छे लोगों को ढूँढने वालों की । क्योकि आजकल लोग बहुत ज्यादा स्वार्थ हो है लोगों को वो लोग ही अच्छे लगते है जो उनकी भलाई की बाते करें । उनकी बातों को समर्थन दे चाहे वो बाते गलत ही क्यो ना हो । आपको तो पता है सत्य कड़वा होता है । सत्य हर किसी से सुना नहीं जाता है । आज कल इंटरनेट पर या बाज़ारों में लोगों को वही चीज परोशी जाती है जो लोगों को अच्छी लगी । चाहे वो चीजें कितनी भी हानीकारक क्यों ना हो ।

हमे ये बात जानकार खुशी हुई की आप बच्चो को पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान भी देते है । वरना आजकल तो स्कूलो में ये सिखाया जाता है की पैसा कैसे कमाया जाता है । ये नहीं सिखया जाता है की एक उच्च जीवन कैसे जिया जाता है । एक महान इंसान कैसे बना जाता है । चलो सपने के बारे में बात करते है सपने में आपने गणेश जी महाराज के मंत्रों को ज़ोर-ज़ोर से उचारण करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही देता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके सभ कार्य सफल हो जाएयगे , इसके साथ ही आपकी आध्यात्मिक उन्नती भी होने वाली है ।

जिससे आप अपना बाहरी शरीर नहीं बल्कि आत्मिक रूप से शुद्ध हो जाएगी और आपके अंदर तर्क शक्ती काफी हद तक बढ़ जाएगी । इस सपने के बाद आप से बच्चे किसी भी प्रकार का सवाल पूछेंगे तो आप उस सवाल का तर्क सहित सही जवाब दे सकेंगी । इस सपने के बाद आपको वेद और पुराण पढ़ना होगा जिससे आप किसी के सवाल में नहीं उलझोगी और हर किसी के सवाल का स्टिक जवाब दे सकेगी ।

सपने में गणेश जी का मंदिर देखना Sapne me ganesh mandir dekhna

गणेश जी को प्रथम देव माना गया है जब भी हमारे घर में कोई शुभ कार्य होता है तो प्रथम देव गणेश जी को पूजा जाता है । दोस्तों अगर हमे सपने में गणेश जी का मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शांती मिलने वाली है जिस प्रकार हम मंदिर जाते है और मंदिर जाने के बाद हमे जिस शांती का अनुभव होता है इस सपने के बाद भी आपको उसी प्रकार की शांती मिलने वाली है ।

सपने में गणेश जी का मंदिर देखना Sapne me ganesh mandir dekhna

अगर आपके घर में कलेश चल रहा होता है उस दौरना आपको सपने में गणेश जी का मंदिर दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में सुख शांती का महोल हो जाएगा। अगर आपका मन नहीं लग रहा आप अपने घर वालों से दूर है उस दौरान आपको सपने में गणेश जी का मंदिर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके पासा ऐसा इंसान आयेगा जिससे आपको अकेलापन नहीं सताएगा ।

सपने में गणेश जी को युद्ध करते देखना Sapne mein ganesh ji ko yuddh karte dekhna

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म के अंदर गणेश जी को प्रथम देव बताया गया है । जब भी हमारे घर में किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्य हो सबसे पहले गणेश जी महाराज को याद किया जाता है । गणेश जी एक बुद्धिमान और बलसाली है । गणेश जी ने तो परशुराम तक को चुनौती दे डाली । दोस्तों सपने में अगर आप गणेश जी महाराज को असुरों के साथ युद्ध करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए विजय का संकेत देता है । स्वप्न विज्ञान के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने शत्रुओं पर आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे ।

इसके अलावा अगर आपकी लंबे समय से किसी सी दुश्मनी चल रही होती है आपके खिलाफ आपके दुश्मन सजिस रच रहे होते है उस दौरान सपने में आपको गणेश जी महाराज दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन ही घबराकर आपके दोस्त बन जाएँगे । अगर सपने में आप युद्ध करते समय गणेश जी का साथ दे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए दुर्लब माना जाएगा। क्योकि आप गणेश जी सहाता लेने की वजय गणेश जी को युद्ध में सहायता प्रदान कर रहे है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपको गणेश जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होने वाला है ।

 गणेश जी युद्ध करते समय घायल हो जाते है तो और आप गणेश जी महाराज की देख-रेख कर रहे होते तो इसका अर्थ है की आप भगवान की नजरों में एक विशेष इंसान है जिनको भगवान ने अपने काबिल समझा है तो आपको इस सपने से घबराने की जगह खुश होना चाहिए ।

सपने में गणेश जी की झांकी देखना Sapne me ganesh ji ki jhanki dekhna

आप सपने में गणेश म्होत्सव की झांकी देखते है । आप देखते है की गणेश जी की की एक बड़ी सी मूर्ती को लोगों ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए ,रंग उछलते हुए नाचते हुए विसर्जन के लिए जा रहे होते है । या हम कह सकते है की आपको सपने में गणेश जी की सुंदर झांकी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय मैं आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियों का खात्मा होने वाला है ।

अगर आप सपने में खुद को गणेश उत्सव के रंग में रंगे हुए और झांकी मैं सामील देखते है तो ये सपना बताता है की आपके के अंदर गणेश जी के प्रति बहुत रुचि है । आप गणेश जी को जी जान से चाहते है । आप गणेश भक्ति में अपने आपको खो देते है । तो दोस्तों ये सपना आपके भक्ति भाव के व्यवहार को भी बताता है । ऐसा सपना आए के बाद आपको सुबह स्नान करके गणेश जी महाराज के नाम का दीपक जलाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए । ताकी सपके सपने का प्रभाव और गहरा हो सके और आपको सपने का पूर्ण फल मिल सकें ।

लाल किताब के अनुसार सपने में गणेश जी की झांकी देखना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले दिनों में खूब तरक्की करें वाले है आपको तरकी करने के लिए ना तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही कोई बड़ा त्याग या कोई संघर्ष करना पड़ेगा । आपको बस अपने काम में मस्ती से लगे रहना है । आप तरकी के साथ खूब मजे करेंगे । आप मुख्य रूप से देखते है की सफलता के लिए लोगों को क्या कुछ करना पड़ता है , अपने रिसतो की कुर्बानी देनी पड़ती है, अपने घर वालों से दूर होना पड़ता है।

 अपने आपको आग में तपाने जितना काम करना पड़ता है , अपने काम को पूर्ण समय देना पड़ता है , अपनी खुशियों का त्याग करना पड़ता है । यहाँ तक की अपनी पर्सनल लाइफ के साथ भी समझोता करना पड़ता है तब जाकर आप सफल बनते है । लेकिन ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आप हस्ते खेलते बिना कुछ त्याग किए अपने परिवार के बीच रहकर भी आपको सगलता मिल जाएगी ।

सपने में गणेश जी को नाचते देखना Sapne me ganesh ji ko nachte dekhna

दोस्तों इंसान तो नृत्य तभी करता है जब वह खुश होता है लेकीन भगवान खुशी में नृत्य करते और जब वो क्रोधित होते है तभी भी नृत्य करते है । भगवान क्रोधित अवस्था में नृत्य करते है उसे तांडव करते है । आप सपने में देखते है की गणेश जी भरे हुए दरबार में खुशी से नृतय कर रहे होते है तो ये सपना आपके पारिवारिक सुख का संकेत माना जाता अहिया , स्व्पन शास्त्र के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है ।

सपने में गणेश जी को नाचते देखना Sapne me ganesh ji ko nachte dekhna

वही दूसरी और जब आप सपने में गणेश जी महाराज को नृत्य करते हुए देखते है । गणेश जी नृत्यत करते हुए विकराल रूप धारण कर रखा होता है उनकी आँखें गुस्से से लाल हुई है । ऐसा लगता है की आज किसी का संघर होने वाला है । यानी सपने में गणेश जी महाराज को आप तांडव करते हुए देखते है ये सपन आ आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप पर कोई भारी संकट आने वाला है जिसके चलते हुए आप किसी साजिस के शिकार हो सकते है । या कोई पुराना दुश्मन आप पर अचानक से हमला बोल देता है ।

तो दोस्तों अगर भगवान आपको क्रोधित अवस्था में दिख जाते है तो आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए । आपको इस सपने के तुरंत बाद भगवान शिव और गणेश जी की एक साथ आसाधना करनी चाहिए ताकी आपके ऊपर भगवान शिव और गणेश जी दोनों की अपार कृपा बनी रहे ।

गणेश और कार्तिक को एक साथ देखना Sapne mein ganesh ji aur kartik ko dekhna

गणेश और कार्तिक भगवान शिव अरु पार्वती जी के पुत्र है । शिवजी का बड़ा बेटा गणेश जी है उनका वाहक मूषक  है और छोटा बेटा कार्तिक है जो मोर की सवारी करते है दोस्तो हमे पता भगवान गणेश जी महाराज बुद्धि का प्रतीक है और वो मानसिक स्वस्थय प्रदान करते है । इसके अलावा कार्तिक महाराज युद्ध विद्या में निपुण है । दोस्तों अगर आपको सपने में एक साथ भगवान गणेश जी और भगवान कार्तिक एक्स साथ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए दुर्लभ माना जाएगा ।

 अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते ही उस दौरान आपको सपने में गणेश जी महाराज और कार्तिक के दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी एकदम से ठीक हो जाएगी । अगर आपके अंदर अचानक से कोई शारीरिक विकार आ गया हो और आपने सभी प्रकार की दवाई लेकर देख ली है उसके बाद आपको सपने में आपको कार्तिक और गणेश जी एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपका शारीरिक विकार दूर हो जाएगा । अगर आप मानसिक रूप से कमजोर है तो ये सपना आपके अंदर एक नई शक्ति भरने का काम करता है ।

एक चूहा गणेश जी की स्वारी कैसे बना ?

दोस्तों हमारा भारत देश बहुत ही अनोखा देश है इसमें आपको कई प्रकार की संस्कृति देखने को मिल जाएगी । कई किताबों पूछा जाता है की भारत की खोज कब और किसने की तो बतादूँ भारत की संकृति और धर्म विश्व में सबसे पुराना है हिन्दू धर्म को सनातन धर्म कहा जाता है । भारत की खोज किसी ने नहीं की । लेकिन ऐसे कह सकते है की भारत को आज के नक्से मैं कब जोड़ा गया था । भारत ने जीवेशु दया कुरु के मंत्र को अपना रखा है । तो हिन्दू धर्म के लोगों में जीवों के प्रति दया का भाव दिख जाता है । इसलिए हर भारतियों और हिंदुओं के घर में आपको चूहे उधम मचाते हुए मिल जाएँगे ।

आज की पीढ़ी ऐसी चीजों को अंधविश्वास मानती है क्योकि उनके पास कोइ धर्म की शिक्षा नहीं है । अगर कोई इंसान चाहे किसी भी धर्म को मानने वाला है अगर वो एक भार हिन्दू धर्म ग्रंथो को झूठे मन से भी पढ़ लेता है तो उसका जीवन सार्थक हो जाएगा इसके बाद उसे किसी धर्म के के ग्रंथ सेट नहीं होगे । क्योकि ये आपके जीवन से जुड़े है । इसमे कोई हवा हवाई बातें नहीं है । कोई आदेश नहीं है । आप मानो या ना मानो आप पर निर्भर करता है । दो दोस्तों जानते है की एक चूहा गणेश जी महाराज की सवारी कैसे बना –

गणेश पुराण के अनुसार गणेश जी के चूहे का जन्म एक गंधर्व परिवार में हुआ था । जिसका बचपन का नाम क्रोंच था लेकिन बाद में गणेश जी के पास आने पर गणेश जी की सवारी बनने के बाद उसका नाम मूषकराज पड़ गया । एक समय के बाद है भगवान इन्द्र के एक सभा चल रही थी सभी के अंदर बहुत से देवता और ऋषिमुनी विराजमान थे । तभी क्रोंच सभा में आते है और गलती से क्रोंच यानी नुषकराज का पैर मुनी वामदेव पर पद जाता है । तभी मुनी वामदेव को लगा की क्रोंच मेरे साथ सरारत कर रहा है इसलिए उनको गुस्सा आ गया और गुस्से में वामदेव ने क्रोंच को चूहा बनने का श्राप दे दिया ।

श्राप के कारण एक गंधर्व एक चूहा बन गया । लेकिन वो चुहा अन्य चूहों जितना बड़ा नहीं है । वो चूहा बहुत विशालकाय था । इतना बड़ा था जिसे देखकर बड़े-बड़े देवता भी घबरा जाते है इस छूहे के रास्ते में जो भी चीज आती वह उन सभी चीजों को काटना हुआ आगे बढ़ जाता । मूषकराज जहां से गुजरता वहाँ की सभी चीजों को नष्ट करता हुआ आगे बढ़ता है । इसी प्रकार वह घूमता फिरता एक दिन वह महर्षि पाराशर के आश्रम में पहुँच जाता है ।

लेकिन आपको तो पता है एक चूहा तो चूहा ही होता है वो अपनी आदत से लाचार होता है उसका तो काम है सामने आने वस्तु को काटकर देखो की इसमे क्या है । इसी प्रकार मूषकराज महर्षि पराशर के आश्रम में घुसकर तोड़ फोड़ करने अलगा वही पर रखी सभी चीजों को काटने लगा । वहाँ पर पड़े सारे मिट्टी के बर्तन और हवन की सामग्री को बिखेर देता है , वाटिका में लगे हुए पेड़-पौधों को ऊझड़ देता है ।

 आनज को बिखेर देता है इस प्रकार ऋषि के आश्रम और वटिकों को कुछ ही समय में तहस-महस कर देता है यहाँ तक की आश्रम में रखी हुई धार्मिक किताबों और ग्रन्थों को भी कुतर देता है । उस समय महर्षि पराशर के आश्रम में गणेश जी महाराज भी आए हुए थे । तभी परासर ने ये सभी बात गणेश जी बताई । तभी गणेश जी ने उस चूहे को सबक सीखाने के बारे में सोचा ।

 तभी गणेश जी महाराज ने क्रोंच को पकड़ने के लिए पाश फेंका। पाश मूषकराज का पीछा करता हुआ पताल लोक तक पहुँच गया और पाश चूहे के गले में अटक गया । पाश की पकड़ इतनी ज्यादा मजबूत थी की पास गले में उलझते ही चूहा बेहोस हो गया । पास जादुई था इसलिए पाश चूहे को घसीटते हुए गणेश जी के सामने प्रस्तुत किया । जैसे ही क्रोंच को होश आया तो क्रोंच ने अपने आपको गणेश जी के सम्मुख पाया ।

तभी क्रोंच समझ गया के में किसके सामने हूँ । चूहा डर के मारे भगवान गणेश जी की आराधना करते हुए अपने प्राणों की भीख मांगने लगा । इसी प्रकार गणेश जी को चूहे पर दया आ जाती है और गणेश जी चूहे को कहते है की तुमने लोगों को बहुत ज्यादा कष्ट दिये है । और मेंने साधू संतों और मानव जाती के कल्याण के लिए ही अवतार लिया है ।

जो भी मेरे शरणागत आता है मेरा फर्ज बनता है की में उसकी रखा करू। इसलिए तुमको ये छूट है की तुम कुछ भी वरदान मांग सकते हो । तभी उत्पाती ज्यादा इज्जत मिलने के कारन अहंकार से भर उठा और गणेश जी से बोला । की मेरे को तो कुछ नहीं चाहिए आप चाहे तो मेरे से वर की याचना कर सकते है । कहने का अर्थ है की चूहे ने गणेश जी को वादान मांगे को कह दिया की आप चाहे तो मेरे से वरदान मांग सकते है । इस प्रकार चूहे की घमंड भारी वाणी सुनकर गणेश जी मन ही मन मुस्कुराए और कहा ।

आजा चल तू मेरा वाहन बन जा । इसी प्रकार गणेश जी ने चूहे से वरदान में चूहे को ही स्वारी के रूप में मांग लिया । घमंडरूपी चूहे ने बिना सोचे-समझे तथास्तु कह दिया । तभी गणेश जी हँसकर चूहे पर स्वार हो ज्ञे । तभी गणेश जी ने भी शक्ति से अपना वजन बढ़ा लिया था । इसी प्रकार चूहा इतना वजन झलने में असमर्थ था गणेश जी के ऊपर बैठते ही चूहे के प्राण संकट में आ गए । चूहा गणेश जी को मना भी नहीं कर सकता था क्योकि चूहे ने गणेश जी वर दिया था ।

इसलिए चूहे ने गणेश जी से प्रथना की । की हे भगवान आप अपना भार सामान्य कर लीजिये जिसे में सहन कर सकूँ । तभी चूहे का घमंड चकनाचूर हो गया । तब गणेश जी ने दया दिखाते हुए अपना वजन सामान्य किया । तभी चुने ने गणेश जी से माफी मांगी , गणेश जी ने चूहे को माफ कर दिया उसे मूषकराज की उपाधि दी । इसलिए जब हमारे घर से चूहे नहीं जाते है तब हम गणेश जी महाराज को याद करते है । ताकी गणेश जी की कृपा से चूहा आपका घर छोड़ दे और आपकी कोई आर्थिक हानी ना कर सके ।

 तो अगर आपको कोई ऐसा कहे की गणेश जी एक छोटे से चूहे पर कैसे बैठ सकते है तो इसका जवाब या है की ये कोई सामान्य चूहा नहीं है ये गणेश जी का मूषकराज है । धन्य है  वह मूषक राज जिसे गणेश जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ , इसी प्रकार जो भगवान शिव के गले में साँप है वो साधारण साँप नहीं है वो वासुकी है ।

सपने में गणेश जी को क्रोधित देखना Sapne me ganesh ji ko crodhit dekhna  

क्या अशुभ् जाओ सपने  में गणेश जी को क्रोधित देखना Sapne me ganesh ji ko crodhit dekhna  

नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अगर आप सपने में गणेश जी को क्रोधित अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ये सपना आपको बताता है की आप वर्तमान समय में बुरा कार्य कर रहे है उस बुरे कार्य का नतीजा जल्द ही आपके सामने आने वाला है । आपकी बुराई का घड़ा फूटने वाला है आपके पापों का घड़ा भर चुका है । अगर सपने में क्रोधित गणेश जी आप पर वार कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की आप जानबूझकर गलती कर रहे है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको तुरंत भगवान गणेश जी के मंदिर में जाकर क्षमा याचना करणी चाहिए ।

अगर आपको पता नहीं है की आपके हाथों से कोनसे बुरे कार्य हुए है या फिर आपको अपने कर्म भी मालूम नहीं है आपको लगता है में जो कर रहा हु वो सही है । उस दौरान आपको सपना आता है तो इसका अर्थ की आपके हाथों से अंजाने में पाप हो रहा है । आपको संभलने की जरूरत है । इसके साथ ही आपको भगवान गणेश जी के मंदिर में जाकर पूजा आराधना करने की जरूरत है । ताकी वापको उन पापों की क्षमा मिल जो पाप आपसे अनजाने में हुए थे ।

इन सपनों को भी जानें …

सपने में शिवजी देखना

सपने में हनुमान जी देखना

सपने में शिवलिंग देखना

सपने में यमराज देखना

सपने में काली माँ देखना

सपने में शनिदेव देखना

सपने में मौत देखना

सपने में तुरई देखना

सपने में सगाई टूटना

सपने में खुद को दूल्हा बना देखना

सपने में खुद को नंगा देखना

सपने में गणेश जी का बाल स्वरूप देखना Sapne me ganesh ji ka bal swrup dekhna

स्व्पन विज्ञान के अनुयार अगर आप सपने में गणेश जी का बाल स्वरूप देख लेते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये अपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बच्चों के साथ खेलने वाले है । इसके अलावा कोई  विवाहित स्त्री सपने में बनेश जी का बाल रूप देख लेती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उस स्त्री को सुंदर और सुशील संतान की प्रापती हो सकती है ।

क्या संकेत देता है सपने में गणेश जी का बाल स्वरूप देखना Sapne me ganesh ji ka bal swrup dekhna

अगर आप पहेल से बच्चों की माँ है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके पुत्र आज्ञाकारी होने वाले है । यदि आप सपने में किसी दूसरे इंसान को गणेश जी के बाल स्वरूप के साथ देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका पुत्र बहुत खर्चीला होने वाला है । हो सके तो आप उनकी आदत को अभी से बदलने की कौशिश करने नहीं तो आने वाले दिनों मैं आपके लिए बहुत बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा

सपने में मूषक राज को देखना Sapne me ganesh ji ko chuhe ki swari karte dekhna

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में हर भगवान का एक प्रिय जानवर है जिस पर वो सवार होकर जाते है । इसका अर्थ ये कभी नहीं है की ये उनको कष्ट देते है । इसका अर्थ है की ये जानवर भगवान के सबसे ज्यादा नजदक और प्रिय है । इन जानवरों का भी सौभाग्य है की उनको भगवान का सानिध्य मिला है । आप सपने में गणेश जी का वहाँ मूषक राज को देखते है । आप देखते है की मूषक राज गणेश जी महाराज के एकदम पास खड़ा है तो ये सपना तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।

 दोस्तों आप तो जानते है की चूहों की प्रकर्ति कैसी होती है । चूहों को खाने से मतलब नहीं है बस उनके दाँत चलते रहना चाहिए । चूहे हमारे घर के अंदर घुसकर आनाज की बोरियों को काट देते है । हमारा कीमती समान और कपड़ों को भी काट देते है । जिस घर में चूहे घुस जाते है वहाँ काम निश्चित ही बिगड़ता है । चूहे को खाने के लिए समान मिल ही जाता है तो नई-नहीं चीजें खाने के लिए हर चीज को कुतरकर देखता है की इसमें क्या है ।

अगर सपने में आपको भगवान गणेश जी का चूहा मूषकराज दिखाई देता है तो आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए और इस दोष के निवारण के लिए आपको अपने घर के नजदीक किसी मंदिर में जाकर गणेश को बेसन के लड्डू का प्रसाद अर्पण करना चाहिए। और वहाँ पर उपस्थित लोगों में प्रसाद बांटना चाहिए । जिससे आपके कष्टों में कमी देखने को मिलेगी ।

अगर आपको मंदिर में कोई बिखरी दिख जाएँ तो आप उस बिखरी को वस्त्र दान करके गणेश जी को प्रसन्न करने की कौशिश करेंग, इसके अलावा चूहे के बिल के आगे गणेश जी महाराज का प्रसाद अर्पण करके गणेश को महाराज से विनती करें की हे महाराज मेरे से जो भी अंजाने में गलती हुई है । उन्हे माफ करे भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं होगी ।

अगर आपको सपने में गणेश जी चूहे पर सवार दिखाइ देते है तो ये सपना शुभ संकेत देता है । आप सपने में गणेश जी के चूहे को देखना और गणेश जी को चूहे पर सवार देखना एक ही सपना ना माने ।

सपने में गणेश जी को जल मे स्नान करवाना Sapne me ganesh ji ko jal me nahlana

आप सपने में गणेश जी महाराज की मूर्ति को जल में स्नान कर्तवाते हुए देखते है या गणेश जी की मूर्ति को पानी के बाछ स्थापित देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप पर भगवान गणपती की कृपा बरसने वाली है । अगर आप सपने में गणेश जी महाराज को साक्षात जल पीला रहे होते है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द आपके पास ऐसा मौका आने वाला है जिसके चलते हुए आप खूब प्रसिद्धि पा सकते है । तो इस सपने के बाद इस बात का ध्यान रखना है की कोई भी मौका हाथ से निकल ना पाएँ।

अगर सपने में आप गणेश जी महाराज की मूर्ति को पानी पीला रहे होते है और वो मूर्ति पानी पी रही होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, इस प्रकार का सपना आपके लिए दुलाभ माना जाएगा। ये सपना इस बात का स्नाकेत्द देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर गणेश जी महाराज की विशेष कृपा होने वाली है जिसके चलते हुए आपके सभी रोग दोष दूर हो जयंगे और इसके साथ आपकी आयु में भी वर्धी होगी ।

इसके अलावा अगर आप गणेश की महाराज की मूर्ति को नहालने के साथ-साथ पानी भी पीला रहे है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है ये सपना बताता है की आप व्यर्थ एक कामों में अपना समय खराब कर रहे है, आप वर्तमान समय में जिस काम में लगे है उस काम में आपकी तरक्की संभव नहीं है । इस सपने के बाद आपको अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव करने की जरूरत है । अगर आप अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में आपको इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे ।

सपने में गणेश जी, शिवजी और पार्वती जी को एक साथ देखना Ganesh ji, shivji aur parvati ko ek sath dekhna

सपने में गणेश जी शिवजी पर पार्वती जी तीनों को आप एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए लिए शुभ संकेत माना जाता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना प्यार मिलने का संकेत देता है । अगर आप के माता-पिता या आपके बच्चे आपके साथ बुरा व्यवहार करते, आपको प्यार नहीं करते आपको आदर सत्कार नहीं करते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है जिसे में आपको तीनों दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी रिस्पेक्ट बढ्ने वाली है । आपके परिजन आपका आदर करने के साथ-साथ आपको प्यार भी करने लग जाएँगे ।

अगर सपने में शिव जी और पार्वती जी गणेश जी के लाड़ लड़ाते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको उन लोनों का प्यार मिलेगा । जिन लोगों के प्यार के लिए आप तरस रहे है । तो मित्रों सपने में तीनों देवताओं को एक साथ देखना प्यार बढ्ने का संकेत देता है ।

सपने गणेश जी को चूहे पर सवार देखना Sapne me ganesh ko chuhe par dekhna

गणेश जी का चूहा मूषराज कोई साधारण चूहा नहीं है कई लोगों के दिमाग में आता है की चूहा तो बहुत ही छोटा होता है फिर गणेश जी इस चूहे पर कैसे बैठ सकते है । ये तो चूहे के साथ अत्याचार है । तो बता दूँ दोस्तों गणेश जी का चूहा एक गंधव था उसका नाम क्रोंच है मुनी वामदेव की सरारत के कारण गंधर्व एक चूहा बन गया है ये चूहा बहुत बड़ा था । इससे जुड़ी आपको कहनी का वर्णन आपको इसी आर्टिकल में नीचे देखने को मिल जाएगा । दोस्तों आप गणेश जी को अपने सपने में साक्षात देखते है आप देखते है की गणेश जी मूषक राज की सवारी कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

जबकि अगर मूषक राज को गणेश जी पास खड़े देखना अशुभ माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने जीवन की नई शुरुआत करने वाले है । जिसके चलते हुए आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे सफलता आपके साथ-साथ बढ़ती चली जाएगी । आप जिनती मेहनत करेंगे आपको उस मेहनत का दोगुना या तीन गुना फल देखने को मिलेगा । तो दोस्तों आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना बेहतर भविष्य निर्माण होने का संकेत देता है ।

सपने में गणेश जी को सफ़ेद फूल पर बैठे देखना Sapne me ganesh ji ko kamal ke phool par baithe dekhna

दोस्तों हम देखते है की गणेश जी का मुख्य आसन लकड़ी की चोकी या लकड़ी का पता होता है । हम जब भी गणेश की गणेश जी बैठाते है तो लकड़ी से बनी हुई चोकी या लकड़ी का आसान काम में लेते है । इसके अलावा अगर हम गणेश जी मूर्ति पत्थर की होती है तो उसके लिए बैठने का स्थान भी पत्थर का बनाया जाता है । दोस्तों अगर आप सपने में गणेश जी महाराज को कमाल के फूल पर बैठे हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका अनुकूल समय आने वाला है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी अर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलने वाला है ।

इसके अलावा अगर आप गणेश जी महाराज को एक सफ़ेद कमाल के फूल पर विराजमान देखते है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी परीक्षा की घड़ी आने वाली है । आपको किसी भी स्थिति में अपने आपको संभालकर रखना होगा । नहीं तो ये सपना आपके लिए अशुभ बन जाएगा । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको शीघ्र ही गणेश जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए । ताकी आपके सपने का सकारात्मक अर्थ आपको मिल सकें ।

सपने में गणेश जी को शिव जी की पूजा करते देखना Sapne me ganesh ji dwara shiv ji ki pooja karna dekhna

दोस्तों जैसा सपने में बताया गया है इस प्रकार का दृश्य फिल्मों और नाटको और रंग-मंचों पर देखने को मिलती है जिसमे भगवान गणेश जी अपने पिता शिवजी की पूजा करते हुए दिखाई देते है । दोस्तों ज़्यादातर सपने में हम खुद को शिवजी या गणेश जी की पूजा करते हुए दिखाई देते है । अगर सपने में आप खुद को गणेश की महाराज की पूजा करते हुए देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके घर-परिवार में सुख शांती लाने वाला है ।

इसके साथ ही ये सपना आपके परिवार में धन-धन्य लाने वाला है । अगर आप खुद को मंदिर में पूजा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सभी प्रकार की सुख-सुविधा मिलने वाली है आपके परिवार किसी चीज की लिए तरसेगा नहीं ।

गणेश जी महाराज भगवान विष्णु जी के अवतार है वो भगवान शिव के पुत्र है अगर सपने में आप गणेश जी महाराज द्वारा अपने पिता शिवजी की पूजा या आराधना करते हुए देखते है तो ये सपना आपके आध्यात्मिक संबन्धित संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आध्यात्मिक सुख की प्रापती होने वली है ।

इसके साथ ही ये सपना आपके गुस्से और क्रोध को नियंत्रण करने का संकेत भी देता है । आप जिन बुराइयों को खतम करना चाहते थे लेकिन कर नहीं पा रहे थे । इस सपने के बाद उन बुराइयों को आप आसानी से खतम कर पायेगे । और आपका मन भक्ति मै लीन होकर एकदम पवित्र हो जाएगा ।

अगर एक गर्भवती महिला सपने में गणेश जी को शिवजी की पूजा करते हुए देख लेटी है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सुंदर सुशील और आज्ञाकारी पुत्र की प्रापती होने वाली है । और जो आफ्ना लड़का होगा उसमे देवीय शक्ति भी होगी । उन शक्तियों को आप आसानी से नहीं देख पाएगे । उन शक्तियों को देखने के लिए उचित समय की आवशकता होगी । जब जरूरत पड़ेगी उस समय उन शक्तियों का प्रदर्शन होगा । तो दोस्तों सपने में शिवजी और गणेश जी को एक साथ देखना भी शुभ पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में गणेश जी से बातें करना Sapne me baten karte dekhna

दोस्तों कई सपने हमे इतनी ज्यादा खुशी देकर चले जाते है जितनी खुशी हमे वास्तविक जीवन में देखने को नहीं मिलती है। सपने में हम कई ऐसे काम कर जाते है जो हमे जागते हुए नहीं कर पाते है , आकाश में उड़ना भगवान का आश्रिवाद प्राप्त करना, गणेश जी महाराज से बातें करना आदि। दोस्तों अगर आपको सपने में भगवान दिख जाते है तो इसका अर्थ है की आप बहुत भाग्यशाली इनसान है आपको वास्तविक जीवन में तो भगवान के दर्शन नहीं हुए लेकिन आपको सपने में भगवान के दर्शन हो गाये है ।

दुनियाँ में लगभग 98 प्रतिसत लोग ऐसे है। जिनहे भगवान से संबन्धित सपने नहीं आते है । दोस्तों आप सपने में खुद को भगवान के पास बैठे हुए देखते है । आप देखते है की गणेश जी महाराज आपसे बातें कर रहे है तो ये सपना आपके लिए अती सुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी सफलता मिलने वाली है । इसके अलावा ये सपना आपको इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है । तो आपको इस सपने से किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है ।

इस तरह से गणेश जी के दर्शन नहीं होते है शुभ

सपने में गणेश जी की पीठ देखना

दोस्तों अगर आपको सपने में में गणेश जी की पीठ के दर्शन होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप के सर से गणेश जी का हाथ उठने वाला है । या आपसे गणेश जी रुष्ट होने वाले है जिससे आपके हर कार्य क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा । तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको तुरंत गणेश जी पूजा अर्चना करनी प्रारम्भ कर देनी चाहिए । जिससे आपका सर्मपित भाव गणेशजी को दिखाइ दे देगा ।

सपने में गणेश जी की खंडित मूर्ती देखना

अगर आप सपने में गणेश जी मूर्ती को खंडित अवस्था में देखते है या गणेश जी की मूती का सूंड टूटा हुआ देखते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ अशुभ संकेत देता है की आने  आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है , इसके अलावा सपने में गणेश जी की खंडित मूर्ती देखना किसी अनहोनी होने का भी सूचक माना जाता है जिसके चलते हुए आप जल्द ही शारीरक और मानसिक रूप से कमजोर होने वाले है। जिसके चलते हुए आपको इतना बड़ा सदमा लग सकता की आपकी मृत्यु तक हो सकती है ।

इस प्रकार  ये यह सपना बहुत ही अशुभ संकेत की और इशारा करता है । इस प्रकार का सपना आने पर आपको जलद ही गणेश जी की पूजा अरचना करना शुरू कर देनी चाहिए। आप अगली सुबह गणेश जी के मंदिर में जाकर एक जीया जलाएन अरु साथ में गणेश जी से किसी अंजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे । ताकी आप पर भगवान की कृपा बनी रहें । इसके साथ आपको अपने घर में हर सुबह भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करणी शुरू कर देनी चाहिए जिससे आपके घर में विराजमान सारी नकारातंमक शक्तियाँ दूर हो जाएगी ।

गणेश जी को तांडव करते देखना

तांडव का मान लेते है हमारे में भगवान शिव का विकराल रूप सामने आ जाता है क्योकि शिवपुराण के अनुसार जब भगवान को गुस्सा आता है या भगवान शिव जब असुरों का संघार करते है तो उस समय तांडव करते है । तांडव एक प्रकार का नृयत है जो जिसे भगवान शिव या शिव के भक्त किया कराते है । आप भगवान शिव के स्थान पर गणेश जी महाराज को तांडव करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकट देता है की जल्द ही आप पर कोई भारी संकट आने वाला है । आपको इस संकट से संभलकर रहना है । तो दोस्तों आपको इस प्रकार का सपना आने पर आपको भगवान गणेश जी के नाम का संकट नाशक मंत्र का जाप करना शुरू कर देना चाहिए जिससे आपके संकट हरे जा सके और आपके सभी अटके हुए काम बन सके । इसके अलावा आपको गणेश मंत्र का जाप भी कर सकते है –

ॐ गं गणपतये नमः 

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। 
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥.

सपने में गणेश को इस अवस्था में देखना होता है शुभ-

दोस्तों हमे गणेश जी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जिनके फल शुभ होते है । तो चलिये दोस्तों इन सपनों को एक-एक करके जानते है ।

सपने में गणेश जी को प्रसन्न मुद्रा में देखना

दोस्तों अगर आप सपने में गणेश जो को क्रोधित देखते है  या तांडव करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है इसके विपरीत अगर आप सपने में गणेश जो को प्रश्न्न मुद्रा में देखते है या गणेश जो मुसकुराते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको वो समस्या दूर होने वाली है जो लंबे समय से चली आ रही है । इसके साथ ही आपका वर्तमान सुख-शांती से काटने वाला है इस प्रकार के सपने से आपको तनिक भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है ।

सपने में गणपती आपको आश्रिवाद देते है

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो हर किसी को दिखाई नही देते है वो सपने केवल किस्मत वाल लोगों को ही दिखाई देते है  जैसे सफ़ेद साँप, सफ़ेद चूहा, गणेश का आश्रिवाद, गणेश जो गोद में लिए देखना आदि । आप सपने में देखते है की आपके सामने साक्षात गणेशजी है और वो आपको आश्रिवाद दे रहे है तो ये सपना आपके भविषय में होने वाले सकारात्मक प्रभाव को बताता है की जल्द ही आपका करियर बनने वाला है और इसके साथ आप पर वर्तमान समय में जिनती भी नकारात्मक शक्तियाँ है वो सब खतम होने वाली है ।

सपने में गणेश जी की मूर्ती देखना-

सपने में आपको गणेश जी महाराज की मूर्ती दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिस्के चलते हुए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाने का मौका मिलने वाला है । इसके साथ ही की आप जिस किसी भी परीक्षा से गुजरेंगे उसमे सफल होंगे । इसके अलावा आप जिस नकारात्मक कार्य को हाथ में लेंगे उसके सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आने लग जाएगे ।

सपने में गणेश जी का पंडाल देखना

सपने में आप एक गणेश जी की मूर्ति को पांडाल ले लगी हुई देखते है या आप गणेश की मूर्ती की मूर्ती के सामने टेंट या पांडल में हुए आयोजन को देखते हिय तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में कोई भव्य आयोजन होने वाला है । जिससे आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलेगी क्योकि इस आयोजन आपके वो सभी प्रिय लोग भी आएंगे जो आपसे नाराज थे ।

सपने में गणेश जी को मूषक पर बैठे हुए देखना-

जिस प्रकार भगवान शिव की स्वारी नंदी बैल है कार्तिके की सवारी सुंदर नीला मोर है उसी प्रकार गणेश जी की सवारी मूषकराज है । जो सभी चूहों से अलग और बड़ा है । दोस्तों आपने फिल्मों में या फोटो मे तो गणेश जी महाराज को मूषकराज पर स्वार देखा है ।

लेकिन जब आप सपने में साक्षात गणेश जी को एक चूहे पर सवार होते हुए देखे है या सपने में गणेश जी को चूहे की सवारी करती हुए देखते है तो ये सपना लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में एक नया मोड आने वाला है । जिसके चलते हुए आपकी ज़िंदगी पूर्ण रूप से बदल जाएगी । या फिर कह सकते है की आपकी ज़िंदगी में कोई ऐसा सहयोगी इंसान प्रवेश कर सकता है जो आपकी व्यापारिक, व्यवसायिक और पारिवारिक समस्या को दूर करने में आपकी सहायता करेगा । आप सपने में खुद को गणेश जी के साथ चलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों म में आपकी गणेश जी महाराज आपकी तरक्की में आपकी मदद करने वाले है ।

इन सपनों को भी जाने …..

सपने में हाथी देखना

सपने में शेर देखना

सपनेमें में भैंस देखना

सपने में गाय देखना

सपने में अमरूद देखना

सपने में सांड देखना

सपने में गले मिलना

सपने में पीला सांप देखना

क्या शुभ होता है शनिवार को सांप देखना

बार-बार सपने में गणेश जी आने का कारण

दोस्तों हमारे साथ ऐसा होता है की एक ही सपना बार-बार आता है । तो ये सपने हमारे लिए एक चेतावनी का काम भी करता है । अगर आपको सपने में बार-बार गणेश जी के दर्शन होते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ये सपको इस बात की याद दिलाता है की आप भूतकाल में जिस इष्ट देव को पूजा करते थे उसे आप वर्तमान समय में भूल चुके है । तो आपको इस सपने के बाद फिर से अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए एक बार फिर से अपने घर के अंदर उनकी मूर्ति रखकर फिर से उनका स्वागत करना चाहिए ।

उसी दिन से नियमित इष्ट देव की भ पूजा के साथ गणेश जी महाराज की आराधना करनी चाहिए, गणपती का महाशक्तिशाली बीज माँट है “ग” का हर सुबह-शाम जाप करना चाहिए । इसके साथ गणेश जी महाराज को ज्योतिष के अनुसार बुध गृह का अधिष्ट देव माना गया है । बुध गृह को तरक्षकती का सूचक भी माना गया है इसके साथ ही गणेश जी महाराज आपको व्यापार में निपुणता और दक्षता प्रदान करता है ।

गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है क्या है मान्यताएं जाने….

गणेश चतुर्थी देश के बड़े त्योंहारों में से एक है इस त्योहार का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखने को मिलता है इस त्योंहर से पहले ही बाजार सज जाते है । और दस दिन पहले ही इस त्योंहार की तैयारियाँ चलने लग जाती है। गणेश चतुर्थी को गणेश जी के जन्म दिन के रूप में मनाजा जाता है । हिन्दू धर्म के अनुसार गणेश जी भगवान शिवजी और गौरी के पुत्र है । जिनको 108 नाम से जाना जाता है । जब भी हमारे घर में कोई भी शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले गणेश जी महाराज को याद किया जाता है ।

इंसानी दिमाग ऐसा है जिसके मन में क्यों नाम का प्रशन उठता ही रहता है , ऐसा होता है तो क्यों । आपको हिंदू धर्म ग्रन्थों में सभी सवालों के स्टिक जवाब मिल जाएँगे । गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था । इसलिए हर साल गणेश जी का जन्म गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की प्रतिमा को जल में मान-सम्मान के साथ बहाया जाता है ।  जिसे मूर्ति विसर्जन कहा जाता है , गणेश जी को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है । ऐसा माना जाता है की गणेश जी महाराज का जन्म मध्यकाल में हुआ था इसलीये गणेश जी की पूजा का समय मध्या के समय उचित माना जाता है ।

गणेश जी और कार्तिक की कहानी

शिव जी और पार्वती के दो पुत्र थे एक का नाम गणेश जी था तो दूसरे का नाम कार्तिक था । दोनों ही पूर्ण सर्वगुण समपन थे । एक के अंदर बुद्धि और दूसरे के अंदर युद्ध कला की कुशलता थी । एक दिन की बात है गणेश जी और कार्तिक दोनों ही बातों ही बातों में उलझ पड़े। डोसों में इस बात पर बहस छिड़ गई की कोई बना है और कौन छोटा । इस प्रकार दोनों के बीच कई घंटों तक तर्क चलते रहे । दोनों एक दूसरे की बातों को काटते जा हे थे क्योकि दोनों के पास बल और बुद्धि थे । बात इतनी से थी की दोनों में से ज्यादा बुद्धिमान कोन है ।

इस प्रकार के तर्क कई घंटों से चल रहा था और इस पूरे घटना कर्म को सारे देवगण देख रहे थे और देवगन उनकी बातों से ये स्पस्ट नहीं कर पा रहे थे की इनमे से ज्यादा बुद्धिमान कौन है । देवगणों ने दोनों भाइयों से अनुरोध किया की आपका निरण्य तो भगवान शिव और पार्वती ही कर सकते है । इसलिए दोनों भाई अपने माता-पिता के पास आए और पूरा वाकया उनको सुनाया । साथ में बहुत सारे देवगन भी आये । देवगणों भगवाण शिव से अनुरोध किया की हे देवाधिदेव शिव आप ही ये तय करने की इन दोनों मे से कोण ज्यादा र्श्रेष्ठ है ।

 तभी शिवजी ने अपने दोनों पुत्र गणेश जी और कार्तिक की तरफ देखा और मंद-मंद मुसकुरने लगे । तभी शिवजी ने दोनों भाइयों के बीच एक प्रतियोगिता रखी। तुम मे से जो भी ब्रह्मांड के तीन चक्कर काटकर पहले मेरे पास आयेगा वही दोनों में से बड़ा होगा । इतना कहते ही कार्तिक खुश हुआ क्योकि कार्तिक की सवारी मोर थी और गणेश जी सवारी मूषक थी ।  कार्तिक ने अपने माता पिता को प्रणाम किया और मोर पर विराजमान होकर तेज गती से उड़ चले ।

तभी गणेश जी ने भी अपने माता-पिता को प्रणाम किया और अपने मूषक राजा पर बैठकर चल पड़े मोर की चला और चूहे की चाल में बहुत अंतर था तनेश जी दिमाग में ये चल रहा था की में चाहे कितनी भी कौशिश कर लूँ । मेरा मूषकराज मोर की को नहीं पकड़ पाएगा ।

तभी गणेश के मन में एक विचार आया , गणेश जी ने अपने मन मैं अपने माता-पिता को याद किया और अपने माता-पिता के चारों और तीन चक्कर लगा दिये। ये सब कुछ देखकर सारे देवता भी चकित थे । जब कार्तिक तीन चक्कर लगाकर वापिस आया तो गणेश जी अपने माता पिता के पास बैठ थे । तभी सारे देवता कार्तिक को विजय मान रहे थे । जब गणेश जी पूछा तो गणेश जी ने ऐसा उतर दिया की सारे देवता गणेश जी उतर के आगे नागमसतक हो गये और गणेश जी को विजय घोषित क्या और उन्हे कार्तिक से ज्यादा बुद्धिमानी माना ।

 गणेश जी कहा की मेरे माता-पिता मेरे लिए पूरे ब्रह्मांड के बराबर है, मेरे लिए मेरे माता-पिता से बड़ा कोई नहीं है । जब मेने अपने माता-पिता के चारों तरफ चक्कर लगा लिया तो समझों में ब्रह्मांड के चारों और चकार लगा लिया समझो । आप सभी को पता है महादेव शिव आदि और अनादी । इसके अलावा ब्रह्मांड में शेष क्या बचा है ।

हिन्दू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय , देवा माना गया है । जब भी हमारे घर में कोई मांगलिक कार्य होता है तो सबसे पहले गणेश जी महाराज की पूजा से आरंभ होता है । ऐसी मानयता है की अगर हम सबसे पहेल गणेश जी महाराज को किसी कार्य की शुरुआत में याद कर लेते है तो पूरे कार्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी और सारे काम मंगल ही मंगल होंगे । अगर आपके कार्य में कोई विघ्न पड़ता है तो गणेश जी उस विघन को दूर कर देते है इसलिए गणेश जी महाराज को विघ्नहरता के रूप में भी मनाया जाता है । गणेश जी को अनेक नामों से जाना जाता है  जिनमे लंबोदर , गौरीपुत्र, एकदंत, सिद्धिदता , गजानन , सिद्धिविनायक , मंगलमूर्ति , वक्रतुंड आदि सामील है , ऐसा माना जाता है की गणेश जी महाराज अशुभ कार्य को भी शुभ कार्य में बदल देते है , भगवान गणेश जी महाराज नए कार्य प्रारम्भ, बुद्धि प्रापती, धन-आगमन, पारिवारिक खुशी, ज्ञान, शुभ, कुशल, फलदाय , सुखप्रदता, कार्य सिद्धि करता आदि के रूप में पूजा जाता है या इन सभी गुणों के प्रदाता है गणेश जी महाराज। ।

 जिन लोगों के जीवन में ज्यादा कष्ट है उन लोगों को भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए ताकी भगवान की कृपा आप पर बन जाये और आप सभी दुखो से पार लग जाओ। आपको गणेश जी में अपना मन लगाने के लिए गणेश मंत्र या गणेश जी गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए ।

जैसे  गणेश जी का मंत्र

ॐ  गं गणपतये नमः

गणेश गायत्री मंत्र ॐ एकदंताय विदमहे, वक्रतुनडाय धीमही, तननों दंती प्रचोदयात ॥

दोस्तों आज हमने सपने में गणेश जी देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की ज़्यादातर सपने में गणेश जी देखना एक शुभ सपना माना जाता है जैसे सपने में गणेश जी को हस्ते देखना गणेश जी को मुष्क पर स्वार देखना, सपने में गणेश जी की पूजा करते देखना आदि इसके आलावा बहुत से सपने ऐसे थे जो अशुभ संकेत देते है जैसे सपने में गणेश जी की खंडित मूर्ती दखना , सपने में गणेश जी की पीठ देखना, सपने में गणेश जी को तांडव करते देखना, सपने में गणेश जी को क्रोधित अवस्था में देखना आदि । गणेश जी के सपने को लोग निम्न प्रकार सर्च करते है जैस एसपने में गणेश जी की मूर्ति देखना,सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना शुभ होता है या अशुभ , सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना क्या संकेत देता है , सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना क्या मतलब, सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना कैसा होता है , सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना कैसा सपना है , सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना से क्या होता है , सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना क्या दर्शाता है । दोस्तों आपको इस पोस्ट में गणेश जी से संबन्धित सपना मिला या नहीं मिला आप हमे कमेंट करके बताएं । अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिल गया है तो बहुत ही अच्छी बात है इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में हमे ध्नयवाद लिखकर भेजें ताकी हमारा होसला बढ़ सकें, इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट मे गणेश जी से संबन्धित सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है । हम कौशिश करेंगे की आपके सपने का जवाब हम जल्द से जल्द दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

7 thoughts on “सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना,टूटी हुई मूर्ति, आरती, विसर्जन Sapne me ganesh ji ki murti dekhna

  1. ‌‌‌आप लिखते बहुत अच्छा हैं। लेख हमको काफी अच्छा लगा ।

    1. सुमन जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आप पर हमेशाम गणेश जी महाराज की कृपा बनी रहे ।

  2. Har har mahadev sir Maine apki sites se bahot sapno ka matlab Dekha hai par aaj ek Ajib sa sapna Dekha maine ki galiyo me bacche Ganpati festival Kar rahe hai or visarjan ke liy lekar ja rahe hai, par ek dumm se bhag dadh hoti hai or Maine Dekha ki kch 2-3 baccho ne Ganpati bappa ki murti gira di murti tuti nahi girae Isliy Kyuki samne se police wale unko danda maar rhe the ki Ganpati festival nahi celebrate Karna Aise dhoom dhadake se aur wo murti gira Kar bhag gye or Maine pucha kisi se aisa kyu ho raha hai toh kisi ne Mjhe wahi jawab dia govt restriction for today Maine Kaha main toh Ganpati bappa laungi Apne ghr.. Aur Uske baad Dekha ki koi aadmi hai unhone bappa ki murti sir par Rakh li apne Iska matlab Btaeye aap Maharaj ji please..

    1. सालिनी जी इस प्रकार के सपने आपको इस कारण से आते है क्योकि आप अपने धर्म के लिए डरे हुए है । आपको अपने धर्म की फिक्र है । सपने में गणपती की मूर्ती टूटना शुभ स्नाकेट नहीं है। ये सपना किसी शुभ काम में विघ्न पड़ने का संकेत देता है।

  3. Sapne me agar koi aapko murti de ..yad nhi kis bhagwan ki murti thi ..shayad ..shankar, parvati, ganesh yani unke pariwar ki murti thi ..wo mujhe kisi ne di aur wo mere hath se gir kr Tut gyi..shayad tuti ..pta nhi ..pr lga k shayad Tut gyi hogi …aur fir maine uthaya nhi h uska ..to pta nhi chala ki sahi me tuti ya nhi…to iska kya arth ho skta h..kripya spasht kare..iska kya arth h ..

    1. नमस्कार अंकिता जी आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने कर्मों से प्रसचित कर लेंगे।

  4. प्रणाम गुरूजी, मैने एक बोहत ही अजीब सपना देखा अगर आप उसका अर्थ बता दें तो आभार होगा 🙏
    सपने में मैं अपनी मां के साथ हूं और मेरे बच्चे भी साथ हां, हम कहीं खूमने गाएं हैं। एक जगह मै अपनी मम्मी के पीछे सीढ़ियों से चढ कर जाती हूं। वहां हमे अपने विषय में लिखने के लिऐ कहा जाता है, और आप को क्या चहिए ये भी लिखने के लिऐ कहा जाता है। मैं वहां पार लिख देती हूं “हुकम सिंह का परिवार,”हुकम सिंह मेरे पापा का नाम है जो अभी इस दुनिया में नही है🥹। दुसर सवाल क्या चहिए में मैने लिखा “शान्ति”।
    उसके बाद हम नीचे आ गए और उन्होंने मुझे पीतल के दो बड़े उपहार दिए। उसमे एक संगीत से संबंधित था वो भी पीतल का ही बना था और लकड़ी की एक छड़ी से वो बजाना था लेकीन मैने बजा नही पा रही थी और लकड़ी खराब हो रही थी मैंने दो बार प्रयास किया। और वहां एक महिला और एक पुरष थे जो मुझे सिखाने के लिऐ एकदूसरे पर टाल रहे थे।फिर मैंने उसे रख दिया, बाद में सीख कर बजाऊंगी सोच कर।
    तभी उसी महिला ने हमारे लिऐ एक डांस किया वहां अभी पैसे डाल रहे थे अभी एक दो रुपिया डाल रहे थे मेरी मम्मी ने 10 रु का नोट डाला फिर मेरे कहने पर 50रु का मम्मी को लगा ये सब पैसे लेने के लिऐ नाटक कर रहें हैं। मैने मम्मी को समझाया वो हमे कितने महंगे गिफ्ट दे चूके हैं। अपना डांस करने के बाद उस महिला ने भविष्यवाणी की हमारे लिऐ। “फिर से वहींं पहुंचा जाओगे जहां से शुरुवात कि थी, सृष्टि फिर से अपने आप को दोहरायेगी, तेरी मां को इस बार कोई नहीं बचा पायेगा ” कुछ मेरे विषय में कहा था, मैं बचा लूंगी या शायद मैं भी नही बचा पाऊंगी, ये मुझे याद नही।
    उसके बाद वही गणपति जी की प्रतिमा थी लगभग 2फीट की जिसकी पूजा हम ही करा रहे थे प्रतिमा काफ़ी सुंदर थी मैं उसके सामने आपनी मां के लिऐ प्रार्थना करने लगी। अचानक मैं देखती हूं प्रतिमा का दायां माथा पिघलने लगता है आंख के पास से। मुझे लगता है भगवान ने मेरे प्रार्थना सुन ली।
    लेकिन मैं देखती हूं कि धीरे धीरे सारी मूर्ती पिघल जाती है और वहां सिर्फ दीपक जलता रहा जाता है।
    मै आपने मन को समझती हूं ये सब इनका नायक हैं। अगर इनको इतना पता है तो हमारी इच्छा हमसे क्यों पूछी इन्हे तो पता होना चाहीए था कि हम क्या चाहते है। और मै आपनी मम्मी के पीछे चाली जाती हूं। लेकिन मेरे और मेरी मम्मी के मन में ये भी है की ये सच हो सकता है।
    ये सुबह 3से 4बजे के बीच का सपना है।
    Please बताएं इसका क्या मतलब है🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top