सपने में गधा देखना देखना कैसा होता है Sapne me donkey dekhna            

सपने में गधा देखना देखना कैसा होता है Sapne me gadha dekhna (Sapne me donkey dekhna)-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । दोस्तों आप किसी को शेर कह दो , गर्व से फूलकर उसका सीना चार इंच बढ़ जाएगा, इसके विपरीत किसी इंसान को आप गधा कह दीजिये वो आपको मारने पर उतार जाएगा, दोस्तों ह तो दोनों जानवर ही , लेकिन एक का नाम बहदुरी के लिए लिया जाता है और दूसरे का नाम गाली सूचक शब्द के लिए । वैसे ही बहुत से लोग है जिसे गधा दिखाइ दे देता है तो उसे अपसगुण मान लेते है लेकिन वास्तविक रूप से गधा अशुभ नहीं होता है, गधे का नाम तो लोगों ने  बदनाम कर दिया , अगर आपके सामने कोई आदमी शारीरक परिश्रम करके खून पसीना एक कर रहा है, आप से कह दो देखो ये आदमी कैसे गधे की तरह लगा , तो परिश्रम करने वाले इंसान को बुरा लगेगा उसे लगेगा की दुनिया मेहनती इंसान को गधा समझती और ऑफिस में बैहकर लोगों को ठगने वालो को स्मार्ट ।

दोस्तों आज हम सपने में गधा देखना सपने के बारे में बात करने वाले है की सपने में गधा देखना कैसा होता है , क्या सपने में गधा देखना शुभ होता है ? तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में सपने में गधा देखना सपने के बारे में विस्तार से जानेंगे , दोस्तों इस लोग गधे को एक अशुभ जानवर समझती है इसके कारण गधे से संबन्धित सपनों का अर्थ नकारात्मक समझ लेते है जबकि सपने में गधा देखना एक शुभ संकेत है , दोस्तों हमारे धर्म में गधे को शीतला माता के वाहन के रूप में पूजा जाता है ।

स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में गधा देखना शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ढेर सारी खुशियाँ मिलने वाली है , दोस्तों हमे गधे से संबन्धित कई सपने देखने को मिलते है जैस सपने में गधे को देखना, सपने में सामने खड़ा गधा देखना, सपने में गधे को ढेंचू-डेंचू करते देखना, सपने में गधे की सवारी देखना, सपने में सजा हुआ गधा देखना, सपने में गधे को खाना खिलाना, सपने में पागल गधा देखना, सपने में गधे की जोड़ी देखना, गधे की लड़ाई देखना, सपने में गधे को लात मारते देखना, सपने में गधे का झुंड देखना, सपने में गधे का पीछे पड़ना, सपने में गधे की पूजा करना, सपने में गधे को मृत अवस्था में देखना, सपने में गधे को काम करते देखना आदि। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में गधा देखना शुभ या अशुभ Sapne me gadha dekhna shubh ya ashubh

हमे पता है की गधा परिश्रम के क्षेत्र में सबसे उचित जानवर है उसके शरीर पर कितना ही बोझा डाल दो वो कभी वजन से हार नहीं मानता है , वह परिश्रम के द्वारा अपने मालिक को खुश करने में कोई कसर नहीं छोडता है , जिस प्रकार गधा हमारे जीवन में परिश्रम का आइकन बना हुआ है उसी प्रकार सपने में गधे को देखना भी एक शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन खुशी से बीतने वाला है । दोस्तों हमे पता की जिस प्रकार हर- एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो होते है । सपनों का अर्थ शुभ या अशुभ सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की सपने में आप किसी चीज को किस अवस्था में देखते है । जैस सपने में साधारण रूप से गधे को देखना शुभ संकेत माना जाता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप बहुत मेहनती इंसान बनने वाले है और आपके जीवन में बहुत सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा इसके अलावा सपने में गधों की लड़ाई देखना, सपने में गधे को मारना, सपने में सामने खड़ा गधा देखना, सपने में बहुत सारे गधे देखना आदि ।

सपने में गधा देखना Sapne me donkey dekhna (Donkey in dream meaning)

सपने में गधा देखना Sapne me donkey dekhna (Donkey in dream meaning)

Sapne me gadha dekhna(Seeing donkey in dream meaning)- सपने में आपको यदि गधा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहूत मेहनती इंसान बनने वाले है । जब आपको कठीण काम करना पड़ेगा तो आप उस काम को बिना शिकायत किए कर लोगे । कार्य कठीण होने के बावजूद ही आपको कठीनता  महसूस नहीं होगी । आप के व्यवहार में बहुत सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा आपको बात बात पर गुस्सा आना बन हो जाएगा ,आपके साथ कोई भी इंसान झगड़ा नहीं करेगा और आप सभी के साथ प्यार से दिन बिताएँगे , जहां पर लोगो शिकायत करते-करते करते नहीं रुकेंगे लेकिन आप उन लोगों के बीच में रहकर एकदम मस्ती से ज़िंदगी काटेंगे , आने वाले दिनों में आप अपने मोहले के सबसे खुशकिस्मत इंसान होंगे । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । इसके अलावा गधे से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है तो चलिये दोस्तों इन सभी सपनों को विस्तार से जानने की कौशिश करेंगे ।

सपने में गधे को मारना Sapne me gadhe ko marna

दोस्तों कई जानवर ऐसे होते है जिनको गाली की नजर दे देखा जाता है , अगर कोई इंसान सही ढंग के काम नहीं करता है तो उसे  कह दिया जाता है क्या तुम बने बनाए गधे हो । गधे को मंद बुद्धि जानवर भी समझा जाता है लेकिन वास्तव में वो मंद बुद्धि नहीं होता है । जब इंसान को दिमागी तौर पर गाली दी जाती है तो उसे गधा कह दिया जाता है । दोस्तों आपने गड़ागाड़ी को चलते हुए देखा होगा जब गधा थक जाता है तो उसकी डंडे से पिटक करके उसे चलाया जाता है । दोस्तों अपने वजन से लगभग पाँच या दस गुना वजन लेकर जाता है फिर भी इन्सानों को उस पर रहम नहीं आता है । बात करते है सपने की तो आप सपने में खुद को ऐसे इंसान के रूप में देखते है जो बिलकुल निर्दयी है , आप खुद को एक गधे की पिटाई करते हुए या गधे को मारते हुए देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है । सपने में गधे को मारना इस बात का संकेत देता है की आप दूसरों की सफलता और परिश्रम के फल से जलते है । आप इसके चलते हुए चापलूसी करते है । आप गधे को गुस्से से पीटते है तो ये सपना आपके मन की जलन को दर्शाता है तो इसलिए ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है । तो दोस्तों वैसे तो ये सपना अपने अंदर सुधार करने का संकेत भी देता है ।

सपने में गधे की जोड़ी देखना Sapne me gadhe ka joda dekhna

सपने में गधे की जोड़ी देखना Sapne me gadhe ka joda dekhna

आप सपने में गधे और गधी को एक साथ जोड़े से देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । अगर आप अविवाहित है तो आने वाले दिनों में आपके जीवन में किसी ऐसे साथी का आगमन होगा जो आपके जीवन को पूर्ण रूप से परिवर्तित कर देगा , वो अपनी मेहनत के द्वारा आपको कुछ ही दिनों में उस मुकाम पर पहुंचा देगा जहां पर आप कई सालों से पहुँचना चाहते थे या हम कह सकते है की आपकी जोड़ी बन सकती है जिससे आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे । अगर आप विवाहित पुरुष या महिला है और सपना में आपको गधे की जोड़ी दिखाई देती है तो  ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन साथी आपका हर काम में सहयोग करेगा , आप पर जितनी भी तकलीफें आएगी उनको अपने ऊपर ले लेगा । वह आपकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका साथी आपके प्रति बहुत वफादार है यदि आप अपने साथी के प्रति सक कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको अपने साथी पर सक करना बंद करें । क्योकि आपका साथी आपकी बहुत परवाह करता है ।

सपने में गधे पर सामान लदा देखना Sapne me donkey ko lada hua dekhna

पुराने जमाने में सवारी के रूप में बैल गधे और ऊंट को काम में लिया जाता है । इन सभी जानवरों में गधे को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता था , क्योकि गधा सबसे मेहनती होता है । इसे कहीं पर भी रखा जा सकता है , व्यापारिक दृष्टि से गधे को बोझा ढोने के लिए काम में लिया जाता था । दोस्तों आप सपने में देखते है की आपे घर के आगे एक गधा खड़ा है और उस पर बहुत सारा समान लदा हुआ है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको व्पापरिक क्षेत्र में आपको बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है । अगर आप किसी के पास कोई नौकरी करते है तो आपको इस नौकरी से खूब सारा धन प्रमोसन के रूप में मिलने वाला है तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए , कई लोग गधे को देखना अशुभ मानते है जो की बिलकुल गलत है ।

सपने में गधे पर सामान लदा देखना Sapne me donkey ko lada hua dekhna

सपने में गधे की आवाज सुनना Sapne me gadhe ki awaj sunna

दोस्तों सपने में आप देखते है की एक घोडा ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रहा है या एक घोडा हिनहिना रहा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है , स्व्पन शस्त्र के अनुसार सपने में गधे को आवाज करते हुए देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको एक साथ बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप किसी प्रकार का व्यापार या नौकरी करते है तो आने वाले दिनों में आपके बोलचाल के तरीके से आपको काफी नुसकान झेलना पड़ सकता है। तो इस सपने के बाद जल्द ही अपने विचारों को बदले और साथ में अपने बोलने के तरीके भी बदलें , आप ब्लोने से पहले चार बार सोचें क्योकि आपका बोला गया शब्द दुनियना के लिए होता है ।

गधे के मन की व्यथा –                         

दोस्तों जब इंसान की तारीफ की जाती है तो उसकी तुलना बहुत से जानवरों से की जाती है जैसे की हमारी लड़की तो एकदम गाय है , आपकी चाल तो बिलकुल हिरनी जैसी है , तेरी बोली कोयल जैसी है ,तेरा साहस शेर जैसा, बाज जैसी तेज नजर ,यहाँ तक की इतने जहरीले जानवर साँप तक को तारीफ मिलती है जैस तेरी नागीन जैसी काली जुल्फें। इसके विपरीत अगर इंसान की बुराई करनी होती है या गाली देनी होती तो उसे गधा कह दिया जाता है , यही नहीं दोस्तों गधे पर तो कहावते भी बनी हुई इन कहावतों और व्यंग्यों में भी गधे को मूर्ख, आलसी और गंदा जानवर बताया गया है जैसे- अगर अच्छे लोगों के बीच बुरे लोगों के बारे में बात की जाती है तो लोग कह देते है की काबुल में क्या गधे नहीं होते है, अगर मेहनत करने वाला थोड़ा सा दिमाग इस्तेमाल करने लग जाये तो लोग कह देते है की गधे के सर पर सिंग आ गए है, अगर किसी को कोई बात समझ में ना आए तो लोग कह देते है की तू तो बना बनाया गधा है, अगर कोई इंसान गंदा रहे तो उसे कह दिया जाता है तू तो बना बनाया गधा है, अगर कोई इंसान नहीं नहाता है तो उसे कह दिया जाता है आज तो नहा ले गधे।

सपने में गधे पर सामान लदा देखना Sapne me donkey ko lada hua dekhna

ये सभी गुण इन्सानो में होते है और बदनाम गधों को किया जाता है, क्या आज तक आपने मेरे को किसी इंसान का काम बिगाड़ते देखा है , क्या आपने मेरे को गंदगी फैलाते हुए देखना, क्या आपने मेरे को दिमाग लगाते हुए देखा है या फिर आपने मेरे को कभी गंदे रूप में देखना है मेरा जैसा रंग है हमेशा आपको वैसा ही मिलेगा। तो फिर ये सभी आरोप मेरे पर क्यों मंड दिये जाते है । दोस्तों में सोचता हूँ की यार मैंने ऐसा किसी का क्या बिगड़ा है, मेरा नाम लोग गलियों के रूप में क्यों लेते है। मेरे तारीफ तो नहीं कर सकते लेकिन मेरी इमेज तो मत खराब करो ,दोस्तों कभी-कभी तो दिल करता है की मेहनत करना ही छोड़ दूँ , क्योकि लोग ज्यादा करने वाले इंसान को गधा समझते है क्या मेहनत करना होना कोई गुनाह है । फिर में लोगों के तानों से तंग आकार भगवान को दोष देता हूँ की हे भगवान मुझे किन गधों के बीच भेज दिया । sorry दोस्तों इस प्रकार में इन इन्सानो के बीच रक-रहकर में खुद को ही एक रियल गधा समझने लगा, जबकि रियल गधे तो ये इंसान है जो अपने गधेपन को छिपाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते है ताकी सारी बदनामी के सर मंड दी जाये ।

एकबार समाज में चल रही सारी कहावतो को भूलकर मेरे अपने आपको मेरे जगह रखकर सोचकर देखों क्या गधे इतने बुरे होते है । आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएँगे । फिर आप किसी बुरे इंसान को गधा नहीं कहोगे , अगर आपके मुंह से एक गंदे इंसान के लिए गधा शब्द् निकल जागा तो आप सोचोगे की मरे को तो उसको गली देनी थी जबकि में उसकी बड़ाई कर रहा हूँ । आप गधों से संबधित गली भूल जाएँगे । दोस्तों सायद आप नहीं पढ़ते होंगे लेकिन में कृष्ण चंद जी की कविता पढ़ता हूँ क्योंकि उन्होने मेरे मन को पढ़ा और मेरे बारे में कविता लिखी अगर आप भी एक रियल गधे नहीं है तो आप भी पढे ताकी आपके दिल में भी गधे के लिए मान-सम्मान उमड़ जाये ।

हीरोइन का गधा -कृष्ण चंद जी की कविता

  • दर्शकगण और श्रोताओं, मैं न रूसियों का राकेट हूं,
  • न अमरीकियों का पाकिट हूं,  न गली हबशखां फाटक हूं             
  • न मैं रमता जोगी न्यारा हूं, न कोई बनावटी सय्यारा हूं,
  • न किसी फिल्मी हीरोइन का प्यारा हूं,  न किसी लखपती की आंख का तारा हूं-
  • मैं महज एक गधा आवारा हूं।

सपने में बहुत सारे गधे देखना Sapne me bahute sare donkey dekhna

सपने में आपके एक साथ बहुत सारे गधों का झुंड दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । सपने में बहुत सारे गधे व्यापार की देख-रेख करने की भी चेतावनी देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके ध्नधे पर किसी की नजर लग सकती है जिसके चलते आपके धंधे से होने वली ऊपर की कमाई बंद हो सकती है । इसके अलावा आपके धंधे में पुलिश या गुप्त विभाग का छापा भी पड़ सकता है तो इस सपने के बाद आप अपने धंधे के प्रति सतर्क होने की जरूरत है । अगर आप लापरवाही बरतते है तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।

सपने में गधे को कूदते हुए देखना Sapne mein gadhe ko khelte hue dekhna

दोस्तों आप सपने में एक गधे को उछल कूद करते हुए या खेलते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपको सजक करता है। ये सपना बताता है की आप जिस खुशी के मारे पागल हो रहे है। वो वास्तव में कोई खुशी नहीं है, वो तो सिर्फ आपकी आँखों का धोका है । यानी आप झूठे भ्रम में पड़े हुए है। आप इन झूठी खुसी के छक्कर में वास्तविक खुशी से वंचित रह जाएँगे। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की वर्तमान समय में आप किसी बड़े भ्रम में जी रहे है। जिस दिन ये भ्रम टूटेगा । आपको बहुत ज्यादा दुक्ख होगा। अतः आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में गधे को हस्ते हुए देखना कैसा होता है।

दोस्तों पता नहीं की जानवर भी हस्ते है या नहीं , क्योकि उनके हस्ते के प्रारूप के बारे में हमे पता नहीं है। हम कैसे समझे की जानवर हंस रहा है। भले आपने वास्तविक जीवन में गधे को हस्ते हुए नहीं देखा होगा। लेकिन हमे इस प्रकार का सपना दिखाई दे देता है। जिसमे आपको एक गधा हस्ता हुआ दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। जो लोग आप पर पहले हस्ते थे, आपको मान-सम्मान नहीं देते थे। वही लोग आने वाले दिनों में आपका मान-समान करने लग जाएगे। अतः आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में गधे का बच्चा देखना कैसा होता है?

 दोस्तों आपने सुना होगा की बच्चे तो भगवान का स्वरूप होते है। ऐसा इस लिए कहा गया है की जिस प्रकार भगवान के मन में किसी के प्रति द्वेष नहीं होता है। वो सभी को समान नजर से द्ख्ते है। उसी प्रकार छोटा बचा भी किसी से द्वेष नहीं रखता है। ये सभी दूरगुन वह बाहरी समाज से सीखता है। आपको सपने में एक गधे का बच्चा दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका मन पूर्ण रूप से परिवर्तन होने वाला है। जिन लोगो से आप नफरत करते थे। वो व्यर्थ थी, आपको उन लोगों की वास्तविकता पता चलेगा। और उसके बाद आपको खुद पर अफसोस भी होगा।अतः हम कह सकते है, की सपने में गधे का बच्चा देखना आंखे खोने का संकेत देता है।

सपने में गधे को संभोग करते देखना

दोस्तों संभोग एक प्रकृति प्रकीर्या है। इसे आज लोग इसे रोक्ने की बहुत कौशिश करते है। लेकिन ये लाख कौशिश करने के बावजूद भी नहीं रुकती है। इस किर्या की कोई कलाश नही होती है। फिर भी लोग इस किर्या को करना सीख जाते है। इन्सानो का समझ में आता है। जानवरों को कौन सिखाता है। संभोग का सबसे अच्छा प्रदर्शन गधों में देखने को मिलता है। अगर कोई व्यक्ति गधे को संभोग करते हुए देख लेता है।

 वो वह कामुक हुए बिना नहीं रह सकता है। क्योकि गधों का संभोग और लीग इतना प्यारा होता है की इसे एक बार देखने के बाद  बार-बार देखने का मन करता है। माफ करना दोस्तों हम सपने के बारे  में बात कर रहे थे। और कहाँ पहुँच गए। आप सपने मे दो गधों को संभोग करते हुए देखते है तो ये सपना आपके कामुक होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी काम वासना चरम सीमा पर होने वाली है।

 हो सकता है की आपके हाथों से कोई गंभीर गलती हो जाये, जिसका प्रश्चाताप ना हो। तो इस सपके के बाद सावधान भी रहने की जरूरत है। अगर आप खुद को गधे के साथ संभोग अवस्था में देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अप्राकर्तिक तरीको को ज्यादा महत्व देना शुरू कर देंगे। आपके पास जो साथ है, आप उससे जरूरत से ज्यादा आशा रखना शुरू कर देंगे। जो आपके लिए घातक होगा।

सपने में गधे को खाना खिलना Sapne me gadhe ko khana khilana

सपने में गधे को खाना खिलना Sapne me gadhe ko khana khilana

नमस्कार दोस्तों आपका स्वतगत है हमारे ब्लॉग संपने में डॉट कॉम में। दोस्तों हिन्दू धर्म में गधे को शीतला माता का वहाँ बताया गया है । जब भी हम शीतला माता का त्योंहार यानी बासियोडा की पाठ-पूजा करते है तो इसके बाद शीतला माता को चढाया जाने वाला प्रसाद गधों को खिलाया जाता है । क्योकि शीतला माता को अपने वाहन के रूप में गधे पसंद है क्योकि गधे बहुत ज्यादा मेहनत करते है और उन्हे कोई भी सम्मान की नजर से नहीं देखता है तो शीतला माता ने गधों को मान-सम्मान देते हुए अपनी सवारी के रूप में स्वीकार किया है , दोस्तों ये शीतला माता का हमारे लिए संदेश है की जीवो का जीवन भी बड़ा मत्वपूर्ण है , आप सभी जीवों को आदर-सत्कार दो । दोस्तों बात करेते है सपने की , अगर आप सपने में देखते है सुबह के समय आप गधे को रोटी खिला रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही मिलने वाला है आपकी मेहनत विफल नहीं होगी । इसके साथ ही ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में जिस किसी क्षेत्र में काम करते है आपको उसी क्षेत्र में तरक्की मिलेगी इसके साथ ही आपको मान-सम्मान भी मिलेगा । इसलिए सपने में गधे को खाना खिलाना मान-सम्मान और तरक्की का संकेत देता है ।

सपने में गधे को सामने खड़े देखना Sapne me donkey ko samne khada dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को एक गधे के सामने खड़े हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप्क कोई भारी नुकसान होने वाला है , अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है , आप सरकारी या गरसरकारी विभाग में काम करते ही उस दौरान आपको ये सपना आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में विसवासघात के चलते हुए आपकी नौकरी खतरे में आने वाली है। तो इसके चलते हुए आपको सावधान होने की जरूरत है ।

ये सपने क्या कहते है जाने …

सपने में दांत टूटना

क्या होता है सपने में कफन देखना

काली भैंस को सपने में देखना कैसा होता है ?

भाई को राखी बांधते देखना कैसा होता है ?

सपने में आटा गूंदना

सपने में फ्रीज़ खदना

मोबाइल खराब होने क्या संकेत देता है

जुत्ते चोरी होना क्या संकेत देता है ।

सपने में चाँदी की पायल देखना

कपड़े सुखना कैसा सपना है

खुद को लाल साड़ी में देखना

सपने में कार खरीदना

सपने में शॉपिंग करते देखना कैसा होता है

शनिदेव के दर्शन का सपना क्या अशुभ है ?

सपने में गधा पीछे भागना Sapne me donkey ke piche bhagna

दोस्तों आप सपने में देखते है की एक गधा आपको काटने या दराने के लिए आपके पीछे दौड़ता है तो ये इस सपने का अर्थ है की आप परिश्रम करने के लिए बहुत आलसी हो चुके है , आप किसी भी काम को करने से बचते है । आप उसे टालने के लिए बहाने ढूंढते है । आप शारीरिक परिश्रम करने से दूर भागते है , आप की किसी भी कार्य में रुचि नहीं है आपके मन मैं आगे बढ़ने के लिए कोई सपना नहीं और ना ही आपने कोई जीवन का टार्गेट डिसाइड कर रखा है । तो दोस्तों सपने में गधा आपका पीछा करता है तो ये स्पना आपके आलसीपन को दर्शाता है वैसे तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की अभी अगर आपने खुद में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचने वाला है । इस सपने से आपको सतर्क हो जाना चाहिए ।

सपने में गधे को चोरी होते देखना Sapne me gadhe ko chori hote dekhna

सपने में गधे को चोरी होते देखना Sapne me gadhe ko chori hote dekhna

दोस्तों अगर आप रियल लाइफ में अगर आप एक गधे के मालिक है और सपने में आप देखते है की किसी ने आपका प्यारा गधा चुरा लिया है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की कोई आपका प्रिय मित्र आपके साथ धोका देने वाला है । तो आपको इस सपने के बाद अपने प्रिय मित्रों के प्रति सावधान होने की जरूरत है । दोस्तों आपको ये जानकार हैरानी होगी की अगर आप रियल लाइफ में गधा नहीं रखते है , या आपके पास कोई गधा नहीं है फिर भी सपने में आप देखते है की किसी ने आपका गधा चुरा लिया । तो दोस्तों आप ये कतई ना समझे की इस सपने का अर्थ नहीं होता है , हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । ये सपना इस ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जो मूषिबत भविष्य में आने वाली थी । वो अब टल जाएगी, आपको इस सपने से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है आपका भविष्य एकदम सुरक्षित होगा ।

सपने में पागल गधा देखना Sapne me mad donkey dekhna

Sapne me pagal gadha dekhna-नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत आज हम जानने वाले है की सपने में पागल गधे को देखना कैसा होता है शुभ होता है या फिर अशुभ संकेत । मित्रों सपने में पागल गधे को डेकना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में परशानियाँ बढ्ने वाली है । अगर आप खुद को एक पागल donkey के साथ देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाल दिनों में आपको मानसिक और शारीरक पीड़ा एक साथ झेलनी पड़ेगी । जिसके तहत आपकी सोचने-समझने की क्षमता लगातार कम होती चली जाएगी और आपको बात-बात पर गुस्सा आना शुरू हो जाएगा । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको अपने जीवन जीने के तरीके को बदलना चाहिए । आप किसी भी प्रकार का काम करने पहले उनके परिणामो के बारे में जान लेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा ।

सपने में गधे की सवारी करना Sapne me gadhe ki swari karna

दोस्तों अक्सर हमने देखा है की गधे की सवारी उसी को ही कारवाई जाती है जिसके हाथों से कोई अपमानजनक काम हो गया हो , जैसे किसी व्यक्ति ने किसी के साथ छेदछाड़ की हो , या किसी की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया हो । क्योकि वह कीसी का अपमान करता है किसी की इज्जत से खेलता है तो गाँव वाले मिलकर उसे पूरे गाँव में जलील करते है जिससे वह पूरे गाँव में मुंह दिखाई लायक नहीं रहता है । जब लोगों इस प्रकार यानी सपने में गधे की सवारी का सपना देखते है तो इसे बेइज्जती से जोड़कर देखते है तो लोग तो बिना अर्थ जाने ही इस सपने को अशुभ मान लेते है । बतादूँ दोस्तों आप सपने में खुद को किसी गधे की सवारी करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर कोई शुभ घटना घटित होने वाली है । तो दोस्तों किसी सपने का अर्थ जाने बिना उसके बारे में चिंता करना उचित नहीं है । तो सपने में गधे की सवरी देखना शुभ संकेत देता है ।

सपने में गधे की सवारी करना Sapne me gadhe ki swari karna

सपने में गधों का झुंड देखना Sapne me donkey ka jhund dekhna

आपको सपने में बहुत सारे गधों का झुंड दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका वर्तमान समय में आपके कार्य पर फोकस नहीं है , आप बिना किसी चिंता के अपना जीवन जी रहे है जो आपके लिए आने वाले कल के लिए अच्छा नहीं होगा । क्योकि आगे चलकर ये यही एसो आराम आपके लिए श्राप बन जाएगा । देखते ही देखते आपकी एकाग्रता की क्षमता कम हो जाएगी । तो इस सपने के बाद अपको अपने सर्तमान समय के बारे में कुछ सोचना चाहिए ।

सपने में गधे की लड़ाई देखना Sapne me gadhe ki ladai dekhna

आपको सपने में देखते है की दो गधे आपस में लड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में गधों की लड़ाई देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपने लोगों के साथ झगड़ा हो सकता है , आपको ज्यादा घबराने की जरूरत है झगड़ा किसी आर्थिक या शारीरिक हानी नहीं पहुंचा पाएगा । ये क्योकि ये झगड़ा सिर्फ बातूनी होगा । इस सपने के बाद हो सकता है की आपको अपने परिजनों की लंबे समय की नाराजगी भी झेलनी पड़ जाये । इस सपने के बाद आपको छोटे-छोटे वाद विवाद से बचना चाहिए क्योकि येही विवाद आगे चलकर बहूत बड़ा बन जाता है ।

सपने में मरे हुए गधे को देखना Sapne me dead donkey dekhna

Sapne me mara hua gadha dekhna-दोस्तों आप सपने में एक मारे हुए गधे को देखते है या आपकी आँखों के सामने किसी गधे की मौत हो जाती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देने वाला माना जाताह आई , ऐसा माना जाता है की आने वाले दिनों में आपका मनोबल पूर्ण रूप से टूटने वाला है आप  अपने जीवन में जो भी कर रहे है आपको कुछ मालूम नहीं है आप सही गलत में फर्क नहीं कर पा रहे है , आपकी सोचने-समझने की क्षमता पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की वर्तमान समय में आपकी मानसिक क्षमता बिकुल ही क्षिण हो चुकी है आप  चाहकर भी कोई उच्च विचार नहीं सोच पा रहे है । आप लगातार नकारात्मक सोच के गर्त में चलते ही जा रहे है । आप मानसिक रूप से बीमार हो चुके है । तो दोस्तों आपको इस सपने से कुछ सीख ल्केर आगे बढ़ना चाहिए । अगर आप ऐसे ही चलने देंगे तो आप कुछ ही दिनों में पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएँगे ।

सपने में मरे हुए गधे को देखना Sapne me dead donkey dekhna

सपने में गधे के पीछे भागना Sapne me gadhe ka picha karna

दोस्तों आप सपने में खुद को एक पकड़ने के लिए पीछे दौड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपको अपनी क्षमताओं का बोध कराता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप में आने वाले समय में हर समस्या को हल करने की शक्ति विकसित होने वाली है । आप के अंदर इस सपने के बाद एक नया जुनून और होसला पैदा होने वाला है जिसके चलते हुए आप किसी भी कठीन कार्य को चुटकियों में कर लेंगे । इसके साथ ही ये सपना बताता है की जल्द ही आपको अपने जीवन के सभी सपने पूरे करने के लिए एक नया प्लैटफ़ार्म मिलने वाला है जिससे आप जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते है । अगर यही सपना किसी विधारथी को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसे उच्च पद की नौकरी मिलने वाली है । लेकिन उसके साथ ही आप पर बहुत सारी ज़िम्मेदारी भी आ जाएगी यानी आपका जीवन बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाएगा आप चाहकर भी अपने लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाओगे ।

सपने में गधे का दर्शन होना Sapne me gadhe ka darshan hona

दोस्तों बहुत से लोग गधे के दर्शन को अशुभ मानते है जब लोग सुबह के वक़्त किसी शुभ काम के लिये जा रहे होते है उस समय उनको यदि गधे के दर्शन हो जाते है तो लोग अपना रास्ता बदल लेते है या फिर अपने घर में फिर से चले जाते है क। क्योकि उनका माना होता है की गधा एक अशुभ जानवर है जबकि ऐसा नहीं गदा एक मेहनती जानवर है और ना ही वो किसी को शारीरिक चोट पहुंचाता है और ना ही किसी को तंग करता है तो आप ही बताइये की ये जानवर जो सबसे ज्यादा मेहनत करता है तो ये आपके लिए अपसगुण कैसे हो सकता है गधा तो शारीरिक मेहनत का प्रतीक है । बात करते है सपने की तो डोसोत्न सपने में आप देखते है की सुबह का समय होता है आज जब उठते है तो आपको सबसे पहेल गधे महाराज के दर्शन होते है ,तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक रूप से शांती मिलेगी , आपका लंबे समय तक किसी के साथ झगड़ा नहीं होता है । आपका मन बिलकुल ही शांत रहेगा । अगर लंबे समय से आप किसी के लिए अपने दिल में द्वेष रखते है या आपसे कोई आपकी तरक्की के कारण जलता हो तो वो आपसे जल्ना बंद कर देगा । इस प्रकार सपने में सुबह-सुबह गधे के दर्शन करना खुशी मिलने का संकेत देता है ।

व्यंग्य-गधे का प्यार

व्यंग्य-गधे का प्यार

दोस्तों कई जानवर ऐसे है जो की वास्तविक जीवन में बहुत ही अच्छे और सच्चे होते है लेकिन समाज में चलने वाले व्यंग्यों और कहावतो के कारण उन जानवरों के प्रति लोगो के मन में वैसी ही इमेज बन जाती है , हम आलसी आदमी को गधा कहकर संबोधित करते है । यार तुम किसी काम के नहीं, तुम तो बने-बनाए गधे हो, । जबकि वास्तविकता है की गधा आलसी नहीं होता है , गधा सब जानवरों से ज्यादा मेहनती होता है । अगर कोई आदमी साफ सुथरा ना रहे, खुद के शरीर का ध्यान ना रखता हो ,अपने चारों और गंदगी फैलाये रखे तो उस इंसान को गधे की उपमा दे दी जाती है । इसके अलावा एक कहवात और चलती है” की काबुल में क्या गधे नहीं होते” ये कहावत भी इस बात को बता रही है की गधे मूर्ख होते है। आप एक बार गधों के बारे में सच्चे दिल से जानने की कौशिश करेंगे तो आप भी गधों से प्यार करने लग जाएँगे , जब आप छोटे से सुंदर खरगोश को देखते है तो आपके दिल में खरगोश के प्रति रहम आ जाता है , उसे गोद में उठाने से पहले उस हम देखते है की उसको चोट ना लग जाये । लेकिन क्या आपने किसी गधे पर द्या की है । क्योकि गधे को किसी ने कभी दया के भाव से देखा ही नहीं, और ना किसी लेखक ने गधे के बारे में लिखा, जिस प्रकार हर कवि माँ के बारे में तो बहुत कुछ लिखा  लेकिन पिता के बारे में कोई नहीं नहीं लिखा । दोस्तों समाज में चल रहे पुराने विचारों के अनुसार है उस जानवर की इमेज हमारे दिमाग में बनी रहती है।

सपने में गधा लात मारना Sapne me gadha lat marna

दोस्तों अगर आपको एक एक गधा लात मारता है तो आपको शारीरक पीड़ा होती है हो सकता है की आपके शरीर की हड्डी भी टूट जाए क्योकि वो जब लात मारता है फुल्ल स्पीड से मारता है । लेकिन दोस्तों सपने में गधा आपको लात मारता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि सपने में गधे का लात मारना शुभ संकेत माना जाता है । सपने में गधे का लात मारना ये इस बात का संकेत देता है की आप जी जान लगा रहे है आर सफल होने पर आपको इसका श्रेय नहीं मिलेगा , कहने का अर्थ है आपको मेहनत का फल तो मिल जाएगा लेकिन इसका श्रेय किसी और का मिलेगा आपकी भलाई पैसों के बदले श्रेय किसी और को मिलेगा । जिससे आपके पास पैसे तो होंगे लेकिन आप अंदर से बहुत दुखी होंगे । दो दोस्तों ये सपना पैसों आर्थिक दृष्टि से शुभ संकेत लेकिन मानसिक रूप से अशुभ संकेत देता है ।

सपने में गधे को आपके सामने खड़ा देखना Sapne me donkey ke samne dekhna

नमस्कार दोस्तों सपने में आप देखते आप किसी घोड़े के सामने खड़ा है ओट ये सपना लिए अशुभ संकेत देता है , यदि आप कोई व्यवसाय कर रहे हटो आपको आने वाले समयौ में आपको भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है । अगर आप नौकरी या किसी कंपनी में काम करता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े आर्थिक नुकसान पहुँचने वाला है , अगर आप खड़े गधे पर हाथ फेर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में समय में कोई ऐसा आदमी आपकी मदद करेगा जिससे आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं हो ।

सपने में सजा हुआ गधा देखना Sapne me saja hua gadha dekna

सपने में सजा हुआ गधा देखना Sapne me saja hua gadha dekna

दोस्तों आपने घोड़े या घोड़ी को सजाते हुए शादी विवाह में जरूर देखा होगा । लेकिन क्या आपने कभी आपने गधे को सजाते हुए देखा है । मेंने तो नहीं देखा , हाँ एक बार मैंने एक आदमी को काला मुह किए हुए घोड़े पर सवार देखा । दोस्तों अगर आप सजे हुए घोड़े को देख्ते है तो ये अशुभ संकेत माना जाता है की जल्द की आप जिस काम के लिए घर से निकले हो वो काम जाते ही बन जाएगा । बात करते है सपने की अगर आप सपने में एक सजे हुए गधे को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवसाय में बहुत बड़ा फाइदा देखने को मिलने वाला है , अगर आप सपने में सजे गधे को पकड़े हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत रंग लाने वाली है इसके साथ ही आपका मान सम्मान में वर्धी और विस्तार देखने को मिलेगा । अगर यही सपना कोई स्टूडेंट देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में करियर से संबधित आपका सपना पूरा होने वाला है । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में सजा हुआ गधा देखना पूर्ण रूप से शुभ संकेत माना जाता है ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने sapne me gadha dekhna kaisa hota hai सपने के बारे में जाना । आज हमने देखना की सपने में गधा देखना अशुभ संकेत नहीं माना जाता है । सपने में गधा देखना शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक मेहनती इंसान बन जाएगे और ढेर सारी खुशियाँ आपके घर आएगी । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला , अगर मिला तो आप कमेंट बॉक्स में हमें धन्यवाद लिखकर भेजें , अगर आपको अपना सपना इस लेख में नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी आप हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको भेज सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top