सपने में मरा हुआ घोड़ा देखना कैसा होता है? Seeing dead horse in dream meaning

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आज हम जानने वाले है की सपने में मरा हुआ घोडा देखना कैसा होता है या सपने में मृत घोडा देखना कैसा होता है। दोस्तों जानवर हमे खेलते कूदते ही अच्छी लगते है। अगर कोई जानवर का छोटा बच्चा होता है तो वो हमारा मन मोह लेता है। दोस्तों अगर सपने में हमे कोई जानवर मृत अवस्था में दिखाई देता देता है तो हमे इस सपने के बाद चिंता सताने लगती है। क्योकि मृत जानवर देखना हम शुभ नहीं मानते है। लेकिन स्व्पंस शास्त्र के अनुसार मृत घोड़े से संबन्धित सपना कई अर्थ देता है । तो चलिये दोस्तों, एक –एक सपने को विस्तारपूर्वक जानने की कौशिश करते है-

सपने में मरा हुआ घोडा देखना कैसा होता है Sapne mein mara hua ghoda dekhna kaisa hota hai

अगर आप किसी काम में सच्चे मन से लगे हुए है और आप उस कार्य के परिणाम की प्रतिक्षा कर रहे है। उस दौरान आपको सपना आता है , जिसमे आप एक मृत घोड़े को देखते है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बा का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में निराशा देखने को मिल सकती है । या हम कह सकते है की आपको अपनी मेहनत के मुक़ाबले फल नही मिलेगा। मेहनत करने के बाद भी आपको विफलता का मुंह देखना पड़ेगा। अगर घोड़े की लाश आँगन में पड़ी हुई दिखी देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और सचेत होने की जरूरत है।

सपने में घोड़े को मरते हुए देखना Sapne mein ghode ko marte dekhna

आपको एक घोड़े की मौत दिखाई देती है। या कोई घोडा अपकी आंखो के सामने दम तोड़ देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना परिवार व घर बिजनेस में होने वाले नुकसान का संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना में ज्यादा सतर्क और सावधान रहें की जरूरत है। अगर आप किसी काम की सफलता के लिए लगातार मेहनत कर रहे है । तभी आपको सपना आता है जिसमे आपको जख्मी घोडा दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है, की एक बार फिर से आपको विफलता का सामना करना पड़ेगा। आपके द्वारा की गई मेहनत का कोई नतीजा नहीं निकलेगा।

सपने में मरा हुआ घोड़ा देखना कैसा होता है? Seeing dead horse in dream meaning

सपने में घायल घोडा देखना कैसा होता है ?

दोस्तों आपको सपने में एक घायल या लाचार घोडा दिखाई देता है तो ये सपना आपके परिजनों के लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके मित्र और परिजनों पर भारी संकट आने वाला है। आपके चाहने वाले कानूनी मूषिबत में फंस सकते है । अगर आपका कोई प्रिय मित्र है । तो आप उसे इस सपने के तुरंत बाद सचेत कर दें। ताकी वो बड़ी मूषिबत से बच सकते । अगर आप पैसे इन्वेस्ट करने जा रहे है तो आपको थोड़े समय के लिए रूक जाना चाहिए। नहीं तो आपके लिए ये अछा नहीं होगा ।

सपने में बीमार घोडा देखना कैसा होता है? Sapne mein bimar ghoda dekhna

दोस्तों अगर सपने में आपको एक बीमार घोडा दिखाई देता है तो ये सपना आपके मन में द्वेष पैदा कर सकता है। इसलिए अगर आपको इस प्रकार का सपना आए तो समझ जाना चाहिए की आपका कोई अपना ही आपके साथ गलत व्यवहार कर रहा है। आपको इसके बारे में पता लगाना चाहिए , की आखिर ये कौन है जो आपके साथ इतना बड़ा छल-कपट कर रहा है। आप उस व्यक्ति से मिलकर उसकी मन की स्थिति को जाने। आखिर आपको पता होना चाहिए की आपके बॉस या चाहने वाले आपसे गुस्सा क्यों है । आप उन्हे बोलने का पूरा मौका दें ताकी आपके सामने असली वजह निकलकर आ सके। तो इस सपने के बाद आप कीस मूषिबत का हल करने से पहली उसकी वजह को जन लेंगे तो मूषिबत अपने आप ही हल हो जाएगी।

सपने में घोड़े को मारना-पीटना Sapne mein ghode ko marna pitna

आप सपने में खुद को एक निर्दयी इंसान के रूप में देखते है । आप देखते है की आप एक घोड़े को डंडे से पीट रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आपको विफलता का सामना करना पड़ेगा, आप जिस किसी क्षेत्र में हाथ डालोगे आपको नुकसान ही देखने को मिलेगा । अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को सपने में घोड़े को मारते या पीटते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा। जिसके चलते हुए आप किसी भी प्रकार का निर्णय सही तरीके से नहीं ले पाएंगे।

सपने में मरा हुआ सफ़ेद घोडा देखना Sapne mein mrit safed ghoda dekhna

आप सपने में देखते है की किसी स्थान पर एक सफ़ेद घोडा है जो की जमीन पर पड़ा हुआ है । आप जब उस घोड़े के पास जाकर देखते है तो पता चलता है की घोडा मर चुका है । इस तरह का सपना देखने पर आपको पता चलता है की वर्तमान समय में आप समस्याओं से मुक़ाबला करने से डर रहे है। आप समस्याओं से छूप रहे है। आप समसया से मुक़ाबला करने से डरते है।

जिस प्रकार आपके जीवना में कोई एसी प्रॉबलम है जिसके बारे में आप पहले से जानते हो और आप इस समसाया का सामना नहीं कर रहे हो ,बलकी आप अपनी पूरी ताकत उस समस्या को छूपाने में लगा रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस प्रकार समस्या को छूपाने से कुछ नही होगा । इस प्रकार चूपाते-छूपाते ये समस्या इतनी बड़ी हो जाएगी की बाद में आप चाहकर भी उसका मुक़ाबला नहीं कर पाएगी।

देखते ही देख्ते ऐसे दिन आ आएगे की आपके पास छूपाने की क्षमता भी कम हो जाएगी। अगर आप इस सपने के बाद समय पर चेत जाते है तो इसका इलाज कर लेंगे। वरना पछतावे के अलावा आपके हाथ में कुछ नहीं होगा।

सपने में काले घोड़े को मरा हुआ देखना Sapne me black house ko mara hua dekhna

दोस्तों बहुत से लोग तो काला घोडा पालने से डरते है। क्योकि लोग काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा से जोडकर देखते है। अगर आप वास्तविक जीवना में काला घोडा देखते है तो ये सपना आपके जीवन में खुशी प्रेम प्यार बढ्ने का स्नाकेट देता है । इसके साथ ही आपके जीवन में ऐसे सकारात्मक बदलाव होंगे जिसके चलते हुए आप जीवन में खूब-मान-समान प्राप्त करेंगे। इसके विपरीत अगर आपको सपने में एक काले रंग का मरा हुआ घोडा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ेगा।

जिसके चलते आपका स्वास्थय खराब हो सकता है। या आपके जीवन में कोइ ऐसी अनहोनी हो सकती है। जिसके बारे में आपने कल्पना टक नहीं की थी । अगर बहुत सारे काले घोड़ों को मृत अवस्था में देखते है ओ इसका अर्थ है की आपके हाथों से ऐसा मौका निकलने वाला है। ज्सिका आपको जीवन भर पछतावा होगा।

सपने में मरा हुआ भूरा घोडा देखना कैसा होता है। Sapne mein mrit bhura ghoda dekhna

दोस्तों सामानतः घोड़े का रंग भूरा ही होता है। जब भी हम घोड़े की बात करते है तो इसका अर्थ है की हम भूरे घोड़े के बारे में बात कर रहे है । अगर आपको सपने में एक मरा हुआ घोडा दिखाई देता है या भूरे रंग का घोडा मृत अवस्था में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में विफलता देखने को मिल सकती है। आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे , वो काम सफल होने की जगह बिगड़ जाएगा। तो इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना में और ज्यादा सावधानी बरतनी होगी , नहीं तो भविष्य में इसका बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है।

सपने में मरा हुआ लाल घोडा देखना Sapne mein mara hua lal ghoda dekhna

अगर आपको सपने में लाल घोडा मृत अवस्था में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा व्यक्ति आने वाला है जो अपने साथ कई प्रकार की मूषिबत लेकर आयेगा। जिससे आपका सुखी जीवन एकदम अस्त-व्यस्त हो जाएगा। अगर मरा हुआ लाल घोडा फिर से जीवित हो जाता है तो इसका अर्थ की जींदगी आपको एक मौका फिर से देने वाली है। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।

सपने में नीला घोडा देखना Sapne mein nila ghoda dekhan

दोस्तों हमे नीला घोडा देखने को नहीं मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नीला घोडा केवल रामदेवजी महाराज के था । जो हवा में उड़ा करता था। एक बार तो रामदेवजी ने कपड़े से बड़े घोड़े तक को उड़ा दिया। सपने में अगर आपको नीले रंग का घोडा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है। शुभ संकेत तो ये देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ बहुत सारा सुख भोगने को मिलेगा।

कुछ ही समय में आपके पास बहुत सारा धन होगा। अगर सपने में आपको एक मरा हुआ नीला घोडा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए आई हुई संपाती के खोने का संकेत देता है। आपके पास बहुत सारी संपति आएगी। लेकिन आप उस संपती को संभाल नहीं पाएगे। अतः इस सपने के बाद आपके पास जो धन है उसका अछी तरह से प्रबंधन करने, नहीं तो आपके पास धोके के अलावा कुछ नहीं बचेगा।

सपने में मरे हुए घोड़े को ले जाते हुए देखना

आप देखते है की आपके घर के आस-पास कोई घोडा मर गया है । और आप कई लोगो के साथ उसे दफनाने के लिए ले जा रहे है तो ये सपना शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है। जिसके चलते हुए समाज में आपका मान-समान बढ़ेगा। जो लोग पहले आपको महत्व नहीं दिया करते थे। इस सपने के बाव वही लोग आपकी पूछ करने लग जाएगे। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने मरे हुए घोड़े को पानी में देखना Sapne pani mein mara hua ghoda dekhna

दोस्तों हमे पता है की साधारणतय चोपाया जानवरा पानी में नहीं डूबते है। और घोड़े का पानी में डूबने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। आप सपने में देखते है की एक घोडा मृत अवस्था में पानी के उपर तैर रहा है। यानी पानी में डूबने के बाद वो पानी पर आ गया है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आपने कई साल पहले जिस काम को असंभव बोलकर बंद कर दिया था।, आने वाले दिनों में वही काम फिर से शुरू होने वाला है। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए। अगर आप उसे पानी में से निकालते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उन लोगों का सानिदय प्राप्त होगा । जिसने आपको बिलकुल भी आस नहीं थी।

सपने में मरे हुए घोड़े का कंकाल देखना कैसा होता है?

सपने में यदि  आपको किसी मानव का कंकाल दिखाई देता है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है । लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है की सपने में अगर आपको किसी घोड़े का कंकाल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए असुभ संकेत देता है । ये सपना आपके लिए कठिनाइयों से भरे जीवन की कल्पना करता है इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका जीवन पहले के मुक़ाबले कई गुना कठीण होने वाला है ।

आप पहले जिन कामों को आसानी कर कर लेते थी वही काम करने के लिए आपको बहुत बड़े संघर्ष से गुजरना पड़ेगा । इसके सपने के बाद आपके जीवन में कई सारी परेशानियां एक साथ आ सकती है । तो प्रकार के सपने के पश्चात  आपको अपना पहले से ज्यादा ख्याल रखना पड़ेगा । इस सपने के बाद आप अपने इष्ट देव को याद करें और उनसे अंजान में हुई भूल के लिए क्षमा मांगे और उंन्की रोजाना पाठ-पूजा करनी शुरू कर दे ।ताकी अंजाने में आपके हाथों से हुई भूल का पश्चाताप हो सके।

एक्सीडेंट से घोडा मर जाना कैसा होता है? Sapne mein ghode ka eksident dekhna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किस यात्रा पर जा रहे होते है तभी आपकी गाड़ी के सामने एक घोडा आ जाता है और जिससे वो घोडा मर जाता है । तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है। जिसकी आपने कल्पना तक नई की थी। यानी आपके जीवन में कुछ एसी अशुभ घटना घटित होगी। जिसके चलते हुए आपका आर्थिक नुकसान तो होगा, लेकिन इस्के साथ ही आपका शारीरिक और भौतिक नुकसाना भी होगा । आपको इस सपने के बाद थोड़ा सचेत हो जाना चाहिए। हो सकता की आप किसी हादसे के शिकार हो जाए। आप जो भी काम करते है उस काम की गति को अप नियंत्रण में रखेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा।

सपने में घोड़े की मौत पर रोना Sapne mein ghode ki maut par rona

एक विजिटर का सपना – नमसकर गुप्ता जी सर मेरा नाम विशाल प्रजापति है । में मेरठ का रहने वाला हु। में एक चित्रकार हूँ । में तरह-तरह की पेंटिंग बनाता हूँ। मेरे को इस प्रकार की करिगिरी में बहुत ज्यादा मजा आता है। कल मेरे घर पर मेरे माजाजी आए हुए थे । इसलिए में और मेरे मामाजी फिल्म देखने के लिए एक थियेटर में गए। राते में जब में बस में बैठा था। तभी मेरे को सपना आता है। जिसमे में देखता हुईं की मेरे पास एक घोडा होता है। और वो घोडा मर जाता है। में उस घोड़े की लाश के पास बैठकर रो रहा हूँ ।

घर वाले मेरे को उस घोड़े के पास से हटाने की कौशिश करते है। लेकिन में उस घोड़े को गले लगाकर ज़ोर-ज़ोर से रो रहा हूँ । तभी मेरे मेरे मामाजी ज़ोर से मेरा हाथी हिलाकर बोलते है । रो क्यो रहे हो? तब मेरी आंख खुलती है तो में खुद को एक बस में बैठा हुआ पाता हूँ। में सपने में रो रहा था। लेकिन मेरी आवाज वास्तविकता में निकल रही थी। क्योकि जब में बस से उतर रहा था। तो सारे लोग मेरे तरफ देख रहे थे। सर मेरे घर में कोई घोडा नहीं है और मुझे घोड़े से इतना ज्यादा लगवा भी नहीं है फिर भी मेरे को इस प्रकार का सपना आ गया। तो इस सपने का क्या अर्थ है। कृपया करेके मेरे सपने का अर्थ बताएं। क्या मेरे घर में कोई अनहोनी होने वाली है क्या?

Ans नमस्कार विशाल जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉगर में। आप सपने में खुद को मरे हुए घोड़े के लिए रोते हुए देखते है। तो ये सपना आपके आंतरिक भावो को दर्शाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके शरीर में ऐसे बदलाव होंगे । जिसके चलते हुए आप किसी का दर्द नहीं देख पाएगे। आप एक दयालु इंसान बनेगे। आप जब भी किसी दूसरे व्यक्ति को देखेगे तो आपके मन में दया के भाव जागने लगेगे। तो आप जब भी किसी की सहायता करें तो सोच-समझकर करे।आपको इस सपने के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

उपाय-

दोस्तों जब भी आपको पशुओं से संबन्धित बुरा सपना आता है तो आपको पशुपति नाथ जी की भक्ति करणी चाहिए। ताकी आपके ऊपर जो भी कष्ट है वो धीरे-धीरे सारे खतम हो सके। इसके साथ ही आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। इस आर्टिकल में बुरे सपनों से बचने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए है। आपको जो तरीका अछा लगे उसे अपना सकते है।

दोस्तों आज हमने जाना की संपने में मरा हुआ घोडा देखना कैसा होता है। या सपने में मृत घोडा देखना क्या मतलब है। मृत घोड़े से संबन्धित सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप कमेंट बॉक्स में ध्नयवाद जरूर लिखने। अगर आपको इस पोस्ट में मृत घोड़े से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो हमे कमेंट करके बताएं। ताकी हमे आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top