सपने में साड़ी देखना,खरीदना,बेचना,चुराना ,सफ़ेद,काली,लाल (Saree in dream)

दोस्तों आज हम सपने में साड़ी देखना सपने के बारे में बात करेंगे । दोस्तों जब हम सपने में खुद को किसी लाल या हरी साड़ी में देखते है तो हम खुश हो जाते की सायद अच्छा ही संकेत होगा। लेकिन दोस्तो जब हम खुद को सफ़ेद साड़ी में देखते है।

तो हमारे मन में एक अजीब सा डर बैठ जाता है । तो बतादु दोस्तों, वैसा नहीं होता जैसा सपने में दिखाई देता है, सपने का अर्थ प्रतिकात्मक होता है । आज हम सपने में साड़ी देखने से संबन्धित कई अर्थों के बारे में बात करेंगे ।

जैसे सपने में साड़ी देखना,खरीदना,बेचना,पहनना,साड़ी पहनना सीखना,गंदी साड़ी , साड़ी का जालना, साड़ी की दुकान, बहुत सारी साड़ी,गिफ्ट में साड़ी मिलना,साड़ी चुनाना, साड़ी में डांस कंरना, खुद को साड़ी में देखना, किसी और औरत को साड़ी में देखना, रंग-बिरंगी साड़ी देखना, लाल, पीली, नीली, गुलाबी, कलाई, सफ़ेद, नारंगी, हरी आदी प्रकार के सपने आते है , तो चलिये एक-एक सपने का विस्तार से विश्लेषण करते है ।

सपने में साड़ी देखना sapne mein saree dekhna

सपने में साड़ी देखना sapne mein saree dekhna

ज्योतिशास्त्र के अनुसार साधारण अर्थ में सपने में साड़ी देखना शुभ संकेत होता है, साधारण अर्थ में आपको साड़ी का रंग और स्थिति और आप साड़ी के साथ क्या कर रहे है, या फिर आप् किसी को साड़ी दे रह है,ले रहा है ,या फिर साड़ी खरीद रहे है ।

ये सब कुछ नहीं दिखाई देता है । केवल साड़ी की झलक दिखाई देती है। तो ये सपना स्व्पनशास्त्र के अनुसार शुभ संकेत देता है । अगर विवाहित महिला या पुरुष के लिए ये सपना दांपतय जीवन में सुख मिलने का संकेत देता है । अगर आपकी लंबे समय से सगाई या साड़ी नहीं हो रही है उस दौरान आपको ये सपने में साड़ी दिखाई देती है।

तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपके घर में सहनाइ बजने वाली है । अगर सपने में आप फटी हुई,काली या गंदी साड़ी देखते है तो ये सपना शुभ संकेत नहीं माना जाता है , इन सपनों के बाद आपको माँ संतोषी को याद करना चाहिए ताकि आपके आने वाले कष्ट कम हो सके ।

सपने में सफ़ेद साड़ी पहने स्त्री देखना Sapne me safed saree me aurat dekhna

यदि आप एक पुरुष है और सपने में आप सफ़ेद वस्त्र पहने हुए स्त्री को देख्त है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

ये सपना बताता है की जलद कोई खुश खबरी मिलने वाली है । जिसे सुनकर आप बहुत खुश हो जाएगे । या वर्षों से  बाकी रही आपकी मनत्त पूरी होने वाली है ।

सपने में साड़ी की दुकान देखना Sapne mein sari ki dukaan dekhna

यदि आप एक पुरुष है और सपने में आप को एक साड़ी की दुकान (shop) दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है ।

इसके साथ ये सपना आपके जीवन में आर्थिक उन्नती का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपकी पहले से ज्यादा तनख्वाह होने वाली है । इस प्रकार सपने में साड़ी की दुकान देखना , पुरुषों के लिए बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है ।

यही सपना किसी औरंत या लड़की को आता है तो उसके लिए भी ये शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने समय में आपके पती का रुका हुआ पैसा आने वाला है ।

आप सपने में खुद को साड़ी ढोते हुए दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए किसी प्रकार से अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको किसी ल्मबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। और आपकी वो यात्रा बड़ी सफल होगी। आपको उस यात्रा से आर्थिक लाभी भी मिलेगा। अगर आप बहुत ज्यादा मेली कुचिली साड़ी को धोते हुए दिखाई देते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बड़ी सुख भारी जिंदगी बिताएँगे।

दोस्तों एक जवान व्यक्ति के आगे आगे एक जवान औरत अपनी साड़ी और कपड़े उतारती है तो उसके लिए वो पल बहुत ही अनियंत्रित पल होगा। पुरुष अपने आपको हर जगह नियंत्रित रख लेता है। लेकीन एक स्त्री के शरीर के आगे वह बेबस हो जाता है। महिला का शरीर उसे आकर्षित करने लग जाता है। लेकिन आपको सपने में जब एक स्त्री साड़ी उतारती हुई दिखाई देती है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे पल आने वाले है, जिस पर आप अपना नियंत्रण खो सकते है। तो इस सपने के बाद आपको अपने टार्गेट पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

दोस्तों आप साप सपने में खुए को एक दुष्ट व्यक्ति के रूप में देखते है। आप एक स्त्री का चीर हरण कर रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में गुस्से में या वासना के चलते आपके हाथों से अक्सा अपराध हो सकता है। जो क्षमा करने योगय ना हो। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में काली साड़ी देखना  sapne mein  kali saree dekhna

खुद को काली साड़ी पहनते हुए देखते है तो ये सपना जीवन में आने वाली समस्या को इंगित करता है की आने वाले समय में आपके और आपके पूरे परिवार पर कोई नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने वाली है ।

सपने में काली साड़ी देखना  sapne mein  kali saree dekhna

अगर आपको सपने में कोई दूसरी औरत काली साड़ी में दिखाइ देती है तो ये सपना आपके मान-सम्मान में गिरावट को दर्शाता है । काली साड़ी का दिखना असंतोष और चिंता बढ़ाने का संकेत भी देता है ।

इन सपनों को भी जाने …

बिली देखना

कुता देखना

साँप देखना

यमराज देखना

कौवा देखना

हरी साड़ी देखना green saree ke sapne ka arth

 ग्रीन साड़ी का सपना आद्यात्मिक संरक्षण और आत्मज्ञान की प्रापती को दर्शाता है । की आने वाले समय में आप चीजों का बारीकी से परीक्षण करेंगे ।आप जीवन में आगे चलकर कुछ ऐसा करनेगे की आप भूत ज्यादा प्रसिद हो जाएँगे ।

इसके साथ ये सपना इस बात को बताता है की आने आप भविष्य के बारे में अभी चिंता करके अपना बर्तमान बरबात करोगे । जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपका भविष्य सुधरता जाएगा । और आपने जो अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करे है वो अवशय ही आप प्राप्त कर लेंगे ।

अगर यही सपना कोई पुरुष देखता है तो य सपना उसके चंचल व्यवहार और बचकाने स्वभाव को व्यक्त करता है । आप आगे चलकर कुछ नादानी करने वाले है , तो आपको बड़े कार्य को करने के लिए साहस जुटाना ।

यदि सपने में आपको Ggreen saree पहने हुए कोई अंजान औरत दिखाई देती है तो ये रिस्तों में बदलाव को दरसाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके स्वभाव में नकारात्मक बदलाव आएंगे जीकसे कारण आपके घरे रिस्तों में दरार पड़ सकती है ।

अगर हवा में लटकी हुई हरी साड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके प्यार को हरी झंडी मिलने वाली है कहने का मतलब है की आपका प्यार शादी में बदलने वाला है ।

 सपने में सफ़ेद साड़ी पहने हुए देखना sapne mein khud ko white saree pahne dekhna

अगर सपने में कोई महिला खुद को सफ़ेद सड़ी पहने हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पती पर कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है ।

यही सपना कोई अविवाहित देखती है तो इसका अर्थ है की आपकी शादी सफल नहीं होगी । शादी के कुछ दिनों बाद भी आप विवादों से घिरने वाली है ।

हरी साड़ी पहनना wear green saree in dream meaning

आप एक महिला है और आपकी शादी हुये कई दिन हो गए है , आपकी ज़िंदगी से Romance कम हो गया है, बच्चों के कारण आपके और आपके पती की बीच की दूरियाँ काफी बढ़ गई हो । उस दौरान सपने में आप खुद को ग्रीन साड़ी पहने हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है।

ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत सारा Romance जगने वाला है । आने वाले दिनों में आपके और आपने पती के बीच प्यार बढ्ने वाला है । अगर आपका पती आपसे दूर है या बिछुड़ा हुआ है तो जल्द ही आपको मिल जाएगा ।

सपने में साड़ी खरीदना Sapne mein saree kharidna

आप खुद को सपने के अंदर एक कपड़े की दुकान में देखते है । आप देखते है की आप शादी की दुकाने से अपने लिए साड़ी खरीद रहे हो । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना आपकी सकारात्मक शोच को दर्शाता है । की आने वाले दिनों में आपके मन से नकारात्मक सोच निकल जागी और सकारात्मक सोच का विकाश होगा ।

अगर आप सपने मे बहुत सारी महंगी साड़ी खरीदते है तो इसका अर्थ है की आपकी सोच जल्द ही सकारात्मक होगी । जिसके कारण आप अपने दोस्तों के सामने कुछ बदले-बदले से नजर आओगे । यही सपना कोई पती

दैवीय वरदान को दढ़ाता है सपने में साड़ी मिलना Sapne mein saree milna

एक विजिटर ने लिखा की सर मेरा नाम वैशाली है में दिल्ली के शास्त्री नगर में रहती हुए। कल जब मैंने अपने घर का काम निपटाया तो दोपहर के 12 बज गए , तभी में सोफे पर अपना सिर टीकाकार बैठ गई , बैठे-बैठे मेरे को नींद आ गई तो तभी मेरे को एक सपना आता है , की मैं पैदल है अपने गाँव जा रही है, तभी एक सुनसान झाड़ियों का जंगल आता है।

 झाड़ियों में बहुत साड़ियों का ढेर लगा है , और में उन सदियों को अपने बेग में भर रही हूँ । जब की मेरे पास पहले से बहुत साड़ियाँ है और मेरे को साड़ियों का शोक नहीं है । इस सपने के बारे में मैने अपनी सहेली हेमलता के साथ बात की तो उसने मेरे को पूछा , क्या वो साड़ी किसी टूने की थी, कहने का मतलब वो साड़ी उतारे की तो नहीं थी । लेकिन सर मेरे को यह मालूम नही की वो टूने की थी या नहीं ।

मेरे को इस सपने से बहुत ज्यादा डर लग रहा है । क्या मेरे ऊपर कोई जादू टोने का असर तो नहीं होने वाला है ।

Ans- वैशाली जी इस सपने से आपको डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई देवीय शक्तियाँ मिलने वाली है ।

जिसके चलते आपके जीवन में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव होने वाले है । वो बदलाव आपके आर्थिक हो सकते है । जिसेमे आपको बहुत सारा धन भी मिल सकता है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपको कोइ किरामती गिफ्ट मिलने वाला है ।

शादी का संकेत देता है साड़ी का गिफ्ट Sapne me saree gift milna

अगर आप एक पुरुष है और आप सपन में किसी को गिफ्ट के रूप में साड़ी भेंट करते  है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । अगर यही सपना कोई अविवाहित लड़का देख लेता है तो इकसा अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको एक सुंदर और सुशील दुल्हन मिलने वाली है ।

अगर यही सपना किसी अविवाहिता लड़की को आता है तो इकस्का अर्थ है की जल्द ही आपके सपनों का राजकुमार दूल्हा बनकर आएगा और आपको दुल्हन बनाकर अपने साथ ले जाएगा ।

इसके अलावा ये सपना सच्चे प्यार को पाने का संकेत भी देता है की अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है और उस दौरान आप सपने में किसी को साड़ी भेट करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपने प्यार को पाने में सफल होंगे ।  

अगर यही सपना कोई विवाहित पुरुष या स्त्री देख लेती है तो ये सपना प्रेमसंबंध  को दर्शाता है , ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आप पती-पत्नी के बीच भरपूर प्रेम बढ्ने वाला है । और आपका जीवन सुखमय बनने वाला है ।

सपने में आपको एक सुती साड़ी दिखाई देती है , तो ये सपना हमारे लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपके घ रमें कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत करता है। आपने लंबे समय से भगवान से जो मन्नत मांग रखी थी। वो भी पूर्ण होने वाली है। अगर वर्तमान समय में आपके घर में नकारात्मक शक्ति प्रभावित है तो भविष्य में वो भी खतम हो जाएगी।

अगर आपको सपने में मेली कुचिली और गंदी साड़ी दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए किसी भी तरह से शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ही परिजनों के सामने आपको मज़ाक का पात्र बनना पड़ सकता है। या आपको अपने ही प्यार करने वाले लोगों के सामने अपमानित होना पड़ेगा। जिसके हर काम को परिजन नकाररात्मक नजरिए से देखना शुरू कर देंगे। अगर आप किसी को अपने हाथों से गंदी साड़ी भेंट कर रहे है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी गलती होने वाली है। जिसकी गलती की कोई सजा नहीं होगी।

जिम्मेदारियों से मुक्ति दिलाता साड़ी बेचना Sapne me saree bechna

अगर आप एक पुरुष है और सपने में खुद को साड़ी बेचते हुए देखे है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके खुशी के दिन आने वाले है ।

अगर आप जीवन में बहुत ज्यादा प्रेसान है उस दौरान सपने में आप खुद को साड़ी बेचते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सारी प्रेसानिया एक कामयाबी के रूप में बदल जाएगी । इसके अलावा ये सपना जिम्मेदारियों से मुक्ती मिलने का संकेत भी देता है । यही सपना कोई महिला देखती है तो ये सपना उसके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मान हानी का सामना करना पड़ सकता है । और इसके साथ भी आपकी इज्जत भी खराब हो सकती है । तो इस सपने के बाद आप किसी भी काम को करने से पहले उस काम के बारे में अच्छे से जान लें ।

भौतिक सुख दिलाता है सपने में गुलाबी साड़ी देखना Sapne mein pink saree dekhna

महिलाओं का सबसे पसंदीदा रंग लाल या गुलाबी है , गुलाबी रंग सकारात्मक ऊर्जा का संकेत देता है ।और मन में कोमलता का भाव भरने में गुलाबी रंग की अहम भूमिका मानी गई है । अगर आप एक स्त्री है और सपने में आपको गुलाबी रंग दिखाई देता है तो ये सपना आपके भौतिक शुख की प्रापती का संकेत देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको भौतिक शुख मिलने वाला है । आपको शारीरिक मेहनत करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी । आपके घर में इतनी तरह-तरह की machine आने वाली है ।

सपने में लाल साडी पहने स्त्री को देखना Sapne mein lal saree pahne hue dekhna

दोस्तों कुछ पुरुषों के अंदर ज्यादा ही काम वासना बारी होती है जिसके कारण सपने में उन्हे लाल वस्त्र वाली स्त्री दिखाई देती है । तो दोस्तों सपन में लाल साड़ी पहने स्त्री इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप काम वासना के अंदर लिप्त होने वाले है । इसके अलावा ये सपना दबी हुई वासना की अभिव्यक्ती भी करता है ।

सपने में गुलाबी साड़ी पहनना wearing pink saree in dream meaning

 किसी लड़की को आप रंग चुनने के लिए कहोगे तो ज्यादातार गुलाबी रंग को चुनेगी । क्यों गुलाबी रंग कोमल ह्रदय को दर्शाता है । अगर आप विवाहिता महिला है और सपने में आप खुद को गुलाबी साड़ी के अंदर देखती है तो ये सपना प्रेम वर्धी का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपका और आपके जीवन साथी का एक दूसरे के प्रती प्रेम बढ्ने वाला है ।

 यही सपना कोई अविवाहिता महिला देखती है तो ये सपना इस बात का संकेत देती है की जल्द ही आपका मन बदलने वाला है । और आप जिस रास्ते पर चल रही है जल्द ही आप उस रास्ते से भटक कर अपना मकसद भूज जाओगी । तो इस सपने के बाद आप खुद को याद करने की में जीवन में क्या करने की शुरुआत की थी और कोनसा रास्ता पकड़ लिया है ।

क्या फल देता है साड़ी चुराने का सपना sapne mein saree churana

आप खुद को एक चोर के रूप में देखते है । सपने में देखते है की आप आप किसी की शादी में जाते और मौका पाकर आप साड़ी चुरा लेते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके राज खुलने का संकेत देता है।

आपने जो राज कई सालों से छुपा रखे थे वो अब सार्वजनीक होने वाले है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए। अरु किसी को भी अपने मन की बात ना बताए । चाहे वो आपका कितना भी निजी क्यों ना हो ।

सपने में साड़ी जलते देखना Sapne me saree jalte dekhna

जिस प्रकार किसी प्यारी चीज का जालना शुभ संकेत नहीं माना जाता है । उसी प्रकार अगर सपने में हम किसी कपड़े को जल्दते हुए देखते है,या सपने में आप खुद की साड़ी को जलते हुए देखना भी शुभ नहीं माना जाता है । ये सपना इस आत का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी हालत खराब होने वाली है ।

अगर आप साड़ी को जलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अनेक दुखों का सामना करना पड़ेगा। अगर आप खुद के कपडों या साड़ियों को जला रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको आँख से संबन्धित रूग हो सकता है ।

साड़ी में डांस करना dance karna

अगर आप खुद को सपने में नाचते हुए देखते है  तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । वास्तविक जीवन में जब हम बहुत ज्यादा खुश होते है तब नाचते है । अगर सपने में आप खुद को लाल साड़ी में नाचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी किसी के साथ लड़ाई हो सकती है ।

सपने में खुद को साड़ी में देखना Sapne mein khud ko saree mein dekhna  

आप एक महिला है और आपकी सगाई होने में बहुत सारी प्रॉब्लेम्स चल रही होती है । आपके घर वाले लाख कौशिश के बाद भी आपके लिए कोई अछा सा वर नहीं ढूंढ पाते है । उस दौरान सपने में आप साड़ी में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको एक अच्छा मनचाहा जीवन साथी मिलने वाला है । जो आपको इतना प्यार देगा की आपको अपने माता-पिता की भी याद नहीं आएगी । यही सपना किसी वैवाहिक स्त्री को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपने पत्नी से मिलने वाली है ।

खुद को लाल साड़ी पहने देखना lal saree pahne dekha

खुद को लाल साड़ी पहने देखना lal saree pahne dekha

सपने मे जब आप खुद को लाल साड़ी पहने हुए देखते है । तो ये सपना सावधानी से मूल्यांकन करने और खुशी के अंदर अधिक लापरवाह बनने के बारे में बताता है । इसके अलावा ये सपना अपने प्यार के प्रती लापरवाह होने का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आपको अपनी आत्मा और मन को सुध करें।

नई साड़ी देखना या पहनना nayi saree dekhna

यदि आप विवाहिता है और सपने में अगर आपने नई साड़ी पहन रखी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देताहई ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा बनने वाला है । अगर आपकी वैवाहिक जीवन में कोई प्रेसनियाँ चल रही होती है । उस दौरान अगर आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके वैवाहिक जीवन में चल रही प्रेषाणी खत्म होने वाली है ।

साड़ियों की प्रसिद्द साइट्स famour saree site ….

Roopkalasarees.com

Rajwadi.com

Yoyo.fashion

Abitikart.com

craftsvilla.com

myntra.com

ख्वाब में साड़ी पहनना सीखना sapne mein saree pahanna sikhna

साड़ी पहनना हर लकड़ी की पहली पसंद होती है । जब लड़की अठारह साल की हो जाती है तो उसे साड़ी पहनने का शोक लग जाता है । तो उस समय ज़्यादातर अविवाहित लड़कियों को साड़ी का सपना आता है ।

ये सपना शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके हाथों कुछ ऐसा होने वाला है जिसके कारण आपकी मुसीबत चार गुना बढ़ जाएगी । आने वाली मुसीबत के आप खुद जिम्मेदार होंगे ।

नारंगी साड़ी देखना Sapne mein orange  saree dekhna

नारंगी साड़ी के बारे में सपना आपके खुद की जीवन के पुनः निर्माण का प्रतीक माना जाता है । तो आपको अपनी खुशी प्रापती के लिए नए शोक को चुनने की जरूरत है । इसके अलावाए सपना आनंद के अनुभव को प्राप्त करने का संकेत देता है । की जल्द ही आप अपने जीवन का आनंद लेने वाले है ।

सपने में आप रंग-बिरंगी साड़ी देखना Sapne mein colorful saree dekhna

अगर आपको सपने में रंगबिरंगी शादियाँ दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है । वो बदलाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों प्रकार के हो सकते है ।

यह सपना किसी विवाहिता मैला को आता है तो ये सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है और यही सपना किसी अविवाहिता को आता है तो ये सपना नकारात्मक बदलाव को दर्शाता है ।  

साड़ी पहनना sapne mein saree pahana

जब भी कोई लकड़ी जवान होने लगती है तो उसके अंदर महिलाओं वाले सोक पैदा हो जाते है , और इनमे से एक है साड़ी पहन्ना हर एक लड़की चाहती है की में जल्द से जल्द साड़ी पहना सीख जाऊ ताकि मैं एक सम्पूर्ण औरत जैसे लग सकूँ । अगर आप एक महिला है और आप सपने में देखती है की आप खुद को साड़ी लपेट रहे है , यानी आप साड़ी पहनने की कौशिश कर रहे है ।

लेकिन ये दिखाई नही दिखाई देता है की कोनसे रंग की साड़ी है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है । जिसके चलते आपके जीवन में चल रही जितनी भी बुरी आदतें या शक्तियाँ हो, सब खतम होने वाली है। 

सपने में मैली साड़ी पहनना wearing dirty sari in dream  

आप खुद को सपने में एक गंदी शादी पहन्नते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना नकारतमक शक्तियों के प्रभावी होने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके ऊपर बुरी शक्तियों का प्रभाव पड़ने वाला है ।

जिकसे कारण आपकी सोच पूर्ण रूप से उल्टी हो जाएगी । देखते-देखते आप बर्बादी की कगार पर जाने वाले है ।

सपने में पीली साड़ी देखना sapne mein yellow saree dekhn

आप एक महिला है और सपने में आपको पीली साड़ी दिखाई देती है तो ये आपके शिष्टा को दर्शाता है । की जल्द ही आप शिष्टा के गुण से भरपूर होंने वाले है । जो महिला आपको एक तुच्छ प्राणी सझ रही थी । वो भी आपने सामने बड़े लाड़-प्यार से पेश आएगा।

इसके साथ ये सपना दोस्ती का संकट भी देता है , की जल्द ही आपको ऐसे महिला से दोस्ती होने वाली है , जिसकी दोसती से आपको पहले के मुक़ाबले कई गुना मान-सम्मान मिलेगा ।

दोस्तों पीला रंग वृहस्पति गृह का प्रिय रंग माना जाता है , जब भी स्त्रियाँ वृहस्पतिवार का व्रत करती है तो वो पीले वस्त्रों को धरण करर्ती है , क्योंकि पीला रंग ज्ञान,शांती,योगयता,और बोद्धिक उन्नती का प्रतीक माना जाता है ।

जबकि सपने में इसका उल्टा है सपने में आपको अगर पीला रंग दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका स्वास्थ्य खराब होने वाला है ।

पीली साड़ी पहनना yellow saree pahanna

ये सपना आपकी जीवन में संघर्ष की परवर्ती को दर्शाता है की आपको आगे बढ्ने के लिए औरॉ के मुक़ाबले ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी , और आपको मेहनत का फल मिलने में बहुत ज्यादा समय लगेगा । लेकिन शुभ संकेत ये है की लेकिन जब आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा तो फिर जीवन में पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ेंगा ।

अगर आप सपने में किसी दुसरी औरत को पीली साड़ी में देखते है तो इसका अर्थ की आप अपनी खुद की जरूयारतों को पूरा करने के लिए दूसरों को आगे कर देते हो , इस प्रकार आने वाले दिनों में आप हर क्षेत्र में पीछे रह जाएँगे ।

और आपका साथी आपसे आगे निकाल जाएगा । तो ये सपना इस बात की और इसारे करता है की आने वाले समय में आपको पीछे न रहकर हर काम को सवय ही करना चाहिए।

यही सपना किसी पुरुर्ष को आता है जिसमे आप पीली साड़ी पहने हुए है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपकी शक्ति, साहास, मर्दानगी, और पोरुष में सुधार होने वाला है जल्द ही आप ताकतवर ज़िंदगी जीने वाले है ।

नीली साड़ी देखना Blue saree dekhna

जिस प्रकार नीला रंग कड़ी मेहनत के बाद संघर्ष का संकेत देता है उसी प्रकार सपने में अगर आप खुद को नीली साड़ी में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाली दिनों में आपको बहुत बड़ी जीत मिलने वली है ।

अगर सपने में आप खुद को नीली साड़ी खरीदते हुए देखते है तो इसका ये अर्थ की जल्द ही आपको कोई अच्छी नोकरी मिलने वाली है । वो सरकारी या गैर सरकारी हो सकती है ।

सपने में फटी साड़ी देखना  sapne me fati saree dekhna

सपने में आप किसी दूसरी औरत को फटी हुई साड़ी में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा घाटा लाग्ने वाला है ।

अगर कोई औरत खुद को फटी हुई सड़ी में देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको इनसेल्ट बेइज्जती का सामना करना पड़ सकता है ।

स्वर्ग सा सुख का देता है सपने में लाला साड़ी देखना

यदि आप सपने में लाल साड़ी देखते है तो इकसा अर्थ है की आने वाले समय में आपके अंदर सकारात्मक बदलाव आने वाले है । और यही बदलाव आपके जीवन को सुखी और उन्न्त बनाने वाले है । जिसके चलते आपका जीवन स्वर्ग की भांती बन जाएगा ।

सपने में लाला साड़ी खरीदना या लेना  sapne mein lal sadi khridna

आप खुद के लिए सपने में लाल साड़ी खरीद रहे है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी के प्यार में पड़ने वाली है । या आपके जीवन में कोई ऐसा लड़का आने वाला है ।

जो आपसे बहुत ज्यादा प्यार करेगा । अगर आप खुद के लिए बहुत सारी लाल साड़ी  खरीदकर ला रहे है तो ये सपना खुशियाँ इकट्ठी होने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास कई खुशियाँ एक साथ इकट्ठी होने वाली है ।

सपने में लाल साड़ी पहनना sapne mein lal saree pahanna

लाल सारी को पहनना किसी व्यक्ती की प्रसंसा को दर्शाता है, इसके साथ ये सपना आपके जीवन के उत्साह को भी दर्शाता है , साथ में ये सपना आपके लालच और स्वार्थ को भी दरसाता है । लाल साड़ी पहनने से सादगी और लापरवाही का भाव पैदा होता है आपका सपना आपके अवचेतन मन और छिपी हुई भावना को प्रदर्शित भी करता है ।

सपने में सफ़ेद साड़ी देखना white saree in dream meaning

दोस्तों हमारे रीति रिवाज के अनुसार सफ़ेद साड़ी विधवा स्त्री का रिवाज माना गया है , की जब किसी औरत का पती मर जाता है तो उसे उसे समाज में रजने-सँवरने और रंग बिरंगी साड़ी पहनने का हक नहीं है । लेकिन आज वो रीती रिवाज फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है ।

लेकीन दोस्तों हमको सपने में सफ़ेद साड़ी दिखाई देती है तो , हमारे दिमाग में तो विधवा स्त्री की image ही उभरेगी और , हमे उस सपने के बारे में चिंता सताने लगेगी । दोस्तों कोई भी स्त्री हो या पुरुष जिसको भी सपने में सफ़ेद साड़ी दिखाई देती है वो उसे उस सपने का डर सताने लगता है ।

खासकरके महिलाओं को  क्योकि सफ़ेद साड़ी एक महिला के लिए बहुत बड़े दुख कारण है । क्योकि उसकी पुरी ज़िंदगी उसके पती के साथ जुडी है । आउर कोई भी महिला ऐसी नहीं है जो विधवा होना चाहती है ।

दोस्तों सपने में अगर आपको सफ़ेद साड़ी दिखाई देती है तो आपको इस सपने से डरने की जरूरत नही क्योकि इस सपने का ऐसा अर्थ नहीं होता है जैसा हम सोच रहे है ।

 सपने में सफ़ेद साड़ी देखना शुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपार शांती और सुख मिलने वाला है । अगर आप अपने जीवन में उपलब्ध साधनों से संतुष्ट नहीं है और उस दौरान आपको सपने में सफ़ेद साड़ी दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपको अपने जीवन में संतुष्टी मिल जाएगी ।

अगर यही सपना किसी पुरुर्ष को आता है तो ये सपना आपके लिए आध्यात्मिक ज्ञान प्रापती कसा संकेत देता है ,इसके साथ ये सपना बताता है की आपके जीवन में कुछ नयापन आने वाला है जिसके चलते आपको एक आपार खुशी मिलने वाली है ।

दोस्तों आज हमे सपने में साड़ी देखना सपने के बारे में जाना , हमे देखा की साधारण अर्थ में शुभ संकेत देता है , जबकि कई सपने अशुभ संकेत भी देते है । आज की हमारी पोस्ट सपने में साड़ी देखना आपको कैसी लगी आप हमे comment करके बताएं , अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी और आपको अपना सपना इस पोस्ट में मिल गया हो तो इस पोस्ट की link को अपने दोस्तो में शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । अगर इस पोस्ट मैं आपको अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख दें ताकि हमे आपके सपने का अर्थ हमारे गुरुजी से कोंसेल्ट करके आपको बता सके ।

धन्यवाद दोस्तों ।

4 thoughts on “सपने में साड़ी देखना,खरीदना,बेचना,चुराना ,सफ़ेद,काली,लाल (Saree in dream)

  1. Me sapne me dikhti hun ki meri sasu maa sabko saree derahi hai mere nanad ko ek achi saree di aur mujhe vi ek saree di but mujhe wo saree achi nehi lagi me mana kar di.. Iss sapne ka kya matlab hai. Please mujhe bataye…

  2. Mne sapne m dekha ki m karva chauth k liye Sadi lene gyi hu ek bhot bdi Sadi ki dukan h vha mujhe ek red or white colour ki sadi psnd ayi h or vo 100 rs ki milri h or meri red sadi jgha white Sadi li h meri Mmy n dilai h bss paise Dene hi jari thi ki mujhe mere papa n utha Diya iska kiya mtlb h plz mujhe btao m bhot pareshan hu jbse mne y sapna dekha h

  3. Mujhe sapna aaya ki meri maa mere ghar aayi h, evening mein mujhe mandir mein ho rhe sundarkand mein jana h. Mere paas ek new saree hai wo meri maa khud pahan leti h jo mujhe achha nhi lagta.Mere paas pahle se bhi bahut sarees hn lekin mujhe kuch samajh nhi aaraha ki kya pahnu.Fir meri maa mujhe apni saree 2-3 saree lal dikhati h but mujhe pasand nhi aati, mujhe apni saree pahanni thi, saree dhundhte dhundte meri aankh khul gyi. Ab mujhe ajeeb lag rha h ki kahi ye sapna galat na go

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top