Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने में आम देखना Seeing mango in dream
    Fruit and vegetable( फल और सब्जियाँ )

    सपने में आम देखना Seeing mango in dream

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaJanuary 7, 2023Updated:January 7, 20231 Comment39 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में आम देखना Seeing mango in dream
    सपने में आम देखना Seeing mango in dream
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    सपने में आम देखना एक नए रिश्ते की शुरुआत के मौके कों दर्शाता है वो आपका रिश्ता दोस्ती,प्यार या काम से संबन्धित हो सकता है,एक आम का केरेक्टर आपके जीवन में अपने प्यार कों पाने के मौके कों भी दर्शाता है ये अदभूत आम का सपना पूर्ण रूप से आपके प्यार से जुड़ा है यानि आगामी दिनों मै आप एक प्रेमिका या प्रेमी से एक रिसते की शुरुआत करने जा रहे है ।

    और आम का सपना आपके लिए जूजून कों भी दर्शाता है लेकिन आप उस जुनून कों परदर्शन करने में असमर्थ है ,इसके साथ -साथ आम का

    सपने में आम देखना mango in dream meaning

    दर्शनशास्त्र के अनुसार सपने में आम देखना बहुत ही शुभ और सौभाग्य को लाने वाला है आम का सपना आपकी अर्थीक स्थिति में सुधार का संकेत देता है की आने दिनों में आपको लाभ ही लाभ मिलने वाला है ।

    प्रतीकवाद ke अर्थ में आम एक यौन इछाओं,जीवन मिठास,नई शुरुआत,नए रिश्ते की शुरुआत,आपके जीवन में चल रही खटास,आदि को दर्शाता है ।

    गर्भवती महिला द्वारा आम देखना mango in dream during pregnancy

     गर्भवती महिला द्वारा आम देखना mango in dream during pregnancy

    अगर सपने में कोई गर्भवती महिला आम देखती है तो ये सपना उसके लिए एक शुभ संकेत को दर्शाता है की आने वाले दिनों में वह एक बेटे को जन्म देगी,और पैदा होने वाला लड़का बहुत ही सुंदर और नटखट होगा और आने वाले समय में आपका नाम रोशन करेगा ।

    अगर आप गर्भवती महिला अपने सपने में आम का रस पीती हुई दीखाई देती है तो यह सपना भविष्य में सुख और आनंद को दर्शाता है ।

    सपने में आम खरीदना Buying mango in dream Hinduism

    नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को बाजार में आम खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है ।जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा आर्थिक मंडी का दौर आयेगा की जिसके चलते आपको नीच से नीच काम भी करना पड़ेगा जो आपको बिलकुल पसंद नहीं है। अगर आप सपने में कीसी दूसरे व्यक्ति को आम खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप दूसरों की तरकी से जलने वाले है। इस सपने के बाद आप अपने गुस्से को नियंत्रण रखने की कौशिश करें।

    सपने में आम की लकड़ी देखना Dreaming of mango wood in Hinduism

    यदि आपको सपने में हरा-भरा आम का पेड़ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके मन की मुराद पूर्ण हो जाएगी। इसके अलावा अगर आपको सपने में आम की सुखी लकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों ही अर्थ देता है। जब आप लड्की को चूल्हे में जलते है तो अशुभ संकेत देता है यदि आप  आम की लकड़ी को हवन में काम ले रहे है तो ये सपना घर में धार्मिक आयोजन होने का संकेत देता है।

    सपने में लटकते हुए आम देखना seeing mangoes hanging in dreams

    सपने में लटकते हुए आम देखना seeing mangoes hanging in dreams

    हम अपने सपने में किसी आम के बगीचे में जाते है और हम देखते है की वहाँ आप के बड़े-बड़े पेड़ है उन की टहनियों पर बहत सारे मीठे-मीठे रसदार आम लटक रहे है, आप उन्हे तोड़ने का प्रयाश करते है लेकिन आम के पेड़ बहुत ऊंचे होने के कारण आप आम तोड़ नहीं पाते है,तो इसका मतलब है की आपके मन में किसी चीज को लेकर बड़ी लालसा है और आप चाहकर भी उस लालसा को पूर्ण नहीं कर पा रहे है ।

    इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आपको कोई भी चीज सरलता से नहीं मिलने वली है दूसरे लोगों के मुक़ाबले आपको ज्यादा परिश्रम करना होगा तब आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा,

    आम के पेड़ की झुकी हुई डाली देखने का मतलब है की आने वाले समय में लोग आप से बड़े ही विनम्र ता से पेश आएंगे और इस विनम्रता से आप धनवान बनने वाले है ।

    सपने में आप का छिलका देखना Mango peeling in dream meaning in Hindi

    जब आपको आम का छीलका दिखाइ देता है तो समझ जाना चाहिए की आप दुविधा में चल रहे है। दुविधा से बाहर निकलने के लिए आपको दुश्मन से भी सहता लेने की जरूरत पड़े तो लेले। सहायता लेने में किसी प्रकार का संकोच ना करें। इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को आम का छीलका छीलते हुए दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोगों की सहता लेनी पड़ेगी जिनको आप बिलकुल पसंद नहीं करते है।

    सपने में आम का पेड़ लगाना Mango planting in dream meaning

    अप सपने में खुद को अपने हाथों से पेड़ लगाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में खुसियां आने वाली है। हो सकता है की आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आ जाये। अगर आप सपने में बहुत से लोगों के साथ मिलकर आम का पेड़ लगा रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में किसी ऐसे प्रोग्राम का आयोजन होगा। जिसके चलते हुए आपके घर में ढेर सारे मेहमान आयेंगे।

    सपने में आम का मीठा स्वाद लेना sweet taste of mango

    सपने में आम का मीठा स्वाद लेना sweet taste of mango

    अगर आप सपने में आम खाते है और तब आपको आम का स्वाद मीठा लगता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपके मेहनत के परिणाम को दर्शाता है की आप अपने जीवन में भी काम शुरू करने वाले है आपको आने वाले समय में उसका परिणाम मीठा ही मिलने वाला है इस प्रकार ये सपना आपके लिए संतोषजनक स्थिति को दर्शाता है की अभी की स्थिति में आप अपने जीवन से संतुष्ट है ।

    फीका आम खाना कैसा होता है What is a faded mango food like

    सपने में आपको बड़े-बड़े रशिले आम दिखाई देते है और आप इन आमो को ताड़ते है तोड़ने के बाद आंम को खाते है और और खाने पर आपको आम का स्वाद बिकुल भी नहीं आता है देखने में तो वो आम है लेकिन स्वाद बिलकुल भी नहीं है तो ये सपना आपके प्यार में कठिनाई को दरशात है की आने वाले दिन में आपके प्यार में आपको बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

    आप अगर किसी के प्यार करते है और आपको आम खाने का सपना आ गया और आप को आम का स्वाद बिलकुल भी नहीं आता है तो इसका मतलब है की कोई आपके प्यार में बाधा उतपन करनेगा वो आपके घर वाले या आपके लड़ाकू दोस्त हो सकते है ।

    सपने में आम का आचार देखना

    अगर सपने के दौरान आप आम का आचार देखते है तो ये आपके किसी मुसीबत के आगमन का संकेत देता है ये सपना बताता है की आगामी में आपको पेट से संबन्धित बीमारी होने वाली है और इस बीमारी के कारण आपका व्यवहार चिड़चिड़ा होने वाला है ।

    इसके अलावा अगर आम जा आचार खाते हुए देखते हो ये आपके पड़ोसी के लिए अशुभ संकेत देता है की आपका पदोशी चोटग्रस्त हो सकता है तो आपको संभालकर चलना है ।

    सड़ा हुआ आम देखना See rotten mangoes in dream

    सपने में आप किसी से आम खरीदते है और जब आप आम खाने के लिए बेठते है तो आप देखते है की सारे आम सड़े-गले हुए है तो सपना हमारी भावना को ठेस पहुंचाने का संकेत देता है की आपकी परिवार का कोई भी आदमी आपको कड़वे वचनों से आपके मन को ठेश पाहुचाने वाला है आपको कुछ एसे कडवे वयंगय बोलेगा जिससे आपके पुराने घाव फिर ताजा हो जाएगे और आप अंदर एक बार फिर दुखी हो जाएँगे , अगर आप सड़े हुए आम को फेकते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आप अपने मन के दुख को नजर अंदाज कर देंगे और अपने जीवन में आगे बढ़ जाएँगे।

    आम का छिनना मधुरता टूटने को दर्शाता है Snip mangoes in dream

    अपने ख्वाब में देखते है की आम की टोकरी या थेला भरकर अपने घर ला रहे थे और अचानक कोई आदमी पीछे से आता है और आपके हाथो से आम का थेला छिन्न कर ले जाता है और आप उस आदमी का चेहरा नहीं देख पाते है तो ये सपना आपके लिए थोड़ा दुर्भाग्य को दर्शाता है और ये सपना आपकी मित्रता में कड़वाहट और मित्रता टूटने कों दर्शाता है की आने वाले समय में आपके दोस्त आपसे नाराज हो जाएगे और आपसे रिश्ता तोड़ लेंगे ,

    अगर आपकी कोई महिला मित्र है और आप कों ये सपना आता है की कोई आपसे आम छिंकर ले जाता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपकी महिला मित्र किसी बीमारी के शिकार होने वाली है जिसके कारण आपके प्यार पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है हो सकता है की वो आपके दूर हो जाये ।

    सपने में आम खाना Eating mangoes in dreams

    सपने में आप आम खाते है और आप देखते है की आपको आम का स्वाद मीठा लगता है तो इस सपने का मतलब है की आपका मूँड एकदम खुश मिजाज है,इसके साथ-साथ ये सपना इस बात कों भी दर्शाता है की आप हर काम के लिए आशावादी है और आप किसी कम में जल्दी हार नहीं मानते है और किसी भी मामले कों ले कर आप अपने मन में आशावादी की भावना रखते है आम जब खाया जाता है तो ये आपकी यों शक्तियों और इच्छाओं कों जगाता है ,सपने में अगर आप पके हुए आम कों खाते है तो इसका मतलब है की आप किसी के साथ यौन संबंध बनाना चाहते है ,आम व्यक्तिविशेष के लिए उसके अवचेतन मन में होने वाली वासना कों दर्शाता है और इसके साथ साथ ये सपना आपके मन में आम खाने की इच्छा कों भी जाहीर करता है की आप आम का मीठा स्वाद लेने के लिए तरस रहे है आपका मन कुछ खट्टा-मीठा खाने के लिए तत्पर है ।

    पका हुआ आम खाना ripe mangoes eat in dream

    सपने में पका हुआ आम खाना ripe mangoes eat in dream

    सपने में आप पके हुए आम कों खाते है और आप देखते है की आम एकदम पिला ,बड़ा और रशिला है और इस आम पर किसी प्रकार के दाग धब्बे नहीं है और देखने में भी एकदम सुंदर है तो इस प्रकार के सपने का मतलब है की आने वाले समय में आपका रिश्ता उदार बन्ने वाला है आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है एक बार आपने किसी काम को शुरू कर दिया उससे पीछे हटने की जरूरत नहीं पाएगी, इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत को दर्शाता है ।

    अगर आपने सपने में देख लिया तो मानो सब कुछ देख लिया

    सपने में आम इकट्ठे करना mango collecting in dream meaning in Hindi

    नेहा अग्रवाल रांची से लिखती है। नमस्कार सर मेरा नाम रांची है में झारखंड की रहने वाली हूँ। वर्तमान समय में एक इन्सोरेंस कंपनी में काम करती हूँ। कल मेरे को एक सपना आता है। जिसमे में देखती हु की में किसी आम के बागान में जाती हूँ  मेरे पास बड़ा सा एक झोला है । में भाग-भागकर उस झोले में आम इकट्ठे कर रही हूँ। तो ये सपना मेरे लिए क्या अर्थ देता है। जबकि वर्तमान समय में आम की सीजन भी नहीं है।

    Ans नमस्कार नेहा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में आप खुद को आम इकट्टे करते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। जिसके चलते आपका फार्मोसान हो सकता है। आप अपना टार्गेट समय से पहले ही पूर्ण कर सकते है। जीकसे चलते कुछ ही दिनों में आपके बास बहुत बड़ा बैंक बैलेन्स होगा। तो ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है।

    स्वपन में खट्टा आम खाना Eat sour mangoes in dreams

    सपने में देखते है की आप किसी बाजार से गुजर रहे है और आप ने किसी ठेले वाले से कुछ आम ले लिए और जब आप देखते है की आम बिलकुल ही खट्टे है और उन आमो को खाने में आपको बिलकुल ही स्वाद नहीं आता है और इस प्रकार आपको ये आप बिलकुल ही पसंद नहीं आते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके रिस्ते में धीर-धीरे कड़वाहट में बादल जाएगा ।

    सपने में लाल आम देखना seeing red mango in dream

    सपने में लाल आम देखना seeing red mango in dream

    सपने में लाल आम देखना झगड़े का संकेत देता है अगर आप सपने में लाल आम को किसी पेड़ पर देखते है तो इसका मलब है की आगामी दिनों में आपके घर में बहुत बड़ा झगड़ा होने वाला है और जिसके कारण आपके परिवार वाले आपसे नाराज हो जाएँगे।

    अगर सपने में आप लाल आम को खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है आपको अपने क्रोध के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है , दोस्तों इस प्रकार के बुरे सपनों के प्रभाव से बच्चने के लिए आपको अपने क्रोध को नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आपको इस क्रोध की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

    सपने में आम का पेड़ देखना seeing mango tree in dream meaning

    सपने में आम का पेड़ आपके जीवन में संतोष और प्यार को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन से बहुत सारी कठिनाइया दूर होगी और आपका जीवन एकदम सुख्मय होने वाला है इसके अलावा अगर सपने में एक आम का पेड़ हरा भरा और पतियों से भरपूर पेड़ दिखाई देता है तो ये आपके जीवन में नई सथियों के आगमन  को दर्शाता है,साथ-साथ ये सपना आपके पुनर्जजन्म को दर्शाता है की आपका एसी जहग जन्म होगा जहां आपको बहुत प्यार मिलेगा ।

    आम के बागान के सपने देखना seeing mango tree in dream

    सपने में आप आम के बहुत बड़े-बड़े बागान दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की भविष्य में परिपक्व से संबन्धित समस्या का सामना करना पड़ सकता है की आप के मन में किसी काम को करने की लालसा है लेकिन आप इस लालसा को पूरा नहीं कर पाते है क्योकि अपने जीवन में आपके सामने समस्या है की आप उस काम को करने के लिए अभी आपकी उम्र नहीं हुई है और आप इस काम को करने के लिए उतावले हो रहे है ।

    आम से भरा हुआ पेड़ देखना full fill mango tree in dream

    आम से भरा हुआ पेड़ देखना full fill mango tree in dream

    सपने में आपको आम के पेड़ दिखाई देते है और आप देखते है की आम मोतियों की तरह लगे है इनते आम लगे है की आप गिनते –गिनते अपनी गिनती भूल जाते हो आप के पेड़ के पत्ते कम दिखते और आम बहुत ज्यादा दिखते है तो ये आप का पेड़ आपके लिए उत्थान का प्रतीक माना जाता है की आगामी दिनों में आपका उत्थान होने वाला है जिसके दौरान आपका भविषय उज्ज्वल होने वाला है।

    अगर सपने में आम के पेड़ के साथ खिले हूए फूल देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की अगला जन्म एक धनी परिवार में होने वाला है ।

    सपने में आम खाना eating mangoes in dream

    अगर सपने में आप आम खाने की परिकल्पना करते है ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आप किसी व्यक्ति के बारे में मीठी कल्पनाए कर रहे है इसके साथ-साथ ये सपना आपके धन प्रापती और विश्राम से जुड़ा हुआ है की भविषय में आपको धन की प्रापती होने वाली है वो भी बिना परिश्रम के ,यानि मेहनत कम करनी पड़ेगी और लाभ आपको ज्यादा मिलेगा ।

    सपने में आम काटना Cutting mangoes in dream meaning in Hindi

    आप सपने में खुद को पका हुआ आम काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ देता है । की आने व्लाए दिनों में आप किसी मूषिबत में फसने वाले है लेकिन कुछ ही दिनों में आप उस मूषिबत से बाहर निकल जाएगे। और आप पहले से ज्यादा सफल होंगे। अगर आप सपने में हरा या कच्चा आम काटते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका व्यापार थप होने वाला है इसके साथ ही आपको धंधे में बड़ा घाटा लगने वाला है।  

    सपने में पेड़ पर लगे हुए बहुत सारे आम देखना Seeing a mango with full of mangoes

    अगर सपने में आपको पेड़ पर लगे हुए बहुत सारे आम दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका जीवन संघर्ष भरा होने वाला है। इस दौरान आप अपने कार्य को सही तरिके से करे । इसके अलावा अगर पेड़ पर लगे हुए अधपके आम देखते है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आपको सुख-दुख एक साथ आने वाले है।

    अगर आपको सपने में आम के बहुत सारे पेड़ दिखाई देते है तो ये सपना दुख की समापती का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके जीवन में ढेर सारी खुशिया बढ़ जाएगी।

    इन सपनों के अर्थ भी जानने…

    सपने में आलू देखना

    सपने में बैंगन देखना

    सपने में हरी मिर्ची देखना

    सपने में तेंदुआ देखना

    सपने में सरकारी नौकरी लगना

    टमाटर का सपना क्या कहता है ।

    टमाटर का सपना क्या कहता है ।

    क्या सपने में अंगूर देखना शुभ होता है

    सपने में पूजा के लिए आम तोड़ना Sapne me pooja ke liye aam todna

    दोस्तों हमे समान्यतः देखने को मिलता है की हम जब अपने घर में पूजा करवाते है तो गुड के साथ फल भी रखा जाता है। फल को तिलक लगाया जाता है। क्योकि फल प्रकर्ति से जुड़ा हुआ है। इसमे इसके प्रकार की इंसानी कारिगिरी नहीं है। बात करते है सपने में की अगर आप सपने में पूजा के लिए आम तौड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है । जिसके चलते जिसके चलते हुए आपके ज्ञान और ध्यान दोनों में प्रगती का संकेत देता है। साथ में आध्यात्मिक ज्ञान की बढ़ोतरी का संकेत भी देता है तो आपको इस प्रकार के सपने से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है।

    सपने में कटा हुआ आम का पेड़ देखना What does it mean when I saw a cut mango tree.

    दोस्तों हमे पता है की पेड़ हमारे जीवन में कितना बड़ा स्थान रखे है। पेड़ हमे प्राण वायु देते है। हमारे हिन्दू शास्त्रो में ये कहा गया है की एक पेट को काटना अपने पुत्र की हत्या करने के बराबर है । क्योक पेड़ हमे अपने जीवन काल में सब कुछ देते ही रहते है। वो हमसे कुछ नहीं लेते है। बात करते है सपने में अगर आपको सपने में एक आम का कटा हुआ पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जिसके चलते आपको धन हानी हो सकती है। अगर यही सपना किसी व्यापारी को आता है तो आने वाले दिनों में उसका व्यापार बुरे तरीके से फ़ेल हो सकता है। तो इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव को याद करने की जरुरत है।

    सपने में कटा हुआ आम का पेड़ देखना What does it mean when I saw a cut mango tree.

    किसी के साथ आम साझा करने का सपना देखना eat mango with partnership

    आप अपने गाव के पिपल गटे पर बेठ्कर आम खा रहे है और साथ में आपका कोई दोस्त भी है आप उसके साथ एक ही आम को बारी-बारी खा रहे है कभी उस आम को आप चूस रहे है और कभी उसी आम को आपका दोस्त चूस रहा है आप आपस में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके दोस्त के साथ आपका रिश्ता मजबूत बनने वाला है ।

    इसी के साथ आगर आप एक ही आम के लिए आपस में लड़ते है तो ये सपना आपके के लिए अशुभ संकेत देता है की आगे कुछ ही दिनों में आपके दोस्तों की और आपकी किसी बात को लेकर अनबनती होने वली है। जिसके चलते आपके दोस्ती के मित्र में फूट पड़ने वाली है ।

    आम की गुठली या सूखा हुआ आम देखना Dried mango seeds in dream

    सपने में अगर आप एक सूखा हुआ या किसी आम की गुठली को देखते है तो ये सपना आपके लिए नए विकल्प में परवेश करणे का संकेत देता है की आप आगामी दिनों में जीवन के किसी नए चरण में परवेश करने वाले है जिनमे आप कोई नया घर लेकर उसमे परवेश करने वाले है या आप किसी नए काम की शुरुआत करने वाले है जिनमे बीजनस या कोई जीवन की शुरुआत से संबन्धित हो सकता है ।

    सपने में चमगादड़ देखने के कई सारे अर्थ

    आम बेचना या आम की दुकान देखना selling mango in a dream

    ख्वाब में आप बाजार में जाते है और बाजार में जाते ही आपको आम की दुकान के दर्शन होते है जो की पूरी दुकान आमों से भरी हुई है जिसमे मीठा आम,खाता आम,कचा आम,हरा आम,लंगड़ा आम,तोता आम,लाल आम,दशरी आम,मालदा,कलमी,सिंदूरी,बादाम,देशी इस प्रकार आम की बहुत सारी वेराइटी नजर आती है तो ये सपना इस बात के लिए संकेत करता है की आप अपने जीवन में तरक्की से खुश नहीं है और आप अपने जीवन में और अधिक समृद्धि और तरक्की चाहते है और सबसे बड़ी बात है की आपके पास इतना समय नहीं है की आप जीवन में कुछ और करने जिससे आपके सपने पूरे हो सकें ।

    सपने में आम काटना picking mango in dreams

     सपने में आम काटना picking mango in dreams

    अगर सपने में आप आम को तैयार करते है या आप को कैरी कटे से आम काट रहे है और आप देखते ही की आप आम को मध्य में से दो टुकड़ों में काटते है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपके हाथ बहुत बड़ी उपलब्धि आपके हाथ लाग्ने वाली है जो की उल लोगों के लिए होगी जिनहे आप की जरूरत होगी।

    आम के साथ अन्य फल देखना seeing fruits in dream

    सपने में आप किसी आम के बागानो में जाते है और आप देखते है की बागान में आप के पेड़ के साथ अंगूर,पपीत,चीकू,नींबू के पेड़ देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले जीवन में आपको किसी असमजनसी घड़ी का सामना करना पड़ सकता है की आपके पास बहत सारे विकल्प होंगे लेकिन आपको इस बहुत सारे विकल्पो में से किसी एक विकल्प को चुनना है, जिस विकल्प को चुनने के लिए अपने आप को बच्चा मानना है यानि अपने दिमाग को एक छोटे से बच्चे  की तरह काम में लेना है ।

    विदेशी किस्म के आम देखना seeing foreign mangoes in dream

    सपने में आप आम की एसी प्र्जाती देखते है जो की अपने अपने जीवन में कभी भी नहीं देखी आप देखते है की ये आप हमार आस-पास के क्षेत्र में पैदा नहीं होते है ये आम किसी विदेश से मँगवाए हुए है तो ये आप आपको देखने पर आपको अजीब सा लगता है और आप इसके बारे में दुकान वालों से पूछ लेते हो की क्या ये आम है ?

    तो मित्रों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपकी सारी योजनाए सफल होने वाली है जिसके चलते आपके जीवन में ज्ञान और कौशल प्राप्त कने का सुझाव देता है ।

    सपने में हरा आम देखना seeing green mangoes in dream

    आपको सपने में हरे आम या कैरी नजर आती है या आप सपने में कैरी को चकते है तो ये सपना आपके जीवन में सथाई संबंध या जुनून से जुड़ा हुआ है ये आपको बताहा है की आपके जीवन में कुछ एसे रिसते है जो की स्थाई है आप जिनहे चाहकर भी नही तोड़ पाएगे अगर आप इन रिस्तो से दूर भागने की कौशिस करेंगे ये रिसते उतने ही आपके नजदीक आने की कौशिस करगे,आप तो उन्हे छोड़ना चाहेंगे लेकिन ये रिस्ते आपको नहीं छोड़ पाएंगे ।

    इसके अलावा ये सपना आपके रिस्तो के जुनून को भी है की आपके अंदर नए रिसते बनाने का जुनून है और आप आपने वाले दिनों में अपने जुनून के चलते कई लोगों के साथ रिश्ता बनाएगे जो की आपका लंबा साथ नहीं देंगे जैसे प्रेमिका और सौतन बनाना।

    सपने में यमराज देखना शुभ संकेत होता है क्या ?

    सपने में पका हुआ आम तोड़ना Plucking ripe mango in dreams

    अगर आप सपने में पक्का हुआ आम तोड़ रहे है या किसी दूसरे व्यक्ति को पका हुआ आम तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना दर्शाता है की भविष्य में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है। इसके विपरीत अगर आप सपने में खुद को कच्चा आम तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आपकी परिश्रम में कमी है आपको और ज्यादा परिश्रम करने की जरूरत है। वर्तमान समय में आपको सफलता नजदीक दिखाई दे रही है लेकिन वो संदेहपूर्ण होगी।

    सपने में आम में कीड़े लगे देखना Sapne me aam me kide dekhna

    कई बार हमे पका हुआ आम दिखाई देता है जैसे ही उस काम को काटते है तो हमे पता चलता की इसमे कीड़े लगे हुए है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जाने-अंजान में बड़ी मूषिबत में फस सकते है । इस दौरान आप अपनी वानी पर नियंत्रण रखे ताकी किसी के साथ मन-मुटाव ना हो सके। तो दोस्तों ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है।

    सपने में आम का फूल देखना Seeing mango flower in dream meaning in Hinduism

    अगर आप एक अविवाहित महिला है और सपने में आप आम के पेड़ पर आम के साथ-साथ आम की मंजरी यानी आम के फूल देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका विवाह किसी धनी परिवार में होने वाला है । अगर यही सपना कोई पुरुष देखता है तो ये सपना अगले जन्म में धनी परिवार में जन्म मिलने का संकेत देता है। अगर आप विवाहित महिला या पुरुष है और आप सपने में आम के फूल देखते है या आपको आम की मजरारी यानी मींजर देखते हियात ओ ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप खूब प्रगती करने वाले है ।

    सपने में आम का फूल देखना Seeing mango flower in dream meaning in Hinduism

    किसी आम के स्वाद को चखना शुभ संकेत Tasting mangoes in dreams

    आप सपने में आपने घर में आमों का ढेर लगा रखा है और आप इन ढेर में से आमों का स्वाद चखते है इस प्रकार अगर सपने में आप केवल आम का स्वाद ही चकते है  और आप् मालूम नहीं कर पाते है की आम का क्या स्वाद था तो ये सपना आपने जीवन में नई शुरुआत करने का संकेत देता है ।

    सपने में अगर आम का स्वाद आपको मीठा लगता है तो ये सपना आपके लिए प्रेम रूपी धन प्राप्त करने को दर्शाता है क्योकि आपको पता है की आम का स्वाद मीठा है तो ये आपके जीवन में आनंद प्राप्त को दर्शाता है की आप अपनी लाइफ में बहुत आनंद लेंगे ।

    अगर आपको आम का स्वाद बिकूल् ही अच्छा नहीं लगता है आप को आम खाने पर अजीब सा स्वाद आता है जिसके चलते आपका मूँड़ भी खराब हो जाता है तो ये सपना इस बात का सुझाव देता है की आपको अपने जीवन में सफलता तक पहुँचने में बहुत बड़ी कठिनाई होगी।

    महिला द्वारा सपने में आम खाना woman dream of eating mango

    कोई नई-नवेली विवाहिता महिला सपने में अपने आप को आम खाते हुए देखती है तो उस महिला के लिए ये सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आप पुत्र रत्न के रूप में आपको पुत्र की प्रापती होने वाली है

    अगर येही सपना कोई अविवाहिता महिला देखती है तो उसके लिए ये सपना विवाह का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप विवाह के बंधन में बांधने वाली है जिसके चलते आपको अपने मनपसंद का लड़का मिलेगा जो आपसे बहत प्यार करेगा ।

    यही सपना अगर कोई वृद्ध स्त्री देखती है तो उसके लिए भी ये सपना लाभकारी सिद्ध होता है की आपके जीवन में चल रहे सारे शारीरिक कष्ट समाप्त होने वाले है।

    सपने में गिरे आम उठाना pickup mango in dream meaning in Hindi

    सपने में आप देखते है की एक पेड़ के नीचे बहुत सारे आम पड़े है । आप उन आमों को उठाकर एकत्रित कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको जीवन में ऐसा मौका मिलेगा जिससे आप कुछ ही दिनों में धनवान हो जाएगे। आप इस सपने के बाद मौके का पूर्ण ध्यान रखे। की कोई भी मौका आपके हाथ से निकाल ना जाये। अगर आपके हाथ से मौका निकल जाएगा तो आपके पछतावे के अलावा कुछ नहीं होगा।

    सपने में आम का जूस पिलाना Drinking mango juice in dreams

    दोस्तो जब कोई धार्मिक आयोजन , बड़ी पूर्णिमा या ग्यारस होती है तो उस मौके पर लोगो को जूस पिलाया जाता है ताकी कुछ पुनय कमाया जाये। आप सपने में देखते है की आप पुनय कमाने के लिए अपने हाथों से लोगों को आम का जूस पीला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपका मान-सममाना बढ्ने वाला है। आपकी इज्जत पहले की तुलना में और ज्यादा बढ़ जाएगी। तो इस सपने से आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है । ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है।

    सपने में आम का जूस पिलाना Drinking mango juice in dreams

    सपने में गर्भवती महिला द्वारा आम देखना Seeing mango during pregnancy in dream

    अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आप पका हुआ आम देखती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आपकी डिलिवरी के दिन एकदम नजदीक है। आपको संतान प्रापती में ज्यादा समय नहीं लगेगा । इसके अलावा अगर आपको सपने में एक अधकचा या हरा आम दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की अभी आपको बच्चे के लिए इंतजार करना पड़ेगा । अभी आपको कोई बच्चा नहीं होगा। आपको नो महीने से ज्यादा दिन भी लग सकते है।

    अगर आप गर्भावस्था के दौरान सपने में खुद को आम खाते हुए देखती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका व्यर्थ खर्चा लगने वाला है। बाद में आपको इसका धोका भी होगा। इस सपने के बाद आप व्यर्थ के खर्चों से बचने की कौशिश करें ।

    सपने में कच्चा आम देखना Seeing unripe mango in dream meaning in Hinduism

    अगर आप एक नॉर्मल व्यक्ति है और आपको सपने में कच्चा आम दिखाई देता है तो ये सपना भविष्य में लाभ होने का संकेत देता है। जिसके अनुसार आपको ऐसी जगह से लाभ मिल सकता है जैसी जगह से आपको बिलकुल उम्मीद नहीं थी। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात ऐसे इन्सानों से होने वाली है । जिससे आप टिप्स लेकर जीवन के उस शिखर पर पहुँच सकते है। जहां पर आप पहुँचना चाहते है।

    आप यदि सपने में खुद को कचका आम खाते हुए देखती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है। आपको छोटी उम्मेद से बड़ा लाभ मिलेगा जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी। यदि आप सपने में खुद को कच्चे आम बेचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी हानी का सामना करना पड़ेगा। अगर कीसी छोटे बच्चे की माँ खुद को कच्चे आम बेचते हुए देखती है तो इसका अर्थ है जल्द ही उसका बच्चा बीमार पड़ने वाला है।

    सपने में पका हुआ आम देखना Seeing ripe mango in dream meaning in Hindi

    यदि सपने में आपको पका हुआ आम या पीला आम दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जता है । ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आपकी वो समस्या दूर हो जाएगी जो लंबे समय से आपको घेरे बैठी है। या हम कह सकते है की आपको अपनी समस्या का हल कुछ ही दिनों में मिल जाएगा तो आपके लिए ये सपना शुभ संकेत देता है।

    सपने में पका हुआ आम देखना Seeing ripe mango in dream meaning in Hindi

    अगर आप सपने में खुद को पक्के हुए आम को खाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको निस्वार्थ प्रेम मिलने वाला है। अगर आप आम को अपने भाई-बहिन में बांटकर खाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में प्रेम-प्यार बढ़ेगा और आपके रिस्तों में मजबूती देखने को मिलेगी । यदि आप सपने में पक्के हुए आम को किसी और व्यक्ति को खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये सपना बताता है की आने दिनों में जो कार्य लंबे समय से पेंडिंग पड़ा था, या कोई समस्या लंबे समय से नहीं सुलझ रही थी । तो इस सपने के बाद आपकी वो समस्या हल हो जाएगी।

    सपने में आम तोड़ना plucking mango in dreams

    सपने अगर कोई कोई पुरुष खुद को  आम के पेड़ पर छड़कर आम तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना लाभ को दर्शाता है की आगामी समय में उसे लाभ की प्रापती होने वाली है यदि किसी दुसरे आदमी को आम ताड़ते हुए देखते है तो हानी का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा घाटा लंगने वाला है ।

    सपने में आम खरीदना Buy mangoes in dreams

    ज्यतिशास्त्र के अनुसार आगर सपने में आप किसी अंजान आदमी को आम खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए नए मित्र से मुलाक़ात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको एक एसे व्यक्ति से मित्रता होगी जो की आपको बहुत धनवान बना देगा ।

    अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो ये उस महिला के लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की भविषय में शीग्र ही उसे एक पुरुष मित्र मिलने वाला है जो की आगे चलकर उसका जीवन साथी बन जाएगा।

    सपने में आम का आचार बनाना Making mango jam in dream meaning in Hindi

    अगर आपको सपने में आचार के डिब्बे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ी मूषिबत आ सकती है । जिसमे व्यवहार का खराब होन, मन चिड़चिड़ा होना, व्यवहार में कड़वाहट होना, और पेट से संबन्धित समस्या बढ़ सकती है।

    अगर आप सपने में खुद को आम का आचार बनाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर मूषिबत मोल लेने वाले है। आपको पता होगा की इस काम को करने से मेरा स्वस्थय खराब हो जाएगा फिर भी आप उसी काम को दोहराएंगे।

    सपने में आम का आचार बनाना Making mango jam in dream meaning in Hindi

    कच्चा आम बेचते हुए देखने का सपना Dream of watching you sell raw mangoes

    स्व्पनशास्त्र के अनुसार अगर अपने आप को कच्चा और हरा आम को ठेले द्वारा बेचता हुआ देखता है तो ये सपना आपके लिए किसी बड़ी हानी का संकेत देता है की भविष्य में आपको किसी बड़ी हानी का सामना करना पड़ सकता है ।

    सपने में कोई स्त्री अपने आपको कच्चा और हरा आम बेचते हुए देखते है तो ये सपना उस स्त्री के लिए शभ संकेत नहीं होता है ये सपना उस महिला के पुत्र के ऊपर आने वाले कष्टों को दर्शता है की उस कुछ ही समय में उस स्त्री का पुत्र बीमार पड़ने वला है ।

    सपने में हरा आम काटना green mango in dream meaning

    ज्योतिशास्त्र के अनुसार सपने में अगर आप कच्चे आम यानि कैरी को अपने हाथों से काट रहे है तो ये सपना आपके व्यापार में होने वाली होनी को दर्शाती है की कुछ ही दिनों में आपके व्यापार या धंधे में बड़ा घाटा लंगने वाला है तो आप आप किसी भी काम को करो तो पूर्ण सावधानी के साथ करो नहीं तो आपको बहुत बड़े आर्थीक नुक्शान का सामना करना पड़ सकता है ।

    अगर यही कच्चे आम आपके सपने में कोई दूसरा अंजान आदमी या औरत काट रही है तो ये सपना आपके मित्र की नाराजगी को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके और आपके मित्र के बीच किसी विवाद को लेकर जगड़ा हो सकता है ।

    यही सपना किसी बच्चे की माँ देखती है तो ये सपना उसके बच्चे का स्वास्थय खराब होने को दर्शाता है की उसके बच्चे को मलेरिया या सांस से संबन्धित बीमारी हो सकती है ।

    रसदार आम देखना लाभ का संकेत seeing juicy mangoes in dream meaning

    रसदार आम का सपना एक लाभ का संकेत माना जाता है की अगर आप पीला रशिला और लचीला आम देखते और आप आम को खाकर देखते है और आप पाते है की आम बहुत मीठा है तो आपको आगामी समय में आपको आर्थिक लाभ होगा जिसके तहत आप बहुत बड़े टेंडर को साइन करने वाले है ।

    सपने में पेड़ से आम गिरते देखना Seeing mangoes falling from a mango tree in a dream

    नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की एक आम के पेड़ से आम के फल गिर रहे है तो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। यदि आप किसी प्रकार की कोई नौकरी कर रहे है तो आने वाले दिनों में आपको परमोसन मिल जायगा । अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आने वाले दिनों में आपको अपनी काबिलियत के अनुसार मनचाही नौकरी मिल जाएगी ।

    अगर आपको एक साथ पेड़ के नीचे गिरे हुए बहुत सारे आम दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी पूरे साल का फल एक साथ मिलने वाला है। इसके बाद आपको कई महीनों तक खाली बैठना पड़ेगा।

    अपरिपक्व या छोटे आम देखना Seeing immature or small mangoes in dreams

     स्व्पनविज्ञान का ज्ञाता डॉक्टर फ़्रोयड के अनुसार अगर सपने में आप अगर किसी बाग में बिना पक्के हूए या छोटे-छोटे आमों को देखते है तो ये सपना पके जीवन में आपकी अनिश्चितता,जटिल संघर्ष और गलतफहमी को दर्शाता है ।

    इसके साथ आम का सपना आपकी जोड़ी को तोड़ने का संकेत भी देता है अगर आप अपने साथी से बहुत प्यार करते है और आप लेकिन भविष्य में आप छोटी-छोटी बातों को लेकर आप अपने साथी से ईर्ष्या करने लग जाओगे।

    तो इन सपनों के प्रभाव से बचने के लिए आपको अपने पार्टनर के छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में ये छोटी-छोटी लड़ाई बड़ा रूप ले लेगी और आपका ब्रेक-अप हो जाएगा ।

    सपने में आम निचोड़ना Squeeze mangoes in dreams

    आपने सपना देखा की आप किसी जूस की दुकान पर काम कर रहे है और आपके पास मशीन नहीं है और थी वो खराब हो गई और अब आप आम का रस अपने हाथो से निचोड़कर निकाल रहे रहे है तो ये सपना आपकी यौन इच्छाओं का संकेत देता है की आप को किसी साथी जी जरूरत है जो की आपके कामोतेजना को शांत कर सके।

    इस प्रकार आप आम को निचोकर अपने किसी साथी को पीला रहे है तो इसका मतलब है की आप अपने साथी को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते है और अपने साथी से आप बहुत अधिक प्यार करते है इतना प्यार की आप अपने साथी का दिल जीतने के लिए दुनिया की किसी हद को पार कर सकते है ।

    सपने में आम के पौधे उखाड़ना Uprooting a mango plant in a dream

    नमस्कार दोस्तों अगर आपको सपने में आम के पौधे दिखाई देते हैट ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको सुख-समृद्धि आने वाली है। ये सपना आपके लिए आर्थिक समृद्धि का सूचक माना जाता है। अगर कोई व्यापारी सपने में आम का पौधा देखे या पौधा लगाते हुए देखे तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में खूब प्रगती मिलने वाली है।

    सपने में आम के पौधे उखाड़ना Uprooting a mango plant in a dream

    आप सपने में आम के पौधे लगाने की वजय अगर पौधों को उखाड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से गलती करने वाले है। आप दूसरों के बहकावे में अपने लोगो से दुश्मनी मोल लेने वाले है। आप दूसरे इन्सानों के लिए अपने चाहने वाले को भला बुरा कहने वाले है। तो इस सपने के बाद आपको इस बाद का ध्यान रखने की जरूरत है । नहीं तो आने वाले दिनों में आप अपने प्यार भरे रिस्तों को खो देंगे।

    सपने में आम छिलना mango peeling in dreams interpretation

    आप अपने सपने में किसी चाकू से आम को छील रहे है तो तो यह सपना आपके द्वारा महसूस की गई किसी प्रकार की घटना और दूसरों के साथ आपके रिश्तो पर आपके चिंतन का संकेत देता है की आप अपने किसी गुप्त रिस्ते को लेकर चिंता में हो सकते है ।

    किसी को आम उपहार में देना mango gift in dream

    सपने में आप किसी आपको कोई उपहार स्वरूप आपको आम भेंट करता है तो ये सपना किसी की सहायता करने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में एक दिन एसा आयेगा जिस दिन आपकी परीक्षा होगी आपको किसी की निसावर्थ सहायता करनी होगी। अगर आप इस परीक्षा में पास हो जाते है तो आपकी किस्मत चमक जाएगी और आप ओर अधिक धनवान बन जाएगा।

    अगर आप सपने में किसी को उपहार के रूप में आम की पेटी भेंट करते है तो ये सपना आपके लिए प्यार करने वाले व्यक्ती उआ आपके आपके द्वारा प्यार करने के लिए संतुष्टि का संकेत है की आप नेक दिल के इनसान है और आप किसी कीसी की भी प्यार के नाम पर सहायता करने के लिए तैयार रहते है ,यानि ये सपना आपके अच्छे व्यवहार को दर्शाता है ।

    सपने में आम का पौधा देखना seeing mango plant in dream

    सपने में आम का पौधा देखना

    आम आपके लिए धन प्रापती का संकेत देता है उसी प्रकार सपने में अगर आपको आम का पोधा दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको छोटे-छोटे लाभ लाभ मिलने वाले है ,जो की आपकी ईमानदारी का संकेत देता है।

    आम की दावत पर बुलावे का सपना देखना dreaming of calling a mango feast

    रूप में आपको मीठे-मीठे पीले-पीले राशिले आम परोशे जाते है और आप ने सपने में बहुत आम खाये और आपकी आपके आपको कोई आपका पुराना मित्र अपने घर दावत पर बुलाता है और आपकी मेहनाम जवाजी के दोस्त ने खूब सेवा की और आप इस सेवा से बहुत प्रश्न्न हुए,तो ये सपना आपके रिसते मजबूत होने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका और आपके दोस्तों का रिश्ता गहरा होने वाला है और आपकी दोस्ती पक्की होने वाली है,तो इस प्रकार ये सपना आपके लिए एक प्रकार का शुभ सपना माना जाता है ।

    सपने में किसी और को आम खाते देखना Sapne me kisi anjan ko aam khate dekhna

    नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में अगर आप किसी अपरिचित व्यक्ति को आम खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना क्या संकेत देता है। दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको किसी ऐसे व्यक्ति का साथ मिलने वाला है जिसको आप तनिक भी नहीं जानते है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आय का ऐसा स्त्रोत मिलने वाला है जिससे आपको ढेर सारा धन प्राप्त होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उम्मीद से ज्यादा मदद मिल सकती है। आप जिन लोगों पर बिलकुल उम्मीद नहीं रखते है। आपको उनही लोगों का साथ मिलने वाला है।

    इन सपनों को भी जानें…

    सपने में नींबू देखना

    घीया देखना

    सपने में पपीता देखना

    सपने में अमरूद देखना

    मुली का सपना देखना

    धनिये का सपना क्या कहता है

    सपने में अदरख देखना

    करेले का सपना क्या संकेत देता है।

    तुरई देखना कैसा होता है।

    कटहल का सपना क्या संकेत देता है ?

    दोस्तों हमे सपने में बड़े आम के बागान दिखाई देते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपरिपक्व वाली समस्या का सामना करने का संकेत देता है। आपके मन में किसी काम को करने की लालसा है लेकिन आप कौशिश करने के बावजूद भी उस लालसा को पूर्ण नहीं कर पाओगे। उस लालसा के बीच में आपको कई समस्याओं का सामना करना पद सकता है। इसके अलावा अगर आपको सपने में आम की एक छोटी बगीची दिखाई देते है जिसमे आम के गिने चुने ही पेड़ है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है। क्योकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना पारिवारिक समसाया के आने का संकेत देता है । जिसके चलते हुए हे आपको अपने परिवार का पहले से ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है।

    सपने में आम का बगीचा दिखाई देना Sapne me aam ka bagicha dekhna

    सपने में आम का बगीचा दिखाई देना Sapne me aam ka bagicha dekhna

     सपने में कच्चा आम पकाते हुए देखना Watching raw mango ripen in dreams

    आप सपने में सब्जी या आचार बनाने के लिए उबालते है तो यह सपना आके क्जीवन के खिलाफ करामती के संचन को चित्रित करता है तो इस प्रकार यह दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप बीमारी,अस्वस्थत्ता ,पिछड़ेपन, विफलता,और मरत्यु को दर्शाता है इसके साथ यह सपना इस बात को भी दर्शाता है की आप भगवान के द्वारा दी गई शक्ती को खो रहे है और भग्वान द्वारा दी गई शक्तियों को आप यू ही बर्बाद कर देना चाहते है ।

    बहूत सारे आम खाने का सपना देखना eating a lot of mangoes in dreams

    यदी आप अपने सपने में एक से अधिक आम खा रहे थे तो ये सपना आपको आने वाले दिनों में लाब दिलाने का संकेत देता है ।

    धन भी आमों पर निर्भर करना चाहिये जीतने अधिक आप आप खाएँगे उतने भी ज्यादा पैसे आपके व्यवसाय के सौदे में आपको मिल जाएँगे और इसके अलावा ये सपना आपके भविषय को दर्शाता है की आप कोई सरकारी नोकरी मिलने वाली है और अगर पहले से किसी ऑफिस मे काम करते है तो आगामी दिनों में आपका प्रमोसन होने वाला है ।

    सपने में आम देखने से संबन्धित विडियो क्या कहता है –

    दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में आम देखना आपको कैसी लगी आप हमे कमेंट करने बताएं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों में send करें आपके सारे दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें,हमारी इस पोस्ट में शुभ और अशुभ दोनों संकेत दिये गए है क्योकि हर सीके के दो पहलू होते है कई पोस्ट में शिर्फ शुभ-शुभ अर्थ वाले सपने दिये होते है अशुभ अर्थ वाला सपना नहीं दिया होता है, क्योकि ज़िंदगी में शुख और दुख दोनों आते है एसा कोई भी इस दुनिया में इनशान नहीं है जो दुखी नहीं है तो इस पोस्ट में दोनो अर्थ दिये गए है ।

    धन्यवाद दोस्तों ।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    सपने में हरी मिर्च देखना Sapne me hari mirch dekhna

    March 26, 2024

    सपने में लौकी देखना इस अवस्था में अशुभ Sapne me lauki dekhna

    February 17, 2024

    सपने में भिंडी देखना कैसा होता है। Sapne mein bhindi dekhna kaisa hota hai

    February 8, 2024

    1 Comment

    1. Kiran on October 10, 2020 8:09 am

      Rajeev Gupta ji aapke blogs bohot useful hain, aur bohot achha lagta hain apne sapno ke bare me detail me jankari paa kar.. Thank you Sir

      Reply
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.