सपने में करेला देखना, बेचना,खरीदना,सब्जी,जूस Bitter Gourd in Dream Meaning In Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com सपने का अर्थ और मतलब में आपका स्वातगत है । आज हम सपने में करेला देखना, सपने के बारे में बात करने वाले है की सपने में करेला देखना कैसा होता है , सपने में करेला देखना शुभ होता है या अशुभ । दोस्तो ज़्यादातर लोग सपनों का अर्थ अपनी इच्छा शक्ति और गुणों के आधार पर सपनों का अर्थ मानते है जैसे आपको करेला पसंद नहीं है तो इसका अर्थ ये नहीं है की सपने में करेला देखना अशुभ संकेत है । और ना ही इसका ये अर्थ होता की करेला कड़वा होता है इसलिए अशुभ है. इन सपनों का अर्थ तो स्वपन शास्त्र के अनुसार ही सही होता है।

करेला हो इंग्लिश में bitter gourd कहा जाता है इसका वानस्पतिक नाम Momordica charantia है । ये दिखने में हरे रंग का होता है इसका आकार एकदम अजीब होता है इसका उपयोग हमारे भारत में मुख्यरूप से सब्जी बनाने में किया जाता है । करेले के अंदर कई पोसक तत्व भरपूर मात्रा में पाएँ जाते है जिनमे फाइबर ,एंटीओक्सीडेंट्स , विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन सी व विटामिन सी जिसके कारण इसका उपयोग किया प्रकार की बीमारियों के को ठीक करने में किया जाता है । जैसे ब्लड शुगर, एसिडिटी, तवचा की बीमारी, खून साफ करने में करेले के जूस का उपयोग किया जाता है ।

 करेला तो हमारे लिए लाभदायक होता है । तो दोस्तों जानते है की सपने में करेला देखना कैसा होता है और करेले से संबन्धित हमे बहूत प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में करेला देखना, सपने में करेले का जूस पीना, सपने में सड़ा हुआ करेला देखना, सपने में करेले का खेत देखना, सपने में करेला उगाना, सपने में करेला बेचना और खरीदना आदि तो चलिये दोस्तों करेले से संबन्धित सभी सपनों के बारे में विस्तार से जानते है …..

सपने में करेला देखना शुभ या शुभ संकेत Sapne me karela dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों ज्योतिस विज्ञान के अनुसार हर सपने का अर्थ शुभ और अशुभ होता है । कई बार ऐसा होता है की हम किसी स्व्पन शास्त्री को अपने सपने के बारे में पूछते तो वो हमारी तसल्ली के लिए या फिर पैसे के लालच के चलते हुए हमे उस सपने का अर्थ शुभ बता देता है । ताकी आप खुश होकर उसे अधिक पैसे दे सकों । लेकिन दोस्तो हम आपको हर सपने का स्टिक अर्थ बताएँगे चाहे आपको अच्छा लगे या बुरा लगे ।

हमारा फर्ज है हम आपको हर सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार ही बताएं । दोस्तों सपने में करेला देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत देता है ये सपना स्वस्थय में सुधार और धन वर्धी का देता है । लेकिन दोस्तों करेले से संबन्धित कई सपने है जो अशुभ संकेत देते है जैसे सपने में सड़ाहुआ करेला देखना , सपने करेला उबालना, सपने में करेला बेचना, सपने में करेला काटते देखना, सपने  में करेले की खेती देखना आदि ।

सपने में करेला देखना Sapne me karela dekhna kaisa hota hai

सपने में करेला देखना Sapne me karela dekhna kaisa hota hai
सपने में करेला देखना Sapne me karela dekhna kaisa hota hai

दोस्तों हमे जब सपने कोई उपयोगी और मीठी चीज दिखाइ देती है तो हम सपने का अर्थ जाने बिना ही खुश हो जाते है क्योकि सपने में दिखने वाली  चीज हमारे उपभोग के लिए बहुत ही अछी है । इसलिए हम खुश हो जाते है । जैसे ही हमे सपने में हमे कोई ऐसी चीज दिखाई दे देती है जो हमे बिलकुल पसंद नहीं है । जिसका गुण कड़वा है । तो हम उस सपने को बुरा अशुभ मान लेते है जो की बिलकुल गलत है । सपने का अर्थ ज्योतिस विज्ञान और स्व्पन विज्ञान के अनुसार  ही होता है ।

 आप गहरी नींद में सो रहे होते है और सपने में आपको करेला दिखाई देता है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना आपके स्वास्थ्य से जुड़ा है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप आने वाले दिनों तक एकदम स्वस्थ रहेंगे । अगर आपके घर में कोई इंसान लंबे समय से बीमार चल रहा होता है उस दौरान आप सपने में

करेला दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में अपने परिजन की वो बीमारी ठीक होने वाली है ।

लंबे समय तक आपके परिवार में कोई बीमार नहीं होगा । अगर आप सपने में करेले हाथ में ले रखें है तो इसका अर्थ है की लंबे समय तक आपको कोई बीमारी छू भी नहीं पाएगी , और आने वाले दिनों में आपके अंदर रोगों से लड़ने के लिए सकारात्मक शक्ती का विकाश होगा । तो इस सपने के बाद आपको कुछ ऐसी चीजों का भी सेवन करना शुरू कर देना चाहिए जो आपको पसंद नहीं है लेकिन गुणकारी है ।

सपने में करेला बेचना Sapne me karela bechna

आप सपने में खुद को एक सब्जी बेचने वाले के रूप में देखते है । आप देख्ते है की आपने अपने पास में बहुत सारे करेले रख रखें है या आप सपने में एक करेले के ढेर के पास खड़े है और ज़ोर-ज़ोर से करेले बेचने के लिए आवाज लगा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत आने वाले दिनों में आपके बुरे दिन शूरु होने वाले है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो है । आप आने वाले समय में एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो सकते है । इसके साथ ही ये सपना मानसिक तनाव और कमजोरी का संकेत देता है ।

अगर आप करेले बेच रहे है और आपके करेले कोई नहीं ले रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका मान-सम्मान घटने वाला है। आप किसी को अपनी बात समझने में असमर्थ होने वाले है । यानी परिवार और समाज में आपकी बातों को कोई महत्व नहीं देगा । आपकी हर सत्य बात लोगों को काटने को दौड़ेगी । तो इस अपने के बाद आपको खुश रहें के लिए खुद के अंदर ऐसे बदलाव करने पड़ेंगे जिससे आप खुश रह सकों । अगर आप अपनी सत्य बात लोगों को समझाने में लगे है और लोग आपकी बातों को लगातार इगनोर कर रहे है तो उस दौरान आपको उस मामलों को गहराई से समझना होगा और लोगो के सामने अपनी बात रखने के लिये आपको नया तरीका खोजना पड़ेगा जो बिलकुल आधुनिक हो ।

सपने में करेला काटते देखना Sapne me karela katna dekhna

यदि आप सपने में करेला काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जो चाहते है उसका उल्टा होने वाला है । यानी आपकी इच्छा के विरुद्ध कार्य होने वाला है अगर अगर आप किसी की भलाई करना चाहते है आप भलाई के लिए कदम बढ़ाते है । तो आपके हाथों से बुराई हो जाएगी ।

सपने में करेला देखना, बेचना Bitter Gourd in Dream Meaning In Hindi

यानी आप किसी का काम स्वारना चाहते है तो आपके हाथों से उकसा काम बिगड़ जाएगा । आप आप किसी धंधे की शुरुआत करते है इसके बाद आने वाले दिनों में उसमें ऐसे बदलाव होंगे की आपका कार्य कुछ ही दिनों में पीट जाएगा । लेकिन दोस्तों इस सपने के दौरना आपको रणनीति से काम करना होगा । और आपके सामने जो भी चेलेंगे आए उसे स्वीकारते हुए लगातार आगे बढ़ते रहना होगा ।

सपने में करेले उबालना Sapne me krele ubalna

नमस्कार दोस्तों सपने में उबलते हुए करेले देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ मतभेद होने वाला है । हो सकता है की आने वाले दिनों में कोई आपकी भावना को आहात करने वाला है तो इस के बाद आक्रोश के चलते हुए आपके हाथों से ऐसा कार्य हो सकता है जिससे आपको ज़िंदगी भर पछताना पड़े । तो इस सपने बाद आपको अपने दिमाग को ठंडा रखेँ । साथ में आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें ताकी आपके हाथों से कोई अधार्मिक या गैर कानूनी काम ना हो ।

इसके अलावा अगर सपने में करेला खाने के लिए उसे आप उबालकर मीठा करने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में ऐसे कार्यों में अपना समय बर्बाद कर रहे है जो आपके लिए महत्वहीन है । इस सपने के बाद आपको एक बार अपने काम के बारे में सोचें। की ऐसा कितने दिनों तक चलेगा, एक ना एक दिन मेरे को हकीकत का सामना करना ही पड़ेगा , तो इस सपने के बाद आपको तुरन अपने कार्यक्षेत्र का मुआइना करना जरूरी नहीं नहीं तो आने वाले दिनों में आपको पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा । आपकी अंखे खुलेगी जब आपके हाथों से समय निकल जाएगा । तो इस सपने से आपको सीख लेनी चाहिए और खुद को हकीकत से रूबरी करने की कौशिश करें ।

ये सपने क्या कहते है जाने हिन्दी में ……

बुरे सपने रोकने के उपाय और इलाज

सपने में सूखा पेड़ देखना क्या संकेत देता है

सपने में बंद घड़ी देखने का क्या अर्थ है ?

खुद को सपने में नंगा देखना

सपने में अपना बच्चा खो जाना क्या दर्शाता है ।

जुल्मी सास का सपना देखना

सपने में खुद को मोर के रूप में देखना

सपने में गुलाब देना

हरे चने का सपना क्या संकेत देता है ।

हरे रंग के कबूतर देखना क्या संकेत देता है

क्या शुभ संकेत है सपने में चाय पीना

सपने में करेला खरीदना Sapne me karela khadina

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है सपने में खुद को करेला खरीदते हुए देखना कैसा होता है । दोस्तों आपको वास्तविक जीवन में करेला यदि पसंद नहीं है । फिर भी आप सपने में खुद को करेला खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले कई गुना मजबूत होने वाली है । इस सपने के बाद आप जो भी कार्य करेंगे उसमे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी ।

Bitter Gourd, Bitter Melon, Bitter Squash, Fruit, Asia

 इसके साथ ही ये सपना आपको सलाह देने का काम भी करता है ये सपना बताता है की आपको ऐसे लोगों को भी महत्व देना चाहिए जो आपको पसंद नहीं है लेकिन उनमे टैलेंट है । यदि आप एक व्यापारी है और सपने में खुद को करेला खरीदते हुए देखते है तो ये सपना इस बात की सलाह देता है की आप अपने व्यापार में ऐसे इन्सानो को भी सामील कीजिये जो आपकी बात को काटने की हिम्मत रखते हो । या आपको बेझिझक कड़वी बात बोलने का साहस रखते हो ।

करेले पर कड़वी बात बात करामात

दोस्तों करेला भले ही की कितना कड़वा हो लेकिन हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है इसी प्रकार हमारे समाज में कडवे वचन बोलने वाले इंसान हमे कुछ समय के लिए बुरे लगते है लेकिन उनकी बातें हमारे लिए बहुत उपयोगी होती है। आज हम उनकी बातों को बहले ही महत्व ना दे लेकिन भविष्य में उनकी ही बातें उपयोगी साबित होने वाली है ।

जो लोग हमारे सामने मीठी-मीठी बातें करते है वो आने वाले दिनों में हमारे लिए जहर बनेंगे , क्योंकि ये मीठी-मीठी बातें कुछ ही दिनों के लिए होगी । जिस दिन आपका सामना हकीकत से होगा आपको सबसे पहले उसी इंसान से नफरत होगी जो आपसे अपने स्वार्थ के लिए मीठी-मीठी बातें किया करता था । तो दोस्तों आप यदि कड़वी बातों को महत्व ना तो कम से कम कड़वी बातों को याद जरूर रखे ।

आपने सुना होगा की सत्य हमेशा कड़वा होता है । जिस दिन आप सत्य को स्वीकारना शुरू कर देते है उसी दिन से आपके अंदर सकारात्मक बदलाव आने शुरू हो जाएँगे । आपको ज़िंदगी में करेले जैसे लोगों को पसंद करना पड़ेगा । क्योकि वही आपकी बीमारी का इलाज करेंगे । मीठे बोल्ने वाले लोग तो आपकी बीमारी को और ज्यदा बढ़ाने का काम करेंगे । आपने एक बात ओर सुनी होगी की बड़ी बीमारी दूर करने के लिए कड़वी दवा लेनी ही पड़ेगी । कहने का अर्थ की आपको जीवन में सफल होने के लिए वास्तविक जीवन की सच्ची को स्वीकारते हुए आगे बढ़ना होगा। तभी जाकर आप एक सफल इंसान बनेगे ।

सपने में करेले की सब्जी बनाना Sapne me karele ki sabji banana

यदि सपने में आप खुद को किचन में करेले की सब्जी बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बड़ा काम होने वाला है जिससे आप कुछ ही दिनों में काफी लोकप्रिय हो जाओगे । इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा।

तो दोस्तों इस प्रकार के सपने से आपको खुश होना चाहिए। अगर आप सपने में अपने करेले की सब्जी परोस रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आपके विचार प्रभावी होने वाले है । आप हर किसी को अपनी बातों से प्रभावित कर दोगे । आपके वक्तव्य में इतनी शक्ती भरने वाली है की आप अपनी कुशल वाणी से एक चोर को भी साहूकार बना दोगे । तो दोस्तों सपने में करेले की सब्जी बनाना या सपने में किसी को करेले की सब्जी परोसना शुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में सडा हुआ करेला देखना Sapne me sada hua karela dekhna

आप सपने में सडा हुआ करेला देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता हाइकी आने वाले दिनों में आपके घर में पैसों की किल्लत आने वाली है यानी आपकी आर्थिक स्थिति करजोर हो सकती है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको पैसे ब्याज पर लेने पड़ सकते है । इसके साथ ही ये सपना स्वस्थय खराब होने का संकेत भी देता है ।

 ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड सकता है जिसके चलते हुए आपके घुटनो में दर्द और चक्कर, जी घबराने जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है । आपको इस सपने से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि इस सपने का प्रभाव कुछ दिनों तक रहेगा फिर अपने आप ही सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा ।

सपने में करेले का जूस पीना Sapne mein karele ka juice pina

करेले का जूस जितना कडवा होता है उतना गुणकारी भी होता है । साधारने रूप से करेले के जूस का उपयोग डायबिटीज़ , लीवर, मोटापे और तवचा के लिए किया जाता है । करेले के अंदर कई पोसक तत्व भरपूर मात्रा में पाएँ जाते है जिनमे फाइबर ,एंटीओक्सीडेंट्स , विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन सी व विटामिन सी आदि सामील है । ये हमारे कोलेस्टरोल को भी नियंत्रित करता है । सायद ही कोई ऐसा इनसान होगा जो अपनी इच्छा से करेले का जूस पिएगा । जब इंसान को किसी प्रकार की बीमारी हो जाती है तो मजबूरी में करेले का जूस पीना पड़ता है । दोस्तों जिस प्रकार करेले का जूस हमारी वास्तविक् जीवन में उपयोगी है उसी प्रकार सपने में करेले का जूस पीना भी लाभप्रद माना जाता है ।

Soup, Cream Soup, Key

 अगर आपको वस्तिक जीवन में करेला पसंद नहीं है । फिर भी आप सपने में खुद को करेले का जूस पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य एकदम मस्त रहेगा । इसके साथ ही अगर आप किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे है आने वाले दिनों में आपको मानसिक तनाव से मुक्ती मिल जाएगी । और आप जटिल से जटिल कार्य को शांती व समझदारी से निपटा लेंगे ।

सपने में करेले की सब्जी खाना Sapne me karele ki sabji khana

नमस्कार दोस्तों sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम बात करेगे की सपने में करेले की सब्जी खाना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ संकेत । ये सपना आपके इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर नए और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाले है । अगर आप लंबे समय से किसी परेशानी से गुजर रहे होते है उस दौरना आप सपने में खुद को करेले की सब्जी खाते हुए देख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में लंबे समय से चलते आ रही परेशानी का खात्मा होने वाला है ।

सपने में करेले की सब्जी खाना Sapne me karele ki sabji khana

आने कई सालों तक आपके जीवन में इस प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी । अगर आपको करेले की सब्जी पसंद नहीं है फिर भी आप सपने में जबर्दस्ती करेले की सब्जी खा रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत कर करता है की आने वाले दिनों में आप खुद को नकारात्मक शक्तियों से लड़ने के लिए खुद के अंदर परिवर्तन करने वाले है । आप अपने आप में बदलाव करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ है क्योकि परिवर्तन सकारात्मक होने वाले है ।

सपने में करेले का पेड़ देखना Bitter gourd tree in dream meaning

दोस्तों हमे पता है की करेले का पेड़ नहीं होता है । करेले की तो बेल होती है लेकिन सपनों की दुनिया ही कुछ अजीब है इसमे कैसा ही सपना आ सकता है और हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होगा है । इसके चलते हुए आपको सपने में यदि करेले का पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता अहै ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में टूटी हुई एकता फिर से जुडने वाली है ।

 आज से पहले आपके परिवार में जीतने भी मतभेद थे वो सब खतम होने वाले है। अगर आपके परवर के बीच लड़ाई हो चुकी है आपको लगता है की अब तो ज़िंदगी भर अपना परिवार एक नहीं हो सकता । उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना बताता है की आपके परिवार में जल्द जी कोई ऐसा आयोजन होने वाला है जिसके चलते हुए आपका परिवार एक हो जाएगा । इसके साथ ही ये सपना अपनापन और भाईचारा बढ्ने का संकेत भी देता है । अगर आप सपने में खुद को करेले के पेड़ के पत्ते तोड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप खुद के हाथों से अपने रिसते खराब करने वाले है ।

सपने में नीम का पेड़ देखना क्या संकेत देता है जाने …..

सपने  में करेला उगाना Sapne me karela ugana

आप सपने में खुद को करेले की खेती करते हुए देखते है या सपने में खुद को करेला उगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी सफलता मिलने वाला है । इस सफलता से आपको और आपके परिवारजनों को फायदा होने वाला है । तो दोस्तों आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

अगर आप सपने मे कई लोगों के साथ खुद को भी करेला उगाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत के कई हिस्से होने वाले है । आपकी मेहनत का लोग फाइदा उठाने वाले है । तो इस सपने के बाद एक बार अपने कार्यक्षेत्र पर जरूर ध्यान दें । अगर आप सपने में करेले के पोधे को पानी दे रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप ऐसे लोगों को बढ़ावा देने जो आगे चलकर आपका ही मार्गदर्शन करेंगे । आपको सपोर्ट करेंगे । तो सपने में करेले में पानी देना भी शुभ संकेत है ।

ये सपने क्या कहते है जाने हिन्दी में ……

खुद को उल्टी होते देखना

सपने में खुद को पेशाब करते देखना

अमरूद का सपना क्या संकेत देता है जाने

बैल का सपना क्या कहता है ?

सपने में हॉस्पिटल जाना

सपने में रुई उछालते देखना

सपने में टूटा हुआ ताला देखना

पहाड़ से संबन्धित सपने के 50 अर्थ

ख्वाब में लंगर खाना क्या संकेत देता है हिन्दी में

खुद को सपने में गुरुद्वारा जाते देखना

सपने में करेले की खेती देखना Sapne me karele ki kheti dekhna

दोस्तों कई सपने देखने में एक जैसे प्रतीत होते है लेकिन उन सपनों का अर्थ अलग-अलग होता है। कई बार तो हम उन सपनों को एक ही मान लेते है । जैसे सपने में करेला उगाना सपने में कारले की खेती करना या सपने में करेले की खेती देखना । ये सपना देखने में एक जैसे लगते है लेकिन इन सपनों का अर्थ अलग-अलग होता है । हो सकता है दोनों का अर्थ सकारात्मक हो । दोस्तों आप सपने में करेले की खेती देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है।

सपने में करेले की खेती देखना Sapne me karele ki kheti dekhna

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सफल होने के लिए पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी जिससे आपकी मेहनत ज्यादा लगेगी और परिणाम कम मिलेगा । लेकिन आपको इस स्थिति में धैर्य से काम लेना है । क्योकि यही समय है जिसमे आप शिखर पर पहुँच सकते और वर्तमान स्थिति से नीचे भी गिर सकते है । कहने का अर्थ है की आपकी परीक्षा की घड़ी आने वाली है । अगर आप इस समय आप धैर्य के साथ टीके रहते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा । तो दोस्तों वैसे देखे तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम भी करता है ।

दूसरी और अगर सपने में आप सपने में खुद को खेत करेले के खेत में काम करते हुए देखते है या करेले के बीज उगाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है । जिससे आपके पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी । इसके अलावा अगर आप कई लोगों के साथ खुद को करेला उगाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत का फल कई हिस्सों में बंट जाएगा । यानी आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फाइदा नहीं मिलेगा मेहनत आप करेंगे फाइदा कोई दूसरा इंसान उठाएगा ।

दुनिया की प्रसिद बीज कंपनी

Monsanto(US)

Corteva Agriscience (DowDupont) (US)

Syngenta (ChemChina) (China)

Limagrain (France)

Bayer(Germany)

KWS(Germany)

Sakata seed (Japan)

DLF(Denmark)

(भारत की प्रसिद्ध बीज कंपनी )Top 10 seed company in India

Andhra Pradesh State Seeds Development Corporation Ltd.

Maharashtra Hybrid Seeds Company Pvt. Ltd. (Mahyco)

Krishak Bharti Cooperative Ltd. (KRIBHCO)

National Seeds Corporation Ltd.

JK Agri-Genetics Ltd. (JK Seeds)

Kaveri Seed Company Ltd.

Krishidhan Seeds Pvt. Ltd.

Kalash Seeds Pvt. Ltd.

Nuziveedu Seeds Ltd.

Rasi Seeds Pvt. Ltd.

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में करेला देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में करेला देखना मुख्य रूप से शुभ संकेत देता है । इसके अलावा सपने में सड़ा हुआ करेला, करेला बेचना आदि अशुभ संकेत देता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला अगर आपको इस आर्टिकल में करेले से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें, ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

ध्नयवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top