सपने में सरकारी नौकरी लगना, छूटना, इस्तीफा,परीक्षा , Getting government job in dream

सपने में सरकारी नौकरी लगना,सपने में नौकरी मिलना ,sapne mein sarkari naukri lagna, sapne me sarkari naukari milna -नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम सपने में नौकरी लगना या सपने में सरकारी नौकरी मिलना या लगना, सपने के बारे में जानेंगे, की सपने में नौकरी लगना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों हमारे भारत में पढ़ने-लिखने वाले हर स्टूडेंट की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है । क्योकि सरकारी नौकरी के अंदर एक इंसान को अच्छी सेलरी के साथ-साथ बहुत सरी गोवेरमेंट सुविधा मिलती है , सरकारी विभाग का timetable फिक्स होता है इसमे ओवरटाइम का लफड़ा नहीं है सरकारी नौकरी के अंदर रविवार के अलावा बहुत सारी छुटटिया मिलती है जिससे आप अपने परिवार को भी पुरा समय दे पाते है, सरकारी नौकरी मिलने पर लाइफ सेटल हो जाती है । अगर सरकारी नौकरी में आपके पास कुछ काम नहीं या आपकी performance लगातार डाउन होती जा हो रही है तो आपको कोई नौकरी से निकालने वाला नहीं है । और ना ही कोई आपकी तंख्वाह काटने वाला है । अगर आपकी performance खराब हो रही है तो ज्यादा से ज्यादा आपका तबादला हो सकता है इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा । दोस्तों आज हम सपने में नौकरी देखना या सपने में नौकरी से संबन्धित दृश्यों के बारे में विस्तार से जानेंगे । हमे नौकरी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे- सपने में नौकरी देखना, सपने में नौकरी लगना, सपने में सकारी नौकरी लगना, सपने में सरकारी नौकरी मिलना, सपने में नौकरी छूटना, सपने में नौकरी से निकालना, सपने में परमोसन मिलना, सपने में सरकारी नौकरी की परीक्षा देना, सपने में रेस्टीगेट होना, सपने में इस्तीफा देना, सपने में खुद को सरकारी ऑफिस में बैठे देखना सपने में प्राइवेट जॉब लगना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है –

सपने में सरकारी नौकरी लगना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me sarakri naukari lagna shubh ya ashubh

दोस्तों जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है , एक पहलू शुभ होता है तो एक पहलू अशुभ होता है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो जरूर होते है । एक शुभ होता है तो दूसरा अशुभ अर्थ होता है , सपने में आप खुद को सरकारी नौकरी लगते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है । इसके अलावा सपने में सरकारी नौकरी छूटना, नौकरी से इस्तीफा देना अशुभ संकेत माना जाता है । दोस्तो इस प्रकार हमे सपने में नौकरी से संबन्धित कई सपने देखने को मिलते है तो चलिये इन सभी सपनों को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-

सपने में सरकारी नौकरी लगना Sapne me sarkari naukari lagna

सपने में सरकारी नौकरी लगना Sapne me sarkari naukari lagna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप एक सरकारी नौकरी लग गए है । या सपने में आप खुद को सरकारी नौकरी  जॉइन करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना गया है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपनी पारिवारिक जीमेदारियों को अच्छी तरह से निभाने में सफल होने । आपके ऊपर जिनती भी पारिवारिक जिम्मेदारी है आप उन जिम्मेदारियो को हस्ते खेलते पूरा कर लेंगे । आपको जीमेदारियों को पूर्ण करने में बिलकुल भी कठिनाई नहीं होगी । दोस्तों इसका अर्थ ये नहीं है की आप सरकारी नौकरी लगने वाले है इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपनी ज़िम्मेदारी वैसे निभा पाएंगे जिस प्रकार एक सरकारी व्यक्ति निभाता है ।

सरकारी नौकरी की परीक्षा देना Sapne me govt job ke liye exam dena

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे की सपने में खुद को सरकारी नौकरी की परीक्षा देते हुए देखना क्या संकेत देता है । क्या सपने में खुद को सरकारी नौकरी की परीक्षा देखना शुभ संकेत देता है । आप सपने में खुद को exam hall के अंदर सरकारी परीक्षा का पेपर देते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में एक ऐतिहासिक सफलता की तैयारी में जूते हुए है और अगर आप कुछ ही दिनों तक अपनी तैयारी में और जुटे रहे तो निश्चित ही आपको एक अपार सफलता मिलेगी ।

इसी प्रकार ये सपना मेहनत के साकार होने का संकेत देता है की आपने जिनती भी मेहनत की है आपको उस मेहनत का जल्द ही फल मिलेगा । इसलिए मेहनत करने वाले के लिए ये सपना बहुत ही शुभ संकेत माना गया है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको आराम से बैठना नहीं चाहिए आपको इस सपके के बाद केवल कुछ ही दिनों तक खूब मेहनत करणी चाहिए ताकी आप जिस चीज की इच्छा कर रहे है वो चीज आपको मिल जाएँ । इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव को धन्यवाद देना चाहिए ।

सपने में सरकारी नौकरी मिलना Sapne me sarkari naukari milna

दोस्तों आज के समय आप सरकारी नौकरी पाने के लिए दिलोजान से मेहनत करनी पड़ती है । तब भी कोई गारंटी नहीं है की आपको सरकारी नौकरी मिल ही जाएगी । आज कल सरकारी नौकरी का क्रेज़ बहुत ज्यादा बढ़ गया है । लगातार बढ़ती जनसंख्या , घटते संसाधन जिसके कारण नौकरी का लगातार अभाव हो रहे है । ऐसे समय में आप सपने में देखते है की आप को सपने में सरकारी नौकरी का ऑफर मिला है और आप सपने में खुद को सरकारी नौकरी जॉइन करते देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत देता है ।

सपने में सरकारी नौकरी मिलना Sapne me sarkari naukari milna

 क्योकि आजकल तो रिस्वत देने पर भी सकारी नौकरी नहीं मिलती ऐसे समय समय में आप सपने में देखते है की कोई आपको सरकारी नौकरी ऑफर कर रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन खुशी से गुजरेगा, आने वाले समय में आपके पास रोजगार के एक नहीं कई सारे स्त्रोत होगे जिसके चलते हुए आप सेंकड़ों लोगों को रोजगार देंगे । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में सरकारी नौकरी मिलना शुभ संकेत माना जाता है ।

इसके अलावा अगर आप सपने में मेहनत के द्वारा कोंपिटिसन पास करके सरकारी नौकरी लगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार की ज़िम्मेदारी बखूबी से निभा पाएंगे । आप अपने घर वालों को किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे ।

इन सपनों को भी जाने …

सपने में खुद को सरकारी नौकरी की तैयारी करते देखना Preparing for government job dream in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लोग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है । दोस्तों आप सपने में खुद को सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर एक अलग प्रकार की शक्ति विक्षित होने वाली है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप बिना डरे बिना झुके हुए आप बड़ी से बड़ी चुनोतियों का आसानी से सामना कर पाएंगे । इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका मनोबल भी बढ्ने वाला है ।

सरकारी नौकरी से निस्कासित होना Getting rusticate from government job

सपने में नौकरी से निकाल देना -नौकरी के अंदर निरस्त होने का डर लगातार बना रहता है । अगर उतने ही पैसे में आपके जैसा आपके जितना काम करने वाला मिल जाता है तो उस स्थिति में आपको रेस्टीगेट किया जा सकता है । अगर आप एक मोती तंख्वाह ले रहे होते है और उस दौरान आपके कोंपिटिसन में आपके जितना काम आधे पैसे में करने वाला मिल जाता है तो उस समय आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाती है । उस दौरान आपको किसी प्रकार का बहाना बनाकर या आप पर लांचान लगाकर आपको पद साए हटाया जा सकता है ।

Staff, Dismissal, Employee, Fired, Business, People

 दोस्तों बात करते है सपने की तो सपने में आप देखते है की आपको किसी कारणवंश नौकरी से रेस्टीगेट कर दिया जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मान-सम्मान में काफी गिरावट देखी जा सकती है । या आने वाले दिनों में आप किसी ऐसी सजिस के शिकार हो सकते है जिससे वर्षों से कमाई हुई इज्जत मिट्टी में मिल सकती है ।

सरकारी नौकरी में प्रमोशन मिलना Sapne mein sarkari naukri mein promotion milna

दोस्तों नौकरी कैसी भी हो नौकरी करने वाले को अपने सीनियर से उम्मीद रखनी पड़ती है जबकि बिजनेस में किसी से उम्मीद नहीं राखी जाती है जो भी करना है अपने दम पर करना है । सपने में आप आप देखते है की आप किसी सरकारी पद पर नौकरी कर रहे होते है । तभी आपको कहीं से खबर मिलती है की आपको नौकरी में प्रमोसन मिल गया है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने कार्य क्षेत्र में उन्नती के रास्ते पर चलने वाले है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । कई लोग इसे सरकारी नौकरी से जोड़कर देखते है इसका ये अर्थ नहीं है की आप सरकारी नौकरी लगने वाले है । इस सपने के बाद आप अपनी आजीविका के प्रति निश्चित हो जाइए ।

Business, Success, Curve, Hand, Draw, Present, Tendency

सरकारी नौकरी से इस्तीका देना Resigning from government job in dream

एक जैसे दो सपने होते है सपने में नौकरी से रेस्टीगेट करना और सपने में नौकरी से इस्तीफा देना । सपने में आप खुद अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ रहे है तो इसे इस्तीफा कहा जाता है । जबकी आपको कोई आपकी इच्छा के बिना नौकरी से निकलता है , या आप पर किसी प्रकार के लांछन लगाकर आपको नौकरी से निकाल देता है तो उसे रेस्टीगेट कहा जाता है । सपने में आपको आपके बड़े अधिकारी किसी प्रकार का इल्जाम लगाकर नौकरी से निकाल देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मान-सम्मान में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है ।

इसके विपरीत अगर आप खुशी-खुशी अपने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक प्रेषाणी का सामना करना पड़ सकता है । या हम कह सकते है की आने वाले समय में आपके बुरे दिन शुरु होने वाले है जिसके चलते हुए आपको बुरे से बुरे दिन भी देखने पड़ सकते है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपने कुल देवता के मंदिर नारियल लेकर जाएँ और उनसे गलती से हुई गलती के लिये माफ़ी मांगे ताकी आपके कष्टों में कुछ कमी हो सकें ।

सपने में खुद को सरकारी ऑफिस में नौकरी करते देखना Sapne me sarkari naukari karna

दोस्तों ज़्यादातर पढ़ने वाले लोगों की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है । क्योकि लोग सरकारी नौकरी को स्थायी मानते है । सरकारी नौकरी के अंदर अगर आपकी पेरफ़ोर्मेंस गिर जाती है तो उस दौरान आपका केवल तबादला होगा और कुछ नहीं है। ऐसा नहीं है की आपको नौकरी से निरस्त कर दिया जाएगा । आपका जगह ट्रांसफर कर दिया जाएगा जहां पर कोई सुख-सुविधा ना हो । लेकिन प्राइवेट नौकरी में आपकी पेरफ़ोर्मेंस डाउन होने पर आपकी सेलरी कर ली जाती है हो सकता है आपको नौकरी से रेस्टीगेट भी किया जा सकता है । इसके कोई स्थाईत्व नहीं होता है । इसलिए लोग सरकारी नौकरी के पीछे भागते है । बात करते है सपने की ।

दोस्तों आप सपने में खुद को सरकारी ऑफिस में घूमने वाली कुर्सी पर आराम फरमाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता हिय ये सपना आपकी इच्छा पुरती का संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी वो इच्छा पूर्ण होने वाली है जिसके बारे में आप लंबे समय से सोच रहे थे । इसके साथ ही ये सपना मान-सम्मान बढ्ने का संकेत भी देता है ।

सपने में गोवेरमेंट जॉब मिलना Seeking government job in dream meaning in Hindi

दोस्तों सपने में सरकारी नौकरी मिलना या सपने में government जॉब मिलना एक है सपना है । कई लोग सरकारी नौकरी के नाम से सर्च मारते है और कई लग government job के नाम से सर्च मरते है । एक हिन्दी में और दूसरा इंग्लिश में लेकिन दोनों का अर्थ एक ही है ।

सपने में देखते है की आपको कम मेहनत से सरकारी नौकरी मिल गई है आपके पास सरकारी नौकरी का ऑफर आता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास रोजगार के बहुत सारे स्त्रोत होंगे । जिसके चलते हुए आप सेंकड़ों लोगों को रोजगार देने में सफल होंगे ।

अगर आप मेहनत करके government job लगते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार की ज़िम्मेदारी बखूबी निभा पाएंगे । और आने वाले दिनों में आपके परिवार में किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी ।

सपने में सरकारी नौकरी देखना Sapne me sarkari naukari dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है दोस्तों आप सपने में आपको सरकारी नौकरी दिखाई देती है कहने का अर्थ है की आपको सरकारी नौकरी से संबन्धित संकेत नजर आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपके जीवन में सुख-शांती और स्मृधी प्रापती का संकेत देता है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवंन खुशियों के साथ गुजरने वाला है । इस प्रकार सपने में सरकारी नौकरी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में नौकरी छूटना Sapne me naukari cchhutna

दोस्तों आज के समय बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सबसे बड़ी समस्या नौकरी है । अगर आपको नौकरी मिल भी जाती है तो उसमे कई नियम और शर्तों के साथ मिलती है । जिसमें दिन-रात नौकरी छूटने का डर लगा रहता है । क्योकि आज का कोंपिटिसन का जमाना है हर इंसान दूसरे इंसान को नीचे गिराने में लगा है । अगर आप कोई अच्छी नौकरी कर रहे है और आपको नौकरी छूटने का डर लगा रहता है उस दौरान आपको नौकरी छूटने का सपना आता है । तो दोस्तों इसका ये अर्थ नहीं है सपने के अगले दिन ही आपकी नौकरी छूट जाएगी।

सपने में किसी कारण वंश आपकी नौकरी छूट जाती हैट ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता अहै ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में एक साथ बहुत सारी परेशानी बढ्ने वाली है । तो दोस्तों इस प्रकार के अपना आने पर आपको सावधान और सजक होने की जरूरत है । इस सपने के बाद आपको अपने कुलदेव को याद करना चाहिए क्योकि कुलदेवता हमारे सबसे करीबी होते है। 

सपने में गवर्नमेंट जॉब से खुश होना Sapne me sarkari job se khush hona

आप सपने में खुद को एक सरकारी नौकरी लगे हुए देखते है ,आप देखते है की आप सरकारी नौकरी के दौरान बहुत खुश नजर आते है आप खुद को सहज महसूस करते है। आपको अपने माता-पिता और खुद पर गर्व महसूस होता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ज्योतिस विज्ञान के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले समय एमें आपके घर में कोई नई खुशिया आने वाली है । या फिर आने वाले समय आपको ऐसी खुश खबरी सुनने को मील सकती है जिसके कारन आपका पूरा परिवार खुशी से झूम उठेगा ।

अगर आप सपने में अपने किसी परिवर्जन को सरकारी नौकरी लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके सचेत करने का काम करता है ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में कम मेहनत कर रहे है , आपको लगातार अपनी मेहनत बधानी चाहिए जिसके चलते हुए आपको वही खुशी मिले जो आपके पदोशी या आपके दूसरे परिवर्जन को मिल रही है ।

सपने में गवर्नमेंट जॉब से खुश होना Sapne me sarkari job se khush hona

सपने मे नौकरी लगना Sapne me nokri lagna

 दोस्तों समुद्र शस्त्र के अनुसारा हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है कई बार हमे ऐसे सपने आ जाते है की डर के मारे हमारी नींद खुल जाती है और कई बार ऐसा सपने आते है की हम सपने में मुस्कुराने लग जाते है जब हमारा सपना टूटता है तो हमे बुरा लगता है । हम सोचते है की काश ये सपना हकीकत मैं बदल जाये । इस सपने के टूटने पर हमे दुख होता है । दोस्तों कई सपने हमे इतनी ज्यादा खुशी देते है जितनी हमे वास्तविक जीवन में नहीं मिलती हो । आज हम बात करेंगे सपने में नौकरी लगने की, की सपने में नौकरी लंगा कैसा होता है । तो चलिये दोस्तों जानते है सपने में नौकरी लगना कैसा होता है ।

स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में नौकरी मिलना या नौकरी लगना हमारे लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपने कार्य क्षेत्र में जबर्दस्त सफलता मिलने वाली है । इसके साथ ही आपको अपने कार्य में बहुत सराहना भी मिलने वाली है । ये सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए ही शुभ संकेत देता है । तो दोस्तों इस सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए । क्योकि ये सपना आपके मंगल भविष्य की कामना करता है ।

अगर आप सपने में किसी पदोशी को नौकरी लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना इस बात को बताता है की आप मेहनत तो कर रहे है लेकिन आपकी एक कमजोरी है ,जिसके कारण आप अपने कार्य क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पा रहे है । आप अपनी कमजोरी को भली-भांति जानते है । तो इस सपने के बाद खुद की कमजोरी को दूर करने की कौशिश करणी चाहिए ताकी आपको भी एक बड़ी उपलब्धि मिल सकें ।

सपने में नौकरी मिलना Sapne me naukari milna

दोस्तों बहुत सपने में नौकरी लगना या सपने में नौकरी लगना दोनों सपने देखने में एक जैसे लगते है लेकिन दोनों सपनों का अर्थ अलग-अलग होता है । नौकरी लगने का अर्थ है की आप दिन-रात मेहनत करके नौकरी लगते है । और नुयाकरी मिलने का अर्थ है की आपको बिना मेहनत या कम मेहनत से नौकरी मिल जाती है । सपने में आप देखते है की आप किसी सरकारी जॉब की इंटरव्यू के लिए जाते है और आपको सरकारी नौकरी में ले लेते है ।

यानी सपने में में आपको ऐसा दिखाई देता है की सरकारी विभाग को आपकी जरूरत है । इसलिए आपको सरकारी विभाग आपको बुलाता है । तो दोस्तों ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको थोड़ी से मेहनत भी ज्यादा लाभ मिलेगा । इसके साथ ही आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब सराहना मिलने वाली है । जिससे आप कुछ ही दिनों में अपने क्षेत्र में कुछ ही दिनों में लोगों के लिए प्रेरणा बन जाओगे ।

इसके अलावा अगर आप सपने में मेहनत से नौकरी लगते है तो इसका अर्थ है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपको एक जबर्दस्त सफलता हासिल होने वाली है । आपको आपकी मेहनत का जबर्दस्त फल मिलनेगा । अगर आप सपने में अपने पदोशी को नौकरी लगते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आपके अंदर जो कमी है आप उसे जल्द ही दूर करें । अगर आप इस कमी को दूर कर लेते है तो आपको भी एक सफल इंसान बनने में देर नहीं लेगेगी ।

ये सपने सरकारी नौकरी व उच्च पद मिलने के संकेत देते है –

1 अगर सपने में आप देखते है की आप पहले राजा बन जाते है इसके बाद आप एक चोर बन जाता है फिर आपके अंदर परिवर्तन आता है और फिर आप एक बार राजा बन जाता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी विभाग में कोई उच्च पद मिलने वाला है

2 सपने में खुद को घोड़े पर सवार होकर सफ़ेद दुध पीते हुए देखते है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों मै आपको सरकारी विभाग में उच्च पद की नौकरी मिलने वाली है ।

3 सपने में आप खुद को सफ़ेद हाथी या सफ़ेद घोड़े पर चढ़ते हुए या सपने में खुद को सफ़ेद हाथी या सफ़ेद घोड़े की सवारी करते हुए देखते आई तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका सरकारी खजाने में हिस्सा होने वाला है या सरकारी खजाने में आपका योग बनने वाला है जिससे आपकी सारी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी ।

4 सपने में मूत्र या उल्टी से सने हुए शरीर के साथ समसान में खड़े होकर मूत्रपात करते हुए देखे हिय या यल्टी को बिना नफरत किए हुए सेवन करते हुए देखे है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों एमिन निश्चित ही आपको सरकारी विभाग में कोई बड़ा पद मिलने वाला है।

5 अगर कोई सपने में चमकती तलवार, छूरी, शंख, चक्र, या गदा देखते है तो ये सपना राजयोग बनने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी विभाग में सुरक्षा से संबन्धित नौकरी मिल सकती है । इन सभी चिन्हों के साथ आपको साथिया यानी स्वास्तिक का निशान दिखाइड एटा है तो इसका अरहती है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सब कुछ मंगल होने वाला है । अगर आप सपने में कोमल और विचरण करने वाली वस्तु को देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी विभाग में कोई बड़ा पद मिलने वाला है ।

6 सपने में आप देखते है की कोई अंजान इंसान किसी का सर काट देता है या सपने में आपको सर कटा हुआ इंसान दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता हाइकी आने वाले दिनों में आपको राज्य में कोई उच्च पद प्राप्त होने वाला है । इसके साथ ही ये सपना प्रशासनिक अधिकारी का पद मिलने की संभावना को भी दर्शाता है ।

7 आप सपने में अपनी जीभ पर या किसी अंजान इंसान की जीभ पर कुछ लिखते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी विभाग में सीखा से संबन्धित सरकारी नौकरी मिलने वाली है । अगर आप जीभ पर लीखते समय आपके हाथ से कुछ गलती हो जाती है और जीभ कट जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका transfer होने वाला है । जे जरूरी नहीं है की आपके पास सरकारी नौकरी होगी तभी आपका स्थंतरण होगा ।

8 सपने में आप अपने पैरों में पड़ी हुई मला को उठाकर अपने गले में डालते हुए देखते है या फिर आप सपने में सुंगंध वाली माला को गले में पहने हुए देखते है फिर माला गंदी हो जाती है ,या फिर आप सपने में सड़ी हुई मला पहने हुए देखते है तो इसका अर्थ अहिया की आने वाले दिनों में आपके जीवन मै ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जो आपको उच पद वाली सरकारी नौकरी दिलाएगा, या हम कह सकते है की सरकारी नौकरी मिलने में उस इंसान का बड़ा योगदान रहेगा । इस सपने एक बाद आप किसी भी इंसान को मामूली समझने की भूल ना करें ।

9 सपने में आप अपनी नाक को बहुत बड़ी होते हुए देखते है या सपने में आपको अपनी नाक का साइज बहुत बड़ा दिखाई देता  है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अचानक से खूब सारा धन मिलेगा । इसके अलावा अगर आपकी नाक बड़ी होने के साथ-साथ लाल रंग की भी हो तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अधिक धन के कारण बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है । आपके घर में रेड पड़ सकती है । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको हिसाब-किताब को एक बार संभालने की जरूरत है ।

10 अगर सपने में आपको कटी हुई जीभ का इंसान दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात आ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको खूब तरक्की मिलने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा सम्मान मिलने वाला है ।

11 आप सपने में खुद को कमाल के फूलोन को इकथ्थे करते हुए देखते है या सपने में आप कमल के फूलो की अंजलि इकथ्थी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप राजनैतिक संगठन का हिस्सा बनने वाले है । जिससे समाज में आपकी प्रतिसठा पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ़ जाएगी ।

12 सपने में आप खुद को गंदी चीज से नफ़रत करते हुए देखते है या आप सपने में गंदी चीज को देखकर उससे मुंह मोड लेते है आप उस चीज को हटाने की कौशिश नहीं करते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी या राजयोग सम्मान की प्रापती होने वाली है ।

13 अगर आप सपने में खुद को किसी हाथी, पक्षी, या बैलट पर सवार होकर अपने महल या ऊंचे शिखर पर बैठकर समुद्र को निहारते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप राज्य स्तर के उच्च्च अधिकारी बनने वाले है ।

14 आप सपने में कोई घिनोना काम देखते है या आप सपने में खुद को दूसरे व्यक्ति द्वारा की गई उल्टी को चाटते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उच्च पद या ऊंचे औधे वाली नौकरी मिल सकता है । इस सपने के बाद अप सरकारी पद प्राप्त करने के लिए उल्टी मत चाटना । नहीं तो आप बीमार पड़ सकते है ।

15 दोस्तों आप सपने में खुद को कमल के फूलों पर या बेल के पत्तों पर भोजन के रूप में खीर खाते हुए देखता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मंत्री परिषद का पद मिलने वाला है । अगर आपकी रुची नेतागिरी में है तो आप एक बार इसे आज़माकर अवशय देखे ।

16 नमकसार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com मे सपने में आप अपने घर में घूमती हुई सफ़ेद बकरी को देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी लिखित विभाग में नौकरी मिलने वाली है तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

17 आप सपने में खुद को सफ़ेद हाथी, सफ़ेद घोडे, या सफ़ेद बालों के साथ देखते है , या सपने में इन जानवरों को रस्सी से खींचते हुए देखते तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप मंत्री परिसद का हिस्सा बनने वाले है , अगर आप सपने में सफेद घोड़े वाला रथ चलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े औधे वाले सरकारी कर्मचारी के खास दोस्त बनोगे ।

18 अगर आपको सपने में गरजती हुई बिजली , चमकते हुए तारे बरसते हुए बादल एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बाटत अहिया की आने वाले डीनोन में आपको राज्यस्तर पर उच्च समान मिलने वाला है इसके साथ ही सरकारी विभाग में उच पद मिलने वाला है ।

19 दोस्तों आप सपने में खुए को एक मिट्टी के बर्तन या गाय और अन्य पशुओं के मांस को पकाते हुए देखते है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों में आपको राज्यधिकारी पद मिल सकता है । दोस्तों ये सपने का संकेत आप इस सपने के बाद गाय का मांस खाना शुरू मत कर दीजिये । क्योकि हमारे धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है । इसलिए गाय का मांस खाना अपनी माता को खाने के बराबर है ।

20 सपने में सफ़ेद बैलों से जुडी हुई गाड़ी को या सफेद घोड़ों वाले रथ पर स्वर होकर आप उतर या पूर्व दिशा की तरफ गती करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सूचना विभाग में उच्च पद मिल सकता है । तो आपको इस प्रकार के सपने से घबराना नहीं चाहिए । आपको तो खुश होना चाहिए ।

21 आप सपने में अपने सर पर अपने घर को जलते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको राज्यपद प्राप्त होने वाला है कहने का अर्थ है की जल्द ही आपको राजय में नौकरी या राजनीति में उच्च पद मिल सकता है ।

22 जो भी इंसान खुद को कानों में बड़े-बड़े कुंडल पहने हुए देखता है या अपने माथे पर तिलक मुकट और गले में मोतियों की माला का हार पहने हुए देखे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की निश्चित ही आपको आने वाले दिनों में आपको सर्वोच पद की प्रपती होने वाली है। या आने वाले दिनों में आपको नौकरी में परमोसन भी हो सकता है । इस प्रकार का सपना देखने वाला यक्ति आने वाले दिनों में राजनैतिक जीवन से भी जुड़ सकता है या आने वाले दिनों वह एक बड़े लीडर के रूप में प्रसिद् हो सकते है। तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में सरकारी जॉब मिलना या सपने में सरकारी नौकरी मिलना सपने के बारे में जाना। हमने देखना की सपने में सरकारी नौकरी मिलना या सपने में नौकरी लगना एक शुभ संकेत है । इसके अलागा सपने में नौकरी से निकालना या सपने में नौकरी से इस्तीफा देना अशुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला? अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें, अगर आपको इस आर्टिकल में नौकरी से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपको सपने का वास्तविक अर्थ बता सकें । दोस्तों कई बार यादा काम होने के कारण हम आपके सपने का जवाब जल्दी नहीं दे पाते है इसके लिए हमे खेत है । लेकिन ये निश्चित है की आपके कमेंट का जवाब मिलेगा जरूर ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top