सपने में धनिया देखना, हरा धनिया, Sapne me dhaniya dekhna

सपने में धनिया देखना Sapne me dhaniya dekhna, Dream about coriander in dream meaning- हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में सपने में धनिया देखना कैसा होता है सपने के बारे में बताने वाले है की सपने में धनिया देखना शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों मसालों का नाम लेते ही हमारे दिमाग में धनिया की इमेज आ जाती है धानिए बिना हर सब्जी अधूरी है ।गर्मियों में धनिया पाउडर सब्जी में डालकर खाने से हमारे शरीर में गर्मी बनी रहती है और शर्दी में हरे धनिये का जूस पीने से हमारे शरीर का तापमान मैंटेन रहता है साथ साथ धनिये का जूस इम्यूनिटी बढ़ाने, ब्लड प्रेशर नियंत्रित के लिए और पाचन तंत्र ठीक करने के लिए किया जाता है ।

दोस्तों हमे धनिया से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में धनिया देखा क्या मतलब, सपने मे हरा धनिया देखना, सपने में धनिया पाउडर देखना, सपने में धनिये को काटना, सपने में धनिया के बीज देखना, सपने में धनिया की सब्जी देखना, सपने में धनिया का जूस पीना, सपने में धनिया बेचना, सपने में धनिया खरीदना और सपने में धनिया पीसना आदि । तो चलिये दोस्तों धनिये से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में धनिया देखना शुभ या अशुभ हिन्दी में Sapne me dhaniya dekhna in hindi

Seeing coriander in dream meaning in Hindi- हमे सपने धनिया दिखाइ देता है तो धनिये के प्रकार और स्थिति पर निर्भर करता है की सपने में आपकी स्थिति क्या है और धनिये की स्थिति क्या है । दोस्तों हम हर बार है कोई भी ऐसा सपना नहीं है जिनका केवल एक ही अर्थ हो। हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो होते है जब सपने में उस चीज का स्थान आकार और प्रकार बदल जाता है । जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो होते ही है । दोस्तों अगर आपको साधारण रूप से सपने में धनिया दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है लेकिन जब आप सपने में खुद को हरा धनिया बेचते देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

सपने में धनिया देखना Sapne me dhaniya dekhna

सपने में आपको धनिया दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात की और इशारा करता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार के किसी रिसतेदार को यात्रा पर जाना पड़ सकता है और ये यात्रा आपके लिये शुभ संकेत लेकर आएगी तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए । अगर आप सपने में हरा धनीया देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में भगवान ढेर सारी खुशियाँ भेजने वाला है ।

सपने में हरा धनिया बेचना कैसा होता है Sapne me hara dhaniya dekhna kya matlab

दोस्तों हमे पता है की हरियाली हमारे स्वास्थय के लिए कितनी अछी होती है । अगर सब्जी में हरा धनिया डाल दिया जाये तो सब्जी का स्वाद चार गुना बढ़ जाता है । लेकिन दोस्तों बात करीं सपने की अगर अगर आप सपने में खुद को हरा धनिया बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारी मुसकिलें आने वाली है ।जिसके चलते हुए आप खुद को निर्णय लेने में असक्षम महसूस करेंगे ।

इसके अलावा अगर आप सपने में किसी और को हरा धनिया बेच्ते हु देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप लालच में पड़कर अपना सब-कुछ बर्बाद करने वाले है । आप ज्यादा पाने के चक्कर में आपके पास जो वर्तमान समय में है उसको भी खो देंगे।

अगर आप सपने में अपने परिचित या अपने परिवार वालों को हरा धनिया बेचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर वालों की आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है तो इस सपने के बाद आपको अपने कुल देव को याद करें और अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगे ।

class="wp-block-heading">सपने में धनिया की चटनी बनाना Sapne me dhaniya ki chatani banana

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे की सपने में धनिया की चटनी बनाना कैसा होता है । आप सपने में देखते है की आप हरे धनिये को पीसकर चटनी बना रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके घर माँ लक्षमी विराजने वाली है । आपके घर धन का लाभ होगा , आपको बड़ी मात्रा में कहीं से धन प्राप्त होने वाला है ।

सपने में धनिया की चटनी बनाना Sapne me dhaniya ki chatani banana

अगर आप सपने में धनिये को पत्थर पर पीसकर पुराने तरीके से चटनी बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहें वाला है , वर्तमान समय में आपको स्वास्थय से संबन्धित जितनी भी परेशानी है वो सभी सपने आप ही खतम हो जाएगी ।

सपने में सुखा धनिया देखना Sapne me sukha dhaniya dekhna

सूखे धनिये का सपना आपके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है । जिसके चलते हुए आपको व्यापार में बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा । अगर आपके हर काम न्यूनतम समय होने के कारण बिगड़ रहे है आप किसी काम को समय पर नहीं कर पा रहे है उस दौरान आपको सपने में सूखा धनिया दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका हर काम सफल होगा , आप किसी काम में जितना ज्यादा समय लगाओगे उतना ही आपको लाभ होगा ।

अगर आप एक स्टूडेंट है और आप सपने में सूखा धनिया देख लेते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पढ़ाई में अव्वल स्थान लाने है । आगे चलकर आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।

सपने में हारा धनिया खरीदना Sapne me hara dhaniya kharidna dekhna

सपनों की दुनिया है कुछ ऐसी है इसमे कैसे ही सपने आ सकते है । सपने में अगर आप खुद को धनिया बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है इसके विपरीत अगर आप सपने में खुद को बाजार से हारा धनिया खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको छोटे-छोटे कई आर्थिक लाभ मिलने वाले है । आप का धनियाँ खरीदना यानी खुशिया खरीदने के बराबर है ।

आप सपने अपने परिवार के साथ बाजार जाते है और वहाँ से बहुत सारा हरा धनियाँ खरीदकर लाते है तो तो इसका अर्थ है की आने वाले वाले दिनों में आप अपने परिवार के साथ किसी ऐसी जगह गूमने के लिए जाने वाले है जहां चारों और हरियाली ही हरियाली हो। अगर आप अपने दोस्तों को हरा धनिया खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों के साथ एक आयोजन में सामील होने वाले है ।

अगर आप एक गर्भवती महिला है और आप सपने में खुद को सब्जीमंडी से हरा धनिया खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले कई दिनों तक आपका स्वास्थय अच्छा रहें वाला है । आपको ख्नान-पान और बच्चे से संबन्धित कोई समस्या नहीं होने वाली है । तो दोस्तों सपने में आप खुद को परिचित या दोस्तों को सपने में हरा धनिया खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको खुशियाँ ही खुशियाँ मिलने वाली है । आपको तो इस प्रकार के सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

सपने में धनिया का पौधा या बीज देखना Sapne me dhaniya ka plant dekhna

Dream bout coriander plant-सपने में आपको धिनिया के बीज या धनिया का पौधा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है । आप जिस यात्रा पर जाओगे वो

यात्रा आपकी भलाई के लिए होगी । उस यात्रा से लौटते समय आपके पास वो सब कुछ होगा जिसके बारे में आप सिर्फ कल्पना करते थे । इसके अलावा ये सपना कोई अच्छी खबर मिलने का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है जो आपके और आपके परिवार के लिए कीसी वरदान से कम नहीं होगी। तो ये सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है ।

सपने में बहुत सारा हरा धनिया देखना Sapne mein khoob sara dhaniya dekhna

आपको सपने में एक जगह पड़े हुए खूब सारे धनिये के बंडल दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है ये सपना इस बाट का संकेत देता है की आने  वाले दिनों में आपके घर में बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है या आपको कहीं यातरापर जाना पड़ है वो यात्रा आर्थिक लाभ से संबन्धित होने वाली है ।

Free photos of Cilantro

इसके अलावा अगर आपको हरे धनिये से भरा हुआ हरा-हरा खेत दिखाई देता है तो ये सपना आंतरिक खुशी को बताता ही की आप वर्तमान समय में आंतरिक रूप से खुश है आपको किसी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं हो रही है। आज आपके पास वो सब कुछ है जो होना चाहिए ।

अगर आपको बहुत सारा धनिया ट्रक में लोड हुए देख्त है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई भला काम होने वाला है जिसके कारण आपको लाखो लोगों की दुआ मिलेगी और देखते ही देखते आप बड़ा आदमी बन जाओगे । तो ये सपना आपके लिए खुशिया देने वाला है ।

इन सपनों को भी जानें…..

सपने में हरा धनिया काटना Sapne me hara dhaniya katna

आप सपने में देखते है की आप हरे धनिये की कटाई कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने व्यापारिक क्षेत्र में खूब तरक्की मिलने वाली है ,। अगर कोई काम वर्षो से अटका पड़ा है और उस दौरान आपको सपने में धनिये की कटाई करते देख लेते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपार सफलता मिलने वाली है जिसके चलते हुए आपके अटके हुए सभी काम अपने आप ही बन जाएँगे ।

How to Chop Cilantro: 10 Steps (with Pictures) - wikiHow

अगर आप किसी प्रकार की सरकारी  या गैर-सरकारी नौकरी करते है उस दौरान आपको सपने में हरे धनिये की कटाई करते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आपको जल्द ही नौकरी में बढ़ी हुई तंख्वाह या बोनस मिलने वाला है । आपको इस प्रकार के सपने से तो खुश होना चाहिए ।

सपने में धनिये की सब्जी बनाना देखना Sapne me dhaniye ki sabji banana

ड्रीम एस्ट्रोलोजी के अनुसार सपने में आप खुद को यदि हरे धनिये की सबजी बनाते हुए देखते है या हरे धनिये की साग बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप मानसिक रूप से पूर्ण विक्षित होने वाले है जिसके चलते आप बड़े से बड़े फैसले को चुटकियों में ले सकते हो । अगर आपको बात-बात पर डर लगता हो उस स्थिति में आप सपने में खुद को हरा धनिया की सब्जी बनाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मानिसक स्थिति मजबूत होने वाली है जिसके चलते हुए आपको हर कोई बहका नहीं सकेगा । इस सपने के बाद आप किसी काम को हाथ लगाओगे आपको उस काम में पूर्ण सफलता हासिल होगी । तो आपको इस सपने से डरने की बिलकुल ही जरूरत नहीं क्योकि ये सपना हर प्रकार से शुभ संकेत ही देता है ।

सपने में हरा धनिया देखना Sapne me hara dhaniya dekhna

सपने में हरा धनिया देखना Sapne me hara dhaniya dekhna

दोस्तों आपको सपने में हरा धनिया दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है। ये सपने की स्थिति पर निर्भर करता है की आप सपने में हरे धनिये के साथ क्या कर रहे है । अगर आपको सपने हरे धनिया दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ देता है अगर आप सपने में खुद को हरा धनिया खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप खुशियाँ खरीदकर लाने वाले है । अगर आप सपने में खुद को हरा धनिया बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ी मुसकिल पैदा होने वाली है ।

सपने में धनिया काटना Sapne me dhaniya katna

दोस्तों आप सपने में धनिये को काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है यह सपना आपकी मनोकामना और इच्छाओं को तोड़ने का काम करता है । अगर आप किसी काम में लगातार लंबे समय से लगे हुए है आपको लगता है की आप मंजिल के एकदम नजदीक है तो इस सपने के बाद आप फिर से अपनी मंजिल से दूर चले जाएँगे वो ख्वाहिस एक बार फिर अधूरी रह जाएगी । लेकिन दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपना होसला नहीं तोड़ना है क्योकि ये सपना असफल होने का संकेत नहीं देता ये आपकी इच्छाओं के पूरे होने में देरी को दर्शाता है । अगर आप अपने काम पर अडिग रहते है तो आपको एक दिन निश्चित ही सफलता मिलेगी। ये सपना तो आपको चेतावनी देता है ताकी आप अपने आपको तैयार कर सकों ।

सपने में धनिया खाना Sapne me kachcha dhaniya katna

सपने में धनिया खाना Sapne me kachcha dhaniya katna

दोस्तों आप पालक और मुली के पत्तों की तरह धनिये को कच्चा चबाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्य में आने वली सभी मुसकिलें अब अपने आप ही दूर हो जाएगी । इस प्रकार आप एक-एक करके सभी उलझनों से बाहर निकल्ने में सफल हो जाओगे । कहने का अर्थ है की जल्द ही आपको अपार सफलता मिलने वाली है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । अगर आप किसी पशु को धनिया खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में धार्मिक कार्य का आयोजन होने वाला है ।

सपने में घर में धनिया उगाना Sapne me ghar me dhaniya ugana

दोस्तों मुझे याद है जब हमारा पास शहर में बड़ी जमीन हुआ करती थी तो हमारे पिताजी टाइम पास करने के लिए घर के पीछे क्यारियों में धनिया उगा लिया करते थे । इस प्रकार धनिये के पौधों के सेवा करते-करते उनका अच्छा समय बीत जाता था और हमे सब्जी में डालने के लिए ताजा धनिया डालने को मिल जाता था , मेरे पिताजी तांत्रिक विद्या में भी धनिये का इस्तेमाल किया करते है ।

बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद के घर में धनिया उगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता हिय ये सपा इस बात को दर्शाता है की आपा कोई नया कार्य करने वाले है । जिसकी शुरुआत आपके हाथों से होगी । इस सपने के बाद आपको अपने कार्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । अगर आप समय पर अपने काम पर ध्यान दे लेते है तो आप लोगों से आगे होंगे और लोग आपके पीछे होंगे ।

सपने में धनिया का जूस पीना Sapne me dhaniya ka juice pina

दोस्तों जिस प्रकार पपीता अनार नींबू और करेले का जूस गुणकारी है उसी प्रकार धनिये जा जूस भी बहुत गुणकारी होगा है दोस्तो वैसे मसले के रूप में आप धनिया खाते है तो धनिया गरम करता है लेकिन जब आप हरे धनिये का जूस बनाकर पीते है तो ये आपके लिए बहुत गुणकारी साबित होता है । धनिये के जूस का उपयोग ब्लोड प्रैशर नियंत्रण के लिए, अच्छी नींद के लिए, लू लग्ने पर, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए , अच्छी पाचन शक्ति के लिए उपयोग में लिया जाता है ।

सपने में धनिया का जूस पीना Sapne me dhaniya ka juice pina

अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित है और सपने में आप खुद को धनिये का जूस पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बीमारियों से मुक्ती मिलने वली है और लंबा व स्वस्थ जीवन जीने वाले है । गर्भवती के समय आप खुद को धनिये का जूस पीते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको गुणकारी और शांत स्वभाव का बच्चा पैदा होने वाला है जो आगे चलकर आपका नाम रोशन करेगा ।

सपने में धनिया पाउडर देखना Sapne me dhaniya powder dekhna

दोस्तों आप सपने में धनिया पाउडर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके लिए वो काम आसान हो जाएगा जो काम आपके लिए वर्तमान समय में कठीण है । तो दोस्तों कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी जीवन शैली सरल होनी वाली है । वर्तमान समय में आप जिस काम से परेसान है वो काम आने वाले दिनों में चुटकियों मे हो जाएगा ।

आपको आने वाले दिनों में शारीरक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आपकी जीवन एकदम सुखमय हो जाएगा । दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है फिर भी आप अपने शरीर का ध्यान रखें क्योकि आपको जितना ज्यादा आराम मिलेगा आपका शरीर उतना ढीला मोटा होता चला जाएगा । चाहे आप कितना भी आराम करे  आपके पस्स चाहे कितना भी पैसा क्यों ना हो आप दिन में आधी घंटे के लिए पसीना पहने वाला काम जरूर करें ।

सपने में धनिया पीसना Sapne me dhaniya pisna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप पुराने तरीके से धनिया पीस रहे है , आपके घर में एक पत्थर की चाकी है जिस को आप अपने हाथों से चलकर धनिया पीस रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में आप पुरनी चीजों का आधुनिक तरीके से उपयोग करेंगे। आप जिस चीज को अनुपयोगी समझ कर छोड़ दी है वही चीज वापिस काम में आने वाली है । तो आपको इस सपने के बाद इस बात का ध्यान रखा होगा की आप किसी पुरानी चीज को बेकार समझकर ना फेंके। क्योकि दुनिया में कोई चीज अनुपयोगी नहीं होती है । जो भी चीज होती है उसका उपयोग आज नहीं है तो कल होगा ।

सपने में धनिया पीसना Sapne me dhaniya pisna

नमस्कार दोस्तो आज हमें सपने में धनिया देखना कैसा होता है सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में धनिया और सपने में हरा धनिया देखना शुभ संकेत देता है । अगर आप सपने में खुद को धनिया बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में धनिया देखना कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में धनिया देखना अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में शेर करें ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें । दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट में धनिये से संबन्धित सपना मिला? अगर आपको अपना सपना नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top