X

सपने में पहाड़ देखने के 50 सपने Mountain dream interpretation

आज हमे सपने में पहाड़ देखना (sapne me pahad dekhna )सपने के बारे में बात करेंगे की सपने में पहाड़ देखना कैसा होता है । या सपने में पहाड़ देखना किस फल की प्रापती को दर्शाता है । दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जो सपनों से वंचित रहा हो । जिसके सपने नहीं आते है वो इंसान पागल हो सकता है । क्योकि सपने मानव सोच जगत का एक हिस्सा है । कोई भी इंसान इसे चाहकर भी अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर सकता है । दोस्तों सपन में पहाड़ देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप खूब प्रगती करेंगे। आपका रुका हुआ विकाश फिर से शुरू हो जाएगा । इसके अलावा सपने में पहाड़ देखने से संबन्धित कई सपने है जैसे सपने में ऊंचा पहाड़ देखना, सपने में पहाड़ से उतरना , सपने में पहाड़ से नीचे उतरना, सपने में पहाड़ से कूदना, सपने में पहाड़ी गुफा वाला मंदिर देखना, सपने में खूनी पहाड़ देखना, पहाड़ पर नाचती हुई लड़की देखना इस प्रकार पहाड़ से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में पहाड़ देखना Sapne me pahad dekhna in Hindi

दोस्तों अगर आप अपने सपने में किसी पहाड़ को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । साधारण अर्थ में ये सपना ईस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है । अगर आप एक बीजनेसमें , सरकारी या गैरसरकारी विभाग में तो ये सपना आपकी तरक्की और ऊंचाइयों पर पहूँचने का संकेत देता है । अगर सपने में जितना ज्यादा बड़ा पहाड़ दिखाई देता । आने वाले समय में उतनी ही बड़ी सफलता मिलेगी । जितनी ऊंची पहाड़ की ऊंची छोटी दिखाई देगी उतने से ज्यादा सफल होंगे और जीवन में आप उतनी ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगे ।

सपने में ऊंचा पहाड़ देखना Sapne me uncha pahad dekhna

दोस्तों अगर हमारे सपने में सामान्य ऊंचा पहाड़ दिखाई देता है तो ये सपना हमारे जीवन में मिलने वाली सफलता को बताता है । की आने वाले दिनों में आपको एक जबर्दसत सफलता मिल सकती है । अगर सपने में आपको एक ऐसा पहाड़ दिखाई देता है जिसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा होती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपकी सफलता के मार्ग में कोई भी बाधा नहीं आएगी । अगर पहले से कोई बाधा चल रही है तो वो जल्द ही खतम हो जाएगी ।

अगर आप जीवन में बहुत ज्यादा परेशान है और आप सफलता प्रापती के लिए बहूत ज्यादा मेहनत करते है । फिर भी आपको अपने मनपसंद सफलता नहीं मिल रही । उस दौरान आपको सपने में तीखा और ऊंचा पहाड़ दिखाई दे देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में हर प्रकार की बढ़ा समाप्त हो जाएगी और आप सफलता के एकदम नजदीक होंगे । इस सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए ।

पहाड़ पर चढ़ते देखना Sapne me pahad par chadhna

दोस्तों हमें पता है की पहाड़ पर चढ़ना आसान काम नहीं है । पहाड़ पर चढ़ने में खतरा ही खतरा है । लेकिन वही काम हम सपने में करते है तो ये सपना किसी खतरे को नहीं दर्शाता है । आपको तो इस सपने से खुश हो जाना चाहिए । क्योकि ये सपना आपके लिय सकारात्मक अर्थ को दर्शाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका आने वाला कल बहुत ही अच्छा होने वाला है । आप जिस किसी कार्य में लगे हुए है वो कार्य बहुत अच्छे से पूर्ण होगा। इसके साथ ये सपना आपकी प्रगती और उन्नती को भी दर्शाता है । आप सपने में जीतने ज्यादा ऊंचे पहाड़ पर छड़ेंगे उतनी ही ज्यादा उन्नती करेंगे ।

अगर आप सपने में अपने आपको पर्वतारोही के रूप में देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े compition

से गुजरना पड़ेगा। जिससे आपको कई मूषिबतों का सामना करना पड़ेगा । लेकिन अंत में आपको इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। लंबे संघर्स के बाद जीत आपकी ही होगी । तो अपने आप को mountaineering के रूप में देखना शुभ संकेत है ।

सपने में खुद को नंगे पाँव दौड़ते देखना Sapne me pahad par khud ko nange pair dekhna

यदि सपने में आप खुद को एक पहाड के ऊपर नंगे पाँव चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत बड़ा अशुभ संकेत माना जाएगा । आप देखते है की आप बिना जूतों के ही पहाड पैन नांगे पाँव दौड़ लगा रहे है तो ये सपना गरीबी या दिवालियेपन का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपकी आर्थिक हालत बिगड़ने वाली है । जिसके चलते आपके इतने बुरे दिन आ सकते है की आपको भीख तक मांगनी पड़ सकती है ।

अगर आप के बीजनेसमेन है आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है । उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता ही तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका बिजनेस बंद होने वाला है। तो इस सपने के बाद आपको अपने बिजनेस के अंदर बदलाव करना पड़ेगा तभी जाकर आप अपने बिजनेस को लंबा चला पाएंगे ।

खुद को सपने में पहाड़ के ऊपर उड़ते देखना Sapne me khud ko udte dekhna

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम मनोज कुमार वाजपेई है । में एक बीजनेमेन हूँ । सर पता नहीं मेंने अपनी ज़िंदगी में लगभग सो बिजनेस बदलकर देख लीये । लेकिन मेरे को आज तक किसी बिजनेस में सफलता नहीं मिली। हर बिजनेस लंबा नहीं चला कई बीजनेस छह महीने तो कई एक साल चले। कल रात को में अपनी कंपनी की ड्यूटी करके अपने घर के लिए एक बस में रवाना हुआ। फेकटैरी से मेरा घर लगभग 25 किलोमीटर है ।

 बस में बैठते ही मेरे को बहुत गहरी नींद आ गई । तभी नींद में मेरे को एक अजीब प्रकार का सपना आता है । सपने में खुद को एक उड़ने वाले इंसान के रूप में देखता हूँ । मैंने सपने में देखा की में एक ऊंची सी पहाड़ी के ऊपर हवा में उड़ रहा हूँ ।

जैसे रामायण में बालाजी उड़ते हुए उसी प्रकार में भी पहाड़ के ऊपर मंडरा रहा हूँ । तभी बस कंडेक्टर ने सिटी बजाई और कहा सब आपका स्टैंड आ गया है । गुप्ता जी सर मेरे इस सपने का कुछ अर्थ निकलता है या नहीं जल्द comment करके बताएं ।

Ans. मनोज वाजपेई जी ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपनाबटता ही की आपको आने वाले दिनों में आपकी मानसिकता बदलनी पड़ेगी । आप जिस प्रकार से काम करते है और जिस प्रकार से लोगों से पेस आते है । वो पुराना तरीका अब आपको छोडना पड़ेगा। आपको अपने सिदाँत और वशूल छोडने पाएंगे ।

उन नियमों और सिदन्तों की जगह आपको नए मानक तय करने पड़ेंगे। तभी जाकर आप एक नए बिजनेस में नए लोगों के साथ आगे बढ़ पाएगे । तो दोस्तों कहने का साफ मतलब है की आपको अपने बिजनेस में ग्रो करने के लिए अपने तरीकों को बदल्ना पड़ेगा ।

सपने में पहाड़ से पानी गिरते देखना Sapne mein pahad se pani girte dekhna

आप सपने में देखते है की पहाड़ की एक ढलान से पानी गिर रहा है , देखने में वो झरने की तरह नजर आता है । गिरना किसी पतन का संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है । और वो बदलाव आपके लिए सकारात्मक साबित होने वाला है । अगर आप पहले से बहुत ज्यादा दुखी है और आपको सपने में पहाड़ से गिरता हुआ पानी नजर आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके दुखों में कमी देखने को मिल सकती है ।

यही सपना कोई विवाहित महिला देख लेती है तो ये सपना उस महिला के लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये अपना इस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में उसको अपने पती से बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है । वो खुशी सपनों को पूर्ण करने से संबधित हो सकती है । यानी आपका यानी पती-पत्नी का सपना पूर्ण होने वाला है ।

सपने में पहाड़ से उतरते देखना Sapne mein pahad se utarna

आप सपने में किसी पहाड़ पर छड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप प्रगती की और बढ्ने वाले है । और आप व्यापार और धंधे में लगातार ग्रोथ करने वाले है । जबकि सपने में किसी पहाड़ से नीचे उतरते देखना इसके बिलकुल ही विपरीत है । ये सपना आपके लिए बिलकुल ही अशुभ संकेत माना जाता है अगर आप व्यापारी है और सपने में खुक को किसी पहाड़ की चोटी से उतरते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको व्यापार और धंधे में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको अपने व्यापार और किसी प्रकार के धंधे को सोच-समझकर प्रमोट करना चाहिए ।

अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में और आप सपने में देखते है की आप किसी ऊंचे पहाड़ की चोटी से नीचे उतर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपका डिमोसन हो सकता है । साथ-साथ आपकी तंख्वाह रुतबा और शान भी खराब हो सकती है । आने वाले समय में आपस कोई बड़ा पद छोडना पड़ सकता है ।

सपने में पहाड़ पर नाचती हुई युवती देखना Sapne me pahad par ladki ko nachte dekhna

सपने मैं अगर आपको एक लड़की दिखाई देती है तो जो पहाड़ पर नाच रही होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । सपने में पहाड़ पर नाचती हुई लकड़ी देखना पूर्ण रूप से अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका अपने किसी करीबी से झगड़ा होने वाला है ।

अगर आप एक लड़की है और सपने में आप किसी पर्वत पर किसी लड़की को नाचते हुए देखते है तो आपको इस सपने से बहुत ज्यादा सावधान होने की जरूरत है । आपको इस बात से सावधान हो जाना चाहिए की आने वाले समय आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपकी बदनामी हो सकती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही माना जाता है । इस सपने के बाद आपको अपनो से संभालकर रहना चाहिए । अगर अपने आपके साथ कुछ अजीब प्रकार का व्यवहार करने लग जाये तो आपको उनसे प्यार से पेश आना चाहिए ।

पहाड़ पर जलता हुआ दिया दिखाई देना Sapne mein pahad par diya jalta dekhna

एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम राजेन्द्र जैन है । राजस्थान के अजमेर जिले से हूँ । में एक एम M-com का स्टूडेंट हूँ । हमारे घर के पास एक पहाड़ है । में कई बार इस पहाड़ पर जा चुका हूँ । लेकिन वास्तविक जीवन में मेरे को वहाँ पर कुछ नहीं मिला । लेकिन कल मे शाम को M -com की कोचिंग करके अपने घर आया आने के बाद रात को में दो बजे तक अध्ययन कर रहा था। लगभग दो बजे में सो गया । तभी मेरे को एक सपना आता है । जिसमे मेंने देखा की सामने वाली पहाड़ी पर एक दीपक हवा में चल रहा है ।

लेकिन जब सपने में वहाँ पर जाकर देखा तो मेरे को कुछ नहीं दिखाई दिया। फिर में पहाड़ से नीचे उतर गया तो फिर से पहाड़ पर वो दीपक जलता हुआ दिखिया देने लगा । इतने में ही मेरे फोन की अलार्म घंटी बजने अलगी । तभी मेरे आँख खुल गई । उठते ही में अपने घर के बालकनी में आया । मैंने अपने हाथ मुंह धोकर उस पहाड़ को देखने लगा तो मेरे को वहाँ पर कुछ नहीं दिखिया दिया । फिर मेंने उस जगह जाकर भी देखा लेकिन मेरे को कुच्छ नहीं मिला । तो गुप्ता जी सर ये सपना क्या संकेत देता है । क्या ये सपना किसी अनहोनी की तरफ तो इशारा नहीं कर रहा है ।  

Ans – राजेंद्र जी आपको इस सपने से किसी प्रकार से घबराने की जरूरत है । क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपार धन की प्रापती होने वाली है । इसके अलावा ये सपना इच्छा पुर्ती का संकेत भी देता है । की आने वाले दिनों में आपकी दो इच्छाए पूर्ण होने वाली है । वो दो इच्छा कोनसी होगी ये सब आपको डिसाइड करना है ।

सपने में पहाड़ पर मंदिर देखना Sapne me pahad par mandir dekhna

सपने में आप एक ऐसे मंदिर में पाठ पूजा करने के लिए जाते है जो की पहाड की एक ऊंची चोटी पर बना हुआ है । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए निराशा उत्पन्न करने वाला माना जाता है की आने वाले समय में आपको अपने परिवर्जन और दोस्तों से निराशा हाथ लाग्ने वाली है । आप जिन लोगों पर बहुत ज्यादा विसवास करते है जब आप उन लोगों स मदद मांगेगे तो वो लोग आपकी मदद करने के जगह आपका मजख उड़ाने लग जाएगे । उस स्थिति में आपकी मदद करने के लिए कोई भाई आपका साथ नहीं देगा।

आप का घरा मित्र ही सब्स बड़ा विसवासघाती निकलेगा । तो आने वाले समाय में आपको ऐसे दोस्तों से सावधान हो जाना चाहिए । क्योकि ऐसे दोस्त दुश्मन से भी घटक होते है । ऐसे दोस्त आपका साथ देने का झूठा ढोंग करने । लेकिन जरूरत पड्ने पर आपका साथ नहीं देंगे ।

पहाड़ की कतार देखना Sapne me parwatmalayen dekhna

आप सपने में देखते है की आप किसी बस में पहाड़ी क्षेत्र की यात्रा कर रहे है । सपने में आपको कई सारे पहाड़ एक पंक्ती में दिखाई देते है । या यूं कहें की सपने में आप अगर पर्वतमाला देखते है । आप बस की खिड़की के अंदर से झाँककर देखते की एक-एक पर्वत को आप पीछे छोड़ते जा रहे है । जैसे-जैस आप आगे बढ़ते जाते है वैसे-वैसे आप पहाड़ की श्रंखलाओं को पीछे छोडते हुए जाते है । तो ये सपना आपके जागरूकता का माना जाता है । की आपको जागरूक रहने की जरूरत है । ताकि सही समय पर आप सही कदम उठा सके । अगर आप जागरूक नहीं रहे तो आने वाले समय  में आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है ।

सपने में पहाड़ गिरते हुए देखना falling mountain in dream meaning

सपने में आप देखते है की मौसम खराब हो चुका है अचानक से जमीन हिलती है और पहाड टोटकार गिरने लग जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना नुकसान और विफलता से जुड़ा हुआ है ।

सपने में आप पहाड की चोटी पर खेल रहे है और अचानक भू सखलन हो जाता है । जिससे आप पहाड़ से नीचे गिर जाते है यानी आप प्राकर्तिक आपदा के कारण आपके साथ हादसा होता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय आपके द्वारा किए गये सभी प्रयाश व्यर्थ जाएँगे।

इस सपने के बाद आपको अपनी वास्तविक क्षमताओं और गुणवक्ता को पहचाना पड़ेगा । इस को ध्यान में रखकर आपको आने लक्षयो की तरफ बढ़ना पड़ेगा । तब जाकर अपने द्वारा की गई मेहनत को आपको परिणाम मिलेगा।

सपने में मिट्टी का पहाड़ देखना Dream about sand mountain

हमारे मन में ये सवाल उठता है क्या मिट्टी का भी पहाड़ होता है । जी हा दोस्तो एक तो पहाड़ वो होता है जो की एक ही चट्टान से बना होता है या बड़े बड़े पत्थरों से बना होता है । एक ऐसा पहाड़ होता है जो की भुरभुरा होता है । वो पत्थर वाले पहाड़ जैसा मजबूत नहीं होता है वो देखने में एक मलबे के ढेर जैसा नजर आता है । उसमे मिट्टी कंकड़ पत्थर और गार से मिलकर बना होता है । आपने कई बार न्यूज़ में देखा होगा कई सडक पहाड़ी एरिया से गुजरती है । वहाँ पर भारी बारिश होने के कारण पहाड़ का मलबा खिसक जाता है और रोड पूर्ण रूप से बाधित हो जाती है उसे हम मिट्टी का पहाड़ बोलते है ।

सपने में आपको अगर मिट्टी का पहाड़ नजर आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके जीवन में निरसा और आक्रोश की भविष्यवाणी करता है । की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य को लेकर निराशा हाथ लग सकती है ।

इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपको क्रोध के कारण बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है । अगर आप मिट्टी के पहाड़ को अपने हाथों से सड़क पर से हटा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके अंदर आक्रोश पैदा होने वाला है जीसके चलते आप बड़े से बड़े काम को भी आसानी से निपटा लेंगे । आपने जिस काम को असंभव मानकर छोड़ दिया था, आने वाले समय में आपको वो असंभव का संभव हो जाएगा । इस् प्रकार सपने में मिट्टी का पहाड़ देखना शुभ और सपने में मिट्टी के पहाड़ का मलबा हाथों से हटाना शुभ संकेत देता है ।

सपने में खुद को पहाड तोड़ते देखना Sapne mein patthar todna

आप सपने में खुद को एक पत्थर तोड़ने वाले के रूप में देखते है , आप देखते है की आपके हाथ में एक बड़ा सा हथोड़ा है । आप इस हथोड़े से एक पहाड को तोड़ने की कौशिश का रहे है । या सपनेमे आपके रास्ते में आए हुए पत्थर को आप हटाने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना आपके अंदर के डर को बताता है । की आपके अंदर खुद की असफलता को लेकर आपके अंदर एक डर घुस गया है जो की आपको सफल होने नही दे रहा है । जिस्क कारण आपके द्वारा की गई मेहनत का आपको पूरा फल नहीं मिल पाता है ।

अगर आप सपने में पहाड को अपने हाथों से तोड़ने की कौशिश कर रहे है तो इसका अर्थ है आपके अंदर अपने प्यार को लेकर डर समाया हुआ है। तो इस सपने के बाद आपको अपने प्यार के प्रती पैदा होने वाले डर को दिल से निकाल देना चाहिए । ताकि आप अपने प्यारे साथी को अपने दिल की बात बताने में किसी प्रकार की कोई हिचकिचाहट ना रहे ।

सपने में पहाड़ पर घर देखना Sapne me pahad par ghar dekhna

सपने में आप देखते है की आप का घर एक ऊंचे से पहाड़ की चोटी पर बना हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको खूब सारा धन मिलेगा। अगर आपके घर में सुख शांती नहीं है और उस स्थिति में आप देखते है की आपका घर एक पहाड़ पर है तो ये सपना इस बाद का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर का सारा कलेश खतम हो जाएगा । और आपके घर में खुशियाँ बरकरार रहेगी।

इसके अलावा अगर आपको सपने में किसी और का घर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके परिवार्जन के घर में खुशिया आएगी। आपको पहाड़ पर बहुत सारे घर दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप सभी लोगो के बीच में आप् की विशेष पहचान बनेगी।

सपने में केवल पहाड़ की चोटी देखना Mountain hill in dream meaning

यदि सपने मे आपको पूरा पहाड़ दिखाई ना देकर केवल पहाड़ की चोटी ही दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये आपण बताता है की आपको वास्तविक खुशी की प्रापती के लिए आपको अपने व्यवसाय को बदलना पड़ेगा । तब जाकर आप अपने मनपसंद कार्य में जी लगाकर कार्य करोगे , तब जाकर आपको अपने मन की खुशी का अनुभव होगा ।

खुद को सपने में पहाड़ पर बैठे देखना Sitting on mountain in dream meaning

एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम रमेश चटर्जी है । में गुजरात से हूँ , में पैसे से एक इंजीनियर हु । में एक औटो पार्ट कोंपनी में इंजीन्यरिंग पद पर कार्यरत हूँ । हमारी कंपनी के पास हे एक छोटा सा पहाड़ है कई बार हमने उस पहाड पर जाने के बारे में सोच लिया । लेकिन कभी भी जाने का प्रोग्राम हुआ ही नहीं । कल मेंने नाइट शिफ्ट में ड्यूटी की फिर दुति खत्म होते है में अपने कमरे पर आकार सो गया । तकरीबन दोपहर के एक बजे थे । तभी मेरे को सपना आता है की में अपने दोस्तों के साथ एक पहाड़ी पर बैठकर हवा खा रहा हूँ ।

इस सपने के बाद मैंने उस पहाड़ पर जाकर देखा तो में देखकर चोक गया। मेंने जो चीज सपने में देखी थी। वही चीज वास्तव में उस पहाड पर माजूद थी । सपने में एक चोकोर चट्टान पर बैठा था । मेरे दोस्तों चार गोल पत्थर पर बैठे थे । मेंने जब पहाड़ पर जाकर देखा था तो वहाँ पर एक चोकोर चट्टान थी और वहाँ पर चार गोल पत्थर थे । मेरे को ये समझ में नहीं आ रहा की मैंने कभी भी उस पर्वत पर कदम तक नहीं रखा था तो मेरे सपने में वो पहाड़ वाली निशनी कैसे आ सकती है । इस मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans-रमेश जी आपको इस सपने से घबराने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपना जीवन सुखद रूपो से गुजारोगे। आपके मन में ये विचार है की मे कभी भी उस पर्वत पर गया ही नहीं तो मेरे सपने में चोकोर पत्थर और गोल पत्थर कैसे आए ।

रमेश जी या तो किसी ने आपको किसी ने उस पहाड़ के बारे में बताया था की उस पहाड़ पर क्या है । या आपने उस पहाड़ के बारे में चर्चा सुनी होगी । अगर पहाड पर निशानी बहुत ज्यादा पुरानी है तो ये सपना आपके पिछले जन्म की याद होने के कारण सपने के रूप में ये चीजें आपको दिखाई दी है ।

सपने में पहाड़ से गिरते देखना Sapne mein pahad se girte dekhna

दोस्तों आप सपने में खुद को किसी पिकनिक पर जाते हुए देखते है आप देखते है की पिकनिक मनाने आप किसी ऊंचे पहाड़ पर चले जाते है । आप पहाड़ पर मोज मस्ती कर रहे होते है और अचानक आपका पैर फिसल जाता है और आप पहाड़ से नीचे गिर जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपकी इन्कम से संबंधीत है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी आमदानी कम होने वाली है । अगर आप सपने में देखते है की आप पहाड़ी से नीचे गिर जाते और आपको चोट लग जाती है । तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में मुसकिलें बढ्ने वाली है । आपको कई मुसकीलों का सामना एक साथ करना पड़ सकता है ।

सपने में आप किसी गर्भवती महिला को किसी पहाड़ से नीचे गिरते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको आप किसी दिमागी बीमारी की शिकार हो सकते है ।

आप सपने में किसी अंजान जगह से गिरते हुए देखते है आपको ये पता नहीं चलता है की आप कहाँ से गिर रहे है । आप पहाड़ से गिर रहे है या आसमान से तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपप्को भारी प्रेसानी का सामना करना पड़ सकता है ।

इन सपनों को भी जानें ….

सपने मे पहाड़ पर नदी बहते देखना River flow on mountain

दोस्तो हमे पता है की नदियां पहाड़ों से ही निकलती है। काफी नदियो का जल मीठा ही होता है । सपने मे देखते है की एक पहाड़ से नदी नीचे की तरफ बह रही है । तो इकसा अर्थ है की आप जल्द ही जीवन के अंदर कुछ ऐसा करने में सक्षम हो जाओगे जो कोई आम इंसान नहीं कर पाएगा । आप जिस मुकाम हो हसील करने में लगे हुए है , इस सपने के बाद जल्द ही आपको वो मुकाम हासिल होगा । इस प्रकार देखे तो ये सपना शुभ संकेत ही देता है ।

अगर सपने में आपको उल्टी बहती हुई नदी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप दिन-प्रतिदिन अपने लक्षय से दूर होते चले जाओगे । इस प्रकार सपने में उल्टी बहती हूई नदी देखना विफलता के रास्ते को दर्शाता है ,

सपने में पहाड़ से धक्का देकर गिरा देना Sapne mein pahad se dhakka dena

आपको कोई सपने में किसी पहाड़ से धक्का देकर नीचे गिरा देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप पतन की और जाने वाले है । लोग आपको बिलकुल नहीं चाहते है । लोग आपकी बर्बादी चाहते है। तो  दोस्तों ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये सपना आपको आगाह करता है की आने वाले समय में आपको अच्छे और बुरे लोगों में पहचान करनी होगी ।

सपने में बर्फ का पहाड़ देखना Dream about ice mountain

सपने में आपको सफ़ेद रंग का बर्फ से ढका हुआ पहाड़ दिखाई देता है । या सपनों में बर्फ से ढकी हुई पर्वतमालाएँ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए एक अच्छा स्नाकेट देता है । इस सपने का अर्थ है की आप सभी प्रकार की मूषिबतों से बाप भी अपने टार्गेट तक पाहुचने में कामयाब होंगे , तो दोस्तों इस सपने से आपको एक अलग प्रकार की ताकत मिलती है की आप जल्द ही अपने लक्षय टक पहुँचने वाले है । आपको तो बार जी लगाकर मेहनत करनी है । ईस प्रकार बर्फ का पहाड़ मन की पावित्रता को भी बताता है ।

पहाड़ के नीचे दबने का सपना देखना Sapne mein pahad ke niche dabna

सपने में आप देखते है की आप एक पहाड़ के पास बनी हुई रोड को पार कर रहे होते है रु अचानक से पहाड़ का भू सखलन हो जाता है और आपका आधा सरीर पत्थर और मिट्टी के नीचे दब जाता है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । की आने वाले समय में आपके ऊपर कई सारी बाधाएँ एक साथ आएगी। अगर आप मिट्टी के नीचे दबे हुए है आप निकल्ने की कौशिश कर रहे है लेकिन निकल नहीं पाते है ।

तो ये सपना यह कहता है की आपके जीवन के लक्षय में एक बड़ी मूषिबत आने वाली है जो की आपको अपने लक्ष्य को पूरा करने में अडचण पैदा करती है । तो दोस्तों आपको अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए डटकर मुक़ाबला करना होगा । तब जाकर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे ।  

सपने में हरा पहाड़ देखना Dream about green mountain (planting )

दोस्तों हमे पता है की धरती अपने बीज को कभी खराब नहीं करती है । हम देखते है की जमीन के अंदर पड़ा हुआ बीज तब तक नहीं उगता है जब तक की उसका सही समय ना आ जाये । जब उसको सही वातावर्ण तापमाना वायु, पानी, सूरज की किरण और अन्य पदार्थ नहीं मिलते है  तब तक वो नहीं उगता है । बीज उगने के लिए अपनी जगह ढूंढ ही लेता है । आपने देखा होता की पहाड़ कितने ही पथरीले क्यों ना हो लेकिन हर पहाड़ पर पेड़ तो मिल ही जाते है । इसलिए पहाड़ को दूर से देखने पर हमे उसका रंग हरा नजर आता है ।

दोस्तों सपने में अगर हमको पूर्ण रूप से हरे रंग का पहाड़ दिखाई देता है । या सपने में पहाड़ पर उगे हुए पेड़-पौधे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप बहुत ज्यादा परेशान होने वाले है । या आपकी ज़िंदगी में कोई ऐसा इंसान आने वाला है जो की आपको बहुत ज्यादा परेशान करेगा । तो इस सपने के बाद आपको अपनी प्रेषाणी दूर करने पर विचार करना चाहिए ।

पहाड़ के मलबे से सड़क अवरुद्ध देखना Sadak par pahad ke patthar dekhna

सपने में आप ऐसे रास्ते से जाते हुए देखते है जो पहाड़ों के बीच से गुजरता हो । सपने में आप देखते है के बीच सड़क के पहाड़ के पत्थर फिसलकर आ जाते है । जिसके कारण पूरी सड़क बाधित हो जाती है । आने-जाने का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो जाता है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में प्राकर्तिक आपका आने वाली है । इसलिए आपको हर एक आपदा से निपटने के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए ताकि कोई प्राकरतीक आपका आपका भारी नुकसान ना कर पाएँ ।

पहाड़ पर खून के निशान देखना Sapne mein pahad par khoon pada hua dekhna

आप सपने में देखते ही की आप किसी ट्रिप पर जा रहे होते है । अचानक आप अपने गार्डन खिड़की से बाहर निकलते है । बाहर निकलते ही आप देखते है की एक पहाड़ की के बड़े से पत्थर पर खून के छींटे लगे हुए है । देखने में ऐसे लग रहा था की जैसे इस पत्थर पर पटककर किसी का खून किया गया है । तो दोस्तो ये सपना आपको सावधान करने का संकेत देता है ।

ये सपना इस बात के लिए आपको सावधान कर रहा है की आने वाले समय में आप यात्रा के दौरान आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते है । तो आपको आने वाले समय में सोच-समझकर यात्रा करनी चाहये, आपको कुछ दिन रुक जाना चाहिए । जान से बढ़कर कुछ नहीं है क्योकि जान है तो जहांन है ।

अगर आप सपने में अपनी गाड़ी एक खून लगे हुए पत्थर पर चढ़ा देते है तो इसका अर्थ है की आप किसी बुरी शक्ति को न्योता दे चुके है । आने वाले समय में आपके घर पर भूत-प्रेत का साया मंडराने लगेगा । तो इस सपने के बाद आपको अपने घर के दहलीच की चोखट पर नींबू मिर्च को एक धागे में पिरोकर बांध देना चाहिए । जिससे आपके घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश निषेध हो जाये ।

पहाड़ पर बर्फबारी होते देखना Ice rain in dream meaning

सपने में आप देखते है की आप एक ऊंचे से पहाड़ पर खड़े है और अचानक से बर्फीली बारिश शुरू हो जाती है । या सपने में आपको को बर्फ गिरती हुई दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपके लक्षय में कठिनाइयों का प्रवेश होने वाला है । दोस्तों ये कठिनाइयाँ पैसो से जुड़ी होगी । इस सपने से आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि कठिनाई अस्थाई होगी , यानी कुछ ही दिनों में सरी समस्याये अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

खुद को पहाड़ की चोटी पर दौड़ते हुए देखना Running on mountain hill in dream meaning

हमारे भारत में पहाड़ों को देवताओं का निवास भी बताया जाता है । आप देखेंगे की लगभग है पहाड़ पर एक ना एक मंदिर जरूर मिल ही जाएगा । पहाड़ पर दौड़ना तो दूर की बात आसानी से चड़ना भी बडा कठीन कम है ।

पहाड़ पर दौड़ना किसी बड़े खतरे को न्योता देने के बराबर है । लेकीन दोस्तों सपने में आप देखते है की आप एक खतरनाक पहाड़ी के चोटी पर चड़े हुए है । इतना ही नहीं आप खतरनाक उधर्वधार पहड़ा पर चलने की जागह दौड़ लगा रह है । तो इस सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए । क्योकी ये सपना आपके करियर की सीढ़ी चढ़ने के आपके प्रयासो का प्रतीक माना जाता है ।

जल्द ही आप अपने करियर की खतरनाक सीढ़ी पर होंगे । आपके करियर में कठीण समय आयेगा लेकिन आप कठीण से कठीण समय से गुजरने के लिए अपने आपको तैयार रखेंगे । आपके अंदर इतनी ताकत और योगता विक्षित हो जाएगी की आप कठीन से कठीन स्थिति से गुजरने के लिए सक्षम होंगे । और आप सफलता के एकदम नजदीक होंगे ।   

सपने में पहाड़ पर गाड़ी चलते देखना Sapne mein pahad par gadi chalana

आप सपने में खुद को एक गाड़ी के ड्राईवर के रूप में देखते है आप देखते है की आप सपने में पहाड़ पर गाड़ी कहला रहे है। तो दोस्तों देखेने में तो ये सपना किसी खतरे से कम नहीं लगता है लेकिन दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होने की भविष्यवाणी करता है । की आने वाले दिनों में आप की आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है ।

आप सपने में पहाड़ों के अंदर जितनी तेज गाड़ी चलाते हुए देखते है उतना ही ज्यादा आर्थिक फाइदा होने वाला है । अगर कम स्पीड से गाड़ी चलाते देखते है तो कम फाइदा मिलेगा। दोस्तों ये सपने के अंदर होने वाली घटना का फल है । आप इस चीज को वास्तविक जीवन में लागू ना करें । आप ऐसा माल सोचिएगा की अगर में पहाड़ी रास्ते पर तेज स्पीड में गाड़ी चलूँगा तो ज्यादा फाइदा होगा। ये कभी नहीं होगा । अगर आपने पहाड़ी रास्ते पर तेज गाती से गाड़ी चला दी तो आपके साथ कोई बडा हादसा हो सकता है ।

पहाड़ से नीचे लूड़कते देखना Dream about roll down from mountain

दोस्तों अगर आप एक व्यापारी है और सपन में अपने आपको किसी उंचे पहाड़ से लूढ्क्ते हुए देखे है तो इसका अर्थ है की आए वाले समय में आपको बिजनेस में बहुत बड़ा घाटा लग्ने वाला है । इस प्रकार ये सपना बढ़ाएँ आने का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवने में कई सारी बढ़ाएँ आने वाली है । जिसके कारण आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । जिमसे रूप से बेरोजगारी ,दिवालियापन और वित्तीय स्थिति खराब होना सामील है ।

आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में किसी पद पर कार्यरत है और आपको ये सपना आता है जिसमे आप खुद को एक पहाड़ की चोटी से लूढकते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको नौकरी से बर्खास्त क्या जा सकता है । अगर आप धीरे-धीरे पहाड़ से लूदकते हुए देखते है और आपको कोई चोट नहीं आती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके हाथों से पावर छीनी जा सकती है । आपको powerless हो सकते है । इसके साथ ये सपना डेमोसन को भी दर्शाता है ।

सपने में खुद को बर्फ के पहाड़ पर चलते देखना Walking ice mountain in dream meaning

यदि आप सपने में यह देखते है की आप किसी बर्फ के पहड़ पर चल रहे है और अचानक से बर्फ का पहाड़ टूट जाता है और आप ठंडे पानी के अंदर गिर जाते है तो यह सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ईस सपने का अर्थ है की आप अपने सा-पास जो कुछ भी कर रहे है । उससे बहुत ही अंजान है । आपको पहले के मुक़ाबले और ज्यादा दिमाग चलाने की जरूरत है । आप वर्तमान बुरी स्थ्थि से निपटना चाहते है तो आपको हर किसी को सिरियस लेना पड़ेगा।

अगर आप बर्फ के पहाड़ पर चल रहे है और अचानक से आपके पैर के नीचे से बर्फ टूट जाती है और आप बर्फ के अंदर धस जाते है । तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको विफलता मिलने वली है , आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है ।

पहाड़ पर खड़े होकर बादल देखना Sapne me pahad par khade hokar badlon ko dekhna

सपने मे आप खुद को एक पहाड़ की चोटी पर खड़े हुए नजर आते है । आप पहाड़ की ऊंची चोटी पर खड़े होकर जब नीचे का दर्शय देखते है तो आपको सफ़ेद चादर सी नजर आती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है । सभी उत्तरों को न जानने की स्थिति को दर्शाता है ।

इसके अलावा अगर आपके मन में कई ऐसे प्रसन है जिनको आप कई दिनों से खोजने की कौशिश कर रहे है और आपको आपके प्रशनों का कोई स्टिक जवाब नहीं मिल रहा है । उस दौरान आप सपने में खुद को पहाड़ की चोटी पर खड़े होकर नीचे के दृश्य को निहारते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सभी सवालों के एकदम स्टिक जवाब मिल जाएगा ।

सपने में आप खुद को ऐसी जगह पर पाते है, जहां पर चारों और लाल लर्ङ्ग के पहाड़ मौजूद हो , तो ये सपना आपके लिए बड़े खतरे का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े खतरे के शिकार होने वाले है। आपको प्रकर्तिक खतरे से बचकर रहना चाहिए। आपको जब भी कोई प्राकर्तिक खतरा महसूस होता है। तो आप तुरंत सब कुछ छोडकर सुरक्शित स्थान पर चले जाना , नहीं तो आने वाले दिनों में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर उसी समय बारिश हो जाती है। तो आपको चारों और खून जैसे लाल जल की नदिया दिखाई देगी। तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप मूषिबत के ऐसे दलदल में फसने वाले है, जिसमे आपकी मदद करने वाला कोई नहीं होगा।

आप सपने में पहाड़ पर आसानी से चड़ जाते है Easily climb up on mountain in dream

 तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके जीवन की सरलता को दर्शाता है । अगर आपको सपने में किसी ऊंचे पहाड़ पर चड्ने में कोई प्रेषाणी नहीं होती है । तो इस सपने की व्याख्या थोड़ी बदल जाती है । इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में अपने लक्ष्यों को प्रकट करने के लिए आप सही रास्ते पर है ।

आप कुछ ही दिनों में बिना किसी बड़ी समस्या के सफल होंगे । बस ये इतना ही मायने रखता है की वो इनशान सकारात्मक दृष्टी कोण का होना चाहिए । किसी छोटी से मूषिबत से निरास होने वाला नहीं होना चाहिए । आप मूषिबत को देखकर  दूसरा रास्ता अपनाने वाले नहीं होने चाहिए । अगर आप इन गुणों पर खरे उतरते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ फल देगा ।

सपने में पहाड़ से कूदना Sapne mein pahad se kudna

सर मेरा नाम राघव चेतन में राजस्थान के बिकानर जिले का निवासी हूँ । में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ । में कई बार अपना काम शुरू किया लेकिन मेरे को सफलता नहीं मिली । में बहुत सारी govt जॉब के फोरम भरवा  चुका हूँ। बहुत बार पास भी आ चुका हूँ ।

 लेकिन कभी कोनसी दिक्कत आ जाती है तो कभी कोनसी दिक्कत । इस कारण में पाँच सालों से कोई भी नौकरी जॉइन नहीं कर पाया हूँ । मेरे अंदर टैलेंट है लेकिन मेरे को कभी किसी चीज को लेकर बाहर होना पड़ता है और कभी किसी चीज को ।

 इतने दिन तो मेरे को केवल नौकरी की चिंता थी । लेकिन आज मेरे को और ज्यादा चिंता होने लगी । क्योकि कल रात लगभग दो बजे की बात है । में अपने कमरे में सो रहा था । मेरे को चिंता के कारण नींद नही आ रही था । लगभग जॉब की चिंता में मेरे को दो बज गये । जैसे ही मेरे को नींद आई तभी मेरे को एक सपना आता है । जिससे में बहुत ज्यादा डर जाता हूँ । मैंने सपने में देखा की मेने सपने में कई जगह जॉब तलाशी लेकिन जिस भी जगह जाता हूँ । कंपनी वाले मेरे को जॉब देने से इंकार कर देते है ।

इसके बाद में निराश होकर एक ऊंचे से पहाड़ की चोटी पर चला जाता हूँ। देखते हि देखते में पहाड़ की चोटी से एक खाई में कूद जाता हु। कूदते ही मेरे मुंह से ज़ोरों से चीख निकलती है । तभी मेरी आँखें खूज जाती है । तो गुप्ता जी सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans. राघव चेतन जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको एक सुनहरा अवसर मिलने वाला है । आपको तो बस सचेत रहने की जरूरत है । आपको उस अवसर को पहचानकर उस अवसर का फाइदा उठाना है । अगर आपने उस अवसर का फाइदा उठा लिया तो आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी बहुत ही रॉयल होगी। क्योकि आपके निर्णय से आपके जीवन में बहुत ही ज्यादा सकारत्मक बदलाव देखने को मिलेगा ।

इसके अलावा अगर आप सपने में देखते है की आप पहाड़ से नीचे कूद जाए है और आपकी मौत हो जाती है तो इसका अर्थ है की आप पहले से ही मजबूत प्रतीक्षा से थक चुके है । और आप भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है। तो ये सपना बताता है की आपको पीछे की बातों को भुलाकर जीवन में आगे बढ्ने और अपना फील्ड बदलने का संकेत देता है । आपके साथ जो भी गलत हुआ है या आपके तकदीर ने आपका साथ नहीं दिया तो उन बातों को आपको भुला देना चाहिए । इस सभी बातों को अतीत पर छोड़ देना चाहिए ।

सपने में पहाड़ पर चड्ने की दौड़ करना Sapne mein pahad racing karna

सपने में आप देखते है की आप साइकिल रेसिंग में भाग ले रहे है और आप साइक्लि को पहाड़ पर चला रहे होत है और इस पकार आप साइकिल डौड़ में आप जीत हासिल कर लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों  में आपको वास्तव में कोई बड़ी जीत मिलने वाली है । तो ये सपना पूर्ण रूप से जीत की खुशी को दर्शाता है ।

सपने में पहाड़ी नदी देखना Sapne me pahadi nadi dekhna

सपने में आप पहाड़ के साथ एक पहाड़ी नदी को भी देखते है आप देखते है की एक नदी किसी ऊंची पहाड़ी के ऊपर से गुजर रही होती ही तो इकसा मतलब है की आप जल्द ह जीवन में किसी को कम कर पाएंगे । और स्थिति को दूसरे दृष्टिकोण से देख पाएंगे । इस प्रकार के सपने के बाद लोग प्राय अप्रत्याशित, लेकिन बिलकुल सही निर्णय लेते है ।

खुद को सुंदर खड़ी पहाड़ी पर छड़ते हुए देखना Sapne mein sundar khadi pahadi par chadna

आप सपने में एक ऐसी पहाड़ी पर खुद को चढ़्ते हुए देखते है । जीममे तिरछापन बिलकुल नहीं है । वो पहाड़ी पुन रूप से उठार्वाधार है । अन्य पहाड़ियों में जो स्लोप या ढाल होती है । इस सपने में दिखाई देने वाली पहाड़ी बिना ढाल वाली होती है । और देखने में वो पहाड़ी आपको बहुत ज्यादा सुंदर दिखाई देती है । आप खुद को उस पहदी पर रस्सों के द्वारा चढ़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये सपना इस बात की चेतावनी देता है ।

की जल्द ही आपके जीवन में कठीन समय आने वाला है । या हम यू कह सकते है की आप अपने जीवन का कठीन निर्णय लेने वाले है । जिसके बाद आपके जीवन में बहुत सारी कठिनाई एक साथ आएगी। तो दोस्तों आपको इस सपने के बाद खुद को कष्ट झेलने के लिए तैयार करने का मौका मिल जाता है । लेकिन दोस्तों अंत में सब कुछ अच्छा होगा और आप्को एक अपार सफलता मिलेगी ।  

किसी महिला को सपने में पहाड़ पर चढ़ते देखना Climbing on mountain in dream meaning

यदि आप एक पुरुष है और सपने में किसी महिला को किसी  पहाड़ की चोटी पर चढ़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी पददोनती हो सकती है । अगर आप एक महिला और सपने में किसी महिला को पहाड़ की चोटी पर चढ़ते हुए देखती है तो ये सपना आपकी आंतरिक जलन के भाव को दर्शाता है । की आने वाले समाये में आप अपने competitor से जलन महसूस करोगे ।

सपने में पहाड़ देखने के बारे में वंगा बूक क्या कहती है What say vanga,s book dream about mountain

सपने में पहाड़ की चोटी देखना ऊर्जावान उत्तेजना का प्रतीक है । पर्वत शिखर महावपूर्ण मुद्दों को सुलझाने का प्रतिनिधित्व करता है । वंगा की ड्रीम बूक यह मानती है की यदि आपके सपने में पहाड़ आता है । या सपने में आप पहाड़ देखते हिय तो ये आवशयकता पड़ने पर आपको निश्चित रूप से मदद मिलेगी। एक आधिकारिक व्यक्ति किसी अज्ञात कारण से आपका समर्थन करता है ।

बदसूरत पहाड़ के दर्शन होना Ugly mountain in dream meaning

सपने में आपको एक बदसूरत और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए चुनोतियों का सामना करने का संकेत देता है । ये बताता है की आने वाले समय में आपके सामने बहुत सारी चुनोतिया आने वाली है । इसके लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा तब जाकर आप उन सभी चुनोतियों को पार कर पाओगे। आप ऊबड़-खाबड़ पहाड़ पर आसानी से चड़ रहे है तो आपको इस प्रकार के सपने से बेफिकर हो जाना चाहिए । क्योकि ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आप बड़ी से बड़ी चुनोति का सामना आसानी से कर पाएंगे ।  

छोटे-छोटे पहाड़ देखना Dream about tinny mountain

आपको सपने में अगर बहुत सारे छोटे-छोटे पहाड़ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको मानसिक तनाव झेलने पड़ सकते है । आप छोटे-छोटे पहाड़ के साथ खेल रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको किसी रिसतेदार या पड़ोसी से आश्रेय लेना पड़ सकता है ।

पहाड़ को मंदिर के रूप में देखना Sapne me pahadi gufa dekhna

सपने में आप एक पहाड़ को मंदिर के रूप में देखते है । आप सपने में देखते है की आप एक ऐसे पहाड़ पर जाते है । जहां पहाड़ में एक गुफा बनी हुई है । गुफा के अंदर एक मंदिर बना हुआ है । तो ये सपना आपके अवचेतन मन को चेतन मन में बदलने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके आपकी चेतना का विकाश होने वाला है । इसके साथ ये सपना आपके आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाने का संकेत भी देता है ।

सपने में बहुत बड़ा पहाड़ देखना Dream about a huge mountain

अगर आपको सपने में एक विशालतम पहाड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपकी सुरक्षा के खतरे को दर्शाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके दुश्मन आपको हानी पहुंचाने वाले है । आप को अभी से अपनी सुरक्षा के इंतजाम कर लेने चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में आप अपने दुश्मनों से नई बच पाएगे। तो दोस्तों ये सपना आपको सुरक्षा के इंतजाम के लिए प्रेरित करता है ।

मित्रों आज हमने सपने में पहाड़ देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की साधारन अर्थ में सपने में पहाड़ देखना शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने अनुसारे आने वाले समय में आप खूब तारक्की करने वाले है । आपको सपने में पहाड़ देखना इस आर्टिकल में आपका सपना मिला या नहीं अगर आपको अपना सपना नहीं मिलता है तो आप हमे अपना comment box में टाइप करके भेजें । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में पहाड़ देखना अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्त और रिसतेदारों को भेजें ताकी आपके रिसतेदार भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (38)

  • Sapne Mai pahar par hu or samne se ek teji se hawai jahaj meri or ata hai muje laga vo mujse takrayega lekin vo ekdam se ruk jata hai or usme se ek admi nikalta hai jyo vo mere jan pahchan ka hai iska matlab samjaye

    • सोनु जी ये सपना आपके पिछले जन्म से संबन्धित है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी पिछले जन्म के कुछ कर्म बाकी है जो आपको इस जन्म में पूर्ण करने है । ये आपको पता लगाना होगा की ये कर्म कोनसे है । जिस चीज की तरफ आपका मन बार-बार झुकता है वही कर्म आपके पिछले जन्म का कर्म होगा ।

  • Sapne Mai pahar par hu or samne se ek teji se hawai jahaj meri or ata hai muje laga vo mujse takrayega lekin vo ekdam se ruk jata hai iska matlab samjaye

  • Aaj sapne me mai pahad me khadi thi aur waha se mujhe poori duniya dikh rhi thi
    Ped paudhe, ghar, admi sab dikh rhe the iska kya matlab hai

    • पूजा जी सपने में खुद को पहाड़ की चोटी पर खड़े होकर नीचे के दृश्य को निहारते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सभी सवालों के एकदम स्टिक जवाब मिल जाएगा ।