सपने में लाश,मुर्दा,अर्थी देखने का मतलब क्या है Seeing dead body in dream In Hindi

सपने में लाश देखना , सपने में मुर्दा देखना , sapne me lash dekhna-दोस्तों जब हम वास्तविकता में किसी प्राणी की लाश या शव देख लेते है तो हमारे मन में एक अजीब प्रकार की चिंता सी हो जाती है और जब हम हमे उस लाश के बारे में सोचकर भी काफी चिंता में डूब जाते है की हे भगवान ये किसकी लाश है और ईनके के घर वालों के दिल पर क्या गुजर रही होगी साधारणतय सपने में मुर्दा देखना एक प्रकार का शुभ संकेत होताहै ।

सपने में मुर्दा देखना , Sapne me lash dekhna

शास्त्रों के अनुसार सपने में लाश देखना बहुत ही शुभ संकेत को दर्शाता है,ज्योतिशास्त्र का मानना है की सपने में किसी को शव दिखाई देता है तो वह मानव बड़ा ही नसीब वाला होता है,सपने में शव का सपना उसी प्राणी को आता है जिस पर ईश्वर की असीम कृपा होती है ।

 स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में अगर आपको लाश के दर्शन हो जाते है तो इसका मतलब है की आपको अचानक बहुत सारे धन की प्रापती होने वाली है।

हमारे हिन्दू धर्म में भी अगर हम किसी की शव यात्रा में जाते है या किसी और किसी के शव को कंधा देते है तो इससे आप पर भगवान की कृपा बनी रहेगी और भगवान के मन में आप के लिए विशेष जगह होगी और ये संकेत आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में लाश देखने का फल
सपने में लाश देखने का फल Sapne me lash dekhna

सपने में मुर्दा देखना इससे संबन्धित निम्न सपने आते है-

तो दोस्तों Sapne me lash dekhna से संबंधी सपनों के बारे में एक-एक करके जानते है जो निम्न प्रकार है ,,,,

सपने में शव यात्रा देखना

दोस्तों सपने में लाश को श्मशान घाट ले जाते हुए देखना एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बतात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बिना परिश्रम के अचानाक आपको बहुत सारा धन मिलेगा।

बात उस दिन की है जब में और मेरा दोस्त राजस्थान के सीकर जिले में जूनियर इंजीनियर की तैयारी करते थे तभी मेरे दोस्त ने मेरे को अपना सपना सुनाया और उसने मेरे को कहा की यार गजानन्द मेरे को आज एक डरावना सपना आया है मेने सपने में एक आदमी को श्मशान घाट ले जाते हुए देखा था और मेने देखा की उस लाश को मैंने कंधा दे रखा है मेरे को सपने में ये दिखाई नहीं दिया की ये लाश किसकी है।

यार मेरे को इस सपने की बहुत ज्यादा चिंता हो रहा है की क्या मेरे परिवार में कोई मरने वाला है ?

तब मैं और मेरा दोस्त शंकर  सीकर मे सरदा हॉस्पिटल के पास एक बाबा जी के पास गए और और अपने सपने का बखान किया तभी बाबा नें कहा की बस इतनी सी बात आपको तो इस खुश होना चाहिए, 

मेंने  कहा की ये आप क्या कह रहे है बाबा ने कहा मे सही कह रहा हु, इस सपने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपको बिना कुछ मेहनत किए ही धन की प्रापती होने वाली है ।

और जब में अपने कमरे पर आया तो मेने देखा की मेरे कमरे में एक नेटवर्क मार्केटिंग का चेक पड़ा था और मेरे मेरे एक पुराने दोस्त बजरंग ने मेरे को बिना पुच्छे हि मेरे को नेटवर्क मार्केटिंग में जॉइनिंग अपने पैसे से दे दी थी इस और मेरे आई डी के निच्छे कई सारी जॉइनिंग भी करवा दी थी इसके कारण मेरे को बिना मेहनत का ही पैसा मिलने लगा।

सपने में लाशों का ढेर देखना Sapne me bahut sari lashen dekhna

दोस्तों आपको सपने में एक साथ कई लाशे दिखिई देती है। आप देखते है की जमीन लाशों से सफ़ेद हो रही है। आप जहां तक नजर उठाकर देखते है । वहाँ तक आपको लाशों का अंबार दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ सनके नहीं देता है। देखने में ये सपना भले ही डरावना हो। लेकिन ये सपना आपके लिए कोई बुरा संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की भविष्य में आप खूब तरकी करने वाले है। अगर आप किसी परीक्षा या नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको अपने लक्षय की प्रापती हो जाएगी। लेकिन दोस्तों याद रहे की आपको अपने जीवन में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा।

class="wp-block-heading has-vivid-cyan-blue-color has-text-color">सपने में लाश से आत्मा निकलते देखना Sapne me atma nikalte dekhna

दोस्तों हमे पता है की आत्मा हमे दिखाई नई देती है। आत्मा के पास कोई भौतिक शरीर नहीं होता है। जिसके कारण वह हमे नंगी आंखो से दिखाई नहीं देती है। दोस्तों कई लोग कहते है हम उसी को सतय मानते है जिनहे हम आपनी आंखो से देखते है। हवा को हम देख नहीं सकते है तो इसका मतलब ये थोड़ी है की हवा होती नई है। परमाणु आंखो से दिखाई नहीं देता है। इसका मतलब ये नहीं की वो नहीं है। दोस्तों हम दावा करते है की आने वाले 50 सालों में हमारे वैज्ञानिक ऐसी मशीन बना देंगे । जिससे हम आत्मा को भी देख पाएंगे। दोस्तों बात करते सपने की तो सपनों की दुनिया ही हमारी सोच से परे है। कई बार हम वो देख लेते है जिसकी हम खुली आंखो से कल्पना मात्र कर सकते है।

 अगर आपको सपने में एक लाश पड़ी हुई दिखाई देती है और उस लाश से आत्मा निकालकर हवा में विलीन हो जाती है। या हम कह सकते है की हमे सपने में एक भूत दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यों में कई प्रकार की दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको अपने काम के प्रति सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

सपने में लाश से आत्मा निकलते देखना Sapne me atma nikalte dekhna
सपने में मुर्दा देखना

शव यात्रा में शामिल होना

अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से झुझ रहे है,आप सपने में एक मृत आदमी की लाश को देखते है इतना ही नहीं आप उस मृत आदमी की शव यात्रा में भी शामिल होते है तो इसका मतलब है की आपके जीवमे में लंबे समय से चल रही बीमारी या समस्याएँ खतम होने वाली है और इस प्रकार सपने में श्मशान की शव यात्रा देखने का मतलब है आपके लंबी बीमारी का इलाज होने वाला है । सपने में मुर्दा देखना

सपने में ताबूत में मुर्दा देखना Sapne me murde ko tabut mein dekhna

एक विजिटर का सपना- पूर्णिया जिले से रामलाल पूछते है की उन्होने सपने में एक ताबूत में रखा मुर्दा दिखाई दिया था इसका क्या अर्थ है । कृपया करके बताने की कृपया करे। क्या मेरे लिए ये शुभ संकेत देता है । नमस्कार रामलाल जी आपको सपने में ताबूत  में रखा मुर्दा व्यति या किसी की लाश दिखाई देती है तो ये सपना जीवैन पर नकारात्मक प्रबहव पड़ने का संकेत देता है। जिसके चलते आप किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है । जिसके आपकी असामयिक मौत हो सकती है। अगर इस सपने के बाद आप नारायण यानी भगवान विष्णु जी भक्ति करना शुरू करते है तो आपके सपने का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाएगा।

अगर ताबूत में रखा मुर्दा एक बार फिर से जिंदा होता हुआ दिखाइ देता है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी पुरानी मूषिबत फिर से लौटकर आने वाली। अबकि बार विकराल रूप के साथ आयेगा। आप जिन मूषिबतों को भुला चुके है । इस सपने के बाद वो मूषिबत फिर से आ जायेगी जिनको आप तुछ समझ रहे थे।

सपने में नदी में लाश देखना Sapne me nadi me lash dekhna

सपने में आपको नदी में पड़ा हुआ एक मृत व्यक्ति दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपके जीवन प्रगती रुकने वली है। आप लंबे समय से जिस काम-धंधे को कर रहे थे वो काम धंधा अब फ़ेल होने वाला है। आपको अपने धंधे में कुछ बदलाव करने पदेगे नहीं आपका कोंपिटेटर आपको पछाड़कर आपको फ़ेल कर देगा । अगर आपको सपने में नदी में बहती हुई लाश दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की आप लंबे समय से जिद प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे ।

वो प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं होगा जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुसकान उठाना पड़ सकता है। अगर आप सपने में किसी की लाश को या एक शॉ को नदी के किनारे पर देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बेरोजगार होने वाले है। अगर आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे है तो आप सजिस के चलते हुए कंपनी से निकाले जाओगे। तो इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।

सपने में नदी में लाश देखना Sapne me nadi me lash dekhna
सपने में मुर्दा देखना

मौत से जुड़े 101 सपने जाने कोनसे है ये …

नींद में दाह संस्कार देखना

आपको सपने में किसी प्राणी का दाह संसकार करते हुए देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में बहुत सारी परेशानियाँ एक साथ आने वाली है।

दोस्तों हमे पता है की सपनों पर तो हमारा नियंत्रण नहीं होता  है हम सपने में दाहसंस्कार देख  लेते है और हम सोचते है की हमने तो सपने में मरा हुआ देखा है तो हमारी उम्र बदने वाली है जबकि एसा नहीं है इसका ये अर्थ नहीं होता है इसका अर्थ अशुभ होता है तो आपको हर एक सपने के गहराई में जाकर उसका पूरी तरह से एनालयसीस करे तभी हर एक सपने का सही अर्थ का पता चलेगा,और उसके अनूसार हर एक सपने का फल मिलेगा, इस प्रकार का सपना आने पर अपने आप पर धेरै रखें और परेशानियों से लड़ने के लिए हर तरीके से अपने आपको तैयार रखें।  

सपने में मुख्य दरवाजा गिरा होने का अर्थ क्या है ? Falling main get in dream meaning

कई लोगो को सपने में दिखाइ देता है की उनका मुख्य द्वार सपने में गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको उन लोगो को खोना पड़ सकता ह। जो आपके परिवार का आधार है। जिंनकी जड़े आपका परिवार है । आप इस सपने के बाद अपने परिवार के मुख्य सदस्याओ का पहले की तुलना में ज्यादा ध्यान रखें । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा संकट आयेगा जिससे आपके प्राण बच पाना मुसकिल होगा । हो सकता है की आपके पास इतना अनाज ना बचे की आप अपने और अपने परिवर्जन का भरण-पोषण कर सके। तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना असामयिक संकट आने का संकेत देता है।

सपने में लाश दफनाना Sapne me lash dafnana

आप सपने में देखते है की आप एक मारे हुए व्यक्ति को या आप किसी लावारिस लाश को जमीन में दफना रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिन आपके लिए बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण रहने वाले है । आप को अपने परिवर्जन के लोगों के मृत होने की खबर मिल सकती है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप आपको आने वाले दिनों में बुरा समय देखने को मिलेगा ।

एक दर्द से उबरने से पहले दूसरा दर्द मिल जाएगा। । अगर आप सपने में अपने किसी परिजन को मिट्टी में दफनाते हुए देखते है तो ये सपना इस बाद का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप निंदा के शिकार होने वाले है। पहले जो लोग आपको मान-सम्मान देते थे। इस सपने के बाद मान-सम्मान देना बंद कर देंगे।

लाश के साथ भोजन करते हुए देखना

ज्योतिशास्त्र के अनुसार आप सपने में किसी मानव की लाश आँगन में पड़ी हुए देखते है और आप देखते है की आगण मे लाश पड़ी है और आपके घर में बहुत सारे पंडित भोजन करते हुए दिखाई देते है ये सपना आपके लिए अच्छे भाग्य को लाने का संकेत देता है अगर आपके तकदीर लंबे समय से खराब चल रहे होते है और आप सपने आप सपने में लाश के साथ भोजन करते हुए देख लेते है तो आपके संकटों का जल्दी हि निवारण होगा और आपके अच्छे दिन आ जाएगे।

सपने में मुर्दा जिंदा होना Sapne me lash ka jinda hona

सपने में मुर्दा देखना
सपने में मुर्दा देखना

आप देखते है की आप किसी मृत आदमी की लाश को किसी श्मशान में ले जाते है और आपने इस लाश को जलाने की तैयारी कर ली और जब आप उस लाश को अग्नि लगाने की तैयारी कर और उस लाश को आग लगाई तो वो लाश अचानाक अपने पैरों पर खड़ी हो गई और चलने लगी।

दोस्तों देखने में ये सपना कितना डरावना होता है इस सपने को लेकर हमारे मन में ये सवाल उठता है की क्या सपने में मुर्दा देखना डरावना होगा क्या?

जी नहीं इस सपने का अर्थ डरावना नहीं और ना ही अशुभ होता है इस सपने का अर्थ थोड़ा सा शुभ होता है इसका मतलब होता है की आने वाले कुछ समय में आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है और आप उस खुस खबरी को सुनकर चिंतामुक्त होने वाले है।

सपने में मुर्दे को नहल्लाते हुए देखना Sapne me lash ko nahlana

स्व्पन में आप अपने परिवार के किसी परिजन को मरने के बाद नहलाते हुए देखते है आप देखते है की सपने में कोई आदमी आपके घर में मर गया है और आप देखते है की आपके आँगन में बहुत सारे लग इकट्ठे हो रहे है आप लोग उस शव को श्मशान में ले जाने की तैयारी कर रहे है और आप उसे श्मशान ले जाने से पहले आपने उस लाश को अच्छी तरह से नहलाया है तो इस सपने का अर्थ है आपके पहले से पड़े हुए धन में वर्धी होने वाली है इसके साथ- साथ आपकी समस्या के खतम होने का भी संकेत देता है । सपने में मुर्दा देखना

सपने में मुर्दा उठाकर ले जाते देखना Sapne me murde ko le jana

आप सपने में देखते है की किसी के घर में एक मुर्दा व्यक्ति या लाश पड़ी है लोग इसे कंधा देकर समशान घाट की और ले जाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए देखने में भले ही अशुभ संकेत प्रतीत होता हो लेकिन वो सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कम मेहनत पर अधिक धन मिलने वाला है । या हम कह सकते है की आपको बिना कमाया माल मिल सकता है। अगर सपने में गली या घर से बाहर पड़े मुर्दे को लोग उठाकर ले जाते है या किसी मुर्दे की लाश को चुराकर ले जाते है तो ये आपके स्वार्थ को बताता है । जिसके अनुसार आप इतने ज्यादा स्वार्थी बनने वाले है की आने वाले दिनों मैं आप अपने घर वालों के बारे में भी नहीं सोचेंगे।

सपने में डरावनी लाश देखना Dream about horrar dead body

नमस्कार दोस्तों आप सपने में एक आश को ऐसी भयानक स्थिति में देखते है। तो आपको इस सपने मात्र से नींद आनी बंद हो जाती है। आप सपने में देखते है की उस लाश का चेहरा देखना इतना पुराना लगता है जैसी ये लाश सेंकड़ों वर्षों ये जीवित थी। यानी उसके शरीर पर त्वचा लेमिनेसन की तरह थी। वो एक हड्डीयाओं को ढांचा मात्र होता है । ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनसूयर इस बात का संकेत देता है की भविष्य में आपको ऐसे संकटों से गुजरना पड़ सकता है जिसका कोई इलाज नहीं होगा। और आपको मौत भी नहीं आएगी। तो इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव को याद करना प्रारम्भ कर देना चाहिए। जिससे आपके सारे संकट दूर हो सके।

सपने में अपनी लाश देखना Sapne mein khud ki lash dekhna

एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम मंजु जैन है । में पंचकुला की रहने वाली हूँ। में सरकारी विभाग में लेखा जोखा काम करती हुई। कल शाम को मेरे को एक सपना आया जिसने मेंने देखा की में किसी गाँव के लिए पैदल रवाना हो जाती हूँ। तभी रास्ते में मेरे को प्यास लग जाती है । जब में पानी पीने के लिए एक hand pump के पास जाती हूँ। जब में कई देर तक hand pump को दबाती हु तब उसमे में कुछ पानी की आवाज सुनाई देती है।

जैसे पानी वापिस जमीन में चला गया हो। इस प्रकार में बार-बार कौशिश करती हूँ। लेकिन पानी नहीं आता है। इस प्रकार में घंटो लगी रहती हूँ। बाद में थक हार के हंद पौम के पास बैठ जाती हूँ। तभी hand pump से अपने आल लाल पानी आने लगता है। जब में लाल पानी को हाथ में लेता हूँ तो मेरे को महसूस होता है की ये तो खून है। तभी में अपने बाई अरफ देखती हूँ।

तो मेरे को एक लाश नजर आती है। उस लाश का चेहरा सफ़ेद कंबल से ढका हुआ होता है। जब में उस लाश के चेहरे से कपड़ा हटाती हूँ तो मेरी ज़ोरों से चीख निकलती है और मेरी आँखें खुल जाती है। सर मैंने उस लाश को देखा तो मेरे ही लाश पड़ी थी। सर में वैसे पढ़ी लिखी महिला हूँ । इसलिए मैंने ये सपना मेरे साथ वालो को नहीं बताया क्योकि वो मेरे को भला बुरा कहेंगे। मेरे को पढ़ी लिखी मूरख औरत कहेंगे। वो लोग धर्म कर्म और स्व्पन शास्त्र को नहीं मानते है। जबकि में तो ईन चीजों में विसवास करती हूँ । क्योकि मेरे साथ कई घटनाए हो चुकी है । जिसके चलते मजबूरन मेरे को इन पर विसवास करना पड़ा। सर आप मेरे सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कृपा करे।

Ans-नमस्कार मंजु जी आपका स्वगत है हमारे ब्लॉग में अगर आप किसी चीज में विसवास करती है तो आप गर्व से कहिए में इस चीज पर विसवास करती हूँ। आप लोगों की बातों से तभी नीचे दब जाते है । जब आपको उस चीज का ज्ञान नहीं हो। अगर आपके पास सामने वाले से अच्छे तर्क है तो आपको उससे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है।

आप अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए अच्छी धार्मिक किताबें जैसे गीता। और वेद पढ़िये आपको सभी उत्तर वेदों में मिल जाएगे। आप किसी आलतू फालतू किताबों को ना बढ़े। अगर आप एक बार वेद बढ़ लेगे तो आपको दुनिया की सारी किताबें तुछ मात्र लगेगी। बात करते है आपके सपने की आप सपने में खुद का की लाश देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आध्यात्मिक सुख की प्रापती होने वाली है। आप इतने दिनों तक जिस सुख की तलासी कर रही थी । वो आपकी तलाश खतम होने वाली है। क्योकि आप आर्थिक रूप से तो समर्ध है लेकिन आप आत्मिक रूप से समर्थ नहीं है तो आने वाले दिनों में आपको आत्मिक शांती मिलेगी। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

लाश से जुड़ी हुई कुछ चीजें देखना

आप अपने सव्प्न में किसी की लाश से जुड़ी हुई चीज जैसे अर्थी, पिंडदान,पानी की लकड़ी,शमशान घाट आदि देखते है यो आपको इस प्रकार के सपनों से डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है,क्योकि ये सपने आपके लिए शुभ संकेत  माने जाते है ये सपना इस बात को बताता है की आगामी दिनों में आप कोई शुभ संकेत मिलने वाला है ।

सपने में कुए में लाश देखना Sapne me kue me lash dekhna

दोस्तों आप सपने में किसी गाँव के लिए रवाना होते है रास्ते में आपको एक कूवा दिखाई देता है। जब आप कौए के अंदर झांककर देखते है है तो आपको कुए ,में पड़ी हुई लाश दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। दोस्तों ये सपना देखने में भले ही डरावना लगे । लेकिन ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको पूर्वजों द्वारा छुपाया गया धन मिलने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में दिनों मे आपकी मुलाक़ात ऐसे इंसान से होने वाली है जो आपकी बचपन की सारी यादों को ताजा कर देगा। जिससे मिलकर आपको बहुत ज्यादा खुशी होगी।

सपने में कुए में लाश देखना Sapne me kue me lash dekhna
सपने में मुर्दा देखना

सपने में लाश का कटा हुआ सिर देखना Sapne me kata hua sar dekhna

ये सब घटना में या किसी सजिस के चलते या किसी रंजिस के दौरान किसी लाश का सर काटा हुआ देखे है तो इसका मतलब है की आने वाले कुच्छ समय में आपकी चिंता बढने वाली है और आपकी मुसीबत और ज्यादा गहरी होने वाली है।

सपने में जनाजा देखना Sapne me janaja dekhna

हिन्दू धर्म में अर्थी होती आर मुस्लिम धर्म में अर्थी की जगह जनाजे को काम में लिया जाता है आप किसी आदमी को एल्युमिनियम से बना जनाजा देखने का अर्थ की आने कुछ ही पलों में आपके व्यापार में काफी नुकशान पहुँचने वाला है।

सपने में अपने पूर्वजों को जल तर्पण करते देखना

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने हाथ से अपने पित्र देवो या पाने पूर्वजों को जल तर्पण कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मैं आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले है। आप के ऊपर आपके पित्रदेवों का श्रीवाद बना रहेगा। अगर आप सपने अपने जीवित परिजन के लिए जल तर्पण कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर वालों को किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं होगा। अगर वर्तमान समय में कोई कष्ट चल रहा है तो वो आने वाले दिनों में कष्ट खतम हो जाएगा।

सपने में मुर्दे के शरीर से आवाज़ आना Sapne me murde se awaj ana

दोस्तों हमे पता है मरने के बास सव किसी प्रकार की आवाज नहीं कर पाता है तो एक मिट्टी का ढेर बनकर रह जाता है। आप सपने में देखते है की एक मुर्दा व्यक्ति जमीन पर लेता हुआ है । उसे समशान घाट ले जाने की तैयारी की जा रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता हिय। ये सपना हमे ईस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। आप लंबे समय सफलता के लिए मेहनत कर रहे है तभी आपको सपना आता है जिसमे में मुर्दे को बोलते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप सफलता के किनारे पर पहुँचकर फिर से बर्बादी की और चलना प्रारम्भ कर देंगे।

सपने में लाश का जिंदा होना Sapne me lash ka jinda hona

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप शमशान घाट में किसी लाश को जलाने के लिए ले जा रहे होते है। तभी अचानक से वो अर्थ पर लेता हुआ मुरदा फिर से जीवित हो जाता है तो ये सपना आपके लिए देखने में बहुत डरावना होता है । लेकिन दोस्तों इस सपने का अर्थ बिलकुल डरावना नहीं है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई नन्हा सा मेहमान आ सकता है। अगर व्यक्ति जिंदा होकर चलने लगता है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप कोई ऐसी शुरुआत करेंगे जो आपके जीवन को पूर्ण रूप से बदल देगी। आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में दो अर्थी देखना Sapne me do lash dekhna

दोस्तो आपको सपने में एक सात दो लोगो का शव दिखाई देता है तो ये सपन आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना दोहरे लाभ का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलने वाली है। इस सफलता के कारण ही आपको बहुत ज्यादा धन लाभ होने वाला है। उसी काम से संबन्धित आपके पास और ओफ़र आने शुरू हो जाएँगे। जिसके चलते आपकी जीवन धन-धान्य की बिलकुल भी कमी नहीं होगी। आप ने बचपन में जो भी सपने लिए थे। वो सभी सपने कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगे। अगर आप सपने में एक साथ दो लोगो को कंधा देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी वो गलतियाँ माफ हो जाएगी जो आपसे गलती से हो गई थी। तो ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है।

सपने में लाश का कटा हुआ सर देखना

स्व्पन शास्त्र के अनुसार आपको एक ऐसे व्यक्ति की अर्थी या लाश दिखाइ देती है जिसका सर उसके शरीर से अलग हुआ है। उसका शरीर खून से रंगा हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी परेशानी और चिंता बढ्ने वाली है। अगर आप सर कटे हुए लाश या अर्थ को आप कंधा देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी दुश्मनी का हरजाना आपके घर वालों को भुगतना पड़ सकता है। इस सपने के बाद अगर आप छोटी-छोटी बातों पर अपने दुश्मनों को बढ़ते है। तो आपको ऐसे काम छोड़ देने चाहिए। अगर आपने भूतकाल में कोई गलती कर रखी है तो उसके लिए आप को क्षमा मांगनी होगी।

अपने आप को आत्महत्या करते हुए देखना

दोस्तों सपने पर हमारा किसी  भी प्रकार का नियंत्रण नहीं होता है को लोग आत्म हत्या के नाम से ही डरते है उसको भी आत्मह्त्या का सपना आ जाता है अगर आप को इस प्रकार का सपना आ जाता हा तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस प्रकार के सपने का अर्थ शुभ होता है,ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप किसी नए रिसते के लिए अपने आप को मजबूत करने जा रहे है और आपको नए सच्चे और ईमानदार दोस्त मिलने वाले है।

सपने में जलती हुई लाश देखना

सपने में जलती हुई लाश देखना
जलती हुई लाश दिखाई देना

आप को सपने में कोई हालते हुई आदमी की लाश दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आगामी जीवन में आपके ऊपर कोई भयानक संकट आ सकता है हो सकता है की आपके परिवार में मौत भी हो जाये ।

 अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए आप अपने घर में एक तेल का दीपक अपने कुल देवता के नाम जला दे ताकि आपके बुरे सपनों का प्रभाव कम हो सकें।

सपने में ताली की आवाज सुनना Sapne me tali ki awaj sunna

अगर आपको सपने में ताली की आवाज मात्र सुनाई देती है। आप जब देखने की कौशिश करते है तो आपको कुछ दिखाई नहीं देता है । तो इस सपने के आपको कुछ नकारात्मक शक्तियाँ होने का एहसास होता है तो स्व्पन शास्त्र कहता है की प्रकार का सपना हमारे लिए काल के ग्रास में जाने का संकेत देता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप पर कोई ऐसी मूषिबत आने वाली है जिसके कारण आपको पछताना पड़ सकता है । आप उंन कार्यों को जिम्मेदार तहरा सकते है जो आपने किए भी नहीं थे। हम ये कह सकते है की आप पर प्रदोश प्रत्यारोपित हो सकते है । इस सपने के बाद आप किसी व्यक्ति आ आप आंखे मूंदकर विसवास ना करें । नहीं तो वही व्यक्ति आपके साथ छल कर सकता है।

सपने में ज़िंदे मुर्दे को जलते देखना Sapne me jivit wyakti ko jalate dekhna

दोस्तो हमारे हिन्दू धर्म में ऐसा माना गया है की हमारा शरीर पाँच तत्वों से मिलकर बना हुआ है। इस शरीर से प्राण निकालने के बाद उस शरीर को फिर से पाँच तत्वो में बंट जाना चाहिए। इसलैये इस मानव शरीर को पूर्ण रूप से पाँच तत्वो में मिलाने के लिए उस मृत शरीर को अग्नि के हवाले कर दिया जाता है। जिससे  अगर व्यक्ति की आत्मा मिले तो फिर से मारना ना पड़े। क्योकि उसका शरीर रूप से खतम हो चुका है उसके भौतिक रूप से प्रकट होने के लिए शरीर चाहिए। अगर हम किसी मृत व्यक्ति को दफन करते है । अगर दफन होने के बाद उसके शरीर में फिर से आत्मा आ जाती है तो वह बाहर निकाल नहीं सकता है। इससे हमे पाप होता है। धार्मिक अनुष्ठान के अनसुर जमीन में दफनाना उचित नहीं माना जाता है।

अब आपके मन में एक सवाल आता है की हम छोटे बच्चे और साधू महात्मा को दफनाते क्यों है?

दोस्तों अगर दो तीन वर्ष का बच्चा होता है तो वह सांसरिक मोह-माया से इतना नहीं जुड़ पाता है। जिसके कारण उसकी आत्मा भटकती नहीं है। यही हाल साधू का होता है। साधू इतने वर्ष जीने के बाद भी संसार से विरक्त रहता है। इसलिए इसके शरीर को भी नहीं जलाया जाता है।

माफ करना दोस्तों हम बात कर रहे थे सपने की और हम आपको आलतू फालतू ज्ञान बांटने लग गए । सपने में आप देखते है की किसी मृत व्यक्ति को शमशान घाट ले जाया जाता है । लेकिन जब उसे जलाया जाता है तो उसके शरीर में फिर से आत्मा प्रवेश कर जाती है जिससे वह ज़ोर-ज़ोर से चीखने लग जाता है तो ये सपना देखने में बहुत डरावना लगता है। हम इस बात से डरते है और भगवान से प्रथना करते है की हे भगवान मेरे हाथों से ऐसा काम ना हो जाए। तो दोस्तों आपको इस सपने से डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है। क्योकि ये सपना धन प्रापती का संकेत देता है।

आप सपने में एक मृत व्यक्ति की लाश देखते है। जो की पूर्ण रूप से जख्मी होती है। देखने में ऐसा लगता है की इसे बुरी तरीके से जख्मी किया गया है। या इसे किसी धारदार हथियार से मारा गया है। तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता ही। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी डरावनी घटना घटित होने वाली है। जिसके बाद आपके जीवन का प्रारूप भी बदल जाएगा। आप पहले जिस काम को बड़े ही आसानी से कर पाते थे। इस सपने के बाद आपको छोटे से छोटे काम को करने में भी डर लगने लग जाएगा। लेकिन आपको इस सपने से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप थोड़ी सावधानी बरसते है, तो निश्चित ही आप बड़ी कठिनाई से बाहर निकाल पाएगे।

दोस्तों आप सपने में किसी मृत व्यक्ति की लाश देखते है। किसी व्यक्ति का कटा हुआ सर देखते है। इसके अलावा सपने में आपको मैदान में पड़े हुए बहुत सर नरमुंड दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक चोट भी लग सकती है। तो आपको इस सपने के बाद संभल जाना चाहिए। नहीं तो आपके साथ बुरा हो सकता है।

आप सपने में खुद को एक ऐसी जगह पर देखते है । जहां पर कोई आता जाता न हो। आप सपने मे एक कुवे के अंदर झाककर देखते है। और आपको कुवे में एक व्यक्ति की मृत लाश दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई बड़ा खतरा बन सकता है। आपको इस खतरे से बचना चहाइए। क्योकि आने वाले समय में आपको निश्चित ही खष्ट झेलना पड़ेगा । इस के बचाव हेतों आपको अपने घर में पाठ पूजा करना चाहिए । इसे आप अछी तरह से समझ सकते है।

सपने में पानी में लाश तैरती देखना Sapne me pani me lash dekhna

दोस्तों कई लोगो को सपने में पानी में गिरि हुई लाश दिखाइ देती है तो सपना देखने वाले व्यक्ति के लिए ये बहुत ही शुभ माना जाता है। ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है । या आपने कोई गोल बना रखा हो वो गोल कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगा। अगर आप सपने में पानी में तैरती हुई लाश को निकालते है तो ये सपना भी आपके लिए अछा संकेत देता है । जिसके चलते आपके हाथों से कोई धार्मिक कार्यकर्म का आयोजन हो सकता है। जिसमे आपको लाखो लोगों का साथ मिलेगा। इसके साथ ही यह सपना रोजगार में सफलता मिलने का संकेत भी देता है।

अगर आपको लंबे समय से कोई बीमारी है और आप सपने में पानी में तैरती हुई लाश दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी वो बीमारी ठीक हने वाली है।,स्वस्थ व्यक्ति के लिए सपना रोजगार और धार्मिक क्षेत्र में प्रगती संकेत देता है ।

सपने में पानी में लाश तैरती देखना Sapne me pani me lash dekhna
सपने में मुर्दा देखना, sapne-mein-murda-dekhna

बुरे सापको से बचने के उपाय और इलाज

सपने में मुर्दों का समूह देखना Sapne me murdo ka samauh dekhna

आप सपने में देखते है गली में एक साथ कई मुर्दों को समशान घाट की तरफ ले जारा जा रहा है। बहुत सारे मुर्दे देखकर हमारा कलेजा फटा का फटा रह जाता है। हमे देखने में ऐसा प्रतीत होगा है की किसी की मौत होने वाली है। लेकिन दोस्तों ये सपना मौत से संबन्धित कतई नहीं है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको गलत सोसायटी में काम करना पड़ सकता है। जिस सोसायटी में आपको जाना तक पसंद नहीं है।

अगर आप सपने में मुर्दों के समूह में सामील है। आप भी मुर्दों के संग चल रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोगो के साथ अपना समय गुजारना पड़ सकता है जो एकदम मूर्ख या पागल है। वर्तमान समय में जो लोग आपको आँखों देखे अछे नहीं लगते है। तो इस सपने के बाद अपने मन में बैठ घृणित व्यक्ति को मारने की कौशिश करें । ताकी आप उस इंसान को मार्कर आगे बढ़ सके ।

सपने में आत्महत्या की लाश देखना Sapne khud ki latki hui lash dekhna

आप सपने में देखते है की आपने किसी कारण अपने आप को खतम कर लिया है । आपने अपनी लाश को पंखे  से बांधकर आत्महत्या कर ली है। आप अपनी ही लाश को नेचे खड़े होकर निरीक्षण करते हुए नजर आते है तो ये सपना आपको सचेत और सतर्क करने का काम कर्ता है। आप भविष्य में ऐसा काम करने वाले थे जिससे आपकी जान जाने वाली थी । लेकीन इस सपने के बाद आप अच्छी तरह से संभल जाएगे। आप बड़ी गलती करें से भी चूक जाएगे। अगर आप किसी और व्यक्ति को आत्महत्या करते हुए देखते है।  या आत्महत्या से लटका हुआ शरीर देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में आप किसी की भावनाओं को आहात करने वाले है जिसके कारण आपको ऐसी मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है जिसमे आपका कोई कशूर नहीं होगा फिर भी आपको सजा मिलेगी। इस सपने के बाद अगर आसी का मजख उढ़ाते है । या किसी की कमजोरी पर आप हँसते है तो आपको ये सब करना बंद कर देना चाहिए।

सपने में अर्थी देखना

सपने में आप किसी की अर्थी देखते है तो आपको धन संपदा की प्रापती होने वाली है यानि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है अर्थी देखना सोभग्य का प्रतीक माना जाता है ।

जिस किसी इंसान को सपने में अर्थी दिखाई दे देती है उसके भाग्य जाग गए समझो,स्वप्नशास्त्रों के अनुशार उसके जीवन में धन दौलत और मान-सम्मान की बिलकुल भी कमी नहीं आएगी।

सपनों का फल और प्रभाव समयानुसार

अगर आपको आधी रात से 12 बजे के बीच कोई सपना आता है तो आपको सपने का शुभ फल छह महीने के अंदर मिल जाता है।

रात्रि 12 बजे से 3 बजे के बीच आने वाले स्वप्नों का शुभ फल तीन माह के भीतर मिलता है।

 प्रात: 3 बजे से 5 बजे के बीच आने वाले स्वप्नों का शुभ फल एक माह के भीतर मिलता है।

और भोर में देखे गए सपने का पूरा फल 10 दिन में एक को मिलता है। भोर में देखे गए स्वप्न के अनुकूल प्रभाव हमारे भीतर दो से तीन बार उपलब्ध हो सकते हैं।

 जब आप एक महान सपने के बारे में सोच रहे हों। जो आपके उत्साह में है उसे किसी से साझा नहीं करना चाहिए। मन में इन सपनों को याद करने से आपको प्रेरणा मिलती है।

यदि किसी पुरुष या महिला का कोई अच्छा सपना है, तो किसी को भी इसके बारे में सबको बताने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। ऐसे सपने मन में रखने से आपको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।

sapne-mein-murda-dekhna

मेरी बुआ दादी फिर से जिंदा हो गई (एक हकीकत )

दोस्तों मेरे एक बुयादड़ी है उसका नाम मोहनी देवी प्रजापत है। आज सन 2017 की बात है मेरे दादाजी को बुलाने के लिए एक बुआ दादी का पोटा आया। कहने लगा की आपकी बहन यानी मेरी दादी अम्मा की हालत बहुत खराब है । आप अगर मिलना चाहे तो मिल लो। वो लड़का अपने साथ बाइक लाकर आया और मेरे दादा जी को बाइक पर बैठकर ले गया । मेरे दादाजी ने  अपनी बहन मोहनी से बात की । सभी घर वाले बुआ दादी को घेरे हुए थे । जब दादाजी ने उन्हे डॉक्टर के पास ले जाने को कहा तो बुआ दादी ने साफ माना कर दिया। तभी अचानक से वो तड़फने लगी। आलमोरी में एक पानी का गिलाश पड़ा था। बुआ दादी ने गिलाश की तरफ हाथ किया।

मेरे दादाजी ने उन्हे दो चमच पानी पिलाया । और जब तीसरी चम्मच को मुह की तरह दिया तो पता चलता है की बुआ दादी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। जब बुआ दादी खतम हुई उस समय सुबह के लगभग बजे थे। बुआ दादी के घर वालों ने  पूरे बास मोहले में शव यात्रा के लिए बुयाव दे दैया। बुआ दादी की तीनों बेटियाँ भी आ गई । इस प्रकार बाजार से शवयात्रा का सारा समान लाकर बांस की लकड़ी की अर्थ बना दी । बुआ दादी को सुबह नो बजे आँगन में लिटा दिया था। चारों तरफ हल्दी की कार लगा दी । ताकि चींटिया पास में न आ सके। बुआ दादी के बेटों ने अपनी माँ को बाल दान दें दिये। यानी पांचों बेटों ने सर मुंडाकर धोती धरण कर ली। पंडित की सारी प्रकिरया पूर्ण हो चुकी थी ।

बुआ दादी को अर्थी पर लिटाकर अर्थी को फूलों और कागज की फरियों से सजा दिया था। क्योकि बुआ दादी लगभग 90 साल की हो चुकी थी। इसलिए उसके मरने पर परिवार वालों को ज्यादा दुख नहीं हुआ। तब बुआ दादी को कंधो पर उढ़ाकर राम-नाम के साथ गेट से बाहर निकाला जा रहा था । तभी उनके छोटे बेटे को उनके पैर की तरफ द्यान गया । और उसने कहा की माँ जीवित है। इतना कहते ही सारे हकके बकके रह गए। तभी बुआ दादी बोल उठा की मेरे को कहाँ ले जा रहे हो ।

नीचे उतारों । शवयात्रा में आए सभी लोगो के चेहरे पर खुसी की लहर दौड़ उठी। सभी बेटों ने माँ को अर्थी से नीचे उतारा । ये बात दिन भर पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी रही। दो दिन बाद में बुआ दादी से पूछा गया तो कहने लगी की वो मेरे को गलती से गए थे। एक बड़ी मूँछों वाले व्यक्ति ने कहा की हम गलत महिला को ले आए ।

इस बुधिया को जल्दी वापिस भेजो नई तो अन्याय हो जाएगा। इसलिए मेरे को एक छोटे से छेद में से धक्का दिया में उस छेद से तो पार हो गई लेकिन मेरा घुटना उस छोटे रोशनदान से टकरा गया। मेरा घुटना अभी दर्द कर रखा है। जब डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बतया की चोट के कारण थोड़ा सा मांस फट गया । दोस्तों इस के बाद बुड़ा दादी चार साल तक ओर जीवित रही और 2021 में उसका फिर उसकी मृत्यु हुई। दूसरी बार उनके अर्थी को साम तक उठाया गया। क्योकि बुआ दादी के लकड़ों को उम्मीद थी माँ फिर से जीवित हो सकती है। और बेटे भी नहीं चाहते थे की उनके हाथों से कोई अन्याय हो जाये।

अगर किसी को बुरा सपना आता है तो उसे उठकर 108 बार “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करना चाहिए। और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

सपने में लाश को बुरी असस्था में देखना Sapne me lash ko buri awastha me dekhna

आप सपने में देखते है की एक लाश बुरी अवस्था में है । आप का चेहरा बिलकुल दिखाई नहीं दे रहा है । लाश बिलकुल सड़  चुकी है तो ये सपना आपके जीवन में आने वाली कठिनाई को दर्शाता है । की जल्द ही आपके जीवन में ऐसी कठिनाई आने वली है जिसके कारण आपके हर काम विफलता की और गाती करेंगे । आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए । इस सपने के बाद आप अपने इष्ट देव के मंदिर में जाकर पोज़ा अर्चना करने । और उस मृत शरीर के लिए शांती हेतू भगवान से अरदास करे।

सपने में मृत वक्ती के साथ खाना खाना Sapne me murde ke sath khana khana

नैना यादव बिहार से लिखती है- नमस्कार सर मेरा नाम नैना यादव है । में वर्तमान समय में एक एंजयों में काम करती हूँ। मेरे को पाँच साल हो गए है अभी तक मेरे को कोई अच्छी प्रगती देखने को नहीं मिली है। मैंने मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोटी । और ऊपर से बुरे सपने आते है। कल दोपहर की बात है में अपनी ऑफिस में कंप्यूटर का काम कर रही थी। कल रात को मेरे को नींद नहीं आई थी इसलिए मेरा सरदर्द कर रहा था। तभी काम करते करते लगभग चार बजे मेरे अंखे लग गई और मेरे को पता भी नहीं चला। मेरे को नींद में एक सपना आता है।

जिसमे में देखती हूँ के में अपने घर में खाना बना रही हु । खाना बनाने के बाद में खाने को थाली में डालकर खाने के लिए बैठती हूँ । इतने में सामने वाले गुप्ता जी मेरे साथ उसी थाली में बैठकर खाना खाने लगे । मेरे को सपने में कोई डर नहीं लगा जब मेरी आंखे खुली तो मेरे को याद आया की गुप्ता की मौत तो पिछले साल कार दुर्घटना में हो गई थी। सर मेरे को इस सपने से बहुत ज्यादा डर लग रहा है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताएं-

Ans नमस्ते नैना जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में हम आपको बतादे की आपको इस सपने से बिलकुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप लंबे समय से जिस सफलता या जिस इच्छा को अपने मन में लिए बैठी है आने वाले कुछ ही महीनों में आपकी वो इच्छा पूर्ण हो जाएगी। जिसके चलते आपके जीवन से दुख रूपी कांटे हट जाएगे ।

सपने में खुद को मृत देखना Sapne mein khud ko mara hua dekhna

‘दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो देखने में बहुत साधारण होते लेकिन उंनका अर्थ हमारे लिए बहुत ही अहम होता है। लेकिन कई बार ऐसे सपने होते है जो देखने में बहुत ज्यादा डरावना होता है जिसके कारह हम डर के मारे उस सपने के बारे में जिक्र तक नहीं करते है। आप सपने में देखते है की आप खुद मृत अवस्था में आंगन में लेते हुए है। आप अपनी ही लाश के पास बैठ है तो ये सपना देखने के बाद बड़े से बड़ा व्यक्ति भी घबरा जाता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी आयु बढ्ने वाली है। यानी आप पर कोई मूषिबत आने वाली थी लेकीन इस सपने के बाद वो समय घड़ी बदल गई जिसके कारण आप जान के नुकसान से बच जाएगे।

सपने में खुद को मृत देखना Sapne mein khud ko mara hua dekhna

इन सपनों को भी जानें …

दोस्तों आज हमने सपने में मुर्दा देखना के बारे मैं जाना आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों को शेर करें ताकि आपका दोस्त भी सपनों का सही अर्थ का पता लगा सके,अगर आपको पोस्ट पढ्ने में किसी भी प्रकार की समसाया होता है तो आप हमे comment कर सकते है ।

धन्यवाद दोस्तों ।

3 thoughts on “सपने में लाश,मुर्दा,अर्थी देखने का मतलब क्या है Seeing dead body in dream In Hindi

  1. धन्यवाद आपने बिस्तार से बताया
    जय श्री राम 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top