सपने में मगरमच्छ देखना  Seeing Crocodile in Dream Meaning

सपने में क्रोकोडाइल देखना तथा सपने में मगरमच्छ देखना, Sapne me magarmach dekhna Seeing Crocodile in Dream Meaning in Hindi-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। आज हम जानने वाले है की सपने में मगरमच्छ देखना कैसा होता है। या सपने में मगरमच्छ देखना शुभ होता है या अशुभ होता है। वैसे दोस्तो हमारे मन में मगरमच्छ के प्रति नकारात्मक इमेज बनी हुई है। क्योकि ये जीवों को खाकर अपनी भूख मिताता है। दोस्तों अगर हमे सपने में मगरमच्छ दिखाई देता है तो ये विसवासघात का संकेत देता है । जबकि दोस्तों सपने में मगरमच्छे देखने का एक अर्थ नहीं होता है। ये सपने के प्रकार और मगरमच्छ की स्थिति पर निर्भर करता है की सपने में मगरमच्छ क्या कर रहा है। दोस्तों हमे पता है मगरमच्छ पानी में रहने वाला उभयचर सबसे बड़ा जीव है । अगर आपको सपने में मगरमच्छ दिखाइ देता है तो आपको इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए । तो दोस्तों सपने में मगरमच्छ देखने के बारे में जानने से पहेल मगरमच्छ के बारे में थोड़ी जांकरी ले लेते है-

मगरमच्छ एक रेपटीलिय वर्ग का सबसे बड़ा जीव है । जो पानी में भी रह सकता है और जमीन पर भी चल सकता है इस प्रकार के प्राणी को उभयचर वर्ग का जीव भी कहा जा सकता है। मगरमच्छ के मुंह में कुल 60 से लेकर 110 तक दाँत होते है। ये अपने शिकार को चबाने की वजय निगलना पसंद करते है। मगरमच्छ आज की नहीं ये डायना सोर के जमाने की प्रजाति है । ऐसा माना जाता है की आज के समय उभयचर जीवों में ये सबसे बड़ा जीव है ये आज से लगभग 240 मिलियन साल पुरानी प्रजाति है। साधारणतय मगरमच्छ की आयु 30 से 70 वर्ष होती है। मगरमच्छ खाने में शाकाहार भोजन नहीं करता है वह हमेशा मांस का ही सेवन करता है मगरमच्छ अपनी पुंछ की सहायता से 25 मील प्रति घंटा की रफ्तार से तैर सकता है। दुनियाँ का सबसे बड़े मगरमच्छ का नाम साल्टवाटर क्रोकोडाइल है जीकसी लंबाई 7 फीट और वजन 1200 किलोग्राम होता है ये खारे पानी में पाया जाता है।

दोस्तों हमे मगरमच्छ स संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में मगरमच्छ देखना, सपने में मगरमच्छ के बच्चे देखना, सपने में मगरमच्छ का हल्का करना, सपने में मगरमच्छ के अंदर देखना, सपने में मगरमच्छ को शिकार करते देखना, सपने में मगरमच्छ को पानी मैं तैरते देखना, सपने में सफ़ेद मगरमच्छ देखना, सपने में मगरमच्छ पर बैठना, सपने में मगरमच्छ को हमला करते देखना, सपने में मगरमच्छ को मारना, सपने में मगरमच्छ पालना, सपने में मगरमच्छ को रोते देखना, सपने में मगरमच्छ को पानी से बाहर देखना, सपने मे मगरमच्छ पकड़ना, सपने में मगरमच्छ का पीछे पड़ना, सपने में दो मगरमच्छ को लड़ते देखना, सपने में गर्भवती महिला द्वारा मगरमच्छ देखना,सपने में बहुत सारे मगरमच्छ देखना, सपने में मगरमच्छ को संभोग करते देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने मे मगरमच्छ देखना Sapne me magarmach dekhna

दोस्तों मगरमच्छ या घड़ियाल घबराहट, भय, विसवासघात अरु रहस्योद्घाटन का प्राईक माना जाता है । इसके साथ ही मगरमच्छ विवेक शक्ति, नई शुरुआत व जीत का प्रतीक माना जाता है। आपको सपने में एक मगरमच्छ दिखाई देता है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये शुभ स्नाकेट नहीं माना  जाता है । साधारण रूप से ये सपना किसी नजदीकी द्वारा धोका देने का संकेत देता है । अगर सपने में मगरमच्छ आपके सामने आता है तो इसका अर्थ है की आपके दुश्मन अच्छेप्न का दिखावा करके मौके का फाइदा उठाने वाले है। इसके साथ ही सपने में मगरमाच्छ देखना आर्थिकम सामाजिकम मानसिक रूप से मजबूत और दुश्मन से सतर्क होने का देता है। इस सपने के बाद आपको अपने करीबी रिसतेदार और दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत है। दोस्तों हमे मगरमच्छ से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है। जिनमे बहुत सारे सपने अशुभ संकेत देते है जबकि कई सपने हमे सतर्क होने का संकेत देते है। तो चलिये दोस्तों मगरमच्छ से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में क्रोकोडाइल देखना तथा सपने में मगरमच्छ देखना,  Sapne me magarmach dekhna Seeing Crocodile in Dream Meaning in Hindi-
Seeing
Crocodile in Dream Meaning

सपने में मगरमच्छ पकड़ना Sapne me magarmach pakadna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप एक मगरमच्छ को अपने हाथो में पकड़ लेते है या आप किसी बड़े मगरमच्छ को अपने हाथों में दबोच लेते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जो आपका पुराना दुश्मन बहुत सालों से आप पर घात लगाए बैठा है । आप आपकी गलती का इंतजार कर रहा है । की कब आपके हाथों से कोई बड़ी गलती हो और वो उस गलती का पूरा फायदा उठा सकें। तो इस सपने के बाद आपको अपने दुश्मन की चालाकी और षड्यंत्र का पता चल जाएगा जिसके आधार पर आप बड़े ही चालाकी से अपने दुश्मन की रणनीति सफल होने से पहले ही आप उसको ध्वस्त करने में कामयाब हो पाओगे। आप अपने दुश्मन को उचित समय पर उचित दंड भी देने में कामयाब हो पाओगे। सपने में मगरमच्छ पकड़ना यानी आप अपने दुश्मनों को पराजित करने में सफल हो पाओगे । इस आधार पर हम कह सकते है की ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है।

अगर हाथों में पकड़ा हुआ मगरमच्छ आपको काट लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको दुश्मनों से समझदारी से काम लेना होगा। आपको अपने दुश्मनों को ठंडे दिमाग से ट्रीट करना होगा। अगर आप थोड़ा भी गुस्सा दिखते है या आप घबरा जाते है तो आप अपने दुश्मनो का मुक़ाबला नहीं कर पाओगे जबकि आपके दुश्मन भी आपको नुकसान पहुंचा देंगे।

सपने में मगरमच्छ का पिच्छे पड़ना Sapne me magarmach ka pichche panda

यदि आप सपने में किसी मगरमच्छ का पीछा कर रहे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके अंदर ऐसी शक्ति विकसित हो जाएगी जिसके चलते बड़े से बड़े दुश्मन को आप आसानी से मात दे देंगे।

यदि कोई मगरमच्छ आपका पीछा कर रहा होता है तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार अशुभ संकेत देता है। ये सपना बाटत है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में स्वास्थय से जुड़ी हुई कई समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इस सपने इस सपने के बाद आपको अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ।

सपने में मगरमच्छ का पीछा करना Sapne me magarmach ke piche bhagna

आप सपने में देखते है की आपके घर के पास एक मगरमच्छ दिखाई देता है । आपके मन में उत्सुकता जग जाती है और आप मगरमच्छ का कई दूर तक पीछा करते है। जैसे-जैस आप मगरमच्छ के पीछे भागते वैसे-वैसे मगरमच्छ आगे-आगे भागता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर शक्ति विकसित होगी जिसके कारण आपके दुश्मन आपसे भयभीत होकर आपसे दूर होगने लगेंगे । इसके साथ ही ये सपना दुश्मनों पर विजय प्रपती का संकेत देता है । अतः हम कह सकते है की सपने में मगरमच्छ का पीछा करना एक शुभ संकेत देता है।

सपने में मगरमच्छ से बातें करना Sapne me magarmachh se bat karna

दोस्तों हमे पता है की मगरमच्छ एक उभयचर प्राणी है जो जल के अंदर भी रह सकता है और जमीन पर भी रह सकता है। उसके शरीर की बनावट इस प्रकार की है की वो ऐसा कार्य नहीं कर सकता है जो इंसान करते है। हमे पता है की मगरमच्छ इंसान की भाषा में नहीं बोल सकता है । और ना ही इंसानी भाषा को समझ सकता है। लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है जिसमे सब-कुच्छ संभव है । आप सपने में देख्ते है की आप एक मगरमच्छ के सामने बैठे है। और वो मगरमच्छ आपसे इंसानी भाषा में बात कर रहा होता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आपको लुभावनेपन के सपने देकर आपके राज जानने वाले है। यानी आपके दुश्मन आपको मात देने के लिए कोई नया तरीका निकालने वाले है जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपके दुश्मन आपके बारे में सारी जानकारी इकट्ठी करके आपको बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में है। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने दुश्मनों की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें की जरूरत है।

गर्भवती महिला द्वारा सपने में मगरमच्छ देखना Seeing crocodile in dream by pregnant lady

यदि आप एक गर्भवती महिला और आप सपने में एक मगरमच्छ देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको व्यवहारिक परेसानियों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है आप उन प्यार रिसतो को खो दो जिनहे आप दिलोंजान से पसंद करते है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको चाहने वाला आपसे नाराज हो सकता है। अगर सपने में एक मगरमच्छ आपका पीछा कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में कोई नकारात्मक शक्ती आपको अपने गिरफ में लेना चाहती है। इस सपने के बाद आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर अंजाने में हुई गलती के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए। ताकी आपके कष्ट कम से कम हो।

सपने में मगरमच्छ का बच्चा देखना Sapne mein magarmach ka bacha dekhna

नमस्कार दोस्तों सायद की कोई ऐसा इंसान होगा जिससे बच्चे पसंद ना हो । बचा चाहे इंसान का हो या किसी जानवर का । हमे खूंखार से खूंखार जानवर का बच्चा भी बड़ा प्यारा और मनमोहक लगता है। सपने में आपको एक छोटा मगरमच्छ का बच्चा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए खतरे का संकेत देता है की आने वाले दिनों में बहुत बड़े खतरे में पड़ने वाले है। । इसके साथ ही ये सपना विसवासघात और धोके का संकेत भी देता है । यदि एक ही सपना आपको बार बार आता है तो ये सपना बताता है की वर्तमान समय में जो आपके चारों और आपके हितेशी है वो अच्छे नहीं है । वो अच्छे होने का दिखावा करते है। वो आपको बर्बाद करें का मौका तलास रहे है की आप कोई गलती करेना उर इसका हम उचित फाइदा उठाएँ।

अगर आप सपने में एक मगरमच्छ का बच्चा पालते है और ये बच्चा आपको काटने की कौशिश करता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना चेतावनी का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बहुत बड़ा धोका होने वाला है।

सपने में मगरमच्छ को संभोग करते देखना Sapne me magarmach ko sambhog karte dekhna

सपने में आप दो मगरमछों को आपस में संभोग करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में बुरे से बुरे लोग आपके साथ अच्छी तरीके से पेस आएंगे। अगर आप अविवाहित और सपने में आप दो मगरमच्छ को संभोग करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आप शादी के लिए परिपक्व है । जल्द ही आपकी संभोग की इच्छ पूर्ण होने वाली है। अगर आप पहले से विवाहीत और आप सपने में दो मगरमच्छों को संभोग करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका गुस्से साथी आपके साथ प्यार से पेस आयेगा । इसके साथ रिसतो में मिठास घुलने और प्यार बढ्ने का संकेत देता है।

सपने में दो मगरमच्छ को लड़ते देखना Sapne me magarmach ki ladai dekhna

दोस्तों जीवन संघर्ष प्रकर्ति का नियम है । जो इस संघर्ष को पार कर लेगा वो जीवन जीने में सफल होगा। जो इस संघर्ष में पीछे रह जाएगा वो मारा जाएगा। बात करते है सपने की अगर आप सपने में दो मगरमच्छमच्छों को आपस में शिकार के लिए लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। इस सपने का मतलब है की आपको अपने जीवन में किसी बड़े नुकसान से गुजरना पड़ सकता है। अगर सपने में मगरमच्छ की लड़ाई में दोनों मगरमच्छ मारे जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको चारों और से बहुत सारा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस सपने के बाद आपके समझ से बाहर हो जाएगा की आप किस पहले कोनसी समस्या का समाधान करें।

सपने में मगरमच्छ को पालना Sapne me paltu magarmach dekhna

दोस्तों साँप, शेर और मगरमच्छ जैसे जानवर बहुत ही खतरनाक होगे है। इन जीवों का स्वभाव है काटना है। ये जानवर मासाहार करते है इसलिए हम इन जानवरों के लिए एक खाना है । इसलिए आपको दुनिया में बहुत ही कम लोग मिलेंगे जो इन जानवरों को अपना पालतू जानवर बनाते है। इन जानवरों को पालतू बनाना यानी अपनी मौत को दावत देना है। हमे ये पता  है की हम इन जानवरों को बचपन से पालते है या इंनका ख्याल रखते हुए इन्हे ट्रेंड करते है तो ये हमारे पालतू हो जाते है। लेकिन दोस्तों हम प्रकर्ति के स्वभाव को कैसे बदल सकते है। क्योकि इन जानवरों का सवभाव है काटना। चाहे ये जानवर कितने ही पालतू क्यों ना हो अपने वास्तविक स्वभाव को ये नहीं बदल सकते। तो दोस्तों इन जानवर को पालना या मगरमच्छ को पालतू बनाना किसी पागलपन से कम नहीं है ।

दोस्तों हमे मगरमच्छ से बहुत ज्यादा डर लगता है । फिर भी आपको ऐसा सपना आता है जिसमे आप देखते है। की आपके पास एक बड़ा मगरमच्छ है । वो आपका पालतू है। आपने उस मगरमच्छ को अपने घर में रख रखा है। आप उस मगरमच्छ का अच्छी तरह से ख्याल रखते है। आपके साथ ये मगरमच्छ खेलता कूदता है। यानी खूंखार मगरमच्छ को आपने पूर्ण रूप से अपने वस में कर रखा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर इतना ज्यादा साहस और हिम्म्त आ जाएगी की आप बड़े से बड़े दुश्मनों को भी आसानी से मात दे सकेंगे। अगर आपने मगरमच्छ को अपनी गोद में सुला रखा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका बड़े से बड़ा दुशमन भी आपके वस में होने वाला है। आप अपने दुश्मन को जो हुक्म देंगे वो आपके इशारों पर चलेगा । कहने का अर्थ है की आपका दुश्मन पूर्ण रूप से आपके नियंत्रण में आ जायेगा। अतः हम कह सकते है की सपनेमें मगरमच्छ पालना एक शुभ संपना है ।

सपने में नदी में मगरमच्छ देखना Sapne me nadi me magarmacch dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को नदी में घूमते हुए देखते है। वहाँ पर आपको एक बड़ा सा मगरमच्छ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास एक –साथ बहुत सारा धन आने वाला है। वो अलग बात है की वो धन आपके पास कुछ ही दिनों तक टिक पाएगा। अगर आप सपने में उसी नदी में उतार जाते है जिस नदी में मगरमच्छ है तो ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपके शत्रु आपको डराकर धन छीन लेंगे। तो इस सपने के बाद आपको पहले के मुक़ाबले ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए।

सपने में मगरमच्छ के साथ सेल्फी खींचना Sapne me magarmacch ki photo khinchna

दोस्तों समय के अनुसार लोगो के फैशन और पेसन दोनों में बदलाव आता है। पुराने समय में जब लोगो को कोई खूंखार या डरावनी चीज दिख जाती थी। उस खूंखार याद को मिटाने की कौशिश करते थे। ये बार-बार याद आकार मेरे को मानसिक पीड़ा ना दें। लेकिन आजकल समय बदल गया है। जब भी आप को कोई खतरनाक चीज, या खतरनाक जीव ,एडवांचार, आश्चर्यजनक चीज दिखाई देती है तो आप उस चीज की याद की संजोए रखना चाहते है। इसके साथ ही आप अपने सभी दोस्तों के साथ इसको शेर करना चाहते है की मेंने कितना साहस भरा कम किया। आज जब भी आपको कोई बड़ा खतरनाक जीव दिखाई देता है तो आप उस जीव के साथ फोटो खिंचाकर लोगों में शेर करना चाहते है।

  मोबाइल के फ्रंट कैमरे के द्वार किसी के साथ खुद को सामील करना सेल्फी कहलाता है। जिससे ये पता चलता है की आप उस समय स्व्य उपस्थित थे। आजकल हर कोई सेल्फी का दीवाना है। जब से ये एंडरोइड मोबाइल फोन चलन में आए है तब से हर इंसान सेलफ़ी का दीवाना हो चुका है ।

दोस्तों बात करते है सपने की। अगर आप सपने में खुद को एक मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेते हुए देखते है। तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार आपके लिए शुभ संकेत देता है। दोस्तो अभी हमारे दिमाग में एक सवाल और उठता है की हमारे स्व्पन शास्त्र तो सदियों पुराने है जबकि सेल्फी का जमाना तो लगभग पन्द्रह वर्षों से चला है। तो स्व्पन शास्त्र में इस सपने का अर्थ कहाँ से आ गया। तो दोस्तों बतादु सपने का अर्थ सांकेतिक अर्थ के आधार पर होता है। मगरमच्छ किसका प्रतीक, मगरमच्छ के साथ आप साहस दिखा रहे है। आप मगरमच्छ की तस्वीर को अपनी तस्वीर के साथ पेस कर रहे है । तो इस प्रकार कई संकेतों को मिलाकर सपने का अर्थ हमारे गुरुजी बनाते है।

बात करे है सपने में खुद को मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेते हुए देखने की। तो ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय मैं आप अपने दुश्मनों के खिलाफ पूर्ण रूप से विरुद्ध नीति बना चुके है । की आपको अपने दुश्मन को किस प्रकार पराजित करना है। आप जिनती भाई तैयारी कर रखी है। आपके दुश्मनों ने आपसे कई गुना तैरयारी कर रखी है। तो आपको उन पर विजय प्राप्त करने के लिए उचित समय पर उचित संसाधनों से हमला करना होगा तभी आप अपने दुश्मनों को मात दे सकेंगे। इसके साथ ही ये सपना बताता है की अपने दुश्मन को और ज्यादा उकसा दिया है जीकसे कारण उन पर जीत हासिल करना थोड़ा और ज्यादा कठीण हो गया है।

दोस्तों अगर आप सपने में मगरमच्छ के साथ फोटो खींचकर किसी मित्र को दिखा रहे है तो इसका अर्थ है। की आप अपनी महिमा का गुणगान खुद ही कर रहे है। आप वास्तविकता से पूर्ण परिचित नहीं है। यानी इस सपने के बाद आपको वास्तविकता और मिथ्या में फर्क करना होगा।

सपने में बहुत सारे मगरमच्छ देखना Sapne me ek sath bahut sare magarmach dekhna

हमे कई सपने ऐसे आते है जिन पर भरोसा कर पाना बहुत कठीण होता है। कई सपने ऐसे होते है जो देखने में बड़ा ही मजाखिया लगते है। हम इन सपनों को ये सोचकर छोड़ देते है। की इन सपनों का क्या अर्थ हो सकता है। लेकिन दोस्तों स्व्पन शास्त्र ऐसा शास्त्र है जिसमे आपको सपने से संबन्धित हर प्रकार का अर्थ मिल जाएगा। इसमे आपको सीधा अर्थ नहीं मिलेगा। सपने का अर्थ सांकेतिक रूप से मिलेगा। आपको अपने सपने का अर्थ इन सभी सांकेतिक अर्थो को जोड़कर बनाना होगा। अगर आपको सपने में एक ही स्थान पर बहुत सारे मगरमच्छ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । इस सपने का अरथा ही की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र में नुकसान होने वाला है। अगर आप एक व्यापारी या कारोबारी है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका आर्ट है की आने वाले दिनों में आपको अपने कारोबार में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आपको कोई शत्रु लगातार डरा रहा है तो इस सपने के बाद आपका विनाश निश्चित है इस सपने के बाद आपको विवादों से दूर रहना होगा। जब भी वियाद हो आपको उस जगह से निकल लेना चाहिए। आप्को भूलकर भी किसी के साथ बहस नहीं करनी है।

सपने में बहुत सारे मगरमच्छ देखना Sapne me ek sath bahut sare magarmach dekhna

सपने में मगरमच्छ को पिंजरे में कैद देखना Sapne me magarmacch ko pinjre me kaid dekhna

दोस्तों क्या आप कभी चिड़ियाघर गए हो । अगर गए हो तो वहाँ पर आपको कई सारे मगरमच्छ देखने को मिल जाएगे जो पिंजरे में कैद हो। लेकिन बात करते है सपने की अगर आप सपने में एक मगरमच्छ को पिंजरे में कैद देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने दुशमनों को अपने वास में आसानी से कर पाएंगे। अगर आपके दुश्मन आपको धम्की दे रहे है। या आपके दुशमन आप पर हावी है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके दुश्मनों को शक्ति कम होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आपके दुश्मनों को आप पर बहुत गुस्सा आयेगा। वो अपना बदला लेने के लिए निश्चित हद भी पार कर जाएगे। लेकिन फिर भी वो कुछ नहीं कर पाएंगे। अगर सपने में मगरमच्छ का पिंजरा टूट जाता है और मगरमच्छ आप पर अटेक करने के लिए आपके पिच्छे दौड़ने लगता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मनों की ताकत बढ़ेंने वाली है जिसके चलते वो आप पर भारी पड़ने वाले है। अगर आप उचित समय पर उचित इलाज कर देते है तो आपको दूषणों से मुक्ति मिल जाएगी।

सपने में मगरमच्छ को डराना Sapne me magarmacch ko darakar bhagana

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमार ब्लॉग में । आज हम जानने वाले है की सपने में किसी बड़े मगरमच्छ को डरना कैसा होता है। या सपने में किसी मगरमच्छ को डराकर भागना कैसा होता है। दोस्तों आप सपने में देखते है की आप को एक मगरमच्छ दिखाई देता है और वो मगरमच्छ आपको खाने की कौशिश करता है । लेकिन आप उस मगरमच्छ को डंडे से डराकर भगा देते है। तो ये फ़साना आपके लिए विजय प्रापती का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सब-कुच्छ अच्छा होने वाला है। ये सपना बताता है की आप अपने साहस और बुद्धिमता से अपने दूषणों के घुटने टीका दिये है। इस सपने के बाद आपके पास हर एक दुश्मन का तोड़ होगा । आपके दुश्मन किसी भी बात पर बहस नहीं करेंगे। जब भी आपके दुश्मन आप पर हमला करने की सोचेंगे उससे पहले चार बार सोचेंगे। तो दोस्तों ये सपना इस बात को बताता है की आप अपने दुश्मनों अपर हावी होंगे।  

सपने में इंसान को मगरमच्छ बनते देखना A man turning into crocodile in dream

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में । आज हम बात करने वाले है की सपने में एक इंसान को मगरमच्छ में बदलते हुए देखना कैसा होता है। दोस्तों ये सपना हमारे लिए किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं है। क्योकि इस प्रकार के दृश्य वास्तविकता में कभी नहीं देखने को मिलते है ऐसे दृश्य तो केवल फिल्मों में देखने को मिलते है। आप सपने में किसी जंगल में जाते है वहाँ आपको एक अंजान व्यक्ति मिलता है और वो देख्ते ही देखते मगरमच्छ का रूप धरण कर लेता है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है।

 ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने दोस्तों बहुत बड़ा धोका देने वाले है। आप जिन पर सबसे ज्यादा भरोषा करते है वो आपके सामने सच्चे और ईमानदार होने का ढोंग करते है। लेकिन उनका वास्तविक चेहरा धोकेबाज़ का है। तो इस सपने के बाद आपको किसी भी निजी दोस्त पर आँखें मूंदकर विश्वास नहीं करना है। हो सके तो आप अपने मन की बात और अपने बिज़नस का प्लान किसी को ना बताए।

इन सपनों के बारे में जाने …

सपने में मगरमच्छ से लड़ना Sapne me magarmachh se ladna

नितेश शुक्ला उतर प्रदेश से लिखते है। नमस्कार सर मेरा नाम नितेश शुक्ला है में एक छोटे से सरकारी दफ्तर में काम करता हूँ। कल हमारी छुट्टी थी। इसलैये में में घर पर ही था। कल मेंने निर्णय लिया की में जी भरकर नींद लूँगा। मेंने अपने परिवार के साथ एक होटल में खाना खाया । इसके बाद हम सब घर पर आ गए ।  में अपने कमरे में जाकर सोया तभी मेरे को सपना आया सपने में मैने देखा की मैं किसी जगल से गुजर रहा हूँ । तभी अचक से रास्ते पर एक बड़ा सा मगरमच्छ आ जाता है । अरु वो मेरे पर अटेक करने लग जाता है । में उससे बच्चने के लिए मुक़ाबला कर रहा होता हूँ। जैसे ही वो मुझ पर हमला करता में उसे डंडे से हमला करके उसे भगाता। यानी हमारे बीच घमासान लड़ाई हो जाती है। ना तो वो मेरे को हरा पाता है अरु ना ही में उसे हरा पाता है। तभी मेरे पत्नी कौशिल्या आवाज लगाती है । जी उठे चार बज चुके है। चाय पी लो । सर ये सपना मेरे को बहुत अजीब लग रहा है। आज तक में किसी चूहे से भी नहीं लड़ा हूँ जबकि सपने में मैं मगरमच्छ से लड़ाई कर रहा हूँ। तो इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। क्या कोई खूंखार दुश्मन मेरे पर हमला कर सकता है। कृपा करके मेरे सपने का जवाब जल्द से जल्द देने की कृपा करें।

सपने में मगरमच्छ से लड़ना Sapne me magarmachh se ladna

Ans नमस्कार नितेश जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । आप सपने में खुद को मगरमच्छ से लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप वाद विवाद में फसने वाले है। जिसके चलते आपकी किसी से बहस हो सकती है । जिसके कारण आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान उठना पड़ सकता है। हो सकता है की आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाये। इस सपने के बाद आपको सावधानी बरतनी होनी। आप किसी नतीजे पर पहुँचने में जल्दबाज़ी ना करें। आप पहले किसी काम को अच्छी तरह से समझें। हो सके तो आपको कुछ दिनों के लिए गुसा छोड़ दें।

सपने में मगरमच्छ को मारना Sapne mein magarmach ko marna

आप सपने में देखते है की आप एक मगरमच्छ को लाठी- डंडे से मार रहे होते है या आप सपने में किसी मगरमच्छ का कत्ल कर देते है तो इस प्क्र्कार का सपना आपके अपने दुश्मनो को और आपके सामेन जो गंभीर समस्या है उन पर आप आने वाले वाले समय में जीत हासिल कर लेंगे। अगर आप पहेल जिस काम को करने में आपको गंभीर समस्या हो रही होती है । इस सपने के बाद आपको उस समस्या को पार करें में ज्यादा समस्या नहीं होगी। आप किसी भी समस्या का डटकर सामना कर पाएंगे। अगर आप नामुमकिन काम को भी शुरू करेंगे तो आपको उस काम के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। इस प्रकार ये सपना आपके मनोबल को गिरने का संकेत देता है ।

सपने में मारा हुआ मगरमच्छ देखना Sapne me mrit magarmach dekhna

सपने में आपको एक मगरमच्छ दिखाई देता है जब आप उसके पासा जाकर देखते है तो वो मरा हुआ होता है तो ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है आप जीस समस्या को हल करने की कौशिश कर रहे है वो समस्या अभी तक ठीक नहीं हुई है। तो दोस्तों सपने में मृत मगरमच्छ को देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने मन के डर, दर्द और बदले की भावना पर धीरे-धीरे काबू पाना सीख लेंगे । जिससे आप खुद को बड़ी गलती करें से रोक पाएंगे।

इस सपने के बाद आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि ये सपना आपके अंदर सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है । इस सपने के बाद आप दूसरे लोगों को क्षमा करना सीख जाएँगे। जिससे आपके जीवन को एक सकारात्मक दृष्टिकोण मिलेगा।

सपने में मानव मुख वाला मगरमच्छ देखना Crocodile with human face dream meaning

दोस्तों ये सपना आपको बहुत अजीब लगेगा। आप इस सपने पर यकीन नहीं कर पायेंगे। क्योकि ये प्रकर्ति के नियमों के खिलाफ है । वास्तविज जीवन में ऐसा देखने को नहीं मिलता है । ऐसा फिल्मों में देखने को मिलता है। या फिर इस प्रकार का दृश्य सपने में दिखाई दे सकता है। दोस्तों सपने में आपको एक ऐसा मगरमच्छ दिखाइ देता है जिसका पूरा शरीर मगरमच्छ का होता है । लेकिन उसका चेहरा मनुष्यों जैसा होता है। यानी सपने में मापको अर्ध मगरमच्छ दिखाई देता है तो ये सपना आपको अंजान खतरों से सावधान रहने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आप पर अंजान खतरा आने वाला है। जिसके चलते हुए आपको ऐसी जगह से खतरा हो सकता है जैसा आपने सोचा भी नहीं था। तो ई सपने के बाद आपको अंजान खतरों से सावधान रहने की जरूरत है।

सपने में सफ़ेद मगरमच्छ देखना Sapne me safed magarmach dekhna

दोस्तों साधारनतय हमे काले रंग के मगरमच्छ देखने को मिलते है । लेकिन सफ़ेद रंग के भी मगरमच्छ होते है । आप सपने में यदि सफ़ेद रंग के मगरमच्छ देख्ते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में अपर सफलता मिलेगी । अगर आप सपने में सफ़ेद मगरमच्छ कोई कुछ खिलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर ईश्वरीय कृपा बरसने वाली है। जिसके चलते हुए आप्के सभी बिगड़े हुए काम कुछ ही पलों में बन जाएँगे। अतः  जब भी आपको सपने में सफ़ेद मगरमच्छ दिखाई दे तो आपको खुश होना चाहिए।

सपने में मगरमच्छ को छोटे बच्चों के साथ देखना Sapne me chhote bacchhon ko magarmacch ke sath dekhna

चाहे कितना भी बहादूर क्यों ना हो मगरच्छ को देखकर तो बड़े-बड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। हमे पता है की अगर हम गलती से मगरमच्छ के आगे चले जाते है तो बचने का कोई चांस नहीं है । क्योकि ये एक मासाहारी जीव है इसके सामने जाने वाला हर जीव उसके लिए एक शिकार है। दोस्तों आप सपने में अपने घर के छोटे बच्चों को मगरमच्छ के साथ खेलते हुए देखते है । आप देखते है की छोटे बच्चे मगरमच्छ को चिड़ाने के लेय उसस पर कंकड़ पत्थर फेंक रहे होते है ।

जब मगरमच्छ को गुस्सा आता ही तो वो बच्चों की तरफ लपकता है। तो ये सपना आपके मन की चिंता को दर्शाता है की आप अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है । आप को दिन भर अपने बच्चों की जान का खतरा बना रहता है। तो इस सपने के बाद आपको अपने बच्चो को ऐसी जगह लेकर जाइए जहां पर थोड़ा खतरा हो। क्योकि इस प्रकार बच्चों को हर खतरे से बचाकर रखना अच्छी बात नहीं है। आप उन्हे हर खतरे से रूबरू करवाइए। तभी आपके बच्चे खतरे को समझें और खतरे से निपटने के लिए खुद को तैयार करेंगे । अगर आप इसी प्रकार अपने बच्चों को खतरे से बचकर रखेंगे तो आने वाले दिनों में छोटा सा खतरा भी आपके बच्चे की ज़िंदगी बर्बाद कर देगा।

सपने में मगरमच्छ के अंडे देखना Sapne me magarmach ke ande dekhna

दोस्तों आपको सपने में मगरमच्छ का अंडा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात की चेतवानी देता है । की आप वर्तमान समय में जिस समस्या को छोटी समझकर छोड़ रहे है । वो समस्या वास्तविकता में छोटी नहीं है। अगर आप समय चलते हुए उस समस्या का इलाज नहीं करते है तो आने वाले समय में उस समस्या का इलाज करना कठीण हो जाएगा। कई बार ऐसा होता है की हमे समस्या का अभाव हो जाता है फिर भी हम उस समस्या के लिए कोई कडा कदम नहीं उठाते है। जबव वो समस्या हमारे घर तक आ जाती है तब हम कहते है की हमे तो पता भी नहीं था। तो दोस्तों सपने में मगरमच्छ के अंडे देखना एक चेतावनी का काम करता है।

अगर आप सपने में में एक साथ बहुत सारे मगरमच्छ के अंडे देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता अहै की आने व्ले जीवन काल में जो आपको छोटी-छोटी समस्या दिखाई दे रही है वो कुछ ही दिनों में विकत रूप लेने वाली है। भले ही अपकी समस्या कितनी ही छोटी क्यों ना हो आपक्कों इन सभी छोटी-छोटी समस्या के प्रति सतर्क रहना चाहिए। आपको हर समस्या को सहनतिपूर्ण तरीके से निपटना चाहिए।

सपने में मगरमच्छ के ऊपर बैठना Sapne me magarmach ki swari karna

आप हम सब ने घोड़े, ऊंट, गधे की सवारी तो की होगी । लेकिन क्या आपने कभी मगरमच्छ की सवारी की है। अगर आपको सपने में मगरमच्छ और कछुआ दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपने बताते है की जल्द ही आप अपने दुश्मनों पर जीत हासिल करने वाले है । इसी प्रकार आप संपने में खुद को मगरमच्छ के ऊपर सवार देखते है । सपने में खुस को मगरमच्छ की सवारी करते देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मन पर हावी होंगे। दुशमन जो भी बाजी चलेगा । आप उन सभी दुश्मनों से एक बाजी आगे होगे।

सपने में मगरमच्छ का हमला करना Sapne me magarmacch ka hamla dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में । आज हम जानने वाले है की सपने में मगरमच्छ का हमला करना कैसा होता है । शुभ होता है या अशुभ होता है। सपने में आप देखते है की एक मगरमच्छ आप पर हमला करके आपको जख्मी कर देता है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । जिसके अनुसार आने वाले समय में आपके दुश्मन आपको चारों और से घेरने वाले है । आपको चारों और से घेरकर आप पर एक साथ धावा बोलने वाले है । जिससे आप समसजस की स्थिति में फस जाएँगे की इन सभी से एक साथ कैसे बच्चा जाये। इस सपने के बाद आपको पहेल से ज्यादा सतर्क होंने की जरूरत है। आपको किसी भी दुशमन को ऐसा मौका नहीं देना चाहिए की वो आपको धोका दे सकें। हो सके तो आप उन दोस्तों पर ज्यादा द्यान दें। जो पहले आपके दुश्मन हुआ करते थे।

सपने में मगरमच्छ का शिकार करते देखना Sapne me magarmach ka shikar karna

दोस्तों आपने हिरण खरोगोस का हिकार करने के बारे में सुना होगा। लेकिन कभी अपने मगरमच्छ का शिकार करने के बारे में सुना है। दोस्तों मैंने समुद्र पर लोगों को मच्छी पकड़ते हुए तो देखा है लेकिन मगरमच्छ पकड़ते हुए कभी नहीं देखा है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को मगरमच्छ का हसीकार करते हुए देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपको अपार सफलता मिलने वाली है। जबकि आपको सफलता में थोड़ा विलंब हो सकता है।

सपने में मगरमच्छ का शिकार करते देखना Sapne me magarmach ka shikar karna

अगर मगरमच्छ का शिकार करते हुए आप चारों और से मगरमच्छमच्छों से घिर जाते है तो तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप चारों और से मूषिबत से घिरने वाले है।

सपने में मगरमच्छ की फोटो देखना Sapne me magarmacch ki photo dekhna

सपने में आपको दीवार पर चिपकी हुई बड़ी सी मगरमच्छ की फोटो दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर शत्रुओं का खतरा हो सकता है। इसका दूसरा अर्थ यह होता है की यदि आपको पाले से किसी खतरे या नुकसान होने का संकेत हो जाता है तो आने वाले तो निश्चित ही आप बड़े खतरे में पड़ने वाले है। ऐसे में सपने का यह भी साकेत होता हियकी आपके जीवन में किसी व्यकी की वापसी हो सकती है । जिसे आप पसंद नहीं करते है।

सपने में मगरमच्छ को भगाना Sapne me magarmach ko bhagana

आप सपने में देख्ते है की कोई मगरमच्छ आप पर आकरमन करने के लिए आपकी तरफ बढ़ रहा होता है । उसी समय आप मगरमच्छ पर आकरमन करके उसे भागा देते है तो इसका अर्थ है की आने व्लाए दिनों में आपको अपनी समस्या का समाधान मिलने वाला है । अगर आपका शत्रु आप पर नजर गड़ाए बैठा है तो इस सपने के बाद आपके शत्रु की हार निसचित है।  इसके साथ ही ये सपना आर्थिक लाभ का भी संकेत देता है।

सपने में मगरमच्छ को रोते देखना Sapne me magarmach ko rote dekhna

दोस्तों आप सपने में किसी व्यक्ति को मगरमच्छ के आँसू रोते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई गलत काम करने वाले है। जबकि हम बात करने वाले है सपने में रोता हुआ मगरमच्छ दिखाई देना कैसा होता है । डोसोत्न आप सपने में एक मगरमच्छ को रोते हुए देखते है तो ये सपना आपको सावधान रहने के लिए सचेत करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपक्रे दोस्त, रिसतेदार या परिजन आपकी सराफ़त का गलत फाइदा उठाने वाले है । हो सके तो उनकी चिकनी-चुपड़ी बातों से दूर रहे। क्योकि ये आपको मीठी-मीठी बातों में फसकर आपसे मन की बात निकलवा लेंगे। जिससे ये आपके निजी जीवन पर प्रहार करके निजी जीवन में विश घोलने का काम करने वाले है। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा आपको जानकार होकर भी उनकी नजरों में नादान होने का नाटक करना पड़ेगा। जिससे ये आप पर भौतिक हमला भी नहीं करेंगे। तो इस सपने के बाद आपको सावधान हो जाना चाहिए । ताकी कोई दुशमन चाहकर भी आपको बड़ा नुकसान ना पहुंचा सकें।

इसके साथ ही ये सपना इमोसनाल ब्लेकमेल करणे का संकेत भी देता है। की आने वाले दिनों में आपको अपने निजी परिवर्जन इमोसनल ब्लेकमेल करके आपका गलत फाइदा उठाने वाले है। तो किसी की बातों में आने से पहेल चार बार अवशय सोचें।

सपने में मगरमच्छ को सहलाना Sapne me magarmach ko pyra karna

दोस्तों हमे पता है की मगरमच्छ को सहलाना मौत के खतरे से खाली नहीं है। मगरमच्छे जैसे खतरनाक जीव को लाड़-प्यार करें तो ये मौत से पंगा लेने के बराबर है। लेकिन आजकल लोग कुछ खतरनाक करने के लिए कुछ भी कर जाते है। अपनी ज़िंदगी तक दांव पर लगा देते है। आप सपने में देखते है की आप एक खूंखार मगरमच्छ को पालतू बना लेते है । आप मगरमच्छ को लाड़-प्यार करते हुए उसके सर और जबड़े पर हाथ फेर रहे होते है। मगरमच्छ शांत मन से खाज करवा रहा होता है। तो ये सपना आपकी वर्तमान स्थिति को बताता है। की आप वर्तमान समय में हर मूषिबत का सामना करने के लिए तैयार है। आपके अंदर वर्तमान स्माय में इतनी हिम्म्त और हौसला है की आप बड़ी से बड़ी मूषिबत को काबू कर सकते है। यानी आपकी वर्तमान स्थिति भूत से बेहतर है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। कई लोग इस सपने को संकट आने का संकेत मान लेते है । जो की सही नहीं है।

सपने में पानी में डूबा मगरमच्छ देखना Sapne me pani me magarmach dekhna

सपने में आपको पानी में डूबा हुआ मगरमच्छ दिखाइ देता है तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है। क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई अज्ञात शत्रु आने वाला है । जो गुप्त तरीके से आपके खिलाफ षड्यंत्र रचकर आपको बुरी तरह से फँसाने के फिराक में है। अगर इस सपने के बाद आप सावधानी नहीं बरतते है तो आने वाले दिनों में आपको ये शत्रु षड्यंत्र में फंसा लेंगे । जिससे आपके जीवन का मार्ग पहले की तुलना में और ज्यादा कठीन हो जाएगा। इसके अलावा ये सपना कठीण परीक्षा की घड़ी को भी दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आपको कठीण घड़ी की परीक्षा से गुजरना भी पड़ सकता है।

सपने में मगरमच्छ को तैरते देखना Sapne me magarmach ko pani me terte dekhna

अगर आपको सपने में पानी में डूबा हुआ मगरमच्छ दिखाइ देता है तो ये सपना आपको सावधान करने की कौशिश करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके दोस्तों आपको षड्यंत्र में फसाने वाले है। अगर आप सपने में पानी में तैरता हुआ मगरमच्छ देखते है या आप सपने में आधा पानी मे और आधा पानी से बाहर मगरमच्छ दिखाई देता है तो ये सपना आपेक लिए शुब्भ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में अपार सफलता मिलने वाली है। इसके साथ ही ये सपना आपकी वर्तमान स्थिति को भी बताता है की आपकी स्थिति बहुत ही अच्छी है । वर्तमान समय में आपके पास सभी खुहसी उपलब्ध है।

सपने में मगरमच्छ के आँसू रोना Sapne me magarmch ke ansu rona

आपने मगरमच्छ को लेकर कई कहावते तो सुनी होगी जैसे- जल में रहकर मगरमच्छ से बैर, मगरमच्छ के आँसू रोना आदि। दोस्तों क्या आपको पता है की मगरमच्छ को खाना पचाने में जितनी समस्या नहीं होती है उससे ज्यादा समस्या खाने को निगलते में होती है  । क्योकि मगरमच्छमच शिकार के छोटे, छोटे टुकड़े करके नहीं खा सकता। उसे शिकार को शिधा ही निगलना पड़ता है। जब वह शिकार को निगलले के लिए ज़ोर लगाता है तो उसकी आँखों से पानी निकल्ने लगता है। लोग इस पानी को आँसू समझ लेते है। कहने का अर्थ है । दिखावट के आँसू। जब कोई व्यक्ति बिना किसी कारन दिखावटी रोज रोता है। उसे उतना दर्द होता नहीं जितना वह रोता है। दिखावटी आँसू को मगरमच्छ के आँसू कहा गया है। आप सपने में ऐसा ही कोई सीन देख लेते है जिसमे कोई व्यक्ति रोने का झूठा दिखावा कर रहा हो और ज़ोर-ज़ोर से रोने का प्रदर्शन कर रहा ही तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में अपने आस से खुस नहीं है। इसी के चलते आप झूठ-मूट की खुशी के लिए आप कुछ गलत करने वाले है। इस सपने के बाद आपको अपने विचारों को अपने दोस्तो और अपने परिवार वालों के सामने रखकर इस विषय में बात-चित करणी चाहिए। ताकी आपको उचित सोलूसन मिल सके।

सपने में मगरमच्छ के दाँत देखना Sapne mein magarmach ke dant dekhna

आपको सपने में में मगरमच्छ दिखाई देता है जो आपको बड़े-बड़े दाँत दिखाकर डरा रहा होता है। तो दोस्तों सपने में मगरमच्छ के दांत या जबड़ा दिखाइ देना मानसिक डर पैदा करने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आपको थोथी धम्की देने वाले है। वो आपको मानसिक रूप से कमजोर करने की कौशिश करेंगे। वो आपको डराने के लिए बड़ी-बड़ी डींग हांकेंगे। तो आपको इस सपने के बाद मानसिक रूप से मजबूत रहना । अगर आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे तो शारीरिक ताकत तो अपने आप ही आ जाएगी।

सपने में मगरमच्छ के दाँत देखना Sapne mein magarmach ke dant dekhna

सपने में मगरमच्छ पर पैर रख देना Sapne me magarmacch par piar rakhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की अगर आप सपने में गलती से मगरमच्छ पर पैर रख देते है तो ये सपना क्या संकेत देता है। आप सपने में घूमने के लिए किसी अतुल्य जगह पर जाते है । आप छोटी सी नदी में प्रवेश करने लगते है। आप चट्टान समझकर मगरमच्छ पर अपना पैर रख देते है जिससे सोया हुआ मगरमच्छ जाग जाता है। वो आपकी तरफ लपकता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा खतरा होने की संभावना है। इस स्थिति में आपके लिए ये बेहतर होगा की आप जितना उन लोगों से दूरी बना ले । जो आपको धोका देने की कौशिश करते है या सच्चचे दोस्त होने का ढोंग करते है।

सपने में मगरमच्छ का जोड़ा देखना Sapne me magarmach ka joda dekhna

दोस्तों आपने ये बात तो कई बार सुनी होगी की ऊपर वाले ने हर एक के लिए किसी ना किसी को जोड़े भेजा है। यानी दुनिया में हर के का जोड़ा होता है । चाहे वो इंसान हो या जानवर ये फर्क नहीं पड़ता । बात करें सपने की अगर सपने में आपको एक तलब में दो मगरमच्छ दिखाई देते है या सपने में आपको मगरमच्छ का जोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना आपके लिए हानिकारक समस्या पैदा होने का संकेत देता है। सपनेमें मगरमच्छ का डोडा देखने का अर्थ यह है की आपके रिसतेदारों में से या आपके कोई करीबी लोगों में से जो आपके ऊपर जलते है वही आपके परिवार की खुशी को दुख में बदलने के कई प्रकार की तैयारीया कर रहे है। इस प्रकार वो लोग आपने जीवन में कई सारी परेशानियाँ लेकर आएगे। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको ऐसे लोगों से सतर्क रहें की जरूरत है। इस सपने के बाद आप किसी पर भी आँखें मूँद कर भरोषा ना करे।

सपने में बड़ा मगरमच्छ देखना Dreaming of a huge crocodile

दोस्तों आपको सपने में एक बहुत बड़ा मगरमच्छ दिखाई देता है तो ये सपना दर्द का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप लंबे समय से किसी बड़ी परेशानी से गुजर रहे है। जिनके कारण से आप खुद को बड़ा हतास महसूस करेंगे। और ये हतास वाला समय लंबे समय तक चलेगा क्योकि जब आपको थोड़ा सहारा मिलेगा तो उसके बाद अचानक से और मूषिबत आजयेगी जो आपको भावनात्मक रूप से तोड़ने का काम करेगी।

अगर आपके मन में किसी के प्रति गहरा द्वेष है उस दौरान आप सपन में देखते है की आप आप एक बड़े मगरमच्छ को अपनी आंखो से टकटकी लगाकर निहार रहे है तो इस संपने के बाद आपके अंदर बदला लेने की भावना जागृत होगी जो आपके अन्तर्मन को गहन ठेस पहुंचाएगी। जिसके कारण आप अन्तर्मन से पूर्ण रूप से टूट जाएँगे। आपके अंदर प्रतिसोध की भावना और ज्यादा बढ़ जाएगी। दोस्तों आपको इस अपने के बाद शांती से काम लेना होगा क्योकि ये आपको भड़काने का काम करता जबकि आप खुद को नियंत्रण रखें  । जब भी आपको गुस्सा आएगा आपको भगवान का नाम लेकर आगे बढ़ जाना है। आपको खुद के अंदर दूसरॉ को माफ करने की कला विकसित करें की कला होनी चाहिए।

जब आप दूसरों को माफ करने की कला सीख जाएँगे। या आप दूसरों को माफ करने लग जाएँगे तब आप खुद को बहुत ज्यादा रिलैक्स फील करने लग जाएँगे। अपने दिमाग का लोड भी कम लाग्ने लगेगा । तो दोस्तों हम कह सकते है की सपने में बहुत बड़ा मगरमच्छ देखना अपने आपको भड़काने का काम करता है।   

सपने में किनारे पर मगरमच्छ देखना spane me kinare par magar dekhna

सपने में आप खुद को एक नदी के किनार पर बैठ हुए देखते है। आप देखते है की अचाक से नदी में निकलकर एक मगरमच्छ किनारे पर आ जाता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में वही पुरानी परेशानी फिर से आपके जीवन में आने वाली है। आप जिस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए जीतने भी प्रयास कर रहे है वो सभी प्रयाश विफल हो जाएँगे।

सपने में मगरमच्छ को शिकार करते हुए देखना Sapne me magarmach ko shhikar karte dekhna

आप सपने में खुद को ऐसी जगह देखते है जहां पर तलब हो और तलब में कोई मगरमच्छ हो । आप सपने में देखते है की एक मगरमच्छ पानी के अंदर से टकटकी लगाए अपने शिकार को देख रहा होता होता है । जैसे ही वह जानवर अपनी नजर बदलता है तो अचानक से मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है । तो ये सपना देखने में बड़ा ही क्रूर लगता है लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ढेर सारी खुशियाँ मिलने वाली है। अगर आप मगरमच्छ और शिकार के बीच में आ जाते है तो इसका अर्थ है की आपको सफलता प्रपती हेतु थोड़ा रिस्क लेना ही पड़ेगा। यानी ये सपना आपके लिए सुझाव का काम करता है। यानी आप जितनी बड़ी रिस्क लोगे उतनी ही बड़ी सफलता हासिल होगी। तो ये सपना आपकी लालसा को बरकरार रखने का संकेत भी देता है जिसके कारण आपको ये लालसा जीवन में कुछ ना कुछ करने के लिए प्रेरित करती रहे ।

सपने में मगरमच्छ का किसी दूसरे पर आक्रमण करते हुए दिखाई देना Sapne me kisi dusre par akarman karte dekhna

आप सपने में देखते है की कोई मगरमच आपकी आँखों के सामने किसी इंसान पर आकरमन कर देता है  तो ये सपना आपको सचेत करने की कौशिश करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में बहुत बड़े वहम की स्थिति में है। आप खुद को जरूरत से ज्यादा ही सुरक्शित महसूस कर रहे है। आप अपनी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रहे है। जिसका आपको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आप छोटी मूषिबत को बहुत हल्के में ले रहे है । जो की आपके लिए अच्छा नहीं है। इस सपने के बाद आपको अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों का ख्याल रखते हुए खुद की सुरक्षा को बढ़ाइए।

सपने में मगरमच्छ पर चलना Sapne me magarmach par chalna

यदि आप सपने में खुद को एक मगरमच्छ के ऊपर चलते हुए देखते हिट ओ इसका अर्थ है की भविष्य में आपको सफलता पाने में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप धैर्य और आत्मविसवास के साथ लगे रहते है तो निश्चित ही आप एक दिन बड़ी सफलता के हकदार होंगे । आप लगातार अपने कार्य में लगे रहेंगे तो निश्चित ही आपको बड़ी सफलता मिलेगी। तो दोस्तों इस सपने के बाद अगर आपकी सफलता में कोई छोटी-मोटी बाधा आ जाती है तो आपको उस बढ़ा से घबराकर अपना वर्क फील्ड नहीं छोडना है।

सपने में मगरमच्छ को जबड़ा खोलते हुए देखना

मगरमच्छ से ज्यादा खोफनाग उसका जबड़ा लगता है। कोई शिकार मगरमच्छ के जबड़े में फंसे के बाद बचने का कोई चांस नहीं है। मगरमच्छ अपना जबड़ा तभी खोलता है जब उसे शिकार करना होता है। मगरमच्छ को सबसे ज्यादा जान जबड़ा खोलने में लगानी पड़ती है। इसलैये मगरमच्छ बार-बार जबड़ा नहीं खोलता है। आप सपने में एक मगरमच्छ को जबड़ा खोले हुए देखते है। आप देखते है की मगरमच्छ पानी के अंदर जबड़ा खोले हुए चल रहा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्यों में बड़ी रुकावट आने वाली है।

इसके अलावा अगर आप एक मगरमच्छ को बार-बार मुंह खोलते और बंद करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको कई बार सफलता के शिखर से गिरना होगा। आप खूब मेहनत करके एक मुकाम पर पहुंचेगे लेकिन कुछ ही दिनों में आप फिर से गिर जाएँगे। अगर आप कई बार गिरने के बाद भी हिम्मत नहीं हारते है तो भविष्य में आपको बड़ी सफलता मिलेगी। बार-बार शिखर से गिना ही इस बात का संकेत है की आपको बड़ी सफलता पर पहुँचना है। आप इतनी छोटी सफलता के लिए नहीं बने हो।

सपने में मगरमच्छ को कुच्छ खाते देखना Sapne me magarmach ko kuch chabate dekhna

हमे पता है की मगरमच्छ इन्सानो की तरह खाना नहीं खाता है और ना ही वो खाना चबाकर खाता है । मगरमच्छ खाने को बिना टुकड़े किए हुए जिंदा ही निगल जाता है। एक बार जो जानवर मगरमच्छ के जबड़े में फस गया वो बाहर नहीं निकाल सकता है। आप सपने में मगरमच्छ को कुछ निगलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके पारिवारिक रिसते खराब होने वाले है। देखते है की देखते आपके परिवार में धीरे-धीरे विवाद बहेगा उसके बाद लड़ाई झगड़े होने लगेंगे। अगर आप समय रहते हुए इनसा इलाज नहीं कर पाते है तो बात पुलिश थाने और कोर्ट- कचहरी तक पहुँच जाएगी। तो इस सपने के बाद आपको छोटे-छोटे झगड़ों के प्रति सतर्क हों जाना चाहिए। आप छोटे झडगों को नजर अंदाज ना करें।

नमसकर आप सब कैसे है ? भगवान की दया से अच्छे ही होंगे। आगर आप दुखे है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना दुख लेखकर भेजें, गुरुजी निश्चित ही आपके दुखों का निवारण बता देंगे। दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मगरमच्छ देखना कैसा होता है। दोस्तों सपने मैं मगरमच्छ देखना धोकेबाजी का संकेत देता है, जबकि सपने में आप खुद को मगरमच्छ पकड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आप जल्द ही अपने दुश्मनों पर काबू पा लेंगे। दोस्तों इस प्रकार हमे मगरमच्छ से संबन्धित बहुत सारे सपनों के बारे में विस्तार से जाना। आपको हमारी पोस्ट सपने में मगरमच्छ देखना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने के बारे में जान सकें। दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट में मगरमच्छ से संबन्धित सपना मिला, अगर मिला तो कमेंट बॉक्स में धायवाद सर लिखें। अगर आपको इस पोस्ट मैं अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजे । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके।

ध्नयवाद दोस्तों ।

2 thoughts on “सपने में मगरमच्छ देखना  Seeing Crocodile in Dream Meaning

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top