सपने में शिव मंदिर देखना Sapne Main Shiv Mandir Dekhna

सपने में शिव मंदिर देखना Sapne Main Shiv Mandir Dekhna – दोस्तों सपने में हमे शिवजी का मंदिर दिखाई देता है तो ये शुभ होता है । लेकिन मंदिर से संबन्धित कई ऐसे सपने है जो हमे शुभ संकेत नहीं देता है। जिसमे गृह क्लेश, दुश्मनों का आप पर हावी होना, धन में कमी आदि को दर्शाता है । जबकि अगर सपने में खुद को मंदिर जाते हुए देखते है तो ये सपना काम में सफलता मिलने का सूचक माना जाता है। अगर आपको सपने में मंदिर दिखाई देता है तो आप मंदिर के चिन्हों को याद रखे और अच्छ से याद कर लें की आपको सपने में शिव मंदिर दिखाई दिया है या कोई और मंदिर।

भगवान शिव को देवों के देव महादेव कहा जाता है जो तीनों लोकों के देव है । इन्हे भोलेनाथ भी कहा जाता हिय क्योकि ये अपने भोले भक्तो के लिए सरलता और सहजता से प्रकट हो जाते है। और जब वह अपने भक्तो की भक्ति से प्रसन्न हो जाते है तो वो उन्हे इच्छानुसार वरदान दे देते है। अगर आपको सपने में भोलेनाथ प्रसन्न दिखाई देते है तो ये सपने कई प्रकार के संकेत देते है। आपको इन सभी सपनों के अर्थों को समझने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा। आज हम आपको सपने में शिव मंदिर देखना कैसा होता है इसके बारेमें बताने वाले है । जरूरी नहीं है की भगवान शिव से संबन्धित सपने केवल भोलेनाथ के भक्तों को ही आए। भगवान शिव के सपने ऐसे इंसान को भी आ सकते है जो नास्तिक हो। हो सकता है पिछले जन्म में उनका भोलेनाथ से कुछ जुड़ाव रहा हो ।

दोस्तों मान लो आप अकाउंट की पढ़ाई कर रहे है। फिर भी आपकी रुची पेंटिंग में चली जाती है। आप अकाउंट की पढ़ाई अपनी रुची के अनुसार नहीं कर रहे है। ये आर्थिक ड्रिसटी से लोगो के कहने पर कर रहे है। आपका मन पैंटीग करने को करता है। तो इसका अर्थ है की पिछले जन्म में आपका पेंटिंग से नाता रहा है। पिछले जन्म के काम, अगले जन्म में रुचि बनकर उभर आती है।

दोस्तों कई लोगों का मानना होता है की सपने में देवी देवताओं के मंदिर या देव स्थान या पिंडी देखना अशुभ होता है। लेकिन देव स्थान अशुभ नहीं होते है। ये शुभ और अशुभ दोनों होते है। ये देवी-देवताओं और स्थिति पर निर्भर करता है। कई लोगों का मानना ऐसा होता है की जब देवी-देवता नाराज होते है तब हमे देवस्थान या मंदिर के दर्शन होते है। तो दोस्तों आज हम आपको लोगों के विचार नहीं बल्कि स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने के फल बताएँगे।

सपने में शिव मंदिर देखना Sapne me shiv mandir dekhna

दोस्तों हमे कई बार ऐसे सपने आते है जिनहे देखकर हमे खुशी होती है। हर कोई भगवान को पाना चाहता है । लेकिन उस मार्ग पर कोई चलना कोइ नहीं चाहता। अगर आप उस कठीन मार्ग पर छलकर भगवान को पाते है तो आप भगवान का महत्व समझोगे। अगर आपको बिना कौशिश किए आपको भगवान मिल जाते है तो आप भगवान की भी कद्र नहीं करेंगे। दोस्तों बात करते है सपने की, अगर आपको सपने में भगवान शिव का मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी , आप पर हमेशा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। अगर सपना देखने वाला कोई इंसान दरिद्र और दुखी होता है  तो इस सपने के बाद उसकी दरिद्रता खतम हो जाएगी और उसको खूब सारा धन-संपदा और मान-सम्मान मिलेगा जिसका वह हकदार था।

लाल किताब के अंदौर सपने में शिव मंदिर दिखना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है यह अचानक से धन मिलने का संकेत भी देता है। अगर आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा हो उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इस सपने के बाद आपका भाग्य आपका साथ देने लग जाएगा। आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे उस काम में आपको सफलता मिलेगी। अगर सपना देखने वाला व्यक्ति रोगी है तो इस सपने के बाद उसकी सभी बीमारी कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी। अगर वह भगवान शिव पर भरोषा रखकर हर रोज शिव नाम का जाप करता है तो उसकी बीमारी जल्दी ठीक होगी। क्योकि शिवनाम के जाप से आत्मबल मिलेगा। अगर आपके अंदर उस बीमारी के प्राइट आत्मबल आ जाये तो फिर फर्क नहीं पड़ता आपको कौनसी बीमारी है। बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज है आत्मबल ।

अगर आपको भगवान शिव का मंदिर कठोर लोहे में बदलता हुआ दिखाई देता है। आप देखते है की चुने पत्थर की दीवारें लोहे में बदल रही है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका रुका हुआ धन आयेगा। जिस धन की आपने आस छोड़ दे वो धन भी आपको कुछ दिनों में मिल जाएगा।

Sapne me Shiv mandir dekhna (Seeing Shiv temple in dream meaning)

कुच्छ फर्जी ज्योतिस्यों का माना होता है की अगर कोई व्यक्ति पहले से बीमार चल रहा होता है। उस समय में अगर आपको शिव जी का मंदिर दिखाइ देता है तो आपकी बीमारी और ज्यादा बढ़ जाएगी। क्योकि ये ज्योतिष आपको भगवान के नाम पर डराकर आपसे पैसे एंठने के चक्कर में होते है। जबकि ज्योतिस और स्व्पन विज्ञान के अनौर शिव मंदिर दिखाई देने पर बीमारी खतम होती है और जो भी आपके जीवन से संबन्धित सकत होता है वो खतम हो जाता है।

अगर आप चारों और से मूषिबत मे फंसे हो आपको मूषिबत से बाहर निकलने का कोई आशा की किरण नजर नहीं आ रही हो। उस दौरान आपको सपने में सपने में शिव मंदिर के दर्शन हो जाते है । तो इसका अर्थ है की अब आपके परेशानी भरे दिन खतम होने वाले है। अगर आप किसी काम को मन से करते है और हर बार विफल हो जाते है तो इस सपने के बाद आपको निश्चित ही सफलता और उन्नती मिलेगी।

नवविवाहित जोड़े में किसी एक को सपने में शिव मंदिर दिखाइ है तो ये सपना आपके लिए संतान प्रापती का सूचक माना जाता है। अगर आपको एक साथ दो शिव मंदिर दिखाइ देती है तो आप को एक साथ दो संतान होने वाली है। इस सपने के बाद आपको जोड़े के साथ शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिसेख करके आए। ताकी आपका सपना अधिक प्रभावशाली हो सके। भगवान शिव के मंदिर जाकर उनको धन्यवाद दें।

अगर आपकी शादी को कई साल हो गए हो और आप संतान सुख से वंचित रह गये है। पती-पत्नी में से किसी एक को सपने में शिव मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना संतान सुख प्रापती का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप अगर सही व्यक्ति के पास पहुँच जाएगे तो निश्चित ही आपको संतान सुख की प्रापती होगी। आपको प्रयास नहीं छोडना है।

Sapne Main Shiv Mandir Dekhna सपने में शिव मंदिर देखना
सपने में शिव मंदिर देखना Sapne me shiv mandir dekhna

विज्ञान क्या कहता है सपने में शिव मंदिर देखने के बारे में-

विज्ञान के अनुसार इनान उनही चीज के सपने देखते है जिस चीज के बारे में वह दिन में सोच रहा थी। या जिस चीज को लेकर उसके मन में डर हो। अगर आप सपने में भगवान शिवजी का मंदिर देखते है तो इसका अर्थ है की आपके मन में भगवान शिव के प्रति असीम प्रेम है। आपके मन में शिवजी के दर्शन करने की इच्छा है। अगर आपको बार-बार शिवमंदिर के दर्शन होते है तो इसका अर्थ है की आपके दिमाग में दिन भर भगवान शिव के प्रति आस्था रहती है। अगर कुछ समय पहले आपने भगवान से कुच्छ मन्नत मांगी थी वो मन्नत पूरी हो गई। लेकिन फिर से आपके अंदर पहले जेसी मूषिबत शुरू हो जाती है तो उस दौरना आपके अंदर उस शर्त के टूटने का भय रहता है। आप खुद को जब ढोकेबाज़ मानते है । उस समय आपको भगवान शिव के मंदिर का सपना आता है। भगवान से संबन्धित सपने उसी इंसान को आते है जिनका मन एकदम साफ और पवित्र हो।

सपने में शिव मंदिर की सीढ़ी देखना Sapne me shiv mandir ki sidhi dekhna

दोस्तों हमे कई बार मंदिर की सीढ़ी दिखाई देती है तो हम ये मालूम नहीं कर पाते है की ये सीढ़ी किस देवता के मंदिर की है। अगर आपको दीवार पर उकेरी गई आकर्ति में साँप, त्रिशूल, और हाथी का चित्रण मिल जाता है तो समझ जाइए । ये सीढ़ी भगवान शिव के मंदिर की है। सकूँन शास्त्र के अनुसार अगर आपको शिवजी के मंदिर की सीढ़ी दिखाई देती है तो सकून शास्त्र के अनुसार ये सपना धन प्रपती का संकेत देता है। अगर आप सपने में खुद को भगवान शिव के मंदिर की सीढ़ी पर चढ़ते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ्ने वाले है। अगर आपका काम रुका हुआ है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो निश्चित ही आपको सलफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही ये सपना अधूरी इच्छा पूर्ण होने का संकेत भी देता है। अगर आपको सपने में शिव मंदिर की टूटी हुई सीढ़ी दिखाइ देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सफलता के लिए कई पड़ाव पार करने होंगे। आप सफलता प्राप्त करने के लिए जिस मार्ग से गुजरेंगे उस वो मार्ग कठनाइयों से भरा होगा। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है सफलता निश्चित ही मिलेगी।

सपने में शिवजी का पुराना मंदिर देखना। Sapne me pureana shiv mandir dekhna

दोस्तों कई बार सपने हमारी भूल सुधारने का मौका देते है । अगर आपको सपने में पुराना मंदिर दिखाइड एटा हिय तो ये सपना हमारे लिए पुरानी याद को ताजा करने का संकेत देता है। ये सपना पुरानी बात को फिर से ताजा करने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप बचपन से धार्मिक थे । लेकिन परिस्थितियों के चलते आप गैर धार्मिक हो गए है। आप धर्म से पूर्ण रूप से विमुख गए है। इसका आपको बड़ा खामियाजा भूगत्ना पड़ सकता है। इसलिए आप अपने भूले हुए इष्ट देव की पूजा करनी शुरू कर देनी चाहिए। ताकी आपको पुरानी खुशियाँ और साहस वापिस मिल सकें।

सपने में पानी में तैरता हुआ शिव मंदिर देखना Sapne me tairta hua shiv mandir dekhna

सपने में आप देख्ते है की अचानक से नदी में उफान आ जाता है। या पानी की बाढ़ आ जाती है जिसके कारण मंदिर पानी में तैर जाता है। आप ऊंची जगह पर खड़े होकर ये सब मंजर देख रहे होते है तो आपको इस सपने से सावधान होने की जरूरत है। क्योकि ये सपना घर परिवार की मुश्किलों को बढ़ाने का संकेत देता है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है। अगर आप भी मंदिर के साथ पानी में बहकर जा रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको धोका मिलने वाला है। इसके साथ ही व्यापार में हानी होने का संकेत देताह है।

सपने में पानी में तैरता हुआ शिव मंदिर देखना Sapne me tairta hua shiv mandir dekhna

सपने में शिव मंदिर जाना Sapne me shiv mandir jate dekhna

दोस्तों हम लोग हर सोमवार को भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर जाते है। उस आप सपने में खुद को शिव मंदिर जाते देख लेते है तो आप इस सपने को नजर अंदाज कर देते है। लेकीन बतादूँ दोस्तों आपको किसी भी सपने को नजर अंदाज नहीं करना है। कई बार साधारना दिखने वाला सपना साधारना नहीं होता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ सकारात्मक होने वाला है। अगर आप पहले से किसी बीमारी या परेशानी में चल रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आप खुद को मंदिर जाते हुए देखते है तो तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपसे सारे शारीरक और और मानसिक कष्ट दूर होने वाले है।

अगर आप बहुत से लोगों के साथ झुंड बनाकर मंदिर जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में बहुत से लोग आपके साथ खड़े होंगे। आप जो भी काम करना शुरू करोंगे आपको ये लोग सपोर्ट करने लग जाएँगे। इससे आप कुछ ही दिनों में कामयाब हो जाएँगे।

आप सपने में अंजान लोगों की भीड़ को शिव मंदिर जाते हुए देख्त है। आप उस भीड़ का हिसा नहीं है तो ये इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन सकारात्मक बदलाव आने वाले है । जिसके चलते आप जो भी काम शुरू करोगे वो निसचित ही सफल होगा।

सपने में सोने का शिव मंदिर देखना Dreaming of golden Shiv temple

  दोस्तों साधारणतय शिवजी के मंदिर चुनने पत्थर या सफ़ेद संगमरमर से बने होते है । दोस्तों हमार भारत में कई कई सोने के बने मंदिर भी है। जिसका गर्भगृह पूर्ण रूप से सोने का बना हुआ है। डोसोत्न आपको सपने में एक ऐसा मंदिर दिखाई देता है जो पूर्ण रूप से सोने का बना होता है। तो दोस्तों ये सपना आपके लिय शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना ज्ञान की कमी को दर्शाता है। वर्तमान समय में आप पाखंडी लोगों के बहकावे में आकार गलत रास्ते पर है। इस सपने के बाद आपको एक सच्चहे गुरु की तलाश करनी चाहिए। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको धार्मिक गुरु की आवशकता होगी। जो आपको सही मार्ग पर ला सकें।

अगर आप सोने से बने मंदिर में प्रवेश करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए जल्द ही आपको सच्चा गुरु मिलने वाला है या आपको जिस ज्ञान की जरूरत थी। वो ज्ञान आपको कुछ ही दिनों में प्रपात हो जाएगा । जिसके बल पर आप बड़ी से बड़ी हार को भी जीत में तब्दील कर देंगे।

सपने में शिव के पुजारी देखना Sapne me shiv mandir ke pujri dekhna

दोस्तो आपको सपने में शिव मंदिर में बैठ शिव के पुजारी दिखाई देते है तो हम इस सपने को शुभ मानते है क्योकि ये पुजारी भगवान की दिन-रात पूजा करते है। हो हम सोचते है की सायद भगवान उनके ज्यादा नजदीक है। बता दूँ उनसे ज्यादा भगवान हमारे नजदीक होते है। क्योकि वो होते भगवान के मंदिर में लेकिन उनकी नजर और उनका मन पैसों पर पड़ा रहता है। इसलीये वो भगवान के पास भौतिक रूप से होता है जबकि मानसिक रूप से वह बहूत दूर होता है। बात करते सपने की अगर आप सपने में शिव मंदिर के पुजारियों को देखते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कलह होने वली है। कलह के चलते आपके परिवारजनों के बीच लड़ाई होने लग जाएगी । जिसके चलते आपका पूरा परिवार एक दूसरे के खिलाफ हो जाएगा और । आपका भी आपने परिवार से मन-मुटाव हो जाएगा।

अगर आप सपने में पाठ-पूजा करते हुए पुजारी को देखते है । जिनकी आपको केवल पीठ मात्र ही दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुच्छ अच्छा होने वाला है।

अगर आप सपने में पुजारी को तिलक लगाए हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कलह होने वाली है।

सपने में बारिश में भगवान शिव का मंदिर देखना Sapne me barish me shiv mandir dekhna

दोस्तों आप सपने में भगवान शिव को बारिश के दौरान देख्ते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेतों को दर्शाता है। धर्मशास्त्र के अनुसार बारिश बहुत ही शुभ माना जाती है ये इन्द्र देव की कृपा से बरसती है। हमारे यहाँ वर्षा के पानी को जलदेवता कहा जाता है। और इसे पुजनिए भी माना जाता है। अगर गंगाजल उपलब्ध ना हो तो बरिस के पानी को काम में लिया जा सकता है। तो इस प्रकार सपने में बारिश में शिव मंदिर देखना ईश्वरीय कृपा का संकेत देता है।

अगर आप बारिश के पानी से गुजर रहे है तभी आपको अचानक से शिव मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन पहले की तुलनामाइन और ज्यादा कठीन होने वाला है।

अगर आप बारिस का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते है या बरसांत के पानी की घूंट पीते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अधिक जिम्मेदारियाँ उठानी पड़ सकती है।  

सपने में शिव मंदिर की मूर्ती देखना Sapne shiv ji ki murti dekhna

दोस्तों अगर हमे सपने में मंदिर में रखी भगवान शिव की मूर्ति दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है । जिसके चलते हुए कई वर्षों से रुके हुए काम कुछ ही दिनों में चल जाएँगे । अगर मेहनत करने के बाद भी आपको मेहनत का फल नहीं मिलता है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में धन-वैभव , मान सम्मान और सुख शांती मिलने वाली है। इस सपने से आपको खुश होना चहाइए

दोस्तों हिन्दू धर्म ने प्रकर्ति को पूजनीय माना है। हिन्दू हो हर चीज में भगवान दिखाई देता है इसलिए वो पेड़ पौधे, चट्टान, पहाड़ और मूर्ती को पूजता है। अगर आपको कहे आपको दिल्ली जाना है तो आपकी एक निश्चित मंजिल हो गई गई । फिर फर्क नहीं पड़ता की वो आपसे कितनी दूर है। या फिर आपको कह दिया जाये आपको चलते जाना है आपको मंजिल मिल जाएगी। हमे एक आधार या अंतिम छोर का पता हो तो हम आसानी से उसकी और बढ़ सकते है। वैसे ही मूर्ती उस मंजिल की रूपरेखा है जिसकी तरफ हमे जाना है। अगर आप भगवान शिव की भक्ति करते है तो आपके मन में भगवान शिव की छवि होनी चाहिए। अगर छवि नहीं होगी लोग भगवान शिव को अलग-अलग रूप में कल्पना करेंगे, अच्छे लोग शिव की कल्पना सुंदर और सुशील इनान के रूप में करेगे। जबकि बुरे लोग शिव को एक शैतान के रूप में परिकल्पना करेंगे। यानी लोग अपनी सोच के अनुसार अलग-अलग कल्पना करेंगे। लेकिन जब आपके सामने कापना के रूप में सुंदर मूर्ती है जिसके गले मैं साँप है। सिर से गंगा निकल रही है सर पर अर्ध चंद्र धारण किए है, माथे पर भसम, तीसरी आँख को दर्शाया गया है, मस्तक पर तिलक और हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए हुए है । तो शिवजी का ये रूप हमे कई प्रेरना देता है, वसुकी सर्प यानी एक जहरील्से जहरीले वक्ती के प्रति भी उंकसे मन में द्या का भाव है, सर से गंगा निकल रही है। यानी लोक कल्याण के लिए उन्होने गंगा को अपने सर पर धारण कर लिया था, सर पर अर्ध चंद्र यानी आपको अंधरे में भी प्रकाश रूपी ज्ञान देते रहंगे, माथे पर भस्म यानी जीवन मरण की सच्चाई से रूबरू व ध्यान मुद्रा को बताया गया है, तीसरी आँख आध्यात्मिक ज्ञान और क्रोध को दर्शाया गया है। मस्तक पर तिलक यानी वो आदियोगी है , वो दुष्टों का संघार करते है तो लोगों का कल्याण भी करते है। हाथ में डमरू यानी वो तांडव करके दुष्टो को चेतावनी देते है । हाथ में त्रिशूल लेकर दुष्टों का संघार करते है।

सपने में खुद को शिव मंदिर में पूजा करते हुए देखना Sapne me shiv maidr me pooja karna

अगर आप सपने में खुद को शिव मंदिर में पाठ-पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना बाटत अहि की आने वाले दिनों में आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। अगर आपकी लंबे समय से कोई इच्छा अधूरी है तो कुच्छ ही दिनों में आपकी अधूरी इछा पूर्ण हो जाएगी। और आपका जीवन धन-धान्य से समपन हो जाएगा। अगर है सपका कोई अविवाहित लड़की या लड़का देखता है तो जिसमे खुद को भगवान शिव के मंदिर में पूजा कर्चना करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत हि शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको मनपसंद जीवन साथी मिलेगा। जो आपको दुनिया भर की खुशी देगा। अगर एक धन-धान्य और सुख संसाधनों से परीपूर्ण इंसान सपने में खुद को शिव मंदिर में पूजा करता हुआ देख्ता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप आध्यात्म की तरफ बढ्ने वाले है जिससे आपको दुनियाँ का सबसे बड़ा सुख मिलेगा। अगर आप सपने में किसी और को पाठ-पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको दूसरों की मेहनत का फल मिलेगा या हम कह सकते है की आपको आने वाले दिनों में मेहनत से ज्यादा फल मिलेगा।

सपने में शिव मंदिर का शिखर देखना

आपको सपने में शिवजी का सम्पूर्ण मंदिर ना दिखाई देकर केवल मंदिर का गुंबद या मंदिर का शिखर दिखाई देता है । जिस पर ध्वजा लगी होती है तो ये सपना आपके लिए इस बात की भविष्यवाणी करता है की आने वाले दिनों में आपके परिवर्जन खुशी से झूम उठेंगे। आपके परिवार में एक साथ ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। इसके साथ ही ये सपना आर्थिक लाभ को भी दर्शाता है। इस सपने के बाद आप एक बार बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। ताकी आपका सपना और ज्यादा प्रभावी हो सकें ।

Sapne me Shiv mandir dekhna (Seeing Shiv temple in dream meaning)

सपने में शिव मंदिर को तोड़ते हुए देखना Sapne me shiv mandir todna

दोस्तों सायद ही कोई हिन्दू होगा जो अपने हाथों से मंदिर को तोड़ता हो । एक हिन्दू जो मंदिर का अपमान तक नहीं कर सकता वो मंदिर को कैसे तोड़ सकता है। प्रचीन काल में जीतने भी मंदिर तोड़े गए वो मुस्लिम शासकों या अंग्रेजों द्वारा तोड़े गए। वो भी धन-दौलत के लिए । क्योकि पहले सबसे ज्यादा हीरे मोती और सोना चांदी मंदिरों में ही लगा होता था। आज भी हमारे मंदिरों को आप ध्यान से देखेंगे तो आप कहनेगे की हमारा भारत सोने चाँदी से भरा पड़ा है। दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में हर महिला सोने चांदी के आभूषण पहनती है। अगर सभी महिलाए अपना सोना चांदी सरकार को दे देती है तो आज भी हमारा भारत सोने की चिड़िया से कम नहीं है। हमारे पास बहुत सोना है । लेकिन वो सम्पूर्ण भारत में बिखरा पड़ा है।

माफ करना दोस्तों बात कर रहे थे सपने में शिव मंदिर को दोते देखने की। बीच में ही भारत सोने की चिड़िया पर ज्ञान पेलने लगे। डोसोत्न आप सपने में देखते है की आपकी आँखों के सामने कोई शिव मंदिर को तोड़ रहा है और आप कई लोगों के साथ खड़े होकर देख रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर भवन की असीम कृपा बरसने वाली है। लोग दूर-दूर से चलकर आपके पास आएंगे । आपकी राय बहुत महत्वपूर्ण होगी।

अगर आपस अपने में खुद को शिव मंदिर हमला करते हुए देखते है। या शिव मंदिर को तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से किसी का अपमान होने वाला है। जिसके बाद आप उस व्यक्ति की नजरों में गिरने वाले है। आप इतने सालों से उस व्यक्ति की नजरों में सफ़ीर और अच्छे व्यक्ति थे। लेकिन आपके एक गलत व्यवहार के कारण आप अपनी इज्जत दांव पर लगा दोगे। तो इस अपने के बाद आपको बोलने का ध्यान रखता है। आप कुछ भी गलत बोलने से पहेल चारों और देख लेना है। की आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जिसकी नमरों में आप अच्छे व्यक्ति है। तो इस सपने के बाद आपको सचेत रहना चाहिए।

सपने में बादलों में छिपा शिव मंदिर देखना Sapne me pahad par shiv mandir dekhna

दोस्तों आप सपने में खुद को एक उंची सी पहाड़ी पर खड़े देखते है। आप देखते है की ऊंची सी पहाड़ी पर खड़े होकर आप नीची की तरफ देखते है तो आपको नीचे बादलों में एक मंदिर दिखाई देता है जिस पर त्रिशूल और डमरू लगी हो । देखने में ऐसा प्रतीत होता है जैसे मंदिर हवा में तैर रहा हो तो । तो दोस्तों ये सपना आपकी ज़िंदगी की पूर्वलोकन को दर्शाता है की आपको अपने जीवन में चल रही सारी गतिविधियों को मूल्यांकन करना चाहिए । और देखना चाहिए की सब कुछ ठीक-ठाक से चल रहा है या नहीं । अगर आपको लगे की मेरे जीवन में कोई गलत गतिविधि चल रही है तो आप समय रहते अपनी भूल को सुधार लें। नहीं तो आपको बहुत बड़ा पछतावा हो सकता है।

सपने में शिवजी का आना Sapne me shivji ka aana

दोस्तों क्या आपको पता है की भगवान से संबन्धित सपने बहुत ही कम लोगों को आते है। जो लोग भगवान को बहुत ज्यादा चाहते। जीनके मन में भगवान को पाने की इच्छा होती है। दोस्तों आपके सपने में भगवान स्वय आते है और आपके साथ बात करते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । क्योकि ये सपना आपकी भगवान से निकटता को प्रदर्शित करता है।

की आप भगवान के प्रिय भक्त है । भगवान की नजर आप खास है  तो ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आध्यात्म से संबन्धित आपकी सभी इच्छाए पूर्ण होने वाली है।

सपने में टूटा हुआ शिव मंदिर देखना Sapne me tuta hua shiv mandir dekhna

नमस्कार दोस्तों ऐसे सपने बहुत ही कम आते है जिसमे आपको टूटा हुआ या ध्वस्त मंदिर दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपके हाथों से ऐसा काम होने वाला है जिस पर आपको बहुत बड़ा पछतावा होने वाला है । इसलिए इस प्रकार के सपने से आपको पहले से ही सचेत हो जाना चहाइए। अगर आप सपने में देखते है की आप किसी मंदिर में प्रवेश करते है। प्रवेश करते ही मंदिर ध्सव्त हो जाता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई गैरकानूनी काम होने वाला है। जिसके कारण आने वाले दिनों में आपको बड़ा कष्ट झेलना पड़ सकता है ।

सपने में शिव मंदिर की सफाई करना Sapne  me shiv mandir ki safai karna

दोस्तों अगर आप वास्तविक जीवन में धर्म का काम करते है तो आपके मन को एक अजीब सा सकूँ मिलेगा जैसा सकून आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगा। लेकिन दोस्तों सपने के अर्थ में ये बिलकुल उल्टा है। सपने में आप देखते है की आप किसी मंदिर में सफाई कर रहे है । या आप मंदिर में झाड़ू लगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई अशुभ घटना घटित होने वाली है। जिस घटना के बाद आपको लगातार हानी का सामना करना पड़ेगा। आपको अपनी सफलता को पूर्ण फल भी नहाई मिलेगा। अगर आप किसी और को मंदिर में सफाई करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में चोरी होने वाली है।  

सपने में सफ़ेद शिव मंदिर देखना Sapne me safed shiv mandir dekhna

आपको सपने में एकदम सफ़ेद शिव मंदिर दिखाई देता है जिसके चारों और सफ़ेद मार्बल जादा होता है तो तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में सुख-शांती होगी, और आपका पूरा परिवार खुशियों में सामील होगा । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपका समपूर्ण जीवन आनंदमय होने वाला है। अगर वर्तमान समय में आप दुखों से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपको इन सभी दुखों से मुक्ती मिल जाएगी।

सपने में शिव मंदिर में साप देखना Sapne me shiv mandir me saap dekhna

दोस्तों आप सपने में मंदिर जाते है । आप देखते है की मंदिर में भगवान शिवजी की मूर्ती के पास एक जिंदा साँप बैठा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोइ ऐसा काम होने वाला है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं था। कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ा चमत्कार होने वाला है।

सपने में शिव मंदिर में साप देखना Sapne me shiv mandir me saap dekhna kaisa hota hai

अगर शिव मंदिर का साँप आपके पैरों में आ जाता है तो इस सपने से आपको सचेत हो जाना चाहिए। क्योकि ये सपना भविष्य में होने वाली गलती को बताता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहूत बड़ी गलती होने वाली है। जिसका कोई प्रसचित नहीं होगा। तो इस सपने के बाद आपको भगवान शिव के मंदिर जाकर अंजाने में हुई गलती के लिए खामा मांगकर आयें।

सपने में शिव मंदिर में पूजा करना Sapne me shiv mandir me puja karna

दोस्तों हिन्दू धर्म में भगवान तक पहुँचने के लिए कई योग किर्याए है और चार प्रकार के योग है जिसके माध्यम से हम भगवान के नजदीक हो सकत है । जिनमे राज योग, कर्म योग, भक्ति योगऔर ज्ञान योग समीले है। दोस्तों हम भगवान को खुश करें के लिए उनकी भक्ति करते है । हम कर्म योग से भगवान को खुश करने की कौशिश करते है। दोस्तो बात करते है सपने की  अगर आप सपने में शिव मंदिर में कई लोगों को पूजा करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में चल रही परेशानी जल्द ही खतम होने वाली है। इस सपने के बाद आपको भविष्य के लिए बेफिक्र हो जाना चाहिए।

भगवान से संबन्धित कुछ सपने-

सपने में शिवजी के दर्शन होना

सपने में हनुमान जो देखना

सपने में शिवलिंग देखना

सपने में शनीदेव को देखना

सपने में गणेश जी को देखना

सपने में मंदिर देखना

सपने में काली माँ देखना

सपने में यमराज देखना

सपने में शिव मंदिर की परिकरमा करना Sapne me parikarma karte dekhna

दोस्तों आपने बचपन से देखा होगा की मंदिर में पाठ –पूजा करके हम मंदिर के चारों तरफ परिकरमा करते है। लेकिन कभी आपने सोचा हम मंदिर के चारों और परिक्रमा क्यों करते है। दोस्तों जब हम मंदिर के चारों और परिक्रमा करते है तो हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पवित्र जगह के जो सकारात्मक ऊर्जा होते है वो हमारे अंदर प्रवेश कर जाती है। और हम इस ऊर्जा के साथ घर आते है तो पहले से विराजमान नकारात्मक ऊर्जा का विरोध करती है और ऊर्जा। अगर ये ऊर्जा अधिक मात्रा में तो आपके घर में ऊर्जा का संचार होगा। हम मंदिर में जाकर एंटीक्लॉक वाइज़ परिकरमा करते है। अगर हम क्लोकवाइज़परिकरमा करते है तो हमारी सकारात्मक ऊर्जा क्षीण होती है।

बात करते है सपने के अगर आप सपने में खुद को शिव मंदिर् की परिकर्म करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप में स्कारात्मक बदलाव होने वाले है जिसके चलते आप असंभव कार्यों को भी आसनी से कर पाएंगे। तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप सपने  में उल्टी परिकरमा कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में जान बूझकर गलती करेंगे। जिसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ेगा।

सपने में शिव मदिर में ठहरना Sapne me shiv mandir mein dera dalna

सपने में आप देखते है की आप कीसी लंबी यात्रा पर निकले हुए है । चलते-चलते आपको रात हो जाती है और आप रात गुजरने के लिए मंदिर में ठहर जाते तो । यानी आप मंदिर में रात बिताते है तो ये सपना इस बात का स्नाकेट देता अहै ई आप किसी ऐसी चीज के तलाश में है जो आपेक लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इसके साथ ही ये सपना आध्यात्मिक ज्ञान के भूख को भी बताता है। की आपके मन में आध्यात्मिक ज्ञान को जानने की बहुत ज्यादा ललक है। आप आध्यात्मिक जीवन में डूबकर सब कुछ कुछ ही दिनों में सीखना चाहते है। वर्तमान जीवन में आपको जो ज्ञान है या जो ज्ञान आप प्राप्त कर रहे है आप उस ज्ञान से संतुष्ट नहीं है।

अगर आप एक मेहनती इनशान और आप लगातार मेहनत कर रहे है फिर भी आपको मेहनत का फल नहीं मिल रहा है आप अपने तकदीर को कोस रहें है। उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है । जिसमें आप खुद को मंदिर में सोये हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके बुरे दिन खतम होने वाले है। इस सपने के बाद आप जिस किसी काम को हाथ लगाएंगे वो काम जल्द ही बन जाएगा। आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा।

सपने में शिव मंदिर में शिवलिंग देखना Sapne me shiv mandir me shivling dekhna

अगर सपने में मंदिर में लगी शिवलिंग के दर्शन होते है तो ये आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले जीवन में आपके जीवन सकारात्मक बदलाव आने वाली है। जिसके चलते आपके जीवन में वर्तमान में चल रह सारे नकारात्मक प्रभाव दूर हो जाएँगे। अगर अनजाने में आपके हाथों से कोई पाप हो गया है तो आपको इसके प्रसचित का रास्ता मिल जाएगा। और कुछ ही दिनों आप पुरानी ज़िदगी से ऊपर उठकर नई ज़िंदगी बनाने वाले है।

इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को बढ़ाना पड़ेगा । तभी आपको इस सपने का पूर्ण फल मिल पाएगा । और कुछ ही दिनों में भगवान आपकी सम्पूर्ण इच्छा को पूर्ण कर देगा।

सपने में खंडहर वाले शिव मंदिर की पूजा करना Sapne me shiw mandir me puja karna

आप सपने में खुद को एक पुराने टूटे फूते खंडित मंदिर में पाठ-पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने दिनों में आपको अप्रत्यासित रूप से बुराई मिलने वाली है। आप चाहे कितना भी अच्छा काम क्यो ना कर लें। आपको कुछ दिनों तक अपने काम के लिए बड़ाई नही मिलेगी। आपको साबासी की जगह चार बात सुनने को मिलेगी। आँधी तूफान में शिव मंदिर में पूजा करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले डिनोनमें आपको अपने पिछले जन्मों की सजा मिलने वाली है। इस सपने के बाद आप भगवान शिव के मंदिर में जाकर अंजाने में हुए अपराध के लिए माफी मांगे।

सपने में टूटी हुई मूर्तियाँ देखना Sapne me khandit murti dekhna

Sapne mein tuti hui shivji ki murti dekhna-आप सपने में खुद को शिव मंदिर जाते हुए देखते है । आप मंदिर में जाकर देखते है की मंदिर एकदम सुनसान पड़ा हुआ है। मंदिर में कबूतर और कौवे मात्र है। जब आप मंदिर के गर्भग्रह में जाते है तो आपको वहाँ पर भगवान शिव की खिंडित मूर्तियाँ दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप झठ का विरोध करने वाले है। जिसके कारण आपको अपने घर वालों और गाँव वालों का अपमान सहन करना पड़ सकता है। अगर आप लंबे समय तक सत्य के मार्ग पर अडिग रहते है तो निश्चित ही आपको अपार सफलता मिलेगी।  

तो आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए। ये सपना आपको झूठे दोस्तों से सावधान करने का काम करता है। ये सपना आपको सलाह दे रहा है की आप जिन दोस्तों को अच्छा मान रहे है वो वास्तविकता में अच्छे नहीं है । वो अच्छे होने का ढोंग कर रहे है। इस सपने के बाद आप अपने दोस्तों पर आँखें बंद करके विसवास ना करे। आप एक बार उंनकी गुप-चुप रूप से परीक्षा ले।

सपने में शिव मंदिर बनते देखना Sapne me shiv mandir bante dekhna

आप सपने में एक शिव मंदिर का निर्माण काम देखते है । आप देखते है की मंदिर का construction का काम चल रहा होता है। बहुत सारे लोग बिना पैसे ही मंदिर बनवाने में अपनी भूमिका निभा रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये जीवन में नयेपन को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में नई शुरुआत होगी।  आपके मन में पहले से जीतने भी बुरे विचार चल रहे है वो विचार आपने आप ही खतम हो जाएँगे। अगर आप किसी के प्रति बिना कारण ही द्वेष रखता है या आपको बात-बात पर गुस्सा आ जाता है तो इस सपने के बाद आपके अंदर ऐसा बदलाव आयेगा की सब कुछ ठीक हो जाएगा।

अगर मंदिर के निर्माण कार्य अपने काप को कार्यरत देखते है तो आप को खुश होना चाहिए। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय अच्छा होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना शरीर में नई  ऊर्जा बनने का संकेत भी देता है।

सपने में शिव मंदिर के अवशेष देखना Sapne me shiv mandir ke awshesh dekhna

आप सपने में खुद को एक पर्यटक के रूप में देखते है । आप मंदिरों का भ्रमण कर रहे होते है। तभी आपको एक जगह मंदिर की जगह मंदिर के अवशेष नजर आते है। कहीं पर आपको मंदिर के टूटे हुए खंबे दिखाई देते है, कहने पर मंदिर की टूटी हुई मूर्तियाँ, व कहीं पर मंदिर की नकासी नजर आती है।

तो आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए। ये सपना आपको झूठे दोस्तों से सावधान करने का काम करता है। ये सपना आपको सलाह दे रहा है की आप जिन दोस्तों को अच्छा मान रहे है वो वास्तविकता में अच्छे नहीं है । वो अच्छे होने का ढोंग कर रहे है। इस सपने के बाद आप अपने दोस्तों पर आँखें बंद करके विसवास ना करे। आप एक बार उंनकी गुप-चुप रूप से परीक्षा ले।

सपने में शिव पार्वती का मंदिर देखना Sapne me shiv parwati ka amanidr dekhna

दोस्तों आजकल तथाकथित लोग प्राचीन काल में महिलाओं की बुरी स्थितियों का हिंढोरा पिटते है । लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं । हमारी संस्कृति में महिलों को ऊंचा दर्जा दिया जाता था। भगवान शिव जो आदिपुरुष कहलाते है । जिसे देवधी देव महादेव यानी सभी देवताओं के देवता महादेव कहा गया है। भगवान शिव ने अपनी पत्नी को विशेष दर्जा दिया । इसके साथ ही भगवान शिव को अर्धनारीश्वर कहा जाता है। वो पार्वती को अपनी आधी शक्ति के रूप में मानते थे। आपको बहुत जगह पर शिव पार्वती का मंदिर अर्धनारीश्वर के प्रतीक के रूप में मिल जाएगा। तो इससे साबित होता है की हमारे धर्म में नारियों की स्थिति बहुत अच्छी थी। जब भगवान ने पार्वती माँ को इतना बड़ा दर्जा दिया था ।  

सपने में शिव मंदिर देखना

दोस्तों शिव पार्वती का विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार शिव-पार्वती का विवाही उतराखंड के रुदप्रयाग के पास स्थित त्रियुगी नारायण मंदिर में भगवान विष्णु ने ही शिव पार्वती का विवाह करवाया था ।

अगर आप अविवाहित पुरुष या स्त्री है और सपने में आपको शिव पार्वती का मंदिर दिखिया देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी ऐसे पुरुष या ऐसी स्त्री से होने वाला है । जो आपको अपनी सबकुछ मानेगा। आपको अपना जीवन समर्पित करेगा। अगर आप एक विवाहित पुरुष या स्त्री है तो ये सपना पारिवारिक खुशियों के बढ़ने का संकेत देता है।

सपने में शिव मंदिर का अपमान करना Sapne me shiv mandir ka apman karna

दोस्तों सायद की कोई इंसान होगा जो भगवांन शिव के मंदिर के अपमान के बारे में सोचेगा। अगर हमारे हाथों से शिव मंदिर का अपमान हो जाता है तो हमे पाँच दिनों तक नींद नहीं आती है। दोस्तों हिन्दू धर्म को पूजने वाला भगवान शिव का अपमान करना तो दूर की बात वो ऐसा सोच भी नहीं सकता है। दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है जिसमे हमे कुछ भी दिखाई दे सकता है। सपने में आप देखते है की आप मंदिर में चप्पल जूते लेकर चले जाते है और लोहे की रोड से मंदिर के पिल्लर और मूर्तियों को तोड़ रहे है । आप लगातार भगवान का पमान करते रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार होने वाले है। इसके साथ ही ये सपना जीवन में असंतोष फैलने का संकेत भी देता है।

सपने में शिवलिंग मंदिर देखना Sapne me shivling mandir dekhna  

रितेश त्यागी उतराखंड से लिखते है। नमस्कार सर मेरा ना रितेश त्यागी है । में वर्तमान समय में एक B-tech का स्टूडेंट हूँ। कल हमारे टीचर हमे ऐसा समझा रहे थे की विज्ञान ने इतनी तरकी की है की वो कुच्च्च भी बता सकता है। में सर से आध्यात्म के बारे में सवाल पूछने लाते तो सर जवाब नहीं दे पाये । तभी सर ने मेरे को बेंच पर खड़े करके मेरे बेजती कि और मेरे को क्लास से बाहर कर दिया। तभी में अपने दोस्त मुकेस के साथ फिल्म देखने चला गया । वो फिल्म बहुत ही ज्यादा बोरियत थी। थोड़ी देर तक तो मैंने फिल्म देखी । इसके बाद मेरे को नींद आने लगी। में थियेटर में बैठ-बैठे ही सो गया। तभी मेरे को एक सपना आता है की में अपने घर वालों के साथ रेतीले रेगिस्त्तान में घूम रहा हूँ। हमे बहुत ज्यादा गर्मी लग रहे है। तभी मेरे को एक छोटा से झण्डा दिखाई देता है । में अपने पापा से कहता हूँ की वहाँ कोई मंदिर है वहाँ पानी हो सकता है। हम चलते –चलते मंदिर के पास जाकर पानी पीते है, में अपने ममी-पापा के साथ पूरे मंदिर का भ्रमण करता हूँ । में देखता हुई की ये मंदिर बहुत ही भव्य है । इस मंदर में एक साथ जोड़े से शिव पार्वती की मूर्ती लगी है। कहने का अर्थ है की सपने में मुझे शिव पार्वती का मंदिर दिखाई देता है। लेकिन मैंने वास्तविक जीवन में इतना बड़ा शिव पार्वती का मंदिर नहीं देखा। जबकि मैने आज तक शिवजी के मंदिर तो देखे है लेकिन साथ में पार्वती माँ का मंदिर नहीं देखा है। इसका क्या अर्थ है? सर पता नहीं में टेक्निकल का स्टूडेंट हु । फिर भी मेरे दिमाग इस प्रकार के विचार आते रहते है।

Ans हैलो रितेश जी आपका स्वगत है हमारे ब्लॉग में। आप सपने में बहुत बड़ा शिव पर्तवती का मंदिर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मे रूठे हुए परिवर्जन फिर से राजी हो जाएगे। आगर आपका साथी आपे नाराज है जल्द ही उसके दिल से नफरत खतम हो जाएगी। जो टीचर आपकी कदर नहीं करते है वो आने वाले दिनों वो आपकी कदर करें लग जाएगे। क्योकि आप कुछ ऐसा करके दिखने वाले है जिसकी प्रससना दूर-दूर तक होगी।  

सपने में शिव मंदिर का प्रवेशद्वार देखना Sapne me mandir ki chokhat dekhna

आप सपने में देख्त है की आप किसी मंदिर में प्रवेश कर रहे है। आपको पूरा मंदिर दिखाइ नहीं देता है । आपको मंदिर का बड़ा सा द्वार दिखाई देता है। इसके साथ ही आपको मंदिर की चोखट को देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों कोई अंजान व्यक्ती आपके सारे संकट दूर कर देगा और इसके बदले आपसे कुछ नहीं लेगा। वो को भगवान का दूत होगा। अगर आप भगवान शिव के मंदिर की चोखट पर माथा टेक कर भगवान से आपकी इच्छाएन जाहीर कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुखद वातावरण आपकी समीक्षा कर रहा है।  अगर आप मंदिर में प्रवेश करते समय आप चोखट को चूमते है या चोखट पर माथा टेकते है तो इसका अरथा ही की आने वाले दिनों में आपको मन की शांती मिलने वाली है।

सपने में शिव मंदिर की यात्रा करना Sapne me shiv mandir ki yatra karna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में शिव मंदिर की यात्रा करना कैसा होता है। दोस्तों आप सपन एमए खुद को शिव मंदिर की यात्रा करते हुए देखते है या सपने  में शिव धाम में जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपसे कोई गलती होने वाली है, जिस गलती को सुधारने के लिए आपको कई प्रयतन तरने पड़ सकते है। अगर आप सपने में शिव मंदिर की यात्रा पैदल चलकर करते है। आपने जो मन्नत मांगी थी। उस मन्नत को पूर्ण करने के लिए अपने मित्रों के साथ पैदल ही चल देते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथ निराशा लगने वाली है। आपको विकट परिस्थिति से निकल्ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़े सकती है। लेकिन अंत में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

सपने में घर में बना शिव मंदिर देखना Sapne me ghar me bana shiv mandir dekhna

दोस्त हमे पता है की हर घर में पूजा होती है। चाहे वो छोटा घर हो या बड़ा घर हो। हर घर के किसी ना किसी कोने में एक छोटा मंदिर जरूर होता है। दोस्तों आप सपने में अपने घर के कोने में बना एक छोटा शिव मंदिर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर वाले आपसे नाराज हो सकते है।

नाराजगी की मुख्य वजह आप होंगे। आप अपने अनियंत्रित गुस्से के कारण बेगुनाहों से पंगा ले लेंगे। जिसके कारण आने वाले दिनों में आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। तो इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। तभी जाकर आप अपने रिस्तों को बच्चा पाएंगे।

अगर आप सपने में अपने घर की छत पर बना हुआ शिव मंदिर देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान का श्राप प्रभावित होने वाला है जिसके कार्न आपका दिमाग चलना बंद हो जाएगा। आप जिस किसी काम को सँवारने की कौशिश करोगे वो काम और ज्यादा बिगड़ता चला जाएगा। तो इस सपने के बाद आपको भगवान शिवजी के मंदिर में जाकर पूजा कर्चना करके अंजाने में हुए अपराध के लिए क्षमा मांगे।

अगर आप सपने में अपने घर में बने शिव मंदिर को सजाते हुए देखते है । आप देखते है की मंदिर पर आप टीका-तमका करते है,। मंदिर पर पुष्प चढ़ाते है, मंदिर को हीरे मोतियों से सजाते है। आप मंदिर की सजाने की इस प्रकार तैयारी करते है जैसे कल शिव रात्री का व्रत हो। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है। तो इस सपने से आपको खुश होना चाहिए।

सपने में शिव मंदिर का घंटा देखना Sapne me mandir ki ghanti dekhna

Dreaming of temple bell- दोस्तों आप सपने में खुद को किसी मंदिर जाते हुए देखते है। आपको मंदिर का कोई हिस्सा साफ नहीं दिखाई देता है। आपका पूरा ध्यान घंटे पर केन्द्रित हो जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी बुद्धिमता का विकाश होने वाला है, आप पहले जिन कामों को करने में कई दिन लगते थे । इस सपने के बाद उनही कामों को आप कुछ घंटों में कल लेंगे। अगर सपने में आपको घंटे की आवाज सुनाई देती है तो इकसा अर्थ अहै की आने वाले दिनों दिनों में आपका मन ध्यान में लगने वाला है। कुछ ही दिनों में आप आध्यात्म के शिखर पर होंगे। आपको जिन सवालों का जवाब डुंझने में कई वर्ष लग गए । इस सपने के बाद कठीण से कठीण सवालों के जवाब आप चुटकियों में ढूंढ लेंगे।

अगर आपस में खुद को शिव मंदिर में घंटे को बजते हुए देखते है। आप देखते है की मंदिर में आरती हो रही होती है, ढ़ोल-नगाड़े बज रहे होते है। भक्त ज़ोर-ज़ोर से शिव आराधना कर रहे होते है। आप मंदिर के घंटे को ज़ोर-ज़ोर से बाजा रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर धन वर्षा होने वाली है। कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोइ ऐसी तरकीब हाथ लगेगी । जिसके चलते आप कुछ ही दिनों में धनवान बज जाओगे।

सपने में शिव मंदिर में पूजा करते देखना Sapne me shiv mandir me pooja karna

आप सपने में किसी को भगवान शिव के मंदिर में पूजा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको सुख शांती मिलने वाली है। इसके साथ ही ये सपना आपके मन की सभी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है। सपना देखने वाला व्यक्ति अगर अविवाहित महिला या पुरुष है तो उसके लिए इस सपने का अर्थ हैकी जल्द ही आपकी शादी अपने मनपसंद व्यक्ति से होगी। कहने का अर्थ है की आपको जीवन साथी के रूप में अच्छा इंसान मिलेगा ।

अगर आप सपने में देखते है की शिव मंदिर में कोई अंजान वक्ती पाठ-पूजा कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई धार्मिक आयोजन होने वाला है। यानी आप धार्मिक कार्यकर्म में भाग लेने वाले है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

सपने में शिवजी का नंदी देखना Sapne me shiv ji ka nandi dekhna

दोस्तों हमे पता है की नंदी भगवान शिव के वहाँ है उनके निवास स्थान कैलास पर विराजमान रहते है। और नंदी महाराज भगवान शिव के द्वारपाल है। जिस प्रकार वशूकी शार्प को भगवान कभी अपने से अलग नहीं करते है उसी प्रकार नंदी को भी भगवान कभी अलग नहीं करते है। जहां शिव होंगे वहाँ नंदी और वशूकी होंगे। आप किसी भी मंदिर में चले जाइए आपको नंदी की मूर्ती लगभग सभी जगह मिल जाएगी। शिवजी की कोई ऐसी मूर्ती नहीं मिलेगी जिस के गले में वशूकी सर्प ना हो। शिवजी के हर मंदिर में नंदी को प्रतिष्ठित किया जाता है ।

बात करें सपने की । अगर आप सपने में भगवान शिव की नंदी को देखते है तो ये सपना आपेक लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप सम्पन्न हो जाएगे । आपके पास धन-धान्य की कमी बिलकुल नहीं होगी। अगर सपना देखने वाला एक किसान है तो ये सपना अच्छी पैदावार होने का संकेत देता है।

सपने में शिवजी का बाल स्वरूप देखना Sapne me bhagwan shiv ka bal sawroop dekhna

दोस्तों आपको सभी देवताओं के माता-पिता के नाम मिल जाएगे । लेकिन आपको शिव के माता-पिता का नाम नहीं मिलेगा। क्योकि पुरानों में शिव कहते है। में ही आदि हूँ, में ही अनंत हूँ। यानी भगवान शिव ही दुनिया की शुरुआत है और शिव ही दुनिया का अंत है। सब कुछ मेरे अंदर समाया है । तो दोस्तों आपको भगवान शिव का बाल स्वरूप कहीं पर पढ़ने को नहीं मिलेगा। आपको कई जातक कथाओं में बाल रूप की छवि देखने को मिल सकती है। दोस्तो आपको जो चीज इस दुनिया में देखने को नई मिलती आप उस चीज को सपने में देख सकते है। सपने में आप  कुछ भी दिखाई दे सकता है। किसी प्रकार का कोई नियम कानून कायदे का पालन नहीं करना पड़ता । ना ही किसी विज्ञान के नियम का पालन करना पड़ता है। एक दिन में सपने में मैंने खुद को उड़ते देखा था , एक दिन मेंने अपने दांतों से लोहे की रोड को काटते देखा था। हमे पता है की कई चीजें है जो विज्ञान के नियम से बंधी है। हां चाहकर भी विज्ञान का नियम नहीं तौड़ पाते है । लेकिन सपने में सबकुछ संभव है।

दोस्तों आपको सपने में भगवान शिव का बाल स्वरूप दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ स्नाकेट माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपार सफलता मिलने वाली है। जिसके कारण आपका पूरा परिवार खुशियों से नाचने गाने वाला है। पहले जो काम असंभव लगता था वो काम संभव होने वाला है।

आपको राकेश सिंह की रचना “ मैं शिव हूँ” से रूबरू कराते है जो की अमर उजाला पत्रिका से ली गईं है

मैं शिव हूँ


मै ही आदि हूँ
मैं ही अन्त हूँ
मैं सर्वव्यापी,
मैं ही अनन्त हूँ
मैं शिव हूँ

कालों का काल हूँ
मैं ही महाकाल हूँ
जीवन का आगाज़ हूँ
सृष्टि का विनाश हूँ
मै शिव हूँ

बहती हुई तरंग हूँ
अवगढ़ हूँ मलंग हूँ
भूत प्रेत साथ हैं
शमशान में निवास है
मैं शिव हूँ

मैं भूत हूँ भविष्य हूँ वर्तमान हूँ
मै ही चाँद, सूरज और आसमान हूँ
मै मृत्यु, दया और क्रोध हूँ
मै ही ज्ञानी, मनीषी और अबोध हूँ
मैं शिव हूँ

मैं अनाहद नाद हूँ
दैत्य, दानव, मनुज, गन्धर्व सभी का विश्वास हूँ
अपनी धुन में मस्त हूँ
मैं ही समस्त हूँ
मैं शिव हूँ

योग का आरम्भ हूँ
ध्वनि का प्रारम्भ हूँ
फक्कड़ हूँ अवधूत हूँ
त्याग का स्वरूप हूँ
मैं शिव हूँ

वीभत्स हूॅ विभोर हूँ
भाँग के नशे में चूर हूँ
अल्हड़ हूँ मदमस्त हूँ
हाँ मैं ही समस्त हूँ
मैं शिव हूँ

ज्ञानियों का ज्ञान हूँ
मैं ही परम ध्यान हूॅ
समझ से परे हूँ
मैं महाविज्ञान हूँ
मैं शिव हूँ

नीति नियन्ता हूँ
दुष्टों की चिन्ता हूँ
भक्तों का प्राण हूँ
सृष्टि का प्रमाण हूँ
मैं शिव हूँ

आसक्ति से दूर हूँ
मैं ही अघोर हूँ
दानी मशहूर हूँ
भक्तों का गुरूर हूँ
मैं शिव हूँ

मैं निर॓कार हूँ
मैं ही ओंकार हूँ
संतों में महासन्त हूँ
एकमेव सत्य हूँ
मैं शिव हूँ मैं शिव हूँ मैं शिव हूँ

Note – राकेश कुमार सिंह “सागर” द्वारा, लिखी गई ये कविता। प्रशिद्ध पत्रिका amarujala.com से ली गई है । आपके लेखन ने मेरा दिल जीत लिया। मेरा मकसद आपकी रचना को जन-जन तक पहुंचाना है । अगर आपको कोई आपती हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज दे में 10 दिन में अंदर-अंदर कविता हटा दूंगा।

नमकसर दोस्तों आज हमने जाना की सपने में शिव मंदिर देखना कैसा होता है। हमने देखना की अधिकस सपनों का सार्थ सकारात्मक होता है। लेकिन कुछ सपनों का अर्थ नकारात्मक होता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में शिव मंदिर देखना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंग को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। अगर आपको इस पोस्ट में शिव मंदिर से संबन्धित सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेज सकते है। हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयाश करेंगे।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top