सपने में सौतेली बहन देखना इसका मतलब क्या है Step Sister in Dream Meaning in Hindi

सपने में स्टेप सिस्टर देखना Seeing step sister in dream meaning in Hindi-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में सौतेली बहिन को देखना या सपने में स्टेप सिस्टर को देखना कैसा होता है। दोस्तों जो बहिन हमारी सगी बहन नहीं होती है अपने पिता के या माता के साथ में लाई गई लड्की सौतेली बहन कहलाती है । वैसे वो आपकी कुछ नहीं लगती है लेकिन वो आपके पिता या माता से संबंध रखती है इलसिए वो आपके लिए सौतेली हो जाती है। अगर आपके पिता किसी दूसरी औरत से संबंध बनाते है और उससे होने वाली लड़की आपकी सौतेली बहन हो जाती है।

अगर किसी परिस्थिति मेन अगर आपके पिता दूसरी शादी करते है उससे पैदा होने वाली बहिन आपकी सौतेली बहन कहलाती है। दोस्तों हमारे समाज में सौतेली या सौतेला का नाम बुरा माना जाता है। सौतेली का नाम सुनते है हमारे मन में उनके प्रति भाव बदल जाते है। ये सौतेली शब्द ही ऐसा है जो पराया होने का बोध करता है। दोस्तों जो सौतेले संबंध होते है वो अपने खून के रिसते से भी मजबूत होते है। लेकिन हमे ये फिल्मों और नाटकों में ये दिखाया जाता है तो जो सौतेली माँ या बहिन होती वो बच्चों पर जुल्म ढाती है । इसलैये हमारे मन में सौतेली के प्रति घ्रीना हो जाती है ।

अगर आपको सपने में अपनी सौतेली बहन दिखाई देती है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए। ताकी आपको सपने की बारीकी का पता चल सके।

सपने में सौतेली बहन देखना इसका मतलब क्या है Step Sister in Dream Meaning in Hindi

सपने में स्टेप सिस्टर देखना Seeing step sister in dream meaning in Hindi

दोस्तो अगर आपकी वास्तविक जिंदगी में कोई सौतेली बहिन नहीं है और आप सपने में खुद की एक सौतेली बहिन को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पारिवारिक रिस्तों में लड़ाई झगड़े और कलह होने का संकेत देता है। अगर वर्तमान समय में आपके रिसते नाते अच्छे चल रहे होते है उस दौरान आपको सपन स्टेप सिस्टर दिखाई देती है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपके परिवार में ऐसा व्यक्ति परवेश करेगा । जो पुराने रिस्तों तक को तार-तार कर देगा। आप इस सपने के बाद भूलकर भी ऐसे व्यक्ति को अपनी राज की बात ना बताएं जो अपनेपन होने का ढोंग करता हो।

सपने में स्टेप सिस्टर से बातें करना Talking to step sister in dream meaning in Hindi

दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का अर्थ सपने की परिस्थिति के अनुसार बदल जाता है। हम ऐसा नहीं कह सकते है की सपने में सौतेली बहिन को देखना अशुभ ही होता है। ये शुभ और असुभ दोनों हो सकते है । उसके लिए स्थिति चाहिए। अगर आप सपने में खुद को अपनी सौतेली बहिन के साथ बातें करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । जिसके अनुसार वर्तमान स्मय में जो समस्या चल रही है उसका हल आपको मिल जाएगा। अगर को समस्या लमबे समय से चलती आ रही है तो वो समयसा अब नाम मात्र ही रहेगी। अगर आप पर कोई दोष है तो वो दोष खतम हो जाएगा। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में सौतेली बहन को रोते देखना sapne me step sister ko rote dekhna

अगर आप अपनी सौतेली बहन को सपने में रोते हुए देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने व्ले दिनों में आपके साथ ,आपके दोस्त के साथ या आपके परिवर्जन के साथ कुछ ऐसा हो सकता है । जिसके कारण आपका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। हो सकता है की आपके परिवार पर कोई ऐसा आर्थिक संकट आए जिससे आपका परिवार एक-एक दाने के लिए मोहताज हो जाये। इसके अलावा ये सपना किसी संकरमन वाली बीमारी आने का संकेत भी देता है। तो आपको इस प्रकार के सपने से सावधान होने की जरूरत है।

class="wp-block-heading">सपने में स्टेप सिस्टर को मारना Sapne me step sistar ko marna

हमे पता है की बहिन तो बहीन ही होती है चाहे वो अपनी हो या सौतेली। हिन्दू धर्म हमे ये सिखाता है की कभी महिलाओं पर हाथ नहीं उठाना चाहिए । हमे पता है की आप अपनी बहिन को पीटने के बारे में सोच भी नहीं सकते है । चाहे वो अपनी हो या पराई। अगर गलती से बहिन को पैर भी लग जाता है तो हम भगवान से इसके लिए माफी मांगते है। लेकिन सापको का क्या वो हमारी इच्छा पर निर्भर नहीं करते है की हमे इस प्रकार के सपने देखने है या नहीं देखते है। सपने भूत और वर्तमान को जोड़कर हमारे भविष्य में होने वाली घटना को इंगित करते है। बात करते है सपने में बहिन को मारने की।

अगर आप सपने में अपनी सौतेली बहिन को मारते हुए या पीटते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी किसी के साथ लड़ाई झगड़ा होने वाला है। इस स्थिति में आपको अपने क्रोध को काबू में रखना होगा नहीं तो आप कुछ ही दिनों में ऐसा कर बैठेंगे जिसका आपको बहुत ज्यादा अफसोस होगा। आपको इस सपने के बाद अपने क्रोध को काबू में रखना होगा। नहीं तो आपके हाथों से मारपीट हो सकती है। वो किसी साथ हो सकती ये आपको मालूम है।

अगर सपने में सौतेली बहन आपको मारे Sauteli behen aapko sapne mein marna

यदि आपकी सौतेली बहन सपने में आपको मारते हुए नजर आती है तो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है, ये सपना हमे सूचित करता है की आने वाले दिनों में आप पर मूषिबतों का पहाड़ टूटने वाले है। आप चारों और से मूषिबतों से इस कद्र घिरने वाले है की आपको बाहर निकल्ने का रास्ता भी नहीं मिलेगा । आप कुछ ही दिनों में खुद को अकेला पाओगे। इसकी प्रकार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत होगा। अगर आपकी सौतेली बहन आपको जान से मार देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में स्वार्थी परिवर्जन आपके साथ कुछ ऐसा बर्ताव करने वाले है जिसके बारे में आपने सोचा तक नहीं था। हो सकता है की आपकी अच्छाई का गलत फायदा उठा लें।

सपने में सौतेली बहन को राखी बांधते देखना sapne me bahan rakhi bandhe to iska kya arth hai

उयादी आप एक पुरुष अहै उर आप सपने में देखते है की आपकी सौतेली छोटी बहन आपके हाथ पर राखी बांध रही है तो ये सपना आपने लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मन में या आपकी बहन के मन में आपके प्रति जो नाराजगी चल रही थी। वो नाराजगी अब खतम होने वली है। इसके साथ ही ये सपना बड़ी जिमीदारी से मुक्ती मिलने का संकेत भी देता है। आप जिस जिम्मेदारी के लिए परेशान थे । तो इस सपने के बाद आपकी वो ज़िम्मेदारी खतम हो जाएगी । अगर कोई दुख दर्द है तो वो दुख दर्द खतम हो जाएगा।

अगर आप एक लड्की और और सपने में अपनी सौतेली बहन को राखी बांधते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ खूब-सारा धन मिलने वाला है। अगर आप एक-दूसरे को राखी बांधते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको बिना मेहनत किए हुए धन मिलेगा।

यदि आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपकी पदोनती हो जयगी। इस्के साथ-साथ आपका वर्क लोड भी कम हो जाएगा। ज्सिए चलते आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता पाएंगे।

अगर एक पुरुष अपनी सौतेली बहिन को रखी बांधते हुए देखता है। यानी आप अपने ही हाथों से अपनी सौतेली बहन को राखी बांध रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर एक साथ बहुत सारी जिम्मेदारियाँ आने वाली है। जिससे आपके पास अपने लिए समय ही ना बचें। वैसे ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

सपने में स्टेप सिस्टर की डैड बॉडी देखना Seeing dead of my step sister in dream meaning

आप सपने में देखते है की आपके घर में आपकी सौतेली बहन की डैड बॉडी पड़ी है। आपके घर में मातम छा रहा है । घर के सभी लोग रो रहे है । लेकिन आप छुपी साधे बैठे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना हमे इस बात की सूचना देता है की आने वाले दिनों में आप बीमार पड़ सकते है। जिसके चलते हुए आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है। ऐसे समय आपको अपनी देखभाल खुद को करनी होगी। अगर आपको थोड़ा सा बीमारी का सिमटम्स नजर आता है तो आप तुरंत हॉस्पिटल में जाये।

सपने में स्टेप सिस्टर की डैड बॉडी देखना Seeing dead of my step sister in dream meaning

सपने में अत्याचारी सौतेली बहन देखना Atyachari sauteli bahan dekhna

आप सपने में देखते है की आपकी एक बड़ी सौतेली बहन है जो आप पर बहुत ज्यादा अत्याचार करती है। सारे घर वाले एक तरफ है और आप दूसरी तरफ है । आपका पक्ष लेने वाला कोई नहीं है । बात बात पर आपको ताने दिये जाते है। आपको समय पर खाना नहीं दिया जाता है। छोटी-छोटी बातों पर मिलकर परिवारजन अपकी पिटाई कर देत है । यानी आपकी सौतेली बड़ी बहन आपका जीवन दुखों से भर देती है। तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की अगर आप अपनों का साथ छोडकर आप दूसरों की बातों में आकार अपने लोगो का अपमान करोगे तो आपके साथ बहुत बुरा होगा। और एक दिनों आपके ही परिवार वाले आपके खिलाफ हो जाएगे। आप अच्छा करना चाहेंगे फिर भी आपको गालियां ही मिलेगी।

इन सपनों का अर्थ भी जानें….

अपने पती की दूसरी शादी देखना

खुद को नंगा देखना

सपने में खुद को रंग करते देखना

गुलाल देखना कैसा होता है

मृत पिता को देखना कैसा होता है ।

सपने में अपनी मरी हुई दादी को देखना

सपने में समशान घाट देखना

नींद में गंदी नाली देखना

सपने में मछली देखना

सपने में सौतेली बहन का जन्म होना Sapne me sauteli bahan ka hanm hona

एक विजिटर का सपना- रेखा रावत रतनगढ़ से लिखती है, नमस्कार सर मेरा नाम रेखा रावत है । में राजस्थान के रतनगढ़ शहर में रहती हूँ। पिछले महीने मेरे शादी हुई थी। में अपने ससुराल में थी बहुत खुस थी। कल दोपहर को में सो रही थी। तभी मेरे को एक सपना आता है जिसमे में देखती हूँ । मेरे पापा दरवाजे पर खड़े होकर मेरे मम्मी का आवाज लगते है । जब मेरी ममी को आवाज सुनाई नहीं देती है तो फिर जो –ज़ोर से रेखा- रेखा पुकारते है। जैसे ही मैंने गेट खोला , में पापा को देखकर हैरान हो गई। पापा के गले में मोतियों की माला था। शरीर पर पेंट-कोट और शेरवानी थी।

सर पर दुलहेराजा वाला साफा था। तभी मैंने पूछा पापा ये क्या है। फिर पापा के पीछे से एक दुल्हन निकली । पापा ने कहा ये तेरी नई माँ है। इसके पैर छू, में उस दुल्हन को द्ख्ते ही रह गई । मेरे पापा एक 20 वर्ष की लड़की से शादी करके लाये है। तभी मैंने उस लड़की के पैर छूने से मना कर दिया । तभी पापा अंदर चले गए। थोड़ी देर में पापा कमरे से आते है और माँ को बधाई देते है की तेरे को नई बेटी हुई है। पापा मेरे पास दौड़कर आते है और कहते है तेरी छोटी बहन ने जन्म लिया है। तभी में कमरे में जाकर देखती हूँ के एक सुंदर से छोटी गुड़िया मेरे सौतेली बहन बेड पर सो रही है।

मेरे को वो नन्ही गुड़िया बहुत सुंदर लगी। में उसे गोद में उठाने ही वाली थी। तभी मेरे सास ने आवाज लगाई । रेखा देख गेट पर कोन आया है। तभी में डरते –डरते दरवाजे के पास गई । में सोच रही थी की मेरा सपना सच ना हो जाए। जैसे ही में गेट खोलती हूँ तो मेरे मेरे को पापा दिखाई देते है। तभी में कहती हूँ की नई माँ नहीं आई। पापा कहते है । नई माँ मतलब। तभी में उस सोच विचार वाली दुनिया से बाहर निकाल जाती हूँ।

सर मेरा सपना इतना ही सत्य हुआ है की मेरे को पापा दिखाइ दिये और वो वास्तविक रूप से मेरे घर भी आ गए। कृपया करके मेरे सपने का वास्तविक अर्थ बताएं। मेरे को बहुत डर लग रहा है।

Ans- नमस्कार रेखा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । आपने सपने में देखा की सपनी सौतेली बहिन का जन्म हुआ है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता हिय ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके सास-ससुर या माता-पिता के बीच झगड़ा होने वाला है। झगड़े की वजह आप हो सकती है। तो रेखा जी आप किसी भी काम को करने से पहले उसके परिणाम के बारे में अवशय सोच लें। जहां टक हो सके अपने गुस्से को नियंत्रण में रखे। क्योकि आपके जीवन में अभी तक जो भी समस्या आई है वो आपके क्रोध के कारण ही आई है।

सपने में सौतेली बहन पर अत्याचार होते देखना sapne me sautelee bahan ko kashton me dekhna

अगर वास्तविक जीवन में आपकी कोई सौतेली बहन है और आप देखते है की आपकी बहन बहुत ज्यादा कष्ट झेल रही है। उसके पराये माता पिता उस पर जुल्म कर रहे है । या ससुराल वाले उस को कष्ट दे रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप आंतरिक रूप से दुक्खी होने वाले है। इस दौरना आप आपको अपने सारे कामों से छुट्टी लेकर अपनी बहन से मिलने के लिए जाना चाहिए।

सपने में सौतेली बहन पर अत्याचार होते देखना sapne me sautelee bahan ko kashton me dekhna

सपने में सौतेली बहिन को परेशान करना sapne me step sister ko pareshan karna

स्व्पन विज्ञान के अनुसार अगर आप सपने में अपनी सौतेली बहन को परेशान कर है। या अपनी स्टेप सिस्टर के साथ प्यार से मजाख कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। दोस्तों आपने हर घर में देखा होगा की भाई बहन की नौक झोंक तो चलती ही रहती है आप उसे लड़ाई झगड़े का नाम मत दे देना। क्योकि वो झगड़े मजाख के रूप में प्यार है। जो दोनों के बीच समाया हुआ है। तो ये सपना भाई बहन के बीच प्यार बढ्ने का संकेत देता है। तो इस सपने से आपको किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है । ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है।

सपने में सौतेली बहन की शादी देखना sapne me sauteli bahan ki shadi dekhna

आप अपनी सौतेली बहन की शादी होते हुए देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसारे ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको हर प्रकार का लाभ मिलने वाला है। वर्तमान समय में आप जो बिजनेस कर रहे हाइटों आपको उस बिजनेस में नई उचाई देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही ये सपना अपनी बड़ी जिम्मेदारी के पूर्ण होने का संकेत भी देता है। अगर आप अपनी सौतेली को अपने हाथों से विद्या करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में भाई बहन के रिस्तों में और ज्यादा मिठास बढ्ने वाली है।

सपने में स्टेप सिस्टर को बिमार देखना sapne me step sister ko bimar dekhna

अगर वास्तविक जीवन में आपकी कोई स्टेप सिस्टर नहीं है फिर भी आपको एक सपना आता है जिसमे आप अपनी सौतेली बहन को बीमार अवस्था में देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता ही ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय खराब हो सकता है। अगर आपकी माँ और बहन दोनों को बीमार देखते है तो ये सपना आर्थिक हानी और असस्थता का संकेत देता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में वर्षो से इकट्ठी की हुई बीमारी पर खर्च हो सकती है। अगर आपने बीमारी पर किसी प्रकार का इन्स्योरेंस नहीं लिया है तो आप जल्द से इन्सोरेंस लें । ताकी आप भविष्य में आने वाली आर्थिक तंगी से बच सके।

सपने में स्टेप सिस्टर को बिमार देखना sapne me step sister ko bimar dekhna

सपने में स्टेप सिस्टर के साथ खेलना Playing with step sister in dream meaning

दोस्तों हम जब छोटे होते है तो हमे इस बात का पता नहीं होता है की कौन अपना और कौन पराया। हमे जो अच्छा लगे वही अपना लगता है। हमे सौतेले का अर्थ भी पता नहीं होता है। लेकिन अपने घर-बाहर वाले बार-बार इस नाम को जताते है जिससे उन पर सौतेले होने की मोहर लग जाती है। आप सपने में खुद को अपनी सौतेली बहन के साथ खेलते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार के साथ बहुत ही अच्छे से दिन बिताने वाले है।

वर्तमान समय मैं आपके जीवन में जितनी भी दुख तकलीफ है वो सारी खतम हो जाएगी। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप सपने में खुद को बाल स्वरूप में खेलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी पुरानी यादें फिर से ताजी हो सकती है जिसके चलते आपको ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जिसे आप बचपन में मिले थे।

सपने में खुद को सौतेली बहन के रूप में देखना sapne me khud sauteli ke roop me dekhna

आप सपने में देखती है की आप के पिताजी गुजर जाते है और आपकी माताजी किसी दूसरे पुरुष से शादी कर लेती है जिसके कारण आपको भी नए घर में जाना पड़ता है । जब आप उस घर में जाते है तो आपको अपने नए पिता के लड़के सौतेली बहन कहकर पुकारते है । यानी सपने में आप खुस को सौतेली बहन होने का एहसास होता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी जीवन में बहुत बाड़ी मजबूरी आने वाली है। जिसके चलते आपको दो ओपसन में से किसी एक को चुनना पड़ेगा । जिसके चलते एक में तो आपकी खुशी होगी और दूसरे फैसले में आपके परिवार की खुशी होगी। तो ये सपना समंजसय में पड़ने का संकेत भी देता है।

सपने में खुद को सौतेली बहन के रूप में देखना sapne me khud sauteli ke roop me dekhna

सपने में स्टेप सिस्टर का मर्डर करना sapne me sauteli bahan ka khoon karna

दोस्तों सपने तो सपने ही होते है जो न चाहते हुए भी दिखाई दे सकते है। आप सपने में देखते है की आप की और आपकी सौतेली बहन की लड़ाई हो जाती है। आपका गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ जाता है की आप किसी धारदार हथियार से अपनी सौतेली बहन का कत्ल कर देते है तो ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपका जो गुस्सा सातवे आसमान पर है वो आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाएगा। आपके दिमाग पर नकारात्मक ऊर्जा बहुत ज्यादा प्रभावी होने वाली है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप अपना मानसिक संतुलन खो सकते है।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में सौतेली बहन को देखना कैसा होता है। या शुभ को सौतेली के रूप में देखना कैसा होता है। दोस्तों हम भगवान से दुआ करते है की भगवान किसी के नाम के आगे सौतेला न लगाएँ। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में स्टेप सिस्टर देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करे। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने के बारे में विस्तार से जान सके। अगर आपको ईस सपने में सौतेली बहन से संबन्धित सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज सकते है। हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द देने की कौशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top