सपने में झाड़ू देखने के 30 संकेत Sapne mein jhadu lagana

सपने में मछली देखना, सपने में झाड़ू देखना, sapne me jhadu dekhna , sapne me jhadu lagana -दोस्तों आज है इस आर्टिकल में सपने में झाड़ू देखना सपने के बारे में बात करेंगे। की सपने में झाड़ू देखना शुभ होता है या शुभ। दोस्तो झाड़ू से संबन्धित बहुत सारे अपसगुण होते है । लेकिन दोस्तों सपने में झाड़ू देखने के बहुत सारे प्रकार है । जैसे सेपने में झाड़ू देखना, सपने में झाड़ू लगाना, सपने में झाड़ू जलाना, सपने में झाड़ू खरीदना,बेचना, पुरानी झाड़ू देखना,झाड़ू से हवाई यात्रा करना,हाथ में झाड़ू लिए हुए खड़े देखना, झाड़ू से मकड़ी की जाले साफ करना,सड़क पर झाड़ू लगाना, अपने घर में और दूसरे की घर में झाड़ू लगाते देखना, खड़ी झाड़ू देखना, टूटी हुई झाड़ू देखना इत्यादी ।आज इस आर्टिकल में एक-एक सपने का विस्तार करेंगे ।

सपने में झाड़ू देखना इन हिन्दी sapne mein jhadu dekhna in Hindi

हमारी हिन्दू संस्कृति में झाड़ू का बड़ा ही महत्व है । हमारे धर्म में झाड़ू को कई शुभ और अशुभ संकेतो से जोड़कर देखा जाता है । आपने देखा होगा की जब दीपावली का समय होता है , तो हमारे घर में नई झाड़ू लाई जाती है । क्योकि झाड़ू को माँ लक्ष्मी का रूप माना जाता है । जो की माँ लक्ष्मी धन की देवी है । हिन्दू धर्म के अनुसारे अगर हम धनतेरस के दिन घर में झाड़ू खरीदकर लाते है तो हमारे घर में माँ लक्ष्मी का वास होगा और हमारे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी ।

दोस्तों आपने अपने घर वालों से कई बार डांट सुनी होगी , जब आप ने झाड़ू पर पैर रख दिया हो, या आप झाड़ू के ऊपर से गुजर गए हो , या आप झाड़ू को सीधा खड़ा कर दिया हो, शाम के समय लगभग अंधेरे के समय झाड़ू निकाली हो, वो हमे इसलिए डांटते फटकारते थे । क्योकि हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार झाड़ू के अंदर माँ लक्ष्मी का वास होता है । झाड़ू का अपनान करने से माँ लक्ष्मी का अपमान होता है । जब माँ लक्ष्मी हमसे नाराज होती है। तो हम गरीबी के दलदल में फंसते ही जाते है ।

सपने में झाड़ू देखना Sapne mein jhadu dekhna

सपने में झाड़ू देखना Sapne mein jhadu dekhna

स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में आपको झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है । अगर आप सपने में देखते है की एक झाड़ू आपके घर में किसी दरवाजे के पीछे पड़ी है तो ये सपना इस बात को बताता है की जलद ही आपके काम बिगड़ने वाले है ।

आपको आने वाले दिनों में नाकामयाबी का सामना करना पड़ सकता है । इस सपने के बाद आपको अपने शुभ काम को कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए , ताकि आपके जीवन से अशुभ समय की घड़ी निकाल जाये ।

सपने में झाड़ू लगाते देखना sapne mein jhadu lagate dekhna

आप सपने में खुद को झाड़ू लगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है , कई लोग तो इस सपने को गुलामी का रूप मान लेते है जो की बिलकुल ही गलत है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होने वाली है ।

सपने में झाड़ू लगाते देखना sapne mein jhadu lagate dekhna

इसके साथ ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की जल्द ही आपके घर में अपार धन संपदा का आवागमन होने वाला है ।

सपने में झाड़ू खरीदना sapne me jhadu kharidna

आप सपने में अपने आपको बाजार से एक झाड़ू खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है । ये सपना आपके लिए एक देवीय वरदान के बराबर है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है । जिसके चलते आने वाले समय में आपके जीवन में पैसों

से संबंधी कोई कमी नहीं होगी ।

अगर आप किसी कारी को करने के लिए लंबे समय से सोच रहे है तो इस सपने के बाद आपको उस कार्य को तुरत शुरू कर देना चाहिए । क्योकि ये सपना कार्य की सफलता को दर्शाता है । की जिस कार्य की आप शुरुआत करोगे वो कार्य आपके लिए बहुत ही सफल और शुभ होगा ।

अगर आप सपने में किसी दूसरे इंसान को झाड़ू खरेदते हुए देखते है तो इसका अर्थ शुभ नहीं होता है ,लेकिन ज्यादा अशुभ भी नहीं होता है , ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपकी कमाई का कुछ हिसा बिचोलिया खा जाएगे । कहने का अर्थ है आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिल पाएगा ।

हाथ में झाड़ू लिए हुए खड़े देखना sapne mein haath mein jhadu liye hue khade dekhna

आप सपने में देखते है की आप एक नई झाड़ू को अपने दोनों हाथों ऊपर किए हुए है । आप झाड़ू को किसी झंडी के रूप में लहराते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देगा। ये सपना दरशाता है की आने वाले दिनों में आप के ऊपर माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बरसने वाली है , जिसके चलते। आपकी सोई हुई तकदीर जल्द ही जागने वाली है। और आपको चारों और से आर्थिक लाभ-लाभ होने वाला है ।

सपने में झाड़ू से किसी को मारते देखना sapne me jhadu se kisi ko marna dekhna

सपने में आप देखते ही की आप किसी इंसान को आने पीट रहे है और पीटने के लिए आप किसी डंडे का इस्तेमाल नहीं कर रहे है । आप झाड़ू से पीटाई कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपनी बुरी आदतों के कारण अकेले पड़ने वाले है । जिससे आपको आने वाले दिनों में बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है ।

तो मित्रों इस प्रकार के सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किसी के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा ना करें ।

सपने में झाड़ू लगाना Sapne me jhadu lagana

Sweeping in dream meaning- दोस्तों कई लोग झाड़ू लगाने के काम को छोटा काम समझते है। उनके अनुसार झाड़ू लगाना केवल घरेलू महिलाओं का होता है। लेकिन जिन लोगो के पास दुकान और ऑफिस है वो लोग अपनी ओफिस और दुकान में खुद झाड़ू लगाते है। बात करते है सपने के अगर आप एक महिला उर आप सपने में खुद को घर में झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।

जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी वो सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी जिसकी आप कई सालों से कल्पना कर रहे है। अगर आप सपने में खुद को गली या दूसरों के घर पर झाड़ू लगाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा परिवर्तन आने वाला है जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलेगा । हो सकता है की आपको कोई सरकारी या गैर सरकारी जॉब मिल जाये।

अगर कोई पुरुष खुस को सपने में झाड़ू लगते हुए देखता है तो ये सपना भी उसके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार जल्द ही उसके जीवन में ऐसा व्यक्ति आयेगा । जो उसे जिदंगी की हकीकत से रूबरू कराएगा। फिर उसकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। अगर कोई दरिद्र व्यक्ति खुद को झाड़ू लगते हुए देखता है तो इसका अर्थ है जल्द ही उसकी गरीबी खतम हो जाएगी।

खुद को झाड़ू लेकर उड़ते द्खना Dream of flying with a broom

दोस्तों क्या आपने हैरी-पोर्टर फिल्म देखी है क्या ? इसमे झाड़ू से उड़ते हुए लोग दिखाये गए है, इसके अलावा कई ऐसी किताबे है , जिनमे झाड़ू के ऊपर सवार होकर उड़ने वाली हरी चूड़ेलो के बारे में जिक्र किया गया है । घर में काम आने वाली झाड़ू जादू-टोने टोटके के लिए सबसे ज्यादा ताकतवर हथियार माना जाता है ।

कई किताबों में एक आदमी का जिक्र किया जाता है जो झाड़ू पर सवार होकर हवाई यात्रा किया करता था । जिसका नाम गीलीयुम एडेलीन था । एडलीन पेरिस के पास जन्में सेंट एन लेई का एक पूजारी था । सन 1453 में उसे गिरफदार कर लिया था । उन्होने चर्च पर चूड़ेलो के जाल बिछाया था । इस जुर्म में उसे गिरफदार करके उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी ।

खुद को झाड़ू लेकर उड़ते द्खना Dream of flying with a broom

दोस्तो अगर आप सपने में देखते है की आप एक झाड़ू पर स्वर होकर हवाई मार्ग से उड़ते चले जा रहे है तो ये सपना आपाक लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप एक बहुत ही अच्छे इनशान है और आप लोगो के चेहरे पर खुशी लाने के लिए कठीन प्रयाश करते है । जिनमे आपके दोस्तो रिस्तेदार घर के सदस्य भी सामील है । आने वाले समय में आप अपनी खुशी का ख्याल रखते हुए दूसरों की खुशी का हमेशान ध्यान रखेंगे ।

तो ये सपना आपके खुशमिजाज चरित्र को बया करता है । अगर आप एक क्रूर और सनकी स्वभाव के इंसान और आप सपने में खुद् को झाड़ू के ऊपर बैठकर हवाई यात्रा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में सकारात्मक परीवर्तन देखने को मिल सकते है । सपने में झाड़ू देखना

सपने में झाड़ू बेचना selling broom in dream meaning

आप सपने में खुद को एक झाड़ू बेचने वाले के रूप में देखते है तो आप देखते है की आपके पास बहुत सारी झाड़ू है । और आपने सभी झाड़ू अपने कंधे पर लाद रखी है , आप घूमफिर कर झाड़ू बेच रहे है तो ये सपना आपको चेतावनी देने का काम करता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने धंधे में लाभ पाने के लिए आपको और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । आप जितनी महनत कर रहे है । वो मेहनत आपके लिए प्रयाप्त नहीं है । तो इस सपने के बाद आप अपना पूरा फॉक्स अपने धंधे में लगा दें , तभी जाकर आप अपने सारे सपने पूर्ण कर पाएंगे ।

सपने में झाड़ू से मकड़ी का जाले साफ करना sapne mein jhadu se makdi ka jala nikalna

अगर आपके कई दिनों से कई कम अटके पड़े है । लाख कौशिश करने के बाद भी उन कामों में आपको सफलता नहीं मिल रही होती है । उस दौरान आप सपने में खुद को मकड़े के जाले साफ करते हुए देख लेते है तो ये सपना आपके लिए बहुत है शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके अटके हुए काम बनने वाले है। आप जिन कार्य को कई दिन पहले करना चाहते थे किसी कारण वंश नहीं कर पाये वो काम जलद ही शुरू होने वाले है ।

अगर आपके बुरे दिन चल रहे होते है । उस दौरान आप खुद को मकड़ी का जाला साफ़ करते हुए देखते है। तो इसका अर्थ की जल्द ही आपके बुरे दिन खतम होने वाले है । इसके अलावा ये सपना सफलता  प्रापती का संकेत भी देता है ।

झाड़ू को खोने का सपना देखना Sapne mein jhdu chori hona

अगर आप जीवन में हर काम में फ़ेल होते जा रहे है , आप जिस किसी काम को करने के लिए अपने हाथ में लेते है वो काम विफल होता जाता है । उस दौरान आप सपने में देखते है की आप के घर से झाड़ू चोरी हो जाती है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी विफलता के लिए काम करना पड़ेगा जिससे आप विफलता से बड़े ही आसानी से बच सकोगे । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप वर्तमान में चल रही मूषिबत से आसानी से बच सकोगे । बस आपको थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत है ।

सपने में टूटी हुई झाड़ू देखना Sapne me tuti hui jhadu dekhna

दोस्तों झाड़ू से जुड़े कई प्रकार के अपसगुण हॉते है। जो हमारे लिए शुभ नहीं माने जाते है। हमारे घर में झाड़ू को कभी कोने में खड़ा नहीं करते है। दो झाड़ुओं को आपस में सटाकर नहीं करते, झाड़ू को पैर नहीं लगाते, झाड़ू के ऊपर से नहीं गुजरते , रात के समय झाड़ू नहीं लगते है। इस प्रकार के काम करना अपसगुण माना जाता है। बात करते है टूटी हुई झाड़ू की अगर आपको सपने में एक टूटी हुई झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आप किसी प्रकार का कोई इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको कुछ समय के लिए खुद को रोक देना चाहिए। क्योकि ये समय आपके लिए अच्छा नहीं है। अगर आप किसी प्रकार का कोई नया काम करना चाहते है तो इस सपने के बाद उस काम का शुभारंभ ना करें। क्योकि इस सपने के तुरंत बाद अगर आपने किसी नए काम की शुरुआत कर दी तो ये काम पूर्ण नही हो पाएगा। तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है।

अगर आप टूटी हुई झाड़ू से सफाई कर रहे होते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको उस इंसान से धोका मिल सकता है । जो वर्तमान समय में आपको बहुत चाहता है। हो सकता है की वो अपने निजी स्वार्थ के लिए आपका उपयोग कर रहा होता हो।

सपने में झाड़ू बेचना sapne me hgadu bechna

आप सपने में खुद को एक झाड़ू बेचने वाले के रूप में देखते है तो आप देखते है की आपके पास बहुत सारी झाड़ू है । और आपने सभी झाड़ू अपने कंधे पर लाद रखी है , आप घूमफिर कर झाड़ू बेच रहे है तो ये सपना आपको चेतावनी देने का काम करता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने धंधे में लाभ पाने के लिए आपको और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । आप जितनी महनत कर रहे है । वो मेहनत आपके लिए प्रयाप्त नहीं है । तो इस सपने के बाद आप अपना पूरा फॉक्स अपने धंधे में लगा दें , तभी जाकर आप अपने सारे सपने पूर्ण कर पाएंगे ।

इसके साथ ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की जल्द ही आपके घर में अपार धन संपदा का आवागमन होने वाला है ।

इन सपनों को भी जाने …..

सपने में सड़क पर झाड़ू लगाना sapne mein road par jhadu lagana

मित्रों हमारे समाज में सड़क पर झाड़ू लगाने वाले को एक निम्न सतर का इंसान समझा जाता है । और उसका कोई भी मान सम्मान नहीं करता है । और सायद ही कोई इंसान होगा जिसे झाड़ू निकालना पसंद हो । आप निंद में सो रहे होते है और सपने में आप खुद को झाड़ू निकालने वाले के रूप में देखते है । आप देखते है की अपने एक लंबे हथे वाली झाड़ू ले रखी है । और जलदी-जल्दी सड़क पर से झाड़ू निकाल रहे होते है तो दोस्तों इस सपने से आपको बिलल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है ।

क्योकि ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसे काम को अंजाम देने वाले है । जिसके कारण आपका समाज में मान-सम्मान बदेगा और आपकी प्रतिष्ठा पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी ।

घर के कोने में खड़ी झाड़ू देखना sapne mein ghar me padee jhadu dekhna

घर के कोने में खड़ी झाड़ू देखना sapne mein ghar me padee jhadu dekhna

दोस्तो आपने अपने घर वालों से ये बात को सुनी ही होगी की झाड़ू को कभी भी खड़ी नहीं रखनी चाहिए । झाड़ू को घर के एक कोने में पड़ी हुई अवस्था में रखनी चाहिए । क्योकि खड़ी झाड़ू लड़ाई झगड़े और बहस का संकेत देता है । अगर आप सपने में देखते है की आपके घर के कोने में खड़ी हुई झाड़ू पड़ी है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी आर्थिक हानी होने वाली है ।

सपने में झाड़ू को जलते देखना sapne mein jhadu ko jalate dekhna

हमे पता है की जिस घर में झाड़ू होती है उस घर में महालक्ष्मी का वास होता है , जिस घर में हर रोज सुबह शाम झाड़ू निकाली जाती है । उस घर पर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है । झाड़ू निकालते देखना शुभ संकेत है । अगर आप सपने में एक झाड़ू को जलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही असुभ संकेत संकेत देता है । इस सपने के अनुसार जल्द ही आपके घर में बहुत बड़ी आर्थिक तंगी आने वाली है । इस प्रकार आने वाले दिनों में आपके घर से लक्ष्मी माँ हमेशा के लिए रूठकर चली जाएगी ।

इस प्रकार का सपना आने पर आपको माँ लक्ष्मी की आराधना शुरू कर देनी चाहिए। ताकी आप पर इस बुरे सपने का प्रभाव कम पड़े । अगर आप जल्दी हुई झाड़ू को भुजाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से उजाड़ होते-होते बच जाएगा ।

नई झाड़ू का सपना देखना Dream of a broom

आपको सपने में नई झाड़ू देखने को मिलती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आपके भाग्य जागने वाले है । अगर आप एक व्यापारी है और आप व्यापार में पैसा लगा चुके है और आपको अपने व्यापार के बारे में चिंता हो रही है । उस दौरान आपको सपने में झाड़ू दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार से संबंधी खुश खबर मिलने वाली है ।

अगर आप एक स्टूडेंट है और आप लंबे समय से किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है , उस दौरान आपको सपने में नई झाड़ू दिखाई देती है तो ये अपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।  जिसके चलते हुये आने वाले दिनों में आपको एक बड़े औधे की सरकारी नौकरी मिलने वाली है । इसके अलावा अगर आप पहले से किसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी मे लगे हुए है और उस दौरान आपको सपने में नई झाड़ू देखने को मिलती है तो ये सपना आपके पामोसन को दर्शाता है । साथ-साथ ये में ये सपना मान-सम्मान में वर्धी का संकेत भी देता है ।  

सपने में किसी और को झाड़ू खरीदते देखना Sapne mein jhadu kharidte dekhna

आप सपने में किसी और को झाड़ू खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सफलता का संकेत देता है। की आप जिस क्षेत्र में काम करते है आपको उस क्षेत्र में जल्द ही सफलता मिलने वाली है। आप खुद को सपने में एक साथ बहुत सारी झाड़ू खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ ऐसा परिवर्तन आयेगा जिसके चलते हुए आप्क्स सारे कष्ट एक साथ कट जाएगे। जिसके चलते आप जिस प्रकार की सफलता के सपने देख रहे थे वो सफलता आपके कदमों में होगी। इस प्रकार सपने में झाड़ू खरीदना शुभ संकेत माना जाता है।

सपने में पुरानी झाड़ू देखना dream about an old broom

अगर आप एक व्यापारी है और आप अपना पैसा निवेश करते रहते है अगर पैसे निवेश करने से पहले आपको सपना आता है । जिसमे आपको पुरानी टूटी हुई और काले रंग की झाड़ू दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।

ये सपना इस बात का संकेत देया है की आने वाले दिनों में आपको वित्तीय निवेश में घाटा होने वाला है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आप एक बार बाजार की वित्तीय स्थिति को एक बार ध्यान से मूल्यांकन करें । तभी जाकर आप आप बाजर के अंदर अपना पैसा निवेश करें ।

सपने में झाड़ू का टूटना sapne me jhadu tutna   

जिस प्रकार सपने में झाड़ू को जलते हुए देखना अशुभ संकेत होता है । उसी प्रकार अगर आप सपने में झाड़ू को तोड़ते हुए या टूटते हुए देखते है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपका कोई अपना आपके साथ विश्वाषघात करने वाला है ।

अगर आप सपने में किसी जान पहचान वाले इनशान को झाड़ू तोड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपका सबसे करीबी आपका भरोषा तोड़ने वाला है । जिससे आपको आर्थिक और मानशिक क्षति पहुंचेगी ।

सपने में दूसरे के घर में झाड़ू लगाना sapne mein dusre ke ghar me jhadu lagana

सर मेरा नाम ऋचा गहलोथ है मैं मथुरा की रहने वाली हूँ । में एक धन-दौयाल्त दे परिपूर्ण परिवार से बिलोंग करती हूँ , आज तक मैंने अपने घर में भी कभी झाड़ू नहीं निकाला है । कल जब में अपने दोस्त  की नाइट पार्टी से देरी से लौटी । बिस्तर पर सोते ही मेरे को नींद आ जाती है ।

तभी मेरे को सपना आता है , जिसमे मैंने देखा की मैं लोगों के घरों में झाड़ू निकाल रही हूँ ।  तो सर मेरे को बहुत ज्यादा चिंता हो रही है , क्या आने वाले दिनों में ऐसे दिन आने वाले है क्या ? जल्द मेरे सपने का अर्थ बताएं । मेरे को बहुत ज्यादा चिंता हो रही है ।

Ans. ऋचा जी आपको इस सपने से डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है । क्योकी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत् देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने दोस्तो से सहायता मिलने वली है । आप जिस क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है । आपके दोस्तो उसमे आपकी मदद करने वाले है । तो इस सपने के बाद आप हर एक काम को लगन से करें ताकि उसके सत प्रतिशत परिणाम आए ।

सपने में मंदिर में झाड़ू लगाते देखना sapne me mandir mein jhadu lagana

आप यदि सपने में खुद को एक मंदिर में झाड़ू लगाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपकी जीवन में चल रही सरी प्रेषानिया दूर होने वाली है । जिससे आपके जीवन में अपार खुशियाँ मिलने वाली है ।

यदि सपने में आप किसी अंजान इनशान को झाड़ू लगाते हुए देखते आई तो इसका मतलब है की आपके जीवन से धन संपदा की प्रेषानिया दूर होने वली है और आपकी प्रेसानिया को दूर करने वाला घर से बाहर का इंसान होगा ।

सपने में सिंक या लकड़ी की झाड़ू देखना wooden broom in dream meaning

दोस्तों अगर हम झाड़ू की बात करते है तो हमारे दिमाग में फूलझाड़ू ही आती है । क्योकि ज़्यादातर लोग फूल झाड़ू ही उपयोग में लेते है । क्योकि ये झाड़ू मुलायम और किफ़ायती होती है । अगर आपको सड़क पर झाड़ू निकालनी है तो आपको लकड़ी या बांस से बनी हुई झाड़ू काम में लेनी होगी । जिसे बोलचाल की भाषा में सिंक की झाड़ू कहते है ।

मित्रो अगर आप सपने में लकड़ी से बनी हुई झाड़ू या सिंक की झाड़ू देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके बुरे दिन आने वाले है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आप कई प्रकार की बीमारियों से एक साथ घीरने वाले है ।

सपने में दरवाजे के पीछे खड़ी झाड़ू देखना Sapne me kone me khadi jhadu dekhna

स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में दरवाजे के पीछे रखी झाड़ू दिखाइ देती है या सपने में खड़ी झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना हमे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अशुभ घटना घटित होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बने बनाए काम बिगड़ जाएगे ।

अगर आप सफलता के एकदम किनारे पर है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपके हाथ लगी सफलता विफलता में बदल जाएगी। । अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे है तो आपको कुछ दिनों के लिए रूक जाना चाहिए। क्योकि ये समय आपके लिए शुभ नहीं माना जाता है । इस सपने के बाद आप हर काम को सोच विचार कर करें । ताकी आने वाले दिनों में आपका कोई बड़ा नुकसान ना हो

सपने में दरवाजे के पीछे खड़ी झाड़ू देखना Sapne me kone me khadi jhadu dekhna

सापने में झाड़ू बनाते देखना sapne mein jhadu banate dekhna


सपने में आप देखते है की आप अपने हाथों से झाड़ू बना रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत रंग लाने वाली है । आपने जितना भी काम किया है या जितनी भी मेहनत की उसका फल आपको एक साथ मिलने वाला है । इसके साथ ये सपना अटका हुआ धन मिलने का संकेत भी देता है ।
अगर आप सपने में किसी और को झाड़ू बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बिना मेहनत कीये ही धन प्राप्त होने वाला है ।

क्या शुभ संकेत है सपने में झाड़ू खाना Eating broom in dream meaning

ये बहुत अजीब सा सपना सपने में आप देखते है की कोई जानवर आपकी झाड़ू को चबा जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके घर आई हुई दौलत आपके हाथ से निकल्ने वाली है । तो दौसतों इस इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है , नहीं तो जल्द ही आपकी जीवन भर की कमाई हुई दौलत पर पानी फिरने वाला है ।

सपने में झाड़ू देना Sapne mein jhaud dena

दोस्तो झाड़ू घर की सफाई में अहम भूमिका निभाती है , अगर हमारे घर में पाँच कोई झाड़ू नहीं किकालता है तो हमारा घर कचरा खाना बनते देर नहीं लगेगी । आप को नींद मे एक सपना आता है । आपस अपने में देखते है की आपको कोई दोस्त गिफ्ट के रूप में झाड़ू देता है । तो ये सपना आपके लिए भौत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी पदोन्नती होने वाली है । इसके साथ ये सपना आपका मान-सम्मान और इज्जत बढ्ने का संकेत भी देता है।

सपने में झाड़ू पोछा लगाना Sapne mein jahdu pocha lagana

 दोस्तों आप किसी कोंपनी , सरकारी या गैरसरकारी कंपनी में नौकरी कर रहे होते है और आपके लिए वो जगह बहुत ज्यादा सुटेबलल है। और उस दौरान सपने में आप खुद को झाड़ू पोछा लगाते हुए देख लेते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपका स्थान परिवर्तन होने वाला है

कहने का अर्थ है की जल्द ही आपका transfar ऐसी जगह होने वाला है। जो जगह आपसे बहुत ज्यादा दूर हो और वहाँ पर सुख-सुविधाओं का अभाव होगा । कहने का मतलब है की जल्द ही आपसे हाथ से सब सुख-सुविधा छीनी जाने वाली है ।

बहुत सारी झाड़ू का सपना देखना Sapne mein bahut sari jhadu dekhna

सपने में आपको एक साथ बहुत सारी झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए कई संकेत देता है । सपने में बहुत सारी झाड़ू को एक कोने में पड़ी हुई दिखाई देना वित्तीय स्थिरता को इंगित करता है ।

बहुत सारी झाड़ू का सपना देखना Sapne mein bahut sari jhadu dekhna

अगर आप किसी काम या बिजनेस में लगे है तो आने वाले दिनों में आप् इतने काबिल हो जाएंगे की आप अपना पैसा आराम से भूगतान कर पाएंगे ।

अगर आपने ब्याज पर पैसे उधर ले रखेँ है , उस दौरान आपको सपने में झाड़ू का ढेर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही अपने कर्ज की राशी चुकाने वाले है , अगर आप कर्ज चुकाने में असमर्थ होते है और उस दौरान सपने में आपको बहुत सारी झाड़ू दिखाई देती है तो इसका अर्थ अहि की जल्द ही आप अपना सारा कर्ज चुकाने के बाद, आप अपना पैसा खर्च कर पाओगे और अपने पैसे से मौज मस्ती कर पाओगे

झाड़ू फेंकने का सपना देखना Sapne mein jhadu fekna

सपने में आप देखते है की आप एक खराब झाड़ू को घर से बाहर फैक रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है , ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवसाय में ठहराव पैदा होने वाला है , आपका बिजनेस लंबे समय तक एक ही स्थान पर रहेगा । किसी प्रकार की कोई प्रगती नहीं करेगा । अगर कोई पड़ोसी आपके घर में दीवार के ऊपर से झाड़ू फेंकता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके घर में कलह या लड़ाई-झगड़ा होने वाला है ।

सपने में जमीन पर पड़ी झाड़ू दिखाई देना Sapne me khuli jhadu dekhna

दोस्तो अगर आपको सपने में जमीन पर पड़ी हुई झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के संकेत देती है। अगर आपको सपने में जमीन पर पड़ी झाड़ू दिखाई देती है जो अछी तरह से बंधी हुई है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में अशुभ घड़ी आने वाली है। जिसके बाद आपके हर काम बिगड़ने लगेंगे।

सपने में जमीन पर पड़ी झाड़ू दिखाई देना Sapne me khuli jhadu dekhna

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार झाड़ू माँ लसख्मी की तरह पूजनीय मानी जाती है। जिस प्रकार माँ लक्ष्मी के पूजने से घर में धन-दौलत आती है उसी प्रकार अगर आप झाड़ू से घर में सफाई रखते है तो इससे आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं आती है। अगर झाड़ू घर में किसी चटाई के ऊपर रखी है तो इसका अर्थ है आने वाले दिनों में परिवार में आपका मान-समान बढ्ने वाला है।

अगर सपने में आपको बिखरी हुई झाड़ू जमीन पर पड़ी हुई दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ विसवासघात होने वाला है। अगर आप उस बिखरी हुई झाड़ू को आप बांधते हुए दिखाइ देते है की आप उन विसवासघाती लोगों को आप फिर से अपने पक्ष में कर लेंगे। यानी आपके दुश्म भी आपके दोस्त बन जाएगे।

Khawb mein jhadu dekhne ki tabeer

ख्वाब में झाड़ू मिलना देखना Sapne mein jhadu milna

दोस्तों आप किसी सुनसान जगह से गुजर रहे होते है और आपको रास्ते में एक झाड़ू मिलती है और आप उस झाड़ू को घर ले आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है , इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में माँ लक्ष्मी का आश्रिवाद आपके साथ होगा और साथ में आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी । जिससे आने वाले समय में आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी ।

गंदी झाड़ू का सपना देखना dream about dirty broom

आप यदि सपने में गंदी झाड़ू को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप गपसप के शिकार होने वाले है ।

जिसके कारण आप झूठी गपसप के गवाह बन जाओग्गे और जीकसे कारण आपके साथ आपके परिवार वाले लोग बुरा व्यवहार करेंगे ।

अगर आप गाड़ी झाड़ू का अपने हाथ से पोंछ रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी की आलोचना का चिकार बन सकेते है , जिसके कारण आपको इस आलोचना का बहुत बड़ा हरजाना भूगत्ना पड़ेगा ।

Sapne mein jhadu se pitna

Sapn me jhadu se maar khana

 सपने में झाड़ू के प्रकार देखना Dream about types of brooms

प्लास्टिक की झाड़ू देखना- समस्याओं को हल करने में आपको बहुत अधिक धन खर्च होने वाला है ।

बांस या नारियल से बनी झाड़ू देखना- आने वाले दिनों में आपके स्वभाव में लचीलापन आने वाला है ।

सपने में लकड़ी से बनी झाड़ू देखना – आपको अपने सपने पूर्ण करने के लिए प्रेक्टिकली कार्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । नहीं तो आप सफल नहीं हो पाएंगे । बस आप किसी की नौकर बनकर ही रह जाएँगे ।

घास की झाड़ू देखना– सपन ने में अगर आपको घास से बनी हुई झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना आपको सुझाव देने का करता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको उन संसाधनों का उपयोग करना चाहिए जो आपके पास पहले से ही मौजूद है । आपको नवीनीकरण के संसाधाओं के चकर में आपको बहुत बड़ा घाटा लग सकट्टा है।

रंग के अनुसारे सपने में झाड़ू देखने का अर्थ seeing broom in dream meaning according to colors

सपने में सफ़ेद झाड़ू देखना -आपको यदि सपने में सफ़ेद झाड़ू देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी विचारधारा सकारात्मक होने वाली है । और आपने जो लक्षय निर्धरित कर रखे है वो लक्षय जल्द ही पूर्ण होने वाले है ।

पीली झाड़ू का सपना देखना – सपने में आपको यदि पीली झाड़ू दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी सुरक्षा खतरे में है, अगर आपके हाथ में पीले रंग की झाड़ू है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अंदर कई गुना ज्यादा डर व्याप्त होने वाला है ।

हरे रंग की झाड़ू दिखाई देना- हरे रंग की झाड़ू पैसों में वृद्धि, आत्म सुख, समझ और सकारात्मक बदलाव को इंगित करती है ।

सपने में लाल झाड़ू देखना- आपको लाल झाड़ू के दर्शन होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप एक अहम निर्णय लेने वाले है , जिस निर्णय से आपकी आगे की ज़िंदगी निर्धारीत होगी ।

सपने में बहुत लंबी झाड़ू देखना sapne mein lambi jhadu dekhna

एक विजिटर का सपना, सर मेरा नाम रेखा शर्मा है। में राजस्थान के अजमेर जिले से हूँ। कल दोपहर की बात है । जब में अपनी सहेली की के पास जाकर आई थी , रास्ता कच्चा था। जिस में जल्द ही घर आई। बहुत ज्यादा थकी होने के कारण रोते ही मेरे को नींद आ गई । सोते ही मेरे को एक सपना आता है । मेंने सपने में मेरे को एक बहुत लंबी झाड़ू दिखाई देती है । तो इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans- रेखा जी इस अपने से आपको बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है , ये सपना व्यवसायिक क्षेत्र में प्रगति का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको व्यवसाय में बहुत ज्यादा तरक्की मेलने वाली है । इसके साथ ये सपना आर्थिक स्वरूप में सुधार का संकेत भी देता है ।

छोटी झाड़ू का सपना देखना sapne me choti jhadu dekhna

आपको सपने में छोटी झाड़ू या घँसी हुई झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना आपके लैये एक चेतावनी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सोच संकीर्ण होने वाली है। जिसके  कारण आप कुछ बड़ा नहीं सोच पाएगे । और आप एक छोटे दायरे में सिमट कर ही रह जायेंगे । तो इस सपने के बाद आपको अपनी नकारात्मक सोच को सकारात्मक कोच में बदलने का प्रयतन करना चाहिये ।

इन सपनों को भी जाने…..

सपने में रावण देखना

बंदर का काटना

काला साँप देखना

खुद की मौत देखना

शमशान घाट देखना कैसा है

सपने में सूखा पेड़ देखना

सपने में खुद को नंगा देखना ।

लोगो द्वारा पूछे जाने वाले सामान्य सवाल –

1 सपने में पुराना झाड़ू देखना का क्या मतलब है ?

Ans- सपने में पुरानी झाड़ू देखना आर्थिक नुकसान का संकेत देता है।

2 सपने में नया झौद देखना कैसा होता हिय ?

Ans- नया झाड़ू देखना भाग्य जागने का संकेत देता है। एक व्यापारी के लिए ये सपना व्यापार के शिखर पर पहुँचने का संकेत देता है । इसके साथ नौकरी मिलने और मान-सम्मना में वर्धी का संकेत देता है।

3 सपने में छोटी झाड़ू देखने का क्या मतलब है ?

Ans-ये सपना आपकी नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने का संकेत देता है।

4 सपने में लंबी झाड़ू देखना कैसा होता है?

Ans- सपने में लंबी झाड़ू देखना आर्थिक सुधार का संकेत देता है।

5 सपने में नए झाड़ू का घर में आने का क्या अर्थ है?

Ans – ज्योतिष विज्ञान के अनुसार धन वर्धी का संकेत देता है ये सपना । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

झाड़ू से संबन्धित सगुण और अपसगुण-

1 हमारे पौराणिक ग्रन्थों में कहा गया है की अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ संकेत माना जाता है ।

2 अगर आप अपने घर में कोई नई झाड़ू लेकर आते है तो ये आपके लिए अच्छा सगुण माना जाता है । ये सगुण सौभागय का प्रतीक माना जाता है ।

3 अगर आप अपने घर में उल्टा या खड़ा झाड़ू रखते है तो ये आपके लिए अपसगुण माना जाता है ये आर्थिक हानी को दर्शाता है ।

4 झाड़ू को ठोकर मारना बहुत बड़ा अपसगुण माना जाता है । अगर आप झाड़ू को ठोकर मारते है तो आने वाले समय में आपकी आर्थिक क्षति पहुँचने वाली है ।

झाड़ू को पैर लगाना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है ।

5 अगर आपके घर से कोई मेहमान बाहर जाता है या आपके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाता है। उसके जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं निकालनी चाहिए । क्योकि ये यात्रा में कष्ट को दर्शाता है ।

6 झाड़ू का अंनादर करना लक्ष्मी के अनादर करने के समान माना जाता है ;।

7 नए घर मे पुरानी झाड़ू लेकर जाना अपसगुण माना जाता है ।

आज हमे सपने में झाड़ू देखना सपने के बारे में बात की । साधारण अर्थ में सपने में झाड़ू देखना अशुभ संकेत माना जाता है, आपको हमारी पोस्ट सपने में झाड़ू देखना कैसी लगी , क्या आपको अपना सपना मिला , अगर मिला है तो आप कमेंट करके बताएं, और इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तो में भेजें ताकी आपके दोस्तों भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में झाड़ू देखना आपको अच्छी लगी को तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने सभी दोस्तों को भेजें । अगर आपको इस आर्टिकल में आपको सपने में झाड़ू देखना से संबंधी सपना नहीं मिला है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें , हम आपके सपका अर्थ जल्द से जल्द बताने की कौशिश करेंगे ।

धन्यवाद ।

55 thoughts on “सपने में झाड़ू देखने के 30 संकेत Sapne mein jhadu lagana

  1. Subah sapne mein kaam wali bai ko apne ghar mein jhadu lagaate dekha, Kya Matlab Samjhu Sir?

    1. संजीव जी सपने में आप अपने घर में किसी काम वाली बाई को झाड़ू लगाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही घर में किसी ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है , जिससे आपको जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिलने वाली है ।

    2. Agar Sapne Mein Hamari jhadu ko koi Lene Hath Mein Lekar Khada Hai Churane Aaya Hai Magar Lekar Nahin Gaya iska kya matlab hai please bataen sar

      1. शिखा जी इसका अर्थ है की आने वाले आने वाले समय में आप पर मूषिबत आने वाली था लेकिन अब वो मूषिबत दूर हो चुकी है । तो ये सपना मूषिबत के लिय सचेत करता है के एक बात को आपकी मूषिबत रुक गई है ।

  2. MUMMY NE HAATH SE PAKAD KAR JHADU JAMUN PAR RAKH….. OR KHA MAIN LGAUGI ….. ISKA KYA MTLAB HUA ???

    1. साक्षी जी सपने में आप अपनी ममी से झुडु चीन रही है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप बड़ी से बड़ी ज़िम्मेदारी आसानी से निभा पाएगी ।

    2. Mummy ne haath se jhadu pakad kar….. zameen par rakha or kha jhadu main lgaugi ……. iska kya matlb hua ???

      1. साक्षी जी सपने में आप अपनी ममी से झुडु चीन रही है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप बड़ी से बड़ी ज़िम्मेदारी आसानी से निभा पाएगी ।

        1. सचित जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी बुरी आदतों के कारण बहुत बड़े आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ।

      1. सचित जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी बुरी आदतों के कारण बहुत बड़े आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ।

      1. पूनम जी आप सपने में पुरानी टूटी हुई झाड़ू दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देया है की आने वाले दिनों में आपको वित्तीय निवेश में घाटा होने वाला है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आप एक बार बाजार की वित्तीय स्थिति को एक बार ध्यान से मूल्यांकन करें । तभी जाकर आप आप बाजर के अंदर अपना पैसा निवेश करें ।

      1. प्रमोद गुप्ता जी आप देखते है की आपका बेटा अपने हाथ में झाड़ू लिए खड़ा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देगा। ये सपना दरशाता है की आने वाले दिनों में आप के ऊपर माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बरसने वाली है , जिसके चलते। आपकी सोई हुई तकदीर जल्द ही जागने वाली है। और आपको चारों और से आर्थिक लाभ-लाभ होने वाला है ।

    3. Sapne me dekha sasu maa hath me ghadu lekar khadi h ghar ke main door ke paas sath dudh wala bhi aaya h subah 5 baje ka sapna h iske baad aankh khul gyi is sapne ka kya arth h please bataye.

      1. नमस्कार अंशु जी आप सपने में देखते है की आप की सास के हाथ में झाड़ू है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देगा। ये सपना दरशाता है की आने वाले दिनों में आप के ऊपर माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बरसने वाली है , जिसके चलते। आपकी सोई हुई तकदीर जल्द ही जागने वाली है। और आपको चारों और से आर्थिक लाभ-लाभ होने वाला है ।

    4. agar sapne me koi aur aurat hamare Darwaje par khadi hain gawon pahne aur uske haath me usika zadu aur kachra Bharne Wali supli hain

      1. जय श्री कृष्ण विद्या जी आप सपने में किसी को झाड़ू और कचरा डालें वाला पाताल लिए हुए देख्ते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसे काम को अंजाम देने वाले है । जिसके कारण आपका समाज में मान-सम्मान बदेगा और आपकी प्रतिष्ठा पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी ।

      1. गोलु जी सपने में आप अपनी झाड़ू वापिस मांगती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में फिर से आपका खोया हुआ मान-सम्मान वापिस प्राप्त होगा । आपको इस सपने से बिलकुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है ।

    5. मेरी एक मौसी जिनकी डेथ कोविड से पिछले साल हुई है आज सपने में मुझे वह दिखाई दीऔर उनके दोनों हाथों में झाड़ू थे मुझे बहुत घबराहट हुई इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है?

      1. याचना जी हमे जानकार दुख हुआ की आपकी मौसी की मौत कोविड के कारण हुई । सपने में आप अपनी मौसी को दोनों हाथों में झाड़ू लिए हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको कोई खतरा नहीं है , आपको बिना सोचे समझे अपने काम में लगे रहा चाहिए ।

    6. Sir m spne m khud ko baar baar ek hi room m jhadu lgate dek rhi thi qki wha bhut mitti or gehu the jo saaf kr dene ke baad b baar baar fel rhe the . kripya muje mere is spne ka mtlb btaye

      1. स्मरण जी आप जिस चीज को नकारात्मक समझकर दूर करने की कौशिश कर रहे है वो वास्तविक रूप से बुरी नहीं है। आपको उस चीज को समझने की जरूरत है ।

    7. Mene sapne me khud ko ghar me jhadu se safed mendhak or chawal k kide ko bahr fekne ki kosis krte hue dekha jisme se ek mendhak to bahr chla gaya or dusra andr chup gaya or kuch kide chle gye or kuch rh gye… Iska kya matlab hai please btaiye

    8. Maine dekha ki main apne school ke class room mein jhadu laga rahi hun sath mein ye bhi dekha ki gande naale wale mitii pe bhi jhadu laga rahi hun iska kya matlab hai kripya bataye mein bahut chintit hun.

    9. Agr hume sapne me koi humse Chhota inshna hume jhadu de to iska ky mtlb hota h ye acha hota h ya bura plz comment me answer

      1. सपने में अगर आपको कोई छोटा बच्चा या परिवार का सदाशय झाड़ू देता है तो इसका अर्थ है की आपको ज्ञान अर्जित करने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले दिनों में आपके पास लोगों को समझने के लिए शब्द नहीं होंगे। इस सपने के बाद आपको हर रोज किताबें पधनी शुरू कर देनी चाहिए।

    10. मैंने सपने में देखा कि मेरे घर में तिल्ली वाली झाड़ू और फूल झाड़ू दोनों ही खुली पड़ी है दोनों में तिलिया भी कम है तो मैंने दोनों को एक जगह इकठ्ठा करके बांध दिया जिससे अब एक मोटी झाड़ू बन गई है कृपया इस स्वप्न का मतलब बताइए

      1. हैलो सुजीत जी जिस प्रकार सपने में झाड़ू को जलते हुए देखना अशुभ संकेत होता है । उसी प्रकार अगर आप सपने में झाड़ू को तोड़ते हुए या टूटते हुए देखते है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपका कोई अपना आपके साथ विश्वाषघात करने वाला है । लेकिन आप उस विसवासघात का अच्छा जबाब देंगे जिससे आपके दुश्मन भी दोस्त बन जाएँगे।

    11. Rajiv ji…
      Mere sapne me koi muje .. Humare ghr ki jhadu se he, meri najar utar rahi hai, subha bhor ka sapna tha

      Is ka kya matlb hua

      1. सपने में आप खुद को झाड़ू से नजर उतारती हुई नजर आती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई ऐसी घटना घातीत होने वाली है जो आपके लिए बहुत अचंभित होगी ।

      1. अंकिता जी इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से अंजाने में कोई बड़ी भूल होने वाली है।

    12. Sapne me meri window MA mere ghar me teen nariyal ki Pili zhadu lati hai, aur khud se laddoo banati hai

      1. हैलो तनुजा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत रंग लाने वाली है । आपने जितना भी काम किया है या जितनी भी मेहनत की उसका फल आपको एक साथ मिलने वाला है । इसके साथ ये सपना अटका हुआ धन मिलने का संकेत भी देता है ।

      1. ज्योति जी ये कोई साधारण सपना नहीं है ये सपना कार्य की सफलता को दर्शाता है । की जिस कार्य की आप शुरुआत करोगे वो कार्य आपके लिए बहुत ही सफल और शुभ होगा ।

    13. Sir maine sapne me subah subah hi dekha h ki meri chachi mujhe झाड़ू से mar rhi h, fir whi zadu chhin ke main unhe maar rhi huu….. Iska kya matlb ho skta h

      1. राम-राम लक्ष्मी जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपनी बुरी आदतों के कारण अकेले पड़ने वाले है । जिससे आपको आने वाले दिनों में बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है । तो इस सपने के बाद आपको खुद पर नियंत्रण रखना होगा।

    14. Sapne mein mujhe mausi ki ladki(jiski death Kai saal pehle ho gayi thi) sidhio par jhadu Marti dikhi aur wo mujhe dekh rahi thi iska kya matlab hai

      1. नमस्कार लोहिया जी आप सपने में अपनी मौसी की मृत लड़की को झाड़ू लगते हुए देखती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में आर्थिक हानी हो सकती है। आपके पैसे व्यर्थ में लगेंगे। और आप चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे।

      1. हैलो आशीष जी आपको सपने में एक उड़ती हुई झाड़ू दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप एक बहुत ही अच्छे इनशान है और आप लोगो के चेहरे पर खुशी लाने के लिए कठीन प्रयाश करते है । जिनमे आपके दोस्तो रिस्तेदार घर के सदस्य भी सामील है । आने वाले समय में आप अपनी खुशी का ख्याल रखते हुए दूसरों की खुशी का हमेशान ध्यान रखेंगे ।

    15. सपने में मेरे पति इक साथ दो सिक वाली झाड़ू लाते है और बेडरूम में बेड के नीचे हम दोनो उन्हें रखते हुए दिखाई दिए । इसका क्या मतलब है प्लीज बताए

    16. Sapne mein dekha ki brabar mein jo aunty ki death hogyi hain vo jhaadu lagari hai vo khud ki chhat (terrace)pe.
      Phr vo humari chhat pe aagyin hain aunty.

    17. Mene spne me apne Ghar ki attri p koi betha dekha or khud ko diwal p jhadu lgate hue deka tha or deka ki me saaf safai kr rhi hu lekin Puri nhi ho paa rhi h

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to top