सपने में मृत पिता को देखना- जानिए मतलब व 21 बड़े संकेत Sapne me mare hue pita ko dekhna

सपने में मृत पिता को देखना

सपने में मृत पिता को देखना ,Sapne Me Mrit Pita Ko Dekhna Kaisa Hota Hai-हम अपने मृत पिता की परछाई देखते है या आपके पिता की आत्मा आपके नजदीक आकर आपसे बाते करती है हो ये सपना काफी डरावना होता है लेकिन दोस्तों सपने में मृत पिता को देखना बहुत ही डरावना हो सकता है लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना केवल भाग्यशाली लोगों को ही आता है जिसको ये सपना आ गया मानो उसके भाग्य खुल गये समझो।

सपने में मृत पिता को देखना, Sapne me mare hue pite ko dekhna

दोस्तों जिस किसी इंसान को सपने में मृत पिता दिखाई  देता है इसका मतलब आपके पिता आपसे कुछ उपेक्षा रखते है यानि आपके पिता की कोई उपेक्षा अधूरी रही होगी होगी या अपने जीवन काल में पूरी ना कर पाया हो तो पिता अपनी इच्छा को पूरी करने के काबिल आपको समझता है और अपने पुत्र से उम्मीद करता है की बाप की अधूरी इच्छा बेटा पूरी करेगा ।

दोस्तों सपने में बार-बार आपको अपने मृत पिता का बार-बार दर्शन होते है तो इसका मतलब है की आपके पापा आपको लगातार गाइड कर रहे है और आपको ही अपने पिता का नाम रोशन करना है ये सपना आपके  जीवन में छोटी-छोटी गलतियों को सुधारने का संकेत देता है ।

सपने में मृत पिता को देखना शक्ति, संरक्षक,इच्छा,सुरक्षा,प्यार,रिस्तों की महता,कल्याण,चुनोतियों ,शक्ति भावनाकत्मक शक्ति आदि के संकेत को दर्शाते है ।

शास्त्रों के अनुसार अगर आप अपने पिताजी जी को अंतिम संस्कार की स्थिति में देखते है तो ये सपना आपके पिताजी के पुनर्जनम होने का संकेत देता है , की अपने पापा को नई मानव योनि में जन्म मिलने वाला है इसका अर्थ अहि की आपके पापा ने अपने जीवन से सभी चक्कर पूरे कर लिए है अब वो ईश्वर के बिलकुल ही नजदीक है जिसके कारण उनका कल्याण सुश्चित है और अब आने वाले समय में आपके पिताजी का जन्म इस संसार के कल्याण के लिए एक मनुष्य योनि में होगा और आपके पिताजी का दुनिया में बहुत बड़ा सम्मान होगा ।

ये सपना अपने पिता के साथ अपने मजबूत रिसते को संकेत करता है ।

सपने में मृत पिता से बात करते हुए देखना

मारे हुए पापा से बात करना
मृत पिता से बात करते हुए

Sapane Me Mrit Pita Se Baat Karte Hue Dekhana – सपने में मृत पिता से बात करते हुए देखना– आपके पापा किसी दुर्भागय के कारण इस दुनिया में नहीं रहे है और आप अपने सपने में अपने प्यारे पिताजी से बाते करते हुए देखते है तो इस प्रकार का सपना आपके पिताजी का समर्थन प्राप्त करने का संकेत देता है । ये बात स्व्भाविक भी है की आपका अवचेतन मन आपको अपने पापा से समर्थन प्रदान करने का प्रयास करेगा ,ये सपना इस बात का समर्थन करता है की आपके पिताजी बेसक आपके साथ नहीं है तो क्या हुआ उंनकासमर्थन,मार्गदर्शन,सहायता आदि आपके साथ है,तो दोस्तों मुखय रूप से सपने में मृत पिता से बात करना ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । Sapne Me Mrit Pita Se Baat Karna –

सपने मे मृत पिता को जिंदा देखना Sapne me mare hue pita ko jinda dekhna

दोस्तों हमे अपनों का महत्व सबसे ज्याता तब पता चलता है जीब हम उन्हे खो देते है । पिता एक बेटे के लिए एक साए के रूप में होता है । एक पिता बेटे के लिए उसका सब-कुछ होता है । वो मित्र भी होता है वो भाई भी होता और वो उसकी माँ भी होता है , भले ही पिता अपने पुत्र के लिए प्यार ना जताए लेकिन दिल से वो आपकी माँ से ज्यादा प्यार करता है । वो भाहरी रूप से झूठा दिखावा करता है की वो अपनी संतान से कम प्यार करता है , पिता ठोस नारियल की तरह होते है वो बाहर से ठोस होते है ताकी आप ज़िंदगी में कभी कमजोर ना पड़ो , और अंदर से कच्चे नारियल की तरह होते है ।

दोस्तों हमे पाने पिता की कमी सबसे ज्यादा उस समय महसूस होती है जिस समय वो हमारे साथ नहीं होते है । अगर आपके पिताजी इस दुनिया में नहीं रहे उस दौरान आप भगवान से यही कामना करते है की हे भगवान मेरे को एक बार अपने स्वर्गवासी पिता के दर्शन करा दो। दोस्तों उस समय अगर आपको आपके पिताजी स्व्पन के रूप में आपको दिखाई दिखाई दे देते है तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है आपको इतनी खुशी होती है की अश्रु के रूप में बाहर निकल आती है ।

बात करते है सपने की, दोस्तों अगर वास्तविक लाइफ मैं आपके पिता इस दुनिया में नहीं रहे , सपने में आपको मृत पिता जिंदा दिखाई देते है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा पहलू आने वाला है जिसके चलते हुए वो सरी यादें फिर से जिंदा हो जाएगी जो आपके पिताजी से जुड़ी हो । कहने का अर्थ है की आपको वो मान-सम्मान मिलने वाला है जो आपके पिताजी को मिला करता था । लोगों को आपके पिताजी की छवि आपने दिखाई देने लगेगी । लोग आपसे वही उम्मीद करेंगे जो आपके पिताजी से करते थे ।

तो दोस्तों ये सपना इस बात के लिए आपको प्रेरित करता है की आप उस काम को आगे बढ़ाए जो आपके पिताजी किया करते थे । तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । दोस्तों कई लोग मृत लोगो की आत्मा से डरते है । लेकिन कई लोग अपने पिता की आत्मा दो देखने तक के लिए तरस जाते है। अगर आपको सपने में मृत पिता दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आप बहुत भाग्यशाली है ।

सपने में मृत पिता को पैसे देते देखना Sapne mein mare hue pita ko paise dete dekhna

दोस्तों अगर सपने में मरे हुए पूर्वज हमे कुछ देते हुए दिखाई देते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ सनके माना जाता है। अगर मृत लोग हमसे कुछ मांगते है। और हम उन्हे कुछ देते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ अशुभ संकेत माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में हमारे हाथों से दौलत जाने वाली है। अगर हम सपने में अपने पिता को पैसे देते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में एक साथ बहुत सारा धन आने वाला है ।

आपकी पिता की जो भी अधूरी इच्छा रह गई थी । वो कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगी। अगर मृत पिता आपसे पैसे मांगते है और और आप उन्हे पैसे दे देते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में गरीबी आने वाली है। जिसके चलते आपको बुरे से बुरे दिन भी देखने पड़ सकते है।

पिता को दुखी,परेशान या क्रोधित होते हुए देखना Sapne Me Mrit Pita Ko Gusse Me Dekhna

सपने में मृत पिता को गुस्से में देखना-सपने में आप अपने मृत पापा को देखते हो और सपने में आप देखते हो की आपके पापा बड़े ही निराश नजर आ रहे है तो ये सपना आपके जीवन में आने वाली निरासा को इंगित करता है दोस्तों आपको किसी गलत फैसले के कारण दुखी होना पड़ सकता है,आपके और आपके पापा के सम्बन्धों में कुछ नाराजगी पहल्ले से थी और आपको पापा निरास दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपको सम्बन्धों में कुछ सुधार की जरूरत है ।

सपने में जिंदा पिता को मरे हुए देखना Sapne me jinda pita ko mare hue dekhna

दोस्तों पिता परिवार में उस वट वृक्ष की तरह ही जिसकी छाया में पूरा परिवार रहता है । सोचा अगर वो पेड़ गिर जाये तो पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ जाएगा उनका सब-कुछ लूट जाएगा । दोस्तों परिवार में एक पिता का स्थान सबसे ऊपर होता है वो भगवान के बाद हमारा दूसरा पालनहार है । वो अपनी इच्छाओं का गला घोटकर परिवार की पुर्ती के लिए वो सब कुछ करता है जो उससे हो सकें।

दोस्तों सायद ही कोई ऐसा बेटा या बेटी होगी जो अपने आँखों के सामने अपने पिता का अपमान होते हुए देखकर बरदास कर लें । पिता का अपमान किसी से बरदास नहीं होता है चाहे वो बेटा शारीरिक रूप से कितना भी कमजोर क्यों ना हो , उसे पता होता है की वो दुश्मन के सामने जीत नहीं पाएगा लेकिन अपने पिता के लिए वो अकेला दस लोगों से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है । बात करते है सपने की, अगर वास्तविक जीवन में आपके पापा जीवित है और आप अपने पापा से बहुत ज्यादा प्यार करते है उस दौरना आपको सपने में अपने जीवित पिता मृत अवस्था में देख लेते है तो आपके मन की व्यथा कैसी होगी बयान नहीं की जा सकती ।

उस दौरना उठते ही आप अपने पिता की तरफ दौड़कर जाओगे और उनको बिना बताएं उनको अच्छी तरह देखोगे । आपको सही मिलेंगे तभी आपके दिल को तसली मिलेगी और आप मन ही मन भगवान को भी धन्यवाद दोगे , हे भगवान तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये केवल सपना मात्र ही था ।

दोस्तों सपने में आप अपने जीवित पिता को मृत अवस्था में देखते है जो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके पिता की लंबी आयु का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पिता का स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा और उनकी आयु में वर्धी देखने को मिलेगी । इस सपने के बाद आप अपने पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएँ

सपने में जिंदा पिता को मरे हुए देखना Sapne me jinda pita ko mare hue dekhna

सपने में मरे हुए पिता को देखना

मित्रों सपने में हम अपने पिता को सामान्य स्थिति में देखते है ये सपना आपके मार्गदर्शन और आपके प्रोतशाहन की इच्छा को बताता है की जब आपके पिता जीवित थे तो आपको इन सभी चीजों  की पूर्ति तुम्हारे पिताजी कर रहे थे और अब आपके पिताजी गुजर जाने के बाद आपको कई सारी चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत करता है की आपको अपने पिता के जहग एक एसे भरोसेमंद इंसान के जरुरत है जो आपके पापा जी जगह ले सके ,

कहने का मतलब है की ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको अपने पिता के स्थान पर किसी पिता तुल्य इंसान  को चुनने की जरूरत है जिन पर आप् अपने पिता की तरह विश्वाश कर सको ।

यह सपना आपके परिवार के किसी बड़े बुजुर्ग स्द्सय से पूछने और सलाह देने का संकेत देता है मुखय रूप से ये सपने येसे व्यक्ति से लाभ या सलाह प्राप्त कने का संकेत देता है जिसके आप सबके बड़े प्रसंसक हो ।

सपने में मरे हुए पिता का आशीर्वाद देना Sapne me mare hue pita se aashriwad lena

आपके सपने में आपको अपने मृत पिता दिखाई देते है जो आपको आश्रिवाद दे रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए इछा फल प्रापती का संकेत देता है। की वर्तमान समय में आप जो भी काम कर रहे है। आपको उस काम का सत प्रतिसत लाभ मिलने वाला है। अगर आप किसी प्रकार की तैयारी कर रहे है तो आने वाले दिनों में आपको उसका उचित फल मिलने वाला है। अगर आप एक किशन है और आपको सपने में इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आपके पिता आपको पगड़ी बांध हुए दिखाई देते है ।

साथ में आपको आश्रिवाद भी दे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। इस बार आपके खेतों में फसल लहराने वाली है । जिसके चलते अनय वर्षो के मुक़ाबले डेढ़ गुना अनाज होने वाला है।

सपने में मृत पिता को बीमार देखना Sapne Me Mrit Pita Ko Bimar Dekhna

दोस्तों अगर रियल लाइफ में आपके पिता जिंदा है और आप सपने में देखते है की आपके पिता बहुत ज्यादा बीमार है लेकिन अगले दिन आपके पिता का स्वर्गवास हो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ है ये सपना बताता है की आपने उनकी वे सभी इच्छाए पूर्ण कर दी जो वह चाहते थे ।

आपको खुद पर गर्व महसूस होना चाहिए की आप अपने पिता की आज्ञाकारी संतान बने और आपको ऐसे पिता मिले । दोस्त सायद ही कोई इंसान होगा जिसका माता-पिता के प्यार से जी भरा हो, माता पिता का प्यार उम्र के साथ बढ़ता है जबकी पती-पत्नी का प्यार उम्र के साथ घटता है , जब आपके माता-पिता वृद् हो जाते है तो उनको आपके बारे में ज्यादा चिंता होने लगती है वही चिंता उनका प्यार होता है ।

इसके विपरीत अगर आपके पिता इस दुनिया में नहीं उस दौरना आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की आपके पिता बहुत ज्यादा बीमार है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं देता है ये सपना बताता है की एक-दो दिनों में आपके घर में कोई बड़ी मूषिबत आने वाली है । वैसे तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की अभी आपके समय है आप परेशानी के लिए खुद को मजबूत कर सकते है ।

तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने पितर देव या पाने कुल देव की उपासना करनी चाहिए ताकी आपके ऊपर किसी भी सपने का बुरा प्रभाव ना पड़ सकें । क्योकि पित्र देव या कुल देवता हमारे सबसे नजदीक होते है । दोस्तों पुराने समय में हर काम की एक कुल देवी या कुलदेवता हुआ करता था जब भी गाँव पर कोई मूषिबत आती तो गाँव के सभी लोग इकठ्टा होकर कुल देवी के मंदिर जाकर उपासना करते थे । जिससे गाँव पर आने वाला संकट दूर हो जाता है ।

जाने कोनसे सपने है जो मौत को दावत देते है जाने

स्वप्न में अपने मृत पिता को खोजते हुए देखना

दोस्तों आप सपना देखते हो की आपके पिताजी मर चुके होते है और आप सपने में अपने मेरे हुए पिता को खोज रहे होते है तो ये सपने आपके जीवन में रह रहे अधूरे मुद्दों का संकेत है की आपने ने कोई कार्य प्रारम्भ किया और कोई परेशानी के कारण आपने काम को छोड़ दिया है ,और इसके अलावा ये सपना असपस्ट संबंध व इसके अलावा ये सपना आपके अंदर फूट रहे आक्रोस्स को प्रकट करता है।

सपने में पिता को डांटते देखना Sapne me pita ko dantte dekhna

दोस्तों आप अपने पिता को गुस्से में देख्त है । वो गुस्से के अंदर किसी बात पर आपको फटकार रहे है। और आप नीची गार्डन किए हुए उनके गुस्से को झेल रहे  है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से की ऐसी गलती होने वाली है । जिसके कारण आपको अपने घर वालों से डांट सुनने को मिल सकती है। तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सचेत और सतर्क होने की जरूरत है।

वरना आपके हाथों से कोई ऐसा काम हो जाएगा। जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी। आप सपने के बाद में खुद की कामों का आंकलन करे और देखते हाइकी मेरे हाथ से कोई ऐसा काम तो नहीं हो रहा है जो किसी ना किसी प्रकार से अनुचित हो। आपको इस सपने के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए अपने इष्ट देव की आराधना करणी चाहिए। ताकी आपको सारे कष्ट दूर हो सके।

सपने में मृत पिता के पैर छूना Sapne mein mrit pita ke pair choona

 दोस्तों अगर आपके पिताजी वर्तमान समय में इस दुनिया में नहीं है । उनका स्वर्गवास हो चुका है । उस दौरान आप सपने में देखते है की आप अपने पिता के पैर छू रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मानसिक और आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में अछी होने वाली है।

अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आपके व्यापार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है। आप कुछ ही दिनों में आप कई रेकॉर्ड अपने नाम कर लोगे। इसके अलावा अगर आप एक मरीज है और सपने में आप अपने मृत पिता के पैर छूते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए आशीर्वाद मिलने का काम करता है। इस सपने के बाद आपके स्वस्थय में सकारतमक बदलाव देखने को मिल सकता है।

सपने में अपने मरे हुए पिता को खोजते हुए देखना Sapne me apne mare hue pita ko khojna

Sapne Me Mrit Pita Ko Khojna – सपने में मृत पिता को खोजना-दोस्तों अगर वास्तविक जीवन में आपके पिता नहीं रहे । आप सपने में देखते है की आपके पिता कहीं खो जाते है  है और आप सपने में अपने मृत पिता को खोज रहे थे, ये सपना आपके जीवन में रह रहे अधूरे मुद्दों का संकेत देता है , की आपने कई ऐसे कार्य प्रारम्भ किए लेकिन शुरुआती परेशानियों के कारना आपने उस नेक काम को छोड़ दिया , तो आप इस सपने के तुरंत एक बार उस कार्य के बारे में जरूर सोचें, की क्या मैंने गलत तो नहीं किया अगर आपके अंदर से आवाज आए हा मेरे से गलती हुई है तो बिना हिचकिचाये उस काम को फिर से शुरू करें । लोग आपको ताने देंगे लेकिन आपको अपने पिता के लिए उस काम को फिर से शुरू करना चाहिए । अपने अंदर फ़ूट रहे आक्रोस को सही दिशा प्रदान करें ।

इसके अलावा ये सपना आपको इस बात की सलाह देता है की आपने जीवान्न में जिस कार्य को बीच में छोड़ दिया है तो आप उस कार्य को परिणाम तक लेकर जाएँ ताकी आपको उस कार्य का लाभ मिले, अगर उस कार्य में आपके पिता का नाम सामील है तो उस कार्य को आपको दिल से महत्व देते हुए शिकार तक पहुंचाए ।

सपने में मरे हुए पिता को मुस्कुराते हुए देखना Sapne me mare hue pita ko haste dekhna

सपने में मरे हुए पिता को मुस्कुराते हुए  देखना Sapne me mare hue pita ko haste dekhna
पापा को खुश देखना

Sapne Me Mrit Pita Ko Muskurate Hue Dekhna – सपने में मृत पिता को मुस्कुराते हुए देखना-दोस्तों आपके पिताजी की मौत हो गई हो और अर सपने में आप अपने मृत पिता को देखते हो की मृत पिता आपके सामने मंद-मंद मुस्कान के साथ मुस्कुरा रहे है तो इस प्रकार का सपना बहुत ही शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना आपके अच्छे समय की और संकेत करता है की आने वाले समय में आप कुछ ऐसे निर्णय लेने वाले है जीकसे कारण आपके ज़िंदगी बदलने वाली है और आपके जीवन पर कोई लाभकारी संकेत की प्राप्ती होने वाली है,ये सपना आपके पिता द्वारा दी गई स्वीकृती है की आप कोई भी कार्य चालू करो आपका भला ही होगा ।

सपने में मृत पिता से गले मिलना Sapne me mare hue pita se gale milna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है सपने मृत पिता से गले मिलना कैसा होता है है शुभ होता है या अशुभ संकेत जानते है । अगर आपके पिता इस दुनिया में नहीं रहे और आप सपने में देखते है की आपके पिताजी आपको गले लगने के लिए कहते है और आप अपने पिताजी को गले लगाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मे आपको आत्म शांती मिलने वाली है । जिसके चलते हुए आपको बहुत खुशी मिलने वाली है जिसके चलते हुए आप सभी आर्थिक खुशियों को भूल जाएँगे ।  

सपने में मृत पिता के शरीर को छूना Sapne me mrit pita ko chhoona

वास्तविक जीवन में आपके पिताजी इस दुनिया को अलविदा कह चुके है । फिर भी आपको सपना आता है। जिसमे आप देख्ते है की आपके पिता जी का मृत शरीर आँगन में पड़ा है। आप अपने पिताजी के पैरों को हाथ लगाकर आशीर्वाद ले रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आपके पिताजी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। आप किसी भी प्रकार का काम करें। उससे पहले एक बार उन्हे याद अवशय कर लें। ताकी आप लगातार उनसे जुड़े रहे।

सपने में मरे हुए पिता को काले वस्त्र में देखना Sapne me pita ko kale wastr pahne dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपके मृत पिता फिर से जीवित हो गए है और । काले कपकों में आपके घर के द्वार पर खड़े है तो ये सपना ज्योतिस विज्ञान के अनुसार बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है। जिसके चलते हुए आपके साथ कोई अनहोनी घटना, छल, कपट, धोका, या कोई अन्याय हो सकता है। तो इस प्रकार ये सपना आपको सचेत करने के आ काम करता है। की अगर आप सही समय पर नहीं संभलते है तो आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अनहोनी हो जाएगी।

अगर काले वस्त्रों में आपके पिताजी आपके साथ बातें कर रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका ही कोई करीबी आपके साथ बहुत बड़ा छल या धोका कर सकता है। जिसके कारण आपको मान-सम्मान की हानी और अपनाम हो सकता है। इसके साथ ही ये सपना मानसिक तनाव होने का संकेत देता है।

दोस्तों अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको इस प्रकार के सपने का उचित फल पाने के लिए और सपने के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आप हनुमान जी मंदिर में जाकर गरीब लोगों को खाना खिलाएँ। इसके साथ ही आपको शिनेदेव के मंदिर में जाकर आपको काले अनाज के लड्डू गरीब बच्चों में बांटे ताकी भगवान आप पर खुश हो जाये । जिससे आपके कष्ट कुछ हद तक दूर हो सके।

सपने में पिताजी को काले वस्त्रों में देखना Sapne me pita ko kale wastr pahne dekhna

पिता को आलोचक के रूप में देखने का सपना

सपने में आप अपने पिता को किसी गलत कार्य को आलोचक के रूप में देखते हो तो ये सपना आपको कुछ गलत करने से रोकने की सलाह देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको पिताजी गलत करने से बचाएगा आपके पिताजी आपके गलात कामों की आलोचना करता है ,इसके अलावा ये सपना आपके वारिस्ठ होने की और दर्शाता है ये सपना आपके पित्रात्मक अधिकारों का प्रतिनिधित्व करता है ,जिस प्रकार आपके ऊपर आपके ऑफिस में आपके पिता तुल्य इंसान  है जो आपके ऊपर है ।

सपने में मृत पिता को रोते देखना Sapne me mare hue pita ko rote dekhna

दोस्तों शास्त्रों में कहा गया है जो व्यक्ति अपने पिता का मान-सम्मान नहीं करता वो किसी के लिए सम्मान योगय नहीं है और जो इंसान अपने पिता के आँख में अश्रु लाता है भगवान उसे कभी माफ नहीं  करता है जो इंसान अपने माता-पिता को रुलता है वो इंसान अपने जीवन में कभी खुश नहीं रह सकता । दोस्तों मेरे हिसाब से सायद को कोई इंसान होगा जो अपने पिता के आँख में आँसू देखना चाहता होगा । हर पिता की संतान का सपना होता है की वो अपने पिता के सपनों को पूरा करें उनका नाम रोशन करें ।

आपके पिता की पहचान आपसे करें । दोस्तों हम देखते है की एक पुत्र की पहचान उकसे बाप के नाम से की जाती है । लेकिन हर बेटा चाहता है की उसके बाप की पहचान उसके नाम से हो, लोग कहे की देखों उसका बाप जा रहा । दोस्तों बात करते है सपने की, सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है इसलिए हमे किसी भी प्रकार का सपना आ सकता है । आप चाहे अपने माता-पिता का कितना ही मान-सम्मान क्यों ना करते हो आपको ऐसा सपना भी आ सकता है जिसमे आप अपने पिता को रुलाते हुए देखे ।

बात करते है सपने की , जब आपके पिता इस दुनिया में नहीं है और आप उस समय अपने मृत पिता को सपने में देखते है की उनकी आंखो में आँसू है और वो रो रहे है तो ये सपना आपेक लिए चिंता का विषय है । क्योकि ये सपना आपको बताने की कौशिश करता है की आप वर्तमान समय में गलत रास्ते पर जा रहे है , आप जिस रास्ते पर चला रहे है तो रास्ता सही नहीं है , इसमे आपको दुख ही दुख मिलेगे ।

 ये सपना एक पिता के लिए अपने बेटे या बेटी के लिए गलत मार्गदर्शन को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है इसके बारे में आपके पिता बहुत चिंतित है और वो इसलिए दुखी है की वो आपके सर पर हाथ रखकर आपका मार्गदर्शन तक नहीं कर सकते । अपने बेटे को गर्त में जाते हुए देख रहे है और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप अपने पिता के नाम का एक दीपक जलाए और उनसे आत्मिक रूप से जुडने की कौशिश करें । या अपने कार्य क्षेत्र को एक बार जाँचे क्या में जो कार्य कर रहा हूँ वो काम मेरे पिताजी के वसूलो के खिलाफ तो नहीं है । अगर है तो जल्द ही इन कार्यों में बदलाव करें । तो दोस्तों सपने में पिताजी को रोते हुए देखना हमारे लिए एक सुझाव का काम करता है ।

सपने में मृत पिता को गले लगाना Sapne me mrit pita ko gale lagana

दोस्तों आपको सपने में स्वर्गवासी पिताजी दिखाई देते है । पिताजी आपको देखते ही बहुत ज्यादा खुश होते है और जल्द से आपको बाहों में भर लेते है। जिससे आप दोनों भावुक हो जाते है। तो ये सपना आपकी आत्मिक शांती को दर्शाता है। की जल्द ही आपको आंतमीक मन की शांती मिलने वाली है। इतने दिन आप खुद को अकेला महसूस कर रहे थे । ईस अपने के बाद आप अकेले नहीं होंगे।

इसके अलावा अगर आप अपने मृत पिता खोज रहे होते है। जब आपके मृति पिता दिखाई देते है तो आप दौड़कर उनके गले लग जाते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा माना जाता है। ये सपना आपकी खुशहाली की कामना करता है। की भविष्य में जल्द ही आपको ढेर सारी खुशियाँ मिलने वाली है। अगर आपके घर की विपरीत स्थिति चल रही है तो इस सपने क बाद सब-कुछ ठीक हो जाएगा।

सपने में मरे हुए पिता को खुश देखना Sapne me mare hue pita ko khush dekhna

दोस्तों वर्तमान समय में आपके पिताजी इस दुनिया में नहीं है । फिर भी आप सपने में अपने मृत पिता को खुश देखते है तो ये इसका मतलब है की आप बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली है। इस सपने के बाद आपको समझ जाना चाहिए की जब तक आपके पिता इस दुनिया में उपस्थित थे ।

तो उन्होने जिस प्रकार लोगो के चेहरॉन पर खुशियाँ बांटते रहे। वो लोगों को खुशियाँ देने में विसवास रखते थे। आज वो इस दुनियाँ से बाहर होने के बाद भी वो आपके लिए अप्रत्यक्ष रूप से खुशियाँ बाँट रहे है। उनके द्वरा बांटी गई खुशियों मे आपका अहम रोल होगा। आपके पिताजी की आत्मा जिस जगह पर वे उस जगह बहूत खुश है और वो आपके खुशी की भी कामना करते है।

आपके लिए ये सपना मान-सम्मान बढ्ने और पदोनती का संकेत देता है जिसके चलते हुए आप जल्द ही ऐसे व्यवसाय में कदम रखें वाले है जिसके चलते हुए आप कुछ ही दिनों में सफलता के शिखर पर होंगे । इसमे आपका अहम रोल होगा।

सपने में मरे हुए पिता के साथ बहस करते देखना Sapne Me Mare Hue Pita Ke Sath Bahsh Karna

मरे हुए पिता के साथ बहस करते हुए देखना Sapne Me Mare Hue Pita Ke Sath Bahsh Karna

Sapne Me Mare Hue Pita Ke Sath Bahsh Karna – सपने में मरे हुए पिता के साथ बहस करते हुए देखना-ये सपना अनसुलझे मुद्दों को प्रकट करता है,दोस्तों आप उन अनसुलझे मुद्दों  की बात आप अपने पिताजी के साथ करना चाहते है लेकिन आपको लगता है की आप के पिताजी आपके इन अनसुल्झे मुद्दों को बिलकुल पसंद नहीं करेंगे ,लेकिन एसा नहीं ये सपना इस बात को बताने की लिए आपको उत्तेजित करता है की आने वाले समय में आपके अनसुलझे मुद्दे खतम हो जाएंगे ।

सपने में मरे हुए पिता को खाना खिलना Sapne me mrit pita ko khana khilana

नमस्कार दोस्तों अगर मृत व्यक्ति आपको सपने में कुछ देते है तो ये सपना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। इसके विपरीत अगर सपने में मृत व्यक्ति हमसे कुछ मांगते है और हम उन्हे दे देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही हमे बड़ा नुकसान देखने को मिलेगा। दोस्तों आप सपने में देखते है की मृत पिता आपके घर आते है और आप मृत पिता को खाना खिलते है । तो ये सपना देखने के बाद हमे बहुत ज्यादा खुशी होती है। क्योकि हम वास्तविकता मे तो नहीं बलकी सपने में उनकी सेवा करने का मौका तो मिला। लेकिन दोस्तों आपको बताना चाहूँगा की ये सपना देखने में भले शुभ लगे। लेकिन ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खाने-पीने की वस्तुओं की कमी आ जाएगी।  

इस सपने के बाद आपको अपने मृत पिता को याद करते हुए पित्रो का त्रपन करवाना चाहिए। । अगर उनका पिंड दान सही तरीके से नहीं हुआ है तो आप एक जानकार पंडित बुलवाकर एक बार फिर से पिंड दान करवाना चाहिए। जिससे आपके पित्र देवों को खुशी मिलेगी और वो एक  सकारात्मक ऊर्जा के रूप में हमारे लिए उपयोगी होंगे।

सपने में मृत पिता जीवन में वापिस लौट आए इसका क्या अर्थ है ? Sapne me mrit pita ka wapis jeevan mein lotna

आप सपने में देखते है की आपके मृत पिता फिर से सपिस लौट आयें है और आपके परिवार के साथ नार्मल ज़िंदगी बीता रहे है। तो ये सपना एक उचित अवधि को दर्शाता है । आने वाले समय में उचित समय के लिए आपके पास ऐसी ताकत आ जाएगी जिससे आप अपने सारे अटके हुए काम कर लोगे ।

इसके अलावा यह सपना यह याद दिलाता है की आपको सफलता के बारे में बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आपके लिए किसी भी कार्य की शुरुआत करने का सबसे अच्छा समय है । भले ही आपको तुरंत लाभ मिलना शुरू ना हो लेकिन कुछ ही दिनों में आपका पूरा जीवन परिवर्तन होने वाला है । तो आपको इस सपने से किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है ।

सपने में मृत माता-पिता दिखाई देना Sapne mein mare hue mata pita ko dekhna

सपने में मृत माता-पिता दिखाई देना Sapne mein mare hue mata pita ko dekhna
सपने में मरे हुए माता पिता दिखना

अगर आप अपने सपने में अपने मृत माता-पिता दोनों को देखते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है इस सपने का अर्थ आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार मैं बहुत बड़ा घाटा होने वाला है और इस घाटे के कारण आप अपनी गिंदगी में बहुत हताश होने वाले है

जीवित पिता को सपने में देखना

आपके पिताजी जिंदा है और आपके सपनों में आते है तो इस् प्रकार के सपने का अर्थ आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है की आपके पिताजी की आयु बढ्ने वाली है जैसे माना आपके पिता की अधिकतम उम्र 65 साल है तो अगर आपने इस प्रकार का सपना देख लिया तो मानो आपकी उम्र कुछ और बढ़ गई ।

आपके पिताजी की आयु बढ्ने वाली है जैसे माना आपके पिता की अधिकतम उम्र 65 साल है तो अगर आपने इस प्रकार का सपना देख लिया तो मानो आपकी उम्र कुछ और बढ़ गई

आपके पिताजी के जीवन में चल रही परेसानी खतम हो जाएगी ।

सपने में मरे हुए पिता को मरते हुए देखना Sapne mein mare hue pita ko marte hue dekhna

दोस्तों एक पिता के मरने का दर्द उससे पुछो जिसने अपनी आंखो के सामने अपने पिता को खोया है। जब हमारे पिता की मृत्यु साधारण होती है तो ये याद धुंधली हो जाती है। लेकिन जब हमारी आंखो के सामने पिता की मौत होती है तो इस दुखद घटना हो हम जीवन भर नहीं भुला सकते है। जब भी हमारे सामने इस प्रकार की घटना का जिक्र आता है। तो हमे वो पुरानी घटना याद आने लगती है जो हमारे पिताजी के साथ घटी थी।

इसके कारण हम और ज्यादा दुखी हो जाते है। बात करते है सपने की। अगर आपके पिता इस दुनिया में नहीं है। कई दिनों पहले उकई मौत हो चुकी है। सपने में आपको वही दृश्य फिर से दिखाई देता है की आपके पिताजी की मौत हो रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजरने वाले है। जिससे आपका पूरा परिवार प्रभावित होगा।

स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का भी संकेत देता हिय की आपने भूतकला में जो वादा किया था उसे आपने पूरा नहीं किया है। आप जल्द से जल्द उस वादे को याद करके पूर्ण करें। ताकी आपको इसका लाभ मिल सके। अगर आपसे कोई ऐसी गलती हो चुकी है जिसके बारे में आपके अलावा किसी को पता नहीं है तो आप उस गलती को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए। उस गलती के बारे में अपने किसी साथी को बताए । ताकी आपके मन का भर थोड़ा कम हो।

स्वप्न में पिता- माता को साथ में मरते देखना

दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके लिए बहुत बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका भाग्य आपका साथ छोडने वाला है यानि आपका भाग्य खराब होने वाला है और आपके जीवन मे अशुभ घटना घटने वाली है ।

सपने में पिता को सफ़ेद वस्त्रों में देखना Sapne me mrtit pita ko safed wastr me dekhna

दोस्तो सफ़ेद रंग शांती और शादगी का प्रतीक माना जाता है। जब तक इंसान जीवित रहता है उसे जीवन में शांती नहीं मिलती है। हर इंसान जीवन में शांती चाहता है। इसलिए मरने के बाद उसे सफ़ेद कपड़े में ढक दिया जाता है ताकी उसकी आत्मा और शरीर को आत्म शांती मिल सके। बात करते है सपने की अगर आपको सपने में अपने स्वर्गवासी पिता दिखाइ देते है। वो बड़े-बड़े सफ़ेद वस्त्र पहमे हुए आपकी तरफ देख रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले डीनो में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों के साथ शांती, प्रेम-प्यार मिलने वाला है। अगर आपके पिता सफ़ेद वस्त्रों में मुसकुराते हुए दिखाइ देते है तो इसका अर्थ है की आने व्लाए इदनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपकी दुख भारी जिदंगी में खुशियाँ भर देगा।

अगर वर्तमान समय में आपके सारे कम बिगड़ रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार के सपने आते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले दिनों में आपकी स्थिति में सुधार होगा। जो काम लगातार बिगड़ रहे है। इस सपने के बाद वो सभी काम फिर से बनने लग जाएगे। अगर सपने में आपके पिता सफ़ेद कपड़े पहने हुए आपको आश्रिवाद देते हुए दिखाई देते है तो ये सपना बताता है की आपके पिता देवता जुनी में वो आपकी हर स्थिति में मदद करते रहते है। जब भी आपके जीवन में संकट आता है वो संकट खुद पर ले लेते है। इस प्रकार ये सपना कष्टों को दूर करने वाला भी माना जाता है।

सपने में पिता के मौत की खबर सुनना

अगर आपके जीवन में पुराना संघर्ष चल रहा है और आपके रिश्तेदारों के बीच आपका मन मोटाव है और इतने में आपको ये सपना आ जाता है, तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में लंबे समय से चल रहे संकट का निदान होने वाला है और आपके पुराने रिस्तों के बीच कड़वाहट भी खतम हो जाएगी और आपकी जीवन रेखा एकदम सरल और नॉर्मल हो जाएगी ।

बुजुर्ग पिता की मृत्यु की खबर सुनना

सपने में आप देखते हो की आपको कोई अंजान आदमी आपको अपने बूढ़े पिता के मृत्यु के बारे में खबर देता है और आपको बताता है की आपके पिताजी इस संसार में नहीं रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले जीवन में आपको लाभ की प्रापती होगी होगी और आपको चारों और से लाभ मिलेगा

आपको कोई आने वाली भयानक त्राशदी के बारे में सूचना देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई खोई हुई कीमती चीज मिलने वाली है आने वाले समय में आपके भविष्य की बहुत बड़ी जीत मिलने वाली है

सपने में पिता का अंतिम संस्कार देखना

आप देखते हो की समशान में आपके पिता की लाश पड़ी है और लोग उनके अंतिम संस्कार के तैयारी कर रहे है है तो इका मतलब है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय बिलकुल ही अच्छा रहेगा और आपके घर में खुशिया आने वाली है हो सकता है की आपके परिवार में कोई शादी का उत्सव का आयोजन हो जाये ।

मृत पिता को खोजना और मिल जाना Sapne Me Mrit Pita Ko Khojna aur mil jana

मित्रों आप सपने में अपने मारे हुए पिता को खोजते हुए देखते है आप देखते है की आपके पिता घर छोड़कर कहीं पर चले गए या फिर आपके बुड्ढे पिता को सपने में इधर उधर ढूंढ रहे है अगर आपको ढूँढने पर आपके पिता जी नहीं मिल रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपने कीसी कार्य को बीच में छोड़ रखा है आपको इस सपने के बाद उस कार्य को परिणाम तक लेकर जाएँ । तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । दोस्तों अगर आपके पिताजी सपने में खो जाते है और आप जब उन्हे ढूंढते है और वो आपको मिल जाते है और मिलने पर आप बहुत खुश होते है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से गुस्से में ऐसा काम होने वाला है बाद में आपको उस काम के लिए पछतावा होगा है । हो सकता है की आपके हाथों से किसी ऐसे इंसान का अपमान हो जाये जो आपके लिए बहुत सममानिए हो । तो इस सपने के बाद आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें ।

सपने में मरे हुए पिता को देखना Sapne me mare hue pita ko dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में हमने ऊपर आपको बताया की सपने में मृत पिता को देखना कैसा होता है। कई लोग सर्च करते है सपने में मरे हुए पिता को देखना कैसा होता है। बतादूँ की दोस्तों दोनों का एक ही अर्थ होता है। खास करके आपको सपने में मरे हुए पिता तभी दिखाई देते है जब वो आपसे कुछ उपेक्षाएं रखते है। या जिस समय वो जीवित थी उनकी कोई इच्छा थी । वो अभी तक पूर्ण नहीं हुई हो । तो ये सपना आपको इसलिए आया है की आप उस इच्छा को पूर्ण कर सकते है। आपके पिता ने उस इच्छा को पूर्ण करने के लिए आपको चुना है।

आप पर आपके पिता का पूर्ण भरोषा है। इसलिए आपके सपने में आपके पिता ने दर्शन दिये है। अगर आपको सपने में मरे हुए पिताजी आपको बार-बार दिखते है यानी जब भी आपके घर में कोई काम होता है तो उस समय आपके पिताजी सपने में आते है तो इसका अर्थ है की आपके पिताजी आत्मिक रूप से आपके साथ है। वो आपको अप्रत्यक रूप से आपको गाइड कर रहे है। आप काठीन से कठीण काम को भी अपने पिता को याद करके शुरू करते है तो निश्चित ही आपको उस काम में सफलता मिलेगी। आपका कोई काम अधूरा नहीं रहेगा। आपको अपने पिता की कमी न के बराबर महसूस होगी।

स्व्पन शास्त्रों के अनुसार अगर आपको सपने में मरे हुए पिताजी मृत स्थिति में दिखाई देते है। आप देखते है की पिताजी की अर्थी आँगन में पड़ी है और आप उस अर्थी के पास बैठे तैयारी कर रहे है । तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है। इस सपने से आपको खुश होना चाहिए। क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पिताजी एक छोटे बच्चे के रूप में आपके परिवार में ही पैदा होंगे।

आपके पिताजी के कर्मों के कारण आपके पिताजी को पुनः मनुष्य योनी में जन्म मिल जाएगा। इसका अर्थ है की आपके पिताजी आपको पुनः इसनान के रूप में मिल सकते है। लेकिन दुख की बात है की आप उन्हे पहचान सकोगे। इसके साथ ही ये सपना मजबूत रिसते बनने और जिम्मेदारी बढ्ने का संकेत देता है ।

बारिश में पिता का अंतिम संस्कार होते देखना

दोस्तों ये सपना पिता के अंतिम संस्कार  के जैसा ही है लेकीन ये सपना शुभ और अशुभ दोनों संकेतों को दर्शाता है आप सपने में देखते हो की आपके पिता को अंतिम संस्कार  के लिए ले जाया गया और वहा जाने के तुरंत बाद मौसम  खराब हो जाता आँधी बिजली औले बारिश आदि शुरू हो जाती है। तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आपके घर में शादी होने वाली है और सादी से आपके घर में धन संपदा प्राप्त होगी लेकिन शादी होगी वो आपके लिए शुभ संकेत नहीं होगी या शादी मे बहत प्रकार की प्रेसानी होगी

इन सपनों को भी जानें …

सपने मे मृत पिता को निराश देखना Sapne me mrit pita ko nirash dekhna

स्व्पन विज्ञान के अनुसार आप अपने मृत पिता को निराश और दुःखी देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले डिनोमें आपको दुख मिलने वाला है । हो सकता है की आपका परिवर्जन आपको ताने के द्वारा दुखी कर दे , या फिर आपको ऐसी कड़वी बात सुनने को मिल  सकती है जो सीधा आपके दिल पर वार करें । हो सकता है आपको कोई परिवर्जन ऐसा ताना मारे जिससे आपके पुराने जख्म फिर से हरे हो जाये और आपको उस इंसान की याद आ जाये जिस आप बहुत चाहते थे । डीओएस डोसोत्न सपने में पिता को निराश और दुखी देखना अशुभ संकेत माना जाता है । तो इस सपने के बाद अगर आपसे कोई विवाद करने की कौशिश करे तो आप बात को नीची खींच लें , ताकी विवाद और ज्यादा बड़ा ना हो सके ।

सपने में अपने जीवित पिता को मृत देखना Sapne me jivit pita ko mare hue dekhna

दोस्तों जब हमे हमारे पिताजी की ज्यादा परवाह होती है। तो हमे उन्हे खोने का डर लगा रहता है। जिसके कारण हमे इस प्रकार के सपने आते है । जिसमे हम उनको खोते हुए देखते है, ये सपना हमे मानसिक रूप से तोड़कर रख देता है ।

 क्योकि एक पिता की कीमत उससे पूछिये जिसने अपने पिता को खोया है। लेकिन दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में जीवित पिता को मृत देखना अशुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मे आप पर और आपके पिता जी पर ईश्वर की कृपया होने वाली है । जिसके कारण आपके पिताजी की आयु में वर्धी हो जाएगी

उपाय-इस प्रकार का सपना देखने के बाद आप अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार भगवान शिव के मंदिर में जाकर पाठ-पूजा करें और गरीब लोगो को भोजन कराएं। ताकी आपके पिताजी पर भगवान की कृपया हमेशा बनी रहे।

सपने में मरे हुए पिता से बात करना कैसा होता है ?

सपने में मृत पिता से बात करना या सपने में मारे हुए पिता से बात करना दोनों एक ही सपने है। लेकिन लोग ही सपने को कई तरह से तलासते है। अगर दुर्भाग्य से आपके पिताजी इस दुनिया में नहीं रहे । अगर आपके स्वर्गवासी पिताजी आपको सपने में दिखाई देते है। आप सपने में खुद को पिता से बात करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए समर्थन मिलने का संकेत देता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार आने वाले दिनों में आपके अवचेतन मन को आपके पिता का सहारा मिलेगा । भले आपके पिता वर्तमान समय में भौतिक रूप से आपके साथ नहीं है लेकिन वो किसी ना किसी रूप से अप्रत्यक्ष रूप से आपका समर्थन करते रहेगे इस प्रकर सपने में मारे हुए पिताजी से बात करना शुभ संकेत है।

सपने में मृत पिता का घर में आना Sapne me mrit pita ka ghar me aana

एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम मेघना बजाज है में नई देहली में अपने पती के साथ रहती हूँ । सर मेरे पिताजी का स्वर्गवास हुए तीन साल हो गए । में आज तक उनको नहीं भूला पाई , सारे घर वालो के मन में उनकी याद धुंधली हो गई लेकिन वो मंजर आज भी मेरे लिए वैसा ही है । मेरे को दो दिन याद आते है जब मेरे पिताजी को हार्ट अटेक का दौरा आता था उस समय वो हमारे गाँव के खेत में गए हुए थे । जब वो खेत में नीम के पेड़ की डाली काट रहे थे । तब उनको हार्ट अटेक आया और वो पेड़ से नीचे गिर गए , वो पानी के लिए तरसते रहे। खेत में उनको पानी देने वाला भी कोई नहीं था ।

जब हम खेत में गये थे तो हमने पापा के निशान देखें । वो पानी के घड़े को छूना चाहते थे लेकिन घड़ा दूर होने के कारण वो आधी दूर तक तो शरीर घसीटते हुए चले गए बाद में वो खतम हो गए । हम कितने बदनसीब है की जिनहोने अपना पूरा जीवन हमारे लिए लगा दिया , हम उनको मरते समय तक पानी तक नहीं दे पाये । जब पापा खेत में जा रहे थे तो वो मेरे को कह रहे थे की मेरे साथ खेत चलो लेकिन में परीक्षा की तैयारी कर रही थी इसलिए उनको माना कर दिया । यही सोच-सोच कर मेरे को बहुत दुख होता है की कास उस समय मेरा पेपर ना होता तो मेरीन अपने पापा को बचा पाती ।

गुप्ता जी सर मेरे को पापा सपने में कई बार दिखते है वो मेरे घर आते है और में उनके गले लगकर रोने लग जाती हूँ तो पापा मेरे को समझने की कौशिश करते है की मेरे मृत्यु नहीं हुई है में अभी जिंदा हूँ । ऐसे शब्द सुनकर मेरे को बहुत सकूँ मिलता है । लेकिन फिर मेरी अंखे खुलती हो हकीकत मेरे सामने आ जाती है । फिर में अकेली बैठकर घंटों तक रोती हूँ और में अपने पती को नहीं बताती हूँ लेकिन वो मेरा देखकर बता देते है की आज तेरे को सपने में पापा दिखाई देते है । सर मेरे को ऐसे सपने बार-बार क्यों आते है और इस सपने के क्या अर्थ है की वो कहते है मरा नहीं जिंदा हूँ और मेरे सर पर भी हाथ रखते है ।

सपने में मृत पिता का घर में आना Sapne me mrit pita ka ghar me aana

Ans नमस्कार मेघना जी हमे पता है की एक पिता के खोने का दर्द क्या होता है । जो इंसान आपको सबसे ज्यादा प्यार करता हो और जिस दिन उसका स्वर्गवास हो जाये और उस दिन आप उस इंसान के पास नहीं होते है और आप खुद को उनके मरने का कारण मान लेते है तो दिल पर क्या गुजरती है ।

आपको सबसे ज्यादा पिता से संबन्धित सपने इसलिए आते है की आप अकेली रहती और हर समय उनका ही ख्याल करती रहती है । तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे आपका अकेलापन दूर हो जाये ,आप कोई ऐसा जॉब कर सकती है जिसमे आपका अकेलापन दूर हो । या फिर आप ऐसी जगह पर शिफ्ट हो जाइए जहां पर परिवार रहता हो । यानी दिन भर आप किसी से टाइम पास करती रहो ।

बात करते है सपने की , आपके सपने में मृत पिता आपके घर आते है और आपको आसवासन देते है की वो मरे नहीं बलकी जिंदा है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले डीनो में आप अपने मन को अपने नियंत्रण में कर लोगे और इस सपने के बाद आपमे सत्य स्वीकार करने की हिम्मत आ जाएगी । वर्तमान समय में आपका मन आपके पिता की मौत को स्वीकार नहीं कर रहा है । आपको अपना अकेलापन दूर करना होगा तभी आपको इन सपनों से मुक्ति मिलेगी ।

बुरे सपनों का इलाज क्या है जाने

सपने में मरे हुए पापा को देखना निम्न संकेत देता है –

भावनात्मक स्थिति का संकेत

हमें ज्यादा सपने तभी आते है जब हम अपनों को खो देते है हम उससे शरीर से तो जुड़े नहीं होते है लेकीन हम उससे भावनात्मक रूप से जुड़े होते है और हमें किसी के साथ ज्यादा लगाव होता है तभी ही वो सपने में दिखाई  देता है हमे सपने में पापा दिखाई देता है तो ये सपना हमे भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है, क्योंकि पापा हमेसा ही भावनात्मक रूप से कठोर ही होते है , इस प्रकार का सपना हमे बावनात्मक रूप से ताकतवर बनाता है क्योंकि हमारे पिताजी भावनात्मक रूप से मजबूत होते है ।

सुरक्षा का संकेत

हमारे माता पिता जन्म से ही हमारे सबसे बड़े रक्षक होते है अगर हम माता-पिता की छाया में रहते है तो हम एकदम सुरखित होते है अगर सपने में आपको अपने मृत मटा-पिता दिख जाये तो समझ लेना की आप  आप को कोई भी खतरा नहीं है आप आने वाले दिनों में पूरी तरह से सुरक्षित है ।

मार्गदर्शक का प्रतीक

दोस्तों हमारे जीवन में हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक हमारे पिताजी होते है वो हमे हर एक कदम पर हमारा मार्गदर्शन करते है और  जब वो इस दुनिया में नहीं रहते हे है तो हमें उनकी कमी महशुश होती है और सपने में अगर हमे हमे अपने पापा दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आप अपने रास्ते पर से भटक गए हो तो ये सपना किसी आपका मार्गदर्शन करता है इस प्रकार का सपना आपने पर आपका जल्दी ही किसी ना किसी रूप में आप का मार्गदर्शन होने वाला है कोई ना कोई आपका मार्गदर्शन करने जरूर आयेगा ।

प्रेम का प्रतीक

सपने में मृत पिता को देखना, दोस्तों हम देखते है की पापा हमेशा सखत मिजाज के होते है लेकिन ये धारणा बिलकुल ही सही नहीं है माता तो कह देती है की मेरा लाड़ला माता अपने लदले को प्यार दुलार दे देती है पापा नहीं देता है वो प्यार दुलार अपने अंदर छुपा के रखता है उसे अपने लाडले की चिंता होती है लेकिन वो सभी के सामने बताते नहीं है ,अगर सपने में आपको अपने मृत पापा दिख् जाते है तो इसका मतलब है की आपको आपको कोई छुपा हुआ प्यार करता है और आपके पापा का स्नेह हमेशा आपके साथ है।

शक्ति का प्रतीक

पापा को हम एक अहम शक्ति के रूप में देखते है की पापा हमे हर वक़्त एक शक्तिशाली जीवन जीने की प्रेरणा देते है और साथ में एक शक्ति के प्रेरणादायक होते है वो हमारे सामने किस प्रकार अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते है उसी हिसाब से हमें भी उनके चरणकमलों पर चलकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए, हमारे पिता की मृत्यु हो जाती है और किसी दिन हमे वो सपने में दिखाई देते है तो इसका मतलब है है की हमे अपनी पिता की तरह ही अपनी शक्ति का अपने जीवन में प्रदर्शन करना चाहिए ।

सफलता और खुशी का प्रतीक

दोस्तों हर एक इंसान के जीवम में उसके पापा ही सबसे बड़े आदर्श होते है और अपने पापा को ही हम अपने जीवन के संघर्षों से लड़ते हुए देखते है और और हम देखते है की वो अपने जीवन में किस प्रकार लड़कर एक सफल जीवन को जीते है और मुसकिल-से मुसकिल पलों को भी वो खुशी में कैसे बदल देते है और हमें पता ही नहीं चलता की हमारे ऊपर कैसा संकट आया और पापा ने इस संकेत का किस प्रकार से निवारण किया,

जीवम में हमे बहुत ही दुखी होते है और उस समय हमे सपने में हमें अपने मरे हुए पिताजी दिखाई दे देते है तो मानो की आपको वो संकेत दे रहे है की आपको मुसकिल से मुसकिल दिनों में भी खुशी से रहना चाहिय  और आप सफलता के बिलकुल ही नजदीक है इसलिए ही आपके जीवन् में कष्ट आ रहे है ।

प्रोत्साहन का प्रतीक

सपने में मृत पिता को देखना,आप अपने पापा को सपने में देखते हो तो ये सपना आपके प्रोत्साहन को प्रकट करता है अगर आप किसी काम में लगातार असफल हो रहे हो और आपको कोई भी रास्ता दिखाईं नहीं दे रहा है और उस समह आप् को सपने में आपके मृत पापा दिखाई दे देते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको अपने मृत पिता की हेल्प मिलने वाली है और आपको बिगड़ा हुआ काम बनने वाला है जिस परकर आप के पापा रियल लाइफ में आपका प्रोत्साहन करते है उसी प्रकार सपने में आने पर भी आपको प्रोत्साहन मिल जाएगा।

चुनोतीयों का सामना करने का संकेत

अगर आप के पापा की मौत हो गई हो और आप अपने आपको एकदम असहाय समझते हो और आपको आदत है की हर एक काम में अपने पापा से पूछकर करने की और अब आपको गाइड करने वाला कोई नहीं है, और आप छोटी-छोटी मुसीबतों को बड़ी समझ लेते है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की जिस प्रकार आपके पापा चुनोतियों का सामना करते थे आपको भी बिना डरे चुनोनितों का सामना करना है आपके पापा आपके साथ आपको चुनोतियों से घबराने की जरूरत नहीं है ।

सपने में काला कुता दिख जाये तो समझ लो की….

सही रास्ते पर लाने का संकेत

अगर आप बहुत परेसान है हौर इस ररेसानी के कारण आप कोई गलत लाइन पर जा रहे है और सपने में आपके पिताजी दिख जाते है तो इसका मतलब है की आपको सही लाइन पर आ जाना चाहिए नहीं तो आपका सर्वनाश हो जाएगा ,यह सपना आपके लिए एक सलाह और एक चेतावनी का भी प्रतीक माना जाता है ।

मित्रों कई बार हमें पता नहीं होता है की हम सही लाइन पर जा रहे होते है या गलत लाइन पर और हमें कोई गाइड करने वाला भी नहीं होता है तो इस सपने का मतलब है की आप किसी गलत रास्ते पर जा रहें है तो आपको एक बार अपने रास्ते का मुयायना करना चाहिए।

know your dream meaning

आपके कल्याण का संकेत

सपने में आपको अपने पिताजी दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आपके पिताजी मरने के बाद भी  भावनात्मक रूप से आपके साथ है, सपने में पिता दिखना सौभाग्य का संकेत माना जाता है, आने वाले दिनों में आपका कल्याण होगा और आप कोई एसे मुकाम पर पहुँचोगे जिसे देखकर आपके मृत पिता की आत्मा भी खुश होगी ।

दोस्तों हमने आप जाना की सपने में मृत पिता को देखना ज़्यादातर शुभ संकेत ही माना जाता है और आप को हमारी पोस्ट सपने में मृत पिता को देखनाआपको कैसी लगी आप हमे कमेंट करके बताए और आपको अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों को शेर करते ताकि वो भी जरूरी सूचना से वंचित ना रहे और आपको किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखे।

धन्यवाद दोस्तों

166 comments

comments user
Prakashkhinchi

Bilkul saahi lgi sir g

    comments user
    gajanand

    thanks

      comments user
      Swati

      Mere father ki death 2 mahine pehle huyi h lekin sapne m bar bar unki maut ho rahi aisa sapna dekh rahi hoon iska mtlab kya h

comments user
Maneet

Sapne mein apne dead father ke piche baghne ka kya matlab ho sakta hai or unko har bar sapne mein gusse mein hi dekhna

    comments user
    gajanand

    ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर में खुशियाँ आने है जो की आपके पिता की याद से जुड़ी होगी।

comments user
Anu

Pls muje bataye ki mere sapne ka meaning kya hua, maine dekha meri mummy papa se kafi bahas ho rahi hai,main bahut naraj hu unk sath,aur guse me b bat kar rahi hu…

    comments user
    gajanand

    ये सपना आपके जीवन में विकल्प के संघर्ष को दर्शाता है की आपके पास बहुत सारे विकल्प है आप ये तय नहीं कर पा रहे है की आपको कोनसा चुनना है ।

      comments user
      ज्योति

      मेरे पापा पिछले साल खत्म हो चुके है आज भी वो मुझे अपनी तरह दीखते है सपने मे । गले मिलते है बात करते है मुझसे लेकिन मेरे ससुराल जाने को लेकर हमेसा दुखी होते है पता नहीं क्यूँ? मेरे पापा क्या कहना चाहते है मुझे गले मिलते है वो कभी दुखी कभी खुश

        comments user
        Rajiv gupta

        ज्योति जी सपने में आपके पिता आपको गले लगते है तो ये सपना बताता है की अभी तक आप पूर्ण जिम्मेदारियों से डरते है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले समय में आपकी सुरक्षा को खतरा है । आपको बस सचेत रहने की जरूरत है ।

comments user
Rekha

Mere father abjivit nhi Hain.sapne me vo mujhe tijori ki chabi de rhe hain.iska Kya mtlb h.

comments user
संजीव कुमार

मैंने सपनें me अपने पिता जी को पुराने कागजात खोज कर मुझे देते हुए देखा इसका अर्थ बताएं

comments user
Umesh Prashar

Maine raat apne spne main main dead parents ko dekha hai vo dono thode bimar or pareshan hain is ke sath hi maine ek cat dekhi hai jo vahin par rakhi bhagwan shiv ki murti ke neeche baithi hai paani hai bahut se log hain or ek cat baar baar mujh se chipak jaati hai ,meri grand daughter mujhe cat ko khridne ke liye keh rahi hai,is dream ka kya matlab hai please batayen..

    comments user
    gajanand

    सपने में शिवजी की मूर्ती के पिचचे छुपी बिल्ली देखना अशुभ घड़ी टल्ने का संकेत देता है की आपके ऊपर कोई मुसीबत आई थी लेकिन वो अभी दूर हो गई है ।

comments user
Prince paul

Sir ye bataye ki me sapne me papa ke sath gale lag ke khoob ro RHA tha or papa bhi ro rhe the eska kya mtlab h mere papa es duniya me nhi h

comments user
Rani

Mere Papa se bat krni hai muze please kuch guide kriye

    comments user
    Rajiv gupta

    रानी जी ये संभव हो सकता है इसके लिए आप योग साधना के जरिये अपने कुंडलिनी जागृत करने की आवशयकता है जब आप कुंडलिनी योग के माधाय में आप अपने सात चक्रों को जागृत कर लेंगे तो आपके अंदर इतनी शक्ति विक्षित हो जाएगी जिसके आप अपने मृत पापा से बात कर पाओगे ।

comments user
Sararoy

Maire papa ki death ho gae pr wo mere dream Mai thodese bimar or bahut khush hoke or kinda logo ki trh mere gle lagte hai or wo mere sath rahne ki bat krte or Mai apna sapna Jo. Maine or papa ne dekha tha pura krne ka bol rahi hu dono khush hoke ro rahai hai or ek bat or hai we mere hi mammy or dusre logo or gussa kr rahai eska Kya mtlb hai sir mere papa Meri jaan thai aj Mai mere sis or bro ke krn hu nahi to unke sath hi Jana chati thi Mai apne papa ko bimar dekhti hu wo Kya chahte please sir reply krna or batana please sir

    comments user
    Rajiv gupta

    sararoy जी ये सपना बताता है की आपके पापा आपके दुख और सुख में हमेशा आपके साथ है । आपको किसी प्रकार की चिंता कंरने की जरूरत नहीं है ।

      comments user
      Komal

      Mere mare hue dad sapne mai muje maar rehe aur Ghar se nikal rehe the iska kya matlab h?

        comments user
        Rajiv gupta

        कोमल जी ये सपना इस बात को बताता है आपका हदय कठोर हो गया है आपको जल्द ही अपने मन को परिवर्तन करने की जरूरत है नहीं तो आपके कई रिसते बिगड़ सकते है ।

comments user
Pooja verma

MERE PAPA KUCH DINO PEHLE MRATU HO CHUKI HAI MATA JI KI 4 SAAL PEHLE AAJ WO MERE SAPNE MAI DONO EK SATH AAYE AUR HUM UNHE DEKH BAHUT KHUSH THE MUMMY PEHLE KI TARAH PAPA SE PUCH RI THI LALLU KHANE MAI DAAL KAUN SI KHAOGE MAINE APNE MUMMY PAPA KO BOLA AISE BHI KOI CHOR KE JATA HAI BACHHO KO MAI PAPA SE BAAT KR RI THI MUMMY MERI BOL RAHI THI AUR PAPA SE MAI COMPLAIN KAR RAHI THI KYU GAI HUME CHOR KE AUR JINKO AP BHT PYAAR SAMAAN BAHUT IZZAT DETE THE WAHI APLOGO KO MARTA HUA CHOR GAI
IS SAPNE KA KYA MATALB HAI BATYE MUJHE

    comments user
    Rajiv gupta

    पूजा जी आपके पिताजी आपको इस सपने के माध्यम से आपको बताने की कौशिश कर रहे है की वो मरने के बाद भी खुश है । आप अपनी ज़िंदगी में कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर ना करें ।

comments user
Anil

Sir mere father abi jinda hai aur bimar hai maine aaj unke sapne Main bidi pite huwe dehka aur meri dono sister bhi sath thi maine apne PAPA ke hath se wo bidi chin kr fake di is ka kya mtbl hai

    comments user
    Rajiv gupta

    अनिल जी हमको पता है की बीड़ी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अगर सपने में आपके पिताजी बीड़ी पी रहे है तो ये शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपको अपार धन की प्रापती होने वली है । अगर सपने में बीड़ी को छींन्ते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपके हाथों से व्यर्थ धन खर्च होने वाला है ।

comments user
प्रियंका

मई हमेशा सपने में अपने पिता को देखती हु और वो सिर्फ मुझसे ही बाते करते है और किसी से नहीं।कल मैंने देखा की मैं उनके लिए पूरी ताल रही हूँ,इसका क्या मतलब है

    comments user
    Rajiv gupta

    अगर सपने में आप देखते है की आप अपने स्वर्गवासी पिताजी से बाते कर रहे है तो इसका मतलब है की आपके पिताजी का आश्रिवाद और मार्गदर्शन हमेशा आपके साथ है । अगर साथ में आप उनके लिए खाना बना रहे है तो इसका मतलब है की वो सिर्फ आपके बहुत ज्यादा खुश है, और मरने के बाद भी आपको बहुत ज्यादा चाहते है ।

comments user
Anju

Sir mene apne mrat papa ko sapne m dekhah mere bete ka kuchh logon ne apharan kr liya h aur vo police ko phone tracking k dwara location bta rhe hain unhone delhi m Moti masjid ki location b btao tabhi ghabrahat m meri neend tute gai iss sapne ka kya arth h

    comments user
    Rajiv gupta

    अंजु जी इस सपने का कोई खास मतलब नहीं है ये सपना अपने बच्चे को खो जाने को डर को दर्शाता है ये सपना बताता है की आप अपने बच्चे से बहुत ज्यादा प्यार करती है इसलिए ये सपना आपके मन की चिंता को दर्शाता है ।

comments user
Bunty

Sapne me mere dead father apne dost ke saath beer party kar rahe h. Aur mujhe beer mangwane ke liye paise de rahe h. Maine unko bola ye kam h aur do to unhone 200 ka note dubara se diya.Iska kya matlab hua.

comments user
रामपाल सिंह

मेरे पापा 2005 में मर चुके हैं मुझे सपना आया कि शमशान में उनको हम दाग लगा रहे हैं लेकिन आग पूरी तरह से नहीं लग रही है तो मैं ओर लकड़ी लाने को बोल रहा हूं परन्तु थोड़ी देर बाद वो जिन्दा हो जाते हैं तो हम खुश होते हैं। इसका मतलब बताये अच्छा या बुरा

    comments user
    Rajiv gupta

    ये सपना इस बात को बताता है की उनकी आखरी इच्छा अभी तक पूरी नहीं हुई है । आप उनकी आखरी इच्छा को जल्द से जल्द पूरी करें ।

comments user
Deepak

Sir ji mere pitaji 18/10/2020 ko expire hue h or aaj mujhe sapna aaya ki mere pitaji phir se jinde ho gye or uske bad ulti kr rhe h or mein unko pina pila rha hu muh saaf krne ke liue

    comments user
    Rajiv gupta

    ये सपना इस बात को बताता है की उनकी आखरी इच्छा अभी तक पूरी नहीं हुई है । आप उनकी आखरी इच्छा को जल्द से जल्द पूरी करें ।

comments user
Aarzoo

Mere papa ki death ko 45 days ho chuke hai muje sapne mei wese hi dikhe jese hum ghr mei haste khelte uthte bethte the per kuch kha nhi unhone mujse iska kya matlab hai

    comments user
    Rajiv gupta

    आप सपने में देखते है की आपके पिताजी आपके सपने में आते है । और आपके कुछ नहीं कहते है तो इसका मतलब है की आपके पिताजी मरने के बाद भी आपके साथ है । अपने पिताजी की अधूरी इच्छा को पूर्ण करने के लायक आपके पिताजी आपको समझते है ।

comments user
Shubham chopra

Sapne mai mere mrit ( my dead father) papa ek hi bed par lete hue hai or dono bate kar rahe hai iska kya matlab hai sir bataye

    comments user
    Rajiv gupta

    चोपड़ा जी ये सपना केवल भाग्यशाली लोगों को ही आता है। सपने में आप अपने मृत पिता के साथ बाते कर रहे है तो ये सपना आपकी तकदीर खूलने का संकेत देता है ।

comments user
Hetal

Mere papa is duniya me 2.5 sal se nahi hai wo mere sapne me aye ,sapne me wo ghar pe kabhi b aa jate the, or bina bataye kahi b kabhi b chale jate the, me mere papa se mili bate b ki, lekin jab wo ja rahe the tab me nai thi to papa ne mom ke through muje 500 ki 3 note (1500 rs) bheje aur 1 pen b bheji to iska kya matlab hai

    comments user
    Rajiv gupta

    सपने में आपके पिता आपको कुछ देकर ही जाते है , आपसे कुछ लेकर नहीं जाते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ढेरों सारी खुशियाँ मेलेगी, और आप आपकी दोस्ती एक बहुत ही अच्छे इंसान से होंने वली है ।

comments user
Bharati lama

Sir barbar mai mrita papa dekhta hu
Aaj to papa ke sath cycle me thi Kya arth hai

    comments user
    Rajiv gupta

    सपने में आप मृत पिता के साथ साइकिल चलाते हुए बाते कर रहे है तो इसका अर्थ की आपके पापा मरने के बाद भी आपकी सफलता में उनका योगदान रहेगा ।

    comments user
    Vineeta Sharma

    Mere papa ki death May 2022 mai achanak bimari se ho gayi.. Wah mere sapne mai aaye. Maine dekha ki wah ghar aa aaye hai, wah bilkul sahi salamat aur swasth hai. Mai unko dekhte hi bohot khush hui aur unke pair pakad kar khoob royi aur unse kaha papa aapko kuch nahi huya aap theek ho gaye.. Toh papa ne jawab diya ki ha ha mai theek hu mujhe kuch nahi huya..
    Please mujhe bataiye ki kya mere papa ki mrityu k baad gati ho chuki hai. Aapka Dhanyawaad.

comments user
अनु

मैने सपने मे देखा कि मेरे पिताजी जो गुजर चुके है अभि आठ महिने हुए है उनको गुजरे हुए ,मैने सपने मे उनकि मृत्यु होते हुए देखा और मेरा भाइ रो रहा था और भाइ का सर गन्जा था और मै और मेरि मा भि रो रहे थे ,ये कैसा सपना था please answer ,मुझे बहुत dar लग रहा है,please answer ,thankyou

    comments user
    Rajiv gupta

    अनु जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की अभी भी आपके पिताजी की कोई इच्छा बाकी है । आप अपने पिता की इच्छा को याद करें की कोनसी इच्छा अधूरी रह गई थी ।

comments user
उमेश कुमार

मैंने अपने पिता को मुझसे सपने मे खाना मांगते देखा
श्री मान इसका कारण बताऐ

    comments user
    Rajiv gupta

    सपने में आपके पिताजी आपके खाना मांगते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । की आने आपके घर में कभी भी खाने की कमी नहीं होगी । अगर आप उन्हे खाना दे देते है तो इसका अर्थ है इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में खाने के लाले पड़ सकते है ।

comments user
M

Mere pita ji nhi h mene unhe baba k rup me dekha h eska kya mtlab ho sakta h

    comments user
    Rajiv gupta

    सपने में आप अपने पिता को साधू के रूप में देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द है आप ऐसे सफल इंसान बनने वाले है । और जल्द ही आप लोगों के लिए मिशाल बन जाओगे ।

comments user
Priyanka

मेरे पिता सपने में आकर मुझसे बीमार अवस्था में बात कर रहे थे और फिर में उनसे मिल कर आ गई उस वक्त समय 3:44 हो रहा था एवम् उसके बाद मेरी माता का सुबह फोन आया कि वो नहीं रहे । यही वो समय था जब मेरे पिता कि मृत्यु असल में हुई थीं। मुझे यह सपना समझ नहीं आ रहा है , इन सबका क्या मतलब है?

    comments user
    Rajiv gupta

    ये सपना उनकी आखिरी इच्छा को बताता है , उनकी आखिरी इच्छा धुरी रह गई थी जो आपने पूर्ण कर दी ।

comments user
Amit

3 साल पहले मेरे पिताजी नही रहे,किंतु आज सपने में देखा कि वो मुझे घर से निकलने को कह रहे है।

    comments user
    Rajiv gupta

    अमित जी ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप किसी के गुस्से के शिकार हो सकते है ।

comments user
Niranjan subedi

बहुत लोग कहते हैं सपने में भगवान देखना बहुत ही अशुभ होता है विशेष रूप से भगवान शंकर का दर्शन करना
मैंने बहुत सारे लोगों के मुख से सुना है जो भगवान शिव के दर्शन करता है उसका जीवन शिव की तरह हो जाता है यानी कंगाल हो जाता है जीवन में कुछ नहीं बचता क्या यह सच है? कृपया उचित मार्गदर्शन करें

    comments user
    Rajiv gupta

    निरंजन जी कौन कहता है की भगवान शिव कंगाल थे, जरा आध्यात्मिक दृष्टी से सोचकर देखो। भगवान शिव जी पास पूरी सृष्टी है । तो फिर वो कंगाल कैसे हुए। भगवान शिव की पास वो था जो आज के समय हमारी कल्पना शक्ती से भी परे है । एक बार आप आध्यात्मिक दृष्टी से सोचकर देखों आपको इन सभी प्रशनों का जवाब मिल जाएगा।
    एक बात है जब बुरे लोगों को सपने में शिवजी दिखते है तो इसका अर्थ है की वो आपको सही लाइन पर आने के लिए चेतावनी देते है । एक अच्छे इंसान के लिए ये सपना आध्यात्मिक ज्ञान को जगाने का संकेत देता है ।
    निरंजन जी आप हर रोज केवला एक घंटा भगवान शिव के लिए ध्यान लगाए ।

comments user
Ormat

Mere pitag ki martyu 18/4/2020 ko hui h , wo muje sapne me dikhe, mere sath hawan krwate huye,eska kya matlab h, plz muje btaye ,,

    comments user
    Rajiv gupta

    ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपका मान-सम्मान पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ्ने वाला है । और मान सम्मान बढ्ने का श्रेय आपके पिताजी को जाएगा ।

comments user
Khushi Singh

Mere papa ki death 2006 mein ho chuki hai kal maine unhe apne sapne mein dekha phle toh maine dekha ki mere phone pe kisi ne unke dead body ki photo bhji hai jisme bandage waigra bandha hai fir jb whn pahuche toh wo unki atma hum sab bhai bhno aur meri maa se hass ke baat kr rhe the mere chote bhai ko gale lgate hain.. iska kya mtlb hua

    comments user
    Rajiv gupta

    खुशी सिंह जी ये सपना आपको एक चेतावनी का काम करता है , ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में आपसी फूट पड़ने वाली है । तो आपको बाहरी लोगो से संभलकर रहना है , नहीं तो आपका पूरा परिवार बिखर सकता है ।

comments user
Prince

Mere papa ke 2 din pehle marutu ho gye hai per woh hum kisi bhi bache ke sapne mein nhi aye

    comments user
    Rajiv gupta

    प्रिंस जी इसका अर्थ है की उनके मन में किसी प्रकार की कोई लालसा नहीं है । ,आपको उनकी आत्मा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है । आपको 12 दिन होने के बाद उनकी आत्मा को महसूस करके देखे, क्योकि हर चीज की एक प्रोसैस होती है, 12 दिन तक हम उनकी आत्मा की मुक्ती के लिए काम करते रहते है । 12 दिनों के बाद आप हमसे फिर कमेंट करना ।

comments user
prashant mahajan

Sir mujhe sapna aaya ke mai apne bhai aur wife ke saath railway stn par hun aur tabhi mujhe neeche stairs me apne mrit dad dikhayi dete hai white kurte pajame me ..shoes pahne huye..aur mai neeche jakr unke pair chhuta hun…..wo ashirwad bhi dete hai….kuch kahte hai….jo mujhe yaad nhi raha uthne ke baad…..phr wo thoda peeche huye…to jahan unhone pair rakh the wahan par blood tha…iska kya matlab hua sir..

    comments user
    Rajiv gupta

    प्रशांत जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत है । ये सपना बताता है की आपके पिताजी मरने के बाद भी सूक्षम रूप से आपके साथ है । आपको खून के पैरॉ के निशान है तो इसका अर्थ है की वो आपसे कुछ कहना चाहते है । वो कह नहीं पा रहे है , तो आप अपने पिताजी की अधूरी रही इच्छा को जल्द पूर्ण करें। उनकी कोई इच्छा अधूरी रह चुकी है । इसलिए उनके लिए आगे का रास्ता तय करना मुसकिल हो रहा है ।
    प्रसंत जी जब हम अपने मृत परिजन को कुछ भेंट करते है । तो सूक्ष्म जगत के माध्यम से उनके पास उसका गई गुना होकर चला जाता है , इसलिए आत्मिक रूप से उनकी इच्छा पूर्ण हो जाती है और वो आगे का रास्ता आसानी से तय कर पाते है ।

comments user
Khushi

Maine apne dead father ko bahut kamjor dekha aur koi unhe peete raha hai . Main aur meri maa unhe bachane ki koshish kar rahi hi

comments user
meenakshi

mere piatji ki mrityu 2 may 2021 ko huyi h he is in comma before death. unhone hmanse antim samay na kuch kaah na suna. magr tbse 2 baar wo mere sapne m aaye ak baar bimar s dikhe or aj sapne m akr unhone mujhse 10rs. mange inka kya matalba h please bataye kyki vaise bhi wo comma m hone k karan hmase baat nhi kr paye the 2 mahine s.

comments user
Sanjay kumar

Haal hi me mere pitaji ki mrityu ho gai, mujhe apne pitaji se bat karni hai, unke kuch adhoore karya hame janani hai…

    comments user
    Rajiv gupta

    संजय जी ये सब आप आधायात्मिक ज्ञान के बल पर कर सकते है । ये कार्य करने के लिए आपको एक आध्यात्मिक गुरु चाहिए । जो की आपको इतना काबिल बना सके । ताकि आप अपने मृत पिता की आत्मा से बातें कर सके । लेकिन सही आध्यात्मिक गुरु मिलना थोड़ा मुसकिल है , क्योकि आध्यात्मिक के नाम पर आपको बहुत सारे लूटेरे मिल जाएँगे । मेरे नजर में एक ही है वो है सद्गुरु । आप सद्गुरु को youtub पर सुन सकते है ।

comments user
khushi sharma

sir
aaj se 15days phle mere jijag ki death huethe unko cancer hua tha wo jb ohli bar muje sapne me dikhe to kuch smjh nhi aaya kyoki bahr unki death body dikhi sb ro re hai asa kuch dikha lekin ander aayi to dekha wo shant rup me baithe hai aur mujse kha ki wo thik hai. aaj fir se maine white kapdo me lipte hue unki body dekhi kya hai ye smjh nhi aaya.

    comments user
    Rajiv gupta

    खुशी जी आपको इस सपने से डरने की जरूरत नहीं है क्योकि ये सपना सौभाग्य का प्रतीक है , की आने वाले समय में आपको नई खुशियाँ मिलने वाली है , इस सपने से आपके जीजा जी कोई लेंन-देंन नहीं है ।

      comments user
      Rashmi

      sir mere papa ki death ko 2 months hue hai, maine sapne mein unhe dekha ,,vo mujh se baat kar rhe hai..tum ek aur bachcha kar lo mein aa jaunga…eska kya mtalab hai

        comments user
        Rajiv gupta

        ये सपना अपने पिता के प्रति प्यार को दर्शाता है , आपके पिता आपके साथ ना होकर भी आपके साथ । तो आपको इस सपने से खुस होना चाहिए ।

        comments user
        सुभाष चन्द्र स

        मेरे पिता पितर योनि में ह उनको गुजरे हुए 25 साल हो गए मेने अपने पिता को सपने में पत्थरो पर लेटे हुए देखा इसका क्या संकेत है प्लीज बताए जैसे वो लेटे हुए है और में जैसे पत्थर पर पानी गैर रहा हूं

          comments user
          सुभाष चन्द्र स

          🙏🙏 बताए

          comments user
          Rajiv gupta

          सुभाष जी सपने में आप अपने पिता को पत्थरों पर लेते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे । जिससे आप वो काम पूर्ण करने वाले है जिसे आपके पिताजी अधूरा छोडकर चले गए थे । अथार्थ ये सपना आपके लिए खुश खबरी है की आप आने वाले समय में इस काबिल बन जाओगे जिस पर आपके मृत पिता को नाज होगा ।

          comments user
          Rajiv gupta

          सुभाष जी सपने में आप अपने पिता को पत्थरों पर लेते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे । जिससे आप वो काम पूर्ण करने वाले है जिसे आपके पिताजी अधूरा छोडकर चले गए थे । अथार्थ ये सपना आपके लिए खुश खबरी है की आप आने वाले समय में इस काबिल बन जाओगे जिस पर आपके मृत पिता को नाज होगा ।

comments user
manju

Mere sapne mein Kali ma aayi jo meri bali mag rahi hai iska matlab kya hai.

    comments user
    Rajiv gupta

    सपने में काली आपसे आपकी बाली मांग रही थी तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कठीण समय से गुजरना पड़ेगा । आपको दो रास्ते में से एक को चुनना पड़ेगा । जल्द आपको अपने जीवन का सबसे बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा ।

comments user
Shilpi Khaitan

Mere papa bauhat pehle expire kar chuke hai but aaj Maine sapne me unko dekha .Maine dekha ki ghar me shadi ka mahol hai n wo bhaiya k room me hai but wo khatam ho chuke hai,unle sharir me jaan nahi hai.Is sapne ka kya matlab ho sakta hai

    comments user
    Rajiv gupta

    ये सपना आपके लिए एक सुझाव का काम करता है ये सपना बताता है की अपने पिता जी जगह ऐसे इंसान का चुनाव करना चाहिए जो आपको पिता की तरह गाइड कर सके । ये सपना आपके लिए सुझाव देने का काम करता है ।

comments user
rajnish

sir mana ek din aapna mrit mother ko dakha jo mara Gher ka picha ka bramda may pani ka null ka pass ulti kr ha tha or servant pass Khadi the. wo Gher ka under aai to un ka muh pr ek traf ulti ka kuch nishan lga Hua tha

2nd day mena mng maa aapna mrit Pappa ko dacka jo ki hmara purana Gher ( means un ho na jo banvaya tha) us ki repair krwata Hua dakha.kuch sand km pad Gai the or mara cotta brother bhi un ka pass khada tha. pr unhona mujh sa kha.us gher mai mara office may karma kana wala ek ladka aapni wife ka sath rheta hai.unhona us ka nam le kr kha us sa kho sand le kr aya

is span ka cya earth pls

comments user
Priyanka

मेरे सपने में मेरे पापा की फिर से डेथ हुई और लगभग वहीं हुआ जो पहले हुआ था उस वक्त , इस बार में उनके पास नहीं थी और मुझे बिना बताए उनको ले गए तो मैंने उनसे मिलने की ठान ली और बाद में उनके अंतिम संस्कार से पहले में उनसे मिल ली । इस सपने का क्या मतलब हुआ ?

आज मेरा एक exam था वो भी pass कर लिया मैंने,सभी बड़े और भगवान के आशीर्वाद से

comments user
Neha Dhiman

Mere pati k sapne m unke father ladte hue najr aate h unki mummy k Sath eska Kya mtlb h plz 🙏

    comments user
    Rajiv gupta

    नेहा जी सपने में आप के पिता जी अपने पिता जी को लड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको आने वाले दिनों में कम प्यार मिलने वाला है ।

comments user
Swapnq

Mere papa ek machine pahle mujhe akela kar ke chale gaye ,papa ke jane se 3 din pahle maine papa ke death ka sapna dekha tha,or ma se kaha tha ma ne kaha papa ki umar badh gai,lekin papa chale gaye main papa ke bhaut kareeb thi papa ko pata tha main aa rahi hun wo khush the ,lekin subah pani pine ke ke bad so gaye or uthe nahi,uske bad maine papa ko sapne me dekha papa puja kar rahe the,dhoti pahan ,ke ,maine papa ko kaha maine ma kali ka sapna dekha papa ne kaha batana mat ,mujhe chinta hoti hai papa ki papa koi takleef to nahi hai na? Mere papa kush rahe.

    comments user
    Rajiv gupta

    इस सपने का मौत से कोई संबंध नहीं है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी चीज मिलने वाली है जो बहुत कीमती होगी । इसके अलावा ये सपना अधूरी इच्छा को भी बताता है ।

comments user
mayank

mara pita ko bate bate heat attack aye tha mar gaye wo muja sapane ma dubara mrat dakye diya earth batye plz

    comments user
    Rajiv gupta

    मयंक जी ये सपना आपके पिताजी की अधूरी इच्छा के बारे में बताता है ।, ये सपना बताता है की उनकी मरते समय कोई इहचा अधूरी रह गई थी। आपको उनकी इच्छाओं को पूर्ण करना है ।

comments user
mayank

gg

    comments user
    Rajiv gupta

    धन्यवाद मयंक जी । आप हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है , हम आपके जीवन की मंगलकामना करते है ।

      comments user
      mayank

      mara pita mare sapane ma akar mari mata sa kaha raha tha tari harvakt meadicine chalti rati h iska kya matlab hai plz

comments user
Priya

Mere father in law 5 yrs phle expire ho gye.wo mujhe phle kayi baar normal hi dikhte the spne me.fr 1-2 yrs se nhi dikhe lkn ab kuch days se spne me unki death ki news milti h fr se.or kl spne me maine unki dead body dekhi or wo kbhi kbhi hil rhi thi jisse main spne me hi dar rhi thi.plz btaye k wo kya kahna chahte h

comments user
mayank

plz

comments user
Ratika

Mere pita ka dehant 2008 me ho chuka h parantu ajj mene sapne me dekhaa ki papa ki terhravi hori h or sb rore h or jab ne papa ki photo uthaai to usme se kuch awaz aari thi iska kya mtlb h .

    comments user
    Rajiv gupta

    रीतिका जी ये सपना आपकी गलतियों को सुधारने का संकेत देता है की अगर आपसे भूतकाल में किसी प्रकार की गलती हो चुकी है तो आप जल्द ही इन गलतियों को सुधारें नहीं तो आपके पिता की आत्मा को पूर्ण शांती नहीं मिलेगी ।

comments user
Pawan

मेरे पापा को मरे 10साल हो गए है, मुझे जब भी सपने में आते है तो बस उनकी मारितुये ही दिखती है ऐसा क्यों

    comments user
    Rajiv gupta

    पवन ये सपना सपना आपको बार-बार इसी लिए आता है की आप अपने पिता की मृत्यु को अभी भी पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया है ।

comments user
Jyoti

Subah ke sapne me khudko mare hue pitaji ke baju me khadde pe sone ka intezam karke sone ke liye
2nd mummy aadesh dena dekhne ka kya matlab ho sakta plz batayiye.

    comments user
    Rajiv gupta

    ज्योति जी ये सपना आपके लिए डरावना सपना है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसा काम होने वाला है जिसके कारण आपको काफी सरमिंदगी महसूस होगी ।

comments user
Meghna

सपने में मरे हुए पिता वापस घर आ जाए और यह यकीन दिलाए कि मेरी कभी मृत्यु हुई नही थीं पर जब यह सपना आया सुकून मिलने के आलवा और कया मतलब हों सकता है?

    comments user
    Rajiv gupta

    मेघना जी ये सपना आपके मन के आंतरिक भाग को सचेत करने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने मन को पूर्ण रूप से नियंत्रण में कर लोगे । इस सपने के बाद में आपके अंदर सत्य स्वीकार करने की हिम्मत आ जाएगी । मेघना जी आप ये कई बातों को जानने के बाद भी आपका मन उन बातों को स्वीकार नहीं का रहा है ।

comments user
mayank

mara pita ko mare hwoa 3 mina hwoa hai wo mare sapane ma akar mugasa pasia mang rai hai matalab bataye plz

    comments user
    mayank

    gg

comments user
Mohan singh godara

Mere father ki 1981 21 may ko deth hui thi muje aapne me safed kapde safed daadi me dekhe mne un ke charn sparsh kiye un hone muje haath se aashirvad diya
Un ki or sai baba ki aakrti ek jasi lg rahi thi
Plz btaye kasa sapna tha

    comments user
    Rajiv gupta

    मोहन जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पिता अपके साथ ना होकर भी आपके साथ है ॥ इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पिता एक पुण्यात्मा के रूप में हर समय आपकी मदद करते है जब भी आप किसी बड़ी मूषिबत में होते है ।

comments user
Mohan singh godara

Mere father ki 1981 21 may ko deth hui thi muje aapne me safed kapde safed daadi me dekhe mne un ke charn sparsh kiye un hone muje haath se aashirvad diya
Un ki or sai baba ki aakrti ek jasi lg rahi thi
Plz btaye kasa sapna tha

    comments user
    Rajiv gupta

    मोहन जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पिता अपके साथ ना होकर भी आपके साथ है ॥ इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पिता एक पुण्यात्मा के रूप में हर समय आपकी मदद करते है जब भी आप किसी बड़ी मूषिबत में होते है ।

    comments user
    Rajiv gupta

    मोहन जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पिता अपके साथ ना होकर भी आपके साथ है ॥ इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पिता एक पुण्यात्मा के रूप में हर समय आपकी मदद करते है जब भी आप किसी बड़ी मूषिबत में होते है ।

comments user
Rahul pandey

Mere papa 12 saal pahle shant hue the mere sapne me baar baar aate the par ab kam aate hai . Is baar wo khush the aur unke saamne bada sa ghar liya hai aur aage ghar lene ki baat kar rahe hai . Iska kya matlab hai.

    comments user
    Rajiv gupta

    राहुल जी आपके पिता आपके साथ ना होकर भी आपके साथ है वो आपको सपने में आकर अपनी मौजूदगी का अहसास कराते है । आपके जब उनकी सबसे बड़ी इच्छा पूर्ण हो गई है और वो आपको इस काबिल समझते है की अब तू स्ंभाल सकता है इसलिए वो सपने में कम आते है । ये सपना बताता है की बताता है की आपके पिता आपके साथ है । आपने उनके द्वारा अधूरी छोड़ी जिम्मेदारियों को पूर्ण कर लिया है ।

comments user
Neha chauhan

Maine sapne me apne papa ko dekha lekin dur se unhone bhi mujhe dekha mujhe dekhte he vo khush ho gye aur mai bhi ,jaise aakhir baar unhe mujhe dekhne ki man ho aur unhone dekh liya ho ….

comments user
Mahendra

Maine sapne Mai dekha mere papa ganeshi ki puja kar rahe hai

comments user
Khushi Yadav

Maine dekha mere mrit papa mujhe aur mere Bhai behen ko sapne me aakar gift de rhe h iska meaning kya hua

    comments user
    Rajiv gupta

    खुशी जी आपको सपने में आपके पिताजी कुछ देकर जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने जीवन में कभी भी खाने-पीने कमी नहीं होगी ।

comments user
mayank

mana sapane ma deka mara mrat pita pasia mang rahay hai aur mane pasia da bhi diya iska kya matalab h pls

comments user
Pravin

Mere mrit pitaji ko sapne me mai latrin karte dekhta hu or fir mai saf v karta hu to iska keya aarth hai kripya bataye

    comments user
    Rajiv gupta

    सपने में आप अपमे मृत पिता का लेटरिंग साफ किया है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके अंदर का घमंड और क्रोध खतम हो जाएगा और इसके चलते हुए आप एक प्रसिद्ध और सफल इंसान बन जाओगे ।

comments user
Manoj

मेरे पापा 2011 में बीमारी के कारण चल बसे. ओर हम को कभी कभी दिखाई देते हैं.. आज़ भी जब मैं बीमारी से गुजर रहा हू बात करते.. सुबह 8.00 बजे देखा है… समझ नही पाया कि किया संकेत है… कभी कभी बडे बडे काले सांप भी सपना आता है…

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्ते मनोज जी सपने में अगर काला सांप दिखे तो इसका मतलब है कि आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आपका धन बढ़ेगा। जो कार्य आप करेंगे वो सम्मानीय हो जाएगा और सामाजिक स्तर पर और परिवार के स्तर पर आपका सम्मान बढ़ जाएगा। लेकिन अगर वही सर्प अगर आपको खाने के लिए दौड़ता हुआ दिखे, क्रोधित दिखे, फुंकार मारता दिखे या फिर अलग रंग का दिखे तो वह शुभ नहीं है।

comments user
manjit kaur

Rajiv ji aaj sham mein maine spney mritik pita koa dekha …voh mere mrititik dada ji ke saath soey huey hein …dada ji toa soey rehtey hein bt papa muzey dekh kr apney face se chdr utthatey hein ….khdey hoa jatey hein…boltey hein mai milney aa ttha tuzey …mai 2 baar glvkdi dalti hun papa koa…fer kuch batey joti heon papa se…mai kya baat pucchi yaad nhi ..bt unhon ne repky diya ..pta nhi
Papa ke aas paas red heart ke stickers faley huey hein..
Fer papa bolteu hein k chlta hun …msi jane nhi deti …fer baaf mein khud hi janey koa bol deti hun.

Fer kya hua papa ke haath mein ptly ptly 2 ltthein hein voh meri saas koa martey hein joa k abhi jinda h …saas behs krti h….mai kehti hun galti se lgg gyee ltth.
Saas lohey ki charpaee khdi kr rhi hoti h ..ltthh ussi charpaee pr lgti h
.but muzey samney brand new jutt vali charpaee khdi dikhti h

    comments user
    virat

    mane apanne mrat pita ko sapane ma chadar od kar soya howa dekha iska kaya matalab h

      comments user
      Rajiv gupta

      विराट जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में जानबूझकर गलती करने वाले है आपको गलती के लिए घर वाले माना करेंगे लेकिन आप उन्हे चुप करा देंगे । तो आपको इस सपने के बाद खुद को परखने की जरूरत है ।

comments user
shivam

please bataye muja mare mrat pita sapane ma dikhe ma papa ko bike par piche bita kar chala raha hu kya matalab hwoa

comments user
virat

please bataye mare mrat pita sapane ma muja gussa ma deake aur muga chappal sa mar raye the

comments user
Kalpana Trivedi

Mere papa abhi 2 April ko hame chod kr chale gaye hamesha k liye.unki Akal mrityu thi.mai apne papa se bahot pyar karti hu.mera Mann nhi manta hai ki papa Hume chodkr chale gaye. Mera Mann hota hai ki Mai unko dhundh kr lau.sayad wo mujhe mil jaye.mujhe sapna aaya ki Mai papa ko dhundh Rahi hu mujhe pata hai ki papa nhi rahe firbhi mai unhe dhundhti rehti hu. or tab koi aakr mujhe kehta hai ki tumhare papa ki aatama waha hai or Mai dekhti hu ki mere papa ki aatma ek chhote bachhe k sath hai wo us bachhe ko god me lekr yaha waha chale jaa rahe hai.iska kya matlab hai…mai unhe bahot yaad krti hu ek pal nhi gujarta unke bina…

comments user
nandini

pita k marne kki date dekhne ka kya matlb hai….he is with us alive….bhagwan unko lmbi umar dein ….but mtkb batayein plzzz mnn bhut dara hua hai

    comments user
    Rajiv gupta

    नंदनी जी ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है ।

comments user
Ankit

Sapne me mrit pitaji ne gaadi kharidi hai.

comments user
Manoj

Mere papa ka sawrgwas abi kuch din phle hi huwa hai or wo mere sapne Mai aake kuch paise deke Gaye hai iska kya matlab hai

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्कार मनोज जी अगर मृत पिता आपको पैसे देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन की राह एकदम आसान हो जाएगी।

comments user
त्रिलोक सिंह

मेरे पिताजी कि 28 साल पहले मिरतयू हो गयी थी। आज ही सुबह चार‌ बजे के करीब सपना देखा कि उनकी फिर मिरतयू हो‌गयी है और मैं उन्हें अकेले ही उन्हें श्मसान ले गया हूं। इसका क्या मतलब हुआ। किराया बताएं।

    comments user
    Rajiv gupta

    त्रीलोक जी सपने में आप अपने मृत पिता को अकेले ही ले जाते है तो तो ये सपना जीवन अकेलेपन को दर्शाता है। और ये आपके लिए सबक भी है। सपने में हम अपने पिता को सामान्य स्थिति में देखते है ये सपना आपके मार्गदर्शन और आपके प्रोतशाहन की इच्छा को बताता है की जब आपके पिता जीवित थे तो आपको इन सभी चीजों  की पूर्ति तुम्हारे पिताजी कर रहे थे और अब आपके पिताजी गुजर जाने के बाद आपको कई सारी चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत करता है की आपको अपने पिता के जहग एक एसे भरोसेमंद इंसान के जरुरत है जो आपके पापा जी जगह ले सके ,

    comments user
    Rajiv gupta

    मित्रों सपने में हम अपने पिता को सामान्य स्थिति में देखते है ये सपना आपके मार्गदर्शन और आपके प्रोतशाहन की इच्छा को बताता है की जब आपके पिता जीवित थे तो आपको इन सभी चीजों  की पूर्ति तुम्हारे पिताजी कर रहे थे और अब आपके पिताजी गुजर जाने के बाद आपको कई सारी चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत करता है की आपको अपने पिता के जहग एक एसे भरोसेमंद इंसान के जरुरत है जो आपके पापा जी जगह ले सके ,

comments user
ranveer

please bataye mare pita sapane ma ate h our mare gahar ma baris ka paani bhar gaye h our mare pita mare parivar ka logo ka sat us baris ka pani ko gadhu sa saf kar raye the kaya matlab h plz

comments user
shiv

please bataye sapane ma mrat pita bhot gussa ma dekha kisi bat par ve gussa ho gaye plz

comments user
Sagandeep kaur

Mere mare hue pitaji sapne mein kuchh bimar aur rote hue mujhe gale Laga rahe Hain mere gale lag rahe hain aur rote hue kuchh kah rahe hain aur dur khadi man mujhe ghur rahi hai iska matlab kya hai main unse baat kar rahi hun ki aap chinta mat kijiye aap mere Bhai ki chinta mat kijiye main uska Dhyan rakhungi apne bhai ke liye main Apne pitaji ko kah rahi hun vah rote hue mujhse baat kar rahe hain

comments user
Manisha

अपने सपने में अपने मृत्य पिता को अपने से बाते कर
ते देखना उनका बताना की वो मेरे बिना ठीक नही जब से मेरी शादी हुई माँ है नही तो वो अकेले हो गए है ।। अब वो बीमार जैसे है वो मेरे पास आना चाहते है कहते है ले चलो मुझे ।। मुझे मन नही लगता वही रहूँगा ।। tikt karane ko bol rhe.. bs phir nind khul gyi ..

comments user
Hariom singh

Sapne me dead pitaji ko unki arthi par wapas jinda hote dekhna aur unhe gale lagana ka kya matlab hai jabki ghar me koi lady pregnant ho

comments user
Leena

Namaste Rajiv jee,
mere mrit pita ko koi sapne mein haath bandhke maar deta aur mai kuch nahi kar paa rahi hu sapne mein iska kya arth hai.. mere pita ki mrityu 2022 march 31 koi hui thi..
kuch log kehte hai 7 maine pehle shraad nahi kar sakte.. aur kya maasik dharm mein pitro ka tarpan kar sakte hai

comments user
Manish

Sapne mai mrit pita ko ye kahte dekhna ki , marna to h hi aaj hi mar jau .
Iska kya arth hai .

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्कार मनीष जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी पुरानी यादें ताजा होने वाली है।

comments user
Anil

Papa nhi h maa h but dream me Purana ghr dikha or maa ghar chhodke chli gae jese unse pahle Papa bhi ghr chhodke chle Gye …me unko search kr rha hu

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्कार अनील जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है । जिसके चलते आपके अंदर अपने पिता के जितनी पुच हो जाएगी। इसके साथ पिता के अटके हुए पैसे आपको मिलने वाला है।

comments user
Ila Pandey

Maine sapne me apne mrat pita ko jivit dekha aur unhe apni सुरक्षा k liye khatra paya… Aur apne hatho se unki hatya krte hue dekha… Iska kya mtlb ho sakta hai?….. Although mai hmesha ye sapne me ye dekhti hu ki mere papa mare nhi the bs kahi gye the aur vapas a gye hai… Lekin unke vapas ane ko lekr mjhe ghabrahat hone lgti hai….. Kya mtlb hai is sapne ka

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्कार पांडे जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा होने वाला है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ा संकट आने वाला है ।

comments user
Shankar Lal Meena

सर मेरे पिता जीवित हैं पर मेरे सपने में पहले हमारे पालतू कुत्ते की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं फिर मेरे पिताजी पैर फिसलने से कुएं में गिर जाते है तथा सभी लोग जीम (खाना) रहे हैं और केवल में और मेरे पिताजी ही कुएं से उनको निकाल रहे हैं
हमारे घर में बहुत परेशानी है कृपया सपने का मतलब बताए।

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्कार शंकारलाल जी आने वाले दिनों में आपका स्वागत है । आप सपने में देखते है की आप अपने मृत पिता पिता को कौवे से निकलते हुए देखते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । आने वाले दिनों आपको कोई ऐसी पुरानी चीज मिलने वाली है जिससे आपको दुनिया की हकीकत का पता चलेगा। अगर आपको इसी प्रकार का दुख है तो आने वाले दिनों में वो सभी दुख दूर होने वाले है।

comments user
Shivam vimal

Sapne me maine apne mrt papa ne mujhe dosto k sath na jate hue ghr jane ko kha or main unse gale lg kr rone lga or ghr ki gali tk aaya fir wo gayab ho gaye

    comments user
    Rajiv gupta

    शिवम जी हमे खेद है की आपकी पिता इस दुनिया में नहीं रहे । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आपको ऐसे व्यक्ति का साथ मिलेगा जो आपके पिता तुल्य होगा। जिस्के आने से आपको अपने पिता की कमी महसूस नहीं होगी

comments user
Vineeta Sharma

Mere papa ki death May 2022 mai achanak bimari se ho gayi.. Wah mere sapne mai aaye. Maine dekha ki wah ghar aa aaye hai, wah bilkul sahi salamat aur swasth hai. Mai unko dekhte hi bohot khush hui aur unke pair pakad kar khoob royi aur unse kaha papa aapko kuch nahi huya aap theek ho gaye.. Toh papa ne jawab diya ki ha ha mai theek hu mujhe kuch nahi huya..
Please mujhe bataiye ki kya mere papa ki mrityu k baad gati ho chuki hai. Aapka Dhanyawaad.

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्कार विनीता जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । हमे खेत है की हमे आपके सपने का जवाब जल्दी नहीं दे पाये । क्योकि पिछले बीस दिनों से हमारे गुरुजी की तबीयत खराब चल रही थी। आप सपने में अपने मृत पिता को फिर से जीवित देखते है । तो आपको खुश होना चहाइए। ये सपना बताता है की भले ही आपके पिता भौतिक रूप से इस दुनिया में लेकिन आत्मिक रूप से आपके पिता आपके साथ है। इस सपने के बाद आप पूर्णि माँ के दिन अपने पिता के नाम एक दीपक जलाए।

comments user
Aarti Ashok Tapase

Hi mere papa ka 19 th October 2022 ko dehant huwa tha aaj woh subah 6.29 ko mujhe sapne me dikhai diye unhone naye kapade pahane he aur pairo me socks pehani thi white colour ki me unhe shoes pehnane k liye kaha par unhone mana kar diya aur chale gaye me unhe aawaj deti rahi par na unhone peeche moodkar dekha aur nahi wapas aaye aur fir me neend se jaag gai to aap pls bataye is ka kya matlab he pls🙏

comments user
mayank

namasthe mane sapane ma apane mrat pita ko dekha ki mare papa bimar dukhi aur gussay ma apana gala chunni sa ghot rayathe mana mara parivar unay dhek raha tha par mane une rok liya plz matlab

comments user
Ketan

Maine raat me 12 se 1 bje k beech sapne me apne mrit pita ko dekha jo thode naraj b the.wo pyase b the . Aur meri mrit maa ki aatma b wahi pr thi unka sharir nhi dikha.pita shikayat krte dikhe

    comments user
    Rajiv gupta

    नमस्कार सर आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपको एमआरटी माता पिता दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार मैं बहुत बड़ा घाटा होने वाला है और इस घाटे के कारण आप अपनी गिंदगी में बहुत हताश होने वाले है

comments user
Archana Pandey

Sapne me Maine mare huye papa ko bhot sara kapda bhot sara Jwelers or bhot sare sleepers laye h Maine apne liy sab rakh liya or dekh rhi thi ki ek school me mai odha rhi whi or check kr rhi ki kya kya hai or gift din 12:00-01:00pm ka sapna h plz batate Kya Mtlb hua?

comments user
Archana Pandey

Plz btaye mere sapne k bare me mere maa papa ek sal phle hi one month k Andre ki chale gye tab se continue unke sapne dekhti hu

comments user
Sujata Patil

Thank u ❤….. Mere sapne me mere pitaji naye kapde pehen ke aaye the….. Pata nahi eska matlab kya hai… Pata chala to accha lagega Or..

comments user
Konica

Maine sapne mai dekha ki mere mare hue papa ne mujhe saand se bachaya iska kya matlab hai

comments user
Lalita

Mere papa ko 4 sal hogye unki death hue pr aj b m jb bhi bhut preshan hoti hu or unhe yaad krti hu wo sapne m aayenge or baat karenge mujhe khenge sb thik ho jayega tu to meri bhadur beti h phr b roti h bss smja kr pta nhi kha gayab ho jayenge

comments user
Priyanka prajapati

Mere papa 8 mhine phle hi chhod kr chle gye.. Pr wo roj sapne me dikhte h.. Kbhi khush-2 bat krte h… Kbhi mere liy nye kapde leke ghar aay h.. Iska kya mtlb hua plz…

comments user
Ganesh Valmiki

Maine apne sapne Mai apne apko apne pita ke pair dabate hue dekha hai iska kya matlab hua?

comments user
Dr.Navneet Tripathi

Sapne me mrit pita agar apko jaga rahe ho to kya matlab hai

    comments user
    Rajiv gupta

    जो लोग लंबे समय से आपसे नाराज थे वो इस सपने के बाद राजी हो जाएगे। यानी इस सपने के बाद आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा।

comments user
Paramjit

Sapne mein mare hue papa ke sir par chot lag kar khoon behta dekhne ka kya matlab hai

    comments user
    Rajiv gupta

    ये सपना आपको सतर्क करने का काम करता है, आप किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने आराध्य को अवशय ही याद करें। अगर आप अपने भगवान को याद करके निकल्ते है तो निश्चित ही वो संकट तल जाएगा।

comments user
Avika

मेरे पापा की मृत्यु 2020 मे हुई l मेरे पापा जब जीवित थे तब सपने मे उनकी आवाज़ आती थी और मैं भाग कर उनको जगा देती थी अभी मैंने सपने मे यही देखा की वो डर के अजीब आवाज़े निकाल रहे हैl मैंने उनको पैर हिला के जगाया फिर वो बता रहे थे अरे बहुत बुरा सपने देख लिया ठीक की जगा की l ये सपने का क्या मतलब है

    comments user
    Rajiv gupta

    अविका जी ये सपना आपको याद दिलाने की कौशिश करता है, की आपके पिताजी आपको एक ज़िम्मेदारी सोंपकर गए थे, सायद आप उसको भूल गए है। आप उस ज़िम्मेदारी पर कायम रहे।

Post Comment