सपने में अंधेरे में भागना बड़े बदलाव का संकेत। Sapne mein andhere mein bhagna

सपने में अंधरे में भागना कैसा होता है -यदि में सपने में खुद को अंधेरे से बचाव करते हुए और भागते हुए देखता हूँ तो ये सपना मेरे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना जीवन के संकट दूर होने का संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना जीवन की उन चीजों के उजागर होने का संकेत देता है। जो हमारे लिए अछे नहीं है। वर्तमान समय में आपके जो रोमांटिक रिसते है , उनमे थोड़ा बदलाव हो सकता है । हो सकता है की उनके अंदर किसी एसी भावना सामील हो जिसके चलते आप उनका वास्तविक आनंद न ले सको।

सपने में खुद को अंधेरे में तैरते हुए देखते है

आप सपने में खुद को अंधेरे के अंदर पानी में तैरते हुए नजर आते है। या अधेरे के अंदर आप खुद को हवा में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना कठिनयों पर काबू पाने का संकेत देता है। जिसके चलते आप जल्द से जल्द अपने लक्ष्यों की तरफ पहुँच जाएगे। इसके साथ ही आप आंत्रिक शांति पाने और अपने उस मुकाम तक पहुँचने में सक्षम हो जाएगे। जिस पर आप पहुँचना चाहते थे। इस सपने के बाद आपको एक बार अपने जीवन की पिछली घटना की तरफ गौर करना चाहिए। अगर कोई छोटी-मोटी समस्या है तो आपको उन समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही आप बिना जल्दबाज़ी के धीरे-धीरे आगे बढ़ें, निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।

सपने में अंधेरे में नहाना कैसा होता है।

अगर आप एक विवाहित पुरुष है और आप सपने में खुद को अंधेरे में नहाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार अप बुर कम करना प्रारम्भ कर देंगे । यही सपना की अविवाहित महिला या पुरुष को दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसके साथ कोई एसी घटना घटित हो सकती है जो मौत से बदतर हो । इसके साथ ही आपको अंधेरे में बहुत सारी लड़कियां नहाते हुए नजर आती है। तो इसका अर्थ है की की आने वाले दिनों में आप चिंता भय से मुक्त होने वाले है।

सपने में अंधेरे में भागना बड़े बदलाव का संकेत। Sapne mein andhere mein bhagna

अंधेरे में प्रकाश का पुंज आता हुआ दिखाई दिया , इसका क्या अर्थ है?

राकेश जी वर्मा लिखते है- नमस्कार सर मेरा नाम राकेश वर्मा है, में अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला हूँ, वर्तमान समय में में एक कपड़े की दुकान पर काम करता हूँ। कल रात मेरे को एक सपना आया, जिसमे मैंने देखा की में किसी घने अधेरे वाले जंगल से गुजर रहा हूँ। मेरे को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।  तभी मेंने भगवान जी से प्रथना की, तभी आसमान से रोशनी का एक पुंज जमीन पर पड़ता है। में उस प्रकार के चक्र में चलते हुए जंगल को पार कर देता हूँ । तो मेरे इस सपने का क्या अर्थ है?

Ans- नमसकर वर्मा जी, आपका स्वागत है, हमारे ब्लॉग में। आप सपने में देखते है, की ईश्वर की कृपा से आपके कदमों में रोसनी हो गई, जैसे इस रोशनी को भवन ने भेजा हो । तो राकेश जी ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। क्योकि इस प्रकार भगवान हर किसी को रास्ता नहीं दिखते है। जिस पर भगवान की विशेष कृपा होती है। भगवान उसी को रास्ता दिखते है। वर्तमान समय में आप जिस गलत रास्ते पर चल रहे है। आप उसे जल्द से जल्द छोडने की कौशिश करें ।

अगर आप अंधेरे में चल रहे होते है। चलते चलते आपको रोशनी नजर आती है। और आप अंधेरे को चीरते हुए रोशनी में प्रवेश कर जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बुरे दिन खतम होने वाले है। अप बुरे दिनों से निकालकर आनंदित जीवन में प्रवेश करेंगे।

सपने में खुद को अंदरी रात में सड़क पर चलते देखना

अगर कोई विवाहित अहिला सपने में खुद को अंधरी रात में सड़कों पर भटकते हुए देखती है तो ये सपना उसके ईईए इस बात का संकेत देता है की आने व्ले दिनों में उसके जीवन में एक साथी कई ताहिनाई लेकर आएगी। जिसके चलते हुए उसके जीवन में ऐसे दिन देखने को मिलेगे, जिसमे उसकी जीवन साथी के बीज रोज लड़ाई होती रहेगी । अगर आपा अंधेरी रात में रोशनी की तलाश कर रहे हैट ओ इसका अर्थ है की की आप जीवन में पती का सुख ढूंढ रहे है।, अगर आपको अंधरी रात में रोशनी मिल जाती है। तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही पती का सुख मिलेगा।

class="wp-block-heading">गर्भवती महिला द्वारा सपने में अंधेरा देखना कैसा होता है?

एक महिला के लिए गर्भावस्था के दिन भूत ही ज्यादा अहम होते है। क्योकि उनही दिनों में उनका पूरा जीवन बदलता है। उनके जीवन में इतने बड़े बदलाव होते है। की जिससे वह अपना पूरा जीवन बदल सकती है। उसके शरीर का हर एक हिस्सा नवीन होने लगता है। ये नसीब केवल महिलाओं को ही मिलता है। एक गर्भवती महिला के लिए सपने में अधेरा देखना मानसिक चिंता और तनाव को दर्शाता है। इस सपने में को अहम सपना माना जाता है । इस सपने के बाद गर्भवती महिला को एक बार डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए। ताकि आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सके। अगर आप अंधरे में अपने बच्चे को गोद  में लिए हुए घूमती दिखाई देती है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में इतना बड़ा बदलाव होने वाला है। जिसके लिए आप तैयार नहीं है। इस सपने के बाद खुद को मजबूत करने की जरूरत है।

सपने में मृत माँ को देखना

सपने में भूत देखना

सपने में सिंदूर देखना

सपने में अचानक से दिन में आंध्रा होना कैसा होता है ?

नमस्कार सर मेरा नाम राजीव खत्री है। कल रात को मेरे को एक सपना दिखाई दिया। जिसमे में देखता हूँ की में अपने खेतों में फसल काट रहा हूँ। तभी अचानक से एक छोटा सा हवा का झोंका आता है। तभी अचानक से दिन में अंधेरा हो जाता है। में वही पर खड़ा खड़ा ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगता है। तभी मेरी मान मेरे पास आती है। इतने में वापिस दिन हो जाता है। यानी दिन में एक मिंट के लिए पूर्ण आंध्रा हो जाता है। अंधेरा इतना ज्यादा गहरा था की में एक मीटर से ज्यादा दूरी तक देख नहीं पा रहा था। तो सर ये सपना क्या संकेत देना चाहता है। कृपया करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये।

Ans- नमस्कार राजीव जी आपको जिस प्रकार का सपना दिखाई दिया है। उस प्रकार की घटना मेरे वास्तविक जीवन में घट  चुकी है। आपको सपने में दिन में अंधेरा दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए एक बदलाव की चेतावनी है। ये सपना बताता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में इतना जलदी बदलाव देखने को मिलेगा। अगर आप उस बदलाव के साथ खुद में बदलाव नहीं करते है। तो जल्द ही आपको बहुत बड़े नुकसान से गुजरना पड़ेगा । हो सकता है, आप कुछ ही दिनों में बेरोजगार हो जाये। तो इस सपने के बाद आप एक विकल्प पर काम न करें, आपको अपने पैसे किसी दूसरे क्षेत्र में भी इन्वेस्ट करने होंगे। ताकी एक फील्ड बर्बाद होने पर आप पूर्ण बर्बाद न हो।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ सांझा करने, ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके । तो द्सोत्न मिलेते है अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top