सपने में घोड़ा देखना क्या फल देता है Horse in dream meaning

स्व्पनशास्त्र के अनुसार अगर सपने में आप एक साधारण घोड़ा देखते है, तो ये सपना आपके भाग्य जगाने का प्रतीक माना जाता है । जो भी इंसान अपने सपने में घोड़े के दर्शन कर लेता है । आने वाले समय में उसकी खूब तरक्की होगी । घोड़े पर स्वार होने का मतलब है की आपको जल्द ही अपने व्यापार में कई लोगों से मदद मिल सकती है । अगर सपने में घोड़ी अपने बच्चे को जन्म दे रही है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको ऐसा दोस्त मिलेगा जो आपके लिए रक्षक का काम करेगा । इस प्रकार सपने में घोड़ा देखना शुभ और अशुभ कई अर्थ देता। वो अर्थ सपने के प्रकार पर निर्भर करता है जैसे सपने में कैसा घोड़ा है , घोड़ा क्या कर रहा है,घोड़े का रंग क्या है,आप घोड़े के साथ क्या कर रहा है । तो इन सभी प्रकार के सपनो का अर्थ जानने के लिए इस पोस्ट को विस्तार से पढ़ते है –

Sapne mein ghoda dekhna

सपने में दौड़ते हुए घोड़े देखना Sapne mein ghoda dekhna

सपने में आप किसी घोड़े के मैदान में खड़े है आप देखते है की कई सारे घोड़े अपने आप ही दौड़ लगा रहे है । उन घोड़ों के ऊपर आप बैठे है, तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । इस सपने को कोई व्यापारी देख लेता है आने वाले समय में उसको व्यापार में बहुत बड़ा घाटा लगने वाला है । तो उस स्थिति में आपको व्यापार के क्षेत्र में लेनदेन कम कर देना चाहिए । क्योकि ये समय आपके लिए शुभ नहीं है । अगर आप एक सरकारी या गैरसरकारी नौकरी करते है उस दौरान सपने में आप दौड़ते हुए घोड़े देख लेते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी नौकरी को खतरा है, आने वाले दिनों में आपकी नौकरी जा सकती है । तो आपको इस सपने के बात छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

सपने में घायल घोड़ा देखना Sapne me ghayal ghoda dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपनेमेंडॉटकोम में आपका स्वागत है । आज हम सपने में घायल घोड़ा देखने के बारे में जानने वाले है की सपने में घायल घोड़ा देखना कैसा होता है । आप सपने में देखते है की कोई घड़ा घायल अवस्था में सड़क य आ नदी के किनारे पड़ा है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्य क्षेत्र में बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है । अगर आपका धंधा अच्छा चल रहा होता है उस दौरान आपको सपना आता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपके व्यापार में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जिसके चलते हुए । जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपका पूरा व्यापार चोपट हो सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपने कार्य क्षेत्र में पूरा ध्यान देना चाहिए । ताकी आपको कम से कम नुकसान हो ।

सपने में आधा घोड़ा आधा इंसान देखना Sapne me insane ko ghode ke roop me dekhna

दोस्तों ऐसा ज़्यादातर फिल्मों और कहानियों में सुनने और देखने को मिलता है जिसमे एक इंसान का शरीर कमर से ऊपर तो इंसान का होता है और नीचे का शरीर घोड़े का होता है । लेकिन दोस्तों आपको ऐसा सपना आए जिसमे आप देखते है की आपके सामने एक इंसान खड़ा है जो आधा घोड़ा है आधा इंसान तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर वो शक्तियाँ आने वाली है जो साधारण इंसान में नहीं होती है । इस सपने के बात आप वो सभी काम कर पाओगे जिस काम को करने के लिए आप कल्पना ही किया करते थे । तो दोस्तों सपने में अर्ध धोड़ा मनुष्य देखना अति शुभ संकेत देता है ।

सपने में घोड़ा देखना क्या फल देता है Horse in dream meaning

गर्भवती महिला द्वारा सपने में घोड़ा देखना Seeing horse in dream by pregnant women

यदि आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको एक घड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको फुर्तीला और बलवान लकड़ा पैदा होने वाला है । अगर गर्भावस्था के दौरान आपको सपने में गर्भवती घोड़ी दिखाइ देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको गर्भ से संबन्धित समस्या होने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको अपने गर्भ से संबन्धित विशेष ध्यान रखना होगा ।

सपने में घोड़े की तस्वीर देखना Sapne me ghode ki photo dekhna

दोस्तों अगर आपको वास्तविक जीवन में घोड़े पसंद हो या ना हो । फिर भी आपको घोड़े से संबंधीत सपने आ सकते है । आप सपने में देखते है की आपके घर मे चारों और घोड़ों की तसवीर लगी होती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही लाभदायक मानी जाती है ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों मे आपको समाज में यस की पर्पटी होगी और आपका मान-सम्मान पहले की तुलना में चार गुना तक बढ़ जाएगा । तो इस सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए । वास्तविक जीवन में हमे अपने कार्य क्षेत्र और ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगानी चहाइए क्योकि दौड़ते हुए घोड़े प्रगति का संकेत देता है । दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर हमे अपने घरों में नहीं लगानी चाहिए ।

सपने में घोड़े को चारा देना Sapne me ghode ko chara khate dekhna

आज से नहीं बलकी कई सदियों से भारण के लोगों ने जीवेशु दया कुरु की भावना को अपनाया है । हिन्दू धर्म में बहुत से जानवरों को देवी देवताओं से जोड़कर देखा जाता है । जिससे कारण हमारे दिल में हर जानवर के लिए दया भाव है । हमारे धर्म में गाय से लेकर गधे तक को पूज्य माना है । आप सपने में देखते है की आप सपने में किसी घोड़े को हरा चारा खिला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको सामाजिक और आर्थिक लाभ होने वाला है । अगर आप नवयुवक या वृद्ध है तो ये सपना बताता है की आने वाल दिनों में आप सामाजिक और धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले है । आप समाज के लिए कुछ ऐसा करने वाले है जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और हजारों लोग आपसे जुडते चले जाएँगे ।

सपने में घोड़े पर चढ़ना Riding on a horse in a dream

सपने में घोड़े पर चढ़ना Riding on a horse in a dream

हिन्दू और मुस्लिम धर्म के अनुसार हर एक इंसान एक ना एक बार घोड़े या घोड़ी पर जरूर बैठा है । जब उसकी शादी होती है। इस्लिए लोग इस सपने को शादी से जोड़कर देख लेते है। जो अर्थ बिलकुल ही गलत है। सपने में अगर आप खुद को घुड़सवारी करते देखते है । आपके घोड़े ने सिर्फ आपने ही पकड़ रखा है । और आपके हाथों में घोड़े की लगाम है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको अपना खोया हुआ पुराना दोस्त मिलने वाला है । इतना ही नहीं ये दोस्त आज आपकी व्यापार में भी बहुत ज्यादा मदद करने वाला है। ये दोस्त आपके कारोबार को बहुत ऊंचाई पर ले जाएगा । अगर सपना देखने वाला इंसान कोई नोकरी करता है तो उसके लिए ये सपना परमोसन का संकेत देता है । यही सपना कोई महिला देखती है तो इसका मतलब है की आने समय उसका सामना अपने पुराने प्यार से होने वाला है, जिसे वो कब का भुला चुकी है ।

सपने में सफेद घोड़े की सवारी करना sapne mein safed ghode ki sawari karna

ये सपना आपके लिए आती शुभ सपना माना गया है। सपने में आप खुद को एक सफ़ेद घोड़े की सवारी करते हुए देखते है । तो दोस्तो ये सपना इस बात का संकेत करता है की आने वाला समय आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल होगा। अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी कांपनी में काम करते है तो ये सपना आपके परमोसन का संकेत देता है । अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते है उस दौरान आपको ये सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है आप जल्द ही कार्य शुरू करे,क्योकि ये आपके लिए शुभ घड़ी का संकेत है ।

सपने में घोड़े से नीचे उतरना Sapne me ghode se utarna

आप गहरी नींद में सो रहे होते है आप सपने में घोड़े पर चड़े हुए होते है , और अचानक आप घोड़े से नीचे उतार जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप एक निर्धन इंसान है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है जल्द ही आपकी निर्धनता दूर होने वाली है। अगर आप पहले से ही समपन इनसान है तो आने वाले समय में आपको शारीरिक सुख मिलने वाला है । अगर येही सपना कोई महिला देख लेती है तो इसका अर्थ है की आपके घर में लक्ष्मी का वास होने वाला है । आपके घर में खुशियाँ कभी कम नहीं होगी ।

सपने में पंखों वाला घोड़ा देखना Sapne me pankh wala ghoda dekhna

सपने में पंखों वाला घोड़ा देखना Sapne me pankh wala ghoda dekhna

सपने में आपको पंख वाला घोड़ा दिखाई देता है आप देखते है की आपके घर के सामने एक सफ़ेद रंग का घोड़ा खड़ा है उसके शरीर पर पंखा है । देखने में ऐसा लगता है की ये कोई भगवांन का भेजा हुआ कोई दूत है । तो दोस्तों सपन सफ़ेद घोड़ा दिखाई देना प्यार का प्रतीक माना जाता है । अगर आप सपने में पंखों वाले घोड़े के साथ खेल रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके यौन समाबंधों में सुधार आने वाले है ।

ख्वाब में घोड़ी को जन्म देते हुए देखना dream about a horse giving birth

आप अगर अपने सपने में एक घोड़ी को अपने बच्चे को जन्म देते हुए देखते है । तो सपना अच्छे और वफादार दोस्तों के साथ परिचित होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप के जीवन में अनुकूल स्थिति आने वाली है। जिसके चलते आपके जीवन में एक ऐसा मित्र आने वाला है जो आपके लिए एक रक्षक का काम करेगा।

इन सपनों को भी जाने ….

उल्लू का सपना क्या संकेत देता है ?

अगर आपके सपने मे काली गाय आए तो इसका क्या मतलब है ?

छिपकली का सपना क्या दर्शाता है ?

अगर आपको सपने में काली माँ दिखे तो इसका क्या मतलब है ?

सपने में घोड़े को सोते हुए देखना Horse sleeping in dream meaning in Hindi

दोस्तों हम जानते है की कई जानवर ऐसे होते है जो निश्चित होकर निंद नहीं लेते है वो अपनी नींद टुकड़ों में पूरी करते है खास बात ये है वो घोड़ा ज़्यादातर अपनी नींद खड़े रखकर करता है । जब घोड़े को आराम करने के लिए छोड़ दिया जाता है तो वो झपकी के रूप में खड़े-खड़े नींद ले लेता है । घोड़ा लेटकर कभी सोता है जब वो असतकबल में होता है साधारण रूप से घोड़े 24 घंटों में लगभग 3-4 ही सोते है । बात करते है सपने की । अगर आपको सपने में सोया हुआ घोड़ा दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके आलसपन की और इशारा करता है । की आने वाले दिनों में आप अपने कार्य के प्रति रुचि कम करने वाले है ।

आप काम को पूरा न करने के बहाने खोजने वाले है । जिस्से आप मानसिक रूप से बीमार और घटिया सोच के इंसान बन जाओगे । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपना रूटीन बदलने की जरूरत है । अगर इसी प्रकार आपका आलस बढ़ता जाएगा तो एक दिन आपके हाथों से सब-कुछ निकल जायेगा। जो आपके है उससे ज्यादा उस इंसान के पास होगा जिसे आप कमजोर समझते थे । वैसे घोड़े सकारात्मक ऊर्जा ताकत और ऊर्जावान का प्रतीक होते है । इसलिए सपने में सोये हुए घोड़े देखना शुभ संकेत नहीं देता है ।

सपने में घोड़े वाला देखना Sapne me ghode ka malik dekhna

अगर हमे सपने में घोड़ा दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है इसके अलावा अगर आप सपने में एक घोड़े को मालिक के साथ देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी तरक्की होने वाली है । अगर आप किसी की यहाँ नौकरी करते है तो इस सपने के बाद निश्चित ही आपका परमोसना होगा । अगर आप सपने में खुद को घोड़े के मालिक के रूप में देख लेते है तो इसका अर्थ है । आने वाले दिनों में जिस फील्ड में काम करते है उस फील्ड का मालिक बनाया जा सकता है या आपको उस क्षेत्र का कार्यभार सोपा जा सकता है । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप नौकर से मालिक बन्ने की और अग्रसर होने वाले है । तो ये सपना आपके लिए प्रगती और उन्नती का संकेत देता है । आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में खुद को घोड़ी पर बैठे देखना Sapne me ghode par baithe dekhna

दोस्तों सपने में घोड़े पर बैठना और सपने में घोड़े की सवारी करना देखने में एक जैसे सपने प्रतीत होते है लेकिन दोनों सपनों का अलग अलग अर्थ होता है । सपने में आप घोड़े की सवारी कर रहे होते है तो इसका अर्थ की आप खोदे को खुद चला रहे होते है । आप खुद एक घुड़सवार है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने जीवन को अच्छी तरह से नियंत्रण कर पाओगे । आने वाले दिनों में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी ।

सपने में खुद को घोड़ी पर बैठे देखना Sapne me ghode par baithe dekhna

अगर आप सपने में घोड़े पर बैठे है यानी घोड़े को चलाने वाला कोई और है जैसे शादी के वक़्त दूल्हा घोड़ी पर बैठता है । उसी प्रकार सपने में आप खुद घोड़ी पर बैठे हुए है और घोड़ी को चलाने वाला इंसान कोई और है । तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में अपार खुशियाँ आने वाली है जिसके चलते हुए आपकी जल्द ही शादी तय होने वाली है । तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

सपने में घोड़ी देखना Sapne me ghodi dekhna

नमस्कार आपको सपने में घोड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर  में कोई शुभ कार्य आ आयोजन होने वाला है । जिसके चलते हुए आपके घर में गणेशजी महाराज की पाठ-पूजा भी होगी । अगर आपका जीवन परेशानियों से घीरा है उस दौरना आपको सपने में घोड़ी दिखाई देती है तो ये सपना परेशानियों के खतम होने वौर सामाजिक सतारा पर आपके मान-सम्मान बढ्ने और टरकी का संकेत देता है ।

अगर आपको अपने में घोड़ा और घोड़ी दोनों एक साथ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति खराब हहोने व्लाई है , अगर सपने में आपका दोस्तों किसी घोड़ी पर बैठा है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है । अगर आप घोड़े और घोड़ी दोनों को एक साथ ट्रैक पर धीरे-धीरे चलते हुए देख्ते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने प्यारे दोस्त को खो सकते है ।

सपने में घोड़े को सहवास करते देखना Horse meeting in dream meaning

नमस्कार दोस्तों हमारा सपनों पर बिलकुल भी नियंत्रण नहीं होता है इसलिए हमे किसी प्रकार के सपने दिखाई दे सकते है । चाहे वो हमे पसंद हो या ना हो उसके कोई फर्क नहीं पड़ता है । आप सपने में एक घोड़े और एक घोड़ी को आपस में प्रेम विलाप करते हुए देखते है या आपस में सहवास करते हुए देखते है तो ये सपना हमार लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में सहवास से संबन्धित आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है ।

सपने में घोड़े को सहवास करते देखना Horse meeting in dream meaning

अगर आप खुद को किसी घोड़े या घोड़ी के साथ सहवास करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपना नियंत्रण खोने वाले है । जिसके कारण आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक और शारीरिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अप्राकर्तिक काम के चक्कर में खुद का बड़ा नुकसान करने वाले है ।

सपने में सफ़ेद घोड़ा देखना sapne mein safed ghoda dekhna

साधारण अर्थ की बात करें तो सफ़ेद घोड़ा रफ्तार का प्रतीक माना जाता है। अगर आप एक व्यापारी है और सपने में आप को सफ़ेद घोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाएगा । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका व्यापार बुरे तरीके से बर्बाद होने वाला है । आपको इतना बड़ा लॉस होगा की आपका वापिस उभर पाना मुसकिल हो जाएगा।

इस प्रकार कासपना आते ही आपको अपने व्यापार का निरीक्षण करना शुरू का देना चाहिए, जिससे आपके व्यापार की कमियाँ दूर हो सके । जिससे आपके व्यापार में घाटे को कम किया जा सकेगा । कोई स्त्री इस सपने को देख लेती है तो इसका मतलब है की जल्द ही उसको एक मनपसंद वर मिलेगा और अगर वह स्त्री शादी-शुदा है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपको अपने पती से खूब सारा प्यार और चरम सुख मिलेगा ।

सपने में लंगड़ा घोड़ा देखना Sapne me langda dhoda dekhna

नमस्कार दोस्तों आपको सपने में यदि लंगड़ा घोड़ा दिखाई देता  है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका बुरा समय शुरू होने वाला है। ये सपना आपके अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क और सजग होने का संकेत देता है । की अगर आप सही समय पर अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको कोई बचाने वाला नहीं होगा । तो इस सपने के बाद आप अपने स्वासथी के प्रति जल्द ही सजग हो जाइए ।

सपने में घोड़े को खाना खिलना Sapne me ghode ko khilana

दोस्तों वैसे घोड़ा घास खाता है , और घोड़े पर कई कहावते भी बनी हुई है जैसे घोड़े बेचकर सोना, घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या, घोड़े पर सवार होना आदी । दोस्तों हम हर दिन गाय को रोटी खिलाते है लेकिन जब सीतला माता का त्योंहार होता है उस समय बास्यिड़ा के उपलक्ष्य में हम पहली रोटी गधों को या घोड़ों की खिलाते है । क्योकि घोड़ों और गधों को शीतला का वाहन माना जाता है । बात करते है सपने की, अगर आप सपने में घोड़े को खाना खिलते हुए देखते है जिसमे अजीज पकवान सामील हो । तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी बीमारी ठीक होने वाली है । अगर आपके घर का महोल सही नहीं हो लगातार झगड़े हो रहे होते है उस दौरान आप सपने में खुद को घोड़े को रोटी खिलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में फिर से खुशियाँ का आगमन होगा ।

सपने में घोड़ों की रेस देखना Sapne me ghodon ki race dekhna

 आप सपन में देखते है की आप एक बड़े से मैदान में खड़े है और घोड़ों की रेस हो रही है  । रेस में बहुत से घोड़े एक साथ दौड़ रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में आप अपने मकसद से भटक गए है । आप लोगों की बातों पर ध्यान देकर आप खुद पर ध्यान देना बंद कर दिया है आप लोगों के बारे में ज्यादा चिंता करने लगे है । आपको लोगों की चिंता छोडकर अपनी चिंता करनी पड़ेगी । इस्के साथ ही ये सपना बताता ही की आपके कार्य में लागातार बाधा आ रही है फिर भी आप अपने कार्य पर ध्यान नहीं दे रहे है ।

सपने में घोड़ों की रेस देखना Sapne me ghodon ki race dekhna

आपको इस सपने के बाद किसी भी कार्य को बीच में नहीं छोडना है । आप किसी कार्य को लंबे समय से कर रहे है आपने उस कार्य को छोडने का मन बना लिया है तो इस सपने के बाद आप उस कार्य को छोड़ना नहीं चाहिए । क्योकि ये सपना आपको रास्ते से भटकाने का काम भी करता है ।

सपने में बहुत सारे घोड़े देखना Sapne me bahut sare ghode dekhna

दोस्तों अगर आपको एक साथ सपने में घोड़ों का झुंड दिखाई देता है तो तो ये सपना शादी विवाह के संजोग को दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन में वो दिन आने वाला है जिसका आपके घर वाले वर्षों से इंतजार कर रहे थी यानी जल्द ही आपकी शादी होने वाली है । अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारे घोड़े दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र में बहू बड़ी सफलता मिलने वली है । आपके व्यवसाय का विस्तार पहेल की तुलना में तीन गुना तक बढ़ सकता है । अगर आप किसी के यहाँ नौकरी करते है उस दौरना आपको सपने में बहुत सारे घोड़े दिखाइ देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका परमोसन होने वाला है ।

सपने में पीली घोड़ी देखना Sapne me yellow horse dekhna

सपने में आपको पीली घोड़ी दिखाई देता है तो ये सपना धैर्यवान होने का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में एक धैर्यवान इंसान है । आप किसी भी कार्य को धैर्य के साथ करते है। अगर आप खुद को पीले घोड़े की सवारी करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से हिसाब-किताब में गड़बड़ी होने वाली है । दो दोस्तो पीला घोड़ा देखना लाभ का संकेत देता है जब्की पीली घोड़ी की सवारी हिसाब किताब में गड़बड़ी का संकेत देता है ।

सपने में पागल घोड़ा देखना Sapne me pagal ghoda dekhna kaisa hota hai

आप सपने में एक पागल घोड़े को देखते है आप देखते है की एक इंसान उस पागल घोड़े को काबू में करने की कौशिश करता है लेकिन विफल रहता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है आने वाले दिनों में अपने बचत की पूंजी फालतू कामों में खर्च करने वाले है । आपने अपने भविष्य के लिए जो भी प्लानिंग कर रखी वो प्लानिंग कुछ ही दिनों में चोपट होने वाली है ।

सपने मे घोड़े को कीस करना Sapne me ghode ko kiss karna (Kissing a horse in dream meaning)

 घोड़े को किस करते देखना  kiss a horse in dream meaning

दोस्तों हम जब किसी जानवर या किसी इंसान को बहुत ज्यादा प्यार करते है तो अपने प्यार को जताने के लिए उसको kiss करते है। पश्चिमी देशों में kissing एक आम बात है। वो लोग अपने प्रेम का इजहार करने के लिए किसी भी सार्वजनिक जगह पर kiss कर लेते है । दोस्तों सपने में हम देखते है की हमारे पास एक घोड़ा है और उस घोड़े को हम अपनी जान से ज्यादा प्यार करते है । सपने में हम अपने घोड़े को बार-बार किस करते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना रिस्तों में सुधार का संकेत देता है । अगर लंबे समय से आपका प्यार या आपके परिवार का कोई भी व्यक्ति या दोस्तो रूठा है आने वाले समय में जल्द ही सारी नाराजगी खत्म हो जाएगी । आपके और आपके प्यार के बीच पहले जैसा प्यार भरा रिस्ता बन जाएगा ।

सपने में घोड़े दोड़ाना sapne me ghode dodana

अगर आप रियल लाइफ में एक विधार्थी है आप सपने में देखते है की आप घोड़े पर सवार है आप घोड़े को दोड़ा रहे है तो ये सपना आपके लिए सर्वोतम स्थान प्राप्त करने का संकेत देता है , ये सपना बताता है। की आने वाले समय में आप अपनी स्कूल या कॉलेज के topper विधार्थी रहने वाले है । वो किसी भी फील्ड में हो सकते है । जिस प्रकार दौड़ता हुआ घोड़ा रफ्तार का संकेत देता है, घोडे को जल्द ही अपना कैरियर बनाने का संकेत भी देता है ।

यही सपना किसी विफल कारोबारी को आ जाता है तो इसका अर्थ है । की जल्द ही आपके कारोबार में एक सफल कारोबार बनकर उभरने वाला है ।जिसमे आपके लिए बहुत सारा समय enjoy करने के लिए होगा । हम देखते है की लोग दिन रात मेहनत करके एक बड़े इंसान बन जाते है या बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते है लेकिन उनके पास अपने लिए और अपने परिवार के लिए बिलकुल भी समय नहीं होता है , उनकी ज़िंदगी भाग-दौड़ में निकाल जाती है। लेकिन इस प्रकार का सपना आने पर ये सपना इस बात को बताता है की आप एक ऐसे व्यापारी बनोगे जिसमे आपना नाम भी होगा ,पैसा भी होगा और आपके लिए समय भी होगा ।

सपने में घोड़े को गले लगाना Sapne mein ghode ko gale laganaa

आप सपने में देखती है की आपने एक पालतू घोड़ा पाल रखा है । और आप अपने घोड़े को लाड़-प्यार करते हुए उसको अपने गले से लगते है । तो ये सपना आपके लिए खोये हुए मित्र के मिलने का संकेत देता है । अगर घोड़ा आपको सहला रहा है तो इसका अर्थ है की आपका आपको अपने बिचड़े हुए भाई या परिवारजन मिल सकते है । अगर आप किसी प्रकार का व्यवसाय शुरू करना चाहते है उस दौरान आप सपने में देखते है की आप एक घोड़े को अपने गले से लगाते है । ये सपना किसी भी व्यवसाय के शुरू करने के लिए अच्छे समय को इंगित करता है ।

सपने में काला घोड़ा देखना Sapne mein kala ghoda dekhna

सपने में काला घोड़ा देखना sapne mein kala ghoda dekhna

अगर आप सपने में काले घोड़े को देखते है आप देखते है के एक काला घोड़ा आपके पास खड़ा है और एक टकटकी लगाकर आपके तरफ देख रहा है । तो ये सपना सफलता का संकेत देता है। ये सपना बताता है। जल्द ही आपको एक ऐसी सफलता मिलने वाली है। जैसी सफलता आपके आस-पास के किसी भी लोगों पास नहीं है । आपको एक अनोखी काबिलियत ना नौकरी मिलने वाली है , जिसमे काम बहुत ही कम होगा लेकिन पैसे बहुत ज्यादा होगा । आपके पास अपने लिए और अपने परिवार के लिए खूब समय होगा ।

अगर आप एक महिला है और सपने में आप देखते है की एक मोटा तगड़ा कला घोड़ा आपकी तरफ देख रहा है । आपकी तरफ देखकर चिंघाड़ रहा होता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका पती जिंदगी भर आपकी आपकी वासना तृप्त करेगा । जिन महिलाओं को अपने पती से पूर्ण भोग नहीं मिलता है या अपने पती का पूरा प्यार नहीं मिल रहा है , तो जल्द ही आपको अपने पती का पूरा साथ मिलेगा । यही सपना कोई अविवाहित लड़की देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है जल्द ही आपके जीवन में एक ऐसा लड़का आने वाला है जो आपकी हर एक इच्छा को पूर्ण करेगा। चाहे वो कोनसी भी इच्छा हो शरीरीक हो या आर्थिक ।साधारण अर्थ में ये सपना महिलाओं के लिए काम जीवन में सुधार का संकेत देता है ।

सपने में घोड़े का हमला देखना sapne mein ghode ka hamla dekhna

सपने में आप किसी घोड़े को खुद पर हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिये भ्रम और भय को इंगित करती है । इसके अलावा ये सपना आपके बुरे आचरण का संकेत भी करता है । ये सपना बताता है की आप दिल के बहुत बुरे इंसान है आप अपने दोस्तों के खिलाफ साजिस रच रहे है। जो की आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। क्योकि आप कुछ ही दिनों में अपने बनाए जाल में खुद ही फसने वाले हो । आपके द्वारा बनाई गई बुरी योजना सफल नहीं होगी ।

सपने में घोड़े को काटना sapne mein ghode ko katna

चीनी स्व्पनव्याख्याओं के अनुसार यदि सपने में आप एक घोड़े को किसी धारदार हथियार से काट रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है जल्द ही आप एक जमीन का टूकड़ा खरीदने वाले है। साथ में आप घोड़े का खून भी देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही अपने रिसतेदारों के सहयोग से आपका परमोसन होने वाला है ।

सपने में सजा हुआ घोड़ा देखना sapne mein saja hua ghoda dekhna

सपने में देखते है की आपके घर के आगे एक घोड़ा खड़ा हुआ है, जो खुरर की आवाज कर रहा है। जैसे आप बाहर जाकर देखते है तो आप देखते है को घोड़ा बहुत सुंदर है और उसकी पीठ पर काठी लगी है, उसके मुंह के आगे सूत के धागे की जाली लगी हुई है । सिर पर एक डिजाइनदार कपड़ा लगा है और घोड़े के ऊपर चढ़ने के लिए पैर रखने के लिए एक हैंडल लगा हुआ है । देखने में वो घोड़ा ऐसा लगता है जैसे घोड़ा दुल्हे के लिए सजा है। घोड़े को देखते ही ऐसा लगा की ये घोड़ा किसी की शादी में से आया है। कई लोग इस सपने को शादी से जोड़कर देखते है, की जल्द मेरे शादी होने वाली है। बतादूँ दोस्तो इसका ये अर्थ बिलकुल भी नहीं होता है । ये सपना आपके लिए हानी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी आर्थिक मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है । इस सपने के बाद पैसों को व्यय करते समय बहुत सोच-विचार करके पैसे खर्च करें।

सपने में बीमार घोड़ा दिखना sick horse in dream

सपने मे बीमार घोड़ा देखना Sapne me bimar ghoda dekhna-आप को नींद में अगर कोई कमजोर या बीमार घोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके परिवार या दोस्तों में होने वाले झगड़े को बताता है , ये सपना बताता है जी छोटी से गलतफहमी के कारण आपके घर,ऑफिस,या अपने दोस्तों के बीच में झगड़ा हो सकता है । इस सपने के बाद आपको ये ध्यान रखना है की अगर किसी के बारे में आपको कोई गलतफहमी हो जाती है, तो आप उस उस गलतफहमी को जल्दबाज़ी में सही ना माने, या कोई भी एक्शन उस गलतफहमी के आधार पर ना लेवे, आप कॉल लगे की उसने मेरे साथ गलत किया है , तो आपको सबसे पहले उस गलत काम के तह तक पहुंचे और जांच करे की ये सचमुच गलत है या सही , अगर कुछ गलत है तो ये मेरी भलाई के लिए तो नहीं है । अगर आप जल्दबाज़ी में निर्णय न लेकर ये रास्ता अपनाते है तो आपके परिवारिक और दोस्ती के रिसते बरकरार रहेंगे,और आपके परिवार में यूं ही खुशियाँ बरसती रहेगी ।

स्लेटी रंग का घोड़ा देखना seeing gray color horse in dream meaning

ये सपना आपके लिये बहुत ही शुभ स्ंकेत देता है । सपने में आप जंगल के रास्ते से गुजर रहे होते है अचानक से आपको एक राख़ रंग का घोड़ा दिखाई देता है , तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । की जल्द ही आपके जीवन में एक ऐसी महिला आएगी जो की आपको आध्यात्मिक ज्ञान से जोड़ देगी । और आपकी जीवन पूर्ण रूप से धार्मिक बना देगी । और आप जिस चीज से मुक्त होना चाहते है वो समय अब आपके एकदम नजदीक है । यानी आपको जल्द ही मन की शांती मिलने वाली है जो की हर एक इंसान का सपना होता है ।

सपने में भूरा घोड़ा देखना sapne mein bhura ghoda dekhna

आपको सपने में एक घोड़े की आवाज़ सुनाई देती है , जब आप अपने घर के गेट के बाहर जाकर देखते है तो एक सुंदर ,और हटा-कट्टा घोड़ा दीवार के पास खड़ा दिखाई देता है,और वो आपकी तरफ देखने लग जाता है , जैसे उस घोड़े ने ही आपको घर से बाहर बुलाया है । तो मित्रों ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल ही आपको सफलता मिल सकती है लेकिन आपको अपने आप में कुछ सुधार करने होगे , आपके अंदर काम करने का जज्बा है ,आप बहुत ज्यादा मेहनती है, आप किसी भी काम से जी नहीं चुराते है,लेकिन आपके अंदर काम को करने के लिए मनोबल की कमी है । आप काम शुरू तो कर देते है लेकिन आपको ये चिंता लगी रहती है क्या मेरा ये काम सफल होगा, अगर सफल नहीं हुआ तो मेरा क्या होगा । तो मित्रों ये सपना आपके लिए एक सलाह देने वाला सपना ये सपना इस बात की सलाह देता है की आपको सफल होने के लिए सिर्फ अपने मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है । अगर ये काम आपने कर लिया तो सफलता आपके कदमो में होगी । वैसे दोस्तों भूरे रंग का घोड़ा शुभ संकेत ही होता है ।

सपने में मरा हुआ घोड़ा देखना dream about dead horse meaning

अगर आप किसी काम में दिलोजान से लग रहे है और आपको उस काम के परिणाम का इंतजार है । उस दौरान आप सपने में देखते है की आपके पास एक घोड़ा था , लेकिन किसी कारनवांश आपकी आँखों  के सामने उस घोड़े की मौत हो जाती है । और आप अपने उस घोड़े को बचाने की खूब कौशिश करते है । लेकिन आप उस घोड़े को नहीं बचा पाते है। या आप सपने में देखते है की आप के घर के आँगन में घोड़े की लाश पड़ी है । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको निरासा का सामना करना पड़ सकता है । या आपको आने वाले समय में अपनी मेहनत के मुताबित फल नहीं मिलेगा । आपको अपने काम में असफलता हाथ लगने वाली है ।

पागल इंसान के साथ घोड़े को देखना horse with a foal in a dream

दोस्तों अगर आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते है, जिनमे अपना बेटा,माता-पिता,पत्नी या प्रेमिका हो सकती है । उस दौरान आप सपने में एक पागल इंसान को घोड़े के साथ देखते है । आप देखते है के पागल इंसान घोड़े की डोरी अपने हाथ में ले रखी है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । जल्द ही आप अपने प्रिय से अलग होने वाले है । आप जिस व्यक्ति से बहुत ज्यादा प्यार करते है उनको देखने के लिए आपका आँखें तरस जाएगी । या आपको लंबे समय तक आपको अपने अपने प्रेमी से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा ।

धोका मिलने का संकेत होता है सपने में घोड़ा खरीदना/बेचना

सपने में आप देखते है की आपके घर में एक घोड़ा है , और उस घोड़े को खरीदे के लिए एक व्यापारी आया या कसाई आया है । आप सपने में अपने प्यारे घोड़े को कुछ पैसों में बेच देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आने वाले दिनों में आपको अपने प्रेमी,प्रेमिका या मित्र से धोका मिलने वाला है । तो दोस्तो इस सपने के बाद आप अपने दिल के राज किसी से ना बताएं, आप अगर किसी से प्यार करे तो उस प्यार में पड़कर किसी भी समझोते का शिकार होने से बचें।

कमरे में घोड़ा दिखाई देना

आप सपने में देखते है की एक घोड़ा आपके शयनकक्ष में बंधा हुआ है और आपका बेड भी घोड़े के पास है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता अहै ये सपना इस आत का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में कई सारी प्रेसानिया दस्तक देने वाली है । इसके अलावा अगर आप सपने में चोटिल घोड़े को देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके दोस्तों को बड़ी प्रेसानी हो सकती है या आपके दोस्तों के साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता है ।

सपने में गर्भवती घोड़ी देखना sapne mein garbhwati ghodi dekhna

अगर आपके सपने में एक गर्भवती घोड़ी आती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपने दोस्तों के कारण बहुत बड़ी प्रेसानी हो सकती है । । अगर गर्भवती घोड़ी आपके आँगन में खड़ी होती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में किसी के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

सपने में घोड़े की पुंछ दिखाई देना seeing horse tail in dream meaning

आपको सपने में पूरा घोड़ा दिखाई नहीं देता है सपने में केवल आपको घोड़े की पुंछ मात्र दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत दर्शाता है ,अगर आपको सपने घोड़े की पुंछ घने बालों के साथ दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको कोई बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है । अगर आप एक महिला हाई और आपको सपने में बहुत कम बालों वाली घोड़े या घोड़ी की पुंछ दिखाई देती है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपकी शादी होने वाली है । अगर आप विवाहित है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके पती की आय में चार गुना बदोतरी होने वाली है । अगर सपना देखने वाला कोई विद्यार्थी या compotator है तो आने वाले समय में उसको एक बहुत अच्छी जॉब मिलने वाली है ।  

सपने में बहुत सारे घोड़े एक साथ देखना herd of horses in dream

सपने में बहुत सारे घोड़े एक साथ देखना herd of horses in dream

आपको सपने में बहुत सारे घोड़े एक साथ दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका भाग्य बदलने वाला है । अगर आप एक businessman है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपको एक बड़ा कांट्रैक्ट मिलने वाला है , यानी आपके साथ जल्द ही कोई बहुत बड़ी डील साइन होने वाली है । यही सपना कोई नौकरी करने वाला इंसान देख लेता है तो ये सपना उसके लिए सैलरी में बढ़ोतरी का संकेत देता है । जल्द ही आपकी पदोन्नती होने वाली है और साथ में आपका वैतन भी कई गुना तक बढ्ने वाला है ।

सपने में घोड़े को पानी पीते देखना horse drink water in dream meaning

आप सपने में देखते है की एक घोड़ा पहाड़ियों के बीच में एक झरने के पास खड़ा साफ पानी पी रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप व्यापारी बनने वाले है अगर आप पहले से ही एक व्यापारी है तो ये सपना व्यापार के बढ्ने का संकेत देता है । या आपके व्यापार के सफल होने का संकेत देता है । इसके विपरीत अगर सपने में घोड़ा गंदा ,कीचड़ भरा और मटमेला पानी पीता है तो ये सपना आपके व्यापार के विफल होने का संकेत देता है की जल्द ही आपका व्यापार बर्बाद हो जाएगा । तो मित्रों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपने व्यापार की बागडोर को अपने हाथों में ले लेनी चाहिए ।

सपने में गंदा घोड़ा देखना Sapne me dirty horse dekhna ( Seeing dirty horse in dream meaning

सपने में अगर आप एक गंदे और पुराने घोड़े को देखते है तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत नहीं माना जाता है ,ये सपना बताता है की जल्द ही आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा धोका मिल सकता है । अगर गंदे और जर्जर घोड़े के साथ बातें करते हुए नजर आते है तो इस सपने का अर्थ है की आपको कोई विसवासी आदमी आपके हिलाफ़ कोई सजिस रच रहा है । इसके साथ आपके खिलाफ वह लोगों के मन में जहर घोल रहा है ,यानी आपकी झूठी बदनामी फैला रहा है । तो इस सपने के बाद आपको ऐसे लोगों को पहचान करके उनका इलाज करें ।

सपने में घोड़े से गिरना sapne me ghode se girna

सपने में घोड़े से गिरना sapne me ghode se girna

सपने में आप एक घोड़े पर बैठे घुड़सवारी का मजा ले रहे होते है अचानक नाजाने क्या होता है घोड़ा उछालने लग जाता है और आपको नीचे गिरा देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देया है की जल्द ही आपके साथ कुछ अप्रिय घटना हो सकती है । अगर आपको घोड़ा गिराता है और आपको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। अगर आपको घोड़े से गिरने पर चोट लग जाती है तो इसका अर्थ है की कोई आपकी भावना को आहात करने वाला है ।

सपने में घोड़े पर दूल्हा देखना sapne mein ghode par dulha dekhna

अगर आप अविवाहित है और सपने में आप खुद को एक घोड़े पर बैठे हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय नें आपके रिस्तों में तनाव पैदा हो सकता  है । यही सपना कोई विवाहित पुरुष देखता है तो इकसा अर्थ है की जल्द ही पती-पत्नी के बीच लड़ाई होने वाली है । यही सपना कोई लड़की या महिला देखती है तो ये सपना पती की आम्दानी बढ्ने का संकेत देता है ।

क्या अर्थ देती है घोड़े की पेंटिंग sapne mein ghode ki penting dekhna

सपने में आप अपने कमरे में लगी घोड़े की पेंडिंग देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।ये सपना आपके अकेलेपन को दर्शाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप  अकेले पड़ने वाले है। और आपकी देखभाल करने वाला आपके पास कोई नहीं रहेगा । ये सपना अपने प्यारे साथी के दूर होने का संकेत भी देता है ।

क्या ये सपने अशुभ है ? ….

बिल्ली का रास्ता काटना

सपने में कला कुत्ता देखना

काली बिली का हमला

सफ़ेद साँप का दिखना

सपने में घोड़े की नाल देखना sapne mein ghode ki nal dekhna

दोस्तों हमरे धर्म में घोड़े की नाल को बहुत ही शुभ माना जाता है। हमारे बुजुर्गों का मानना है की अगर हम घोड़े की नाल को हमारे घर के मुख्य द्वार पर लगा दे तो हमारे घर में सोभाग्य की बढ़ोतरी होगी । और बुरी शक्तीयाँ हमारे घर में प्रवेश नहीं करेगी । इसके आलावा घोड़े की नाल बुरी नजरों से भी हमारे घर और हमारे घर के सदस्यों की रखसा करती है । बात करते है सपने की तो दोस्तों स्व्पंशास्त्र के अनुसार सपने में अगर आपको घोड़े की नाल दिखाई देती है तो ये सपप्ना आपके व्यापार में सफलता को दर्शाता है । यही सपना अगर कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में खुशियों का योग बनने वाला है ।

सपने में आपको टूटी हुई नाल नजर आती है तो इसका अर्थ है की जल्द आपको  असफलता का मुंह देखना पड़ सकता है । अगर घोड़े की नाल को सपने में अपने घर के मेंन गेट पर लटका हुआ देखते है तो इसका अरथई है की जल्द है आपको ऊमीद से ज्यादा सफलता मिलेगी ।

अगर  आप सपने में कहीं पर जा रहे होते है और आपको एक घोड़े की नाल मिलती है तो इसका अर्थहई की जल्द ही आपको एक आय का स्रोत मिलने वाला है । जिसके बलबूते पर आप बहुत अमीर इंसान बन जाओगे ।

अगर आप सपने में घोड़े की नाल खरीदते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक ऐसा उपहार मिलने वाला है जिसमे आपके जीवन की सबसे बड़ी खुशी छिपी होगी ।

जंगली घोड़ा देखना wild horse in dram meaning

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको रचनात्मक जीवन में स्वतन्त्रता और रोमांस की जरूरत है । आप अपने आपको कैद महसूश कर रहे है । तो ये सपना आपको अपने जीवन के पहलू से रूबरू कराता है । ये सपना बताता है की जलद ही आप अपने जीवन स्वतंत्र होने वाले है और जिसके चलते आपको खूब सारा प्यार मैने वाला है और आप जिस चीज के लिए 10 साल कु उम्र से इच्छुक वो चीज मिलने वाली है । इसके अलावा ये सपना बताता है की जल्द ही आपको इतनी काम शक्ती मिलने वाली है जिस काम शक्ती से आज तक आप वंचित रह रहे थे ।

अगर यही सपना किसी किसी अविवाहित लड़की को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी यौन शक्ती आपके नियंत्रण से बाहर होने वाली है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए नहीं तो समाज में आपको बदनामी झेलनी पड़ सकती है ।

सपने में घोड़ा तांगा देखना sapne mein ghoda gadi dekhna

दोस्तों आजकल तो यातायात के बहुत साधन चल रहे है लेकिन पहले यात्रा के लिए बैलगाड़ी,ऊंटगाडी,गधागाड़ी चलती थी , उनमे से सबसे श्रेष्ठ रथ तांगा या घोड़ागाडी को मानते थे । घोड़ागाड़ी की सवारी राजा महाराजा या रानियाँ करती थी । दोस्तो सपने में आपको एक घोड़ागाडी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ज्योतिशास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपने देखने वाले को जल्द ही यात्रा का लाभ मिलने वाला है । अगर आप तांगे के अंदर बैठे हुए नजर आते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी विदेशी ट्रिप पर जाने वाले है । अगर खुद को तांगा चलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही मेहनत का फल मिलने वाला है

सपने में घोड़े को प्यार करना Sapne me ghode ko pyar karna

नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है आप सपने में खुद को घड़े का लाड़-प्यार करते हुए देखते है या घोड़ों की सेवा या देखभाल कर रहे होते है तो आप को दिघायु होने का संकेत मिलता है।आपके स्वास्थ्य मे लाभ होगा।आने वाले समय मे आप कीसी पर भी निर्भर नही रहेगे।आपके पास आय के अलग अलग स्त्रोत प्राप्त होगे।आप को सच्चा प्यार मिल सकता है।या विश्वास पात्र मित्र भी मिल सकता है।जो आपको सहि रास्ता दिखा सके गलत रास्ते पर जाने से रोक सकता है।

सपने में घोड़े को प्यार करना Sapne me ghode ko pyar karna

सपने में घोड़े का खिलोना देखना Sapne me ghode ka khilona dekhna

आप सपने में एक खिलौने के रूप में एक घोड़ा देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपनी पुरानी ताकत को याद कर रहे है । आप अपने पुराने दिन याद करके खुद को खुश कर रहे है । आप उन दिनों को याद कर रहे है जिस समय आप बच्चे थे और एक खिलोने से कितने खुश हो जाया करते थे । सपने में खुद को घोड़े का खिलौना तोड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके अंदर ऐसा नकारात्मक बदलाव आने वाला है जिसके चलते आपके अंदर सही गलत का निर्णय करने की क्षमता कुछ समय के लिए चली जाएगी तो इस सपने के बाद आपको खुस पर नियंत्रण रखने की जरूरत है ।

सपने में घोड़ी के बच्चे का दूध पीते हुए देखना Sapne me ghode ke bachche ka dudh pina  

आप सपने में देखते है की आपके घर के पास एक तबेले में एक घोड़ी का बच्चा आंपनी माँ का दूध पी रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर शारीरिक शक्ति विक्षित होने वाली है । जिसके चलते आप ऐसे काम को कर पाओगे जिसे करने के लिए आप वर्षों से शोच रहे थे ।

सपने में घोड़ा देखने की ताबीर Horse in dream Islam

इस्लाम धर्म के अनुसार सपने में अगर आप घोड़े को चलते हुए देखते है तो ये घोड़ा इस बात का संकेत देया है की आने वाले समय में आपके जीवन में एक ऐसा इंसान प्रवेश करने वाला है जो आपकी हर मोड पर सहायता करेगा।

इस्लाम के अनुसार अगर सपने में अगर कोई इंसान खुद को घोड़े की सवारी करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप नॉकर से मालिक बन जाओगे । और जो भी आपके जीवन के लक्षय अधूरे रह थे वो पूर्ण होने वाले है ।

अगर सपने में एक घोड़ा तेजी से उछल कूद कर रहा है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सभी इच्छायेँ पूर्ण होने वाली है । अगर एक घोड़ा बेलगाम भाग रहा है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपके जीवन पर नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने वाली है ।

अगर आप घोड़ों को सहवास करते हुए देखते है तो आने वाले समय में आपके ऊपर आपके नबी की मेहरबानी बनी रहेगी ।

सपने में लाल घोड़ा देखना sapne mein lal ghoda dekhna

अगर सपने में हम गहरी निंद में सो रहे होते है और सपने में आपको उग्र लाल रंग का घोड़ा दिखाई देता है । तो ये सपना आपके अन्तर्ज्ञान का प्रतीक माना जाता है । अगर सपने में आपका लाल घोड़ा बीमार हो जाता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन की ऊर्जा खोने वाली है , यानी शुरुआती तौर पर आपको विफलताओं का सामना करना पड़ सकता है । आप लाल घोड़े की सवारी करते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके दोस्तो की बचकानी हरकतों के कारण आपको बड़ी मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में घोड़ा घोड़ी देखना sapne mein ghoda ghodi dekhna

सपने में आप घोड़ा घोड़ी को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने वाली है । आप घोड़े घड़ी को आपस में सहवास करते हुए देखते है तो इसका मतलब है जल्द ही आपकी काम जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है । अगर आप घोड़े पर और आपका दोस्त घोड़ी पर बैठे है दोनों साथ-साथ चल रहे है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही अपने प्यारे दोस्त को खो सकते हो ।

सपने में नीला घोड़ा देखना sapne mein nila ghoda dekhna

दोस्तों नीले घोड़े का आम लेते ही हमरे दिल और दिमाग में महाराज रामदेवजी आते है इतिहास मे सर्वप्रथम उनही के पास नीला घोड़ा था , ऐसा माना जाता है की समदेवजी ने कपड़े से बने हुए घोड़े पर बैठे और वो घोड़ा जिंदा हो गया और फिर उस घोड़े से उन्होए आकाशीय यात्रा की ।इसके अलावा महाराज गोगोजी के पास भी नीला घोड़ा था । बात करें राजस्थान की आन–बान और स्यान महाराणा प्रताप की तो उनको भी राजस्थानी लोक गीतों में नीले घोड़े रा अवतार बताया गया है ।

बात करते है सपने की तो दोस्तों सपने में अगर आपको कोई नीला घोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना शुभ और अशुभ दोनो संकेतों को एक साथ देता है शुभ संकेत तो ये है की आने आने वाले समय में आपकी बहुत सारी इच्छाएं एक साथ पूर्ण होने वाली है । अशुभ संकेत यह है की इन सुखों को आप अल्पकाल के लिए भोग पाओगे । क्योकी इस सपने के बाद एक साथ मिला धन और खुसी एक साथ जल्द ही खतम हो जाएगी

पीला घोड़ा देखना yellow horse in dream meaning

 पीला घोड़ा देखना yellow horse in dream meaning

सपने में आप अगर पीले रंग के घोड़े को देखते है तो ये सपना अपके गुण को इंगित करता है य सपना बताता है की आप एक धेर्यवान इनसान है । अगर आप पीले घोड़े की सवारी करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप आंकड़ो के मामले में विफल होने वाले है । कहने का मतलब है की जल्द ही आपसे हिसाब-किताब में बहुत बड़ी गड़बड़ी होने वाली है ।

सपने में हाथी और घोड़ा देखना sapne mein hathi ghoda dekhna

दोस्तों सपने में आप सजे हुए हाथी और घोड़ों को एक लंबी कतार में चलते हुए देखते है देखने में ऐसा लगता है की जैसे गली में कोई राजा या महाराजा जा रहे है , आप सपने में अपने आपको इतिहास के अंश के रूप में देखते है। आप खुद को पुरानी वैशभूषा में देखते है। तो दोस्तों सपने में हाथी और घोड़े को एकसाथ देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । स्व्पंन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की जल्द ही आपके घर में सुख शांती आने वाली है । अगर आप साफे में खुद को जलसे में सामील होते देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके घर में कोई नया मेहमान आने वाला है ।

सपने में सात घोड़े एक साथ देखना Sapne me ek sath sath saven horse dekhna

सपने में साथ घोड़े दौड़ते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना भाग्यशाली होने का स्नाकेट देता है ये सपना सात इंद्र्धनुष को दर्शता है जिस प्रकार इंद्र्धनुष के सात हमे खुशी देते है उसी प्रकार सपने सात घोड़े एक साथ देखत्ना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई प्रकार के सकारात्मक बदलाव आने वाले है शास्त्रों के अनुसार साथ घोड़े सूर्य देव के वाहन है । जिसका अर्थ है चमकता हुआ भागी ।

अगर आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे है उस दारुना आपको इस सपना आ जाता है तो निश्चित ही आपको नौकरी मिलने वाली है । इस सपने के बाद आप सात शनिवार सुबह-सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित कर देना ताकी आपका सपना और ज्यादा प्रभावी हो सकें ।

सपने में किसी स्त्री को घड़े पर बैठे देखना Sapne me stree ko ghodi par baithe dekhna

सपने में आप देखते है की कोई स्त्री घोड़े पर बैठी है। और यदि आप पुरुष है तो आपको संकेत मिलता है की आपका विवाह जल्द ही कीसी ऐसी लड़की से होने वाला है जो आपको बहुत प्यार करने या आपकी हर एक इच्छा को अपनी इच्छा माने । आपकी जब शादी होगी तो आपको अपनी शादी के लिए बहूत कम खर्चा करना पड़ेगा । अगर आप एक विवाहित पुरुष है और सपने में एक महिला को घोड़ी पर सवार देखते है तो इसका अर्थ है  की आने वाले दिनों में आपकी पत्नी में सकारात्मक बदलाव आने वाले है जिनके चलते हुए आपकी सभी अपेक्षाये पूर्ण हो जाएगी जो कब की अटकी पड़ी थी ।

सपने में किसी स्त्री को घड़े पर बैठे देखना Sapne me stree ko ghodi par baithe dekhna

सपने में घोड़े की लीद देखना Sapne me ghode ki potty dekhna

दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की घोडों की लीड का उपयोग झाड-फूँक और तांत्रिक प्रकिया में किया जाता है । दोस्तों जब हमारे शरीर पर चिकन्पोक्स (आकडा-काकड़ा ) निकल जाते थे । तब हमे हमारी दादी एक झाड़ा लगाया करती थी । एक सुलगे हुए कोयले पर स्त्री के बाल, लाख की चूड़ियों के टुकड़े, घोड़ों की लीड औत थोड़ा तेल डालकर धुणी लगाई जाती थी । जिससे हमे शरीर पर होने वाले निशान यानी आकडा काकड़ा पूर्ण रूप से ठीक हो जाते थे । दोस्तों जब आकडा-काकड़ा होते है तो इंसान का चेहरा पूर्ण रूप से बिगड़ जाता है । इंसान अपना चेहरा देखकर घबराने लग जाता है । दोस्तों आपको बतादु की आकडा-काकड़ा ऐसी सकीं बीमारी है इस बमारी के खतम होते ही सारे नीसान बिलकुल ही खतम हो जाते है । आप घबराकर तरह-तरह की ट्यूब ना लगाएँ । अगर गलती से आप अपने चेहरे पर कुछ लगा लेते है तो आपके निशान पूर्ण रूप से नहीं जाएँगे ।

सोर्री दोस्तो हम बात कर रहे थे सपने की और बात करने लगे चिकन्पोक्स या आकडा-काकड़ा की । दोस्तों सपने में आप घोड़ों की लीद देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको यवापरिक क्षेत्र में बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है । अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा होता है , आपके घर में खुशहली नई चल रही होती है उस दौरान सपना आता है तो ये सपना खुशहाली लेकर आता है ।

सपने में घोड़े का बच्चा देखना baby horse in dream meaning

आप को नींद में एक घोड़ी का नवजात बच्चा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना अपने नियंत्रण के खो जाने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने आप पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे और आप जो भी निर्णय लेंगे वो लगभग गलत  ही निकलेगा । आपका अपने दिल और दिमाग पर नियंत्रण नहीं होगा और आपकी स्थिती एक पागल व्यक्ति के समान हो जाएगी । अगर आप एक महिला है और सपने में घोड़ी और घोड़ी के बच्चे को एक साथ देखती है तो इसका अर्थ है की आप अपने मातृत्व प्रेम को रोक नहीं पा रह है ।

सपने में घोड़े को मारना Sapne me ghode ko marna

आप सपने में खुद को एक गवाले रूप में देखते है । किसी बात को लेकर आप अपना गुस्सा अपने घोड़े पर निकाल देते है या सपने में आप घोड़े को पीट देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप लगातार विफलता के गर्त में डूब जाएगे । आप अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारेंगे । तो मित्रों इस प्रकार का सपन आपको सचेत करने की कौशिश करता है ये सपना कहता है की आप समय रहते संभाल जाइए। आप जाने अंजाने में कोई भी ऐसी गलती ना करने जिससे आपका खुद का नुकसान हो ।

सपने में पंख वाले घोड़े की सवारी करना riding on winged horse

इस्लाम के अनुसार सपने में कोई इंसान खुद को पंख वाले घोड़े की सवारी करते हुए आसमान में उड़ता हुआ देखता है तो ये साना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको दुनिया में बहुत ज्यादा मान-सम्मान मिलने वाला है। आपकी गरिमा पहले के मुक़ाबले बहुत ज्यादा मजबूत हो जाएगी । अगर यही सपना उस इंसान को आता है जो सबसे ज्यादा विसवास अलाह या भगवांन में रखता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जल्द ही आध्यात्मिक ज्ञान के एकदम नजदीक होंगे और आप इस धरती पर रहकर भी जन्नत का आनंद ले सकेंगे । यानि आप जल्द ही ऊपर वाले मालिक के सबसे करीब होंगे ।

सपने में महिला द्वारा घोड़ों का झुंड देखना sapne mein ghodo ka jhund dekhna

अगर कोई अविवाहित महिला सपने में घोड़ों का झुंड देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके भाग्य में शादी का योग बनने वाला है । विवाहिता के लिए यही सपना पती के प्यार में बढ़ोतरी का संकेत देता है । जब की पुरुष के लिए ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको जल्द ही पहले के मुक़ाबले बहुत ही अच्छा जॉब मिलने वाला है ।

सपने में घोड़े को चने खिलना Sapne me ghode ko chane khilana

आप सपने में देखते है की आप एक घोड़े को अपने हाथों से सूखे चने खिला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको पारिवारिक सुख की प्रापती होने वाली है । अगर आपका विवाही नहीं हुआ है उस दौरान आपको ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर रिसतो की जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है जिसके चलते हुए आपका जल्द ही विवाह हो सकता है । कई राज्यों में तो ऐसा रिवाज है जब दूल्हा घड़ी पर बैठा है तब घोड़े को चने या चने की दाल खिलाई जाती है ताकि घोड़ा मजबूती के साथ खड़ा रहे ।

दोस्तों सकाहारी जीवों मे घोड़ा सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है जिसको इंसान ने पालतू बना रखा  है। पुराने जमाने में राजा-महाराजा और देवता गण ने सवारी के रूप में घोड़ों का ही उपयोग किया था । इसकी सबसे अछी बात तो ये है की ये पूर्ण रूप से शाकाहारी है । जिससे हमे कोई खतरा नहीं है । जब घोड़े को रेस में दौड़ाया जाता है तो उसकी ऊर्जा बढ़ाने के लिए चने खिलाये जाते है । घोड़ा अपने जीवन में कभी बीमार नहीं पड़ता है । दोस्तो आपको प्राचीन समय की तस्वीरों में यह देखने को मिल जागा की घोड़े हमे लिए कितने उपयोगी और कितने पालतू थे , विशेष पर्वों पर घोड़ों को मान-सम्मान के साथ सजाया जाता था । दोस्तों सपने में घोड़े को चने खिलना अपूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है । अगर आप खुद को घोड़े के रूप में देखते है जिसमे आप खुद को चने चबाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर मर्दाना ताकत बढ़ने वाली है ।

सपने में अश्वमेघ यज्ञ करना Sapne me ashwmeg yagya dekhna

सबसे पहले जान लेते है की अश्वमेघ यज्ञ क्या होगा है । पुराने समय में राजा-महाराज अपनी सीमा का विस्तार बढ़ाने के लिए , गुरुजनों की उपस्थिती में एक यज्ञ करवाते थे । जिसमे एक घोड़े के के गले में चेतावनी बांध दी जाती थी । या हम कह सकते है की उस घोड़े के गले में एक सपथ पत्र लटका दिया जाता था । जिस पर ये सपथ और चेतावनी लिखखर उसे खुला छोड़ दिया जाता था की ये अस्वमेघ यज्ञ का घोड़ा है ये घोड़ा जहां तक घूमेगा , वहाँ तक की जमीन हमारी हो जाएगी । अगर आपको इसका विरोध करना है तो आप इस घोड़े को पकड़कर राजा के समक्ष प्रस्तुत हो जाइए । आपको उस राजा के साथ युद्ध करना पड़ेगा । अगर आप अस्वमेघ वाले राजा को हरा देते है तभी आप उस जमीन के हकदार होंगे । नहीं तो आप अव्स्मेघ वाले राजा के अधीन हो जाएँगे । दोस्तो इसका जिक्र आपको महाकाव्य रामायण में देखने को मिल जाएगा ।

सपने में अश्वमेघ यज्ञ करना Sapne me ashwmeg yagya dekhna
Arungovil.in

भगवान श्री रामचन्द्र जी ने अस्वमेघ करवाकर घोड़े को खुला छोड़ दिया था और उसके गले में सपथ और चेतावनी का बोर्ड लगा दिया । घोड़ा घूमता हुआ लव और कुश के पास चला जाता है । लव कुश उसके गले में बोर्ड पर लिखी चेतावनी को पढ़कर चेतावनी को स्वीकार कर लेते है । क्योकि वो श्री रामचन्द्र्जी से मिलकर कुछ प्रशनों का उतर जानना चाहते थे । लेकिन एक मामूली इंसान का श्री राम चन्द्र जी से मिलना संभव नहीं था इसलिए उन्होने घोड़े को पकड़कर युद् को स्वीकार कर लिया था ।

बात करते है सपने की डोसोत्न आप सपने में देख्त है की आपके सामने अस्वमेघ हो रहा हिय तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको जबर्दस्त विजय प्राप्त होने वाली है । आपको तो इस सपने के बाद इस बात का ध्यान रखना है की आप बुलन्दियो पर चढ़ने के लिए किसी का नुकसान ना करें । अगर आपको ऊंचे शिखर पर चढ़ना है तो आप अपने दम पर ही चढ़ें ।

अगग्र आप लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आपको यज्ञ के साथ एक घोड़ा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपकी मेहनत सफल होने वाली है । जल्द ही आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है । इसके साथ ही ये सपना समय बर्बाद ना करने का संकेत देता है । वर्तमान समय में आपके पास सुनहरा मौका है आपको तो बस इस मौके का फाइदा उठाने की जरूरत है ।

सपने में काले घोड़े की नाल देखना  Sapne me kale ghode ki nal dekhna(Horse shoe in dream)

 वास्तविक जीवन में आपने किसी घर के मुख्य द्वार पर एक यू शेप में लोहे की पती को लटके हुए देखा होगा । इसके घोड़े की नाल कहते है । घोड़ों के पैरों में यू आकार की शॉल ठोकी जाती थी । जिससे घोड़े को चलने में आसानी हो । दोस्तों अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लटका देते है तो ये हमारे घर के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है ।

सपने में काले घोड़े की नाल देखना  Sapne me kale ghode ki nal dekhna

सपने में घोडा गाड़ी देखना कैसा होता है?

दोस्तों वैसे देखने में तांगा रथ और घोडा गाड़ी एक जैसे प्रतीत होते है। लेकिन तीनों में अंतर होता है। रथ के अंदर शान की सवारी बिठाई जाती है। अगर आपको राजशाही दिखना है । तो आप रथ की सवारी कर सकते है। अगर आपको सफर तय करने के लिए किराए पर सफर करना होता है तो आप तांगे का उपयोग कर सकते है । अगर आप बोझा धोने के लिए काम करते है तो आपको घोडा गाड़ी लेना चाहिए। अगर आपको सपने में एक घोडा गाड़ी दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता अहिया। ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाल दिनों में आप घूमने के लिए घर से कहीं दूर जा सकते है। आपकी यात्रा शुभ होने वाली है। आपकी यात्रा शुभ होने वाली है। इस सपने के बाद आपकी यात्रा पहले की तुलना में बहुत ज्यादा अच्छी हो जाएगी।

सपने में घोड़े को घास खाते देखना

दोस्तों घोड़े का घास खाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन यदि आप सपने में एक घोड़े को घास खाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से इतने धार्मिक काम होंगे, जिसके कारण आपकी छवि पहले की तुलना में बहुत ही अच्छी हो जाएगी। अगर आप एक बुरे इंसान है, तो इस सपने के बाद आप एक अच्छे इंसान बनना शुरू हो जाएगे। यानी आपके जीवन में एक साथ कई बदलाव आएंगे।

सपने में सज्जा हुआ घोडा देखना कैसा होता है?

आपको सपने में एक सज्जा हुआ घोडा दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए धन हानी की और सूचित करता है । अगर आप एक व्यापारी है और कोई नया लेन देन करने जा रहे है। तो इस सपने के बाद आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योकि ताकी आपको कम से कम नुकसान हो सके। इस सपने एक बाद आपका दिमाग डाइवर्ट हो सकता है।

सपने में घोड़े को किस करना कैसा होता है?

दोस्तों आप देखते है की कोई घोडा आपके पास आकर आपकी पीठ रगड़ने लगता। यानी वो घोडा आपसे कुछ कहना चाहता है। और आप उस घोड़े के प्यार को देखकर उसके माथे पर कीस करते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। की जल्द ही आप कोई ऐसा व्यवसाय करने वाले है , जिसमे आपको काम के पैसे के साथ-साथ मान-सम्मान भी मिलने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की भविष्य में आपको अपने सहयोगियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा ।

सपने में सफ़ेद घोडा पूर्व दिशा की और से आते हुए देखना

अगर आप सपने में एक सफ़ेद घोड़े को पूर्व दिशा की और से आपकी तरफ आता हुआ दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कोई नया मोड आने वाला है। पूर्व दिशा में सूर्य का वास माना जाता है। जिसके कारण भगवान सूर्य की पूजा की जाती है।

सपने में उड़ता हुआ सफ़ेद घोडा देखना कैसा होता है?

जब आप सपने में एक सफ़ेद घोड़े को हवा में उड़ते हुए देखते है। तो ये सपना हमारे लिए कोई आम सपना नहीं है । ये सपना आपकी मान-मर्यादा , और प्रतिष्ठा को इंगित करता है। यानी आपके जीवन में कुछ ऐसा होने वाला है । जिसके कारण लोग आपको महत्व देना शुरू कर देंगे। इसके साथ ही ये सपना खोई हुई प्रतिभा मिलने का संकेत भी देता है। पहले जो लोग आपका सम्मान नहीं करते थे । इस सपने के बाद लोगों का आपके प्रति नजरिया ही बदल जाएगा।

शास्त्रों के अनुसार घर में घोड़े की नाल रखने की कई लाभ होते है जैसे-

1 वास्तुशास्त्रों के नुसार अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर उतार पश्चिम या पश्चिम दिशा में ऊपर की तरफ घोड़े की नाल लटका देते है तो ये नाल आपके घर को बुरी नजरों से बचाएगी और आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी ।

2 ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अगर आप काले घोड़े के पैरॉ पर शनिदेव का विशेष प्रभाव होता है , दोस्तों घोड़े की नाल मुख्य रूप से लोहे से बनी होती है शास्त्रों के अनुसार लोहा शनीदेव की धातु है , इसके साथ ही काला रंग शनी का सबसे प्रिय रंग भी है । अतः शास्त्रों के अनुसार घर में काले घोड़े कि नाल रखने से आपके घर से शनी का प्रकोप खतम हो जाएगा ।

3 कई मान्यताओं के अनुसार अगर आप काले घोड़े की नाल को आप लाके कपड़े में लपेटकर अनाजकर अंदर रख देते है तो आपके घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं आएगी ।

4 अगर आप काले घोड़े की नाल को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख देते है तो आपकी तिजोरी मैं कभी धन खतम नहीं होगा और लगातार धन में वर्धी होती रहेगी ।

5 घोड़ी की नाल का उपयोग जादू-मंत्र टोने-टोटेक में भी किया जाता है इसके साथ ही ये नजर उतारने में व नकारात्मक शक्तियों को दूर करने मे भी काले घोड़े की नाल का उपयोग किया जाता है ।

6 अगर आप अपनी दुकान के आगे काले घोड़े की नाल टांग देते है तो आपकी बिक्री में जबर्दस्त वर्धी देखने को मिलेगी

7 अगर आपको दौड़ते हुए घोड़े के पैर से निकली नाल मिल जाती हाइरु आप उस नाल को अपने घर में उचित स्थान पर टांग देते है तो आपके भाग खुल जाएंगे और साथ में आपके घर में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आएगी ।  

माफ करना दोस्तों हम बात कर रहे थे सपने की और वास्तुशास्त्र पर पहुँच गए । बात करते है सपने की अगर आपको सपने में काले घोड़े की नाल दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की आपका पिछले जन्म से घोड़े से नाता रहा है । हो सकता है की आप पिछले जन्म में घोड़े से संबन्धित जीव रहे हो । या हो सकता है की पिछले जन्म में आपके पास एक पालतू घोड़ा हो । तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर पर ईश्वर की कृपा बनी रहेगी ।

अगर आप सपने में अपने घर पर घोड़े की नाल लगा रहे है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपके घर से शनी दोष दूर हो जाएगा । और आपके घर पर शनीदेव की कृपा बरसने लगेगी । जिससे आपके घर में कभी भी धन-धने की कमी नहीं होगी ।

अगर आप सपने में काले घोड़े की नाल को फेंक रहा है तो या उसका अपमान कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप से आपके पीटर देव रुष्ट होने वाले है जिसके चलते आपका हर काम उल्टा पड़ने वाला है । आप सफल होने के लिए पैसे लगाओगे वो डूब जाएँगे । आप परिवार की शुख शांती के लिए कोई चीज खरीदोगे वो चीज आपके परिवार को नुकसान पहुंचाएगी । अगर आप किसी का भला करने की कौशिश करेंगे तो भलाई की जगह बुराई होने लगेगी ।

दोस्तों आज हमने सपने में घोड़ा देखना सपने के बारे में विस्तार से जाना । दोस्तों आपको हमरी ये पोस्ट सपने में घोड़ा देखना कैसी लगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों में शेर करें । ताकि आपके दोस्तों भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें। अगर आपको सपने में घोड़ा देखना पोस्ट से संबंधीत कोई भी सपना आता है तो आप हमे comment box में लिख सकते है ।  

धन्यवाद दोस्तों ।

66 thoughts on “सपने में घोड़ा देखना क्या फल देता है Horse in dream meaning

    1. इस अपन्र का अर्थ हा की आने वाले समय में आपके साथ कोई छल कर सकता है ।

      1. Is ke baad jab ghora aur pani pina chaha to sapne me mere mrit bhai ko kaha maine ki ghora mere kandhae pe baitha hua hai to ģhoda mere kandhe se hat kar kisi aur ke kandhe pe chala gaya..
        Kripa kar ke iska matlab v batayiye.

        1. कुश चौधरी जी ये सपना बताता है की जलद ही आप एक सफल व्यापारी बनने वाले है । अगर आप पहले से ही एक व्यापारी है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका कारोबार कई गुना तक बढ्ने वाला है ।

  1. मैंने सपने में देखा कि मेरे घर पे बारात आई हैं। जिसमे दूल्हा सफेद घोड़े पर सवार हैं। इसका क्या मतलब है। मैं एक सफल व्यापारी हूं।

    1. माही जी ये सपना उत्तम फैसले को दर्शाता है । की आने वाले जीवन में आपके घर वाले आपके जीवन के बड़े फैसले लेने वाले है । और उनके द्वारा लिया गया फैला आपके पक्ष में ही होगा आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है ।

  2. Maine Sapne mein kuch logo k saath ghodagaadi mein pull par karte samay pull toot kar ek ghode ko niche latakte hue tadapte dekha uski madad karne k liye rassi katni chahi per saathi ladne lge

    1. अनुरुद्ध जी सपने में आप ने देखा की पूल टूट गया है जिसके कारण घाड़ा पूल से नीचे गिर रहा है तो इस सपने का अर्थ है की आपकी मूषिबत कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगी ।

  3. मैंने दोपहर में सपना देखा के एक घोड़ा तांगे के साथ बहती नदी में कूद गया है और डूब गया है मैं पुल पर से उसे देख रहा हूं इसका क्या मतलब है

    1. राजीव कुमार जी सपने में घोड़े गाड़ी का नदी में गिरना धन की हानी का संकेत देता है ।

  4. Sapane me Mai lala rang ke paltu ghode ko ro ro kr baat krte hue mujh se dekha aur Mai bhi rone Laga aur use Pyar krne lga

    1. सपने में आप किसी घोड़े से बात करते हुए रोने लग जाते है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप अपने रूठे हुए साथी को मनाने में कामयाब हो जाओगे । अगर आपको लगता है की वो नहीं मानेगा तो आपको एक बार कौशीश करके देखना चाहिए ।

    1. संदीप जी ये सपना मनोबल की कमी को दर्शाता है । तो आपको अपने मनोबल को मकबूत करें की जरूरत है ।

  5. सपने में सफेद घोड़ी को घुटे से बंधी है ओर उसके स्तन से स्वतः दूध निकाल रहा है । एक तरफ ढोल बज रहा है और बहुत सारे साप एक जगह इकट्ठा हो रहे है ।

    1. राहूल जी ये सपना वैध कमाई का प्रतिनिधितव करता है । की आने वाले दिनों में आपको वेध कमाई होने वाली है । आपको इस सपने से लाभ ही होगा । अगर आप घोड़ी का दूध पीते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप उच्च मान-सम्मान प्राप्त करने वाले है ।

  6. सर मैंने सपने में एक हथिनी और घोड़े को देखा घोड़ा बंधा हुआ था और उछाल खुद कर रहा था और हथिनी बीमार लग रही थी मगर कुछ देर बाद हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया अब आप कृपया इसका मतलब बताये

  7. Sir meine apne sapne mein dekha ki mera bade bhai mujhe grey colour ke ghoda ka ek bacha deta hai or mein usse doodh pilata hun or us bachhe ka upper Ghar mein sawar ho kar khelta hun. Is ka sapne ka kya matalab hota hai. @Rajiv Gupta ji

    1. सौरभ आपको इस सपने के बाद पहले जितना धन कमाने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगा । तो इस सपने के बाद आपकी महनत बढ़ जाएगी और धन कम हो जाएगा ।

  8. Please batao sir ki jaise aaj meine apne sapne mein dekha ki mera bade bhai mujhe grey colour ke ghoda ka ek bacha deta hai or mein usse doodh pilata hun or us bachhe ka upper Ghar mein sawar ho kar khelta hun. Is ka sapne ka kya matalab hota hai. @Rajiv Gupta ji

    1. क्षौरभ जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके उन संबंधो में सुधार देखने को मिलेगा जो लंबे समय से विवाद में चल रहा थे ।

  9. Sir, Maine sapne mei 2 brown ghode dekhe ek maidan mein khade the. Unme se ek ghoda mujhe dekhkar chillane laga or mere taraf chillakar aaya or main bhagne laga or dar gaya fir main usse bach kar ek ghar mein bhag kar ghus gaya.

  10. सपने मे घोड़ी का देखना घोड़ी का देखना घोड़ी सफेद और चितकाबरी

    1. दीपक जी सपने में सफ़ेद चितकबरी घोड़ी को देखना व्यापार में लाभ का स्नाकेट देता इसके साथ ही यै सपना आपके रोमांचित सम्बन्धों के मजबूत होने का संकेत भी देता है ।

  11. Mai sapne mai bus mai baitha huva tha aur ghode ka bachha pairo per hamla kar rah tha matalab ky ahota hai

    1. नमस्कार सुनील ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय अपने दोस्त के खिलाफ सजिस रच रहे है तो ये सपना आपके बुरे स्वभाव को बताता है । आप जल्द ही अपने स्वभाव में बदलाव करें नही तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड् सकती है ।

    1. एक रोता हुआ घोड़ा उपचार शक्तियों और गुणों का प्रतिनिधित्व करता है।

  12. Mne spne me dekha ki ghoda hmare guest room m h or m jati hu to meri tang or bite krta h or m na to pati hu na chilla pati hu iska kya mtlb h plz btaiye

    1. साक्षी जी जी ये सपना आपके लिए हानी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी आर्थिक मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है । इस सपने के बाद पैसों को व्यय करते समय बहुत सोच-विचार करके पैसे खर्च करें।

  13. मैंने सपने एक साथ कई घोड़ो को लाइन मैं दौड़ते हुए देखा है वो भी रेलवे लाइन के पास।।जिसमे एक घोड़े की घनी पूंछ मेरे सरीर को छूते हुए जाती है..

    1. प्रजावल जी ये सपना इस बात का सनके देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आने वाला है जिसके कारण आपको कई सारी शुभ खबर उनके मुंह से सुनने को मिल सकती है ।

  14. Maine dekha ki ek band kamra hai or uska chota gate hai jiske ander 3pandit or ek pandtayin bethi hai mahadev ke jai Kar lagate hue or usme se ek Pandit nikal Kar saleti rang k ghode Pe sawar hoker bahar ja rha hai or Jane se Pehle us Pandit NE bola k ghode ka pyar le Lo or us ghode NE Mujhe gal Pe gudgudi ki or Meri back Pe apna sir ragda or phir bahar ki or chala gya toh dekha k ek Bahut hi sunder or bada samundar hai

      1. jaisee ji ye sapna batata hai ki aapke sath kuch aisee ghatna ghatit hone walee hai jo apke liye bahut hi ajeeeb hogee , aapko ghabrane ki jarurat nahi hai ye ghatnaa sakaratmak hogee .

    1. jaisee ji ye sapna batata hai ki aapke sath kuch aisee ghatna ghatit hone walee hai jo apke liye bahut hi ajeeeb hogee , aapko ghabrane ki jarurat nahi hai ye ghatnaa sakaratmak hogee .

    1. नमस्कार मंजु जी सपने में कोई इंसान खुद को पंख वाले घोड़े की सवारी करते हुए आसमान में उड़ता हुआ देखता है तो ये साना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको दुनिया में बहुत ज्यादा मान-सम्मान मिलने वाला है। आपकी गरिमा पहले के मुक़ाबले बहुत ज्यादा मजबूत हो जाएगी । अगर यही सपना उस इंसान को आता है जो सबसे ज्यादा विसवास अलाह या भगवांन में रखता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जल्द ही आध्यात्मिक ज्ञान के एकदम नजदीक होंगे और आप इस धरती पर रहकर भी जन्नत का आनंद ले सकेंगे । यानि आप जल्द ही ऊपर वाले मालिक के सबसे करीब होंगे ।

    1. शिवागी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है ।

  15. sir maine sapne m dekha ki ghodi mere piche pdi hui h mujhe dhund rhi h m ek tarah se bachra hu usse esa nhi h ki m bhot drr rha hu usse bss bach rha hu kuki mujhe phle se hi pta h vo ghodi piche pd jati h iska mtlb

    1. नमस्कार हर्ष जी ये सपना आपके लिये भ्रम और भय को इंगित करती है । इसके अलावा ये सपना आपके बुरे आचरण का संकेत भी करता है । ये सपना बताता है की आप दिल के बहुत बुरे इंसान है आप अपने दोस्तों के खिलाफ साजिस रच रहे है। जो की आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। क्योकि आप कुछ ही दिनों में अपने बनाए जाल में खुद ही फसने वाले हो । आपके द्वारा बनाई गई बुरी योजना सफल नहीं होगी ।

    1. सपने में कोई सफ़ेद घोडा आपके पीछे पता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके तकदीर खुलने वाले है।

  16. Maine sapne me ek kutta aur ek ghoda dekha bandh hua jinhe koi churel khane wali hai aur wo mujhe dekh kr hans rahi hai maine kuttey ko khol diya but jaise hi maine ghode ki rassi kholi wo mere peeche aa gai is ka kya matlab hai sir

  17. Sir mene sapne me sapne me safed ghode kabu kiya kabu krte Waqt mene usko pakad ke daud lagai or kabu kr liya savar ho gya or fir bhura ghoda aya dono ghode ek sath daudne lge ek pe me savar tha fir me jis ghode pe tha vo age nikl gya or ek khai me gir gya dusra ghoda ruk gya usne me berojgar hu or bahut pareshan hu bad kismati se mera pyar dur ho gya h

    1. नमस्कार अजय कुमार जेसवाल जी ये सपना अपने आप में सुधार करने का संकेत देता है की वर्तमान स्माय में आपके अंदर कई प्रकार की कमियाँ है। आप बिना कमियों को दूर किए सफलता प्राप्त करना चाहते है तो ये संभव नहीं होगा।

    1. अजय कुमार जी ये सपना मनोबल में होने वाली कमी को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको मनोबल की कमी होने वाली है। जिसके चलते हुए आप किसी भी काम को पूर्ण रूप से नहीं कर पाएंगे। आपको हर काम में कुछ ना कुछ कमी जरूर आएगी।

  18. Are bhai muje aj same sapna aya, lekin tumhare sapneme tum bache likin mere sapne me ham dono yeksath khai me gire. Aur hamare ghodo ko parashut bhi tha lekin hame kuch nahi his😕😕😕😕

    1. हैलो आदिति जी आप सपने में घोड़े से गिर जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देया है की जल्द ही आपके साथ कुछ अप्रिय घटना हो सकती है । अगर आपको घोड़ा गिराता है और आपको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

  19. Sapne mein kaala ghora meri taraf gusse me bhaga aur yus ghodei ne ek parivaar ko bhi jaan se mardia kya hai iska arth

    1. नमस्कार अस्मिता सिन्हा जी जल्द ही आपको एक ऐसी सफलता मिलने वाली है। जैसी सफलता आपके आस-पास के किसी भी लोगों पास नहीं है । आपको एक अनोखी काबिलियत ना नौकरी मिलने वाली है , जिसमे काम बहुत ही कम होगा लेकिन पैसे बहुत ज्यादा होगा । आपके पास अपने लिए और अपने परिवार के लिए खूब समय होगा ।

    1. रमेश जी आपको सपने में घोड़े का कट्टा हुआ सर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको निरासा का सामना करना पड़ सकता है । या आपको आने वाले समय में अपनी मेहनत के मुताबित फल नहीं मिलेगा । आपको अपने काम में असफलता हाथ लगने वाली है ।

  20. Sir main sapna me ghar aa raha thaa bohot saare ghore thye so maine sapna me 1 larka ko bola chalo sath ghar uska ghar mere ghar ke badal me hai feer haM ghar aane lage mere darwaje pee bohot ghore thye per ham jaise taise karke 1 white ghore per baith ke ghar aa gaye feer hamne apne frnd ko bola tum jao or me gate ke pass khara ho gaya agar ghora hamla kare to bachne ke liye uske baad wo Larka jane laga jata jate Achanak uska white ghora Bhure ghore per hamla kr diya jisse white ghora hamara geer gaya uske baad bhura ghora ruk ke mere side wala larka per hamla karne laga taab maine usko bacha liya ab bataiye ye sapna ka aarth kiya hai or sir me ek BA ka student hu 🙏

    1. हैलो राघव जी आप सपने में खुद को सफ़ेद घोड़े की सवारी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी कांपनी में काम करते है तो ये सपना आपके परमोसन का संकेत देता है । अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते है उस दौरान आपको ये सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है आप जल्द ही कार्य शुरू करे,क्योकि ये आपके लिए शुभ घड़ी का संकेत है ।

      1. Mene 5 ghode 2 pero par khushi se nachate dekha mere charo taraf me berojgar hu Mera court me case chal Raha hai naukari ke liye jisaka faisala reserved hai

  21. Sapne me mere hath hath ko gode ne apni mouth se pakad liyatha, aur khata nahi tha. Sir please bataiye ya sapne ka arth

  22. Muje sapne me dikha ki ek ghoda mere sath tha or fir bichad gya or fir mil gya or jab mila to muje bde pyaar se gale lgane lga or ma bhi use gale lgane lga or us time muje bhut achi feeling aa rhi thi jesi kbhi nhi aai or ghoda black tha. Iska kya matlb hai

  23. सरजी मैं बारिश में जंगल में घूम रहा था किसी पगडंडी से नीचे उतर रहा था कि तीन चार राजपुतानियां एक ठाकुर एक घोड़े पर राजकुमार बैठा हुआ उस पगडंडी पर आए राजकुमार घोड़े से नीचे उतरा, घोड़ावाला घोड़े थोड़ा नीचे लेकर खड़ा हो गया उतने में मेरी नींद खुल गई, इसका क्या अर्थ होता है।

  24. Sapne me mene dekha ki kisine udte hue ghode ko gulel mari aur ghoda gir gya iska kya mtlb h please bataiye

  25. Mene sapne 5 ghodo ke 2 pero par nachate huye dekha me berojgar hu Mera court me naukari ka case chal Raha jisaka faisala reserved hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top