सपने में कोयला देखना कैसा होता है,

Sapne me koyla dekhna, Seeing coal in dream meaning सपने में कोयला देखना कैसा होता है ?-नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम आपको सपने में कोयला देखना सपने के बारे में बताने वाले है , की सपने में कोयला देखना क्या मतलब , सपने में कोयला देखना शुभ होता है या अशुभ होता है या सपने में कोयले देखना क्या मतलब है ,हमारे भारत मैं आज भी लगभग दो तिहाई बिजली कोयले से बनती है , आज से सेंकड़ों-हजारों साल जमीन के नीचे दबी वनस्पती यानी फोसिल से कोयला बना , भारत कोयला उत्पादन में अपनी अहम भूमिका रखता है। कोयले का नाम लेते है हमारे दिमाग में काले रंग की इमेज बन जाती है वैसे लोग कोयले को अशुभ मानते है कोयले को कलंक से जोड़कर देखना जाता है और हमारे समाज में कोयले से संबन्धित कहावतें भी चलती है जैसे कोयले की दलाली में हाथ काले होना । यानी आप बुरे काम करोगे तो आप पर इस बुरे काम का असर जरूर होगा । तो चलिये दोस्तों सपने में कोयला देखना कैसा होता है के बारे में जानते है-

सपने में कोयला देखना शुभ या अशुभ

सपने में कोयला देखना Seeing coal in dream meaning, Sapne me koyla dekhna

दोस्तों हमे पता है की हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ जरूर होते है । जरूरी नहीं की शुभ दिखने वाली चीज का अर्थ शुभ ही हो अशुभ ही हो सकता है , सपने का अर्थ सपने की स्थिति और पर निर्भर करता है की सपने में आपको कोनसी चीज किस अवस्था में दिखाई देती है । सपने में कोयला देखना शुभ संकेत माना जाता है इसके विपरीत अगर सपने में कोयले की राख़ निकालना, सपने में कोयले को पानी में डुबाना अशुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में कोयला देखना

सपने में कोयला देखना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना जीवन में आगे बढ्ने बुराई से लड़ने और अपनी चमक बरकरार रहने रखने का संकेत देता है की आने वाले भविष्य में भी आप अपनी चमक बरकरार रख पाएंगे , इसके साथ ही यह सपना जाएयन में नई खुशियाँ प्राप्त करने और आगे बढ़ते रहने का संकेत देता है । दोस्तों सपने में कोयला देखने से बहुत सारे सपने है और हर सपने का अलग-अलग अर्थ होता है तो चलिये दोस्तों कोयले से संबन्धित सभी सपनों को विस्तारे से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में बहुत सारा कोयला देखना

सपने में बहुत सारा कोयला देखना Dream about charcoal meaning in Hindi

दोस्तो जिस प्रकार सपने में कोयला देखना शुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में बहुत सारे कोयले देखना भी शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उन मूषिबतों का हल होने वाला है जो मूषिबतें आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी । आपको उन सभी मुसीबतों से छुटकारा मिल जाएगा जो आपका आर्थिक और शारीरिक नुकसान कर रही थी । तो आपको तो इस प्रकार के सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

दोस्तों अगर आप एक साथ बहुत सारे कोयले को जलते हुए देखते है या कोयले के ढेर में लगी आग को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको थोड़ी से मेहनत के बदले बहुत सारा धन मिलेगा । तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

सपने में कोयले की चोरी करना

दोस्तों हमारे यहाँ कई सगुण और अपसगुण चलता है जिसके चलते हुए लोग बिना कीमत चुकाए हुए किसी के काले दाने नहीं खाते है , अगर आप किसी को फ्री में उड़द तिलहन देते है तो वो नहीं लेगा है , क्योकि लोगों की धारणा है की अगर हम किसी से बिना कीमत चुकाए फ्री में काला आनाज खाते है तो कुछ ही समय में हमे इसकी कई गुना कीमत चुकानी पड़ेगा , यानी लोग इसे अपसगुण मानते है दोस्तों आप ही सोचों की लोग काले दाने को बिना पैसे लेना तक नहीं चाहते उसकी चोरी कैसे कर सकते है । अब आप कहेंगे की हमारे देश में तो कोयला घोटाला

हो चुका है । तो बतादूँ दोस्तों में उन धार्मिक लोगों की बात कर रहा हूँ जो इसमे विसवास रखते है । दोस्तों बात करते है सपने की, अगर आप सपने में खुद को एक चोर के रूप में देखते है आप चोरी के रूप में रुपए पैसे या सोना-चाँदी नहीं चुराते है । आप सपने में कोयले की चोरी करते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना हमे इस बात के लिए सूचित करता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है । तो इस सपने के तुरंत बाद आपको सचेत और सतर्क हो जाना चाहिए । और आप  जिस किसी भी काम को कर रहे है उस काम को ध्यान पूर्वक करें, अगर आपको लगे की इसमे कुछ गड़बड़ चल रही है तो आप उसे तुरंत ठीक कर दें ताकी आपका बड़ा नुकसान होने से बच जाये । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का भी काम करता है ।

सपने में अंगारों पर नंगे पैर चलना

सपने में अंगारों पर नंगे पैर चलना Do you have a dream that you are walking on hot coal

सपने में आप खुद को जल्ते हुए कोयलों पर नंगे पैर चलते हुए हुये देखते है तो ये सपना आपके लिए एक सुझाव का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सारे काम जोखिम भरे होने वाले है । अगर आप कोई नया बिजनेस शूरु करने वाले है या आप किसी नए बिजनेस में पैसे लगाने वाले है उस दौरान आपको ये सपना आ जाता है इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका पैसा डूबने वाला है । आप किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहेल एक बार अवशय उसके बारे में रिसर्च कर लें । आप किसी प्रकार के निवेश करने में कोई जल्दबाजी ना करें ।

सपने में खुदाई के दौरान कोयला मिलना

दोस्तों सपनों पर इंसान का नियंत्रण नहीं होता है , इसलिए इंसान को कैसा भी सपना आ सकता है अगर सपनों पर हमारा नियंत्रण होता तो हम अच्छे-अच्छे सपने देखते ,दोस्तों आप सपने में खुद को अपने खेत में काम करते हुए देखते है । खेत में काम करते हुए अच्क्नक से आपके पैरो में काले कोयले का बड़ा सा पत्थर आ जाता है जब आप उस पत्थर को खोदने की कौशिश करते है तो आप देखते है की आपकी जमीन में कोयले के भडार है तो दोस्तों ये सपना देखने में बहुत ही शुभ प्रतीत होता है । ये सपना ऐसा प्रतीत होता है की जैसे कोई शुभ घटना घटित होने वाली है । लेकिन ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना अशुभ संकेत नहीं माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई अनचाही घटना घटित होने वाली है , जिसका सामना कनरे के लिए आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए । वैसे तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम कर्ता है । क्योकि ये भविष्य में होने वाली अलहोनी के लिए पहले से आपको चेतावनी देता है जिससे आपको संभालने का मौका मिल जाता है और समय रहते हुए आप उस समस्या पर काम करना शुरू कर देते है तो वो समस्यता काफी हद तक सोलव हो जाएगी । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

सपने में कोयले की खदान देखना

सपने में कोयले की खदान देखना Seeing coal mine in dream meaning in Hindi

दोस्तों हमे कोयले से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने आते है लोग इन सपनों के अर्थ जाने बिना ही सपनों को अशुभ मान लेते है , क्योकि लोग कोयले के काले रंग को दुर्भाग्य या कलंक की निशानी मानते है । इसलिए इसे नकारात्मक नजरिए से देखते है । सपने में आपको एक कोयले की खान दिखाई देती है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अमीर बनने वाले है , जिसके चलते हुए आप कुछ ही दिनों में इतना पैसा कमा लोगे जीतने की आपके कल्पना तक नहीं की थी ।  इसलिए आपको इस प्रकार के सपनों से खुध होना चाहिए ।

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को कोयले की खान में काम करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए लाभदायक माना जाता है इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको एक बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है , इस सपने से लंबे समय से चली आ रही परेशानी भी अपने आप ही खतम हो जाएगी । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में कोयले की खदान देखना और सपने में कोयले की खदान में काम करना दोनों ही सपने शुभ संकेत देता है ।

सपने में जले हुए कोयले की राख़ निकालना

सपने में जले हुए कोयले की राख़ निकालना Raking out the hot ash from the brunt coal with your hands

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप जले हुए कोयले की रख अपने हाथों से भट्टी या चूल्हे से बाहर निकाल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बिन बुलाया मेहमान आने वाला है जो आपके लिए बहुत बड़ी मूषिबत खड़ी करेगा । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने मेहमानों के प्रति थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है । आप अपने मेहमान का ध्यान रखें की आपका मेहमान गलत आदमी तो नहीं है अगर वो गलत है तो आप उस पर नजर रखने क्योकि वो कुछ गलत करके चला जाएगा और जवाब आपको देना पड़ेगा । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में कोयले की रख देखना एक अशुभ संकेत है ।

सपने में कोयला इकठ्ठा करना देखना

आप सपने में खुद को कोयला इकठ्ठा करते हुए देखते है या सपने खुद को कोयला चुनते हुए देखते है तो ये सपना लाल किताब की अनुसार शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक झटका लाग्ने वाला है । जिसके चलते हुए आपकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब होने वाली है की आप एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो जाओगे । अगर आप सपने किसी बीमारी से गुज़र रहे है उस दौरना आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आपकी बीमारी कुछ ही दिनों में विकराल रूप लेने वाली है । तो आपको इस प्रकार के सपने से सीख लेनी चाहिए। आप जहां-जहां व्यर्थ के पैसे बर्बाद कर रहे है वहाँ-वहाँ पर आपको रोक लगा देनी चाहिए । हो सके उतने पैसे बचाने की कौशिश करें । ताकी आने वाली मूषिबत इतनी ज्यादा विकराल ना हो ।

सपने में सफ़ेद कोयला देखना

दोस्तों कोयले का नाम लेते है हमारे दिमाग में सिर्फ काला रंग ही आता है और कोयले पर तो कहावत ही बनी है जैसे कोयले की दलाली मैं काले हाथ होना, कोयले के पास बैठोगे तो काले होंगे । क्या आपके कभी सफ़ेद कोयले के बारे में सुना है । जी हाँ दोस्तों सफ़ेद कोयला नेरचूरली तो नही होता है । लेकिन कृत्रिम रूप से बनाया गया कोयला आपको जरूर देखने को मिल जाएगा । लकड़ी फेक्ट्रियो से निकालने वाला लकड़ी का बुरादा , घास-फूस और सेल्यूलोज जैसे अन्य वेस्ट मटीरियल को मिलाकर एक प्रकीर्या के द्वारा सफ़ेद कोयला बनाया जाता है जिसे white coal कहा जाता है । दोस्तों आपको सपने में कृत्रिम कोयला या white coal दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप उन चीजों का बखूबी से उपयोग कर पाओगे जो लंबे समय से आपके लिए अनुपयोगी थी, कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके पास आय के कई सारे स्त्रोत होगे । तो कुल मिलकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है बतादु दोस्तों इस प्रकार की प्रकीर्या से बना कोयला सफ़ेद तो होगा लेकिन दूध जैसा सफ़ेद नहीं होगा ।

सपने में सफ़ेद कोयला देखना Dream about white coal
pick from indiamart

दोस्तों आपको सपन नें दूध जैसे सफ़ेद कोयले दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है , आप चाहकर भी उस घटना को नहीं रोक पाओगे या हम कह सकते है आपको जिससे उम्मीद नहीं थी वही लोग भी आपको बड़ी हानी पहुंचाने वाले है । इसके साथ ही ये सपना पारिवारिक रिस्तों में मतभेद बढ्ने और रिस्ते टूटने का संकेत देता है ।

इन सपनों को भी जानें…….

सपने में जलते अंगारों पर गीले पैर चलना

If you dreamed that you were walking on hot coals with wet feet- मित्रों आप सपने में देखते है की आपके सामने बहुत सारे धधकते हुए कोयले पड़े है और आप उन कोयलो पर नगे पर चल रहे है तो ये सपना देखने में बहुत डरावना लगता है क्योकि अगर हमारे हाथो को थोड़ी सी भी आग की लपट लग जाती है तो हमे दिन भर चैन नहीं मिलता क्योकि आग की जलन बहुत खतरनाक होती है , सपने में आप खुद को कोयला की आग पर चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है । जिसमे शादी-विवाह या किसी नन्हें मेहमान के आने की खुशी शमील है ।

सपने में गर्म कोयले को पानी में डुबाना

सपने में आप एक गरम कोयले को ठंडे पानी में डुबो रहे होते है , या सपने में आप कोयले को पानी से बुझा रहे होते है तो ये सपना स्व्पनशास्त्र के अनुसार अशुभ संकेत देता है । सपने में गर्म कोयले को पानी में डूबने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ ऐसी घटना घटित होने वाली है जो आपको बिलकुल भी पसंद नहीं है । जिससे आपका मानसिक स्ट्रैस और ज्यादा बढ़ जाएगा और आप किसी भी काम को करने के लिए सही तरीके से निर्णय लेने में सक्षम नहीं होंगे ।इस प्रकार ये सपना आपके मानसिक संतुलन से काम बिगड़ने का संकेत देता है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने के बाद आपको हर चुनोती के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए ।

सपने में कोयले का शोध करना

दोस्तों आप सपने में खुद को एक शोधकर्ता के रूप में देखते है आप देखते है की आप एक लेब के अंदर कोयले को लेकर लंबे समय से सोध कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा कार्य करने वाले है जिसकी आपको बहुत ज्यादा प्रसंसा मिलेगी । आप कोयले पर सोध करते हुए आप कोई नया आविस्कार कर लेते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप उस टार्गेट को पूर्ण करने में सक्षम होने जो आप लंबे समय से करना चाहते है । इसके अलावा अगर आप सपने में कोयले पर सोध करते समय आपके हाथ से कुछ गड़बड़ हो जाती है या आपकी लेबोट्री नष्ट हो जाती है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले दिनों में कुछ बड़ा करने की चाह में उस को भी खो दोगे जो आपके पास है ।  

सपने में कोयले का शोध करना Sapne me koyle ka shod karna

सपने में जलते हुए कोयलों को हाथ में पकड़ना

आप सपने में देखते है की आप जल्ते हुए लाल लंगारों को आपने अपने हाथों में पकड़ रखा है फिर भी आपको दर्द नहीं हो रहा है तो ये सपना ड्रीम बूक के अनुसार इस बात का संकेत देता है की कठीण परिस्थिती आपका इंतजार कर रही है। तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है अशुभ अर्थ तो ये है की आने वाले दिनों में आप कठिनाई के दौर से गुजरने वाले है और शुभ संकेत ये है की कठीन तौर के बाद आपको एक अपार सफलता मिल जाएगी जिससे आपका मान-सम्मान और गरिमा बढ़ेगी ।  तो कुल मिलाकर ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही देता है ।

सपने में चिमनी को फूँक मारना या

सपने में आप देखते है की आप किसी चिमनी में हवा मार रहे होते है या आप सपने में अंगारों को हवा से सुलगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका किसी के साथ झगड़ा हो सकता है । झगड़ा होने का कारण आपका गुसा होगा तो इस सपने के बाद आप अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें ।

सपने में कोयले को जलते देखना

सपने में कोयला देखना Seeing coal in dream meaning, Sapne me koyla dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट को में आपका स्वागत है, कोयले का गुण है जलकर हमे ऊष्मा ऊर्जा देना । दोस्तों कोयले का जालना कोई बड़ी बात नहीं है क्योकि वही इसका गुन है। दोस्तों अगर इस प्रकार का सपना आता है तो आपको इस सपने को गंभीरता से लेना चाहिए । कई लोग तो ऐसे ही सपने को गंभीरता से लेते है जो डरावने हो । तो दोस्तों स्व्पन विज्ञान के अनुसार कोई सपना बिना किसी कारण के नहीं दिखाई देता है , सपना भूत, भविष्य और वर्तमान को जोड़ता है , ये हमे भविष्य में होने वाली घटना के लिए हमे चेतावनी देने का काम करता है , कई बार हमारा सपना झूठा हो जाया है क्योकि लोगो के द्वारा बताई गई स्व्पन व्याख्या गलत हो सकता है या आप अपने सपने का दृश्य पूर्ण नहीं बता पाये हो । दोस्तों बात करते है सपने में कोयले जलने की, अगर सपने मरीन आपको जलता हुआ कोयला दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना सफलता प्रापती के लिए मेहनत को दर्शाता है , ये सपना बताता है की आपको जल्द ही एक बड़ी सफलता मिलेगी लेकिन उसके लिए आपको कुछ ही दिनों के लिए जबर्दस्त मेहनत करनी पड़ेगा । अगर आप दिल लगाकर कुछ ही दिनों तक मेहनत कर लेते है आपकी ज़िंदगी बहुत ही अच्छी होगी । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । दोस्तों इस सपने के बाद आपको मेहनत में कमी नहीं करनी है आपको इस सपने के बाद अपनी मेहनत को कुछ स्मय के लिए दोगुनी कर देनी है ताकी आप को कम समय में बाड़ी सफलता मिल सकें । अगर आपने मेहनत में कमी कर दी तो आप सफलता के स्थान पर विफल हो जाएँगे । अगर आप सपने में खुद को कोयले जलाते हुए या सुलगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके मेहनती स्वभाव को बताता है ।

सपने में कोयले को छाबड़ी में भरना

सपने में आप देखते है की आप किसी कोयला सोध फेक्टरी में काम करते है और आप वहाँ पर कोयले को एक छबड़ी में भरते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जो आप्को जान-बूझकर आर्थिक और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कौशिश करेगा । इसके अलावा आने वाले दिनों में आपको कटु वानी से आपको खूब परेशान करने वाला है तो आपको इस सपने के बाद मन में शांती और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कौशिश करें ।

सपने में खुद को कोयला खदान में काम करते हुए देखना

सपने में खुद को कोयला खदान में काम करते हुए देखना Sapne me koyla khadan me kaam karna

आप रियल लाइफ में कोयले का काम नहीं करते है फिर भी आपको कोयले से संबन्धित सपना आ जाता है जिसमे आप देखते है की आप किसी कोयले की खदान में काम कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत बड़ी उपलबद्धि मिलने वाली है । अगर आप किसी आर्थिक या शारीरिक परेशानी से गुजर रहे होते है उस दौरना आप सपने में खुद को एक कोयले की खदान में काम करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उस प्रेषाणी से निजात मिल जाएगी। अगर आप किसी कानूनी विवादों  में फंसे है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों  आपको कानूनी कार्यों से निजात मिल जाएगी और लंबे समय से चलने वाला फैस्ला भी आपके पक्ष में आयेगा । तो मित्रों इस प्रकार का सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है तो आपको इस प्रकार के सपनों से खुश होना चाहिए ।

सपने में कोयले से बिजली बनती देखना

सपने में कोयले से बिजली बनती देखना Electricity generate by coal in dream meaning

दोस्तों हमे पता है की कोयला ईंधन का सबसे बड़ा साधन है और कोयले से भारत में बड़े स्तर पर बिजली बनती है कोयले से बनने वाले बिजली प्लांट को थर्मल पवार प्लानट कहा जाता है । कोयले को जलाकर पानी की भाप बनाई जाती है और उस गर्म भाप को टर्बाइन में भेजा जाता है । गर्म भाप से टर्बाइन घूमता है तरबिने से जनित्र जुड़ा होता है जो तमाल थर्मल या मैकानिकल ऊर्जा को इलैक्ट्रिकल ऊर्जा में बदल देता है , दोस्तों कोयले को एक भट्टी में जलाया जाता है । आप सपने में देखते है की आप कोयले को भट्टी में जलाया जा रहा है या सपने में आपको भट्टी में जल्ते हुए अंगार दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिय अशुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कुछ ऐसा कार्य होने वाला है जिसके कारण आपको लोगों के सामने शर्मिंदा और लज्जित होना पड़ सकता अहिया , अगर आप किसी के यहाँ नौकरी करते है तो आपको अपने बॉस या हैड से जोरदार फटकार नुनने को मिल सकती है । फटकार से समय में आपके गुस्से को नियंत्र में रखना है , नहीं तो आप अपनी नौकरी को बैठोगे ।

सपने में चूल्हे में कोयला जलाना

सपने में कोयला देखना Seeing coal in dream meaning, Sapne me koyla dekhna

आप सपने में देखते है की आप घरेलू चूल्हे के अंदर कोयलों को तोड़कर चूल्हे में जला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है । अगर आप किसी प्रकार का कोई बिजनेस करते है तो इस सपने के बाद आपके बिजनेस में गई गुना बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है । अगर आप कोई नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपको नौकरी में वैतन बढ़ जाएगा या फिर आपको नौकरी में बोनस मिल सकता है यानी इस सपने के बाद आपके बॉस आपसे खुश होकर आपकी तंख्वाह कई गुना तक बढ़ा देंगे ।

सपने में कोयले से शरीर का रंग काला होना

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम नीलेश झा है में झारखंड के एक छोटे से गाँव में रहता हूँ हमारे गाँव के पास एक कोयले की खान है उसमे कई मजदूर काम करते है । में कोयले की खान में काम नहीं करता है । जीस रास्ते से कोयले को लाया –लेजाया जाता है उस रास्ते पर मेरे दुकान है । मेरे पास ट्रक वाले चाय पीकर जाते है । परसो पूरी रात में सोया नहीं था इसलिए कल मेरे को दोपहर में ही नींद आ गई , उस समय मेरा भाई मेरे दुकान संभाल रहा था । तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है , सपने में देखता हूँ की में एक कोयला खदान में काम कर रहा हूँ । तभी मेरे साथी ने मेरे को चाय पीने के लिए आवाज लगाई , रास्ते में एक गड्ढा था उसमे कोयले का चूर्ण भरा हुआ था, जब में गड्ढे के पास से गुजरता हूँ तो मेरा पैर फिसल जाता है और में गड्ढे  में जाकर गिरता हूँ , गिरते ही मेरे को मेरे साथी निकाल लेते है । लेकिन गड्ढे में गिरते ही मेरा पूरा शरीर एकदम कोयले की तरह काला हो जाता है , मेरे इस रूप को देखकर मेरे साथी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लग जाते है । तभी मेरे को एक ट्रक वाले जे आवाज लगाई भाई चाह पीलादे , तभी मेरी अंखे खुली तो देखा की शाम के चार बज रहे है । सर कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं । उम्मीद है की सर आप जल्द ही मेरे सपने का अर्थ बताएँगे , क्योकि मैंने कई बार कमेंट किया है और हर बार मेरे को तो या तीन दिनों में उत्तर मिला है ।

सपने में कोयले से शरीर का रंग काला होना Sapne me koyle se body kali hona

Ans.नमस्कार नीलेश जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की कोयले के चूर्ण से आपका पूरा शरीर काला हो जाता है और आपके साथी आप पर हंसने लग जाते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, जिस्के चलते हुए आपकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो जाएगी की आपको पैसे ब्याज पर लेने पड़ सकते है तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना पैसों से जुड़ी समस्या के बारे में बताता है ।

खदान का कोयला खतम होना

दोस्तों आप कोयले के व्यापार से बिलकुल संबंध नहीं रखते है फिर भी आपको कोयले से संबन्धित सपना आ जाता है , आप सपने में देखते है की आप जिस कोयले की खान में काम करते है वो खदान कीसी कारणवंस बंद हो रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार से संबन्धित अपना कार्य बंद करना पड़ सकता है । या आपको अपने कार्य क्षेत्र में बड़ी रुकावट देखने को मिलेगी। यदि आप रियल लाइफ में कोयले से संबन्धित काम करते है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना केवल रोजगार की चिंता को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आपको लगातार रोजगार की चिंता सता रही है इसलिए आपको इस प्रकार का सपना आ रहा है । तो आपको उस स्थिति में चिंतित होने की जरूरत नहीं है ।    

मशीनों के द्वारा कोयले को ढोते देखना

सपने में आप किसी कोयला कंपनी में कोयले को कोनवेयर बेल्ट पर चलता हुआ और आगे चलकर पिस्ता हुआ दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है । आप अपने सहकर्मियों के बहुत गप-सप करेंगे , आप अपने साहियों के सामने खुद की ही बड़ाई करेंगे । इस प्रकार आप कुछ ही दिनों में एक पकाऊ इंसान बन जाएँगे ।  

मशीनों के द्वारा कोयले को ढोते देखना Crushed coal moves along the conveyor belt

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में कोयला देखना सपने के बारे में जाना हमने देखना की सपने में कोयला देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत माना जाता है , अगर सपने में आपको सपने में कोयले को पानी में डुबोते हुए या सपने में कोयले की राख़ को देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में कोयलेसे संबन्धित सपना मिला अगर कोयले से संबन्धित सपना मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में ध्नयवाद लिखकर भेजें । अगर आपको कोयले से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सके ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top