सपने में गोबर देखना,खाना,लीपना,नहाना,गोबर के उपले

दोस्तों हमारे शास्त्रों में गाय के पंच गव्य दूध,दहि,मक्खन,गोबर और मूत्र आदि बताए गए है,जो की हमारे शरीर,वातावरण और धार्मिक दृष्टी से बहुत ही ज्यादा उत्तम माने गए है । पंच गव्य से शुद्धता,शक्ती,पवित्रता,निरोगीता और पर्यावरण सुधार के लिए बहत ज्यादा उपयोगे बताए गए है । हिन्दू धर्म की दृष्टी से जिस स्थान पर गाय के गोबर की पुताई की जाती है वह स्थान सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है , और उसी स्थान पर बैठकर पाठ-पूजा,हवन,यज्ञ, और मंत्रो का उचारण करना अती शुभ माना गया है । ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार गाये के पैरो में सभी तीर्थ और गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास माना गया है । और ऐसा कहा गया है की जो इंसान सुबह-सुबह गाय के चरणों की धूल को तिलक के रूप में लगाता है तो उसे किसी भी तीर्थ की जरूरत नहीं है । जिस घर में गाय निवश करती है शास्त्रों में उस भूमी को देव भूमी कहा गया है । दोस्तों वास्तविक जीवन में गाय का गोबर बहुत ही शुभ  माना गया है । बात करते है की सपने की सपने में गोबर देखना क्या शुभ संकेत देता है । तो दोस्तों सपने में आपको गाय का गोबर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना गया है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको व्यापर में बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है । अगर सपने में गोबर के कंडे या उपले दिखाई देते है तो इकसा मतलब है की जल्द ही आपको अपने दोस्तों का आर्थिक सहयोग मिलने वाला है । इस प्रकार सपने में गोबर देखना के बहुत सारे सपने है इन सभी सपनों के बारे में विस्तार से जानते है-

सपने में गोबर देखना sapne mein gobar dekhna

सपने में गोबर देखना sapne mein gobar dekhna

दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार ज़्यादातर ये सपना ज़्यादातर किसानो और पशुपालकों को आते है, पशुपालको के लिए ये सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना किसानो के लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में किसानो को पहले के मुक़ाबले चार गुना मुनाफा होने वाला है । यही सपना पशुपालक को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको पशुधन में बहूत ज्यादा लाभ मिलने वाला है । सपने में खुद को गोबर से नहाते देखना अशुभ संकेत होता है । जिसके चलते इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको मान-सम्मान की हानी होने वाली है । सपने में अपने आप को गोबर में फिसलकर गिरते हुए देखना इस बात का संकेत देता है की बहुत जल्द आपका पतन होने वाला है ।

सपने में घर को गोबर से लीपना sapne mein gobar lipna

पुराने समय में मकान कच्चे हुआ करते थे, और लोग त्योंहारों पर घर में लेप लगाकर घर की मरमत करते थे । राजस्थान में तो लोग अभी अपने चूल्हे को गाय पर गोबर का लेप करते है । सपने में आप खुद को कच्ची मिट्टी और घास-फूस से बने हुए मकान में देखते है । आप सपने में खुद को गोबर का लेप लगाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । स्व्पनशास्त्र के अनुसार ये सपना अच्छे गुण की और इसारा करता है । ये सपना बताता हा की जल्द ही आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है । अगर यही सपना किसी स्त्री को आता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके घर में कोई मेहमान आयेगा ।

सपने में गोबर के उपले थेपड़ी/कंडे या देखना sapne me gobar ke uple dekhna

दोस्तों सपने में अगर आप उपले यानी थेपड़ी देखते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको धन का लाभ हो सकता है । अगर आप थेपड़ियों का ऊंचा पहाड़ देखते है तो इसका अर्थ की जल्द ही आपको खोया हुआ खजाना मिल सकता है । अगर खुद को गोबर के कंडे बेचते हुए देखते है,तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आपके हाथो से एक ऐसा शुभ कार्य होने वाला है । जिसके कारण आपकी जगह-जगह प्रसंसा होगी

सपने में गोबर के उपले थेपड़ी/कंडे या  देखना sapne me gobar ke uple dekhna

अगर सपने में आप थेपड़ियों को इकट्टा कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप के द्वारा किए गए कार्य का उचित फल मिलने वाला है ।

सपने में गोबर उचकते देखना sapne me gobar uchakte dekhna

आप सपने में गोबर उचकते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । यानी आने वाले समय में आपके जीवन में धन का योग बनने वाला है । अप किसी दूसरे को गोबर उचकते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही जल्द ही आपको किसी दोस्त से आर्थिक लाभ मिल सकता है । अगर आप कई लोगों को गोबर उचकाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द आपके घर में खुश-खबरी आने वाली है ।

सपने में गाय का गोबर देखना dream about cow dung

हिन्दू धर्म में गाय के गोबर और गाय के मूत्र को पवित्र माना जाता है। जब भी हमारे घर का शुद्धिकरण किया जाता है तो हमारे घर के कोने-कोने में गोमूत्र के छींटे लगाए जाते है। हवंन में लकड़ी के साथ गाय के गोबर से बनी हुई थेपड़ी काम में ली जाती है। गाय को हमारे हिन्दू धर्म में माँ का दर्जा दिया गया है । सपने में अगर आपको गाय का गोबर दिख जाये या सपने में किसी गाय को गोबर करते हुए देखते है तो आने वाले दिनों में उसके ऊपर माँ लक्ष्मी की मेहरबानी  होगी । और कुछ ही दिनों में आपके  घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी । अगर आप लंबे समय सी किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है और उस दौरान सपने मे गाय का गोबर देख लेते है तो इसका अर्थ है, जल्द ही आपकी नोकरी लग जाएगी। वही सपना व्यापरी के लिए व्यापार में वर्धी का संकेत देता है ।

सपने में गोबर से स्नान करना sapne mein gobar se nahana

आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की एक तालाब में बहुत सारा पतला-पतला गोबर भरा होता है, और आप उस गोबर के पानी में डुबकी लगाकर नहा रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप का अपमान होने वाला है। साथ में आपको कोई ज़ोर का झटका लग सकता है।

सपने में गोबर से स्नान करना sapne mein gobar se nahana

सपने में गोबर पर फिसलना sapne mein gobar mein fisalna

सपने में आप साफ-सुथरे कपड़े पहनकर किसी गाँव की और जा रहे होते है । अचानक आपका पैर गोबर पर टिकता है। जिससे आपका पैर फिसल जाता है और आप गोबर में गिर जाते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है ,की आने वाले समय में आपका पतन होने वाला है । आपने अपने जीवन में जितनी भी तरर्की की है वो सारी तरक्की और उप्लब्दियाँ सब मिट्टी में मिलने वाली है ।

इन सपनों को भी जाने …

बिल्ली देखने का क्या अर्थ है

सपने में खुद की मौत देखने पर क्या होगा

सपने में खुद की दूसरी शादी देखना

सपने में गोबर उठाना sapne me gobar uthana

अगर आप एक पुरुष है और सपने में आप खुद को गोबर उठाते हुए देखते है । आप सपने में देखते है की आपके सिर पर एक बर्तन है । और वो बर्तन गोबर से फुल्ल भरा है । तो शास्त्र के अनुसार ये सपना शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा आर्थिक सहायता मिलने वाली है । इसके साथ ये सपना आपके भाग्य जगाने का संकेत भी देता है । अगर सपना देखने वाली कोई महिला है तो इस सपने का मतलब है की आने वाले समय में उस महिला के मन की सभी जायज इच्छाए पूर्ण होने वाली है । इस प्रकार ये सपना महिला और पुरुष दोनों के लिए शुभ संकेत है ।

सपने में गोबर उठाना sapne me gobar uthana

सपने में गोबर खाना sapne me gobar khana

सपने में आप खुद को गोबर खाते हुए देखते है । आप ने जमीन पर से गोबर उठाया और आप धीरे –धीर गोबर को खा रहे है । तो ये सपना आपकी प्रतिष्ठा को खतरा होने का संकेत देता है । की जल्द ही आपने जितनी इज्जत और मान-सम्मान कमाया वो सब मिट्टी में मिलने वाला है । अगर आप किसी दूसरे इंसान को गोबर खाते हुए देखते है, तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके सारे कष्ट दूर हो जाएँगे। और साथ में आपके परिवार में शांती का माहोल बन जाएगा ।

अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको अपनी इज्जत और मान-मर्यादा को लेकर बहुत ज्यादा सचेत हो जाना चाहिए । नहीं तो हर-कोई आपकी मान-मर्यादा खंडित कर देगा ।

सपने में गोबर से लिपटे देखना sapne me gobar se lipte dekhna

सपने में आप अपने घर के पास एक गली से गुजरते है,और अचानक से आपकी चपल को गोबर लिपट जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको दोहरा लाभ मिलने वाला है । अगर आपके हाथ गोबर चिपक जाता है तो इसका मतलब है की भविष्य में आपके पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी ।

सपने में गोबर का ढेर देखना sapne mein gobar ka dher dekhna

सपने में आप खुद को गोबर के ढेर में देखते है तो इसका अर्थ है । जल्द ही ही आपके जीवन में अनीछित खुशी मिलने वाली है । अगर एक किसान को सपने में गोबर का ढेर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके खेत में हमेशा से ज्यादा लाभ मिलेगा है । अगर सपने देखने वाला कोई बीजनसमेंन है तो उसके लिए ये सपना व्यवसाय में पाँच गुना बढ़ोतरी का संकेत देता है । अगर सपने में अपने आप को खेत में गोबर खात छिड़कते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आप पुरुषकृत होने वाले है । कहने का मतलब है की आपको जल्द ही बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है ।

सपने में गोबर का घर देखना Sapne me gobar ka ghar

आप सपने में देखते है की आप एक गोबर से बने हुए घर सो रहे है, तो ये आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बहुत ज्यादा प्रगती करने वाले है । अगर सपने में गोबर से बने हुए को घर को गिरते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देगा । ये सपना बताता है की जल्द ही आप निर्धन हो जाओगे, आपकी सारी दौलत डूब जाएगी ।

सपने में गोबर पर चलना Dream meaning of walking on cow dung

सपने में गोबर पर चलना Dream meaning of walking on cow dung

दोस्तो अगर आप लंबे समय से किसी के प्यार में है, और आप अपने प्यार का इजझार नहीं कर पा रहे है  , अगर आप सपने में खुद को गोबर के टीले में चलते हुए देखते है।  आप देखते है की आप गोबर के टीले पर उछल-कूद करके खेलते है। तो इस सपने का ये अर्थ है की आने वाले समय में आपको अपना प्यार मिल जाएगा। आप जिससे अपने दिल की बात कहना चाहते थे । आपका प्यार खुद चलकर अपने दिल की बात कह देता ।

 इसके आला ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको विभिन प्रकार की सिद्धियाँ प्राप्त हो जाएगी,जिससे आप किसी के मन की बात जानने में सक्षम हो जाओगे । अगर यही सपना कोई सरकारी या गैरसरकारी नौकरी करने वाला देख लेता है तो कुछ ही दिनों में उसा परमोसन हो जाएगा और साथ में आमदनी भी चार गुना तक बढ़ जाएगी

सपने में गोबर फेकना sapne mein gobar fekna

अगर आप एक व्यस्त इंसान है, आपके पास पैसे बहुत है लेकिन आपके पास फुर्सत का एक पल भी नहीं है। उस दौरान सपने में आप खुद को गोबर फेकते हुए देखते है। आपने सपने में देखा की आप के खेत में बड़ा का गोबर का ढेर लगा है और आप उस ढेर को थोड़ा-थोड़ा करके खेत की मिट्टी में मिला रहे है ।तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको आराम मिलने वाला है । और आप अपनी बाकी की ज़िंदगी खुशी-खुसी बिताओगे । अगर आप सपने में खुद के घर में गोबर बिखरते हुए देखते है इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है जिनमे धन की कमी, बीमारी,नाराजगी और प्यार को खोना हो सकता है ।

सपने में गोबर छूना sapne mein gobar chhuna

दोस्तों आप सपने में गोबर को छूते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । आप आने वाले समय में ऐसा काम करने वाले हो जिसके कारण  आपको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी । कहने का मतलब है की आपसे अंजाने में एक बहुत बड़ी भूल होने वाली है ।

अगर यही सपना कोई घरेलू महिला देखती तो,उसके लिए ये सपना शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है, जिन कामों से आपको घृणा थी, वो अब खत्म हो जाएगी। और आप उसी काम में एक बहुत बड़ी सफलता हासिल करेगी

सपने में गोबर लगाना sapne mein gogar lagna

आप सपने में अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रहे होते है, और अचानक आपका दोस्त आपके गालों पर गोबर लगा देता है । तो इस सपने का अर्थ है की आने समय में आपकी दोस्ती में दरार पड़ने वाला है । अगर आप अपने सपने में गोबर के साथ मस्ती करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है ।

सपने में गोबर इकट्ठा करना collect cow dung in dreams

सपने में गोबर इकट्ठा करना collect cow dung in dreams

सपने में आप खुद को एक लकड़हारे के रूप में देखते है । आप देखते है की आपके सिर पर बड़ा का बर्तन है, और आप उस बर्तन को सर पर रखकर अपने खेत में गोबर से बने हुए कंडे एकत्रित कर रहे है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप किसी लालच में पड़कर अपना नुकसान करवाओगे । इन प्रकार के सपने के बाद आपको ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए जो आपको पैसों का लालच देते है ।

सपने में गोबर के उपले बनाना / सपने में गोबर के कंडे देखना cow dung cakes in dreams

अगर आप एक पुरुष है और सपने में आप देखते है की आप अपने घर के पीछे बैठे हुए गोबर के उपले बना रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी कुंडली में धन योग बनने वाला है । जिसके चलते आपके पास इतने पैसे होगे की आप एक पूरे गाँव को खरीद सकते हो । अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो ये सपना उसके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आपके ऊपर कार्यभार बढ्ने वाला है ।

सपने में गोबर देखना विडियो , Sapne mein gobar dekhna video, Seeing cowdung in dream viedos, sapne main gobar dekhna shubh video

सपने में गोवर्धन पूजा देखना sapne me gobardhan dekhna

एक विजिटर ने मेरे को लिखा, सर मेरा नाम सौरभ प्रजापत है। एक दिन में दोपहर को खाना खाने के लिए दुकान से घर में आया । और खाना खाकर वहीं पर लेट गया । तभी मेरे को एक सपना आता है,जिसमें हमने दीपावली अच्छी तरीके से मनाई ।और बाद में मेरे परिवार के साथ हम हमारे मुख्य गेट के आगे गोबर रखकर उसके ऊपर दीपक जलाया और हमने गोवेर्धन की पूजा की । पूजा में हमारे सभी घर वाले मौजूद थे । तो इस सपने का क्या अर्थ है ।

उत्तर– सौरभ जी आपको इस सपने के बारे में चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं क्योकि सपने में गोवेर्धन की पूजा देखना बहुत ही शुभ संकेत होता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय समय में आपके ईस्ट देव की कृपा होने वली है । जिसके चलते आपके घर में हमेसा खुशिया बरकरार रहेगी । आपके ऊपर आने वाले छोटे-मोटे संकट अपने आप ही दूर हो जायंगे ।

इन सपनों का क्या अर्थ है ?…….

उल्लू

चमगादड़

नदी

समुद्र

सपने में गोबर लगे हुए कपड़े देखना see dung clothes in a dream

सपने में आप किसी गाँव जाने के लिए, तौयारी कर रहे होते है । जब आप देखते है की आपके कपड़े गोबर से सने हुए या आपके कपड़े गोबर से भरे हुए है । तो य सपना शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके वित्तीय सहायता में वर्धी होगी और आने वाले समय आपको पहले के मुक़ाबले ज्यादा income मिलेगी ।

सपने में आप गोबर से सनी हुई ड्रेस पहन लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में सेलरे  के अलावा कुछ ऊपर की आय भी होने वाली है ।  

सपने में शरीर पर गोबर लगा हुआ देखना See dung on the body in the dream

आप सपने में खुद को गोबर लगा हुआ देखते है । सपने में आप देखते है की आपके शरीर के चारों और गोबर ही गोबर लगा होता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके पास बहुत सारा धन आ जाएगा और आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । सपने में खुद को गोबर में लिट्ते हुए देखते है ,तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है जल्द ही आपको कोई नई खुश ख़बरी मिल सकती है ।

गर्भवती महिला द्वारा सपने में गोबर देखना Seeing cow dung in a dream by a pregnant woman

अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आप देखती है ,की आपके bedroom के पास गाय का गोबर पड़ा है । तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप एक लड़के को जन्म देने वाली है । गर्भवती महिला अगर सपने में किसी गाय को रोटी देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको आपके पुण्य का फल मिलने वाला है ।

गाय के गोबर को सूंघना क्या संकेत देता है dung smell in dream meaning

सपने में आपके घर के आँगन में गोबर पड़ा है आप उस गोबर का परीक्षण करने के लिए गोबर को सूंघते है। तो ये सपना इस बात को बताता है, की कुछ ही दिनों में आपके घर में महान अतिथी आने वाले है । अगर आप गाय के गोबर को बारी–बारी सुंधते है तो इसका अर्थ की जलद है आपका विवाह होने वाला है ।

सपने में पकड़ों पर गोबर के धब्बे लगना sapne me gobar dekhna

दोस्तों आप सपने में किसी गली से जा रहे होते है, और अचानक सी एक गाय आपके पास आती है ।  और पतला-पतला गोबर करती है । आप उस गोबर में गिर जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ साकेत नहीं देता है । ये कई सारी परेशानियों के एक साथ आन का संकेत देता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप गरीब हो जाएँगे । आपके पास जितनी भी संपती है, वो सारी बर्बाद हो जाएगी । इस प्रकार आप अपने लिए दो वक़्त की रोटी और कपडों का इंतजाम नहीं कर पाओगे ।

सपने में गोबर में गिरना Sapne Me Gobar Dekhna In Hindi

सपने में आप किसी काम के लिए घर से बाहर जाते अचानक आपका पैर फिसलता है और आप गोबर में जा गिरते हो । तो मित्रों ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में आपके जूते गोबर में लीपे जाते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपने दुश्मनों के सामने नीचा देखना पड़ सकता है । कहने का मतलब है आपकी बदनामी हो सकती है । तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए ।

सपने में गोबर के छींटे लगना Dung in dream meaning

दोस्तों सपने में आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है और रास्ते में ही बारिश हो जाती है । बारिश में सड़क पर पड़ा हुआ गोबर एकदम गीला हो जाता है। आप सपने में देखते है की एक बस गोबर मे से गुजरती है ।

इस प्रकार आप बुरी तरह से गोबर में भीग जाते है । देखने में ऐसा लगता है की जैसे आप गोबर में नहाकर आए हो । तो मित्रों ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले समय में आपको बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है । अगर आपका चेहरा पूरी तरह से गोबर से भरा हुआ है तो इकसा अर्थ है की आने वाले समय में आपकी इज्जत पर दाग लग सकते है । आपने अपने मेहनत के बाल-बूते पर जो भी इज्जत कमाई है वो सारी इज्जत मिट्टी में मिलने वाली है ।तो मित्रों अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको हर समय अपनी इज्जत का ध्यान रखें, और हर काम को सोच-समझ कर करें ।  

सपने में गाय का गोबर लेना sapne mein gobar hath me lena

सपने में आपने अपने हाथो में गोबर ले रखा है तो इसका अर्थ . की आन वाले समय में आपको आधयत्मिक ज्ञान की प्रपती होने वाली है । क्योकि ये सपना आपके आत्मज्ञान के जगाने का संकेत भी देता है । अगर आप राजनैतिक फील्ड है और आपको सपने में दिखाई देता है की आपने अपने हाथो में गाय का गोबर ले रखा है । तो इसका अर्थ है आने वाले समय में,आपको एक बहुत बड़ी जीत मिलने वाली है । अगर सपने में आपने बहुत सारा गोबर अपने सिर पर ले रखा है । तो इसका मतलब है की जल्द ही कोई आपके अधिकारो का हनन करने वाला है ।

सपने में गोबर इकठ्ठा करना sapne mein gobar dekhna

आप और आपके साथी एक साथ मिलकर गोबर इकठ्ठा कर रहे है, तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है। की आने वाले समय में आपके जीवन में कोई विशेष व्यक्ति आने वाला है । जो आपने जीवना का मार्गदर्शन करेगा । जिससे आपके जीवन जीने का तरीका बदल जाएगा । और आप गरीब से अमीर इन्सान बन जाओगे । अगर सपने में सूखा गोबर इकठ्ठा कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप हर कार्य में सक्षम होने वाले है । आपको बड़े से बड़े कम को करने में किसी की मदद लेनी नहीं पड़ेगी ।

सपने में सूखा गोबर देखना sapne mein sukha gobar dekhna

सपने में सूखा गोबर देखना sapne mein sukha gobar dekhna

सपने में आप किसी जंगल में जाते है, और आप वहाँ पर जाकर सूखे गोबर के कंडे इकट्ठे कर रहे है।  तो ये सपना आपके मन के अंदर छिपी हुई भावनाओं को उजागर करने का संकेत देता है । आप अपने दिमाग का पूर्ण इस्तेमाल नहीं कर रहे है, तो ये सपना बताता है की आपको आगे बढ्ने के लिए अपने दिमाग को काम में लेना पड़ेगा । आप हर काम को पूछकर ना करें । आप अपना खुद का  निर्णय लेवे । इसे अलाव अगर आप सूखे गोबर को फेंक रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके करियर में सबसे बड़ी अडचन आपकी आदतें होगी । तो आप जल्द ही अपनी आदतों को बदलें ।

सपने में गोबर साफ करना sapne mein gobar saaf karna

सपने में आप देखते है की आपके शरीर पर गोबर लगा हुआ है,और आप अपने शरीर के गोबर को पानी से साफ कर रहे है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है,की आने वाले समय में आपकी जान को खतरा है । आपके साथ कोई अनहोनी होने वाली है । तो आपको इस प्रकार के सपने आते है तो आपको कुछ समय के लिए अपनी यात्रा रोक देनी चाहिए । क्योकि वो समय आपकी यात्रा में काल योग है ।

अगर आप सपने में गाय के शरीर पर लगा हुआ गोबर साफ कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके हाथों से एक सराहनीय कार्य होने वाला है । जिसके कारण आप पूरे शहर में prasहो जाओगे ।

सपने में हाथी का गोबर देखना dream about elephant dung

सपने में आप देखते है की आपके घर के आँगन में हाथी का गोबर पड़ा हुआ है। तो ये सपना आपको इस बात का सूझाव देता है। की आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए आपको कडा निर्णय लेने की जरूरत है । क्योकि आने वाले समय में आपके जीवन में बहूत सारी जोखिम एक साथ आने वाली है । अगर सपने में आप हाथी का गोबर इकठ्टा कर रहे है तो इसका अर्थ है,की जल्द ही आपकी याददास्त की कमी होने वाली है ।

सपने में गोबर में खून आना bloody dung in dream meaning

दोस्तों आप सपने में देखते है की एक गाय आपके पास आती है और जब वह गोबर करती है तो उसके गोबर के साथ खून निकल रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना गैरसरकारी संपती प्राप्ती का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारी गैर सरकारी संपती हाथ लग्ने वाली है , जिसके चलते आने वाले दिनों में आप एक अमीर आदमी बन जाओगे । ये संपती किसी कानूनन तरीके से एकदम सही होगी ।

सपने में घोड़े या भेड़ का गोबर देखना dream about horse and sheep dung

दोस्तो सपने में आप को घोड़ों का गोबर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की जल्द है आपके पस्स बहुत सारा धन इकठ्ठा होने वाला है। वो धन पूर्ण रूप से आपके बिजनेस का होगा । इसके आला अगर सपने में आप भेड़ का का गोबर देखते है,तो इकसा अर्थ है ,की आने वाले समय में आपको व्यापार में घर वाले लोगों की मदद मिलेगी ।

सपने में किसानों द्वारा गोबर देखना seeing dung by farmers

दोस्तों हम देखते ही हर किसान कोई ना कोई जानवर जरूर रखता है, और किसान को सबसे ज्यादा गोबर के सपने आते है । अगर आप किसान है और आप देखते ही की आपके घर में ढेर सारा गोबर पड़ा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी फसल बहुत अच्छी होने वाली है । और आपको आने वाले समय में आपकी फसल के दाम भी बहुत अच्छे मिलने वाले है , इस प्रकार आप स्मृद हो जाओगे ।  

सपने में भेंस का गोबर देखना buffalo dung in dream meaning

दोस्तों सपने में भैंस का गोबर देखना आपके लिए चेतावनी का काम करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके कारण आप अपराधी की श्रेणी में आने लग जाओगे । कहने मतलब आपके हाथों से बहुत बड़ा अपराध होने वाला है । तो आप इस सपने के बाद चोकन्ने हो जाइए, हर एक छोटी से छोटी गलती पर ध्यान दीजिये।  और उसे अनदेखा ना करके उससे सुधारने की कौशिश कीजिये ।

अगर आप सपने में भैंस के गोबर को इकठ्ठा कर रहे है ,तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की अभी आप अपने कर्तव्यों का सही से पालन नहीं कर रहे है । अगर ऐसा ही चलता रहा तो आप आने वाले दिनों में बर्बाद हो सकते हो ।

सपने में गाय को गोबर करते देखना कैसा होता है?

दोस्तों कई चीज ऐसी होती है जो हमे बिलकुल पसंद नहीं होती है। लेकिन वो चीज बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। दोस्तों हमे पता है की कोई भी जानवर या इंसान हो वह जो भी खाता है। वो पूर्ण रूप से ऊर्जा में नहीं बदलता है। उसका कुछ ना कुछ वेस्ट मटीरियल जरूर बचता है। जिसे गोबर या पोटी कहते है।  जिसके घर में पशु होते है। उस घर में निश्चित ही वो गोबर करते है। लेकिन दोस्तों, सपने में आपको एक गोबर कर ती हुई गाय दिखाई देती है।

तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। स्व्पन शास्त्र बताता है की जल्द ही आपकी गृह की स्थिति सही होने वाली है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आएगी। इस सपने के बाद आपके घर में आकस्मिक धन भी आ सकता है। अगर आप लंबे समय से किसी विषय पर काम कर रहे होते है । लंबे समय से आपको परिणाम नहीं मिल रहा है। तो इस सपने के बाद आपको उचित परिणाम देखने को मिल सकते है।

सपने में चप्पल पर लगा गोबर साफ करना

आप सपने में खुद को किसी काम के लिए जाते हुए देखते है। तभी आपका पर गोबर पर पड़ जाता है। और आप उसी समय गोबर को साफ कर रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में अपकी मेहनत रंग लाने वाली है। आपने कई साल पहले जो मेहनत की थी।

उस मेहनत का परिणाम आपको अब जाकर मिलने वाला है। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के चपल पर लगा हुआ गोबर साफ कर रहे है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी दूसरे के प्रभाव में आकर दूसरों की गुलामी को अपना काम समझने लग जाएगे। 

सपने में गोबर जलाना कैसा होता है?

गोबर को जलाने के लिए पहले उसे सुखाया जाता है। आप सपने में देखते है की आप गोबर को आग जलाने के लिए काम में ले रहे है। तो ये आपकी वर्तमान स्थिति को बताता है। आप एक बहुत ही परिश्र्मी व्यक्ति है। आप जिस काम पर परिश्रम कर रहे है । आपको उस परिश्रम का फल तुरंत मिल जाएगा। इस प्रकार ये सपना आपके व्यवहार को भी बताने का काम करता है। अगर आप एक आलसी व्यक्ति है तो आपको तुरंत संभल जाना चाहिए और जल्द से जल्द अपने काम पर लग जाना चाहिए।

गोबर पर मक्खी बैठी देखना

सपने में गोबर पर मक्खी मच्छर जैसे छोटे जानवर बैठे हुए दिखाई देते है। तो ये सपना बतात है की जो धन आपको मिलने वाला है। उस घन पर आपके दुश्मनों की नजर है। आपके दुश्मन घात लगाए बैठे है। वो सिर्फ आपकी एक गलता का इंतजार कर रहे है। इसलिए आपको आपने दोस्तों व दुश्मनों दोनों से सावधान हो जाना चाहिए। अगर आप समय रहते सावधान नहीं हुए, आंखे बंद करके ऐसे ही अपने दुश्मनों को नजर अंदाज करते रहे तो आने वाले दिनों में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

दोस्तो आज हमने सपने में गोबर देखना सपने के बारे मैं जाना हमने देखा की ज़्यादातर गोबर से संबन्धित शुभ संकेत देते है, कई गोबर से संबन्धित ऐसे सपने होते है जो किसी अनहोनी की और इसरे करते है । दोस्तों आपकी हमारी पोस्ट सपने में गोबर देखना आपको कैसी लगी,आप हमें comment करके बताए । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में गोबर देखना आपको अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों और परिवार जनों को भेजें,ताकि वो भी अपने सपनों सा सही अर्थ जान सकें । और भविष्य में आने वाले संकट से निपटने के लिए पहले से तैयार रहे ।

धन्यवाद दोस्तों ।

One thought on “सपने में गोबर देखना,खाना,लीपना,नहाना,गोबर के उपले

  1. Sapne me mai aur mere swargiya pita sath me mandir ke aangan ko gobar se lip rahe hai sath hi Krishna ji aur Shiv ko bhi gobar se lip rahe aur we dono ke rang aur khil gaye hai jisse dono bagh wan aur hum khush ho rahe hain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top