सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना कैसा होता है ?

सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना – नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आज हम जानने वाले है की सपने में मारा हुआ कुत्ता देखना कैसा होता है। या सपने में मृत कुत्ता देखना क्या मतलब है। दोस्तों समान्यतः कुत्ता 10 या 15 साल तक जीवित रह सकता है। उसके बाद उसका शरीर बुड्ढा हो जाता है और वो मर जाता है। दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में कुत्ते को भैरव बाबा और शनिदेव का प्रिय जानवर माना जाता है। धार्मिक ड्रिसती से कुत्ते को भोजन देना बहुत ही ज्यादा धार्मिक माना जाता है।

अगर शनिवार के दिन कुत्ते को रोटी दी जाये तो, हमारे ऊपर शनि जी महाराज की कृपा बनी रहती है। सनातन धर्म में कुत्ते को मानरा वर्जित बताया गया है। ऐसी मान्यता है की जिस व्यक्ति के हाथ से कुत्ता मर जाता है । वह जल मार्ग को पार नहीं कर सकता है। ऐसा करने पर जलदेव उसे अपने अंदर समा लेंगे। दोस्तों सपनों पर हाम्रा बिलकुल नियंत्रण नहीं होता है। इसलिए हमे किसी भी प्रकार के सपने दिखाई दे सकते है। अगर सोते समय आप हनुमान चालीसा का जाप करते करते है तो आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएँगे।

सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना Sapne mra hua kala kutta dekhna

सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना कैसा होता है या सपने में काले कुत्ते की मौत देखना कैसा होता है । दोस्तो आपको सपने में एक मरा हुआ काला कुत्ता दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अवरोध का प्रतीक माना जाता है । ये सपना आपके लिए नुकसान होने का संकेत देता है । जिसके चलते आपके जीवन में ऐसी घटना घटित होगी जिससे आपका शारीरिक और आर्थिक नुकसान होगा । इस प्रकार के सपने आने पर आपको अपने घर में काली वस्तु खरीदकर लानी चाहिए जिससे आपके घर से नकारतमकता हट जाये ।

आपको अपने काम दूसरों पर ना छोडकर खुद ही करना शुरू कर दें ताकी आप बड़े नुकसान से बच जाए । अगर आप एक कुत्ते को तड़फ-तड़फ के मरते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आप जल्द ही कोर्ट कचहरी के मामले में फंस जाएगे। इसके साथ ही आपको आर्थिक नुकसान का संकेत भी देता है ।

सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना Sapne mra hua kala kutta dekhna

सपने में मरा हुआ काला कुत्ता देखना 

स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में एक मृत कुत्ता दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके संबंध खराब हो सकते है। वर्तमान समय में जिन लोगों को आप अभूत ज्यादा पसंद करते है। वही लोग आने वाले दिनों में लड़ाई झगड़ा करेगे। आप जिन लोगों को प्यार के चलते कुछ नहीं करते है । वही लोग आपके साथ कुछ ऐसा व्यवहार करेगे। जिससे आपके दिल को धक्का लगेगा। अतः आपको इस सपने के बाद  सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में अनजान कुत्ते को मरा हुआ देखना

दोस्तों कभी कभार क्या होता है क ई वास्तविक जीवन में हम देखते है की एक कुत्ता है जो हमारे घर के पास मरा पड़ा है । और उस कुत्ते को जीवन में पहले कभी नहीं देखा था। यानी ये कुत्ता आपसे पूरी तरह से अंजान है । दोस्तों जब हमे ऐसे सपने आते है जिसमे मरा हुआ अंजान कुट्टा नजर आता है तो ये सपना हमारे लिए एक अछा संकेत देता है। इसका अर्थ है की आपके जीवन में बुरा चाहने वाला कोई व्यक्ति हार का सामना करेगा।

कहने का अर्थ है की आपके दुशमन आपके सामने कमजोर पड़ जाएँगे । जैसे कोई व्यक्ति आपका बुरा चाहता है और वो आपको हानी पहुंचाना चाहता है। लेकिन जिस तरह से ये कुत्ता मर चुका है । वैसे ही वास्तविक जीवन में वह व्यक्ति हार का सामना करेगा। इसका अर्थ ये भी है की आपको किसी तरह की हानी नहीं पहुंचेगी। इसका सबसे बड़ा यही कारण है की आपको किसी प्रकार की हानी नहीं पहुँचेंगी।  इस प्रकार हमे पता होना चहाइए की हर सपने के पिचचे कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है।

class="wp-block-heading">सपने में एक व्यापारी मरा हुआ कुत्ता देखता है तो इसका क्या अर्थ है?

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक व्यापारी है और आपको सपने में एक मरा हुआ कुत्ता दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अलग ही अर्थ देता है। आपको इसके बारे में पता होना चहाइए। एक व्यापारी के सपने का अर्थ उसके जीनी जीवन से न होकर उसके व्यापार से संबन्धित ज्यादा होता है

अगर एक व्यापरी सपने में एक मरा हुआ कुत्ता देखता है तो व्यापरी के लिए ये सपना अच्छा नहीं माना जाता है। क्योकि स्व्पन शास्त्र में इस तरह के बाद एक व्यापरी को निश्चित ही नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में व्यापारी के जीवन में बहुत बड़ा खतरा पैदा होने वाला है। ये सपना पूर्ण रूप से आपके व्यापार से जुड़ा हुआ है । इसका मतलब ये है की ये सपना आपके व्यापार के लिए अच्छा नहीं है। अगर ईस सपने के बाद आप कोई नया व्यापर करते है तो उसके बारे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

सपने में घरेलू कुत्ते का मरना Sapne mein paltu ku tte ka marna

दोस्तों अगर वास्तविक जीवन में आपके पास एक पालतू कुत्ता है। आप सपने में उस पालतू कुत्ते को मृत अवस्था में देखते है तो ये सपना आपको चेताने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी एसी बीमारी से ग्रस्त होने वाले है। जिसके इलाज करने में और ठीक होने में वर्षों का समय लग जाएगा। ईस सपने के बाद अगर आपको कोई छोटी बीमारी हो जाये तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। क्योकि अगर बीमारी का इलाज छोटे स्तर पर तो आसानी से हो जाएगा। लेकिन बीमारी बढ्ने के बाद ठीक होना बहुत मुसकिल हो जाएगा।  

सपने में मरा हुआ कुत्ते का बच्चा देखना Sapne mein mare hue pille ka dekhna kaisa hota hai

दोस्तों सपने में आप एक कुत्ते के पीले यानी कुत्ते के बच्चे को मृत अवस्था में देखते है तो देखने में ये सपना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का प्रतीत होता है। अगर आपका जीवन मुसकीलों से गुजर रहा है। उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाला है जिसके चलते कुछ ही दिनों में आपके जीवन मैं सकारात्मक बदलाव होगा। अगर कुत्ते के पिल्ले को मारने में आपका हाथ हैट तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ी बढ़ा आ जाएगी। देखते ही देखते आप बर्बादी की तरफ चले जाएगे।

सपने में मरे हुए कुत्ते का मांस खाना Sapne mein mare hue kutte ka mans khana

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में कुत्ते को रोटी देना बहुत बड़ा धर्म बताया गया है। इसके साथ कुत्ते को मारना सबसे बड़ा पाप बताया गया है। जिसके हाथ से कुत्ते का वध हो जाता है , उसको मुक्ति नहीं मिलती है। दोस्तों इंसान जन्म से शाकाहारी पैदा होता है। लेकिन आजकल की कंपनियाँ इन्सानों को मान खाने के लिए प्रोत्साहित करती है। ताकी वो बड़ा मुनाफा कमा सके। हिन्दू धर्म को मानने वाला व्यक्ति मृत कुत्ते का मांस खाना तो दूर की बात अगर गलती से उसका पैर कुत्ते को लग जाता है तो वह उसके लिए उससे क्षमा प्रथना करता है। दोस्तों ये सपनों की दुनिया है ।

आपको किसी भी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। आप सपने में देखते है की आप एक मृत कुत्ते का मांस नोच-नोच कर खा रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी गुरघटना के शिकार होने वाले है। आप धर्म का मार्ग छोडकर अधर्म के मार्ग पर चलने लगेगे। आप जानबूझकर गलतियाँ करते रहेगे और आपको गलतियों पर पछतावा तक नहीं होगा। इस सपने के बाद आप कुछ ही दिनों में एक पापी इनसान बन जाओगे। जब आप संभलोगे तो बहुत देर हो चुकी होगी।

सपने में मृत कुत्ते का शव देखना Sapne mein kutte ka shav dekhna

आपको सपने में एक मरे हुए कुत्ते का शव या लाश दिखाइ देती है तो दुश्मन की तरफ ये स्पना शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की जो दुश्मन आपको परेशान कर रहा था। या जिससे आपकी दुश्मनी थी। उस दुश्मन की उल्टे दिन शुरू होने है। वो अब आपको परेशान नहीं कर पाएगा। क्योकि वो खुद अपने ही संकट से बाहर नहीं निकल पाएगा। जिसके कारण आपको बीमारियों से सहूलियत मिलेगी।  अगर आप आर्थिक परेशानी से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक परेशानी खतम हो जाएगी, जिसके कारण आप पर चलने वाला संकट कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगा।

कुत्ते ने आपको काटा और कुत्ता मर गया इसका क्या मतलब है ?

दोस्तों कुत्ते या बिल्ली के काटने पर इन्सानो को रेबीज नामक बीमारी हो जाती है। जिसके कारण इसनान की ज़िंदगी मौत से बदतर हो जाती है। वह व्यक्ति एक पागल की तरह व्यवहार करने लग जाता है । लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया में कुछ भी हो सकता है। सपने में आप देखते है की आपको एक कुत्ता काट लेता है और आप बीमारी के शिकार होने की जगह कुत्ता बीमार हो जाता है या मर जाता है तो तो ये सबसे ज्यादा हैरानी की बात है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है।

 ये सपना आपकी जीत की और संकेत देता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुँचने के लिए बहुत ज्यादा प्रयाश करेंगे। लेकिन वो चाहकर भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। जब वो आपको नुकसान पहुँचने की कौशिश करेंगे तो वो खुद का ही नुकसान कर बैठेंगे।

अपने कुत्ते को सपने में मरा हुआ देखना कैसा होता है?

अगर वास्तविक जीवन में आपके पास एक कुत्ता है और वो सपने में मर चुका है  तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है। आप वर्तमान समय में किसी भी व्यक्तिगत गतिविधि में सामील नहीं है। आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने चाहिए। ताकी जीवन की दिशा को आप मोड सके। आप सिर्फ पैसे के पीछे भाग रहे है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में आप गंभीर रूप से बीमार हो जाएगे। व देखते ही देखते आप मौत के नजदीक चले जाएगे और आपको इसका अंदाजा तक नहीं होगा। इसके साथ ही कागर अप अपने पालतू कुत्ते को बार-बार मृत अवस्था में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने चाहने वाले इंसान के लिए बहुत ज्यादा चिंतित होने वाले है।

सपने में मृत कुत्ते को देखना निम्न संकेतों को भी दर्शाता है।

1. व्यक्तिगत गतिविधियों में सामील नहीं होना

दोस्तों वियसे अधिकतर्क कुत्ते ऐसे होते है जो दूसरों के साथ मिलकर रहना पसंद नहीं करते है । आपने ज़्यादातर देखा होगा की कुत्ते ज़्यादातर अकेले ही रहना पसंद करते है। जब एक दूसरी गली का कुत्ता आ जाता है तो उसे वापिस उसी गली में भेज दिया जाता है। जिस प्रकार शेर जंगल का राजा होता है। उसी प्रकार कुत्ता भी अपनी गली का राजा होता है। कई बार कुत्ते दूसरे कुत्ते के पास चले जाते है लेकिन वो ज्यादा समय तक दूसरे कुत्तों के पास नहीं टिकते  है।

अगर आपने एक कुत्ते को मृत अवस्था में इस प्रकार देखा की उसके शरीर के टुकड़े अलग-अलग पड़े है तो ये स्पना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अकले रहना पसंद करोगे । आप इन्सानो से दूर भागने की कौशिश करें। आप लोगो के बीच जाने से डरने लग जाएगे। इस प्रकार आप धीरे-धीरे समाज से दूर रहना पसंद करने लग जाएगे। अगर आपको इस सपने के बाद ऐसा महसूस होने लग जाये की आपको अकेलापन अच्छा लगने लगे तो समझ जाना की आप उसी राह पर जा रहे है।

2. दुश्मनों पर विजय प्रापती

दोस्तों कई किताबों के कुत्ता दुशमनों का प्रतिनिधितव करता है,। जब आपको सपने में एक अकेला कुत्ता खड़ा हुआ दिखाई देता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों को अच्छी तरह से अपने काबू मीन कर लोगे । लेकिन आपको सतर्क अरु सावधान रहें की जरूरत है। क्योकि कुत्ता बार-बार आप पर आकरमन करने की कौशिश करेगा।  इस प्रकार सपने में कुत्ते का आना और सामना करौंदा दुश्मनों को नुकसान पहुंचाने का संकेत भी देता है। लेकिन दोस्तों आपको इस सपने से डरने की जरूरत हही है, क्योकि आप अपने दुशमन को हारने में पूर्ण रूप से सफल होंगे।

3. चेतावनी का संकेत देता है

अगर आप एक ऐसा सपना देखते है जिसमे आपको दिखाई देता है की एक काले रंग का कुत्ता मर चुका है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करेगा। इस प्रकार का सपना देखना, हर किसी के लिए चेतावनी जैसा काम करता है । की आपका बुरा समय शुरू होने वाला है। अगर आप समय पर संभल जाते है तो आपके लिए बेहतर होगा। नहीं तो आपकी स्थिति वर्तमान से भी बदतर हो जाएगी।

4. आनंद न लेने का संकेत

आज हर कोई अपने जीवन में मरा हुआ देख लेता है और वो बिना कुछ सोचे समझे चिंतित होने लगता है। तो दोस्तों आपको बतादूँ की आपको इस सपने के बाद ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योकि इस सपने के बाद आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे । जिससे आप जीवन के वो मजे ले सकते है जिनसे बहुत सारे लोग अंजान है।

5. खतरा

दोस्तों आपको सचेत करने के लिए बड़ा दूँ की ख्वाब में मरा हुआ कुटा देखने का एक मतलब यह भी होता है की आप अपने जीवन में जो काम कर रहे हो उस काम के कारण से आपके जीवा में परेशानियाँ आ सकता है। सपने में आप एक मृत कुत्ते को दफनाने की वजह अपने पास रख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले वाले दिनों में आपको ऐसे खतरे का सामना करना पड़ सकता है । जिसका सायद कीसी के पास इलाज हो।

6. दोस्तों को मनाने का संकेत

दोस्तों अगर आप एक काले कुत्ते को सपने में अपने हाथो से मार देते है तो ये सपना आपके लिए लज्जित होने का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आपके जीवन में ऐसी परिस्थिति बन सकती है । जिसके चलते आपको उन दोस्तों को मनाना पद सकता है। जिनको आप बिलकुल पसंद नहीं करते है।

सपने में शेर देखना

रावण देखना

काला बंदर देखना कैसा होता है ?

उपाय-

अगर आपको सपने में मृत कुत्ता दिखाई देता है। तो आपको इस सपने के बाद भगवान शनिदेव और भैरव बाबा की आराधना करणी चाहिए। ताकी भविष्य में आपको इस प्रकार के बुरे सपने ना आए। इसके साथ ही, हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ताकी भविष्य में आपको बड़े संकटों से मुक्ती मिल सकते। और नकारात्मक शक्ति आपके घर पर प्रभावी ना हो।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मृत कुत्ता देखना कैसा होता है। या सपने में मारा हुआ कुत्ता दिखाई देना कैसा होता है। दोस्तों साधारन अर्थ में ये अशुभ संकेत होता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी, कमेंट करके बताएं, अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी, क्या आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ मिला, अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ मिला तो आप कमेंट बॉक्स में जय शनि जी महाराज जरूर लिखे। ताक नाम मात्र से ही आपके कष्टों में कुछ कमी देखने को मिले। अगर आपको इस पोस्ट में आपके सपने का अर्थ नहीं मिला तो कमेंट बॉक्स में अपने सपने को टाइप करके हमे भेजें।

ध्नयवाद दोस्तों ।

One thought on “सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना कैसा होता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top