सपने में ऑफिस देखना इसका मतलब क्या है ? Office in Dream Meaning, Sapne me office dekhna in Hind

सपने में ऑफिस देखना इसका मतलब क्या है ? Office in Dream Meaning,सपने में ऑफिस देखना इसका मतलब क्या होता है? Sapne me office dekhna in Hindi-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने मे डॉट कॉम में। आज हम जानने वाले है की सपने में ऑफिस देखना कैसा होता है या सपने ऑफिस देखना कैसा होता है? शुभ होता है या अशुभ संकेत जानने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक पढे। दोस्तों पुराने समय में इंसान शारीरिक मेहनत ज्यादा थी लेकिन लोगो के दिलों में सकून था। आजकल हर काम चुटकियों में हो जाता है । हर चीज की मशीने उपलब्ध है । इन मशीनों के कारण शारीरिक मेहनत ना के बराबर हो गई है।

जैसे जैसे शारीरिक काम कम हुआ है दिमागी काम बढ़ गया। आजकल लोगो के पास ओफ़्फ़िकीयल काम ज्यादा हो गया है। क्योकि मेहनत का सारा काम तो मशीन कर लेती है। इसी चकार में लोगो की नौकरी धनाधन जा रही है। लगातार लोग बेरोजगार होता जा रहा है। ऑफिस कम हो रहे है बेरोजगार लोगो की संख्या ज्यादा हो रही है । जिसके कारन नौकरी करना भी बड़ी खाँड़े की धार हो गई है। बॉस हर इम्प्लोय से दुगुना काम करवाता है। क्योकि बॉस को पता है इसकी मजबूरी है। उसे हमारा काम करना ही पड़ेगा । क्योकि हर रोज इनतेरव्यू के लिए सेंकड़ों लोग आते है। इंसकी जगह हर कोई ले लेगा । ईसी के चलते बॉस हमसे दुगुना काम करवाता है।

भारत मैं कई जगह तो 12 घंटा की ड्यूटी को स्टैंडर्ड बना दिया गया है। गुजरात जैसे राज्य में आपको काम करना है तो आपको कम से कम 12 घंटे ड्यूटी करनी ही पड़ेगी। जिसके चलते हमारे दिलों दिमाग पर ऑफिस के विचार चलते रहते है। जिससे हमे ऑफिस से संबन्धित सपने आते है। कई लोगो को अपना ऑफिस खोलने से संबन्धित सपने आते है जबकि कई लोगो को नौकरी छूटने से संबन्धित सपने आते है जबकि कई लोगो को ऑफिस से संबन्धित और सपने आते है। तो दोस्तो चलिये दोस्तों जानते है की स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में ऑफिस को देखना कैसा होता है, इसके साथ ही ऑफिस से जुड़े विभिन्न सपनों के बारे में विस्तार से चर्चा करते है-

सपने में ऑफिस देखना कैसा होता है ? Seeing office in dream meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में ऑफिस देखना कैसा होता है। अगर आप सपने में उस ऑफिस को देख्त है जिसमे आप काम करते है। सपना देखते है हमारा दिमाग खराब हो जाता है। क्योकि हम शाम को ऑफिस से छूटकारा लेकर आते है ये नींद में भी हमारा पीछा नहीं छोडती है। लेकिन आपको बतादूँ की ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसर शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति वर्तमान समय से बेहतर होने वाली है। अगर लंबे समय से आपकी तंख्वाह में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो इस सपने के बाद आपकी तंख्वाह बढ़ जाएगी। इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में ऑफिस देखना कैसा होता है ? Seeing office in dream meaning in Hindi

इसके अलावा अगर आपको सपने में खुद की नई ऑफिस दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा नया काम शुरू करने वाले जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा । इसके साथ ही ये सपना बड़ी सफलता मिलने का संकेत भी देता है।

सपने में बॉस का केबिन देखना कैसा होता है ? Sapne mein office ka cabin dekhna

ज्यादातर केस में देखा जाता है की बॉस हमे अपने केबिन में तभी बुलाता है जब बॉस को हमसे कोई काम हो या हमारे द्वारा किए गए काम में कोई कमी हो। आपको सपने में बॉस का केबिन दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है। अगर आप खुस को बॉस के केबिन में जाते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है कल से आपके जीवन में मूषीबत आनी शुरू हो जाएगी। तो इस सपने के बाद आपको हर काम सतर्कता से करना होगा ।

class="wp-block-heading">सपने में ऑफिस में जाना Sapne me office jane ka matlab

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को अपनी ऑफिस में जाते हुए देख्ते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके मन की सभी इच्छये जल्द ही पूर्ण हो जाएगी। आप जिस काम को करने के बारे में सोच रहे थे। वह काम जमीनी स्तर पर लागू होने वाला है।

सपने में ऑफिस में जाना Sapne me office jane ka matlab

अगर आप एक कंपनी के इम्प्लोय है और सपने में आपको अपनी ही ऑफिस दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए कोई विशेष अर्थ नहीं देता है। ये सपना बताता ही की आप फिर से वही काम दोहरने वाले है जिस काम को करके आप थक चुके है। इस स्पने के बाद आपको ऐसा किरयात्मक काम करना होगा जिससे आपके मन को वास्तविक खुशी मिल सके। अगर आपको किसी चीज का सोक नहीं है तो आपको कुछ ना कुछ शोक पालना पड़ेगा। ताकी आप पूरे दिन में कुछ समय अपनी आत्मिक खुसी के लिए निकाल सको।

सपने में अगर आप खुद को सरकारी नौकरी में देखते है तो इसका क्या अर्थ है जाने….

सपने में ऑफिस बेचना Sapne me office bechna

आप सपने में देखते है आप अपनी ऑफिस की जगह को बेच रहे है या अपनी ऑफिस की बोली लगा रहे है तो ये अपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना हमे सूचना देता है की आने दिनों में आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी । जितनी बड़ी कभी देखने को नहीं मिली थी। जिसके कारण आपके सारे पैसे खतम हो जाएगा। अगर आपने ऑनलाइन पैसे लगा रखे है। या शेर खरीद रखे है तो इसमें आपको बड़ा घाटा लगने वाला है। अगर आपको पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैट ओ आपको कुछ समय के लिए रुकना चाहिए ताकी। आपका बुरा समय निकल जाये।

सपने में ऑफिस की सफाई करना कैसा होता है? Sapne me office   saf karna kya matlab

आप यदि एक एम्पलॉय है और सपने में खुद को ऑफिस की साफ-सफाई करते हुए देखते है तो ये सपना देखने में अशुभ प्रतीत होता है लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात आ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा व्यक्ति आयेगा जिसके आने से आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आ जाएगी। इस सपने के बाद आपका सोया हुआ भाग्य जाग जाएगा। लेकिन इस सपने के बाद आपकी ज़िम्मेदारी अफले की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। अगर आप सफाई का काम करते है फिर भी आपको इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आप खुद को झाड़ू लगाते हुए देखते तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोग को झेलना पड़ेगा जिनहे आप पसंद नहीं करते है।

सपने में गैरेज में ऑफिस चलाना Sapne me gairage me office chalana kya sanket

अगर आप किसी कंपनी में काम करते है और आप सपने में देखते है की पहले जिस जगह पर ऑफिस बानी हुई थी। वो ऑफिस एक गैरेज में तब्दील हो गई है। आपके सारे साथी उसी गैराज में ऑफिस का काम कर रहे है। या आप गैरज में ऑफिस चलते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी टरकी हो सकती है। आपको पहले की तुलना ज्यादा सैलरी दी जा सकती है।

अगर आप सपने में खुद को अपनी ऑफिस बनाते हुए देखते है। आप देखते है की आपने एक गैरेज को ऑफिस में तब्दील कर दिया है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके पास साधनों का अभाव होने वाल है। फिर भी अगर आप कुछ करना चाहते है तो आपको समय का इंतजार करना बंद करना पड़ेगा। क्योकि सही समय कभी नहीं आता है। अगर आप अपनी ऑफिस या अपना कोई धंधा करना चाहते है तो एक दो दिन में जमीनी स्तर पर शुरुआत कर दीजिये।

सपने में बंद ऑफिस देखना / सपने में ऑफिस पर ताला लगा देखना

स्व्पन में आप ऑफिस को बंद देखते है या आपको सपने में ताला लगी हुई ऑफिस दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप बेरोजगार होने वाले है। इस सपने के बाद आपको नई नौकरी तलाश करनी शूरु कर देनी चाहिए। ये सपना वैसे आपके लिए एक चेतवानी है। आप इस सपने के बाद खुद के साथ धोकेबाजी ना करें। अपने मन को झूठी तसली देकर सांत ना करे। अपने आप कुछ भी ठीक नहीं होगा।

सपने में खाली ऑफिस देखना कैसा होता है? Sapne me khali office dekhna iska kya matlab

एक विजिटर का सपना – नमस्कार सर मेरा नाम राकेश मल्होत्रा में में एक MLM ऑफिस में काम करता हूँ। हमारी कंपनी में लगभग 4000 आदमी है। हमरी दो दिन से होली के अवसर पर छूट्टी थी। कल में दोपहर को सो रहा था । तभी मरे को सपना आया । मैंने सेपने में देखा की में तैयार होकर ऑफिस जाता हूँ। ऑफिस का दरवाजा खुला था। में जब ऑफिस में गया तो चारों और सन्नाटा था। ऑफिस में सारे कम्यूटर चालू थी। लेकिन ऑफिस में एक भी व्यकित नहीं था।

फिर में बॉस के केबिन में गया वहाँ पर भी कोई नहीं था। तभी में ऑफिस के बाहर आस –पास वालों को पूछता हूँ । सभी लोग कहते है की पता नहीं थोड़ी पहले तो ऑफिस चल रहा था। पता नहीं की अभी क्या हो गया। तभी में ऑफिस में फिर से जाता हूँ । अंदर जाते ही लाइट चली जाती है और चरों तरफ अंधेरा हो जाता है । में ज़ोर से छिलाता हूँ। क्योकि मेरे को कुछ दिखाई नहीं दिया। तभी मेरे अंखे खुल जाती है। तो ये अपना मेरे लिए क्या संकेत देता है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताएं।

Ans- नमसकर राकेश जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की ऑफिस एकदम खाली है। उसमे कोई व्यक्ति नहीं है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्ले दिनों में आपके सभी कार्यों में कोई ना कोई रुकावट जरूरी आने वाली है। जॉब को लेकर आपकी परेशानी बहुत ज्यादा बढ्ने वाली है। इसके साथ ही ये संपना कोई अशुभ समाचार मिलने का संकेत भी देता है। तो इस सपने के बाद आपको आपको नियंत्रण में रखने की जरूरत है।

सपने में ऑफिस में काम करना कैसा होता है? Sapne me office me kaam karna

आप सपने में खुद को अपनी ऑफिस में काम करते हुए नजर आते है । आप फाइल या कम्प्युटर से संबन्धित काम कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की भावशी एमें आपको अपार सफलता मिलने वाली है। आप वर्तमान समय में जितनी ज्यादा मेहनत करोगे उससे ज्यादा आपको लाभ मिलेगा। अक्सर एसा देखा जाता है की लोगो को मेहनत से कम पैसा मिलता है। लेकिन इस सपने के बाद आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने लग जाएगा।

सपने में ऑफिस में काम करना कैसा होता है? Sapne me office me kaam karna

अगर आप सपने में बहुत सारे लोगो को ऑफिस में एक साथ काम करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसा ओफ़र मिल सकता जिसका आप वर्षों से इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आपके बॉस आपसे प्रसन्न होकर आपको ऐसा काम देंगे जिससे ऑफिस में आपका दबदबा बढ़ेगा। इसके साथ ही आपका सरदर्द भी बढ़ेगा।

सपने में देश-विदेश में ऑफिस खोलना Sapne mein dusre desre desh me office kholna

स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में आप देखते है की आपने अपना नया ऑफिस विदेश में खोला है तो ये सपना आपके लिए लाभदायक माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको छूटी मिलने वाली है। जिसके चलते आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते है। इसके सालावा ये सपना सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी ये यात्रा इतनी यादगार बन जाएगी की उसे ज़िंदगी भर कभी नई भुलाया जाएगा।

अगर आप सपने में देखते है की आपके बॉस ने अपना ऑफिस विदेश में शिफ्ट कर लिया है तो ये सपना आपके लिए कड़ी चेतावनी का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। क्योकि इस सपने के बाद चुनोती के चलते बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

इन सपनों के अर्थ को भी जानें ….

सपने में भैंस देखना

बकरी देखना

लड़की देखना

शेर देखना

बंदर का काटना

बिल्ली देखना

चूहा देखना

नारियल देखना

सपने में ऑफिस के चपड़ासी को देखना कैसा होता है? Sapne me office ke peon ko dekhna

दोस्तों कर्मचारी कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। क्योकि हर यक्ति का अपना एक रोल होता है। जिस प्रकार एक मसीन में एक छोटी सी कील का भी बड़ा महत्व होता है। उसी प्रकार ऑफिस में चपड़ासी का बहतू महत्व होता है। अगर चपड़ी नहीं होगा तो उसका काम एम्प्लोय को करना पड़ेगा । इससे इम्प्लोय का टाइम खराब होगा । एक चपड़ासी की तंख्वाह होती है 10 से 15 हजार जबकी एम्पोय की तंख्वाह होती है 50 से 60 हजार तो नुकसान कंपनी को होता है।

अगर चपड़ासी का काम कोई नहीं करते तो कुछ ही दिनों में ऑफिस कचर का ढेर बन जाएगा। बात करते है सपने की अगर आपको सपने में ऑफिस का चपड़ासी दिखाई देता हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका घामड़ दूर हो जाएगा। आप अपने जूनियर और सीनियर को लेकर मन में द्वेष रखते है वो द्वेष अपने आप ही खतम हो जाएगा।

सपने में खुद का ऑफिस खोलना कैसा होता है ?Sapne mein khud ka office kholna

हर कर्मचारी का है सपना होता है की वह भविष्य में इतना सफल हो की उसका खुद का एक ऑफिस हो । लेकिन बॉस हमेशा एम्पलॉय को दबाकर रखता है। उसे काम से मतलब रखता है। उसे बड़ी मसीन का एक छोटा पार्ट बनाकर रखता है। यानी उसे हर समय एक जैसा ही काम करने को देता है।

हर कर्मचारी के साथ ऐसा होता है। जिसके कारण वह बॉस की तरह पूर्ण काम नहीं सीख पाता है । उसे सालों साल एक ही काम दिया जाता है। जिसके कारण वही कंपनी को छोडकर भी नहीं जा सकता । बॉस को भी पता है की अगर वही व्यक्ति मेरे जितना कमा सीख जाएगा या कंपनी का हर काम उसे दिया जाएगा तो ये सब कुछ सीख लेगा और मेरे कोंपनी को छोडकर चला जाएगा और अपनी नई कंपनी खोल लेगा इसलिए एम्पलॉय को एक ही तरह का काम आता है। जबकि बोस्स बनने के लिए सभी प्रकार के काम आन जरूरी है।

बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को अपनी नई ऑफिस खोलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना हमे इस बात का संकेत देता हिय की भविष्य में आपकी खूब तरकी करने वाले है। सफलता को लेकर आपके मन में जो कामना है वो कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगी। आपको पैसों पर ध्यान ना देकर काम को सीखने पर गोर करना चाहिए। आप हर कार्य में तरकी करेंगे। बस आपको लागार अपने काम में मन से लगे रहेने की जरूरत है।

सपने में बॉस की पत्नी को देखना Sapne mein office mein boss ki wife ko dekha

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके ऑफिस में बॉस अपनी पत्नी के साथ आए है तो ये सपना इम्प्लोय के लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने कुछ ही दिनों में आपके किसी साथी की नौकरी खतरे में । इसमे आपका नाम भी सामील हो सकता है। आपको इस सपने के बाद किसी के साथ बहस करने से बचना है। अगर आपके साथ कोई बहस करें तो आप उससे उलझने की वजह उसे टालने की कौशिश करें। वर्ण गुस्सा दूसरी बात पर होगा और वो गुस्सा आप पर उतर जाएगा।

सपने में बॉस की पत्नी को देखना Sapne mein office mein boss ki wife ko dekha

सपने में ऑफिस में तरकी मिलना कैसा होता है? Sapne mein office mein promotion milna

Promoting in office meaning in Hindi- जो भी इंसान काम करता है उस काम के बदले कुछ पैसे मिलते है। लेकिन हर इंसान के मन में इच्छा होती है की उसका प्रमोसन हो और उसे काम के बदले समय-समय अपर इंक्रीमेंट मिलता रहे। इसके साथ ही हर व्यक्ति अपने पद को उच्च करते हुए देखना चाहता है। लेकिन आपको तो पता है की ऑफिस में काम करने वाले सेंकड़ों लोगो में से कुछ ही लोगो का परमोसन हो पाता है। लेकिन सपने में आप कुछ भी देख सकते है। आप अपने में देखते है की आपका बॉस आपसे बहुत ज्यादा खुश होता है । और आपकी तंख्वाह बढ़ा देता है साथ में आपको उच्च पद पर परमोट कर देता है ये सपना आपके लिए सफलता का संकेत देता है। जिसके चलते आपके जीवन में आर्थिक समस्या खतम हो जाएगी। आपके जीवन में बस तरकी की इच्छा बनी रहेगी।

सपने में ऑफिस से निकाल देना कैसा होता है ? Sapne mein office se nikal dena kya matlab hai

आजकल नौकरी पाना बहुत मुसकिल है। क्योकि सीट तभी खाली होती तभी नौकरी मिलती है। कोई व्यकी नौकरी नई छोडना चाहता है। प्राइवेट नौकरी करने वाले हर व्यक्ति को अपनी नोकरी का डर लगा रहता है। अगर आपकी परफॉर्मेंस खराब हुई तो आपकी नुयाकरी चली जाएगी। इस दौरान प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले हर व्यक्ति को डर-डर कर जीना पड़ता है। इसलिए लोग सरकारी नौकरी को रिकोमंडेड करते है।

क्योकि सरकारी नौकरी में आपकी परफॉर्मेंस खराब होने पर आपका ट्रांसफर हो जाएगा । लेकिन आपको कोई नौकरी से नहीं निकाल पाएगा। बात करते है सपने की , अगर आप सपने में देखते है आपको बॉस नौकरी से निकाल देता है । या आपको ऑफिस से निकाल देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने व्लाए दिनों में आप लोगो के सामने मजाख का विषय बन जाएगे। आपको ऐसे लोगो से ताने सुनने पड़ेंगे जिनकी आप सकल तक देखना पसंद नहीं करते है।

सपने में ऑफिस को खंडहर के रूप में देखना कैसा होता है Sapne me ki girna kaisa hota hai

स्व्पन में आप अपने ऑफिस को पूर्ण रूप से उजड़ा हुआ देखते है । आप देखते है की आपका ऑफिस एक भूत बंगला की तरह हो गया है। ऑफिस के की दीवार गिरि हुई है । कम्प्युटर और दरवाजों पर धूल जमी है। देखने में ऐसा लगता है की यहाँ पर वर्षो से कोई आया ही नहीं है । आपका ऑफिस बहुत डरावना हो जाता है तो ये सपना आपके लिए संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आप जिन बुरे दिनों को भुला चुके है । या आप जिन बुरे पलों को पीछे छोड़ आए थे आपको फिर से वही बुरे दिन देखने पड़ सकते है। आपको इस सपने से सतर्क और सावधान होना चाहिए।

सपने में ऑफिस को खंडहर के रूप में देखना कैसा होता है Sapne me ki girna kaisa hota hai

सपने में ऑफिस खरीदना क्या मतलब होता है ? Sapne mein khud ka office kharidna

स्व्पन विज्ञान या स्व्पन शास्त्र के अनसूयर आप खुद को एक बनी-बनाई ऑफिस खरीदते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की कुछ ही दिनों में आपकी सोई हुई तकदीर जागने वाली है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर होने वाली है। इस सपने के बाद आप कोई ऐसा साइड बिजनेस करेंगे जिसके चलते हुए आप अपनी छोटी-मोटी सभी जरूरतों को आसानी से पूर्ण कर लेंगे।

अगर आप सपने में अपने बॉस को नई ऑफिस खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप फल नहीं मिलेगा। हो सकता है की कोई आपके अधिकारों का शोषण करे। आप एक बार अपने काम की जांच करे लें। अगर आपको ऐसा लगे की यहाँ पर आपकी कदर नहीं हो रही है तो आप जल्द से जल्द अपने कार्य क्षेत्र को बदल जीजिए।

सपने में बॉस की लकड़ी को देखना कैसा होता है? Sapne mein office mei boss ki ladki ko dekhna

दोस्तों लड़की का नाम लेते है ही हमारे दिमाग में अजीब से ख्याल आने लगते है । हम फिल्मी दुनिया को याद करने लगे जाते है। लेकिन दोस्तों आपको बतादूँ की सपने में बॉस की लकड़ी को देखना देखने में भले ही शुभ संकेत लगे लेकिन ये  हमारे लिए अशुभ संकेत होगा। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका कार्यभार पहले की उतल्ना में डेढ़ गुना तक बढ्ने वाला है। जबकि आपकी तंख्वाह वही की वही रहेगी। तो ईस सपने के बाद आपको अपने बॉस को एसे आईडिया नहीं देने है जो आप पर भी भारी पड़े।

सपने में बॉस की लकड़ी को देखना कैसा होता है? Sapne mein office mei boss ki ladki ko dekhna

सपने में ऑफिस का ताला खोलते हुए देखना Sapne mein office ka tala kholte hue dekhna

नमस्कार दोस्तों हमे पता है की ताला खोलना और झाड़ू निकालना एक चपसारी का काम होता है। डोसोत्न ये सपनों की दुनिया है आपको किसी प्रकार का सपना आता है। जरूरी नहीं की बुरा दिखने वाले काम का सपना बुरा संकेत देता हो। आप एक कंपनी की एम्पलॉय है। आप सपने में देखते है की आप सुबह-सुबह बॉस से पहले कंपनी में जाते है और ऑफिस का दरवाजा खोले है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। शुभ संकेत तो ये देता है की आपने वाले दिनों में आप कंपनी के गिने चुने लोगो में गिने जाओगे ।

आप पर बॉस खुश होकर आपके तंख्वाह और पावर दोनों बढ़ा देगा। लेकिन अशुभ संकेत ये है की इसके बाद आप पर काम का भार बढ़ जाएगा। पहले की तुलना में आपकी ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाएगी। इसके बाद आप पहले आजादी का जीवन जीते थे । वो नहीं जी पाएगे, अब आपको हर कदम सोच समझकर उठाना होगा।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में ऑफिस देखना कैसा होता है शुभ होता है या फिर अशुभ होता है। दोस्तों साधारण अर्थ में सपने में ऑफिस देखना शुभ संकेत माना जाता है । जबकि कई सपने में ऑफिस देखना अशुभ संकेत को भी दर्शता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में ऑफिस देखना कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट Sapne mein office dekhna achchi लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में ऑफिस से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो कमेंट बॉक्स में हमे अपने सपने को विस्तारपूर्वक लिखकर भेजें। ताकी हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बता सके।

ध्नयवाद दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top