सपने में मंगलसूत्र देखना,टूटा हुआ, खरीदना, बेचना, गिरवी रखना,पहनना,चोरी होना,Sapne me mangalsutra dekhna

दोस्तों हमारे जीवन में कई चीजें ऐसी होती है जो कभी भी पुरानी नहीं होती है । और ना ही उस चीज से हमारा मन ऊबता है जैसे मंगलसूत्र । एक औरत के लिए मंगलसूत्र उसकी जान से बढ़कर माना जाता है। औरत चाहे कितनी भी बूढ़ी क्यों ना हो जाये लेकिन जब तक उसका पती जिंदा है वो मंगलसूत्र को अपने आप से कभी भी अलग नहीं होने देती है । अगर आपका पती कितना भी बूढ़ा हो जाये लेकिन आपका मंगलसूत्र उतना ही जवान रहता है जिस समय आपकी शादी हुई थी । आपकी हर चीज पुरानी हो जाएगी । आपका पुरानी चीजों से सोक या चाव खतम हो जाएगा लेकिन आपका मन मंगलसूत्र पहनने से कभी नही ऊबता है । आप सभी गहनों को नई डिज़ाइन में बना लेंगे । लेकिन आप चाहकर भी अपने सुहाग की निशानी को कभी नई डिजाइन में नहीं बना सकते । क्योकि वो आपकी सबसे बड़ी खुशी का तोहफा होता है । जिससे स्वीकार करके आंपने अपने साथी का जीवन भर साथ देने का वादा किया था । आप जब-जब इस मंगलसूत्र को देखोगी आपको अपने वादे याद रहेंगे और साथ-साथ जब-जब आपका पती भी आपकी इस निसानी को देखेगा तो उसको भी शादी से वचन याद रहेंगे इस प्रकार मंगलसूत्र आपको अपने साथी के प्रति प्रेम भाव बढ़ाने का काम करता है और दोनों को एकता के सूत्र मे बांधने का काम करता है ।

सपने मे मंगलसूत्र देखना हिन्दी मे Sapne me mangalsutra dekhna in Hindi

नमस्कार दोस्तों sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे की सपने में मंगलसूत्र देखना क्या संकेत देता है या सपने में मंगलसूत्र देखना शुभ संकेत देता है या अशुभ संकेत । तो चलिये दोस्तों पहले मंगलसूत्र के बारे में सामान्य जानकारी ले लेते है ।

दोस्तों मंगलसूत्र का संबंध आज का नहीं है । मंगलसूत्र की शुरुआत छठी शताब्दी में हुई थी । पहले महिलाओं को भूत प्रेत और बुरी आत्माओं से बचाने के लिए उन्हे मोतियो हिरो और धागे की माला पहना दी जाती थी । आज कल ज़्यादातर मंगलसूत्र सोने का देखने को मिलता है । लेकिन बतादूँ दोस्तों मंगलसूत्र सोने का होना जरूरी नहीं है वो लाल और सफ़ेद मोतियों से बनी हुई माला के रूप में हो सकता है । सनातन धर्म में मंगलसूत्र पती की लंबी आयु के लिए पहना जाता था । इसके साथ ही मंगलसूत्र महिलाएं सुहाग की निशानी के रूप में पहना जाता है ये भारत में ही नहीं बलकी श्री लंगा और नेपाल में भी पहना जाता है । मंगलसूत्र को महिला का पती शादी के फेरों में पहनाता है जिसे पहनाकर कुछ वचन लेता है और कुछ वचन देता है । जिसे हर स्त्री अपने प्यार प्रेम और सुहाग की निसानी के रूप में याद रखती है । मंगलसूत्र स्त्रियॉं को पुरुषों की बुरी नजर से भी बचाता है ।

जब कोई पुरुष किसी स्त्री की तरफ गलत नजर से देखता है तो उसकी नजर मंगलसूत्र पर पड़ती है । आपको पता है की मंगलसूत्र कोई फेनसी डिजाइन का गहना नहीं है । ये एक पवित्र धागा है जिसे ईश्वर का नाम लेकर पहनाया जाता है । जब बुरे इंसान की भी नजर मंगलसूत्र पर पड़ती है तो उसके विचारों में बदलाव आ जाता है उसके मन में उठने वाले नकारात्मक भाव सकारात्मक भाव में बादल जाते है । उस मंगलसूत्र को देखकर उस इंसान को अपनी माता या बहन का मंगलसूत्र याद आ जाता है ।

दोस्तों पुराने समय में शादी के लिए किसी प्रकार के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं थी। सबसे बड़ा सर्टिफिकेट महिला की गले में पहना हुआ मंगलसूत्र था। और ना ही कोई तलाक का कोई concept था। शादी को हिन्दू धर्म में सात जन्मों का बंधन माना जाता है । जिस महिला ने किसी पुरुष के नाम का मंगलसूत्र पहन लिए वो आजीवन उस पुरुष की पत्नी बन जाती थी । जिस महिला के गले में मंगलसूत्र दिखाई देता है वो शादी शुदा महिला मानी जाता है । क्योकि हमारे भारतीय संस्कृति में कोई अविवाहित लड़की मंगलसूत्र नहीं पहनती है ।

सपने में मंगलसूत्र देखना शुभ और अशुभ Sapne me mangalsutra dekhna shubh ya ashubh 

दोस्तों हमे पता है की हर सिक्के के दो पहलू होते है । जैसे हमे कोई एक चीज सुख देती है तो उसकी कम या अधिक मात्रा हमे दुख भी देती है । जैसे हर सुबह के बाद शाम होती है और हर रात के बाद सुबह होती है । उसी प्रकार हर सपना शुभ या अशुभ दोनों अर्थ देता है । सपना शुभ होता या अशुभ ये सपने के स्थिति पर निर्भर करता है की सपने में आप किस स्थिति में और आप किसी जगह पर है आप किसके साथ है , आप सपने में उस स्थिति में क्या कर रहे है। दोस्तों जरूरी नहीं की शुभ दिखाइ देने वाले सपने का अर्थ शुभ ही हो और अशुभ चीजों का अर्थ जरूरी नहीं की अशुभ हो हर सपने के दोनों अर्थ होते है जिनमे शुभ और अशुभ दोनों अर्थ छूपे होते है । जैसे मंगलसूत्र एक सुहागन के लिए सब-कुछ है मंगलसूत्र एक सुहागन के लिए उसकी पूरी ज़िंदगी है जब एक सुहागन में में कई बार ऐसी खराब आर्थिक स्थिति आ जाती है की उसे अपना मंगलसूत्र गिरवी रखना पड़ता है । तो उस समय एक सुहागन के मन से पूछिये की उसकी मन की स्थिति कैसी है । वह अपने पती के प्यार के लिए अपने सुहाग तक को गिरवी रख देती है ।

class="wp-block-image size-large is-resized">सपने में मंगलसूत्र देखना शुभ और अशुभ Sapne me mangalsutra dekhna shubh ya ashubh 

मंगलसूत्र से संबधित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है , जैसे सपने जैसे सपने में मंगलसूत्र देखना, सपने में मंगलसूत्र टूटना, सपने में टूटा हुआ मंगलसूत्र देखना, सपने में मंगलसूत्र खो जाना , सपने में मंगलसूत्र पहनना, सपने में मंगलसूत्र नया बनवाना, सपने में मंगलसूत्र बेचना, सपने मे मंगलसूत्र गिरवी रखना, सपने में मंगलसूत्र पहने देखना, सपने में मंगलसूत्र खरीदना, सपन मे मंगलसूत्र में धगल लगाना, सपने में मंगलसूत्र में मोती पिरोना, मोतियों का मंगलसूत्र आदि । तो चलिये दोस्तो एक –एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में मंगलसूत्र देखना Sapne me mangalsutra dekhna

दोस्तों एक महिला का सबसे अनमोल गहना मंगलसूत्र होगा है ऐसा माना जाता है की मंगलसूत्र एक महिला के गले में शादी के दिन डाला जाता है पती की मृत्यु के बाद ही ये पत्नी पत्नी से अलग होता है । ये परम्परा प्राचीन काल से ही चली आ रही है । मंगलसूत्र कोई आभूषण नहीं है ये विवाहा और सुहाग की निशानी है कोई भी महिला इस निशानी को अपने मरते दम तक अपने से दूर नहीं होने देना चाहती है । मंगलसूत्र को पुराने काल में मंगला सूत्र कहा जाता था जिसका शाब्दिक अर्थ था एक पवित्र धागा जिसमे कई प्रकार की मर्यादा समाहित हो । ऐसा माना जाता है की एक पती की शक्ति उसकी पत्नी होती है और मंगलसूत्र में इतनी ताकत होती है की ये मंगसूत्र पती पर आने वाली हर मूषिबत से रक्षा करता है ये मंगलसूत्र ।

दोस्तों सपने में इसका अर्थ बिलकुल ही उल्टा होता है । दोस्तों सपने में आपको मंगलसूत्र दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई अनहोनी होने वाली है । अगर आपकी स्थिति आपको थोड़ी कमजोर है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथी के साथ आपकी लड़ाई हो सकती है । और वो लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ सकती है की आपके रिसते तक टूट सकते है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने आप में कुछ सकारात्मक बदलाव करने चाहिए आप जिस चीज को कम महत्व देते है तो आने वाले समय में आपको ज्यादा महत्व देना शुरू कर देना चाहिए । जिससे आपके टूटते हुए रिसते बच जाएँगे ।

सपने में मंगलसूत्र बनाना Sapne mein mangalsutra banana

आप सपने में खुद को मंगलसूत्र बनाते हुए हुए देखते है या फिर आप सपने में खुस को मंगलसूत्र को मोतियों की माला मे पिरोते हुए देखते है तो ये सपना पती से अच्छे रिसते बनने का संकेत देता है। की जल्द ही आपके वैवाहिक जीवन में एक साथ बहुत सारी खुशियाँ मिलने वाली है। अगर सपने में किसी और के द्वारा सामने खड़े होकर मंगलसूत्र बनाने से झडगे हो सकते है। इसके विपरीत अगर सपने में मंगलसूत्र की माला को तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता हिय। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार होने वाली है आपने अपने पती से प्यार पाने की लिए जो मेहनत की वो मेहनत अब बर्बाद होने वाली है।

सपने मे मंगलसूत्र उतारना कैसा होता है?

दोस्तों हर औरत रात के समय सोने से पहले अपना मंगलसूत्र उतारती है ताकी वो रात के समय टूट न जाये। लेकिन जब आप सपने में खुद को अपने ही हाथो से जानबूझकर मंगलसूत्र उतारते हुए देखते है। क्योकि वो मंगलसूत्र आपको परेशान कर रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । इस सपने के अनुसार आपके पती पर कोई संकट आ सकता है ।

 जिसके कारण आपके पती लंबे समय तक डिप्रेसन में जा सकते है। इस सपने के बाद आपको अपने पती के पास बैठकर सकारात्मक बात करणी चाहिए। ताकी उसका मनोबल बढ़ सकते है। इसके साथ ही आप अपने पती के खाने पीने का पूरा ख्याल रखें।

दोस्तों शास्त्र के अनुसार महिला के गले में काला धागा या कमर पर काली डोरी बंदी होनी चाहिए। जब महिला वस्त्रहीन होती है तो वो पूर्ण रूप से वस्त्रहीन नहीं मानी जाती है। ध्यान रखे की जब आप मंगलसूत्र उतारे उससे पहले गले में काला धागा अवशय डाल लें। ताकी आपके पती पर कोई विपदा ना आ सके।

अगर गलती के आपके हाथ से मंगलसूत्र टूट जाता है तो इस सपने के बाद आपको भगवान शिव पार्वती जी की आराधना करणी चाहिए । गलती से हुई भूल के लिए क्षमा मांगनी चाहिए।

सपने में मंगलसूत्र पहनना Sapne me mangalsutra pahanna

दोस्तों हर महिला मंगलसूत्र पहनती है और वह मंगलसूत्र पहनकर अपने आपको खुशनसीब समझती है । अगर आप आर्थिक संकट से गुजर रहे होते है और उस स्थिति में आप खुद को सपने में मंगलसूत्र पहनते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा कुछ होने वाला है जिससे आपकी सारी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है । अगर आप किसी नौकरी या जॉब की तैयारी कर रहे होते है उस स्थिति में आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको मनचाही नौकरी आपको मिल जाएगी ।

अगर पती-पत्नी के बीच अनबन चल रही होती है तो इस सपने के बाड़ आपकी अनबन खतम हो जाएगी और आपके रिसते में फिर से प्यार आ जाएगा ।

सपने में कोई अविवाहित लड़की खुद को एक मंगलसूत्र पहनते हुए देखती है तो ये सपना भी उस लकड़ी के लिए शुभ फल देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उसको मनमुताबित अच्छा वर मिलेगा जो उसकी बहुत ज्यादा प्रवाह करेगा । इसके साथ आपकी शादी में जितनी भी बढ़ा है वो अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

अगर कोई पुरुष खुद को सपने में मंगलसूत्र पहनते हुए देखता है तो ये सपना आपके दया भाव को दर्शाता है की आप अपने साथी के प्रती बहुत ज्यालु और वफादार है आप अपने साथी को बिलकुल भी काष्ट में नहीं देखना चाहिते । आने वाले दिनों मैं आपके ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा जी आप अपने जीवन साथी की बहुत ज्यादा हेल्प करोगे । इस प्रकार सपने में मंगलसूत्र पहनना शुभ संकेत देता है ।

सपने में मंगलसूत्र टूटना Sapne me tuta hua mangalsutra dekhna

दोस्तों अगर आप सपने में अपने मंगलसूत्र को टूटे हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए किसी भूकंप से कम नहीं है ।क्योकि अपने पती से सबसे प्यारी और सुहाग की निसानी है तो वो है मंगलसूत्र । सपने में आप अपने मंगलसूत्र को टूटते हुए देखती है । तो आपका मन बैचन हो जाता है और आपको अपने पती के बारे में चिंता होने लगती है की हे भगवान अब क्या होगा क्या मेरे पती के साथ कुछ अनहोनी होने वाली है । तो बतादूँ की ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओं से एक साथ छूटकरा मिलने वाला है और अगर आपको कोई पहले परेशानी है तो वो जल्द ही दूर हो जाएगी । इसके अलागा कोई पुरुष या कोई अविवाहित लड़की इस सपने को देखती है तो उसके लिए भी ये सपना शुभ संकेत देता है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपकी शादी में आने वली सभी अड़चनें अपने आप ही खतम हो जाएगी और आने वाले दिनों में आपको मनचाहा वर मिलेगा । तो सपने में मंगलसूत्र टूटना देखने में अशुभ लगता है लेकिन ये सपना शुभ देता है , ये सपना सभी के लिए शुभ संकेत ही देता है ।

सपने में मंगलसूत्र दिलाना Sapne mein mangalsutr dikhna

सपने में मंगलसूत्र दिलाना हमारे लिए क्या संकेत देता है जाने । ये सपना आपके लिए बड़ा ही शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है की इस सपने के बाद आपके भाग्य का उदय यहो जाएगा। आप बड़ी ही भाग्यशाली है की आपको इस प्रकार का सपना दिखाई दिया । आपको कोई भी मंगलसूत्र दिखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घरेलू जीवन की सारी परेशानियाँ कुछ ही दिनों में खतम होने वाली है।

 अगर लंबे समय ये पती-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है तो इस सपने के बाद वो विदाद अपने आप ही खतम हो जाएगा। आपके जीवन में सब कुछ मंगल ही मंगल होगा । अगर सपने में आपका पती आपको नया मंगलसूत्र दिलाता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके पती की तंख्वाह में जबर्दस्त उछाल देखने को मिलने वाला है। जिसके चलते आपकी कई अधूरी इच्छए पूर्ण हो जायेगी। अगर आप अविवाहित है और सपने में देखती है की कोई मंगलसूत्र खरीदकर आपके गले में डाल रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको विवाह से संबन्धित खुशियाँ मिलने वाली है।

सपने में मंगलसूत्र दूसरे को देना Sapne mein mangalsutra dusro ko dena

सपने मेह यदि आप किसी दूसरे को मंगलसूत्र देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । आप अपना मंगलसूत्र किसी को ना दे। अगर पाती के द्वारा पहनाया गया मंगलसूत्र अगर आप किसी को देते है तो निश्चित ही आपके घर में विवाद होगा। अगर आप किसी पड़ोसन को अपना मगलसूत्र पहनने के लिए दे रहे है तो जल्द ही आपके घर में तीखी बहस हो सकती है। धीरे-धीरे आपके रिसते में प्यार खतम हो जाएगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पती का स्वास्थय खराब हो जागा । अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव होगा जिसके चलते आपके व्यापर में गिरावट देखने को मी सकती है ।  

सपने में पति को मंगलसूत्र तोड़ते देखना Sapne mein pati ko mangalsutra todte dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में पती के द्वारा मंगलसूत्र तोड़ते हुए देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ होता है। दोस्तों मंगलसूत्र पती के प्रेम की निशानी होती है। औरत पती से चाहे कितना भी क्यो लड़े । लेकिन मंगलसूत्र के साथ सभी समझोता नहीं करती है। वह अपनी जान पर खेलकर भी अपने मंगलसूत्र की रक्षा करती है। एक अच्छा पती वही माने जाता है जो पत्नी के मंगलसूत्र की लाज रखे ।

बात करते है सपने की, अगर आप सपने में देखते है की आपका पती गुस्से में आकार आपका मंगलसूत्र तोड़कर चला जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपको पती की नफरत झेलनी पड़ सकती है। अगर आप वर्तमान समय में पती से छूपकर ऐसा-वैसा काम करते है इसे तुरंत बंद कर दे। नहीं तो आने वाले दिनों में आसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

सपने में मंगलसूत्र खरीदना Sapne me mangalsutr kharidna

सपने में मंगलसूत्र खरीदते हुए देखना शुभ और अशुभ दोनॉ संकेत देता है । अगर आप एक अविवाहित महिला और सपने में आप खुद को किसी बाजार से मंगलसूत्र खरीदते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी फरेबी पुरुष के चक्कर में फसने वाले है जो आपसे प्यार का झूठा दिखवा करेगा लेकिन वास्तव में आपके साथ वो चीट करेगा । तो आपको इस प्रकार के सपने से सावधान हो जाना चाहिये ।

दूसरी और अगर सपना देखने वाली महिला अगर विवाहिता है तो उसके लिए ये सपना बहुत ज्यादा शुभ संकेत देगा , जिसके अनुसार आने वाले दिनों में उस महिला की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी । पती के अंदर नए सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे । अगर पती किसी बुरी लत से पीड़ित है तो जल्द ही वो बुरी लग छूट जाएगी और आपको अपने पती का बदला हुआ स्वरूप बहुत ज्यादा पसंद आयेगा ।

सपने में मंगलसूत्र खरीदना Sapne me mangalsutr kharidna

इन सपनों को ही जाने ……..

सपने में मंगलसूत्र बेचना Sapne me mangalsutra bechte dekhna

दोस्तों हम कामना करते है की आप किसी के अंदर ऐसी स्थिति कभी पैदा ना हो की आपको अपने घर के गहने और मंगलसूत्र बेचना पड़े । लेकिन दोस्तों हम ऐसी कामना भी करते है की आपको मंगलसूत्र बेचने से संबन्धित सपने ना आए । लेकिन सपनों को क्या सपने तो कैसे भी आ सकते है । सपनों पर हमारा बिलकुल भी नियंत्रण नहीं रहता है । दोस्तों सपने में आप अपने सुहाग की निशानी मंगलसूत्र को बेचते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति इस प्रकार गड़बड़ाने वाली है की आने वाले समय में  आपको अपना मंगलसूत्र या कोई बेसकीमती चीज बेचनी पड़ सकती है जिसे आप कभी नही बेचना चाहते थे । तो आपको इस सपने के बाद अपनी आर्थिक स्थिति पर ज्यादा ध्यान् देना शुरू कर देना चाहिए । आपको फिजूलखर्ची तो बिलकुल बंद कर देनी चाहिए और हर मेहीने कुछ ना कुछ बचत करनी शुरू कर देनी चाहिए । ताकी आने वाले दिनों में आपको ये दिन देखने ना पड़े । है इस सपने को एक चेतावनी का रूप मान सकते है ।

सपने में लाल मंगलसूत्र देखना Sapne mein laal mangalsutra dekhna

सपनेमें लाल मंगलसूत्र दिखाई देना शुभ संकेत देता है । यदि आप सपने में देखती है की आपने लाल मंगलसूत्र पहन रखा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मंगल गृह की दशा सही हो रही है। जिसके चलते आपके स्वास्थय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । ब्रहपति और मंगल गृह दोनों आपस में मित्र है और यदि आप सपने में लाल मंगल सूत्र को पीले मोतियों की माला में पिरोकर पहनते है तो इसका अर्हत है की आने वाले दिनों में आपका हर काम मांगलिक होगा ।

सपने में मंगलसूत्र तोड़ना Sapne me mangalsutra todna

आप सपने में देखते है की आपका किसी के साथ झगड़ा होता है और झगड़े आप गुस्से में आकर खुद का मंगलसूत्र तोड़े देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पति पर एक साथ बहुत बडी मूषिबत आने वाली है या उनके साथ कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है । इस प्रकार ये सपना बताता है की आप भूलकर भी अपने पती को उल्टा सीधा ना कहें। इसकी गलतियों को माफ करते हुए जीवन में आगे बढ़ें।

जब आपके पती की स्थिति अच्छी रहती है तो आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । इस प्रकार आप अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखें। अगर आप अपने गुस्से को नियंत्रण में नहीं रख सकती तो आपको सुबह-सुबह सात दिन तक भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक करे। ताकी आपका गुस्सा शांत हो सके। इसके साथ ही आप राधा-कृष की फोटो के दर्शन करने से भी आपकी जोड़ी सलामत रहेगी।

सपने में नया मंगलसूत्र बनवाना Sapne me naya mangalsutr banwana dekhna

दोस्तों हर महिला का सपना होता है की वो आसपास की सभी महिलाओं से सुंदर मंगलसूत्र पहने और आपके कई पड़ोसन जले। लेकिन आप ये याद रखना आप नया मंगलसूत्र चाहे कितने भी बनवा लें लेकिन आप अपनी शादी वाले मंगलसूत्र को कभी ना टूटने दी और ना ही अपनी शादी वाले मंगलसूत्र को पिंघलाकर नया मंगलसूत्र बनवाएँ। नया मंगलसूत्र बनवाना बड़े शान की बात मानी जाती है उसी प्रकार सपने में आप देखते है की आप अपने लिए एक नया मंगलसूत्र बनवा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सभी मुसकीलों का अंत होने वाला है। जिससे आपको वास्तविक खुशी मिल जाएगी ।

अगर आप किसी दुसरी महिला को सपने में मंगलसूत्र बनवाते हुए देखते है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वभाव बुरा होने वाला है । आपके अंदर बुरी भावनाओं का प्रवेश होने वाला है । आप अपने पदोशी से जलने लग जाओगे और इस प्रकार आने वाले दिनों में आपका व्यवहार बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाएगा।

सपने में हरे रंग का मंगलसूत्र देखना Sapne mein hare rang ka mangalsutra dekhna

सपने में यदि आपको एक औरत हरे रंग का मंगलसूत्र पहने दिखाई देतीह आई तो ये शादी शुदा महिला के लिए ये शुभ संकेत नहीं माना जाता है। क्योकि पीला हरे रंगा का मंगलसूत्र कभी नहीं स्वीकार होते है। आप फेशन के लिए पहन सकते है लिए सुहाग की निशानी के लिए हरा मंगलसूत्र उचित नहीं है। दोस्तों वैसे ही मंगलसूत्र में कोई फेशन नहीं चलती है। अगर आप सपने में हरे रंग के मंगलसूत्र को पीले रंग के मोतियों की माला में पिरो रखा है तो ये सपना पती-पत्नी में विवाद होने को दर्शाता है। ऐसा कहा जाता है की बृहस्पति गृह का रंग पीला और बुध गृह का रंग हाला र्होता है और ये दोनों गृह आपस में एक दुशरे के दुश्मन है । अगर आप शादीशुदा महिला है तो आप भूलकर भी इस प्रकार का मंगलसूत्र नहीं पहनना चाहिये।

लेकिन अगर कोई कुवरी लड्की हरे रंग के मोतियो की माला पहनती है तो जल्द ही उसको मंनचाहा वर मिल सकता है इसके साथ ही ये सपना हर काम में सफलता मिलने और भाग्य साथ देने का संकेत देता है।

सपने में मंगलसूत्र चोरी होना Sapne me mangalsutra chori hona

स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में आप देखते है की आपके घर में चोरी होती है जिसमें आपके गहनों में केवल मंगलसूत्र गायब है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बहुत बड़ा धोका देने वाला है । जिससे आप अपने जीवन के लक्षय से भटक सकते है । जिससे आपका पूरा जीवन बर्बाद होने वाला है ।

तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको हर समय अपने दुश्मन की वजय उन चपलुसी दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत हा जी दिखावटी रूप से आपके साथ है । आप उन लोंगो से दूर रहना जो अपने स्वार्थ के लिए आपके साथ है । तो आप बनावटी दुश्मन से दूर रहे ताकी वो आपका गलत फाइदा नहीं उठा सके ।

सपने में पुरुष को मंगलसूत्र पहने हुए देखना Sapne me purush ko mangalsutra pahne hue dekhna

दोस्तों मंगलसूत्र महिलाओं के लिए होता है। महिला के सोलह सिंगार के अंदर मंगलसूत्र अहम होता है। हर एक गहने का सुहास से कुछ ना कुछ संबंध होता है। अगर आप सपने में एक पुरुष को मंगलसूत्र पहने हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपकी पत्नी आपसे खुश नह है। वो आपसे बोलती नहीं है वो अलग बात है। लेकिन जिस वक्त वह बोलेगी । आगे-पीछे की सरी कहनी गा देगी। आपकी पत्नी आपको कभी भी धोका दे सकती है।

तो इस सपने के बाद आपको अपनी ग्रहस्ती की तरफ थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। आप अपनी पत्नी की छोटी-छोटी ख्वाहिसो को भी पूर्ण नहीं कर पा रहे है । इस प्रकार ये सपना पुरुषों के लिए किसी प्रकार से शुभ संकेत नहीं देता है। इस सपने के बाद आपको अपनी पत्नी को पूरा समय देने का प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही पत्नी के साथ बाजार जाये, उसे मनपसंद की चीज आप अपने हाथ से लाकर दें। खासकरके उसे रात के समय पूरा वक्त दें। नहीं तो आपकी धीरे-धीरे दूरियाँ बढ़ सकती है।

 यही सपना अगर कोई पत्नी देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक रोमांटिक पल आने वाला है। आपका जीवन साथी आपको खुश करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयश करेगा। आप बड़े ही भाग्यशाली है की आपको ऐसा पती मिला।

सपने में गिफ्ट में मंगलसूत्र देना Sapne me mangal sutr gift dena

दोस्तों गिफ्ट बहुत प्रकार के होते है लेकिन गिफ्ट में किसी को कोई मंगलसूत्र भेंट नहीं करता है । क्योकि अगर कोई किसी को मंगलसूत्र भेंट कर भी देता है तो सामने वाला मंगलसूत्र को भेट के रूप में स्वीकार नहीं करता है क्योकि मंगलसूत्र भेंट नहीं किया जाता है । मंगलसूत्र तो पहनाया जाता है । वास्तविक जीवन में अपने पती के अलावा किसी दूसरे इंसान से मंगलसूत्र लेना या देना पाप के बराबर माना जाता है । ये हमारे लिए शुभ नहीं माना जाता है । लेकिन सपनों की दुनियाँ में इसका अर्थ उल्टा होता है । सपने में आप किसी को गिफ्ट के रूप में मंगलसूत्र दे रहे है जैसे पत्नी को , माँ को या दीदी को गिफ्ट में मंगलसूत्र दे रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उन लोगो से भी प्यार मिलेगा । जिनके प्यार से आप कई सालों से वंचित थे , इसके अलावा पती द्वारा अपनी पत्नी को गिफ्ट के रूप में मंगलसूत्र देते हुए देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने जीवन साथी से बहुत ज्यादा खुशी मिलेगी ।

सपने में कूवारी लड़की को मंगलसूत्र पहने हुए देखना Sapne mein awiwahit ladki ko mangalsutra pahne hue dekhna

नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी अविवाहित लड़की को मंगलसूत्र पहने हुए देखते है तो इसका अर्थ है की उस लड्की किस शादी हो चुकी है और हमे पता नहीं है। यही दृश्य आप सपने में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आपकी अनुपस्थित में वो सभी काम हो जाएगे जिस काम के बारे में आप टेंसन ले रहे थे।

 यानी आपका अटका हुआ काम बन जाएगा। अगर आप अविवाहित लड़की है और सपने में आप किसी कुवरी लकड़ी को मंगलसूत्र पहने हुए देखते है या सपने में खुद को मंगलसूत्र पहने हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर माँ दुर्गा की कृपया होने वाली है। माता के आशीर्वाद से आपके घर अपार खुशियाँ आएगी। और आप को आने वाले समय में पारिवारिक सुख भोगने को मिलेगा।

अगर लंबे समय से आपकी इच्छा के विरुद्ध कार्य हो रहा है तो इस सपने के बाद आपका भाग्य उदय हो जाएगा और आपकी इच्छानुसार काम होगा। जैसे मेहनत का पूर्ण फल, इच्छानुसार नौकरी, इछानुसार जीवन साथी का मिलना ।

अगर आपकी शादी की उम्र निकलती जा रहा है और शादी नई हो रही है तो आप माता के नाम की एक चुनरी बोल देना । हे माँ मेरी मुराद जब पूर्ण हो जाएगी तो जोड़े के साथ तेरे दर पर चुनरी चढाने आऊँगा।

सपने में हीरे मोततियों से सजा मंगलसूत्र देखना Sapne me hire moti se bana mangalsutr dekhna

दोस्तो ज्यादार हमे हमारे आस-पास सोने या चाँदी से बने हुए मंगलसूत्र देखने को मिलते है । लेकिन दोस्तों छठी शताबदी के अंदर विवाहित औरत सफ़ेद मोतियों और हीरों से जड़े हुए मंगलसूत्र पहनती थी । वो पूर्ण रूप से प्राकर्ति थे । उसमे कोई धातु का टुकड़ा नहीं होता था । सपने में आप खुद को हीरे मोतियों से सुसज्जित हार को हाथ में लिए हुए देखते है । तो ज्योति शाष्ट्र के अनुसार ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई एक नया घर या गाड़ी खरीदने वाले है । जिससे आपके घर में बहुत बड़ी खुशी आ जाएगी । क्योकि आप खरीददारी तो लगभग हर रोज करते है लेकिन आप हर रोज कोई बड़ी खरीददारी नहीं करते है जिसे घर जमीन-जायदाद और और कार व बंगला आदि । तो दोस्तों इस प्रकारा का सपना आपके लिए बहुत मायने रखता है । तो आप इस प्रकार के सपने को बिलकुल ही नजरंदाज ना करे ।

सपने में हीरे मोततियों से सजा मंगलसूत्र देखना Sapne me hire moti se bana mangalsutr dekhna

सपने में पति को मंगलसूत्र पहनाते देखना Sapne me pati ko mangalsutra pehnate huye dekhna

दोस्तों हमे पता है की मंगलसूत्र सुहाग की निशानी होती है। हर महिलाए ये दुआ करती है की ऐसी मूषिबत कभी ना आए की अपना मंगलसूत्र बेचना पड़े । हर स्त्री चाहती है की जिस प्रकार मंगल फेरों के समय पती मंगलसूत्र पहनाता है उसी प्रकार आजीवन पहनता रहे। बात करते है की सपने की, अगर सपने में आप देखते है की आपका पती आपको मंगलसूत्र पहना रहा है तो ये सपना आपके पती के लिए शुभ संकेत देता है।

 इस सपने के बाद आपके पती की आय में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है । इसके अलावा आपकी जो पती से अपेक्षाएँ है वो जल्द ही पूर्ण हो जाएगी । अगर आपका पती खुले आसमान के नीचे आपको मंगलसूत्र पहना रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप दोनों के ग्रहों की स्थिति शनि और बृहस्पति मंगल की दशा में होंगे । इस प्रकार का सपना आने पर आपको पीले वस्त्र धरण करने बृहस्पति जी का व्रत करना चाहिए। इससे आपका सपना और ज्यादा प्रभावी होगा।

सपनों का प्रभावी होने का समय

दोस्तों कई बार हम जिस चीज के बारे में सोच रहे होते है और उसी चीज से संबन्धित सपने आ जाते है तो इन सपनों का हमरे जीवन में कोई खास महत्व नहीं है , क्योकि ये आपकी थकान और आप उसी चीज की चिंता के कारण सपना आता है । इसके विपरीत आप जिस चीज के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे होते है और आपको उस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना बहुत ज्यादा प्रभावी होता है ।

1 अगर आपको कोई सपना रात्री दो या तीन बजे के बीच आता है तो वो सपना एक साल में पूरा होने की संभावना है ।

2 अगर आपको रात्री चार या पाँच बजे के बीच सपना आता है तो इस सपने का प्रभाव एक महीने में शुरू हो सकेगा । आपको इस सपने का फल एक महीने के भीतर मिल जाएगा ।

3 अगर आपको कोई साना सुबह-सुबह आता हो बस सपना टूटते ही आप देखते है की सवेरा हो गया है । तो इस सपने का फल आपको एक सप्ताह के अंदर मिल जाएगा ।

4 अगर आपको कोई सपना दिन में आता है तो इसका अर्थ है की इस सपने का प्रभाव सपना टूटते ही शुरू होने लग जाएगा ।

मंगलसूत्र के लाभ

1 बुरी नजर से बचाता है मंगलसूत्र

दोस्तों आपने देखना होगा की जब हमारे पास कोई खूबसूरत चीज होती है तो हमे उस चीज पर नजर लगने का डर रहता है इसलिए हम उस चीज पर काली बिंदी बना देते है । आज भी मुझे याद है की मेरे माँ मेरे को नहलाने के बाद मेरे माथे पर इक बिन्दु और एक चंद बनाया करती थी और कहती थी की मेरे लाल को किसी की नजर ना लगे । इसी प्रकार दुल्हन को बुरी नजर से बचाने का काम भी करता है मंगलसूत्र । जब कोई दुल्हन की तरफ अपनी नजर गडाटा है तो उसकी नजर खूबसूरत दुल्हन पर ना पड़कर उसके खूबसूरत मंगलसूत्र पर पड़ती है इसलिए नकारात्मक किरने दुल्हन पर ना पड़कर उस मंगलसूत्र पर गिर जाती है ।

2 पती पर आने वाली विपतियों को दूर करता है मंगलसूत्र

दोस्तों आप सोचते होंगे की एक बेजान मंगलसूत्र एक आदमी पर आने वाली मूषिबतों से कैसे रखा करता है । दोस्तों नारी शक्ति को सबसे ज्यादा महान बताया गया है । और एक नारी मंगलसूत्र में अपना सब कुछ देखती है । इसलिए अपने पती पर आने वली मूषिबत को वह अपने ऊपर ले लेती है जिससे एक पत्नी अपने पती की रखा करती है । वह मंगलसूत्र ही होता है जिससे वह लगातार प्रेरित होती ही राहती है। आज के जमाने में लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई ये है की मंगलसूत्र में बहुत ज्यादा ताकत होती है ।

3 तलाक से बचाता है मंगलसूत्र

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म के अंदर तकल शब्द ही नहीं है । क्योकि हमरे धर्म में शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है । आज कल का आधुनिक जमाना है जहां पर हिन्दू महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने में शर्म आती है । जिसका परिणाम आपके सामने है । जो महिलाएं मंगलसूत्र नहीं धारण नहीं करती उनका तलाक जल्दी होता है । क्योकि उनके पास एसी कोई वस्तु नहीं है जिससे वो प्रेरित होती रहे । जिस औरत के गले में मंगलसूत्र होता है वो महिला दिन में अपने पती को लगभग दस बार याद करती है । जिससे वह अपने पती से दूर होने के बाद भी मन से दूर नहीं जा पाती है । मंगलसूत्र दिल के सबसे ज्यादा करीब रहता है । इसलिए एक महिला अपने पती से दूर नहीं रह पाती है । आपने देखा होगा की एक औरत अपने पती से सालों-साल दूर रह है केवल एक मंगलसूत्र के सहारे ।

4 पति के प्रती प्रेम की निशानी

एक अविवाहित इंसान के पास मंगलसूत्र का कोई मतलब नहीं है एक मंगलसूत्र को ना तो कोई गिफ्ट में देता है और ना ही कोई मंगलसूत्र को गिफ्ट में स्वीकार करता है । मंगलसूत्र को पहनाने का हक एकवल एक पती का ही है । मंगलसूत्र पर एक पेंडल लगा होगा है जो दिल से सब्बसे ज्यादा करीब होता है । और वो जितनी भी बार आपके दिल को छूता है उतनी ही बार आपको अपने पती की याद आती है । इसलिए मंगलसूत्र को पती के प्रेम की निशानी मानी जाती है ।

5 निष्ठा बढ़ाता है मंगलसूत्र

जोतिषों का मानना है की मंगलसूत्र पर ब्रहस्पति ग्रह का गहरा प्रभाव होता है । ब्रहस्पति ग्रह को वैवाहिक जीवन में खुशहाली और ज्ञान और सुख-संपाती का कारण माना जाता है इसके साथ भी मंगलसूत्र को धर्म का कारक माना जाता है । इसके साथ ही शनी और ब्रहस्पति ग्रहण के कारण मंगलसूत्र विवाह पक्ष को मजबूत करता है । इसके जिससे जो इंसान मंगलसूत्र पहनता है वो किसी एक पुरुष के लिए निष्ठा रखता है ।

6 मन पर नियंत्रण रखता है मंगलसूत्र

दोस्तों एक लड़की का मन तब तक विचलित रहता है जब तक वह अपने गले में मंगलसूत्र नहीं धारण करती है । जब एक लड़की अपने गले में मंगलसूत्र धारणा करती है उसी के साथ वह अपने मन को स्थाई कर लेती है । की यही मेरा परिवार है यही मेरा हमराह है । इसके अलावा में किसी और को अपने मन में नहीं बसाऊँगी चाहे कुछ भी हो जाये । जब-जब वह गलत रास्ते पर जाती है तभी बीच में मंगलसूत्र आ जाता है उसे किसी एक के प्रती वफादार होने का बोध कराता है । उसे गलत रास्ते पर जाने से रोकता है ।

7 पुरुषों की सोच पर नियंत्रण

जब कोई अविवाहित स्त्री को देखता है तो उसके मन में ख्याल उठने लग जाते है की काश मेरे को ये दुल्हन के रूप में मिल जाये तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा । जब उसके गले में किसी दूसरे के नाम का मंगलसूत्र दिखाई देते ही हमरे मन के विचार बदल जाते है । हम उसको किसी और की अमानत मान लेते है और अपने मन को स्वीकारने पर मजबूर कर देता है की आपका इसके साथ कुछ नहीं हो सकता है । ये पहले से शादी-शुदा औरत है । तो आपकी सोच झट से परिवर्तित हो जाती है । तो पुरुष उस औरत के बारे में सोचना बंद कर देता है ।

दोस्तों आज हमने सपने में मंगलसूत्र देखना सपने के बारे में जाना ,हमने देखा की ये सपना साधारण अर्थ में अशुभ संकेत देता है । लेकिन सपने शुभ संकेत भी देता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला । अगर आपको अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप अपना सपना comment box में लिखकर हमे भेजें । ताकी हम आपके सपने को जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top