सपने में बारिश में भीगना क्या शुभ होता है? Sapne me barish me bhigna

सपने में बारिस में भीगना Sapne me barish me bhigna, सपने में खुद को बारिश में भीगते हुए देखने का क्या मतलब है?– नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग मैं आज हम जानने वाले है की सपने में खुद को बारिश में भीगते हुए देखना कैसा होता है। शुभ होता है या अशुभ। दोस्तों हमारा शरीर पाँच तत्वों से मिलकर बना है जिनमे अग्नि वायू, जल, पृथ्वी, आकाश। जब भी हमारा शरीर इन पाँच तत्वों में से किसी एक तत्व के करीब जाता है तो हमारे शरीर को अप्न्त्व महशुस होता है। अगर आप खुले आसमान के नीचे बैठोगे तो आपको वो सुख मिलेगा जो सुख महलों में नहीं मिल सकता है, जब भी पानी हमारे शरीर को स्पर्श करता है तो हमे उससे जुड़ाव हो जाता है। क्योकि पानी पंचतत्वों में सामील है। दोस्तो आपने सुना होगा की माउस के दिन कुछ काम नहीं करने चाहिए। इसके पीछे ये तर्क है की अमाव्श्या के दिन चंद की ग्रविटी के कारण समुद्र का जल ऊपर उठ जाता है। सोचों जब समुद्र का जल ऊपर उठता है तो हमारे शरीर के जल के साथ भी यही होना चाहिए जिसके चलते हमारे शरीर का जल भी ऊपर उठना चाहिए। क्योकि हमारा शरीर लगभग 90 % जल से बना है।

दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जिसको बारिश में भीगना पसंद ना हो। कई बार हमे बारिश के आनंद का पता नहीं होता है । इसलिए हम बारिश से बचना चाहते है। अगर आप बारिश के पानी से नहाते है तो आपके शरीर में एक अनोखी ताजगी आ जाती है। क्योकि हमारा सीधा ही प्रकर्ति से जुड़ाव हो रहा है। कई बार हमारा मन नहीं करता है की बारिश के पानी में भीगे । लेकिन हमारा शरीर बारिश के पानी में भीगने के लिए बेचेंन रहता है। क्योकि हमारा शरीर इन पाँच तत्वों से बना है वह फिर से एक बार इन पंचतत्वों में मिलने के लिए बेकरार रहता है। लेकिन हमारा स्वार्थी मन बार-बार इसे प्रकर्ती में मिलने से रोकता है।

दोस्तों बारिश में भीगना हमारे लिए अच्छा माना जाता है। जीवित स्थिति में एक बार फिर से हमे पंचतत्वों में से किसी एक में विलीन होने का मौका मिलता है। दोस्तों हमे कई बार सपने आते है जिसमे हम खुद को बारिश के पानी में भीगते हुए दिखाई देते है तो ये हमारे लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ये इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अनचाहे परिवर्तन देखने को मिलने वाले है। आप जो परिवर्तयन नहीं छ रहे है वो परिवर्तन जबर्दस्ती होने वाले है। अगर आप जानबूझकर बारिश में नहा रहे है या सपने में बारिश में भीगने का मजा ले रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

सपने में खुद को बारिश में भीगते हुए देखने का क्या मतलब है? शुभ या अशुभ Sapne me barish me bhigna

दोस्तों सपने में बारिश देखना या सपने में बारिश में भीगना हमारे लिए शुभ और अशुभ दोनो प्रकार के संकेत देता है। अगर सपने में आप बारिश में भीगते हुए मजे कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। अगर आप बरिश् से बचने की कौशिश कर रहे है। कौशिश के दौरान आप भीज जाते है बारिश के साथ बीजलिया और तूफान भी होता है तो ये हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। दोस्तों बारिश में भीगने से संबन्धित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है। हर सपने का अर्थ सपने की स्थिति और बारिश के साथ होने वाली घटना पर भी निर्भर करता है। तो चलिये दोस्तों सपने में बारिश में भीगने से संबन्धित कई सपनों के बारे में विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में बारिश में नहाना कैसा होता है विडियो Sapne mein barish me nahate dekhna -youtube

सपने में बारिश में भीगना Sapne me barish me bhigna

दोस्तो बहुत से लोग सपने में बारिश में भीगने को शुभ संकेत बताता है और कई लोग अशुभ बताते है। दोस्तों सपने में बारिश में भीगना और सपने में बारिश में नहाना दोनों सपनों के अलग-अलग अर्थ है। आप सपने में देखते है की आप कहीं जा रहे होते है तभी अचानक से बारिश

जाती है और आप बारिश में भीग जाते है । आप भीगना नहीं चाहते है भी बारिश में आप भीज जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना अनचाहे परिवर्तनों का संकेत देता है। की आप के जीवन में ऐसे परिवर्तन होने वाले है जो आपको बिलकुल पसंद नहीं है । ये परिवतन आपकी पूरी ज़िदगी बदल देने। शुरुआती दिनों में तो ये परिवर्तन आपको बहुत अजीब लगेंगे। आप इन परिवर्तनों के साथ हेर-फेर करने की कौशिश करेंगे। लेकिन कुछ दिनों तक आप इन परिवर्तनों के साथ बने रहेंगे तो आने वाले दिनों में आपको ये परिवर्तन बहुत लाभ देने। इस प्रकार ये परिवतन आपके जीवन पर सकारात्मक असर डालेंगे।

सपने में बारिश में नहाते देखना Sapne me barish me nahana

नमसकार दोस्तों आप सपने में देखते है की बहुत तेज बारिश आ रही होती है । और आप बारिश में जानबूझकर भीग रहे है । या आप बारिश में नहाने के मजे ले रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आप अच्छी शुरुआत करने वाले है। अगर आप लंबे समय से  कोई योजना बना रहे है । उस योजना पर काम नहीं हो है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप खुशी से बारिश में नहाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी योजना किरयान्वयन होने वाने वाली है। आपका काम जामिनी स्तर पर लागू हो जाएगा। अगर आप एक बिज़नस मेन या नौकरी करने वाले इंसान है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको नौकरी करेते हुए पहली बार खुशी होगी। आप नौकरी किसी के दबाव में नहीं एंजॉय करने के लिए करोगे।

सपने में बारिश से बचना Sapne me barish se bachna

यदि आप सपने में खुद को बारिश से बचते हुए देखते है। आप कहीं पर जा रहे होते है तभी बारिश आ जाती है आप दौड़कर किसी ऐसी जगह पर सरण ले लेते है। जिससे आप भीगने से बच्च जाते है तो दोस्तों ये सपना इस बात का संकेत नहीं देता है की आप परेशानियों से बचने वाले है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई अपना परेशान करने वाला है। या आपका कोई परिवर्जन आपको डराने-धमकाने वाला है। इसलिए ऐसे सपने आने पर आपको सचेत होने की जरूरत है। इस सपने के दौरान आप सचेत रहते हुए हिम्मत और चालाकी से मुक़ाबला करेंगे तो आपके रिसते भी बने रहेंगे और आपका काम भी हो जाएगा।

सपने में बारिश से बचना Sapne me barish se bachna

सपने में ना चाहते हुए भी बारिश में भीगना Sapne me barish me bhigna

अगर कोई व्यक्ति सपने में देखता है की वह किसी यात्रा पर जा रहा होता है। तभी अचानक से बारिश होने लग जाती है। लाख कौशिश करने के बाद , ना चाहते हुए भी वह भीग जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों मे आपके साथ कुच्छ ऐसी घटना घटित होने वाली है। जो आपको बिलकुल पसंद नहीं है या आपके जीवन में ऐसे व्यक्ति आने वाले है जिनहे आप बिलकुल पसंद नहीं करते है। तो दोस्तों इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि जब आपके जीवन में कुछ नया होता है तो आप खुद को असहज समझने लगते है।  क्योकि नया बदलाव आपको इतने जल्दी सेट नहीं होता है। अगर आप कुछ दिन नापसंद के साथ बीता देते है तो आने वाले दिनों में यही बदलाव आपके लिय वरदान साबित होगा। जिस बदलाव से आप असहज थे वही बदलाव आपकी जिदंगी बना देंगे।

इन सपनों के बारे में भी जाने….

सपने में वर्षा देखना

सपने में नदी देखना

आँधी देखने का सपना क्या सनकेत देता है

बिजली देखना कैसा होता है

नदी का सपना क्या संकेत देता है

समुद्र देखना कैसा होता है।

सपने में अंधेरा देखना कैसा होता है।

सपने में आग बुझाते देखना

अपना खेत देखना कैसा होता है

सपने में काली बारिश में भीगना Sapne me kali barish me bhigna

आप सपने में खुद को बारिश में नहाते हुए देखते है आप देखते है की अचानक से काली बारिश बरसने लग जाती है। जिससे आपका पूरा शरीर काला हो जाता है। जमीन काली बारिश से एकदम काली हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा व्यक्ति आयेगा जो झूठी अफवाह उड़ाकर आपकी प्रतिष्ठा खराब करने की कौशिश करेगा। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।

सपने में बारिश में नाचना Sapne me barish me nachna

दोस्तों प्रकर्ति में कई घंटना तभी होता है जब बारिश होती है। जब बारिश होती है तो मोर नाचने लग जाते है। पपीहा पीहू-पीहू करने लग जाता है। कोयल मधुर आवाज देने लग जाती है। मिट्टी की सोंधी खुसबु आने लग जाती है। प्रकर्ती नया रुख लेने लग जाती है। दोस्तों वैसे हम कई बार नाचते है। कई बार बारिश में भी नाचने का मजा लेते है। लेकिन जब आप सपने में खुद को बारिश में नाचते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई बड़ी खुशी आने वाली है। हो सकता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी खुश खबरी मिल जाएँ।  आप इस सपने को इगनोर ना करें। क्योकि ये सपना आपके लिए खुशियों को सौगात लेकर आता है।

सपने में बारिश में नाचना Sapne me barish me nachna

सपने में बारिश के पानी से चेहरा धोना spane me barish ke pani se chehra dhona

दोस्तों आप सपने में खुद को बारिश के पानी से अपना चेहरा धोते हुए देखते है। आप बरिस के पानी को अपने हाथों में लेकर अपना चेहरा बार-बार धो कर अपने चेहरे की गंदगी साफ कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी गलती के लिए पश्चाताप करेंगे। अगर गलती से आपके हाथों से कुछ अपराध हो गए थे।इस सपने के बाद आप उन सभी गलतियों के लिए पश्चाताप करेंगे। आप उन गलतियों को सुधारने के लिए उचित कार्यवाही करेंगे।

सपने में जानबूझकर बारिश में भीगना Sapne me janbujhkar barish me bhigna

सपने में आप देखते है की तेज बारिश हो रही है । साथ में अंधी और तूफान भी है। फिर भी आप जानबूझकर बारिश में नहाने के लिए निकल जाते है। आप जानबूझकर बारिश में भीगते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में परिवर्तन के लिए तैयार है। आप हर चुनोती के लिए खुद को तैयार कर रखा है। आने वाले समय में वही परिवतन होंगे जैसे परिवर्तन आप चाहते है। ये सपना शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने का संकेत भी देता है।

सपने में सुंदर लड़की को बारिश में भीगते देखना Sapne me sundar ladki ko barish me bhigte dekhna

दोस्तों अगर आप सपने में एक सुंदर लड्की को बारिश में भीगते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ गलत होने वाला है, आप जिसपर सबसे ज्यादा विसवास करते है, वही आपका विसवास तोड़ने वाला है। अगर कोई लकड़ी बारिश में खुशी से नाच रही है तो ये सपना बाटत अहिया की आप किसी को धोका देने वाले है। जिसके कारण आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही यह सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सोच नकारात्मक होने वाली है। आपका मन हर समय कीसी को चीट करने की कौशिश करेगा।

सपने में सुंदर लड़की को बारिश में भीगते देखना Sapne me sundar ladki ko barish me bhigte dekhna

सपने में तूफानी बारिश में भीगना Sapne me tufani barish me bhigna

अगर आप सपने में तूफानी बारिश देखते है तो यह सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। तेज आँधी और नुकसान पहुँचने वाली बारिश देखने पर कई अशुभ फल प्राप्त होते है। तूफानी बारिश का मलतब है ऐसी बारिश जिसके अंदर आँधी-तूफान, गर्जन, चमकण और बिजली की कड़कड़ाहट सामील हो । आप सपने में एसी बारिश में खुद को भीगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है।

अगर आप किसी प्रकार का कोई व्यापार करते है उस दौरान आप सपने में खुद को तूफानी बारिश में नहाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। इस सपने के बाद आपको नुकसान के लिए तैयार रहने की जरूरत है। इलसिए इस प्रकार के सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए।

सपने में खूनी बारिश में भीगना Sapne me khun ki barish dekhna

आशुतोष जैन लिखते है। नमस्कार सर मेरा नाम आशुतोष है में रांची का रहने वाला हूँ। में शिक्षा विभाग में एक विशिष्ट पढ़ पद पर कार्यरत हूँ। पाँच दिन बाद मेरा रटायरमेंट है। कल रविवार था और में अपने स्टाफ की सारी  यादों को इकट्ठा कर रहा था। रटायरमेंट के दिन मुझे अपने स्टाफ वालों को सुरप्राइज़ देना था। इस प्रकार दिन भर काम करते-करते शाम के चार बज चुके थी। तभी में में पंखे के नीचे बैठकर पसीना सूखा रहा था। पता ही नही चला की कब मेरा आँख लग गई और में गहरी नींद में सो गया। तभी नींद में मेरे को सपना आता है। में देखता हूँ की में टहलते-टहलते किसी घनघोर जंगल में पहुँच जाता हूँ। तभी में देखता हूँ की एक पेड़ को लोहे की कील चुभी है। और उस पेड़ पर एक लोहे की प्लेट लगी हुई है।

उस पर कुछ लिखा हुआ था। लेकिन वो मेरे को साफ नजर नहीं आ रहा था। मैंने एक तीखा सा पत्थर उठाया और उस कील को बाहर निकाल दिया। कील को निकलते ही ज़ोर से धड़ाम की आवाज आती है और तेज बारिश होने लगती है। में बारिश से बचने के लिए भगता हूँ। तभी में देखता हूँ की मेरे बालों से खून मेरे चेहरे के आगे से बूंद-बूंद टपक रहा है। में देखकर घबरा जाता में जैसे ही अपने हाथ देखता हूँ वो भी खून से लथपथ नजर आते है। जब जमीन की तरफ देखता हूँ जमीन खून से लाल हुई नजर आती है ।

मैं आसमान की तरफ देखता हूँ तो मेरे को लाल बादल दिखाई देते है। और लाल ही बारिश हो रही होती है। में लाल बारिश को देखकर खबरा जाता हूँ । और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगता हूँ। तभी मेरा पत्नी सरीता मेरे पास आई और मेरे चेहरे पर हाथ रखा । मेरे को कस के पकड़ लिया और कहने लगी क्या हुआ जी आप इतनी घबराए हुए क्यों हो। तभी मेरी अंखे खुलती है तो में खुद को सरीता के बाहों में पाता हूँ। पाच दिनों बाद मेरा रटायरमेंट होने वाला है। और मेरे को इस प्रकार का सपना आता है । तो इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। आजतक मेंने ऐसा खतरनाक सपना नहीं देखा। गुप्ता जी सर मेरे को इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें। क्या मेरे साथ कुछ अनहोनी होने वाली है।

Ans नमस्कार आशुतोष जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में खूनी बारिश देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अशांती बढ्ने वाली है। आप पहले जो अपना जीवन सुख शांती से बीता रहे थे। आने वाले दिनों में आपकी सारी सुख-चैन छीना जाएगा। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको इमोसनाल सजा मिलने वाली है। हो सकता है की आप अपने किसी परिवार के सदस्य को खो दें। इस सपने के बाद आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करनी शुरू कर देनी चाहिए ताकी आपके कष्टों में कमी आ सकें।

सपने में बारिश में भीगते हुए चलना Sapne me barish me chalna

आप खुद को सपने में बारिश में भीगते हुए चलते है। तो ये सपना आपके लिए परेशानी आने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप इतने दिन दूसरे व्यक्ति पर पूर्ण रूप से आश्रित थे । और आपको पूरी आस थी की जब आपको जरूरत पड़ेगी तो वह व्यक्ति मेरी मदद करेगा। तो दोस्तों आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होता जिससे आपको ऐसे व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जो आपका मित्र है। लेकिन सही समय पर वह आपसे रुख मोड लेगा। इस सपने के बाद आपको दोसरो पर आसरित होना छोडना होगा। जो भी करना होगा आपको अपने दम पर करना होगा। जब आप अपने दम पर कुछ करेंगे तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जब आप परेशानियों को पार करके सफलता के उस शिखर पर पहुँचोगे तो आपका कोन्फ़िडेंस लेवल ऐसा होगा की जिसे कोई दुश्मन भी नहीं डगमगा पाएगा।

सपने में बारिश में भीगते हुए चलना Sapne me barish me chalna

सपने में बारिश में दौड़ते देखना Sapne me barish me daudte dekhna

आज हम जानने व्लाए है की सपने में बारिश में भागना या दौड़ना कैसा होता है। सपनेमें आप खुद को बारिश के दौरना दौड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । की वर्तमान समय में आप जिस दिशा में गतिमान है । वह दिशा एकदम सही है। आपको अपने मन की सुनते हुए लगातार अफेन जीवन में आगे बढ़ते रहना है। आपको अपने दिल की आवाज को दबाना नहीं है। क्योकि दिल की बात आपको मंजील तक लेकर जाएगी । जबकि दुसरेओ की काबिलियत आपको निम्न स्तर तक ले जाएगी। अगर आपका कोई प्रिय आपसे दूर है तो इस सपने के कुछ ही दिनों बाद आपके पास होगा। इस प्र्कार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

अगर आपको चाहने वाला आपसे नाराज है या आपसे रूठा हुआ है तो इस सपने के बाद वो साथी आपसे प्यार करने लगेगा और और उसके दिल में आपके लिए जितनी भी कड़वाहट है वो सब खतम हो जाएगी ।

सपने में खुद को रैनकोट पहने देखना Sapne me khud ko raincoat pahne dekhna

आप सपने में देखते है की बहुत तेज बारिश हो रही होती है आप बारिश से बचने के लिए रैन कोट पहने हुए है। तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता हिय। ये सपना आपको नकारात्मक चीजों से बचने का संकेत देता है। उस समय नकारत्क्मक चीजों से बचने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी। नहीं तो आने व्लाए दिनों में आपके लिए बहुत महंगा पड़ेगा ।

अगर बारिश से पहले ही आप रैन कोट पहन लेते है तो ये सपना बताता है की आप अपनी सुरक्षा के लिए उपलब्ध सभी संसाधनॉ का भरपूर उपयोग नहीं कर रहे है।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में खुद को बारिश में भीगते हुए देखना कैसा होता है। सपने में बारिश में भीगना शुभ संकेत माना जाता है,। अगर आप बिना इच्छा के बारिश से भीग जाते है तो ये आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में बारिश में भीगना देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट box में धन्यवाद लिख कर भेजें। अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें।

धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top