सपने में सुनामी देखना किसी श्राप से कम नहीं , वास्तविक अर्थ जाने …

Sapne mein sunami dekhna,नमस्कार दोस्तों आपका सवागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में , आज हम जानने वाले है की सपने में सुनामी देखना कैसा होता है। सायद ही कोई इंसान होगा जो सपनों की दुनिया से बच पाया हो, सभी सभी को दिखाई देते है। कभी शुभ सपने तो कभी अशुभ,  कई बार हमारे जीवन में घटित हुई घटना सपने का रूप ले लेती है । जबकि कई बार सावत्विक जीवन की घटना मिश्रित हो जाती है। सपने हमारे भूत और वर्तमान जो जोड़कर भविष्य का निर्धारण करते है।

सुनामी का नाम लेते है दर्द दुख और तबाही की याद आती है। क्योकि सुनामी आने के बाद जो सन्नाटा होता है। तो बहुत ही दुख भरा होता है। क्योकि सुनामी की कई लहरे तो इतनी बड़ी और विनासक होती है की पूरे शहर को ले बैठती है। चलिये बात करते है सपने में सुनामी को विभिन्न स्थिति में देखना कैसा होता है।

सपने में सुनामी देखना कैसा होता है Sapne mein sunami dekhna kaisa hota hai

दोस्तों अगर आपको सपने में सुनामी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए एक बुरा संकेत माना जाता है । इसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई परेशानी आने वाली है। इसके साथ ही ये सपना आपकी मानसिक परेशानी हो सकती है। अगर सुनामी आपकी तरफ आ रही है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में मूषिबत आपके नजदीक है। आप कभी भी बर्बाद हो सकते है।

Sapne mein sunami dekhna

सपने में सुनामी शांत होते देखना

दोस्तों सुनामी का स्वभाव होता है तबाही, जब भी सुनामी आती है, अपने साथ सब कुछ बहकर ले जाती है । सुनामी की लहरों का अंत नहीं होता है। वो कितनी भी बड़ी हो सकती है। दोस्तों सुनामी आते कुछ ही समय लगता है और शांत होने में बहुत ज्यादा समय और इसके नुकसान के भरपाई होने में सेंकड़ों साल लगते है। दोस्तों अगर आप सपने में देखते है। की सुनामी धीरे धीरे शांत हो जाती है। तो ये सपना आपके लिए बहूत ही अच्छा सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके जीवन में जो भी परेशानियाँ चल रही है। वो सभी परेशानियाँ कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी। आपका जीवन फिर से एक स्थिर पटरी पर आ जाएगी। आपका जो भी आर्थिक और शारीरिक नुकसान हुआ है।वो जलद ही पूर्ण हो जाएगा।

सपने में बारिस के साथ सुनामी देखना

दोस्तों जब मौसम खराब होता है तो उस समय ज्यादा सुनामी देखने को मिलती है। आप सपने में देखते है की बारिश के साथ-साथ सुनामी की लहरे भी आ रही है। आप इसे देखकर बहुत ज्यादा डर रहे है। तो ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके व्यापार भर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। आप जो भी काम करेंगे आपको उसमे नकरतमकता देखने को मिलेगी। आप जिस किसी के साथ समझोता करेंगे वही से आपको धोका मात्र ही मिलेगा। इस सपने के बाद आप मानसिक रूप से टूट सकते है।

सपने में सुनामी के कारण घर तबाह होना

आप सपने में सुनामी के पानी को घर में आते हुए देखते है । या आप देखते है की सुनामी का पानी आपके घर में भर गया है , तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा माना जाता है। इसके अनुसार आने वाले दिनों में आपका संयुक्त परिवार टूट जाएगा। हो सकता ही की आपकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा जाये। अगर सुनामी घर बैठे व्यक्तियों को बहाकर अपने साथ लेकर जाती है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में नकारात्मक ऊर्जा का पीछा करने लग जाएगे। या किसी के बहकावे में आकर अपना सब कुछ बर्बाद करे देंगे।

Sapne mein तsunami dekhna

सपने में खुद को सुनामी में डूबते हुए देखना

आप सपने में खुद को सुनामी की लहरों  में बहते हुए देखते है या खुद को लहरों के साथ पानी में तैरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपके बहुत सारे काम एक साथ अधूरे रहने वाले है। आप लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रेह होते है। या जिस प्रकार की मेहनत कर रहे होते है। उसमे आपको असफलता का मुंह देखना पड़ेगा। इस सपने के बाद आपके मन की सभी इछा अधूरी रह जाएगी। आपको अपने प्रयशो में असफता देखने को मिलेगी। अतः ये सपना आपको सतर्क और सावधान करने का काम करता है।

class="wp-block-heading">सपने में किसी और को सुनामी में बहते हुए देखना

आप सपने में किसी अंजान व्यक्ति को पानी में सुनामी की लहरों में बहते हुए या डूबते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत देता है। ये सपना बटतात है की आने वाले दिनों में आपको असफलता का मुंह देखना पड़ेगा । देखते ही देखते, आप एक असफल व्यक्ति बन जाएगे। आपके कारोबार को जबर्दस्त नुकसान भी देखने को मिलेगा। यदि आप एक पूरे गाँव को सुनामी में बहते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको किसी प्राकर्तिक आपदा का सामना करना पड़ सकता है।

सपने में सुनामी में पूरा शहर डूबते देखना

आप सपने में सुनामी में एक पूरे शहर को तबाह होते हुए देखते है । या एक पूरा शहर सुनामी की चपेट में आ जाता है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा। आपके जीवन में कुछ ऐसे संकट आने वाले है। जिससे आप चाहकर भी बाहर नहीं निकल पाएंगे। इसके साथ ही ये सपना कानूनी लड़ाई में फसने का संकेत भी देता है। जिसके चलते हुए आप पर कई प्रकार के आरोप मंडे जा सकते है।

सपने में नदी देखना

सपने में आत्महत्या करना

सपने में अंगूर देखना

सपने में पानी में डुबना

सपने में अपना खेत देखना

सपने में डामर देखना

सपने में सुनामी में तूफान देखना

दोस्तों अगर पहले से सुनामी आ रही होते है, और इसके साथ ही तूफान भी आ जाता है। तो और भी ज्यादा विनासक हो जाता है। क्योकि दोनों मिलने के बार प्रकर्ति का प्रचंड विनासक बन जाता है। बात करें सपने की, आपको सपने में ये दोनों एक साथ दिखाई देते है। आप इन दोनों के भँवर में फंसे हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी घटना घटित हो सकती है। जिसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान हो जाएगे। आप जो भी काम करेंगे आपको उस कम में विफलता मात्र ही देखने को मिलेगी। जब आप एक मूषिबत से बाहर निकलेंगे तो जल्द ही दूसरी मूषिबत में पड़ जाएँगे। इस सपने के बाद आपको ऐसा बदलाव करना होगा। जिसके चलते हुए आप मूषिबतों से परमानेंट निजात पा सके। दोस्तों इस सपने के बाद आपको समुदर देवता की उपासना करनी चाहिए। ताकी आपके जीवन में जल संकट न आ सके।

सपने में सुनामी देखना कैसा होता है ।

सपने में सुनामी की लहर को अपनी और आते हुए देखना कैसा होता है?

आप खुद को समुद्र के किनारे पर खड़े हुए देखते है। तभी आप देखते है की बड़ी बड़ी लगर आपकी तरफ बढ़ती। लेकिन किनारे के पास आते-आते पुरी खतम हो जाती है। ये लहरे आपको डराने की कौशिश कर रही होती है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना हमारे लिए एक चेतावनी है। जिसके चलते हमे बड़ी मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है अगर लहर आपके सर के ऊपर से गुजर रही है। तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में आप पर कई प्रकार की मूषिबत है। लेकिन आपके ईस्ट देत आपकी रक्षा कर रहे है। ज्सिएक कारण नकारात्मक शक्तियाँ आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है। अतः इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए। ताकी समय रहते आप संकटों से बाहर निकल सके।

दोस्तों आज हमने जाना की सपने में सुनामी देखना कैसा होता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी, हमे कमेंट करके बताएं, अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ सांझा करें । ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो हमे कमेंट बॉक्स में आना सपना लिखकर भेजें, ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top