सपने में उड़ना समुद्र शास्त्र के अनुसार Flying in dream meaning in Hindi

सपने में उड़ना, सपने में उड़ते देखना,सपने में हवा में उड़ना Sapne me udte dekhna, sapne me udna -नमस्कार हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे की सपने में उड़ते हुए देखना या सपने में खुद का उड़ना क्या संकेत देता है । दोस्तों हम जब भी इन पक्षियों को देखते है तो हमारे मन में भी उड़ने का ख्याल आता है । की कास हम भी पक्षियों की तरह उड़ पाते तो कितना अच्छा होता है । हर एक इंसान की यही इच्छा होती है की वो एक बार खुले आसमान में उड़कर जीवन जीने के मजे ले । लेकिन हम इन्सानों को प्रकर्ति ने ऐसा बनाया है की हम हवा में नहीं उड़ सकते है । दोस्तो जिस इंसान के मन में आसमान में उड़ने की तिर्व इच्छा होती है उसे इस प्रकार के सपने आते है तो इन सपनों का कोई खास अर्थ नहीं होता है । लेकिन जब एक सामान्य व्यक्ति  आसमान में उड़ता हुआ दिखाइ देता है तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत देता है । ये सपना सफलता का संकेत देता है दोस्तों हमे उड़ने से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में  उड़ते देखना, सपने में आकाश में उड़ते देखना, सपने में हवा में उड़ते देखना, सपने में उड़ते समय नीचे गिरना, सपने में किसी और को उड़ते देखना, सपने में बिना पंखों उड़ना, सपने में ऊंची उड़ान भरना, सपने में जादुई चटाई से उड़ना, सपने में उड़ान खटोले में उड़ना, सपने में हवाई जहाज में उड़ना, सपने में हेलिकॉप्टर में उड़ना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में उड़ते देखना शुभ या अशुभ Sapne me khud ko udte dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों आप सपने में उड़कर एंजॉय करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है इसके अलावा अगर आप सपने में  हवा के साथ उड़ते हुए देखते है तो ये सपना अशुभ संकेत माना जाता है , अगर उड़ते समय आप आसमान से नीचे गिर जाते है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों हम सपने में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना शुभ या अशुभ दोनों प्रकार के हो सकते है ये सभी सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की आप सपने में क्या कर रहे है तो है या सपने में आपकी स्थिति क्या है ।

सपने में उड़ना समुद्र शास्त्र के अनुसार Flying in dream meaning in Hindi

सपने में उड़ते देखना, सपने में उड़ना ,Sapne me udna, sapne me khud ko udte dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में  खुले आसमान में खुशी से उड़ते हुए देखते है तो ये ये सपना आपको सभी बांधनॉ से मुक्त होकर परमानंद व उल्लास का अनुभव कराने का प्रतिनिधित्व करता है। यह सपना इस बात को भी संकेत देता है की आप वर्तमान समय में आप सफलता के शिखर पर है आपको चारों तरफ से सुख मिल रहा है वर्तमान समय में आपके पास कोई चीज की कमी नहीं होती लेकिन आपको इस स्थिति में थोड़ा संभलकर रहना होगा ।

अगर आप खुले सासमान में उड़कर हवाई यात्रा के मजे ले रहे है और आपके चारों तरफ गहरे नीले रंग का आसमान है तो ये सपना आपको नई आशा और नई शुरुरात का प्रतिनिधितव करता है । अगर आप सपने में बादल चाहिए हुए आसमान में  उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है की आने वाले दिनों में आपको कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है । क्योकि इस सपने के बाद आपके जीवन में कुछ तूफानी होने वाला है ।

अगर आप क्लाउडी मौसम (धूप) में  आसमान में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आप एक शक्तिशाली व्यक्तित्व है। आप बड़ी से बड़ी चुनौती का भी आसानी से सामना कर पाएंगे और आप आने वाले समय में अपनी जीवन हंस-खुशी बिताने वाले है ।

सपने में किसी और को उड़ते देखना Sapne me kisi aur ko udte dekhna

आप सपने में किसी दूसरे इनसान को उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके अंदर की भावना को बताने का काम करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तनान समय में आपके अंदर जलन की भावना निहित है आप दूसरों के प्रति जाल की भावना रखते है । आप दूसरों की उन्नती और तरक्की से जलते है । आप अपनी आँखों के सामने दूसरों को कामयाब होते हुए नहीं देख पाते है , अगर आप उसे गिरा नहीं पाते है तो आप उसके खिलाभ सजिस रचने लग जाते ताकी आप अपने मन की जलन को शांत कर सकों । अगर इस सपने के बाद भी आप नहीं सुधरे तो आपको अवन्ती की तरफ जाने से कोई नहीं रोक पाएगा । अगर आप इस सपने से कुछ सबक लेकर आगे बढ़ते है तो निश्चित ही रूप से आप सफलता के द्वार पर होंगे ।

सपने में पक्षी की तरह उड़ना flying as a bird in dream meaning

दोस्तों जब हम खुले आसमान में पक्षियों को उड़ते हुए देखते है तो हमारे में भी एक इच्छा जागृत हो जाती है की हम भी खुले आसमान में पक्षियों की उड़ें । लेकिन पक्षियों की तरह उड़ना इन्सानों के नसीब में नहीं है क्योकि पक्षियो की तरह उड़ने के लिए हड्डियाँ हल्की और खोखली चाहिए । दोस्तों कई बार हम जो मजे वास्तविक ज़िंदगी में नहीं ले पाते है वो मजे हम सपने में ले है जैसे सपने में  पक्षियों की तरह उड़ते देखना । आप सपने में  पक्षियों की तरह उड़ते हुए देखते है तो ये सपना स्वतन्त्रता और मुक्त आत्मा का प्रतीक माना जाता है इसके अलावा ये सपना रास्ते में आने वाले असवारों का प्रतीक है ये सपना । ये सपना नई शुरुआत करने का संकेत भी देता है की आपके लिए अभी बहुत अच्छा समय चल रहा है आप किसी भी कार्य को शुरू कर सकते है वो निश्चित ही सफल होगा

अगर आप सपने में पंछी की तरह उड़ते समय बहुत प्रसन्न दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की शक्ति और सशक्तिकरण , की जल्द ही आप के अंदर अनोखी शक्ति विकसित हो जाएगी जिसके चलते है आपकी सरी नकारात्मक शक्ति दूर हो जाएगी ।

सपने में काले पंखो से उड़ना Sapne me kale pankhon se udna

सपने में उड़ना समुद्र शस्त्र के अनुसार Flying in dream meaning in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आज हमे सपने में काले पंखों के साथ उड़ना देखना कैसा होता के बारे में जानने वाले है । अगर आपके शरीर काले पंखे उग आए है और आप काले पंखों के साथ आसमान में उड़ना भर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी निरासा मिलने वाली है । यानी आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में कुछ ऐसा होने वाले है जिसके चलते आप आंतरिक मन से दुखी हो जाओगे ।

सपने में जादुई चटाई का उड़ना Sapne me jadui kaleen ke sath udna

दोस्तों आज तक मैंने अपनी ज़िंदगी मैं कभी किसी उड़ने वाली कालीन को नहीं देखा और ना ही किसी को कालीन पर उड़ते देखा । क्योकि ऐसा कहानियों और हॉलीवुड फिल्मों में ही संभव हो सकता है । क्योकि कालीन को उड़ने के लिए उसम्मे किसी प्रकार का फ्युल और इंजन होना जरूरी है । कई कहानियों में ऐसा दावा भी किया जाता है की पुराने जमाने में जादूगर के पास ऐसी कालीन होती थी जिस पर बैठकर जादूगर लोग यात्रा किया करते थे । आपको कई अरबी कहानिया मिल जाएगी जिसमे, जिनमे अलादीन नाम का अलाह का पाक बांदा होता है उसे उड़ने वाली चटाई मिलती है। जिस पर बैठकर अलादीन हवाई यात्रा किया करते थे । इन कहानियों में कितनी सचाई है कुछ नहीं कहा जा सकता । ये बात सही भी हो सकती है या फिर कोई भविष्य की कलपना हो सकती है ।

 दोस्तो हम जब फिल्मों में या कहानियों में उड़ने वाली चाताई को देखते है तो हमारा मन उस चटाई को पाने के लिए कितना उत्सुक हो जाता है । लेकिन हम चाहकर भी ऐसी चटाई नहीं पा सकते । दोस्तों हकीकत में तो दूर की बात अगर हमे उड़ने वाली चटाई के मजे सपने आ जाते है या हम सपने में  उड़ने वाली चटाई की यात्रा करते हुए देख लेते है तो हम इसके खुमार को लैम्बे समय तक बनाए रखते है ।

आप सपने में देखते है की आप चटाई पर छड़कर यात्रा कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक लंबी यात्रा करने वाले है जो की आपके आर्थिक लाभ से जुडी होगी । इसके बाद आपकी ज़िंदगी जादू की तरह बदलने लगेगी ।

सपने में आकाश में उड़ना क्या मतलब Sapne me akash me udna kais hota hai

दोस्तों जब हम सपने में खुले आसमान में उड़ते हुए देखते है तो हम बहुत ज्यादा खुश हो जाते है , सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे उड़ना पसंद ना हो । दोस्तों सपने में हवा में उड़ना और सपने में आकाश में उड़ना सुनने में दोनों सपने एक जैसे प्रतीत होते है । जब आप खुसले आसमान में उड़ते है तो आपको खुपको खुशी होती है क्योकि आपकी इच्छा होती है की आप आसमान में उड़ें । जबकी आप सपने मे  हवा में उड़ते हुए देखते है आप उड़ नहीं रहे है जबकि आपको हवा अपनी दिशा में उड़ाकर ले जा रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ साथ देता है ।

डोसोत्न आप सपने में खुस को खुले आसमान में उड़ते हुए देखते है ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है और वो यात्रा आपके आर्थिक लाभ से जुड़ी होगी । तो दोस्तों आपको तो इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

सपने में आकाश में उड़ना क्या मतलब Sapne me akash me udna kais hota hai

अगर आप सपने में देखते है की आप खुस उड़ नहीं रहे है बलकी आपको हवा अपनी दिशा मे धीरे-धीरे उड़कर ले जा रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी रुकावट आने वाली है । या आपको अपने कार्य का पूर्ण फल नहीं मिलेगा । लगातार आपके काम का विरोध होता रहेगा । तो ये सपना आपके लिए अशुभ है क्योकि ये कार्य में विफलता और रुकावट को दर्शाता है ।

सपने में किसी और के साथ उड़ना Sapne me kisi ka hath pakadkar udna

सपने में आप  किसी का हाथ पकड़कर उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके जागृत जीवन के रोमांटिक रिस्तों का प्रतीक है इसके साथ ही ये सपना आपके प्रेम भरे जीवन में एक देखभाल करने वाले यवक्ती के लिए जारों , कृतग्यता और प्यार का प्रतिनिधित्व करता है । अगर आप व्यसक अविवाहित इंसान है और आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये सपना इस बाट का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कोई हाथ थामने वाला है र वो जीवन भर की खुशी आपके साथ सेर करेंगा जिससे आपके जीवन में खुशियाँ भारी रहेगी । अगर आप किसी समलेंगीक के साथ  उड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके मन को आध्यात्मिक शांती का अनुभव होने वाला है।

सपने में पक्षियों के साथ उड़ते देखना Flying with birds in dream meaning

सपने में आप  खुले आसमान में पक्षियों के साथ उड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप ऐसे लोगों से घिर जाओगे जो आपके साथ गप-साप मारेंगे , बिना किसी कारण ही आपकी पीठ थपथपाएंगे, आपके कान में ऐसे बातें भर देगे जिससे आप अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे , वो आपकी इतनी बड़ाई करेंगे जिसके कारण आप लगातार उनकी बातें मानते हुए बरबादी के रास्ते पर चले जाएँगे ।  इस प्रकार आने वाले समय में आपका भविष्य अंधकार के गर्त में चला जाएगा ।

सपने में बर्फीले पहाड़ों पर उड़ते हुए देखना Flying up to ice mountain in dream meaning

 सपने में आप  बर्फीले पहाड़ों के ऊपर उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत अच्छा संकेत देता है ये सपना जागृत जीवन में रोमांस का संकेत देता है, ये सपना बताता है की आप कठीण से कठीण चीजों को आसानी से करने में सक्षम होंगे, अगर आप नवविवाहित इंसान है सपने और सपने में  बर्फ के पहाड़ पर से गुजरते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में प्रेम प्यार बढ्ने वाला है ।

सपने में बर्फीले पहाड़ों पर उड़ते हुए देखना Flying up to ice mountain in dream meaning

अगर आपके विचारों में नकारात्मक है और आपका व्यवहार बहुत ज्यादा चिड़-चिड़ा हो चुका है आप  बदलना चाहते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है ये आपके विचारों की शुदिकरण का भी संकेत देता है । अगर आप किसी परीक्षा या नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना इस बाद को दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन की सभी बढ़ाएँ दूर होने वाली है । और आपको त्वरित सफलता मिल जाएगी ।

सपने में लंबी उड़ान भरना Sapne me lambi udan bharna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है आज हम सपने में लंबी उड़ान भरने वाले सपने के बारे में जानेंगे की सपने में  लंबी उड़ान भनरे का क्या अर्थ है। क्या सपने में लंबी उड़ान भरना शुभ होता है । दोस्तो आप  आसमान मै लंबे समय तक बहुत ऊंचाई तक जाते हुए देखते है आप इतने उंचे चले जाते है की आपको जमीन दिखाई देनी बंद हो जाती है तो ये सपना आपकी वर्तमान स्थिति को बताता है की आप वर्तमान समय में एकदम आरामदायक जीवन जी रहे है और ना ही आपके मन में किसी बदलाव की इच्छा हो रही है । वैसे ये सपना आपके लिए वर्तमान के हिसाब से शुभ संकेत है जबकि भविष्य को लेकर ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत है । इसी प्रकार चलता रहा तो आने वाले दिनों में आपको विफलता का डर सताने लगेगा । जिसके  कारण आपकी हर यौजनाए विफल होती चली जाएगी ।

सपने में मृत शरीर पर मँडराते देखना Sapne me mrit sharir par mandrana

दोस्तों कई सपने बहुत ज्यादा डरावना होता है एक पल के लिए हमे बहुत ज्यादा खुशी होती है लेकिन दूसरे ही पल हम बहुत डर लगता है । सपने में आप देखते है की आप किसी मृत शरीर के ऊपर-ऊपर उड़ रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों माप इस कदर मजबूर होने वाले है की आप चाहकर भी किसी की मदद नहीं कर पाएंगे ।

इसके विपरीत सपने में आप किसी मृत आत्मा को शरीर के ऊपर-ऊपर उड़ते हुए देखते है जैसे ये आत्मा शरीरे में घूसने का प्रयाश कर रही हो । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके गहरे मित्र मौका पाकर बहुत बड़ा धोका देने वाले है । तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए ।

सपने में रात को उड़ना Sapne me rat ko udna

सपने में आप  काली रात में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके आध्यात्मिक जीवन को प्रभावित करने का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपके जीवन में ऐसे बदलाए देखने को मिलेगे जिससे आपका आध्यात्मिक जीवन पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाएगा । या हम कह सकते है की आप आने वाले दिनों में नेकी के रास्ते से भटकने वाले है ।

इसके विपरीत अगर आप सपने में  चाँदनी रात में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर कई प्रकार की अलौकिक शक्तियों का जागरण होने वाला है जिसके कारण आपके अंदर बहुत बड़ा बदलाव होगा क्ष

सपने में उड़ते हुए गिरना Sapne me udte hue achanak girana

नमस्कार दोस्तो हम सभी को हवा में उड़ना पसंद है जब हम किसी पक्षी को हवा में उड़ते हुए देखते है की हमारा भी मन करता है की कास हम भी हवा में उड़ पाते । क्योकि हवा में उड़ने में जो मजा है वो चलने में या दौड़ने में नहीं क्योकि जमीन पर तो रास्ते ऊबड़-खाबड़ होते है जबकि हवाई मार्ग तो एकदम साफ होता है । दोस्तों बहुत से लोग है जो उड़ने की कल्पना करते है लेकिन वो सिर्फ कल्पना तक ही रह जाती है । इसके अलावा कई लोगो के मन में उड़ने की तिर्व इच्छा रहता है । वो वास्तविकता में तो नहीं उड़ पाते है लेकिन वो सपने में  उड़ता हुआ जरूर देख लेता है । जिसके कारण उनके मन को थोड़ी तसली मिल जाती है । दोस्तों अगर आप सपने में  उड़ते हुए देखते है और अचानक से आपका सपना टूट जाता है तो हमे बहुत दुख होता है । हम अपनी शरीर को एकदम हल्का महसूस करते है और अपने हाथ फैलाकर देखते है की कास ये सपना सच हो जाए तो कितना अच्छा रहे ।

सपने में उड़ते हुए गिरना Sapne me udte hue achanak girana

बात करते है सपने की अगर आप के मन में उड़ने की तिर्व इच्छा है और आप सपने में  उड़ते हुए देख लेते है तो ये सपना सभी बंधनों से मुक्त होकर परमआनंद की प्रापती को दर्शाता है । की आप अपने जीवन को खुलकर जीना चाहते है ।

अगर आप एक साधारण इंसान है और आप कभी भी झूठी कल्पना नहीं करते है फिर भी आप सपने में देखते है आप हवा में उड़ रहे होते है तभी अचानक से कुछ ऐसा होता है की आप जमीन की तरफ गिरने लगते है। आप  रोकने की कौशिश करते है फिर भी आप संभल नहीं पाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में अपनी रियल लाइफ में बहुत तनावग्रस्त जीवन जी रहे है । इस सपने के बाद आपको खुद में परिवर्तन करने की जरूरत है जिसके चलते हुए आप खुद में जबर्दस्त बदलाव कर सकते है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी या सलाह का काम करता है ।

सपने में तूफानी मौसम में उड़ना Sapne me andhi me udna dekhna

आप सपने में देखते है की आपको उड़ना नहीं आता है आप एक सामान्य इंसान है । आप अपने खेत या घर में होते है तभी अचानक से रेतीला तूफान आता है और वो तूफान आपको अपने साथ उड़ाकर ले जाता है । तूफान आपको गोल-गोल घूमाकर आकाश में ले जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता हिय ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके लक्ष्यों के बीच बहुत बड़ी बाधाएँ आने वाली है जो आप्को किसी भी कीमत पर लक्ष्यों को पूर्ण नहीं करेगे देगा। आप लाख कौशिश के बाद भी  असहाय महसूस करेंगे इसके साथ ही ये सपना आत्मविसवास के गिरावट और भावनाओं की कमी को दर्शता है । इस सपने के बाद आपको अपने अंदर सकारात्मक बदलाव करने चाहिए जिसके चलते हुए आप  इस प्रकार व्यस्थित क्रेन की आप कठिनाइयों को हस्ते-हस्ते स्वीकारें और आगे बढ़ते रहें ।

सपने में स्वर्ग से गिरना Sapne me searg se udkar ana

दोस्तों आज हर तीसरे इंसान के मन में स्वर्ग जाने की इच्छा निहित है लेकिन दोस्तों स्वर्ग जाने के लिए बहुत ज्यादा पुण्य करने पडगे है लोग आजकल पुण्य बहुत कम करते जबकि दिखावा बहुत ज्यादा करते है । स्वर्ग जाना तो दूर की बात अगर आपको स्वर्ग का सपना भी आ जाता है की आप खुशी के मारे फुला नहीं समायेंगे । दोस्तों सपने में आप देखते की आप के शरीर पर पंख उगी हुई है इसलिए आप हवाई यात्रा आराम से कल लेते है आप सपने में  स्वर्ग से धरती लोक पर आते हुए देख्त है तो ये सपना देखने में तो बहुत अच्छा लगता है । लेकिन ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कलह बढ्ने वाली है।

सपने में झाड़ू से उड़ना Sapne me jhadu se udna

दोस्तों आपने बहुत बार ऐसी कहनी सुनी होगी जिसमे एक आदमी झाड़ू पर बैठकर उड़ता है या या एक टोपीदार व्यक्ति झाड़ू पर बैठकर हवाई यात्रा करता है । अगर आपने हॉलीवुड फिल्म Herry porter तो देखी होगी जिसमे हेरी पोर्टर जादुई झाड़ू पर बैठकर हवाई यात्रा करता है । दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी झाड़ू पर बैठकर हवाई यात्रा कर रहे हिय तो ये सपना बताता है की वर्तमान में आप काल्पनिक चीजों पर बहुत ज्यादा भरोषा करते है । अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है ।

सपने में औरत का देखना Sapne me aurat ko udte dekhna

दोस्तों आप सपने में किसी औरत को वायुमार्ग से जाते हुए देखते है जो गहनों से सजी हो और उसके हाथ में त्रिशूल और माला हो तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप पर देवी माँ की कृपा होने वाली है । जिसके चलते हुए आपके घर में धन की कमी नहीं होगी और आपके अंदर अन्याय से लड़ने की असीम शक्ति आ जाएगी । तो इस सपने के बाद आपको माँ लक्ष्मी और माँ काली के मंदिर में जाकर पाठ-पूजा करके प्रसाद बांटना चाहिए ताकी आपके सपने और ज्यादा प्रभावी हो सकें और आप पर माता रानी की और ज्यादा कृपा बरस सके ।

सपने में परी को उड़ते देखना Sapne me udti hui pari ko dekhna

नमस्कार दोस्तों आपने बचपन में उड़ने वाली पारियों की कहानी तो जरूर सुनी होगी । दोस्तों हमे कई कहानियों और फिल्मों में उड़ने वाली पारियों का जिक्र देखने को मिल जाता है । क्या आपने रियल लाईफ में आपने कभी उड़ने वाली परी को देखा है अगर देखा है तो कमेंट बॉक्स में हमे लिखे है हम इसे प्रकाशित करेंगे । आज तक मैंने भी उड़ने वाली परी को अपनी आंखो से नहीं देखा है लेकिन एक बार मेरे को सपने में उड़ने वाली पारी जरूर दिखाई दी थी । दोस्तों आपको सपने में अगर एक उड़ती हुई परी दिखाई दे देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है ये सपन आपके जागृत जीवन में मान-सममान और मान्यताओं का प्रतीक माना जाता है । ये सपना दूसरे इन्सानों के सामने उच्च सम्मान का प्रतीक है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कुछ ऐसा करने वाले है या आपके हाथों से कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपको लोगों की सराहना मिलेगी और लोगों के सामने आपकी सकारात्मक छवि बनेगी ।

सपने में परी को उड़ते देखना  Sapne me udti hui pari ko dekhna

सपने में तांत्रिक शक्ति से उड़ना Sapne me shakti se udna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी जादुई शक्ति या किसी तांत्रिक शक्ति का इस्तेमाल करके हवा में उड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । यह सपना आपको आने वाले दिनों में बहुत खुशी देगा । ये सपना बताता ही की आप एक उच्च आत्माओं की श्रेणी में सामील है जिसके चालत हुए आप ऐसा कुछ कर सकते है जो बाकी लोग नहीं कर सकते है । अगर ये सपना कोई ऐसा इंसान देख लेगा जो नौकरी करता है तो ये सपना आपको समृद्धि और वास्तविक सुख प्रापती का संकेत देता है । यही सपना कोई व्यापारी देख लेता है तो इसका अर्थ है की जलद ही उसको अन्य स्रोतों से अप्रत्याशित आय होने वाली है।

सपने में हवा में उड़ना Sapne me hawa me udte dekhna

हवा में उड़ना या आसमान में उड़ना दोनों सपनों में बहुत फर्क है आसमान में उड़ने का अर्थ है की आप खुशी से आसमान में उड़ने के मजे ले रहे है, अगर सपने में आप हवा में उड़ रहे है तो इसका अर्थ है की आप जान-बूझकर हवा में नहीं उड़ रहे है आपको हवा अपनी दिशा में बहाकर ले जा रही है । अगर आप सपने में देख्ते है की आप हवा में उड़ रहे हो आप अपना नियंत्रण खो चुके हो आपको हवा अपनी दिशा में बहाकर ले जा रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ए सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्यक्षेत्र में बहुत बड़ी रुकावट देखने को मिलने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपकी इच्छा के वीरुध कार्य होने वाले है । आप किसी कार्य को सकारात्मक दृष्टि से सही करने की कौशिश करते है लेकिन आपके हाथों से गलत कार्य हो जाता है । भलाई की जगह आपके हाथों से बुराई होने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है । आपको जरूरत से ज्यादा अच्छा बनने की जरूरत नहीं है अगर सामने वाला आपकी इच्छाई के काबिल नहीं है तो आपकी अच्छाई को कोई औचित्य नहीं है ।

सपने में खुद को बार-बार उड़ते देखना Sapne me bar-bar udna

दोस्तों आपको जब एक ही सपना बार-बार आता है तो ये सपना आपके लिए कुछ सपेसल होता है क्योकि ये सपना या तो आपके लिए चेतावनी होता है या आपके लिए सलाह होता है इस प्रकार का सपना उसी इंसान को आता है जो भगवान में आस्था रखता है । क्योकि भगवान आपको मूषिबतों से पहले ही आगाह करने का काम करता है । बात करते है उड़ने की तो अगर आप सपने में  आकाश में बार-बार उड़ते हुए देखते है या हम कह सकते है की आपको एक ही सपना बार-बार आता है तो ये सपना आपकी मनोकामना पूर्ण करने का संकेत देता है की जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है ।

सपने में मरे हुए को उड़ते देखना Sapne me mrit wyakti ka udna

Dead person flying in dream meaning-दोस्तों अगर आप किसी प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उतसुक है आप एक ही चीज को पाने के लिए बहुत ज्यदा मेहनत कर रहे है उस दौरान आपको सपने में एक मृत व्यक्ति की लाश उड़ती हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वो इच्छा अधूरी रहने वाली है जिसके लिए आप वर्षों से मेहनत कर रहे थे । आपको कड़ी मेहनत करने के बाद भी उचित परिणाम नही मिलेगा । और आपकी इंतराज की घड़ियाँ और ज्यादा लंबी होने वाली है इस सपने के बाद आप उस प्रोजेक्ट को छोड़ मत देना ।

सपने में एक रोगी खुद को उड़ते देखे Sapne me rogi ka udna

अगर आप किसी रोग से ग्रस्त है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की आप बिना पंखों के हवा में उड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मे ऐसे चमकत्कारी बदलाव आने वाले है जिस्से आपके अंदर मौत से भी लड़ने की शक्ति विक्षित हो जाएगी । इसके साथ-साथ ये सपना स्वास्थय जल्द ठीक होने का संकेत भी देता है ये सपना

सपने में उड़ना सीखना कैसा होता है Trying to flying in dream meaning

सपने में आप एक साधारण इंसान है और आप उड़ने की ट्रेनिंग ले रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है । यह सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई नए कार्य की शुरुआत करने वाले है । जिसमे आपको अपने टैलेंट का भरपूर फाइदा मिलने वाला है । या हम कह सकते है की इस सपने के बाद आपको अपना टैलेंट आजमाने का पूरा मौका मिलेगा जिसे आज़माकर आप रातो-रात लखपती बन जाएँगे ।

सपने में हवाई जहाज मे उड़ना Sapne me Aero plane me baithkar udna

आगरा आप सपने में  हवाई जहाज में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना संकेत देता है की निकट भविष्यत में किसी emergency हेतु हड़बड़ी में आपको यात्रा करना पड़ सकता है । आप कहीं जाने का प्लानिंग नहीं कर रहे होते है लेकिन इस सपने के बाद अचानक ऐसा होने वाला है की आपको ऐरोप्लेन से यात्रा करना पड़ सकता है । सपने में  हवाई जहाज में उधते हुए देखना आकस्मिक यात्रा का संकेत भी देता है । इस प्रकार का सपना देखना आपके लिए एक चेतावनी का काम भी करता है । ये सपना आपको इस बात की चेतावनी देता है की आने वाले दिनों में आपको यात्रा के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए । आपको हर यात्रा को आर्थिक यात्रा बना देना चाहिए ताकी आपको हर यात्रा से खर्च के स्थान पर पैसा प्राप्त हो । इस सपने के बाद आपको कोई भी यात्रा मिस नहीं करनी चाहिए ।

सपने में हवाई जहाज मे उड़ना  Sapne me Aero plane me baithkar udna

सपने में बिना पंखो के उड़ना Flying in dream without wings

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके पंख नहीं है फिर भी आप आकाश में हनुमान जी की तरह उड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आप आने वाले दिनों में मुसकिल परिस्थिथियों में भी कई प्रकार की सफलताएँ प्राप्त कर लोगे । अडचण , विघ्न आने पर आप भी सफलता की रह पर चलते हुए प्रयाश करते रहे । इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के अर्थ देता है ।

इन सपनों का क्या अर्थ है जानें…..

सपने में उड़ना कैसा होता है Sapne me udna kya arth

सपने में उड़ने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में जो भी कार्य कर रहे हो उस कार्य के साथ-साथ आपको एक नए कार्य की भी शुरुआत करणी चाहिए । क्योकि आप जिस कार्य को कर रहे है तो उस कार्य से आप अपने सोक पूर्ण नहीं कर पाएंगे । अगर आप इसके साथ ही एक छोटा का पार्ट टाइम एक और काम शुरू कर देते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसे दिन आएंगे जिसके चलते आप सभी छोटे-छोटे सपनों को पूर्ण कर पाएंगे। इसके साथ ही ये सपना आपको इस बात के लिए सावधान करता है की आपको अपनी सफलता मैंटेन रखने के लिए आज से ही बेहतर उपाय करने शुरू कर देने चाहिए ।

इस्लाम के अनुसार सपने में उड़ना कैसा होता है ? Sapne me udna in Islam

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में। आज हम बात करने वाले है की सपने में उड़ना देखना कैसा होता है इस्लाम के अनुसार । यदि आप सपने में  आकाश में उद्त हुए देखते है ये सपना आपकी मंगल यात्रा की कामना करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी शुभ यात्रा पर जाने वाले है ।

इसके अलावा अगर आप  अपने घर की छत पर उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपका विवाह निश्चित होने वाला है । अगर आपके शरीर पर पंख है और आप आप अपने घर की चाट से किसी दूसरे की छत पर बैठ जाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाल दिनों में आपकी सभी नकारात्मक परिस्थितियाँ सकारात्मक में बदल जाएगी ।

अगर आप सपने में  सुपर मेन की तरह हवा में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता हा की आने वाले दिनों आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है ।

अगर आप सपने में  आसमान में ऊंची यात्रा करते हुए देख्ते है आप देख्त है आप इतनी ऊंचाई पर चले जाता है जिसके बाद आप आसमान में खो जाते है तो ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी शीघ्र मृत्यु हो सकती है ।

अगर आप सपने में  एक जादुई छड़ी के सहारे उड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपमें ऐसी मजबूरी आने वाली है जिसके चलते हुए आप मजबूत होते हुए भी  लाचार महसूस करेंगे ।

अगर आप सपने में  बेलेन्स के साथ चील की तरह उड़ते हुए देखते है तो इसलाम के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपकी वो बीमारी भी ठीक हो जाएगी जो लाइलाज है । तो इस्लाम के अनुसार सपने में  उड़ना देखना शुभ संकेत देता है ।

सपने में बाज के साथ उड़ना Sapne me baaj ke sath udna

Flying with eagle in dream meaning-हमे पता है की सभी पक्षियों में बाज सबसे ऊंची उड़ने वाले पक्षी है उनके पास गहरी दृष्टि और नेविगेसन कौशल होता है । यह पक्षी स्वतन्त्रता और मुक्त आत्मा का प्रतीक है । बाज जमीन से किलोमीटर दूर उड़ती है और वही गोल-गोल घूमती रहती है वही आसमान पर होती है लेकिन उसकी निगाहे नीचे जमीन पर होती है वह आकाश से अपने शिकार को आसानी से देख पाती है जब उसे लगता शिकार पर धावा बोलना है तो वह अपने पंखो को समेत लेती है और लगभग सौ की स्पीड जमीन की तरफ आती है , वह अपने पंख उस समय खोलती है जिस समय जमीन पर स्पर्श होने वाली होती है ।

सपने में बाज के साथ उड़ना Sapne me baaj ke sath udna

बात करते है सपने की तो अगर आप सपने में बाज के साथ बादलों में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की वर्तमान समय में आपके विचारों और कार्यों में स्वतन्त्रता है । आप एक अच्छे प्रवेशक और एक अच्छे निर्माता है । आप आने वाले समय में  जीवन की साधारन और असाधारण समस्याओं से मुक्त कर लिया है । आप लोगों से दूर रहकर भी उनको अचछी तरह से पहचानने के काबिल हैं ।

सपने में पानी पर उड़ना Sapne me pani par udna kaisa hota hai

आप सपने में देखते है की आप सपने में पानी वाले क्षेत्र के उपर उड़ रहे है , आप पानी के तलब या समुद्र के ऊपर चील की तरह मंडरा रहे है जैसे आपको जल में से कोई शिकार निकालना है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में बंधाओं और असफलताओं से ऊपर उठने वाले है । वास्तविज जीवन में आप बड़ी सी बड़ी समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे । अगर आप किसी गहन चिंता में दुबे हुए है या आप लंबे समय से डिप्रेसन में चल रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आप  पानी के उपर उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए चिंताओं पर काबू पाने और जीवन प्रवाह के साथ आगे बढ़ने का संकेत देता है ।

सपने में उड़ते समय डरना Sapne me udne dar

सपने में आप देखते है की अचानक से आपके अंदर हवा में उड़ने की शक्ति आ गई है और आपका साथी हवा में में उड़कर मजा ले रहा है । वो आपको उड़ने के लिए कह रहा है लेकिन आपको खुद पर पूर्ण रूप से विसवास नहीं है की में उड़ पाऊँगा, तभी आप घबराकर उड़ने से मना कर देते है । या आप सपने में उड़ने से डरते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक डरपोक और कमजोर दिल वाले व्यक्ति बनने वाले है । वर्तमान समय में आपके अंदर जो हिम्मत है जज्बा हो भी धीरे-धीरे कम होने वाला है । इस सपने के बाद आप खुद में सकारात्मक बदलाव करने की कौशिश करें ताकी बड़ी से बड़ी विफलता भी आपका कुच्छ ना बिगाड़ पाये ।

सपने में ऊंची उड़ान भरना Sapne me unchi udan bharna

एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुरुजी मेरा नाम विष्णुदत शर्मा है मेरा जन्म राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था। वातमान समय में कनाडा में रहता हूँ , में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा हूँ । कल मेरे को एक सपना आया जो मेरे लिए बहुत ही अजीब था । इस प्रकार के दृश्य केवल हॉलीवुड फिल्मों में ही देखने को मिलते है । मैंने सपने में देखा की में किसी ऐसी जगह पर चला जाता हूँ जहां पर केवल पथरीली भूमी है । और वहाँ पानी है लेकिन एक भी पेड़ पौधे नहीं है । तभी में एक ऊंची से चटान पर चढ़कर ज़ोर से छ्लांग लगाता हूँ ।

तभी में देखता हूँ की में हवा में पक्षियों की तरह उड़ रहा हूँ । में अपने आपको बहुत ही हल्का महसूस कर रहा था । तभी मेरा साथी मेरे को ज़ोर से आवाज लगाता और मेरे आँख खूल जाती है । तो गुरुजी ये कैसे हो सकता है कोई इंसान बिना पंखो के कैसे उड़ सकता है । हमारी बनावट पक्षियों  की बनावट से अलग होती है । क्या फिल्मों की तरह सपने को भी काल्पनिक मान लिया जाये या फिर इस सपने का कोई खास अर्थ है । कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।

Ans-नमस्कार विष्णुदत शर्मा जी हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है विज्ञान सपनों की पहुँच से अभी दूर है इसलिए विज्ञान इस को केवल कल्पना मात्र ही समझती है । लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार कोई भी सपना कल्पना मात्र नहीं हो सकता है । हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है ।

सपने में आपने एक ऊंची उड़ान भरी तो ये सपना जीवन में बड़े लक्ष्य रखने का संकेत देता है की आपको बड़ा टार्गेट लेकर चलना चाहिए तब जाकर आप छोटे टार्गेट पर पहुँच पाओगे । लेकिन जब आप पहले से ही छोटा टार्गेट डिसाइड करेंगे तो आपको विफलता ही मिलेगी । ये सपना इस बात को बताता है की वर्तमान समय में आप सही रास्ते पर है आप लगातार सफलता की तरफ बढ़ रहे है तो आपको अपना फील्ड नहीं छोडना है ।

सपने में गुब्बारे से उड़ना क्या मतलब Sapne me hawa ke gubbare ke sath udna

नमस्कार दोस्तों आप सपने मे  गुब्बारे के द्वारा हवा में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वास्तविक जीवन की तरफ बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके अच्छे संबंध स्थापित होने वाले है । इस्के साथ ही आप दूसरों द्वारा प्यार को स्वीकृत महसूस करेंगे । ये सपना आपको आभासी होने का भी प्रतीक है की आप दूसरों के दुख-दर्द् को आसानी से भाँप लेंगे इसकी के चलते आपके मन दया और करुणा का भाव बढ़ जाएगा । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है ।

अगर आप सपने में गुब्बारे में किसी के साथ उड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको छूटे हुए अवसरों की फिर से प्रापती होगी ।

सपने में समूह में उड़ना Sapne me sanghthan me udna

सपने में एक साथ बहुत से लोगों को आसमान में झुड्न में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहत सारे ऐसे लोग मिलनेगे जो आपकी विचार धारा से बिलकुल अलग होंगे । आप अपनी विचारधारा के लोगों के लिए तरस जाओगे । आप आने वाले दिनों में  बहुत अकेला महसूस करेंगे ।

सपने में किसी पदोशी को उड़ते देखना Sapne me padoshi ka udna

अपने किसी रिसतेदार को आप आसमान में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपकी स्वतन्त्रता खतरे में होने को दर्शाता है ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपकी स्व्प्तंत्रता खतरे में पड़ने वाली है । आप चाहकर भी स्वतन्त्रता से अपना जीवन यापन नहीं कर पाओगे या हम कह सकते है की आप किसी भी प्रकार के निर्णयो में आपनी सक्रिय भूमिका नहीं निभा पाएंगे ।

सपने में जानवर पर बैठकर उड़ना Sapne me janwar par baithkar udna

दोस्तों आपने कई ऐसी कहानियाँ सुनी होगी जिसमे राजकुमार जादुई घोड़े या अनय जानवरों पर स्वार होकर आकाश में उड़ते हो । क्या आपने कभी किसी पशु या जानवर को हवा में उड़ते हुए देखा है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मीन कुछ तनावपूर्ण स्थितियो के लिए भावनात्मक रूप से भारी प्रतिकिरया होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आप अज्ञात डर और नकारात्मक भावनाओ से निपटने में आपकी अक्षमता का प्रतीक है ।

सपने में  जानवर पर बैठकर उड़ना Sapne me janwar par baithkar udna

कई व्याख्याओं के अनुसार सपने में जानवर पर बैठकर उड़ने वाले सपने आपके जंगली व्यवहार को बताता है की आपके अंदर जंगली व्यवहार प्रसारित हो सकता है जिसके चलते हुए आपका खुद से नियंत्रण खो जाएगा और आप तोड़-फॉड़ पर उतार आएंगे ।

सपने में स्पेस में उड़ते हुए देखना Sapne me antriksh me udte dekhna

Flying in space in dream meaning-दोस्तों आप की आकाश में उड़ना, हवा में उड़ना , अन्तरिक्ष में उड़ना तीनों एक ही है । लेकिन बतादु दोस्तों तीनों एक नहीं है । सपने में आसमान में उड़ना शुभ संकेत माना जाता है जबकि सपने में हवा में उड़ना अशुभ संकेत माना जाता है । जब आप आसमान से ऊपर स्पेस में उड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में परेशानी, वाद-विवाद, समस्या उयर लड़ाई झगड़ा बढ्ने वाला है । जिसके चलते आपके पूरे परिवार का महोल बिलकुल ही खराब हो जाएगा ।

सपने में कुर्सी का उड़ना Sapne me kurshi udna

आप सपने में देखते है की आप किसी जादुई कुर्सी पर बैठे है और अचानक से आपकी कुर्शी उड़ने लग जाती है तो ये सपना आपके लिए बदलाव का सूचक माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपकी जमीनी स्थित में बदलाए देखने को मिलने वाला है । अगर आप किसी स्थान पर नौकरी कर रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका ट्रान्सफर होने वाला है । अगर आप किसी स्थान पर कई सालों से रह रहे होते है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपना एड्रैस बदलना पड़ेगा या उसमे आपकी इच्छा शक्ती भी सामील हो सकती है ।

सपने में उड़ते समय पर्वत से टकराना Sapne me udte samay takkar lagna

आस्ट्रेलिया के वॉन सेरमीक लिखते है – सर मेरा नाम वॉन सेरमीक है में खगोल शास्त्र का प्रोफेसर हु। मैंने सपने के बारे में बहुत पढ़ा लेकिन मेरे को विज्ञान के अंदर भी सपनों के बारे में कोई ऐसा जवाब नहीं मिला जो मेरे को संतुष्ट कर सकें। जबकि मैंने आपकी साइट से कई सपने के बारे में पढ़ा और इन सपनों को मेरे पर अप्लाई करके देखा तो मेरे पर एकदम स्टिक बैठते है। सर आप सपने की व्याख्या कैसे करते है आपके पास क्या आधार। अगर आधार है तो कैसे इतना स्टिक कैसे हो सकता है। कृपा करके इसके बारे में विस्तार से बताएं।

सपने में उड़ते समय पर्वत से टकराना Sapne me udte samay takkar lagna

कल रात की बात है में रात को खाना खाकर सो गया तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है जिसमे में देखता हूँ की में सुपरमेन की तरह हवा में उड़ रहा हूँ । तभी उड़ते-उड़ते एक पर्वत से टकरा जाता हूँ । पर्वत से टकराते ही मेरे आँख खुल जाती है । तो इस सपने का क्या अर्थ है कृपा करके मेरे को इस सपने के बारे में बताएं ।

Ans-नमस्कार वॉन सेरमीक जी आप सपने में देखते है अगर आप ये जानना चाहते है की गुरुजी इतना स्टिक जवाब कैसे देते है तो इसके लिए आपको आध्यात्मिक ज्ञान को अपनाना पड़ेगा। अगर आप आध्यात्मिक ज्ञान की चरम सीमा तक पहुँच जाओगे तब जाकर आपको ये सब समझ आ जाएगा । सपने में आप  उड़ते समय पर्वत से टकराते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर एक अलग प्रकार की शक्ति आ जाएगी जिसके कहलते लोग आपकी कदर करने लग जाएँगे । साथ-साथ में लोग बिना सोचे-समझे ही आपकी आज्ञा का पालन करने लग जायेंगे ।

सपने में गंदे पानी पर उड़ना Sapne me gande pani ki aur udna

आप सपने में देखते है की आपके अंदर उड़ने की शक्ति विकसित हो गई है आप सपने में  गंदे पानी की तरफ उड़ते हुए देखते है या आप सपने में  गंदगी भरे हुए जलाशय के ऊपर उड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ढेर सारी परेशानियाँ, वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़े बढ़ने का संकेत देता है । तो आपको इस प्रकार के सपनों से सावधान होने की जरूरत है ।

सपने में आकाश तक जाकर नीचे आना Sapne me asman tak udna

जब आप सपने में  आसमान की यात्रा करके वापिस जमीन पर आते हुए देखतेहै तो ये सपना सपना आपकी स्वतन्त्रता जागने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर गहन स्वतन्त्रता की इच्छा जागृत होने वाली है। जिसके चलते हुए आप अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से नया आकार देने की उम्मीद करेंगे । अगर आप वातमान समय विकास शील कार्यों में लगे है तो ये शारीरिक घटना घटित होने का संकेत देता है । यदि आप एक व्यसक इंसान है सपने में आसमान की शेर करके जमीन पर उतरते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की जल्द ही आपके अंदर एक नया आत्मविसवाश जागृत होने वाला है ।

सपने में साफ पानी के ऊपर उड़ना Sapne me pani ke upar se udna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप कीचड़ के ऊपर से उड़ रहे है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है की आपको अपने निजी मामलों को सावधानी से सभालना चाहिए क्योकि आपका विरोधी आप पर नजर बनाए हुए है । वो इस बात का इंतजार कर रहा है की आप कब कोई गलती करें और कब उनको मौका मिले । ताकी वो आपके साथ ठगी कर सकें ।

अगर आप सपने में उड़ते हुए सूरज के नजदीक जा रहे है आप लगातार सूरज की तरफ गती करते जा रहे है तो ये सपना आपके व्यर्थ की चिंता के बारे में बताता है की आप व्यर्थ की चिंता करेके अपना मूँड खराब कर रहे है । इसके साथ ही ये सपना बताता है की आप असफलता से डरते है लेकिन आप अंत में सफल होंगे ।

अगर आप उड़ना चाहते है लेकिन पानी के डर से उड़ना प्रारम्भ ही नहीं करते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की वर्तमान स्माय में आपके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव है जीकसे कारण आप अपनी इच्छानुसार चल भी नहीं सकते है ।

सपने में चमगादड़ के साथ उड़ना Dream about flying with bat

सपने में आप  चमगादड़ के साथ उड़ते हुए देखते है यह आपकी वर्तमान स्थिति को समझने और आपके अन्तर्ज्ञान के दोहन का प्रतीक माना जाता है। यह सपना किसी बड़ी स्थिति के बारे में बताता है । इस प्रकार यह सपना ब्रह्मांड की प्राकर्तिक लय के साथ  धुनने के मार्ग की और बढ्ने की याद दिलाता है ।

सपने में तितलियों के साथ उड़ना Flying with butterfly in dream meaning

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी बगीचे के अंदर तितलियों के साथ हवा में आसमान में उड़ रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सगुण देता है । ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है जिसके चलते हुए आप आसानी से अपने करियर के उचतम सिखर तक पहुँच सकते है । अगर आप किसी नौकरी या परीक्षा की तैयारी कर रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना इस बात को बताता है की आप कम मेहनत करके और आपने व्यवहार के कारण सफल हो जाएँगे । आपको अन्य लोगों की तरह ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

सपने में हेलिकॉप्टर में उड़ते देखना Sapne me khud ko helicopter me udte dekhna

If you flying in helicopter in dream meaning-सपने में आप  हेलिकॉप्टर ये यात्रा करते हुए देखना या सपने में हेलीकाप्टर में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके सपने पूर्ण होने का संकेत देता है । अगर आप लंबे समय से किसी काम को लेकर प्लानिंग कर रहे होते है उस दौरान आपको सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपकी प्लानिंग सफल होने वाली है। अगर आप किसी नौकरी या फॅमिली प्लानिंग कर रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके सपने सच होने वाले है । अगर आज जमीन पर है और हेलीकाप्टर हवा में उड़ रहा है उस तो इस सपने का अर्थ है की जलधी ही आपकी ज़िंदगी में ऐसा इंसान आयेगा को अल्पकालीक समय में आपको सफलता के सिखर पर पहुंचा देगा ।

सपने में हेलिकॉप्टर में उड़ते देखना Sapne me khud ko helicopter me udte dekhna

सपने में खंडहर के ऊपर उड़ना Sapne me khandhar par udna

आप सपने में देखते है की आप थोड़ी ऊंचाई पर उड़ रहे होते है और आप उड़ते उड़ते ऐसी जगह पर चले जाते है जहां पर खंडहर ही खंडहर हो तो ये सपना आपकी चाहत को दर्शाता है ये सपना इस बात को दर्शता है की आप वर्तमान की स्थिति से बहुत ज्यादा ऊब गए है । आपका दैनिक जीवन एकमात्र दिनचर्या बनकर रह गया है । , आप वर्तमान समय में बदलाव के जरिये उत्साह की तलास में है ।

तो दोस्तों इस सपने के बाद आप नए बदलाव करने की कौशिश में लग जाएँ । आप ऐसी प्रकिरया में भाग लें जो आपको पसंद हो साथ में आपकी शारीरिक एक्टिविटी भी चलती रहे ।

सपने में लगातार ऊपर की और उड़ना Sapne me lagatar upar udna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम जानेंगे की सपने में  आसमान में लगातार ऊपर की और जाते हुए देखना कैसा होता है । या बादलों की भूल-भुलैया में  खोते हुए देखना कैसा होता है । दोस्तों आप सपने में विशिष्ट दिशा में ऊपर की तरफ लगातार बढ़ रहे । या आप बादलों में लगातार ऊपर की और जा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आत्मा सांसारिक बंधोने से मुक्त होने वाली है या हम कह सकते है की आप जल्द ही आध्यात्म का मार्ग पकड़ने वाले है ।

अगर आप सपने में नीचे की और उड़ते हुए दिखाई देते है या सपने में आप लगातार ऊपर से नीचे की और गिर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है यह सपना बताता है की जल्द ही आपको बाधाओं से लड़ने के लिए ताकत मिलेगी , साथ में आपके आत्मविसवास में वर्धी देखने को मिलेगी ।

 सपने में बिस्तर पर उड़ना Sapne me bistar udna

सपने में आप देखते है की आप अपने बेड पर सो रहे होते है अचानक से बादलों के गड़-गड़ाने की आवाज आती है और आपका बेड हवा में लहराने लगता है । जैसे डरावनी फिल्मों मे होता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की अचानक आपके जीवन में कोई अप्रिय घटना घटित होने वली है । ये सपना किसी अनहोनी होने का भी संकेत देता है जिसके चलते आपका आने वाले समय में असुरक्षित होंगे ।

अगर आप अपने बिस्तर पर बैठे है और आप अपने बिस्तर पर बैठकर हवाई यात्रा कर रहे हॉते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाया ये सपना आपके जीवन में स्थिरता की कमी को दर्शाता है ।

सपने में उड़ते समय अंधियों का सामना करना Sapne me hawa ke wiprit udna

आप सपने में देखते आप हवा में उड़ रहे होते है और आप आप हवा के विपरीत दिशा में जाने का प्रयाश कर रहे है तभी अचानक ज़ोर से आंधी आ जाती है जिसके कारन आपका आंधीयों का सामना करना बहुत मुसकिल हो जाता है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता हिय ये सपना इस बात के लिए आपको चेताता है की आने वाले दिनों में आप शांत रहकर जाग्रत जीवन में ध्यान केंदत्रित करने में असर्मथ रहेंगे । इसके साथ ही ये सपना बताता है की वास्तविक जीवन के मुद्दे आपको भावनात्मक रूप से अभिभूत कर रहे है । 

सपने में उड़ते समय अंधियों का सामना करना Sapne me hawa ke wiprit udna

इसके अलावा ये सपना बताता है की ऐसी कोई चीज अभी आपके वर्तमान जीवन में मौजूद है जो आपको आगे बढ्ने से रोक रही है जिसके चलते आपके जीवन में आत्मविसवाश की कमी, डर, भय आपको चारों तरफ से घेर लेगा ।

सपने में उड़ने की कौशिश करना Trying to flying in dream meaning

सपने में आप देखते है की आपके मन में उड़ने की इच्छा है जब आप लगातार कई दिनों तक कौशिश करते है तो आप थोड़ा-थोड़ा उड़ने लगते है आप पूर्ण रूप से उड़ने में समर्थ नहीं हो पाते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी बढ़ाएँ आएगी जो आपको ऊंची उड़ान भरने से रोकेगी । इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप असामाजिक कार्य करेंगे जिसके कारण व्यक्तिगत और समजीद्क सीमाऑ के चलते हुए आप जीवन में आगे नहीं बढ़ पाओगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको एक बार अपने कार्य क्षेत्र की सावधानी से जांच कर करें और देखें की कौनसा ऐसा असामाजिक कार्य है जो मेरे को आगे बढ्ने से रोक रहा है ।  

सपने में मक्खी के साथ उड़ना Sapne me makkhi ke sath udna

दोस्तों कई सपने बहुत ही अजीब होते है इन पर विसवास करना भी बड़ा मुसकिल होता है । अगर किसी को बता दें तो सामने वाले की हंसी नहीं रुकती है । आप सपने में  इनता छोटा देखते है की आप मक्खी के साथ उड़ते हुए दिखाई देते आई तो ये सपना आपके वास्तविक जीवन के कुछ मुद्दे दिन-प्रतिदिन बदयतर होते जा रहे है । वातमान समय में जो समस्या मौजूद है उसका समाधान आपसे नहीं हो रहा हो। हो सकता है की इन मुद्दों के कारण आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है । तो इस सपने के बाद आपको स्थिरता पर ध्यान देना चाहिए ।

सपने में आसमान में उड़ना देखना Sapne me aasman me udna dekhna

सपने में आप  आसमान में उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपको बंधनों से मुक्त करने और परम आनंद व उलल्सा का अनुभव करने की इच्छा का प्रतिनिधित्व करता है । अगर सपने में आपको एकदम साफ व नीला आसमान दिखाई देता है और साफ आसमान में आप उड रहे होते है तो ये सपना आपके ल्ये नई शुरुआत करने का संकेत देता है की वर्तमान समय आपके लिए बहुत ही अच्छा चल रहा है आप किसी भी कार्य की शुरुआत कर सकते है । आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी । अगर आप बादल छाए आसमान में  उड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको कई सारे फुफन रूपी मुद्दो का सामना करना पड़ेगा । अगर फीके बादल या कम छाए हुए बादल में  उड़ता देखते है तो इसका अर्थ है की आप अपने जागृत जीवन में आप आपके अंदर कुछ आंतरिक शक्ति का विकाश होगा ।

सपने में उड़ने मे सक्षम होना Successfully flying in dream meaning

आप सपने में  उड़ते देख्ते है आप देखते है की आप एक सुपरमेन की तरह हवा में उड़ने लगते है आपको उड़ने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है तो ये सपना नई संभावनाओं और नई आशा को दर्शाता है । ये सपना आपको इस बाद का आभास दिलाने का काम करता है की वर्तमान समय में आपके अंदर जीवन की ऊंची उड़ान भरने की क्षमता है आपको तो बस अपनी क्षमताओं को पहचानने की जरूरत है ।

अगर आप सपने में उड़ने की कौशिश करते है और आप उड़ने लगते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसे इंसान का प्रवेश होगा जो आपको मदद करेगा और सभी प्रकार के वांछित लक्ष्य को प्राप्त करेगा ।

सपने में उड़ते हुए डरना Sapne me udne se darna

हमारे बुड्ढे बुजुर्ग एक बात कहा करते थे की जब तक इस दुनिया में विसवास और डर है तब तक मानवता बच्ची हुई है । जिस दिन लोगों के दिल में ये चीज खतम हो जाएगी उस दिन मानवता का विनाश निश्चित है । सपने में आप देखते है की आपने जीवन में पहली बार उड़ान भरी है और आपको पहली बार उड़ते हुए बहुत ज्यादा डर लग रहा है तो ये सपना आपके आपके डरपोक व्यवहार को बताता है की आप अपने ही डरपोक व्यवहार से डरे हुए है ।, आप किसी काम को शुरू इसलिए नहीं करते है क्योकि आप विफलता से डरते है  

सपने में उड़ते समय डरना चिंताओं और डर का प्रतीक है इसके साथी ही ये सपना नकारात्मक सोच के हावी होने का संकेत देता है की लगातार आप पर नकारात्मक सोच हावी होने के कारण आप अपने निर्णय खुद नहीं ले पा रहे है इस कारण आप लगातार नकारातमकता की और चले जा रहे है ।

सपने में दिशा भूल जाना Sapne me udte samay disha bhoolna

आप सपने में बादलों में उड़ान भर रहे है तभी आप देखते है की आपके चारों और कोहरा ही कोहरा फ़ेल जाता है जिसके कारण आप उड़ने की दिशा भूल जाते है आप घबरा जाते है । तो ये सपना आपके लिए नई उम्मीद का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपके जीवन में नई उम्मीद जागने वाली है । जिसके चलते हुए आपके वो सभी सपने पूरे होने का चांस है जो जो कई सालों पहले अधूरे रह गये थे ।

सपने में उड़न खटोले में बैठकर उड़ना flying in ropeway in dream meaning

सपने में आप देखते है की आप किसी के साथ पहाड़ी यात्रा पर जा रहे होते है । तभी आपको एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर जाना होता है और आप अपने परिवार के साथ एक ऐसी ट्रॉली में बैठते है जो रस्से पर चलती हुई एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर जाती है । तो ये सपना नएपन का संकेत देता है ये सपना बताता ही की जल्द ही आप आधुनिक युग में भी अपने आपको खुश रखने में कामयाब हो जाओगे । आप चाहे खुद कितने ही ओल्ड जमाने के क्यों हो कुछ ही दिनों में आपको आधुनिका अचछी लगने लगेगी ।

सपने में मलबे पर उड़ना Sapne me dahi hui imarat par udte dekhna

आप सपने में देखते है की आप एक ढही हुई इमारत के ऊपर उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिये इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बोरियत दिन आने वाले है जिसके चलते हुए आप  अकेला महसूस करेंगे इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपनी ज़िंदगी से ऊबने वाले है । तो दोस्तों आज से आप अपने जीवन में नई खुशियाँ तलाशना शुरू कर देना चाहिए । क्योकि भूत से लोग होते है जो छोटी खुशियों को इञ्जोय नहीं करते है बल्कि बड़ी खुशियों की तलाश में छोटी खुशियों का त्याग कर देते जब उनहे बड़ी खुशी मिल जाती है तो उस समय उसके सारे शोक खतम हो जाते है ।

आसमान में छलांग मारना jump in sky in dream meaning

रुचिका शर्मा कमेंट करके लिखती है की सर मेरा नाम रुचिका शमा है में बलोतरा की रहने वाली हूँ । में वर्तमान समय में मजबूरीयों के कारण एक call center में काम करती हुईं । कल में कॉल सेंटर नई गई थी क्योकि हमारे घर में एक छोटी सी पूजा रखी थी। इस्लिए मेरे को पूजा में सामील होना था । लगभग 11 बजे पूजा खतम हो गई इसके बाद में अपने कमरे में कूलर लगाकर सो गई तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है जिसमे में देखता हूँ की मेरी उछालने की डर बहुत ज्यादा बढ़ गई में रियल में लगभग एक फूट ऊंचा कूद सकता हूँ । लेकिन मैंने सपने में देखा में लगभग 20-20 मिटर लंबी छलांग लगाने में सखम हूँ । में ज़ोर-ज़ोर से छलांग मार रहा हु ऐसा करके मेरे को बहुत मजा आ रहा था तो गुप्ता जी सर ये पाना क्या कहता है जल्दी बताएं ।

Ans-नमस्कार रुचि जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आप सपने में  आसमान में ऊंची-ऊंची छलांग लगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपको जितनी भी चिंता है वो सभी चिंताएँ दूर होने वाली है । तो आपको इस सपने से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है ।

सपने में शहर के ऊपर उड़ना Sapne mein shahar ke upar udna

आप सपने में देखते है की आप हवा में सुपेर्मेन की तरह उड़ रहे है । आप  उड़ते समय ऊंचे-ऊंचे टावरों,बिल्डिंग, इमारतों के ऊपर से गुजरते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में आपके अंदर कई ऐसी खूबिया है जो केवल आपके ही पास है । आपके पास इन खोबियों को पहचानने का अभाव है । इस सपने के बाद अप खुद की जांच करने और देखें की मेरे मे ऐसी क्या खूबी है जो और किसी में नहीं है ।

सपने में शहर के ऊपर उड़ना Sapne mein shahar ke upar udna

अगर सपने में आप उल्टी दिशा में या पिचचे की तरफ उड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप अभी तक पिछली यादों को भुला नहीं पाएँ है और आपके अंदर अभी वो इच्छा है की आप एक बार फिर से वही जीवन जीये।

सपने में एक छोटी से उड़ान भरना Sapne me chhoti udan bharna

हरिओम कश्यप मथुरा से लिखते है की सर मेरे को कल सपना आया था जिसमे मैंने देखा की में हवा में उड़ना सीख रहा हूँ । कई बार कौशिश करने के बाद मेंने में एक छोटी उड़ान भरने में सक्षम हो पाया । जिससे मेरे को बहुत ज्यादा खुशी हुई । लेकिन जब मेरे आँख खुली तो मैंने लौख कौशिश की लेकिन नहीं उड़ पाया । तो इस सपने का क्या अर्थ है । जल्द ही आप मेरे सपने का अर्थ बताएं ।

Ans- नमस्कार हरिॐ जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आप सपने में  एक छोटी उड़ान भरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत् देता है ये सपना बताता है की आप अपने जागृत जीवन की समस्या को कुछ ही दिनों मै ठीक कर लेंगे । आप बड़ी से बड़ी बाधाओं को आसानी से टुकड़ो के अंदर सोलव कर लेंगे । इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आप अपने जीवन के कठीण मुद्दों का समाधान त्वरित कर लेंगे और आप उन मुद्दों को भी आसानी से हल कर लेंगे जिनको आपको उम्मीद तक नहीं थी । इस प्रकार सपने में छोटी उड़ान भरने का अर्थ है की आप फिर से आत्मसम्मान के साथ फिर से ऊंची उड़ान भर सकते है ।

आकाश को छूना Sapne me aakash ko touch karna

आप सपने में देखते है की आप आसमान की और उड़ान भर रहे है आप आमन के सफ़ेद बादलों के पास जाकर उसे टच करके वापिस उड़ आते है  तो ये सपना आपके लिए बहूत ही लाभदायक सिद्ध होता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने दम पर सफलता मिलेगी तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।

घर में पक्षियों को उड़ते देखना Sapne me apne ghar me pakshiyon ko udte dekhna

 सपने में आप अपने घर में बहुत सारे पक्षियों को एक साथ उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके पारिवारिक रिस्तों को भारी नुकसान होने का संकेत देता है । जिसके चलते हुए ब्रेक-उप हो सकता है , या आप इस सपने के बाद अपने दोस्तों से अलग हो सकते हिय । इस र्पकर ये सपना आपके लिए बहुत बुयारा सनकेत देता है ये सपना रिस्तों में विफलता का संकेत भी देता है ।

इसके आलावा अगर आप पक्षियों को खिड़की में मँडराते हुए देखते हुए देखते है तो ये सपना किसी अप्रत्यासित सुखद समाचार मिलने का संकेत देता है जिसके चलते हुए सौभाग्य, बहुताय और सुख समृद्धि में वर्धी को दर्शाता है ।    

सपने में किसी स्थान के ऊपर उड़ते हुए देखना Sapne me udna dekhna

सपने में आप उड़ते है लेकिन उड़ते समय नीचे के दृश्य भी माने रखते है की आपके नीचे क्या है या आप कैसे स्थान के ऊपर उड़ रहे है ।

1 सपने में आप  एक शांत समुद्र के ऊपर उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले वाले दिनों में आपके आध्यात्मिक ज्ञान को खतरा होने वाला है । आपके जीवन से वास्तविक खुशी खतम होने वाली है ।

2 सपने में आप  एक तूफानी समुद्र के ऊपर से उड़ते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।

3  सपने में एक घाटी के ऊपर से उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सांसरिक सुख की प्रापती होने वाली है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है लेकिन आध्यात्मिक ज्ञान की चाह रखने वाले व्यक्ति के लिए सपना शुभ संकेत नहीं देता है। क्योकि आध्यात्मिक ज्ञान जिस इंसान के पास है उसके लिए सांसारिक सुख का कोई महत्व नहीं है ।

4 सपने में जंगल के ऊपर से उड़ते देखना –सपने में जब आप  जंगल के ऊपर से उड़ान भरते हुए देखते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अनुचित रूप से निर्देशित ऊर्जा से खतरा है ।

5 जब आप  साने में शहर के ऊपर से उड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको मान-सम्मान की प्रापती होने वाली है ।

6 सपने में नदी के ऊपर से उड़ना-सपने में आप  एक लंबी नदी के ऊपर से उड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए आती शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी छतना जागृत होने वाली है ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । क्योकि बहुत से लोग जो मरने मर जाते है लेकिन उनकी चेतना जागृत नहीं होती है ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में उड़ना देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में उड़ना देखना एक शुभ संकेत माना जाता है जबकि आप सपने में  हवा के साथ उड़ता हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में  उड़ते देखना कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें । क्या आपको इस पोस्ट मैं अपना सपना मिला अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे अपना सपना कमेंट बॉक्स में टाइप करके भेज सकते है । हम आपके सपने का जलद से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top