Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • Home
    • Travel
    • Health
    • Law
    • Real Estate
    • Tech
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Business
    Home » सपने में बेबी बॉय को देखना क्या मतलब ? Baby Boy in Dream Meaning
    Uncategorized

    सपने में बेबी बॉय को देखना क्या मतलब ? Baby Boy in Dream Meaning

    Rajiv guptaBy Rajiv guptaMarch 8, 2022Updated:March 8, 2022No Comments13 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    सपने में बेबी बॉय देखना कैसा होता है? Sapne mein baby boy dekhna
    सपने में बेबी बॉय देखना कैसा होता है? Sapne mein baby boy dekhna
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    सपने में बेबी बॉय देखना Sapne mein baby boy dekhna-नमस्कार दोस्तों सपनों से संबन्धित एकमात्र ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है। सपनों की दुनिया बढ़ी ही विचित्र है । सपने में दिखाई कुछ देता और इसका अर्थ कुछ होता है । सपने का अर्थ स्व्पन शस्त्र के अनुसार शुभ  और अशुभ होता है । दोस्तों आज हम जाननेगे की सपने में छोटे बच्चे को देखना कैसा होता है , सपने में न्यू बोर्न बॉय बेबी को देखना कैसा है । दोस्तों साधारण महिला या पुरुष के लिए ऐसे सपने का महत्व हो या ना हो लेकिन एक गर्भवती महिला के लिए ये सपने बहुत मायने रखते है । सपने में एक गर्भवती महिला को हस्ता खेलता बच्चा दिखाई देता है तो उसके चेहरे की खुशी कुछ अलग ही दिखती है , जब गर्भवती महिला को कोई रोता हुआ बीमार या मृत बच्चा दिखाई देता है तो उसे ये जाने बिना नींद नहीं आती है की आखिर इन सपनों का मतलब क्या है ? तो सपने में बेबी बॉय को देखना से संबन्धित सभी सपनों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढे ।

    सपने में बेबी बॉय देखना कैसा होता है? Sapne mein baby boy dekhna

    Seeing baby boy in dream meaning-बेबी बॉय को सपने में देखना पूर्ण रूप से शुभ संकेत माना जाता है , साधारण अर्थ में सपने में छोटा लड़का देखना घर मे खुशियाँ आने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई आर्थिक या भौतिक खुशी खबरी मिल सकती है जिससे आपके पूरे घर का महोल मधुमस्त हो जाएगा, लेकिन सपने में मृत या सपने मे बीमार बेबी बॉय देखना अशुभ संकेत माना जाता है ।

    सपने में बेबी बॉय देखना कैसा होता है? Sapne mein baby boy dekhna

    गर्भावस्था के दौरना सपने में बेबी बॉय देखना Seeing baby boy during pregnancy

    नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है। यदि आप एक गर्भवती महिला और उस दौरान आपको सपना आता है और सपने में आप देखते है की आपके हाथों में एक बेबी बॉय है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक सुंदर शुशील और ताकतवर लड़के की प्रापती हो सकती है । यदी बार-बार आपको यही सपना आता है तो ये सपना आपके लिए कुछ विशेष अर्थ नहीं रखता है ये सपना आपकी आपकी इच्छा को बताता है की आप संतान के रूप में एक लड़का चाहती है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप यदी सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करते है तो आपको संतान के रूप मे लड़का ही मिलने वाला है ।

    सपने में बेबी बॉय को बीमार देखना Sapne me baby boy ko bimar dekhna

    आप यदि सपने में एक बाबी बॉय को बीमार असवाथा में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बाबी की नहीं बल्कि आपकी तबीयत खराब होने वाली है । आपको इस सपने से अपने छोटे बच्चे के बारे में ज्यादा चिंता करना की जरूरत नहीं है । इस प्रकार ये सपना आपकी शररिक और मानसिक हालत खराब होने की और इशारा करता है ।

    सपने में बेबी बॉय को हँसते हुए देखना क्या संकेत देता है ? Baby boy laughing in dream meaning

    हस्ते हुए बच्चे किसको पसंद नहीं है । हस्ते हुए बच्चे सभी को पसंद है चाहे वो बेबी अपना हो या किसी और का हस्ते हुए बेबी को गोद मे लेने का दिल करता है । इसी प्रकार सपने में आप एक छोटे लड़के को खेलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । अगर आप किसी की गोद में एक छोटे बच्चे को हस्ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बच्चे से संबंधीत खुश खबरी मिलने वाली है ।  

    सपने में बेबी बॉय को हँसते हुए देखना क्या संकेत देता है ? Baby boy laughing in dream meaning

    इन सपनों को भी जानें ….

    • सपने में चीता देखना 
    • बहन को देखना कैसा होता है ?
    • भालू देखना कैसा होता है
    • शनिवार को सांप देखना
    • सपने में किन्नर देखना
    • सपने में तुरई देखना
    • सपने में खुद पर हमला
    • कछुआ देखना
    •  सपने में कछुआ देखना
    • सपने में चींटी देखना

    सपने में बेबी बॉय को जन्म देना Giving birth to baby boy in dream meaning

    आप सपने में खुद को एक बच्चे के रूप में एक लड़के को जन्म देते हुए देखते है या सपने में आप एक बेबी बॉय को जन्म देते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सफलता मिलने का संकेत देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप सफलता के सही मार्ग पर है आग अगर इसी प्रकार थोड़े समय और लगे रहे तो आपको निश्चित ही रूप से सफलता मिलेगी।

    आप भूलकर भी अपना रास्ता ना बदलें । अगर आप इस सपने के बाद अपना कार्य क्षेत्र बदल देते है तो आने वाले दिनों में आपको विफलता के अलावा कुछ नहीं मिलेगा । इसके अलावा ये सपना कई सारी छोटी-छोटी सफलता मिलने का संकेत भी देता है ।

    सपने मे बेबी बॉय को गिरते देखना Spane me baby boy ka girna

    आप सपने में देखते है की आपने अपनी गोद में अपना बेबी बोय ले रखा है और अचानक से आपकी गोद से बच्चा नीचे गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको पीड़ा और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । इसके साथ ही ये सपना आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है ।

    इसके अलावा अगर आप अपने छोटे बच्चे को चलते हुए देखते और चलते-चलते गिर जाता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने दिनों में आपका स्वास्थ्य गिरने वाला है । तो आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए ।

    बेबी बॉय को गोद में देखना Sapne me baby boy ko godh me lena

    अगर आप एक छोटे लड़के या बेबी बॉय को अपनी गोद में खिला रहे होते है और बच्चा खुश दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए बिछड़े हुए से मिलने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप अपने बिछुड़े हुए दोस्त या भाई से मिलने वाल है । अगर किसी दूसरे इंसान की गोद में बच्चा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की वर्षों से नाराज हुए फिर से राजी होने वाले है । अगर वर्षों पहले आपका परिवार दो टुकड़ों में बंट गया था वो फिर से एक होने वाला है ।

    सपने में मृत बेबी बॉय को देखना Dead baby boy in dream

    अगर आप गर्भवती महिला और सपने में आप एक मृत शिशु को देखती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक दुख झेलना पड़ सकता है । अगर आप सपने अपने baby boy को मृत अवस्था में देखते है तो ये सपना इस बाद का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरक कष्ट होने वाला है जिसमे कई प्रकार की महिलाओं से संबन्धित बीमारी सामील है ।

    सपने में मृत बेबी बॉय को देखना Dead baby boy in dream

    इसके अलावा यही सपना कोई पुरुष देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई गहरा आघात लग सकता है जिसमे प्राकर्तिक आपदा सामील है ।

    सपने में बाबी बॉय को रोते देखना Baby boy ko sapne me rote dekhna

    दोस्तों रोता हुआ बच्चा किसी को पसंद नहीं है आप एक हस्ते हुए बच्चे को झट से गोद में उठा लेते है । लेकिन अगर एक बच्चा रोता हुआ दिखाई देता है तो आप उस बच्चे को खुश होकर गोद में नहीं उठाते है अगर आप उठाते भी हो उस बच्चे पर द्या करके उठाते है । रोते हुए बच्चे को तो एक माँ ही उठाती है और उठाकर सीने से लगा लेती है जबकी एक हस्ते हुए बच्चे को हर कोई अपने गोद में उठा लेता है ।

    दोस्तो अगर आप सपने में एक बेबी बॉय को रोते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी इच्छा अधूरी रहने वाली है । आप लंबे समय से किसी काम को मन-तन से कर रहे है फिर भी आपको उस काम का पूर्ण फल नहीं मिलेगा । तो दोस्तों सपने में एक बच्चे को रोते हुए देखना अशुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको भगवान कृष्ण जी से आराधना करणी चाहिए । ताकी वो आपके बुरे सपनों के प्रभाव को कम कर सके ।

    सपने में छोटे लड़के को गुस्से में देखना Baby boy ko gusse me dekhna

    आप सपने में एक baby boy को देखते है वो छोटा लड़का आपकी तरफ गुस्से से देखता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका बड़ा नुकसान होने वाला है। अगर आप ने पैसे इन्वेस्ट कर रखे है तो आपको इन्वेस्ट के क्षेत्र में बहुत बड़ा घाटा होने वाला है । अगर अगर आप किसी प्रकार का कोई जॉब करते है तो आने वाले दिनों में आपका कार्यभार बढ्ने वाला है ।

    सपने में बेबी बॉय का जन्म देखना Sapne me baby boy ko janm lete dekhna

    आप सपने में बेबी बॉय को जन्म लेते हुए देखते है । आप देखते है की हॉस्पिटल के अंदर एक अंजान स्त्री को संतान के रूप में लड़का हुआ है तो ये सपना शुभ कार्य की शुरुआत को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप अपने हाथों से शुभ कार्य करने वाले है । तो आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए ।

    सपने में बेबी बॉय का जन्म देखना Sapne me baby boy ko janm lete dekhna

    इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को एक लड़के को जन्म देते हुए देखते है या सपने में आप खुद एक बेबी बॉय को जन्म देते है तो ये सपना आपके लिए सफलता मिलने का संकेत देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप सफलता के सही मार्ग पर है आग अगर इसी प्रकार थोड़े समय और लगे रहे तो आपको निश्चित ही रूप से सफलता मिलेगी।

    गर्भावस्था के दौरना मरा हुआ बेबी बॉय देखना Dead baby boy during pregnancy

    हर गर्भवती स्त्री अपने बच्चे के बारे में सोचती रहती है की मेरे को संतान के रूप में लड़का होगा या लड़की है। जब तक बच्चे का जन्म नहीं होता तब तक है विचार चलते रहते है । लेकिन दोस्तों सपने में मृत baby boy को देखना एक गर्भवती मेहीला के लिए बहुत डरावना होता है । अगर गर्भवती महिला को ऐसा सपना आ जाता है तो उसके अपने पेट में पल रही संतान के बारे में चिंता होने लगती है । लेकिन दोस्तों जिस प्रकार ये सपना डरावना है उसी प्रकार ये सपना डरावना ही संकेत देता है ।

    ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको गर्भापात जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है । आपको इस सपने के बाद आपकी सेहत का ख्याल पहले के मुक़ाबले ज्यादा रखना पड़ेगा । साथ ही आपको शिवलिंग की पूजा भी करनी होगी । ताकी पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम पड़े ।

    छोटे बच्चे के साथ खेलना Sapne me baby boy ke sath khelna

    सपने में आप खुद को अपने बेबी बॉय के साथ खेलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप धार्मिक यात्रा पर जाने वाले है । आप जिस यात्रा के बारे में कई महीनों से जाने की योजना बना रहे थे । घूमने से संबन्धित यौजना सफल होने वाली है । अगर आप सपने में किसी अंजान बच्चे के साथ खेलते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप एक एडवांचर अलीशान ट्रिप पर जाकर जीवन की वास्तविक खुशियों का आनंद लेने वाले है ।

    सपने में जुड़वा लड़के देखना Seeing twins boy in dreams

    दोस्तों सपने में जुड़वा बच्चे और वो भी दोनों लड़के दिखाई देना समस्या से ग्रस्त जीवन अवधि का संकेत हो सकता है अगर इस प्रकार के सपने को कोई पुरुष देखना है तो उसके लिए ये सपना एक चेतावनी का काम करता है।

    सपने में जुड़वा लड़के देखना Seeing twins boy in dreams

    ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की आपके साथ एक घटना होने वाली है जो की आपके साथ पहले हो चुकी है वो घटना फिर से दोहराई जाएगी,यानि आप अगर पहले वाली घटना को याद कर लेना और समय पर इलाज कर लें तो आने वाली अशुभ घटना को कम किया जा सकता है ।

    सपने में बहुत सारे बेबी बॉय देखना Bahut sare baby boy ko sapne me dekhna

    नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम जानने वाले है की सपने में एक साथ बहुत सारे बच्चों को देखना कैसा होता है । शुभ होता है या अशुभ, आप सपने में अपने घर में बहुत सारे baby boys को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खुशिया आने वाली है । इस सपने के बाद आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा और आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी ।

    ये सपने क्या दर्शाते है जाने….

    • कटहल देखना
    • सपने में सिंदूर देखना, गिरना,
    • नीम का पेड़ देखना,काटना
    • सपने में लैट्रिन देखना
    • सपने में आलिंगन करते हुए देखना
    • सपने में लोहा देखना शुभ या अशुभ
    • सपने में पपीता देखना,
    • सपने मे नाव देखना

    सपने में बच्चे को पानी में डूबते देखना Ssapne me bache ko pani me girte dekhna

    Baby drawing in water in dream meaning-आप सपने में देखा रहे है, की आपका बच्चा पानी में डूबा रहा है। और आप उसे डूबने से बचने में असमर्थ है, तो यह सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है। ये सपना आपके आतंरिक कमजोरी को प्रदर्शित करता है। यह सपना समस्या को बढ़ने वाला सपना है।  यह सपना आपके आत्मविश्वास  को कमजोर करता है।

    सपने में बच्चे को पानी में डूबते देखना Ssapne me bache ko pani me girte dekhna

    आपको कोई निर्णय लेने से पहले निराशा, असफलता का डर महसूस होता है। इसके पीछे करना है। अभी आप वास्तविक जीवन में या आने वाले दिनों में आप मुश्किल समय से गुजर सकते है। यह समय आपके आपकी समस्या में वृद्धि , जैसे आर्थिक हानि, स्वस्थ में हानि, किसी कार्य में अवरोध इत्यादि।

    नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में बेबी बॉय को देखना कैसा होता है हमने देखा की सपने में छोटे बच्चे के रूप में एक लड़के रूप में देखना शुभ संकेत देता है । इसके अलावा अगर आप सपने में मृत या बीमार बच्छे को देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों आप क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला । अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें । अगर आपको सपने में बेबी बॉय देखने से संबन्धित सपना कैसा लगा अगर आपको इस आर्टिकल में आपका सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें ।

    धन्यवाद दोस्तों ।

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Rajiv gupta
    • Website

    Related Posts

    Walsham Forceps: A Vital Tool in Nasal Surgery

    July 24, 2025

    OK Win – Big Wins, Zero Stress

    July 7, 2025

    किसी को परमानेंट भूलाने का तरीका (कोई ट्रिक नहीं )kisi ko bhulane ka tarika

    April 13, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    Category
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Education
    • Fashion
    • Food
    • Games
    • Health
    • Law
    • Software
    • Tech
    • Travel
    • Home
    • disclaimer
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.