सपने में आईना देखना, शीशा ,दर्पण Mirror / Sapne mein shisha dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हम हमारे ब्लॉग sapnemein.com में । दोस्तों हम दर्पण को आज के विज्ञान की खोज मानते है लेकिन दोस्तो दर्पण का इतिहास आप से लगभग 8000 साल पुराना है । अगर हम इतिहास पर नजर डालते है तो दर्पण का इतिहास ईशा से लगभग 6000 वर्ष पुराना है । पहले पॉलिश कॉपर का दर्पण उपयोग किया जाता था । आपको बहुत सी पुरानी पेंटिंग देखने को मिल जाएगी जिसके अंदर दर्पण को भी दिखाया गया है । दोस्तों सपने में काँच या आईना देखना,सपने में शीशा देखना, शुभ संकेत माना जाता है इसके अनुसार आपको अपनी भूली हुई शक्ति फिर से याद आने वाली है । अगर आप सपने में टूटा हुआ काँच देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों हमे काँच से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है और स्व्पन विज्ञान के अनुसार अलग-अलग अर्थ होता है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में शीशा देखना , सपने में आईना देखना Sapne mein shisha dekhna

सपने में शीशा देखना , सपने में आईना देखना Sapne mein shisha dekhna

दोस्तों हम सपने में शीशा या काँच देखने की बात कर रहे है तो हम साधारण काँच की बात नहीं कर रहे है हम दर्पण की बात कर रहे है जिसमे आप अपना प्रतिबिम्ब देखते है । अगर हमे सपने में कोई पारदर्शी काँच दिखाई देता है तो इसका अलग अर्थ होता है । दोस्तों आज हम सपने में काँच,शीशा यानी दर्पण के के सपने के बारे में बात करने वाले है । अगर सपने में आप को एक आईना दिखाई देता है तो समुद्र शास्त्र के अनुसार ये सपना आप के लिए शुभ सपना माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख-शांती आने वाली है । आप को अपनी भूली हुई शक्तियाँ फिर से याद आ जाएगी और जिससे आप अपने जीवन में एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगे और एक नई मंजिल हासिल करेंगे।

सपने में शीशा तोड़ते हुए देखना Sapne me shisha todte hue dekhna

सपने में शीशा तोड़ते हुए देखना Sapne me shisha todte hue dekhna

दोस्तों सपने आप खुद को आइना तोड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ।ये सपना बताता ही की आने वाले दिनॉ में आपको जागरूक होने की जरूरत है । आपने अपने दिल में जो भावनाओं और कामनाओं को दबाकर रखा है । आपको अपनी सभी कामनाओं और भावनाओं को बाहर निकालने की जरूरत है । आज जब अपनी दबी हूई भावनाओं को बाहर निकलेंगे तभी जाकर आपने जीवन में खुश रह पाएंगे । और अपने जीवन में तभी आगे बढ़ जाएँगे । नहीं तो आपके साथ आ लंबे समय तक एक गुमनाम की ज़िंदगी जीने वाले है । तो दोस्तों ये सपना इसी बात को बताता है की आप जल्द ही अपनी दबी भावना को बाहर निकालें ताकी आपको जीवन का वास्तविक सुख मिल सकें ।

सपने में गंदा आईना देखना Sapne me ganda shisha dekhna

दोस्तों काँच या शीशा तभी सुंदर लगता है जब वही साफ-सुथरा हो । दोस्तों जब काँच गंदा हो जाता है तो हम उसे कपड़े से साफ करते है । मित्रों सपने में आप यदि एक गंदा आईना या काँच देखते है तो ये सपना आपको चेतावनी देने का कार्य करता है । ये आपको गलत निर्णय लेने से रोकने का कम करता है । ये बताता है की आने वाले समय में आप कोई बहुत बड़ा गलत निर्णय लेंने वाले है । इसके साथ ये सपना इस बात आ भी संकट देता है की आव वर्तमान समय में हर चीज को गलत नजरिए से देखते है तो आपको आने वाले दिनों में अपना नजरिया बदलना होगा । नहीं तो आप आने वाले कुछ ही दिनों में एक विफल इंसान बन जाओगे । क्योकि इस प्रकार आपकी आदत बन जाएगी हर एक चीज को गलत तरीके से देखने की । आपको इस प्रकार अच्छी चीजों में भी बुराई नजर आने लगेगी ।

class="wp-block-heading">सपने में टूटा हुआ आईना देखना Sapne me tuta hua darpan dekhna

सपने में टूटा हुआ आईना देखना Sapne me tuta hua darpan dekhna

दोस्तों सपने में आप एक टूटे हुए दर्पण या आईने को देखते है तो तो ये सपना आपकी सफलता को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके ऐसे हालत बनने वाले है जिसके चलते हुए है कोई आपकी भावनाओं को आहात कर देगा। आप जिस किसी काम को हाथ लगाओगे वो काम बिगड़ जाएगा। इसके अलावा ये सपना ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों आपके प्यारे रिस्ते टूट सकते है । हो सकता है की आने वाले समय में आपके पास पैसे हो लेकिन आप अपनी वास्तविक खुशी को खो देंगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद अपने रिसतों को एक बार देख । कोई ऐसा इंसान है जो आपके बहुत करीब है और आप उसे याद करते नहीं है । तो आप उस इंसान को एक बार याद जरूर करें ।

जीवन बदलने वाले सपने …

सपने में सफ़ेद साँप देखना

सपने में सफ़ेद चूहा देखना

सपने में मोर बोलते सुनना

सपने में हाथी के दर्शन होना

सपने में लाश देखना

सपने में आग देखना

सपने में मृत पिता दिखाई देना

सपने में आईने में किसी दूसरे को देखना Sapne me aaina me dusre ko dekhna

सपने में आप देखते है की आप अपने बालों  को संवार रहे होते है । आप आईना में देखते है की आपके पीछे भी एक इंसान खड़ा होता है तो ये सपना आपका कोई वहां या सक नहि है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके अंदर अमीर इंसान बनने का भूत स्वर है । आप अमीर बनने के लिए नई-नई ट्रिक भी लगाते है लेकिन आपकी एक भी ट्रिक काम नहीं कर र्ही होती है ।

सपने में आईने में किसी दूसरे को देखना Sapne me aaina me dusre ko dekhna

तो ये सपना बताता है की आप सही लाइन पर है आप लगातार नई-नई ट्रिक का उपयोग करते रहें। अभी आपका सही समय नहीं है । जल्द ही आपका सही समय आने वाला है जिसके चलते आपकी एक ट्रिक काम कर जाएगी और आप जल्द ही एक अमीर इंसान बन जाएँगे । अगर आप जल्द ही अमीर इंसान नहीं बन पाते है तो आप अपने आपको, भगवान और किसी दूसरे को दोष ना देकर अपना कर्म करते रहें । आपको शारीरिक मेहनत नहीं आपको एक ट्रिक ही आपको कामयाब बनाएगी ।

सपने में टूटे हुए शीशे में चेहरा देखना Spane me tute hue shishe me chehra dekhna

दोस्तों आपने देखा होगा है हम अपने घर के अंदर टूटा हुआ दर्पण नहीं रखते है । जब काँच टूट जाता है तो हम उसे कचरे के साथ घर से बाहर फेंक देते है । अगर टूटा हुआ काँच होता भी है तो हम उसमे अपना मुंह नहीं देखते है । हम टूटे हुए काँच में अपना मुंह देखना अशुभ मानते है । टूटे हुए काँच में मुंह देखना अशुभ माना जाता है । ऐसा माना जाता है की अगर आप टूटे हुए काँच में मुंह देखते है तो जल्द ही आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है ।

सपने में टूटे हुए शीशे में चेहरा देखना Spane me tute hue shishe me chehra dekhna

दोस्तों आप सपने में देखे है की आपके हाथ में एक टूटा हुआ काँच है और आप टूटे हुए काँच में अपना चेहरा देख रहे है । या आप एक टूटे हुए दर्पण में अपने आपको निहार रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके के मन के राज खूलने वाले है जिससे आप लोगों ऐसी बात भी शेर कर दोगे जो की नहीं करनी चाहिए थी । तो इस सपने के बाद आपको अपने जबान पर लगाम लगाने की जरूरत है । आप उतना ही बोले जितना आपको जरूरत हो ।

सपने में आईने में अपना चेहरा देखना Aaine me chehra dekhna

सपने में आईने में अपना चेहरा देखना Aaine me chehra dekhna

आप सपने में देखते है की आप कीसी दर्पण के सामने खड़े है और दर्पण में अपने आपको निहार रहे है तो ये सपना आपके लिए एक चीतवानी का काम करता है और ये आपको खतरे से आगाह करने का काम करता है । ये बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में दोहरी मानशिकता वाले लोग आने वाले है जो आपको शारीरिक और मनशिक कष्ट पहुँचाने वाले है । तो आपको इस सपने के बाद खुद में बदलाव करना होगा जिसके अनुसार आप हमेशा दुश्मनों से सचेत रहें। आपके पास जो भी रहशय की बात है वो आप किसी के साथ शेर ना करे नहीं तो आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकनी पड़ सकती है । दोस्तों आपको इस प्रकर के नकारात्मक सपने के बाद भगवान सत्यनारायण जी के पाठ करना शुरू कर देना चाहिए । ताकी आपके उपरा नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो सकें ।

सपने में हाथ से शीशा छूट जाना Sapne me shisha hath se choot jana

नमस्कार गुप्ता जी सर में आपका ब्लॉग सपने में डॉट कॉम को लगातार पढ़ती हूँ । इस ब्लॉग में बताए गए बहुत से सपने एकदम स्टिक और सही है । मेरा नाम आयुषी माथुर है में मथुरा की रहने वाली हूँ । मेरे पिताजी एक सरकारी वकील है और में अभी एमबीए की पढ़ी कर रही हूँ । मेरे बहुत से दोस्तों है जो सपनों पर भरोषा नहीं करते है सिलिए उनसे बात करने से अच्छा है में सीधी है आपसे कमेंट करूँ । कल रात की बात है में अपने परिवार के साथ किसी जन्म दिन की पार्टी पर गई थी ।

इशलिए हमे आने में बहूत हो गई । मेरे पिताजी गाड़ी चला रहे थे । मेरे को गाड़ी में ही नींद आ गई । तभी मेरे को एक सपना आता है । में एक काँच में अपना चेहरा देख रही होती हूँ और अचानक से मेरे हाथ से काँच छूटकर नीचे गिर जाता है गिरते ही ज़ोर से आवाज आती है और मेरी नींद खुल जाती है । तभी ममी कहती बेटा उतरो घर आ गया है । तो गुप्ता जी सपने में मेरे हाथ से काँच छूट जाता है ये दर्पण टूटा या नहीं टूटा । में सपने में ये नहीं देख पाई । तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है । क्या मेरा चेहरा खराब होने वाला है या फिर मेरे चेहरे को नजर लगने वाली है । कृपा करके बताने की कौशिश करें ।

सपने में हाथ से शीशा छूट जाना Sapne me shisha hath se choot jana

Ans आयुषी जी आपका हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में स्वागत है । आप सपने में देखती है की आपके हाथ से एक काँच या दर्पण गिर जाता है और आप ये नहीं देख पाती है की वो दर्पण टूटा था या नहीं । तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है या नुकसान हो चुका है और आपको पता नहीं है । तो इस सपने के बाद आप जिस किसी काम को कारों सावधानी से करतों ताकी आप बड़े नुकसान से बच सकें , या आप कोई ऐसा निर्णय लेने वाली है जिसका आपके जीवन पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।

सपने में शीशा टूटना Sapne me shisha tootana

सपने में अगर आपके हाथ से आईना छूट जाता है और आप ये नहीं देख पाते है की शीशा टूटा है या नहीं तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका बहुत बड़ा नुसकान होने वाला है । अगर सपने में आप जानबूझकर शीशे को तोड़ते है तो ये सपना अलग अर्थ देता है ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में अपनी कामनाऑ और इच्छाओं को दबाकर रखा है आपको जल्द अपने मन की सुन्नी चाहिए लोगों की चिंता छोडनी चाहिए ।

दोस्तों अगर सपने में आप एक दर्पण या काँच में अपना चेहरा देख रहे होते है और अचानक से आपके हाथ से काँच छूट जाता है और काँच के टूकड़े-टूकड़े हो जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना असफलता का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यों में असफलता मिलने वाली है । इसके अलावा ये सपने रिसतों के टूटने का संकेत भी देता है । की आने वाले समय में आपके प्यार भरे रिस्ते टूटने वाले है । इसके अलावा आपके रिस्ते में किसी प्रकार की परेशानी आ सकती है जिससे आपके रिस्ते में कड़वाहट हो सकती है । तो इस सपने के बाद आपको अपने रिसतेदारों को याद कर लेना चाहिए । अगर उनके मन में या हमारे मन में उनके प्रति कोई सिकवे-गीले है तो भूलाने की कौशिश करें ।

नमस्कार हमने सपने में काँच दर्पण शीशा या मिरर देखने वाले सपने में बारे में बात की। सपने में काँच (हम उस काँच की बात कर रहे है जिसमे हम अपना प्रतिबिंब देखते है) देखना शुभ संकेत माना जाता है । जबकि सपने में टूटा हुआ आईना देखना शुभ संकेत माना जाता । इसके अलावा हमने दर्पण के इतिहास के बारे में भी जाना है । जिसे हम आज के विज्ञान का आविस्कार मानते है वो तो आज से लगभग आठ हजार साल पुराना है ,दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला अगर मिला है तो हमे comment box में thank you लिख कर भेजें । अगर आपको इस आर्टिकल में सपने में शीशा देखने से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज दें । ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सकें । सपने में शीशा देखना ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top