शाकाहारी व्यक्ति द्वारा सपने में मांस खाना, देखना Sapne me mans dekhna in Hindi

सपने में मांस खाना , सपने में मांस देखना, sapne me maas dekhna, sapne mein meat khana, seeing meat in dream meaning in Hindi, eating meat in dream in Hindi – दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में । है इस ब्लॉग में आपको सपनों के प्रकार सपनों के अर्थ बताता है। ताकी आप अपने सपने का अर्थ जानकार अपने भविष्य में होने वाली घटना का अनुमान लगा सके। सपनों को वास्तविक जीवन का आईना भी कहा जाता है । क्योकि सपने वर्तमान और भूत को मिलकर एक अर्थ प्रकट करते है। जिसके आधार पर भविष्य में होने वाली घंटा का अंदेशा लगाता जा सकता है। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की सपने में मांस देखना कैसा होता है। या सपने में मांस खाना कैसा होता है? शुभ होता  है या अशुभ । दोस्तों इस प्रकार के सपने हर किसी को आ सकते है। सपने ये नहीं देखते है की ये इंसान मीट खाता है या नहीं ।

अगर यही सपना किसी मांस खाने वाले व्यक्ति को आता है तो भी इस सपने का वही अर्थ होगा । जो अर्थ मांस नहीं खाने वाले व्यक्ति के लिए होता है। एक बात है जब इस सपने को कोई माशाहरी व्यक्ति देखता है तो इस सपने से वो डरता नहीं है । क्योकि उसने ऐसी चीज जीवन में कई बार देखी है और उस चीज को उन्होने खाया भी है। लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है की ये सपना उसके लिए शुभ होगा। अगर यही सपना किसी शाकाहारी व्यक्ति को दिखाई देता है । तो ये उसे अंदर से हिला देता है। क्योकि शाकाहारी व्यक्ति के लिए मांस और खून देखना बहुत बड़ी बात होती है। शाकाहारी मांस को खाना तो दूर की बात जब वह ऐसी जगह से निकलता है तो अपनी अंखे बंद कर लेता है। कई शाकाहारी व्यक्ति ऐसे होते है। अगर उनेक सामने किसी जानवर की गार्डन काट दी जाती है तो वो बेहोस हो जाते है।

लेकिन दोस्तों ये सपनो की दुनिया है इसमे आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। सपनों पर हम नियंत्रण नहीं कर सकते है। दोस्तों हमे मांस से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिल जाते है जैसे सपने में मांस खाना, सपने में गाय का मांस खाना, सपने में सूअर का मांस खाना , सपने में मांस बेचना, सपने में मांस खरीदना, सपने में मांस की चोरी करना, सपने में बहुत सारा मांस देखा, सपमे में मांस की सब्जी बनाना, सपने में इंसान का मांस खाना, सपने में मरे हुए व्यक्ति का मांस खाना आदि । तो चलिये दोस्तों मांस से संबन्धित सभी सापको का विस्तार से वर्णन करते है-

सपने में मांस खाते देखना Sapne me meat khate dekhna

आप सपने में किसी और को मांस खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब होने वली है। हो सकता है आप किसी ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो जाये जिसका इलाज संभव ना हो तो इस सपने के बाद आपक्कों अपने स्वास्थय की पहले की तुलना में ज्यादा फिक्र करने की जरूरत है। अगर आप इस सपने के बाद अपनी तकलीफ ध्यान नहीं देते है तो वही तकलीफ आने वाले दिनों में विकराल रूप ले लेगी। जिससे आपको बड़े अस्पताओं के चक्कर भी काटने पड़ सकते है।

अगर आपने अपने जीवन में कभी भी मीट नहीं खाया और ना कभी अपने हाथ से छुआ है फिर भी आपको ऐसा सपना आ जाता है जिसमे आप खुद को मीट खाते हुए देखते है तो इस सपने मात्र से हमे घिन्न होने लगती है। और हम ये सोचने पर मजबूर हो जाते है की मेरे को इस प्रकार का सपना कैसे आ सकता है जबकि मैंने कभी मीट खाया ही नहीं है। तो ये सपना दुर्भाग्य के जागने का संकेत देता है। की आने व्लाए दिनों में आपके तकदीर आपका साथ छोडने वाले है। आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे वो काम बनने की जगह बिगड़ जाएगा। इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो जाएगी की आप अपना घर खर्चा भी आसानी से नहीं चला पाएंगे।

शाकाहारी व्यक्ति द्वारा सपने में मांस खाना, देखना Sapne me mans dekhna in Hindi

अगर आप सपने में खुद को मीट पार्टी करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। जिसेके चलते आपके व्यवहार में लगातार बहुत सी नकरतमक चीजें सामील हो जाएगी और आपको पता तक नहीं चलेगा । जब आप खुद में सुधार करने की कौशिश करेगे तो उस समय बहुत देर हो चुकी होगी। अगर आप इस सपने के बाद आप खुद पर नियंत्रण रख पाते है तो आने वाले दिनों में आपकी समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। इस सपने के बाद आप अपने इष्ट देव को याद करें।  आपके हाथों से जो भी पाप हुए है उंकी क्षमा मांगे।

सपने में मांस देखना Sapne me mass dekhna in Hindi

नमस्कार दोस्तों सपने में मीट देखना या सपने में मांस देखना दोनो एक ही सपने है। कई लोग तो मांस बोल देते है जबकि कई लोग मीट बोल देते है । आपको सपने में मांस दिखाई देता है ओट ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। अगर आप मांस का सेवन करते है तो भी ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप पर एक साथ बहुत सारी मूषिबत आ सकती है।

जिसमे आपकी मुख्य मूषिबत आर्थिक स्थिति होंगे वाली है। की आने वाले दिनों में आप खुद को चारों और से मूषिबत मैं फंसे हुए पाओगे । आप जो भी नया काम शुरू करोगे तो आपकी तबीयत अचानक से खराब हो जाएगी जिसके कारण आपका काम अधूरा रह जाएगा । इसके अलावा आपके स्वभाव मैं नकारत्म्क्ता भी आ सकती है। जिसके अनुसार आप का झगड़ा होगा। तो इस प्रकार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको खुद पर नियंत्रण रखना होगा ।

शाकाहारी व्यक्ति द्वारा सपने में मांस खाते देखना Eating meat in dream by vegetarian person

दोस्तों स्प्वन शस्त्र के अनुसार हर सपने का अपना स्टिक अर्थ होता है। वो आप पर निर्भर नहीं करता है की वो चीज आपको पसंद है या नहीं। कई बार ऐसा होता है की कोई चीज हमे पसंद नहीं होती है । और उसी चीज का सपना हमे आ जाता है तो इसका अर्थ ये नहीं होता है की इस सपने का अर्थ अशुभ होगा । हो सकता है उस सपने का अर्थ शुभ हो। आपकी पसंद या ना पसंद से सपने के अर्थ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आपको मीट बहुत पसंद है। आपको सपने में मीट दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। अगर आपको मीट बिलकुल पसंद नहीं है तो भी इस सपने का अर्थ आपके लिए अशुभ ही रहेगा।

अगर आप एक शाकाहरी व्यक्ति और और सपने में खुद को मीट खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य आपका साथ छोड़ने वाला है। आप वर्तमान समय में जो भी काम कर रहे है उसमे बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। अगर आपकी पहले से आर्थिक स्थिति खराब चल रही होती है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी।

सपने में इंसान का मांस खाना Sapne mein insane ka maas khana

दोस्तों कई सपने इतने डरावने होते की उनको देखने के बाद उस चीज से नफरत हो जाती है। सपने में आप देखते है की आप अपने हाथों से इंसान का मांस पकाकर खा रहे होते होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपका दुर्भाग्य जागने वाला है। इस प्रकार ये सपना हमे इस बात की सूचना देता है की आने वाले दिनों आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होने वाला है। जिसके चलते आप जब सही मार्ग पर चलेंगे तो वो नकारात्मक शक्ति आपको भड़काने का काम करेगी। इस कारण ये सपना आपके लिए अशुभ माना जाएगा।

अगर आपको सपने में सिर्फ इंसान के शरीर के अंग मांस के अंदर सम्मिलित दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप ऐसी बीमारी के शिकार होने वाले है । जिसका इलाज संभव ना हो । तो इस सपने के बाद आपको सावधान और सतर्क होने की जरूरत है।

सपने में सूअर का मांस खाना Sapne me suar ka meat khana

Eating pork meat in dream meaning in Hindi- दोस्तों आपको ये जानकार टाजूब होगा की सूअर का मीट बहुतायत से खाया जाता है। जिस प्रकार मुर्गी फार्म होता है उसी प्रकार मुसरों को पांलने का फार्म भी होते है। सूअर के मांस को pork कहा जाता है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को सूअर का मांस खाते हुए देखते हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति डगमगाने का संकेत देता है।

स्व्पन विज्ञान के अनुसार आने वाले दिनों में आप पहले की तुलना में और ज्यादा गरीब हो जाओगे। आपकी जॉब छूट जाएगी। आप वर्तमान समय में जिस क्षेत्र में काम करते है। उसका चलन खतम हो जाएगा। आपको हेल्प के लिए किसी के सामने गिड्गिड़ाना भी पड़ सकता है। तो दोस्तों अगर एसा सपना आने के बाद आपको भगवान विषनु की पूजा अर्चना करणी चाहिए । क्योकि भगवान का एक अवतार में वराह अवतारा इसी रूप में सामील है। इससे आपके सपने का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाएगा।

सपने में सूअर का मांस खाना Sapne me suar ka meat khana

सपने में मांस की सब्जी खाना Sapne me maas ki sabji khana

आप सपने में खुद को किसी जानवर के मीट की सब्जी खाते देखते है। आप जानवर के विशेष अंगों को अपने दाँतो से चबाकर खा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना परिवार के सदस्य के बीमार होने का संकेत देता है । अगर आपके घर वाले मीट खाने के लिए मना कर रहे है फिर भी आप अपने घरवालो की मनाही के बाद भी सपने में मीट खाते हिय तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप गलत रास्ते पर जा सकते है। जिसमे आपको ऐसी यातनाए मिलेगी । जिसमे आपके घरवाले भी आपका साथ नहीं दे पाएंगे। अगर आप आप अपने फरिवार के साथ मिलकर किसी जानवर के मीट की सब्जी खा रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार पर को बड़ा संकट आने वाला है। जिसके कारण पूरे परिवार को कष्टो से गुजरना पड़ सकता है। जिसमे बेघर होना सामील है। इस प्रकार के सपने के बाद आपको अपने परिवार की अच्छे से देख-रेख करने की जरूरत है।

सपने में बहुत सारा मांस देखना Sapne me bahut sara maans dekhna

आप सपने में खुद को किसी बकरा मंडी में देखते है या किसी ऐसी जगह पर देखते है जहां पर जानवरों के मांस का कारोबार होता हो। आपको मांस के बड़े-बड़े ढेर दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको पैसा का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का प्रवेश होने वाला है जो धोके से आपकी संपती हड़प लेगा। फिर आपको अपनी ही संपाती पाने के लिए कोर्ट- कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है। कहने का अर्थ है इस सपने के बाद आपका जीवन कष्टों से भरा होगा ।

इन सपनों को भी जानें…..

सपने में धुआँ देखना

खुद की मौत देखना

सपने में कब्रिस्तान देखना

अपने पिता की मौत देखना

बकरी की बली देखना

सपने में नाव देखना

सूखा हुआ पेड़ देखना

काली बिल्ली देखना

बिच्छू का काटना

सपने में मांस की चोरी करना Spne mein meat ki chori karna

आप सपने में खुद को एक चोर के रूप में देखते है। आप देखते है की आप बाजार में सब्जी मीट खरीदने के लिए जाते है। दुकानदार से नजर उचकाकर मीट की चोरी कर लेते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके मन-मस्तिस्क पर नकारात्मक शक्तियाँ हावी होने वाली है। आपकी सोच नकारात्मक हो सकती है। इसके चलते आपकी भावनाये भी नाकारात्मक हो सकती है।

अगर आप बहुत सारा मीट चोरी करके भागते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके गोल अधूरे रहने वाले है। आपने जो टार्गेट डिसाइड कर रखा है वो आपकी ही गलत हरकत के कारण अंजाम तक नहीं पहुँच पाएगा। तो आपको इस सपने के बाद खुद पर नियंत्रण करने की कौशिश करणी चाहिए। ताकी आपके सपने का बुरा प्रभाव कम से कम आपके जीवन पर पड़े।

सपने में फ्रीज़ में रखा मांस देखना Seeing frozen meat in dream meaning

यदि आपको फ्रीज़ में रखा हुआ मांस दिखाई देता है या सपने में मांस में बर्फ जमी हुई दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। हो सकता है । अगर आप शेर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको कुछ दिनों के लिए रुक जाना चाहिए। ताकी बुरा समय निकल जाये। क्योकि ये समय आपके इन्वेस्ट के लिए उचित नहीं है। इसके साथ ही ये सपना काम बिगड़ने का संकेत भी देता है। अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते है या नई बिल्डिंग बनाना चाहते है तो आपको कम से कम तीन दिन का गेप देना चाहिए। जिससे आपके सपने का प्रभाव नगण्य हो जाएगा।

सपने में मांस खरीदना Sapne me maas kharidna meaning in Hindi

आप सपने में खुद को मांस खरीदते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए किसी खुशी के आयोजन में सामील होने का संकेत देता है। की आप कुछ ही दिनों में ऐसी पार्टी मे सामील होगी जिसमे आपको ऐसे मित्र मिलेगे जिससे मिलने के लिए आप कब से तरस रहे थे। ये पार्टी आपकी पुरानी यादें ताजा कर देगी । इसके साथ ये सपना इस बात को बताता है की जदल ही आपको ऐसी खुशी मिलने वाली है जैसी खुशी आपको बचपन में मिली थी।

अगर आप सपने में अपने किसी परिवार जन के साथ मांस खरीदते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते है। अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपको कुछ दिनों के लिए काम से फुर्सत मिलेगी । हो सकता है की आपको टूर का पेकेज मिले।

सपने में मांस बेचना Sapne me maans bechna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में खुद को मांस बेचते हुए देखना कैसा होता है। आप सपने में खुद को जानवरों का मांस बेचते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपके मन में बहुत सारी ऐसी बातें चल रही है। जिंनका जवाब आपको आज तक नहीं मिला। और जब तक आपको इंसका जवाब नही मिलेगा आपके दिमाग को शांती नहीं मिलेगी । आप इस सपने के बाद धीरे-धीरे और दुखी होते चले जाएँगे। आपको अकेलापन अच्छा लाग्ने लगेगा, आप भीड़ से दूर भोगोगे। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने मन को हल्का करने के लिए अपने माता-पिता, भाई-बहिन और पत्नी से बात करणी चाहिए । जितना हो सके भीड़ के अंदर रहिए । अकेलेपन से खूद को दूर रखेए। नहीं तो आप डिप्रेशन के शिकार हो जाएँगे।

सपने में मांस बेचना Sapne me maans bechna

सपने में कच्चा मांस खाना Sapne me kaccha meat khana

योगेश जांगिड़ हमीरपुर से लिखते है – नमकसार राजीव जी मेरा नाम योगेश जांगिड़ है में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का रहने वाला हूँ। मेरे पिता गोवेरमेंट अधिकारी है । में अभी कॉलेज का स्टूडेंट हूँ । में पढ़ें के साथ-साथ गोवेरमेंट जॉब की तैयारी कर रहा हूँ । कल शाम को जब में कोचिंग से आ रहा था तभी मेरे को रास्ते में एक मरा हुआ जानवर दिखाई दिया । उसे देखकर मेरे मन में अजीब-अजीब से सवाल आ रहे थे। में जब शाम को खाना खाने के लिए बैठा तो में खाना नहीं खा सका। क्योकि मेरे आँखों के सामने वो मरा हुआ जानवर आ रहा था। सायद उसका एक्सीडेंट हुआ था।

तभी में अपने स्टडि रूम में गया और पढ़ने लगा तभी मेरा पढ़ाई में भी मन नहीं लगा। क्योकि मेरे सामने वही दृश्य बार-बार आ रहा था। इसलिए में कंबल ओढ़कर सो गया। तभी नींद में मेरे को एक बहुत ही बुरा सपना आता है। में अपने भाई के साथ एक जंगल में जाता हूँ । वहाँ पर मेरे भाई को एक मरा हुआ हिरण दिखाई देता है। मेरा भाई उस मरे हुए हिरण के पास जाता है और उसक्के शरीर से को फाड़कर मास के टुकड़े निकालकर खाने लगता है। मेरा भाई मेरे को भी मास के टुकड़े खाने को देता है। पहले तो में खाने से मना करता हूँ लेकिन बाद में मांस के टुकड़े खा लेता हूँ ।

 में मांस के टुकड़े बेमन से खाता हूँ। में को हिरण का कच्चा मान खाते हुए बहुत बुरा लगता है। लेकिन पता नहीं की मैं कैसे मांस के टुकड़ों को खा पाता हूँ। तभी अचानक से मेरे शरीर में कुछ हलचल होती है और में जोर से चिल्लाता हूँ। तभी मेरे अंखे खुल जाती है । में ज़ोर से चिल्लाता हूँ वो चिल्लाहट वास्तविक होती है। उस चीख को सुनकर मेरा माँ दौड़कर मेरे पास आती है। मेरे को पानी पिलाती है और मेरे को सपने के बारे में पूछने लगती है। तभी मेंने अपने अपनी माँ को इस सपने के बारे में कुछ नहीं बताता हूँ । क्योकि ऐसा सपने बताने मात्र से मेरी माँ को उलटी होने लग जाएगी। 

सर मैंने आप तक किसी जानवर का मांस नहीं खाया । कच्चा मांस तो दूर की बात मैंने अंडेट तक को हाथ नहीं लगाया। तो मेरे को इस प्रकार का सपना कैसे आ सकता है। इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपया करें।

Ans- नमस्कार योगेश जी जांगिड़ , आपका नाम सुनकर मेरे को अपने दोस्त की याद आ गई । उनका नाम भी योगेश जांगिड़ था लेकिन वर्तमान समय में वो इस दुनिया में नहीं है। उनकी एक रेगिस्तान के टिल्ले में हो गई। वो तेज धूप में बैठकर तपस्या कर रहा था। तभी उसके किसी जहरीले जानवर ने काट लिया। बात करते है आपके सपने की तो ये सपना आपके लिए देखने में भले ही अशुभ प्रतीत होता हो लेकिन ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत देता है। जिसके अनुरा आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी खबर मिल सकती है जिससे आपके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। यानी आपका सपना पूरा होने वाला है । तो आपको इस सपने से डरने की जरूरत नहीं है।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में मांस देखना या सपने में मांस खाना कैसा होता है सपने के बारे में जाना। दोस्तों ज़्यादातर मांस से संबन्धित सपने अशुभ संकेत ही देते है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में मांस देखना कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट जानकारी से भरपूल लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में मांस से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला है तो हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें। ताकी हमे आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सके।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top