सपने में माँ दुर्गा को देखना, Sapne Mein Maa Durga Ko Dekhna (Powerful 9 Avatars of Goddess Durga )

नमकसार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हं जानने वाले है की सपने में दुर्गा माता की चुनरी देखना कैसा होता है या sapne mein maa durga ko dekhna क्या मतलब है । इसके अलावा सपने में माँ दुर्गा के नौ रूपों को देखने के बारे में भी जानेंगे। दोस्तों सपने में दुर्गा माता हर किसी को दिखाई नहीं देती है। जो व्यक्ति माता का अच्छा भक्त होता है उसे ही दुर्गा माता दिखाई देती है। माता आपको कई रूपों रूपों में दिखाई दे सकती है । तो चलिये दोस्तों सपने में माता को देखना कैसा होता है एक-एक सपने को विस्तार से जानते है।

सपने में माँ दुर्गा को देखना Sapne mein maa durga ko dekhna

सपने में अगर दुर्गा माँ आपको साधारण रूप में दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए आशीर्वाद का काम करता है। इस सपने के बाद आपके सभी संकट अपने आप ही दूर हो जाएगे। अगर आपके जीवन में कलेश चल रहा है तो इस सपने के बाद वो कलेश प्यार में बदल जायगा। अगर आप सपने में खुद को माता के मंदिर जाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसा काम होने वाला है।

जिससे आपको पैसा भी मिलेगा और मान सम्मान भी मिलेगा। अगर आप सपने में खुद को माता की भक्ति करते हुए देखते है तो इस सपने के बाद आपका आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा। जिससे आपके अंदर ऐसी समझ आ जाएगी की आप हर कीसी के मन की बात आसानी से जान लेंगे।

सपने में गोमती चक्र देखना Sapne me gomati chakra dekhna

शास्त्रों के अनुसार गोमती चक्र को बहुत ही आध्यात्मिक शैल पत्थर एंव भगवान श्री कृष्ण के सुदरसहन चक्र का सूक्षम रूप माना गया है । मान्यता के अनुसर ये गोमती नदी के अंदर प्रकर्तिक रूप से पाया जाता है । शास्त्रों के अनुसार जिस घर में गोमती चक्र होता है उस घ र में सुख-समृद्धि बानी रहती हैयर उसके घर में कभी भी लक्ष्मी की कमी नहीं रहती है। वासतू दोष के बुरे प्रभाव से बचने के लिए मकान बनाते समय 11 सिद्ध गोमती चक्र दक्षिण पूर्व डीहा में इमारत की नीव्न में दबा देना चाहिए। इससे आपके घर पर नकारात्मक शक्ती हावी नहीं होगी। ऐसा भी माना जाता है की इस चक्र का उपयोग करें से घर को बुरी नजर नहीं लगती है।

बात करते है सपने की अगर आपको सपने में गोमती चक्र दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मैं सकारात्मक बदलाव होने वाला है। जिसके चलते आपके घर से सारी नकारात्मक शक्तियाँ खतम हो जाएगी । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में माँ लक्ष्मी का वास होने वाला है।

सपने में नवरात्रि उत्सव देखना क्या मतलब है ?

सपने में दुर्गा माँ को शेर पर बैठे देखना sapne me mata ko sher par baithe dekhna

नवरातरा के दिनों में अगर आपको माता शेर पर बैठी हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर माता की विशेष कृपा होने वाली है जिस्के चलते आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। अगर आप सपने में माता और शेर को अलग-अलग देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने शत्रुओं पर आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे।

अगर आप सपने में खुद को माता के शेर से लड़ाई करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपको मोंन रहने की सलाह देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जितना ज्यादा बोलोगे उतने ही ज्यादा मूषिबत में पड़ोगे। अतः आपको इस सपने के बाद अपने मन को शांत करने की कौशिश करनी चाहिए।

सपने में माता का त्रिशूल दिखाई देना कैसा होता है Sapne me maa ka trishool dikhai dena

यदि आपको सपने में माँ दुर्गा का त्रिशूल दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार वर्तमान समय में आपके जीतने भी शत्रु है वो आपके दोस्त बन जाएगे और जो खूंखार दुश्मन है उन को माता ठिकाने लगा देगी । कहने का अर्थ है की आप पर दुश्मनों का खतरा कम हो जाएगा ।

अगर कोर्ट कचहरी में आपका कोई दुश्मन चल रहा है तो आने व्ले दिनों में आपको उन दुश्मनों से निजात मिल जाएगी । अगर आपको कोई बदनाम करने की सजिस रच रहा है तो इस सपने के बाद उसकी वो सजिस विफल हो जाएगी।

सपने में छोटी कन्या दिखाई देना sapne mein choti kanya ko dekhna

सपने में छोटी कन्या माता के रूप में दिखाई देती है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है । छोटी कन्या माता का रूप होती है। अगर आप छोटी कन्या को अपने घर के आँगन में खाना खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में माता आपके जीवन में आने वाली है। आपको इस सपने के बाद थोड़ा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। ये आप पर निर्भर करता है की आप माता को पहचान पाते है या नहीं ।

अगर वर्तमान समय आपके जीवना में दुख दर्द चल रहे है तो वो आने वाले दिनों में अपने आप ही कम हो जाएगे। अगर यही सपना आपको नवरात्री के समय आता है तो इसका अर्थ है की आप पर माता की कृपा हो गई है कुछ ही दिनों में आपको माता की कृपा का असर दिखाई देने लग जाएगा।

सपने में माता की चुनरी दिखाई देना कैसा होता है। Sapne me maa durga ki chunri dekhna

जिद प्रकार पुरुषों के लिए सम्मान सूचक वस्त्र पगड़ी होती है उसी प्रकार महिलाओं के लिए सम्मान सूचक वस्त्र चुनरी होती है। जब हं माता की जात लगाने के लिए जाते है तो माता को चुनरी चढ़ाते है । बात करे सपने की अगर आपको सपने में माँ दुर्गा की चुनरी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा माना जाता है । अगर आप एक अविवाहित महिला है तो जल्द ही आपका विवाह हो सकता है।

अगर आप एक विवाहित महिला है तो इस सपने के बाद आपके सुहाग की उम्र बढ़ सकती है। यानी अगर आपके पती पर कोई विपता आने वाली थी तो वो विपदा दूर हो जाएगी। और साथ में आपके पाती का मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

आर कोई पुरुष माँ को लाल चुनरी भेंट करता हुआ नजर आता है तो इसका अर्थ है की आने व्लाए दिनों में आपका भाग्य जागने वाला है ।

सपने में कोडी देखना इसका क्या मतलब है ? sapne me kodi dekhna

यदि आपको सपने में कोडी दिखाई देती है तो इसका अर्थ हमारे लिए शुभ होता है । कोडी माँ लक्ष्मी की बहिन थी इसे धन की देवी भी खा जाता है। इस कोडी को घर पर रखने से घर में कोई अजीब घटना घटित नहीं होती है। इसके साथ ही घर वालों का स्वस्थय भी अछा रहता है । दोस्तों जब हमारे घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन होता है तो उस शुभ अवसर पर कोडी को उपयोग में लिया जाता है। संख और कोडी समुद्र की गहराई में मिलती है। जो लहरों के कारण किनारे पर आ जाती है।

अगर आपको सपने में सफ़ेद कोडी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके सर पर माँ लक्ष्मी का हाथ रहेगा । जिसके कारण अपके घर में धन की कमी कभी नहीं आएगी।

सपने में माँ का चक्र देखना Sapne me maa ka chakra dekhna

आपने देखा होगा की देवी माँ के मुकुट के पीछे एक चमत्कारी चक्र होता है जो हर समय रोशन रहता है। जिससे आध्यात्मिक शक्ति की जवाला निकलती रहती है । माँ के पीछे जो चक्र होता हो वो भगवान विष्णु जी का चक्र होता है । अगर आपको सपने में माँ के सर के पीछे विष्णु जी का चक्र दिखाई देता है तो ए सपना आपके लिय शुभ संकेत नहीं माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके मित्र भी आपके शत्रु हो जाएगे। इसके साथ ही ये सपना आपको सावधान करने की कौशिश करता है की आप गुप्त बात किसी के साथ शेर ना करें । चाहे कोई आपका कितना भी निजजी क्यों ना हो।

इसके साथ ही ये सपना आपको लंबी यात्रा के लिए भी बाधित करता है की आप किसी लंबी यात्रा पर ना जाये नहीं तो आपकी यात्रा अधूरी रह सकती है । अगर आप एक व्यापारी है तो आने वाले दिनों में आपको व्यापार में रुकावट देखने को मिल अकती है । अतः आपको इस सपने से सावधान और सतर्क होना चाहिए।

 सपने में माता को नौ रूपों में देखना

नवदुर्गा सनातन धर्म में भगवती माता दुर्गा जिनह आदि शक्त , जगत जननी माँ जगदंबा भी कहा जाता है। नवरतरा के दिन माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। माँ दुर्गा का हर एक रूप पापों का विनास करने वाला है । माँ दुर्गा के नौ नाम एक संस्कृत के एक ही मंत्र में सामील है जो निम्न है-

प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।।
पंचमं स्कंदमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।
सप्तमं कालरात्रिति महागौरीति चाष्टमम्।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तानयेतानि नामानि ब्राह्मणैव महात्मना।।

 सपने में माता को नौ रूपों में देखना

1. सपने में माँ शैलपुत्री दिखाई देना sapne mein shelputri ko dekhna

नवरातरा के पहले दिन दुर्गा माँ के शैल पुत्री रूप की पूजा की जाती है । दुर्गमता का ये अवतार पर्वत पर था इसलिए इस माता कोट शैल पुत्री कहा गया । शेल पुत्री की पूजा करने से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते है । इसके साथ ही आपकी बुद्धि का विकाश भी हो जाता है । शैल पुत्री को माँ पार्वती भी कहा जाता है ।

शेलपुत्री माता का वाहन वृषभ है । अगर आपको माता शैल पुत्री के साथ- वृषभ भी दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अंदर का अहंकार मिट जाएगा और आप एक साधक की ज़िंदगी जीने लग जाएगे।

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखरम्।।
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥

2. सपने में ब्रमाचारिणी को देखना sapne mein Brahmcharini maa ko dekhna

माँ दुर्गा के इस रूप की पूजा नवरातरा के दूसरे दिन की जाता है। माँ पार्वती जी ने भगवान शिव से विवाह करने के लिए घोर तपस्या की । इस वजह से उनका नाम ब्रह्माचारिणी पड़ा । इस दिन माँ की पूजा करने से साधन की कुंडलिनी शक्ति जागृत हो जातीहै कुंडली जागृत होने के बाद आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने लगेगा। अगर आपको सपने में माँ दुर्गा का ब्रहमाचारिणी रूप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप जल्द ही अपने लक्ष्य तक पहुँच जाएगे। अगर आप कड़ी मेहनत कर रहे है तो निश्चित ही आपको अपनी मेहनत का फल मिल जाएगा।

अगर लंबे समय से आपका विवाह नहीं हो रहा है तो आपको ब्रहमाचारिणी माता की पूजा अर्चना करनी चाहिए। इससे तीन महीने के अंदर आपको इसका फल मिल जाएगा।

दधाना करपद्माभ्यामक्षमाला-कमण्डलु।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

3. सपने में माँ चंद्रघटा का स्वरूप दिखाई देना sapne me chandraghata maa ko dekhna

चंद्रघटा माँ दुर्गा की तीसरी शक्ति है। माँ के इस रूप की पूजा नवरातरा के तीसरे दिन की जाती है । इस दिन इनही के नवग्रह का पूजन किया जाताह आई इस दिन साधक का मन मणिपुर चक्र में प्रविष्ट होता है। लोकदेव के अनुसार चंदघटा की कृपया से आलोकिक दर्शन होते है ।

चंद्रघंटा की कृपा से भक्त के समस्त पाप और बाधाएँ खतम हो जाती हैं। इनकी आराधना सद्यः फलदायी है। माँ भक्तों के कष्ट का निवारण शीघ्र ही कर देती हैं। इनका उपासक सिंह की तरह पराक्रमी और निर्भय हो जाता है। इनके घंटे की ध्वनि सदा अपने भक्तों को भूत प्रेत और बुरी आत्माओं से रक्षा करती है। इनका ध्यान करते ही शरणागत की रक्षा के लिए इस घंटे की ध्वनि निनादित हो उठती है।

सपने में आपको माँ चंदघटा का रूप दिखाई देता है तो ये सपना आपके मन की सभी इच्छा पूर्ण होने का संकेत देता है। अगर आपको अकेलेपन से बहुत ज्यादा डर लगता है या आपको अंधेरे से डर लगता है तो इस सपने के बाद आपका डर बिलकुल खतम हो जाएगा। देखते ही देखते आप एक वीर पुरुष बन जाएंगे।

अगर आपके जीवन की सभी प्रकीर्या धीरे चल रही है तो इस सपने के बाद आपकी सारी प्रकिया तेज चलने लगेगी। आपको हर गतिविधि का समय पर न्याय मिलना शुरू हो जाएगा।

पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥

4. माँ पुष्मांडा को सपने में देखना कैसा होता है

माँ दुर्गा के इस रूप की पूजा नवरात्रा के छोथे दिन की जाती है । देवी पुश्मांडा शेर की सवारी करती है। माता दुर्गा ने पुश्मांडा अवतार शत्रुओं का विनाश करने के लिए लिया था । अगर आपको सपने में दुर्गा माता का पुषमांडा रूप दिखाई देता है तो ये सपना आपके स्वस्थय में सकातरमक सुधार होने और शत्रुओं के खात्मे का संकेत देता है।

अगर माता को राक्षों से लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना रोग रूपी दुश्मनों के विनाश होने का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आपको धन की दराफ़ ध्यान न देकर अपने दुश्मनों की तरफ ध्यान देना । क्योकि दुश्मनों पर ध्यान देने पर आपके पास धन अपने आप ही आ जाएगा।

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदाऽस्तु मे॥

5. सपने में स्कन्द माता को देखना कैसा होता है Sapne me skand mata ko dekhna

नवरातेरी के पाँचे दिन माँ स्कंदमाता की पूजा की जाती है यदि आपको सपने में स्कन्द मटा दिखाई देती है तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में संतान के रूप में लड़की पैदा होने वली है। अगर अविवाहित व्यक्ति इस प्रकार का सपना देखता है तो इस सपने के बाद उसके घर में भी सहनाई बज सकती है। इसके साथ ही ये सपना स्वास्थय में सकारात्मक सुधार होने का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आपको जीवन में तरकी के नए अवसर भी मिलेंगे जिसके चलते हुए आपको मन चाहिए नौकरी मिलेगी । अगर आप पहले से कोई नौकरी कर रहे है तो इस सपने के बाद में आपको नौकरी में उच्च पद मिल सकता है।

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदाऽस्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥

6. सपने में माँ कात्यायनी को देखना sapne me katyayni maa ko dekhna

नवरात्री के छटे दिन माँ कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना की जाती है । माँ कात्यायनी को गनवान और अति सुंदर बताया गया है। एक पुराणिक कथा के अनुसार एक ऋषि ने पुत्री प्रापती के लिए माँ कात्यायनी की घोर तपस्या की । तपस्या से खुश होकर माँ दुर्गा ने उस ऋषि के घर कात्यायनी के रूप मै अवतार लिया ।

अगर आप सपने में माँ कात्यायनी को देखते है तो ये सपना संतान से संबन्धित मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है। अगर आप एक पुत्री के पिता या माता है तो इस सपने के बाद आपकी पुत्री का कल्याण होगा। जिस प्रकार माँ दुर्गा इस समाज्ज में मान-समान की हकदार है उसी प्रकार आपकी संतान भी मान-सम्मान की हकदार होगी है। इसके साथ ही ये सपना घर में सुख शांती और समृद्धि का संकेत देता है ।

चन्द्रहसोज्ज्वलकरा शार्दुलवरवाहन।
कात्यायनी शुभम् दद्यादेवी दानव-घटिनी॥

7. सपने में माँ कालरात्री को देखना sapne me kaalratri ko dekhna

 नवरात्री का सातवा दिन कालरात्री माँ के लिए होता है। इस दिन दुर्गा माता के कालरात्री की पूजा की जाती है । धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार माँ दुर्गा ने समाज में बुराई खत्म करने और रक्तबीज जैसे राक्षसो को खतम करने के इस धरती पर अवतार लिया था। अगर आपको सपने में माँ दुर्गा का कालरात्री रूप दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है । ये सपना बताता है की वर्तमान समय में जो लोग आपका मजाख उड़ाते है। या जो लोग आपके साथ सही से पेस नहीं आते इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है । आपको ऐसे लोगो से रिस्ता नहीं रखता है जो आपको जान-अंजाने में अपमानित करने का काम करते है।

एक्वेनि जपाकर्णपूरा नग्ना खरस्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वम्पाडॉल्लसल्लोहलताकान्तकभूषणा।
वर्धनमूर्द्धध्वज कृष्ण कालरात्रिर्भयङ्करी॥

8. सपने में माँ महागौरी को देखना Sapne me maa mahagauri ko dekhna

दोस्तों माँ दुर्गा के इस रूप की पूजा नवरात्रा के आठवे दिन की जाती है। महागौरी जो हमारे सारे कष्टों को दूर करती है । भगवान शिव की पत्नी गौरी की पूजा आराधना करने से हमारे मन के सारे विकार खतम हो जाते है और मन की सभी इछाएं पूर्ण हो जाती है । यदि आपको सपने में महागौरी के दर्शन होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत है अच्छा संकेत माना जाता है । 

यदि आप सपने में खुद को महगौरी की पूजा अर्चना करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको महगौरी या भगवान शिव के दर्शन हो सकते है। आपको अपने तीनों चक्षु खुले रखने है इसके साथ ही ये सपना भाग्य में वर्धी और वैभव प्रापती का संकेत देता है।

अगर आप महगौरी की पूजा या पंडाल में बैठ हुए है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सारी दरिद्रता खतम हो जाएगी और माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा।

श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव-प्रमोद-दा॥

9. सपने में सिद्धिदात्री माँ को देखना sapne mein sidhidatri ko dekhna

माँ दुर्गा जी की नौवि शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है । माँ का ये रूप सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली ,नौरात्री के नवे दिन इसकी उपासना की जाती है । इस दिन शास्त्रीय विधि विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ सधाना करने से भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धियाँ प्राप्त हो जाती है 

सिद्धगन्धर्व-यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।

इन सिद्धियों में महिमा, अणिमा, लघीमा, प्रापती, पाकामय, ईशित्व और व्शितत्व आदि आठ सिद्धियाँ सामील है । अगर आपको सपने में माँ दुर्गा का सिद्धिदात्री रूप दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपको दुनिया दारी का वास्तविक ज्ञान होने वाला है। जिसके बाद आप जीवन में कभी भी अपने रास्ते से नई भटकोगे। और वर्तमान समय में भौतिक वस्तुओं के प्रति आपका जो झुकाव है वो बिलकुल ही कम हो जाएगा। आप एकाग्र मन से भगवान की भक्ति में खुद को लीन कर सकते है।

इन सपनों का क्या अर्थ है जाने….

सपने में शिवजी को देखना

सपने में ब्रह्मदेव देखना

गणेश जी की मूर्ती देखना

हनुमान जी को देखना कैसा होता है?

कालका माता देखना क्या मतलब है

यमराज देखना कैसा होता है

शनिदेव देखना

सपने में कमल का फूल दिखाई देना Sapne me kamal ka fool dekhna

नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में कमाल का फूल देखना कैसा होता है।दोस्तों अगर आपको सपने में कमल का फूल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है । कमल का फूल आपको माँ लक्ष्मी जी के हाथ में देखने को मिल जाएगा। जब समुद्र मंड्थ हुआ था तो उसके बहुत सारी किरामाती चीज निकली थी वो जिनमे कमल का फूल भी सामील था। माँ लक्ष्मी की को कमल का फूल सबसे प्रिय है । माँ लक्ष्मी जी कमल के फूल को आसान के रूप में काम लेती है है । और हम जब माँ लक्ष्मी जी को कमल के फूल अर्पित करते है तो माँ बहुत ज्यादा खुश होती है।

अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहा होते है उस दौरान आपको सपने में कमल का फूल दिखाई देता है तो इस सपन के बाद आपको आर्थिक तंगी से मुक्ती मिल जाएगी । देखते ही देखते आप हानी की पुर्ती कर लेंगे और आप बढ़त में चले जाएगे । अगर आप पुत्र की चाह रखते है तो इस सपने के बाद आपको पुत्र रत्न की प्रापती हो जाएगी । इस्के साथ ही वैवाहिक जीवन में कलेश खतम होने का संकेत भी देता है ये सपना ।

सपने में शंख देखना कैसा होता है Sapne mein shankh dekhna

दोस्तों मंदिर की सुबह की सुरुयात संखनाद से होती है। संखनाद से नकारात्मक शक्ति कमजोर होती है और सकारात्मक शक्ति विकसित होती है । आपने भगवान विष्णु जी की तस्वीर को देखा होगा। उनके एक हाथ में चक्र और दूसरे हाथ में शंख है इसके अलावा कुरु क्षेत्र के मैदान में भगवान श्री कृष्ण के हाथ में भी शंख है। जो की युद्ध का उद्घोस करते है। शंख माँ लक्ष्मी जी को भी बहुत प्रिय है। अगर आप सपने में माता के हाथ में संख देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर माँ लक्ष्मी जी की कृपा होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top