सपने में खुद की डिलिवरी देखना Sapne me khud ko bachchaa hote dekhna

सपने में डिलीवरी देखना Sapne me khud ko bachchaa hote dekhna, सपने में खुद की डिलिवरी देखना, sapne mein khud ko bachha hote dekhna, Sapne mein khud ki delivery hote dekhna, मित्रों इस प्रकार का सपना बहुत से लोगों को दिखाई देता है। कई लगो तो इस सपने को ऐसा सोचकर इगनोर कर देते है की मे तो अविवाहित हूँ । इसलिए मेरे को कैसे बच्चा हो सकता है । दोस्तों आप हम जानने वाले है की सपने में डिलिवरी होना या सपने में खुद को बच्चा होते देखना कैसा होता है। अगर आपको ये सपना आता है तो ये सपना आपके जीवन पर क्या असर डालता हैक्या इस तरह का सपना आपके लिए शुभ होता है या अशुभ । तो चलिये मित्रों डिलिवरी से जुड़े सपनों के बारे में जानते है । हम सपने के बारे में विस्तृत चर्चा करें इससे पहले आपको बतादूँ की ये सपना आपकी स्थिति पर निर्भर करता है की आप किस स्थिति में आप विवाहित स्त्री है या अविवाहित स्त्री। इसके अलावा इस प्रकार के सपने कई बार पुरुष को भी आते है।

दोस्तों सपनों की दुनिया को समझना हर किसी के बस की बात नहीं है। सपनों की दुनिया बहुत उलझी हुई है। सपनों की दुनिया में आपको दिखाई देने वाले सपने का अर्थ हमारे समाज में चल रही स्थिति के अनुसार नहीं होता है । सपने का अर्थ तो स्व्पन शास्त्र के आधार पर प्रतीको को मिलकर बनाया जाता है। कई बार ऐसा होता है हम जिस चीज के बारे में सोचते है उसी चीज से संबन्धित सपने आने लगते है।

मनोविसलेशकों के हिसाब से हमारे अधिकतम सपने हमारी सोच पर निर्भर करते है जैसा हम काम कर रहे है उस काम से संबन्धित सपने आते है । सोते समय हमारे मन में जैसे विचार होते है। उन विचारों के अनुसार ही सपने आते है। अगर आप किसी फिल्म या सीरियल में कई डिलीवेरी से संबन्धित कोई दृश्य देख लेते है तो आपको उसी प्रकार का सपना आता है। स्व्पन शास्त्र कहता है की हमे ऐसे ही सपने आते है जिस प्रकार की इमेज हमारे दिमाग में पड़ी है । लेकिन स्व्पन शास्त्र कहता है की आपको ऐसे सपने भी आ सकते है जिस चीज के बारे में ना तो आपने सुना और ना ही आपने कभी देखी।

अगर आप दिन में कोई डिलिवरी की बात कर रहे होते है और शाम को आपको डिलिवरी से संबन्धित सपना आ जाता है तो इसका अर्थ कुछ खास नहीं होता है। ये सपना ज्यादा प्रभावी नहीं माना जाता है। ये सपने हमारे कल के बारे में नहीं बता सकते है। ये सपने हमारी याददासती के कारन है। क्योकि हमारी याद दासती में डर, चिंता, भय और ख्वाहिस भरी पड़ी है । जिसके कारण आपको इस प्रकार का सपना आया है।

इसके विपरीत आप ना तो आपने दिन में डिलिवरी से संबन्धित बात की ना ही कोई फिल्म या नाटक देखा ।फिर भी आपको सपना आता है जिस में आपको खुद की डिलीवेरी दिखाई देता है। या आप सपने में एक बच्चे को जन्म दे रही है तो ये सपना आपके लिए अलग-अलग अर्थ देता है ये सपना सपने और आपकी स्थिति पर निर्भर करता है। की आप वास्तविक जीवना में विवाहित है या अविवाहित , आपको किस प्रकार का बच्चा हुआ है।

Sapne me delivery hona dekhna kya hai

आप सपने में बच्चा होते हुए देखते है या सपने में किसी की डिलिवरी होते देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना नए बदलाव , शुभ समाचार मिलने, नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा, जीवन की समसाया से छूटकारा, ताने सुनने से मुक्ति, मान-सम्मान बढ्ने और नई जीवन शैली में प्रवेश होने का संकेत देता है। अगर आप लंबे समय से चल रही परेशानियों के कारण आप परेशान है तो आने वाले दिनों में आपको सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी, आप डिलिवरी होते समय खुद को उसमे सामील देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको अच्छा अनुभव होने वाला है । आप खुद में जो बदलाव करना चाहते थे आप उन बदलाओं को आसानी से कर पाएंगे। इसके साथ ही ये सपना काम बनने, परेशानी से मुक्ति और नए आयामों को प्रापती का संकेत देता है।

आप सपने में देखती है की आप डिलिवरी नहीं करवा रही है । ना ही आपकी खुद की डिलिवरी हो

रही है। सपने में किसी और की डिलीवरी है । आप दूर खड़े-खड़े देख रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। शास्त्रों के अनुसार ये सपना परेशानी में पड़ने का संकेत देता है। जबकि ज़्यादातर डिलीवेरी का सपना ज़्यादातर शुभ संकेत ही माने जाते है। दोस्तों शुभ और अशुभ सपने की और आपकी स्थिति पर निर्भर करता है की सपने में आपकी स्थिति क्या है। आप किस क्षेत्र में,आपके चारों और कैसा महोल है। आपने बच्चे को देखता बचा कैसा है। आपकी सपने में हालत क्या है। सभी मापदण्डों को मध्यनजर रखकर सपने का अर्थ बनाया जाता है।

मनोविज्ञानिकों के अनुसार कोई शादीशुदा स्त्री माँ बनना चाहती है । ये दिन भर इस बारे में सोचती है । या उनके मन में माँ बनने की लालसा जागे है । तो उस दौरान स्त्री की डिलीवरी का सपना दिखाई दे सकता है तो ये सपना उस स्त्री के अंदर माँ बनने की इच्छा या डिलिवरी के समय होने वाली परेशानियों का डर भी हो सकता है। जब हमे डिलिवरी होने होती है या हम एक बेबी प्लानिंग कर रहे है तो हमारे मन में एक हिचकिचाहट हो जाती है। हम पुरी प्रकीर्या को एकसाथ सोचने लग जाते है । लंबे समय की प्लानिंगे के बाद भी हम एक बच्चा नहीं कर पाते है तो हमारे मन में बच्चे को लेकर बहुत ज्यड़ा लासा बढ़ जाती है । जिसके कारण हमे सपने आने लगते है । तो डोसोत्न इस प्रकार ये सपना हमे मन की दबी हुई इच्छा की फुर्ती का संकेत देता है।

सपने में खुद की डिलिवरी देखना Sapne mein khud ki delivery hote dekhna

इसके विपरीत अगर कोई विवाहित स्त्री है वो वास्तविक जीवन में कोई बेबी पलान नहीं रही है। ना ही उसके दिमाग में बच्चे को लेकर कुछ है। फिर भी उस महिला कोई इस प्रकार का सपना आ जाता है। जिसमे उसे डिलीवरी का सपना आ जाता है तो ये सपना उस महिला के लिए शुभ संकेत होता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उनके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। इस सपने का माँ बनने से कोई वास्ता नहीं है। इसका ये अर्थ कभी नहीं की आप माँ बनाने वाली है। कैस स्त्रियॉं को इस प्रकार का सपना आने पर वो चिंतित होने लग जाती है, क्योकि वो अभी माँ बनना नहीं चाहती है, कई महिला जिनको बच्चा नहीं हो रहा है वो इस बात को लेकर खुश हो जाती है।

दोस्तों आपने पुराने जमाने की महिलाओं से ये कहते हुए सुना होता की अगर को गर्भवती महिला सपने में डिलिवरी खुद को या किसी दूसरी महिला को प्रेग्नेंत होते देख लेती है । तो इस सपने का उल्टा होता है । ये बात काफी सपनों पर लागू होती है । क्योकि हर सपने का अर्थ प्रतिकात्मक होता है। जबकि कई सपने का अर्थ दिखाई दिये गए दृश्य के समान होता है। अगर हम हर सपने का जैसा दिखाई दे वैसा अर्थ मानना सही नहीं होता है।

सपने में खुद की डिलिवरी देखना Sapne mein khud ki delivery hote dekhna

दोस्तों कई सपने बहुत मजेदार होते है तो कई सपने बहुत भयानक । अगर आपको कोई अच्छा सपना आ रहा है और वो टूट जाता है तो हमे थोड़ा दुख होता है। जिसके कारन हमारा सपना टूटता है उसके बारे थोड़ा गुसा आता है। लेकिन कई बार हम सपना टूटने पर हम खुद को छके करते है की हम कहाँ है, जब हम खुद को अपने घर के बिस्तर पर पाते है तो हम भगवान को ध्न्यवायद देता है। की हे भगवान तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये मात्र सपना ही था। इसलिए कई महिलाओं के लिए सपने में खुद की डिलिवरी देखना चोकाने वाला सपना होता है। स्व्पन क्षात्र के अनुसार सपने में खुद की डिलिवरी देखना एक शुभ सपना माना गया है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक नई शुरुआत होने वाली है, इसके साथ ये सपना शुभता, खुश्ग खबर मिलने का संकेत भी देता है।

आप माँ बनने की इच्छुक है और आपने में आप देखती है की सभी को बच्चे हो रहे केवल आपको छोडकर। आप सपने में आप खुद को दूसरों की डिलीवरी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी जिदंगी में कई सालों तक माँ बनने का योग नहीं है।, आप लंबे समय तक खुद को प्रेग्नेंत नहीं कर पाएगी। ये सपना आपके लिए विरोधी है। यही सपना आप यदि सुबह के समय देखती है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में माँ बनने का तो योग है लेकिन थोड़ी से अडचन आ रही है। अगर आप जरा कौशिश करते है तो आप निश्चित ही माँ बन पाओगी।

अगर कोई स्त्री पहले से प्रेग्नेंट है। वो सपने  में खुद की डिलिवरी देखती है। या हम कह सकते है की सपने में कोई महिला खुद को बच्चा होते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए सामान्य सपना माना गया है। ये सपना आपके अंदर हो रहे शरीर में हो रहे बदलाओं के कारण आ रहा हिय। आप दिन भर डिलिवरी को लेकर चिंतित है तो इस प्रकार के सपने आम बात है। कई बार जब कोई स्त्री अपने बच्चे को गर्भ में खो चुकी होती है तो इस प्रकार के सपने उस महिला के लिए आम बात हो सकती है। क्योकि वही पिछले बच्चे का गम  भूली नहीं है। इसलिए उसे इस प्रकार महिला को अपने आने वाले बच्चे की फिक्र को लेकर इस प्रकार के सपने आते रहते है।

सपने में कूवारी लकड़ी खुद को माँ बनते देखें, Sapne me kuwari lakdi khud ki dilivari dekhe

दोस्तों जब कोई विवाहित महिला सपने में खुद को माँ बनते देखती है या सपने में एक ववाहिता खुद की डिलवरी देखती है तो ये सपना उस महिला के लिए माँ बनने का संकेत तो नहीं देता है लेकिए ये स्कारात्मक बदलाव को दर्शाता है। इसके विपरीत अगर कोई लड़की कूवारी है और सपने में खुद की डिलिवरी देख लेती है या सपने में खुद को बच्चा होते देखती है तो ये सपना उस महिला के लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना उस महिला के लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उस लड्की पर कोई गंभीर आरोप लग सकते है या उस लड़की के साथ कुछ गलत हो सकता है। जिसके चलते हुए लड़की का यौन शोषण हो सकता है, या कोई लकड़ी को धमका सकता है।, लड़की का पहरन हो सकता है, या उसको कोई ब्लेकमेल कर सकता है। तो इस सपने के बाद अविवाहित लकड़ी को पहले की तुलना में अधिक सावधान हो जाना चाहिए। ऐसे-वैसे व्यक्ति पर आँख मुंदकर विसवास नहीं करना चाहिए।

सपने में जन्म लेते ही बच्चे की मौत होना Sapne dilivari ke dauran bachche ki maut hona

दोस्तों एक माँ के लिए ये सबसे दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। वह डिलिवरी के दौरान अपने बच्चे को खो दें। अगर कोई स्त्री अपने बचके को डिलिवरी के दौरना खो देती है तो उसको गहरा सदमा भी लग सकता है। बात करें सपने में अगर आप सपने में देखती है की आपकी डिलिवरी हो रही है। जब बच्चा बाहर निकलता है तो आप देखते है की बच्चा मरा हुआ है । तो ये आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है। ये सपना आर्थिक रूप से भारी नुकसान होने का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आपकी आर्थिक दुर्दशा होने वाली है। आप वर्तमान समय में जिस व्यवसाय में लगे है । आपको उस व्यवसाय में बदलाव करना जरूरी है। नहीं तो आने वाले दिनों में आपको भारी नुकसान होने वाला है। अगर आप पहेल से कर्जे में दुबे हुए है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर और ज्यादा कर्जा होने वाला है। दो दोस्तो इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको भगवान शिव के मंदिर जाकर पाठ-पाजा करनी चाहिए। ताकी आपके कष्टों में कमी हो सकें।

सपने में किसी और को जुडवे बच्चे होना Sapne me judwa bacche hona

दोस्तों एक स्त्री के लिए संतान सुख सबसे बड़ा सुख माना जाता है। एक स्त्री अपने आपको तभी तक पूर्ण स्त्री नहीं मानती जब तक वह माँ नहीं बन जाती है। हमारे समाज में ऐसी स्त्री जिसको बच्चा ना हुआ हो उसे बांझ कहते है। महिला के लिए बांझ शब्द एक गाली के समान है । हमारे समाज में ऐसे महिलाओं का तिरस्कार किया जाता है। और तिरस्कार करने वाली महिलाएं ही होती है। इस प्रकार की बुराई को हमारे समाज से खतम होनी चाहिए। बात करते है सपने की अगर आप सपने में देखते है की किसी स्त्री की डिलिवरी हो रही है । तभी उस स्त्री को एक साथ दो जुड़वा बच्चे पैदा होते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके परिवार में ढेर सारी खुशियाँ आएगी । अगर आप किसी के यहाँ नौकरी करते है तो ये सपना आपकी तरकी और विकाश को दर्शाता है।

सपने में पुरुष खुद की डिलिवरी देखे Sapne me pursh ko bachchha hona

दोस्तों जिस व्यक्ति को इस प्रकार का सपना ना आया हो । उस व्यक्ति को ये एक मजाखिया लग सकता है। लेकिन हकीकत ये है की इस प्रकार के सपने लोगों को आते है। जिसमे पुरुष खुद को प्रेग्नेंट देखते है। या सपने में पुरुष खुद को बच्चा पैदा करते देखते है। तो दोस्तों सपने में पुरुष द्वारा खुद की डिलिवरी दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ी परेशानी आने वाली है। तो इस प्रकार ये सपना आपको आने वाली समस्या के लिए सचेत करने का काम भी करता है।

ये परेशाएनी आपके निजी जीवन, कारोबार, सामाजिक दबाव या रिस्तो में होने वाली गलत फहमी से संबन्धित हो सकती है। तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपनों के प्रति सतर्क रहें की जरूरत है। इस सपने के बाद आप माँ तो नहीं बनोगे लेकिन जीवन में समस्या बहुत ज्यादा आएगी। इस प्रकार का सपना आने पर आपको भगवान शिव या अपने कुलदेवता के मंदिर जाकर अंजाने में हुई भूल के लिए क्षमा याचना करके आए । ताकी आने वाले दिनों में आपकी परेशानियों में कुछ इजाफा हो सके।

सपने में लड़का पैदा होना Sapne me baby boy ka janm hona

सपने में आप देखते है की किसी को लकड़ा पैदा हो गया है जिसके कारण परिवार में लोग बधाई दे रहे है। घर की महिला मिठाई बाँट रही है । मानों घर में जश्न का महोल हो तो ये सपना आपके लिए लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके परिवा कोई ऐसा मेहमान आयेगा । जो अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लेकर आयेगा। इसके साथ-साथ ये सपना निजी जीवन से संबधित भी है आपके पति, पत्नी, प्रेमी, प्रेमिका का आपके प्रति प्यार बढ़ेगा। यानी ये सपना रिस्तों में सुधार का संकेत देता है। जिससे आपके निजी जीवन में ढेर सारी खुसिया होगी।

सपने में लड़का पैदा होना Sapne me baby boy ka janm hona

अगर आपने भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग कर रेखी है या आने वाले भविष्य के लिए कुछ अच्छा सोच रखा हिय तो आने वाले दिनों में आपकी वो लालसा पूर्ण हो जाएगी जिस चीज को आप पाना चाहते है। आप किसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आने वाले दिनों में आपको मनचाही नौकरी मिल जाएगी। अगर आप पहले से किसी नौकरी में लगे है तो निश्चित ही आपको नौकरी में परमोसन मिलेगा।

सपने में प्रसव पीड़ा होना Sapne me pregnancy ka dard hona

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम जाने वाले है की सपने में प्रसव पीड़ा महसूस करना या सपने में pregnancy का दर्द होना कैसा होता है। दोस्तों अगर कोई अविवाहित लड़की सपने में खुद को प्रेग्नेंसी की हालत में देखती है। इसके साथ ही वही प्रसव पीड़ा माशूस करती है तो ये सपना उस लकड़ी के लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में में उस लकड़ी की जल्द से जल्दी शादी हो जाएगी। हो सकता है की आपकी शादी साल भर में हो जाये ।

इन सपनों को भी जाने….

सपने में दादाजी को देखना

सपने में दादी माँ को देखना

सपने में पिताजी को देखना

सपने में माता जी को देखना

सपने में जुड़वा बच्चा देखना

सपने में रावण देखना

सपनें में खुद को जुड़वा बच्चे होना Sapne me judwa bachha hona

दोस्तों अगर आप विवाहित महिला और आप सपने में खुद को माँ बनते देखते है। आप देखते है की आपने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया है। दोनों बच्चे देखने में एक जैसे प्रतीत होते है। तो इसका ये अर्थ नहीं है की आपको  जुड़वा बच्चे होंगे। इस सपने का अर्थ आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आको बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। अगर आप एक व्यापारी है और आपको इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आप खुद को जुड़वा बच्चे की माँ बनते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका व्यापार दुगुनी गती से बढ़ेगा। अगर आप किसी की यहाँ नौकरी कर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी तंख्वान बढ़ेगी और आपको पद में भी उन्नती मिलेगी।

सपने में कन्या का जन्म होते देखना Sapne me baby girl hona

आप सपने में देखते है की आप किसी हॉस्पिटल में गई हुई वहाँ पर किसी को बच्चे के रूप में लड़की पैदा हुई है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है। समाज में बहुत से लोग लड़कियों को अशुभ मानते है । लेकिन स्व्पन शास्त्र के आधार पर सपने में लकड़ी का जन्म होते देखना शुभ संकेत माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है। हो सकता है की आपको समाज में पहले के मुक़ाबले मान-सम्मान मिलना अधिक हो जाएँ। या आपके जीवन में ऐसे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है जिससे आपकी पूरी ज़िंदगी बदल जाये तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए।

सपने में खुद को बहुत सारे बच्चों को जन्म देते देखना Sapne me bahut sare bachche hona

आप सपने में देखते है की आपकी डिलिवरी हुई है और आपको एक साथ लगभग चार-पाँच बच्चे हुए है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको चारों और से कई तरह के लाभ मिलने वाले है। आपके पासा आने वाले दिनों में कई सारे रोजगार या कमाई के स्त्रोत होंगे। तो दोस्तों सपने में एक साथ बहुत सारे बच्चे पैदा होना शुभ संकेत देता है।सपने में खुद की डिलिवरी देखना

सपने में खुद का जन्म देखना  Sapne me khud ka janm dekhna    

मित्रों ये सपना थोड़ा मज़ाकिया लगता है । क्योकि हमे पता है सायद ही कोई इंसान होगा इस दुनिया में जिसे अपना जन्म याद हो । क्योकि बच्चे को ये याद नहीं रह सकता की वो कहा जन्मा है । उसके सोचने-समझने की क्षमता जीरो होती है । यानी जन्म से पहले उसके दिमाग में कोई भी डाटा फीड नही रहता है , उसे नहीं पता होता है की ये डॉक्टर है , ये माता है,ये पिता है । ये सब डाटा बाद में फीड होता है । बात करें सपने की तो दोस्तों सपने तो सपने ही कैसे भी आ सकते है और उन सपनो पर हमारा नियंत्रण भी नहीं है । लेकिन ये भी है की हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है । क्योकि इस दुनिया में कोई भी चीज या काम बीना कारणों के नहीं  होता है।

अगर सपना देखने वाली कोई विवाहिता है तो ये सपना उसके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में वह गर्भवती होने वाली है । अगर यही सपना कोई अविवाहिता देख लेती है तो इसका अर्थ है की वह जल्द ही अपने दोस्तो  से एक कीमती उपहार प्राप्त करेगी।

यदि कोई पुरुष सपने में खुद को जन्म लेते हुए देखता है तो इसका अर्थ अर्थ है जल्द ही उसे कोई नई उपलबदी हासिल होने वाली है ।

सपने में ऑपरेशन से डिलिवरी होना Sapne me operation se bachcha hona

दोस्तों जायदातार महिलाओं को इस प्रकार के सपने उस समय आते है जब वो गर्भावस्था में होती है। क्योकि उनको ये बात सुनने को मिलती है की उस महिला की डिलिवरी ऑपरेशन से हुई या उस महिला की सर्जरी के दौरान मौत हो गई । तो इससे महिला के में बच्चे की डिलीवेरी को लेकर डर बना रहता है। और मानसिक रूप से तनाव होने के कारण उसको इस प्रकार के सपने आते है। अगर आप बच्चे के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे है। और आप गर्भवती भी नहीं है फिर भी आपको एक सपना आता है जिसमे आपको ऑपरेशन या सर्जरी के द्वारा बच्चा होता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक और शारीरक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वो मानसिक तनाव आपको आंतरिक रूप से तोड़ने का काम करेगा । इस प्रकार के सपने के बाद आपको सभी कार्यों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए ताकी आप मानसिक रूप से मजबूत हो सके। अगर आपको कोई बीमारी है तो इस सपने के बाद आपकी बीमारी और ज्यादा बढ़ जाएगी

सपने में ऑपरेशन से डिलिवरी होना Sapne me operation se bachcha hona

सपने में प्रीमेच्योर बेबी को जन्म देना Sapne me primechore baby ko janm dena

सपने में अर्ध परिपक्व बच्चे को जन्म देना-  आप सपने में देखते है की आप पेट से है और आपको पंचवा या सातवा महिना लग रहा होता है। आपको नो महीने होने से पहले ही एक बच्चा हो जाता है। वो बच्चा पूर्ण रूप से पका हुआ नहीं होता है। यानी आप अर्धपरिपक्व बच्चे को जन्म देते है जिसके सर पर बाल तक नहीं होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने ही कारण बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आप एक साथ कई काम शुरू करोगे लेकिन आप एक भी कार्य को पूर्ण नहीं कर पाओगे। जिसके कारण आपको लाखों रुपयों का नुकसान होगा। आपको जो लाभ मिलना था आप उस लाभ से वंचित रह जाएंगे। इस प्रकार ये सपना मेहनत बेकार होने का संकेत भी देता है। सपने में खुद की डिलिवरी देखना

सपने में प्रीमेच्योर बेबी को जन्म देना Sapne me primechore baby ko janm dena

सपने में अर्ध परिपक्व बच्चे को जन्म देना- आप सपने में देखते है की आप पेट से है और आपको पंचवा या सातवा महिना लग रहा होता है। आपको नो महीने होने से पहले ही एक बच्चा हो जाता है। वो बच्चा पूर्ण रूप से पका हुआ नहीं होता है। यानी आप अर्धपरिपक्व बच्चे को जन्म देते है जिसके सर पर बाल तक नहीं होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने ही कारण बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आप एक साथ कई काम शुरू करोगे लेकिन आप एक भी कार्य को पूर्ण नहीं कर पाओगे। जिसके कारण आपको लाखों रुपयों का नुकसान होगा। आपको जो लाभ मिलना था आप उस लाभ से वंचित रह जाएंगे। इस प्रकार ये सपना मेहनत बेकार होने का संकेत भी देता है।

सपने में दानव बच्चे को जन्म देना Sapne me danaw bachcha hona

दोस्तों सभी सपने में से ये सबसे डरावना सपना माना जाता है। अगर कोई महिला पेट से है और सपने में वह खुद को बाबी को जन्म देते हुए देखती है । जब वह अपने आप्प अपने baby को देखते है । वह आँय बच्चो से अलग दिखाई देता है । देखते में वह एकदम दुर्लभ होता है । आप देखते है की वह पैदा होते ही वह चलने लग जाता है और उसके मुह में दांत भी होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आप एक डरपोक इंसान है आप किसी नए कार्य को शुरुआत करने से बहुत ज्यादा डरते है । आपको जब भी कोई नए काम का चलेंगे दिया जाता है तो आप उस chalange को जाने बिना ही अप उस से बहुत ज्यादा घबरा जाते हो ।

इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में जो आपके पास जो धन था वो खतम होने वाला है ।

अगर सपने में शैतानी बच्चा पैदा होते ही आपको काट लेता है तो इसका मतलब है की जल्द जी आपको बहुत बड़ा खजाना मिलने वाला है ।

सपने में विकलांग बच्चे को जन्म देना Sapne me viklang bacha hona

अगर आप एक विवाहिता महिला है और सपने में आप देखती है की आपने एक ऐसी लड़की जो जन्म दिया है। जो बहुत ज्यादा बीमारे है उसके शरीर में कई विकार है । वह शरीर से पूर्ण से विकलांग है । तो इस सपने के बाद आपकी चिंता बढ़ जाती है। और हम अपने आने वाले बच्चे के बारे में बुरे ख्यालों के बारे में सोचने की लिए मजबूर हो जाते है ।हम इस बात की चिंता में डूब जाते है। अगर मेरा बचा ऐसा पैदा हो गया तो में क्या करूंगा ।

तो आपको इस सपने के बारे में बिलकुल ही जरूरत नह है क्योकि ये सपना आपके लिए कोई अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप गर्भ धारण करने वाली है । अगर यही सपना किसी पुरुष का आता है तो उसके लिए भी शुभ संकेत है , उसके लिए ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी तरक्की होने वाली है ।अगर आप ऐसी महिला है जिसके पहले से ही कई बच्चे है और आप बच्चे न होने वाला operation भी करा रखा है । और उस दौरान सपने में आप देखती है की आपने एक लड़की को जन्म दिया है जो की शरीर से विलंग और बीमार है । तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके पती की स्वास्थ्य से संबन्धित परेशानी दूर होने वाली है ।

सपने में नॉर्मल डिलीवरी होते देखना Sapne me normal delivery dekhna

दोस्तों जो महिला पेट से होती है वो तब तक डर में जीती है जब तक बच्चा ना हो जाये। क्योकि हर महिला चाहती है की उसकी डिलीवरी साधारण हो, किसी प्रकार की कोई सर्जरी ना हो। दोस्तों आप सपने में देखते है की आपकी डिलीवरी एकदम नेचुरल तरीके से होती है। डॉक्टर की किसी प्रकार की चीर-फाड़ करने की जरूरत नहीं होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना लाभ होने का संकेत देता है। ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको कम मेहनत पर अधिक लाभ होगा। आपको मेहनत से ज्यादा फल मेलेगा। तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए।

सपने में जन्म लेते बच्चे को हस्ते देखना Sapne me janm lete bache ko hgaste dekhna

दोस्तों अगर आप सपने में बच्चे को जन्म लेते ही रोते हुए देखते है । तो आपको डरने की जरूरत नहीं है । क्योकि हर जन्म लेते है रोता है। अगर आप सपने में बचचे को जन्म लेते है हस्ते देखते है तो ये सपना डरावना लगता है। क्योकि जन्म लेते है कोई बच्चा रोता नहीं है। बचका वही रोता है दानव प्रकर्ति का होगा। क्योकि वह आपकी बरबादी शुरू होने की खुशी में हंस सकता है। लेकिन बात करें सपने की तो ये सपना दिखे गए संकेत के बिलकुल विपरीत अर्थ देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको धन लाभ होने वाला है। आप पर माँ लक्ष्मी का हाथ आश्रिवाद स्वरूप रहेने वाला है जिसके चलते आने वाले दिनों में आप खूब पैसा कमान वाले है। ये सपना बताता है आने वाले दिनों में आप बहुत अमीर बनने वाले है।सपने में खुद की डिलिवरी देखना

सपने में जन्म लेते बच्चे को रोते देखना Sapne me janm lete bachche ko rote

dekhna

आप सपने में खुद को हॉस्पिटल में देखते है की आप किसी बच्चे को जन्म दे रही है। बच्चा पैदा होते ही वह ज़ोर-ज़ोर से रोने चिल्लाने लग जाता है । तो ये सपना दिखाई दिये सपने के विपरीत अर्थ होता है। ये अपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी खुशियों को नजर लाग्ने वाली है।आपके परिवार के मेम्बर में मायुषी जैसी स्थिति देखने को मिलने वाली है। इस प्रकार ये सपना आपको पहले की टूना में और ज्यादा मयुषी और निरासा देने वाला है। इसलिए ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है।

सपने में स्वस्थ बच्चे की डिलिवरी होना Sapne me healthy baby dekhna  

आपको सपने में एक दुस्त-दुरुस्त और स्वास्थ बच्चा पैदा होता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय पहेल की तुलना में और ज्यादा अच्छा होने वाला है। आपके सामने जो भी समस्या आता है आप उस समस्या का डटकर मुक़ाबला कर रहे है। आप हर समस्या को कड़ी चुनोती देने के लिए खुस को तैयार कर र्कहा है। इस सपने से आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।

सपने में स्वस्थ बच्चे की डिलिवरी होना Sapne me healthy baby dekhna  

अगर आप सपने मे किसी परिचित महिला को healthy बच्चा पैदा होता है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको किसी अंजान व्यक्ति से भरपूर खुशिया मिलने वाली है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको पहले की तुलना में और ज्यादा खुशियाँ मिलने वाली है। वो सारी खुशियाँ आपको अंजान लोगों से मिलेगी।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जानासपने में खुद की डिलिवरी देखना Sapne me khud ko bachchaa hote dekhna कैसा होता है । दोस्तों हमने देखा की सपने में खुद की डिलिवरी देखना बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना आपके लिए कामयाबी और खुशिया आने का संकेत देता है। आप हमे बताएं की ये सपना आपको कैसा लगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। क्या आपको इस पोस्ट में डिलिवरी से संबन्धित सपना मिला अगर मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें। अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके।

धन्यवाद सर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top